Breaking

Showing posts with label haryana bulletin news. Show all posts
Showing posts with label haryana bulletin news. Show all posts

Wednesday, June 9, 2021

June 09, 2021

पंचकूला के लिए सीएम मनोहर लाल की बड़ी घोषणा

पंचकूला के लिए सीएम मनोहर लाल की बड़ी घोषणा
https://twitter.com/cmohry/status/1402154616628813835?s=19

 चंड़ीगढ़ ; हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारवार्ता कर अहम घोषणाएं की। इस दौरान उन्होंने पंचकूला मेट्रो पोलिटन डेवलपेंट ऑथोरिटी की घोषणा की। उन्होंने ने कहा पीएमडीए के तहत विकास किया जाएगा। शिक्षा हब के तौर पर भी विकसित किया जाएगा। वहीं पर्यटन के लिहाज से पंचकूला को और विकसित किया जाएगा। सड़कों का जाल बनाया जाएगा एयरपोर्ट को पंचकूला से सीधा जोड़ा जाए इसको लेकर काम किया जा रहा है। इस दौरान ने सीएम ने कहा, पंचकूला के विकास को लेकर नई योजना हमने 2018 में बनानी शुरू की थी आज ट्राइसिटी में मोहाली दूसरे नम्बर पर है अब हम पंचकूला को अब आगे बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने कहा मोरनी को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा । मोरनी के लिए सड़कोंको चौड़ा करके कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। चंडीगड़ के इर्द गिर्द एक रिंग रोड़ बनाने के लिए परियोजना आगे बढ़ रही है जिसे पीडब्ल्यूडी बनाएगी। रेल और हवाई कनेक्टिविटी के लिहाज से पिंजौर के एयरपोर्ट को विकसित किया जा रहा है यहां से एयर टैक्सी की व्यवस्था कि जा सके। टाउन कंट्री प्लानिंग की जो योजनाएं पंचकूला के लिए थी उसमें हो शुल्क था वह ज्यादा था अब ई डीसी और एडीसी को लगभग 1 तिहाई कम किया गया है।
June 09, 2021

सरकार को प्राइवेट स्कूलों की सहायता के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा शीघ्र अति शीघ्र करनी चाहिए : डी.डी. विद्यार्थी

सरकार को प्राइवेट स्कूलों की सहायता के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा शीघ्र अति शीघ्र करनी चाहिए : डी.डी. विद्यार्थी
जींद : ( संजय कुमार ) सरकार को प्राइवेट स्कूलों की सहायता के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा शीघ्र अति शीघ्र करनी चाहिए क्योंकि लॉकडाउन के कारण फीस न आने से स्कूल बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं, लाखों अध्यापकों का वेतन दिया नहीं जा सका है जिससे रोजगार सहित होते हुए भी बेरोजगारी का अनुभव कर रहे हैं, यह मांग हरियाणा यूनाइटेड स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने सरकार के सामने रखी है I  उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी करके सरकार से अपील की है कि वह अनेक वर्गों की अनेक तरह की योजनाएं सहायता के रूप में घोषित कर रहे हैं, परंतु प्राइवेट स्कूलों की अनदेखी हो रही है I  प्राइवेट स्कूल के टीचर बिना किसी सहायता के मजदूरों से भी निम्न श्रेणी का जीवन जीने पर बाध्य हैं क्योंकि जिन स्कूलों में वह काम करते हैं वहां स्कूल मालिक स्कूलों के किस तरह ना देने के कारण आर्थिक तंगी के हाल में हैं अधिकतर स्कूलों ने बैंक से लोन लेकर स्कूल निर्माण किया है और बसें भी बैंक लोन से ही ले रखी हैं जिनकी किस्ते भी देनी पड़ती हैं I  दूसरी तरफ स्कूल बंद होने के बाद भी बिजली और पानी के बिल देने पड़ रहे हैं I  बसें चल नहीं रही हैं परंतु उनके ड्राइवर कंडक्टर नौकरी की आशा में बैठे हुए हैं I  सरकार को चाहिए की प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों और छोटे कर्मचारी सबका विश्लेषण करवाएं तथा उसके आधार पर स्कूलों को आर्थिक पैकेज देने की घोषणा करे I  इस समय स्कूल जहां आर्थिक तंगी के शिकार हो रहे हैं, वहां अभिभावकों का गुस्सा भी उन्हें झेलना पड़ रहा है क्योंकि अभिभावकों का तर्क है कि जब स्कूल ही नहीं खुल रहा तो हम फीस क्यों दें ? स्कूल चलाना या तो स्कूल मालिकों की जिम्मेवारी है या सरकार की जिम्मेदारी है।
डॉ. विद्यार्थी के अनुसार यदि सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया तो शिक्षा क्षेत्र अनेकों वर्ष पीछे चला जाएगा I  जिसका सीधा-सीधा असर समाज और विकास पर पड़ेगा I  उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि संकट की घड़ी में वे स्कूलों की मजबूरी समझें तथा मिलजुल कर कोई ऐसा रास्ता निकालें जिससे बच्चों की पढ़ाई में बाधा ना पड़े। इसके लिए सरकार को पहल करते हुए अपने कल्याणकारी छवि का परिचय देना चाहिए I  सरकार पहले कदम के रूप में स्कूलों के बिजली पानी के बिल माफ कर सकती है I  इसके पश्चात बैंकों के द्वारा दिया गया स्कूलों को लोन की किश्तें स्थगित की जा सकती हैं तथा टीचर्स और कर्मचारियों के लिए एक आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सरकार को स्कूलों को राहत देनी चाहिए I
June 09, 2021

