Breaking

Showing posts with label Youth News. Show all posts
Showing posts with label Youth News. Show all posts

Saturday, March 6, 2021

March 06, 2021

हरियाणा सरकार ने स्कूल में विद्यार्थियों के मोबाइल लाने पर लगाई रोक, कहा- घर से करें ऑनलाइन पढ़ाई

हरियाणा सरकार ने स्कूल में विद्यार्थियों के मोबाइल लाने पर लगाई रोक, कहा- घर से करें ऑनलाइन पढ़ाई
चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी मोबाइल फोन नहीं ला सकेंगे। सरकार ने मोबाइल लाने पर रोक लगा दी है। जिन विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करनी है, वे घर से ही करेंगे। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने विभाग को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल में कोई भी विद्यार्थी मोबाइल नहीं ला सकेगा। उन्होंने बुधवार को विभाग की कई योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने विभाग में लंबित पड़े भर्ती के मामलों में तेजी लाने को कहा है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि भर्तियों में जो भी कानूनी पेचीदगियां आड़े आ रही हैं, उनका निराकरण जल्द किया जाएगा। विभाग में रिक्त पड़े ग्रुप डी के पदों पर भर्ती करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों के तबादलों के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।
136 मॉडल संस्कृति स्कूलों में से 122 स्कूलों के लिए सीबीएसई से मान्यता ली जा चुकी है। कोविड के कारण निजी स्कूलों के दो लाख से अधिक विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। इनमें नौवीं कक्षा के विद्यार्थियो की संख्या अधिक है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी बैठक में चर्चा की गई। मंत्री ने नई शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू करने के लिए बनाई गई कमेटियों की रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि नीति को मंजूर कराया जा सके।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बैठक के बाद कहा कि जेबीटी की संख्या पूरी है। पीजीटी की भर्ती के लिए एचएसएससी को लिखा है। टीजीटी की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं स्कूल आने वाले बच्चों का तापमान स्कूल के बाहर जांच रहे हैं। जिनका तापमान ज्यादा आता है, उन बच्चों को स्कूलों में नहीं जाने दिया जा रहा है। बाहर से ही घरों को भेज दिया गया। 2154 बच्चे ऐसे थे, जिनका तापमान अधिक निकला। शिक्षा मंत्री ने कहा अभी विभाग में स्वीपर, माली, चपरासी के 6822 पद खाली हैं।

Thursday, March 4, 2021

March 04, 2021

कठिन परिश्रम व योग से सफलता निश्चित

*कठिन परिश्रम व योग से सफलता निश्चित*

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद मे कॉविड के नियमों का पालन करते हुए एक काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिरिंग एंड टेक्नोलॉजी के काउंसलिंग व योग एक्सपर्ट आचार्य पवन ने बच्चों से बातचीत के सत्र में कहा कि कामयाबी और कामयाब इंसान बनने के लिए हमे अपने समय का सही उपयोग अपनी शिक्षा के लिए करना चाहिए।
 हमें किस दिशा में प्रयास करना है और हमारी ऊर्जा कहा लगानी चाहिए। इसका खास ख्याल हमें अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान निश्चित कर लेना चाहिए। जीवन में जो भी कुछ करना है उसका लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए व साथ मे आये प्रोफेसर संदीप ने बताया कि उन्हें अपने समय और अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए । जिससे निश्चित रूप से सफलता आपको मिलेगी इस अवसर पर  प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने भी बच्चों को संबोधित किया और जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी । विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्रि, बलवान,विकास मौजूद रहे।

Monday, March 1, 2021

March 01, 2021

HPSC में दो सदस्यों के पद एक साल से खाली

HPSC में दो सदस्यों के पद एक साल से खाली

चंडीगढ़ : हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) में चेयरमैन अध्यक्ष के अतिरिक्त कुल आठ सदस्यों में से दो सदस्यों के पद पूरे एक वर्ष से रिक्त पड़े हैं। प्रदेश की पूर्ववर्ती हुड‍्डा सरकार ने अपनी सत्ता के अंतिम वर्ष में 1 मार्च 2014 को नीलम सिंह और राजेश वैद को आयोग का सदस्य लगाया था जिनका छः वर्षों का कार्यकाल एक वर्ष पूर्व पूरा हो गया। हालांकि मौजूदा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा इनके स्थान पर दो नए सदस्यों की नियुक्ति नहीं की गई है। अब इस विलम्ब के पीछे राजनीतिक कारण हैं या प्रशासनिक, यह देखने लायक है। हालांकि चार माह पूर्व 22 अक्टूबर 2020 को आयोग के तत्कालीन चेयरमैन से रंजीत कुमार पचनंदा, जो पश्चिम बंगाल कैडर के 1983 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं, का कार्यकाल पूर्ण होने के साथ ही खट्टर सरकार ने आलोक वर्मा, जो 1989 बैच हरियाणा कैडर के आईएफएस (भारतीय वन सेवा ) अधिकारी हैं, उन्हें चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया था। वहीं पंचनदा को पिछले माह 5 फरवरी को हरियाणा विद्युत् नियामक आयोग (एचईआरसी ) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

बहरहाल, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने इस विषय पर बताया कि संविधान के अनुच्छेद 316 (2 ) के अनुसार राज्य लोक सेवा आयोग में चेयरमैन और सदस्यों का कार्यकाल नियुक्ति के छः वर्षों तक या उनकी आयु के 62 वर्ष होने तक, जो भी पहले हो, तक होता है। उन्होंने बताया की वर्ष 1976 से पहले हालांकि आयु की यह सीमा 60 वर्ष होती थी. हालांकि पचनंदा को 25 जुलाई, 2019 को आयोग का चेयरमैन लगाया गया परंतु इसके सवा वर्ष बाद ही उनकी आयु अक्टूबर, 2020 में 62 वर्ष हो गई थी, इसलिए उनका कार्यकाल पूर्ण हो गया। उन्होंने बताया कि हालांकि वर्तमान चेयरमैन वर्मा 23 अक्टूबर 2024 तक एचपीएससी के अध्यक्ष पद पर रह सकेंगे। ज्ञात रहे कि संघ लोक सेवा आयोग में चेयरमैन और सदस्यों का कार्यकाल हालांकि नियुक्ति के छः वर्षों तक या आयु के 65 वर्ष होने तक, जो भी पहले हो, तक होता है।
हुड‍्डा सरकार ने कर दिए थे 12 सदस्य हेमंत ने बताया कि हालांकि हरियाणा में पूर्व हुड‍्डा सरकार ने हरियाणा लोक सेवा आयोग में वर्ष 2008 में सशोधन कर आयोग में सदस्यों की संख्या तत्कालीन 8 से बढ़कर 12 कर दी थी परन्तु वर्ष 2012 में दोबारा उनमें संशोधन कर इस संख्या को घटाकर 6 कर दिया था। जुलाई 2013 में हुड्डा सरकार द्वारा मनबीर भड़ाना को आयोग के चेयरमैन लगाया गया जो पूरे छः वर्ष तक इस पद पर रहे। हालांकि जून, 2015 में भाजपा सरकार ने फिर से आयोग में सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 8 कर दी थी और सबसे पहले डॉ. कुलबीर छिकारा और डॉ. वंदना शर्मा को सदस्य नियुक्त किया। फिर अगस्त, 2016 में नीता खेड़ा और जय भगवान गोयल और फिर मई, 2017 में सुरेंद्र सिंह और दिसंबर, 2017 में डॉ. पवन कुमार को सदस्य नियुक्त किया।

