Breaking

Saturday, June 17, 2023

June 17, 2023

पिताजी तुम्हें ढूंढ रही है मेरी आँखें, रचयिता- डॉ. अशोक कुमार वर्मा

पिताजी तुम्हें ढूंढ रही है मेरी आँखें

रचयिता- डॉ. अशोक कुमार वर्मा
पिताजी तुम्हें ढूंढ रही है मेरी आँखें।

कहीं सुनाई पड़ जाएं तुम्हारी बातें।

हर क्षण बचपन स्मरण हो आता है मुझे।

लिपटने के लिए जी चाहता है तुम्हें।

पिताजी तुम्हें ढूंढ रही है मेरी आंखें......

उंगली थाम कर चलना, गले लगाना

क्षण भर भी दूर न रहना, साथ में खाना

साथ में सोना, चले जाते थे कभी बाहर तुम

घंटों तक द्वार की और तकना

स्मरण हो आता है मुझे।

पिताजी तुम्हें ढूंढ रही है मेरी आंखें.......

सब आवश्यकताएं पूरी करते थे आप।

कभी नहीं थकते थे आप।

कितना भी कठिन हो काम पूर्ण किए बिना नहीं करते थे विश्राम।

कितनी दूर तक क्यों न पड़े जाना हमारे लिए कठोर परिश्रम से कमाना।

आज भी स्मरण हो आता है वो क्षण भर आता है मेरा मन।

पिताजी तुम्हें ढूंढ रही है मेरी आंखें......
June 17, 2023

*हरियाणा के BJP विधायक के SSC में चर्चे:परीक्षा में सवाल पूछा- भव्य बिश्नोई किस पार्टी के MLA, कांग्रेस बोली- इसका कोई औचित्य नहीं*

*हरियाणा के BJP विधायक के SSC में चर्चे:परीक्षा में सवाल पूछा- भव्य बिश्नोई किस पार्टी के MLA, कांग्रेस बोली- इसका कोई औचित्य नहीं*
हरियाणा के भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई के चर्चे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की परीक्षा में भी हो रहे हैं। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जीडी एग्जाम में भव्य और उसकी पार्टी भाजपा के संबंध में प्रश्न पूछा। एग्जाम में यह प्रश्न 135 नंबर पर था। जिसमें पूछा गया कि नवंबर 2022 तक की स्थिति के अनुसार भव्य बिश्नोई, जो नवंबर 2022 में आदमपुर से विधायक चुने गए थे, वे किस राजनीतिक दल से संबंधित हैं।

इसको लेकर पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के समर्थकों ने ट्वीट भी किया है, लेकिन इस प्रश्न पर कांग्रेस हमलावर हो गई है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का कहना है कि जब हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन 22 सवाल रिपीट कर सकता है। HPSC के सचिव के कार्यालय से भर्ती के पैसे बरामद हो सकते हैं तो भी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भी ऐसे सवाल पूछ सकता है। ऐसे प्रश्न का कोई औचित्य नहीं बनता। इससे पहले HCS 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में 32 सवाल पिछले साल की परीक्षा के ही आने पर भी सुरजेवाला ने सरकार को घेरा था।
भव्य ने 15,740 वोट से जीत की थी हासिल
नवंबर 2022 को आदमपुर में हुए उपचुनाव में भाजपा ने कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई को चुनाव मैदान में उतारा। भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश को 15740 वोट से हराया। भजन लाल परिवार 1967 से लगातार यह सीट जीतता आ रहा।

कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पद न मिलने से हाईकमान से नाराज थे। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमेटी से हटा दिया गया। कुलदीप ने 3 अगस्त को विधायक पद से इस्तीफा दिया और 4 अगस्त को भाजपा जॉइन की।
पहले भी पूछे थे भाजपा से संबंधित प्रश्न
हरियाणा में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन ने भाजपा नेताओं से संबंधित सवाल पूछे थे। जिस पर काफी विवाद हुआ था। परीक्षा में हरियाणा के गृह मंत्री की सबसे खास विशेषता क्या है? उत्तराखंड में भाजपा सरकार में उस मंत्री का नाम बताइए जो हरियाणा से संबंधित है? हरियाणा के उस भाजपा सांसद का नाम बताए, जिनके पिता का हाल ही में निधन हो गया।
बड़ौदा उपचुनाव में बीजेपी की टिकट पर किसने लड़ा था चुनाव? भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कौन हैं। हरियाणा के वित्त मंत्री और पर्यटन मंत्री कौन हैं। इन प्रश्नों पर विवाद खड़ा होने के बाद कमीशन ने खेद जताया था।
June 17, 2023

*हरियाणा में अमित शाह की रैली का विरोध:सिरसा में किसानों ने घरों पर लगाए काले झंडे, पुलिस का हाई अलर्ट*

*हरियाणा में अमित शाह की रैली का विरोध:सिरसा में किसानों ने घरों पर लगाए काले झंडे, पुलिस का हाई अलर्ट*
हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 18 जून को होने वाली रैली के विरोध में किसान नेताओं ने अपने घरों पर काले झंडे लगाने शुरू कर दिए हैं। वहीं, हिसार में किसानों ने प्रदर्शनकारियों को नोटिस देने की एवज में धरना स्थल से शहर के परिजात चौक तक शव यात्रा निकालने का फैसला किया है।

किसान नेता जसबीर सिंह भाटी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी करते हुए कहा कि आज से काले झंडे घरों पर लगाने की शुरुआत कर दी है। काला झंडा कोठे ते, अमित शाह चढ़ानो चोटे ते। भाटी ने कहा कि कल 11 बजे गांव-गांव में अमित शाह के पुतले फूंके जाने चाहिए। किसान आंदोलन के समझौते को बीच में छोड़ दिया गया।

730 किसानों की शहादत को भूल नहीं सकते। हमारा प्रदर्शन शांतिमय होगा। लोगों से उम्मीद करते हैं कि अमित शाह की रैली में कुर्सियां खाली रहनी चाहिए।

किसानों ने कल मीटिंग करके काले झंडे दिखाने का फैसला लिया।
किसानों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाए ब्लैक फ्लैग
पगड़ी संभाल जट्‌टा किसान संघर्ष समिति के नेता अनिल गोरछी ने कहा कि अमित शाह के हरियाणा आगमन पर किसानों के सम्मन निकालने व गिरफ्तारी के विरोध में रणनीति बनाई गई है। जिसके तहत लघु सचिवालय धरना स्थल से शाह की शव यात्रा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ निकाली जाएगी।

जिसका पुतले का दहन पारिजात चौक पर किया जाएगा। वहीं, हिसार में किसानों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लैक फ्लैग लगा लिए।

रैली को लेकर एडीजीपी ने भी सिरसा का दौरा किया।
काली चीजों पर बैन
सिरसा में अमित शाह की रैली को लेकर प्रदर्शनकारियों के विरोध को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एडीजीपी श्रीकांत यादव ने शनिवार को रिहर्सल के दौरान सुरक्षा कर्मचारियों को आम जनता की चेकिंग के दौरान काले रंग का रुमाल तक न ले जाने की हिदायत दी।

इसलिए कर रहे किसान विरोध
किसान आंदोलन के दौरान समझौते को लागू न करने के विरोध में किसान भाजपा नेताओं का विरोध करते आ रहे हैं। अमित शाह की रैली से पहले पुलिस प्रशासन ने 130 प्रदर्शनकारियों को नोटिस भेजे हैं। इसके विरोध में सिरसा में किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में मीटिंग की। मीटिंग में किसान संगठनों ने फैसला लिया कि 18 जून को सिरसा के हर गांव में गृह मंत्री के पुतले फूंके जाएंगे
June 17, 2023

