Breaking

Tuesday, July 18, 2023

July 18, 2023

*CM मनोहर लाल आज रोहतक को देंगे सौगात:16 परियोजनाएं करेंगे समर्पित, 77 करोड़ की आएगी लागत*

*CM मनोहर लाल आज रोहतक को देंगे सौगात:16 परियोजनाएं करेंगे समर्पित, 77 करोड़ की आएगी लागत*
हरियाणा के रोहतक को मुख्यमंत्री मनोहर लाल 16 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। जन विकास परियोजनाओं पर 77 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को नूंह के फिरोजपुर झिरका से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न जिलों की 2741 करोड़ रुपए की 347 नई परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंग
डीसी अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिला की 22 करोड़ से अधिक की धनराशि से पूर्ण हुई 7 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 54 करोड़ रुपए अधिक धनराशि की 9 विकास परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। इस दौरान लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तर कार्यक्रम के मुख्यातिथि राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा होंगे।

7 विकास परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
- 10 करोड़ 55 लाख रुपए की धनराशि से गांव ईस्माइला में नवनिर्मित उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का 33 केवी सबस्टेशन
- 4 करोड़ रुपए की लागत से स्थानीय पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में स्थापित नई ईएसडब्ल्यूएल मशीन (एक्सट्राकॉर्पोरियल शॉकवेव लिथोट्रिप्सि)
- 3 करोड़ 18 लाख रुपए की धनराशि से ड्रेन संख्या 8 में गिरने वाली समरगोपालपुर लिंक ड्रेन पर पम्प हाऊस
- 2 करोड़ 24 लाख रुपए की धनराशि से नवनिर्मित समरगोपालपुर सब लिंक डे्रन का आरसीसी का हिस्सा
- एक करोड़ 8 लाख रुपए की धनराशि से गांव पॉलंगी, गोरड़ एवं मुंगाण से आसन लिंक ड्रेन तक खेतों से पानी निकासी के लिए डाली गई भूमिगत पीवीसी पाइप लाइन
- एक करोड़ 8 लाख रुपए की राशि से दक्षिण बहलबा लिंक ड्रेन की शून्य से 1110 आरडी तक दांए ओर नवनिर्मित वर्टीकल दीवार
- 29 लाख रुपए से अधिक की धनराशि से नवनिर्मित वन स्टॉप सेंटर का भवन

9 विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- 13 करोड़ की लागत से गांव टिटौली में जल निकासी के लिए वाटर पंप हाउस स्टेशन के निर्माण
- 11 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि से महम ड्रेन के किनारों के सुदृढ़ीकरण
- 10 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि से रोहतक शहर में सीवरेज के सुदृढ़ीकरण तथा पम्पिंग मशीनरी को बदलने व विभिन्न स्थानों पर नई पाइप लाइन डालने का कार्य
- 6 करोड़ 65 लाख रुपए से अधिक धनराशि से आरएमएल ड्रेन तक बाढ़ के पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन डालने की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

- मुख्यमंत्री द्वारा 4 करोड़ 26 लाख रुपए की धनराशि से चिड़ी लिंक ड्रेन पर आरसीसी सेक्शन के निर्माण - 3 करोड़ 12 लाख रुपए की धनराशि से आईडीसी 2 रोहतक में 33 केवी सबस्टेशन का निर्माण - 2 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि से गांव अजायब के खेतों से जल निकासी के लिए 5200 फुट लम्बाई की भूमिगत पाइप लाइन डालना - 2 करोड़ 25 लाख रुपये की धनराशि से गांव अजायब में y करोड़ 49 लाख रुपए की धनराशि से गांव मदीना गिंदराण के खेतों से बाढ़ के पानी की निकासी के लिए भूमिगत एचडीपीई पाइप लाइन डालना
July 18, 2023

*हरियाणा में आज भारी बारिश के आसार:16 जिलों के लिए येलो अलर्ट; सरकार घोषित करेगी बाढ़, 80 और गांवों में घुसा पानी, 34 की मौत*

*हरियाणा में आज भारी बारिश के आसार:16 जिलों के लिए येलो अलर्ट; सरकार घोषित करेगी बाढ़, 80 और गांवों में घुसा पानी, 34 की मौत*
हरियाणा में घग्गर और यमुना नदी का पानी 80 और गांवों में घुस गया है। अब 1378 गांव बाढ़ प्रभावित हो चुके हैं।
हरियाणा में आज मौसम काफी खराब रहेगा। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आज उतर हरियाणा और दक्षिण व दक्षिण पूर्व के जिलों में बारिश को लेकर येलो एलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 16 जिलों के लिए है। उत्तर हरियाणा में पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल जिले शामिल हैं। महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत जिले दक्षिण और दक्षिण पूर्व में शामिल हैं।

सिरसा में घग्गर का कहर जारी है। नदी का पानी बांध के किनारे तक पहुंच गया है। हरियाणा के सिरसा में घग्गर नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान पर है। पानी बांध के दोनों किनारे तक जा पहुंचा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 
सिरसा में घग्गर का कहर जारी है। नदी का पानी बांध के किनारे तक पहुंच गया है। हरियाणा के सिरसा में घग्गर नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान पर है। पानी बांध के दोनों किनारे तक जा पहुंचा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
रेवाड़ी में लगातार तीसरे दिन भी बारिश होने के कारण शहर के कई रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया है, जिसको लेकर लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। 
रेवाड़ी में लगातार तीसरे दिन भी बारिश होने के कारण शहर के कई रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया है, जिसको लेकर लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है।
रेवाड़ी में तीसरे दिन भी बारिश जारी

रेवाड़ी शहर में सावन की झड़ी लग गई है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सुबह से झमाझम बारिश जारी है। बारिश की वजह से अब हालात भी खराब होने लगे है। जगह-जगह सड़कों पर होने वाले जलभराव की वजह से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। तापमान में गिरावट जरूर हुई है, लेकिन दिन के समय निकलने वाली तेज धूप के कारण उमस बरकरार है।

80 और गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
हरियाणा में घग्गर और यमुना नदी का पानी 80 और गांवों में घुस गया है। अब 1378 गांव बाढ़ प्रभावित हो चुके हैं। राज्य के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ और बिजली गिरने से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। 2 अभी भी लापता हैं। राज्य के हालातों को देखते हुए सरकार अब प्रदेश में बाढ़ घोषित करने की तैयारी कर रही है। सरकार ने इसको लेकर प्रभावित जिलों के DC से रिपोर्ट मांगी है।

बाढ़ ग्रस्त होने से क्या होगा फायदा?
राज्य में बाढ़ घोषित होने से सरकार बाढ़ग्रस्त राज्यों के अनुरूप राहत मांग पाएगी। अभी केंद्र की ओर से सूबे को 216 करोड़ रुपए की फौरी राहत दी गई है, जबकि इस राशि के मुकाबले नुकसान कहीं ज्यादा हुआ है। अभी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से बाढ़ से मरने वालों के लिए 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है।

