Breaking

Showing posts with label जींद. Show all posts
Showing posts with label जींद. Show all posts

Monday, April 27, 2020

April 27, 2020

वाल्मीकि समाज के प्रबुद्ध लोग आए आगे - कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर बढ़ाया मान

(संजय)जींद, 27 अप्रैल- भिवानी रोड पर रहने वाले वाल्मीकि समाज के प्रबुद्ध लोगों ने सफाई सैनिक, मीडिया कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों का फुलों की माला व पुष्प वर्षा के साथ  स्वागत किया।
पुलिस स्टाफ की तरफ से  डीएसपी धर्मवीर खरब, एसआई रामकुमार दहिया, महिला एसआई के साथ साथ अनेक पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी धर्मवीर शर्मा, संजय तिरंगाधारी, संजय शर्मा, रोहताश भोला, सोनू जी न्यूज, जसवंत कंडेला आदि ने भाग लिया। जबकि सफाईकर्मियों की तरफ से हरबंस टांक, मुकेश, रेशमा, सुरेन्द्र, संदीप, सुनील , बीरभान, जितेन्द्र आदि शामिल हुए।
डीएसपी धर्मवीर खर्ब ने इस मौके पर कहा कि वैसे तो पुलिस बल समाज की सेवा के  लिए हमेशा तत्पर रहता हैं, मगर आपके सम्मान को देखते हुए हम 24 घंटे भी काम करना पड़े हम तैयार रहेंगे। उन्होंने समाज के लोगों से लोक डाऊन का पालन करने की अपील भी की।
वाल्मीकि समाज की तरफ के नेता देवीदास वाल्मीकि ने सफाई सैनिकों, मीडिया कर्मी, पुलिस कर्मियों के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मियों को करोना युद्ध का अग्रणी दूत बताया। प्रधानमंत्री के फैसले को जनता के हित में सरहानीय कदम बताया।
प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के दोगुने वेतन करने को अभूतपूर्व क़रार दिया और साथ ही साथ सफाई कर्मियों, मीडिया कर्मियों का कोरोना संकट काल में दोगुना वेतन करने की अपील की। वाल्मीकि समाज की तरफ से सरकार द्वारा करोना के लिए किसी भी फैसले का साथ देने का वायदा भी उन्होंने किया।
इस मौके पर वाल्मीकि समाज की तरफ से पवन टांक, गोविंद, रामचरण, दीपक, कलीराम, मुकेश गायचंद, विजय कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

Saturday, April 25, 2020

April 25, 2020

जींद : रूपगढ़ गांव में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस : देवी राम कौशिक

(संजय) जींद - आज उपस्वास्थ्य केंद्र रुपगढ़ पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता  देवीराम कौशिक द्वारा विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। हर साल 25 अप्रैल को मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारी पर काबू पाने के लिए विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है ।इसका मुख्य उद्देश्य मलेरिया से लोगो को जागरूक ओर उनकी जान की रक्षा करना है। इस अवसर पर  कौशिक ने गावँ की महिलाओं ,युवाओ को  मलेरिया बुखार की जानकारी के पम्पलेट देकर जागरूक किया ।

उन्होंने विश्व मलेरिया दिवस पर सबसे पहले सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मलेरिया दिवस की बधाई दी और सभी साथियों का आभार भी जताया कि  सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना महामारी में भी अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करके दिन रात जनता को जागरूक करने व उनकी सेवा में समर्पित  हैं।कौशिक ने बताया कि जब भी ऋतु परिवर्तन होता है तो मच्छरों की संख्या भी बढ़ती है और उसी के साथ मलेरिया बुखार  के शिकार होने की संभावना भी बढ़ जाती है। मलेरिया रोग के मच्छर गन्दे पानी मे पैदा होते हैं।जोकि हमारे घरों के आस पास गन्दा पानी होने से इन मच्छरों से  मलेरिया की दस्तक घर-घर तक पहुँच जाती है। जरा-सी असावधानी इस रोग को पनपने की मुख्य वजह बनती है। मलेरिया के लक्षण आमतौर पर संक्रमित मच्छर के काटने के 10 / 15  दिन के  बाद दिखाई देते हैं। मौसम के बदलने पर यदि बुखार आ रहा है, सिर में दर्द है और कमजोरी लग रही है, तो लापरवाही न करें, तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। हो सकता है ये छोटी-छोटी परेशानियाँ आगे चलकर मलेरिया बुखार  का रूप ले लें। मलेरिया बुखार  एक ऐसी बीमारी है जिससे सावधानियाँ रखकर ही बचा जा सकता है। मलेरिया के विषय में जागरूकता लाने के लिए ही आज विश्व मलेरिया दिवस मनाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य के तहत स्वास्थ्य कर्मी चयनित एरिया में जाकर मलेरिया के परीक्षण के लिए स्लाइड बनाते हैं, जिसे एक्टिव सर्वे कहते हैं। जो स्लाइड अस्पतालों में बनाई जाती है उसे पैसिव सर्वे कहते हैं। 

