Breaking

Thursday, July 13, 2023

July 13, 2023

जींद में पति-पत्नी ने हड़पी बुजुर्ग महिला की जमीन:किसान कार्ड पर लोन का झांसा देकर लगवाया अंगूठा; दोनों पर FIR

जींद में पति-पत्नी ने हड़पी बुजुर्ग महिला की जमीन:किसान कार्ड पर लोन का झांसा देकर लगवाया अंगूठा; दोनों पर FIR
 जींद जिले के छात्तर गांव में एक दंपति ने अनपढ़ बुजुर्ग महिला को कृषि कार्ड पर लोन दिलवाने का झांसा देकर उससे अंगूठे लगवा लिए और तहसील में फोटो उतरवाकर धोखे से 21 कनाल 11 मरले जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। उचाना थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ह
पुलिस को दी शिकायत में छात्तर गांव की 82 वर्षीय छोटी देवी ने बताया कि गांव में 21 कनाल 11 मरले जमीन उसके नाम है। यह जमीन उसने किसी को नहीं बेची है और इस पर किसी का रहन भी नहीं है। उसकी मौत के बाद जमीन की मलकीयत उसके भाई और भतीजों के हक में की हुई है। गांव के ही कृष्ण का उसके पास आना जाना था।
उसे खर्च के लिए कुछ पैसे की जरूरत थी, इसलिए उसने कृष्ण से कहा कि उसका कृषि कार्ड बनवाकर एक लाख रुपए का लोन दिलवा दे। कृष्ण और उसकी पत्नी सुषमा उसे उचाना ले गए। दोनों पहले उसे बैंक में ले गए, जहां कुछ कागजों पर उसके अंगूठे लगवाए गए। उसके बाद तहसील में ले जाकर किसी वकील के पा दस्तावेजों पर अंगूठे लगवाए। इसके बाद उसका फोटो भी खींचा गया।
वह अनपढ़ है, इसलिए उसे नहीं पता कि किस तरह के दस्तावेजों पर उसने अंगूठे लगवाए। उसने कृष्ण और उसकी पत्नी सुषमा पर भरोसा कर लिया। दोनों ने कहा कि चार-पांच दिनों में उसके खाते में पैसे आ जाएंगे लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी उसके खाते में पैसे नहीं आए। उसने कृष्ण से पूछा तो वह टाल-मटोल करता रहा और बात करने से बचता रहा।
अब उसे पता चला कि कृष्ण और उसकी पत्नी ने धोखे से उसके नाम की जमीन की रजिस्ट्री सुषमा के नाम करवा दी। जबकि उसने न तो कृष्ण को जमीन बेची, न पैसे लिए। उसके साथ धोखाधड़ी कर कृष्ण और उसकी पत्नी सुषमा ने जमीन हड़प ली है। उचाना थाना पुलिस ने कृष्ण और उसकी पत्नी सुषमा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


July 13, 2023

*रेसलर्स विवाद में बृजभूषण-प्रियंका गांधी में जंग:कांग्रेस नेता बोलीं- सरकार मौन क्यों; BJP सांसद ने कहा- मेरे खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़े*

*रेसलर्स विवाद में बृजभूषण-प्रियंका गांधी में जंग:कांग्रेस नेता बोलीं- सरकार मौन क्यों; BJP सांसद ने कहा- मेरे खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़े*
कांग्रेस नेता बोलीं- सरकार मौन क्यों; BJP सांसद ने कहा- मेरे खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़े|
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी।
यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बृजभूषण को पार्टी से न निकाले जाने पर सवाल किया। इसके एक दिन बाद बुधवार शाम को बृजभूषण ने इस पर जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि प्रियंका देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस की जांच रिपोर्ट से कानून किसी को अपराधी नहीं मानता, यह अधिकार कोर्ट का है। बृजभूषण ने कहा ऐसा लगता है कि प्रियंका गांधी और कांग्रेस को न्यायालय में भरोसा नहीं है। वह ट्विटर-ट्विटर खेलना बंद करे और मेरे खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ने की हिम्मत करें।
इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि कानून और नैतिकता कहती है कि महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले आरोपी को उसके पद से हटाया जाए, निष्पक्ष जांच हो, गिरफ्तारी हो और कोर्ट में उसे सजा दिलवाई जाए।

प्रियंका ने सवाल करते हुए कहा, "बीजेपी सरकार में देश का मान बढ़ाने वाली महिला खिलाड़ियों के साथ अत्याचार करने वाले आरोपी को बचाया क्यों जाता है, मामले को दबाया क्यों जाता है, जांच में मामले को रफा-दफा क्यों किया जाता है? पूरी सरकार इस मामले पर मौन क्यों है? आरोपी अभी तक बीजेपी में क्यों है और कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?"

प्रियंका गांधी के सवालों का जवाब पूछने पर बृजभूषण ने महिला पत्रकार से बदसलूकी की। जबरन गाड़ी का दरवाजा बंद किया, जिससे माइक नीचे गिरा।
July 13, 2023

*अब सौर पैनल से बनेगी बिजली*

*अब सौर पैनल से बनेगी बिजली*
अब सौर पैनल से बनेगी बिजली|
सिरसा बिजली बचाओ मुहिम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फूलकां अब सौर ऊर्जा से बिजली तैयार कर अपनी जरूरत पूरी करेगा। शिक्षा विभाग की योजना के तहत स्कूल में 10 किलोवाट का सौर पैनल स्थापित किया गया है, जिसका शुभारंभ स्कूल की आठवीं की छात्रा दुर्गा ने विधिवत रूप किया। प्रिंसीपल डीएन. कौशिक ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फूलकां में 6वीं से लेकर 12 वीं कक्षा तक 260 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

स्कूल का प्रयास था कि बिजली बचाओ मुहिम में उनकी भागीदारी रहे, इसके लिए शिक्षा विभाग से सौर पैनल की योजना के संबंध में समय-समय पर निवेदन किया गया, जो आखिरकार मंजूर हो गया। स्कूल में 10 किलोवॉट का सौर पैनल लगाया गया है, जिससे पूरे स्कूल की लाइट की आपूर्ति सुनिश्चित हो गई। सरपंच कैलाश राठी ने इस दौरान स्कूल में कम्प्यूटर लैब में 5 कम्प्यूटर तत्काल प्रभाव से उपलब्ध करवाए, इस अवसर पर प्रिंसीपल देवकी नंदन कौशिक, सरपंच कैलाश राठी, पीजीटी साइंस वंदना खटकड़, टीजीटी हरप्रीत कौर, पंजाबी अध्यापिका आदि मौजूद रहे। सौर पैनल योजना का शुभारंभ करते हुए छात्रा दुर्गा, प्रिंसिपल डी.एन.।
July 13, 2023

*सोनाली मर्डर केस:सुखविंद्र की याचिका पर आज सुनवाई; हरियाणा आने के लिए मांगी है अनुमति*

*सोनाली मर्डर केस:सुखविंद्र की याचिका पर आज सुनवाई; हरियाणा आने के लिए मांगी है अनुमति*
सुखविंद्र की याचिका पर आज सुनवाई; हरियाणा आने के लिए मांगी है अनुमति|
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के मर्डर के आरोपी सुखविंदर की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। सुखविंद्र ने हरियाणा आने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। सुखविंदर अपने परिवार से मिलना चाहता है। सुखविंदर ने अपने वकील एडवोकेट सुखवंत सिंह डांगी के माध्यम से 27 जून को यह याचिका कोर्ट में दायर की थी।

एडवोकेट सुखवंत सिंह डांगी ने बताया कि इस याचिका पर सुनवाई आज होगी। सुखविंदर को हाइकोर्ट से 3 मई को जमानत मिल गई थी। कोर्ट की शर्त अनुसार वह गोवा नहीं छोड़ सकता। उसे हर सप्ताह स्थानीय थाने में अपनी हाजिरी लगानी पड़ती थी। परंतु अब उसने 15 दिनों के लिए हरियाणा आने की इच्छा जाहिर की है।

