Breaking

Thursday, June 10, 2021

June 10, 2021

PM मोदी को दाढ़ी बनवाने की नसीहत, चायवाले ने 100 रुपये भेज कहा- इसे बनवा लीजिये…

PM मोदी को दाढ़ी बनवाने की नसीहत, चायवाले ने 100 रुपये भेज कहा- इसे बनवा लीजिये…बढ़ाना है तो और कुछ बढ़ाइए

 जबसे कोरोना का दौर भारत में शुरू हुआ है तभी से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना लुक चेंज कर रखा है। आजकल पीएम मोदी को बढ़ी हुई दाढ़ी और बढ़े हुए बालों के साथ देखा जा रहा है। इसके लिए कई बार लोग यह सवाल भी कर चुके हैं कि पीएम मोदी ने आखिर बड़ी-बड़ी दाढ़ी क्यों रखी हुई है। उन्होने बाल क्यों बढ़ाये हुए हैं। फिलहाल, अब एक चायवाले ने पीएम मोदी को दाढ़ी बनवाने की सलाह दी है। ख़ास बात यह है कि चायवाले ने सिर्फ सलाह ही नहीं दी है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दाढ़ी बनाने के लिए 100 रुपये का मनी ऑर्डर भी भेजा है।
चायवाला शख्स महाराष्ट्र के बारामती का बताया जाता है। और इस शख्स का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कई लोगों का काम ठप हो गया है। रोजगार बंद हो गए हैं। इसलिए प्रधानमंत्री को अगर कुछ बढ़ाना है तो रोजगार बढ़ाएं। दाढ़ी बढ़ाने से काम नहीं चलेगा
 शख्स ने कहा कि मैं अपनी कमाई से पीएम मोदी को 100 रुपये भेजा हूं ताकि मोदी दाढ़ी बनवा लें। मोदी को कुछ बढ़ाना है तो वह रोजगार बढ़ाएं। लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएँ बढ़ाएं| लोगों की समस्याएं को हल करने पर ध्यान लगाएं।

*काम हुआ ठप …..*
शख्स का कहना है कि वह बारामती में एक प्राइवेट अस्पताल के पास अपनी चाय की दुकान लगाता था। लेकिन पिछले डेढ़ साल से लॉकडाउन के कारण उसका काम बंद पड़ा हुआ है। इसीलिए उसने अब सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 100 रूपए के साथ एक पत्र भेजा है। पत्र में जहां उसने पीएम मोदी को दाढ़ी बनवाने की बात कही है वहीं उसने पत्र में अपनी मांग भी लिखी है। शख्स ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के सर्वोच्च नेता हैं। हमारे मन में उनके लिए आदर है। उन्हें परेशान करना हमारा उद्देश्य नहीं है लेकिन जो लाखों लोग परेशान हैं। उनके लिए पीएम मोदी को आगे आना चाहिए और मदद देनी चाहिए। गौरतलब है कि कोरोना ने देश की अर्थव्यवस्था के साथ ही आम आदमी की कमर को तोड़ रखा है।कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से लाखों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है।
June 10, 2021

व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, बीच बचाव करने आई वृद्धा पर भी फायरिंग

व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, बीच बचाव करने आई वृद्धा पर भी फायरिंग
जींद : अलेवा क्षेत्र के गांव चहल पट्टी में मंगलवार रात पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई जबकि बीच बचाव करने आई एक वृद्धा पर भी फायर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर अलेवा थाना पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक आरोपित मौके से फरार हो चुके थे। बाद में घायल महिला को नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव चहल पट्टी निवासी अनिल उर्फ गीगड़ का गांव के ही कुलदीप के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर रंजिश चली आ रही थी। मंगलवार रात को कुलदीप अपने घर पर खाना खा रहा था। उसी दौरान अनिल ने अपने पास मौजूद असलहा से उस पर फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुन कर पहुंचे शमशेर पर भी कुलदीप ने फायर किया तो बीच में उसकी मां रामप्यारी (65) आ गई जिससे गोली उसे जा लगी। परिजनों द्वार दोनों घायलों को उपचार के लिए नागरकि अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि रामप्यारी की हालत गंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अलेवा थाना प्रभारी बीरबल सिंह व सीआईए स्टाफ कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए।
कुलदीप की पत्नी अनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर अनिल उसके पति कुलदीप से रंजिश रखे हुए था। इसी रंजिश के चलते अनिल, गांव का ही सोमवीर उर्फ कोनू तथा एक अन्य रात को उनके घर पहुंचे और उसके पति की गोली मार कर हत्या कर दी। अनिल के दोनों हाथों में हथियार थे। उसने एक गोली सिर व एक गोली छाती में मारी। पुलिस ने अनीता की शिकायत पर अनिल, सोमवीर व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अलेवा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
June 10, 2021

