Breaking

Friday, June 2, 2023

June 02, 2023

महिला एवं बाल विकास विभाग को ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना’ के लिए मिला गोल्ड स्कोच अवार्ड

महिला एवं बाल विकास विभाग को ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना’ के लिए मिला गोल्ड स्कोच अवार्ड
चंडीगढ़, 2 जून- हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘ मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना’ के लिए गोल्ड स्कोच अवार्ड से सम्मान प्राप्त किया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के लिए स्कॉच ग्रुप द्वारा 27 मई, 2023 को नालंदा हॉल, डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कार का चयन विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर किया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 5 अगस्त, 2020 को बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार के उद्देश्य के लिए की थी। उन्होंने बताया कि आईसीडीएस के तहत पूरक पोषाहार के अतिरिक्त लाभार्थियों को स्किम्ड दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक लाभार्थी को वर्ष में 300 दिनों में 200 एमएल प्रतिदिन दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है। दूध अपने आप में एक संपूर्ण भोजन है जो प्रोटीन, कैलोरी और मैग्नीशियम, कैल्शियम आदि सहित सूक्ष्म पोषक तत्वों का एक समृद्ध स्रोत है जोकि बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार करने में सहायता करता है।
उन्होंने बताया कि इस योजना से हर महीने 6 साल से कम उम्र के लगभग 9 लाख बच्चे और 3 लाख गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली माताएं लाभान्वित होती हैं। इस योजना से न केवल लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है बल्कि मापदंडों की पोषण स्थिति में भी सुधार किया है।

यह योजना समाज के कमजोर वर्ग की सेवा करने और ग्रामीण हरियाणा के दृष्टिकोण को बदलने के लिए एक पथ प्रदर्शक है।
June 02, 2023

हरियाणा में पशुपालन और डेयरी क्षेत्र का अहम योगदान- जे पी दलाल

हरियाणा में पशुपालन और डेयरी क्षेत्र का अहम योगदान- जे पी दलाल
चंडीगढ़, 2 जून- हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री जे पी दलाल ने कहा कि प्रदेश में पशुपालन व्यवसाय का अहम योगदान रहा है। राज्य में पशुधन क्षमता 2.1 प्रतिशत है और दूध का उत्पादन 116.29 लाख टन होता है, जो देश के कुल दूध उत्पादन का 5.26 प्रतिशत है।

यह बात श्री जे पी दलाल ने एसकेआईसीसी श्रीनगर में विश्व दुग्ध दिवस समारोह के अवसर पर पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के लिए आयोजित दो दिवसीय समर मीट के दौरान कही। जिसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 16 मंत्रियों ने भाग लिया।
 केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार बालियान, जम्मू और कश्मीर के उप राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।

श्री जे पी दलाल ने कहा कि दो दिवसीय समर मीट के दौरान विचारों के आदान-प्रदान से पशुधन एवं डेयरी क्षेत्र में उत्पादकता के साथ-साथ प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन से संबंधित विभिन्न पहलुओं के उन्नयन के लिए नई व्यवहारिक रणनीतियों की पहचान करने में मदद मिलेगी।  सम्मेलन के दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और विभिन्न राज्यों के सुझावों और पहलों पर संबंधित राज्य मंत्रियों के साथ चर्चा की।
श्री जेपी दलाल ने टीकाकरण सेवाओं जैसी पहलों पर चर्चा के अलावा उत्पादन डेटा साझा कर राज्य में मोबाइल पशु चिकित्सा वैन संचालन के लिए कॉल सेंटर की स्थापना करना, पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के योगदान व राज्य सरकार के अन्य प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

बैठक के दौरान पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने हरियाणा में पशुओं के टीकाकरण के समय कृमिनाशक और खनिज मिश्रण उपलब्ध कराने की भी मांग रखी। उन्होंने डेयरी सहकारी समितियों की तरह दूध के प्रसंस्करण के लिए व्यक्तिगत किसानों को बल्क मिल्क कूलर प्रदान करने के अलावा पशु चिकित्सा निदान को मजबूत करने का भी आह्वान किया। 
 बैठक में पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के सचिव, डॉ एल मुरुगन, सुश्री अलका उपाध्याय, पशुपालन और डेयरी विभाग हरियाणा के विशेष सचिव श्री जयबीर सिंह आर्य, महानिदेशक डॉ. बी एस लौरा सहित विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
June 02, 2023

शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने जारी की अधिसूचना

शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने जारी की अधिसूचना
चंडीगढ़, 2 जून- हरियाणा सरकार ने राज्य के निकाय क्षेत्रों में नगर निकायों और राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली परियोजनाओं की प्राथमिकता सूची जारी की है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार सभी नगर निकाय एवं संबंधित प्राधिकरण किसी भी परियोजना की योजना बनाने या स्वीकृति के समय इस प्राथमिकता सूची के आधार पर परियोजना की प्राथमिकता पर विचार करेंगे।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा आज इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। मल्टी-लेवल पार्किंग के निर्माण और बैंक स्क्वायर, वाणिज्यिक परिसर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण जैसी राजस्व अर्जित करने वाली परियोजनाओं को नगर निकायों की राजस्व-अर्जन योजना के अनुसार क्रियान्वित किया जाएगा, जिसमें ऋण-आधारित निधि  प्राप्त किया जा सकता है या राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जा सकता है।

संबंधित नगर निकाय अपने पास उपलब्ध ग्रांट/फंड में से 32 परियोजनाओं को कर सकती हैं क्रियान्वित

प्रवक्ता ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार 32 परियोजनाओं को संबंधित नगर निकाय द्वारा अपने पास उपलब्ध ग्रांट/फंड में से 32 परियोजनाओं को क्रियान्वित कर सकती हैं। इनमें, सड़कों का निर्माण एवं रख-रखाव, नये नलकूपों का निर्माण, रैन बसेरों का निर्माण, जल आपूर्ति का रख-रखाव, सार्वजनिक शौचालयों का रखरखाव, सड़कों की सफाई, डोरर-टू-डोर कचरे का संग्रहण, पृथक्करण, परिवहन एवं ठोस कचरे का प्रसंस्करण से संबंधित कार्य शामिल हैं। इनके अलावा, ट्रैफिक सिग्नल की स्थापना/संचालन/रखरखाव, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, सीवरेज/बारिश के पानी/जल घर/नलकूपों का रखरखाव (जहां पानी की आपूर्ति और सीवरेज की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है), शमशान घाटों का निर्माण,मरम्मत/रखरखाव, नगरपालिका कार्यालय भवन, सामुदायिक केंद्र की मरम्मत/रखरखाव, तालाबों का रखरखाव/सफाई, 18 मीटर तक की सड़क की चौड़ाई के साथ यूएलबी द्वारा अनुरक्षित सड़कों की प्रमुख मरम्मत, पार्कों/हरे स्थानों की मरम्मत/रखरखाव, दिव्य नगर योजना के अन्तर्गत क्रियान्वित परियोजनाओं की मरम्मत/रखरखाव, गौशाला/नंदी शाला का निर्माण, मीटर तक की सड़क की चौड़ाई के साथ यूएलबी द्वारा अनुरक्षित सड़कों की प्रमुख मरम्मत, पार्कों/हरे स्थानों की मरम्मत/रखरखाव, दिव्य नगर योजना के अन्तर्गत क्रियान्वित परियोजनाओं की मरम्मत/रखरखाव, गौशाला/नंदी शाला का निर्माण, 12 इंच तक पाइप साइज की जलापूर्ति लाइन बिछाना (जहाँ जलापूर्ति एवं सीवरेज की जिम्मेदारी नगर निगम की है), नई स्ट्रीट लाइट लगाना, नई गलियों/सड़कों का निर्माण, पार्कों का विकास, तालाबों का कायाकल्प, सामुदायिक केंद्र का निर्माण और पेड़ लगाने जैसे कुल 32 कार्य शामिल हैं।

राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित 10 प्रमुख परियोजनाएं

प्रवक्ता ने बताया कि 10 परियोजनाओं को सूचीबद्ध किया गया है जिन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि से या राज्य सरकार की ओर से कार्यान्वित किया जाना है। इन कार्यों में नगरपालिका कार्यालय भवनों का निर्माण, प्रमुख सड़कों का निर्माण और बड़ी मरम्मत (चौड़ाई 18 मीटर से अधिक) यदि यूएलबी के पास पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं है, जल उपचार संयंत्रों का निर्माण, बल्क वाटर ट्रांसमिशन सिस्टम और बूस्टिंग स्टेशनों का निर्माण, सीवरेज निस्तारण के लिए मध्यवर्ती पम्पिंग स्टेशन और एसटीपी तक मास्टर सीवरेज लाइन, एसटीपी/सीईटीपी का निर्माण, यदि यूएलबी के पास पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं है तो 12 ईंच साइज के पाइप के साथ जल आपूर्ति व सीवरेज लाइनों का निर्माण, 400 मिमी व्यास से ऊपर पाइप आकार के साथ बरसाती पानी की निकासी के लिए लाइनों का निर्माण और सड़क फ्लाईओवर/आरओबी/अंडरपास का निर्माण शामिल है।