सरकार की क्या है तैयारी
हरियाणा सरकार की ओर बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए 20 हजार से 1.20 लाख रुपए तक दिए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पशुओं की मौत के मामले में दुधारू की श्रेणी बनाकर मुआवजा दिया जाएगा। यदि किसान की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है तो उसे 15 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से सरकार मदद करेगी।

Monday, July 17, 2023

July 17, 2023

दिव्यांग व्यक्तियों को पदोन्नति में आरक्षण के लिए जारी किए निर्देश - संजीव कौशल

दिव्यांग व्यक्तियों को पदोन्नति में आरक्षण के लिए जारी किए निर्देश - संजीव कौशल
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने ग्रुप ए, बी, सी और डी पदों में विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के तहत बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) को पदोन्नति में आरक्षण देने से संबंधित हैं।

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 जो 19 अप्रैल, 2017 को लागू हुआ था इससे पहले पदोन्नति में तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, जिसे अब आगे 4 प्रतिशत क्षैतिज (हॉरिजॉन्टल) आरक्षण का लाभ लागू माना जाएगा।

निर्देशानुसार आरक्षण उन पीडब्ल्यूबीडीज़ पर लागू होगा जिनकी विकलांगता अधिनियम के तहत आने वाली श्रेणियों में 40 प्रतिशत या उससे अधिक है। आरक्षण 100 प्वाइंट रोस्टर के अनुसार लागू किया जाएगा। 25 अंकों के अंतराल के बाद रोस्टर में प्रयुक्त बिंदुओं का उपयोग पीडब्ल्यूबीडीज़ को आरक्षण देने के लिए किया जाएगा।

निर्देशों में यह भी कहा गया है कि आरक्षित पदोन्नति के विरुद्ध यदि कोई उपयुक्त पीडब्ल्यूबीडीज़ उम्मीदवार उपलब्ध नहीं है तो सामान्य रिक्ति से भरने पर भी विचार किया जा सकता है।

ये निर्देश उन पीडब्ल्यूबीडीज़ पर लागू होते हैं जो विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के अंतर्गत आते हैं। अधिनियम में विकलांगता की विभिन्न श्रेणियों में अंधापन, बहरापन, लोकोमोटर विकलांगता और मानसिक विकलांगता शामिल हैं।

पदोन्नति के मामले में ग्रुप ए, बी, सी और डी के काडर के कुल पदों का 4 प्रतिशत पीडब्ल्यूडीज़ के लिए आरक्षित होंगे।

निर्देशों में कहा गया है कि दिव्यांगजन को केवल विकलांगता के आधार पर पदोन्नति से वंचित नहीं किया जाएगा। 

पीडब्ल्यूडीज़ कर्मचारियों के मामले में, चाहे वे सेवानिवृत्त हों या 19 अप्रैल, 2017 के बाद सेवा में हों, जो पदोन्नति/पदोन्नति के लिए पात्र पाए जाते हैं, अतिरिक्त पद, यदि आवश्यक हो, सीमित अवधि के लिए, यानी वास्तविक रिक्ति उत्पन्न होने तक सृजित किया जाएगा।

विस्तृत निर्देश  csharayana.gov.in  पर उपलब्ध हैं।
July 17, 2023

जींद के पिंडारा तीर्थ पर उमड़ी भीड़:सोमवती अमावस्या पर किया पिंडदान; रात भर चला भजन-कीर्तन, मेले में बच्चों ने की खरीददारी

जींद के पिंडारा तीर्थ पर उमड़ी भीड़:सोमवती अमावस्या पर किया पिंडदान; रात भर चला भजन-कीर्तन, मेले में बच्चों ने की खरीददारी
जींद के पांडू पिंडारा तीथ में पिंडदान की प्रक्रिया में लगे श्रद्धालु।

हरियाणा के जींद के गांव पांडु पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर सोमवार को सोमवती अमवस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तीर्थ में स्नान किया और पिंडदान कर तर्पण किया। ऐतिहासिक पिंडतारक तीर्थ पर रविवार शाम से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे। रात को धर्मशालाओं में सत्संग व कीर्तन आदि का आयोजन चलता रहा।

पवित्र तीर्थ में स्नान करते हुए लोग।

सोमवार को तड़के से ही श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान तथा पिंडदान शुरू कर दिया जो मध्यांह के बाद तक चलता रहा। इस मौके पर दूर दराज से आएं श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया तथा सूर्यदेव को जलार्पण करके सुख समृद्धि की कामना की।
स्नान के बाद पिंडादान किया गया।

पिंडतारक तीर्थ के संबंध में किदवंती है कि महाभारत युद्ध के बाद पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पांडवों ने यहां 12 वर्ष तक सोमवती अमावस्या की प्रतीक्षा में तपस्या की। बाद में सोमवती अमावस के आने पर युद्ध में मारे गए परिजनों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। तभी से यह माना जाता है कि पांडु पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिल जाता है।

महाभारत काल से ही पितृ विसर्जन की अमावस्या, विशेषकर सोमवती अमावस्या पर यहां पिंडदान करने का विशेष महत्व है। यहां पिंडदान करने के लिए विभिन्न प्रांतों के लोग श्रद्धालु आते हैं। पिंडारा तीर्थ पर सोमवती अमवस्या पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। तीर्थ पर जगह-जगह लोगों ने सामान बेचने के लिए फडें लगाई हुई थी। जिस पर बच्चों तथा महिलाओं ने खरीददारी की। बच्चों ने जहां अपने लिए खिलौने खरीदे तो वहीं बड़ों ने भी घर के लिए सामान खरीदे।
जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि श्रावन मास में अमावस्या व्रत का भी विशेष महत्व है। श्रावण मास की अमावस्या तिथि सोमवार के दिन पड़ रही है। वहीं इस दिन सावन का द्वितीय सोमवार का व्रत भी रखा गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन श्राद्ध कर्म, तर्पण इत्यादि करने से व्यक्ति को सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं।
July 17, 2023

जींद में जेबकतरों ने काटी 6 जनों की जेब:सफीदों में पूर्व MLA देशवाल के जन्मोत्सव पर हुई रैली में आए थे

