Breaking

Showing posts with label Rewari Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Rewari Bulletin News. Show all posts

Friday, August 28, 2020

August 28, 2020

आशा आंदोलन को मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन नेे समर्थन दिया

आशा आंदोलन को मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन नेे समर्थन दिया

रेवाड़ी, 28 अगस्त : जिला मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन ने आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन को समर्थन देते हुए उनकी मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग की है। इस आशय का मुख्यमंत्री को लिखा पत्र शुक्रवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर यूनियन की राज्य प्रधान सरोज दुजाना ने एकत्रित मिड डे मिल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिला प्रधान मीनाक्षी, जिला सचिव पुष्पा ने कहा है कि आशा वर्कर्स कोरोना काल में संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने उनकी मांगों को स्वीकार करने के साथ-साथ सरकार से मिड डे कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने की मांग रखी है। 

Tuesday, August 25, 2020

August 25, 2020

ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से डीसी यशेन्द्र सिंह ने सुनी शिकायतें

ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से डीसी यशेन्द्र सिंह ने सुनी शिकायतें

रेवाड़ी, 24 अगस्त : ( पंकज कुमार ) सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग करके पारदर्शी और सहज तरीके से लोगों को नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-सचिवालय पोर्टल की शुरूआत की गई है। इसी कड़ी में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आज पहली बार ई-सचिवालय के माध्यम से आई हुई दो शिकायतों को सुना और उन्हें हल किया।
  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह द्वारा ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से दो अपॉइंटमेंट लिए गए, जिनमें सुमन बेनीवाल पीजीटी प्राध्यापक द्वारा रखी गई शिकायत कि उन्हें कैंसर है, इसलिए कोविड महामारी के दौरान उन्हें घर से काम करने की स्वीकृति दी जाएं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने उन्हें घर से काम करने की अनुमति दे दी। दूसरी शिकायत प्रदीप कुमार निवासी ग्राम आसियाकी टप्पा जड़थल की खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी धारूहेड़ा द्वारा उन्हें सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना नहीं दी जा रही है, इस शिकायत को सुनते हुए उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही सूचना उपलब्ध करा दी जाएगीं।
  डीसी ने कहा कि कोविड-19 के कारण इस मुश्किल समय में लोगों को कार्यालयों में नहीं जाना पड़े, इसके लिए वे रहकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इस पोर्टल का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से नागरिक घर बैठे ही आमजन अपनी समस्या का निवारण व सेवाओं का लाभ ले सकता है। उपायुक्त ने कहा कि ई-सचिवालय के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अधिकारियों के साथ बैठक के लिए ऑनलाइन 'अपॉइंटमेंट' ले कर अपने मोबाइल से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए बात कर सकता है और उसे कार्यालय आने की जरूरत नहीं है।
यशेन्द्र सिंह ने बताया कि ई-सचिवालय में कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत पोर्टल पर जाकर अपलोड कर सकता है। शिकायतकर्ता को पहचान के लिए आधार कार्ड या फैमिली पहचान पत्र अपलोड करना होगा और शिकायत का विवरण देना होगा। इसके बाद एसएमएस के माध्यम से ऑनलाइन बैठक के लिए समय दिया जायेगा।
डीसी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा उपायुक्त एवं विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ ऑनलाइन बैठकों के माध्यम से लोगों की मदद के लिए एक डिजिटल मंच ई-सचिवालय पोर्टल की शुरूआत की गई थी।
August 25, 2020

ठेके का ताला तोड़कर शराब चोरी करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

ठेके का ताला तोड़कर शराब चोरी करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

   
रेवाड़ी : ( पंकज कुमार )  रोडहाई थाना पुलिस ने ठेके का ताला तोड़कर शराब चोरी करने के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जीवड़ा निवासी रवि के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया की 07 अप्रैल को जिवडा निवासी रवि और बिंदर ने जिवडा गांव में बने शराब के ठेके का ताला तोड़कर उसमे से शराब चोरी कर ली। लोकडाउन की वजह से शराब ठेके बंद होने की वजह से सेलमैन यूपी के ताजपुर निवासी मनोहर ठेके से कुछ दूरी पर बैठा था । सेलमैन ने जब उनको देखा तो दोनों शराब को मोटरसाइकिल पर लेकर भाग गए। पुलिस ने मनोहर की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी रविंदर उर्फ बिंदर को 07 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे आरोपी रवि को कल देर शाम गिरफ्तार करके आरोपी से चोरी का माल बरामद कर लिया।

Saturday, August 22, 2020

August 22, 2020

क्राइम:ऑनलाइन रोड टैक्स के 8500 रुपये लेकर दे दी फर्जी रसीद, चैकिंग हुई तो फर्जीवाड़ा उजागर, मंत्री ने दर्ज करवाई एफआईआर

क्राइम:ऑनलाइन रोड टैक्स के 8500 रुपये लेकर दे दी फर्जी रसीद, चैकिंग हुई तो फर्जीवाड़ा उजागर, मंत्री ने दर्ज करवाई एफआईआर

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के आदेश पर रेवाड़ी के बावल में दर्ज हुई एफआईआर,जगह-जगह रोड टैक्स को ऑनलाइन जमा करवाने की खोल रखी हैं दुकानें