सोनाली फोगाट। Hariyana bulletin.
सुधीर को भी मिल चुकी है बेल

सुखविंदर की जमानत के आधार पर ही सोनाली मर्डर केस के मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान की बेल कोर्ट ने 23 जून को स्वीकार कर ली थी। कोर्ट के आदेश अनुसार सुधीर भी गोवा नहीं छोड़ सकेगा। 10 महीने बाद उसकी बेल स्वीकार हुई है।

गोवा में हुआ था मर्डर

सोनाली फौगाट की 22- 23 अगस्त 2022 को गोवा में मर्डर हो गया। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर था। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली को ड्रग्स देकर हत्या की है। आरोप था कि उसे जबरन ड्रग्स दिया गया है। दोनों ही ये ड्रग्स खरीदकर लाए थे।

सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे। गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। रिजोर्ट के मालिक और ड्रग सप्लायर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
July 13, 2023

*उम्मीदवारों का सवाल:जस्टिस संधावालिया भर्ती कमेटी के चेयरमैन, इसलिए एचसीएस ज्यूडीशियल भर्ती सुनवाई से हटे*

*उम्मीदवारों का सवाल:जस्टिस संधावालिया भर्ती कमेटी के चेयरमैन, इसलिए एचसीएस ज्यूडीशियल भर्ती सुनवाई से हटे*
जस्टिस संधावालिया भर्ती कमेटी के चेयरमैन, इसलिए एचसीएस ज्यूडीशियल भर्ती सुनवाई से हटे|
ज्यूडीशियल भर्ती को चुनौती संबंधी याचिका
वर्ष 2021-2022 की हरियाणा सिविल सर्विसेस (एचसीएस) ज्यूडीशियल भर्ती को चुनौती संबंधी याचिका पर सुनवाई से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस जीएस संधावालिया हट गए हैं। अधीनस्थ अदालतों में भर्ती कमेटी के चेयरमैन होने के चलते उन्होंने इन मामलों में न्यायिक स्तर पर सुनवाई से इंकार कर दिया।

इसके बाद मामला वापस चीफ जस्टिस को भेजा गया है जो नए बेंच को इन मामलों की सुनवाई भेजेंगे। मामले में लिखित परीक्षा में 50% से ज्यादा अंक लेकर इंटरव्यू के लिए क्वालिफाइ करने वाले उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि मौखिक परीक्षा (इंटरव्यू) में कम अंक देकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 13 जनवरी 2021 को हरियाणा सरकार ने सिविल जज (जूनियर जिवीजन) के 256 पदों के लिए आवेदन मांगे। 13 नवंबर 2021 को 45,638 उम्मीदवारों ने प्राथमिक परीक्षा दी। कुल 3246 उम्मीदवार इसमें सफल रहे थे।

256 पदों पर 118 चुने गए... याचिका में कहा गया कि 5 सिंतबर 2022 से 23 सितंबर 2022 तक चले 455 उम्मीदवारों के इंटरव्यू के लिए सलेक्शन कमेटी में कभी 11 सदस्य थे तो कभी 9 या 6 थे। नियमों के मुताबिक कमेटी में फेरबदल नहीं किया जा सकता।

Wednesday, July 12, 2023

July 12, 2023

*करनाल में यमुना किनारे बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात:गढ़पुर टापू के बाद समसपुर गांव में टूटा बांध, घर-फसल जलमग्न, सेना पहुंची*

*करनाल में यमुना किनारे बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात:गढ़पुर टापू के बाद समसपुर गांव में टूटा बांध, घर-फसल जलमग्न, सेना पहुंची*
गांव गढ़पुर टापू में झोपड़ियों में घुसा पानी।
करनाल के इंद्री ब्लॉक में गढ़पुर टापू का यमुना बांध अब तक ठीक नहीं हुआ था कि मंगलवार देर रात करीब 1 बजे गांव समसपुर के पास एक और बांध टूट गया। इस बांध के टूटने से कई और गांवों में पानी पहुंच गया है। यमुना में लगातार पानी छोड़े जाने से इंद्री इलाके में तबाही का मंजर बना हुआ है। यमुना से सटे करीब 36 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। नावों से लोगों तक राहत सामग्री भेजी जा रही है।

दूसरी और इंद्री, कुंजपुरा व घरौंडा इलाके में पानी में डूबने से हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। शासन और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं।
पहाड़ों में हो रही बारिश से नदियों का पानी हथनी कुंड बैराज तक पहुंच रहा है और बैराज से पानी को थोड़ा थोड़ा कर छोड़ा जा रहा है। अगर बीच में बैराज न हो तो नदियां अपने किनारों को तोड़कर गांवो में तबाही मचाए
गांव समसपुर में बांध टूटने के बाद गांव में घुसे पानी का दृश्य।
गांवों में सेना ने संभाला मोर्चा
गांव गढ़पूर टापू के पास करीब 100 फीट बांध टूटने से पानी गांव गढ़ीबीरबल, लबकरी, गढ़पूर टापू सहित करीब 3 दर्जन गांवों में घुस गया। हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। स्थिति को देखते हुए सेना ने आकर मोर्चा संभाला। कहीं पर घर गिर चुके हैं तो किसी की झोपड़ी ही पानी में डूब चुकी है। खाने का सामान भी बर्बाद हो चुका है। चारों तरफ पानी ही पानी है। लोग साफ पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं।

समसपुर गांव में टूबे मकान का दृश्य। 
प्रशासन ने तीन नाव भेजी, एक खराब
प्रशासन द्वारा 3 नाव नंगली पुल पर भेजी गई, लेकिन एक नाव दो दिन से खराब खड़ी है। बांध के टूटने से पशुओं का चारा खराब हो गया। पानी सड़कों को अपने साथ बहा कर ले जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाव के सहारे बाढ़ क्षेत्र से लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

*गांव चंद्राव में घरों में घुसे पानी का दृश्य।* 

कोई नहीं पहुंच पाया घर तो किसी का डूबा आशियाना
सैयद छपरा के किसान नबाव रविवार को करनाल सब्जी मंडी में आम बेचने के लिए गया था। सोमवार सुबह लौट कर आया तो उनके इलाके में बाढ़ आ चुकी थी। वह इधर उधर रात गुजार रहा है। नाव नही हैं इसलिए घर भी नहीं जा पाया। गांव डेरा हलवाना निवासी महिला गुरदेव कौर ने बताया कि सुबह अचानक पानी आने से उनकी झोपड़ियां पानी में डूब गई। झोपड़ियों में रखा सारा सामान खराब हो गया, काफी सामान पानी में बह गया।

हथिनी कुंड बैराज में पानी की स्थिति
आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजे तीन लाख 20 हजार क्यूसेक, दस बजे तीन लाख 44 हजार क्यूसेक, 11 व दोपहर 12 बजे 3 लाख 59 हजार क्यूसेक, एक बजे तीन लाख क्यूसेक, दो व तीन बजे दो लाख 59 हजार, शाम चार बजे दो लाख 49 हजार क्यूसेक, शाम 6 बजे 2 लाख 44 हजार क्यूसेक पानी दर्ज किया गया।

गांव गढ़ी बीरबल में घरों में घुसे पानी का दृश्य। 
गर्भवती को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
NDRF की टीम द्वारा बाढ़ क्षेत्र से एक बीमार व्यक्ति को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं कमालपूर गडरियान निवासी एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंंचाया।

बांध का मरम्मत कार्य जारी
करनाल के DC अनीश यादव का कहना है कि कल शाम करीब 7 बजे प्रशासन को गढ़पुर टापू में यमुना के बांध के टूटने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने उपरांत शीघ्र ही बांध की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया था। अधिकारी मौके पर ही मौजूद हैं और बांध की मरम्मत का कार्य तेज गति से जारी है।

