Breaking

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

भतेरी देवी आत्महत्या प्रकरण में मुख्य आरोपी दलाल गिरफ्तार -अब तक हो चुकी तीन गिरफ्तारी

भतेरी देवी आत्महत्या प्रकरण में मुख्य आरोपी दलाल गिरफ्तार-अब तक हो चुकी तीन गिरफ्तारी

जींद : उचाना के एसडीएम कार्यालय में कार्यरत रही महिला कंप्यूटर ऑपरेटर आत्महत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अलीपुरा गांव के पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले के दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि खटकड़ गांव की 34 वर्षीय भतेरी देवी करीब 2 साल से एसडीएम कार्यालय उचाना में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी। उसने 31 दिसंबर रात को खटकड़ गांव स्थित घर पर ही जहर निगल लिया था और बाद में उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका के पास से पुलिस को सुसाइड नोट व वॉयस रिकॉर्डिंग भी मिली थी, उसमें आरोप लगाए थे कि एसडीएम उचाना राजेश कोथ, स्टाफ सदस्य एमटीएस सुखदेव, डीईओ अतुल, एमटीएस अर्जुन, संदीप क्लर्क, प्रवीण क्लर्क, भारत भूषण जेपी, डीईओ मन्नु श्योकंद उससे फर्जी कार्य करवाते थे और टाइपिस्ट दीपा, टाइपिस्ट तरसेम, दलबीर सिंह गिल अलीपुरा, बलकार घसो से पैसे भी लेते थे। उसका यूजर नेम और पासवर्ड का प्रयोग कर रसीद काट देते थे। इसका खामियाजा उसको भुगतना पड़ता था। यही लोग उसके साथ छेडख़ाड़ कर उसे परेशान करते थे। 
पुलिस ने मृतका के पति दिनेश की शिकायत पर एसडीएम राजेश कोथ समेत 12 लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने, छेड़छाड़ करने तथा परेशान करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अलीपुरा गांव के पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पप्पू एसडीएम कार्यालय में दलाली करता था और पैसे लेकर लोगों के कार्य करवाता था।
February 07, 2021

अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से पैसे ऐंठती थी महिला, अब गिरफ्तार

अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से पैसे ऐंठती थी महिला, अब गिरफ्तार

सिरसा : सिरसा के कल्याण नगर में टायर पंक्चर के पास टायर ठीक करवाने गए व्यक्ति से 70 हजार रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह में शामिल एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला की पहचान सुमन के तौर पर हुई है।

बता दें कि पीड़ित खाजाखेड़ा क्षेत्र में टायर पंचर की दुकान पर टायर की ट्यूब बदलवाने के लिए गया था। इस दौरान उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने ट्यूब के बदले मोबाइल मिस्त्री के पास रख दिया। जब मोबाइल वापस मांगा गया तो मिस्त्री की दुकान से मोबाइल गायब हो गया था।

जिसके बाद पंचायत बुलाई गई तो पंचायत में फैसला हुआ कि मोबाइल की जितनी रकम बनती है उसमें से ट्यूब के पैसे काटकर बाकी रकम पीड़ित को दे दी जाएं। बता दें कि आरोपी सुमन को सिरसा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में उसने बताया कि इस गिरोह मे कुल 7 सदस्य शामिल गिरोह को रानी और हरपाल नामक व्यक्ति चलाते हैं जिसमें तीन महिला और 4 पुरूष शामिल है। आरोपी रानी पहले भी एक बार पकड़ी जा चुकी है। पुलिस ने बाकी के सभी आरोपियों के पते मालूम कर लिए है। उनके ठीकानों पर दबिश दी जा रही है।
February 07, 2021

एजुकेशन:प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बुला रहे निजी स्कूल संचालक, मास्क भी नहीं लगा रहे बच्चे

एजुकेशन:प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बुला रहे निजी स्कूल संचालक, मास्क भी नहीं लगा रहे बच्चे