Saturday, February 27, 2021

February 27, 2021

हरियाणा में नकलचियों की अब नहीं खैर, नकल करते पकड़े तो ऐसे मिलेगी सजा

हरियाणा में नकलचियों की अब नहीं खैर, नकल करते पकड़े तो ऐसे मिलेगी सजा



भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं में नकल करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी कर ली है।

अगर कोई परीक्षार्थी मोबाईल फोन या किसी अन्य इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण के माध्यम से नकल करते पाया गया तो उसे एक वर्ष के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

इसके अलावा, हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में किसी दूसरे अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाने वाले अभ्यर्थी को हमेशा के लिए एचटेट हेतु अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाने के उद्देश्य से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सख्त प्रावधान करने का निर्णय लिया गया है।

इस बाबत अनुचित साधन निपटान के सम्बन्ध में गठित विनियम कमेटी के सदस्यों एवं बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक आज बोर्ड मुख्यालय भिवानी में आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि प्रतिरूपण के सभी मामलों में केन्द्र अधीक्षक द्वारा वास्तविक परीक्षार्थी व उसके स्थान पर परीक्षा देने वाले के विरुद्घ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी तथा तीन साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि मोबाईल फोन या किसी भी इलैक्ट्रोनिक्स उपकरणों के माध्यम से नकल करने में सहायता प्राप्त करने या परीक्षा केन्द्र के बाहर से सहायता लेने पर परीक्षार्थी को एक वर्ष के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा।

इसी प्रकार डी.एल.एड. परीक्षाओं में यदि कोई परक्षार्थी नकल में संलिप्त पाया जाता है या अपने स्थान पर किसी दूसरे परीक्षार्थी को परीक्षा में प्रविष्ट करवाता है, तो उसे ‘नोट फिट फॉर डिप्लोमा’ घोषित कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आगामी 2 मार्च, 2021 से प्रारम्भ होने वाली डी.एल.एड. की परीक्षाओं में भी यही परिवर्तित नियम लागू होंगे।
उन्होंने बताया कि ऐसे ही हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में यदि कोई अभ्यर्थी नकल में संलिप्त पाया जाता है या अपने स्थान पर किसी दूसरे अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाता है, तो ऐसे अभ्यर्थी को हमेशा के लिए हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

Friday, February 26, 2021

February 26, 2021

अब कॉलेज स्टूडेंट्स को ड्राइविंग सिखाएगी हरियाणा सरकार, पढ़े जरूरी खबर

अब कॉलेज स्टूडेंट्स को ड्राइविंग सिखाएगी हरियाणा सरकार, पढ़े जरूरी खबर 




चंडीगढ़ :  हरियाणा में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सरकार बेहद संजीदा है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। परिवहन विभाग ने एक अध्ययन के बाद महसूस किया कि शहरों में ट्रैफिक पार्क, आइटीआइ में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर और विभिन्न स्थानों पर मोटर व्हीकल टेस्टिंग सेंटर खोलकर जहां लोगों को सड़क दुर्घटनाएं रोकने के प्रति जागरूक किया जा सकता है, वहीं कालेजों में उच्च शिक्षा के लिए दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को ड्राइविंग में निपुण बनाना बेहद जरूरी हो गया है।
इसके लिए कालेजों में ट्रैफिक इंटरपीटेशन सेंटर स्थापित करने की जरूरत महसूस की गई है। परिवहन विभाग चाहता है कि उच्च शिक्षा के लिए कालेजों में प्रवेश लेने वाले सभी युवक और युवतियों को बेहतर चालक बनाने की दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि यह युवा समाज की ईकाई बनकर जीवन की शुरुआत करने पर बेहतर नागरिक साबित हो सकें। स्कूलों में बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर उन्हें शुरू से ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति जागरूक बनाए जाने की जरूरत भी महसूस की गई है।

परिवहन विभाग के प्रधान सचिव शत्रुजीत कपूर और महानिदेशक अमिताभ ढिल्लो ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों तथा आरटीए सचिवों के साथ बैठक कर सड़क दुर्घटनाओं को शून्य पर लाने के लिए मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं। शत्रुजीत कपूर और अमिताभ ढिल्लोंं दोनों ही आइपीएस अधिकारी हैं। यह पहला मौका है, जब सरकार ने आइपीएस अधिकारियों को परिवहन विभाग की कमान सौंपी है।
पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में सरकार ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपकर एक नीतिगत निर्णय लिया है, क्योंकि आइपीएस अधिकारी पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से भी वाकिफ होते हैं। उन्हें पता है कि कहां सुधार की गुंजाइश है। 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद शत्रुजीत कपूर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षकों एवं आरटीए सचिवों को कालेज, स्कूल और समाजसेवी संगठनों को भी अभियान से जोड़ने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दुर्घटना शून्य हरियाणा के सपने को साकार करने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने सभी कालेजों में ट्रैफिक इंटरपीटेशन सेंटर की स्थापना करने का भी सुझाव दिया है। हालांकि ऐसे सेंटर कुछ कालेजों में बनने का दावा किया जा रहा है, लेकिन अधिकतर में बनने बाकी हैं। इस कार्य में जिला उपायुक्तों से सहयोग मांगा गया है, ताकि हर जिले में सड़क सुरक्षा परिषद की नियमित बैठक का सिलसिला आरंभ किया जा सके।
परिवहन आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों ने लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में झोल खत्म करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन की इंजीनियरिंग की दृष्टि से हरियाणा की सड़कों का रोड सेफ्टी आडिट कराया जाएगा, ताकि दुर्घटना बिंदुओं की पहचान कर उन्हें हादसा मुक्त किया जा सके। सामाज के हर वर्ग को जागरूक करने के लिए दुर्घटना के शिकार परिवारों की पीड़ा की कहानी पर डाक्यूमेंटरी बनाने की भी योजना है। सभी विश्वविद्यालयों के जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा यह डाक्यूमेंटरी बनवाई जाएगी। फिर बाद में इसके लिए फिल्म उत्सव का आयोजन किया जाए। उन्होंने सेफ ड्राइविंग के लिए चालकों को सम्मानित करने का प्रस्ताव भी रखा।


