Breaking

Wednesday, May 10, 2023

May 10, 2023

जींद में लिव-इन में रह रही महिला से बलात्कार:गांव के व्यक्ति ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल; प्रताड़ना बढ़ने पर पहुंची थाने

जींद में लिव-इन में रह रही महिला से बलात्कार:गांव के व्यक्ति ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल; प्रताड़ना बढ़ने पर पहुंची थाने
जींद: जींद के पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ दुष्कर्म करके उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर उसका लगातार यौन शोषण किया गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अब महिला की शिकायत पर दुष्कर्म, धमकी देने का मामला दर्ज किया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
पिल्लूखेड़ा थाना इलाका गांव की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग 5 साल पहले वह गांव के ही एक व्यक्ति मामन के संपर्क में आई थी। कुछ साल तक वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही। इस दौरान मामन उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और उसने उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
बाद में उससे दूरी बना ली, लेकिन अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार उसका यौन शोषण किया। मामन ने उस पर जातिगत टिप्पणी भी की। मामन की प्रताड़ना से तंग आकर आखिर उसने पुलिस को शिकायत देनी पड़ी।
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मामन के खिलाफ यौन शोषण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। इसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
May 10, 2023

*BJP-JJP की तकरार के बीच हुड्डा ने चंडीगढ़ बुलाए विधायक, 10 मई को होगी बैठक*

*हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के बाद से कांग्रेस विधायक दल की कोई बैठक नहीं हो पाई थी*। हालांकि, सत्र के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यमुनानगर में विपक्ष आपके समक्ष और सोनीपत में संविधान बचाओ रैली का आयोजन कर चुके हैं, लेकिन 10 मई को होने वाली बैठक में गठबंधन की सरकार के विरुद्ध आंदोलन के नये प्रारूप पर चर्चा हो सकती है।
यमुनानगर में हुड्डा का विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम काफी चर्चित और सफल रहा है। यमुनानगर अंबाला संसदीय क्षेत्र का हिस्सा और उत्तर हरियाणा का अंतिम जिला है। इस लिहाज से यमुनानगर में हुड्डा के शक्ति प्रदर्शन के कामयाब होने का मतलब राजनीतिक गलियारों में उनकी पार्टी व जनता पर मजबूत पकड़ के रूप में देखा जा रहा है।
May 10, 2023

*फतेहाबाद में 10वीं का फर्जी मार्कशीट देकर फंसा सरपंच:CM फ्लाइंग ने कराया केस दर्ज; अब सरपंची पर भी लटकी तलवार*

*फतेहाबाद में 10वीं का फर्जी मार्कशीट देकर फंसा सरपंच:CM फ्लाइंग ने कराया केस दर्ज; अब सरपंची पर भी लटकी तलवार*
CM फ्लाइंग ने कराया केस दर्ज; अब सरपंची पर भी लटकी तलवार|फतेहाबाद 

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया खंड के गांव लांबा में सरपंच द्वारा 6 माह पहले हुए पंचायती चुनाव में फर्जी शिक्षा प्रमाण पत्र नामांकन पत्र के साथ जमा करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सीएम फ्लाइंग की जांच के आधार पर सरपंच गुरदेव सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 420, 465, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रतिया सदर पुलिस को दी शिकायत में सीएम फ्लाइंग टीम के सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि फतेहाबाद जिले में हुए सरपंची चुनाव में नामांकन के दौरान फर्जी शिक्षा प्रमाण पत्र देकर गलत तरीके से सरपंच पद हासिल करने बारे सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना के आधार पर जांच पड़ताल की गई तो जांच के दौरान रतिया बीडीपीओ कार्यालय, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश से प्राप्त रिकॉर्ड का अवलोकन हुआ। जिसमें पाया गया कि रतिया के गांव लांबा पंचायत से गुरदेव सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद से प्रमाण पत्र जमा करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के रिकॉर्ड अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद द्वारा संचालित कोई भी परीक्षा को भिवानी बोर्ड की किसी भी परीक्षा के समकक्ष मान्यता प्राप्त नहीं है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश के रिकार्ड अनुसार परिषद विनियमों के अध्याय 12 व 14 में उल्लेखित समकक्षता सूची में भी उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद का नाम सम्मिलित नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि उक्त विद्यालय परिषद पर उत्तर प्रदेश शासन एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से मान्यता प्राप्त नहीं होने पर फर्जी तरीके से संचालित किए जाने पर वर्ष 2018 में धोखाधड़ी का एक मामला लखनऊ में दर्ज है और लांबा सरपंच द्वारा सरपंच चुनाव में नामांकन के दौरान दाखिल किया गया शैक्षणिक प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के इसी विद्यालय परिषद था, जो फर्जी पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
May 10, 2023

