Breaking

Wednesday, April 7, 2021

April 07, 2021

अमृतसर से चले नगर कैटन का जींद में बुधवार होगा भव्य स्वागत

अमृतसर से चले नगर कैटन का जींद में बुधवार होगा भव्य स्वागत

-नौंवी पातशाही गुरु तेग बहादुर के 400वें साला प्रकाशोत्सव को है समर्पित

जींद : गुरूद्वारा गुरू का महल श्री अमृतसर साहिब से 20 मार्च से शुरू हुआ नौंवी पातशाही गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें साला प्रकाशोत्सव को समर्पित महान नगर कीर्तन बुधवार को जींद शहर में पहुंचेगा। जहां शहर की संगतों द्वारा इसका भव्य स्वागत किया जाएगा। स्वागत को लेकर मंगलवार को शहर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गुरूद्वारा मैनेजर सुखविंदर सिंह ढिल्लों ने नगर कीर्तन के दौरान व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए जिम्मेवारियां सौंपी। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन नरवाना, गुरूद्वारा नौंवी पातशाही खरकबूरा, उचाना व गुरूद्वारा नौंवी पातशाही खटकड़ से होते हुए सायंकाल को जींद शहर में प्रवेश करेगा। शहर में प्रवेश करने से पूर्व गांव खरकभूरा में  ग्रामीणों द्वारा तथा खटकड़ गांव में सरपंच बलकार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा व खटकड़ टोल पर किसानों द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा। गुरुघर के प्रवक्ता बलविंदर सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक नगर कीर्तन के जींद शहर में प्रवेश करने पर पटियाला चौंक पर सिंह सभा गुरूद्वारा रेलवे जंक्शन, गुरुद्वारा बंदा सिंह बहादुर व गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बिजली घर की संगत द्वारा सामुहिक रूप से नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान कोविड नियमों की पालना की जाएगी। जिसे लेकर सेवादारों की डयूटियां लगाई गई है। इस के बाद नगर कीर्तन रुपया चौंक पर गुरुद्वारा सिंह सभा भारत सिनेमा रोड व पंजाबी गुरुद्वारा झांझ गेट की संगत की तरफ  से तथा सफीदों गेट पर दड़ा पर स्थित गुरुद्वारा बंदा सिंह बहादुर व गुरद्वारा भाई सोहना सिंह की संगत द्वारा तथा इसके बाद ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब पर पहुंचने पर शहर की समूह संगत द्वारा गुरूतेग बहादुर साहिब के महान नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा।

-ऐतिहासिक व दुर्लभ चीजों का दर्शन कर सकेगी जींद की संगत-

गुरूद्वारा मैनेजर सुखविंद्र सिंह ढिल्लों ने बताया कि नगर कीर्तन में पंज प्यारों की अगुवाई में सुशोभित श्री गुरूग्रंथ साहिब की पालकी के अतिरिक्त गुरू तेग बहादुर साहिब के समय काल की यादगार दुर्लभ वस्तुएं भी होंगी। जिनका संगत नगर कीर्तन में शामिल होकर दीदार कर सकती हैं। नगर कीर्तन के बुधवार को रात्रि विश्राम के बाद वीरवार को प्रात:आठ बजे गुरूद्वारा गुरू तेगबहादुर साहिब से चलने पर गोहाना रोड पर पाहवा टैंट हाउस द्वारा, एसपी की कोठी के पास ढाठरथ गांव की संगत द्वारा व सफीदों बाईपास पर सुखमनी सेवा सोसायटी अर्बन एस्टेट द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत नगर कीर्तन का जुलाना की संगत द्वारा स्वागत किया जाएगा तथा इसके बाद नगर कीर्तन यहां से रवाना हो कर गुरूद्वारा नौंवी पातशाही लाखनमाजरा, गुरूद्वारा नौंवी पातशाही बंगला साहिब रोहतक, गुरूद्वारा नौंवी पातशाही माई का डेरा रोहतक, सांपला, बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली में प्रवेश करेगा। इस मौके पर मालिक सिंह चीमा, जोगिंद्र सिंह पाहवा, गुरजिंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह रत्तक, रंजीत सिंह, हरविंदर सिंह, प्रीतम सिंह व पूर्ण सिंह उपस्थित रहे।
फोटो- नगर कीर्तन के स्वागत की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाते हुए गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी
April 07, 2021