रेवाड़ी जिले के बावल में मोटर व्हीकल टैक्स (रोड टैक्स) ऑनलाइन जमा करवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। इसके बाद हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बावल थाने में मामला दर्ज करवाकर, सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित जिलों के आरटीए अधिकारियों को भी इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों पर लगातार नजर रखने को कहा है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे अन्य राज्यों के साथ लगती हरियाणा सीमा पर कुछ लोगों ने मोटर व्हीकल टैक्स ऑनलाइन जमा करवाने के नाम पर प्राइवेट दुकानें (खोखे) खोली हुई हैं। ये लोग वाहन मालिकों से पैसे लेकर उसकी फर्जी रसीद बना देते हैं और सरकार के खजाने में पैसा जमा नहीं करवाते। अगर रास्ते में कोई जांच होती है तो ऐसे वाहन चालक पकड़ में आ जाते हैं वरना इस तरह की धोखाधड़ी का पता लगाना मुश्किल होता है। इससे एक ओर जहां सरकार को चपत लगती है वहीं वाहन मालिकों के साथ भी ठगी होती है।
मूलचंद शर्मा ने बताया कि जिला रेवाड़ी के बावल में इस तरह का एक मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई इस तरह की धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए बताया है कि 18 अगस्त को एक दुकान में उसने राजस्थान के लिए 8500 रुपये का टैक्स कटवाया था। आरोपी ने उससे पैसे लेकर रसीद दे दी। बस जयपुर पहुंची तो चैकिंग के दौरान उस रसीद का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला और वह फर्जी निकली।
परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जहां कहीं भी इस तरह की प्राइवेट दुकानें चल रही हैं उनकी जांच की जाएगी और टैक्स चोरी या वाहन मालिकों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Thursday, August 20, 2020

August 20, 2020

हकृवि -भारत मौसम विभाग अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान

हकृवि  -भारत मौसम विभाग अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान

हिसार : कृषि #मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह #हरियाणा कृषि #विश्वविद्यालय #हिसार 
हकृवि  -भारत मौसम विभाग अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान :
 20.08.2020 @ सुबह 7.00 बजे जारी --अगले तीन घण्टों में रेवाडी, गुरूग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रोहतक, भिवानी, झज्जर, जींद, सिरसा जिलों में व इस  के आसपास के क्षेत्रों  में  कहीं कहीं तेज हवायों व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना।

Thursday, August 13, 2020

August 13, 2020

सड़क पर दो सांडों की लड़ाई के बीच में फंसा स्कूटी सवार, मौत

सड़क पर दो सांडों की लड़ाई के बीच में फंसा स्कूटी सवार, मौत

 रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) शहर में लावारिस पशुओं  का आतंक बना हुआ है। बुधवार की दोपहर शहर के कायस्थवाड़ा चौक पर बीच सड़क लड़ाई कर रहे दो साड़ों ने स्कूटी पर सवार होकर जा रहे एक फोटो स्टूडियो संचालक को चपेट में लिया, जिससे उसका सिर फट गया। आसपास के लोगों ने उसेे ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लोगों में रोष पनप गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। 
जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा चौक पर बुधवार को दोपहर बाद करीब साढे तीन बजे दो सांड आपस में लड़ रहे थे। इसी दौरान वहीं चौक पर फोटो स्टूडियों का दुकान चलाने वाले मेहरवाड़ा निवासी संजय कुमार उर्फ डोली स्कूटी लेकर जा रहा था। दोनों सांड लड़ाई करते-करते स्कूटी सवार संजय की तरफ दौड़े। हालांकि संजय ने स्वयं को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन सांड स्कूटी सवार संजय को रौंदते हुए निकल गए। सांडों के कुचलने के बाद मौके पर ही संजय का सिर फट गया, जिससे वह रोड पर तड़फने लगा। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायल संजय को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मासूम बच्ची पर हो चुका हमला

कुछ दिन पहले ही शहर के बड़ा तालाब स्थित एक मासूम बच्ची पर गाय ने हमला कर दिया था। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। उसके बाद लावारिस पशुओं को पकड़ने के लिए मांग उठनी लगी। लेकिन आदेश के सिवाये पांच दिन बीत जाने के बाद भी हुआ कुछ नहीं है। यहीं कारण है कि एक बार फिर सांड ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया।

 

Wednesday, August 12, 2020

August 12, 2020

पार्टी के दौरान हुए विवाद में रिटायर्ड रोजवेज कर्मी की हत्या, शव गली में फेंका

पार्टी के दौरान हुए विवाद में रिटायर्ड रोजवेज कर्मी की हत्या, शव गली में फेंका

मानसिक रूप से परेशान सुरजभान गांव में अकेला रहता था तथा वह पिछले कई दिनों से घर से लापता था। बुधवार सुबह सुभाष नगर की गली में शव पड़ा मिला।

 रेवाड़ी : शहर की सुभाष बस्ती में मंगलवार देर रात पार्टी के दौरान हुए विवाद में दो लोगों ने हरियाणा रोडवेज के सेवानिवृत चुतुर्थकर्मी ततारपुर निवासी 63 वर्षीय सूरजभान की हत्या  कर शव को गली में फेंक दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से परेशान सुरजभान गांव में अकेला रहता था तथा वह पिछले कई दिनों से घर से लापता था। बुधवार सुबह सुभाष नगर की गली में शव पड़ा देखकर आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जाता है कि मंगलवार देर रात सूरजभान अपने दो अन्य साथियों के साथ बस्ती में किराए के लिए बनाए गए मकान के कमरे में पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर साथियों ने सूरजभान के सिर पर वार कर दिया। सिर पर हुए हमले में मौत होने के बाद सूरजभान के शव को गली में फेंक दिया। रामपुरा थाना प्रभारी नीरज ने बताया कि मृतक की पत्नी लाली देवी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की तलाश की जा रही है तथा उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
August 12, 2020