*उच्चतर शिक्षा विभाग:कॉलेजों में दाखिले के लिए आज से 28 जून तक कर सकेंगे आवेदन*

*उच्चतर शिक्षा विभाग:कॉलेजों में दाखिले के लिए आज से 28 जून तक कर सकेंगे आवेदन*
पिछले एक माह से 12वीं कक्षा में पास हजारों विद्यार्थियों का कॉलेज में दाखिला लेने का इंतजार खत्म होने जा रहा है। उच्चतर शिक्षा विभाग की दाखिला की प्रक्रिया शनिवार से ऑनलाइन शुरू होने जा रही है।

जिले के 21 कॉलेजों में 12 हजार 733 सीटों पर 24 हजार विद्यार्थी दाखिले के लिए 17 जून से 28 जून तक उच्चतर शिक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। यदि जिले के कॉलेज के कोर्स ,फीस व अन्य जानकारी लेनी है तो पहले उच्चतर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर https://admissions.h ighereduhry.ac.in/ पर जाए। इसके बाद पोर्टल के सर्च कॉलेज व कोर्स दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करे। जिसके बाद अपना जिला व कॉलेज में ऑल करे।

उसके बाद जिले के सभी कॉलेज स्क्रीन पर आएंगे, उसके बाद मोर इंफॉर्मेशन पर क्लिक करेंगे तो उस कॉलेज के कोर्स, फीस व सीट व अन्य नोडल एडमिशन के अधिकारियों के मोबाइल नंबर तक जानकारी विद्यार्थी को घर बैठे मिलेगी। डीएवी कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया कि आज से 28 जून तक विद्यार्थी कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
June 17, 2023

*72 साल के बुजुर्ग ने 41 वर्षीय बेटी को किडनी देकर दिया नया जीवन*

*72 साल के बुजुर्ग ने 41 वर्षीय बेटी को किडनी देकर दिया नया जीवन*
कहते हैं बेटियां अपने पापा की लाडली होती हैं, पापा के करीब होती हैं और पापा का बेहद ख्याल रखती हैं पापा भी अपनी बेटी से उतना ही प्यार करते हैं। उसका ख्याल रखते हैं। ऐसे प्यार की एक मिसाल करनाल में देखने को मिली, जहां एक 72 वर्षीय बुजुर्ग पिता राजेंद्र सिंह ने अपनी 41 साल की बेटी को किडनी देकर नई जिंदगी का तोहफा दिया है। बेटी पिछले 2 वर्षों से डायलिसिस पर जी रही थी। सफल सर्जरी के बाद अब दोनों स्वस्थ हैं और खासकर बेटी का नया जीवनदान पिता के लिए इस फादर्स डे पर किसी तोहफे से कम नहीं है।

शुक्रवार को एक अस्पताल के किडनी ट्रांस्पलांट सर्जन की टीम में डॉ. अन्ना गुप्ता, सर्जन डॉ. सुनील कुमार एवं डॉ. साहिल रैली ने इस सफल ऑपरेशन की जानकारी दी। डॉक्टरों ने बताया उनकी टीम द्वारा कर्नल की रहने वाली मीना देवी जिसका कि सप्ताह में दो बार हेमोडायलिसिस करवाया जाता था, जिसके पैरों में सोजिश थी, अनियंत्रित रक्तचाप, भूख में कमी एवं एनीमिया होने के चलते उसे रक्त चढ़ाया जाता था। इस दौरान मरीज की अच्छे से देखभाल उपरांत महिला मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।
June 17, 2023

*शिविर के पांचवें दिन साधकों ने सीखा योगासन प्राणायाम*

*शिविर के पांचवें दिन साधकों ने सीखा योगासन प्राणायाम*
शिविर के पांचवें दिन साधकों ने सीखा योगासन प्राणायाम
ओल्ड आईटीआई ग्राउंड स्थित श्री स्वामी बालक पुरी मेमोरियल पार्क में योग शिविर का शुक्रवार 5वां दिन रहा। इसमें योगाचार्य योगेंद्र शास्त्री ने साधकों को आसन, प्राणायाम के अलावा ध्यान की बारीकियां समझाई और अभ्यास कराया। महामंडलेश्वर स्वामी कर्णपुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस शिविर के मुख्य अतिथि समाजसेवी नवीन कुमार और एसडीएम राकेश कुमार ने भी योगाभ्यास किया। समाजसेवी नवीन कुमार जैन ने कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा धन और कोई नहीं है।

एसडीएम राकेश कुमार आमजन से योग को प्रतिदिन अपने जीवन में अपना हुए अभ्यास का आह्वान किया। इस मौके पर लोक गायक रामकेश जीवनपुरिया, अजेश गुप्ता, वैश्य कॉलेज प्राचार्य संजय गुप्ता, सतीश भारद्वाज, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
June 17, 2023

*सड़क निर्माण के लिए आप का विरोध- प्रदर्शन*

*सड़क निर्माण के लिए आप का विरोध- प्रदर्शन*
सड़क निर्माण के लिए आप का विरोध- प्रदर्शन|
बलंबा गांव से गुजरने वाले महम कलानौर मार्ग के हालात खराब है। पिछले 2-3 साल से सड़क मार्ग टूटा हुआ है। शुक्रवार को आप नेता विकास नेहरा समर्थकों सहित गांव में पहुंचे और सड़क बनवाने के लिए धरने पर बैठ गए। किसी भी तरह से वाहनों का चलना दूभर हो रहा है। बलंबा गांव के तकरीबन 1 किमी क्षेत्र तक रोड जर्जर है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक,सांसद ग्रामीणों को रोड बनवाने सहित विकास करवाने का आश्वासन तो दे रहे है लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है।

उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी रोड की मरम्मत नहीं हुई। उन्होंने अपने समर्थकों को लेकर तकरीबन 4 घंटे तक गांव के बस स्टैंड पर धरना दिया। उन्होंने कहा यदि 2 महीने के अंदर रोड को नया बनाने या इसकी मरम्मत करने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वे लघु सचिवालय के आगे प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
June 17, 2023

*जिला फुटबॉल चैम्पियनशिप जाट कॉलेज के मैदान पर कल से*

*जिला फुटबॉल चैम्पियनशिप जाट कॉलेज के मैदान पर कल से*
पुरुष वर्ग की जिला फुटबॉल चैम्पियनशिप 18, 19 व 20 जून को स्थानीय जाट कॉलेज के फुटबॉल मैदान पर किया जाएगा। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव संदीप दलाल ने आज बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले का कोई क्लब, एक पंचायत, कॉलेज, यूनिवर्सिटी टीम के अलावा कोई खिलाड़ी जो हिसार जिले में शिक्षा ग्रहण कर रहा हो या सर्विस करता हो, हिस्सा ले सकता है। समापन समारोह पर जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करेंगे।
June 17, 2023

*रक्तदान प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा के विजेता पुरस्कृत*

*रक्तदान प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा के विजेता पुरस्कृत*
रक्तदान प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा के विजेता पुरस्कृत|
जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में महाराज अग्रसेन विकास ट्रस्ट एवं डॉ. हेडगेवार स्मारक सोसायटी की ओर से विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया। सोसायटी के उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। इस दौरान रक्तदान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई, जिसमें 40 प्रतिभागियों ने भाग लेकर रक्तदान करने का संदेश दिया। अध्यापक वर्ग में प्रथम स्थान अलका जैन का रहा। विद्यार्थियों में अनीता प्रथम, रितिका द्वितीय, मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 5 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया।

सभी विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट, पेन एवं पुस्तकें दी गईं। इस अवसर पर गणपत राय गोयल, अशोक गुप्ता, नीरज बंसल, वंदना जैन प्राचार्या अलका जैन, प्रियंका, राजेश शर्मा, सीमा रानी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
June 17, 2023

*मेयर मनमोहन गोयल की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में लगा 7वां जनता दरबार*