जींद में सड़कों पर उतरे किसान संगठन:कुश्ती संघ अध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग; ज्ञापन देने के दौरान CTM से उलझे

जींद में सड़कों पर उतरे किसान संगठन:कुश्ती संघ अध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग; ज्ञापन देने के दौरान CTM से उलझे
जींद : जींद में बृजभूषण के पुतले की शव यात्रा निकालते किसान।

हरियाणा के जींद में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण को बर्खास्त करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा समेत कई किसान संगठन सड़कों पर उतरे। उन्होंने बृजभूषण की शव यात्रा निकाली गई। नेहरू पार्क से लघु सचिवालय तक जोरदार प्रदर्शन के बाद DC को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने पहुंचे।
CTM अमित कुमार ज्ञापन लेने के लिए आए, लेकिन किसानों ने कहा कि वह DC को ही ज्ञापन सौंपेंगे। इस पर किसान CTM के साथ ही उलझ गए और उन्हें वापस भेज दिया। आखिर में ADC को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। किसान यूनियन नेताओं ने कहा कि वह सीटीएम के व्यवहार को लेकर सीएम को पत्र लिखेंगे।
*जींद में कुश्ती संघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करते किसान।*

सरकार पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए
उन्होंने कहा कि बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं। उन पर इतने संगीन आरोप लगने के बाद भी उन्हें न तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया गया है और न ही उनकी इस मामले में गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली के जंतर मंतर पर खिलाड़ी इंसाफ के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार ने बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं की है। उनके खिलाफ एफआईआर भी सुप्रीम कोर्ट की दखलंदाजी के बाद दर्ज हुई।
May 10, 2023

*रेवाड़ी में पुलिस और किसानों में टकराव:सरसों की खरीद को लेकर मंडी के गेट पर जड़ा ताला; खुलवाने पहुंची पुलिस से तू-तू मैं-मैं*

*रेवाड़ी में पुलिस और किसानों में टकराव:सरसों की खरीद को लेकर मंडी के गेट पर जड़ा ताला; खुलवाने पहुंची पुलिस से तू-तू मैं-मैं*
हरियाणा के रेवाड़ी में बची हुई सरसों की खरीद शुरू कराने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (BKU) चढ़ूनी गुट की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके दौरान किसानों ने नई अनाज मंडी के गेट पर ताला भी लगा दिया। इससे पहले पुलिस के साथ किसानों की धक्का-मुक्की और तू-तू मैं-मैं भी हुई। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने गेट को खुलवा दिया।
प्रदर्शनकारियों से बात करते एसडीएम व डीएसपी। 
प्रदर्शनकारियों से बात करते एसडीएम व डीएसपी।
बची हुई फसल की खरीद शुरु कराने की मांग
BKU चढ़ूनी गुट के जिला अध्यक्ष समय सिंह ने कहा कि बहुत से ऐसे किसान बचे हुए हैं, जिनकी सरसों नहीं खरीदी गई। इसको लेकर उनकी तरफ से लगातार शासन और प्रशासन से मांग की जा रही है। इसी के तहत पहले से तय कार्यक्रम के तहत बुधवार को किसान संगठन के लोग एकत्रित हुए और फिर नई अनाज मंडी के गेट पर ताला लगाने पहुंच गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
बाद में अनाज मंडी के गेट पर ताला लगा दिया। जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की हुई। सूचना के बाद एसडीएम होशियार सिंह व डीएसपी अमित भाटिया मौके पर पहुंचे। किसान संगठन की तरफ से डीसी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें मांग की गई कि 7 दिन के अंदर बचे हुए किसानों की सरसों की सरकारी खरीद शुरू कराई जाए, वरना इससे भी बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए। 
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए।
पुलिस के साथ धक्का-मुक्की
समय सिंह ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है, लेकिन हर बार सरकारें किसानों को परेशान करने से नहीं चूकती। उन्होंने मांग की कि किसानों की व्यथा को सरकार समझने का प्रयास करें। क्योंकि एक-दो नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में किसानों की सरसों की फसल बची हुई है, जिसकी सरकारी खरीद होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास शांतिपूर्ण आंदोलन का रहा है और आगे भी शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की आवाज उठाते रहेंगे। इससे पहले मंडी के गेट पर ताला लगाते वक्त प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हुई। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लगाया गया ताला खोल दिया गया।
May 10, 2023

