Breaking

Sunday, May 29, 2022

May 29, 2022

शरीर की तरह हमारा मन भी हो सकता है बीमार : डा. मंजू कादियान

शरीर की तरह हमारा मन भी हो सकता है बीमार : डा. मंजू कादियान

नैशनल मैंटल हैल्थ कार्यक्रम के तहत एनएनएम, स्टाफ नर्स को किया जागरूक
स्वास्थ्यकर्मियों को मानसिक तनाव से बचाव को लेकर करवाया अवगत

जींद : ( संजय कुमार ) ÷ जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के टे्रनिंग सेंटर में वीरवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नैशनल मैंटल हैल्थ कार्यक्रम के तहत मैंटल हैल्थ पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डा. मंजू कादियान, पीएमओ डा. लोकवीर सिंह ने की जबकि              
एमएस डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. ब्रिजेंद्र, डा. संकल्प ने कार्यशाला में मौजूद रही लगभग 40 एएनएम, स्टाफ नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को मानसिक तनाव के बारे में तथा इससे बचने के तरीकों से अवगत करवाया। 
सीएमओ डा. मंजू कादियान ने कहा कि किसी भी शारीरिक बीमारी के लक्षण दिखते ही हम तुरंत डॉक्टर से सलाह लेते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि शरीर की तरह कभी हमारा मन भी बीमार हो सकता है और उसे भी पूरी देखभाल की जरूरत होती है। शरीर की भांति हमारा मन भी अलग-अलग लक्षणों के जरिये इस बात का संकेत दे रहा होता है कि उसे कोई तकलीफ  है। जिसे सही समय पर दूर करना आवश्यक है लेकिन जागरूकता के अभाव में हम इसके लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं। मेंटल हेल्थ को लेकर आज भी कई लोग इसके लक्षणों को जानबूझ कर नजरअंदाज करने की कौशिश करते हैं जो आगे चल कर किसी गंभीर मनोरोग का रूप धारण कर लेते हैं। ऐसे में हमें इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
पीएमओ डा. लोकवीर सिंह ने कहा कि मानसिक परेशानियों के संदर्भ में सबसे अहम बात यह है कि इनसे पीडि़त व्यक्ति को स्वयं इसके लक्षणों का आभास नहीं होता है। ऐसी स्थिति में परिवार वालों और दोस्तों की यह जिम्मेदारी बनती है कि अगर उन्हें अपने आसपास किसी व्यक्ति में यहां बताए गए लक्षण दिखाई दें तो वे बिना देर किए उसे क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट के पास ले जाएं। 
एमएस डा. गोपाल गोयल व डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि 
कोरोना संक्रमण के कारण अधिकतर लोग मानसिक तौर पर कमजोर हुए हैं। इस स्थिति में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा फिल्ड में कार्यरत एएनएम, स्टाफ नर्सों को ऐसे लोगों के लक्ष्ण व उपचार के बारे में बताया गया है कि जैसे ही कोई ऐसा मरीज उनके संपर्क में आए तो तुरंत प्रभाव से उसे साइकोलॉजिस्ट चिकित्सक से उपचार के लिए प्रेरित करें। 
साइकोलॉजिस्ट डा. संकल्प ने बताया कि देखने में आ रहा है कि कई लोग डिप्रेशन का शिकार हैं और इसे लेकर कई तरह की भ्रांतियां भी पाले  हुए हैं। सबसे पहले तो ऐसे लोग यह समझ लें कि डिप्रेशन पागलपन नहीं होता है और डिप्रेशन के मरीज पूरी तरह ठीक हो सकते हैं। बस डिप्रेशन के इलाज के लिए सही जानकारी बहुत जरूरी है। इस समस्या से निजात पाने में चिकित्सक और मरीज के साथ-साथ उसके परिवार और दोस्तों का सहयोग बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले डिप्रेशन दूर करने के लिए आठ घंटे की नींद लें। नींद पूरी होगी तो दिमाग तरोताजा होगा और नकारात्मक भाव मन में कम आएंगे। प्रतिदिन सूरज की रोशनी में कुछ देर जरूर रहें। इससे अवसाद जल्दी हटेगा। बाहर टहलने जाएं। अपने काम का पूरा हिसाब रखें। ध्यान व योग को दिनचर्या में शामिल करें। आपको मेडिटेशन करना चाहिए। प्रकृति और पेड़, पौधों से प्यार करना दिमागी शांति के लिए काफी फायदेमंद है। एक्सरसाइज करने से हमारे दिमाग में हैप्पी हॉर्मोन्स का उत्पादन बढ़ता है। म्यूजिक सुनना भी एक मददगार टिप है, जो आपके तनाव और अवसाद को कम करने में मदद करता है। डा. ब्रिजेंद्र ने स्वास्थ्यकर्मियों को जागरूक करते हुए कहा कि कुछ नया पाने और कुछ खो जाने का डर हमें अपने जीवन में तनाव और डिप्रेशन की तरफ  ले जाता है, इसीलिए इसे बचने की कौशिश करनी चाहिए और अपनी इच्छाओं पर कंट्रोल करना चाहिए। इसके अलावा छात्रों को  परीक्षा या किसी दूसरे काम को कभी भी मानसिक बोझ नहीं बनने देना चाहिए। छात्र जीवन में बच्चों को हर तरह के मानसिक तनाव से दूर रहना चाहिए। तनाव दूर करने के लिए खेलों और मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। कोई भी परेशानी हो, उसे अपने परिजनों से अवगत करवाना चाहिए। इस मौके पर दिनेश कटारिया, अश्विन, रीना, मैनेजर रवि मलिक, प्रदीप सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
May 29, 2022

हमारी सरकार ने दिया ग्रुप-ए और बी में पिछड़ों को आरक्षण का लाभ, बीजेपी ने आरक्षण छीना- हुड्डा

कांग्रेस ही कर सकती है पिछड़े वर्ग के अधिकारों का संरक्षण- हुड्डा* 

 *--पिछड़ा वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप, गरीबों को 100-100 गज मुफ्त प्लाट की हमारी योजना बीजेपी सरकार ने की बंद - हुड्डा* 
 *--हमारी सरकार ने दिया ग्रुप-ए और बी में पिछड़ों को आरक्षण का लाभ, बीजेपी ने आरक्षण छीना- हुड्डा