बोर्ड परीक्षाएं रद होने के बाद अंकों को लेकर चिंता बढ़ी

बोर्ड परीक्षाएं रद होने के बाद अंकों को लेकर चिंता बढ़ी
बहादुरगढ़: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी कोविड संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दिया है। अब सबकी निगाहें मार्किंग फार्मूले पर टिकी हुई है। ऐसा लगता है कि 12वीं में भी 10वीं की भांति आंतरिक परीक्षा के अंकों को आधार बनाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो मेधावियों को बोर्ड परीक्षा के नतीजे बहुत अच्छे नहीं आने का अंदेशा है। ऐसे में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ आईआईटी, जेईई, नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र भी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

दरअसल, आईआईटी, सिविल सेवा, जेईई आदि की तैयारी के साथ ये छात्र 12वीं पास करने के बाद दिल्ली, कुरुक्षेत्र व चंडीगढ़ जैसे टॉप विश्वविद्यालयों में स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम) के लिए जाते हैं। बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए केंद्रित रहने वाले छात्र 11वीं और 12वीं के आंतरिक मूल्याकंन की परीक्षाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। मौजूदा वक्त में जहां एट्रेंस और मेरिट पर बहस चल रही है। वहीं छात्रों के लिए इतनी ही राहत है कि सभी बोर्ड के वरीयता तय करने का फार्मूला एक जैसा ही होगा। हालांकि एक्सपर्ट मानते हैं कि एंट्रेस या मेरिट दोनों ही मामलों में मेधावी बच्चों को फायदा होने के आसार कम है। सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त होने और मार्किंग के आधार पर रिजल्ट घोषित करने की घोषणा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों की नींद उड़ा दी है। छात्र-छात्राएं आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर मूल्यांकन किए जाने की संभावना को लेकर जहां काफी चिंतित हैं। वहीं आईआईटी, नीट, जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी तैयारी पर फोकस रखना चाहिए।
ऐसे समय में अगर परीक्षा कराई जाती, तो कोरोना का खतरा अधिक रहता। पढ़ाई पर फोकस अधिक देने वाले छात्र जरूर कुछ निराश होंगे, लेकिन सरकार का फैसला स्थिति को देखते हुए स्वागत योग्य है। हालांकि निर्णय लेने में एक महीने की देरी की गई। समय पर लिया गया निर्णय अभिभावकों के लिए ठीक रहता। आईआईटी, नीट और जेईई की परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को माइंडसेट तैयार करने में वक्त लगता है। - अनिल हुड्डा, अध्यापक बेशक शिक्षक के नजरिए व प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर यह पीड़ादायी है। क्योंकि बोर्ड परीक्षा का निर्णय पूरे शैक्षणिक जीवन में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हालांकि बच्चा काबिल है, तो परीक्षा रद होने के बाद भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेगा। स्टूडेंट्स 12वीं के बाद टॉप के कॉलेज में एडमिशन के लिए जाते है। उन्हें फोकस रखते हुए तैयारी करनी चाहिए। कोविड के खतरे के बीच परीक्षाएं रद करना विद्यार्थियों के जीवन और स्वास्थ्य के लिए जरूरी था।  *महिमा छिल्लर, अध्यापिका*

हमारी तैयारी पूरी थी। यदि परीक्षा होती तो हमारे नंबर और भी अच्छे आते, इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पता नहीं कैसे अंक मिलेंगे। आगे की पूरी पढ़ाई अब नंबरों पर ही अटकी है। दसवीं-बारहवीं के अंक पूरे करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। हालांकि कोविड को देखते हुए सरकार ने सही फैसला ही लिया होगा। परीक्षाओं को बार-बार स्थागित करने से बेहतर है कि रद कर दिया। - मेघना राठी, छात्रा बारहवीं परीक्षा को लेकर हमारी तैयारियां पूरी थी। उम्मीद थी कि जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षाएं होंगी मगर रद हो गई। सुरक्षा कारणों के चलते पेपर रद हुए यह तो ठीक है, लेकिन अब नंबरों को लेकर चिंता शुरू हो गई है। भविष्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अब इंट्रेस पर ध्यान देंगे। बहरहाल, सभी के हित में ही सरकार का निर्णय है। परीक्षा होती तो मन को काफी तसल्ली मिलती। 
*चिराग छिल्लर, छात्र बारहवीं*

Tuesday, June 8, 2021

June 08, 2021

राम रहीम की जिद के आगे बेबस हुई सरकार, हनीप्रीत पहुंची गुरूग्राम!!

राम रहीम की जिद के आगे बेबस हुई सरकार, हनीप्रीत पहुंची गुरूग्राम!!
गुरुग्राम : रोहतक की सुनारिया जेल में दुष्कर्म व पत्रकार की हत्या के मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को कोरोना हो गया है। जिन्हें उपचार के लिए गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें यहां कोरोना वार्ड में दाखिल किया गया है।
सूत्रों की मानें तो राम रहीम कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को याद कर रहा है। वो हनीप्रीत से मिलना चाहता है और इसके लिए उसने मेदांता में हंगामा भी किया है। जानकारी के मुताबिक हनीप्रीत से मिलने की जिद पर अड़े राम रहीम ने अस्पताल में हंगामा किया है। वो हनीप्रीत से मिलना चाहता है, वो अपना इलाज प्राइवेट वार्ड में कराना चाहता है। फिलहाल जेल और पुलिस प्रबंधन ने सरकार को रिपोर्ट भेजी।

जिसके बाद ये तय होगा कि राम रहीम का इलाज कहां और कैसे होगा। वहीं सूत्रों के अनुसार हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम से मिलने के गुरूग्राम पहुंची है। हैरानी की बात यह है कि कोरोना पाजिटिव मरीज से किसी भी दूसरे व्यक्ति को आसानी से मिलने नहीं दिया जाता तो फिर भी गुरमीत राम रहीम तो रेप के दोषी हैं उसके बावजूद सरकार ने हनीप्रीत को उनसे कैसे मिलने दिया। हालांकि पुलिस प्रशासन की तरफ से इस पर कोई अधिकारिक ब्यान नहीं आया है और ना ही इस खबर की पुष्टि की गई है।
June 08, 2021