  

Wednesday, February 24, 2021

February 24, 2021

योजना:स्टेडियम या कोचिंग से संबंधित परेशानी को लेकर ऐप पर शिकायत या सुझाव दे सकेंगे खिलाड़ी

योजना:स्टेडियम या कोचिंग से संबंधित परेशानी को लेकर ऐप पर शिकायत या सुझाव दे सकेंगे खिलाड़ी

चंडीगढ़ : अब प्रदेश के खिलाड़ियों को खेल से संबंधित हर इवेंट की जानकारी समय पूर्व मिलने लगेगी। खेल विभाग एक ऐप बना रहा है, इसमें खेल से संबंधित ताजातरीन जानकारी खिलाड़ियों तक हर समय उपलब्ध होती रहेगी। खेल नीति की पूरी डिटेल भी इसी ऐप में डाली जाएगी। ताकि किसी खिलाड़ी को पहले से पता हो कि वह जिस खेल में भविष्य तलाश रहा है, उसमें किस तरह की सुविधाएं उसे मिल सकती हैं।
यही नहीं हर प्रकार के खेलों के सभी इवेंट की जानकारी खिलाड़ियों को पहले से मिलने लगेगी। जिन खिलाड़ियों को स्टेडियम या कोचिंग से संबंधित किसी तरह की दिक्कत है तो वे इसी ऐप पर अपनी शिकायत या सुझाव भी दे सकेंगे। बाद में इसी ऐप के साथ खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अवार्ड्स को भी जोड़ने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है।
अब तक दूर दराज में रहने वाले खिलाड़ियों को मालूम नहीं हो पता कि कब किस जिले में किस आयु वर्ग की कौन सी खेल प्रतियोगिता होने जा रही है। अब ऐप पर भविष्य में होने वाले सभी इवेंट के बारे में अपडेट किया जाएगा। यही नहीं जो इवेंट हो चुके होंगे, उनकी पूरी जानकारी भी ऐप पर उपलब्ध रहेगी। इनमें न केवल राष्ट्रीय बल्कि राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर के खेलों का पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि खिलाड़ियों को उसी अनुसार तैयारी करने का मौका मिल सके।
ऐप से बड़े खेलों के ताजा अपडेट भी मिलते रहेंगे, ऑलिंपिक, कॉमनवेल्थ और अंतरराष्ट्रीय पदक पदक विजेता खिलाड़ियों का ब्यौरा भी मिलेगा। कहां पर कौनसी प्रतियोगिता हो रही है और उसके नतीजे क्या हैं। इसकी जानकारी भी मिलेगी। विभाग की योजना है कि इस तरह की पूरी जानकारी ऐप पर 31 मार्च से पहले होगी।
-संदीप सिंह, खेल मंत्री, हरियाणा।
February 24, 2021

एक और मौका:2019 में भर्ती ग्रुप-डी कर्मियों को विभाग और पोस्ट बदलने का मौका देगी प्रदेश सरकार

एक और मौका:2019 में भर्ती ग्रुप-डी कर्मियों को विभाग और पोस्ट बदलने का मौका देगी प्रदेश सरकार

चंडीगढ़ : राज्य में 2019 में भर्ती हुए 18218 ग्रुप-डी कर्मचारियों में उन्हें एक बार फिर पोस्ट और विभाग बदलने का मौका दिया जाएगा, जो अपने विभाग और जगह से संतुष्ट नहीं है। कुछ ग्रुप-डी कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि उनकी एजुकेशन के हिसाब से कुक, बारबर, काबलर आदि की पोस्ट मैच नहीं करती है।
हालांकि सरकार ने कहा है कि 2018 कैडर है, जिसे नहीं बदला जा सकता। परंतु इन कर्मचारियों की सुविधा के लिए उन्हें पोस्ट और विभाग बदलने का मौका दिया जाएगा। इसे लेकर मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से सभी विभागों के एचओडी के दिशा-निर्देश दिए हैं। ट्रांसफर के लिए एक से 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एचओडी की स्वीकृति लेने की भी जरूरत नहीं है। ट्रांसफर पर कर्मचारियों को टीए-डीए नहीं मिलेगा।
February 24, 2021

हरियाणा के स्कूलों में एक साल बाद लौटेंगे छोटे बच्चे, तीसरी से पांचवीं तक होगी पढ़ाई

हरियाणा के स्कूलों में एक साल बाद लौटेंगे छोटे बच्चे, तीसरी से पांचवीं तक होगी पढ़ाई

चंडीगढ़ : आज हरियाणा के सरकारी व निजी प्राइमरी स्कूलों में रौनक लौट रही है। तीसरी से पांचवीं की भी कक्षाएं शुरू करने से पहले गाइडलाइन भी जारी कर दी हैं। तीसरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं भी 3 घंटे ही लगेंगी। स्टूडेंट्स को स्कूल में आने से पहले अपने माता-पिता की लिखित अनुमति स्कूल हेड या कक्षा अध्यापक को जमा करवानी होगी।

वहीं सरकार के आदेशों पर स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बारे में एसओपी के साथ ही लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत 6वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने की इजाजत के बाद तीसरी से पांचवीं कक्षा के स्कूल खोलने की इजाजत दी गई है।
स्कूलों को सरकार की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों और कोविड नियमों के लिए बना गए एसओपी का पालन करना होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं। सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में कक्षाएं 3 घंटे लगेंगी। वहीं जो विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं उनके लिए सुविधा जारी रहेगी।