*मेयर मनमोहन गोयल की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में लगा 7वां जनता दरबार*
मेयर मनमोहन गोयल की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में लगा 7वां जनता दरबार|
प्रॉपर्टी आईडी में कैटेगरी चेंज की आईं 13 में से 8 शिकायतें
नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को मेयर मनमोहन गोयल की अध्यक्षता में सातवां जनता दरबार लगा। इसमें 13 शिकायतों में से 8 शिकायत प्रॉपर्टी आईडी में कैटेगरी चेंज की रहीं। इसके अलावा, मोबाइल चेंज करने की तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इस मौके पर निगम के 5 बार पार्षद रहे जय किशन राजोतिया ने रेलवे रोड निवासी सुमन देवी की प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटि ठीक नहीं करने की शिकायत की। बताया कि उन्होंने 12 मई को जनता दरबार में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन टैक्स ब्रांच की टीम ने आज तक समस्या का समाधान नहीं कराया।

यह प्रॉपर्टी मात्र 22.55 वर्ग गज है, जबकि रिकॉर्ड में इसे 954 वर्ग गज कर दिया है। आर्य नगर निवासी मनमोहन ने बताया कि उनकी प्रॉपर्टी आईडी में 135 वर्ग गज है, लेकिन दस्तावेज में इसे 170 वर्ग गज बनाया है। मनमोहन ने बताया कि उसने पिछले वर्ष 2000 की टैक्स जमा की पर्ची जमा करा दी है। जनता दरबार में सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, पार्षद सुनील कुमार सोनू, पार्षद सुरेश किराड़, पार्षद राजेश सैनी, पार्षद अमित बंसल आदि उपस्थित रहे।
June 17, 2023

*जेजेपी जिलाध्यक्ष रोहतक दलबीर भराण ने पार्टी कार्यालय मे सुनीं जन समस्याएं*

*जेजेपी जिलाध्यक्ष रोहतक दलबीर भराण ने पार्टी कार्यालय मे सुनीं जन समस्याएं*
जननायक जनता पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष दलबीर भराण ने आमजन की समस्याएं सुनीं। उनकी समस्याओं का समाधान उसी समय करने का प्रयास किया। इसके लिए उन्होंने सरकारी विभाग के कर्मचारियों से बात की और लोगो की समस्याओं का नियमानुसार उसी समय निवारण करने के लिए कहा।

प्रवक्ता जिला रोहतक एडवोकेट अजय कुमार इंदौरा ने बताया कि निम्नलिखित बन्नी सिंह, भीमकुंडू, कार्यालय सचिव राजेश राठी, राजेश गुलिया, कृष्णा हुडा, प्रवेश कंसाला, जोगिंदर कंसाला, जगबीर देशवाल, जगदीश धानक, मास्टर वेद फोगाट, राजवीर दहिया, जगदेव राणा,अनिल मलिक,सुमेर मलिक, महेंद्र नरवाल, आदि मौजूद थे।
June 17, 2023

*पढ़े लिखे और अनुभवी आरएमपी को किया जा रहा है प्रताड़ित : डॉ. सुभाष सैनी*

*पढ़े लिखे और अनुभवी आरएमपी को किया जा रहा है प्रताड़ित : डॉ. सुभाष सैनी*
सामाजिक चिकित्सक महासंघ ने जिला सचिवालय के सामने सातवें दिन भी धरना दिया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुभाष सैनी धरने पर बैठे आरएमपी का हौसला बढ़ाने पहुंचे। रतिया से आरएमपी शुक्रवार को धरना स्थल पर आए। अध्यक्षता करनाल जिला प्रधान श्रीचंद तंवर व रतिया प्रधान डॉ. बलकार सिंह ने संयुक्त रूप से की। नीलोखेड़ी से कांग्रेस नेता सुनील कुमार व करनाल लोकसभा क्षेत्र से चांद स्वरूप जांबाज ने समर्थन दिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुभाष सैनी ने कहा कि हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग आशा और आंगनवाड़ी वर्करों से गांवों में लोगों का इलाज करवाने का काम कर रहा है। पढ़े लिखे और अनुभवी आरएमपी को प्रताड़ित किया जा रहा है। कोरोना संकटकाल में मेडिकल प्रेक्टिनशनर्स ने जान जोखिम में डालकर लोगों का इलाज किया था। तब सीएम ने कोरोना योद्धाओं की संज्ञा दी। खेद की बात है कि सीएम आरएमपी से किए गए वादों से मुकुर गए हैं। सीएम फ्लाइंग की टीमों से छापामारी करवाई जा रही है।

डॉ. सुभाष सैनी ने कहा कि गठबंधन सरकार को चेताना चाहते हैं कि अगर जल्द ही आरएमपी को ट्रेनिंग करवा कर प्राथमिक चिकित्सा की अनुमति नहीं दी तो बड़ा आंदोलन होगा। डॉ. बलकार ने कहा कि आरएमपी अपना हक लेकर रहेंगे। इस अवसर पर करनाल जिला प्रधान श्रीचंद तंवर, डॉ. राज पौड़िया, डॉ. दर्शनपाल, डॉ. नरेश, डॉ. रिषीपाल, डॉ. मुकेश, डॉ. जय कुमार, डॉ. बलबीर सिंह, डॉ. सुरिंद्र सिंह, डॉ. विष्णु देव मेहता, डॉ. मनफूल सिंह, डॉ. श्याम सुंदर, डॉ. मुख्तयार सिंह, डॉ. मदन लाल, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, डॉ. सतबीर पूंडरक, डॉ. बलकार सिंह, डॉ. प्रीतम, डॉ. पप्पू राम व डॉ. सुमित कुमार मौजूद रहे।
June 17, 2023

*नीलोखेड़ी शहर को जगमग करने के लिए 1400 लाइटों में से 1100 लाइटें लगाई*

*नीलोखेड़ी शहर को जगमग करने के लिए 1400 लाइटों में से 1100 लाइटें लगाई
नीलोखेड़ी शहर को जगमग करने का कार्य जारी है। अगले एक महीने में शहर के हर कोने पर स्ट्रीट लाइट चमचमाएंगी। शहर का कोई कोना ऐसा नहीं मिलेगा, जहां पर अंधेरा दिखाई देगा। शहर के उन खंबों पर भी स्ट्रीट लाइट जगमगाएंगी जहां रात के समय अंधेरा छाया रहता था। नपा ने शहर को जगमग करने के लिए 1400 लाइट मंगाई है। इन लाइटों को लगाने का कार्य चल रहा है। अब तक 1100 के करीब लाइट लग चुकी हैं। स्ट्रीट लाइट को लगाने का कार्य भी शुरू हो चुका है।


उम्मीद है कि एक महीने के अंदर अंदर लाईट लग जाएंगी। नगरपालिका सचिव अजीत कुमार ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए उन स्थानों को भी चिह्नित किया है, जहां पर लोगों की आवाजाही अधिक थी।

Friday, June 16, 2023

June 16, 2023

आईटीआई में दाखिला लेने का आखिरी मौका, 21 जून तक युवा करें आवेदन

आईटीआई में दाखिला लेने का आखिरी मौका, 21 जून तक युवा करें आवेदन
चंडीगढ़, 16 जून – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार युवाओं को शिक्षित व संस्कारवान बनाने के साथ-साथ उन्हें रोजगारपरक बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है, ताकि युवा रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त कर जीवन में आत्मनिर्भर बन सकें। इसी दिशा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्‍ध करवाने के लिए दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली (डीएसटी) के तहत उद्योगों के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे बेहतर करियर की शुरुआत कर सकते हैं। वर्तमान शै‌क्षणिक सत्र के लिए आईटीआई में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 21 जून, 2023 है, इसलिए युवा जल्द से जल्द https://admissions.itiharyana.gov.in लिंक पर जाकर आवेदन करें।