जेएलएन में डूबा युवक, गांव बिसावा में नहर के पास मिली चप्पल

जेएलएन में डूबा युवक, गांव बिसावा में नहर के पास मिली चप्पल

रेवाड़ी : गांव लुखी निवासी 38 वर्षीय युवक अनिल पुत्र सत्यप्रकाश बुधवार को जवाहर लाल नेहरू कनाल में डूब गया। गांव बिसावा में नहर के पास युवक की चप्पल मिलने से यह आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अनिल मंगलवार रात ठीक-ठाक सोया था, परंतु सुबह अपनी चारपाई पर नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने आसपास उसकी तलाश शुरू की, परंतु कहीं कोई सुराग नहीं मिला। तलाशी के दौरान गांव बिसावा में नहर के पास चप्पल मिली। जिसके बाद अनिल के नहर में डूबने की आशंका के चलते मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने नहर में पानी कम करवाकर पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से युवक की तलाश शुरू की, परंतु अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।

Sunday, August 2, 2020

August 02, 2020

अधजली डेडबॉडी मिली, आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए चेहरा जलाया

रेवाड़ी की घटना:अधजली डेडबॉडी मिली, आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए चेहरा जलाया, धारूहेड़ा के सेक्टर-6 के पास स्थित सोसाइटी में मिली डेडबॉडी।

रेवाड़ी : रेवाड़ी के धारूहेड़ा में सेक्टर-6 के सामने स्थित एक सोसाइटी के निकट एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक का चेहरा जला हुआ है। इससे यही माना जा रहा है कि हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए मृतक का चेहरा जलाया गया है। डेडबॉडी के पास ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
सेक्टर-6 थाना धारूहेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां की सोसायटी एम 2 के निकट एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि मृतक का शव जलाने का प्रयास हुआ है। चेहरा जलने से काला पड़ गया था। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। शिनाख्त के लिए सुबूत जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हाल ही में धारूहेड़ा के निकट मसानी बैराज में भी एक व्यक्ति का अधजला शव मिला था, जिसके बारे में आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Wednesday, July 22, 2020

July 22, 2020

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने पाल्हावास में गोदाम व दुकानों का किया उद्घाटन


सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने पाल्हावास में गोदाम व दुकानों का किया उद्घाटन


रेवाड़ी,  ( पंकज कुमार )  प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने सोमवार को 70 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित एनसीडीसी द्वारा प्रायोजित व आईसीडीपी रेवाड़ी द्वारा दी पाल्हावास प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लि. पाल्हावास, समिति कार्यालय भवन, 500एमटी व 100 एमटी के गोदाम व पांच दुकानों का उद्घाटन किया। 
    सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि यह गोदाम अब पैक्स द्वारा खाद आदि रखने के काम आएंगे। जब खाद की जरूरत नहीं होगी तब कर्मशियल तौर भी यह गोदाम उपयोग में लाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पांच दुकानों के निर्माण होने से पैक्स पाल्हवास ग्रामीण युवकों को किराये पर भी दे सकती है, इससे पैक्स को किराया मिलेगा और गांव के युवाओं को भी स्वरोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन गोदामों से किसानों, पैक्स और आस-पास के उद्यमियों को लाभ मिलेगा। 
       सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के समान सामाजिक व आर्थिक समृद्घि के संकल्प और सहकारिता है विकल्प को मूलमंत्र मानकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सहकारिता के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोडऩे के लिए निंरतर प्रयारसरत है। आज दो गोदामों और पांच दुकानों की उद्घाटन भी इसी सोच के साथ किया गया है। सहकारिता मंत्री ने ग्रामीणों को इन विकास कार्यों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि 70 लाख की लागत से बनी आईसीडीपी से पलावास गांव के साथ आसपास के 28 गांवों के लोगों को लाभ मिलेग| विधायक ने कहा आईसीडीपी क्षेत्र के लोगों की  बहुत पुरानी  मांग थी
  इस अवसर पर विधायक कोसली लक्ष्मन सिंह यादव, सहकारी समिति गुरूग्राम के उप-रजिस्ट्रार सतीश रोहिल्ला, आईसीडीपी रेवाड़ी के महाप्रबंधक अन्नु कोशिक, आईसीडीपी के विकास अधिकारी नगेन्द्र कमार व पैक्स के प्रबंंधक संजय शर्मा भी मौजूद रहे। 
July 22, 2020

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा मल्टी क्रॉप प्लांटर से करवाई गई बिजाई

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा मल्टी क्रॉप प्लांटर से करवाई गई बिजाई 



