Breaking

Sunday, May 28, 2023

May 28, 2023

*दिल्ली में फिर छाया करनाल का गोल्डन बॉय:खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड, अनीश ISSF वर्ल्ड कप में बना चुके विश्व रिकॉर्ड*

*दिल्ली में फिर छाया करनाल का गोल्डन बॉय:खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड, अनीश ISSF वर्ल्ड कप में बना चुके विश्व रिकॉर्ड*
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड, अनीश ISSF वर्ल्ड कप में बना चुके विश्व रिकॉर्ड|
हरियाणा के करनाल के गोल्डन बॉय शूटर अनीश भनवाला ने एक बार फिर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। 25 मई से दिल्ली में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत हुई है, जो 3 जून तक चलेंगी।

शनिवार को दिल्ली में निशानेबाजी प्रतियोगिता हुई। जिसमें अनीश ने मानव रचना यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और देश भर के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड पर निशाना लगाया।

इससे पहले भी अनीश भनवाला ने मिस्र के काहिरा में आयोजित ISSF विश्व कप राइफल/पिस्टल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। अनीश के कांस्य समेत भारत को सात पदक इस प्रतियोगिता में मिले थे। भनवाला ने यह पदक अपने निजी कोच हरप्रीत सिंह को समर्पित किया।

*ISSF वर्ल्ड कप में जीते कांस्य पदक को दिखाते*
ISSF वर्ल्ड कप में बना चुके विश्व रिकॉर्ड
गोल्डन बॉय अनीश भनवाला ने आठ साल की उम्र में शूटिंग सीखना शुरू किया था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 15 वर्ष की उम्र में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने के बाद वह सुर्खियों में आए। उन्होंने ISSF जूनियर विश्व चैम्पियनशिप-2017 सुहल में दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य जीता, 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में अनीश ने 579/600 स्कोर करके विश्व रिकॉर्ड बनाकर काबिलियत का डंका बजाया।

साथ ही राष्ट्रमंडल खेल-2018 में 15 साल की उम्र में अनीश ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत सबसे कम उम्र के भारतीय मेडल विजेता बन गए। अनीश ISSF विश्व चैंपियनशिप-2018 सिडनी में आयोजित 25 मीटर जूनियर रैपिड फायर पिस्टल में भी स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं।

दो बार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से हो चुका सम्मानित
वर्ष-2018 के कॉमनवेल्थ खेल में शूटिंग में गोल्ड जीतने वाले सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी अनीश भनवाला दो बार राष्ट्रपति से अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। 26 सितंबर 2002 को अनीश का जन्म सोनीपत के गांव भनवाला में हुआ था। उनके पिता पेशे से वकील हैं जो अब करनाल के कर्ण विहार में बस चुके हैं।

*खेलों इंडिया प्रतियोगिता में जीते गोल्ड को दिखाता*
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल से लगाता है निशाना
18 वर्षीय अनीश ने ऑस्ट्रेलिया में वर्ष-2018 में कॉमनवेल्थ खेल में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में 30 अंक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा अब तक 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल से अनेकों मुकाबलों में मेडल जीते हैं। कॉमनवेल्थ में जीत के लिए दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति चाइल्ड अवॉर्ड से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।

अनीश ने बताया कि बचपन में घर पर दीवार पर खेल-खेल में निशाना लगाते थे। बेहतर प्रदर्शन के लिए फरीदाबाद, दिल्ली और देहरादून में शूटिंग का अभ्यास किया।

शूटिंग में कामयाब बनाने के लिए पिता ने छोड़ी वकालत
अनीश का जन्म 26 सितंबर 2002 को सोनीपत के गांव भनवाला में हुआ था। उनके पिता जगपाल सिंह पेशे से वकील थे। बाद में उनके पिता अपने परिवार को लेकर करनाल के कर्ण विहार में रहने लगे। पिता ने अपने बच्चों को शूटिंग में कामयाब बनाने के लिए वकालत तक छोड़ दी। उसके बाद जगमाल अपने बेटे अनीश व बेटी मुस्कान को शूटिंग में कामयाब करने में लग गए। मुस्कान ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते हैं।
May 28, 2023

*मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना:किसानों के लिए सरकार की भावांतर भरपाई योजना लाभकारी*

*मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना:किसानों के लिए सरकार की भावांतर भरपाई योजना लाभकारी*
सरकार द्वारा बागवानी किसानों के हित में भावांतर भरपाई योजना एवं मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजना में सब्जी की नौ और फलों की 17 किस्मों को शामिल किया है। अब कुल 47 फसलें योजना में शामिल हो गई हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ. हरीश वशिष्ठ ने बताया कि मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में निर्धारित समय में पंजीकरण करवाने पर ही फसल को होने वाले नुकसान की बीमा राशि दी जाएगी। इस योजना में शामिल की गई सब्जी की फसलों में खरबूजा, तरबूज, लम्बा तरबूज, गोल खरबूजा, तोरी, कद्दू, खीरा, समर स्क्वैश एवं अरवी शामिल है।
फलों में ड्रेगन फ्रूट, अंजीर, खजूर, अनार, माल्टा, चकोतरा, नींबू, नारंगी, आडू, नासपति, बेर, आंवला, चीकू, जामून, अंगूर, स्ट्रॉबेरी एवं लीची को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्याेरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।

भावांतर भरपाई योजना के लिए अलग से पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण के साथ-साथ मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के पोर्टल होर्टिहरियाणाडॉट जीओवीडॉटइन पर प्रीमियम भुगतान करके फसल का बीमा करवाएं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
May 28, 2023

*विकास के वायदे, समस्या में लोग:टूटी सड़कें और गंदगी से अटे नालों से लोग बेहाल*

*विकास के वायदे, समस्या में लोग:टूटी सड़कें और गंदगी से अटे नालों से लोग बेहाल*
टूटी सड़कें और गंदगी से अटे नालों से लोग बेहाल|
वार्ड-13 की कॉलोनी में गंदगी से अटे पड़े हैं नाले।
वार्ड-13 में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। वार्ड की गलियों में जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। गहरे गड्ढों में गिरकर वार्डवासी चोटिल हो रहे हैं। रूपगढ़ व रामलीला कॉलोनीवासी रमेश, मोनू, माया, नरेश, सुनीता ने बताया कि गलियों चलने लायक भी नहीं हैं।