स्थिति को देखते हुए अंबाला मिलिट्री कैंप से आर्मी को मदद के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि पानी का बहाव काफी ज्यादा है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है और उसकी मैपिंग भी कर ली गई है।
गांव कलसोरा से दूसरे गांव में जाते यमुना के पानी का दृश्य।
इंद्री में सांसद संजय भाटिया, विधायक रामकुमार कश्यप व घरौंडा में हरविंद्र कल्याण ने किया दौरा
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने यमुना से सटे कई गांवों का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश जारी किए। वही मंगलवार को सांसद संजय भाटिया और इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप ने बाढ़ क्षेत्र के गांव का जायजा लिया। सांसद व विधायक कश्यप ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि किसानों की बाढ़ के कारण खराब हुई फसलों का अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाए।
July 12, 2023

*ग्रुप-डी नौकरी:13 हजार पदों के लिए 13.84 लाख आवेदन, 2 लाख युवाओं ने 1 से 4 बार भर दिया फॉर्म*

*ग्रुप-डी नौकरी:13 हजार पदों के लिए 13.84 लाख आवेदन, 2 लाख युवाओं ने 1 से 4 बार भर दिया फॉर्म*
13 हजार पदों के लिए 13.84 लाख आवेदन, 2 लाख युवाओं ने 1 से 4 बार भर दिया फॉर्म|
हरियाणा के युवाओं को ग्रुप-डी की नौकरी के लिए लंबी जद्दोजहद करनी पड़ेगी
हरियाणा के युवाओं को ग्रुप-डी की नौकरी के लिए लंबी जद्दोजहद करनी पड़ेगी, क्योंकि ग्रुप-डी के 13 हजार पदों के लिए करीब 11.50 अभ्यर्थी लाइन में हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा खोले गए पोर्टल पर करीब 13.84 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है।


एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इनमें दो से ढाई लाख तक ऐसे युवा हैं, जिन्होंने एक से चार बार पंजीकरण कराया है। आयोग के अनुसार कुल आवेदन 11.50 लाख के करीब रहेंगे। ऐसे में 13 हजार पदों पर हर एक पद के लिए 88 युवा लाइन में होंगे। इसके लिए सितंबर में सीईटी करवाने की तैयारी है।

आयोग ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को पत्र लिखा है। इस मामले को लेकर जल्द हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारियों के बीच बैठक होगी। इन पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं होगा।

अंतिम बार भरा फाॅर्म ही मान्य...

कई युवा ऐसे हैं, जिन्होंने पहले फार्म भरते समय लिखा है कि उनके घर में सरकारी नौकरी नहीं है। फिर दूसरा फार्म भर दिया है, जिसमें लिख दिया कि घर में नौकरी है।

कई युवाओं ने एक से चार फार्म तक भर दिए हैं। कई ऐसे युवा हैं, जिन्होंने जन्म तिथि पहले गलत भर दी, फिर ठीक भर दी, कइयों ने तीसरी बार जन्मतिथि भर दी। ऐसे युवाओं के अंतिम बार भरे गए फार्म ही आयोग की ओर से मान्य होंगे।

Tuesday, July 11, 2023

July 11, 2023

*नालों की सफाई नहीं:रात भर मोटर लगा सर्विस रोड से पानी निकालते रहे, बारिश आते ही फिर भरा*

*नालों की सफाई नहीं:रात भर मोटर लगा सर्विस रोड से पानी निकालते रहे, बारिश आते ही फिर भरा*
रात भर मोटर लगा सर्विस रोड से पानी निकालते रहे, बारिश आते ही फिर भरा।
अधिकारियों ने मानसून से पहले सर्विस रोड के दोनों ओर बने नालों की सफाई नहीं कराई
समालखा में सर्विस रोड का पानी प्रशासन व कंपनी के लिए सिर दर्द बना हुआ है। रविवार काे एसडीएम के निरीक्षण के बाद वेल्सपन कंपनी के कर्मचारियों ने पुल के पास खड़े बरसात के पानी को रात भर पंप द्वारा निकालते रहे। सुबह करीब 9 बजे लगभग सारा पानी निकाल दिया था।

दोपहर करीब एक बजे बरसात आने के बाद फिर से करीब तीन से चार फीट पानी खड़ा हो गया। सर्विस रोड से पानी निकालते समय पुल के नीचे का रास्ता पत्थर लगा कर बंद कर दिया गया। जिसके चलते सब्जी मंडी में रेहड़ी वालों की दुकानदारी पर बुरा असर पड़ा।

सर्विस रोड पर जगह-जगह खड़ा पानी

शहरवासियों ने बताया कंपनी के अधिकारियों ने मानसून से पहले सर्विस रोड के दोनों ओर बने नालों की सफाई नहीं कराई। मानसून आने के बाद पानी निकासी की समस्या होने के बाद कंपनी नालोंकी सफाई कराने में लगी है। वहीं, कंपनी के कर्मचारी सर्विस रोड से पानी निकाल कर नाले में डाल रहे हैं। नाले से बरसात का पानी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के जरिए नीचे उतारा जा रहा है।

जलभराव से कावड़िये होंगे परेशान

दो दिन बाद श्रद्धालु हरिद्वारसे जल लेकर समालखा से होकर दूसरे जिलों में जाना शुरू हो जाएंगे। ऐसे में सड़क का सुधर नहीं किया गया तो कोई भी समस्या उत्त्पन्न हो सकती है। क्याेंकि डाक कावड़ में श्रद्धालु गंगा जल लेकर दौड़ते हुए अपने अपने गांव के मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। अगर जल्द सर्विस रोड के पानी का समाधान नहीं किया गया तो समस्या हो सकती है।
July 11, 2023

*राका एनकाउंटर मामला:राका का शव नहीं लिया,परिजन बाेले- पहले सीआईए पर केस हो; सस्पेंड करें*

*राका एनकाउंटर मामला:राका का शव नहीं लिया,परिजन बाेले- पहले सीआईए पर केस हो; सस्पेंड करें*
राका का शव नहीं लिया,परिजन बाेले- पहले सीआईए पर केस हो; सस्पेंड करें|
एसपी ने कहा- जांच के आधार पर कार्रवाई होगी
लॉरेंस गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी के छोटे भाई राकेश उर्फ राका का पोस्टमार्टम होने के बाद भी परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। राका के भाई अमित का कहना है कि पोस्टमार्टम के दौरान शरीर पर चोट के 10 निशान मिले हैं। ऐसे में जब तक पुलिस सीआईए टीम के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें सस्पेंड नहीं करती। तब तक वो शव नहीं लेंगे।

दूसरी तरफ पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि रिपोर्ट में हल्की खरोंचों का जिक्र है। मामले की जांच होगी। जांच में जो सामने आएगा उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। परिजन शव का अंतिम संस्कार करेंगे तो इसके बाद पुलिस को मामले की जांच करने में आसानी होगी। उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई रात को समालखा में हुई मुठभेड़ में सीआईए-2 ने राका को ढेर कर दिया था। परिजनों ने इसे फेकन एनकाउंटर बताया था। रविवार को छह घंटे में राका का पोस्टमार्टम हुआ था। पुलिस का दावा है कि रिपोर्ट में जिक्र है कि मौत का कारण हेमरेज (खून बहने) और गोली लगने का सदमा है।
July 11, 2023

*जीवन अस्त-व्यस्त:नदियों का पानी ओवरफ्लो होकर गांवों व शहरी कॉलोनियों के घरों में घुसा, लोगों की बढ़ी चिंता*

*जीवन अस्त-व्यस्त:नदियों का पानी ओवरफ्लो होकर गांवों व शहरी कॉलोनियों के घरों में घुसा, लोगों की बढ़ी चिंता*
नदियों का पानी ओवरफ्लो होकर गांवों व शहरी कॉलोनियों के घरों में घुसा, लोगों की बढ़ी चिंता|
घग्गर में 25 हजार तो मारकंडा में 50 हजार क्यूसिक पानी
घग्गर- सोमवार दोपहर खतरे के निशान करीब 15 फीट के पास बह रहा था। शाम तक डेढ़ फीट ऊपर बहने लगा। पानी एनएच-44 को क्रॉस कर गया। सिंचाई विभाग के मुताबिक पंजाब में टूटी कई नहरों व नदियों का पानी घग्गर तक पहुंच गया। जिससे बरसात धीमी होने के बावजूद घग्गर में जलस्तर बढ़ा।