दोहरी प्र‌शिक्षण प्रणाली (डीएसटी) एक परिवर्तनकारी पहल है, जो उद्योग के लिए उद्योग के द्वारा तैयार मॉडल का अनुसरण करती है। इस प्रणाली के तहत उद्योग आईटीआई के साथ साझेदारी में आईटीआई के प्र‌शिक्षुओं को आधुनिक प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार योग्य बनाते हैं।
औद्योगिक प्रतिष्ठानों में ऑन-जॉब-ट्रेनिंग से युवा सीख सकेंगे व्यावहारिक ज्ञान

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों से भिन्न-भिन्न व्यवसायों में दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समझौते किए गए हैं। इन व्यवसाय यूनिटों में दाखिला प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के अंतर्गत ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें एक वर्षीय कोर्स के लिए 3-6 माह अवधि का तथा दो वर्षीय कोर्स के लिए 6 से 12 माह अवधि की ट्रेनिंग संस्थान में प्रदान की जाएगी। इसके पश्चात् कोर्स की शेष अवधि में ऑन-जॉब-ट्रेनिंग संबंधित औद्योगिक प्रतिष्ठान में करवाई जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में 65 से अधिक राजकीय आईटीआई में 40 से ज्यादा ट्रेड में डीएसटी उपलब्‍ध हैं। इसके लिए 5 हजार से ज्यादा सीटें डीएसटी प्रणाली के तहत दाखिले हेतु उपलब्‍ध हैं। इसके अलावा, 200 से ज्यादा उद्योगों में डीएसटी के तहत आधुनिक मशीनों पर ऑन-जॉब-ट्रेनिंग दी जाएगी।
औद्योगिक प्रतिष्ठानों में ऑन-जॉब-ट्रेनिंग से युवा सीख सकेंगे व्यावहारिक ज्ञान

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों से भिन्न-भिन्न व्यवसायों में दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समझौते किए गए हैं। इन व्यवसाय यूनिटों में दाखिला प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के अंतर्गत ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें एक वर्षीय कोर्स के लिए 3-6 माह अवधि का तथा दो वर्षीय कोर्स के लिए 6 से 12 माह अवधि की ट्रेनिंग संस्थान में प्रदान की जाएगी। इसके पश्चात् कोर्स की शेष अवधि में ऑन-जॉब-ट्रेनिंग संबंधित औद्योगिक प्रतिष्ठान में करवाई जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में 65 से अधिक राजकीय आईटीआई में 40 से ज्यादा ट्रेड में डीएसटी उपलब्‍ध हैं। इसके लिए 5 बीवी हजार से ज्यादा सीटें डीएसटी प्रणाली के तहत दाखिले हेतु उपलब्‍ध हैं। इसके अलावा, 200 से ज्यादा उद्योगों में डीएसटी के तहत आधुनिक मशीनों पर ऑन-जॉब-ट्रेनिंग दी जाएगी।
युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए सरकार कौशल प्रशिक्षण के लिए बना रही व्यापक फ्रेमवर्कप्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार युवाओं को शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ उन्हें हुनरमंद बनाने हेतु राज्य सरकार कौशल प्रशिक्षण के लिए भी एक व्यापक फ्रेमवर्क तैयार कर रही है। इसके तहत, विदेशों में रोजगार के अवसर मुहैया करवाने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से सरकारी विभागों में कार्य पर रखने और निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से युवाओं को सॉफ्ट स्किल और उद्योगों के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विदेश सहयोग विभाग के माध्यम से युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर दिलाने के लिए जनरल प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्हें जॉब रोल के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण देने के लिए भी विशेष कोर्स तैयार किए जा रहे हैं। इन कोर्सों का पाठ्यक्रम श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा ‌तैयार किया जाएगा और विश्वविद्यालय की ओर से ही सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
June 16, 2023

परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) बना सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का सशक्त माध्यम

परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) बना सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का सशक्त माध्यम
चंडीगढ़, 16  जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा देश का एक ऐसा प्रांत है जहां विकास को व्यक्ति के साथ जोड़ा गया है और व्यक्ति के साथ परिवार की पहचान कर इसे और पुख्ता बनाया गया है इसमें परिवार पहचान पत्र सबसे सशक्त माध्यम साबित हुआ है। इससे न केवल अंत्योदय परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विकास योजनाओं से जोड़ा गया है बल्कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित किया गया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्येय है कि अंत्योदय का कल्याण सबसे पहले हो इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से ऐसे सॉफ्टवेयर विकसित किये हैं जिससे समग्र प्रदेश का डाटा एक जगह उपलब्ध हो पाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र आज प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के लिए मिसाल बन रहा है। जहां अनेक राज्यों ने पीपीपी को अपनाने की पहल की है वहीँ सरकारी योजनाओं को लागू करने के लिए प्रशासन को सुविधा मिली है अब बुढ़ापा पेंशन के लिए न  सरपंच, न नंबरदार और न ही बीडीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। व्यक्ति की आयु जैसे ही 60 वर्ष हो जाती है उसका नाम बुढ़ापा पेंशन सूची में दर्ज हो जाता है और उससे आगामी माह से पेंशन मिलनी आरंभ हो जाती है जो सीधी लाभार्थी के खाते में जाती है और हर माह 2750 रुपये मिलने आरंभ हो जाते हैं। इस योजना से जहां विभिन्न सरकारी योजनाओं की अपात्र लाभार्थियों की लीकेज खत्म हुई है वहीं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ स्वतः मिलना आरंभ हो गया है यही नहीं जाति प्रमाण पत्र, पीडीएस सेवाएं जैसे दर्जनों सेवाएं हैं जो अब लाभार्थी तक ऑटोमेटिक तरीके से पहुँच रहीं हैं। इससे जहां कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आई है वहीँ योजनाओं का लाभ भी सुनिश्चित हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डाटा को फूलप्रूफ बनाने के अनेक चेक व बैरियर लगाए गए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति इस डाटा से छेड़छाड़  न कर पाए।  समय -समय पर इस डाटा का सुरक्षा ऑडिट भी किया जाता है। इसके अलावा डाटा अपडेशन इसकी निरंतर प्रक्रिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय-समय पर प्रशासन द्वारा कमेटियों द्वारा न केवल डाटा की जाँच-पड़ताल की जाती है बल्कि कोई त्रुटि पाए जाने पर उसे अपडेट भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐसे 68 लाख परिवार हैं जिन्होंने अपने परिवार संबंधी सभी जानकारियों को उपलब्ध करवाया है जिसकी बदौलत सरकार पीपीपी का डाटा तैयार कर पाई और इससे गरीब परिवारों की पहचान हुई है जिन्हें सरकार ने योजनाओं का लाभ देने के लिए पुख्ता प्रबंध भी किये हैं
मुख्यमंत्री ने  कहा कि केंद्र सरकार ने आधार कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने का काम किया परंतु हरियाणा सरकार ने एक कदम आगे बढ़कर प्रदेश के हर परिवार व नागरिक संबंधी डाटा की रिपोर्ट तैयार की। पीपीपी की मुख्य पहचान व्यक्ति नहीं बल्कि परिवार को एक ईकाई माना गया है। इसे ध्यान में रखते हुए एक परिवार की यूनिक आईडी बनाने का फैसला लिया जिसके आज सकारात्मक परिणाम धरातल पर देखने को मिल रहे हैं। आज दलाल और बिचौलिया संस्कृति पूरी तरह से समाप्त हो गई है।  सरकार का प्रयास है कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर हो ताकि अंत्योदय परिवारों के चेहरे पर ख़ुशी आये।
June 16, 2023

*M3M मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का एक्शन:CBI जज परमार का भतीजा गिरफ्तार; पंचकूला कोर्ट ने ईडी को 4 दिन की रिमांड दी*