जींद :  कांग्रेस सरकार ने ही पिछड़े वर्ग को आरक्षण का पूर्ण लाभ व उचित प्रतिनिधित्व दिया था और कांग्रेस ही पिछड़ा वर्ग के अधिकारों का संरक्षण कर सकती है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज जींद में आयोजित हरियाणा ओबीसी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव को नयी जिम्मेदारी मिलने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा ओबीसी सेल के अध्यक्ष रमेश सैनी द्वारा किया गया था। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आजादी के आंदोलन में सभी धर्म और जातियों के लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी। तब जाकर हमारे देश को आजादी मिली। लेकिन आज भी कुछ ताकतें लोगों को जाति व धर्म के नाम पर बांटकर देश की आजादी को खतरे में डालना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी को एकजुटता के साथ ऐसी विभाजनकारी ताकतों को जवाब देना चाहिए। 36 बिरादरी को एकजुट होकर तय करना चाहिए कि जिसका जो हक है, वह उसे जरूर मिले। 
हुड्डा ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान सरकार ने पिछड़ों, दलितों व वंचितों को उनके अधिकार देने के लिए तमाम कार्य किए। उनकी सरकार द्वारा ही पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण के अलावा ग्रुप ए और बी के पदों में आरक्षण को 10% से बढ़ाकर 15% करने का ऐतिहासिक फैसला भी लिया गया था। उसमें भी अति पिछड़ा वर्ग (ब्लाक-ए) को सुनिश्चित लाभ देने का भी विशेष प्रावधान किया गया था। 
पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए उनकी सरकार ने पहली क्लास से 12वीं तक स्कॉलरशिप की शुरुआत की। साथ ही आईटीआई, पॉलिटेक्निक और अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए भी सहूलियत व वजीफे का प्रावधान किया। इसका मकसद था कि पिछड़े वर्ग के बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल करके आगे बढ़ सकें। 
इसी तरह कांग्रेस सरकार ने ही दलित और पिछड़े वर्ग के लाखों परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दिए। प्रदेश के इतिहास में पहली बार उनकी सरकार ने पिछड़ों व गरीबों के 450 करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए। ना उससे पहले किसी सरकार ने ऐसा फैसला लिया और ना ही उसके बाद। उनकी सरकार के समय ही मिट्टी के बर्तन बनाने वाले अति पिछड़ा वर्ग के कुम्हार भाईयों के लिए 5 एकड़ पंचायती जमीन उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया था। 
हुड्डा ने बताया कि पिछड़ों को प्रतिनिधित्व देने के लिए ही उन्होंने केश कला बोर्ड और मिट्टी कला बोर्ड का गठन किया था। इसके अलावा अलग-अलग बोर्ड और कॉरपोरेशन में पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया। उस वक्त की नियुक्तियों में सामाजिक समावेश व हर वर्ग का प्रतिनिधित्व अपने आप में एक मिसाल है। यह रिकॉर्ड की बात है कि उन्हीं की सरकार में सबसे अधिक चेयरमैन पिछड़ा वर्ग से बने। इस दौरान रामनिवास घोड़ेला, भूपेंद्र गंगवा, तेलू राम जांगड़ा, योगेंद्र योगी, सुरेंद्र सेन, कमलेश पांचाल, बलराज भले, राजेंद्र पाल गडरिया, प्रताप मुदगिल, डीपी बॉस, छोटा सिंह चौहान, उषा शर्मा जांगिड़ जैसे अनेकों नाम हैं जिन्हें नियुक्तियां मिलीं। कांग्रेस कार्यकाल में नौकरियों से लेकर उच्च पदों पर नियुक्तियों में पिछड़ा वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया। 

सरकार में भी पिछड़ा वर्ग का विशेष प्रतिनिधित्व रहा। कैप्टन अजय सिंह यादव, राव दान सिंह, रामकिशन गुर्जर समेत तमाम कद्दावर नेता मंत्री व उच्च पदों पर विराजमान रहे। पिछड़े वर्ग के बड़े नेता डॉ रामप्रकाश जी को दो बार राज्यसभा में भेजने का कार्य भी कांग्रेस सरकार ने ही किया। आज केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है। लेकिन, इस सरकार ने आजतक कोई भी फैसला पिछड़े वर्ग के हित में नहीं लिया, बल्कि इस सरकार ने लगातार नकारात्मक फैसले ही लिए हैं। 

इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए जो वजीफा शुरू किया था, उसे मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया। कांग्रेस सरकार ने पिछड़ों को आरक्षण का जो लाभ दिया, उसे इस सरकार ने क्रीमी लेयर और निजीकरण के जरिए खत्म करने का कार्य किया। गरीबों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट देने की योजना को भी सरकार ने बंद कर दिया। दलितों व पिछड़ों के राशन कार्ड काटकर उन्हें सस्ते व मुफ्त अनाज की योजनाओं से वंचित कर दिया गया। 

बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा क्रीमी लेयर की लिमिट 6 लाख करने की वजह पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करना ही है। सरकार के इस फैसले के बाद अब एक चपरासी का बेटा भी आरक्षण का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेगा। साथ ही पिछड़ों के अधिकारों पर कुठाराघात करने के लिए ही सरकार ने हरियाणा डोमिसाइल के लिए 15 साल की रिहायशी शर्त को घटाकर 5 साल कर दिया। इसका सबसे ज्यादा नुकसान दलितों व पिछड़ों को होगा। कांग्रेस ने विधानसभा में सरकार के इन फैसलों का पुरजोर तरीके से विरोध किया था। 

हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार लगातार पिछड़ों के अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है। जबकि कांग्रेस लगातार उनके अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है। उन्हें पूरा भरोसा है कि कैप्टन अजय सिंह जैसे मजबूत नेता को राष्ट्रीय स्तर पर बतौर पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष जिम्मेदारी मिलने से समाज की आवाज मजबूत होगी। वो समाज को उसका हक दिलवाने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे।

Saturday, May 28, 2022

May 28, 2022

गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों को पकड़ने जीटी रोड पर पुलिस के साथ उतरे : गृह मंत्री अनिल विज

गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों को पकड़ने जीटी रोड पर पुलिस के साथ उतरे  : गृह मंत्री अनिल विज