बरसात के लिहाज से घग्गर में जितना पानी चलना चाहिए था उससे डेढ़ गुना तक पानी पहुंच गया है। पानी घग्गर से ओवरफ्लो होकर गांवों व शहरी कॉलोनियों में घुस गया है। मनमोहन नगर की गलियों में 4 से 5 फीट तक पानी पहुंच गया है। घग्गर में 25 हजार क्यूसिक से ज्यादा पानी बह रहा है। सिंचाई विभाग के मुताबिक जब बरसात बंद होगी तभी स्थिति सुधर पाएगी।

मारकंडा- शनिवार शाम से उफान पर चल रही मारकंडा नदी में सोमवार शाम तक जलस्तर 9.8 फीट तक पहुंच गया था। जबकि खतरे का निशान 13 फीट पर है। सिंचाई विभाग के मुताबिक सोमवार शाम को नदी का जल स्तर 50 क्यूसिक दर्ज किया गया। मारकंडा में आए उफान के चलते मुलाना झाडुमाजरा मार्ग पर व रोलाहेडी की पटरी टूट गई । जिस के चलते नदी का पानी गांवों की और मूड गया और गांव जलमग्न हो गए। इन गांवों का मुलाना से संपर्क कट गया । मुलाना क्षेत्र के गांव जफरपुर, धनोरा,रोलाहेडी, गोला, हेमामजरा, ब्राह्मनमाजरा, तंदवाली, तंदवाल, घेलड़ी ,दोसड़का समेत अनेक गांव बाढ़ की चपेट में है।

टांगरी- सोमवार रात 27000 क्यूसिक पानी बह रहा था। पानी इंडस्ट्रियल एरिया में घुसने के कारण यहां एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा। एनडीआरएफ की टीम ने यहां पहुंचकर लोगों को उनके घरों व फैक्टरियों से बाहर निकाला। यहीं हाल टांगरी बंधे के पास की कॉलोनियों का था। यहां भी लोग अपने घरों से कपड़ों व जरुरी सामान से भरे बैग सिर पर उठाकर घरों से चल पड़े थे। पानी इतना ज्यादा था कि घरों के बाहर खड़े वाहन तक पानी में पूरी तरह डूब चुके थे। मवेशियों को लोगों ने टांगरी बंधे के ऊपर लाकर बांधा हुआ था। ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में जुटी रही। अम्बाला कैंट स्टेशन व बस स्टैंड के बाहर भी पानी लबालब भरा हुआ था।

Monday, July 10, 2023

July 10, 2023

*हरियाणा में आज 16 जिलों में रेड अलर्ट:9 घंटे में रिकॉर्ड 38.9MM बारिश, खतरे के निशान से ऊपर 4 नदियां; 8 जिलों में स्कूल बंद*

*हरियाणा में आज 16 जिलों में रेड अलर्ट:9 घंटे में रिकॉर्ड 38.9MM बारिश, खतरे के निशान से ऊपर 4 नदियां; 8 जिलों में स्कूल बंद*
हरियाणा में यमुना नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 6 जिलों के 163 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है।
 में पिछले 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है और आज भी 16 जिलों के लिए भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पिछले 9 घंटे में रिकॉर्ड 38.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 764% अधिक है। इससे प्रदेश की 4 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल के साथ दक्षिण और दक्षिण पूर्व के जिले महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। बारिश के दौरान सड़क पर दृश्यता काफी कम हो जाती है, ऐसे में दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं। 
लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। बारिश के दौरान सड़क पर दृश्यता काफी कम हो जाती है, ऐसे में दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं।
इन नदियों में पानी खतरा के निशान से ऊपर
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से यमुनानगर में हथनीकुंड बैराज का जलस्तर 2 लाख क्यूसेक के पार पहुंच गया है। ऐसे में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 163 गांवों को अलर्ट रहने के आदेश हैं। सोम नदी का जलस्तर 14,200 क्यूसेक के पार है। कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी के ओवरफ्लो होने और सरस्वती नदी के तटबंध टूटने से 30 गांवों की 10 हजार एकड़ से ज्यादा फसल डूब गई है। पंचकूला के कौशल्या डैम में भी देर रात 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
इन 8 जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल
हरियाणा में आज भी बारिश के अलर्ट को लेकर कुछ जिलों में स्कूलों की छुटि्टयां की गई हैं। अंबाला, यमुनानगर में आज और कल स्कूल बंद रहेंगे। गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, फतेहाबाद, सोनीपत, रेवाड़ी में सिर्फ आज स्कूल बंद रखने के स्थानीय प्रशासन ने आदेश दिए हैं। गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है।

इन हाईवे पर यातायात बाधित
हरियाणा में अत्यधिक बारिश को देखते हुए अंबाला-हिसार नेशनल हाईवे-152 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अंबाला से लुधियाना जाने वाले नेशनल हाईवे-44 का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह लोगों को दी गई है। हरियाणा में अब तक मानसूनी बारिश से 3 लोगों की बिजली गिरने और एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो चुकी है।

Sunday, July 9, 2023

July 09, 2023

मोदी सरकार की सभी योजनाओं के रहे दूरगामी व जनहितकारी परिणाम- डॉ. बनवारी लाल

मोदी सरकार की सभी योजनाओं के रहे दूरगामी व जनहितकारी परिणाम- डॉ. बनवारी लाल
चंडीगढ़- हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार के पिछले लगभग 9 वर्षों के कार्यकाल की सभी योजनाएं जनहितकारी साबित हुई ही है और इन सभी योजनाओं के दूरगामी परिणाम भी प्राप्त हो रहे है।

सहकारिता मंत्री रविवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवो का दौरा कर विकास कार्यों के उद्धघाटन कर रहे थे। उन्होंने गाँव कढ़ू भवानीपुरा में अनुसूचित जाति चौपाल,   गाँव मामडिया आसमपुर में पार्क और गाँव बालवाड़ी में पेयजल बूस्टिंग स्टेशन, राजकीय पशु औषधालय व सामूहिक पेयजल टंकी का उद्धघाटन किया। उन्होंने तीनों गांवों के विकास हेतु 45 लाख रुपयों के अनुदान की घोषणा की।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजना का विपक्ष के लोगो ने मजाक उड़ाया लेकिन इस योजना की अपार सफलता से देश में स्वच्छता को बढ़ावा मिला। गांवों एवं शहरों में गंदगी में कमी आयी और गंदगी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से भी लोगो को मुक्ति मिली। इस योजना के स्वास्थ्य व आर्थिक क्षेत्र में दूरगामी परिणाम देखने को मिले। उन्होंने कहा की मोदी सरकार की जन धन योजना से डिजिटल करेंसी को प्रोत्साहन मिला और कारोबार को बढ़ावा मिला।

डा. बनवारी लाल ने कहा कि देश की महिलाओं को पारंपरिक मेहनत से राहत देने वाली उज्ज्वला योजना, विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,  भारत के अन्नदाताओं को आर्थिक सम्मान देने वाली किसान सम्मान निधी योजना, करोड़ों भारतीय को आसरा मुहैया करवाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना, देश के लोगो को आत्मनिर्भरता की राह दिखाने वाली उद्यमिता जैसी योजनाओं से आमजन के जीवनस्तर में सराहनीय बदलाव आया है।