पांचवें दिन बीबीपुर गांव में पहुंचे सीआरएसयू के स्वयं सेवक

पांचवें दिन बीबीपुर गांव में पहुंचे सीआरएसयू के स्वयं सेवक

जींद : एनएसएस के कैंप के पांचवें दिन सीआरएसयू के स्वयंसेवकों ने  बीबीपुर गांव के स्कूल में सफाई अभियान का कार्य किया। इस दौरान स्कूल के आस-पास सभी गंदे क्षेत्रों को साफ किया गया। इस स्कूल के कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाया गया। 
इस अवसर पर वक्ता के रूप में रेड क्रॉस सहायक सुरेंद्र ने सभी को प्रैक्टिकल करके दिखाया कि हम दुर्घटना के समय किसी व्यक्ति की जिंदगी को कैसे बचा सकते हैं। दुर्घटना के समय कैसे प्रथम इलाज हम मौके पर मरीज को दे सकते हैं।
 इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी सज्जन गर्ग उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि हमारे भारत में वैदिक जानकारियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि कैसे प्राचीन काल में संस्कार और शिक्षा गुरुकुल शिक्षा दी जाती थी, इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने जींद के पांडू पिंडारा तीर्थ का भ्रमण किया।वहां के घाटों की सफाई की इस अवसर पर बीबीपुर गांव के  सरपंच स्कूल के प्रधानाचार्य एवं एनएसएस के ऑफिसर डॉ संदीप पूर्वा, डॉ नवीन, डॉ सुनीति मौजूद रहे।
April 07, 2021

4 किलो 490 ग्राम चरस के मामले मे को 20 साल सजा व 2 लाख रुपए जुर्माना

4 किलो 490 ग्राम चरस के मामले मे  को 20 साल सजा व 2 लाख रुपए जुर्माना

-कांग्रेस से जुड़ी रही रितु लाठर अपने दो साथियों के साथ हुई थी गिरफ्तार

जींद : साल 2017 में सफीदों एरिया में बरामद 4 किलो 490 ग्राम चरस के मामले में आरोपी सुरेंद्र उर्फ मंगल वासी जयजयवंती, राजेन्द्र उर्फ जिंदर वासी झांझ खुर्द तथा  रितु पत्नी जयभगवान को अदालत ने एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा सुनाई है।
एडीजे सुभाष सिरोही ने मंगलवार को सुरेंद्र उर्फ मंगल वासी जयजयवंती, राजेन्द्र उर्फ जिंदर वासी झांझ खुर्द को 20-20 साल सजा व 2-2 लाख रुपए जुर्माना किया है। रितु लाठर पत्नी जयभगवान वासी मकान नंबर 2831 अर्बन एस्टेट जींद को 15 साल सजा और 1.5 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई है।
April 07, 2021

जींद में होली पर हुए हत्याकांड के नौ दिन बाद फिर जमकर चलीं लाठियां

जींद में होली पर हुए हत्याकांड के नौ दिन बाद फिर जमकर चलीं लाठियां


जींद : होली की पार्टी के दौरान खोखरी गांव में जातीय टिप्पणी करने पर नौ दिन पहले हुई दो लोगों की हत्या के मामले में सोमवार को दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया। इसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने पांच लोगों को नामजद करने के अलावा सात अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष केे लोगों ने उन्हें गांव छोड़ने की धमकी देते हुए उन पर हमला कर दिया। 
गांव में दोहरे हत्याकांड की घटना के नौ दिन बाद सोमवार को गांव में दोनों पक्षों में फिर तनाव हो गया। इसमें मृतक पक्ष के लोगों ने आरोपी पक्ष के लोगों को गांव छोड़ने की धमकी देकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में हत्या के आरोपी पक्ष के तीन लोग सुरेंद्र, विनोद व सुशीला घायल हो गए, जबकि मृतक पक्ष का वेदप्रकाश घायल हुआ है।
सदर थाना पुलिस को दिए बयान में खोखरी निवासी श्रीनिवास ने बताया कि वह दोपहर को गांव के बस अड्डे पर बैठा था। इस दौरान उसके पास दूसरे पक्ष के कुछ लोग आए और उनको गांव छोड़ने की धमकी दी। इस पर वह घर आ गया। कुछ देर में सतीश, प्रमोद, सुरेंद्र, जितेंद्र, हरिपाल व छह-सात अन्य युवक लाठी-डंडे लेकर उनके घर पहुंचे और बेटे सुरेंद्र व विनोद पर हमला कर दिया।
इस दौरान पड़ोस के मकान में रहने वाली सुशीला बीचबचाव करने आई तो हमलावरों ने उसे भी घायल कर दिया। गांव में अन्य लोगों के बीचबचाव करने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि रंजिशन घर में घुसकर हमला करने के आरोप में सतीश, प्रमोद, सुरेंद्र, जितेंद्र व हरिपाल को नामजद तथा छह-सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
यह विवाद 28 मार्च को हुआ था।