शादी का दबाव बनाने व छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या

शादी का दबाव बनाने व छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या


सोनीपत : शहर के सेक्टर-14 में एक युवती ने युवक के जबरन शादी का दबाव बनाने व छेड़छाड़ से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की शादी परिवार के लोगों ने बिहार में तय कर दी थी। जिसके बाद युवक की प्रताड़ना ज्यादा बढ़ गई थी। युवती के पिता के बयान पर पुलिस ने युवक के खिलाफ आत्महत्या को विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूलरूप से बिहार निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह फिलहाल सेक्टर-15 में किराए पर रहता है। उसकी पांच बेटी व एक बेटा है। उसकी 19 वर्षीय बेटी सेक्टर-14 स्थित एक घर में सफाई का काम करती थी और उसी घर में रहती थी। उसके बेटे ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सोमवार को उन्हें मामले का पता लग तो उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। युवती के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को शमी नाम का युवक कई माह से परेशान कर रहा था। वह उसकी बेटी पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। उसकी बेटी ने बताया था कि शमी उसे रास्ते में रोकता था और फोन काल करके बदतमीजी करता था। वह उसकी बेटी को परेशान करने लगा। उसने कई बार छेडखानी भी की। जिसके बारे में बेटी ने बताया तो उन्होंने युवक को समझाने का प्रयास किया था। लेकिन उसकी हरकत बंद नहीं हुई। जिससे तंग आकर उसकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले में आरोपित युवक के खिलाफ आत्महत्या को विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिहार में तय कर दिया था बेटी का रिश्ता, उसके बावजूद तंग कर रहा था आरोपित व्यक्ति ने बताया कि जब उन्हें आरोपित शमी द्वारा बेटी को तंग किए जाने का पता लगा तो उन्होंने बेटी का रिश्ता बिहार में तय कर दिया था। उसकी अगले माह शादी होने वाली थी। जिसके वह टिकट बुक करा रहे थे। इसकी भनक आरोपित युवक को लग गई। उसने लडकी को धमकाया कि किसी कीमत पर वह शादी नहीं होने देगा। उसको बिहार से वापस ले आएगा।

Thursday, June 3, 2021

June 03, 2021

बैंक जून से ज्यादा जुलाई में भी बंद रहने वाले हैं, देखिए छुट्टीयों पूरी लिस्ट

बैंक जून से ज्यादा जुलाई में भी बंद रहने वाले हैं, देखिए छुट्टीयों पूरी लिस्ट
नई दिल्‍ली :  बैंक में जून में इस बार कम छुट्टियां हैं लेकिन जुलाई से फिर से बैंक छुट्टियों का दौर शुरू हो जाएगा। ग्राहक को जून 2021 में बैंकिंग कामकाज निपटाने में खास परेशानी नहीं होगी। बैंक सिर्फ 3 दिन बंद रहेंगे, वह भी चुनिंदा शहरों में। इसके अलावा जो छुट्टी पड़ेगी, वह शनिवार और इतवार की नियमित छुट्टी होगी। RBI के बैंक हॉलिडे कलेण्डर के मुताबिक जून में बैंकों में कामकाज सामान्‍य रहेगा। अगले महीने 15, 25 और 30 जून को चुनिंदा शहरों में बैंक बन्द रहेंगे।
इनमें 15 जून को Aizwal और Bhubaneswar में छुट्टी होगी। इसके अलावा 25 जून को जम्‍मू और श्रीनगर में बैंक बन्द रहेंगे। 30 जून को भी Aizwal में छुट्टी होगी। इसके अलावा दो शनिवार और चार संडे पड़ रहे हैं।
वहीं जुलाई 2021 में बैंकरों को कुल मिलाकर 9 अतिरिक्‍त छुट्टी मिलेगी। हालांकि इनमें कुछ छुट्टी ही कॉमन हैं यानि पूरे देश में एकसाथ बैंक बंद होंगे। कुछ छुट्टी राज्‍यों के हिसाब से हैं। इनके अलावा 6 दिन शनिवार और रविवार को बैंक बन्द रहेंगे। यानि करीब 15 दिन छुट्टी पड़ेगी।
*बैंक बन्द लिस्ट*
6 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)
12 जून- दूसरा शनिवार (बैंक बंद रहते हैं)
13 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)
15 जून- मिथुन संक्रांति और रज पर्व (एजवल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद)
20 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)
25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)
26 जून- दूसरा शनिवार (वीकली हॉलिडे)

27 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)
30 जून- रेमना नी (एजवल में छुट्टी)
Door Step Banking
Covid Mahamari के कारण बैंकों ने Door Step Banking भी शुरू कर दी है। इससे ग्राहकों को घर पर ही Cash Mangane से लेकर दूसरे Banking Kamkaj हो जा रहे हैं।
क्‍या सर्विस मिल रही

– नकद मंगाना (On call pick up)

– नकद सुपुर्दगी (Beat pick up)

– Cheque पिकअप

– Form 15 H लेना

– ड्राफ्ट मंगवाना

– मियादी जमा सूचना मंगवाना

– जीवन प्रमाणपत्र लेना (Life certificate)

– KYC दस्तावेज

ऐसे मंगाएं घर पर कैश

अपने Bank में इस सर्विस के रजिस्‍ट्रेशन के बाद ऐप पर जो सर्विस चाहिए उसे चुन लें।

Cash Withdrawal का ऑप्‍शन सेलेक्ट करें।

पिकअप/ड्रॉप के लिए घर का एड्रेस डालना होगा।

पते के 10 किलोमीटर के दायरे में बैंक की शाखा होनी चाहिए।

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

भाजपा की हार पर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा, धारा-144 तोड़ी, न मास्क पहना, न दो गज की दूरी

भाजपा की हार पर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा, धारा-144 तोड़ी, न मास्क पहना, न दो गज की दूरी