जींद में जेबकतरों ने काटी 6 जनों की जेब:सफीदों में पूर्व MLA देशवाल के जन्मोत्सव पर हुई रैली में आए थे
हरियाणा के जींद के पिल्लूखेड़ा में रविवार को पूर्व विधायक जसबीर देशवाल के जन्मदिन के मौके पर हुई रैली में 6 लोगों की जेब कट गई। सभी लोगों से करीब साढ़े 17 हजार रुपए की नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड समेत दूसरे दस्तावेज चोरी हुए हैं। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सफीदों के गांव डिडवाड़ा निवासी गुलाब ने बताया कि वह रविवार को पिल्लूखेड़ा मंडी में पूर्व विधायक जसबीर देशवाल के जन्मदिन पर आयोजित रैली में भाग लेने के लिए पहुंचा था। रैली में बहुत ज्यादा भीड़ थी और भीड़ का फायदा उठाकर किसी अजनबी ने उसकी जेब से 10 हजार रुपए, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड को चोरी कर लिया।
इसी तरह गांव बसीनी निवासी रमेश कुमार चंद्र की जेब से भी आधार कार्ड, बाइक का बीमा, रिफाइनरी, आई कार्ड और 1600 रुपए चोरी हो गए। अंटा गांव निवासी कुलबीर के भी अज्ञात ने 2500 रुपए जेब से चोरी कर लिए। इसके अलावा मालसरी खेड़ा निवासी रोहित की जेब से भी 1500 रुपए, डिडवाड़ा निवासी नवीन की जेब से 1110 रुपए, आई कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस चोरी हो गए।
मलिकपुर निवासी सुभाष की जेब से भी ड्राइविंग लाइसेंस, परिवार के लोगों के आधार कार्ड, 800 रुपए की नकदी चोरी हो गई। सभी लोगों ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को उनके पैसे और सामान चोरी होने की शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
July 17, 2023

हरियाणा में टीचर्स तबादलों पर फंसा पेंच:ट्रांसफर ड्राइव में बदलाव पर सरकार की ना; विभाग फिर तैयारियों में जुटा, HC ने दिए थे आदेश

हरियाणा में टीचर्स तबादलों पर फंसा पेंच:ट्रांसफर ड्राइव में बदलाव पर सरकार की ना; विभाग फिर तैयारियों में जुटा, HC ने दिए थे आदेश
हरियाणा में टीचरों के तबादलों पर पेंच फंस गया है। शिक्षा विभाग के द्वारा ट्रांसफर ड्राइव में किए गए बदलाव पर सरकार ने आपत्तियां लगा दी हैं। इसके बाद फिर से शिक्षा विभाग ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव की तैयारी में जुट गया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मई में शिक्षा विभाग को 4 माह में ट्रांसफर ड्राइव चलाने के निर्देश दिए थे, लेकिन ढाई महीने बाद भी ड्राइव शुरू नहीं हो पाई है।
हरियाणा CMO ने लगाई आपत्तियां
हरियाणा शिक्षा विभाग की और से ट्रांसफर ड्राइव में किए गए संशोधनों को भेजा गया था, लेकिन सीएमओ ने इस पर आपत्ति लगा दी। अब फिर से शिक्षा विभाग पॉलिसी बदलाव में जुट गया है। आपत्तियां दूर करने के बाद फिर से फाइल को निदेशालय भेजा जाएगा। इसके बाद कैबिनेट में मंजूरी के बाद ही शिक्षकों की ट्रांसफर ड्राइव शुरू हो पाएगी।
अब हर साल ट्रांसफर ड्राइव
हरियाणा में 77 हजार के करीब टीचर हैं। इनमें जेबीटी, टीजीटी और पीजीटी टीचर्स शामिल हैं। अभी शिक्षकों के ट्रांसफर का नियम यह है कि पांच वर्ष तक एक ही जगह कार्यरत टीचर का तबादला होना तय है, लेकिन हाल ही में हुए संशोधनों के तहत शिक्षक हर साल होने वाली ट्रांसफर ड्राइव में भाग ले सकता है।
HASLA ने जताई आपत्ति
हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (HASLA) ने ट्रांसफर ड्राइव में हो रही देरी पर आपत्ति जताई है। हसला के प्रधान सतपाल सिंधु ने बताया कि पिछले साल तबादलों में पाई अनियमितताओं को दूर करने के लिए कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।
July 17, 2023

सोनीपत में CM का सियासी तंज:मनोहर बोले- हरियाणा के कांग्रेसी रोज मुख्यमंत्री बनने का सपना लेकर सोते हैं; एक-दूसरे की घोषणा नहीं मानते

सोनीपत में CM का सियासी तंज:मनोहर बोले- हरियाणा के कांग्रेसी रोज मुख्यमंत्री बनने का सपना लेकर सोते हैं; एक-दूसरे की घोषणा नहीं मानते
खेवड़ा गांव में सीएम मनोहर लाल लोगों को संबोधित करते हुए।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनीपत दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा। CM ने कहा कि कांग्रेस के लोग घोषणाएं बहुत ज्यादा करते हैं। उन्होंने कटाक्ष भी किया कि उनकी घोषणाओं की स्वीकृति उनके अपने घर में ही नहीं होती है। कांग्रेस का एक नेता घोषणा करता है, तो दूसरा नेता यह कहता है कि यह घोषणा उनकी अपनी घोषणा हो सकती है, पार्टी की कोई घोषणा नहीं है। घर में ही उनकी मान्यता नहीं है तो बाहर की जनता उनकी क्यों मानेगी।
सीएम ने कहा कि आपस में कांग्रेसी लड़ते-झगड़ते रहते हैं। रात को तो मुख्यमंत्री बनकर सोते हैं और सुबह उठते हैं तो सपना टूट जाता है। अगले दिन कोई और मुख्यमंत्री बनने का सपना लेता है और कांग्रेसी आपस में ही होड़ लगाकर बैठे हुए हैं और इस प्रकार कांग्रेस से पार्टी खेमों में बैठी हुई है।
पैरा ओलिंपिक खिलाड़ी को मंच पर बुलाया
के सोमवार के कार्यक्रमों की शुरुआत गांव खेवड़ा से हुई। सीएम खेवड़ा में पार्टी कार्यकर्ता के घर जलपान करने पहुंचे और ग्रामीणों का संबोधित किया। सीएम ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर गोल्ड मेडल जीतकर लौटे पैरा ओलिंपिक खिलाड़ी खेवड़ा के सुमित आंतिल को मंच पर बुलाकर बधाई दी है। वहीं 2024 में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में कमल के फूल को खिलाने के लिए जनता से अपील की है।
सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अलग-अलग लोग रात को मुख्यमंत्री बनने का सपना लेकर सोते हैं और सुबह उठते ही सपना टूट जाता है। कांग्रेस पार्टी खेमों में बैठी हुई है। कांग्रेसी आपस में ही होड़ लगाकर बैठे हुए हैं।
सीएम की सभा में उमड़ी भीड़।