अंबाला : राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी निर्धारित लेन को छोड़ गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों को पकड़ने के लिए आज अंबाला में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज स्वयं जीटी रोड पर उतरे। उन्होंने अम्बाला में मोहड़ा के पास जीटी रोड पर एसपी और ट्रेफिक पुलिस के साथ गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि गलत लेन पर चलने वाले वाहन चालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। विज ने कहा कि एक सर्वे में पाया गया है कि हाईवे पर अधिकतर हादसे गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों की वजह से होते हैं, इसी वजह से आज इनके खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। अनिल विज ने जीटी रोड पर करीब दो घंटे खड़े होकर गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों को रूकवाया और उनके चालान करने के आदेश दिए। मौके पर अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा सहित पुलिस टीमें मौजूद रही।
*ऑटोमेटिक स्पीड चेक करने के लिए लग रहे कैमरे - अनिल विज*

गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा में प्रत्येक वर्ष लगभग दस हजार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, लगभग पांच हजार लोगों की सड़क हादसे में मृत्यु होती है व नौ हजार के लगभग लोग हादसों में जख्मी होते हैं और यह केवल यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर होता है। उन्होंने कहा कि ‘‘हम बार-बार कह रहे हैं कि वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करें और हम लोगों पर सख्ती नहीं करना चाहते, हम चाहते हैं कि लोग नियमों की पालना करें और मैनें अधिकारियों को भी कहा कि नियमों की सख्ती से वह पालना करें’’। हम सभी हाइवे पर ऑटोमेटिक स्पीड चेक करने के लिए कैमरे लगा रहे हैं, जीटी रोड पर अम्बाला से दिल्ली तक 20 प्वाइंट पर कैमरे व रडार लग चुके हैं जो जल्दी काम करना शुरू कर देंगे।
*हाईवे पर मंत्री विज ने देखा गलत लेन पर कई ट्रक व भारी वाहन चल रहे*

 विज ने कहा कि एक सर्वे में हमने पाया कि अधिकतर दुर्घटनाएं इसलिए हो रही है कि भारी वाहन अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन पर चल रही है। इसलिए आज ट्रक व अन्य भारी वाहनों पर कार्रवाई की गई है। हमने देखा कि तीन तीन-चार ट्रक एक ही लेन में आगे बढ़ रहे हैं, ट्रक पूरी सड़क को कवर करके चल रहे हैं जोकि दुर्घटना का कारण बन रहे हैं यह हमने अपनी आंखों से देखा। विज ने कहा कि ऐसे वाहन चालकों के चालान करने के निर्देश दिए गए हैं।
*सभी जिलों के पुलिस अधिकारी सख्ती से चैक करें भारी वाहन- विज*

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने सभी एसपी, सभी पुलिस कमिश्नर और सभी डीसीपी को लिखा है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के हाइवे पर सुनिश्चित करें कि भारी वाहन अपनी-अपनी लेन पर चलें और दूसरे अन्य दूसरे वाहनों को अपनी लेन में चलने दें ताकि दुर्घटनाओं को बचाया जा सके। गृह मंत्री ने कहा कि अन्य जिलों के एसपी, सीपी, डीसीपी अपने-अपने एरिया में चेकिंग करें और सुनिश्चित करें कि हैवी व्हीकल्स के लिए जो-जो लेन रखी गई है वह उसमें ही चले और जो नहीं चलते उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह जाकर इसे चैक किया जाएगा।
May 28, 2022

भूपेंद्र हुड्डा के शासनकाल में हुई पुलिस भर्ती की होगी जांच, हाईकोर्ट ने मंगवाई ओएमआर सीट

भूपेंद्र हुड्डा के शासनकाल में हुई पुलिस भर्ती की होगी जांच, हाईकोर्ट ने मंगवाई ओएमआर सीट 

चंडीगढ़ :  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ) द्वारा 2009 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ( bhupinder singh hooda ) के शासनकाल के दौरान हुई पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया ( Police Inspector Recruitment ) में प्रथम दृष्टया धांधली की बात पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ( Punjab and Haryana High Court ) ने रेखांकित कर दी है। हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार की तरफ से कुछ उम्मीदवारों की ओएमआर सीट ( omr sheet ) कोर्ट में पेश की गई। हाईकोर्ट ने उन सीट को देखने के बाद राज्य कर्मचारी चयन आयोग को आदेश दिया कि वह इस भर्ती की वह 15 फरवरी 2009 को परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों की उपस्थिति सीट व ओएमआर की फोटोकापी कोर्ट में पेश करेे।  इसी के साथ कोर्ट ने मामले की सुनवाई 31 मई तक स्थगित कर दी है। इसको देखने के बाद कोर्ट इस पर निर्णय लेगा कि क्या पूरी भर्ती को रद किया जाए या जिनके चयन में धांधली मिली है, सिर्फ उन्हीं की भर्ती रद की जाए। इनमें से अधिकतर पुलिस इंस्पेक्टर पदोन्नत होकर वर्तमान में राज्य पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक ( डीएसपी ) के पद पर कार्यरत हैं। जस्टिस जयश्री ठाकुर की पीठ ने करनाल के अमित कुमार और दो अन्य लोगों द्वारा दायर तीन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के साथ-साथ मौखिक परीक्षा के अंक प्रथम दृष्टया यह दर्शाते हैं कि चयन प्रक्रिया में कुछ तो गड़बड़ है।
 *याचिकाकर्ता का यह आरोप*

अमित कुमार ने अपनी याचिका में कहा कि हरियाणा पुलिस में 20 इंस्पेक्टर को भर्ती किया गया था। 20 में से नौ पद सामान्य वर्ग के थे। याची के वकील ने कोर्ट को बताया कि इन नौ पदों पर हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों सहित अन्य राजनीतिक लोगों अथवा अधिकारियों के रिश्तेदारों को ही नियुक्ति दी गई है। याची के अनुसार उसने लिखित परीक्षा में 200 में से 145 अंक प्राप्त किए थे और वह लिखित परीक्षा में टापर था लेकिन उसे इंटरव्यू में 25 में से मात्र सात अंक दिए गए और उसे प्रतीक्षा में रख दिया गया, जबकि कम अंक वाले चहेतों को इंटरव्यू में अच्छे अंक देकर चयनित कर लिया गया। कोई भतीजा तो कोई रिश्तेदार याची के अनुसार जिन नौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, उनमें हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भतीजा हरदीप सिंह भी शामिल है। अन्य चयनित अभ्यर्थियों में हरियाणा के तत्कालीन राज्यपाल के एडीसी जगप्रवेश दहिया का बेटा वरुण दहिया, विधायक आनंद सिंह डांगी का रिश्तेदार दीपक, तत्कालीन विधायक आनंद कौशिक का भतीजा नवीन शर्मा, हुड्डा के एक नजदीकी कार्यकर्ता और आइजी शेरसिंह का रिश्तेदार नवीन सांगू, हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के एक नजदीकी रिश्तेदार अमरजीत सिंह का बेटा विपिन अहलावत, हिसार के एक कांग्रेस कार्यकर्ता का बेटा अजरुन राठी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के तत्कालीन चेयरमैन नंदलाल पूनिया का रिश्तेदार कमलजीत शामिल है।
May 28, 2022