आरोप है कि 28 मार्च को एक समुदाय के रोहताश व संदीप और दूसरे पक्ष के संदीप व मनजीत शराब पी रहे थे। रात को संदीप व मनजीत ने रोहताश व अजय पर कस्सी से वार कर हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया कि जातीय टिप्पणी को लेकर हत्या की गई। अब दोनों आरोपी जेल में हैं। जींद के सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि खोखरी गांव में दो लोगों की हत्या के नौ दिन बाद हुए झगड़े को देखते हुए सदर थाना पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है। गांव में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के लोगों को निर्देश दिए हैं।
April 07, 2021

हवन पूजन के साथ शारदा विद्या मंदिर स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ

हवन पूजन के साथ शारदा विद्या मंदिर स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ 

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) शारदा विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को हवन यज्ञ साथ नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया। इस हवन यज्ञ में 200 स्कूली बच्चों ने हवन कुंड में आहुति डाली। विद्यालय के प्राचार्य जगदीश रेढू ने बताया कि कुछ भी अच्छा कार्य करने से पहले हिंदू संस्कृति के अनुसार अन्य करवाते हैं। शिक्षकों को भी उनके इस पवित्र कार्य के लिए जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र गौतम, शिवकुमार व समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस हवन यज्ञ में स्कूल की M.D. रेणुका गौतम द्वारा पूर्ण आहुति डालकर बच्चों में पढ़ने के लिए उत्साह व जीवन जीने के सभी सूत्रों से अवगत करवाया। इसके बाद सभी बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया।

Monday, April 5, 2021

April 05, 2021

नए शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ हवन यज्ञ के साथ : सुप्रीम स्कूल

*नए शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ हवन यज्ञ के साथ : सुप्रीम स्कूल


जींद : ( संजय तिरँगाधारी ):- सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद में हवन यज्ञ के साथ नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया। हवन का मुख्य उद्देश्य नए सत्र के साथ-साथ विश्व की सुख-समृद्धि-शांति एवं जो पिछले वर्ष कोविड-19 के समस्या से विश्व जूझता रहा उससे मुक्ति पाना था। कार्यक्रम में लगभग 110 नए बच्चों ने यज्ञ में आहुति डाली। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विद्या आरंभ संस्कार से जहां एक और बच्चों में पढ़ने का उत्साह पैदा होता है वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी उन के इस पवित्र कार्य के प्रति जागरुक किया जाता है। जिससे बच्चों को विद्या के साथ-साथ जीवन के सभी सूत्रों से अवगत करवाया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री व समिति के सदस्य बलवान शर्मा, सुरेंद्र शर्मा व सभी शिक्षक व गैर कर्मचारियों ने भी पावन यज्ञ मे आहुति डाली व कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों में प्रसाद वितरण किया गया।
April 05, 2021

पति के साथ मिल युवक से बनाये अनैतिक संबंध-परेशान युवक ने निगला जहर

पति के साथ मिल युवक से बनाये अनैतिक संबंध

-परेशान युवक ने निगला जहर


जींद : पिल्लूखेड़ा के एक 18 वर्षीय युवक से एक महिला ने पिछले 2 साल तक जबरदस्ती संबंध बनाए। इससे परेशान होकर युवक ने 3-4 दिन पहले सल्फास निगल कर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों के तुरंत सिविल अस्पताल में ले जाने पर युवक की जान बच गई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके पति के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने, अनैतिक कार्य करवाने के आरोप में  विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिल्लूखेड़ा गांव के एक 18 वर्षीय युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पड़ौसी व्यक्ति पिछले 2 साल लगातार उससे अपनी पत्नी के साथ अनैतिक कार्य करवा रहा है। इस अनैतिक कार्य में उक्त दोनों की सहमति है। 2 साल पहले जब वह नाबालिग था, तभी से यह दोनों उससे यह गलत कार्य करवा रहे हैं। इन दोनों से परेशान होकर ही उसने 3-4 दिन पहले सल्फास की गोलियां निगली थी। जांच अधिकारी प्रभारी छत्तरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दंपति को नामजद कर उनके खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने तथा पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
April 05, 2021