मुख्यमंत्री ने पूर्व सरपंच के बेटे विनय उर्फ मोनू को बीजेपी जॉइन करवाई। उन्होंने कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद 24 कैरेट का सोना हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में पहुंचकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है। बाद में सीएम मुरथल गांव में भी पहुंचे। यहां पर सरपंच रामेश्वर अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरपंच रामेश्वर को पार्टी का पट्‌टका पहना कर भाजपा में शामिल किया। राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली भी सीएम के साथ हैं।
खेवड़ा में सीएम की कई सौगात
सीएम ने कहा कि गांव खेवड़ा में आईटीआई का सीएलयू पंचायत द्वारा होना है और सीएलयू होने के बाद गांव में आईटीआई का काम शुरू करवा दिया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री ने गांव में पशुओं के अस्पताल को लेकर कहा कि उसकी मंजूरी दे दी गई है वह भी जल्दी तैयार हो जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर पीएचसी के लिए स्वास्थ्य विभाग को जमीन ट्रांसफर की जा चुकी है। गांव में संबंधित छोटे-बड़े हर काम को जल्द पूरा करवाने की बात कही है।
सोनीपत में सीएम मनोहर लाल।

सरकार के कामों को गिनाया
वही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में साढ़े 8 साल में स्वच्छ सरकार के तौर पर काम किया है। भ्रष्टाचार से दूर रहने वाली सरकार रही है और वही जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उन पर नकेल कसने वाली सरकार बीजेपी पार्टी है। प्रदेश में पारदर्शिता और भेद भाव रखने वाली सरकार है। वही प्रदेश की सरकार ने नौकरियों, तबादलों, सीएलयू में पारदर्शिता के साथ काम किया है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार रूपी एक बड़ा उद्योग चलता था। उस उद्योग को बंद करके जो भी चीजें सामने आई उनको बंद किया है।
खेवड़ा गांव में ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकारते हुए सीएम मनोहर लाल।

ड्रग ट्रैफिकिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी सेमिनार में हुए शामिल
सीएम मनोहर लाल खेवड़ा व मुरथल मे कार्यक्रमों के बाद मुरथल यूनिवर्सिटी (DCRUST) में पहुंचे। यहां पर उन्होंने ड्रग ट्रैफिकिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी विषय पर आयोजित सेमिनार में विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया। इस सेमिनार की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं।
सेक्टर-15 व 23 में करेंगे जलपान
मुरथल यूनिवर्सिटी में सेमिनार के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर 1:10 बजे सोनीपत के सेक्टर-15 में और इसके आधे घंटे बाद 1:40 बजे सोनीपत के सेक्टर-23 में पार्टी कार्यकर्ताओं के आवास पर जायेंगे। यहां पर वे पुराने वर्करों से मिलेंगे और जलपान करेंगें। यानी की 2 बजे तक सीएम दो विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर लेंगे।
गोहाना में जाट धर्मशाला का भूमि भूजन
सोनीपत शहर के कार्यक्रमों से निपटने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल गोहाना पहुंचे। चे यहां दोपहर 2:30 बजे गोहाना के सेक्टर-7 में जाट धर्मशाला की स्थापना के लिए आयोजित भूमि पूजन में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के सीएम शाम को 4 बजे बरोदा मोर गांव में और 4:55 बजे खानपुर गांव में कार्यकर्ताओं से मिलने जाएंगे।
गोहाना व बरोदा हलके को कवर करने के बाद सीएम गन्नौर हलके का रुख करेंगे। वे शाम को 5:50 बजे गांव अगवानपुर में अपने कार्यकर्ताओं के आवास का दौरा कर उनके साथ जलपान करेंगे। सांसद रमेश कौशिक और कई अन्य नेता सीएम के साथ होंगे।
सीएम का आज दूसरा दिन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज सोनीपत मे दूसरा दिन है। वे रविवार दोपहर बाद रोहतक से खरखौदा पहुंचे थे। सीएम ने खरखौदा में दहिया गौत्र की दो महान विभूतियों कुशाल सिंह दहिया और परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर होशियार सिंह दहिया की प्रतिमाओं का अनावरण किया। बाद में मुरथल विश्वविद्यालय में 46 लाख रुपए से तैयार हुए 135 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया।
साथ ही यहां पर 35 करोड़ रुपए की लागत से नव निर्मित अटल एकेडमी एवं आईडिया लैब को लोकार्पित किया। अटल आईडिया लैब नए विचारों को विकसित कर विज्ञान के माध्यम से जीवन शैली के लिए उपयोगी बनाने में मदद देगी। सीएम ने यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्चर ब्लॉक का शिलान्यास भी किया।
July 17, 2023

हॉली-डे होमवर्क प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

हॉली-डे होमवर्क प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

रोहतक: डीएलएफ कॉलोनी स्थित शाइनिंग स्टार्स में हॉली-डे होमवर्क प्रदर्शनी लगाई गई । इसका मकसद विद्यार्थियों की आंतरिक रचनात्मकता का पता लगाना रहा। अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला और शिल्प के कामकाजी मॉडल विशेष आकर्षण बने। अभिभावकों ने भी तस्वीरें खींचीं। प्रधानाचार्या ममता मलिक, इंचार्ज अमन ग्रोवर, रिचा कपूर, अलिशा, हिना, शिल्पा, मोनिका, स्वीटी, स्वाति, पायल, इशिता, गायत्री, सुनीता उपस्थित रहीं।
July 17, 2023

माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन का नागरिक अभिनंदन

माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन का नागरिक अभिनंदन
हिसार : हरियाणा माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल का गांव बाडो पट्टी (हिसार) में नागरिक अभिनंदन किया गया। समस्त ग्रामीणों की तरफ से गांव की मेन चौपाल में मालवाल को फूल मालाओं, पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल ने कहा िक प्रजापति समाज के पैतृक व्यवसाय को हरियाणा मिट्टी कला बोर्ड के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस व्यवसाय को हरियाणा सरकार के सामने कुटीर उद्योग में लाने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा

 फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में मिट्टी से बनने वाले संसाधनों की स्टॉल लगाई जाएगी। पूर्व सरपंच मांगेराम गुरी, पूर्व सरपंच विशन दास, डॉ. मनोहर लाल गुरी, ज्ञानी राम, मनीराम, सुभाष पंच, अभिषेक पंच, ईश्वर टॉक, किसान नेता रजनीश गुरी, भूपेंद्र बाड़ोपट्टी, राजेश कुमार, छोटू राम ठेकेदार व संतलाल टाक आदि उपस्थित थे

Sunday, July 16, 2023

July 16, 2023

यहां एक भी सड़क चलने लायक नहीं: प्रियंका

यहां एक भी सड़क चलने लायक नहीं: प्रियंका
पानीपत | कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका हुड्‌डा ने मॉडल टाउन में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि सब कुछ अच्छा लगता है जब बेसिक पूरा हो। यहां तो एक भी सड़क चलने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को कांग्रेस पार्टी पब्लिक के बीच जाएगी। इस मौके पर एडवोकेट तेजबीर सिंह, एडवोकेट मुख्यियार सिंह, नरवीर नरवाल, तिलक सबरवाल व अन्य मौजूद रहे।
July 16, 2023

