Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Sunday, September 27, 2020

September 27, 2020

गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी व संजय राउत पर साधा निशाना

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के नेता एसीबी की कार्रवाई से डरे हुए हैं। विज ने कहा कि संजय राऊत और राहुल गांधी हमेशा ही बिना सोचे समझे बोलने का काम करते हैं। अनिल विज का कहना है कि ड्रग तस्करों और इस्तेमाल करने वालों पर जब शिकंजा कस रहा है तो कांग्रेस के नेताओं को तकलीफ हो रही है।
बॉलीवुड के कनेक्शन की जांच में जुटी एमसीबी की कार्रवाई पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने एनसीबी  के एक्शन पर सवाल उठा दिया है और कहा है कि ड्रग्स केस की जांच के बहाने बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। संजय राउत का दावा है कि बॉलीवुड को खत्म करने की साजिश हो रही है।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। विज ने कहा कि ये उनका डर है एनसीबी की जांच और आगे न बढ़ जाए इसलिए उन्होंने ऐसा कहा है। विज ने एमसीबी की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ कार्रवाई करना एनसीबी का काम है और काफी हद तक कामयाब भी है।
राहुल गांधी डाल रहे आग में घी
राहुल गांधी ने किसानों से बात करके सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। इस गृहमंत्री ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। विज ने कहा कि राहुल गांधी का तो काम आग में घी डालने का है इसके अलावा इनका कोई मकसद नहीं होता।
वहीं किसानों ने अब धान के सीजन के बाद आंदोलन की बात कही है। ऐसे में गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर विपक्षी दलों को निशाने पर लिया है। अनिल विज ने कहा कि अब किसान समझते जा रहे हैं और खरीद के शुरू होते ही स्थिति किसानों के सामने स्पष्ट हो जाएगी।
September 27, 2020

देवीलाल की आत्मा तड़प रही होगी, दुष्यंत किसानों के लिए छोड़े भाजपा का साथ: शैलजा

देवीलाल की आत्मा तड़प रही होगी, दुष्यंत किसानों के लिए छोड़े भाजपा का साथ: शैलजा

चंडीगढ़ : किसानों से जुड़े तीन अध्यादेशों को लेकर सड़कों पर उतर चुकी कांग्रेस पंजाब के अकाली दल की ओर से एनडीए से गठबंधन तोड़ने के बाद केंद्र सरकार पर और हमलावर हो गई है। अब कांग्रेस की ओर से एनडीए के सहयोगी दलों से भाजपा का साथ छोड़कर किसानों के पक्ष में उतरने की बात कही जा रही है। इसी को लेकर हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा और पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ मीडिया से रूबरू हुए।
शैलजा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा और जजपा की सरकार है। भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो जजपा ने समर्थन दिया। इसी जजपा ने चुनाव के दौरान भाजपा पर खूब सवाल उठाए थे। अब किसानो के मुद्दे पर अकाली दल की ओर से मजबूरी में एनडीए का साथ छोड़ दिया। ऐसे में अब दुष्यंत चौटाला को भी बिना इंतजार किए अपना समर्थन वापस लेना चाहिए।
आज का वक्त देखकर चौधरी देवीलाल की आत्मा भी तड़प रही होगी। लेकिन दुष्यंत भाजपा की गोद में बैठें हैं। आज प्रदेश देख रहा है। आज किसान पर लाठियां बरसाई जा रही हैं, तब भी दुष्यंत चौटाला चुप बैठ सकते हैं? भाजपा किसानों, मजदूरों को गिरवी रख रही है। शैलजाने अकाली दल के समर्थन वापसी को ड्रामा बताया। पहले कुछ बोले नहीं, दिखावा तक नहीं कर पाए, लेकिन जब किसान सड़क पर उतरे, अपनी बात रखी और देशभर में विरोध हुआ। पंजाब में इतना विरोध हुआ तब इन अकालियों ने ड्रामा रचा है और अब एनडीए छोड़ने की बात कर रहे हैं। सभी एनडीए के सहयोगी दलों को किसान, मजदूर की आवाज सुननी चाहिए।

Saturday, September 26, 2020

September 26, 2020

उपचुनाव से पहले सरकार का बड़ा दांव:बरोदा में आईएमटी व चावल मिल बनेगी, जनता कॉलेज को अपग्रेड कर यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी

उपचुनाव से पहले सरकार का बड़ा दांव:बरोदा में आईएमटी व चावल मिल बनेगी, जनता कॉलेज को अपग्रेड कर यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी

चंडीगढ़ : बरोदा हलके को दिवाली से पहले नया विधायक मिल जाएगा। बिहार चुनाव के साथ होने वाले बरोदा उपचुनाव के लिए एक ओर राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 सितंबर को शेड्यूल तय करने के लिए बैठक बुलाई है। दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने इस इलाके के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बरोदा हलके मेें एक इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
वहीं, हैफेड 4 मीट्रिक टन प्रति घंटा की क्षमता वाली राइस मिल लगाएगी। इस पर 12 करोड़ रु. लागत आएगी। दोनों प्रोजेक्ट को सरकार ने सैद्घांतिक मंजूरी दे दी है। वहीं, जनता कॉलेज को अपग्रेड कर विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार ने हलके में विकास कार्यों के लिए 65 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्‌डा के निधन से खाली हुई बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव बिहार में होने वाले चुनाव के साथ ही हो सकता है। इस उपचुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बुलाई बैठक में मतदाताओं की संख्या व मतदान केंद्रों को लेकर डाटा तैयार किया जाएगा। इसी बैठक में उपचुनाव को बिहार चुनाव के तीसरे चरण के साथ कराए जाने की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है। वोटों की गिनती 10 नवंबर को हो सकती है।

Friday, September 25, 2020

September 25, 2020

चंडीगढ़ :कृषि विधेयकों के विरोध में प्रदेश में किसानों का बंद आज, गृह मंत्री विज बोले- भीड़ इकट्ठी करने के लिए लेनी होगी परमिशन

चंडीगढ़ :कृषि विधेयकों के विरोध में प्रदेश में किसानों का बंद आज, गृह मंत्री विज बोले- भीड़ इकट्ठी करने के लिए लेनी होगी परमिशन