मोदी की प्रेरणा हरियाणा में हुआ मनोहर विकास

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा की मोदी सरकार की योजनाओं की तरह ही हरियाणा में मनोहर सरकार के कार्यकाल की योजनाएं दूरदर्शी और जनकल्याण को समर्पित है। उन्होंने कहा की विपक्ष सरकार को पोर्टल की सरकार बताते हैं, लेकिन इसी पोर्टल की सुविधा से सरकारी कामकाज में पारदर्शिता तो आई ही है और साथ ही साथ लोगों का जीवन भी सुगम एवं सरल हुआ है। उन्होंने कहा की सरकार की ईमानदार कार्यशैली से युवाओं को अपनी योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली है जिससे सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है। सरकारी सुविधा का लाभ जनता तक पहुंचाने की महत्वाकांक्षी परिवार पहचान पत्र योजना सामाजिक न्याय की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण सिद्ध हुई है। क्योंकि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सहायता का लाभ केवल उन्हीं को मिला है जिनको इनकी वास्तव में जरूरत है।
July 09, 2023

राज्य के तालाबों को नहरी पानी से भरवाया जा रहा

राज्य के तालाबों को नहरी पानी से भरवाया जा रहा
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप नहरों की अंतिम टेल तक और अधिक मात्रा में पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग लगातार कार्य कर रहा है। इसके अलावा राज्य में तालाबों को भरने व भूमिगत जल स्तर की रिचार्जिंग के लिए विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।  
इस संबंध में  सिंचाई विभाग के  प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की सभी नहरों के अंतिम टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दिए गए है। इसे लेकर विभाग के अधिकारी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। वर्तमान में अधिकांश नहरों की टेलों पर पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा बरसात के दिनों में राज्य के सभी तालाबों में स्वच्छ पानी भरने के भी प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि भूमिगत जल स्तर बढ़ने के साथ साथ मवेशियों को भी पीने के लिए पानी सुलभ हो सके।  प्रवक्ता ने बताया कि बारिश के दिनों में नहरों की अंतिम टेल तक पानी पहुंचने से जहां बाढ़ व जलभराव जैसी स्थिति से छुटकारा मिलेगा वहीं अंतिम टेल तक नहरी पानी पहुंचने से किसानों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि अन्तिम टेल तक पानी पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारी सभी नहरों व डिस्ट्रीब्यूटरियों की सफाई व मरम्मत आदि के प्रबंधन भी कार्य करवा रहे हैं ताकि अंतिम नहरों की अंतिम टेल तक सुगमता व निर्बाध रूप से नहरी पानी पहुंच सके।उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मी यह निश्चित कर रहे हैं कि राज्य की प्रत्येक नहर के अंतिम टेल तक हर हालत में पानी पहुंचे और किसान अपने खेतों में सिंचाई कर सकें। इसके अलावा गांवों के जोहड़ों व तालाबों को भी नहरी पानी से भरा जा रहा है। सभी गौशालाओं के तालाबों को भी पानी से भरवाया जा रहा है। इससे सभी ब्लॉकों में भूजल स्तर मेेें भी बढ़ोतरी हो सकेगी और पशुओं, पक्षियों व आमजन को भी आसानी से पानी मिल सकेगा।प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे जनस्वास्थ्य विभाग के सभी जलघरों के टैंकों में भी पानी भरने का कार्य करें। इससे नागरिकों को पीने के पानी की कमी की समस्या से निजात मिलेगी। इस कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि कोई भी अधिकारी मानसून के दौरान अपना हेडक्वार्टर ने छोड़े।
उन्होंने बताया कि शुष्क व रेतीले ब्लॉकों विशेष कर डार्क जॉन घोषित खण्डों में अटल  भूजल योजना, जल शक्ति अभियान और ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग के तहत मास्टर प्लान बनाने पर भी कार्य किया जा रहा है ताकि ऐसे क्षेत्रों में भविष्य में पानी की कोई कमी नहीं रहे। रेतीले व डार्क जॉन ब्लॉक के जो तालाब एवं जोहड़ नहरों से कनेक्ट नहीं हुए हैं उन सभी तालाबों को नहरों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।  उन्होंने  कहा कि हरियाणा की प्रत्येक टेल पर बारिश के दौरान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरा पानी पहुंचाया जाएगा। इस समय बरसाती नदियों में पानी की कोई कमी नहीं है।
July 09, 2023

संत समाज की तरह सरकार सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का कर रही कार्य - मनोहर लाल

संत समाज की तरह सरकार सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का कर रही कार्य - मनोहर लाल
चंडीगढ़ -हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार संत समाज की तरह सभी वर्गो को आगे बढाने का कार्य कर रही हैं ताकि अंतिम पायदान पर खड़े समाज के प्रत्येक नागरिक का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान सम्भव हो सके। इस प्रकार अंत्योदय की भावना से ही अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सकता है।  मुख्यमंत्री आज यहां प्रजापति दक्ष महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश भर से आए समाज के अग्रणी लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रजापति समाज को पंचकूला में दी गई एक हजार वर्ग गज भूमि के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बहुतकनीकि संस्थान हिसार का नामकरण दक्ष प्रजापति करने का भी ऐलान किया। समाज के प्रति मुख्यमंत्री का उदार स्नेह देखकर लोग प्रफुल्लित नजर आए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंत्योदय की भावना को साकार करने के लिए ’हरियाणा एक हरियाणवी एक’ का नारा दिया गया। सरकार उसे चरितार्थ करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गो के साथ मिलकर राजनीतिक जातिवाद को खत्म कर ही आगे बढना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में सरकार की सोच के अनुरूप बिना पर्ची, खर्ची व योग्यता के आधार पर सबसे अधिक गरीब परिवारों को ही लाभ पहुंचा है।
प्रजापति समाज तरक्की की ओर अग्रसर 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में क्रियान्वित पीपीपी महत्वाकांक्षी योजना से 72 लाख परिवारों का डाटा एकत्र किया जा चुका है। इनमें प्रजापति समाज के एक लाख 87 हजार 727 परिवारों के 7 लाख 89 हजार सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 2 लाख 51 हजार विद्यार्थी हैं जो कुल आबादी का 32 प्रतिशत है। यह बहुत ही खुशी की बात है कि जिस समाज में विद्यार्थियों की संख्या 30 प्रतिशत से अधिक है वह समाज तरक्की की ओर अग्रसर हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रजापति समाज के 27 हजार 139 बेरोजगार हैं जो कुल आबादी का केवल 3 प्रतिशत है। इसलिए इन्हें निपुण बनाने के लिए कार्य करना है। इसके लिए कैंप एवं स्वरोजगार मेले भी लगाए जाएगें। सरकार की ओर से इसके लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज में निपुणता है। इसलिए समाज ऐसी चीजें बनाए जिन्हें लोग पसंद करें और वे लोगों के काम भी आएं।
200 वर्ग गज क्षेत्रफल पर मालिकाना हक उपलब्ध करवाने के लिए सर्वे

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1957 में पंचायती भूमि पर प्रजापति समाज को मलकीयत देने के लिए 600 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से नियम बने थे। लेकिन अब जमीन उपयोगी हो गई है इसके लिए पक्के नियम बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत कलैक्टर रेट पर पंचायतों को 200 वर्ग गज क्षेत्रफल की राशि जमा करवार कर मालिकाना हक उपलब्ध करवाया जा सकता है। इसके लिए स्वामित्व योजना में पुराने कब्जे वालों प्लाटों का मालिकाना हक दिलवाने बारे सर्वे करवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा बेहतर योजना बनाई जा रही है जिसके तहत संस्थाओं को छात्रावास बनाकर दिए जाएगें जिसका खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इनमें सभी वर्ग के विद्यार्थियों से आमदनी के हिसाब से खर्चा लिया जाएगा। इसके अलावा संस्थानों को छात्रावास निर्माण के लिए भी ग्रांट प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरपरिषद व नगर पालिका चुनावों में 8 प्रतिशत आरक्षण देने पर आभार जताया। जिसके कारण 500 से ज्यादा सरंपच प्रतिनिधि चुन कर आए हैं। यह राज्य सरकार की सबसे बड़ी पहल है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ’सबका साथ, सबका विकास’ के साथ हर वर्ग का ध्यान रखा है। इसके अलावा महापुरुषों की जयंतियां भी सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री को शॉल, पगड़ी एवं दक्ष प्रजापति महाराज का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। पूर्व मंत्री एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कर्ण देव कम्बोज, मुख्यमंत्री के राजनेतिक सलाहाकार भारत भूषण भारती, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, मेयर मदन सिंह चौहान सहित प्रदेश भर से आए समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
July 09, 2023