बूथ स्तर पर 6 अप्रैल को मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस

बूथ स्तर पर 6 अप्रैल को मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस 

-14 अप्रैल को बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित 

जींद :(संजय तिरँगाधारी ) भारतीय जनता पार्टी की जींद जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को कैथल रोड स्थित जिला पर आयोजित हुई। 
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजकुमार (राजू मोर) ने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस त्यौहार के रूप में प्रत्येक बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर की छत पर पार्टी का झंडा फहराएंगे। 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को जिला स्तर पर समारोह आयोजित किया जाएगा। 14 अप्रैल को जिला कार्यालय में एक विशाल जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। बैठक में जिले के सभी मण्डल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक व सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री डॉ राज सैनी व जगदीश उझाना, वरिष्ठ नेता सोमदत्त शर्मा, सज्जन गर्ग, ओम प्रकाश नैन, सुमन बेदी, कर्मबीर सैनी, जिला उपाध्यक्ष डीसी विकास, सियाराम गोयल, सुखदीप, जिला कार्यालय सचिव नरेन्द्र शर्मा, जिला सचिव धर्मेन्द्र शर्मा, उषा बिडलान, सह मीडिया प्रभारी मनीष बबलू गोयल, भीम सैनी, हरीश शर्मा, मुकेश रामराय, सतीश सांगवान, मुकेश लूदाना सहित अन्य सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
April 05, 2021

सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा--

सालाना 1 लाख 80 हजार तक की आय वाले परिवार को मिलेगा बीपीएल का लाभ :सीएम मनोहर लाल।


-सालाना 1 लाख 80 हजार तक की आय वाले परिवार को मिलेगा बीपीएल का लाभ, करनाल में बोले सीएम मनोहर लाल।
-हरियाणा में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन 14 हजार रुपये किया गया, शहरी कर्मचारी के लिए वेतन 16 हजार किया गया
-एक महीने का वेतन नही मिला तो अगले माह 500 रुपये बढ़ाकर दिया जाएगा वेतन
-हरियाणा में सीवरमैन की सैलरी 12 हजार रुपये की गई
-होनहार बच्चों को पढ़ाई के लिए बैंक से सरकार की गारंटी पर मिलेगा लोन
April 05, 2021

जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने इसे अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया, जींद शहर की जानी मानी

जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने इसे अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया, जींद शहर की जानी मानी 

जींद : जींद शहर की जानी मानी आर्टिस्ट श्रीमती सुनीता पांचाल द्वारा की गई चित्रकारी--जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व ताऊ देवीलाल विशेष अंदाज में दिखाई दे रहे है।
जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने इसे अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है। बता दें कि सुनीता पांचाल सिविल अस्पताल में कार्यरत डिप्टी सीएमओ डॉ रमेश पांचाल की धर्मपत्नी है।
April 05, 2021

मां वैष्णो देवी के रोहतक - जींद के भक्तों के लिए रेलवे लाया है ये खुशखबरी

मां वैष्णो देवी के रोहतक - जींद के भक्तों के लिए रेलवे लाया है ये खुशखबरी


जींद : वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है। पिछले एक साल से कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते तिरुनेलवेली से माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन बंद थी जोकि अब 12 अप्रैल से फिर से शुरू हो रही है। इस ट्रेन के शुरू होने से बहादुरगढ़, रोहतक, जुलाना, जींद, नरवाना, टोहाना, संगरुर, लुधियान, जालंधर तक के यात्रियों को सुविधा मिलेगी तो वहीं लोगों को भी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सीधी ट्रेन सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन साप्ताहिक होगी।

ट्रेंन नंबर 06787 के साथ कर्नाटका के तिरुनलवेली से यह ट्रेन 12 अप्रैल को शाम चार बजकर 45 मिनट पर चलेगी। रात 11 बजे तिरुचिरापल्ली, 13 अप्रैल को सुबह 9 बजे तिरुपति, दोपहर बाद तीन बजे विजयवाड़ा, 14 अप्रैल को सुबह एक बज कर 40 मिनट पर नागपुर, सुबह 9 बजे भोपाल, एक बजे झांसी, दो बजकर 48 मिनट पर ग्वालियर, शाम चार बजकर 55 मिनट पर आगरा कैंट, सात बजकर 43 मिनट पर फरीदाबाद, आठ बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली, रात 10 बजकर 31 मिनट पर रोहतक, 11 बजकर 15 मिनट पर जींद, 15 मार्च को सुबह एक बज कर 31 मिनट पर संगरुर, तीन बजकर 10 मिनट पर लुधियाना, तीन बजकर 49 मिनट पर फगवाड़ा, चार बजकर 10 मिनट पर जालंधर कैंट, छह बजकर 34 मिनट पर कठुआ, आठ बज कर 20 मिनट पर जम्मू तवी, 10 बजकर 35 मिनट पर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
 
