Breaking

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

हरियाणा:विरोध के बीच बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों की लिखित परीक्षा, सेंटरों पर चंद कैंडिडेट ही पहुंचे

हरियाणा:विरोध के बीच बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों की लिखित परीक्षा, सेंटरों पर चंद कैंडिडेट ही पहुंचे

पीटीआई ने दावा किया प्रदेश के करीब 1750 पीटीआई ने इस परीक्षा का बहिष्कार किया

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बर्खास्त कर दिए जाने के बाद से बहाली के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे पीटीआई

कैथल : प्रदेश सरकार ने भले ही शनिवार और रविवार को वीकएंड लॉकडाउन घोषित कर दिया हो लेकिन हरियाणा में रविवार को पीटीआई शिक्षकों की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। लिखित परीक्षा देने के लिए चंद कैंडिडेट ही सेंटरों पर पहुंचे हैं। कुरुक्षेत्र, कैथल में सेंटरों के बाहर न के बराबर ही कैंडिडेट नजर आए। वहीं दूसरी तरफ पीटीआई शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन भी लगातार जारी है। रोहतक में आंदोलन कर रहे पीटीआई ने दावा किया प्रदेश के करीब 1750 पीटीआई ने इस परीक्षा का बहिष्कार किया है।

सुबह 11 बजे शुरू हुई एंट्री

परीक्षा केंद्रों में सुबह 11 बजे एंट्री शुरू हो गई, जो 12.30 बजे तक हो सकेगी। 12.30 बजे के बाद सेंटर पर एंट्री नहीं होगी। परीक्षा 1 बजे शुरू होकर 2.15 पर खत्म होगी।

ये है पीटीआई शिक्षकों का मामला

वर्ष 2010 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में 1983 पीटीआई शिक्षक भर्ती किए गए थे। भर्ती के बाद कुछ लोगों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी थी। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा गया था कि सैकड़ों चयनित उम्मीदवारों का शैक्षिक रिकॉर्ड बेहद खराब है। ऐसे में महज मौखिक परीक्षा के आधार पर नियुक्ति कर ली गई। आरोप लगा था कि 90 फीसदी मेधावी उम्मीदवार मौखिक परीक्षा में बुरी तरह असफल रहे। उन्हें 30 में से 10 नंबर भी नहीं आए। इसी के साथ यह भी आरोप लगा था कि इंटरव्यू के लिए तय 25 अंक को बदलकर 30 कर दिया गया।

परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की गई है।

इन सबके मद्देनजर हाईकोर्ट ने पीटीआई भर्ती को रद्द कर दिया था। इसके बाद पीटीआई सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। इसके बाद अब पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट के फैसले को सही बताया था। अर्थात भर्ती को रद्द कर दिया था। अब मनोहर सरकार ने उन्हीं पीटीआई को मौका दिया है कि वे लिखित परीक्षा पास करके दोबारा नौकरी में आ सकते हैं। पीटीआई इस लिखित परीक्षा का विरोध कर रहे हैं, इस संबंध में उनका प्रदर्शन जिलास्तर पर जारी है।
August 23, 2020

पीटीआई भर्ती की परीक्षा आज:हटाए गए पीटीआई परीक्षा न देने पर अड़े, रोहतक से 50 लोग गुपचुप पलवल रवाना, वहीं करेंगे आंदोलन

पीटीआई भर्ती की परीक्षा आज:हटाए गए पीटीआई परीक्षा न देने पर अड़े, रोहतक से 50 लोग गुपचुप पलवल रवाना, वहीं करेंगे आंदोलन

रोहतक : नौकरी की बहाली को लेकर लगातार 69 दिन से संघर्ष कर रहे हटाए गए पीटीआई रविवार को होने वाली लिखित परीक्षा नहीं देंगे। राेहतक में आंदाेलन कर रहे पीटीआई ने दावा किया प्रदेश के करीब 1750 पीटीआई ने इस परीक्षा का बहिष्कार किया है।
सरकार का विरोध करने के लिए अब वो पलवल में संयुक्त तौर से आंदोलन चलाएंगे। पलवल जाने के लिए रोहतक से शनिवार देर शाम 50 पीटीआई गुपचुप तौर पर रवाना हुए। इनका कहना है कि रोहतक में क्रमिक अनशन व धरना जारी रहेगा।
August 23, 2020

खेल:ओलिंपिक-पैरालिंपिक में क्वालीफाई करने पर तैयारी को मिलेंगे 5 लाख रुपए

खेल:ओलिंपिक-पैरालिंपिक में क्वालीफाई करने पर तैयारी को मिलेंगे 5 लाख रुपए

चंडीगढ : सरकार ने ओलिंपिक व पैरालिंपिक खेलों में क्वालीफाई खिलाड़ियों को तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस देगी। खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योजना को मंजूरी दी है।
खेल मंत्री ने बताया कि पहले ओलिंपिक व पैरालिंपिक खेलने के बाद खिलाड़ियों को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती थी, जबकि तैयारी के लिए प्रोत्साहन राशि बेहद जरूरी है।
August 23, 2020