*M3M मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का एक्शन:CBI जज परमार का भतीजा गिरफ्तार; पंचकूला कोर्ट ने ईडी को 4 दिन की रिमांड दी*
CBI जज परमार का भतीजा गिरफ्तार; पंचकूला कोर्ट ने ईडी को 4 दिन की रिमांड दी
सीबीआई जज सुधीर परमार का भतीजा अजय परमार।
M3M मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फिर एक बड़ी गिरफ्तारी की है। ED ने CBI जज सुधीर परमार के भतीजे और कंपनी में न्यायिक अधिकारी के रूप में कार्यरत अजय परमार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद दोपहर बाद आरोपी को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से परमार की ईडी को 4 दिन की रिमांड मिल गई। ईडी के सूत्रों के अनुसार अजय परमार से पूर्व सीबीआई जज सुधीर परमार से जुड़े सवालों को लेकर पूछताछ करेगी।

निलंबित न्यायिक अधिकारी सुधीर के खिलाफ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा दर्ज एक भ्रष्टाचार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी M3M के प्रमोटर बसंत बंसल और उनके बेटे पंकज बंसल को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद ED ने यह कार्रवाई की है।
ED के अधिकारियों का कहना है कि अजय परमार के आवास पर कल देर शाम तलाशी अभियान चलाया गया। जहां से कुछ अहम सबूत भी मिले हैं।

17 अप्रैल को दर्ज हुई थी FIR
अजय परमार अपने चाचा और पूर्व ED/सीबीआई जज सुधीर परमार और M3M इंडिया के निदेशक रूप कुमार बंसल के साथ पंचकूला में हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दर्ज 17 अप्रैल की प्राथमिकी में आरोपी है। अजय को ACB 13 जून के प्रवर्तन में नामजद किया गया है। निलंबित न्यायिक अधिकारी सुधीर परमार और गिरफ्तार एम3एम निदेशक रूप बंसल को भी ईसीआईआर में नामजद किया गया है।

भतीजे के जरिए जज ने लिया लाभ
ACB की FIR के अनुसार, ED अधिकारियों ने कहा कि M3M समूह, उसके प्रमोटर रूप बंसल और उसके भाई बसंत बंसल को IREO से धन हड़पने के मामले में पीएमएलए अदालत के सिटिंग जज के रूप में सुधीर परमार को लाभ दिया गया। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि शुरुआत में अजय का वेतन लगभग 10 लाख रुपए प्रति वर्ष तय किया गया और अभियोजन पक्ष की शिकायत (चार्जशीट) दायर करने और मामले में अनंतिम कुर्की आदेश पारित होने के बाद उसकी सैलरी में काफी वृद्धि की गई थी।
इनकम टैक्स रिटर्न में खुलासा
ED के अनुसार, अजय परमार का वेतन अगस्त 2022 में M3M निदेशकों द्वारा लगभग दोगुना कर दिया गया था, जिससे पता चलता है कि वेतन वृद्धि का सीधा संबंध सुधीर को लाभ देना था। अजय परमार द्वारा दायर इनकम टैक्स रिटर्न में 2020-21 के वित्तीय वर्ष में 2.64 लाख रुपए से 2021-22 में 9 लाख रुपए की आय तक दिखाया गया। ED जांच में M3M निदेशकों द्वारा वेतन में बढ़ोरी को सीधे सुधीर परमार से जोड़ रहे हैं।

एक दिन पहले दो गिरफ्तारी हुई
ED इस मामले में लगातार शिकंजा कसती जा रही है। अब तक इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर बसंत बंसल के साथ एक और व्यक्ति को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले भाई रूप बंसल को ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। बसंत बंधुओं पर 400 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। दोनों भाइयों पर सेल कंपनियों के जरिए 400 करोड़ रुपए जुटाने का आरोप लगा है।

400 करोड़ रुपए का है पूरा खेल
अभी तक की जांच में सामने आया है कि M3M ग्रुप ने IRO ग्रुप से 400 करोड़ रुपए लिए हैं। M3M ग्रुप में ट्रांजेक्शन को डेवलपमेंट पेमेंट दिखाया गया है। ईडी इस मामले में M3M ग्रुप की करोड़ों रुपए की संपत्ति अब तक जब्त कर चुकी है। 10 दिन पहले गुरुग्राम में ED ने रियल एस्टेट कंपनी M3M के ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी करके 60 करोड़ की लग्जरी कारें और 6 करोड़ की ज्वेलरी जब्त की थी।
June 16, 2023

*हरियाणा में भी दिखेगा बिपरजॉय तूफान का असर:50 KM/घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, बारिश की चेतावनी; यहां से MP की तरफ निकलेगा*

*हरियाणा में भी दिखेगा बिपरजॉय तूफान का असर:50 KM/घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, बारिश की चेतावनी; यहां से MP की तरफ निकलेगा*
हरियाणा में भी बिपरजॉय तूफान का असर दिखेगा। इस दौरान राज्य के दक्षिण हिस्से के जिलों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। बिपरजॉय चक्रवात राजस्थान से होते हुए हरियाणा के दक्षिण भाग से मध्य प्रदेश (MP) की ओर जाएगा।

इस दौरान इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की पूरी संभावना चंडीगढ़ मौसम विभाग ने जताई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने दक्षिण के जिलों से 18 जून से 20 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है।

दो दिन से ज्यादा रहेगा असर
बिपरजॉय चक्रवात का असर 18 से 19 जून तक सबसे ज्यादा दिखाई देगा। इस दिन दक्षिण हरियाणा के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और बिपरजॉय चक्रवात की वजह से सूबे में बारिश होने और तेज हवाएं चलने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है। दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद में बिपरजॉय का ज्यादा असर दिखाई देगा।
राजस्थान के रास्ते आएगा बिपरजॉय
बिपरजॉय चक्रवात पहले गुजरात से टकराएगा और राजस्थान से होते हुए दक्षिण हरियाणा तक पहुंचेगा, यहां से वह मध्य प्रदेश राज्य में प्रवेश कर जाएगा। हालांकि अभी तक बिपरजॉय की वजह से हरियाणा में ज्यादा असर की संभावना नहीं है, लेकिन 18 और 19 जून तक ही इसके असर का साफ तौर पर पता चल पाएगा।
धान की शुरू हो चुकी बिजाई
हरियाणा में धान की बिजाई भी शुरू हो गई है । जिसको लेकर मनमोहन सिंह ने कहा कि धान की बिजाई के लिए मौसम अच्छा है। आमतौर पर इन दिनों में बारिश कम होती है, लेकिन इस बार बारिश होने से किसानों को लाभ होगा। क्योंकि धान की बिजाई के समय पानी की ज्यादा जरूरत पड़ती है और बारिश होने की वजह से किसानों की पानी की कमी काफी हद तक दूर होगी। इसके अलावा मौसम में बदलाव से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

27 जून को मानसून पहुंचने की संभावना
एक नया पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और हरियाणा पर एक चक्रवाती परिसंचरण को प्रेरित कर सकता है जिससे 10 जून से रुक-रुककर प्री-मानसून गतिविधि हो सकती है। मानसून की सामान्य तारीख 27-28 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है। हालांकि अभी मौसम विभाग ने इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
June 16, 2023

एनईपी को पूरी तरह से लागू करने की हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी- आनंद मोहन शरण

एनईपी को पूरी तरह से लागू करने की हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी- आनंद मोहन शरण
चण्डीगढ, 16 जून- हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने कहा कि एनईपी को पूरी तरह से लागू करने की हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है। जब उच्च शिक्षा प्रणाली बडे़ बदलाव की ओर बढ़ रही है तो हमारी भी महत्वपूर्ण भागीदारी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में कॉलेजों/संस्थानों के यूजी प्रोग्राम्स में एनईपी के क्रियान्वयन हेतु आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति हर संस्थान, यूनिवर्सिटी, शिक्षक, विद्यार्थी को सृजनात्मकता, नवाचार को प्रदर्शित करने का सुअवसर प्रदान करती है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन हेतु तैयार विस्तृत दिशा-निर्देशों की विवरणिका का विमोचन भी किया गया।  