रेवाड़ी, 21 जुलाई ( पंकज कुमार )   कृषि एवं किसान कल्याण विभाग रेवाड़ी द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत धान की फसल की जगह अन्य फसलें जैसे मक्का, कपास, सब्जी व बागवानी इत्यादि फसलों की बिजाई हेतू किसानों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे पानी की बचत हो सके तथा गिरते भू-जल स्तर को सुधारा जा सके।
कृषि एवं किसान विभाग के संयुक्त निदेशक इंजी. जगमिन्दर सिंह नैन ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा जिले में मल्टी क्रॉप  प्लांटर मशीन बिजाई हेतु भेजी गई है। जिससे मक्का, कपास व सब्जी की फसलें इत्यादि अनेक फसलों की बिजाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह मशीन किसानों को बिजाई के लिए सहायक कृषि अभियंता कार्यालय रेवाड़ी से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
कृषि एवं किसान विभाग के संयुक्त निदेशक इंजीनियर जगमिन्दर सिंह नैन द्वारा आज गांव राजावास में किसान जीएल शर्मा के खेत में मल्टी क्रॉप प्लांटर मशीन द्वारा एक एकड़ में मक्का की बिजाई करवाई गई। इस दौरान मशीन की कार्यप्रणाली भी चैक की गई। इस मौके पर सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर दिनेश शर्मा, कृषि विकास अधिकारी सुनिल कुमार व कनिष्ठï अभियंता जोगेन्द्र पाल सहित अन्य किसान भी मौजूद रहें।
किसान जीएल शर्मा ने बताया कि मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मक्का बिजाई की जो मशीन भेजी गई है यह मशीन किसानों के लिए बहुत लाभकारी है। यह मशीन मेंढ़ बनाकर मक्के की बिजाई करती है जिससे किसान कम पानी में ज्यादा पैदावार प्राप्त कर सकते है।

फोटो कैप्शन:- गांव राजावास में किसान जीएल शर्मा के खेत में मल्टी क्रॉप प्लांटर मशीन द्वारा मक्का की बिजाई करवाते हुए संयुक्त निदेशक इंजी. जगमिन्दर सिंह नैन।
....................

Monday, July 20, 2020

July 20, 2020

20 दिन में 48 लाख की बेची सरकारी खाद, जमा करने की बजाए राशि डकार गया कर्मचारी

20 दिन में 48 लाख की बेची सरकारी खाद,जमा करने की बजाए राशि डकार गया कर्मचारी



रेवाड़ी। कोसली की मार्केटिंग सोसाइटी में कार्यरत सेल्समैन ने जुलाई माह के दौरान करीब 48 लाख रुपये की खाद बेचकर राशि को हड़प लिया। मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मामले की जांच के लिए दो जांच कमेटी बैठा दी गई है। उधर,सोसाइटी प्रबंधक द्वारा सेल्समैन को नोटिस भेजकर दो दिन में राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए है। जिले में 40 से अधिक सोसाइटियां हैं,जहां से किसानों को सस्ते दाम पर खाद मुहैया कराई जाती है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि जिला स्तर पर जांच की जाए तो औैर भी घोटाले उजागर हो सकते हैं।

जुलाई माह में लाखों रुपये की खाद किसानों को बेची गई थी। बताया गया है कि इस दौरान सेल्समैन ने किसानों को नकद भुगतना कर करीब 48 लाख रुपये की खाद बेची लेकिन बैंक में रुपये जमा नहीं कराए। मामले का खुलासा दो जुलाई को हुआ लेकिन उस समय करीब 19 हजार रुपये का गबन सामने आया। इसके बाद सेल्समैन को रुपये जमा कराने की चेतावनी दी गई लेकिन रुपये जमा कराने की बजाये धीरे-धीरे गबन की राशि 48 लाख रुपये तक पहुंच गई। बताया जाता है कि इस दौरान बैंक के ही कर्मी ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों के अलावा कृषि मंत्री को भी कर दी। इसके बाद मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया। दोनों टीमों ने अपनी जांच पूरी कर ली है, जिसमें करीब 48 लाख रुपये के गबन की बात सामने आई है। 

*दो दिन में रुपये जमा कराने के दिए निर्देश*

बताया गया है कि सेल्समैन को गबन की राशि दो दिन के अंदर जमा कराने के निर्देश दिए गए है लेकिन बड़ा सवाल है कि रुपये जमा कराने भर से ही सेल्समैन को छोड़ दिया जाएगा। क्या यह सरकारी रुपये का दुरपयोग नहीं है।

*क्या प्रबंधक की जिम्मेदारी नहीं थी*

इसमें देखने योग्य बात यह है कि इस पूरे प्रकरण में महज सेल्समैन ही दोषी है। क्या प्रबंधक की इसमें केई जिम्मेदारी नहीं बनती है,जबकि प्रबंधक ही परचेज इंजार्च का कार्य भी देख रहे हैं। बिना उच्च अधिकारियों के आर्शीवाद के सेल्समैन द्वारा इतने बड़े घपले को अंजाम दिया जा सकता। यह भी जांच का विषय है।

*संज्ञान में आते ही कार्रवाई शुरू: प्रबंधक*

कोसली शाखा के प्रबंधक अमरजीत ने बताया कि खाद बेचने के मामले में करीब 48 लाख रुपये का गबन तो हुआ है। सेल्समैन को दो दिन में रुपये जमा कराने का नोटिस दिया गया है। मामले की जांच कर उच्च अधिकारियों के पास भेज दी गई है।
July 20, 2020