चंडीगढ़ : कृषि विधेयक के विरोध में हरियाणा में किसानों ने बंद का आह्वान किया है। किसान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सड़कों पर होंगे। इस दौरान सड़कों जाम करने और रेल रोकने का कार्यक्रम रखा गया है। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने आह्वान किया है कि तीनों बिलों के विरोध में किसान आंदोलन करेंगे।


जहां पर किसान संगठनों की ताकत होगी, वहां रोड जाम किया जाएगा, जहां पर संख्या कम होगी वहां धरना प्रदर्शन और जुलूस निकाले जाएंगे। वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। परंतु कानून किसी को नहीं तोड़ने दिया जाएगा। कहीं भीड़ इकट्ठा की जाती है तो उसके लिए परमिशन लेनी होगी, जिसमें आयोजक का नाम भी बताना होगा।
कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। विज ने डीजीपी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्थिति से निपटते हुए आमजन की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।
September 25, 2020

बीजेपी हिंसा की भाषा में विश्वास नहीं करती : जे पी दलाल

बीजेपी हिंसा की भाषा में विश्वास नहीं करती : जे पी दलाल

चंडीगढ़- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  जे.पी. दलाल ने स्पष्ट किया है कि बीजेपी हिंसा की भाषा में विश्वास नहीं करती।  लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। जहां तक पीटीआई प्रकरण है,वो माननीय सुप्रीम कोर्ट का मामला है,सरकार का हटाने से कोई लेनादेना नहीं है।
 दलाल ने कहा कि आज वे जब बरौदा हलके के होने वाले उपचुनाव के लिए कुछ गांवों का दौरे पर थे तो उस समय मुंडलाना गांव में उनके समक्ष कुछ युवाओं ने ये बात आंदोलन तरीके से उन तक पहुंचाई। ये भी हो सकता है,ये युवा किसी नेता ने भेजे हो।  वे मारकाट की राजनीति में विश्वास नहीं रखते। बीजेपी इसका विरोध करती है, वे हिंसा फैलाने की बजाय लोगों के बीच अपनी बात रखने में विश्वास रखते हैं,बाकी फैसला जनता करेगी।
दलाल ने कहा कि अगर बरौदा के लोगों का सही लगेगा तो हमें आर्शीवाद मिलेगा। लोगों को झूठे बहकावे में नहीं आना चाहिए। राजनीति में जनता एक आईना होती है जो नेताओं को उनका चेहरा वोट के समय दिखा देती है। उन्होंने कहा कि बहकावे में नहीं आकर अपने विवेक से काम करे।

Tuesday, September 22, 2020

September 22, 2020

गृह मंत्री के साथ सीएम ने मिलाए सुर, बोले कांग्रेस कर रही साजिश-लाठीचार्ज जैसा कुछ नहीं हुआ

गृह मंत्री के साथ सीएम ने मिलाए सुर, बोले कांग्रेस कर रही साजिश-लाठीचार्ज जैसा कुछ नहीं हुआ

चंडीगढ़ :  देश में कृषि बिलों को लेकर चल रही सियासत के बीच सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल  ने प्रदेश के अंदर किसानों पर लाठीचार्ज की घटना को पूरी तरह से नकार दिया है, उन्होंने सूबे के गृह मंत्री अनिल विज की बात पर मुहर लगा दी है।
विज पहले ही दिन से इसे कांग्रेसी नेताओं की साजिश व लाठीचार्ज की घटना से इनकार कर रहे हैं। सीएम मनोहरलाल द्वारा विज की बात पर मुहर लगाए जाने के बाद गठबंधन के साथी एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत उनके छोटे भाई दिग्विजिय चौटाला के लिए झटके वाली बात है क्योंकि दोनों लाठीचार्ज की पुष्टि करते हुए विपक्ष के सुर में सुर मिला रहे थे।
कुल मिलाकर सोमवार को चंडीगढ़ भाजपा दफ्तर में पहुंचे मुख्यमंत्री  ने मीडिया के सवालों पर नो लाठीचार्ज की प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही किसानों के नाम पर सियासत करने वाले नेताओं को आड़े हाथों लिया और साफ कर दिया कि तीनों बिल किसानों की आजादी और सम्मान दिलाने वाले हैं। अब किसान किसी के भी हाथो में खेलने वाला नहीं हैं। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने साफ कर दिया कि लाठी चार्ज जैसी कोई बात नहीं हैं।

उन्होंने साफ किया कि कईंं बार भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी जाती हैं, मारी नहीं जाती। अब लोग इसको लाठी मारना कहेंगे क्या ? सीएम ने एक घटना का जिक्र किया व साथ ही कहा कि कईं बार बचाव में भी पुलिस कर्मियों को कदम उठाने होते हैं लेकिन लाठीचार्ज के लिए कोई आदेश नहीं था।
इसके लिए एक पहले से व्यवस्था होती है, बिना मजिस्ट्रेट की पर्मिशन के लाठी नहीं चला सकता। उन्होंने एक घटना का जिक्र भी किया व कहा कि पुलिस कर्मियों पर अगर कोई ट्रैक्टर चढ़ाना शुरु कर दे, तो अपने बचाव में पुलिस को कईं कदम उठाने होते हैं। सीएम ने साफ कर दिया कि कृषि बिलों को लेकर देश का किसान खुश है, इसीलिए आंदोलन फेल हो चुका है।

अनिल विज पहले ही दिन से लाठीचार्ज को रहे नकार

पीपली कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज किए जाने को पहले ही दिन से पूरी तरह नकार रहे हैं। अनिल विज ने सोमवार को कहा कि किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर कुछ कांग्रेसी खेल करना चाहते थे लेकिन लोगों ने इसे नकार दिया गया है।
विज ने कहा कि एमएसपी को लेकर जिस देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जनता के सामने अपनी बात रख चुके हैं, जिसमें उन्होंने एमएसपी पर पहले की तरह से सरकारी खरीद होगी। विज ने कहा कि अब देश का किसान पूरी तरह से जागरूक है, पहले वाला किसान नहीं रहा है, इसीलिए इस आंदोलन को समर्थन नहीं मिला। विज पहले ही दिन से किसानों पर लाठीचार्ज की बात को पूरी तरह से नकार रहे हैं। विज ने कहा कि किसी भी तरह का कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ, अगर किसी को कोई शक है, तो जमीनी हकीकत को जान लें।
September 22, 2020