हरियाणा के CRPF जवान की दूसरे जवान ने गोली मार की हत्या, फिर खुद को गोली मार दी जान, जानें वजह

हरियाणा के CRPF जवान की दूसरे जवान ने गोली मार की हत्या, फिर खुद को गोली मार दी जान, जानें वजह

नई दिल्ली : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवानों के बीच हुए छोटे से विवाद का अंजाम बहुत ही भयानक हुआ। आवेश में आकर एक जवान ने दूसरे को गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों जवान 190वीं बटालियन के थे। मामले की जानकारी मिलने पर चतरा के एसपी ऋषव कुमार झा व सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए।


मृतक जवानों की पहचान हरियाणा के जिला पानीपत के इसराना के ग्राम मांडी रवींद्र कुमार और राजस्‍थान अजमेर को घुघरा पुलिस स्टेशन के नजदीक के रहने वाला कालुसिंह गुर्जर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों जवान झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया स्थित कोविड-19 आइसोलेशन भवन में नियुक्त थे।
जानकारी के अनुसार रसोइया रवींद्र कुमार और संतरी कालूराम गुर्जर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद कालूराम गुर्जर ने अपनी राइफल से पहले रवींद्र को गोली मारी फिर खुद को मार ली। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद शव को सिमरिया रेफरल अस्पताल लाया गया है।
June 10, 2021

साल का पहला सूर्य ग्रहण आज

साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, जानें किन शहरों में दिखाई देगा असर और क्या बरतें सावधानी!
नई दिल्ली :  साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण आज यानी गुरुवार को है। सूर्य ग्रहण की खगोलीय घटना तब होती है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आ जाते हैं। आज लगने वाला सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा। जिस कारण दिन में सूर्य ग्रहण के समय कई देशों में रिंग ऑफ फायर का नजारा भी देखने को मिलेगा। वलयाकार ग्रहण के दौरान चंद्रमा की परछाई सूर्य के करीब 94 फ़ीसदी हिस्से को पूरी तरह से घेर लेती है जिस कारण इस दौरान सूर्य हीरे की अंगूठी की तरह चमकता दिखाई देता है।

भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण दोपहर 1:00 बजकर 42 मिनट से शुरू होगा जबकि शाम 6 बजकर 40 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। आज लगने वाले सूर्य ग्रहण का भारत में असर ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा। एम पी बिरला तारामंडल के निर्देशक देवीप्रसाद दुरई ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में शाम 5 बजकर 52 मिनट पर जबकि लद्दाख के उत्तरी हिस्सों में 6 बजकर 15 मिनट सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। अरुणाचल प्रदेश दिबांग वन्य जीव अभ्यारण के पास सूर्य ग्रहण के समय खगोलीय घटना को भी देखा जा सकता है। भारत के अलावा सूर्य ग्रहण का असर उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया की बड़े क्षेत्र में देखा जा सकता है। हालांकि अधिकांश देशों में सूर्य ग्रहण का असर आंशिक रूप से दिखाई देगा। भारतीय समय अनुसार पूर्वाहन 11 बजकर 42 मिनट पर आंशिक सूर्यग्रहण होगा और अपराहन 3 बजकर 30 मिनट से वलयाकार का रूप लेना शुरू करेगा जबकि शाम करीब 5:00 बजे तक आकाश में सूर्य आग की अंगूठी की तरह दिखाई देगा।

ज्योतिर्विद पंडितों के अनुसार, ग्रहण शब्द ही अपने आप में नकारात्मक है। ज्योतिषी की माने तो ग्रहण कहीं भी लगे, आपके इलाके में उसका असर हो या न हो लेकिन उसका प्रभाव मानव के ऊपर पड़ता ही है। इसलिए ग्रहण के दौरान लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। ग्रहण के समय में शुभ कार्य करने से बचें। भोजन न बनाएं , धारदार वस्तुओं का प्रयोग न करें। ग्रहण काल के दौरान सोने से बचें। भगवान की मूर्तियों को स्पर्श न करें. दातुन न करें । ग्रहण के समय बालों में कंघी करने से भी बचें। आज लगने वाले ग्रहण के दौरान खास तौर पर वृष, मिथुन, सिंह, तुला और मकर राशि के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज न्याय के देवता भगवान शनि का जन्म हुआ था। जिस कारण आज शनि जयंती भी मनाई जाती है। आज ही के दिन वट सावित्री व्रत भी रखा जाता है।
June 10, 2021