जींद : कोरोना बेशक अब सिमट रहा है और प्रदेश सरकार ने छठी से बारहवीं कक्षाओं के स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए हैं। स्कूल, कॉलेज खोलने के साथ ही एसओपी जारी कर कोविड-19 की हिदायतों का पालन करने के आदेश दिए गए हैं। बावजूद इसके जींद शहर में कई निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुलाकर कक्षाएं लगा रहे हैं। जो सरासर नियमों का उल्लंघन है। यही नहीं न तो स्कूलों और न ही बसों में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है। बसों में सीटों से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है।
ऐसे में यदि किसी बच्चे को बुखार या अन्य कोविड के लक्ष्ण मिलते हैं तो दूसरे बच्चों को भी कोरोना होने का डर रहता है, लेकिन निजी स्कूल संचालक अपने लाभ के चलते प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुलाने लग गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल लगाने का समय भी 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक किया हुआ है, जबकि कई निजी स्कूल संचालक 9 बजे ही बच्चों को स्कूल बुला रहे हैं। यही नहीं स्कूलों में सेनिटाइजेशन की भी कोई व्यवस्था नहीं है। अधिकतर बच्चों के मुंह पर मास्क नहीं होता है। उसके बावजूद बच्चों को कक्षाओं में बैठाया जा रहा है।
शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र लाने के निर्देश दिए हुए हैं, लेकिन बिना स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र के ही बच्चे स्कूल आ रहे हैं। ऐसी ही स्थिति कॉलेजों में भी है।सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा। कॉलेज के अंदर विद्यार्थी झुंड बनाकर बैठे रहते हैं। मास्क केवल गेट तक रहता है। सेनिटाइजेशन की व्यवस्था यहां भी नहीं है।

*बीईओ की टीम ने पटियाला चौक पर किए स्कूल चेक*

खंड शिक्षा अधिकारी जींद की टीम ने शुक्रवार को पटियाला चौक पर स्थित कई स्कूलों का निरीक्षण किया। एक स्कूल में प्राइमरी स्कूल के बच्चे बैठे हुए मिले। टीम के स्कूल पहुंचने के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई। स्कूल संचालक ने टीम से भविष्य में आदेशों तक प्राइमरी कक्षाएं नहीं लगाने की बात कही और इसके लिए माफी भी मांगी।

*बसों की तरफ प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं*

बसों में बच्चों की ज्यादा संख्या बैठाई जा रही है, लेकिन इस तरफ प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं है। न ट्रैफिक पुलिस, न शिक्षा विभाग और न ही स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 के नियमों की अनदेखी होने पर कोई कार्रवाई कर रहा है। यही हाल रोडवेज बसों का भी है। सोशल डिस्टेंस बिल्कुल खत्म हो चुका है।

*प्राइमरी के बच्चाें काे बुलाया ताे हाेगी कार्रवाई* : सुशील जैन

पिछले कई दिन से शिकायत आ रही थी कि कुछ निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुला रहे हैं। उनको समझाया, लेकिन नहीं माने। आज टीम भेजकर स्कूलों की जांच करवाई गई तो कुछ स्कूलों में प्राइमरी के बच्चे मिले। उन्होंने माफी मांगी कि भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे। यदि कोई निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षा के बच्चों को बुलाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-सुशील जैन, खंड शिक्षा अधिकारी, जींद

*प्राइमरी की कक्षाएं आदेश आने के बाद ही लगेंगी*

विभाग के आदेश अनुसार केवल छठी से बारहवीं की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। कोविड-19 नियमों का पालन किया जा रहा है। प्राइमरी की कक्षाएं आदेश आने के बाद ही लगाई जाएंगी।
-पुरुषोत्तम शर्मा, जिला प्रधान, जींद प्राइवेट स्कूल संघ
February 07, 2021