दिव्य नगर योजना के तहत परियोजनाओं को सरकार व निकायों द्वारा हिस्सेदारी आधार पर किया जाएगा

प्रवक्ता ने बताया कि दिव्य नगर योजना के तहत क्रियान्वित की जाने वाली परियोजनाओं को सरकार व निकायों द्वारा हिस्सेदारी आधार पर किया जाएगा। नगर निगम के मामले में परियोजना की हिस्सेदारी राज्य सरकार द्वारा 50 प्रतिशत और नगर निगम द्वारा 50 प्रतिशत होगी। नगर परिषद के मामले में राज्य सरकार द्वारा 65 प्रतिशत और नगर परिषद द्वारा 35 प्रतिशत तथा नगर पालिका के मामले में राज्य सरकार द्वारा 75 प्रतिशत और नगर पालिका द्वारा 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

दिव्य नगर योजना के तहत परियोजनाओं की सूची में पर्यटन अवसंरचना, खेल बुनियादी ढांचे का विकास, शहर के पार्क और हरित स्थान, शहर का सौंदर्यीकरण, रोड जंक्शन का नया स्वरूप और सौंदर्यीकरण, एकीकृत नियंत्रण और कमांड-आधारित बुनियादी ढांचा, सीसीएमएस के साथ एनर्जी एफिशिएंट स्मार्ट लाइट सिस्टम, बिजली/गैस शवदाह गृह, सामाजिक और सांस्कृतिक बुनियादी ढांचे जैसे ऑडिटोरियम, ओपन-एयर थिएटर का विकास आदि शामिल हैं।
June 02, 2023

विकास कार्यो में गुणवत्ता का रखा जाए विशेष ध्यान - देवेन्द्र सिंह बबली

विकास कार्यो में गुणवत्ता का रखा जाए विशेष ध्यान - देवेन्द्र सिंह बबली
चण्डीगढ़, 2 जून - हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने आज टोहाना शहर के विभिन्न वार्डों में करोड़ रुपये की लागत से किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन कर नागरिकों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करने का भी विशेष ध्यान रखा जाए।  श्री देवेंद्र सिंह बबली आज टोहाना में विभिन्न वार्डों की लाखों रुपये की लागत से बनी अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को विकास परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत हर क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
June 02, 2023

3 जून को गन्नौर में डिप्टी सीएम, करीब 25 कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

3 जून को गन्नौर में डिप्टी सीएम, करीब 25 कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
चंडीगढ़- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला तीन जून को सोनीपत जिले में गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे यहां करीब 25 सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डिप्टी सीएम क्रमश: गांव राठधना, गांव उल्देपुर में जनसभा, पांची जाटान, उदेशीपुर, अगवानपुर, शेखपुरा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
इसके उपरांत, श्री उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला शिव गार्डन, रेलवे पार्क, पुष्प वर्ल्ड स्कूल, एचएसआईआईडीसी एसोसिएशन के साथ बैठक, विश्वकर्मा प्रजापति चौपाल, शास्त्री नगर, बसंत विहार, श्रेष्ठ कॉम्पलेक्स, दीप नगर, नई अनाज मंडी, अनूप नगर, गढ़ी केसरी, रेलवे रोड, गांव शाहपुर तगा में रहेंगे। वहीं गांव बेगा में जनसभा संबोधित करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री वहां पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
June 02, 2023

*कुरुक्षेत्र महापंचायत में खाप-किसान प्रतिनिधि भिड़े:किसानों के पेंडिंग मुद्दों पर विवाद; टिकैत ने कमेटी बनाई; रेसलर्स मामले में हुई थी महापंचायत*

*कुरुक्षेत्र महापंचायत में खाप-किसान प्रतिनिधि भिड़े:किसानों के पेंडिंग मुद्दों पर विवाद; टिकैत ने कमेटी बनाई; रेसलर्स मामले में हुई थी महापंचायत*
कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में खाप महापंचायत प्रतिनिधियों में हाथापाई हो गई।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के विवाद में कुरुक्षेत्र में किसान और खाप संगठनों की महापंचायत हुई। मंच पर बोल रहे वक्ता को सर्व जातीय खाप पंचायत के प्रवक्ता सूबे सिंह समैण रोकने गए तो लोगों ने उन्हें हाथ पकड़ कर नीचे बैठा दिया।

इस दौरान खाप और किसान प्रतिनिधियों में विवाद हो गया। खाप नेताओं का कहना था कि पहलवानों के अलावा किसानों के मुद्दे भी पेंडिंग हैं, उन पर भी बातचीत होनी चाहिए। जिसके बाद मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। वहीं महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत समेत 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी पहलवानों के मामले में आगामी निर्णय लेगी।

राकेश टिकैत ने कहा- सरकार को बृजभूषण पर कार्रवाई के लिए 9 जून तक का समय दिया गया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके बाद पूरे देश में खाप महापंचायत करेंगे। नाबालिग पहलवान के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर पहलवान बालिग है तो उसमें भी तो कोई धाराएं होती होंगी। अगर सरकार कुछ नहीं करेगी तो देश की छवि खराब होगी। इस मुद्दे को इंटरनेशनल स्तर पर ले जाया जाएगा।

अगर लड़कियों के जंतर-मंतर पर खींचने की घटना नहीं होती तो आज यहां इकट्‌ठा नहीं होते। अगर दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आती तो उनसे मुकाबला नहीं हो सकता। सरकार से तोप-तंमचों से मुकाबला नहीं है, जेल जाना भी एक आंदोलन का हिस्सा है। वहीं उन्होंने कहा कि 5 जून को अयोध्या में होने वाली बृजभूषण की रैली को संतों ने कैंसल करा है।

कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में खाप महापंचायत के लिए पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत।
इससे पहले गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर मुजफ्फरनगर के फेमस सोरम चौपाल पर महापंचायत की थी। जहां राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि अब 2 जून यानी आज कुरूक्षेत्र में एक संयुक्त महापंचायत होगी। जिसमें हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि संवाद में कमी रह गई थी।

इस बीच इस मामले को लेकर कुरूक्षेत्र में भी पंचायत की घोषणा पूर्व में हो चुकी थी, इसलिए मुद्दा एक ही होने के कारण पंचायत में फैसले को सुरक्षित रखा गया था।

कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में आयोजित खाप महापंचायत में मौजूद लोग।
भाजपा-जजपा के नेताओं का विरोध
इस बीच हरियाणा में पहलवानों के समर्थन में बालू खाप ने बड़ा ऐलान कर दिया है। खाप ने कहा कि जब तक सांसद बृजभूषण शरण गिरफ्तार नहीं होगा, तब तक खाप से जुड़े किसी भी गांव में भाजपा-जजपा के किसी भी नेता को कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा। खाप में बालू समेत 10 के करीब बड़े गांव आते हैं। इन सभी में भाजपा-जजपा के नेताओं का विरोध होगा

बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक WFI के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं।
राष्ट्रपति और गृहमंत्री अमित शाह के सामने उठाएंगे मुद्दा
इससे पहले चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि इस मामले को देश के राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहलवानों का यह प्रकरण इंटरनेशनल कुश्ती फेडरेशन के सामने रखा जाएगा। यदि उससे भी बात नहीं बनी तो आंदोलन का रास्ता खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के साथ ज़्यादती हुई है।

सरकार से आशा रखते हैं कि वे इस मामले में न्याय करेगी। उनका मानना है कि महिला पहलवानों से ज्यादती करने वालों का विरोध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंदोलन भी चलता रहेगा। शोषण की शिकार हुई महिला पहलवान देश का गौरव है। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि नहीं जानते कि क्या होने वाला है, लेकिन इतना निश्चित है कि वे पीड़ितों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

बालयान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने पहलवानों को गंगा में मेडल प्रवाहित करने से रोका था। साथ ही उनसे 5 दिन का समय भी लिया था।
बालयान खाप ने दिया था 5 दिन का समय
पंचायत में बालयान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी का तो हक बन रखा है। सरकार उसको बचाने में लगी है। दिल्ली पुलिस सरकार के दबाव में है। उसने तो पहलवान पर भी केस कर दिए। उन्होंने कहा कि परसों आपात स्थिति थी। पहलवान गंगा में मेडल विसर्जित कर देते। हम जल्दी में वहां गए। हमने मनाया।