बहादुरगड़ :   बंगाल में भाजपा की हार के बाद टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने रविवार शाम ट्रैक्टर यात्रा निकाली। शाम 5:00 बजे शुरू हुई यात्रा रात 7:00 बजे तक सेक्टर-9 से टिकरी बॉर्डर के बीच में घूमती रही। इस दौरान धारा-144 टूटी, न किसी ने मास्क पहना था और न ही दो गज की दूरी जरूरी समझी। इसी तरह घरौंडा में बसताड़ा टोल पर पहुंचे किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी व अन्य किसानों ने मास्क न पहनकर गलत उदाहरण पेश किया। अपनी व औरों की जान जोखिम में डालने वाली यह जिद्द सही नहीं है। इधर, किसानों ने कहा कि यह ममता बनर्जी नहीं, किसानों की जीत है।

Thursday, February 11, 2021

February 11, 2021

हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, महिला से मांगी थी डेढ़ लाख की रिश्वत

 हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, महिला से मांगी थी डेढ़ लाख की रिश्वत




सोनीपत : दिल्ली से सटे हरियाणा के जिले सोनीपत के खरखौदा थाने के एसआई को विजिलेंस की टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसआई पर आरोप है कि जमीनी विवाद में एक पक्ष को परेशान कर रिश्वत की मांग की गई थी। विजिलेंस की टीम ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया।



जानकारी के अनुसार गांव बरोणा निवासी सुनीता ने शिकायत दी थी कि उसके जेठ की मौत के बाद उसके ससुर ने पूरी संपत्ति उसके पति हवा सिंह के नाम कर दी थी। उसकी जेठानी दयावंती के पास छह बेटियां है। हालांकि बाद में उसके पति ने कुछ जमीन भाभी दयावंती के नाम करवा दी।

जिससे उसका गुजर-बसर हो जाए। सुनीता का कहना है कि एक दशक पहले आईएमटी, खरखौदा के लिए हुए भूमि अधिग्रहण में उनकी जमीन का भी अधिग्रहण हुआ था।

जिसके बाद उन्हें व उसकी जेठानी को 56-56 लाख रुपये मुआवजा मिला था। वर्ष 2016 में उसके पति हवासिंह का भी देहांत हो गया। अब कुछ समय पहले उसकी जेठानी दयावंती ने उसके नाम की गई जमीन को सुनीता के नाम कर दिया।

साथ ही मुआवजा के रूप में मिले 56 लाख रुपये में से बचे हुए 21 लाख रुपये सुनीता के बेटे त्रिलोक के नाम कर दिए। इस बात का पता जब उसकी जेठानी की बेटियों को लगा तो उनमें से एक बेटी ललिता उसकी जेठानी दयावंती को अपने साथ ले गई।

उसके बाद उन पर आरोप लगा दिया कि उन्होंने उसकी मां को बहकाकर जमीन व पैसे अपने नाम करवा लिए हैं। ऐसे में जब मामला थाने में पहुंच गया था। इसी बीच दयावंती की सबसे छोटी बेटी सीमा ने न्यायालय में याचिका देकर अपनी मां को बड़ी बहन के घर से अपने घर लाने की मांग कर दी।



जिस पर न्यायालय की तरफ से पुलिस की मौजूदगी में दयावंती को उसकी बेटी ललिता के घर से लाने के आदेश दिए थे। सुनीता का आरोप है कि इस दौरान खरखौदा थाने से एसआई नरेश दयावंती को लेने के लिए गया था और उसने दयावंती की बेटी से मिलकर उन्हें तंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगा था।

जिसकी एवज में 30 हजार रुपये वह पहले ही दे चुके हैं, वहीं दस हजार रुपये बुधवार को देने की बात हुई थी। इस पर उन्होंने विजिलेंस सोनीपत को शिकायत दे दी। टीम के कहने पर उसने थाने में एसआई को दस हजार रुपये की नकदी दी, जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Friday, November 6, 2020

November 06, 2020

गाइडलाइन:दीपावली के दिन केवल 2 घंटे ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति, अन्य दिनों रहेगा प्रतिबंध

गाइडलाइन:दीपावली के दिन केवल 2 घंटे ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति, अन्य दिनों रहेगा प्रतिबंध

गुरुग्राम : जिला में 14 नवंबर दीवाली के दिन से पहले व बाद में पटाखे व आतिशबाजी चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दीवाली के दिन भी केवल 2 घंटे रात्रि 8 से 10 बजे तक आतिशबाजी की जा सकती है। उसमें भी कम प्रदूषण उत्सर्जन करने वाले या ग्रीन पटाखे ही चलाए जा सकते हैं।
यह आदेश गुरुवार को जिलाधीश एवं उपायुक्त अमित खत्री ने जारी किए हैं। 14 नवंबर को दिवाली के दिन पटाखे व आतिशबाजी चलाने के लिए 8 स्थान निर्धारित किए हैं, जहां पर दिवाली के दिन रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक पटाखे चलाने की अनुमति होगी। इनके अलावा जिला में अन्य स्थानों पर पटाखे व आतिशबाजी आदि चलाना प्रतिबंधित रहेगा।
इन आदेशों के अनुसार दिवाली के दिन अतिशबाजी निर्धारित 8 स्थानों पर ही छोड़ी जा सकती हैं। इनमें सेक्टर-29 का हुडा ग्राउंड, लघु सचिवालय के निकट बेरीवाला बाग, हुडा ग्राउंड सेक्टर-5, सेक्टर-47 में बख्तावर चौक के पास सिटी सेंटर वाले खुले स्थान पर, सोहना में देवी लाल स्टेडियम, पटौदी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का सेक्टर-1, हैलीमंडी में अग्रवाल धर्मशाला के निकट खाली जगह तथा फर्रूखनगर में पुराना रामलीला ग्राउंड शामिल हैं।
November 06, 2020

विधानसभा सत्र:अभय बोले- 32 शहरों में 30 हजार रजिस्ट्रियां गलत हुईं, दुष्यंत का जवाब- एक नहीं, तीन साल की करा रहे जांच