दिल्ली हिंसा में कनेक्शन की जांच, पंजाब, UP और हरियाणा में पुलिस ने की छापेमारी

दिल्ली हिंसा में कनेक्शन की जांच, पंजाब, UP और हरियाणा में पुलिस ने की छापेमारी

नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा मामले को लेकर पुलिस लगाचार जांच कर रही है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में छापेमारी की जा रही है। दीप सिद्धू की तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पहुंची है। ट्रैक्टर ट्रेस करने में जुटी दिल्ली पुलिस कार्रवाई क रही है। डेढ़ दर्जन ट्रैक्टरों को ट्रेस किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन में इस्तेमाल ट्रैक्टरों को ट्रेस किया जा रहा है। दिल्ली हिंसा को लेकर बागपत के खाप चौधरी और एमएसए सहित 9 को नोटिस भेजा गया है। आरएलडी के पूर्व विधायक वीरपाल राठी और खाप थाम्बा के चौधरी बृजपाल सिंह को दिल्ली पुलिस का नोटिस मिला है।
February 07, 2021

अटेली में अज्ञात हमलावरों ने एक मिठाई की दुकान पर किया हमला, कैश लूट ले गए हमलावर

अटेली में अज्ञात हमलावरों ने एक मिठाई की दुकान पर किया हमला, कैश लूट ले गए हमलावर

नारनोल : हरियाणा के अटेली में शनिवार रात 8 बजे के करीब नकाब पोश अज्ञात हमलावरों ने पुराने बस स्टैंड स्थित एक प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और करीब डेढ़ लाख से अधिक नकदी को लूट लिया। मिष्ठान भंडार में घुस कर लोहे की रॉड से तोड़फोड़ कर दी।। पुलिस को किसी प्रकार की सूचना आदि देने पर अंजाम भुगतने की कड़ी चेतावनी भी दी। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।
इस घटना से लाखों रुपए की मिठाई भी खराब हुई है। इसी मिष्ठान भंडार पर कुछ साल पहले फिरौती मांगने को लेकर फायरिंग भी हुई थी। अटेली थाना प्रभारी विकास कुमार मौके पर पहुंच कर मिष्ठान भंडार मालिक व कस्बे के लोगों को हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

जानकारी के अनुसार, करीब बाईक व बुलेरो गाड़ी में 5-6 नकाबपोश बदमाश आये तथा उन्होंने मिष्ठान भंडार पर आते ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने कहा कि देख लिया ना अंजाम। ज्यादा कुछ बोलने पर गोली से मारने की भी धमकी दी। अटेली कस्बे में जैसे ही इस घटना की सूचना मिली आस-पास दुकानदार व व्यापारी मौके पर पहुंच कर पुलिस व प्रशासन की ढिलाई की निंदा की।
घटना की सूचना पाकर अटेली नपा के पूर्व चेयरमैन विकास यादव, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश माडू, सुरेंद्र नांगल, रिंकू, धुरेद्र पाल, तरूण तिवाड़ी, डॉ. धर्मपाल आदि मौके पर पहुंच कर मिष्ठान भंडार मालिक को भरोसा दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विकास कुमार से मिष्ठान भंडार पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तथा कस्बे में अमन चैन स्थापित करने की मांग की।
अटेली पुलिस थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की हैं। अटेली कस्बे में मिष्ठान भंडार पर ताबड़तोड़ हमले की घटना को लेकर नारनौल-रेवाड़ी मुख्य मार्ग को मार्ग को विरोध स्वरूप बंद कर दिया। पीड़ित दुकानदार लक्ष्मण ने बताया कि शाम के समय अपनी दुकानदारी में मशगुल थे। अचानक बाईक व बुलेरों में 4-5 नकाबपोश बदमाश आये तथा मिठाईयों कसोकेस को लोहे की रॉड और सरिए से हमला कर दिया।
February 07, 2021

हत्या आरोपी सिपाही को बचाने के लिए बदल दी थी पूरी रिपोर्ट, डीएसपी सहित कई पुलिस कर्मचारी तलब

हत्या आरोपी सिपाही को बचाने के लिए बदल दी थी पूरी रिपोर्ट, डीएसपी सहित कई पुलिस कर्मचारी तलब