उन्होंने बात मानी और पांच दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि पांच दिन बाद कुछ भी हो सकता है। बातचीत हमने संजीव बालयान से की। सत्यपाल सिंह से भी की। वे भी दबाव में हैं। सरकार की तरफ से कुछ हो तो सब समझौते के मूड में है। बृजभूषण की गिरफ्तारी हो तो समझौता हो जाएगा।
बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को गोंडा में पत्रकार वार्ता कर फिर से कहा था कि अगर उनके ऊपर लगे आरोप साबित हुए तो वे खुद फांसी लगा लेंगे।
बृजभूषण बोले- लगातार शर्तें बदल रहे पहलवान
गोंडा में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को फिर कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले पहलवानों की मांग कुछ और थी और बाद में मांग कुछ और हो गई। ये लगातार अपनी शर्तों को बदल रहे हैं। मैंने पहले दिन कहा था कि अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं आज भी अपनी उसी बात पर कायम हूं। मेरा सभी से अनुरोध है कि आप पुलिस की जांच का इंतजार कीजिए।

June 02, 2023

*हरियाणा में OPS लागू करने की मांग:नांगल चौधरी से साइकिल यात्रा शुरू, रोजाना 12 घंटे चलेंगे; 23 जून को चंडीगढ़ कूच*

*हरियाणा में OPS लागू करने की मांग:नांगल चौधरी से साइकिल यात्रा शुरू, रोजाना 12 घंटे चलेंगे; 23 जून को चंडीगढ़ कूच*
महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी से शुरू हुई यात्रा।
हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की मांग को लेकर कर्मचारियों ने कमर कसी हुई है। पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के आह्वान पर आज महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी से सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने साइकिल यात्रा शुरू की। यात्रा रोजाना सुबह 6 बजे शुरू होगी और 12 घंटे यात्रा पूरी करने के बाद शाम 6 बजे निर्धारित जगह पर रात्रि ठहराव करेगी।

कर्मचारी हरियाणा के सभी जिलों से होते हुए 23 जून को चंडीगढ़ कूच करेंगे। यहां, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंप OPS लागू करने की मांग करेंगे। कर्मचारी प्रत्येक जिले को कवर करते हुए लोगों को ओल्ड पेंशन स्कीम के लाभ और न्यू पेंशन स्कीम के नुकसान के बारे में जागरूक करेंगे। यही नहीं, प्रत्येक जिले में हर दिन शाम को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जाएगा।
नांगल चौधरी से हवन यज्ञ के बाद शुरू हुई साइकिल यात्रा।
धारीवाल बोले- दमनकारी नीति अपना रही सरकार
यात्रा की अगुआई कर रहे OPS मांग समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल और महासचिव ऋषि नैन ने बताया कि राज्य के कर्मचारी अपनी मांगे मनवाने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। कर्मचारियों को मजबूरी में आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है। धारीवाल ने बताया कि NPS बाजारी व्यवस्था है, जिसका न तो कर्मचारियों को फायदा है न ही सरकार को।

सरकार कहती है इससे आर्थिक बोझ पड़ेगा। NPS 10 प्रतिशत पैसा हमारी सैलरी में से काटता है और सरकार 14 प्रतिशत पैसा आमजन का इस्तेमाल करती है, वह लोगों का पैसा है। अगर वह 14 प्रतिशत पैसा अपने पास रखें तो कर्मचारियों को लिए आसानी से OPS लागू किया जा सकता है।
तारीख शुरू सुबह 6 बजे ठहराव शाम 6 बजे
2 जून नांगल चौधरी रेवाड़ी
3 जून रेवाड़ी नूंह
4 जून नूंह पलवल
5 जून पलवल फरीदाबाद
6 जून फरीदाबाद गुरुग्राम
7 जून ग्रुरुग्राम झज्जर
8 जून झज्जर रोहतक
9 जून रोहतक दादरी
10 जून दादरी भिवानी
11 जून भिवानी हिसार
12 जून हिसार सिरसा
13 जून सिरसा भूना
14 जून भूना कैथल
15 जून कैथल जींद
16 जून जींद सोनीपत
17 जून सोनीपत पानीपत
18 जून पानीपत करनाल
19 जून करनाल कुरुक्षेत्र
20 जून कुरुक्षेत्र यमुनानगर
21 जून यमुनानगर अंबाला
22 जून अंबाला पंचकुला/ चंडीगढ़
जो मांग पूरी करेगा, उसी को वोट देंगे कर्मचारी
कर्मचारी संदेश दे रहे हैं कि जो उनकी मांग मानेगा वोट उसी को मिलेगा। डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कर्मचारियों से वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया। धारीवाल ने कहा कि NPS के तहत रिटायरमेंट के बाद 60 प्रतिशत कर्मचारी को मिलता है 40 प्रतिशत से पेंशन दी जाती है। इस पैसे को कंपनियां अपने लिए इस्तेमाल करती हैं। हमें उस पैसे का मात्र ब्याज मिलता है। हमारा पैसा बाजार के रिस्क पर होता है। इसकी इजाजत भी सरकार ने कर्मचारियों से नहीं ली। कहा कि सरकार आज के युवाओं के हक छीन रही
June 02, 2023

*हरियाणा में मनरेगा की मजदूरी में इजाफा:अब 357 रुपए मिलेगा मेहनताना, पहले 331 मिलते थे; 26 रुपए की बढ़ोतरी*

*हरियाणा में मनरेगा की मजदूरी में इजाफा:अब 357 रुपए मिलेगा मेहनताना, पहले 331 मिलते थे; 26 रुपए की बढ़ोतरी*
अब 357 रुपए मिलेगा मेहनताना, पहले 331 मिलते थे; 26 रुपए की बढ़ोतरी|
केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में काम करने वाले श्रमिकों को प्रतिदिन मिलने वाले दैनिक वेतन में बढ़ोतरी की है। दैनिक वेतन में बढ़ोतरी के तहत हरियाणा के मनरेगा श्रमिकों को दैनिक वेतन में अब 357 रुपए मिलेंगे। हरियाणा सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि बढ़े हुए रेट से श्रमिकों को मेहनाता दिया जाए।

मनरेगा मजदूरों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इससे ग्रामीण विकास में तेजी आएगी। सरकार द्वारा गरीब परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाते हुए मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण विकास से संबंधित अनेक विकास कार्य करवाए जाते हैं। हरियाणा प्रदेश में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों को अब प्रतिदिन के हिसाब से 357 रुपए मिलेंगे।
हरियाणा में पहले मिलते थे 331 रुपए
ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा हरियाणा प्रदेश के मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों के लिए दैनिक वेतन में 26 रुपए के हिसाब से बढ़ोतरी की है। इससे पहले मनरेगा मजदूरों को हरियाणा में 331 रुपए प्रतिदिन दिए जाते रहे हैं।
June 02, 2023

*जींद में पुलिस ने पकड़ा ठग गिरोह:OLX पर एड देकर फंसाते थे बेरोजगारों को; 12 मोबाइल संग 5 गिरफ्तार, 1 लाख ठगे थे*

*जींद में पुलिस ने पकड़ा ठग गिरोह:OLX पर एड देकर फंसाते थे बेरोजगारों को; 12 मोबाइल संग 5 गिरफ्तार, 1 लाख ठगे थे*
OLX पर एड देकर फंसाते थे बेरोजगारों को; 12 मोबाइल संग 5 गिरफ्तार, 1 लाख ठगे थे|
हरियाणा के जींद में साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में 5 ठगों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर एचडीएफसी बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1 लाख 4 हजार 800 रुपए हड़पे थे। गिरफ्तार युवकों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 85 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारी

इनकी पहचान सोनीपत के खानपुर के बाडियान पाना निवासी अमित, शामडी सिसान निवासी विनय, खानपुर कलां निवासी सागर, शामडी सिसान निवासी राहुल उर्फ टिंकू और चरखी दादरी के धन्नासरी निवासी सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने इनको 5 दिन के रिमांड पर लिया है।

यहां से हुई शुरुआत

डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया कि 10 मई को गांव निडाना निवासी सुमित ने शिकायत दी कि उसने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन देखा था। उसमें एचडीएफसी बैंक में नौकरी का ऑफर था। उसने एड पर क्लिक किया और जो-जो जानकारी मांगी गई, उसने दे दी। इसके बाद उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई और व्हाट्सएप पर दस्तावेज मांगे। उसने अपने दस्तावेज भेज दिए और बाद में नौकरी के नाम पर पैसे मांगे।

सुमित ने बताया कि उसने 1 लाख 4 हजार 800 रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए। इस पर उन्होंने व्हाट्सएप पर बैंक में कैशियर पद के लिए फर्जी जॉइनिंग लेटर भेज दिया और फोन कर के कहा कि वर्दी, आई कार्ड उसे बैंक से ही मिलेंगे। उसे उन पर शक हुआ और इसका पता किया तो उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ।

किससे क्या मिला...