बिना ऑक्सीजन माउंट एवरेस्ट के शिखर तक पहुंची झज्जर की बहू, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला

बिना ऑक्सीजन माउंट एवरेस्ट के शिखर तक पहुंची झज्जर की बहू, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला 

बहादुरगढ़ : बिना ऑक्सीजन दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट के सबसे निकट पहुंचने वाली झज्जर की बहू अस्मिता ऐसी पहली भारतीय महिला बन गई हैं। अस्मिता का सफर माउंट एवरेस्ट के शिखर से 100 मीटर पहले ही खत्म हो गया। अस्मिता ने 8848 मीटर ऊंची माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई 8748.86 मीटर तक पूरी की। लेकिन जब माउंट एवरेस्ट की चोटी से महज 100 मीटर पहले अस्मिता काे दिखना बंद हो गया और मजबूरी में उसे वापिस लौटना पड़ा। शुक्रवार को अस्मिता का बहादुरगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। दरअसल, जी हां अस्मिता झज्जर जिले की बहू हैं। झज्जर के वरूण शर्मा के साथ साल 2021 में अस्मिता ने शादी की थी। एक हॉस्पिटल में पवार्तारोही अस्मिता की ननद डॉ तरूणा शर्मा महिला रोग विशेषज्ञ की सेवाएं भी दे रही हैं। बता दें कि पर्वतारोही अस्मिता जमशेदपुर के टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन में इंस्ट्रक्टर हैं। टीएसएएफ में काम के दौरान ही उन्हें झज्जर के वरुण शर्मा से प्यार हो गया और गत वर्ष दोनों ने शादी कर ली। वरुण शर्मा झज्जर स्वास्थ्य विभाग में सेवाए दे चुकी डॉ कुमुद के बेटे हैं और उनकी बहन डॉ तरूणा शर्मा बहादुरगढ़ के एक हॉस्पिटल में महिला रोग विशेषज्ञ हैं। देश का नाम रोशन करने वाली पर्वतारोही अस्मिता का शुक्रवार को जोरदार स्वागत किया गया।  हॉस्पिटल की डायरेक्टर पूनम संजय सिंह ने अस्मिता का अभिनंदन किया। पर्वतारोही अस्मिता के पिता शेरपा अंग दोरजी पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बछेंद्रीपाल के शेरपा रहे हैं। खून में ही पहाड़ों पर चढ़ने का जुनून और जज्बा लेकर पैदा हुई अस्मिता का बिना ऑक्सिजन सिलेंडर के माउंट एवरेस्ट के शिखर के निकट तक पहुंचने का पहला प्रयास अनुकरणीय है। अस्मिता अब तक 7075 मीटर ऊंची माउंट सतोपंथ, माउंट धर्मसूड़ा, माउंट गंगोत्री, माउंट स्टोप कांगड़ी, कांगयांगत्से, जोजोंगो की चढ़ाई भी सफलतापूर्वक पूरी कर चुकी है। अस्मिता हर रोज कई किलोमीटर साईकलिंग करती थी और 20 किलो वजन लेकर चढ़ाई भी करती थी। अस्मिता का कहना है कि अगले साल वो हर हाल में बिना ऑक्सिजन स्पोर्ट के माउंट एवरेस्ट के शिखर पर तिरंगा फहराकर ही लौटेंगी।
May 28, 2022

हरियाणवी लोकनृत्य एवं गायन से सम्बंधित 20 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

हरियाणवी लोकनृत्य एवं गायन से सम्बंधित 20 दिवसीय  कार्यशाला का आयोजन

जींद : राजकीय महिला महाविद्यालय जीन्द में  हरियाणा कला परिषद हिसार मण्डल एवं महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में 20 दिवसीय  हरियाणवी लोकनृत्य एवं गायन  कार्यशाला का आयोजन किया  गया। प्राचार्य जय नारायण गहलावत  की अध्यक्षता में तथा महिला प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ सुमीता आशरी के मार्गदर्शन में एवं रवि शंकर शर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय की विभिन्न  संकायों से 87 छात्राओं ने इस सुअवसर का लाभ उठाया। इस कार्यशाला में छात्राओं को हरियाणा की गौरवपूर्ण हरियाणवी लोक सांस्कृतिक धरोहर जो अत्यंत समृद्ध है उससे अवगत कराने के लिए समूह-नृत्य, लोकगीत, हरियाणवी रागनी आदि कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया गया।  
कार्यशाला के दौरान  सीखी हुई विधाओं का प्रतिभा  प्रदर्शन करने के लिए आज दिनांक 27 मई 2022  को राजकीय महिला महाविद्यालय के पावन प्रांगण में  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के  मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा कला परिषद् के निदेशक संजय भसीन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए  कहा कि  कला लोक-संस्कृति को आगे बढ़ाने वाला मंच है। कला से सम्बंधित  गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती  हैं। हरियाणवी  संस्कृति को बढ़ावा देने में इस प्रकार की कार्यशालाओं का महत्वपूर्ण  योगदान होता है। 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचकर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार लवलीन मोहन ने छात्राओं का कला के प्रति उत्साहवर्धन किया।  प्रौफेसर लवलीन ने पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से इतना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए छात्राओं की प्रशंसा की।
हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को ऑस्ट्रेलिया में हरियाणवी कुनबा के नाम से विश्व कीर्ति पटल पर लहराने वाले विशिष्ट अतिथि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया एडिलेड से पार्षद सुरेंद्र चहल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई व छात्राओं को प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजनों में प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया। कला परिषद हिसार मंडल के अतिरिक्त निदेशक महावीर गुड्डू ने शंखनाद के माध्यम से प्रतिभा का शुभारंभ किया। चंडीगढ़ नाट्य अकादमी के उपाध्यक्ष बलकार सिंह सिद्धू ने छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने के लिए ऐसे आयोजन की भूरि- भूरि सराहना की।
थारे आने ते बढ़ गया मान हरियाणे का, गूंगा धमोड़ा, मेरा चुंदड़ मंगा दे रे ओ नंदी के वीरा, बूढ़ी ए लुगाई मस्ताई फागण में, कुए की पनिहारी और छोरी होन ते थाली बाजेगी -- इन हरियाणवी लोकगीतों पर छात्राओं के 6 अलग अलग समूहों ने समूह–नृत्य प्रस्तुत किए तथा उपस्थित दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर नृत्य का रसपान किया।