हिसार : सिरसा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पुलिस विभाग के सिपाही द्वारा पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस विभाग के कई आला अफसर सहित अन्य पुलिस कर्मचारी संदेह के घेरे में आ गए हैं। अदालत ने सबूतों से छेड़छाड़ करने के इस मामले में 9 फरवरी को डीएसपी अशोक कुमार, डीएसपी जींद कप्तान सिंह, शहर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एएसआई सतपाल, सुमन कुमारी, सुमेर सिंह, राजू, सीन ऑफ क्राइम के डॉ. अजय व हवलदार बनवारी लाल को तलब किया है। इसके अलावा अदालत ने हिसार मंडल के पुलिस महानिरीक्षक तथा एसपी हिसार से उक्त सभी के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है। पीड़ित पक्ष के वकील हरदीप व मनमोहनराय ने केस में छेड़छाड़ करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सीआरपीसी 193, 156, 173 के तहत कार्रवाई की मांग की है।

16 अप्रैल 2020 को की थी हत्या 

पीड़ित पक्ष के वकील हरदीप ने बताया कि 16 अप्रैल 2020 में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले हरियाणा पुलिस में कार्यरत सिपाही एवं मूल रूप से भिवानी जिले के गांव देवास निवासी विक्रम ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी रिंकू की हत्या कर दी थी। घटना के समय उसकी पोस्टिंग जींद डीएसपी कप्तान सिंह के गनमैन के तौर पर थी। मृतका रिंकू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सीएफएसल रिपोर्ट से उजागर हुआ है कि रिंकू की हत्या सिर में 2 गोलियां लगने से हुई है, जबकि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में इसे सोटे से की गई हत्या बताया था। इस मामले में जांच टीम ने आरोपित विक्रम को लंबी सजा से बचाने के लिए हत्या की पूरी थ्योरी ही बदल कर रख दी। मृतका के भाई प्रदीप का आरोप है कि डीएसपी ने तय शुदा साजिश के तहत वारदात में प्रयोग किए सर्विस पिस्टल को फर्जी तरीके से पिछली तारीख में जमा करवा दिया।
February 07, 2021

देखिये जब CM मनोहर लाल ने बैडमिंटन में किया स्मैश

देखिये जब CM मनोहर लाल ने बैडमिंटन में किया स्मैश

करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को करनाल आगमन पर शहर के सेक्टर 6 स्थित सामुदायिक केन्द्र में करीब 15 लाख रुपये से तैयार लॉन टैनिस कोर्ट व बैडमिंटन हॉल लोगों को समर्पित किए। मुख्यमंत्री ने लॉन टैनिस में खड़े होकर स्मैश भी किया। उन्होंने केन्द्र परिसर में बनाए गए पाथ-वे पर भी चहलकदमी की। इसके बाद सामुदायिक केन्द्र में मुख्यमंत्री ने इंडोर बैडमिंटन हॉल का विधिवत उद्घाटन किया और यहां भी रैकेट से स्मैश किया। मुख्यमंत्री सामुदायिक केन्द्र में बनाए डे-केयर सैंटर में भी गए और वहां उपस्थित वरष्ठि नागरिकों का अभिवादन लिया। बता दें कि सामुदायिक केन्द्र में आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेदिक औषधालय और पंचकर्म चिकित्सा सुविधा भी दी गई है।

जनता को समर्पित खेल सुविधाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सेक्टरों में रहने वाले लोगों को टैनिस और बैडमिंटन खेलने की सुविधा दी गई है, उन्होंने इसे मिनी स्पोर्टस कॉम्पलैक्स करार दिया और कहा कि इससे लोगों को शारीरिक लाभ मिलेगा व हष्ट पुष्ट रहेंगे। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के साथ लोगों की खेलों में भी रूचि बढ़ाने का अभियान लिया गया है। उन्होंने कहा कि सेक्टर के साथ-साथ करनाल में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए जो भी आवश्यकताएं होंगी, उनको पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं दी जाएगी। म्यूनीसिपल कोष में यदि सहायता की आश्यकता होगी तो अवश्य करेंगे। शहर की जो सड़कें मरम्मत योग्य होंगी, उन्हें भी ठीक करेंगे, ताकि यातायात सुगम रहे।