सरकार ने कमेटी गठित की, जोकि आढ़तियों से बातचीत कर सौंपेगी 15 दिन में रिपोर्ट, आगे पढ़े और किन पर हुई चर्चा

सरकार ने कमेटी गठित की, जोकि आढ़तियों से बातचीत कर सौंपेगी 15 दिन में रिपोर्ट, आगे पढ़े और किन पर हुई चर्चा

चंडीगढ़ : सोमवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हरियाणा की आढ़ती एसोसिएशन और राइस मिलर्स की प्रदेश सरकार के साथ अलग-अलग बैठकें हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला  पत्रकारों से रूबरू हुए और बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संसद में कृषि संबंधित पास किए गए बिलों के बाद राज्य में मंडी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बैठक में हरियाणा सरकार ने मार्केट फीस और रूरल डेवलपमेंट फीस में 2-2 फीसद की कमी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आढ़ती एसोसिएशन ने प्रदेश की मंडियों में सरकारी खरीद के अलावा वैकल्पिक बाजार शुरू करने मांग की है जिसपर सरकार ने एक कमेटी गठित कर दी गई है जो कि आढ़तियों के साथ बातचीत कर अगले 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करेगी। उन्होंने कहा कि कमेटी में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य आपूर्ति विभाग और अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि शामिल होंगे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों की फसल के भुगतान करने बारे भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान "मेरी फसल मेरा ब्योरा" पोर्टल पर अपने भुगतान के बारे में सहमति देता है तो उसी के अनुसार भुगतान किया जाएगा। वहीं किसान आढ़ती के जरिये भुगतान चाहता है तो वह भी विकल्प भी उनके पास मौजूद होगा। इसके अलावा यदि किसान सीधे ही अपनी उपज का भाव खाते में चाहता है तो सरकार सीधा भुगातान किसानों के खाते में कर देगी।
खरीफ सीजन की खरीद के बारे में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार एक तारीख से खरीद को लेकर पूरी तरह से तैयार है और धान, बाजरा, मक्का और कपास की खरीद होगी। उन्होंने ये भी बताया कि हरियाणा ने केंद्र से 25 सितम्बर से खरीद की अनुमति मांगी थी जो अभी तक नहीं मिली हम एक अक्टूबर से खरीद के लिए तैयार है।
राइस मील में खरीद केंद्र बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि जहां क्षमता होगी और सेलर चाहेगा तो सरकार खरीद केंद्र बनाने को तैयार है। उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से आगामी रबी फसल सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई बढ़त को भी सराहनीय बताया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब फसल खरीद शुरू होगी तो विपक्ष और जनता के सारे भ्रम खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही उन लोगों की भी पोल पट्टी खुल जाएगी जिन्होंने अपनी सरकार में इसकी सिफारिश की थी लेकिन आज सरकार के प्रयासों का विरोध कर रही है।

Monday, September 21, 2020

September 21, 2020

हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर राजनीति:पंजाब यूथ कांग्रेस के नेता कंडम ट्रैक्टर में बार-बार आग लगाते रहे, हरियाणा पुलिस बुझाती रही

हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर राजनीति:पंजाब यूथ कांग्रेस के नेता कंडम ट्रैक्टर में बार-बार आग लगाते रहे, हरियाणा पुलिस बुझाती रही

अम्बाला : जीरकपुर से दिल्ली जाने के लिए निकले यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सद्दोपुर बॉर्डर पर पहुंचे तो हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोका। प्रदर्शनकारी दो ट्रैक्टर लेकर हरियाणा बाॅर्डर की तरफ बढ़े। इसी बीच एक पुराने ट्रैक्टर की सीट और टायराें में प्रदर्शनकारियाें ने आग लगा दी। हरियाणा पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर आग बुझाई। प्रदर्शनकारियों ने तीन बार ट्रैक्टर को आग लगाई और हर बार पुलिस ने उसे बुझा दिया।
तीन अध्यादेशाें के विराेध में पंजाब के जीरकपुर से दिल्ली जाने के लिए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता किसान यात्रा में ट्रैक्टर लेकर दिल्ली की तरफ बढ़े। दोपहर 2:30 बजे वह प्रदर्शन करते हुए पंजाब बाॅर्डर पर पहुंचे। यहां पंजाब पुलिस ने उन्हें खानापूर्ति के लिए राेका। कुछ देर बाद ही प्रदर्शनकारी एक ट्रैक्टर लेकर हरियाणा बाॅर्डर की तरफ बढ़े और हरियाणा बाॅर्डर काे सील करने के लिए लगाए गए बेरिकेड्स काे हटाने के लिए खींचतान करने लगे।
बाॅर्डर पर पंजाब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ भी पहुंचे, लेकिन कुछ देर बाद ही चले गए, मगर यूथ कांग्रेसियाें का प्रदर्शन जारी रहा। हरियाणा पुलिस ने उग्र हाे रहे प्रदर्शनकारियाें काे राेकने के लिए वाॅटर केनन से बाैछारें की, लेकिन प्रदर्शनकारी डटे रहे। उन्होंने सराकर का पुतला फूंका। इसी बीच अपने साथ लाए एक पुराने ट्रैक्टर को आग लगा दी। पुलिस ने वाटर कैनन से आग बुझाई। इसी बीच करीब 9 से 10 प्रदर्शनकारी बेरिकेड्स काे हटाकर हरियाणा की सीमा में घुस गए और धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे।

प्रदर्शनकारियों को गाड़ी में भरकर ले गए पंजाब पुलिस के जवान

बाॅर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली जाने के लिए अड़े रहे। एक कार्यकर्ता भागकर हरियाणा की तरफ आने लगा ताे पुलिस ने उसे राेकते हुए बाॅर्डर के उस पार कर दिया। इसी बीच पंजाब पुलिस के जवान आए और प्रदर्शनकारियाें काे गाड़ी में भरकर ले गए और बाकी के प्रदर्शनकारी पैदल वापस चले गए। यह विरोध-प्रदर्शन शाम 4:30 बजे खत्म हुआ।

यह गजनी सरकार, सुबह-शाम झूठ बाेलती है : श्रीनिवास

भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि तीन अध्यादेश लागू हाेने पर सबसे ज्यादा पंजाब व हरियाणा में किसान आत्महत्या करेंगे। माेदी सरकार ने पहले देश के युवा काे खत्म किया। अब किसानाें की कमर ताेड़ने के लिए कार्य कर रही है। यह गजनी सरकार है और हर सुबह-शाम झूठ बाेलती है। उनके साथ पंजाब युवा कांग्रेस अध्यक्ष वरिंद्र ढिल्लों भी थे।