श्रीमाता वैष्णा देवी कटरा से यह ट्रेन नए नंबर 06788 के साथ कर्नाटका के तिरुनलवेली के लिए 15 अप्रैल को निकलेगी जो 16 अप्रैल को संगरुर, जाखल, टोहाना, नरवाना, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, नागपुर होते हुए 18 अप्रैल को पांच बजे तिरुनलवेली पहंचेगी। जींद रेलवे जंक्शन पर यह ट्रेन बुधवार को रात 11 बज कर 15 मिनट पर पहुंचेगी। 11 बजकर 18 मिनट पर पंजाब, जम्मू की तरफ श्रीमाता वैष्णा देवी कटरा की तरफ रवाना होगी। वापसी में शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर जींद रेलवे जंक्शन पर पहुंचेगी। 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली की तरफ कूच करेगीए जो आगे तिरुनलवेली तक जाएगी।
जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि अनाधिकारिक रूप से ट्रेन के शुरू होने का जिक्र जरूर है। ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। अभी तक ऑफिशियल रूप से उनके पास लैटर नहीं आया है।

Sunday, April 4, 2021

April 04, 2021

किसान आंदोलन के समर्थन करने वाले सच्चे देशभक्त और विरोधी गद्दार-केजरीवाल

किसान आंदोलन के समर्थन करने वाले सच्चे देशभक्त और विरोधी गद्दार-केजरीवाल
कहा-किसानों की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी
-दिल्ली के सीएम ने जींद में किया किसान महापंचायत को संबोधित
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले सच्चे देशभक्त है और विरोध करने वाले देश के गद्दार। उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा किसानों ने इस संघर्ष में शहादत दी है, जो बेकार नहीं जाने दी जाएगी। रविवार को वे सेक्टर-9 में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले किसान महापंचायत के आयोजकों रणधीर रेढू, लाभ सिंह आदि किसान नेताओं ने केजरीवाल को किसानी का प्रतीक हल भी भेंट किया।
अपने करीब आधा घंटे के संबोधन में सीएम केजरीवाल ने जहां किसानों को आंदोलन के लिए हरियाणवी अंदाज में डटे रहने का आह्वान किया और कहा कि दिल्ली में आपका बेटा सीएम बैठा है, जो हर तरह से मदद को तैयार है। इस आंदोलन में अंततः किसान की जीत होगी, केंद्र को झुकना ही पड़ेगा। तीनों कृषि कानून वापस लेने हो होंगे।
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को आगे ले जाना अब हम सब की जिम्मेदारी है। भले ही इसके लिए हमें कितनी भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। इसके लिए चाहे जान भी चली जाए हम पीछे नहीं हटेंगे। 
केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि उसने दिल्ली में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार की शक्तियां छीनने का काम किया है, मगर हम इससे घबराते नहीं। केंद्र की मोदी सरकार इसलिए यह बिल लेकर आई क्योंकि हमने किसानों की मांगों को जायज ठहराया, हमने दिल्ली के स्टेडियमों को जेल में तब्दील नहीं होने दिया।
किसान आंदोलन को समर्थन करने पर केंद्र सरकार मुझे कोई भी सजा दे, मुझे कोई फिक्र नहीं। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं। दिल्ली में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य करने के लिए नीयत की जरूरत होती है। आज कांग्रेस और भाजपा के नेता चाहते हैं कि केजरीवाल भी उन्हीं जैसा बन जाये। उन्होंने इन दोनों पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि 75 साल इस देश पा दोनों पार्टियों ने राज किया, मगर देश विकसित नहीं बन पाया। कहा कि इन दोनों पार्टियों के नेताओं की नीयत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह देश विकसित बने इसके लिए वे जीते-जी प्रयासरत रहेंगे।
महापंचायत में अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार सहित मनोहर सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जब से तीनों कृषि कानून बनाए गए हैं, तब से किसान परेशान हैं। कई राज्यों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर जारी आंदोलन में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन वह घर में बैठकर दुआ कर रहे हैं कि यह आंदोलन सफल हो। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार किसानों को पूरा समर्थन दे रही है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए वह किसानों की पूरी मदद कर रहे हैं। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि जिस हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को लोग गांवों में प्रवेश नहीं दे रहे, वहां आज आप के नेताओं की इज्जत हो रही है। मुझे इस बात की खुशी है।
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने रोहतक में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जिस देश में किसानों का सम्मान नहीं है, वह देश कभी प्रगति नहीं कर सकता। सरकार को किसानों का साथ देना चाहिए या उन पर लाठीचार्ज करना चाहिए। इसको लेकर किसानों ने हरियाणा में चक्का जाम कर रखा है, हम किसानों के इस संघर्ष का समर्थन करते हैं।
-मृतक किसानों को शहीद का दर्जा और 1-1 करोड़ मुआवजा दे सरकार-
दिल्ली के सीएम केजरीवाल से पहले किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की शहादत का मजाक उड़ाना बंद करे और 300 से अधिक मृत किसानों को शहीद का दर्जा दे। उनके परिजनों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को किसानों के डेथ वारंट पर हस्ताक्षर बताया।
किसान महापंचायत में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए, जिनमे मृत किसानों को शहीद का दर्जा देने, तीनों कृषि कानून वापस लेने, किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने, एमएसपी कानून बनाने आदि शामिल हैं।