फीस के लिए पिता को बना लिया स्कूल में बंधक, अब शिकायत के बाद प्रिंसिपल पर केस दर्ज

फीस के लिए पिता को बना लिया स्कूल में बंधक,अब शिकायत के बाद प्रिंसिपल पर केस दर्ज


रेवाड़ी। रेवाड़ी के गांव गुरावड़ा निवासी एक व्यक्ति ने बच्चे के स्कूल प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। व्यक्ति का कहना है कि स्कूल की फीस नहीं देने को लेकर उसके साथ गाली-गलौच की तथा कमरे में बंधक भी बना लिया। कमरे की खिड़की से कूदकर उसने अपनी जान बचाई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फीस दो,वरना दूसरे स्कूल में पढ़ाओ
गांव गुरावड़ा निवासी सतीश कुमार ने रोहडाई थाना पुलिस को शिकायत दी है। इसमें सतीश ने कहा कि उसके दो बच्चे एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। 19 जुलाई को को उसे फीस के लिए बुलाया था। वहां प्रिंसिपल ने कहा कि 30 हजार रुपये जमा करो नहीं तो अपने का स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट ले जाओ और कहीं भी पढा लो। इस पर सतीश ने कहा कि वह गरीब आदमी है तथा धीरे धीरे फीस भर देगा। आरोप है कि इस पर प्रिंसिपल ने गाली गलौच शुरू कर दी तथा उसे कमरे मे बंद कर दिया। सतीश ने आरोप लगाए कि प्रिंसिपल ने कहा कि आज फीस नहीं भरेगा तो जान से मार दूंगा और 2 घंटे तक कंमरे के अंदर बंधक बना कर रखा। वह किसी तरह कमरे में लगी शीशे की खिड़की से कुदकर अपनी जान बचाकर निकल आया। व्यक्ति की शिकायत पर रेवाड़ी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Friday, July 17, 2020

July 17, 2020

फेम इंडिया-एशिया पोस्ट में देशभर के 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों में शामिल यशेन्द्र सिंह

फेम इंडिया-एशिया पोस्ट में देशभर के 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों में शामिल यशेन्द्र सिंह आगे कदम बढाएं, सफलता अवश्य मिलेगी:डीसी



रेवाड़ी, 17 जुलाई। हरियाणा में रेवाड़ी के उपायुक्त यशेन्द्र सिंह अपने उत्कृष्टï प्रशासनिक कार्यशैली के लिए जाने जाते है। प्रशासन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने में उन्हें महारत हासिल है। उनकी नजर में कर्म ही सर्वाधिक प्रधान है।

देशभर के 724 जिलों में फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे 2020 में विभिन्न स्त्रोतों, प्रबुद्घ लोगों की राय और ग्राउंड एवं मीडिया रिपोर्ट के आधार पर 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें अपनी लोकप्रियता, सक्रियता, शानदार गवर्नेंस, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, कार्यशैली, छवि, फैसले लेने की क्षमता, जनता से संवाद व व्यवहार कुशलता जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए आंकलन के आधार पर डीसी यशेन्द्र सिंह शख्सियत श्रेणी में प्रमुख स्थान मिला। फेम इंडिया द्वारा जिलाधीशों को स्टेकहोल्डर सर्वे के आधार पर 50 केटेगरी में बांटा गया और हर कटैगरी से एक प्रमुख लोकप्रिय कलेक्टर को फेम इंडिया के अंक में कटैगरी और वरियता के आधार पर प्रकाशित किया गया है।

2011 बैच के आईएएस यशेन्द्र सिंह हरियाणा में जींद के रहने वाले है। यशेन्द्र सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एलएलएम की पढ़ाई पूरी की। उन्हें सेवा में आने पर शुरूआत में गुरूग्राम के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में पोस्टिंग मिली, वहां उन्होंने अनुकरणीय सुधार किया और पहली बार गुरूग्राम नगर में ऑर्गनाईज्ड सिटी बस सर्विस शुरू की। प्रशासनिक सुधार को उन्होंने सार्वजनिक सेवा से जोडक़र अपनी प्रतिबद्घता दिखाई।

  यशेन्द्र सिंह ने हरियाणा के रेवाड़ी में सार्वजनिक भागीदारी बढ़ाने की दिशा में उत्कृष्टï कार्य किया है, जिससे रेवाड़ी के प्रशासन को लोकप्रिय और अत्यधिक कुशल बनाया जा सका। फरवरी-2020 में हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित सक्षम परीक्षा में रेवाड़ी को रैंक एक हासिल हुआ। इतना ही नहीं उनके नेतृत्व में हरियाणा के सार्वजनिक सेवाएं देने में अंत्योदय सरल में भी रेवाड़ी पहले नंबर पर रहा।
July 17, 2020

केवीएस में प्रवेश के लिए 20 जुलाई से करें ऑनलाइन पंजीकरण

केवीएस में प्रवेश के लिए 20 जुलाई से करें ऑनलाइन पंजीकरण


रेवाड़ी, 17 जुलाई : ( पंकज कुमार ) प्राचार्य बीर सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए 20 जुलाई प्रात: 10 बजे से 7 अगस्त सायं 7 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रवेश संबन्धित विवरण वैबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in  और एंड्रायड मोबाईल ऐप  