आईजी, डीसी और रेवाड़ी एसपी जोरवाल रहे मौके पर

पंजाब यूथ कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दोरान अम्बाला की तरफ आईजी वाई पूर्ण कुमार, डीसी अशाेक कुमार शर्मा, अम्बाला एसपी की जगह अतिरिक्त कार्यभार देखने के लिए तैनात रेवाड़ी एसपी अभिषेक जाेरवाल, एसडीएम सचिन माैजूद रहे।

Friday, September 18, 2020

September 18, 2020

MDU कर्मचारियों ने कहा- बरोदा का उप-चुनाव करवाया गया तो हम भी इलेक्शन के लिए अड़ेंगे

रोहतक : काेविड-19 की वजह प्रदेश में सभी पंजीकृत संस्थाओं के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। लेकिन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय  गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के पूर्व पदाधिकारी कह रहे हैं कि अगर सरकार ने बरौदा विधानसभा का चुनाव करवाया तो फिर उनकी एसोसिएशन का चुनाव भी हर हाल में करवाना पड़ेगा।
कर्मचारियों का कहना है कि जब विधानसभा का चुनाव करवाया जा सकता है तो गैर शिक्षक कर्मचारी संघ का क्यों नहीं। मालूम हो कि राज्य सरकार ने लगातार फैल रही महामारी के कारण सभी पंजीकृत संस्थाओं के चुनाव न करवाने का निर्णय लिया है। मदवि के कर्मचारी अब इसका विरोध करने लगे हैं। इनका कहना है कि प्रदेश के सभी दल बरौदा विधानसभा चुनाव की तैयारियां में लगे हुए हैं। लेकिन दूसरी ओर राज्य सरकार संस्थाओं के चुनाव करवाने में असमर्थता जाहिर कर रही है। कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश में केवल महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय गैर शिक्षक संघ ऐसी यूनियन है, जो विधानसभा से स्वीकृत है। कोविड-19 के दौरान अगर विधानसभा के चुनाव करवाए जा रहे हैं तो मदवि गैर शिक्षक संघ के चुनाव पर सरकार को बिल्कुल भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए। 

*संविधान में हर साल चुनाव करने का प्रावधान*

संघ के संविधान में प्रत्येक वर्ष चुनाव करवाए जाने का प्रावधान है। इसलिए सरकार चुनाव को स्थगित नहीं कर सकती है। विश्वविद्यालय स्वायत्त संस्था है। इसलिए राज्य सरकार के सभी नियम लागू नहीं होते हैं। अगर बरौदा विधानसभा का चुनाव करवाया गया तो हम चुनाव करवाने के लिए कहेंगे। - सुरेश कौशिक, महा सचिव महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक

तो हम भी हर हाल में गैर शिक्षक संघ का चुनाव करवाएंगे

बरौदा विधानसभा का उप चुनाव अगर सरकार ने करवाया तो हम भी हर हाल में गैर शिक्षक संघ का चुनाव करवाएंगे। क्योंकि यह हमारा अधिकार है। ऐसा नहीं हो सकता है कि सरकार चाहे वह चुनाव करवाए जाएं। और न चाहे वह इलेक्शन न हो।- फूल कुमार बोहत, पूर्व प्रधान महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक

बरौदा हलके में नहीं कोरोना

गैर शिक्षक कर्मचारी संघ का गठन हरियाणा विधानसभा की संस्तुति के आधार हुआ है। इसलिए सरकार बरौदा उप चुनाव करवा सकती है तो मदवि कर्मचारी एसोसिएशन क्यों नहीं। कोरोना का प्रकोप क्या बरौदा हलके में नहीं है। सुमेर सिंह अहलावत, पूर्व प्रधान, मदवि रोहतक

वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 अक्टूबर को हो रहा पूरा

फुल कुमार गुट से पूर्व प्रधान रणधीर सिंह कटारिया, कुलवंत मलिक से राजकुमार शर्मा और एसडीओ निरंजन उर्फ निन्नी चुनाव लड़ेंगे। वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 अक्टूबर को पूरा होने जा रहा है। ऐसे में चुनाव उससे पहले करवाने अनिवार्य हैं। लेकिन यह तभी सम्भव है, जब कोविड-19 को लेकर स्थिति सामान्य रहती है। अगर महामारी बढ़ती है तो चुनाव स्थगित भी किया जा सकता है। लेकिन वर्तमान कार्यकारिणी काम नहीं करेगी। वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने के बाद संघ की आगामी गतिविधियां चलाने के लिए एक कमेटी का गठन पूर्व प्रधान करते हैं।

ऐसे समझें मामले को

गत 17 अगस्त को जाट सभा की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल संपन्न हो गया। इससे पूर्व सभा ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करवाने की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी। काफी दिनों तक प्रशासन ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया। इसके बाद जिला साेसायटी रजिस्ट्रार की तरफ से गत 27 अगस्त को जाट सभा को पत्र भेजा। जिसमें बताया गया कि कोविड-19 की वजह से जाट सभा का चुनाव नहीं करवाया जा सकता है। और बताया गया कि सभा अपना प्रशासनिक कामकाज करने के लिए तदर्थ कमेटी का गठन करे। 

संघ ने की बैठक

सरकार द्वारा चुनाव स्थगित करने की जानकारी बृहस्पतिवार को जब संघ की वर्तमान कार्यकारिणी को मिली तो दोपहर को बैठक का आयोजन किया गया। इसमें संघ ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की है कि 31 अक्टूबर तक नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाएं जाएं। क्योंकि संघ के संविधान में इस प्रकार की व्यवस्था की गई है। प्रधान कुलवंत मलिक ने मीटिंग में कहा कि हम तय समय पर ही चुनाव करवाने के पक्ष में हैं।
September 18, 2020

केंद्र व प्रदेश सरकार की गल्त नीतियों के कारण पूर्ण तरह हरियाणा की मंडियॉं में हड़ताल रही : बजरंग गर्ग

केंद्र व प्रदेश सरकार की गल्त नीतियों के कारण पूर्ण तरह हरियाणा की मंडियॉं में हड़ताल रही : बजरंग गर्ग