*350 को और मिलेगी ट्रेनिंग:200 शिक्षकों को टैबलेट्स संचालन का दिया प्रशिक्षण,*

*350 को और मिलेगी ट्रेनिंग:200 शिक्षकों को टैबलेट्स संचालन का दिया प्रशिक्षण,*
शिक्षा विभाग हरियाणा के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हुसैनपुर रेवाड़ी में ई-अधिगम अभियान के तहत प्रथम चरण में मास्टर ट्रेनर्स की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य सुभाष चंद्र यादव की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें जिले से 44 कंप्यूटर साइंस के प्राध्यापक व वोकेशनल टीचर्स (आईटी) ने भाग लिया। इसमें कुल 550 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसमें 200 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है और अब 350 को और प्रशिक्षण मिलेगा।
प्राचार्य ने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स को तैयार करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व मास्टर ट्रेनर जिला गणित विशेषज्ञ अशोक नामवाल ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में विद्यार्थियों और अध्यापकों को वितरित किए गए टैबलेट्स को सुचारू रूप से चलाने व उनको नियमित रूप से उपयोग करने हेतु सॉफ्टवेयर की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण इकाई के इंचार्ज व मनोविज्ञान प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे चरण में जिले के सभी क्लस्टर्स के हिंदी व अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक व दसवीं कक्षा को पढ़ाने वाले हिंदी व अंग्रेजी विषयों के टीजीटी को प्रशिक्षण दिया जाना है।
4 मई से शुरू हुई दूसरे चरण की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में अभी तक कुल 200 प्रशिक्षुओं को यह प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण के लिए सभी क्लस्टर के कुल 22 बैच बनाए गए हैं तथा सभी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण शुरू होने से पहले टेस्ट और अंत में पोस्ट टेस्ट भी लिया जाता है। प्रशिक्षण गुणवत्तापरक रहे यह सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक और मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुकृति द्वारा प्रशिक्षण की निगरानी की जाती है। प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन के लिए डाइट फैकल्टी मेंबर्स वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बीरसिंह, डॉ. नरेश कुमार, दिनेश कुमार, डॉ. रामफल शास्त्री, डॉ. नीरेन पाल, डॉ. संगीता, धर्मेंद्र यादव व कार्यालय से संजीव कुमार, राज सिंह, ब्रह्म, इंद्र सहित अन्य का सहयोग है।
May 10, 2023

*आगरा में दलित दूल्हे का घोड़ी पर बैठना लगा कुछ दबंगों को बुरा और उनके साथ की बुरी हरकत*

यूपी के आगरा में दलित दूल्हे का घोड़ी पर बैठकर बारात ले जाना दबंगों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने बवाल काट दिया। दबंगों ने बारात में शामिल महिलाओं से छेड़छाड़ करने के अलावा अभद्र टिप्पणी भी की। मामले की शिकायत किए जाने के चार दिनों बाद पुलिस ने आरोपी दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि शादी में रुकावट डालने के लिए कई बार मैरिज होम की बिजली भी काट दी गई।
#UttarPraesh #Agra #Dalit #DalitGroom #Marriage #DalitMarriage #Trending #LatestNews #Hariyanabulletinnews
May 10, 2023