गहरे गड्ढों में गिरकर हर रोज हादसे हो रहे हैं। गलियों को बिना लेवल के बनाया गया है। जिस कारण बरसात का पानी गलियों में भर जाता है। गलियों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। पीने का पानी भी घरों में रेतीला आ रहा है। जो पानी पीने के योग्य नहीं है।
नई सब्जी मंडी रोड कॉलोनीवासी सुमेर, सोनू जैन, सोनू गर्ग, राजिंद्र सैनी, दलीप पुरी ने बताया कि सीवरेज व्यवस्था ठप हो चुकी है। इसके कारण हर रोज सीवरेज से गंदा पानी निकलता है। कॉलोनियों में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का डर बना रहता है। जिसके लिए समाधान के लिए कई बार जनस्वास्थ्य विभाग से मिल चुके हैं, परंतु अभी तक समाधान नहीं हुआ।

कॉलोनियों की स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। इसके कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। अपराही मोहल्ला कॉलोनीवासी जिले सिंह, जगदीश, पवन कुमार, जयकिशन, देवीलाल, प्रदीप ने बताया कि टीवी टावर रोड के सीवरेज ब्लॉक हो चुके हैं। सीवरेज के ढक्कन टूटे हुए हैं। इसके कारण हर रोज हादसे हो रहे हैं। सभी कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई। जिसके कारण पूरे वार्ड में कूड़े के ढेर लगे हैं। जिसके कारण सफाई व्यवस्था बदहाल है।

गलियों के निर्माण के लिए नगर परिषद को अवगत करवाया गया है। सीवरेज की सफाई व्यवस्था के लिए जनस्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाएगा। स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने के लिए अधिकारियों को लिखा जाएगा।
May 28, 2023

*एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन:कर्मियों को पक्का करने व वेतन समय पर देने की मांग को धरना एक जून से*

*एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन:कर्मियों को पक्का करने व वेतन समय पर देने की मांग को धरना एक जून से*
कर्मियों को पक्का करने व वेतन समय पर देने की मांग को धरना एक जून से|करनाल,
मांग पत्र दिखाते यूनियन से जुड़े कर्मचारी।
एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन एक जून से एचएसवीपी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देगी। यूनियन की ओर से संपदा अधिकारी को मांगों व समस्याओं को लेकर धरने का नोटिस दिया जा चुका है। इसमें कहा गया है कि अगर 31 मई तक मांगों व समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो कर्मचारी धरने प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।
शनिवार को यूनियन की मीटिंग प्रधान जोगीराम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जोगीराम ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को नगर निगम की भांति जब तक रेगुलर नहीं किया जाता, तब तक डीसी रेट निर्धारित वेतन या पेराेल के तहत भुगतान हो। वेतन हर माह की सात तारीख को दिया जाना चाहिए। सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए।

सेवानिवृत्त नियमित कर्मचारियों को टीएमआर सेवा का उचित लाभ मिले। सभी कर्मचारियों को कैशलेस कार्ड दिए जाएं, ताकि समय अनुसार इलाज करवाया जा सके। कर्मचारियों की मांगों को लागू करवाने के लिए यूनियन संघर्षरत है। एक जून से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर कश्मीरी लाल, जोगी राम, दुष्यंत राणा, पाला राम, गौरव, सुरेश कुमार मौजूद रहे।
May 28, 2023

*वेदर अपडेट:अंधड़ से 58 खंभे और 200 पेड़ गिरे, 70 से अधिक गांवों में 10 घंटे रहा ब्लैकआउट*

*वेदर अपडेट:अंधड़ से 58 खंभे और 200 पेड़ गिरे, 70 से अधिक गांवों में 10 घंटे रहा ब्लैकआउट*
अंधड़ से 58 खंभे और 200 पेड़ गिरे, 70 से अधिक गांवों में 10 घंटे रहा ब्लैकआउट|
गोहाना रोड पर सड़क किनारे गिरा पेड़।
माैसम की करवट से शनिवार अलसुबह अंधड़ व तेज बरसात से जिले में 200 से अधिक पेड़ और 58 के करीब बिजली के खंभे उखड़ गए। साथ ही तार भी टूट गए। इससे 37 फीडरों के अंतर्गत आने वाले 70 से अधिक गांवों में 8 से 10 घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही।

अलग-अलग सब डिविजन के बिजली कर्मचारी दिनभर लाइनों को दुरुस्त करने में लगे रहे। बता दें, इससे पहले भी इसी माह में पिछले 17 मई को तेज आंधी बारिश से जींद सर्कल में 262 पोल, 24 मई को 52 पोल तथा 25 मई को आंधी के कारण 170 खंभे टूटे हैं। इससे बिजली निगम को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है।
जुलाना में सबसे ज्यादा बारिश हुई: शनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे बारिश शुरू हुई। जुलाना में सबसे ज्यादा 25 एमएम, नरवाना में 20 एमएम, जींद में 13.4 एमएम, अलेवा 12 एमएम, सफीदों व पिल्लूखेड़ा में 8-8 एमएम तथा उचाना में दो एमएम बारिश हुई। जिससे शहर की सड़कों व कॉलोनियों में पानी भरा दिखाई दिया।कृषि विज्ञान केंद्र पांडु पिंडारा के मौसम विशेषज्ञ डाॅ. राजेश कुमार का कहना है कि आगामी दो दिन तक भी बादलवाई व बारिश की संभावना है। कही-कही गरज चमक के साथ बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं। अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो न्यूनतम 22 डिग्री के आसपास रहेगा। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

*आंधी से आए फॉल्ट कर दिए गए हैं ठीक*
सुबह तेज आंधी व बारिश के कारण जींद सर्कल में 11 केवी के खेतों की लाइन के 20 फीडर और घरेलू के 13 फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इसी प्रकार 33केवी के 4 फीडरों की लाइनों में फाल्ट आ गया और ब्रेकडाउन रहा। जिसे कुछ समय बाद ही दुरुस्त करा दिया गया है। बार बार आ रही तेज आंधी से पिछले दस दिन में ही 484 पोल गिरे व टूटे हैं, जिससे निगम को काफी नुकसान पहुंचा है।
May 28, 2023

*कुलपति ने निरीक्षण कर दिए निर्देश:रिसर्च कार्यों में तेजी लाएं वैज्ञानिक, किसानों तक पहुंचे नई तकनीकें*