दोनों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा एक में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आधिकारिक एंड्रायड मोबाइल ऐप https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/  पर उपलब्ध है। ऐप डाउनलोड करने और इन्स्टाल करने के निर्देश उपरोक्त क्ररु पर उपलब्ध होंगे।

प्राचार्य ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे पोर्टल और ऐप का उपयोग करने से पहले निर्देशों का सावधानी से पालन करें। उन्होंने बतया कि कक्षा दो एवं दो से ऊपर कि कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए पंजीकरण 20 जुलाई प्रात: 8 बजे से 25 जुलाई सायं 4 बजे तक ऑफलाइन मोड द्वारा किया जाएगा। कक्षा ग्यारवीं के लिए आवेदन प्रपत्र संबन्धित विद्यालय की वैबसाइट पर के.वि.सं. वैबसाइट https://kvsangathan.nic.in  पर समय सारिणी के अनुसार डाउनलोड हेतू उपलब्ध होगा। सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2020 से होगी। कक्षाओं में सीटों का आरक्षण के.वि.सं. के प्रवेश दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा।

प्राचार्य ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभिभावक रेवाड़ी के लिए http://rewari.kvs.ac.in/   तथा भाकली के लिए   http://bhakli.kvs.ac.in/     या मुख्यालय की वैबसाइट  https://kvsangathan.nic.in     देख सकते है।

  वर्तमान में कोविड- 19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सक्षम अधिकारी (केंद्र/राज्य/स्थानीय) द्वारा जारी स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों की अनुपालना में अभिभावकों से अनुरोध है कि वे विद्यालय में जाकर भीड़ एकत्रित न करें। प्रवेश संबंधी सभी सूचनाओं की जानकारी, पंजीकरण प्रपत्र भरने के लिए विद्यालय/मुख्यालय की वैबसाइट निरंतर देखें। पूर्णतया भरा हुआ पंजीकरण प्रपत्र स्कैन कर संबन्धित विद्यालय की ई मेल पर भेजें।

  प्राचार्य द्वारा विद्यालय में बुलाए जाने पर निर्धारित समय अंतराल में ही प्रवेश प्रभारी/प्राचार्य से संपर्क करें।
July 17, 2020

कोरोना सहित अन्य जलजनित बीमारियों से सावधानी जरूरी --स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना करें आमजन:यशेन्द्र सिंह

कोरोना सहित अन्य जलजनित बीमारियों से सावधानी जरूरी स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना करें आमजन:यशेन्द्र सिंह


रेवाड़ी, 17 जुलाई ( पंकज कुमार ) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के साथ ही गर्मी व बरसात के मौसम में अन्य बीमारियों से भी स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर बचाव बेहद जरूरी है।
  डीसी यशेन्द्र सिंह ने जिलावासियों को पूरी सावधानी बरतते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वïान किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग उक्त बीमारियों की रोकथाम के लिए भरपूर कोशिश करता है फिर भी जनता के सहयोग के बिना यह कार्य सम्भव नहीं है। डीसी ने जिलावासियों से अपील की है कि वे इन बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गई बातों पर अमल अवश्य करें तथा इन बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नोवल कोरोना वायरस की महामारी के चलते किसी भी प्रकार के बुखार को हल्के में न लें और तुरंत अपनी जांच करवाएं व जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें। उन्होंने बताया कि बरसाती मौसम में प्राय: उल्टी, दस्त, टाईफाईड, हैजा व पीलिया जैसी बीमारियां फैलने की आंशका बनी रहती है और इन बीमारियों को शुरू से ही पनपने से रोकने के लिए सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रह सके।
डीसी ने आमजन से आह्वन किया कि वे हमेशा स्वच्छ पानी का सेवन करें, पानी को उबाल कर या क्लोरीन मिला पानी प्रयोग करें, खाना खाने से पहले व बाद में तथा शौच जाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं, पीने के पानी के स्रोतों के पास शौच न करें। सडे, गले, कटे हुए व बासी खाद्य पदार्थो को न तो खरीदें तथा न ही इन्हें खाने में प्रयोग करेंं।
फोटो:उपायुक्त यशेन्द्र सिंह।

Wednesday, July 15, 2020

July 15, 2020

नगर परिषद की टीम ने बिना मास्क वाहन चला रहे लोगों के काटे चालान

नगर परिषद की टीम ने बिना मास्क वाहन चला रहे लोगों के काटे चालान, कहा- बिना मास्क वालों की शहर में 'नो एंट्रीÓ

रेवाड़ी, 15 जुलाई : ( पंकज कुमार )  रेवाड़ी शहर में एक तरफ जहां कोरोना कहर बरपा रहा है, वहीं लोग अभी तक कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। रेवाड़ी शहर में घुसने वाली चार पहिया वाहनों के 80 प्रतिशत लोग अभी भी बिना मास्क के आवागमन कर रहे हैं। जिसे लेकर बुधवार को नगर परिषद की टीम सड़कों पर उतरी और बिना मास्क वाहन चला रहे लोगों के 500-500 रुपये के चालान किये और बदले में मास्क वितरित किये। नप टीम सदस्यों ने कहा कि बिना मास्क के अब लोगों को शहर में एंट्री नहीं दी जाएगी। 