हरियाणा के आईटीआई पास विदेशों में कर सकेंगे नौकरी : मूलचंद

हरियाणा के आईटीआई पास विदेशों में कर सकेंगे नौकरी : मूलचंद

डीसी रेट से कम देने वाली एजजेंसियां होंगी ब्लैक लिस्ट

चण्डीगढ़ : हरियाणा में आईटीआई करने वाले युवा अब अपने हुनर के हिसाब से विदेशों में भी नौकरियां हासिल कर सकेंगे। आईटीआई पास युवाओं के कौशल विकास के मकसद से विदेशी एजेंसियों की मदद ली जाएगी। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुधवार को यहां विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि ऐसी एजेंसियों द्वारा संबंधित देश के मानदंडों के हिसाब से आईटीआई पास आउट युवाओं को अल्पावधि प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनका टेस्ट लेकर उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इससे टेस्ट पास करने वाले युवा उस देश में जाकर रोजगार हासिल कर सकेंगे और वहां की स्थाई नागरिकता भी हासिल कर सकेंगे।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हर साल एक लाख लोगों के अंत्योदय के लक्ष्य की तर्ज पर प्रदेश में ऐसे परिवारों के एक लाख बच्चों की पहचान करके उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा, परिवहन विभाग में चालक प्रशिक्षण के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने के लिए विभाग से बात की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को कम वेतन देने, ईएसआई और ईपीएफ जैसे मामलों में किसी भी तरह की कोताही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, ऐसी एजेंसी को भी ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग के तहत आईटीआई में कार्यरत कर्मचारियों का ईएसआई, ईपीएफ जमा करवाना वह यह सुनिश्चित करना कि किसी कर्मचारी को डीसी रेट से कम वेतन न मिले, संबंधित प्रिंसीपल की जिम्मेवारी है।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री ने कहा कि एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को कम वेतन देने से जुड़ी शिकायतों की जांच करवाई गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकारी आईटीआई बहादुरगढ़ के तत्कालीन प्रिंसीपल द्वारा बरती गई अनियमिताओं के लिए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में 172 सरकारी और 242 निजी आईटीआई के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को दस्तकार प्रशिक्षण योजना के तहत कौशल आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सत्र 2020-21 के दौरान सरकारी आईटीआई में 2521 व्यवसाय यूनिट्स में 55,100 सीटों जबकि प्राइवेट आईटीआई में 1436 व्यवसाय यूनिट्स 30,900 से अधिक सीटें दाखिले के लिए जारी की गई।
इस दौरान यह भी बताया गया कि सत्र 2020-21 में सरकारी व प्राइवेट आईटीआई में 86,000 से अधिक दाखिला सीटों के समक्ष लगभग 62,600 प्रशिक्षणार्थियों ने दाखिला लिया। इस समय 414 सरकारी व प्राइवेट आईटीआई में 1,24,200 से अधिक सीटें स्वीकृत हैं। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री घोषणाओं सहित कुल 35 सरकारी आईटीआई स्वीकृत की गई हैं जिनमें से 13 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, 14 का कार्य प्रगति पर है और 8 का कार्य अभी शुरू होना है।

इस दौरान विभाग तथा हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सों और कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। बैठक में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राज शेखर वुंडरू, महानिदेशक पी.सी.मीणा और हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक अनंत प्रकाश पांडेय भी मौजूद रहे।
June 10, 2021

हरियाणा रोडवेज की दिल्ली, चंडीगढ़ समेत लंबे रूटों की बस सेवाएं शुरू

बड़ी राहत- हरियाणा रोडवेज की दिल्ली, चंडीगढ़ समेत लंबे रूटों की बस सेवाएं शुरू, जानिए कैसे करें टिकट बुक ?