*कुलपति ने निरीक्षण कर दिए निर्देश:रिसर्च कार्यों में तेजी लाएं । किसानों तक पहुंचे नई तकनीकें*।      रिसर्च कार्यों में तेजी लाएं वैज्ञानिक, किसानों तक पहुंचे नई तकनीकें|
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के कुलपति सुधीर राजपाल ने यूनिवसिर्टी का किया दाैरा ।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के कुलपति सुधीर राजपाल ने वैज्ञानिकों से कहा कि रिसर्च कार्यों में तेजी लाएं, ताकि किसानों तक नवीनतम तकनीके पहुंचे। नई तकनीकें किसानों के लिए आर्थिक लाभ वाली साबित हो, जिससे उनकी आय में इजाफा हो।

कुलपति ने अंजनथली में एमएचयू में बने हाईटेक पोली हाउस, शैडनेट हाउस व रि-ट्रेक्टेबल पोली हाउस का निरीक्षण किया और भिंडी और घीया का हाइब्रिड बीज प्रोडक्शन के कार्यों को देखा। किसानों को बीज कब तक उपलब्ध करवाया जा सकता हैं, इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने अनुसंधान निदेशक से विश्वविद्यालय में चल रहे रिसर्च कार्यों के बारे में पूछा तो इस पर कुलपति को बताया कि यूनिवर्सिटी में चार लैब बन चुकी हैं, इनमें सीड इन्फ्रा लैब, बायो कंट्रोल लैब, क्वालिटी कंट्रोल लैब व टिश्यू कल्चर लैब शामिल है।
बायो कंट्रोल लैब में रिसर्च के काम चल रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से विश्वविद्यालय में चल रहे प्रोजेक्ट, रिसर्च, शैक्षणिक कार्यों के बारे में प्रोग्रेस रिर्पोट हासिल की। रजिस्ट्रार डॉ. अजय सिंह ने कुलपति को विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक किए गए कार्यों के बारे मेंं विस्तार से जानकारी दी।

70 करोड़ रुपए से होने वाले कार्य तेजी से हो रहे हैं
कुलपति ने विश्वविद्यालय सहित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में ईओ सुरेश सैनी से पूछा कि निर्माण कार्य कहां तक पहुंचे है, ये कार्य कब तक पूरे होंगे। इस पर उन्होंने कुलपति को बताया कि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों में 31 करोड़ 63 लाख रुपए के कार्य पूरे हो चुके है जबकि 70 करोड़ 75 लाख रुपए के कार्य चल रहे हैं।

जिन पर तेजी से काम चल रहा हैं। मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास, वित्त नियंत्रक ओमबीर राणा, डॉ.बिजेंद्र, एक्सईएन अनुज गुप्ता,डॉ. एसके अरोड़ा, डॉ. विनोद, डॉ. पंकज सहित अन्य मौजूद रहे।

मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम : 31 जुलाई तक आवेदन मांगें, प्रोत्साहन स्वरुप मिलेंगे 7 हजार रुपए प्रति एकड़
May 28, 2023

महिलाओं, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शुरू करें अनूठी पहल -संजीव कौशल

महिलाओं, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शुरू करें अनूठी पहल -संजीव कौशल
चंडीगढ़, 26 मई - हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि महिलाओं व बच्चों के चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास के लिए विभाग ऐसी अनूठी पहले करें जिनसे उनके जीवन में बदलाव आ सके और अन्य राज्य भी उनका अनुसरण कर सकें। इसके लिए विभिन्न वैज्ञानिक अध्ययनों पर विचार किया जाए।

मुख्य सचिव आज यहां महिला एवं बाल विकास विभाग की पोषण अभियान के तहत चतुर्थ राज्य स्तरीय कन्वरजेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वैज्ञानिक अध्ययन में जिला अनुसार सभी विश्वविद्यालयों की सेवाएं भी ली जा सकती है। इसके लिए सभी विभागों को पत्र भी जारी किया गया है।
मुख्य सचिव ने कहा कि केन्द्र सरकार ने  सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0  अभियान शुरू किया है जिसका मूल उद्देश्य मातृ पोषण, शिशु एवं युवाओं के आहार के मानदंड, आयुष के वेलनेस केन्द्रों के माध्यम से गंभीर एवं तेजी से बढ़ने वाले कुपोषण को रोकना, क्षमता निर्माण करना    और  आधुनिक और सक्षम  आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए  इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाना हैं। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया दूर करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करना इस अभियान में शामिल है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए इन बिन्दुओं पर लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें समयबद्ध ढंग से पूरा करें।
श्री कौशल ने कहा कि विभाग महिलाओं एवं बच्चों के लिए क्रियान्वित की जा रही उपलब्धियों पर बुकलेट एवं वीडियो तैयार करवाएं और उनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर जन जन तक पहुंचाएं ताकि लोग उनका अनुसरण कर अपने स्वास्थ्य में और अधिक सुधार कर सकें। उन्होंने कहा कि जून माह में विभाग की आगामी बैठक आयोजित कर पोषण विकास योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पोषण अभियान 2.0 और सक्षम आंगनबाड़ी  में  14 से 18 वर्ष की
किशोरी लड़कियों के लिए  एस्पिरेशनल  जिला मेवात के लिए  योजना और लक्ष्य में बदलाव किया गया है। इसमें 24659 स्कूल जाने वाली और 84 स्कूल से बाहर की लड़कियों सहित 24743 लाभार्थियों की पहचान की गई है।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, डा. जी अनुपमा, आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
May 28, 2023

जींद के 17 कॉलेजों में दाखिले का शेड्यूल:10764 सीटें, 9 सरकारी महाविद्यालय

जींद के 17 कॉलेजों में दाखिले का शेड्यूल:10764 सीटें, 9 सरकारी महाविद्यालय; 5 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 12वीं में 17 हजार से ज्यादा स्टूडेंट पास
जींद : जींद जिले के कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले की दौड़ 5 जून से शुरू हो रही है। जिले में 17 सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेज हैं, जिनमें कुल 10764 सीटें हैं, जबकि इस साल 12वीं में 17 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पासआउट हुए हैं। ऐसे में दाखिले के लिए मारामारी देखने को मिलेगी। 5 जून से 19 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके बाद एक जुलाई से मेरिट लिस्ट जारी की जाएंगी।
*सबसे ज्यादा गवर्नमेंट कॉलेजों में दाखिले की होड़*

जिले में 9 सरकारी, 3 एडेड और 5 प्राइवेट कॉलेज हैं। जींद शहर में राजकीय कॉलेज और राजकीय महिला कॉलेज हैं। वहीं हिंदू कन्या कॉलेज, जाट कॉलेज, इंडस डिग्री कॉलेज किनाना प्राइवेट कॉलेज हैं। उचाना के छात्तर में राजकीय कॉलेज के अलावा राजीव गांधी कॉलेज, SD महाविद्यालय 2 प्राइवेट कॉलेज हैं। नरवाना में KM कॉलेज के अलावा SD महिला महाविद्यालय, राजीव गांधी सनातन धर्म कॉलेज हैं।
*3 कॉलेजों मं कंपीटिशन देखने को मिलेगा*