सख्ती: कोविड पॉजिटिव मिलने पर 10 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा स्कूल

शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूल संचालकों को आदेश दिए गए हैं कि अगर पढ़ाई दौरान कोई भी स्टूडेंट कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी कक्षा के पूरे विंग को 10 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।
वहीं पॉजिटिव स्टूडेंट की सूचना स्कूल हेड द्वारा प्रबंधन समिति के सहयोग से उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। वहीं स्कूल परिसर में कक्षाओं के स्तर के अनुसार अलग-अलग विंग में बांटा जाएगा। वहीं पीने के पानी की बोतल विद्यार्थी अपने साथ लेकर आएंगे। एक बैंच पर एक ही छात्र को बैठाया जाएगा।

कोविड नियमों का पालन करना जरूरी| सरकार की हिदायतों के मुताबिक स्कूल कोविड नियमों का पालन करते हुए ही खोले जाएंगे। स्कूलों में सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही सभी नियमों का पालन करना स्कूल हेड की जिम्मेदारी रहेगी। स्कूलों में मुख्य गेट पर तापमान की जांच, सेनेटाइजेशन, उचित दूरी, साफ-सफाई, मास्क अनिवार्य, शौचालयों की सफाई, समय-सारणी व सभी कर्मचारियों, अध्यापकों को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।

कमरों को कराया गया सेनेटाइज

सैक्टर 4/7 राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमनलता शर्मा ने बताया कि कक्षा तीसरी से 5वीं तक के छात्र आज से स्कूल आना शुरु कर देंगे। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों सभी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाएगा। क्लासरूम को सैनिटाइज कराया गया है, जिससे कि छात्रों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। सामाजिक दूरी व फेस मास्क का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

उनका कहना है कि उनके स्कूल में तीसरी से 5वीं तक के करीब 970 बच्चे हैं। अभिभावकों को सूचना भी भेजी जा रही है कि वे लिखित में अनुमति लेकर आएं कि वे अपनी स्वेच्छा से बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं। उसी के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराया जा सकेगा।
February 24, 2021

सरकारी स्कूलों में अभी भी नहीं बनेगा मिड-डे मील, शिक्षा विभाग ने दिए ये निर्देश

सरकारी स्कूलों में अभी भी नहीं बनेगा मिड-डे मील, शिक्षा विभाग ने दिए ये निर्देश

कैथल : राजकीय स्कूलों में अभी मिड-डे मील (मध्याह्न भोजन) नहीं बनेगा। स्कूलों में प्राइमरी व अपर प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों को सूखा राशन ही दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने 31 मार्च तक सूखा राशन ही देने के लिए निर्देश दिए हैं।

इसके लिए शिक्षा विभाग ने बजट भी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया गया है। इसी के साथ सूखा राशन वितरण सही तरीके से करने के लिए निर्देश दिए गये है। गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाई जा रही है।
वहीं शिक्षा विभाग ने तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए हरी झंडी दे दी है। 24 फरवरी बुधवार से राजकीय और गैर राजकीय स्कूलों में तीसरी से पांचवीं तक की कक्षाएं लगेंगी।

स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मिड डे मील दिया जाता है। शिक्षा विभाग फैसले के मुताबिक मिड डे मील भी घर पर ही मिलेगा। इसके लिए स्कूल स्टाफ बच्चों के घर जाकर मिड डे मील बांटेगा। साथ ही राशन पकाई के पैसे बच्चों के खाते में डलवाएं जाएंगे।
इस बावत शिक्षा निदेशक मौलिक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं। यह काम भी 31 मार्च तक पूरा किया जाना है। इसके बाद इसी दिन शाम पांच बजे तक विभाग को रिपोर्ट प्रेषित करनी होगी। ये मिलेगी राशि स्कूलों में प्राइमरी कक्षा के बच्चों को 4.97 रुपये प्रतिदिन व अपर प्राइमरी के लिए 7.45 रुपये प्रति विद्यार्थी दी जाती है। इसी के साथ सूखा राशन के अतिरिक्त प्राइमरी व अपर प्राइमरी के बच्चों मिल्क पाउडर भी दिया जाएगा।

प्राइमरी के प्रत्येक बच्चे को पांच किलो 50 ग्राम गेहूं तथा चार किलो 50 ग्राम चावल उपलब्ध करवाए जाएंगे। वहीं राशन पकाने के 44 रुपये 80 पैसे भी बच्चे के खाते में जमा करवाने होंगे। इसी तरह मिडिल के बच्चों को प्रति छात्र आठ किलो 25 ग्राम गेहूं तथा छह किलो 75 ग्राम चावल देने होंगे।

कैथल के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलीप सिंह ने बताया कि 67.1 रुपये राशन पकाने का शुल्क खाते में जमा करवाना होगा। राशन बंद पैकेट में ही बच्चों को वितरण करना होगा। आदेश मिले हैं निदेशालय ने अभी स्कूलों के विद्यार्थियों को 31 मार्च माह तक सूखा राशन ही देने के आदेश मिले हैं। इसके बारे में स्कूलों को अवगत करवा दिया गया है।

Saturday, February 20, 2021

February 20, 2021

ऑनलाइन परीक्षा पर MDU की मुहर, अगले सप्ताह जारी होगी गाइडलाइन

ऑनलाइन परीक्षा पर MDU की मुहर, अगले सप्ताह जारी होगी गाइडलाइन

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल्प भी देगा। इसका निर्णय शुक्रवार को हुई दो बैठकों में ले लिया गया है। परीक्षाएं कैसे होंगी, इसे लेकर अगले सप्ताह तक गाइडलाइन जारी हो जाएंगी। पहले ऑफलाइन और इसके बाद ऑनलाइन एग्जाम होंगे। छात्र बेशक आंदोलन कर रहे हों, लेकिन ऑनलाइन एग्जाम का ऑप्शन मांग के मुताबिक नहीं मिलेगा। यूं कहा जा सकता है कि खास परिस्थितियों में ही यूनिवर्सिटी यह विकल्प देगी। इसके लिए कुछ शर्तें तय की हैं। इनमें विदेशी छात्र हो, दूसरे प्रदेश का हो, परीक्षार्थी कोविड-19 के कंटनमेंट जोन में रहता हो, स्वयं महामारी से ग्रसित है या परिवार के किसी सदस्य को संक्रमण है तो ही ऑनलाइन का विकल्प मिलेगा। जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा देंगे, परीक्षा के दौरान उन पर कड़ी नजर रखी जाएगी। क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन को अंदेशा है कि ऑनलाइन परीक्षाओं में कहीं न कहीं कोई न कोई गड़बड़ी हो सकती है। जिसकी वजह से छात्र इस पद्धति से पेपर करवाने की मांग रहे हैं। क्योंकि जब कोरोना संक्रमण चरम पर था तो ऑनलाइन परीक्षाओं का विरोध संसाधनों का हवाला देकर छात्रों द्वारा किया जा रहा था। अब ऑनलाइन के लिए ही छात्र आंदोलन कर रहे हैं।