विधानसभा सत्र:अभय बोले- 32 शहरों में 30 हजार रजिस्ट्रियां गलत हुईं, दुष्यंत का जवाब- एक नहीं, तीन साल की करा रहे जांच

चंडीगढ़ : विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में खूब हंगामा हुआ। विपक्ष ने रजिस्ट्री घोटाले से लेकर ओवरलोडिंग और केंद्रीय कृषि कानूनों पर सरकार को घेरा। रजिस्ट्री घोटाले पर चाचा अभय चौटाला और भतीजे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला में तीखे तीर चले। इनेलो विधायक अभय ने ध्यानाकार्षण प्रस्ताव में आरोप लगाया कि प्रदेश के 32 शहरों में 30 हजार से ज्यादा गलत रजिस्ट्रियां हुईं।
डिप्टी सीएम ने लिखित जवाब में एक जगह गड़बड़ी नहीं होने तो दूसरी जगह 7-ए के तहत गड़बड़ी भी स्वीकार कर रहे हैं। अधिकारी भी मान रहे हैं कि पैसा ऊपर तक देना पड़ता है। अधिकारी कहते हैं कि मंत्री ने तो यहां तक कहा है कि जब उनका आदेश न आए तब तक रजिस्ट्री नहीं करनी है। पंचकूला में ऐसा मामला आया है। सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए।
जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा- वे दूसरों की बात करते हैं। यदि गलत रजिस्ट्री का ठेका लेकर घूमते हैं तो निंदा करनी चाहिए। सरकार ने बदलाव किए हैं और इससे कई सदस्यों को दुख हो रहा है। कांग्रेस से किरण चौधरी, वरुण चौधरी, बिशनलाल सैनी आदि ने भी रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी के मामले उठाए। उन्होंने भी इसकी जांच कराने की मांग की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कई अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की है। अभी 2017 से अब तक हुई रजिस्ट्रियों की जांच करा रहें हैं। पिछले साल अक्टूबर की बजाए इस साल राज्य रेवन्यू मिला है।

जींद में होगी पशुओं की सर्जरी, एक्सरे मशीन भी लगेगी

लाला लाजपतराय पशु विश्वविद्यालय द्वारा जींद में पशु विज्ञान सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर में पशुओं के उपचार के साथ-साथ उनकी सर्जरी भी हो सकेगी। इस सेंटर में एक्स-रे मशीन भी उपलब्ध रहेगी। जींद विधायक डॉ़ कृष्ण लाल मिढ्ढा ने प्रश्नकाल के दौरान पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जयप्रकाश दलाल के सामने यह मुद्दा उठाया।
बर्खास्त पीटीआई और एमबीबीएस की फीस बढ़ने के मामले में भी गूंजे
सदन में बर्खास्त पीटीआई का मामला भी उठा। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि उन्हें बहाल किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस को बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने के प्रस्ताव का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसे तो गरीब परिवारों के बच्चे डॉक्टर नहीं बन पाएंगे।

कृषि कानूनों पर हंगामा, कांग्रेस का वॉकआउट

केंद्रीय कृषि कानूनों पर 15 मिनट के लिए कांग्रेस ने वाॅकआउट किया। आखिर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस पर शुक्रवार को चर्चा की जाएगी। विपक्ष ने सत्र की अवधि को लेकर सवाल उठाए तो गुप्ता ने कहा कि बिजनेस ही कम है। संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्ष ने कृषि कानूनों पर किसानों को बहकाने का काम किया है।

आंध्रप्रदेश की स्टडी करेंगे, फिर पुरी की तर्ज पर गड़ेंगे खंभे

हरियाणा में तेज आंधी और तूफान से बिजली के खंभों को गिरने और तारों के टूटने की स्टडी कराई जाएगी। चूंकि आंध्र प्रदेश के पुरी में काफी तेज तूफान आता है। खंभों के गिरने और बिजली की तारें टूटने की काफी कम घटनाएं हैं। प्रदेश के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों का एक दल पुरी में जाकर स्टडी करेगा। बिजली मंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में ही तूफान व आंधी की वजह से 71 हजार 185 खंभे गिरे हैं।

ओवरलोडिंग-स्टोन क्रेशर के मामले में कार्रवाई पर पक्ष-विपक्ष में नोकझोंक

सदन में विपक्ष ने सरकार को ओवरलोडिंग वाहनों और स्टोन क्रशर को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई पर घेरा। कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि इसमें बड़ा खेल हो रहा है। उन्होंने बताया पिछले वित्त वर्ष 28 हजार 199 ओवरलोड वाहनों के चालान किए 104 करोड़ 34 लाख रुपए जुर्माना वसूला। 164 एफआईआर भी दर्ज की हैं। जब मंत्री जवाब नहीं दे पाए तो मोर्चा सीएम मनोहर लाल ने संभाला। उन्होंने कहा कि आपके पास कोई नाम हैं तो बता दें। एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इस पर हुड्‌डा ने कहा कि सरकार को घोटाले में शामिल अधिकारियों के नाम बताने में परेशानी ही क्या है।

खेलो इंडिया को लेकर कोई फीस नहीं: संदीप सिंह

खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि पंचकूला में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया-2021 गेम्स को लेकर किसी खिलाड़ी से सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खेल विभाग द्वारा खेलो हरियाणा मोबाइल एप शुरू किया जाएगा। खिलाड़ी डाउनलोड कर देख सकेंगे कि उनके आसपास कौन सा स्टेडियम है।