जुलाना, अलेवा और पिल्लूखेड़ा में एक-एक राजकीय कॉलेज है। सफीदों में राजकीय कॉलेज, सरला देवी मेमोरियल राजकीय कॉलेज के अलावा अंटा में मेटिस डिग्री कॉलेज है। दाखिले के लिए सबसे ज्यादा कंपीटिशन जींद के राजकीय कॉलेज, राजकीय महिला कॉलेज और KM कॉलेज नरवाना में देखने को मिलता है। जींद राजकीय कॉलेज के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने बताया कि 5 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।

Saturday, May 27, 2023

May 27, 2023

*हरियाणा में OPS की मांग फिर तेज:7 दिन बाद कर्मचारी निकालेंगे साइकिल यात्रा; लोगों का जुटाएंगे समर्थन, 23 को चंडीगढ़ कूच*

*हरियाणा में OPS की मांग फिर तेज:7 दिन बाद कर्मचारी निकालेंगे साइकिल यात्रा; लोगों का जुटाएंगे समर्थन, 23 को चंडीगढ़ कूच*
हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की मांग फिर तेज होने लगी है। अपनी मांग को लेकर हरियाणा के कर्मचारी प्रदेश भर में साइकिल यात्रा निकालने जा रहे हैं। 2 जून को नांगल चौधरी से यात्रा की शुरुआत होगी। पूरे प्रदेश में घूमकर समर्थन जुटाने के बाद यात्रा 23 जून को चंडीगढ़ में कूच करेगी।

ओपीएस मांग समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने बताया कि राज्य के कर्मचारी अपनी मांगे मनवाने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। मजबूरी में अब आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है।

NPS से किसी को फायदा नहीं
धारीवाल ने बताया कि NPS बाजारी व्यवस्था है, जिसका न तो कर्मचारियों को फायदा है न ही सरकार को। जबकि सरकार एनपीएस मनवाने के लिए कर्मचारियों के साथ दमनकारी नीति अपना रही है। हमारे आंदोलन के बाद कर्मचारियों की अधिकारियों से बात भी करवाई गई, लेकिन फिर भी हमारी मांग ज्यों की त्यों है।
चंडीगढ़ में साइकिल यात्रा को लेकर जानकारी देते ओपीएस आंदोलन समिति के पदाधिकारी।
आसानी से लागू हो सकता है OPS
चंडीगढ़ में धारीवाला ने बताया कि सरकार कहती है इससे आर्थिक बोझ पड़ेगा। NPS 10 प्रतिशत पैसा हमारी सैलरी में से काटता है और सरकार 14 प्रतिशत पैसा आमजन का इस्तेमाल करती है, वह लोगों का पैसा है। अगर वह 14 प्रतिशत पैसा अपने पास रखें तो कर्मचारियों को लिए आसानी से ओपीएस लागू किया जा सकता है।

NPS में अभी ये है व्यवस्था
एनपीएस के तहत रिटायरमेंट के बाद 60 प्रतिशत कर्मचारी को मिलता है 40 प्रतिशत से पेंशन दी जाती है। इस पैसे को कंपनियां अपने लिए इस्तेमाल करती हैं। हमें उस पैसे का मात्र ब्याज मिलता है। हमारा पैसा बाजार के रिस्क पर होता है। इसकी इजाजत भी सरकार ने हमसे नहीं ली। धारीवाल ने बताया कि यदि सरकार हमारी मांग मान लेती है तो हम सरकार का बहुत बड़ा सम्मान करेंगे।

डिप्टी CM भी भूल गए वादा
साइकिल यात्रा के दौरान कर्मचारी लोगों को जागरूक करेंगे। जो युवा मेहनत कर सरकारी नौकरी का सपना देखता है सरकार उसके साथ क्या कर रही है। किस तरह उसके हक को छीन रही है। हम यह संदेश देंगे कि जो हमारी मांग मानेगा वोट उसी को मिलेगा। डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने हमसे वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया। उन्हें तो सांसद की पेंशन भी मिल रही है। अब विधायक की पेंशन भी मिलने लगेगी।
May 27, 2023

*जंतर-मंतर को फिर पुलिस ने घेरा:हरियाणा से किसानों को हिरासत में लिया गया; धरना स्थल से मीडिया को खदेड़ा, पहलवानों की 9 बजे क्रांफ्रेस*

*जंतर-मंतर को फिर पुलिस ने घेरा:हरियाणा से किसानों को हिरासत में लिया गया; धरना स्थल से मीडिया को खदेड़ा, पहलवानों की 9 बजे क्रांफ्रेस*
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का धरना जंतर-मंतर पर जारी है। रविवार को नई संसद भवन के सामने महिला महापंचायत का आयोजन होना है। बड़ी संख्या में किसानों के जत्थों के कल धरना स्थल पहुंचने की संभावना है।

इससे पहले ही पुलिस हरकत में आ गई। हरियाणा के अंबाला जिला के एक गुरुद्वारे से पंजाब के किसान जत्थेबंदियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा हरियाणा के अन्य जिलों से भी पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया है।

पहलवानों ने जंतर-मंतर पर अभी रात को 9 बजे इमरजेंसी पत्रकार वार्ता बुलाई है। लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही पत्रकारों को धरना स्थल से खदेड़ दिया। अब उन्हें मौके तक नहीं जाने दिया जा रहा है।
शनिवार को दिल्ली पुलिस ने दी स्टेटस रिपोर्ट
शनिवार को मामले की स्टेटस रिपोर्ट लेकर दिल्ली पुलिस राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। यहां दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए गए हैं। अब मामले की सुनवाई 27 जून को होगी।

इससे पहले योग गुरू बाबा रामदेव का गुस्सा बृजभूषण पर फूटा। राजस्थान के भीलवाड़ा में बाबा रामदेव ने बिना नाम लिए कहा कि कुश्ती संघ का मुखिया रोज बहन-बेटियों के बारे में बकवास करता है। उसे तुरंत अरेस्ट करना चाहिए।

वहीं दंगल गर्ल व भाजपा नेता बबीता फोगाट ने पहलवानों के धरने को लेकर सवाल उठाए हैं। बबीता फोगाट ने ट्वीट कर हरियाणा के किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी को आंदोलनजीवी करार देते हुए अगुआई पर सवाल खड़े किए हैं।
पहलवान 23 अप्रैल से बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की अगुआई में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने कुश्ती संघ अध्यक्ष BJP सांसद बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