हरियाणा सरकार की फॉरेस्ट रेंजर्स भर्ती पर दो टूक:कहा- नियमों के आधार पर हो रही; महिला के लिए लंबाई व छाती के शारीरिक मानक

हरियाणा सरकार की फॉरेस्ट रेंजर्स भर्ती पर दो टूक:कहा- नियमों के आधार पर हो रही; महिला के लिए लंबाई व छाती के शारीरिक मानक
हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से राज्य में रेंजर्स और फॉरेस्टर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चला रही है। यह भर्तियां हरियाणा वन सेवा (कार्यकारी) ग्रुप C नियम (1998) के अनुसार की जा रही हैं। इन नियमों के तहत पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए लंबाई व छाती के लिए शारीरिक मानक निर्धारित किए गए हैं। पहले भी ऐसी भर्तियां इन्हीं शारीरिक मानकों के आधार पर होती रही हैं।

इन शारीरिक मानकों के आधार पर 22 महिला वन रक्षकों और 4 महिला वनपालों की भर्ती की जा रही है।
नियमों का सख्ती से होगा पालन

हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया है कि भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने भी अपने मॉडल दिशा-निर्देशों में भर्ती के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों के मामले में लंबाई व छाती के माप के लिए शारीरिक मानक बनाए हैं। राज्य सरकार भी इन नियमों के अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी और नियमों का सख्ती से पालन कराएगी।

माप के लिए महिलाओं की तैनाती
पड़ोसी राज्य पंजाब भी फॉरेस्ट फील्ड स्टाफ की भर्ती के मामले में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के मामले में लंबाई व छाती के लिए शारीरिक मानकों के नियम का पालन कर रहा है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान महिला उम्मीदवारों का शारीरिक माप लेने के लिए केवल महिला डॉक्टरों और कर्मचारियों को ही तैनात किया जाता है। इस वर्ष की चयन प्रक्रिया के दौरान भी इस नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला...
1. HSSC ने जारी किया फिजिकल टेस्ट शेड्यूल
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एक दिन पहले ही शुक्रवार को फॉरेस्ट रेंजर, फायर स्टेशन ऑफिसर, सब फायर ऑफिसर, ड्राइवर सह पंप ऑपरेटर और फायरमैन, फायर ऑपरेटर सह चालक, डिप्टी रेंजर, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल (पुरूष), असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल (महिलाएं), कंपनी कमांडर और प्लाटून कमांडर, फॉरेस्टर, वार्डन (महिलाएं) व वार्डन पुरूष के पदों के लिए शारीरिक माप परीक्षण का शेड्यूल घोषित किया है।
2. महिलाओं के लिए छाती की चौड़ाई की शर्त
HSSC की भर्ती में फॉरेस्ट रेंजर, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्टर के पद के लिए पुरुषों के लिए छाती की चौड़ाई की शर्त रखी गई है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए छाती को लेकर नियम तय किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि महिलाओं की सामान्य स्थिति में छाती 74 सेंटीमीटर और छाती फुलाकर 79 सेंटीमीटर चौड़ी होनी चाहिए।
3. 12 जुलाई को रखा गया टेस्ट
HSSC की तरफ से की जा रही 12 कैटेगरी की भर्ती में अभ्यर्थियों का 12 जुलाई से फिजिकल टेस्ट (PMT) शुरू होगा। 14 जुलाई तक के 2 दिन के टेस्ट के बाद 23 जुलाई को फिर पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शारीरिक माप परीक्षण किया जाएगा।

विपक्षी नेता हमलावर
वन विभाग में निकाली फॉरेस्ट रेंजर व अन्य पदों की भर्ती में महिलाओं के फिजिकल टेस्ट (PMT) में छाती नापने की भी शर्त को लेकर अब बवाल मच हुआ है। कांग्रेस ने जहां सरकार को घेर लिया, वहीं सोशल मीडिया भी सरकार को खरी-खरी सुनाई जा रही है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसके विरोध में लिखा-'‘हरियाणा में फॉरेस्ट रेंजर व डिप्टी रेंजर पोस्ट के लिए हरियाणा की बेटियों की ‘छातियां मापने’ के निर्लज्ज, अपमानजनक, संवेदनहीन व संस्कारहीन फैसला है। अब इस तुगलकी आदेश को वापस लें व बेटियों से माफी मांगें''। वहीं आप नेता अनुराग ढांडा ने भी भर्ती के इस नियम को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
July 09, 2023

*निगम में टेंडर का खेल:20 दिनों में निगम ने 38 करोड़ से ज्यादा के 69 टेंडर री-कॉल किए, फिर भी नहीं हो रहे काम*

*निगम में टेंडर का खेल:20 दिनों में निगम ने 38 करोड़ से ज्यादा के 69 टेंडर री-कॉल किए, फिर भी नहीं हो रहे काम*
20 दिनों में निगम ने 38 करोड़ से ज्यादा के 69 टेंडर री-कॉल किए, फिर भी नहीं हो रहे 
पानी निकासी और सड़कों में गड्ढे से शहर वासी बेशक परेशान हों, लेकिन निगम टेंंडर-टेंडर खेल रहा है। एक ही टेंडर बार-बार लगाए जा रहे हैं। पिछले 20 दिनों में ही 38 करोड़ रुपए से ज्यादा के 69 टेंडर रिकॉल यानी दोबारा लगाए हैं। टेंडर ड्रेन-1 को पक्का करने का काम ही लीजिए। दिल्ली अंबाला रेलवे लाइन से लेकर काबड़ी तक ड्रेन-1 को पक्का करना है। 3 बार टेंडर लग चुके हैं। इस पर 24.40 करोड़ रुपए खर्च होने हैं।

वार्ड-26 के पार्षद विजय जैन कहते हैं कि बाबरपुर में श्मशान घाट की चारदीवारी व हॉल बनने थे, 4 बार टेंडर रद्द कर दिया। हरि नगर, सिद्धार्थ नगर एरिया में रोड उखाड़ दी, लेकिन बना नहीं रहा। कहीं पार्षद को क्रेडिट न मिल जाए, इसका भी खेल हो सकता है। पार्षद निगम की अव्यवस्था और विधायक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं विधायक प्रमोद विज अकाउंट अफसर को जिम्मेदार मान रहे हैं। सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्‌ट कहते हैं कि जब तक कमीशन का खेल बंद नहीं होगा पब्लिक ऐसे ही पिसती रहेगी।

पार्षदों का आरोप- क्रेडिट लेने के लिए शहरी विधायक के कहने पर रद्द कर रहे अफसर

10 टेंडर रद्द, आज भी रोड कच्ची
वार्ड के 10 टेंडर रद्द हो गए। आज भी रोड कच्ची है। लेकिन, यह सच है कि शुगर मिल के पीछे रोड नहीं बन रही। राजनीति के कारण विधायक जी रोड नहीं बनने दे रहे। अगर वह ठीक हैं तो अफसर को टांगा क्यों नहीं।

विधायक ने 2 बार रद्द करवाए टेंडर

ईदगाह कॉलोनी में 30 लाख से सीवर लाइन डालने का काम शुरू हुआ। बजट कम पड़ा तो 4 माह पहले कमिश्नर को कहकर टेंडर एक्सटेंड करवाया। विधायक जी (प्रमोद विज) के कहने पर दो बार यह टेंडर रद्द हो गया। कॉलोनीवासी परेशान हैं।
-लोकेश नांगरू, वार्ड-20 के पार्षद

4 माह से टेंडर लग रहे, रोड नहीं बने

कायस्थान मोहल्ला की रोड के लिए 4 माह से टेंडर लग रहा। आज तक रोड नहीं बनी। सबसे बड़ा वार्ड और सबसे अधिक भेदभाव हो रहा। निश्चित रूप से राजनीति हो रही। कौन कर रहे, शहर जानता है।