मच्छरों को कम करने के लिए फॉगिंग मशीन का उपयोग किया जाता है। ये मशीन  स्वास्थ्य विभाग  व नगर निगम द्वारा संचालित की जाती है। ठंड के बाद जैसे ही गर्मी बढ़ी है वैसे ही अचानक से मच्छर भी बढ़ गए हैं। चाहे कोई भी क्षेत्र हो मच्छरों से अछूता नही है।

देवीराम ने बताया कि कुछ समय पूर्व टोमोफॉस युक्त मच्छरदानी प्रदान करने की मुहिम प्रारंभ की गई थी, जो अब भी जारी है। इस अभियान में मलेरिया के संक्रमण को रोकने के लिए टोमोफॉस नामक घोल में मच्छरदानी को डुबोकर दो घंटे तक सुखाया जाता है उसके बाद मच्छरदानी पूरी तरह से मलेरिया रोधक हो जाती है जो छह महीने तक कारगर होती है। मलेरिया बुखार बारे बताते हुए कहा कि मलेरिया एक प्रकार के परजीवी प्लाजमोडियम से फैलने वाला रोग है। जिसका वाहक मादा एनाफिलीज मच्छर होता है। जब संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है तो संक्रमण फैलने से उसमें मलेरिया के लक्षण दिखाई देने लगते हैं।मलेरिया परजीवी विशेष रूप से लाल रक्त कणिकाओं (आरबीसी) को प्रभावित करता है जिससे शरीर में रक्त की कमी हो जाती है और मरीज कमजोर होता जाता है। यदि शुरुआत में ही ध्यान न दिया जाए तो इससे लीवर भी प्रभावित हो सकता है और रोगी पीलिया जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकता है।

मलेरिया के पहचान का तरीके में बताया कि इस बुखार में 

* ठंड के साथ बुखार आना

* सिददर्द होना 

* उल्टी हो भी सकती है और नहीं भी 

* कमर में दर्द होना

* कमजोरी लगना  ये लक्षण दिखाई देते हैं

देवीराम कौशिक ने मलेरिया बुखार की सावधानी बारे बताया कि मलेरिया से बचने के लिए जरूरी है कि मच्छरों से बचा जाए। मच्छरों से बचने के लिए कुछ सावधानियाँ अपनानी चाहिए। जैसे-

* जहाँ तक हो पूरी बाजू के कपड़ों का प्रयोग करें। 

* सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। 

* बंद कमरे में जितना हो सके क्वॉइल का प्रयोग न करें। 

* घर में पानी को जमा न होने दें। 

* अगर आसपास पानी जमा  हो  तो उसमें काला तेल,मिट्टी का तेल,या अन्य प्रकार का तेल  डाल दें जिससे मच्छर नहीं पनपेंगे। 

* थोड़ा भी बुखार आने पर डॉक्टर से दवाई व परामर्श लें। इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा रानी, मंजू बाला, आशा वर्कर अनिता,सुमन, रेखा, कलावती ,राजरानी व ग्रामीण अजय कुमार, दीपक कुमार,आनंद,राजेश  ,सुनील कुमारी,मूर्ति देवी,कमलेश,पूजा,सीमा, कविता,नीलम,कुशम इत्यादि ने भाग लिया।
April 25, 2020

कैप्टन अभिमन्यु फैन क्लब ने किया मीडियाकर्मियों को सम्मानित

जींद : ( संजय कुमार ) करोना महामारी की विकट घड़ी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की जान बचाने में लगे डॉक्टर ,पुलिसकर्मी, छायाकार पत्रकार , सफाई कर्मचारी जो दिन रात अपने काम के प्रति लगे हुए हैं । इनके जज्बे को देखते हुए कैप्टन अभिमन्यु फैन क्लब इन सब को सलाम करता है और इन सबको कर्मवीर  प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया गया । आज इसी कड़ी में मीडिया कर्मी एवं छायाकार बंधुओं को सम्मानित किया गया है। संगठन के  विजय सैनी ,मास्टर कृष्ण शर्मा ,मनोज कंडेला, रोहित लोहिया, कलम सिंह इक्कस, वेद प्रकाश ,मनोज खोखरी अशोक सैनी आदि मौजूद रहे ।