इसके खिलाफ महिला पहलवानों के समर्थन में 28 मई यानी कल नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत होने जा रही है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। इस पर पहलवानों ने कहा कि दिल्ली पुलिस उन्हें जहां रोकेगी, वे वहीं पर बैठकर महापंचायत करेंगे।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की अगुआई में एक महीने से ज्यादा समय से धरना चल रहा है।
बाबा रामदेव ने कहा- यह पाप है
भीलवाड़ा में बाबा रामदेव ने कहा कि देश के पहलवानों का जंतर-मंतर पर धरने पर बैठना और कुश्ती संघ अध्यक्ष पर दुराचार, व्याभिचार के आरोप लगाना बहुत शर्मनाक है। ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डालना चाहिए। वह रोज-रोज मुंह उठाकर देश की मां, बहन-बेटियों के बारे में बकवास कर रहा है। यह बहुत निंदनीय, कुकृत्य और पाप है।
बृजभूषण ने विनेश को मंथरा कहा था
कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली में 2 FIR दर्ज हो चुकी हैं। इसके बावजूद बृजभूषण की तरफ से पहलवानों को लेकर लगातार बयानबाजी की जा रही है। UP के गोंडा में बृजभूषण ने पहलवान विनेश फोगाट को मंथरा बताया। बृजभूषण ने कहा- रामायण में जैसे मंथरा ने कुछ रोल प्ले किया था, कैकेयी ने रोल प्ले किया था, वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं।

पहली बार हजारों पहलवान थे, इस बार तीन पति-तीन पत्नी हैं और सातवां कोई नहीं है। जैसे आज हम मंथरा को धन्यवाद देते हैं, कैकेयी को धन्यवाद देते हैं वैसे हम कुछ दिन बाद विनेश फोगाट को भी धन्यवाद देंगे। जब पूरा परिणाम आ जाएगा।

सांसद बृजभूषण सिंह।
बबीता फोगाट ने कहा - आंदोलनजीवी कर रहा अगुआई
इस मामले में भाजपा नेता और पहलवान रही बबीता फोगाट ने पहलवानों के धरने को लेकर गुस्सा फूटा है। बबीता फोगाट ने कहा- यह बेहद हीं शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि जंतर मंतर से शुरू हुए आंदोलन की अगुआई अब गुरनाम सिंह चढूनी जैसे आंदोलनजीवी द्वारा की जा रही है।

जिस सभा में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल BJP और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जहरीले बोल, अपशब्द और धमकियां दी जा रही है, वो आंदोलन महिलाओं के अधिकार के लिए कैसे हो सकता है?। महिलाओं के अधिकार के लिए उठी मांग व आंदोलन अब देश विरोधी ताकतों और खास राजनीतिक परिवारों को सुपुर्द होती दिख रही है।

बबीता फोगाट का ट्वीट।
किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी के इस बयान पर भड़की दंगल गर्ल
दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने अपने ट्वीट के साथ किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी का वीडियो ट्वीट किया है। जो जींद में पहलवानों के हक में परसों हुई महापंचायत का बताया जा रहा है। इसमें गुरनाम चढ़ूनी कह रहे हैं- 'अगर इतनी अकड़ है मोदी तो एक बार कह दो की हम बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं करते, फिर अगर BJP का कुत्ता भी हरियाणा में घुस गया तो बताना, लट्ठ जितने मर्जी चला लेना, कत्ल जितने मर्जी कर लेना, लेकिन हरियाणा में BJP का कुत्ता भी नहीं घुसेगा'।

ओलिंपियन जापान की रिसाको कवाई ने किया ट्वीट।
पहलवानों को मिला पहला अंतरराष्ट्रीय समर्थन
टोक्यो ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता और तीन बार की पूर्व विश्व चैंपियन जापान की रिसाको कवाई ने पहलवानों का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर समर्थन किया है। महिला पहलवानों के आंदोलन को पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय समर्थन
धरने पर पहुंची हरियाणा की जूनियर महिला कोच
दिल्ली जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में हरियाणा की जूनियर महिला कोच भी पहुंच गई। महिला कोच ने हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद संदीप सिंह से खेल मंत्रालय छीन लिया गया। हालांकि वह अभी भी सरकार में मंत्री बने हुए हैं। जंतर-मंतर पहुंचकर महिला कोच ने पहलवानों की बात सुनी और अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में भी बताया।
May 27, 2023

*जींद में बारिश से मौसम सुहाना:तापमान 6 डिग्री गिरा, किसानों को सलाह- 30 के बाद करें कपास की बिजाई, धान के लिए भी अच्छा समय*

*जींद में बारिश से मौसम सुहाना:तापमान 6 डिग्री गिरा, किसानों को सलाह- 30 के बाद करें कपास की बिजाई, धान के लिए भी अच्छा समय*
तापमान 6 डिग्री गिरा, किसानों को सलाह- 30 के बाद करें कपास की बिजाई, धान के लिए भी अच्छा समय|
हरियाणा के जींद जिले में पिछले 2 दिन से रात को लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम काफी ठंडा और सुहाना हो गया है। वहीं अधिकतम तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि 30 मई तक बारिश की संभावना है। इसके बाद ही कपास की बिजाई करें। इसके अलावा धान की नर्सरी के लिए भी यह अच्छा समय है। जून में अगर बारिश ठीक होती है तो बाजरा की बिजाई भी 15 जून तक फायदेमंद रहती है।

तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत मिली
बता दें कि जींद जिले में शनिवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे आंधी-तूफान आया और गरज चमक के साथ हल्की बारिश शुरू हुई। कुछ देर के लिए बारिश तेज हो गई। इसके बाद सुबह 8 बजे तक रूक-रूककर हल्की बारिश होती रही। बारिश के बाद शहर में कई जगह पानी भी भरा, लेकिन यह जल्द ही उतर गया। पिछले एक सप्ताह से तापमान 40 डिग्री के ऊपर ही था, जो बारिश के बाद घटकर 33 से 34 डिग्री पर आ गया है। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।
बारिश से किसानों के खेतों की सिंचाई भी हो गई, जिससे वह अब बिजाई के लिए तैयार है। 
बारिश से किसानों के खेतों की सिंचाई भी हो गई, जिससे वह अब बिजाई के लिए तैयार है।
15 जून तक बाजरे की बिजाई कर सकते किसान
पांडू-पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि 30 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में बारिश होते रहने की संभावना है। किसान 30 मई के बाद अपनी कपास की फसल की बिजाई कर सकते हैं। जिन किसानों ने 10 से 15 दिन पहले कपास की बिजाई की थी और कपास का बीज अंकुरित हो चुका है, वह किसान 30 मई के बाद निलाई-गुड़ाई कर सकते हैं।