 ऑनलाइन व ऑनलाइन मोड परीक्षाओं का विकल्प देने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने भी वीसी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता अमन वशिष्ठ, जाट कॉलेज के अध्यक्ष सुखविंदर, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुलदीप अहलावत (केडी), जिला सचिव अजय हुड्डा ने पूरा विश्व, कोरोना जूझ रहा है। जबकि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षाएं लेने पर अड़ा हुआ है। छात्र नेताओं ने कहा कि महामारी की गम्भीरता को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प छात्रों को दिया जाना चाहिए। कुलपति सचिवालय में वीसी प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षाओं को लेकर पहले विभागाध्यक्ष, डीन और दूसरे अधिकारियाें की राय जानी। इसके बाद कुलपति ने कॉलेज प्राचार्यों से सलाह-मशाविरा किया। बैठक में वीसी ने बताया कि बीते कई दिन से कुछ छात्र ऑनलाइन परीक्षा का ऑप्शन भी मांग रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने कहा कि अब तो छात्र ही खुद क्लासरूम की पढ़ाई शुरू करवाने की बात कह रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा करवाने की जरूरत शायद नहीं है। लेकिन इसके साथ-साथ यही भी कहा गया कि जो छात्र विदेशी हैं और इस समय वहीं रह रहे हैं तो उनको ऑनलाइन विकल्प देना पड़ेगा। क्योंकि कई देशों में वैश्विक महामारी काबू में नहीं है। वे परीक्षा देने के लिए भारत नहीं आ सकते हैं। बताया गया कि हरियाणा से बाहर के छात्रों और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले परीक्षार्थियों को भी ऑनलाइन का ऑप्शन दिया जाए तो बेहतर रहेगा। अगर परीक्षार्थी कंटेनमेंट जोन से आकर ऑफलाइन परीक्षा देता है महामारी के संक्रमण फैलने का खतरा हो जाता है।

Wednesday, February 17, 2021

February 17, 2021

स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू:शिक्षा मंत्रालय में फिर भेजी फाइल, दो से तीन माह हो सकती है पढ़ाई

स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू:शिक्षा मंत्रालय में फिर भेजी फाइल, दो से तीन माह हो सकती है पढ़ाई

चंडीगढ़ : प्रदेश के तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। शिक्षा विभाग ने ताजा फाइल तैयार कर शिक्षा मंत्रालय में भेजी है, इसमें यही लिखा है कि चूंकि 31 मई तक शैक्षणिक सत्र है, इसलिए प्राइमरी स्कूलों में तीसरी से पांचवीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोला जाना चाहिए।
ताकि कम से कम मार्च और अप्रैल में दो माह विद्यार्थी पढ़ाई कर सकें। अब जो फाइल तैयार हुई है, उसमें यही मांग की गई है कि 20 फरवरी के आस-पास फिर स्कूल खोले जाएं। फिलहाल शिक्षा मंत्री कंवर पाल केरल के दौरे पर हैं और वे हरियाणा लौटकर फाइल को देखेंगे। इसके बाद संभावना यही जताई जा रही है कि तीसरी से पांचवीं कक्षा तक निजी और सरकारी सभी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो सकेगी।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि तीसरी से पांचवीं कक्षा तक स्कूल खोल दिए जाएं तो इन कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा भी नहीं देनी पड़ेगी। इनकी सालाना परीक्षा स्कूलों में ही हो सकेगी। ऐसे में एग्जाम लेने में भी दिक्कत नहीं आएगी। चूंकि ऑनलाइन में कई तरह की दिक्कतें हैं, जैसे इंटरनेट या टेबलेट आदि की दिक्कत हो सकती है।

Tuesday, February 16, 2021

February 16, 2021

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- आगामी कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप हरियाणा में करवाने के लिए हम तैयार

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- आगामी कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप हरियाणा में करवाने के लिए हम तैयार

पंचकूला : देश व प्रदेश के टेबल टेनिस खेल से जुड़े खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि टेबल टेनिस की इंटरनेशनल चैंपियनशिप हरियाणा में देखने को मिल सकती हैं। इसके लिए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री एवं टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला आगामी कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप हरियाणा की धरती पर करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
डिप्टी सीएम ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस बार भारत को कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप करवाने का अवसर प्रदान हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का पूरा प्रयास रहेगा कि इस चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा के जिला पंचकूला की धरती पर हो। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता करवाने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं और इसके लिए हरियाणा का आधारभूत ढांचा सक्षम है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का पूरा प्रयास रहेगा कि आगामी कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में 28 देशों के भाग लेने वाले खिलाड़ी पंचकूला में खेले। टीटीएफआई अध्यक्ष होने के नाते दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका निरंतर यही प्रयास है कि देश में टेबिल टेनिस खेल को और मजबूती मिले। उन्होंने कहा कि फेडरेशन की मेहनत से देश में टेबल टेनिस खेल नए आयाम स्थापित कर रहा है और देश के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि समय-समय पर हरियाणा में टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार को पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 15 से 23 फरवरी तक आयोजित 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2021 का शुभारंभ किया गया।

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

एजुकेशन:प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बुला रहे निजी स्कूल संचालक, मास्क भी नहीं लगा रहे बच्चे

एजुकेशन:प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बुला रहे निजी स्कूल संचालक, मास्क भी नहीं लगा रहे बच्चे