Friday, May 27, 2022

May 27, 2022

हरियाणा के मुक्केबाजों ने लगाई पदको की झड़ी, 12 गोल्ड सहित इतने मेडल जीते

हरियाणा के मुक्केबाजों ने लगाई पदको की झड़ी, 12 गोल्ड सहित इतने मेडल जीते 
रोहतक : कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपना परचम लहरा दिया है। हरियाणा के बॉक्सरों के एक दर्जन स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक और चार कांस्य पदक हासिल किए। हरियाणा बॉक्सिंग संघ ने हरियाणा के बॉक्सरों और कोचों को इस गौरवशाली क्षणों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कर्नाटक में बेल्लारी के इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में चल रही सब-जूनियर पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हरियाणा के बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सूबे का नाम रोशन किया। चैंपियनशिप में महिला वर्ग ने सात स्वर्ण पदक, एक रजत और तीन कांस्य पदक हासिल कर ओवरआल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। जबकि पुरुष वर्ग में पांच स्वर्ण पदक, चार रजत और एक कांस्य पदक लेकर उप विजेता के रूप में रनर-अप ट्राफी पर कब्जा जमाया है। खासबात ये रही कि हरियाणा के 18 पुरुष और महिला बॉक्सरों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सेमीफाइनल में जगह बनाकर कम से कम कांस्य पदक पक्के कर लिये थे, लेकिन इससे भी कहीं बेहतर प्रदर्शन करके हरियाणा के कब्जे में 12 स्वर्ण और पांच रजत पदकों को भी अपनी झोली में डाल दिया। हरियाणा के बॉक्सरों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे हरियाणा बॉक्सिंग संघ और खिलाड़ियों के बेसिक कोच का निर्णय परवान चढ़ा, जिन्होंने चैंपियनशिप में बेहतरीन बॉक्सरों की टीम भेजी। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने दी बधाई हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने बेल्लारी में हरियाणा के बॉक्सरों के शानदार प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। बेहतरीन प्रदर्शन करके चैंपियनशिप में पदकों को झटकर हरियाणा को गौरवान्वित करके बॉक्सरों ने यह साबित कर दिया है कि हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की क्षमता तेजी से उभर रही है। उन्होंने खिलाड़ियों के कोच और टीम में शामिल अन्य अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी की सामूहिक परिश्रम और सकारात्मक निर्णयों का परिणाम है। सिंधु ने हरियाणा बॉक्सिंग के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों और जिलों के पदाधिकारियों व बॉक्सरों का हौंसला अफजाई करने वाले खेल प्रेमियों को भी हरियाणा की इस सफलता के लिए बधाई दी है। ‍

Thursday, May 26, 2022

May 26, 2022

भगवंत मान के एक्शन पर पूर्व मंत्री का ट्वीट:रामपाल माजरा ने लिखा- हरियाणा में तो पूरी कैबिनेट को बर्खास्त करना पड़ सकता है

भगवंत मान के एक्शन पर पूर्व मंत्री का ट्वीट:रामपाल माजरा ने लिखा- हरियाणा में तो पूरी कैबिनेट को बर्खास्त करना पड़ सकता है

चंडीगढ़ : पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने ही स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करवा दिया। विजय सिंगला ने टेंडर में कमीशन मांगा था। इस कारवाई की तारीफ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी की है। विज ने कहा कि बेईमानी को खत्म करने के लिए अगर ईमानदारी से काम किया है, तो सराहनीय बात है। वहीं हरियाणा में विपक्षी नेता सत्तापक्ष भाजपा पर तंज कस रहे हैं और पूरी कैबिनेट को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
*पूरी कैबिनेट करनी पड़ेगी बर्खास्त*

हरियाणा के पूर्व भाजपा नेता व इनेलो सरकार के पूर्व मंत्री रामपाल माजरा ने कहा कि एक प्रतिशत कमीशन के मामले में पंजाब में मंत्री पकड़ा गया है, लेकिन आवाज हरियाणा में बहुत गूंज रही है 8 प्रतिशत। हरियाणा के एक युवराज व उनके परिवार ने तो कमीशन के मामले में हरियाणा के चारों कोने पकड़े हुए हैं, पूरी कैबिनेट को ही बर्खास्त करना पड़ सकता है।
ट्वीट

विपक्ष के निशाने पर हरियाणा सरकार

हरियाणा में कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी सत्तापक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगातार लगा रही है। आप तो लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर गठबंधन सरकार को लगातार घेर रही है।
May 26, 2022