इसके अलावा धान की नर्सरी के लिए भी यह उपयुक्त समय है। डॉ. राजेश कुमार ने यह भी बताया कि पिछले सालों में मई माह में लू चलने के कारण कपास के पौधे अंकुरित होते ही जल जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। बारिश और मौसम से किसानों को फायदा ही हो रहा है। किसान 15 जून तक बाजरा की भी बिजाई कर सकते हैं।
May 27, 2023

*नारनौल में गलियां-सड़कें तालाब बनीं:तेज हवाएं चलीं, झमाझम बरसे बादल; आज बारिश होते रहने का अलर्ट, लोगों को आवाजाही में परेशानी*

*नारनौल में गलियां-सड़कें तालाब बनीं:तेज हवाएं चलीं, झमाझम बरसे बादल; आज बारिश होते रहने का अलर्ट, लोगों को आवाजाही में परेशानी*
हरियाणा के नारनौल शहर में शनिवार सुबह 5 बजे से तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। इससे जेठ के तपते माह में भी लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है। बारिश 8 बजे तक जारी रहीं। वहीं आज सारा दिन बादल बरसते रहने या मौसम खराब रहने का अलर्ट है।

रात में मौसम साफ, सुबह तक खराब
पिछले 3-4 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार बारिश हो रही है। पिछले 3 दिनों से तेज हवाएं चल रही थीं। कभी-कभी बूंदाबांदी हो रही थी। शुक्रवार को दिन में मौसम साफ रहा, लेकिन शनिवार सुबह होते-होते मौसम ने करवट बदल ली।

पूरा दिन बारिश होने का अलर्ट जारी
सुबह करीब 5 बजे काले बादल छा गए। आंधी तूफान आया, बिजली चमकने लगी। गरज के साथ बारिश हुई। इससे जहां सड़कें और गलियां पानी से लबालब हो गईं, वहीं लोगों को सुबह के अपने रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानी हुई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बारिश पूरा दिन जारी रहेगी।

स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी हुई
सुबह 5 बजे शुरू हुई बारिश करीब 8 बजे तक भी चलती रही। इसके कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को ज्यादा परेशानी हुई। रास्तों में पानी भर जाने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई। कई लोग अपने घरों से बाहर ही नहीं निकले, वहीं कुछ लोग बारिश में काम करते दिखे।

जेठ के महीने में भी सर्दी का अहसास
जेठ का महीना चल रहा है। जेठ के महीने में तेज लू चलती है और गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार जेठ के महीने में भी लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम खुशगवार है। तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। लोगों को हवाएं चलने की वजह से सर्दी का अहसास भी हो रहा है।
May 27, 2023

*नए संसद भवन पर सियासी घमासान:मंत्री विज ने पूछा- बहिष्कार स्थाई है या अस्थाई ? क्या सांसद बनने के लिए चुनाव भी नहीं लड़ेंगे*

*नए संसद भवन पर सियासी घमासान:मंत्री विज ने पूछा- बहिष्कार स्थाई है या अस्थाई ? क्या सांसद बनने के लिए चुनाव भी नहीं*
गृह मंत्री अनिल विज।
देश के नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले ही सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस समेत 21 पार्टियां नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध कर रही हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से न कराना राष्ट्रपति पद का अपमान है।

*नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध करने वाले विपक्ष से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पूछा है कि यह बहिष्कार स्थाई है या अस्थाई ?*

गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा है कि नए संसद भवन का जो सांसद और पार्टियां बहिष्कार कर रही हैं क्या वह बहिष्कार स्थाई है या अस्थाई ? क्या अब वह कभी भी इस नए संसद भवन में नहीं आएंगे ? और इसलिए संसद भवन में आने के लिए वह चुनाव भी नहीं लड़ेंगे ?

*विपक्ष को अंग्रेजों द्वारा बनाई चीजें ज्यादा पसंद आती है: विज*
गृह मंत्री ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा था कि देश की कांग्रेस समेत जो विपक्षी पार्टियां हैं, उनका अंग्रेज मोह अभी नहीं गया। उन्हें अंग्रेजों द्वारा बनाई गई चीजें ज्यादा पसंद हैं। उनको हमारे देश के कारीगरों द्वारा बनाई चीजें पसंद नहीं हैं। इसीलिए वो विरोध कर रहे हैं।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनका यह मानना है कि जो भी राजनीतिक पार्टियां लोकतंत्र रूपी इस नए मंदिर का विरोध कर रही हैं, उन पार्टियों का हर देशभक्त व्यक्ति को बहिष्कार कर देना चाहिए। विज ने कहा कि विपक्ष का विरोध करना जायज है, लेकिन हर अच्छे काम का विरोध करना ठीक नहीं। जैसे असुर किसी भी अच्छे काम या यज्ञ में अर्चन डालते थे, जैसे ताड़का आकर उसमें हड्डियां डाल देती थी, यह बिल्कुल वही काम कर रहे हैं।
May 27, 2023

*हरियाणा कांग्रेस में हलचल तेज:भूपेंद्र हुड्‌डा ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई, एंटी खेमे को भी न्योता, प्रभारी गोहिल मौजूद रहेंगे*

*हरियाणा कांग्रेस में हलचल तेज:भूपेंद्र हुड्‌डा ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई, एंटी खेमे को भी न्योता, प्रभारी गोहिल मौजूद रहेंगे*
हरियाणा में कांग्रेस के संगठन के ऐलान की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली जाकर मीटिंग की। वहां से मिले सिग्नल के बाद पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा ने कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग बुला ली है। इस मीटिंग में सबसे खास बात यह है कि एंटी हुड्‌डा खेमे के चेहरे भी दिखाई देंगे। पार्टी की ओर से इन्हें भी मीटिंग का न्योता दिया गया है।