*आम लोगों के लिए अच्छी खबर:*तीन साल बाद खुला जिंदल टावर, समय शाम 4 से 7 तक*

*आम लोगों के लिए अच्छी खबर:तीन साल बाद खुला जिंदल टावर, समय शाम 4 से 7 तक*
तीन साल बाद खुला जिंदल टावर, समय शाम 4 से 7 तक|
                                 तीन साल के बाद जिंदल टावर मंगलवार काे आम लोगों के लिए फिर खाेल दिया गया है। 90 मीटर के ऑब्जरवेटरी टावर से शहर का नजारा देख सकते हैं। ओपी जिंदल ज्ञान केन्द्र परिसर स्थित ऑब्जरवेटरी टावर और पार्क की मरम्मत का काम तीन महीनाें की रिकार्ड अवधि में पूरा हाे गया है। सोमवार को छोड़कर बाकी दिन शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक शहरवासी इस टावर से शहर का नजारा देख सकेंगे। टाॅवर पर दो मंजिला प्लेटफार्म बना रखा है। टावर पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां व लिफ्ट का प्रबंध है। टावर काे विजय के पाटिल एण्ड एसाेसिएट्स द्वारा डिजाइन किया गया है।
टावर देखने पहुंचे डीएन काॅलेज छात्र चिराग निवासी गाेरखपुर ने बताया कि पहले कभी इतनी ऊंचाई वाला टावर नहीं देखा है। चिराग ने बताया कि जब भी पार्क में आता था ताे यह टावर बंद मिलता था। लेकिन आज जब यहां से गुजर रहा था ताे टावर खुला ताे देखने आ गया। हिसार निवासी विनय ने बताया कि बदलाव करके और भी अच्छा बना दिया है।
May 10, 2023

*हरियाणा सरकार का युवाओं को झटका:फॉरेस्ट गार्ड के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं की; सीनियर माइनिंग गार्ड में अपग्रेड हुए 22 पद*

*हरियाणा सरकार का युवाओं को झटका:फॉरेस्ट गार्ड के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं की; सीनियर माइनिंग गार्ड में अपग्रेड हुए 22 पद*
फॉरेस्ट गार्ड के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं की; सीनियर माइनिंग गार्ड में अपग्रेड हुए 22 पद|हरियाणा
हरियाणा सरकार ने युवाओं को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने फॉरेस्ट गार्ड के लिए शैक्षिक योग्यता को अब 12वीं तक कर दिया है। कैबिनेट मीटिंग में हरियाणा राज्य वन कार्यकारी अनुभाग (ग्रुप-C) सेवा नियम (1998) में संशोधन के बाद यह फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही माइनिंग गार्ड के कुल 117 नियमित पदों में से एफपीएल-2 में माइनिंग गार्ड के 22 पदों को सीनियर माइनिंग गार्ड के पदों को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस संशोधन के साथ कि सीनियर माइनिंग गार्ड के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कर दी गई है।
पहले 10वीं थी शैक्षिक योग्यता
वन रक्षकों की भर्ती के लिए अब तक न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं थी, लेकिन अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सामान्य प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10+2 किया है। कैबिनेट ने फॉरेस्ट गार्ड्स की भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता को मैट्रिक से 10+2 तक हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक में एक विषय के रूप में या हिंदी को एक विषय के रूप में बढ़ाने के लिए संशोधन को मंजूरी दी।
पदोन्नति से भरे जाएंगे पद
माइनिंग गार्ड के 22 पदों को सीनियर माइनिंग गार्ड में अपग्रेड करने के बाद अब हरियाणा खनन एवं भू विज्ञान विभाग फील्ड (ग्रुप-C) सर्विस रूल्स, 1998 में सीनियर माइनिंग गार्ड के पदों को पदोन्नति द्वारा भरने के लिए योग्यता मानदंडों में संशोधन किया गया है। ये पद माइनिंग गार्ड, जिनके पास हिंदी या संस्कृत के साथ 12वीं पास शैक्षणिक योग्यता हो और माइनिंग गार्ड के रूप में 10 साल का अनुभव हो, में से पदोन्नति द्वारा भरे जाएंगे।
May 10, 2023