एसपी सुमित कुमार के निर्देशन में पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने एसआई जगदीप और उसकी टीम ने मामले की जांच करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अमित के कब्जे से 4 मोबाइल, एक लैपटॉप, 50 हजार रुपए, सोनू के कब्जे से 2 मोबाइल फोन, 9 हजार रुपए, राहुल के कब्जे से 2 मोबाइल फोन, 9 हजार रुपए और विनय के कब्जे से 8 हजार रुपए, मोबाइल फोन, सागर से 2 मोबाइल फोन और 8 हजार रुपए बरामद किए गए।

धोखे से लेते थे सिम कार्ड

गिरफ्तार अमित ने पूछताछ में बताया कि उसकी गोहाना में मनी ट्रांसफर, मोबाइल और सिम कोर्ड की दुकान है। अगर कोई सिम कार्ड लेने आता तो वह ग्राहक के नाम से 2 सिम ले लेता था और एक ग्राहक को देता था और दूसरा अपने पास रख लेता था। छह महीने पहले ही उसने यह काम शुरू किया था।

*अमित का हिस्सा 50 प्रतिशत*

आरोपी अमित व उसकी टीम ओएलएक्स पर एड देती थी। मुकेश ने नाम से एड डाली जाती थी, जिसका मासिक किराया करीब 11 हजार रुपए था और इसका भुगतान स्वयं अमित ही करता था। अमित ने सभी आरोपियों को अलग-अलग क्षेत्र बांटा हुआ था। इससे जो भी पैसा आता उसमें से अमित 50 प्रतिशत हिस्सा खुद रख लेता और बाकी 50 प्रतिशत दूसरों को देता था। पुलिस को एक शिकायत उत्तर प्रदेश से भी मिली है। मामले की जांच की जा रही है
June 02, 2023

*हरियाणा पेंशन घोटाले में HC की सख्त टिप्पणी:15 करोड़ वसूलने थे; 10 साल में 4.5 करोड़ की ही रिकवरी; सचिव नहीं बता पाए कारण*

*हरियाणा पेंशन घोटाले में HC की सख्त टिप्पणी:15 करोड़ वसूलने थे; 10 साल में 4.5 करोड़ की ही रिकवरी; सचिव नहीं बता पाए कारण*
15 करोड़ वसूलने थे; 10 साल में 4.5 करोड़ की ही रिकवरी; सचिव नहीं बता पाए कारण|
हरियाणा के पेंशन घोटाले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। हाईकोर्ट के जस्टिस विनोद एस भारद्वाज की पीठ ने कहा है कि 10 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद, अधिकारियों ने कुल 15 करोड़ रुपए के बकाया के मुकाबले केवल 4.58 करोड़ रुपए की वसूली की है। इस मामले में विभाग के प्रधान सचिव कोई कारण बताने में विफल रहे हैं।

कोर्ट ने कहा है कि जिन लोगों को सामाजिक न्याय और अधिकारिता के मामलों को देखने की जरूरत थी उन्होंने इस मामले से पल्ला झाड़ रखा है।

2017 में दाखिल हुई थी याचिका
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का यह आदेश 2017 से लंबित एक याचिका में पारित किया गया है। जिसमें आरोपों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा गया था कि हरियाणा में एक बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ था, जिसमें राज्य के अधिकारियों द्वारा स्थानीय निकायों की मिलीभगत से मृत व्यक्तियों के नाम पर सामाजिक कल्याण पेंशन वितरित की गई थी।

देरी पर कोर्ट ने क्या उठाए सवाल?
HC ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि इस तरह की देरी तब तक संभव नहीं हो सकती थी जब तक कि विभाग के अधिकारी या तो अक्षम थे या फील्ड स्टाफ के साथ-साथ लाभार्थियों के साथ मिलीभगत कर रहे थे। इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है कि 2011 में काफी पहले निर्धारित और चिह्नित किए जाने के बावजूद अवैध लाभार्थियों से सार्वजनिक पैसे की वसूली क्यों नहीं की गई है।

CBI करेगी मामले की जांच
हाईकोर्ट ने हरियाणा में 13 साल पहले हुए पेंशन घोटाले की जांच CBI से कराने के निर्देश दिए हैं। राज्य के इस पेंशन घोटाले का खुलासा 2011 में CAG की रिपोर्ट में हो चुका है। कैग की रिपोर्ट में कहा गया था कि यह करोड़ों रुपए का घोटाला है। उस समय मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा थे। इस घोटाले में कई ऐसे जनप्रतिनिधि भी शामिल थे जो अंडर ऐज होने के बाद भी वृद्धावस्था पेंशन ले रहे थे। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में सीबीआई को जांच के लिए दो महीने का समय दिया है।

50 उम्र तक के लोग ले रहे थे लाभ
हरियाणा में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि इस पेंशन का लाभ राज्य में 40 और 50 साल के उम्र के लोग भी ले रहे थे। इसके अलावा वह लोग भी पेंशन का लाभ ले रहे थे जो इसके हकदार ही नहीं थे। सरकार ऐसे लोगों को पहले से ही दूसरे मद में पेंशन दे रही थी। यह भी बताया जा रहा है कि इस मद में कई पूर्व सरपंच और पंच भी शामिल हैं।

पूर्व CM हुड्‌डा की बढ़ेंगी मुश्किलें
हरियाणा में यह घोटाला 2011 के दौरान हुआ है। उस समय कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की सरकार थी। यदि इस मामले में सीबीआई जांच के दौरान घोटाले की बात सामने आती है तो पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
June 02, 2023

*गृहमंत्री की अपील के बाद मणिपुर में 144 हथियार सरेंडर:इनमें हाईटेक राइफल्स और ग्रेनेड; पांच जिलों से कर्फ्यू हटा*

*गृहमंत्री की अपील के बाद मणिपुर में 144 हथियार सरेंडर:इनमें हाईटेक राइफल्स और ग्रेनेड; पांच जिलों से कर्फ्यू हटा*
अमित शाह ने 1 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जो लोग हथियार सरेंडर नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर में उपद्रवियों ने 144 हथियार और 11 मैगजीन सरेंडर किए हैं। इनमें SLR 29, कार्बाइन, AK, इंसास राइफल, इंसास LMG, M16 राइफल जैसी हाईटेक राइफल्स और ग्रेनेड भी शामिल हैं। मणिपुर सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इंफाल ईस्ट में 102 हथियार और गोलाबारूद मिले हैं। टेंग्नौपाल जिले में 35 हथियार सरेंडर किए गए हैं, जिसमें से 18 सिर्फ मोरे में हुए हैं। इंफाल वेस्ट से 2 हथियार, थौबल से 5 हथियार सरेंडर किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक ज्यादातर जिलों में स्थिति सामान्य है। राज्य में 3 मई को हिंसा भड़की थी। इसके बाद सुरक्षाबलों के करीब 2 हजार हथियार लूटे गए थे।

महीने भर बाद भी जब राज्य में हिंसा नहीं थमी तो गृह मंत्री अमित शाह 29 मई को चार दिन के दौरे पर मणिपुर पहुंचे। गुरुवार को शाह ने मणिपुर में लोगों से कहा था कि अफवाहों पर ध्यान न दें। हथियार रखने वालों को पुलिस के सामने सरेंडर करना होगा।

शाह ने कहा कि 2 जून से सर्च ऑपरेशन शुरू होगा। अगर किसी के पास हथियार मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके 24 घंटे बाद ही इतनी बड़ी संख्या में उपद्रवियों ने सरेंडर किया है। उधर, राज्य के 5 जिलों से कर्फ्यू हटा लिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को मणिपुर के इंफाल में मैतेई राहत शिविर का दौरा किया।
4 दिन मणिपुर में रहे अमित शाह
3 मई से जारी हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह पहली बार राज्य के दौरे पर गए थे। वे 29 मई से 1 जून यानी 4 दिनों तक यहां रहे। उनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ तपन डेका भी मौजूद थे। शाह ने 4 दिन के दौरे में कई फैसले लिए। इनमें राज्य के DGP को हटाना सबसे बड़ा फैसला था।
June 02, 2023

जींद में दिनदहाड़े युवक को गोलियां मारी:2 कंधे पर और एक मुंह में लगी, PGI ले जाते वक्त मौत; कुछ दिन बाद थी शादी

जींद में दिनदहाड़े युवक को गोलियां मारी:2 कंधे पर और एक मुंह में लगी, PGI ले जाते वक्त मौत; कुछ दिन बाद थी शादी
जींद :जींद में पुराने बस अड्डे के पास एक युवक को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। युवक को चार गोलियां लगी हैं, जिनमें दो गालियों कंधे के आर-पार निकल गईं। जबकि एक गोली मुंह पर भी लगी है।
युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में लाया गया।। जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, लेकिन रोहतक पीजीआई ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम रोहतक पीजीआई में ही किया जाएगा।
युवक की पहचान ईगराह गांव निवासी अनीश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में अनीश की शादी तय हुई थी। कुछ दिनों बाद उसकी शादी होनी थी।
*दूसरे व्यक्ति से बात करते वक्त मारी गोलियां*

शुक्रवार को अनीश अपने किसी काम से शहर आया हुआ था। इस दौरान पुराने बस अड्डे के पास अपनी बाइक पर किसी से बात कर रहा था। तभी अज्ञात युवक आए और उस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां चलते ही आसपास के लोग इधर-उधर भाग गए।
*पुलिस ने खोल बरामद किए*