इस बार मीटिंग पूर्व सीएम के आवास पर नहीं पार्टी के मुख्यालय में 31 मई को बुलाई गई है। मीटिंग में हरियाणा मामलों के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेशाध्यक्ष चौ़धरी उदयभान मौजूद रहेंगे। इससे पहले तक हुड्‌डा खेमा अपने स्तर पर ही मीटिंग कर फैसले ले रहा था।
एंटी हुड्‌डा खेमे को मनाने की मिली जिम्मेदारी
दिल्ली दौड़ के बाद नेताओं को यह बताया गया है कि आपसी मतभेद भुलाकर नेताओं को एक मंच पर आना होगा। इस सीख के बाद हरियाणा कांग्रेस ने 4 जून को रोहतक में संत कबीर जयंती के लिए एंटी हुड्डा खेमे के नेताओं को भी बुलाया गया है। पूर्व सीएम द्वारा ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। अभी तक 7 संसदीय क्षेत्रों में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम हो चुके हैं। इस बार हुड्डा भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र का विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम भिवानी में करेंगे।

खड़गे ने उदयभान से लिया फीडबैक
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान खड़गे ने हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर फीडबैक लिया। उदयभान की करीब पंद्रह मिनट पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के पीछे सबसे बड़ा कारण संगठन का गठन बताया जा रहा है। उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बने हुए एक साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन वे भी अपने पूर्ववर्ती प्रधानों की तरह संगठन का गठन नहीं कर पाए हैं।
9 सालों से नहीं है हरियाणा में पार्टी का संगठन
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर चौधरी उदयभान हैं उन्हें इस पद पर एक साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन वह अभी तक संगठन के नाम पर कुछ नहीं कर पाए हैं। उनसे पहले कुमारी सैलजा दो वर्षों से भी अधिक समय तक कांग्रेस प्रधान रहीं, लेकिन गुटबाजी के चलते चाहकर भी वे संगठन का गठन नहीं कर पाईं। सैलजा से पहले लगभग छह वर्षों तक प्रदेशाध्यक्ष रहे डॉ अशोक तंवर भी संगठन गठन की कोशिशें तो करते रहे, लेकिन सिरे नहीं चढ़ा पाए।

केसी वेणुगोपाल के पास संगठन लिस्ट
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कार्यकारिणी के अलावा जिला व ब्लॉक अध्यक्षों के संभावित नामों की सूची पार्टी नेतृत्व को भेजी जा चुकी है। यह सूची फिलहाल राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) केसी वेणुगोपाल के पास बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट को एंटी हुड्‌डा खेमे की नाराजगी को देखते हुए रोका गया है। हालांकि केंद्रीय नेतृत्व ने कर्नाटक और हिमाचल जीत को देखते हुए अब हरियाणा में भी संगठन पर जोर देना शुरू कर दिया है।
May 27, 2023

*नई व्यवस्था:सिविल अस्पताल की लैब में अब दो घंटे में मिलेगी रिपोर्ट, डॉक्टर को तुरंत दिखा सकेंगे*

*नई व्यवस्था:सिविल अस्पताल की लैब में अब दो घंटे में मिलेगी रिपोर्ट, डॉक्टर को तुरंत दिखा सकेंगे*
सिविल अस्पताल की लैब में अब दो घंटे में मिलेगी रिपोर्ट, डॉक्टर को तुरंत दिखा सकेंगे।
लैब में मरीज के खून का सैंपल लेते हुए टैक्नीशियन।
सिविल अस्पताल की लैब में सुबह 8 से 10 बजे तक लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट 12 बजे और 11 बजे के आसपास लिए सैंपलों की रिपोर्ट दोपहर एक बजे के बाद मिलेगी । सुबह अस्पताल खुलते आने वाले मरीजों की रिपोर्ट भी दोपहर बाद डेढ़ बजे के बाद मिलती थी ।

जब वे रिपोर्ट लेकर डॉक्टर के पास जाते थे तो वे नहीं मिलते थे। दैनिक भास्कर ने 25 मई के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया तो असप्ताल प्रशासन से नया शैड्यूल तैयार किया ।
अब दो चरणों में रिपोर्ट वितरित की जाएंगी?। रोजाना 200 से 300 मरीज लैब में खून के टेस्ट व बाथरूम आदि की जांच के लिए पहुंचते हैं। निरोगी हरियाणा योजना के तहत मरीजों की स्क्रीनिंग भी लैब के माध्यम से ही की जा रही है।

*लैब में अत्याधुनिक जांच मशीन, 50 मरीजों के एक साथ लग सकते हैं 7-7 सैंपल*
सिविल अस्पताल में मरीजों को बेहतरीन सुविधा मिले, इसके लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा करीब 20 लाख रुपए की फुली ऑटोमैटिक बॉयो काउंट्स एनालाइजर मशीन मार्च में फ्री में दी गई थी। इस अत्याधुनिक मशीन की क्षमता अनुसार 50 मरीजों के एक साथ सात-सात सैंपल लग सकते हैं और एक घंटे में रिपोर्ट आ जाती है।

इस मशीन के जरिए मरीजों के लीवर व किडनी फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, शुगर, यूरिक एसिड, एचबी ए, वन सी टेस्ट से पिछले तीन महीने की शुगर की औसत रिपोर्ट ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए केमिकल्स (रीजेंडस) की कमी के कारण दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही लैब में कम से कम 11 लैब टेक्नीशियन चाहिए, लेकिन 5 से 6 टेक्नीशियन से ही काम चलाया जा रहा है।

अब डाॅक्टर से आसानी से करवा सकेंगे चेकअप

करीब 15 वर्षीय बेटी कुशल का सीबीसी टेस्ट कराया है। सुबह साढ़े नौ बजे सैंपल दिया था और उसे 12 बजे ही रिपोर्ट मिल गई। अब डाॅक्टर को आसानी से दिखा सकेंगे। इससे पहले आए थे तो कई घंटों बाद रिपोर्ट मिल पाई थी।

-जैसा पिता राकेश ने बताया...