Friday, April 24, 2020

April 24, 2020

अमित फार्मासिस्ट दे रहे अहम योगदान -रेखा धीमान

 गाँव को कोरोना मुक्त रखना ही मेरा लक्ष्य-अमित फार्मेसिस्ट

  (संजय) नरवाना : गांव पीपलथा में अमित मेडिकोज  पर बहुत ही कम दाम  में गांव वासियों को  सैनेटाइजर उपलब्ध करवा रहे हैं। समाज सेविका रेखा धीमान ने बताया कि अमित शर्मा जी पीपलथा गांव के ही निवासी है,और गांव में अमित मैडिकोज के मालिक भी हैं। विश्वस्तर पर कोरोना जैसी महामारी के चलते जहां हर कोई किसी न किसी तरीके से समाज सेवा में लगा है, वहीं अमित शर्मा भी गांव में ही गांव वासियों को बहुत ही कम दामों में सैनेटाईजर उपलब्ध करवा रहे हैं।
और जो परिवार गांव में जरूरतमंद हैं, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण खरीद नहीं पा रहे हैं तो समाजिक संस्था उड़ान होंसलो की फाउंडेशन के माध्यम से निशुल्क उन लोगों तक सैनेटाईजर पहुंचा रहे हैं। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक सैंकड़ों की संख्या में सैनेटाईजर संस्था के माध्यम से गांव में वितरित कर चुके हैं, 
वहीं 
अमित शर्मा ने  कहा कि सामाजिक संस्था उड़ान हौसलों की फाउंडेशन गांव में घर-घर जाकर महिलाओं को मास्क व सेनेटरी पैड वितरण कर रही है, ये बहुत ही पुण्य का कार्य है । इस के लिए हम सभी संस्था प्रधान का आभार प्रकट करते हैं । इस वैश्विक महामारी के संकट की घड़ी में मेरा भी फ़र्ज़ बनता है कि क्षेत्र में कोई भी परिवार ऐसा ना हो जो आर्थिक तंगी के चलते भोजन, दवाईयां या फिर सेनेटाइजर के लिए संघर्षरत और वंचित हो । इस लिए मुझसे जितना बन पड़ेगा मैं अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए संस्था के माध्यम से क्षेत्र वासियों को सहयोग करता रहूँगा और मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा । 
 इस पर संस्था की डायरेक्टर रेखा धीमान व संस्था सदस्य मंजू कांगरा ने उड़ान हौसलों की समस्त कार्यकारिणी व गांव वासियों की तरफ़ से अमित शर्मा का सादर धन्यवाद व्यक्त किया।

Thursday, April 23, 2020

April 23, 2020

बाल कलाकार आर्ट एंड क्राफ्ट कला पर आजमा रहे हाथ

(संजय) जींद :  वुड स्टॉक पब्लिक स्कूल जींद के विद्यार्थी बाल कलाकारों ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी पर अपने उत्कृष्ट ड्राइंग बनाकर अपनी बेहतर कलाकारी का परिचय दिया है।  स्कूल के विद्यार्थी ऑनलाइन क्लासेज से जो समय बचता है उसमें आर्ट एंड क्राफ्ट कला पर अपना हाथ आजमा रहे हैं। विद्यार्थियों ने अनेक मोटीवेटिंग स्केच, कलर्ड स्केच बनाकर बेहतर कलाकार होने का परिचय दिया।

इन कलाकारों में आयुष, अल्विन हार्दिक ,देवांश श्रीनिका, अंशु ,जयंत, मिहिर ,मेरी प्रमुख हैं । इन बच्चों ने स्टे होम, स्टे सेफ और टू बेस्ट एट होम समय का सदुपयोग करें । घर पर रहें व कुछ रचनात्मक कार्य करें तथा समाज के लिए एक मिसाल कायम करें । विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ गणेश कौशिक ने कहा है की बेहतर समय है कि बच्चे घर पर रहकर इस प्रकार के रचनात्मक वह समाज के मोटिवेशन के लिए ऐसे कार्य करें जिससे समाज को प्रेरणा मिले । बच्चों ने  संयुक्त रूप से बचाव में ही सुरक्षा है का संदेश दिया है जो कि प्रशंसनीय है ।
April 23, 2020