अनीश को अस्पताल में दाखिल करवाने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं। एसपी सुमित कुमार ने भी पहले घटना स्थल का जायजा लिया और उसके बाद सिविल अस्पताल पहुंचे। सीआईए पुलिस द्वारा आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने मौके से खोल बरामद किए हैं।
June 02, 2023

*निरीक्षण:राज्य प्रशिक्षण अधिकारी धीमान ने किया रेडक्रॉस सोसायटी का दौरा*

*निरीक्षण:राज्य प्रशिक्षण अधिकारी धीमान ने किया रेडक्रॉस सोसायटी का दौरा*
राज्य प्रशिक्षण अधिकारी धीमान ने किया रेडक्रॉस सोसायटी का दौरा|
भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा के राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान ने जिला रेडक्रास सोसायटी का दौरा किया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा से जिले में दिये जाने वाले प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण बारे जानकारी ली तथा उन्हें उचित दिशानिर्देश दिए।

संजीव धीमान ने कार्यालय में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण व रेडक्रास सोसायटी का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने डीसी मोहम्मद इमरान रजा से बैठक की तथा जिले में नि:शुल्क 1700 प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण तथा सीपीआर बारे चर्चा की।

डीसी ने उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भी नि:शुल्क प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण तथा सीपीआर प्रशिक्षण देने बारे निर्देश दिए। इसके बाद उनके द्वारा एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण बारे जानकारी दी। इस मौके पर सचिव जिला रेडक्रास सोसायटी महेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
June 02, 2023

*गोदामों की संख्या को बढ़ाया जाएगा:सिरसा, करनाल और यमुनानगर में 4.50 लाख टन के बनाए जाएंगे 14 साइलो*

*गोदामों की संख्या को बढ़ाया जाएगा:सिरसा, करनाल और यमुनानगर में 4.50 लाख टन के बनाए जाएंगे 14 साइलो*
 सिरसा, करनाल और यमुनानगर में 4.50 लाख टन के बनाए जाएंगे 14 साइलो|
14 साइलो हरियाणा के हिस्से में आए
हरियाणा में खाद्यान्न को सुरक्षित रखने के लिए गोदामों की संख्या को और बढ़ाया जाएगा। इसी साल 14 नए साइलो बनेंगे। इनकी क्षमता 4.50 लाख टन की होगी। ये 3 जिलों सिरसा, करनाल और यमुनानगर में बनाए जाएंगे।

इनमें सिरसा में 50 हजार, रानिया में 25 हजार, डबवाली में 37500, चौटाला में 25 हजार, ऐलनाबाद में 37500 टन क्षमता के साइलो शामिल हैं। करनाल में 50 हजार टन, जुंडला में 25 हजार टन, निसिंग में 25 हजार टन, तरावड़ी में 25 हजार और इंद्री में 25 हजार टन, यमुनानगर के मुस्तफाबाद में 50 हजार टन, छछरौली में 25 हजार, खिजराबाद और जगाधरी में 25-25 हजार टन क्षमता के साइलो का निर्माण होगा। केंद्र ने 66 स्थानों पर 30.75 लाख क्षमता के साइलो बनाने का निर्णय लिया है। इनमें 14 साइलो हरियाणा के हिस्से में आए हैं।

हरियाणा में 180 लाख टन से अधिक होता है साल में खाद्यान्न
हरियाणा में सालभर में रबी व खरीफ सीजन की फसलों का कुल खाद्यान्न 180 लाख टन से ज्यादा है। हरियाणा का केंद्रीय पूल में हिस्सा 14% है। हरियाणा में गेहूं की 25 लाख हेक्टेयर व धान की 15 लाख हेक्टेयर रकबे में खेती होती है। इसके अलावा बाजरा की 6 लाख हेक्टेयर, साढ़े 7 लाख हेक्टेयर में सरसों सहित अन्य फसलों की खेती होती है।

हरियाणा में सारे खाद्यान्न को गोदामों में रखा जाएगा। इसके लिए योजना बनाई है। इसी साल 4.50 लाख मीट्रिक टन क्षमता के साइलो का निर्माण शुरू होगा। यही नहीं ओपन गोदामों को भी कवर्ड में तबदील किया जाएगा। इससे अनाज को गोदामों में सुरक्षित भंडारण किया जा सकेगा।-दुष्यंत चौटाला, डिप्टी सीएम।
June 02, 2023

*बैंकॉक में हुई थी प्रतियोगिता:ओलिंपिया अमेचर एशिया चैंपियनशिप में रोहताश का मिस्टर एशिया में दूसरा स्थान*

*बैंकॉक में हुई थी प्रतियोगिता:ओलिंपिया अमेचर एशिया चैंपियनशिप में रोहताश का मिस्टर एशिया में दूसरा स्थान*
ओलिंपिया अमेचर एशिया चैंपियनशिप में रोहताश का मिस्टर एशिया में दूसरा स्थान|
बैंकॉक में 26 से 28 मई तक हुई ओलिंपिया अमेचर एशिया चैंपियनशिप में 60-65 किलो वर्ग में टुंडली के रोहताश कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर मिस्टर एशिया का दूसरा स्थान हासिल किया। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रोहताश ने अपनी बॉडी पर काफी पैसा खर्चा।

रोहताश ने बताया कि उनके पिता कुलदीप कुमार सिविल डिफेंस में व माता ऊषा गृहिणी हैं। एक बहन पढ़ाई के साथ स्पोर्ट्स में इंटर यूनिवर्सिटी खेल चुकी है। वह बैडमिंटन व सॉफ्ट बॉल की खिलाड़ी है। रोहताश का सपना अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भागीदारी करना है। रोहताश ने बताया कि अब तक करीब 25 मेडल जीत चुके हैं। इनमें दो मेडल इंटरनेशनल हैं। मिस्टर यूनिवर्स के टॉप 10 में भी रोहताश जगह बना चुके हैं। इसमें छठा स्थान पाया था। वह मिस्टर मोहाली, चंडीगढ़, तेलंगाना व मिस्टर इंडिया भी रह चुके हैं।

एयरफोर्स में अधिकारियों को देते हैं ट्रेनिंग
रोहताश ने बताया कि स्कूल के समय से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक चढ़ा। जिसके बाद बॉडी बिल्डिंग करते-करते 2019 में एयरफोर्स में ऑफिसर अकादमी में जिम कोच लग गए। फिलहाल हैदराबाद में एयरमार्शल सहित पायलेट को फिटनेस के गुर सिखाते हैं। रोहताश ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग में युवा कई मेडल ला रहे हैं, लेकिन खेल विभाग की तरफ से लगातार बॉडी बिल्डिंग में दम दिखाने वाले युवाओं को अनदेखा किया जा रहा है।
June 02, 2023

*खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स:एमडीयू की महिला हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता*

*खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स:एमडीयू की महिला हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता*
एमडीयू की महिला हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता|
जीत के बाद खुशी मनाते हॉकी के खिलाड़ी।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एमडीयू की महिला हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा। लखनऊ में चल रहे तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गुरूवार के मैच में एमडीयू रोहतक ने आईटीएम यूनिवर्सिटी की टीम को 2-0 से हराकर गोल्ड मेडल एमडीयू की झोली में डाला।एमडीयू की टीम ने पिछली विजेता टीम को हरा कर पहली बार गोल्ड मेडल जीता।

एमडीयू की कोच निर्मला डागर ने यह जानकारी दी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एमडीयू की जुडो का अंकिता ने गोल्ड मेडल जीता और पुरुष बैडमिंटन फाइनल में पहुंची। एमडीयू की जूडो खिलाड़ी ने 57 किलो भार वर्ग में एलपीयू फगवाड़ा की अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी को हरा कर गोल्ड मेडल जीतकर एमडीयू का नाम रोशन किया।

डॉ. सुभाष शर्मा जूडो कोच ने बताया कि शुक्रवार के मुकाबलों में एमडीयू के लिए कम से कम दो और गोल्ड मेडल जीतेंगे। पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने एसआरएम यूनिवर्सिटी की टीम को एक कड़े मुकाबले में 3, 2 से हराकर फाइनल में परवेश किया। यह जानकारी विजय और हरिंदर बैडमिंटन कोच ने दी।
June 02, 2023

*किसान फिर सड़कों पर:प्रशासन ने 15 दिन मांगे, किसान बोले-15 घंटे भी नहीं, पक्के मोर्च पर डटे*

*किसान फिर सड़कों पर:प्रशासन ने 15 दिन मांगे, किसान बोले-15 घंटे भी नहीं, पक्के मोर्च पर डटे*
प्रशासन ने 15 दिन मांगे, किसान बोले-15 घंटे भी नहीं, पक्के मोर्च पर डटे|
हिसार लघु सचिवालय में किसानों ने डेरा डाला। रात का खाना भी यहीं पर बनाया। धरना स्थल पर सोये।
साल 2020 और 2022 में हुए फसल खराबे के मुआवजे के लिए पगड़ी संभाल जट्टा संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को सैकड़ों किसानों ने लघु सचिवालय का घेराव किया। 200 से अधिक ट्रैक्टरों पर पहुंचे किसानों ने लघु सचिवालय के गेट पर ही पक्का मोर्चा लगा दिया। किसान नेताओं ने जिला प्रशासन के सामने कई मांगें रखीं और नारेबाजी की। दोपहर बाद प्रशासन ने समिति के पदाधिकारियों को बातचीत के लिए बुलाया।