विधायक बोले- निगम अफसर की नालायकी से रद्द हुए टेंडर, कुछ पार्षदों के मन में मेरे प्रति खोट
निगम के अकाउंट अफसर की नालायकी से 100 से अधिक टेंडर रद्द हो गए। कुछ पार्षदों के मन में मेरे प्रति खोट है। अगर आरोप ही लगाना है तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करें व मुझे भी बुलाएं। मैं सारे सबूत दूंगा।

निगम के एक्सईएन का तर्क: टेक्निकल और ठेकेदार की कमी से रद्द हुए टेंडर
नगर निगम के एक्सईएन राहुल पुनिया ने कहा कि टेक्निकल और ठेकेदार की कमी के कारण टेंडर रद्द हुए हैं। इसलिए टेंडर रिकॉल किए गए। अब हर हाल में वर्क ऑर्डर भी हाेगा।
July 09, 2023

*नगर निगम की जड़ में अवैध धंधा:निगम में लगा शिविर और बाहर ठगी आईडी करेक्शन को मांगे 20 हजार, अफसर करवाएंगे एफआईआर*

*नगर निगम की जड़ में अवैध धंधा:निगम में लगा शिविर और बाहर ठगी आईडी करेक्शन को मांगे 20 हजार, अफसर करवाएंगे एफआईआर*
निगम में लगा शिविर और बाहर ठगी आईडी करेक्शन को मांगे 20 हजार, अफसर करवाएंगे एफआईआर|
नगर निगम में प्राॅपर्टी टैक्स की त्रुटियाें काे ठीक करने के लिए निगम के बाहर बैठे कंप्यूटर संचालक लेन देन का खेल खेल रहे हैं। मामले काे लेकर नगर निगम अधिकारियाें ने खुद एक कंप्यूटर संचालक के खिलाफ सिविल लाइन थाना एरिया की एचएयू चाैकी पुलिस काे शिकायत दी है।

नगर निगम के पास त्रुटियां ठीक करने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगने की ऑडियाे है। यह ऑडियाे शहर में वायरल भी हाे गई है। इस मामले के बाद नगर निगम की टैक्स ब्रांच में भी हड़कंप मचा हुआ है। आखिर पुलिस कार्रवाई हाेगी ताे उन लाेगाें के नाम सामने आ सकते हैं जाे उक्त संचालक से फाइलें डील करता है।

*फायर ब्रिगेड कर्मचारी का बेटा है 20 हजार मांगने वाला*

नगर निगम के अधिकारिक सूत्राें ने यह बताया है कि ऑडियाे में जिस व्यक्ति ने टैक्स रिकाॅर्ड की दुरुस्ती की एवज में 20 हजार रुपये की डिमांड की है वह दमकल केंद्र के कर्मचारी का बेटा है। उक्त दमकल केंद्र कर्मचारी वर्षाें से नगर निगम कार्यालय के काम देखता था। हाल ही में उसे दमकल केंद्र में लगाया गया है।

निगम ऑफिस के नजदीक दुकान संचालक ने मांगे रुपये

पुलिस काे भेजी गई शिकायत मेंं नगर निगम आयुक्त की तरफ से लिखा गया है कि उन्हें माेहल्ला सूत्रखाना निवासी अजय गुप्ता के नाम से शिकायत मिली है कि नगर निगम कार्यालय के नजदीक बालाजी फाेटाे स्टेट के संचालक द्वारा फाेन के माध्यम से टैक्स रिकार्ड दुरहस्ती कराने की एवज में 20 हजार रुपये की डिमांड की गई है। इस मामले की ऑडियाे क्लिप भी नगर निगम अधिकारियाें की मिली थी।

प्रारंभिक स्तर पर अधिकारियाें ने अपने स्तर पर जांच की और बालाजी फाेटाे स्टेट संचालक काे बुलाकर पूछताछ की ताे उसने खुद स्वीकारा है कि ऑडियाे में आवाज उसी की है। नगर निगम कार्यालय द्वारा टैक्स रिकाॅर्ड दुरुस्ती के आवेदन के लिए निशुल्क हेल्प डेस्क लगाया हुआ है। जबकि उक्त व्यक्ति द्वारा मांगे गए 20 हजार रुपये अनुचित है। निगम अधिकारियाें ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

काम की एवज में रुपये मांगने वाले से ये हुई बात

व्यक्ति : हेलो, हेलाे, आवाज आ रही है क्या?
कर्मचारी का बेटा-काैन?
व्यक्ति : अजय बाेल रहा हूं, मेरी फाइल का क्या रहा?
कर्मचारी का बेटा : बाऊजी हाे ताे जाएगा, खर्चा लगेगा।
व्यक्ति: खर्चा किस बात का, और कितना लगेगा?
कर्मचारी का बेटा : 20 हजार रुपये लगेंगे। आपका काम हाे जाएगा।
व्यक्ति : 20 हजार .. इतना ज्यादा, किसकाे देने हैं बहुत ज्यादा हैं ये ताे।
कर्मचारी का बेटा : वाे ताे अगले जाने जी, अब कराना है ताे लगेंगे ही।
व्यक्ति: भाई साहब मेरी ताे सिंपल फाइल ही लगा दाे और उसका एप्लीकेशन नंबर मुझे दे दाे।
कर्मचारी का बेटा : ताे ठीक है आपकी सिंपल फाइल लगा देंगे।
इन मामलों से समझिये, पहले भी नगर निगम में हो चुका घालमेल

निगम की ही टैक्स ब्रांच में वर्ष 2014-15 में जी-8 मामले में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। अधिकारियाें काे पता चला ताे आराेपी ने डुप्लीकेट रसीद बुक छपवाकर थमा दी। मामले में आज तक जांच ही चल रही है।
सेक्टर 13 निवासी एक व्यक्ति जिन्हाेंने मेयर के पिता काे टैक्स जमा कराने के लिए पैसे दिए। उन्हाेंने मेयर के स्टाफ काे कैश जमा कराने के लिए दिया मगर किसी ने फर्जी रसीद तैयार कर उन्हें थमा दी। मामले की जांच अधूरी है।
10 हजार अकाउंट्स जीराे करने के मामले में भ्रष्टाचार के आराेप लगते रहे हैं। इसमें शहर की बड़ी-बड़ी फर्माें काे कराेड़ाें रुपये के बकाया टैक्स काे जीराे किया गया। जब जांच खुली ताे 11 कराेड़ के अकाउंटस रिकवर कर लिए मगर 5 हजार अकाउंटस आज तक रिकवर नहीं हुए। मामले की जांच अधूरी है।
July 09, 2023

*तेजी से बढ़ी बिजली की डिमांड:4 राज्यों से 3500 मेगावाट बिजली खरीदेगा हरियाणा, 6 स्थानों से 10200 मेगावाट बिजली का ऑफर*

*तेजी से बढ़ी बिजली की डिमांड:4 राज्यों से 3500 मेगावाट बिजली खरीदेगा हरियाणा, 6 स्थानों से 10200 मेगावाट बिजली का ऑफर*
4 राज्यों से 3500 मेगावाट बिजली खरीदेगा हरियाणा, 6 स्थानों से 10200 मेगावाट बिजली का ऑफर|
हरियाणा में बिजली की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अगले 5 साल के लिए हरियाणा ने बिजली की संभावनाएं तलाशनी आरंभ कर दी हैं। राज्य के लिए इंडिया के 6 स्थानों से करीब 10,200 मेगावाट बिजली खरीदने का ऑफर आया है। इसमें से सारे गुणा भाग कर हरियाणा में 3500 मेगावाट बिजली खरीदने की योजना बनाई है।