जींद में महिला के खाते 15 हजार निकाले:बूथ पर खड़े युवक ने ATM कार्ड बदला; मदद के बहाने से लिया

जींद में महिला के खाते 15 हजार निकाले:बूथ पर खड़े युवक ने ATM कार्ड बदला; मदद के बहाने से लिया
जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में ATM से पैसे निकाल रही महिला का एक युवक ने कार्ड बदल लिया और उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके खाते से 15 हजार रुपए निकाल लिए। जुलाना थाना पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव हथवाला निवासी पूनम ने पुलिस को दी शिकातय में बताया कि उसका बैंक खाता रोहतक के उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में है। वह जुलाना में अपने पति के साथ पैसे निकलवाने के लिए गई थी। ATM से उसने 10 हजार रुपए निकाल लिए, इसके बाद और पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकल पाए। उस समय पास ही एक युवक भी खड़ा था और उसने भी ATM कार्ड लेकर पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन पैसे नहीं निकल पाए।
फोन पर आया 15 हजार कटने का मैसेज
इसके बाद वह वहां से चले गए और बस अड्डे पर ही पहुंचे थे कि उनके बैंक खाते से 15 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। उन्होंने तुरंत कस्टमर केयर से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि आपके पैसे वापस आ जाएंगे। उनके पैसे वापस नहीं आए। पूनम ने आरोप लगाया कि एटीएम में जो दूसरा युवक खड़ा था, उसने ही धोखाधड़ी कर पैसे निकाले हैं।
July 16, 2023

रोहतक में मुख्य सचिव की अधिकारियों से बैठक:आपात स्थिति से निपटने के प्रबंध रखने को कहा; बोले- कार्यों में दोषारोपण से परहेज करें

रोहतक में मुख्य सचिव की अधिकारियों से बैठक:आपात स्थिति से निपटने के प्रबंध रखने को कहा; बोले- कार्यों में दोषारोपण से परहेज करें
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल अधिकारियों की बैठक लेते हुए

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने रोहतक के लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को पूर्ण सकारात्मकता के साथ कार्य करना चाहिए। अधिकारी बारिश के मौसम में सतर्क रहे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रबंध रखें।
पूर्व के अनुभव के आधार पर सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। नियमित रूप से आम जनता की शिकायतों को सुनकर उनका यथासंभव समाधान करवाने तथा नियमित अंतराल पर फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे प्रशासनिक कार्यों में एक-दूसरे पर दोषारोपण करने में परहेज रखना चाहिए। अधिकारी आपसी सामंजस्य को बेहतर बनाकर जनता के कार्य करें।
अधिकारी सरकार द्वारा निर्धारित समयानुसार अपने कार्यालयों में आम जनता की शिकायतें सुने तथा इन शिकायतों का यथासंभव समाधान करवाएं ताकि जनता में सरकार व अधिकारियों की सकारात्मक छवि बनी रहे। अपने कार्यालयों में जनता के लिए अधिकारी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल अधिकारियों की बैठक लेते हुए
अधिकारी जिले के संसाधनों का उचित रख रखाव करें
संजीव कौशल ने कहा कि प्रशासन जिले के संसाधनों का उचित रख-रखाव करें। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए राजीव गांधी खेल परिसर के रख-रखाव करने को कहा, ताकि इसका पूरा लाभ जनता को मिले। जिला प्रशासन के अधिकारी दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं कला विश्वविद्यालय का समय-समय पर दौरा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लें।
PGI में क्वार्टर का समय पर हो निर्माण
संजीव कौशल ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिए कि पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन 136 स्टाफ क्वार्टरों का निर्धारित अवधि तक निर्माण पूरा हो। आईएमटी में हैफेड द्वारा स्थापित किए जा रहे मेगा फूड पार्क को भी शीघ्र शुरू करवाएं।
हांसी-महम रेल लाइन के शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने तथा दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति की भी जानकारी ली। नगर निगम आयुक्त को प्रॉपर्टी आईडी की समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
July 16, 2023

रेवाड़ी में 6 घंटे आफत की बारिश:मार्केट से लेकर पॉश इलाकों में जलभराव, घरों में घुसा पानी; गाड़ियां फंसी

रेवाड़ी में 6 घंटे आफत की बारिश:मार्केट से लेकर पॉश इलाकों में जलभराव, घरों में घुसा पानी; गाड़ियां फंसी
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में रविवार को सीजन की सबसे ज्यादा बारिश हुई। लगातार 6 घंटे आफत के रूप में बरसे बदरा के कारण पूरे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। खासकर निचले इलाकों में घरों तक पानी घुस गया।
बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध नहीं होने के कारण प्रशासन के भी पसीने छूटते नजर आए। नगर परिषद के अधिकारी सुबह से ही पंप सेट के जरिए विभिन्न एरिया में पानी की निकालते हुए नजर आए।
शहर ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में जमकर बारिश
रेवाड़ी शहर के अंदर सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अलसुबह 3 बजे से लेकर 6 बजे तक 108MM बारिश हुई। इसके अलावा बावल कस्बा में बदरा खूब बरसे। हालात ये बन गए कि शहर के भाड़ावास गेट, सर्कुलर रोड, ब्रास मार्केट, महाराणा प्रताप चौक, मॉडल टाउन, सेक्टर-4 में सड़कें पानी से पूरी तरह लबालब भरी नजर आई। बरसाती पानी के कारण उत्पन्न हुए हालात से रविवार को छुट्‌टी का दिन होने के बावजूद लोगों का घरों से निकला भी मुश्किल हो गया।
ब्रास मार्केट में भरा हुआ पानी।
सीजन की सबसे ज्यादा बारिश
मानसून के इस सीजन में रविवार को रेवाड़ी जिले में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बारिश ने शहर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले को भिगोने का काम किया। काफी दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को इस बारिश से जरूर राहत मिली है, लेकिन बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है। वहीं किसानों के लिए ये बारिश काफी फायदेमंद है।

गढ़ी बोलनी रोड पर बरसाती पानी में फंसे वाहन।
नई आबादी में घरों तक घुसा पानी
शहर का सबसे निचला इलाका कहे जाने वाले नई आबादी में 6 घंटे की बारिश ने सबसे बड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर दी। यहां हर गली पानी से डूबी नजर आई। हालात ये बने की लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया।
शहर के महाराणा प्रताप चौक पर जलभराव के बीच निकलते वाहन।

फ्लाईओवर के नीचे गाड़ियां फंसी
जिसकी वजह से लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पाए। सुबह से ही निकाय विभाग के अधिकारी पंप सेट के जरिए पानी को निकालने के प्रयास करते रहे। इसके अलावा गढ़ी बोलनी रोड पर फ्लाईओवर के नीचे काफी पानी भरने की वजह से कुछ गाड़ियां फंस गई। वहीं नागरिक अस्पताल के अंदर भी बरसाती पानी खड़ा हो गया।
बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध का जायजा लेते नगर परिषद के अधिकारी।
नागरिक अस्पताल के बाहर भरा हुआ पानी।
हनुमान मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क पर भरा हुआ पानी।
July 16, 2023