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लांच किया गया हैं जिसका लक्ष्य 2030 तक एनईपी को पूरे देश में लागू करना था। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 2025 तक शिक्षा नीति को पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने प्रदेश में सबसे पहले विश्वविद्यालय परिसर के यूजी प्रोग्राम्स में सत्र 2022-23 में इसे लागू किया।  उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि कॉलेज एनईपी को लागू करने के लिए कुछ न कुछ स्मार्ट तरीका विकसित करें इसके लिए अपने यहां स्मार्ट क्लास रूम बनाएं। यदि फैकल्टी की कमी है तो कुछ समय के लिए प्री रिकॉर्डेड लेक्चर द्वारा यह कमी पूरी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारत को शिक्षा के क्षेत्र में महाशक्ति बनने, शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने, शिक्षा के साथ कौशल विकास करने की भावना निहित है।
June 16, 2023

उपमुख्यमंत्री 17 जून को करेंगे फतेहाबाद जिला का दौरा

उपमुख्यमंत्री 17 जून को करेंगे फतेहाबाद जिला का दौरा
चंडीगढ़, 16 जून- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला 17 जून को फतेहाबाद जिला का दौरा कर अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अनेक स्थानों पर आयोजित सभाओं को संबोधित कर नागरिकों की जनसमस्याएं भी सुनेगें।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला 17 जून को फतेहाबाद जिला के गॉंव पिली मंदोरी में सुबह दस बजे कन्या विद्यालय में जनसभा को संबोधित कर नागरिकों की जनसमस्याएं सुनेंगे। इसके बाद 11 बजे गांव ढाबी कलां के मेन चौक में जनसभा व जनसमस्याएं, 12.30 बजे गांव खाबड़ा कलां के ताराचंद चैरिटेबल ट्रस्ट भवन में जनसभा, 2 बजे गांव किरढान के मैन चौक में जनसभा, 3.30 बजे नहला के कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नजदीक बस स्टैंड में जनसभा तथा 4.30 बजे ढाणी गोपाल के राजकीय उच्च विद्यालय में जनसभा को संबोधित कर नागरिकों की जनसमस्याएं सुनेंगे।
June 16, 2023

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा 17 जून को जिला फरीदाबाद और पलवल में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा 17 जून को जिला फरीदाबाद और पलवल में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे
चंडीगढ़, 16 जून- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा 17 जून को जिला फरीदाबाद और पलवल में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे।

 एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन मंत्री सुबह 11 बजे जिला फरीदाबाद के फतेहपुर बिलोच, 1.00 बजे जिला पलवल के मंडकोला, 3 बजे जनौली तथा 5 बजे बघोला में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे।

        उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा राज्य सरकार द्वारा गत पौने नौ सालों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जन संवाद कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वयं जाकर लोगों से पूछते हैं कि सरकार का कौन सा कार्य आपको कितना अच्छा लगा। आप कौन से काम से अधिक संतुष्ट हैं।

        प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री और जनता के बीच सीधे संवाद का यह अनूठा प्रयास है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। छोटे से कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों का पहुंचना इसकी लोकप्रियता इसका जीता-जागता प्रमाण है।
June 16, 2023

ऐतिहासिक निर्णय व अभूतपूर्व विकास कार्य हैं केंद्र व प्रदेश सरकार की पहचान : डॉ कमल गुप्ता

ऐतिहासिक निर्णय व अभूतपूर्व विकास कार्य हैं केंद्र व प्रदेश सरकार की पहचान : डॉ कमल गुप्ता
चंडीगढ़, 16 जून- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा है कि हिसार एयरपोर्ट के समीप से सडक़ मार्ग का निर्माण वन विभाग से स्वीकृति मिलने के उपरांत जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। हिसार की महाबीर कॉलोनी जलघर के लिए जलापूर्ति के नाले को कवर किया जा चुका है। अब इस नाले के ऊपर से चोड़ी सडक़ का निर्माण करवाया जाएगा, जो इस क्षेत्र को सीधा से सेक्टर-1-4 से जोड़ेगी।

वे शुक्रवार को हिसार के लोक निर्माण विश्राम गृह में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति के नाले के समीप वन विभाग ने लोक निर्माण विभाग को भूमि दे दी है। इसके बदले लोक निर्माण विभाग ने दादरी में वन विभाग को बदले में भूमि दी है। इसलिए अब सेक्टर 1-4 तक सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। इसी प्रकार से हवाई अड्डा के साथ सडक़ बनाकर तलवंडी को हिसार से जोडऩे के लिए भी वन विभाग की भूमि जल्द ही मिल जाएगी।

 पत्रकार वार्ता में डॉ कमल गुप्ता ने एक लघु फिल्म के माध्यम से जिला हिसार में अभी तक करवाए गए विकास कार्यों तथा आने वाले समय में करवाए जाने वाले विकास कार्यों का ड्राफ्ट भी प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। इनमें धारा-370 को खत्म करना, आस्था के प्रति राम मंदिर का निर्माण करना, उरी, पुलवामा तथा गलवान घाटी के हमलों पर दुश्मन देशों को कड़ा जवाब देना, एंटी-सैटेलाइट मिसाइल, तीन तलाक पर कानून, किसानों व सैनिकों के हितों में लिए गए निर्णयों, आमजन के लिए जन-धन, स्वच्छ भारत, जीवन बीमा सुरक्षा, बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी, तबादला, ठेका प्रथा को समाप्त करना जैसे अनेक कार्य शामिल हैं। जिला हिसार में भी स्काड़ा जलघर, एसटीपी निर्माण, काठमंडी, ऑटो मार्किट व सब्जी मंडी सहित अन्य व्यावसायिक स्थलों पर दी गई सुविधाएं, पार्कों का आधुनिकीकरण, चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण जैसे अनेक कार्य करवाए गए हैं। हिसार जिले में 6 फ्लाइ ओवर/ओवर ब्रिज/आरयूबी बने हैं और कई निर्माणाधीन है। हिसार शहर जल्द ही फाटक रहित होगा। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से आरसीएस के तहत जल्द ही उड़ानें शुरू होंगी। शानदार टर्मिनल भी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। एलिवेटेड रोड़ के लिए 728 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
June 16, 2023

गर्मी के दृष्टिगत पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता की जाए सुनिश्चित - सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल

गर्मी के दृष्टिगत पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता की जाए सुनिश्चित - सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल
चण्डीगढ़, 16 जून - हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए और जिले के किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या होने पर वहां जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग पानी की उपलब्धता त्वरित सुनिश्चित करे।

डा. बनवारी लाल ने यह निर्देश शुक्रवार को जिला पलवल की लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। मासिक बैठक के एजेंडा में कुल 15 परिवाद शामिल किए गए, जिनमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। उन्होंने शेष शिकायतों के निपटान के लिए संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिले के किसी भी क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। जिन स्थानों पर पेयजल की समस्या है वहां पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ट्यूबवेल व टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाना सुनिश्चित करे।

उन्होंने गांव रनियाला खुर्द निवासी रसीदन की पुलिस विभाग से संबंधित शिकायत पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरोपियों को पकडने के लिए निरंतर रैड की जाए और आरोपियों की लोकेशन का पता लगाकर उन्हें आगामी बैठक से पूर्व गिरफ्तार किया जाए। गांव सहदेव नगला की निवासी अंजली की पुलिस विभाग संबंधी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने ग्रीवेंस सदस्य की मौजूदगी में अधिकारियों की एक एसआईटी टीम गठित कर मामले की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए और एसआईटी की जांच की आधार पर ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
June 16, 2023