अगले 5 वर्ष में हरियाणा में बिजली की डिमांड 19 हजार मेगावाट तक पहुंच जाएगी। इस कारण अभी से बिजली की डिमांड को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई गई है। हरियाणा के पानीपत की तीनों यूनिट 2028-29 में बंद हो जाएंगी, इसलिए हरियाणा ने न केवल यमुनानगर में नया पावर प्लांट बनाने की योजना तैयार की है, वहीं दूसरे राज्यों से अभी से बिजली खरीदने का निर्णय लिया है।

बिजली की खपत पिछले साल 27 करोड़ यूनिट तक जा चुकी है, जबकि इस बार भी साढ़े 25 करोड़ से ज्यादा की खपत हो चुकी है। राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित न्यूक्लियर पावर प्लांट ने 2800 मेगावाट बिजली देने का ऑफर हरियाणा को दिया, हरियाणा 900 मेगावट बिजली लेगा।

एमपी के छुटका न्यूक्लियर प्लांट ने 1400 मेगावाट बिजली का ऑफर दिया है, इसमें से 500 मेगावाट बिजली की खरीद होगी। महानदी बेसिन पावर उड़ीसा ने 1600 मेगावाट बिजली के लिए कहा है, इसमें से 800 मेगावाट बिजली की खरीद होगी। दामोदर वैली झारखंड से 3720 मेगावाट बिजली का ऑफर है। इसमें से 800 मेगावाट बिजली मिलेगी। वहीं निपको से 300 और एनवीवीएन से 300 मेगावाट बिजली हरियाणा में लाने की योजना है।

बिजली की खपत बढ़ रही है। अगले 5 साल में यह बढ़कर 19 हजार मेगावाट तक पहुंच जाएगी। इसके लिए पहले से तैयारी की जा रही है। 3500 मेगावाट बिजली खरीदने की योजना बना ली गई है
-पीके दास, बिजली निगमों के चेयरमैन।

Saturday, July 8, 2023

July 08, 2023

अग्रवाल समाज के प्रधान राजकुमार गोयल ने की मांगमृतकों के परिवारों को 10-10 लाख व घायलों को 5-5 लाख रुपए का दिया जाए मुआवजा

अग्रवाल समाज के प्रधान राजकुमार गोयल ने की मांग
मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख व घायलों को 5-5 लाख रुपए का दिया जाए मुआवजा
जींद : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवम प्रमुख समाजसेवी डॉ राजकुमार गोयल ने आज जींद में हुए दर्दनाक व दुखद सड़क हादसे पर अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सरकार से मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख व घायलों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा तुरन्त देने की मांग की है। गोयल का कहना है कि वे इस बारे मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखेंगे।गोयल का कहना है बडे दुख की बात है कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की जान चली गई है व दर्जनों घायल हुए। दुख की इस घड़ी में सरकार को मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख व घायलों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा तुरन्त देना चाहिये। गोयल ने मृतकों के परिवारों को प्रति गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की है कि भगवान उनकी आत्माओं को शांति दे एवं उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। 
गोयल ने परमपिता परमात्मा से यह प्रार्थना भी की है कि इस सड़क हादसे में जितने भी लोग घायल हुए हैं वे सभी भी जल्द से जल्द ठीक हों।
July 08, 2023

*हिसार अग्निनवीर भर्ती में 18 मुन्ना भाई पकड़े:जांच के दौरान फर्जी मिले डॉक्यूमेंट; आर्मी ने उम्मीदवारी रद की*

*हिसार अग्निनवीर भर्ती में 18 मुन्ना भाई पकड़े:जांच के दौरान फर्जी मिले डॉक्यूमेंट; आर्मी ने उम्मीदवारी रद की*
हिसार में अग्निवीर भर्ती में दौड़ लगाते युवा।
हिसार में 3 जुलाई से शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली शनिवार को संपन्न हो गई। इस भर्ती 4 जिलों से 18 मुन्ना भाई पकड़े गए। ऐसे उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट फर्जी पाए गए हैं। उम्मीदवारों ने अपनी जन्म तिथि में बदलाव के लिए दोबारा से दसवीं कक्षा के डाक्यूमेंट लगाए हुए थे।

पहली और दूसरी दसवीं की मार्कशीट में अंतर मिला, जो कि पकड़ में आ गए। कर्नल मोहित सिंह ने कहा कि ऐसे करीब 18 मामले सामने आए हैं, जिनके दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद कर दी गई है।
प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन अगले कुछ दिनों में की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने फर्जी प्रमाणपत्र या गलत दस्तावेज दिए हैं, उन्हें मेरिट से बाहर कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 3 जुलाई से शुरू हुई भर्ती में सिरसा, फतेहाबाद, जींद और हिसार के जिले के उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

6 दिन चली रैली में 3000 उम्मीदवारों ने लिया भाग
अग्निवीर की 6 दिन चली भर्ती में अग्निवीर एसकेटी/क्लर्क, तकनीकी और ट्रेडमैन श्रेणी के लगभग 500 उम्मीदवारों ने बारिश के बावजूद रैली में भाग लिया। उम्मीदवारों ने असाधारण उत्साह दिखाया। 6 दिनों तक चली रैली में लगभग 3000 उम्मीदवारों ने भाग लिया। चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल और समीक्षा अगले कुछ दिनों तक एमएच हिसार में जारी रहेगी।
अग्निनवीर भर्ती में भाग लेते हुए युवा। 
कर्नल बोले- दलालों के जाल में नहीं फंसना
कर्नल मोहित सिंह ने कहा कि मेडिकल परीक्षण पास करने वाले सफल उम्मीदवारों की एक मेरिट सूची बनाई जाएगी। अक्टूबर माह में मेरिट घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी सलाह दी कि जिन उम्मीदवारों का चयन हो गया है, उन्हें किसी दलाल के जाल में नहीं फंसना चाहिए।

पिछले साल भी पकड़े थे 16 युवा
आर्मी ने पिछले साल भर्ती में भी ऐसे युवाओं को पकड़ा था जो कि दूसरी की जगह पर फिजिकल में भाग लेने के लिए आए थे। तब इन युवाओं का पूरा रिकॉर्ड लेकर इन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया था।
July 08, 2023

ओमप्रकाश धनखड़ का राहुल गांधी पर तंज:बोले- वह बिल्कुल फ्री, शिमला जाते समय मौसम साफ दिखा तो खेतों में पहुंच गए।

ओमप्रकाश धनखड़ का राहुल गांधी पर तंज:बोले- वह बिल्कुल फ्री, शिमला जाते समय मौसम साफ दिखा तो खेतों में पहुंच गए।
रोहतक में महिला मोर्चा की बैठक लेने पहुंचे ओमप्रकाश धनखड़।

दिल्ली से शिमला जाते हुए सोनीपत में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के धान रोपाई पर हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने चुटकी ली। धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी बिल्कुल फ्री हैं, शिमला जाते वक्त मौसम अच्छा देखा तो खेतों में चल गए होंगे।
दरअसल, धनखड़ रोहतक स्थित BJP के प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जवाब दे कि क्यों 8 साल तक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट दबाए रखी। कांग्रेस को किसानों से माफी मांगनी चाहिए।
मौजूदा हरियाणा सरकार के अलावा किसानों को बेहतर MSP देने वाला देश में कोई नहीं है। यह मुद्दा उठाने वाले कांग्रेसी कहीं भी बहस कर ले हम तैयार हैं। साथ ही आरोप लगाया कि उन्होंने हरियाणा की हजारों एकड़ किसानों की जमीन प्राइवेट हाथों में खिसका दी।

*दीपेंद्र हुड्‌डा पर किया पलटवार*

दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा के बादली से चुनाव हारने वाले बयान पर धनखड़ ने कहा कि जिस समय पन्ना प्रमुख नहीं थे, उस समय उनकी बादली विधानसभा में हार हुई थी। अब पन्ना प्रमुख बन गए है, पन्ना प्रमुख का मतलब 5 लाख पन्ना प्रमुख। अगर कांग्रेस का संगठन इतना मजबूत है तो हुड्डा पिता-पुत्र की क्यों लोकसभा चुनाव में हार हुई थी।