जुलाना में मंडी आढतीयों की हड़ताल खत्म ।गेंहू की आवक शरू



जुलाना में मंडी आढतीयों की हड़ताल खत्म ।गेंहू की आवक शरू |

मार्किट कमेटी के सचिव और चेयरमैन ने की गेहू की खरीद शरू ।

Wednesday, April 22, 2020

April 22, 2020

अभय चौटाला का बड़ा ब्यान : दुष्यन्त चौटाला , ओमप्रकाश चौटाला के नाखून के बराबर भी नहीं

जींद (संजय) अभय चौटाला का बड़ा ब्यान : दुष्यन्त चौटाला , ओमप्रकाश चौटाला के नाखून के बराबर भी नहीं
April 22, 2020

पुस्तकों की दुकानों पर बिक्री छूट वापिस लेगा गलत : प्रवीण मित्तल


नरवाना : 22 अप्रैल ( ब्यूरो ) लाॅक डाउन 2 में कुछ अन्य चीजों के साथ सरकार ने विद्यार्थियो को राहत देते हुए पुस्तक विक्रेताओं को पुस्तक बेचने की रियाअत दी थी।पर एक दिन बाद यह आदेश वापिस ले लिया।यह छात्रों और पुस्तक विक्रेताओं के साथ छल है।यह कहना है नरवाना पुस्तक विक्रेता संघ के प्रधान प्रवीण मित्तल का।उन्होने आगे कहा कि यह आदेश सामाजिक दूरी टूटने की आशंका पर वापिस लिया गया है।जबकि किरायाना व सब्जी मंडी,बैंक जैसी सुविधाएं खुली है,जहाँ यह खतरा सबसे ज्यादा है।लाॅक डाउन अवधि मे बच्चो की पढाई बाधित हो रही है,जिससे वे तनावग्रस्त हो रहें है।बच्चो को सोशल मीडिया द्वारा पढाया जा रहा है।पर अधिकांश लोगो के पास मंहगे फोन नहीँ है।पुस्तकों का कोई विकल्प नहीं है।हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के संगठन मंत्री अचल मित्तल ने कहा कि पुस्तक विक्रेता से यह छूट वापिस लेने का निर्णय सरासर गलत है।सभी विक्रेता सभ्य और जिम्मेदार नागरिक है और सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।शिक्षक वर्ग भी यही चाहता है कि बच्चों तक किताबें पहुँचनी चाहिए अन्यथा इससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।प्राइवेट स्कूल संघ के ब्लाक प्रधान सतीश कुमार ने भी पुस्तक विक्रेताओं की इस मांग का समर्थन किया है ।इसलिए सरकार को तुरंत प्रभाव से आवश्यक शर्तों के साथ पुस्तक विक्रेताओं को यह छूट देनी चाहिए।
April 22, 2020

1 किलो चरस सहित भम्भेवा निवासी सतबीर गिरफ्तार


-सीआईए टीम ने लुदाना के पास आरोपी को बाइक सहित किया काबू
-अदालत से लिया 1 दिन के रिमांड पर,
जींद, (संजय) 21 अप्रैल।
जींद सीआईए टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर गांव भम्भेवा निवासी सतबीर को लुदाना से 1 किलो चरस सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई करते है मंगलवार को सफीदों अदालत में पेश करके 1 दिन के रिमांड पर लिया है। एएसआई प्रवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सतबीर गांव भम्भेवा निवासी मोटरसाइकल से नशीला पदार्थ लेकर जींद से गांव की तरफ आ रहा है। पुलिस ने सु हना मिलते ही लुदाना व भम्भेवा के बीच रोड पर उसे 1 किलो चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को सफीदों अदालत से आरोपी को 1 दिन के रिमांड पर लिया है ताकि आरोपी से और गहनता से पूछताछ की जा सके।

Tuesday, April 21, 2020

April 21, 2020

कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं को कोरोना कर्मवीर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया - कैप्टन अभिमन्यु फैन क्लब