हरियाणा में कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए वित्त वर्ष के अंत तक राज्य में 500 क्रेच खोलने का लक्ष्य : मनोहर लाल

हरियाणा में कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए वित्त वर्ष के अंत तक राज्य में 500 क्रेच खोलने का लक्ष्य : मनोहर लाल 
चंडीगढ़, 16 जून - हरियाणा सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं की आवश्यकता को देखते हुए राज्य में आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रेच खोलने का निर्णय लिया है।  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखरेख की जरूरत को पूरा करने के लिए राज्य में 500 क्रेच खोले जाएंगे। कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए क्रेच को अनिवार्य कर दिया गया है।  

महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव  डॉ. सुमिता मिश्रा  पंचकूला,सेक्टर-4 स्थित महिला एवं बाल विकास निदेशालय के भवन में क्रेच के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थी।उन्होंने कहा कि मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट 2017 के तहत जिस किसी भी संगठन में 50 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं चाहे वह निजी हो या सरकारी वहां क्रेच अब अनिवार्य होगा। क्रेच का मूल उद्देश्य 6 महीने से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए डे-केयर सुविधाएं प्रदान करना है। इसके अलावा, क्रेच में कामकाजी माताओं के बच्चों के लिए पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार, बच्चों के शारीरिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास को बढ़ावा देना और शिक्षित करना और बेहतर चाइल्डकैअर के लिए देखभाल करने वालों को सशक्त बनाना होगा।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा  पर राज्य के अब तक 16 जिलों में 155 क्रेच  चालू किए जा चुके हैं।

क्रेच में सभी चाइल्डकैअर की सुविधाएं जैसे कि खेलने के सामान और खिलौने, शिक्षण-सीखने के साधन और  पर्याप्त पेयजल व्यवस्था उपलब्ध होगी।

 उन्होंने बताया कि पंचकूला का यह क्रेच निदेशालय के भूतल पर स्थित है। इस शिशु गृह का संचालन प्रशिक्षित  कार्यकर्ताओं  द्वारा किया जाएगा।

श्रीमती सुमिता मिश्रा ने कहा कि क्रेच में बच्चों को सोने की सुविधा सहित डे-केयर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूरक पोषण मुहैया कराया जाएगा। बच्चों की नियमित स्वास्थ्य बीबी जांच और टीकाकरण किया जाएगा। बच्चों के विकास की निगरानी करने के साथ क्रेच का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे कार्यालय के समय के साथ ही निर्धारित हैं। लंबे समय से विभाग के कर्मचारियों द्वारा क्रेच की ज़रूरत महसूस की जा रही थी।

इस अवसर पर  निदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती मोनिका मलिक, संयुक्त निदेशक श्रीमती शिल्पी पात्तर और राजबाला कटारिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमलेश राणा और विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
June 16, 2023

हरियाणा पुलिस द्वारा एक जून से 15 जून, 2023 तक मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध चलाया गया ‘‘आपरेशन ध्वस्त’’ - गृह मंत्री अनिल विज

हरियाणा पुलिस द्वारा एक जून से 15 जून, 2023 तक मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध चलाया गया ‘‘आपरेशन ध्वस्त’’ - गृह मंत्री अनिल विज
चण्डीगढ, 16 जून- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा एक जून से 15 जून, 2023 तक मादक पदार्थों के तस्करों के विरूद्ध ‘‘आपरेशन ध्वस्त’’ चलाया गया जिसके तहत लगभग 1300 किलोग्राम मादक पदार्थों को बरामद करने में सफलता हासिल की गई है। इसके अलावा, हरियाणा पुलिस ने ‘‘आपरेशन ध्वस्त’’ के तहत 354 लोगों को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है।
लगभग 1300 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद- विज

इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री अनिल विज ने बताया कि ‘‘आपरेशन ध्वस्त’’ के तहत 6.28 किलोग्राम हेरोइन, 0.0088 किलोग्राम मोरफिन, 15.75 किलोग्राम ओपियम, 793.35 किलोग्राम पोपी हस्क/अफीम, 8.1 किलोग्राम पोपी के पौधे, 0.31990528 किलोग्राम स्मैक, 22.087 किलोग्राम चरस, 409.90 किलोग्राम गांजा, 0.209 किलोग्राम सुल्फा, 0.00783 किलोग्राम चिकित्सीय मादक पदार्थ, 4.9 लीटर कफ सिरप तथा 38.9325 किलोग्राम अन्य प्रकार के मादक पदार्थ हरियाणा पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।
354 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता- विज

जिलेवार गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की जानकारी देते हुए श्री विज ने बताया कि अंबाला से 12 व्यक्ति, भिवानी से 8 व्यक्ति, चरखी दादरी से एक व्यक्ति, फरीदाबाद से 14 व्यक्ति, फतेहाबाद से 21 व्यक्ति, जीआरपी अंबाला कैंट से 4 व्यक्ति, गुरुग्राम से 49 व्यक्ति, हांसी से 6 व्यक्ति, झज्जर से 9 व्यक्ति, जींद से 20 व्यक्ति, कैथल से 4 व्यक्ति, करनाल से 12 व्यक्ति, कुरूक्षेत्र से 10 व्यक्ति, महेंद्रगढ़ से 13 व्यक्ति, नूंह से 13 व्यक्ति, पलवल से 9 व्यक्ति, पंचकूला से 9 व्यक्ति, पानीपत से 6 व्यक्ति, रेवाड़ी से 19 व्यक्ति, रोहतक से 14 व्यक्ति, सिरसा से 46 व्यक्ति, सोनीपत से 18 व्यक्ति और यमुनानगर से 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।
‘‘आपरेशन ध्वस्त’’ के दौरान सबसे अधिक गुरुग्राम से हिरोईन, झज्जर से ओपियम, सिरसा से पोपीहस्क, रोहतक से स्मैक और नूंह से गांजा मिला-विज

उन्होंने बताया कि ‘‘आपरेशन ध्वस्त’’ के तहत गुरुग्राम से सबसे अधिक 5.06644 किलोग्राम हेरोइन, नूंह से 0.0088 किलोग्राम मोरफिन, झज्जर से सबसे अधिक 6.31 किलोग्राम ओपियम, सिरसा से सबसे अधिक 196.98 किलोग्राम पोपीहस्क, हांसी से 8.1 किलोग्राम पोपी के पौधे, रोहतक से सबसे अधिक 9.5 किलोग्राम स्मैक, नूंह से सबसे अधिक 143.92 किलोग्राम गांजा तथा नूंह से ही 4.9 लीटर कफ सिरप बरामद किया गया है।
गलत कार्य छोड़ दें या हरियाणा को छोड़ दें अन्यथा सख्त से सख्त होगी कार्यवाही- विज

श्री विज ने बताया कि इस प्रकार के आपरेशन भविष्य में हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जाते रहेंगे ताकि राज्य की तरूणाई को नशे से बचाया जा सके। उन्होंने इस प्रकार के गलत कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो ऐसे लोग गलत कार्य छोड़ दें या वे हरियाणा को छोड़ दें अन्यथा ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
June 16, 2023