कैथल में घटने लगा घग्गर नदी का जलस्तर:24 फीट पर पहुंचा; चीका में पटियाला रोड को छोड़कर अधिकतर गांवों का पानी उतरा

कैथल में घटने लगा घग्गर नदी का जलस्तर:24 फीट पर पहुंचा; चीका में पटियाला रोड को छोड़कर अधिकतर गांवों का पानी उतरा

समाना की तरफ बसे गांवों में अभी भी पानी खड़ा है।
हरियाणा के कैथल में अब घग्गर का जलस्तर लगातार घट रहा है। अब यह जलस्तर 25 से 24 फीट पर पहुंच गया है। पिछले 3 दिन में जलस्तर घटने से लोगों को राहत मिली है। वहीं, चीका में पटियाला रोड को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर पानी उतर गया है। अब केवल बॉर्डर पर बसे गुहला व चीका की तरफ के गांवों में ही बाढ़ का पानी रह गया है। यहां पर अभी भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस समय समाना की तरफ बसे गांवों में अधिक कठिनाई झेलनी पड़ रही है। वहीं, बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने मोर्चा संभाल रखा है। इसके तहत बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देने के साथ उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है।

कैथल में समाना की तरफ बसे गांवों में अभी भी पानी खड़ा है।

धीरे-धीरे स्थिति होगी सामान्य
जिला प्रशासन के अनुसार, अब धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। घग्गर नदी में जहां जहां बांध टूट चुके हैं। वहां पर पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है। पानी कम होने के बाद वहां पर पानी रोकने के लिए बांध बना दिए जाएंगे। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सड़कें भी 2 टुकड़ों में बंट चुकी हैं। इस कारण गांवों का संपर्क अभी भी टूटा है। इस कारण ग्रामीणों में भी काफी रोष है। हालांकि अभी भी एनडीआरएफ औऱ सेना की टुकड़ियों ने लोगों को सहायता का मोर्चा संभाला है।
July 16, 2023

फतेहाबाद के रंगोई नाले में पानी बढ़ा:रतिया में घग्गर का वाटर लेवल चढ़ा, ढाणियों से लोग कर रहे पलायन, जाखल मंडी में गोदामों में जलभराव है।

फतेहाबाद के रंगोई नाले में पानी बढ़ा:रतिया में घग्गर का वाटर लेवल चढ़ा, ढाणियों से लोग कर रहे पलायन, जाखल मंडी में गोदामों में जलभराव

फतेहाबाद के जाखल क्षेत्र में अनाज मंडी के हैफेड गोदामों में भी बाढ़ का पानी भर गया है।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के जाखल में आई बाढ़ ने जाखल मंडी को भी चपेट में ले लिया है। देर रात जाखल मंडी में हैफेड के गोदामों में पानी घुस गया। कस्बे में आ रही 40 फुटा रोड पर भी पानी भरा गया। फतेहाबाद से गुजर रहे रंगोई नाले ने अब फतेहाबाद शहर और आसपास की ढाणियों में दहशत फैला दी है।

शनिवार सुबह रत्ताथेह और शकरपुरा में रंगोई नाले का पानी रतिया और फतेहाबाद की तरफ बहा, तभी से लोगों में भी हड़कंप मचा है। यह डर उस समय और बढ़ गया, जब फतेहाबाद के पास से गुजर रहे नाले में भी पानी का स्तर बढ़ने लगा। शहर-भिरडाना के बीच की ढाणियों से लोगों ने पलायन कर दिया है।
घग्गर नदी का वाटर लेवल अभी भी खतरे के निशान से ऊपर ही है।
पंजाब में घग्गर ओवरफ्लो, बुढलाडा के गांवों में भरा पानी
बताया जा रहा है कि लोग लगातार अपना सामान उठाकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। कल तक इस नाले में फतेहाबाद एरिया में जलस्तर काबू में था, लेकिन रात को इसमें बढ़ोतरी हुई। इसके चलते बरसीन के आसपास निचले क्षेत्र में रहने वाले लोग, ढाणी बीकानेरी, माजरा के आसपास, भिरडाना से फतेहाबाद के बीच पड़ने वाली ढाणियों, ढाणी साधनवानी, धिड़, रजाबाद के आस-पास की ढाणियों के लोग सहम गए।
रतिया शहर के पास से गुजर रही घग्गर में बढ़ता जलस्तर रतिया वासियों के लिए चिंता का सबब बन गया है। घग्गर को देखने के लिए पुल पर लोगों का जमघट लगा रहता है। पुलिस भी यहां तैनात है। रतिया पुल पर जलस्तर आज 17 फीट को क्रॉस कर गया। यहां खतरे का लेवल 20 फीट है। इसी पुल से कुछ पीछे पंजाब क्षेत्र की तरफ घग्गर ओवरफ्लो है, जो रतिया से पंजाब के बुढलाडा क्षेत्र के गांवों को चपेट में ले रही है।
बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
चांदपुरा साइफन में 22 हजार क्यूसेक पानी
बता दें कि जाखल की चांदपुरा साइफन पर आज पानी का बहाव कल रात से कुछ कम हुआ है। रात को यहां पानी का बहाव अब तक रिकॉर्ड 22 हजार 490 क्यूसेक था, जो आज सुबह 6 बजे 22 हजार 270 क्यूसेक दर्ज किया गया। हालांकि अभी भी यह यहां की क्षमता 22 हजार क्यूसेक से ज्यादा ही है।
जाखल, रतिया व टोहाना क्षेत्र के अधिकतर गांवों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है। पानी का स्तर बढ़ने लगा है। कई जगहों पर यह 6 फीट तक पहुंच गया है। तलवाड़ा, साधनवास, सिधानी, हिम्मतपुरा आदि क्षेत्रों कई जगह आबादी में भी पानी घुस गया है। रात को जाखल मंडी के हैफेड गोदामों में पानी भर गया ह