जींद : कोरोना बेशक अब सिमट रहा है और प्रदेश सरकार ने छठी से बारहवीं कक्षाओं के स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए हैं। स्कूल, कॉलेज खोलने के साथ ही एसओपी जारी कर कोविड-19 की हिदायतों का पालन करने के आदेश दिए गए हैं। बावजूद इसके जींद शहर में कई निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुलाकर कक्षाएं लगा रहे हैं। जो सरासर नियमों का उल्लंघन है। यही नहीं न तो स्कूलों और न ही बसों में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है। बसों में सीटों से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है।
ऐसे में यदि किसी बच्चे को बुखार या अन्य कोविड के लक्ष्ण मिलते हैं तो दूसरे बच्चों को भी कोरोना होने का डर रहता है, लेकिन निजी स्कूल संचालक अपने लाभ के चलते प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुलाने लग गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल लगाने का समय भी 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक किया हुआ है, जबकि कई निजी स्कूल संचालक 9 बजे ही बच्चों को स्कूल बुला रहे हैं। यही नहीं स्कूलों में सेनिटाइजेशन की भी कोई व्यवस्था नहीं है। अधिकतर बच्चों के मुंह पर मास्क नहीं होता है। उसके बावजूद बच्चों को कक्षाओं में बैठाया जा रहा है।
शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र लाने के निर्देश दिए हुए हैं, लेकिन बिना स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र के ही बच्चे स्कूल आ रहे हैं। ऐसी ही स्थिति कॉलेजों में भी है।सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा। कॉलेज के अंदर विद्यार्थी झुंड बनाकर बैठे रहते हैं। मास्क केवल गेट तक रहता है। सेनिटाइजेशन की व्यवस्था यहां भी नहीं है।

*बीईओ की टीम ने पटियाला चौक पर किए स्कूल चेक*

खंड शिक्षा अधिकारी जींद की टीम ने शुक्रवार को पटियाला चौक पर स्थित कई स्कूलों का निरीक्षण किया। एक स्कूल में प्राइमरी स्कूल के बच्चे बैठे हुए मिले। टीम के स्कूल पहुंचने के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई। स्कूल संचालक ने टीम से भविष्य में आदेशों तक प्राइमरी कक्षाएं नहीं लगाने की बात कही और इसके लिए माफी भी मांगी।

*बसों की तरफ प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं*

बसों में बच्चों की ज्यादा संख्या बैठाई जा रही है, लेकिन इस तरफ प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं है। न ट्रैफिक पुलिस, न शिक्षा विभाग और न ही स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 के नियमों की अनदेखी होने पर कोई कार्रवाई कर रहा है। यही हाल रोडवेज बसों का भी है। सोशल डिस्टेंस बिल्कुल खत्म हो चुका है।

*प्राइमरी के बच्चाें काे बुलाया ताे हाेगी कार्रवाई* : सुशील जैन

पिछले कई दिन से शिकायत आ रही थी कि कुछ निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुला रहे हैं। उनको समझाया, लेकिन नहीं माने। आज टीम भेजकर स्कूलों की जांच करवाई गई तो कुछ स्कूलों में प्राइमरी के बच्चे मिले। उन्होंने माफी मांगी कि भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे। यदि कोई निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षा के बच्चों को बुलाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-सुशील जैन, खंड शिक्षा अधिकारी, जींद

*प्राइमरी की कक्षाएं आदेश आने के बाद ही लगेंगी*

विभाग के आदेश अनुसार केवल छठी से बारहवीं की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। कोविड-19 नियमों का पालन किया जा रहा है। प्राइमरी की कक्षाएं आदेश आने के बाद ही लगाई जाएंगी।
-पुरुषोत्तम शर्मा, जिला प्रधान, जींद प्राइवेट स्कूल संघ

Friday, February 5, 2021

February 05, 2021

हॉस्टल में 16 साल की छात्रा ने लगाई फांसी:4 दिन पहले ही अपने घर से आई थी बिहार की छात्रा, पिता बोले- सपने पूरे करने को भेजा था मैंने

हॉस्टल में 16 साल की छात्रा ने लगाई फांसी:4 दिन पहले ही अपने घर से आई थी बिहार की छात्रा, पिता बोले- सपने पूरे करने को भेजा था मैंने

अम्बाला : 4 दिन पहले ही हॉस्टल आई 16 वर्षीय छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकूशी कर ली। हरियाणा के अंबाला जिले में यह मामला सामने आया। मृतका कल्पना चावला पॉलिटेक्निक कॉलेज में फर्स्ट इयर की छात्रा थी। लॉकडाउन के बाद कॉलेज खुले तो वह चार दिन पहले ही हॉस्टल आई थी।
मृतका की पहचान बिहार के नवादा निवासी नेहा कुमारी के रूप में हुई है। उसके पिता ईंट भट्‌ठे पर मजदूरी करते हैं। बेटी के सुसाइड करने की खबर जब उन तक पहुंची तो वे रोते हुए बोले कि मजदूरी करता हूं। बेटी को सपने पूरे के लिए अंबाला शहर भेजा था, लेकिन वो तो दुनिया से ही चली गई।
SHO हमीर सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात हॉस्टल रूम में सुसाइड की खबर मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को और मृतका के मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है, ताकि सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा सके। उसकी रूम मेट जब सोने के लिए आई, तब घटना का पता चला।
रूम मेट ने बताया कि नेहा खाना खाने के बाद उससे कमरे की चाबी लेने आई थी। क्योंकि उसे कुछ देर सहेलियों के साथ बैठना था, इसलिए वह नेहा के साथ नहीं गई। कुछ देर बात जब वह सोने गई तो काफी देर खटखटाने के बाद भी नेहा ने दरवाजा नहीं खोला। उसने हॉस्टल वार्डन को बताया।
हॉस्टल वार्डन मौके पर पहुंची और सिक्योरिटी गार्ड को कमरा खुलवाने के लिए कहा। किसी तरह कमरा खोला गया तो देखा कि नेहा फंदे पर लटकी हुई थी। रूम मेट ने बताया कि नेहा जब से घर से आई थी, चुपचाप रहती थी। वह इले‍क्ट्रॉनिक ट्रेड से डिप्‍लोमा कर रही थी।

Monday, February 1, 2021

February 01, 2021

हरियाणा में अब 6वीं से 8वीं के लिए भी खुल रहे हैं स्कूल, सरकार ने दी इजाजत

 हरियाणा में अब 6वीं से 8वीं के लिए भी खुल रहे हैं स्कूल, सरकार ने दी इजाजत

चंडीगढ़। हरियाणा में छठी से आठवीं क्लास तक के स्कूल दोबारा आज एक फरवरी से खुलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है। इसमें यह भी कहा गया है कि छात्रों को किसी भी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से एक प्रमाण पत्र लाना होगा कि उनमें कोरोना वायरस  संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है।