पेयजल से पशु नहलाने और गाड़ी धोने वालों की अब खैर नहीं, होगी यह कार्रवाई

पेयजल से पशु नहलाने और गाड़ी धोने वालों की अब खैर नहीं, होगी यह कार्रवाई

भिवानी : भिवानी जिला प्रशासन ने नागरिकों से पेयजल की बर्बादी नही करने की अपील की। इसके साथ ही जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने कहा है कि यदि पेयजल से कोई गाड़ी धोता व पशुओं को नहलाता पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाकर ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं दूसरी ओर विभाग ने पेयजल आपूर्ति के लिए समय भी निर्धारित किया है, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। चूंकि इस वक्त पीने के पानी की ज्यादा जरूरत होती है। पानी की कमी है। पानी की बर्बादी रोक कर ही लोगों को घरों तक पानी पहुंचाया जा सकता है। पानी की सप्लाई का शैडयूल किया जारी जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि उपायुक्त आरएस ढिल्लो के आदेशानुसार पेयजल आपूर्ति का शैड्यूल तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि नेता जी नगर में पेयजल आपूर्ति सुबह 9 से 10 बजे तकए डीसी कॉलोनी में सुबह 7 से 9, फ्रेंडस कॉलोनी में सुबह 8 से 10, पटेल नगर में शाम 5.30 से 7 बजे तक, विद्या नगर में सुबह 4 से 5 बजे तक, किर्ती नगर शाम 5 से 6.30 बजे तक, इंदिरा कॉलोनी में सुबह 7 से 9 बजे तक, कोंट रोड़ शांति नगर सुबह 7.30 से 9 बजे तक, बैंक कॉलोनी में सुबह 4.30 से 6 बजे तक, ढाणा रोड़ सुबह 5.30 से 6.30 बजे तक, भारत नगर में सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक, ढाणा रोड़ में सुबह 7.30 से 9 बजे तक, हनुमान ढाणी में सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक, चरखान ढाणी में सुबह 5.30 से 7 बजे तक, कृष्णा कॉलोनी में शाम 4 से 5.30 बजे तक, मानान पाना में सुबह 4 से 5.30 बजे तक,निरमान गली दिनोद गली क्षेत्र में सुबह 5.30 से 7 बजे तक, जीतूवाला जोहड़ क्षेत्र में सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक, रूद्रा कॉलोनी में सुबह 5.30 से 6.30 बजे तक और हांसी रोड़ पर बीडी गुप्ता पार्क क्षेत्र में सुबह 5 से 6 बजे तक पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। 
*गाड़ी धोता मिला तो लगेगा जुर्माना*

उन्होंने बताया कि पेयजल आपूर्ति के दौरान अक्सर लोग गाड़ी धोते हैं। यहां तक पशुओं को भी नहलाते हेंए जिससे अंतिम छोर तक पेयजल नहीं पहुंच पाता। इससे संबंधित क्षेत्र के नागरिकों को समुचित पेयजल नहीं मिल पाता है, जिससे उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पेजयल ये पशुओं को नहलाने व गाड़ी धोने वालों के खिलाफ विभाग सख्त कदम उठाएगा।

Wednesday, May 25, 2022

May 25, 2022

हरियाणा सरकार ने किसानों के खातों में भेजे 7513 करोड़ रुपये, डिप्टी सीएम दुष्यंत ने दी जानकारी

हरियाणा सरकार ने किसानों के खातों में भेजे 7513 करोड़ रुपये, डिप्टी सीएम दुष्यंत ने दी जानकारी 

चंडीगढ़ :  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के गेंहू का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदने के लिए प्रतिबद्घ है। किसानों को उनकी फसल का भुगतान समय पर करके सीधा उनके बैंक खातों में भेजा रहा है। अभी तक 7513.62 करोड़ रूपए किसानों के खाते में स्थानांतरित किए जा चुके हैं। डिप्टी सीएम, जिनके पास खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि एक अप्रैल से लेकर 15 मई 2022 तक सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 41,40,135 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई जबकि पुन: 16 मई से आरंभ की गई खरीद के बाद 23 मई 2022 तक 6,441 मीट्रिक टन गेहूं किसानों से खरीदा गया, अर्थात अभी तक कुल 41,46,576 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि रबी-2022 की फसल गेंहू की खरीद का पैसा फसल की खरीद होने के 72 घंटे के अंदर-अंदर किसान के बैंक खाता में ट्रांसफर हो जाना चाहिए। इस बार सरकार द्वारा गेहूं की खरीद के किसानों के बैंक खाते में 7513,62 करोड़ रूपए सीधे भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मंडियों से फसल का समय पर उठान सुनिश्चित किया गया तथा किसानों के लिए मंडी में सभी आवश्यक प्रबंध भी किए गए हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि इस बार सरसों की खरीद के लिए 92 मंडियों तैयारी की गई थी। जबकि गेंहू के लिए 411 मंडियां,चना के लिए 11, जौ की खरीद के लिए 25 मंडियों में पूरे प्रबंध किए गए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक रबी की फसलों को एमएसपी पर खरीदा गया। इन फसलों में सरसों को 5,050 रूपए प्रति क्विंटल, गेंहू को 2,015 रूपए प्रति क्विंटल, चना को 5,230 रूपए प्रति क्विंटल तथा जौ को 1,635 रूपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विभिन्न खरीद एजेसिंयों द्वारा खरीदा गया। गेहूं की खरीद खाद्य,आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड,हरियाणा राज्य भंडारण निगम व भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जा रही है। इसके अलावा, चना की खरीद हैफेड, सरसों की खरीद हैफेड व हरियाणा राज्य भंडारण निगम तथा जौ की खरीद खाद्य,आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड एवं हरियाणा राज्य भंडारण निगम एजेंसी द्वारा की गई है।
May 25, 2022

हरियाणा से प्रयागराज और बीकानेर के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, जानिए रूट और समय

हरियाणा से प्रयागराज और बीकानेर के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, जानिए रूट और समय 

भिवानी : भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह के प्रायासों से लोहारू इलाके के लोगों को प्रयागराज तक नई एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सौगात मिली है। हालांकि बुधवार को उद्घाटन रेलगाड़ी बीकानेर से चलकर दोपहर करीब 1:30 बजे लोहारू जंक्शन पहुंचेगी जबकि यह रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक सोमवार, गुरूवार और शनिवार को अपने निर्धारित समयानुसार दौड़ेेगी। बता दें कि एक सप्ताह पहले सांसद धर्मबीर सिंह लोहारू पहुंचे थे और पत्रकारों से बातचीत में लोहारू जंक्शन सहित पूरे सांसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर रेल सेवा के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही थी। स्टेशन अधीक्षक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रयागराज से जयपुर तक चलने वाली रेलगाड़ी को बीकानेर तक बढ़ाया गया है।  यह रेलगाड़ी सप्ताह के तीन सोमवार, गुरूवार और शनिवार को लोहारू जंक्शन के रास्ते दौड़ेगी। लोहारू जंक्शन पहले ही देश की राजधानी दिल्ली, वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई, कोलकाता जैसे महानगरों से सीधे तौर से रेल सेवा से जुड़ा हुआ है। अब लोहारू जंक्शन के रास्ते प्रयागराज तक नई एक्सप्रेस रेलगाड़ी शुरूआत हुई है। इससे इलाके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। बुधवार को उद्घाटन रेलगाड़ी दोपहर करीब 1:30 लोहारू जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद यह 25 मई से अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी। सप्ताह में तीन दिन लोहारू जंक्शन से बीकानेर व प्रयागराज के बीच दौड़ेगी रेलगाड़ी स्टेशन अधीक्षक जेपी गुप्ता कि बीकानेर-प्रयागराज रेलगाड़ी प्रत्येक सोमवार, गुरूवार और शनिवार को बीकानेर से सुबह 5 बजे रवाना होकर 7:50 बजे चूरू जंक्शन, 10:45 बजे लोहारू जंक्शन, दोपहर एक बजे सीकर जंक्शन, दोपहर 2:50 बजे जयपुर जंक्शन और अगले दिन सुबह 4:45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसके अलावा वापसी में यह रेलगाड़ी रविवार रात्रि 23:10 बजे प्रयागराज से रवाना होकर सोमवार सुबह 12:10 बजे जयपुर, दोपहर 2:35 बजे सीकर जंक्शन, सांय 4:50 बजे लोहारू जंक्शन, सांय 6:55 बजे चूरू जंक्शन और रात्रि 22:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। ‍
May 25, 2022