चण्डीगढ़ – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने अपने राज्यस्तरीय दौरा करने के उपरान्त कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि संबंधित जो तीन नए अध्यादेश लाई है व हरियाणा सरकार द्वारा आढ़तियों की गेंहू खरीद के कमीशन में 160 करोड़ रूपये लोस्टर लोस के नाम के काटने के विरोध में आज पूरे प्रदेश भर की मंडियॉ हड़ताल पर रही। जब तक सरकार इन समस्या का समाधान नहीं करती तबतक अनिश्चित काल मंडियॉ की हड़ताल रहेगी।
 गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की गल्त नीतियों के कारण देश व प्रदेश का व्यापारी बर्बादी की कगार पर है। सरकार द्वारा जो नए तीन अध्यादेश जारी किए गए है इससे किसान व व्यापारियों को बड़ा भारी नुकसान होगा। केंद्र सरकार ने बड़ी-बड़ी कम्पनियों के मालिक को लाभ पहुचाने के लिए यह नए अध्यादेश लाए है। इस नए अध्यादेश में कही नहीं लिखा की किसान की फसल सरकारी एजेंसियॉ व प्राईवेट कम्पनियां एमएसपी रेटों से कम में नहीं खरीदेगी।
अगर सरकार की नियत साफ है तो सरकार को अनाज एमएसपी खरीद की गारंटी का चौथा अध्यादेश जारी करना चाहिए और सरकार को यह भी अध्यादेश में लिखना चाहिए कि किसान की हर फसल मंडी के आढ़तियों के माध्यम से ही बिकेगी। जब तक सरकार मंडी के माध्यम से फसल खरीदने व एमएसपी के रेटों पर फसल खरीदने का अध्यादेश जारी नहीं करती तब तक किसान, मजदूर व आढ़तियों का अंदोलन जारी रहेगा और आज पूरे देश का किसान, आढ़ती, मजदूर इन तीन अध्यादेश के खिलाफ सड़कों पर अंदोलन कर रहा है।
September 18, 2020

रोष:पीटीआई और आशा वर्कर्स ने किया डिप्टी सीएम के आवास का घेराव, पुलिस ने गेट से दूर ही रोके रखा

रोष:पीटीआई और आशा वर्कर्स ने किया डिप्टी सीएम के आवास का घेराव, पुलिस ने गेट से दूर ही रोके रखा

पिछले एक सप्ताह के दौरान किसान, पीटीआई और मजदूर और आशा वर्करों के प्रदर्शन की गति ने तेजी पकड़ ली है। तीनों ही वर्ग से रोजाना कभी डिप्टी सीएम तो कभी बिजली मंत्री के आवास का घेराव करके प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है। गुरुवार को एक बार फिर आशा वर्कर और पीटीआई अपनी मांग को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी पर पहुंचे और घेराव करके नारेबाजी की। करीब 50 मिनट तक प्रदर्शन चलता रहा। इस दैारान कोठी की सुरक्षा में भारी पुलिसबल तैनात रहा। प्रदर्शन लंबा ना चले इसके लिए एसडीएम जयवीर यादव ज्ञापन दिलाने के लिए पहुंचे हुए थे।

मगर पीटीआई और आशा वर्कर ने जेजेपी नेताओं को ज्ञापन नहीं दिया। आखिर में उन्होंने एसडीएम जयवीर यादव को ही ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शन खत्म किया। डिप्टी सीएम के आवास आगे जब दोपहर को धरना देकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान कड़ी धूप पड़ रही थी। गर्मी के चलते कुछ महिलाएं जिनमें आशा और पीटीआई शामिल थी। वे डिप्टी सीएम की कोठी के दीवार के पास आकर बैठ गई। भीड़ को कोठी की ओर बढ़ती देख महिला पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला और उन्हें वहां से खड़ा करना शुरू कर दिया। इस पर कुछ महिलाओं ने पुलिस को खरी खोटी भी सुनाई।

विरोध में इन संगठनों ने दिखाई एकता

घेराव करने वालों में आशा यूनियन, मिड डे मिल यूनियन, आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर यूनियन, बिजली यूनियन, रोडवेज यूनियन, रिटायरमेंट कर्मचारी संघ, सुपरवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन, नगर पालिका, फायर यूनियन, अध्यापक संघ सहित अन्य संगठनों के कर्मचारी शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीटीआई नेता कुलवंत सिंह, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदन लाल खोथ व जिला सचिव राजेश भाकर ने संयुक्त रूप
से की।

सीएम से वार्ता के लिए आशा वर्कर्स ने भी सौंपा ज्ञापन

अपनी मांगों को लेकर पिछले 7 अगस्त से हड़ताल पर चल रही आशा वर्कर्स ने गुरुवार को सीएम से वार्ता करवाने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नाम एक ज्ञापन सौंपा। डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंची जिला प्रधान कलावती माखोसरानी व जिला सचिव सिलोचना ने बताया कि 7 अगस्त से लगातार उनका धरना चल रहा है, लेकिन अभी तक सरकार ने कर्मचारियों से बातचीत करना मुनासिब नहीं समझा है। उनकी जायज मांगों को भी सरकार मानने को तैयार नहीं है।
September 18, 2020