*सोनीपत में जिंदल यूनिवर्सिटी कर्मी से ऐंठे 16 लाख:रेस्तरां-होटलों की समीक्षा काम दिया; जाल में फंसा बनाए न्यूड फोटो, फिर जमकर वसूली*

*सोनीपत में जिंदल यूनिवर्सिटी कर्मी से ऐंठे 16 लाख:रेस्तरां-होटलों की समीक्षा काम दिया; जाल में फंसा बनाए न्यूड फोटो, फिर जमकर वसूली*
रेस्तरां-होटलों की समीक्षा काम दिया; जाल में फंसा बनाए न्यूड फोटो, फिर जमकर वसूल  हरियाणा के सोनीपत में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी के साथ साइबर ठगों ने 16 लाख 6 हजार 435 रुपए का फ्रॉड किया है। उसे कुछ रेस्तरां और होटलों की समीक्षा करने का टास्क देकर प्रति कार्य 50 रुपए देने का झांसा देकर फंसाया गया था। बाद में उसकी न्यूड तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उसके अकाउंट से लाखों रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
*ऐसे फंसा ठगों के जाल में*

सोनीपत में सेक्टर 35 के मेट्रो व्यू मैक्स हाइट्स अपार्टमेंट में रहने वाले थॉमस नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि वह मूल रूप से केरल का रहने वाला है। फिलहाल वह ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एक प्रशासनिक कर्मचारी के रूप में काम कर रहा है। वह कुछ समय से फोन पर ऑनलाइन जॉब तलाश रहा था। इसी बीच उसे एक टेलीग्राम से कुछ रेस्तरां और होटलों की समीक्षा करने का एक संदेश मिला। उसे बताया गया कि एक समीक्षा पर उसे 50 रुपए देंगे।
*400 रुपए पड़े भारी*

थॉमस ने बताया कि उसने कार्य शुरू कर दिया। उसे एक बार में दूसरी तरफ से 400 रुपए का भुगतान किया गया। इसके बाद उसे साइबर ठगों ने बेवकूफ बनाया और समीक्षा के लिए होटल को पसंद करने के लिए 30 फीसदी कमीशन देने के बहाने और समूह में भुगतान कार्य के नाम पर उसे फांसा गया। उसकी नग्न तस्वीरें भी बना दी गई। न्यूड फोटो वायरल करने के नाम पर उससे जबरन वसूली कीर गई। उससे 16 लाख 6 हजार 435 रुपए हड़प लिए गए।
*पूरे अप्रैल महीने हुई वसूली*

थॉमस की ओर से पुलिस की ओर से दी गई डिटेल को देखें तो 5 अप्रैल से 30 अप्रैल यानी लगभग पूरा महीना वह साइबर ठगों के जाल में फंसा रहा। अलग-अलग बैंक खातों में जमा पैसे और अलग-अलग तारीखों में फर्जी दस्तावेजों से खाते खुलवाकर ठगों ने ऑनलाइन जालसाजी के जरिए उससे कुल 1606435 रुपए हड़प लिए।
इसी प्रकार 7 अप्रैल, 10 व 11 अप्रैल, 25 व 26 को हर रोज 1-1 लाख रुपए उससे लिए गए। इसके अलावा 16 व 21 अप्रैल को डेढ़-डेढ़ लाख करके 3 लाख रुपए हड़पे गए। 9 अलग अलग डेट में 9 बार 50-50 हजार रुपए लिए गए। इसके अलावा भी कई और ट्रांजैक्शन हुई हैं। अभी उस पर और भुगतान के लिए भी दबाव डाला जा रहा है। न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है।
*इन धाराओं में केस दर्ज*

सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने थॉमस की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ धारा 386,419,420,467,468,471,506,120B IPC के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। साइबर थाना पुलिस अब उस टेलीग्राम अकाउंट व बैंक खातों की जांच में लगी है, जिससे उसे फांसा गया था और लाखों रुपए ट्रांसफर कराए गए।
May 10, 2023