आवास योजना में लगाया गया लोगों का पैसा वापस करेगा हरियाणा हाउसिंग बोर्ड, हाईकोर्ट में दी ये जानकारी

आवास योजना में लगाया गया लोगों का पैसा वापस करेगा हरियाणा हाउसिंग बोर्ड, हाईकोर्ट में दी ये जानकारी 

चंडीगढ़ :  हरियाणा द्वारा आवास योजना वापस लेने के बाद इसमें पैसा जमा करने वाले आवंटियों की राशि वापस करने के लिए वरिष्ठता सूची बनाने के अजीबो गरीब फैसले के खिलाफ एक याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर हाउसिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी कोर्ट में पेश हुए। जोशी ने हलफनामा देकर कोर्ट को बताया कि हाउसिंग बोर्ड के नियमों के अनुसार लोगों को पैसा वापिस कर दिया जाएगा। सरकार की तरफ से एजी हरियाणा ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि जून माह के अंत तक सभी को पैसा वापिस कर दिया जाएगा। इस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अगली सुनवाई से पहले कोर्ट को आवास योजना में आवेदन करने व उसकी सभी शर्त की जानकारी अगली सुनवाई पर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि सभी दस्तावेज देखने के बाद ही कोर्ट यह तय करेगा कि आवास योजना में जमा राशि पर ब्याज दिया जाना चाहिए या नहीं। हाई कोर्ट के जस्टिस अमोल रतन सिंह और जस्टिस ललित बत्रा की खंडपीठ ने रोहतक में 532 बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटन के लिए बोर्ड द्वारा जारी एक आवास योजना में पैसा जमा करने वाले रवि कुमार और अन्य द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किए हैं। बाद में इस योजना को रद कर दिया गया था, लेकिन बोर्ड ने अभी तक राशि वापस नहीं की है।  याचिकाकर्ताओं ने हाउसिंग बोर्ड द्वारा पारित 18 अक्टूबर 2021 के उस आदेश को रद करने की भी मांग की है, जिसके तहत याचिकाकर्ताओं द्वारा जमा की गई राशि उन्हें उनकी बारी के अनुसार वापस करने को कहा जा रहा है। कोर्ट को बताया गया कि याचिकाकर्ताओं ने एनएच -71 जींद रोड रोहतक में हाउसिंग बोर्ड योजना में फ्लैटों की कीमत के भुगतान के लिए बड़ी रकम जमा कराई, इसके बावजूद हाउसिंग बोर्ड द्वारा योजना को रद कर दिया गया। याचिकाकर्ताओं का पैसा तुरंत वापस नहीं किया जा रहा है और उनको कहा जा रहा है कि उनकी वरिष्ठता सूची बनाई जा रही है और उनकी बारी आने पर उनको पैसा दिया जाएगा। इस पर हाईकोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक को तलब किया था।
May 25, 2022

हिसार के कैंडिडेट की जगह लिखित परीक्षा में बैठा दूसरा युवक, 3 दिन में दूसरा मामला

MC फायरमैन भर्ती में एक और फर्जीवाड़ा:हिसार के कैंडिडेट की जगह लिखित परीक्षा में बैठा दूसरा युवक, 3 दिन में दूसरा मामला

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ नगर निगम में चल रही 301 फायरमैन की भर्ती में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। मंगलवार को इस भर्ती से जुड़े फिजिकल टेस्ट के दौरान एक कैंडिडेट का फोटो एडमिट कार्ड पर लगे फोटो से मैच नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार, फिजिकल टेस्ट देने आए इस युवक की जगह लिखित परीक्षा में कोई और बैठा था। इस खुलासे के बाद नगर निगम अधिकारी की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हिसार का रहने वाला बताया जा रहा है।


फायरमैन की इस भर्ती से जुड़े फिजिकल टेस्ट चंडीगढ़ में सेक्टर-26 की पुलिस लाइन में चल रहे हैं। फिजिकल टेस्ट से जुड़ी प्रक्रिया पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) करवा रही है। मंगलवार को फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे एक कैंडिडेट का चेहरा एडमिट कार्ड पर लगी फोटो से मैच नहीं हुआ तो फिजिकल टेस्ट कंडक्ट करवा रहे PU के स्टाफ को शक हुआ। इसकी सूचना नगर निगम के सीनियर अफसरों को दी गई। निगम अफसर की शिकायत पर सेक्टर-26 की थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान सुमित कुमार के रूप में हुई।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक पिछले साल हुई लिखित परीक्षा में सुमित की जगह कोई और बैठा था। मंगलवार को जब सुमित फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचा तो एडमिट कार्ड पर लगी फोटो से उसका चेहरा मैच नहीं हुआ।
*तीन दिन पहले भी पकड़े गए 3 फर्जी कैंडिडेट*

गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी पुलिस ने फिजिकल टेस्ट के दौरान 3 फर्जी कैंडिडेट पकड़े थे। ये तीनों असल कैंडिडेट की जगह फिजिकल टेस्ट देने आए थे। पुलिस ने तीनों को 3 दिन के रिमांड पर ले लिया। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी हरियाणा के हैं। आरोप है कि फिजिकल टेस्ट क्लीयर करवाने के लिए तीनों ने हर कैंडिडेट से 5-5 लाख रुपए लिए।ये तीनों जिनकी जगह फिजिकल टेस्ट देने आए थे, वह भी हरियाणा से ही हैं।
*आरोपी कैथल, हिसार और झज्जर के*