जाखल की मंडी में भरा बाढ़ का पानी।
लोगों ने सड़कें और बांध तोड़ दिए
बीते दिन टूटी रंगोई का पानी कुलां क्षेत्र के गांवों को क्रॉस करके रतिया क्षेत्र के गांवों की तरफ आ चुका है। हालात यह हैं कि अब लोग अपने-अपने क्षेत्र में खड़े पानी को आगे खिसकाने के लिए सड़कें तोड़ रहे हैं। लोगों ने दीवाना गांव सहित कई जगहों पर JCB से सड़कों को खोद डाला।
पंजाब के बलरां क्षेत्र में रुके पानी को भी लोगों ने अस्थायी बांधों को तोड़कर आगे जाखल की तरफ निकाल दिया है। अब जाखल क्षेत्र की अधिकतर सड़कें पानी में डूबने के कारण बंद हो चुकी हैं। प्रशासनिक टीमें, समाजसेवी व डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स लगातार राहत कार्य में जुटी हैं। साधनवास में फंसे कई परिवारों को कल प्रशासनिक टीमों द्वारा रेस्क्यू किया गया।
अपना सामान उठाकर सुरक्षित स्थानों पर लेकर जाते लोग।
पंजाब-फतेहाबाद के इन गांवों में भरा घग्गर का पानी
चांदपुरा में टूटी और रतिया में कई जगह ओवरफ्लो हुई घग्गर नदी के पानी ने पंजाब के काफी क्षेत्र को चपेट में लिया है। रतिया के कमाना, भानीखेड़ा, कंवलगढ़, तेलीवाड़ा, घासवां, चिम्मो, लांबा, बबनपुर, ढाणी बबनपुर, अलीकां, खैरपुर, अलालवास, कलोठा, पिलछियां, खाई, मलवाला, मढ़, अजीतनगर, बीराबदी, सहारण, रतनगढ़, बलियाला, बोड़ा, महमड़ा, मीराना, नथवान आदि गांवों के खेतों में पानी भर चुका है।
जाखल टोहाना क्षेत्र में पडऩे वाले चांदपुरा, साधनवास, सिधानी, पूर्ण माजरा, कासिमपुर, तलवाड़ा, तलवाड़ी, नड़ैल, हिम्मतपुरा, पूर्ण माजरा, उदयपुर, कुदनी, मुंदलियां, मूसाखेड़ा, म्योंद कलां, म्योंद खुर्द, मामुपुर, चुहड़पुर, रहनवाली, गिरनो, नत्थूवाल, चिल्लेवाल, कानाखेड़ा, लल्लूवाल, ढेर, दीवाना, रत्ताथेह, रूपांवाली आदि गांवों के खेत जलमग्न हैं।

खबरें और भी हैं...
July 16, 2023

सिरसा में दीपेंद्र हुड्‌डा की जनसभा:पूर्व विधायक भरत सिंह आयोजक, कल भतीजे पवन ने रखा सैलजा का कार्यक्रम

सिरसा में दीपेंद्र हुड्‌डा की जनसभा:पूर्व विधायक भरत सिंह आयोजक, कल भतीजे पवन ने रखा सैलजा का कार्यक्रम
हरियाणा के सिरसा के चोपटा क्षेत्र में आज राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा की अध्यक्षता में एक जनसभा होगी। यह कार्यक्रम हुड्‌डा खेमे द्वारा किया जा रहा है और इसके आयोजन दड़बा के पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा, सुभाष जोधपुरिया और सुमित बेनीवाल ने कहा कि यह रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा की इस रैली से चुनावी शंखनाद होगा और भरत सिंह बेनीवाल का हाथ मजबूत होगा।
दूसरी और इसके अगले ही दिन चोपटा में पूर्व विधायक के रिश्तेदारी में लगने वाले भतीजे व कांग्रेसी नेता पवन बेनीवाल भी जनसभा का आयोजन करेंगे। जिसमें कुमारी सैलजा वर्करों को संबोधित करेंगी। पवन बेनीवाल भाजपा छोड़कर 2021 में ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस में शामिल हुए थे और कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था।
हुड्डा खेमा कर चुका है रानियां, ऐलनाबाद व सिरसा में जनसभा
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा के बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा इससे पहले रानियां, ऐलनाबाद व सिरसा में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसभा कर चुके हैं।
July 16, 2023

*सिरसा में दीपेंद्र हुड्‌डा की जनसभा:पूर्व विधायक भरत सिंह आयोजक- सोमवार को भतीजे पवन बैनीवाल ने रखा कुमारी सैलजा का कार्यक्रम*

*सिरसा में दीपेंद्र हुड्‌डा की जनसभा:पूर्व विधायक भरत सिंह आयोजक- सोमवार को भतीजे पवन बैनीवाल ने रखा कुमारी सैलजा का कार्यक्रम।*
पूर्व विधायक भरत सिंह आयोजक- सोमवार को भतीजे पवन बैनीवाल ने रखा कुमारी सैलजा का कार्यक्रम|
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा।
हरियाणा के सिरसा के चोपटा क्षेत्र में रविवार को रविवार को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा की अध्यक्षता में एक जनसभा का आयोजन कर रहे हैं। यह रैली हुड्‌डा खेमे द्वारा की जा रही है और इसके आयोजन दड़बा के पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा, सुभाष जोधपुरिया और सुमित बेनीवाल ने कहा कि यह रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी। ऐलनाबाद के पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल की अध्यक्षता में यह रैली हो रही हैं। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा की शैली से चुनावी शंखनाद होगा और भरत सिंह बेनीवाल का हाथ मजबूत होगा।

दूसरी ओर इसके अगले ही दिन चोपटा में पूर्व विधायक के रिश्तेदारी में लगने वाले भतीजे व कांग्रेसी नेता पवन बैनीवाल भी जनसभा का आयोजन करेंगे। जिसमें कुमारी सैलजा वर्करों को संबोधित करेंगी। पवन बैनीवाल भाजपा छोड़कर 2021 में ऐलनाबाद उप चुनाव में कांग्रेस में शामिल हुए थे और कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था।

हुड्डा खेमा कर चुका है रानियां, ऐलनाबाद व सिरसा में जनसभा

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा के बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा इससे पहले रानियां, ऐलनाबाद व सिरसा में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसभा कर चुका है।

Saturday, July 15, 2023

July 15, 2023

मुख्यमंत्री ने की एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक की अध्यक्षता

मुख्यमंत्री ने की एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक की अध्यक्षता
चंडीगढ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) और हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में लगभग 620.88 करोड़ रुपये की खरीद व कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 15.47 करोड़ रुपये की बचत की गई है।

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल, ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।

हाई पावर परचेज कमेटी में सिंचाई, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल) और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के 10 एजेंडे और हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में लोक निर्माण (भवन और सड़कें) और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 4 एजेंडे रखे गए और सभी एजेंडों को मंजूरी प्रदान की गई।