डीसी और किसानाें के बीच काफी देर तक हुई वार्ता सिरे नहीं चढ़ी। प्रशासन ने समस्या के समाधान और मांगों पर 15 दिन में कार्रवाई की बात रखी। मगर किसान नेताओं ने असहमति जता दी। बोले- 15 घंटे भी नहीं देंगे। ऐलान किया कि मांगें पूरी नहीं होगी तब तक मोर्चा लगा रहेगा।

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश प्रधान नथवान, जिला प्रधान संदीप बैनीवाल एवं संदीप सिवाच ने कहा कि सरकार और प्रशासन को 11 मई को चेताया था कि किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो डीसी ऑफिस का घेराव किया जाएगा। मगर मांगाें पर गौर नहीं किया गया।

किसानों की प्रमुख मांगें

*रिलायंस बीमा कंपनी द्वारा रिजेक्ट 39 हजार फार्म दाेबारा से ठीक किए जाएं।*

2020 और 2022 में फसल खराबे का मुआवजा जल्द किसानों के खातों में डाला जाए, सरसों की खरीद फिर शुरू हो।

पहलवानों के साथ अभद्रता मामले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो।

जोर लगा के .... ट्रैक्टर खड़े करने के बाद किसान इधर-उधर हो गए। इससे कोर्ट परिसर गेट भी बंद हो गया। अधिवक्ताओं ने 112 डायल पर काॅल कर पुलिस बुलाई। ट्रैक्टर चालक नहीं मिले तो पुलिस कर्मियों ने खुद धक्का देकर ट्रैक्टरों को हटाया।

अगले हफ्ते मुआवजा मिलेगा : डीसी
अगले सप्ताह खरीफ की फसल खराबे से प्रभावित 91 हजार किसानों का मुआवजा उनके खाते में पहुंच जाएगा। हेड क्वार्टर से प्रक्रिया पूरी हो गई है। बीमा कंपनी द्वारा रिजेक्ट 39 हजार फार्मों में 12 हजार तत्काल ठीक करा दिए थे। 27840 फार्म हेडक्वार्टर भेजे गए। चार कर्मचारी फार्मों की स्क्रूटनी करने में जुटे हैं। फार्म रिजेक्ट नहीं होगा।''
June 02, 2023

*कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत:टिकैत बोले- बृजभूषण की रैली संतों ने कैंसल की; रेसलर्स के हक में आज बड़े फैसले का ऐलान*

*कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत:टिकैत बोले- बृजभूषण की रैली संतों ने कैंसल की; रेसलर्स के हक में आज बड़े फैसले का ऐलान*
कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में खाप महापंचायत में पहुंचे खाप प्रतिनिधि।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के विवाद में कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत शुरू हो गई है। जाट धर्मशाला में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने नाबालिग पहलवान के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर पहलवान बालिग है तो उसमें भी तो कोई धाराएं होती होंगी। अगर सरकार कुछ नहीं करेगी तो देश की छवि खराब होगी। इस मुद्दे को इंटरनेशनल स्तर पर ले जाया जाएगा।

अगर लड़कियों के जंतर-मंतर पर खींचने की घटना नहीं होती तो आज यहां इकट्‌ठा नहीं होते। अगर दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आती तो उनसे मुकाबला नहीं हो सकता। सरकार से तोप-तंमचों से मुकाबला नहीं है, जेल जाना भी एक आंदोलन का हिस्सा है। वहीं उन्होंने कहा कि 5 जून को अयोध्या में होने वाली बृजभूषण की रैली को संतों ने कैंसल करा है।
कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में खाप महापंचायत के लिए पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत।
इससे पहले गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर मुजफ्फरनगर के फेमस सोरम चौपाल पर महापंचायत की थी। जहां राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि अब 2 जून यानी आज कुरूक्षेत्र में एक संयुक्त महापंचायत होगी। जिसमें हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि संवाद में कमी रह गई थी।

इस बीच इस मामले को लेकर कुरूक्षेत्र में भी पंचायत की घोषणा पूर्व में हो चुकी थी, इसलिए मुद्दा एक ही होने के कारण पंचायत में फैसले को सुरक्षित रखा गया है।
कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में आयोजित खाप महापंचायत में मौजूद लोग।
भाजपा-जजपा के नेताओं का विरोध
इस बीच हरियाणा में पहलवानों के समर्थन में बालू खाप ने बड़ा ऐलान कर दिया है। खाप ने कहा कि जब तक सांसद बृजभूषण शरण गिरफ्तार नहीं होगा, तब तक खाप से जुड़े किसी भी गांव में भाजपा-जजपा के किसी भी नेता को कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा। खाप में बालू समेत 10 के करीब बड़े गांव आते हैं। इन सभी में भाजपा-जजपा के नेताओं का विरोध होगा।
बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक WFI के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं।
बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक WFI के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं।
राष्ट्रपति और गृहमंत्री अमित शाह के सामने उठाएंगे मुद्दा
इससे पहले चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि इस मामले को देश के राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहलवानों का यह प्रकरण इंटरनेशनल कुश्ती फेडरेशन के सामने रखा जाएगा। यदि उससे भी बात नहीं बनी तो आंदोलन का रास्ता खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के साथ ज़्यादती हुई है।

सरकार से आशा रखते हैं कि वे इस मामले में न्याय करेगी। उनका मानना है कि महिला पहलवानों से ज्यादती करने वालों का विरोध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंदोलन भी चलता रहेगा। शोषण की शिकार हुई महिला पहलवान देश का गौरव है। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि नहीं जानते कि क्या होने वाला है, लेकिन इतना निश्चित है कि वे पीड़ितों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
बालयान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने पहलवानों को गंगा में मेडल प्रवाहित करने से रोका था। साथ ही उनसे 5 दिन का समय भी लिया था।
बालयान खाप ने दिया था 5 दिन का समय
पंचायत में बालयान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी का तो हक बन रखा है। सरकार उसको बचाने में लगी है। दिल्ली पुलिस सरकार के दबाव में है। उसने तो पहलवान पर भी केस कर दिए। उन्होंने कहा कि परसों आपात स्थिति थी। पहलवान गंगा में मेडल विसर्जित कर देते। हम जल्दी में वहां गए। हमने मनाया।

उन्होंने बात मानी और पांच दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि पांच दिन बाद कुछ भी हो सकता है। बातचीत हमने संजीव बालयान से की। सत्यपाल सिंह से भी की। वे भी दबाव में हैं। सरकार की तरफ से कुछ हो तो सब समझौते के मूड में है। बृजभूषण की गिरफ्तारी हो तो समझौता हो जाएगा।
बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को गोंडा में पत्रकार वार्ता कर फिर से कहा था कि अगर उनके ऊपर लगे आरोप साबित हुए तो वे खुद फांसी लगा लेंगे।
बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को गोंडा में पत्रकार वार्ता कर फिर से कहा था कि अगर उनके ऊपर लगे आरोप साबित हुए तो वे खुद फांसी लगा लेंगे।
बृजभूषण बोले- लगातार शर्तें बदल रहे पहलवान
गोंडा में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को फिर कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले पहलवानों की मांग कुछ और थी और बाद में मांग कुछ और हो गई। ये लगातार अपनी शर्तों को बदल रहे हैं। मैंने पहले दिन कहा था कि अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं आज भी अपनी उसी बात पर कायम हूं। मेरा सभी से अनुरोध है कि आप पुलिस की जांच का इंतजार कीजिए।

*पढ़िए.. इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?*
18 जनवरी को जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बजरंग पूनिया ने धरना शुरू किया। आरोप लगाया कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया।
21 जनवरी को विवाद बढ़ने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से मुलाकात कर कमेटी बनाई, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं हुई।
23 अप्रैल को पहलवान फिर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती, धरना जारी रहेगा।
28 अप्रैल को पहलवानों की याचिका की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में 2 एफआईआर दर्ज की।
3 मई की रात को पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच जंतर-मंतर पर झड़प हो गई। झड़प में पहलवान राकेश यादव व विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत और 5 पुलिस वाले घायल हुए।
7 मई को जंतर-मंतर पर हरियाणा, यूपी, राजस्थान और पंजाब की खापों की महापंचायत हुई। इसमें बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए केंद्र सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया।
21 मई को फिर महापंचायत हुई और इंडिया गेट पर कैंडल मार्च और 28 मई को नए संसद भवन पर महिला महापंचायत करने का फैसला लिया गया।
26 मई को पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 28 मई को वे धरनास्थल से नए संसद भवन तक पैदल मार्च करेंगे।
28 मई को पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने महापंचायत के लिए जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
29 मई को सारा दिन पहलवान घर पर रहे और मेडल गंगा में बहाने व इंडिया गेट पर आमरण अनशन का फैसला किया।
30 मई को पहलवान हरिद्वार हर की पौड़ी में मेडल बहाने गए। जहां किसान नेता नरेश टिकैत के मनाने पर सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम देकर उन्होंने फैसला टाल दिया।
31 मई को न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि दिल्ली पुलिस के पास बृजभूषण की गिरफ्तारी लायक सबूत नहीं है। इस पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके इसका खंडन किया और कहा- जांच जारी है। बाद में दिल्ली पुलिस ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
1 जून को यूपी के मुजफ्फरनगर में 5 राज्यों की कई खापों की महापंचायत हुई। जिसमें राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के साथ-साथ 2 जून को कुरूक्षेत्र में महापंचायत करने की घोषणा हुई।
June 02, 2023