Sunday, September 27, 2020

September 27, 2020

डॉ. मीनू ने ऑल इंडिया में 77वां रैंक प्राप्त किया

डॉ. मीनू ने ऑल इंडिया में 77वां रैंक प्राप्त किया


रोहतक : पीजीआईएमएस की डॉ. मीनू ने सुपरस्पेशलिटी प्लास्टिक  सर्जरी कोर्स  के लिए प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया में 77वीं रैंक हासिल की है। हिसार के आदमपुर कस्बे की रहने वाली डॉ. मीनू बेनीवाल के रैंक प्राप्त करने पर पीजीआई में खुशी का माहौल है। डॉ. मीनू ने बताया कि वर्ष 2008 में उन्होंने यहां एमबीबीएस में एडमिशन लिया था।
एमबीबीएस में गोल्ड मेडलिस्ट
एमबीबीएस में गोल्ड मेडल के बाद 2015 में उन्होंने जनरल सर्जरी में एमएस किया। इसके बाद पीजीआई में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी की। अब उन्होंने 15 सितंबर को ऑल इंडिया सुपरस्पेशलिटी सर्जरी के लिए परीक्षा दी थी। वहीं पीजीआईएमएस में इस सत्र से ही सुपरस्पेशलिटी सर्जरी विभाग में दो सीट आवंटित की गई हैं। पीजीआई के वरिष्ठ अिधकािरयों ने डॉ. मीनू बेनीवाल को परीक्षा में 77वां रैंक हासिल करने पर बधाई दी है। 

Tuesday, September 22, 2020

September 22, 2020

गृह मंत्री के साथ सीएम ने मिलाए सुर, बोले कांग्रेस कर रही साजिश-लाठीचार्ज जैसा कुछ नहीं हुआ

गृह मंत्री के साथ सीएम ने मिलाए सुर, बोले कांग्रेस कर रही साजिश-लाठीचार्ज जैसा कुछ नहीं हुआ

चंडीगढ़ :  देश में कृषि बिलों को लेकर चल रही सियासत के बीच सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल  ने प्रदेश के अंदर किसानों पर लाठीचार्ज की घटना को पूरी तरह से नकार दिया है, उन्होंने सूबे के गृह मंत्री अनिल विज की बात पर मुहर लगा दी है।
विज पहले ही दिन से इसे कांग्रेसी नेताओं की साजिश व लाठीचार्ज की घटना से इनकार कर रहे हैं। सीएम मनोहरलाल द्वारा विज की बात पर मुहर लगाए जाने के बाद गठबंधन के साथी एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत उनके छोटे भाई दिग्विजिय चौटाला के लिए झटके वाली बात है क्योंकि दोनों लाठीचार्ज की पुष्टि करते हुए विपक्ष के सुर में सुर मिला रहे थे।
कुल मिलाकर सोमवार को चंडीगढ़ भाजपा दफ्तर में पहुंचे मुख्यमंत्री  ने मीडिया के सवालों पर नो लाठीचार्ज की प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही किसानों के नाम पर सियासत करने वाले नेताओं को आड़े हाथों लिया और साफ कर दिया कि तीनों बिल किसानों की आजादी और सम्मान दिलाने वाले हैं। अब किसान किसी के भी हाथो में खेलने वाला नहीं हैं। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने साफ कर दिया कि लाठी चार्ज जैसी कोई बात नहीं हैं।

उन्होंने साफ किया कि कईंं बार भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी जाती हैं, मारी नहीं जाती। अब लोग इसको लाठी मारना कहेंगे क्या ? सीएम ने एक घटना का जिक्र किया व साथ ही कहा कि कईं बार बचाव में भी पुलिस कर्मियों को कदम उठाने होते हैं लेकिन लाठीचार्ज के लिए कोई आदेश नहीं था।
इसके लिए एक पहले से व्यवस्था होती है, बिना मजिस्ट्रेट की पर्मिशन के लाठी नहीं चला सकता। उन्होंने एक घटना का जिक्र भी किया व कहा कि पुलिस कर्मियों पर अगर कोई ट्रैक्टर चढ़ाना शुरु कर दे, तो अपने बचाव में पुलिस को कईं कदम उठाने होते हैं। सीएम ने साफ कर दिया कि कृषि बिलों को लेकर देश का किसान खुश है, इसीलिए आंदोलन फेल हो चुका है।

अनिल विज पहले ही दिन से लाठीचार्ज को रहे नकार

पीपली कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज किए जाने को पहले ही दिन से पूरी तरह नकार रहे हैं। अनिल विज ने सोमवार को कहा कि किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर कुछ कांग्रेसी खेल करना चाहते थे लेकिन लोगों ने इसे नकार दिया गया है।
विज ने कहा कि एमएसपी को लेकर जिस देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जनता के सामने अपनी बात रख चुके हैं, जिसमें उन्होंने एमएसपी पर पहले की तरह से सरकारी खरीद होगी। विज ने कहा कि अब देश का किसान पूरी तरह से जागरूक है, पहले वाला किसान नहीं रहा है, इसीलिए इस आंदोलन को समर्थन नहीं मिला। विज पहले ही दिन से किसानों पर लाठीचार्ज की बात को पूरी तरह से नकार रहे हैं। विज ने कहा कि किसी भी तरह का कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ, अगर किसी को कोई शक है, तो जमीनी हकीकत को जान लें।
September 22, 2020

अव्यवस्था:कोरोना काल में धूल फांक रही है रेडक्रॉस की विद्या वाहिनी, गांव जाकर बच्चों को कंप्यूटर सिखाना था जो उद्देश्य

अव्यवस्था:कोरोना काल में धूल फांक रही है रेडक्रॉस की विद्या वाहिनी, गांव जाकर बच्चों को कंप्यूटर सिखाना था जो उद्देश्य

फिलहाल आरसीआईटी में इस्तेमाल हो रहे लैपटॉप, बस जल्द शुरू होने के आसार,लगभग 20 लाख की लागत से तैयार हुई थी बस, सिखाने के लिए 20 लैपटॉप भी लगाए थे

गांव-गांव जाकर बच्चों को कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग देने वाली रेडक्रॉस की विद्या वाहिनी कंप्यूटर ट्रेनिंग बस आजकल पार्किंग में धूल फांक रही है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान कहीं बाहर नहीं निकली। बता दें कि बस का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2015 में किया था। जिसका उद्देश्य रेडक्रॉस सोसायटी का प्रचार-प्रसार और ऐसे में गांव जाकर ऐसे बच्चों को कंप्यूटर सिखाना था जोकि शहर की दूरी तय कर कंप्यूटर सीखने नहीं आ सकते।