लापरवाही:जिस ब्लीचिंग से धोई जाती हैं बसें उसी से धुलवा रहे यात्रियों के हाथ

लापरवाही:जिस ब्लीचिंग से धोई जाती हैं बसें उसी से धुलवा रहे यात्रियों के हाथ

सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा सावधानी जरूरी, मगर बस स्टैंड की स्थिति उलट दिखी, भीड़ बढ़ी तो सतर्कता के नाम पर हो रही औपचारिकता

हिसार : काेविड 19 काे लेकर एक तरफ जहां सरकार संक्रमण काे रोकने के लिए लगातार प्रयास में जुटी है वहीं दूसरी ओर राेडवेज विभाग काेराेना काे बुलावा देता नजर आ रहा है। बस स्टैंड पर यात्रियाें के हाथ सेनिटाइज करने काे लेकर लापरवाही बरती जा रही है। राेडवेज कर्मचारी यात्रियाें के हाथ ब्लीचिंग युक्त पानी से धुलवा रहे हैं। जाेकि यात्रियाें के शरीर के लिए हानिकारक साबित हाे सकता है और वायरस रोधी हो भी या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता।

जायजा लिया गया ताे सामने आया खेल

स्थान - दाे नंबर गेट-समय 11 बजकर 40 मिनट : यहां खड़े राेडवेज कर्मचारी से भास्कर संवाददाता ने हाथ सेनिटाइज करने के लिए कहा गया। हाथ सेनिटाइज करने के बाद शक हाेने पर कर्मचारी से कहा कि ये ताे पानी है ताे कर्मचारी ने भी हंस कर जबाब दे दिया कि हां जी पानी ही है। इसके बाद मामला जब एसएस ऑफिस में पहुंचा ताे एसएस द्वारा कर्मचारी काे सेनिटाइज की बाेतल अलमारी से निकाल कर दी गई।
मुझे सूचना नहीं,लापरवाही बिल्कुल नहीं चलेगी
सेनिटाइज के लिए क्या प्रयाेग किया जा रहा है मुझे सूचना नहीं है। हमने इसके लिए अलग कमेटी बनाई है। मामले का पता करके लापरवाही करने वाले के खिलाफ सख्त कदत उठाया जाएगा। राहुल मित्तल, जीएम हरियाणा राेडवेज हिसार

स्टाेर में रखा है ड्राम, वहीं से सभी कर्मचारी भरते हैं

सेनिटाइजर भरा ड्रम स्टाेर में रखा है। वहीं से सभी कर्मचारी बाेतलाें में भरकर लाते हैं। हमें नहीं पता की उसमेंं सेनिटाइजर है या पानी। सूरजमल, एसएस हरियाणा राेडवेज, हिसार
डिमांड की है साेमवार काे आएगा सेनिटाइजर
डिपाे पर सेनिटाइजर खत्म हाे गया है। ब्लीचिंग पाउडर से ही बसें सेनिटाइज करते हैं और उसी से यात्रियाें के हाथ साफ करवाए जा रहे हैं। सेनिटाइज कुछ दिन पहले ही खत्म हुआ है। राजबीर, नाजर
August 23, 2020

जेजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषित, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बने वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

जननायक जनता पार्टी ने संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहली सूची में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 12 पदाधिकारियों और तीन प्रदेशाध्यक्षों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व डा. केसी बांगड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

इसके साथ ही जेजेपी ने हरियाणा, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रदेशाध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की है। वरिष्ठ नेता सरदार निशान सिंह को पार्टी ने फिर से प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है। ओमप्रकाश सहरावत दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष होंगे और आगरा निवासी चौधरी मोहिंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

पार्टी द्वारा जारी की गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की सूची में गुड़गांव निवासी अनंतराम तंवर को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया है। गुहला से विधायक ईश्वर सिंह को भी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी के सोनीपत से वरिष्ठ नेता तेलूराम जोगी, महेंद्रगढ़ से राव कंवर सिंह कलवाड़ी, पानीपत से बहन फूलवती, पानीपत से जेजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व स्पीकर सतबीर सिंह कादियान तथा पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को जेजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है

सिरसा से जेजेपी के वरिष्ठ नेता राधेश्याम शर्मा को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बनाया गया है। पार्टी ने हिसार निवासी राजेंद्र लितानी को राष्ट्रीय संगठन सचिव की जिम्मेवारी सौंपी है। गुड़गांव निवासी दलबीर सिंह धनखड़ को पार्टी का राष्ट्रीय प्रचार सचिव बनाया है।
August 23, 2020

हरियाणा:सीएम हाउस के दो और कर्मचारी संक्रमित मिले; प्रदेश में 1161 नए केस आए, 12 मरीजों की कोरोना से मौत-

हरियाणा:सीएम हाउस के दो और कर्मचारी संक्रमित मिले; प्रदेश में 1161 नए केस आए, 12 मरीजों की कोरोना से मौत-