रोहतक : हरियाणा में अब रोडवेज रफ्तार पकड़ने लगी है। कोरोना संक्रमण काल में बंद पड़ी रोडवेज बसों का पहिया फिर से घूमने लगा है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है।

दरअसल हरियाणा में लॉक डाउन के चलते रोडवेज बसों को बंद किया गया था, सभी रोडवेज डिपो पर कुछ बसें ही चल रही थी, लेकिन अब बसों की सेवा को बहाल किया जा रहा है।


अब हरियाणा के जिला मुख्यालयों पर बसों की सेवाओं को शुरू कर दिया गया है, वहीं दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान और पड़ोसी राज्यों में भी बसों की सेवा शुरू होने लगी है।
प्रदेश के सिरसा, हिसार, रोहतक, जींद, अम्बाला, पंचकूला, रेवाड़ी, नारनौल, गुरूग्राम, पलवल, फरीदाबाद समेत सभी बस डिपुओं से लंबे रूटों की बसों का संचालन धीरे धीरे शुरू हो रहा है।
यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा से दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान और पंजाब के कई जगहों की बस सेवाएं शुरू कर दी है।

बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग और समय सारिणी के लिए आप हरियाणा रोडवेज परिवहन निगम की ऑनलाइन टिकटिंग बुकिंग सेवा पर जाकर देख सकते हैं।
रोडवेज बसों में सफर के लिए यात्रियों को नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा। बसों में फिलहाल 50 फीसदी सवारियां ही बैठा रहे हैं वहीं फेस मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूरी होगा। बसों में यात्रा करने से पहले यात्रियों का टेम्प्रेचर चेक किया जाएगा।

आपको बता दें कि लॉकडाउन में कुछ राहत के साथ ही लंबे रूटों पर बसों के आवागमन के लिए यात्रियों की डिमांड को देखते हुए प्रशासन ने इन बसों को आने-जाने के लिए मंजूरी प्रदान की है। लेकिन इन बसों में यात्रा करने के साथ ही कुछ जरूरी निर्देशों की पालना करना होगा। जो यात्री बिना मास्क के बस में सफर करते मिलेगा, उससे जुर्माना वसूल किया जाएगा।
June 10, 2021

शिक्षा विभाग हरियाणा व जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र को नाेटिस

 शिक्षा विभाग हरियाणा व जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र को नाेटिस
 कूरुक्षेत्र : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने विजडम वर्ल्ड स्कूल, कुरुक्षेत्र की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा व जिला शिक्षा अधिकारी, कुरुक्षेत्र को 30 जून के लिए नाेटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस मामले में स्कूल ने याचिका दायर कर स्कूल फीस का भुगतान न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के उसके अधिकार पर शिक्षा विभाग द्वारा कोई आदेश जारी न करने की मांग की गई है। कोर्ट को बताया गया कि याचिकाकर्ता स्कूल कुरुक्षेत्र में वर्ष 2011 में स्थापित किया गया था और वर्तमान में 250 से अधिक शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारी कार्यरत हैं। कोविड -19 के परिणामस्वरूप सरकार ने सभी स्कूलों को 2020-21 के लिए शुल्क में वृद्धि नहीं करने और ट्यूशन शुल्क के अलावा कोई शुल्क नहीं लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। दिशानिर्देश के अनुपालन में याचिकाकर्ता स्कूल ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए वार्षिक शुल्क जमा करने पर स्थगित कर दिया और खुद को ट्यूशन फीस बढ़ाने से परहेज किया।
फीस मामले में हाई कोर्ट ने अपने एक आदेश में साफ कहा था कि ट्यूशन शुल्क तभी लिया जा सकता है जब छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा दी जा रही हो व आगे निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी और शिक्षक उस वेतन के हकदार होंगे जो वे लॉकडाउन से तुरंत पहले प्राप्त कर रहे थे। स्कूल ने अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए कई रिमाइंडर दिए । स्कूल ने वित्तीय समस्या का सामना कर रहे अभिभावकों से सहानुभूति विचार के लिए स्कूल से संपर्क करने की भी अपील की। लेकिन जिन अभिभावकों ने फीस नहीं जमा करवाई और न ही स्कूल में कोई संर्पक किया, स्कूल ने उनके बच्चों का नाम काटने का नोटिस जारी कर दिया। लेकिन स्कूल के इस आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाम न काटने का आदेश जारी कर दिया। स्कूल ने अब हाई कोर्ट में शिक्षा विभाग को इस मामले में हस्तक्षेप न करने का आदेश देने की मांग की है।
June 10, 2021

पहले दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया फिर कोर्ट में बयान से मुकरी युवती