गौरतलब है कि स्कूलों में सबसे पहले कोरोना प्रोटोकॉल के साथ स्कूल शुरू करने की इजाजत दसवीं और बारहवीं क्लास के बच्चों से हुई थी। लेकिन राज्य में ये  पहला मौका है जब छठवीं से आठवीं के बच्चों के स्कूल आने का रास्ता साफ हुआ है। हालांकि बच्चों के स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में छठी से आठवीं की पढ़ाई का समय सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगा।

वहीं प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई शुरू होने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। हरियाणा में स्कूल शिक्षा निदेशक ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयक को इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

Friday, January 29, 2021

January 29, 2021

पीजीआई रोहतक के लिए नई कुलपति की तलाश शुरू

पीजीआई रोहतक के लिए नई कुलपति की तलाश शुरू

 चंडीगढ़ : रोहतक पीजीआई के लिए नए वीसी की तलाश शुरु हो गई है, इस संबंध में सूबे के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ने सर्च कमेटी गठित करने के लिए हरियाणा मेडिकल एजूकेशन विभाग के अफसरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। सूबे के सेहत मंत्री विज जल्द से जल्द ही प्रक्रिया को पूरा करने के हक में हैं, वे पीजीआई रोहतक में कईं बड़े बदलावों के पक्षधर भी हैं ताकि उल्लेखनीय व पारदर्शी तरीके से कामकाज किए जा सकें।

गुरुवार को लगभग डेढ़ माह बाद में कोविड से ठीक होने के बाद आफिस आए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में एसीएस स्वास्थ्य और मेडिकल एजूकेशन एवं रिसर्च विभाग की एमडी से बातचीत कर जल्द ही वीसी के नए नाम प्रस्तावित करने के लिए सर्च कमेटी गठित करने को कहा है। इस संबंध में जल्द ही कदम उठा लिए जाने का आश्वासन भी अफसरों ने दे दिया है।

यहां पर उल्लेखनीय है कि पीजीआई रोहतक के वीसी का इसी साल मई में कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। खास बात यह है कि वर्तमान वीसी को एक बार एक्सटेंंशन भी मिल चुका है। इस तरह से आने वाले दिनों में पीजीआई रोहतक को नया वीसी मिलने की तैयारी शुरु हो गई है।

*स्वास्थ्य विभाग में होने वाले कामों के लिए इंजीनियरिंग विंग*

हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल एजूकेशन के तहत होने वाले कामों को लेकर आने वाले वक्त में स्वास्थ्य विभाग के तहत ही एक इंजीनियरिंग विंग गठित किए जाने का प्रस्ताव हरियाणा के स्वास्थ्य और गृहमंत्री की ओर से भेजा जा रहा है। उक्त विंग का गठन इसीलिए किया जा रहा है ताकि राज्य के विभिन्न जिलों अस्पतालों, कॉलेजों, मेडिकल कालेजों के निर्माण के वक्त वहां कामकाज की क्वालिटी पर नजर रखी जा सके। बाद में भी जरूरत के मुताबिक जांच पड़ताल की जा सके साथ ही विभाग की जरूरत के हिसाब से कामकाज की क्वालिटी भी हो। इस क्रम में भी विभागीय अफसरों द्वारा इंजीनियरिंग विंग के गठन के संबंध में जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर सौंपने की बात कही है। 

Tuesday, January 19, 2021

January 19, 2021

हरियाणा में शिक्षक ने छात्राओं से की गंदी हरकतें, व्हाट्सएप पर भेजे मैसेज

हरियाणा में शिक्षक ने छात्राओं से की गंदी हरकतें, व्हाट्सएप पर भेजे मैसेज

अंबाला : हरियाणा में गुरु शिष्या के रिश्ते को फिर से एक शिक्षक ने शर्मसार किया है। जिला अंबाला के एक पीजी कॉलेज में एक ही क्लास की तीन छात्राओं ने शिक्षक पर गलत ढंग से छूने और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर दिल की बात कहने और अतिरिक्त कक्षा लगाने के बहाने बुलाने के आरोप लगाए हैं। पांच दिन पहले छात्राओं ने इसकी शिकायत की थी। कॉलेज प्रिंसिपल ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय आंतरिक जांच कमेटी का गठन कर दिया है।  

अभी इस समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी भी नहीं थी कि आरोपी शिक्षक ने कॉलेज की जांच कमेटी के खिलाफ ही थाने में शिकायत दे दी। आरोप लगाए कि जांच कमेटी के एक सदस्य ने मेरा गला पकड़ा, गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द भी कहे। इस तरह यह मामला छावनी के सदर थाने पहुंच गया। शिकायत के बाद कॉलेज जांच कमेटी के चारों सदस्यों को थाने बुलाया। यहां तीन घंटे पूछताछ चली। पूछताछ में जांच कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आरोप लगाने वाले शिक्षक के खिलाफ हम छेड़खानी मामले में जांच कर रहे हैं। साथ ही जांच कमेटी ने छात्राओं की शिकायत भी थाने में सौंप दी है।

इस मामले में कॉलेज प्रिंसिपल का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं, आरोपी शिक्षक ने भी न फोन उठाया न ही कॉलेज पहुंचा है। मामले की जांच के लिए प्रिंसिपल ने कॉलेज की आंतरिक जांच कमेटी का गठन किया। इसमें इंचार्ज अंजू जगपाल, डॉ. अतुल यादव, बलजिंद्र कौर और मनीष कुमार शामिल हैं। इसके अलावा मास कम्यूनिकेशन विभाग के अध्यक्ष राकेश शर्मा को विशेष तौर पर बुलाया गया।

कैंट थाना के  इंस्पेक्टर विजय कुमार का कहना है कि हमने सभी को थाने बुलाया था। जांच कमेटी ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने छेड़खानी की शिकायत दी थी, हम उसकी जांच कर रहे हैं। तफ्तीश के बाद ही इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।  वहीं कॉलेज की आंतरिक जांच कमेटी की इंचर्ज अंजू जगपाल ने कहा कि यह कॉलेज का आंतरिक मामला है। इसमें प्रिंसिपल ही सही जानकारी दे पाएंगे। हमें जांच करने की जिम्मेदारी दी थी। हमने उनको अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