तीन दिन पहले पुलिस ने जिन फर्जी कैंडिडेट्स को पकड़ा, उनमें कैथल का विजय कुमार, हिसार का विकास और झज्जर का विनीत शामिल था। यह लोग कैथल के विक्रम और जींद के अमन व आनंद बनकर फिजिकल टेस्ट देने आए थे। विजय, विकास और विनीत के चेहरे डॉक्यूमेंट्स पर लगी फोटो से मैच नहीं हुए तो PU के अधिकारियों को शक हुआ। पहचान मिलाने के लिए जब तीनों से दस्तखत करने के लिए कहा तो तीनों ने मना कर दिया। जानकारी के मुताबिक, फर्जी कैंडिडेट बनकर आए दो युवक सरकारी नौकरी में हैं जबकि तीसरा अपने रिश्तेदार की जगह पेपर देने आया था।

फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद चंडीगढ़ नगर निगम की कमिश्नर आनंदिता मित्रा ने चंडीगढ़ के एसएसपी को फोन करके घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों फर्जी कैंडिडेट्स को गिरफ्तार कर लिया। असल कैंडिडेट्स की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।
*लिखित परीक्षा पर भी उठ चुके सवाल*

इससे पहले फायरमैन की इस भर्ती में पिछले साल हुई लिखित परीक्षा पर भी सवाल उठे थे। नवीन कुमार नामक कैंडिडेट ने चीफ विजिलेंस अफसर, यूटी पुलिस और सीबीआई को भेजी शिकायत में प्रश्न-पत्र सीलबंद न होने, कैंडिडेट को इलेक्ट्रिक गैजेट्स व मोबाइल समेत एंट्री देने जैसे आरोप लगाए।
May 25, 2022

हरियाणा शहरी निकाय चुनावों में AAP सहित एक और पार्टी की एंट्री

हरियाणा शहरी निकाय चुनावों में AAP सहित एक और पार्टी की एंट्री

चंडीगढ़ :  हरियाणा में शहरी निकायों के चुनावों को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। एक ओर जहां भाजपा इसको लेकर पहले ही होमवर्क पूरा कर चुकी है। वहीं जजपा ने बुधवार को अहम बैठक बुला ली है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने और लंबा चलने के संकेत साफ तौर पर दे चुके हैं। दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अभी से बिसात बिछाने की शुरुआत कर दी है। इस बीच इन दो विकल्पों के अलावा राज्य में सिंबल पर चुनाव लड़ने वालों के लिए दो विकल्प आम आदमी पार्टी और हरियाणा डैमोक्रेटिक मंच सामने आ गए हैं क्योंकि दोनों को ही राज्य चुनाव आयुक्त आफिस ने मंगलवार को सिंबल अलाट कर दिए हैं। 
 *29 मई को कुरुक्षेत्र में रैली करेंगे केजरीवाल*

 खास बात यह है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाने और प्रचंड बहुमत आने के बाद से आप नेताओं और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नजर हिमाचल और हरियाणा पर जमी हुई है। इस क्रम में केजरीवाल 29 मई को कुरुक्षेत्र में बड़ी रैली भी करने जा रहे हैं। पार्टी के सांसद और हरियाणा मामलों के प्रभारी सुशील गुप्ता ने साफ कर दिया है कि राज्य के चार हिस्सों में चार बड़ी रैलियां इस दौरान करेंगे। वहीं राज्य चुनाव आयुक्त ने आम आदमी पार्टी के निवेदन पर उन्हें झाड़ू का चिन्ह अलॉट कर दिया है। इसके अलावा पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट की पार्टी भी मैदान में कूद गई है। सिंबल पर लड़ने के इच्छुक सैनी की पार्टी के उम्मीदवारों को थ्रीव्हीलर के निशान पर चुनाव मैदान में उतरना होगा।  
*आप ने पहले भी आजमाया था पार्टी ने भाग्य*

हरियाणा में पहले भी आप नेताओं ने भाग्य आजमाया था। अक्टूबर 2019 के दौरान विधानसभा के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 90 कुल सीटों में 46 पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सभी उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो गई थी। आप को 46 हलकों में केवल 59 हजार 839 वोट ही मिले थे, जो कि इन सीटों पर 0.92 प्रतिशत और पूरे प्रदेश में 0.48 प्रतिशत थे। इससे पहले मई 2019 में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा और आप के बीच गठबंधन भी हुआ और पार्टी ने अंबाला, करनाल और फरीदाबाद सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जमानत किसी प्रत्याशी की नहीं बची। अब एक बार फिर से दिल्ली और पंजाब में फतेह पाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा में दम दिखाने की पूरी तैयारी के साथ में ताल ठोक दी है।  इतना ही नहीं दिल्ली के सीएम ने विधिवत हरियाणा के मैदान में टीम उतार दी है। अब इस क्रम में सबसे पहले नगर पालिका और नगर परिषदों चुनावों में आप ने पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ने का ऐलान कर दिया है।नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के लिए पार्टी ने प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं। हरियाणा मामलों के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य डा. सुशील गुप्ता ने इन चुनावों को लेकर बैठक बुलाने का भी फैसला लिया है। हरियाणा में अगले माह होने वाले शहरी निकाय चुनाव में भाजपा-जजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के आसार बने हुए थे लेकिन आम आदमी पार्टी के कूद जाने के बाद में हालात बदलना स्वाभाविक है। अर्थात मुकाबला त्रिकोणीय होना निश्चित हो गया है।  कांग्रेसी दिग्गजों और नए अध्यक्ष के सामने पहली चुनौती कांग्रेस में बदलाव के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और नए प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के लिए बड़ी चुनौती है, जिस पर खरा उतरना होगा और हाईकमान के समक्ष खुद को साबित करना होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी को झाड़ू चुनाव निशान अलॉट कर दिया। 
*बहुमत से जीतेंगे चुनाव : उदयभान*

 कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी उदयभान ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। कांग्रेस पार्टी एकजुट है और सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और चुनावों के परिणाम आने के बाद में अहंकार में डूबे भाजपा नेताओं को जमीनी हकीकत पता लग जाएगी। 
*चुनाव के लिए हर वक्त तैयार, भाजपा की रिकार्ड जीत होगी: धनखड़*

 प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि चुनाव के लिए पूरी तैयारी है, ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी। पार्टी राज्य कार्यकारिणी, पदाधिकारियों और चुनाव समिति की बैठक में निकाय चुनावों की रणनीति बनाएगी।