अंहकार में डूबी भाजपा सरकार को सबक सिखाएगा कर्मचारी : भारद्वाज

अंहकार में डूबी भाजपा सरकार को सबक सिखाएगा कर्मचारी : भारद्वाज

पुरानी पेंशन बहाली साईकिल यात्रा का किया समर्थन
जींद : ( संजय तिंरगाधारी )शहर के भगवान परशुराम चौक के नजदीक पुरानी पैंशन बहाली को लेकर प्रदेश भर में साईकिल यात्रा पर
निकले कर्मचारियों का कारवें का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर भारद्वाज और उनके समर्थको ने स्वागत करते हुए भाजपा साकार को कोसने का
काम किया। इस दौरान रघुवीर भारद्वाज ने साईकिल यात्रियों के लिए जलपान कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि पुरानी पैंशन
बहाली की मांग को लेकर आंदोलन करना कर्मचारियों की मजबूरी बन गया है। क्योकि अंहकार में डूबी भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए
बातचीत और समाधान के रास्ते बंद कर दिए है। भारद्वाज ने कहा कि राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में हरियाणा का का
कांग्रेसी आंदोलनरत कर्मचारियों के साथ खड़ा है। उन्होनें कहा कि 2024 में वोट की चोट से हर वर्ग भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा। 
June 16, 2023

*गुजरात में बिपरजॉय से तबाही, 2 की मौत, 22 घायल:940 गांवों की बिजली गुल, अब तक 94 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया*

*गुजरात में बिपरजॉय से तबाही, 2 की मौत, 22 घायल:940 गांवों की बिजली गुल, अब तक 94 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया*
बिपरजॉय तूफान के जखौ तट से टकराने के बाद गुजरात में भारी नुकसान हुआ। इसका असर कच्छ-सौराष्ट्र समेत 8 जिलों में रहा। यह अपने पीछे भारी तबाही छोड़ गया है। जगह-जगह पेड़ और खंभे गिर गए। तूफान के कारण भावनगर में 2 लोगों की मौत हुई। 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अब तक 94 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

कच्छ में मांडवी, नलिया, नारायण सरोवर, जखौ पोर्ट, मुंद्रा और गांधीधाम समेत पूरे राज्य में तेज बारिश हो रही है। 90 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। 940 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल हो गई है। वहीं, बाढ़ और रास्ते बंद होने से 4600 ग्रामीण इलाकों का संपर्क टूट गया है।
गुरुवार शाम साढ़े छह बजे जखौ तट से टकराया था तूफान
बिपरजॉय तूफान गुरुवार शाम साढ़े छह बजे कच्छ के जखौ तट से टकराया था। लैंडफॉल आधी रात तक चला। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 115 से 125 किमी प्रति घंटे रही। इससे पहले कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़, गांधीधाम और मोरबी समेत तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। अब तूफान उत्तर- दक्षिण राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है।
आगे क्या... राजस्थान पहुंचा, 5 जिलों में रेड अलर्ट
बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद शुक्रवार को राजस्थान पहुंच गया है। बाड़मेर और जालोर में आज रेड अलर्ट है और यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जालोर में शुक्रवार सुबह तक 69MM बारिश दर्ज की गई है। इधर, जैसलमेर में भी आंधी-बारिश जारी है।

बाड़मेर और सिरोही में तेज हवाओं की वजह से पेड़ और पोल गिर गए हैं। तूफान के चलते शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर राजस्थान के 5 जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, जबकि 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 18 जून तक इसका असर रहेगा।
June 16, 2023

*ज्ञानी रघुबीर सिंह अकाल तख्त के नए जत्थेदार:SGPC बोली- ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने खुद पद छोड़ा; अकाली दल पर सवाल खड़े किए थे*

*ज्ञानी रघुबीर सिंह अकाल तख्त के नए जत्थेदार:SGPC बोली- ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने खुद पद छोड़ा; अकाली दल पर सवाल खड़े किए थे*
सिखों के सर्वोच्च श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को बदल दिया गया है। उनकी जगह अब ज्ञानी रघुबीर सिंह श्री अकाल तख्त के नए और स्थायी जत्थेदार होंगे। साथ ही वह स्वर्ण मंदिर के हेड ग्रंथी के तौर पर भी अतिरिक्त सेवाएं निभाएंगे।

रघुबीर सिंह अभी तक तख्त श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार थे। अब तख्त श्री केशगढ़ साहिब के नए जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह होंगे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की अंतरिम कमेटी की इमरजेंसी मीटिंग में इस बारे में फैसला लिया गया।

SGPC प्रधान एडवाकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा- ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने यह पद स्वेच्छा से छोड़ा है। बैठक से पहले ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने उनसे फोन पर भी बात की है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह अस्थाई जत्थेदार थे और साथ ही श्री दमदमा साहिब की सेवाएं भी निभा रहे थे। ऐसे में संगत भी स्थायी जत्थेदार चुने जाने की मांग कर रही थी। वहीं कुछ समय पहले ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी स्थायी जत्थेदार नियुक्त करने की इच्छा जाहिर की थी।

इस नियुक्ति को विवादों से दूर रखा जाए
बीते लंबे समय से ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाने की कोशिशों जारी थी। ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर अकाली दल काफी समय से नाराज था। सबसे ज्यादा नाराजगी उनके आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्‌ढा की सगाई में जाने को लेकर हुई। इसके अलावा ज्ञानी हरप्रीत सिंह लगातार अकाली दल के पंथ को छोड़ राजनीतिक हितों की तरफ झुकाव पर सवाल खड़े कर रहे थे।

इन विवादों के बीच हुई नई नियुक्तियों को एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने विवादों से दूर रखने का आग्रह किया है।

2017 से पहले स्वर्ण मंदिर के हेड ग्रंथी थे ज्ञानी रघुबीर सिंह
ज्ञानी रघुबीर सिंह की बात करें तो 2017 से पहले वह स्वर्ण मंदिर के हेड ग्रंथी थे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अगस्त 2017 को ज्ञानी रघुबीर सिंह को तख्त केशगढ़ साहिब का कार्यवाहक जत्थेदार नियुक्त किया था। तब उन्होंने तख्त केशगढ़ साहिब के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी फूला सिंह का स्थान लिया था, जिन्हें ज्ञानी मल सिंह के निधन के बाद तख्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। 6 साल बाद अब उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार का कार्यभार संभालने के लिए दिया गया है।

दमदमा साहिब के बने रहेंगे जत्थेदार
ज्ञानी हरप्रीत सिंह के पास श्री अकाल तख्त साहिब का अतिरिक्त कार्यभार था। वे तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार था। अब नए फैसले के बाद वह तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार बने रहेंगे। उन्होंने बतौर अकाल तख्त जत्थेदार आखिरी संबोधन ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर 6 जून को किया था।

पहले फूट के आसार देख मुल्तवी की थी मीटिंग
पिछले महीने भी SGPC की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें पहले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाने पर ही बात हुई थी। लेकिन ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर अकाली दल में फूट पड़ने लगी। प्रकाश सिंह के सहयोगी, सीनियर अकाली नेता और सुखबीर बादल के करीबी एक दूसरे के आमने सामने आ गए। जिसके बाद अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने इस फैसले को पोस्टपोन कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी देश से बाहर हैं।

तेजा सिंह समुद्री हाल, जहां SGPC की मीटिंग हो रही है।
अब पढ़िए जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से जुड़ा पूरा मामला:-
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्‌ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के पहुंचने के बाद पद से उतारने की कवायतें शुरू हो गई थी। अकाली दल के ही सीनियर नेताओं ने जानकारी दी कि जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को श्री अकाल तख्त साहिब व श्री दमदमा साहिब के जत्थेदारी से उतारने के फैसले पर अकाली दल में ही फूट पड़ गई।

पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के पुराने साथी और सुखबीर बादल के साथ दिखने वाले चेहरे इस मुद्दे पर एक दूसरे के सामने हो गए हैं।

ज्ञानी हरप्रीत सिंह के पास उन्हें पद से हटाने की बात पहुंची तो उनके भी बगावती सुर सामने आए। जिसके बाद सुखबीर बादल को यह डर भी सताने लगा है कि कहीं ज्ञानी हरप्रीत सिंह अकाली दल के खिलाफ सीनियर लीडर्स को लेकर बगावत न छेड़ दें।