जींद : ( संजय कुमार )
कैप्टन अभिमन्यु फैन क्लब द्वारा सोमवार को कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं को कोरोना कर्मवीर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष बब्बल सैनी सुबह नागरिक अस्पताल पहुंचे और यहां कार्यरत चिकित्सकों की हौंसलाअफजाही की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों ने अपनी सेवाओं द्वारा अतुलनीय योगदान दिया है। जिसे कभी भी भुलाया जा नहीं जा सकता है। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा दिनरात एक-एक कर कोरोना संक्रमण के बीच आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं तो दी ही गई साथ ही कोरोना संक्रमितों, उनके परिवारों, उनके संपर्क में आए लोगों के स्वास्थ्य तक को जांचने का काम किया गया। सीएमओ डा. जयभगवान जाटान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ पूरा विश्व एकजुट है। ऐसे में चिकित्सकों सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने फ्रंट फुट पर कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लडऩे का काम किया। इसी का नतीजा है कि जींद जिला कोरोना से मुक्त हो गया है और इसका श्रेय हर उस स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी को जाता है जिसने दिनरात एक कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपना अहम योगदान दिया है। क्लब द्वारा डा. गोपाल, डा. राजेश भोला, डा. जेके मान, डा. रमेश पांचाल, डा. चंद्रमोहन, डा. सतीश सुलेख, डा. संकल्प, डा. आरके शर्मा, डा. पालेराम, डा. प्रभु दयाल को कोरोना कर्मवीर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विजय सैनी, वेदप्रकाश, अशोक, मा. कृष्णलाल, रोहित बंसल, मनोज कंडेला, कलम सिंह मौजूद रहे।

Monday, April 20, 2020

April 20, 2020

रेलवे द्वारा चलाई जा रही पार्सल स्पेशल एवं अन्य गुड्स ट्रेनें सतर्कता के साथ ट्रेनों को चला रहे लोको पायलट


संजय जींद, 19 अप्रैल।
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान रेलवे अब केवल पार्सल स्पेशल और आवश्यक सामान को ले जाने के लिए गुड्स ट्रेनों का ही संचालन कर रही है। मगर इन ट्रेनों को चलाने से पहले रेलवे पूरी सुरक्षा को सुनिश्रित कर रही है ताकि लोको पायलट एवं अन्य रनिंग स्टाफ संक्रमण से बचे रहें। स्टाफ को सेफटी किट प्रदान की जा रही है। रनिंग स्टाफ की सुविधा के लिए अन्य सुरक्षा के कदम भी रेलवे द्वारा उठाए जा रहे हैं।
रेलवे द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रस्थान के लिए तैयार हो रहे लोको इंजन को ठीक से कीटाणु रहित किया जाए। संपूर्ण लोको लॉबी और आम क्षेत्र जो कर्मचारियों के लगातार संपर्क में आता है उसे ठीक तरह से साफ किया जाए। रनिंग स्टाफ के विश्राम करने के लिए बनाए गए रनिंग रूम को उनके सामने ही साफ और स्वच्छ किया जा रहा है। जींद के वरिष्ठ चालक दल नियन्त्रक आरएन राणा ने बताया कि आगामी आदेशों तक रनिंग स्टाफ के लिए यह दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि उनका बचाव किया जा सकेंं । संकट की घड़ी में रेलवे आवश्यक सेवाओं का अब भी संचालन कर रही है।
सोशल डिस्टेसिंग के लिए एक रेस्ट रूम में दो से अधिक कर्मचारी न हो यह तय किया गया है। प्रत्येक लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को ट्रेन के संचालन से पहले एक किट प्रदान की जा रही है। किट में 1 तीन लेयर मास्क, एक जोड़ी दस्ताने, 1 डिटॉल साबुन, 1अल्कोहल आधरित सेनिटाइजर आदि उपयोग के लिए दिए जा रहे हैं। डयूटी के लिए हस्ताक्षर/आरंभ करने से पहले लोको लॉबी में प्रत्येक चालक दल के कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जा रही है। एंट्री के साथ ही यह स्क्र्रीनिंग हो रही है।