लगभग 20 लाख की लागत से तैयार हुई थी बस, सिखाने के लिए 20 लैपटॉप भी लगाए थे

सूत्रों की मानें तो बस की कीमत 20 लाख है। जो पूरी तरह (वाताकूलित) है। साथ ही इसमें बच्चों को सिखाने के लिए 20 लैपटॉप लगाए गए हैं। और प्रशिक्षण के लिए एक बड़ी एलईडी भी लगी हुई है। साथ ही इन सुविधाओं का सुचारू रूप से चलाने के लिए बस में जनरेटर भी है। इसमें चलाए जाने वाले बेसिक कंप्यूटर कोर्स की अवधि 1 महीना है जबकि फीस 1000 रुपये है।

फिलहाल आरसीआईटी में इस्तेमाल हो रहे लैपटॉप, बस जल्द शुरू होने के आसार

रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान ने कहा कि कोरोना काल में बस हो गांव-गांव नहीं ले जाया गया। साथ ही हार्डवेयर से लैस होने के कारण और ट्रेनिंग के हिसाब से सिटिंग अरेंजमेंट होने के कारण इसका कोई और इस्तेमाल करना अभी संभव नहीं था, बस में जो लैपटॉप लगाए गए थे वह रेडक्रॉस के आरसीआईटी सेंटर में इस्तेमाल किए जा रहे हैं जहां बच्चों को ऑनलाइन कंप्यूटर क्लास दी जा रही है।
September 22, 2020

तैयारी:हर वार्ड में डेंगू रोगी मिलने पर जागी नप, खरीदेगी 5 फोगिंग मशीन

तैयारी:हर वार्ड में डेंगू रोगी मिलने पर जागी नप, खरीदेगी 5 फोगिंग मशीन

सभी वार्ड में डेंगू के मरीज पाए जाने के बाद अब नगर परिषद के नींद टूटी है। आनन फानन में नगर परिषद में फोगिंग की 5 मशीन खरीदने का प्रस्ताव पारित किया है। मंगलवार को ही दिल्ली से मशीन खरीदी जाएगी और बुधवार से शहर में दवा छिड़काव का कार्य शुरू हो जाएगा। एक महीने से शहर में डेंगू व वायरल का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शहर के सभी 31 वार्डों में बुखार से पीड़ित मरीज है। डेंगू मरीजों की संख्या भले ही स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में अभी तक 20 तक पहुंची है लेकिन शहर में डेंगू रोगियों की संख्या 100 से अधिक हो चुकी है। इसके चलते नागरिक लगातार संबंधित पार्षदों से फोगिंग करवाने की मांग कर रहे रहे हैं।

इसी के चलते सोमवार को बुलाई गई नप हाउस की स्पेशल मीटिंग में पार्षदों ने चेयरमैन रणसिंह यादव व ईओ मनोज यादव के सामने शहर में फोगिंग करवाने की मांग रखी। इस पर सफाई निरीक्षक व अन्य नप अधिकारियों ने बताया कि नप में एक फोगिंग मशीन है ओर वह भी खराब है। इसके चलते मीटिंग में पांच नई फोगिंग मशीन खरीदने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।

ये मामले भी रखे गए मीटिंग में

नप हाउस मीटिंग में वायस चेयरमैन मामनचंद, विजय तंवर, नरेंद्र कुमार ने कहा कि पार्कों में बैंच रखने में देरी क्यों हो रही है। इस पर चेयरमैन रणसिंह यादव ने कार्यकारी अभियंता ने कहा कि बैंच क्यों नहीं रखे जा रहे। इस पर अधिकारी ने कहा कि संबंधित ठेकेदार देरी कर रहा हैं। ठेकेदार को इस संबंध में दो बार नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी बैंच नहीं रखे तो उसे ब्लैक लिस्ट कर प्रतिभूति राशि को जब्त कर लिया जाएगा।
पार्षद सचिन ने जीतुवाला जोहड़ क्षेत्र से दिनोद रोड निर्माण की मांग रखी। इस पर कार्यकारी अभियंता ने कहा कि वे पहले रोड का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद ही रोड निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।
^फिजिशियन डॉ. रितु फौगाट ने बताया कि प्रतिदिन ओडीपी में 150 से अधिक बुखार ग्रस्त मरीज आ रहे हैं। जिनका कोरोना टेस्ट के अलावा डेंगू व मलेरिया टेस्ट भी किया जा रहा हैं। मौसम परिवर्तन व मच्छर के काटने से लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं।

Friday, September 18, 2020

September 18, 2020

स्कूल खोलने की अधूरी तैयारी:जिले में 3 दिन में करवाने होंगे 3 हजार शिक्षकों और कर्मियों के कोरोना टेस्ट, शिक्षा विभाग की प्लानिंग नहीं, डीसी आज लेंगे बैठक

स्कूल खोलने की अधूरी तैयारी:जिले में 3 दिन में करवाने होंगे 3 हजार शिक्षकों और कर्मियों के कोरोना टेस्ट, शिक्षा विभाग की प्लानिंग नहीं, डीसी आज लेंगे बैठक