हरियाणा में बंद नहीं होगी सरकारी मंडियां , सीएम मनोहर लाल का ऐलान

हरियाणा में बंद नहीं होगी सरकारी मंडियां , सीएम मनोहर लाल का ऐलान

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि उनके हितों पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी और उनकी फसल का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में सरकारी मंडिया बंद नहीं होगी।
उन्होंने विपक्ष को सीधा निशाने पर लेते हुए कहा कि तीनों कृषि अध्यादेश देश के किसानों के हित में है और मुद्दाविहीन विपक्ष किसानों को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने साफ किया कि इन अध्यादेशों के आने से किसी भी प्रकार से सरकारी मंडियां बंद नहीं होंगी और एमएसपी पर फसलों की खरीद जारी रहेगी। एमएसपी से नीचे किसी भी फसल की खरीद नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यदि कोई भी किसान संगठन या अन्य कोई व्यक्ति सुझाव देना चाहते हैं या इन अध्यादेशों के बारे में कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो वे सरकार से बातचीत करने के लिए आगे आएं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि उनके सुझावों पर सरकार द्वारा गंभीरता से विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की कि वे विपक्ष की दोगली राजनीति से सतर्क रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों के कृषि संबंधी मुद्दों को प्रभावी ढंग से निपटाने के लिए प्रत्येक जिले में विशेष 'कृषि अदालत' की स्थापना की जाएगी ताकि किसानों द्वारा की गई हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेशों में केवल किसानों को यह सुविधा दी गई है कि यदि कोई निजी एजेंसी न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक मूल्य पर सरकारी मंडियों के बाहर उनकी फसल की खरीद करना चाहती है, तो किसान अपनी फसलों को अधिक मूल्य पर बेच सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग में एमएसपी से नीचे कोई कॉन्ट्रेक्ट नहीं होगा। हरियाणा में अभी भी कुछ जिलों में 333 कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग हो रही है, जिसमें सिरसा में 1100 एकड़, फतेहाबाद में 350 एकड, भिवानी में 900 एकड़ और गुरुग्राम में 321 एकड़ भूमि पर कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग होती है। यह एक सफल प्रयोग है।
मनोहर लाल ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसान हितैषी होने का दंभ भरने वाले नेता किसानों को गुमराह कर उन्हें भडक़ा रहे हैं, लेकिन किसान अब इन अध्यादेशों के लाभ को समझने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष इतना ही किसान हितैषी है तो कांग्रेस शासित राजस्थान और पंजाब से कहना चाहिए कि वे बाजरा और मक्का की सरकारी खरीद शुरू करें, जैसे हरियाणा कर रहा है। इस बार हमने तय किया है कि प्रदेश सरकार राजस्थान और पंजाब सहित अन्य राज्यों से आने वाली उपज की खरीद नहीं करेगा। जबकि हरियाणा के प्रत्येक किसान की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राज्य सरकार द्वारा खरीदी जाएगी।

मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार खरीफ 2020 खरीद सीजन के  लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखकर 1 अक्टूबर की बजाय 25 सितंबर, 2020 से खरीद शुरू करने  की अनुमति मांगी है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संकट के समय में गेहूं और सरसों की खरीद के लिए किसानों की सुविधा के लिए मंडियों और खरीद केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई। इसी प्रकार, इस साल, धान की खरीद के लिए राईस मिलों में 200 नई मंडियां खोली जाएंगी, ताकि खरीद के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य मानदंडों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
September 18, 2020

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल बोले - कांग्रेस में सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिलेगी जगह

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल बोले - कांग्रेस में सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिलेगी जगह

सैलजा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौ. फूल चंद मुलाना तथा चौ. धर्मपाल सिंह मलिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष दुआ व वीरेन्द्र राठौड़ ने भी भाग लिया।
September 18, 2020

कृषि अध्यादेश पर सियासत:हरसिमरत कौर बादल के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफे के बाद जजपा पर बढ़ा दबाव, सुरजेवाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत से पूछा- पद प्यारा है, किसान प्यारे क्यों नहीं?

कृषि अध्यादेश पर सियासत:हरसिमरत कौर बादल के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफे के बाद जजपा पर बढ़ा दबाव, सुरजेवाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत से पूछा- पद प्यारा है, किसान प्यारे क्यों नहीं?

चंडीगढ़ : संसद में कृषि अध्यादेश के पारित हो जाने के बाद शिरोमणि अकाली दल की नेता व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा इस्तीफा दे दिए जाने के बाद हरियाणा में भाजपा की सहयोगी जजपा पर भी दबाव आ गया है। किसानों की राजनीति से जुड़ी पार्टी जजपा का अगला फैसला क्या होगा, यह देखने लायक होगा क्योंकि कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया है। सुरजेवाला ने ट्वीट कर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि दुष्यंत, हरसिमरत के इस्तीफे के नाटक को ही दोहरा कर छोटे सीएम के पद से इस्तीफा दे देते। पद प्यारा है, किसान प्यारे क्यों नहीं? कुछ तो राज है, किसान माफ नहीं करेंगे। जजपा सरकार की पिछलग्गू बन किसान की खेती-रोटी छिनने के जुर्म की भागीदार है।

एक दिन पहले डिप्टी सीएम के भाई दिग्विजय चौटाला साफ कर चुके हैं पार्टी का स्टैंड

एक दिन पहले यानि गुरुवार को चंडीगढ़ में जननायक जनता पार्टी की आधिकारिक प्रेसवार्ता करते हुए डिप्टी सीएम के भाई व जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने कृषि अध्यादेश के सवाल पर कहा था कि हम एमएसपी के मुद्दे पर अडिग है। किसान को एमएसपी मिलना ही चाहिए। इस बात पर देश के कृषि मंत्री साफ तौर पर कह चुके हैं कि एमएसपी खत्म नहीं होगा। वैसे भी कृषि अध्यादेश से जुड़ा मामला केंद्र का है, राज्य सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कुछ लोग बेवजह डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को इस मुद्दे पर टारगेट कर रहे हैं। कृषि अध्यादेश पर दिग्विजय ने कहा कि हमें देश के प्रधानमंत्री की बात पर विश्वास करना चाहिए।

किसानों के लाठीचार्ज पर ये कहा था दिग्विजय चौटाला ने

दिग्विजय चौटाला ने 10 सितंबर को पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को गलत बताया था। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज दुष्यंत चौटाला ने नहीं करवाया। जिसने भी यह किया, उसके खिलाफ जांच होनी चाहिए। किसी भी किसान को यदि लाठी लगी है तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं।
कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने में जुटी
कांग्रेस के छोटे से बड़े नेता तक इस मुद्दे को भुनाने में जुटे हुए हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला लगातार सीधे जनता के बीच जा रहे हैं। वे किसानों से मिलकर उनके साथ होने का आश्वासन दे रहे हैं।
September 18, 2020

कांट्रेक्ट फार्मिंग:प्रदेश में 333 जगह हो रही कांट्रेक्ट फार्मिंग, एक सीजन में पता चल जाएगा कृषि अध्यादेश कितने लाभकारी: सीएम मनोहर लाल