बैठक में मंजूर किए गए कॉन्ट्रेक्ट व खरीद प्रक्रियाओं में जिला सिरसा में सिरसा-लुदेसर-भादर रोड का सुदृढ़ीकरण कार्य, जिला गुरुग्राम में पंचगांव से जमालपुर होते हुए फर्रुखनगर तक दो लेन सड़क का निर्माण, अंबाला शहर में 100 बिस्तरों वाले तपेदिक और कार्डियोपल्मोनरी रोग राज्य संस्थान का निर्माण, हांसी टाउन, जिला हिसार में वाटर वर्क्स का नवीनीकरण और उन्नयन, पुराने वाटरवर्कस की मरम्मत और 8 एमएलडी जल उपचार संयंत्र का निर्माण, 20 केवीए व 10 केवीए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की खरीद, रोहतक क्षेत्र में आईएमटी खरखौदा से जुड़ी 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण, आईएमटी खरखौदा (पॉकेट-ए) में 220 केवी सबस्टेशन व आईएमटी खरखौदा (पॉकेट-बी) सोनीपत में 220 केवी सब स्टेशन का निर्माण, तथा चिक्कनवास में 220 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य शामिल है।

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एके सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, बिजली निगमों के चेयरमैन श्री पीके दास, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री के मकरंद पांडुरंग, आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक श्री मोहम्मद शाइन, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री साकेत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
July 15, 2023

प्रदेश की मंडियों में संचालित अटल किसान मजदूर कैंटीन को ऑफ सीजन में भी रखा जाएगा खुला- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

प्रदेश की मंडियों में संचालित अटल किसान मजदूर कैंटीन को ऑफ सीजन में भी रखा जाएगा खुला- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल
चण्डीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में संचालित अटल किसान मजदूर कैंटीन को ऑफ सीजन भी खुला रखा जाएगा ताकि किसानों और मजदूरों को ऑफ सीजन भी मंडियों में खाना मिल सकें।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यह बात आज चण्डीगढ़ में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही। इस अवसर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी.दलाल और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष श्री आदित्य देवी लाल भी उपस्थित रहें।

अटल किसान मजदूर कैंटीन प्रदेश की 25 मंडियों में हैं संचालित

श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की 25 मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन संचालित है जहां पर किसानों व मजदूरों को 10 रुपये प्रति थाली की दर पर भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। ऐसी ही 15 कैंटीन मंडियों में स्थापित करने का प्रस्ताव है, जो जल्द शुरू की जाएगी।

जिला परिषद को दी गई पांच जिलों की सड़कों की निगरानी के लिए लगाया जाए नोडल अधिकारी

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 5 जिलों की सड़के जो जिला परिषद को दी गई है उनकी निगरानी के लिए मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य अभियन्ता को नोडल अधिकारी लगाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंडियों में क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए उसकी मैपिंग करवाकर जल्द ही वहां पर सुविधाएं दी जाएं। श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में सर्वे करवाया जाए कि कहां-कहां पर 5 करम के कच्चे रास्ते है उसकी रिपोर्ट जल्द दी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान एंव खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत खेती कार्यो के दौरान किसानों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वितीय सहायता प्रदान की जाती है। वर्ष 2022-23 में 1334 मामलों में 21.64 करोड़ रूपयें की सहायता राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि एचएसएएमबी ने प्रदेश की 108 मंडियों को ई-एनएएम प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त, बैठक में सेब मंडी पिंजोर, मंडी बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्य व नए होने वाले कार्यों, मुख्यमंत्री घोषणा, नई भर्ती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

श्री मनोहर लाल ने आज ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ मोबाइल एप्लीकेशन का भी शुभारंभ किया। इससे किसान घर बैठे अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो किसान अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई तक करवाएगा उसे 100 रुपये दिए जाऐंगे।

इस अवसर पर बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री के मकरंद पांडुरंग हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहूजा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक श्री नरहरि सिंह बांगड़  सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
July 15, 2023

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने घग्गर नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के मद्देनजर किया कई गांवों का दौरा

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने घग्गर नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के मद्देनजर किया कई गांवों का दौरा
चण्डीगढ़- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने आज जिला सिरसा में घग्घर नदी के लगातार बढ़ रहे जल स्तर व संभावित बाढ़ के मद्देनजर गांव मुसाहिबवाला, फरमाई, पनिहारी, नेजाडेला कलां व खुर्द, बुढाबाना, किराडक़ोट, नागोकी का दौरा कर हालात का जायजा लिया और प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बारे में अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि घग्घर नदी में कुछ जगहों पर आए कटाव से ग्रामीण क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य किए जा रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि घग्गर नदी का जलस्तर कितना बढ़ता है, इसके लिए अगले तीन दिन महत्वपूर्ण है। हिमाचल प्रदेश व पंजाब में बाढ़ ने काफी प्रभावित किया है। यहां स्थिति अलग है और जैसी भी परिस्थितियां बनेंगी उनसे निपटा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल निरंतर मिनट टू मिनट रिपोर्ट ले रहे हैं। घग्गर नदी पर संभावित बाढ़ व अन्य किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सरकार व प्रशासन ने सभी आवश्यक संसाधनों को इस कार्य में लगाया हुआ है।

अफवाहों पर न दें ध्यान, एकजुटता से प्रशासन का करें सहयोग

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर सभी जरूरी पुख्ता कदम व प्रबंध किए जा रहे हैं। 24 घंटे तटबंधों की निगरानी के साथ-साथ ठीकरी पहरे लगाए जा रहे हैं। इसलिए ग्रामीण भी संयम रखें और एकजुटता के साथ प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि कोई भी अंदेशा होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
July 15, 2023

अधिकारी बाढ़ बचाव प्रबंधों पर रखें विशेष फोकस - संजीव कौशल

अधिकारी बाढ़ बचाव प्रबंधों पर रखें विशेष फोकस - संजीव कौशल
चण्डीगढ़ - हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को पूर्ण सकारात्मकता के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बारिश के मौसम में सतर्क रहेें तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रबंध रखें। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से आम जनता की शिकायतों को सुनकर उनका यथासंभव समाधान करवाने तथा नियमित अंतराल पर फील्ड विजिट करते रहने को कहा।
मुख्य सचिव आज रोहतक में जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
 
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अधिकारी सरकार द्वारा निर्धारित समयानुसार अपने कार्यालयों में आम जनता की शिकायतें सुने तथा इन शिकायतों का यथासंभव समाधान करवायें। अपने कार्यालयों में जनता के लिए अधिकारी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े।
 
श्री कौशल ने रोहतक में बाढ़ बचाव के लिए किये गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जल निकासी के सभी संसाधन तैयार रखें। बिजली विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार जल निकासी के लिए पम्प हाऊसों इत्यादि पर तुरंत बिजली कनेक्शन जारी किये जाये।
 
उन्होंने जिला में चल रही मुख्य विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिये कि वे यह सुनिश्चित करवायें कि पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन 136 स्टाफ क्वार्टरों का निर्धारित अवधि तक निर्माण पूरा हो। उन्होंने आईएमटी में हैफेड द्वारा स्थापित किये जा रहे मेगा फूड पार्क को भी शीघ्र शुरू करवाने को कहा। उन्होंने हांसी-महम रेल लाइन के शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये तथा दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति की भी जानकारी ली।