केरल स्टोरी पर रोक की पिटीशन सुनेगा सुप्रीम कोर्ट:पहले कहा था- एक्टर-प्रोड्यूसर ने मेहनत की; फिल्म अच्छी है या नहीं, बाजार तय करेगा

केरल स्टोरी पर रोक की पिटीशन सुनेगा सुप्रीम कोर्ट:पहले कहा था- एक्टर-प्रोड्यूसर ने मेहनत की; फिल्म अच्छी है या नहीं, बाजार तय करेगा
मुंबई : फिल्म द केरल स्टोरी 5 मई को रिलीज हुई है। बंगाल और तमिलनाडु में ये बैन कर दी गई है। UP और MP में टैक्स फ्री है। 

फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज पर रोक की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को राजी हो गया है। कांग्रेस नेता और सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने मंगलवार को चीफ जस्टिस से याचिका पर जल्द सुनवाई की अपील की। इसके बाद अदालत ने सुनवाई के लिए 15 मई की तारीख तय कर दी है। पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- फिल्म अच्छी है या नहीं, ये बजार तय करेगा।
फिल्म 5 मई को रिलीज हुई है और इसी दिन केरल हाईकोर्ट ने फिल्म का ट्रेलर देखा था। इसके बाद अदालत ने फिल्म की रिलीज पर रोक से इनकार कर दिया था। इस फिल्म की रिलीज बंगाल और तमिलनाडु में बैन कर दी गई है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
फिल्म केरल के हालात पर आधारित है। केरल में कांग्रेस और दूसरी राजनीतिक पार्टियों का कहना है कि फिल्म एक समुदाय विशेष को टारगेट कर रही है।
*हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द केरल स्टोरी पर क्या कह चुके हैं...*

सुप्रीम कोर्ट: पहले जब इस याचिका पर जल्द सुनवाई की अपील की गई, तब चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने कहा था- फिल्म बनाने के लिए एक्टर्स और प्रोड्यूसर ने मेहनत की है। आपको यह जरूर सोचना चाहिए। आपको फिल्म पर रोक लगाने के मामले में बहुत सावधान रहना चाहिए। अगर यह फिल्म अच्छी नहीं है तो ये बाजार तय कर देगा।
केरल हाईकोर्ट: 5 मई को जस्टिस एन नागरेश और जस्टिस सोफी थॉमस ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था- फिल्म केवल सत्य घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने इसे देखने के बाद रिलीज की इजाजत दी है। किसी समुदाय के लिए इसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं दिख रहा है। किसी भी याचिकाकर्ता ने फिल्म देखी? प्रोड्यूसर कह रहा है कि फिल्म कुछ घटनाओं का काल्पनिक वर्जन है। वो उस टीजर को भी सोशल मीडिया से हटाने को राजी हैं, जिसमें 30 हजार महिलाओं के ISIS में शामिल होने की बात है।
*यूपी के CM योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के साथ देख सकते हैं फिल्म*

द केरल स्टोरी को मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। UP के CM योगी आदित्यानाथ ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, वे अपने कैबिनेट के साथ फिल्म भी देख सकते हैं।
*डायरेक्टर बोले- फिल्म पर बैन राजनीति से प्रेरित*

फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी ने बिना देखे फिल्म को बैन कर दिया है। इस फिल्म की वजह से राज्य में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। यह बैन पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे फिल्म को देखें, फिर कोई फैसला लें। फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कहा कि यह बैन अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है।
*फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा- ममता पहले फिल्म देखें। फिर कोई फैसला लें।*
 
*फिल्म के क्रू मेंबर को धमकी, मैसेज भेजा- अकेले घर से बाहर मत निकलना*
फिल्म के एक क्रू मेंबर को अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में लिखा है, 'अकेले घर से बाहर मत निकलना। तुमने फिल्म में ये कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया।' मुंबई पुलिस के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने धमकी पाने वाले क्रू मेंबर को सिक्योरिटी दे दी है। हालांकि अब तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं कराई गई है, क्योंकि उन्हें लिखित में शिकायत मिलनी बाकी है।
*यह फिल्म आतंक और आतंकवाद के खिलाफ है- स्मृति ईरानी*