जींद : शिक्षा विभाग 21 सितंबर से नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को परामर्श देने के लिए स्कूल खोल रहा है। स्कूल खोलने से पहले सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों व स्टाफ के कोरोना टेस्ट अनिवार्य किए गए हैं। अब तक कोरोना टेस्ट को लेकर न तो शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया है और न ही स्कूलों को कोई गाइडलाइन जारी की गई है। विभागीय अधिकारियों ने कोरोना टेस्ट कराने का जिम्मा अपने स्तर पर स्कूलों पर छोड़ दिया है।
जींद जिले में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में (9वीं से 12वीं) लगभग 3 हजार से ज्यादा शिक्षक व 700 से ज्यादा गैर शैक्षणिक स्टाफ है। स्कूल खुलने में 3 दिन का समय है, लेकिन अब तक अधिकतर स्कूलों के शिक्षकों के कोरोना टेस्ट नहीं हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में प्रतिदिन 800 से 900 टेस्ट किए जा रहे हैं, ऐसे में 3 दिन में सभी 3700 शिक्षक और गैर शैक्षणिक स्टाफ के कोरोना टेस्ट होना मुमकिन नहीं है। टेस्ट कराने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी गंभीर नहीं हैं।
टेस्ट कराने के लिए अब तक सरकारी व प्राइवेट किसी स्कूल को जिला स्तर पर गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। शिक्षक अपने स्तर पर भी कोरोना टेस्ट अभी नहीं करवा रहे हैं। वह भी जिलास्तर पर विभागीय आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। 14 सितंबर तक सरकारी व निजी स्कूलों के दसवीं व बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले 18 हजार 65 छात्रों में से मात्र 2859 ने ही गूगल फार्म भरकर सहमति या असहमति प्रदान की है। अब तक 15206 अभिभावकों ने अपनी सहमति या असहमति नहीं दी है।

स्कूलों को सेनिटाइज करने का काम शुरू

21 सितंबर से स्कूल खोलने के निर्देश मिलने के बाद जिले के हाई व सीसे. स्कूलों को सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। कमरों, लैब, शौचालयों, मुख्य गेट को सेनिटाइज किया जा रहा है। विभाग द्वारा सेनिटाइजर, मास्क आदि के लिए बजट जारी किया गया है। कई जगह बजट की कमी के कारण गांवों में सेनिटाइज करने के लिए मशीन उधार लेकर काम चलाया जा रहा है।

सीधी बात (मदन चोपड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी)

Q. विभाग 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं के स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। उसके लिए जिलास्तर पर क्या प्रबंध किए गए हैं? A. स्कूलों को सेनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। Q. कोरोना टेस्ट के लिए क्या व्यवस्था की गई है। अब तक स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया गया है? A. कोरोना टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग व स्कूल अपने स्तर पर समन्वय करेंगे। हमारी तरफ से कोई संपर्क स्वास्थ्य विभाग से नहीं किया गया है। Q. स्कूल खुलने में 4 दिन शेष है? क्या सरकारी व प्राइवेट के लगभग 4 हजार शिक्षकों व गैर शैक्षणिक स्टाफ के टेस्ट हो पाएंगे? A. यह व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग को करनी है। उन द्वारा मुख्यालय व सीएससी स्तर पर टेस्ट किए जा रहे हैं। वह स्कूल मुखियाओं से संपर्क कर टेस्ट करें। Q. स्कूल खोलने पर सहमति अब तक कितने अभिभावकों ने दी है? A. इसकी जानकारी नहीं है। यह स्कूल स्तर का काम है।
ऐहतियातन यह उठाने होंगे कदम

*स्टूडेंट्स में कम से कम 6 फीट की दूरी होगी।*

*फेस कवर व मास्क अनिवार्य होगा।*

*कम से कम 20 सेकंड के लिए हाथ सैनिटाइज करना अनिवार्य।*

*छींकते व खांसते वक्त टिशु व रूमाल का प्रयोग करना होगा।*

Thursday, September 17, 2020

September 17, 2020

पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर शर्मा अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल

पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर शर्मा अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल

- सफीदों में जेजेपी को मिली और मजबूती
- पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर शर्मा अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल
- जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने किया स्वागत

 
चंडीगढ़16 सितंबर : सफीदों हलके से 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रह चुके राजबीर शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। बुधवार को चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए राजबीर शर्मा व उनके समर्थकों को जेजेपी का पटका पहनाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा।
 
सफीदों हलके से राजबीर शर्मा के साथ बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, सरपंच व पूर्व सरपंच आदि जेजेपी के साथ आए। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विशेष सहायक महेश चौहान आदि मौजूद रहे।
 
जींद जिले से संबंध रखने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी राजबीर शर्मा ने 2019 में क्लास-1 की सरकारी नौकरी छोड़कर सफीदों विधानसभा सीट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर पहला चुनाव लड़ा था। उन्होंने वर्ष 1985 से 2000 तक भारतीय नौसेना में बतौर जेसीओ (इंजिनियर) पद पर नौकरी की। इसके पश्चात उन्होंने 2019 तक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (भारत सरकार) में असिस्टेंट एक्सईन, एक्जीक्यूटिव इंजिनियर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के पदों पर कार्य किया।
 
राजबीर शर्मा के साथ मुख्य रूप से जेजेपी में शामिल होने वालों में से सरपंच भुरान राजाराम शर्मा, पूर्व सरपंच रामनिवास सिवानामाल, पूर्व सरपंच राजेंद्र हाट, ब्राह्मण समाज के हलका प्रधान सुलतान सिंह, कैप्टन रामकरण कुंडू, भैयाराम शर्मा, रामनिवास आदि पूर्व सैनिक व सफीदों हलके के मौजिज लोग थे। इस अवसर पर पार्टी के सफीदों से हलका बलजिंद्र सरड़ा, अशोक भारद्वाज मोरखी, रामा शर्मा मुआना, कंवर पाल राणा, जेजेपी के युवा प्रदेश प्रचार सचिव अनिल कुंडू, युवा प्रदेश सचिव बीरेंद्र सेखों, संदीप आदि भी रहे।   
 
पार्टी में शामिल हुए राजबीर शर्मा ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की कल्याणकारी नीतियों पर गठित जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की व्यवहार कुशलता व कार्यशैली से प्रभावित होकर जेजेपी के साथ जुड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारियां दी जाएगी उसे वे बखूबी निभाते हुए पार्टी को और मजबूत करने का कार्य करेंगे।