Sunday, April 19, 2020

April 19, 2020

जींद में कल से क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा


जींद 19 अप्रैल : जिला प्रशासन, स्वास्थ्य तथा पुलिस विभागए सफ़ाई कर्मियों सहित आमजन के सहयोग के चलते लॉकडाउन के दौरान 2० अप्रैल को जींद के लोगों कुछ राहत मिलना तय है। इसके लिए डीसी डॉ आदित्य दहिया के दिशानिर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। केन्द्र तथा प्रदेश सरकार के दिशा.निर्देशों अनुसार कुछ सुविधाएं संचालित की गई है कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा तीन मई तक के लॉकडाउन को लेकर जो दिशा.निर्देश दिए गए हैं वो ज्यों के त्यों रहेंगे। जींद में कोरोना संक्रमण न फैले इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा अपनी तरफ से कोई कोसर नहीं छोड़ी जा रही है। ऐसे में जरूरत की दुकानों व सुविधाओं को देने के लिए मापदंडों अनुसार कुछ राहत प्रदान की गई है।
ये गतिविधियां रहेंगी पूर्ण रूप से बंद:
सभी घरेलू और अंतराष्ट्रीय हवाई यात्राएं, सुरक्षा उद्देश्यों को छोडक़र ट्रेन, सार्वजनिक परिवहन के लिए बसें, इंटर डिस्टक और इंटर स्टेट मूवमेंट, सभी शैक्षणिक व शिक्षण ;कोचिंग संस्थान, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा, सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग काम्पलैक्स, जिम, स्पोर्टस काम्पलैक्स, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, सभागार, धार्मिक स्थलों पर पूजा, धार्मिंक मंडली पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। इसके अलावा अंतिम संस्कार में 2० से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे।
ये गतिविधियां रहेंगी संचालित:
सरकार द्वारा दिए गए दिशा.निर्देशों के अनुसार अस्पताल, पशु अस्पताल और मेडिकल से संबंधित केमिस्ट, फ़ार्मासिस्ट, मेडिकल से संबंधित दुकानें, मेडिकल लैब, क्लीनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस की सेवाएं निर्बाध जारी रहेंगी। इसके अलावा मेडिकल सेवाओं से जुड़े स्वास्थ्य कर्मी, जिनमें मेडिकल पर्सनल,नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ तथा अस्पताल से जुड़े अन्य सेवाओं को ले जाने के लिए परिवहन सुविधाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा चिकित्सा प्रयोगशालाएं, पशु चिकित्सा अस्पताल, अधिकृत निजी प्रतिष्ठान जो कोविड- 19 के समावेश के प्रयासों पर होम केयर प्रोवाइडर होंगे। एम्बुलेंस, आक्सीजन उपकरण, कृषि बागवानी गतिविधियां, कृषि मशीनरी की दुकानें, स्पेयर पार्टस और ठीक करने के लिए मुरम्मत करने वाली दुकानें, कस्टम हायरिंग सेंटर, खाद, कीटनाशक, बीज की दुकानें, दुग्ध एकत्रिकृत वाहन, गौशालाओं सहित पशु आश्रय ग्रहों का संचालन, बैंक, एटीएम, बीमा कंपनियां, विकलांग, मानसिक रूप से विकलांग, वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं का पालन पोषण, आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन, जिसमें लाभार्थी के दरवाजे पर 15 दिनों में एक बार खादय पदार्थो और पोषण का वितरण, मनरेगा को अनुमति, पैट्रोल पम्प और गैस एजेंसियों का संचालन को अनुमति दी गई है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी इसमे शामिल रहेगी और इनके खुलने व बंद होने का समय निर्धारित होगा। दुकानें ,किरयाणा और आवश्यक सामान बेचने वाले एकल दुकानें और राशन की दुकानों, भोजन और किरयाणा का सामान सहित गाडिय़ां शामिल हैं। पोल्ट्री मास और मछली, पशु चारा और चारा आदि को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी लेकिन इनके समय निर्धारित होगा। प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक मीडिया, डीटीएच और केबल सेवाएं जारी रहेंगी। ई कॉर्मस कंपनियों के वाहनों को आवश्यक अनुमतियों के साथ अप्लाई करने की अनुमति होगी। कोरियर सेवाओं को भी अनुमति होगी। भारत सरकार के कार्यालय एवं उसके स्वायत अधिनस्त कार्यालय खुले रहेंगे। राज्य संघ शासित प्रदेश के कार्यालय भी खुले रहेंगे। इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों व कार्य स्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य है।
April 19, 2020

जींद के डीसी ने जारी किए आदेश 20 अप्रैल से जींद में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य जिसने नही की पालना 188 के तहत होगी कार्रवाई


जींद । संजय कुमार । जींद के डीसी डॉ आदित्य दहिया ने लोगों से अपील की है की वे कोवीड- 19 के चलते मास्क अवश्य पहने ताकि इससे फैलने वाले संक्रमण को रोका जा सके । उन्होंने बताया कि कोविड.19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार 20 अप्रैल सोमवार से सभी सार्वजनिक स्थलों व कार्य स्थलों पर मास्क पहनाना अनिवार्य कर दिया है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 22 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए या आदेश जारी किए है।
उपायुक्त ने बताया कि कि सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक व कार्य स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा सभी सभी कार्य स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि जब भी व्यक्ति किसी आवश्यक काम से घर से निकले उस समय कपड़े या तीन प्लाई फेस मास्क पहनना आवश्यक है। यह आदेश रेहड़ी चालक, पैदल यात्रियों, साइकिल चालकों और किसी भी प्रकार के वाहन पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर समान रुप से लागू होंगे। इसके अलावा मंडियों /खरीद केंद्रों सहित सभी कार्यालय , कार्यस्थल पर काम करने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति, अधिकारी व कर्मचारी मास्क को पहने बिना किसी भी बैठक , सभा एवं कार्यस्थल पर नहीं जाएगा। आदेशों के अनुसार यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारी नियोक्ता की होगी कि उनके सभी कर्मचारी मास्क अवश्य पहनें।
इन आदेशों के तहत अगर कोई व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि वे कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन की पालना करें और सोशल डिस्टैंस बनाए रखें।