मुझे कई दिनों से बुखार की शिकायत है और डाॅक्टर ने खून का सैंपल जांच कराने को पर्ची पर लिखा। इसके बाद वह करीब 9 बजकर 55 मिनट पर लैब में आई तो कुछ ही देर बाद उसका सैंपल लिया गया। दोपहर 12 बजे आवाज सुनाई दी कि रिपोर्ट ले लो।

-सुमन, मरीज।

रिपोर्ट जल्द से जल्द दी जाएगी। आज से दो बार रिपोर्ट वितरित कराई गई है। मरीज के लैब में आते ही सैंपल लिए जा रहे हैं और जांच प्रक्रिया शुरू कराई जाती है। विभाग का हरसंभव प्रयास रहेगा कि मरीजों को दिक्कत न आए। लेकिन कई बार मरीज ही काफी देर से लैब में पहुंचते हैं और जांच प्रोसेस में वक्त लगता है। वे खुद मॉनीटरिंग करते हैं, ताकि कोई गड़बड़ी की गुंजाइश ही न रहे।

डाॅ. अजय चालिया, नोडल अधिकारी, लैब, जींद।
May 27, 2023

*हरियाणा में ग्रुप-C भर्ती का एग्जाम शेड्यूल तैयार:20 जून से 31 जुलाई तक परीक्षा; 4-बार कोड वाला पेपर, हिडन होगी उम्मीदवार की डिटेल*

*हरियाणा में ग्रुप-C भर्ती का एग्जाम शेड्यूल तैयार:20 जून से 31 जुलाई तक परीक्षा; 4-बार कोड वाला पेपर, हिडन होगी उम्मीदवार की डिटेल*
हरियाणा में 32 हजार भर्तियों के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके लिए HSSC की ओर से एग्जाम शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। 20 जून से 31 जुलाई तक गर्मियों में होने वाली छुटि्टयों में इन भर्तियों के लिए एग्जाम आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा में नकल को रोकने के लिए 4-बार कोड वाले पेपर रहेंगे। इनमें उम्मीदवार की हिडन डिटेल होगी। इस तकनीक के जरिए पेपर लीक की संभावना जीरो फीसदी रहती है।
3.26 लाख ने किया आवेदन
32 हजार भर्ती के लिए 3.26 युवाओं ने आवेदन किया है। HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि CET में ग्रुप C के लिए 12वीं और ग्रुप D के लिए 10वीं की न्यूनतम योग्यता मांगी है। अगर कोई छात्र इसके बाद अगली पढ़ाई भी करता है तो उसे CET में वह अपडेट करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जब वह अपनी नौकरी के लिए फॉर्म भरेगा वह उस हिसाब से अपनी अधिकतम योग्यता वहां भर सकता है।
ग्रुप-D एग्जाम से पहले रिजल्ट की तैयारी
ग्रुप-सी के डेढ़ महीने में एग्जाम कराने के बाद सितंबर में ग्रुप-डी के पदों के लिए एग्जाम की एचएसएससी की तैयारी है। कमीशन इस एग्जाम से पहले ही ग्रुप-सी का रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। इसकी वजह यह है कि जो युवा इस एग्जाम में असफल रह जाते हैं वह ग्रुप डी के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।
कॉन्स्टेबल भर्ती में फिर से परिणाम तैयार कर रहे
चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कॉन्स्टेबल भर्ती में ऑर्फन कैटेगरी में उठे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि जब हमारे द्वारा परिणाम तैयार किया गया, तब हमारे पास इस कैटेगरी को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन नहीं थी। जिस वजह से यह गलती हुई। हमने इस गलती को कोर्ट में स्वीकार भी किया है। अब हम उम्मीदवारों का फिर से परिणाम तैयार कर रहे हैं। ताकि योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी जा सके।
May 27, 2023

*मां ने एक डिलीवरी में 5 बेटियों को दिया जन्म:क्या है IVF, देश में जिसका मार्केट 6 हजार करोड़*

*मां ने एक डिलीवरी में 5 बेटियों को दिया जन्म:क्या है IVF, देश में जिसका मार्केट 6 हजार करोड़*
झारखंड की राजधानी रांची में, कुछ दिनों पहले एक महिला ने एक साथ पांच बेटियों को जन्म दिया। ऐसे ही अफ्रीका में एक मां ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया था। ऐसा हुआ इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) से।

Friday, May 26, 2023

May 26, 2023

जींद में पटवारी ने हड़पे किसानों के 2 करोड़:मुआवजा राशि क्रिकेट सट्‌टा-अय्याशी में उड़ाई; गर्लफ्रेंड के खाते में डाले लाखों रुपए

जींद में पटवारी ने हड़पे किसानों के 2 करोड़:मुआवजा राशि क्रिकेट सट्‌टा-अय्याशी में उड़ाई; गर्लफ्रेंड के खाते में डाले लाखों रुपए
 जींद: जींद जिले के उचाना क्षेत्र में खराब हुई फसलों के लिए आई करीब 2 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि पटवारी ने हड़प ली। राशि किसानों के खाते में न डालकर पटवारी सन्नी ने अपने दोस्तों के अकाउंट में डलवा दी, जिसमें उसकी गर्लफ्रेंड भी शामिल है। पुलिस 10 दिन पहले पटवारी को गिरफ्तार कर चुकी है।

पूछताछ के बाद यह पूरा खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में उसकी गर्लफ्रेंड समेत 3 अन्य लोगों को भी पकड़ा है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करके उसे 4 दिन के और रिमांड पर लिया गया।
पुलिस की गिरफ्त में किसानों की 2 करोड़ मुआवजा राशि हड़पने वाला पटवारी सन्नी।

*29 लाख और लग्जरी गाड़ी रिकवर*

DSP संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उचाना के नायब तहसीलदार प्रतीक की शिकायत पर मुआवजा राशि में घोटाला करने, फर्जी साइन करके दूसरों के खाते में मुआवजा राशि डाले जाने पर मामला दर्ज किया था। पुलिस सन्नी पटवारी को गिरफ्तार करने के बाद उससे रिकवरी कर रही है। 2 करोड़ में से अब तक 29 लाख रुपए, साढ़े 4 लाख रुपए के करीब की कीमत की गाड़ी की रिकवरी की जा चुकी है।
*पटवारी को सट्‌टा और अय्याशी का शौक*

DSP ने बताया कि सबसे ज्यादा रुपए सन्नी पटवारी द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड के खाते में डाले गए। गर्लफ्रेंड के खाते से रुपए जो इसके अन्य जानकार थे, उनके डाले गए। सन्नी पटवारी द्वारा किसानों के मुआवजा की राशि गलत संगत में पड़ कर उड़ाई। क्रिकेट के मैचों में सट्टा लगाने के साथ-साथ ये अय्याशी भी करता था।
अपनी अय्याशी, क्रिकेट में सट्टा लगाने के लिए ये घोटाला किया गया। DC-SP की देखरेख में पूरे मामले की जांच चल रही है।

8 गांव के किसानों से किया फ्रॉड

गिरफ्तार किए गए सन्नी पटवारी के पास उचाना तहसील के 8 गांव थे। जिनमें तारखां, खटकड़, खेड़ी मंसानिया सहित अन्य गांव शामिल है। इन्हीं गांव के किसानों के साथ के किसानों से फ्रॉड किया गया।