*कई जगह नहीं मिली साफ-सफाई:योग दिवस को भव्य बनाने और व्यायामशालाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे आयोग के प्रतिनिधि*

*कई जगह नहीं मिली साफ-सफाई:योग दिवस को भव्य बनाने और व्यायामशालाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे आयोग के प्रतिनिधि*
योग दिवस को भव्य बनाने और व्यायामशालाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे आयोग के प्रतिनिधि|
रेवाड़ी में व्यायामशाला मेें योग का अभ्यास करते बच्चे।
विश्व योग दिवस को भव्य रूप से मनाने और गांव में खुली व्यायामशालाओं के निरीक्षण के लिए हरियाणा योग आयोग के प्रतिनिधि रेवाड़ी पहुंचे। इस दौरान व्यायामशालाओं में साफ-सफाई को लेकर भी चर्चा की गई। हरियाणा योग आयोग के जिला संयोजक युद्धवीर ने बताया कि आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य के निर्देशन में विश्व योग दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तथा व्यायामशालाओं की स्थिति, योगासन खेलों के बारे में जिले में चल रही व्यवस्थाओं के निरीक्षण हेतु प्रतिनिधि के रूप में योगासन खिलाड़ी सुनील स्वामी ने प्रवास किया।

जिला संयोजक युद्धवीर ने बताया कि उनके द्वारा शाम को व्यायामशाला गांव बूढ़पुर और सुबह के समय महेश्वरी में निरीक्षण किया गया। योग साधकों के साथ बातचीत की गई। व्यायामशाला बूढ़पुर में आयुष योग सहायक पिंकी यादव व ग्राम सरपंच मोनिका ने उनका स्वागत किया तथा ग्राम सरपंच ने व्यायामशाला में सफाई व अन्य व्यवस्था को जल्द ठीक करवाने का भरोसा दिलाया। महेश्वरी की व्यायामशाला में पहुंचने पर आयुष योग सहायक नितिन कुमार, सरपंच प्रतिनिधि अजित कुमार व अन्य ग्रामीणों के द्वारा आयोग के प्रतिनिधि सुनील स्वामी, आयुष विभाग के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राकेश छिल्लर व जिला संयोजक युद्धवीर का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ व्यायामशालाओं में सफाई व अन्य व्यवस्था ठीक नहीं है। उनके बारे में आयोग को अवगत करवाते हुए इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा।
June 02, 2023

*बृजभूषण पर दर्ज दोनों FIR आई सामने:चोटिल महिला खिलाड़ी को कहा- खर्चा उठाएंगे, यौन संबंध बनाने होंगे; नाबालिग पहलवान को कमरे में बुला की कोशिश*

*बृजभूषण पर दर्ज दोनों FIR आई सामने:चोटिल महिला खिलाड़ी को कहा- खर्चा उठाएंगे, यौन संबंध बनाने होंगे; नाबालिग पहलवान को कमरे में बुला की कोशिश*
चोटिल महिला खिलाड़ी को कहा- खर्चा उठाएंगे, यौन संबंध बनाने होंगे; नाबालिग पहलवान को कमरे में बुलाने की कोशिश|
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज दोनों FIR अब सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बृजभूषण और सचिव विनोद तोमर मुख्य रूप से आरोपी हैं। बालिग पहलवानों ने बृजभूषण ने कथित रूप से अनेकों बार छेड़छाड़ की। बहुत बेढ़ग तरीके से उन्हें छुआ। यहां तक की सांस चेक करने के बहाने उनकी टी-शर्ट उतारी।

पेट पर हाथ लगाया। चोटिल महिला खिलाड़ी का खर्चा संघ द्वारा उठाए जाने पर शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड की। जब इससे खिलाड़ी ने मना किया तो उनके साथ ट्रायल में भेदभाव किया गया। वहीं, दूसरी FIR के मुताबिक बृजभूषण ने किशोरी पहलवान को बहाने से अपने कमरे में बुलाया। जहां उसके साथ शोषण की कोशिश की। मगर, किसी तरह वह वहां से बच निकली।

*अब पढ़िए दोनों FIR के मुख्य अंश*
FIR 1...बालिग पहलवानों की शिकायत पर ये है मुकदमा दर्ज
पहली FIR भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354A (यौन उत्पीड़न), 354D (पीछा करना) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत दर्ज की गई है। प्राथमिकी में बृजभूषण और WFI सचिव विनोद तोमर का नाम है। प्राथमिकी में शिकायतकर्ताओं में से एक का कहना है कि "सभी महिला एथलीट जब भी अपने-अपने कमरे से निकलती थीं तो समूहों में चलती थीं, ताकि अकेले आरोपी से मिलने से बचा जा सके"। एक अन्य पहलवान ने आरोप लगाया है कि एक अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान बृजभूषण ने होटल के रेस्तरां में खाने की मेज पर उसे छुआ।

बृजभूषण की इन हरकतों से वह गहरे सदमे में थी। वह अगले कुछ दिनों तक न तो ठीक से सो सकी और न ही ठीक से खा सकी। भारत में एक लीग के दौरान, और फिर दो साल के दौरान दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के दौरान दिल्ली में महासंघ कार्यालय में कथित रूप से उन्हें फिर से अनुचित तरीके से छुआ गया था। शिकायतकर्ता का दावा है कि PMO में एक बैठक के दौरान, उसने "बार-बार होने वाले यौन, भावनात्मक, शारीरिक, शारीरिक आघात के बारे में बात की, जो उसे और अन्य महिला पहलवानों को बृजभूषण द्वारा मिले थे।
इलाज के बहाने शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि एक अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में बृजभूषण द्वारा पहली बार उनका यौन उत्पीड़न किया गया था, जब उन्होंने कथित तौर पर उनकी टी-शर्ट उतारी और उनकी सांस की जांच के बहाने अपना हाथ उनके पेट के नीचे खिसका दिया। उनका दावा है कि उस चैंपियनशिप के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और भारत आने के बाद उन्हें फेडरेशन के ऑफिस में बुलाया गया था। बृजभूषण ने कथित तौर पर उससे कहा कि महासंघ उसके इलाज का खर्च वहन करने को तैयार है, बशर्ते वह उसके यौन संबंधों के आगे झुक जाए।

जांच कमेटी ने बंद किए बार-बार कैमरे
वह कहती हैं कि वह WFI प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित पैनल के सामने भी पेश हुईं और समिति के सदस्यों के सामने कैमरे के सामने पेश हुईं। हालांकि, उसने आरोप लगाया कि रिकॉर्डिंग डिवाइस को बार-बार बंद कर दिया गया, जिससे उसे विश्वास हो गया कि उसके बयान के साथ छेड़छाड़ की गई हो सकती है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी को मेरा और कई अन्य महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के लिए दंडित किया जाए, जिनका वह अपनी शक्ति और स्थिति के कारण शोषण करता है। आरोपी को यौन उत्पीड़न और शोषण के और कृत्यों को करने से रोकना आवश्यक है। उसने शिकायत में मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करें और उसे सलाखों के पीछे डालें।

महांसघ कार्यालय में जबरदस्ती की कोशिश
आरोप लगाया गया है कि बृजभूषण ने एक अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान उसे अनुचित तरीके से छुआ और चैंपियनशिप के बाद जब वह नई दिल्ली में महासंघ कार्यालय गई तो उसके साथ "जबरदस्ती शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की"। “यौन उत्पीड़न और पीछा करने की घटना ने उसे आघात पहुंचाया है और आज भी उसके दिमाग पर जोर डाल रही है। आरोपी द्वारा की गई इन हरकतों की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी। जिस कारण उसके लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता का प्रदर्शन करना मुश्किल था।

प्रताड़ना के बारे में पीएमओ को बताया
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों में 2012 से 2022 तक विभिन्न स्थानों पर यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने की घटनाओं के बारे में उन्होंने कई बार PMO को भी जिक्र किया। एक अन्य पहलवान ने आरोप लगाया कि एक अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान बृजभूषण ने होटल के रेस्तरां में खाने की मेज पर उसे छुआ।