मुख्यमंत्री आवास में आईटी सलाहकार व नौ कर्मचारियों के बाद अब दो कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटों में 1161 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 53 हजार को पार कर गया। इससे रिकवरी रेट में 0.59 फीसद की गिरावट आई है जबकि पॉजिटिव रेट में 0.1 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि 600 मरीज कोरोना को मात देकर घर भी लौटे हैं, वहीं 12 की कोरोना से मौत हो गई। 217 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 189 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 28 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

प्रदेश में 53,290 हुए कुल संक्रमित

प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 53,290 पर पहुंच गई, जिसमें से 44,013 मरीज ठीक हो चुके हैं और 8680 एक्टिव मरीज हैं। शनिवार को 21 जिलों में सबसे ज्यादा यमुनानगर में 157, गुड़गांव में 102, फरीदाबाद में 97, करनाल में 91, अंबाला में 90, पानीपत में 78, पंचकूला में 66, कैथल में 65, रेवाड़ी में 62, कुरुक्षेत्र में 51, सोनीपत में 48, हिसार में 43, रोहतक में 39, सिरसा में 33, फतेहाबाद में 32, भिवानी में 31, नारनौल में 22, जींद में 19, पलवल में 18, झज्जर में 13 तथा नूंह में 4 संक्रमित मिले।

इन जिलों में डिस्चार्ज हुए मरीज

इसके साथ ही फरीदाबाद में 108, गुड़गांव में 94, अंबाला में 72, सोनीपत में 38, कैथल में 36, करनाल में 30, भिवानी में 26, कुरुक्षेत्र में 25, रेवाड़ी में 23, पंचकूला व नारनौल में 21-21, हिसार में 20, जींद में 18, पलवल में 16, झज्जर व फतेहाबाद में 14-14, यमुनानगर में 11, सिरसा में 9 तथा पानीपत व नूंह में 2-2 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं यमुनानगर में 3, कुरुक्षेत्र में 2, सोनीपत, रोहतक, पानीपत, पंचकूला, सिरसा व जींद में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

82.59 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 94,4764 पर पहुंच गया है, जिसमें 88,5193 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6281 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.68 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 82.59 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 33 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 37269 पर पहुंच गया है। कोरोना से 597 मौतों से मृत्युदर 1.12 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 597 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में अभी तक 597 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 422 पुरूष और 175 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 160, गुड़गांव में 131, सोनीपत में 41, पानीपत में 38, रोहतक में 27, अंबाला में 24, करनाल में 22, कुरुक्षेत्र में 23, यमुनानगर में 17, रेवाड़ी में 16, झज्जर में 15, नूंह में 13, हिसार में 12, पलवल में 11, सिरसा व पंचकूला में 10-10, भिवानी में 9, जींद में 8, फतेहाबाद व कैथल में 4-4 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
August 23, 2020

मुफ्त में सब्जी लेने वाले पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, वीडियो वायरल हुआ था

मुफ्त में सब्जी लेने वाले पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, वीडियो वायरल हुआ था

पिछले कुछ समय से झज्जर रोड पर मंडी के आसपास लगती दुकानों से पुलिसकर्मी  मुफ्त में सब्जी ले रहे थे। रुपये मांगने पर दुकानदार को धमका देते थे। जब शुक्रवार को दो पुलिसकर्मी सब्जी लेने लगे तो किसी जागरूक व्यक्ति ने उनकी करतूत कैमरे में कैद कर ली।

बहादुरगढ़ : झज्जर रोड पर विक्रेताओं से मुफ्त सब्जियां लेने के मामले में दोनों पुलिस कर्मियों  के खिलाफ अधिकारियों ने एक्शन लिया है। दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसी के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच  भी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने ये साफ कहा है कि दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
दरअसल, कोरोना के चलते मुख्य सब्जी मंडी बंद हो गई थी। मंडी बंद होने के बाद जगह-जगह सब्जियों की बिक्री शुरू हो गई। झज्जर रोड पर भी मंडी के सामने सब्जियाें की रेहड़ी-दुकानें लगती हैं। पिछले कुछ समय से झज्जर रोड पर मंडी के आसपास लगती दुकानों से पुलिसकर्मी मुफ्त में सब्जी ले रहे थे। रुपये मांगने पर दुकानदार को धमका देते थे। अवैध तरीके से बैठे होने के कारण सब्जी वाले भी ज्यादा विरोध नहीं कर पाते थे। कई दिनों से पुलिस कर्मियों का मुफ्त में सब्जी लेने का सिलसिला जारी था। जब शुक्रवार को दो पुलिसकर्मी सब्जी लेने लगे तो किसी जागरूक व्यक्ति ने उनकी करतूत कैमरे में कैद कर ली।
यह वीडियो फुटेज बेहद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई। शनिवार को समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई तो विभाग भी हरकत में आया। मामला सेक्टर-6 थाना क्षेत्र का था। दोनों पुलिस कर्मियों की पहचान हो गई। मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने इन दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। उधर, सेक्टर-6 थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों को लाइन हाजिर करने के साथ-साथ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।