Saturday, April 3, 2021

April 03, 2021

सड़क न बनने पर संगठन व व्यपारियों ने मिलकर लगाया जाम

सड़क न बनने पर संगठन व व्यपारियों ने मिलकर लगाया जाम

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जयति जयति हिन्दू महान संगठन व सफीदों रोड स्तिथ दुकानदारों ने बी० एण्ड आर० के एक्शन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व 10 मिनट का आंशिक रोड जाम किया । इस मौके पर संगठन के प्रदेश संयोजक अतुल चौहान ने बताया कि जीवन ज्योति हस्पताल के सामने अमृत योजना के तहत  सिवरेज लाइन बिछाने के लिए रोड को खोदा गया था । जिसको अभी तक बनाया नही गया है । जब अमृत योजना के ठेकेदार से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा बी० एण्ड आर० को रोड बनने के लिए पैसे दे चुके हैं। जब इस बारे में बी एण्ड आर के एक्शन से सम्पर्क करना चाहा तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया उनका फोन लगातार बन्द आ रहा है । यहां स्तिथ हस्पताल में मरीजों को धूल के कारण इन्फेक्शन हो रहा है। दुकानदारों को लगातार सांस लेने में दिक्कत हो रही है जींद में इतनी फैक्ट्री नहीं है फिर भी पूरे विश्व में सबसे प्रदूषित  टॉप 30 शहरों में जींद शामिल है।  जिसकी जिम्मेवार जींद शहर की टूटी हुई सड़कें है। विभाग द्वारा पूरे शहर की सड़कों को तोड़ दिया गया है तथा ये कई महीनों से टूटी पड़ी है। जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा अधिकारियों के इस रवैए के कारण जींद की जनता दुखी हो चुकी है । दुकानों पर काम काज बिल्कुल ठप हो चुके है।  अगर 10 दिन के अन्दर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो संगठन के सदस्य दुकानदारों के साथ मिलकर रोड जाम कर देगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Saturday, March 27, 2021

March 27, 2021

जींद की बेटी सविता गर्ग "सावी" की पुस्तक "मेरी उड़ान" का विमोचन

जींद की बेटी सविता गर्ग "सावी" की पुस्तक "मेरी उड़ान" का विमोचन

-उकलाना में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन
हिसार /उकलाना : होली के उपलक्ष्य में अग्रवाल सेवा सदन द्वारा आयोजित विराट हास्य कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं के मन को मोह लिया। 
अग्रवाल सेवा सदन के प्रधान राजेन्द्र महिपाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन बाजपुर से डॉ सुरेंद्र जैन ने किया। सविता गर्ग "सावी", अनिल अग्रवंशी, गौरी मिश्रा, मोनिका देहलवी, मोहन मुन्तज़िर जैसे बड़े कवियों की प्रस्तुति पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। काव्य पाठ के पश्चात सविता गर्ग "सावी" की पुस्तक "मेरी उड़ान" का विमोचन हुआ तथा उन्हें "अग्र गौरव" सम्मान से सम्मानित किया गया।
ज्ञात रहे कि सावी की एक पुस्तक " मैं मीरा सी" 2019 में आ चुकी है । साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान निरंतर बना हुआ है और वो गायन के क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं। बड़े मंचों पर काव्य पाठ का उनका आगाज़ हो चुका है और कामना है भविष्य में वो और सफलता प्राप्त करे।