बृजभूषण की इन हरकतों की वजह अगले कुछ दिनों तक वह न तो ठीक से सो सकी और न ही ठीक से खाना खा पाई। भारत में एक लीग के दौरान और फिर दो साल के दौरान दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के दौरान दिल्ली में महासंघ कार्यालय में कथित रूप से उन्हें फिर से अनुचित तरीके से छुआ गया था।

FIR 2... पॉक्सो एक्ट
पुलिस को दूसरी शिकायत नाबालिग खिलाड़ी के पिता ने दी है। पिता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज है। जिसमें पिता ने घटना साल 2016 की बताई है। शिकायत के अनुसार खिलाड़ी की वर्तमान में उम्र 17 साल है। शिकायत में कहा गया कि जब पहलवान ने भारत में एक चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, बृजभूषण शरण सिंह ने तस्वीर लेने के बहाने जबरदस्ती उसे अपनी ओर खींच लिया और उसे अपनी बाहों से इतनी कस कर पकड़ लिया कि वह हिल नहीं सकती थी या खुद को मुक्त नहीं कर सकती थी।

इसके बाद उसने कथित तौर पर "उसे अपनी ओर और अधिक दबाया और उसके कंधे पर जोर से दबाया और फिर जानबूझकर अपना हाथ उसके कंधे के नीचे खिसका दिया और उसके स्तनों पर हाथ फेरा"। प्राथमिकी के अनुसार, बृजभूषण ने तब उससे कहा, 'तू मेरे को सपोर्ट कर, मैं तुझे सपोर्ट करुंगा, मेरे साथ टच में रहना'। उस वक्त खिलाड़ी ने यह कहते हुए पलटवार किया, 'सर मैं अपने बलबूते पर यहां तक आई हूं, आगे भी मेहनत करके आगे तक जाऊंगी।' आरोप है कि तब बृजभूषण ने कथित तौर पर उसे चेतावनी दी कि एशियाई चैंपियनशिप के लिए ट्रायल जल्द ही होने वाले हैं और चूंकि वह उसके साथ सहयोग नहीं कर रही थी, इसलिए उसे ट्रायल में नतीजे भुगतने होंगे।

कमरे पर बुला कर की कोशिश, भाग निकली किशोरी
शिकायतकर्ता का दावा है कि बृजभूषण ने पीड़ित नाबालिग खिलाड़ी को अपने कमरे में बुलाया और "उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की।" उनका दावा है कि जब वह कमरे से बाहर निकलने में सफल रही, तो एशियाई चैंपियनशिप के लिए ट्रायल के दौरान उसके साथ बहुत भेदभाव किया गया, क्योंकि उसने "आरोपी के यौन उत्पीड़न का विरोध किया और उसकी मांगों को मानने को तैयार नहीं थी"।

शिकायतकर्ता ने कहा कि मेरी बेटी 17 साल की एक युवा पहलवान है और अपने करियर की शुरुआत में है। वह आरोपी की तरह एक यौन शिकारी का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी और इस तरह शिकायत नहीं कर सकी या फेडरेशन के साथ इन मुद्दों को नहीं उठा सकी। क्योंकि फेडरेशन पूरी तरह से आरोपी के नियंत्रण में है और उसके हुक्म के अनुसार काम करता है।
June 02, 2023

*गर्मी की छुटि्टयों में टाबर उत्सव...:9 से 12वीं के बच्चे सीखेंगे क्ले मॉडलिंग व मूर्तिशिल्प क्राफ्ट जैसी कला*

*गर्मी की छुटि्टयों में टाबर उत्सव...:9 से 12वीं के बच्चे सीखेंगे क्ले मॉडलिंग व मूर्तिशिल्प क्राफ्ट जैसी कला*
9 से 12वीं के बच्चे सीखेंगे क्ले मॉडलिंग व मूर्तिशिल्प क्राफ्ट जैसी
गर्मियों की छुटिट्यों में स्कूली विद्यार्थियों के हुनर को निखारने के लिए शिक्षा विभाग और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव की शुरूआत की गई है। राज्य के हर जिलों में ये 30 दिवसीय कैंप लगाए जा रहे हैं। रेवाड़ी में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इस शिविर का शुभारंभ हुआ है।

शिविर में कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों को आधुनिक मूर्ति शिल्प क्राफ्ट, क्ले मॉडलिंग, रिलिफ एवं थ्रीडी आर्ट वेस्ट मेटेरियल से क्राफ्ट एवं हरियाणवी संस्कृति से संबंधित कलात्मक विषय पर स्वयं विद्यार्थी अपनी अभिव्यक्ति को कागज पर उतार पाएंगे। इन कलाकृतियों पर रंगों से भी कलाकारी का हुनर सिखाया जाएगा। इस कैंप के लिए विभाग की ओर से प्रत्येक जिला को 30-30 हजार का बजट भी जारी किया गया है।

कला परिषद के कलाकार निखारेंगे हुनर
परिषद की तरफ से सुनीता और जितेंद्र को प्रशिक्षण के लिए दायित्व दिया गया है। इसमें हर रोज विद्यार्थियों को क्ले मॉडलिंग, मूर्ति शिल्प कला, वेस्ट मेटेरियल से उपयोगी सामान बनाने के बारे में सिखाया जाएगा। जितेंद्र ने बताया कि हर रोज अलग-अलग एक्टिविटी कराई जाएगी। विद्यार्थी अपने प्रत्येक दिन के कार्य को कैंप के अंतिम दिन 30 जून को डिस्पले करेंगे। ताकि ये पता लगे कि विद्यार्थियों ने इन 30 दिन में क्या बनाना सीखा है।

कम से कम 50 विद्यार्थी लेंगे हिस्सा
इस उत्सव शिविर में कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थी भाग लेंगे तथा प्रत्येक शिविर में कम से कम 50 विद्यार्थी प्रतिभागिता करेंगे। यह शिविर पहली जून से शुरू हो गया और 30 जून तक चलेगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रखा गया है। शिविर संचालन के लिए स्कूल के शिक्षकों की बतौर को-ऑर्डीनेटर जिम्मेदारी भी लगाई गई है। इसके साथ ही संबंधित बीईओ और सांस्कृतिक समन्वयक की ओर से हर सप्ताह में एक दिन इस कार्यक्रम की मॉनीटरिंग भी की जाएगी।

Thursday, June 1, 2023

June 01, 2023

जींद में पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन:संगठनों ने कई जगह फूंका बृजभूषण का पुतला; बोले- सरकार ज्यादा दिन बचा नहीं पाएगी

जींद में पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन:संगठनों ने कई जगह फूंका बृजभूषण का पुतला; बोले- सरकार ज्यादा दिन बचा नहीं पाएगी
जींद,: जींद में गुरुवार को महिला पहलवानों के समर्थन में और भाजपा सांसद बृजभूषण, खेल मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संगठन और आमजन सड़क पर उतर आए। जींद मुख्यालय के अलावा उचाना, नरवाना समेत तहसील स्तर पर प्रदर्शन किए गए। प्रदर्शन के बाद सांसद बृजभूषण शरण का पुतला दहन किया गया। भारतीय किसान यूनियन ने गुलकनी के पास रोड पर पुतला फूंका।
भारतीय किसान यूनियन ने गुलकनी में शहीद हुए किसानों की याद में शहीदी दिवस मनाया। शहीदी दिवस मनाने के बाद भाकियू नेता और दूसरे किसान जींद-हांसी रोड पर आ गए और यहां बृजभूषण का पुतला दहन किया। जींद शहर में खटकड़ टोल कमेटी के हरीकेश काब्रच्छा, कृष्ण सरपंच, कमला जुलानी, पूनम कंडेला, अनीता सुदकैन, टेकराम खटकड़, महेंद्र जुलानी, राममेहर दरियावाला, अनीश खटकड़, करणा लोधर, संदीप लोधर के नेतृत्व में गोहाना रोड से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के बाद जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आरके चांदना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। पूनम रेढू ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि महिला पहलवानों को न्याय दिलाया जाए। वहीं उचाना में संयुक्त किसान मोर्चा ने बृजभूषण का पुतला दहन किया।
जींद में प्रदर्शन करते हुए महिलाएं और पुरुष।

इसके बाद सर्व कर्मचारी संघ, सामाजिक सद्भावना मंच, भारतीय किसान संघर्ष समिति जनता सरकार मोर्चा और विभिन्न खापों से आए किसान नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
संघर्ष समिति की महिला प्रदेशाध्यक्ष कविता गोयत ने कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिसकर्मियों द्वारा महिला पहलवानों और उनके समर्थन में पहुंचे किसानों के साथ जो बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया उसको किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। प्रियंका खरकरामजी, माजरा खाप से समुंद्र सिंह फोर, फूल सिंह श्योकंद, कपूर सिंह, रमेश चंद्र आदि नेताओं ने कहा कि सरकार और प्रशासन पहलवानों के सब्र का इम्तेहान न ले। सरकार ज्यादा दिन आरोपी बृजभूषण को नहीं बचा सकती।