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक सिनेमा हॉल में फिल्म द केरल स्टोरी देखने पहुंचीं।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति भी दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखने पहुंचीं। फिल्म देखकर बाहर आने पर स्मृति ने कहा कि कुछ लोगों के लिए यह फिल्म कल्पना है लेकिन बहुत सारे केरल प्रदेश के लोगों के लिए यह हकीकत है। वह राजनीतिक दल जो लड़कियों को फंसाए जाने, जबरन धर्मांतरण और ISIS ब्राइड्स को झुटलाते हैं, मैं उनसे अपील करती हूं कि यह फिल्म आतंक और आतंकवाद के ख़िलाफ़ है।
अगर आपने इस फिल्म को अपने प्रदेश में रोका है तो आप देश को संकेत और संदेश दे रहें हैं कि आप आतंक के समर्थक हैं महिला सुरक्षा के नहीं। मैं ममता बनर्जी से पूछती हूं कि जिस फिल्म में आतंकवादी संगठनों का पर्दाफाश हुआ, जिस फिल्म में असल पीड़ित परिवार समाज, राष्ट्र, राजनीतिक दल से मदद की गुहार लगा रहीं, ऐसे में ममता बनर्जी पीड़ित महिलाओं का समर्थन करने के बजाए आतंकवादी संगठनों का समर्थन क्यों कर रहीं हैं? वोट बैंक की राजनीति समझ आती है, टेरर बैंक की राजनीति समझ के परे है।

Tuesday, May 9, 2023

May 09, 2023

*कुछ दिन गर्मी के:अब तापमान बढ़ेगा पंजाब में पारा 38 डिग्री हरियाणा में 40 डिग्री पहुंचा, पहाड़ अभी ठंडे*

*कुछ दिन गर्मी के:अब तापमान बढ़ेगा पंजाब में पारा 38 डिग्री हरियाणा में 40 डिग्री पहुंचा, पहाड़ अभी ठंडे*
अब तापमान बढ़ेगा पंजाब में पारा 38 डिग्री हरियाणा में 40 डिग्री पहुंचा, पहाड़ अभी ठंडे
तस्वीर अटल टनल की है।
कई दिनों तक राहत के बाद अब पंजाब और हरियाणा में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। पंजाब में अधिकतम तापमान पंजाब में सबसे जयादा लुधियाना में 38 डिग्री तक रिकाॅर्ड किया गया है, जबकि बाकी के जिलों में 34 से 37 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है।
आगामी दो दिन ड्राई रहने पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं हरियाणा के हिसार में दिन का तापमान 40.4 डिग्री तक पहुंच गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 12 मई को पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसका असर 14 मई को दिख सकता है। अभी तय नहीं है कि यह कितना मजबूत होगा।
*हिमाचल के गोंदला में 9, अटल टनल में 3 सेमी हिमपात, उत्तराखंड, जेएंडके में भी बर्फबारी*

हिमाचल में सोमवार को लाहौल स्पीति के गोंदला में 9.2, केलांग में भी 4, रोहतांग और अटल टनल में 3-3 सेमी बर्फबारी हुई है। हरिपुरधार में भी बर्फ की चादर बिछी। वहीं मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी है। केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री, कुकूमसेरी का जीरो, मनाली का 5, नारकंडा का 7 और कुफरी का न्यूनतम पारा 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग समेत कई इलाकों में भी सोमवार को बर्फबारी हुई है। उत्तराखंड में भी कई जगहों पर हिमपात हुआ।
*हीट वेव के लिए एडवाइजरी जारी*

मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में तापमान में होने वाले वृद्धि के अनुमान को देखते पंजाब सेहत विभाग ने लोगों को गर्मी से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। सिविल सर्जनों को आदेश दिए गए है कि हीट स्ट्रोक से प्रभावित मरीजों की देखभाल के लिए अस्पतालों में मुकम्मल प्रबंध किए जाएं। पंजाब के सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि मई और जून में लू चलने की संभावना ज्यादा होती है।