Thursday, March 25, 2021

March 25, 2021

सरकारी अस्पतालों में नि: शुल्क किया जाता है तपेदिक की जांच तथा ईलाज : डॉ भोला

सरकारी अस्पतालों में नि: शुल्क किया जाता है तपेदिक की जांच तथा ईलाज : डॉ भोला

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) विश्व तपेदिक दिवस के उपलक्ष्य पर रैडक्रॉस सोसायटी परिसर में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा ने किया। उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला ने सेमीनार की अध्यक्षता करते हुए तपेदिक के सम्बन्ध में प्रशिक्षाणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कि इस बीमारी की जांच सरकारी हस्पतालों में नि: शुल्क की जाती है और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।
  जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को अवगत करवाया जकि आपके घर में या आसपास किसी व्यक्ति में इस बीमारी के लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत रोगी को सलाह दें कि वो सरकारी हस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी जांच करवाएं तथा इस बीमारी से निजात पाने के लिए नि: शुल्क ईलाज करवाएं। इस मौके पर सहायक सचिव ने प्रशिक्षणार्थियों को तपेदिक की संभावना दिखने पर तुरंत सरकारी हस्पताल में जाकर जांच करवाने की सलाह दी। इस अवसवर पर प्राथमिक सहायता प्रवक्ता सरोज समेत अन्य स्टाफ के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Wednesday, March 24, 2021

March 24, 2021

बराह कलां में चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

बराह कलां में चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन   

जींद : युवा मंडल बराह कलां की खेल कमेटी द्वारा चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट करवाई गई।  जिसमें 20 टीमों ने भाग लिया।  युवा मंडल अध्यक्ष संजय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन वराह तीर्थ मैदान  पर किया गया।  जिसमें पहला इनाम ₹11000 व ट्रॉफी दूसरा इनाम ₹7100 व ट्रॉफी रखा गया था।  फाइनल मैच ढाठरथ व  बराह कलां के बीच खेला गया।  जिसमें बराह कलां  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 59 रन बनाए।  ढाठरथ   की टीम ने मात्र 6 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त करके जीत हासिल की।  फाइनल मैच में संदीप शांडिल्य  को मैन ऑफ द मैच व करण शर्मा  ढाठरथ  को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। मुख्य अतिथि के रुप में बिजेंदर ढांडा प्रतिनिधि विधायक जुलाना ,राजकुमार गौतम सरपंच  बराह कलां  ,विशेष अतिथि महंत श्री उमेश गिरी व युवराज गौतम ने शिरकत की।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नगद इनाम से सम्मानित किया।  टूर्नामेंट में सबसे लंबा छक्का मारने पर सुनील सिंडा खरकरामजी को ₹4100  व मेडल से सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिन गौतम ,एडवोकेट नवीन गौतम, प्रदीप कुमार ,संदीप सैंडिल्य ,राजेश गौतम, मनजीत गौतम, विशाल प्रोचा , विकी गौतम, रविंद्र बुरा ,राम अवतार ,सोनू शांडिल्य ,मोनिक खरक रामजी ,अजय राणा, मुकेश ,दीपक, आदि उपस्थित रहे।  
March 24, 2021

शहीदी दिवस संग कबड्डी दिवस

शहीदी दिवस संग कबड्डी दिवस

 जींद : ( संजय तिरँगा )धारी ) आजादी के क्रांति दूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन करते हुए शारदा विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में कबड्डी दिवस  का आयोजन किया गया। जिसमें जींद जिले की आठ टीमों ने भाग लिया। बाहर से आए अतिथि गण तथा शारदा स्कूल के अध्यापकों ने सभी का उत्साहवर्धन किया और विजेता टीम को सम्मानित किया गया।

Tuesday, March 23, 2021

March 23, 2021

सुप्रीम स्कूल की छात्रा इशिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक*

*सुप्रीम स्कूल की छात्रा इशिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक*


*विद्यालय प्रशासन ने छात्रा को दी 12500 की विशेष छात्रवृत्ति*

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब इंटरनेशनल सिल्वर जोन फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड 2020-21 के परिणाम में विद्यालय के 21 बच्चों का चयन हुआ और कक्षा सात की छात्रा इशिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे अध्यापकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों का सहयोग है इन सभी के साथ हम इस सफलता तक पहुंचे हैं।
विद्यालय प्रशासन ने छात्रा को नगद पुरस्कार राशि, प्रशंसा पत्र, ट्रैक सूट व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया व विद्यालय के अध्यक्ष सरत अत्री ने छात्रा इशिका को 12500 रुपये की छात्रवृति व उपलब्धि प्राप्त करने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों को विशेष रूप से बधाई दी और कहा कि हमारे होनहार विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की उपलब्धियां हासिल करके विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे होनहार बच्चों के लिए विद्यालय अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा वचनबद्ध रहता है इस अवसर पर मुकेश पहल, नितिन, राजकुमार,बृजेन्द्र,राजेन्द्र पांचाल व अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।