कांट्रेक्ट फार्मिंग:प्रदेश में 333 जगह हो रही कांट्रेक्ट फार्मिंग, एक सीजन में पता चल जाएगा कृषि अध्यादेश कितने लाभकारी: सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़ : सीएम ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में 333 जगहों पर कांट्रेक्ट फार्मिंग हो रही है। इसमें सबसे अधिक सिरसा में 1100 एकड़ में खेती होती है। इसके दो भाग हैं बिजाई से पूर्व की कांट्रेक्ट और फसल पैदा होने के बाद की। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर सीएम ने कहा कि इसकी 201 रिक्मेंडेशन मान ली गई हैं, केवल एक बकाया है। जो कि जमीन की कीमत के आधार पर फसलों के भाव तय करने की है। इसे हरियाणा में लागू करने में दिक्कत है, क्योंकि महेंद्रगढ़ में जमीन के रेट कम हैं और गुड़गांव या फरीदाबाद में करोड़ों में हैं।
सीएम ने किसान संगठनों द्वारा केंद्र सरकार के कृषि से संबंधित तीन अध्यादेशों के विरोध को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है। अब धान की खरीद होगी, यह दो माह में पूरी की जाएगी। इसी सीजन से पता चल जाएगा कि किसानों के लिए यह अध्यादेश कितने लाभकारी हैं। हम किसानों को अध्यादेशों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। 10 हजार से अधिक किसानों ने फसल अवशेष प्रबंधन योजना फसलों के इन-सीटू यानी खेत में ही प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रीकरण को प्रोत्साहन के तहत कृषि उपकरणों के लिए आवेदन करके कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष जलाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की है।
कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि व्यक्तिगत किसानों और सोसायटियों से 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके परिणामस्वरूप 13620 उपकरणों के लिए 10967 किसानों ने आवेदन किया, जबकि लक्ष्य 3561 उपकरणों का था। इनमें से 2300 आवेदन सीएचसी से उपकरण किराए पर लेने के लिए और 11311 आवेदन व्यक्तिगत लाभार्थियों के हैं।
सरकार वहन करेगी लस्टर लॉस
सीएम ने कहा कि अबकी बार सरकार लस्टर लॉस वहन करेगी। वर्ष 2019 में 19.37 करोड़ रुपए का खर्च सरकार ने उठया था। अबकी बार यह करीब 26 करोड़ रुपए है। इसे सरकार ही वहन करेगी। उन्होंने कहा कि अबकी बार दूसरे राज्यों का बाजरा या फिर मक्का हरियाणा में नहीं खरीदा जाएगा।
किसी भी परिस्थिति से भागें नहीं, डटकर सामना करें
सीएम मनोहर लाल ने युवाओं से कहा कि वे अपने जीवन से भय शब्द को निकल दें। जीवन की किसी भी परिस्थिति में भय से भागें नहीं, बल्कि उसका डटकर सामना करें। यदि वे ऐसा करते है तो भय शब्द उनके जीवन से हमेशा समाप्त हो जाएगा। वे गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आयोजित युवा प्रेरणा दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। केंद्र सरकार द्वारा जारी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 का उल्लेख करते हुए।
उन्होंने कहा कि इस नीति में जो नए सुधार किए गए हैं वे निश्चित रूप से देश के युवाओं को प्रेरित करेंगे। इसी तरह, केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के रूप में भर्ती सुधार करोड़ों युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि खेलों को प्रमुख रूप देने के साथ-साथ युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई नई नीतियों और कार्यक्रमों को लागू किया गया है जिनमें खेलों इंडिया कार्यक्रम भी एक है। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया वे अपनी ऊर्जा को सही दिशा में ले जाने का संकल्प लें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में देश को विकास के पथ पर आगे ले जाएं।

Thursday, September 17, 2020

September 17, 2020

गृह मंत्री अनिल विज हरियाणा पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, ADGP चावला पर गिरी गाज

गृह मंत्री अनिल विज हरियाणा पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, ADGP चावला पर गिरी गाज

पंचकूला : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में कई दस्तावेजों को खंगाला। एडीजीपी ए एस चावला के कार्य में लापरवाही को लेकर जानकारी मिली थी।
गृहमंत्री डायल 112 का प्रोजेक्ट सिरे न चढ़ने व देरी से नाखुश थे। उन्होंने ADGP ए एस चावला से सभी चार्ज लिए। गृहमंत्री ने कहा डायल नम्बर 112 का कार्य एक साल से लंबित था। तुरंत प्रभाव से ADGP ए एस चावला से सभी चार्ज वापिस लिए। वे सिर्फ कार्यालय आएंगे लेकिन कोई कार्य नहीं करेंगे।
September 17, 2020

जजपा विधायक देवेंद्र बबली के बगावती सुर:नेता दिग्विजय चौटाला करते नजर आए क्राइसिस मैनेजमेंट, बोले- दादा गौतम भी हमारे और बबली भी, हम अपने घर में बैठकर चर्चा कर लेंगे

जजपा विधायक देवेंद्र बबली के बगावती सुर:नेता दिग्विजय चौटाला करते नजर आए क्राइसिस मैनेजमेंट, बोले- दादा गौतम भी हमारे और बबली भी, हम अपने घर में बैठकर चर्चा कर लेंगे

चंडीगढ़ : जजपा के नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम के बाद अब टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली के पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अख्तियार कर लेने पर जजपा बैकफुट पर नजर आ रही है। गुरुवार को जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान इस मामले पर क्राइसिस मैनेजमेंट करते नजर आए। उन्होंने कहा कि दादा गौतम भी हमारे हैं और देवेंद्र बबली भी। हम अपने घर में बैठकर चर्चा कर लेंगे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अगर बबली को किसी बात को लेकर बात करनी है तो पार्टी के अंदर चर्चा करेंगे। टोहाना को लेकर उनके कुछ मुद्दे हैं, उनपर हम उनसे चर्चा करेंगे। देवेंद्र बबली द्वारा डिप्टी सीएम की लोकप्रियता और कामों पर सवाल खड़े करने पर दिग्विजय ने कहा कि यदि देवेंद्र बबली डिप्टी सीएम को कोई अच्छी सलाह देना चाहते हैं तो हम उनकी सलाह जरूर मानेंगे, वे आखिरकार हमारे अपने हैं।
किसानों के लाठीचार्ज को बताया गलता
दिग्विजय चौटाला ने 10 सितंबर को पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को गलत बताया। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज दुष्यंत चौटाला ने नहीं करवाया। जिसने भी यह किया, उसके खिलाफ जांच होनी चाहिए। किसी भी किसान को यदि लाठी लगी है तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं।
कृषि अध्यादेश पर खड़े सरकार के साथ
दिग्विजय चौटाला से जब कृषि अध्यादेश से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम एमएसपी के मुद्दे पर अडिग हैं। किसान को एमएसपी मिलना चाहिए। इस बात पर देश के कृषि मंत्री साफ तौर पर कह चुके हैं कि एमएसपी खत्म नहीं होगा। वैसे भी कृषि अध्यादेश से जुड़ा मामला केंद्र का है, राज्य सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कुछ लोग बेवजह डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को इस मुद्दे पर टारगेट कर रहे हैं। कृषि अध्यादेश पर दिग्विजय ने कहा कि हमें देश के प्रधानमंत्री की बात पर विश्वास करना चाहिए।
September 17, 2020