गौरतलब है कि रेवाड़ी में कोरोना मरीज 800 के पार हो गया है और इनकी रोकथाम के लिए प्रशासन विभिन्न प्रयास भी कर रहा है। लेकिन नागरिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक मास्क का प्रयोग करता है, लेकिन कार व अन्य चार पहिया वाहन चालक अभी भी बिना मास्क के ही गाड़ी चला रहा है और शहर में घूम रहा है। जिसे लेकर नगर परिषद की एक टीम तैयार की गई और चालान के लिए मैदान उतारा। 

नगर परिषद की टीम ने आज शहर के नाईवाली चौक पर जमकर वाहन चालकों के चालान काटे। हालांकि कुछ लोगों ने जानकारी या अन्य तरीकों से बचने का प्रयास किया, लेकिन नप की टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और धड़ाधड़ चालान काट उनके हाथों में रखती रही। इसे लेकर कुछ वाहन चालकों में रोष भी देखा गया। नप टीम ने उनके 500-500 रुपये का चालान वसूल कर बदले में मास्क दिये और इसका प्रयोग करने को कहा। 

नगर परिषद के ईओ विजयपाल ने कहा कि नियमों के साथ कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घर से बाहर निकलना है तो लोगों को मास्क का प्रयोग करना होगा। उनका यह अभियान विभिन्न जगहों पर लगातार जारी रहेगा। बिना मास्क घूमते पकड़े जाने पर हर हाल में चालान किया जाएगा और बदले में उन्हें मास्क दिया जाएगा। 
July 15, 2020

एजूसेट स्कूल चौकीदारों ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन कहा- 20 जुलाई तक नहीं मानी मांगें तो करेंगे प्रदर्शन

एजूसेट स्कूल चौकीदारों ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन कहा- 20 जुलाई तक नहीं मानी मांगें तो करेंगे प्रदर्शन



रेवाड़ी, 14 जुलाई (पंकज कुमार )  एजूसेट स्कूल चौकीदारों की बैठक नगर के नेहरू पार्क में जिला प्रधान देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। संचालन राज्य सचिव जसवंत ने किया। बैठक में चौकीदारों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी राजेश यादव को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर 20 जुलाई तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे शहर में प्रदर्शन करेंगे और आंदोजन की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी। 

जिला प्रधान देवन्द्र यादव ने बताया कि 1 मार्च 2019 से 30 जून 2020 तक का अनेक चौकीदारों को वेतन नहीं दिया गया है। जिससे वे भारी आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी वे अपनी ड्यूटी पर डटे रहे, लेकिन सरकार उनको मेहनताना नहीं दे रही है। कुछ चौकीदारों का एक तो कुछ का 6 माह का वेतन अटका हुआ है। वहीं अभी तक चौकीदारों को बैटरी, वर्दी व अन्य सामान खरीदने के लिए 3500 रुपये भी नहीं मिले हैं। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द चौकीदारों को वेतन दिया जाए और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाए। बैठक में सूबेसिंह, राज्यपाल, बीरबल, सुरेश कुमार, भीम सिंह, मुन्नीराम, रमेश शर्मा, महेन्द्र सिंह, दौलतराम, रामसिंह, सुरेन्द्र कुमार, बाबूलाल आदि उपस्थित थे। 
July 15, 2020

स्कूल मनमानी नहीं करता तो जिला में आती टॉप रिजल्ट देख फूट-फूट कर रोई छात्रा जया

स्कूल मनमानी नहीं करता तो जिला में आती टॉप रिजल्ट देख फूट-फूट कर रोई छात्रा

स्कूल मनमानी नहीं करता तो जिला में आती टॉप रिजल्ट देख फूट-फूट कर रोई छात्रा जया छात्रा ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई हेतु पीएम, सीएम व शिक्षा विभाग को भेजी शिकायत अमान्य मदो की फीस को लेकर स्कूल ने छात्रा को रखा था शिक्षा से वंचित, रोका था रोल नंबर

रेवाड़ी, 14 जुलाई (पंकज कुमार ) :  सीबीएसई द्वारा जारी 12वीं की परीक्षा परिणाम में अपने नंबर 91 प्रतिशत देख छात्रा जया फूट-फूट कर रोने लगी और स्कूल प्रबंधकों पर इसका ठीकरा फोड़ने लगी। उसका कहना था कि अगर स्कूल प्रशासन मनमानी नहीं करता तो आज वह जिलाभर में टॉप करती। लेकिन स्कूल प्रबंधकों ने अमान्य मदो की फीस को लेकर उसे जहां शिक्षा से वंचित कर दिया था, वहीं उसका रोल नंबर तक रोक लिया था। जिससे वह भारी डिप्रेशन में थी और परीक्षा से मात्र दो दिन पूर्व स्कूल ने कोर्ट के दबाव में आकर उसे रोल नंबर दिया था। जिससे वह रोल नंबर लेने की दौड़ के चलते पढ़ाई नहीं कर पाई और दिमागी रूप से परेशान होने लगी। उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, उपायुक्त व एसपी को शिकायत कॉपी भेज कर स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। रोल नंबर दिलाने में मदद करने वाले एडवोकेट कैलाश चंद के साथ छात्रा मंगलवार को उपायुक्त व एसपी के द्वार भी पहुंची। 