Saturday, April 18, 2020

April 18, 2020

जिले में कीटनाशक, खाद व बीज की दुकानें सोमवार से शनिवार पूरा दिन खुलेंगी

जींद : जिले में कीटनाशक, खाद व बीज की दुकानें सोमवार से शनिवार पूरा दिन खुलेंगी। इससे पहले इन दुकानों के सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलने की इजाजत थी। जिला प्रशासन के आदेशानुसार बीज, खाद व कीटनाशक विक्रेताओं को अपने यहां सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा और हैंडवाश, सैनटीज़र सहित मास्क का प्रबंध करना होगा। जिला पेस्टिसाइड एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन डाहौला ने बताया कि प्रशासन ने यह कदम एसोसिएशन की मांग पर उठाया है। इसके लिए उन्होंने प्रशासन का आभार जताया।
April 18, 2020

जींद के जाने माने चित्रकार कल जींद की सड़कों पर चित्रकारी करते नजर आएंगे।

सड़कों के बीचोंबीच कोरोना के सन्देश को लेकर बनाई जाएंगी ये चित्रकारियां
साथ ही लिखे जाएंगे कोरोना को भगाने को लेकर अच्छे अच्छे स्लोगन।

लोग जब सड़कों से गुजरेंगे तो ये चित्रकारियां देख दंग रह जाएंगे।

रुपया चौक, रानी तालाब, लघु सचिवालय, देवी लाल चौक इत्यादि प्रमुख प्रमुख स्थानों पर बनाई जाएंगी ये चित्रकारी।

जींद के पांच चित्रकार दीपक कौशिक नवीन मारीचि, राजेश कुमार, सुमित कुमार, मोहित बब्बर कल जींद की इन सड़कों पर चित्रकारी बना कर देंगे कोरोना को भगाने का सन्देश।

प्रमुख चित्रकार दीपक कौशिक का कहना जो बात 1000 शब्दों में नही कही जा सकती वह एक चित्र के माध्यम से कही जा सकती है।
  

Thursday, April 16, 2020

April 16, 2020

विधायक कृष्ण लाल मिढ़ा ने परिवार सहित किया रक्तदान, कहा रक्तदान से बड़ा नहीं होता कोई दान

जीन्द 16, अप्रैल । कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन-2 की घोषणा की गई है। अब यह हमारा नैतिक फर्ज बनता है कि हम लॉक डाउन की पालना करें। इस लॉक डाउन के दौरान आमजन को रक्त की कमी नहीं रहे, इसके लिए जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा परिवार ने वीरवार को परिवार सहित नागरिक अस्पताल पहुंच रक्तदान किया। नागरिक अस्पताल प्रशासन ने भी विधायक परिवार के इस नैतिक कार्य को समझा और रक्त लेने में कोई देरी नहीं की। विधायक परिवार से स्वयं विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा, उनकी पत्नी किरण मिड्ढा, डा. अश्विनी मिड्ढा, ध्यान मिड्ढा, प्रिंसी कुमारी, करण कुमार, विधायक की बहन कोमल अरोड़ा ने रक्तदान किया। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है और इससे भारत की समृद्ध एवं संस्कारवान संस्कृति के दर्शन होते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते नागरिक अस्पताल में रक्त की कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए वो परिवार सहित रक्तदान करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वो लोक डाउन तथा सोशल डिस्टिेंसिंग के नियमों की पालना करें। विधायक ने कहा की राजनेता समाज का आइना होते हैं, इसलिए आज उन्होंने यह कदम उठाया है और वह आम जन को आह्वान करते हैं की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग स्वयं आगे आएं और रक्तदान करने का काम करें। विधायक की पत्नी किरण मिड्ढा ने कहा कि अब तक दुनिया भर के वैज्ञानिकों द्वारा रक्त का कोई भी विकल्प नहीं ढूंढा जा सका है। ऐसे में हमारा यह नैतिक फर्ज बनता है कि रक्तदान करें ताकि जरूरत के समय रक्त की आवश्यकता पडऩे पर जरूरतमंद के लिए रक्त की कोई कमी ना रहे। रक्तदान करके हम मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभा सकते हैं।