Sunday, March 21, 2021

March 21, 2021

विभाग का प्रयास है कि हर हाल में कोराना महामारी को फैलने से रोका जाए : डॉ. भोला

विभाग का प्रयास है कि हर हाल में कोराना महामारी को फैलने से रोका जाए : डॉ. भोला

जींद : स्वास्थ्य विभाग की टीम महाराजा अग्रसेन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सैंपलिंग के लिए पहुंची। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. कमल, डा. संदीप के नेतृत्व में टीम ने 479 छात्राओं तथा स्टाफ के सैंपल लिए और जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया। यहां छात्राओं को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया। 
डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि हर हाल में कोराना महामारी को फैलने से रोका जाए। इसी उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग का एक-एक कर्मचारी लगा हुआ है। उन्होंने छात्राओं को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। 
डा. भोला ने छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सबसे अहम बाहर निकलते समय फेस मास्क का प्रयोग करना है। यदि घर में कोई कोरोना संक्रमित हो जाए तो उसे इस महामारी के जोखिम के बारे में समझाएं और उन्हें खुद को अलग करने के लिए मना लें। उन्हें अलग करने के लिए मजबूर न करें। शारीरिक दूरी बनाए रखें, लेकिन उनसे स्नेह और प्यार से बात करें। उन्हें अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के साथ संक्रमण से निपटने में मदद करें। वहीं गुनगुने पानी पीने की आदत को अपन दिनचर्या में शुमार करें। स्कूल प्रिंसीपल रीटा अरोड़ा ने कहा कि छात्राएं अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें। इसके बाद स्वास्थ्य टीम ने जिला कारागार में भी 18 कोरोना सैंपल लिए। इस मौके पर एलटी मनजीत सिंह, कुलदीप, रोहताश, मुकेश, मधुराज आदि मौजूद रहे।
March 21, 2021

जींद वालों को एक लाख कमाने का मौका, बस देनी होगी ये जानकारी

जींद वालों को एक लाख कमाने का मौका, बस देनी होगी ये जानकारी 

जींद :( सजंय तिरंगाधारी ) पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत नागरिक अस्पताल के प्रशिक्षण केंद्र में जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में सफीदों के ज्ञानीराम मेमोरियल अस्पताल व नरवाना के सिटी अल्ट्रासाउंड केंद्र में निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के कारण उन्हें नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह, डॉ. रघुबीर पूनिया, भूपेंद्र मलिक, एडवोकेट सुशीला धनखड़, राजकुमार भोला ने भाग लिया।

समिति की चेयरमैन डॉ. मंजू सिंगला ने कहा कि जिले में लिंगानुपात को संतुलित करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। भ्रूण लिंग परीक्षण पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की दृष्टि से जांच अभियान को और तेज किया जाएगा। जो व्यक्ति भ्रूण जांच करवाने वाले की सूचना देगा उसे एक लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे। व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। जिले में लिंगानुपात धीरे-धीरे सुधर रहा है। बैठक में जींद हर्ट केयर सेंटर को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत स्वीकृति प्रदान की गई।
बता दें कल जिले के पिल्लूखेड़ा खंड के गांव बेरी खेड़ा में परिजनों ने महिला का गर्भपात करवाकर भ्रूण को मकान के पीछे खाली प्लाट में दबा दिया। किसी ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया। पिल्लूखेड़ा पुलिस ने डॉ. कटारिया की शिकायत पर महिला, उसके पति, एक लैब संचालक, एक चिकित्सक व परिजनों समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूछताछ में महिला ने बताया कि इसमें सफीदों निवासी एक महिला चिकित्सक ने उसकी मदद की है। एक लैब संचालक से गर्भपात की गोलियां दिलवाई है। इसके बाद उसका रात को गर्भपात हो गया। महिला के पेट में 13 सप्ताह का गर्भ था। रात को ही परिजनों ने भ्रूण को मकान के पीछे खाली प्लाट में दबा दिया था। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने डॉ. पालेराम कटारिया की शिकायत पर महिला मुकेश, उसके पति देवेंद्र, अमित, कृष्णा, खेड़ा खेमावती निवासी दिलबाग, यश डायग्नोस्टिक सेंटर सफीदों के संचालक जोगिंद्र, राधेकृष्णा नर्सिंग होम की डॉ. मोनिका शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।