जिला के गांव कंवाली निवासी छात्रा जया ने बताया कि वह डहीना स्थित एक निजी स्कूल की छात्रा है। उसने बताया कि परीक्षा से तीन माह पूर्व स्कूल ने उसे फीस को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया था। गरीब परिवार से होने के कारण वह स्कूल के अमान्य मदो की फीस भरने में सक्षम नहीं थी। फीस को लेकर स्कूल प्रबंधकों द्वारा कई बार उसके अभिभावकों को स्कूल में बुलाया गया। पढ़ाई में होशियार होने के कारण अभिभावक भी स्कूल प्रबंधकों से बार-बार पढ़ाई जारी रखने की गुहार कर रहे थे। लेकिन स्कूल प्रबंधकों की मनमानी के आगे उनकी एक नहीं चली और उसे स्कूल से निकाल दिया गया और शिक्षा से वंचित कर दिया गया। काफी मशक्कत के बाद उसे स्कूल तो दोबारा बुला लिया गया, लेकिन उसके रोल नंबर रोक लिये। जया का आरोप है कि स्कूल प्रबंधकों ने कहा था कि फीस जमा कर दो और रोल नंबर ले जाओ। जिसके बाद वह रोल नंबर को लेकर बार-बार स्कूल जाती रही, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई। उसने भी हार मान ली थी कि अब वह परीक्षा नहीं दे सकती। उसके सपने दम तोड़ने लग गए थे। पूरे साल की मेहनत पर पानी फिरता देख मन में अजीब-अजीब ख्याल भी आने लगे थे। लेकिन जब उसने समाचार पत्र में पढ़ा कि जिला की एक छात्रा ने कोर्ट की मदद से रोल नंबर प्राप्त किये हैं तो उसकी भी आस जगी और उस छात्रा की मदद करने वाले एडवोकेट कैलाश चंद से संपर्क किया। 

कैलाश चंद ने बताया कि अमान्य मदो की फीस को लेकर स्कूल न तो शिक्षा से वंचित कर सकता है और न ही रोल नंबर देने से। छात्रा जया व उसके अभिभावकों द्वारा कोर्ट में शिकायत डाली गई। परीक्षा को केवल चार दिन ही बचे थे। परीक्षा को लेकर जहां छात्रा जया चिंतित थी, वहीं हम इस मामले को लेकर लगातार प्रयास कर रहे थे। आखिर में स्कूल ने कोर्ट के सामने घुटने टेके और परीक्षा से मात्र दो दिन पूर्व जया को रोल नंबर जारी किये। उन्होंने कहा कि छात्रा जया ने अब उक्त स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत भेजी है। वह उसकी मदद को फिर से तैयार है। छात्रा के पिता प्रवीण कुमार ने बताया कि 10वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद जया हमेशा कहती थी कि वे स्कूल ही नहीं जिला में टॉप करेगी। लेकिन स्कूल प्रबंधकों की मनमानी ने उसकी बेटी के भविष्य को खराब कर दिया। भारी डिप्रेशन के बावजूद जया 91 प्रतिशत अंक लेकर आई है अगर उसे स्कूल का साथ मिल जाता तो उसे यकीन है कि वह टॉप जरूर करती। 
July 15, 2020

रामपुरा-कुतुबपुर लिंक रोड हुआ कबाड़ियों के अतिक्रमण का शिकार, खड्डा बस्ती वासियों ने की हटाने की मांग

रामपुरा-कुतुबपुर लिंक रोड हुआ कबाड़ियों के अतिक्रमण का शिकार, खड्डा बस्ती वासियों ने की हटाने की मांग


रेवाड़ी, 14 जुलाई (पंकज कुमार ) 

रामपुरा-कुतुबपुर लिंक रोड स्थित खड्डा बस्ती में कबाड़ीओं द्वारा किया गया अतिक्रमण अब लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है। खड्डा बस्तीवासी रामसिंह, विनोद कुमार, रतनलाल, सूबे सिंह, मुकेश कुमार, राधेश्याम खैराती लाल, पुष्पा देवी, चंपाबाई विमला देवी व संतरा देवी सहित अन्य दर्जनों लोगों ने शिकायत कर यहां से इस अतिक्रमण को दूर करने की फरियाद लगाई है, ताकि लोगों को इस मार्ग से आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना उठानी पड़े। बरसात के दिनों में यहां जलभराव हो जाता है जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब मानसून दस्तक दे रहा है ऐसे में स्थानीय लोगों को फिर से जलभराव की चिंता होने लगी है। उन्होंने जिला प्रशासन व नगर पालिका से इस अतिक्रमण को यहां से हटाने के लिए शिकायत दी है ताकि इस समस्या से उन्हें जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके। रामपुरा-कुतुबपुर लिंक मार्ग पर कबाड़ियों ने अपने सामान को सड़क पर फैलाया हुआ है जिसकी वजह से आवागमन  बाधित हो रहा है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर कबाड़ीओ द्वारा किए गए अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है। आपको बता दें कि रामपुरा-कुतुबपुर लिंक रोड रामपुरा गांव की सीधे रेवाड़ी शहर से जोड़ता है। लेकिन नगर परिषद की लापरवाही के चलते अधिकारियो का ध्यान इस और नही है। जिसकी वजह से खड्डा बस्ती वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि खड्डा बस्ती के लोगों को इस समस्या से जिला प्रशासन कब तक छुटकारा दिलाएगा।

फ़ोटो: रामपुरा-कुतुबपुर लिंक रोड स्थित खड्डा बस्ती पर कबाड़ियों द्वारा किया गया अतिक्रमण