t
April 16, 2020

जींद के डीएसपी के गनमैन ने सोटे से हमला कर की पत्नी की हत्या

हिसार, 16 अप्रैल।
जींद में कार्यरत एक डीएसपी के गनमैन ने सोटे पर चेहरे से वार करके पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान मौके पर मृतका का तीन साल बेटा भी मौजूद था। वारदात हरियाणा के हिसार जिले में अंजाम दी गई। आरोपी विक्रम जींद के डीएसपी कप्तान सिंह का गनमैन था। वारदात वीरवार सुबह घरेलू झगड़े के चलते अंजाम दी गई। जब घटना घटी तो आरोपी का तीन साल का बेटा मौके पर मौजूद था। विक्रम ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने इस वारदात की सूचना स्वयं फोन करके अपने परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस ने विक्रम को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार,कांस्टेबल विक्रम हाउसिंग बोर्ड में किराए के मकान में पत्नी रिंकू और तीन साल के बेटे के साथ रहता है। वीरवार सुबह करीब छह बजे किसी बात को लेकर विक्रम का पत्नी रिंकू के साथ झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान विक्रम ने अपनी पत्नी के चेहरे पर सोटे से वार कर दिया। उसने एक साथ कई वार किए,जिस कारण रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी दौड़े आए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हिसार डीएसपी अशोक कुमार,सिटी थाना एसएचओ विनोद कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतका का नाम रिंकू है और वह अपने पति विक्रम के साथ किराये पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में रहती थी। पति विक्रम जींद में डीएसपी का गनमैन है। वह अपने घर हिसार आया हुआ था। इन दिनों आरोपित रोजाना आवागमन कर रहा था। सुबह करीब सात बजे ही विक्रम का अपनी पत्नी रिंकू के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विक्रम शराब के नशे में था और उसने ताव में आकर अपनी पत्नी के सिर पर चोट मार दी। चटनी कूटने वाले सोटे से इतनी तेजी से वार किया गया कि कुर्सी पर बैठी रिंकू खड़ी ही नहीं हो सकी। खून इतना बह गया कि उसके वहीं पर प्राण निकल गए। जब तक डॉक्टरी मदद मिलती तब तक देर हो चुकी थी। मृतका रिंकू का एक साढ़े तीन साल का बच्चा भी है। मां के साथ क्या हुआ है मासूम शायद इस बात को नहीं समझ पाए मगर उसके सिर से मां का साया हमेशा के लिए छिन गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पड़ोसियों ने ही परिवार को विक्रम और रिंकू के झगड़े के बारे में सूचित किया। मृतका रिंकू के भाई प्रदीप ने उपरोक्त बयान के साथ पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बहन रिंकू की शादी देवास गांव में की थी और वे खुद गोगलपुर गांव के निवासी है।

Wednesday, April 15, 2020

April 15, 2020

जींद में ‘शेल्टर होम‘ में बैठकर कर्मचारियों ने पी शराब, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जींद, 15 अप्रैल।
कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए लागू लॉकडाऊन के बाद प्रवासी मजदूरों के शुरू हुए पलायन को रोकने के लिए बनाये गये ‘शेल्टर होम‘ में से जींद जिले के जुलाना के एक ‘शेल्टर होम‘ में कल रात विषैली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जाती है।
जुलाना में यह शेल्टर होम प्रवासी मजदूरों और साधुओं के लिए बनाया गया है जहां पर साधुओं के लिए खाने और देखभाल की जिम्मेवारी नगर परिषद के कर्मचारियों की लगाई गई है। होमगार्ड प्रदीप, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत डीआरडीए, जींद में पीसीओ प्रवीण और सफाई कर्मचारी अमित ने शराब पी। शराब विषैली निकली जिससे प्रवीण और अमित की हालत बिगड़ने लगी। पहले उनको जुलाना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई में प्रवीण ने दम तोड़ दिया और अमित की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर प्रदीप को भी उसके परिजनों ने जुलाना के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
April 15, 2020

पति- पत्नी, बेटी सारा परिवार जिलेभर के लिए मास्क बनाने सुबह से रात तक लगा रहता है


जींद : पति- पत्नी, बेटी सारा परिवार जिलेभर के लिए मास्क बनाने सुबह से रात तक लगा रहता है ।
देशभगति से रसबोर इस परिवार से आप भी सीखें |