Sunday, January 17, 2021

January 17, 2021

हरियाणा की बेटी ने चूमा सफलता का शिखर ,बनी राज्य की बेस्ट पावर लिफ्टर

हरियाणा की बेटी ने चूमा सफलता का शिखर ,बनी राज्य की बेस्ट पावर लिफ्टर

हिसार :  एक बार फिर हरियाणा की बेटी ने नाम रोशन का दिया है। बताना लाजमी है कि ये एक मजदूर की बेटी है जिन्होंने अपना माँ -बाप ही नहीं बल्कि पुरे हरियाणा का सिर गर्व से ऊपर कर दिया है। पानीपत में 14 और 15 जनवरी को हुई राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भिवानी की मंजूरानी हरियाणा की बेस्ट प्लेयर बनी हैं। बतादें कि मंजूरानी के पिता ताराचंद और मां सुनीता देवी के साथ खेल प्रेमियों में इस उपलब्धि को लेकर खुशी की लहर है।

मंजू के पिता मजदूरी करते हैं और बेटी खेलों में उपलब्धि हासिल करे, इसके लिए हर संभव बेटी के लिए मदद करते हैं। मंजूरानी के नाम इससे पहले भी कई उपलब्धियां हैं। इनमें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी 2019 में कांस्य पदक जीता था। भिवानी में 2019 में हुई नॉर्थ इंडिया में भी यह खिलाड़ी बेस्ट प्लेयर रह चुकी है। दरअसल इस महिला खिलाड़ी ने यह खिताब जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में प्रथम रह कर हासिल किया है। गांव भाखरा न निवासी इस खिलाड़ी ने 63 किलो भार वर्ग में 490 किलो वजन उठा कर कीर्तिमान स्थापित किया।

Saturday, January 16, 2021

January 16, 2021

हुडडा के सैक्टर 8 स्थित पोलीक्लीनिक से की कोविड-19 राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की शुरूआत

हुडडा के सैक्टर 8 स्थित पोलीक्लीनिक से की कोविड-19 राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की शुरूआत

जींद 15 जनवरी  : (संजय कुमार )  डीसी डॉ० आदित्य दहिया व डीआईजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने शनिवार को हुडा सैक्टर 8 स्थित पोलीक्लीनिक में कोविड-19 टीकाकरण सैशन साइट का शुभारंभ किया। कोविड-19 टीकाकरण सैशन साइट पोलीक्लीनिक सेक्टर-8 में सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह अस्पताल कर्मी आशा रानी ने सबसे पहले टीका लगवाकर टीकाकरण सैशन की शुरूआत की।
                       डॉ० आदित्य दहिया ने कहा कि आज से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही जिला व प्रदेश के लोगों को कोरोना से मुक्ति मिलें। उन्होंने कहा कि  केन्द्र सरकार द्वारा किए गए अथक प्रयासों से ही बहुत की कम समय में कोविड वैक्सीन नागरिकों को उपलब्ध हो पाई है। सरकार के आदेशों की पालना में भारतीय वैज्ञानिकों व डॉक्टरों की टीम ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से कोविड वैक्सीन कार्य का शुभारंभ किया है, जिससे कोरोना महामारी से नागरिकों को निश्चित रूप से निजात मिलेगी।
           उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में 3०० स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है और टीकाकरण के साथ साथ कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना जैसे फेस मास्क पहनना, उचित  दूरी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने की अपील भी नागरिकों से की। उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों को निशुल्क बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला में नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए दिन-रात मेहनत की है। डीसी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के लिए फैलाई जा रही भ्रांतियों से बचें। सरकार व स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइनों की पालना करें। राज्य सरकार नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है।
सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह व अस्पताल कर्मी आशा रानी ने  कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया। इसके उपरांत डीसी ने अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में किसी प्रकार की कोई आवश्यक चीज की कमी है तो उसे तुरंत बताए ताकि समय रहते उसको पूरा किया जा सके ।  सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह व डिप्टी सीएमओ डॉ० पालेराम कटारिया ने उपायुक्त व डीआईजी का स्वागत करते कोविड वैक्सीन के कार्य की विस्तृत जानकारी दी और नागरिकों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में अवगत करवाया। कोविड-19 टीकाकरण सत्र के दौरान मुख्य द्वार पर एक सुरक्षा कर्मी को खड़ा किया गया, जिसके पास पंजीकृत पात्र व्यक्तियों की लिस्ट थी। उसके द्वारा नाम का मिलान करके उसको टीकाकरण वाले कमरे में भेजा गया। उसके बाद वैक्सीनेशन ऑफिसर द्वारा लाभार्थी की आईडी की जांच करने के बाद डॉ० द्वारा उसका टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के बाद लाभार्थी को 3० मिनट के लिए विशेषज्ञो की निगरानी में कक्ष में रखा गया, ताकि किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। टीकाकरण करने के बाद लाभार्थी को एक प्रमाण पत्र दिया गया, जिसमें टीकाकरण की दूसरी डोज जो 28 दिन बाद लगेगी की तिथि वर्णित है। सीएमओ डॉ०मंजीत ने कहा कि यह टीका असाध्य रोगियों ,स्तनपान करवाने वाली माताओ को,गर्भवति महिला व 18 वर्ष से कर्म उम्र के बच्चों को नही लगेगा। 

Tuesday, December 15, 2020

December 15, 2020

सुप्रीम सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी कैडेट द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया

सुप्रीम सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी कैडेट द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे स्वच्छता को लेकर जागृति अभियान चलाया गया जिसमें एनसीसी के कैडेट्स द्वारा परिसर में सफाई अभियान, श्रमदान, जागरूकता रैली, पार्कों की सफाई, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व साथ ही स्वच्छता का मानव जीवन में क्या महत्व है इस विषय पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने कहां की हमें अपने आसपास का वातावरण साफ सुथरा रखना चाहिए और विद्या के मंदिरों में स्वच्छता का अपना एक महत्व है क्योंकि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ दिमाग का विकास होता है उन्होंने स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर देते हुए कहा कि वृक्षों का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन से लेकर रोजमर्रा की अनेक आवश्यकताओं को वृक्ष पूरा करते हैं अपने जीवन काल में प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स,स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे विद्यालय की प्रबंधक समिति के चेयरमैन सरत अत्री, विकास शर्मा मौजूद रहे।