रणदीप सुरजेवाला बोले, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सत्ता का आनंद ले रहे

रणदीप सुरजेवाला बोले, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सत्ता का आनंद ले रहे


चंडीगढ़ में उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। इसलिए पांच-पांच सालों से नतीजे घोषित नहीं किए जा रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की औलाद होती तो उन्हें पता चलता कि जब एक पढ़ा लिखा बच्चा जब घर बैठा होता है। तो उसके मां-बाप के मन पर क्या बीतती है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने नौकरियों पर ग्रहण लगा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सत्ता का आनंद ले रहे हैं। वही प्रदेश का की बेरोजगारी दर बढ़कर 34 फीसदी हो गई है। युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि यदि हरियाणा की सरकार हकीकत में युवा हितेषी है तो अगले 1 महीने में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन और पब्लिक सर्विस कमीशन की सभी परिणामों को घोषित कर दे और नई भर्तियों पर लगी रोक को भी हटा ले। 
September 17, 2020

हरियाणा के शिक्षा मंत्रीकंवर पाल काेराना से ठीक होकर लौटे घर

हरियाणा के शिक्षा मंत्रीकंवर पाल काेराना से ठीक होकर लौटे घर

\

यमुनानगर : हरियाणा के शिक्षा व वन मंत्री चौ. कंवरपाल  अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं । उन्हें अस्पताल से छूट्टी मिल गई है। इस बात की जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने दी। 
उन्होंने बताया की कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिये अभी मंत्री जी किसी से नहीं मिल पाएंगे और अपने घर पर ही अगले 10 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहेंगें। उन्होने बताया की बुधवार को शक्षिा मंत्री की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मिली है । जिसके बाद उन्हे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। आपको अवगत करवा दे की कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री कंवरपाल की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट मिली थी। जिसकी उन्होने स्वयं ही सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दी थी। उसी दिन से शिक्षा मंत्री का अस्पताल मे उपचार चल रहा था।
 
September 17, 2020

हरियाणा की राजनीति:जजपा नेता रामकुमार गौतम के बाद अब टोहाना विधायक के बगावती सुर,

हरियाणा की राजनीति:जजपा नेता रामकुमार गौतम के बाद अब टोहाना विधायक के बगावती सुर

हरियाणा की राजनीति:जजपा नेता रामकुमार गौतम के बाद अब टोहाना विधायक के बगावती सुर, बोले- सत्ता में रहते हुए भी विपक्ष जैसा माहौल बना रहे

पानीपत8 मिनट पहले

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और टोहाना विधानसभा के पूर्व विधायक सुभाष बराला (बायें), टोहाना से जजपा के मौजूदा विधायक देवेंद्र बबली।
टोहाना विधायक देवेंद्र बबली बोले- सीएम, डिप्टी सीएम तक पहुंचा चुका हूं बात, कोई सुनवाई नहीं
उन्होंने कहा- डिप्टी सीएम की पहले इतनी लोकप्रियता थी लेकिन अब वो रेत की तरह खिसक रही

हरियाणा सरकार में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी में बगावती सुर एक बार फिर उठने लगे हैं। पिछले दिनों खुलकर पार्टी में विरोध कर चुके नारनौंद हल्के के विधायक रामकुमार गौतम के बाद अब टोहाना हल्के से विधायक देवेंद्र सिंह बबली भी उनकी राह पर चल पड़े हैं। बबली ने खुलकर अपनी पार्टी और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे सरेआम बयान दे रहे हैं कि सरकार में कुछ ठीक नहीं चल रहा। आज ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि सत्ता में रहते हुए भी विपक्ष जैसा माहौल बनाया जा रहा है।

ये कहा बबली ने

बबली ने एक इंटरव्यू में कहा कि आज ऐसे हालात हैं कि अपनी विधानसभा में भी जनता की समस्या के लिए आवाज उठाने पर भी काम नहीं होता। आम आदमी के काम तो कहां होंगे, खुद विधायक के आवाज उठाने पर भी काम नहीं होता। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या माहौल है।

बबली ने नाम लिए बिना इशारों-इशारों में कहा कि कुछ लोग जानबूझकर कामों में अड़चन पैदा कर रहे हैं। इसको लेकर मैं डिप्टी सीएम और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला से करीब 2 से 3 घंटे की मीटिंग कर चुका हूं। इसके साथ-साथ सीएम खट्टर से मुलाकात कर चुका हूं, विधानसभा में मुद्दा उठा चुका हूं, संबंधित विभाग के मंत्री तक बात पहुंचा चुका हूं लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सत्ता में रहते हुए भी विपक्ष जैसा माहौल बनाया जा रहा है। बबली ने कहा कि स्थिति बद से बदतर है। सिस्टम में सुधार की जरूर है।

बबली ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आज इतना विरोध हो रहा है, उन्हें इसके कारण तलाशने चाहिए। सांसद रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार किया लेकिन अब लोकप्रियता रेत की तरह खिसक रही है।

बराला को हराकर सत्ता में आए थे बबली

देवेंद्र सिंह बबली टोहाना विधानसभा में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को हराकर सत्ता में आए थे। राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि बबली मंत्री पद के लिए पार्टी पर दबाव बना रहे हैं। वहीं चर्चाएं सुभाष बराला को लेकर भी हैं कि पूर्व विधायक उनके कामों में एक बड़ी अड़चन हैं। हालांकि खुलकर एक दूसरे पर बोलने में बबली भी हिचकते हैं और सुभाष बराला भी चुप्पी साधे हुए हैं।