पहले दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया फिर कोर्ट में बयान से मुकरी युवती
 रोहतक : सांपला में एक युवती ने तीन लोगों के खिलाफ पहले दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया। बाद में वह कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने बयान से मुकर गई। युवती ने कहा कि परिवार के दबाव में उसने केस दर्ज करवाया था, उसके साथ कोई दुष्कर्म नहीं हुआ। कस्बे की रहने वाली महिला ने शिकायत दी थी कि कंसाला निवासी युवक और उसके दो साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का आरोप था कि 5 जून की रात 11 बजे आरोपितों ने उसके साथ गांव में दुष्कर्म किया और फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। लेकिन महिला को कोर्ट में ले जाया गया तो वहां वह बयान से मुकर गई। सांपला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने बयान दिए हैं कि उसने परिवार के दबाव में केस दर्ज करवाया था। अब केस खारिज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
June 10, 2021

मानहानि नोटिस से पीजीआई में मचा हड़कंप

मानहानि नोटिस से पीजीआई में मचा हड़कंप
 रोहतक : काफी दिनों से शांत चल रही पीजीआई का पारा फिर चढ़ गया है। इस बार हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरसी सिवाच के मानहानि नोटिस ने हड़कंप मचा दिया। डॉ. सिवाच ने छवि को नुकसान पहुंचाने, मानसिक, शारीरिक, आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हुए 5 करोड़ की मानहानि का दावा किया है। उन्होंने हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत 26 लोगों को यह नोटिस भिजवाया है। नोटिस में लिखा है कि 15 दिन में सार्वजनिक माफी मांगें या 5 करोड़ रुपये का हर्जाना देने के लिए तैयार रहें। डॉ. सिवाच के वकील ने यह नोटिस 5 जून को रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भिजवा दिया है। दरअसल मामला खानुपर मेडिकल कॉलेज से जुड़ा हुआ है
डॉ. सिवाच यहां डायरेक्टर थे। 2016 में पीजीआई में हड्डी रोग विभागाध्यक्ष के पद पर आ गए थे। उनके डायरेक्टर रहने की अवधि के दौरान करीब 25 तरह के आरोप लगाकर जांच की गई थी। पहली जांच के आधार पर उन्हें सस्पेंड कर दिया था, विभागाध्यक्ष का पद भी छीन लिया गया था। दूसरी जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई। आरोप निराधार पाए जाने पर अब उन्होंने मानहानी का दावा ठोक दिया है। नोटिस काे लेकर हेल्थ यूनिवर्सिटी के बड़े अधिकारी को फोन किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।  इस तरह के आरोप लगे थे : डॉ. सिवाच पर सबसे बड़ा आरोप खानपुर मेडिकल कॉलेज में बिना क्वालिफाई और बिना इंटरव्यू के भर्ती करने का था। इसके साथ-साथ एडवरटाइज मेंट में क्वालिफिकेशन बदलने का आरोप भी था। कॉलेज में कॉपरेटिव मैस खोलने की भी जांच की गई थी। इसके अलावा कोड ऑफ कंडक्ट में वेटिंग लिस्ट की नर्सों को अपॉइंट करवाने और होली व दिवाली पर रुपये इकट्ठे करने जैसे करीब 25 आरोपों की जान की गई थी। डॉ. सिवाच के अनुसार इन आरोपों को लेकर किसी ने कोई शिकायत तक नहीं की थी।
 जांच : डॉ. आरसी सिवाच 2011 से 2016 तक खानपुर मेडिकल कॉलेज के निदेशक थे। 2016 में उन्होंने पीजीआई में हड्डी रोग विभाग अध्यक्ष के पद पर ज्वाइन कर लिया था। बाद में उन पर कई आरोप लगे और डॉ. आरबी सिह से जांच करवाई गई। यह जांच 2016-17 में चली। इसके आधार पर कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने उन्हें 2018 में सस्पेंड कर दिया और विभागाध्यक्ष का पद भी छीन लिया गया। डॉ. सिवाच का आरोप है कि जांच हो रही थी लेकिन उनके बयान तक दर्ज नहीं किए गए। इसके बाद पूर्व सेशन जज आरपी भसीन ने डेढ़ साल तक आरोपों की जांच के बाद 121 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की और डॉ. सिवाच पर लगाए सभी 25 आरोप निराधार पाए गए। फरवरी में फिर एचओडी : फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट के बाद रेगुलर जांच हुई तो उसकी रिपोर्ट फरवरी में आ गई। क्लीन चिट मिली तो डॉ. सिवाच ने करीब दो साल बाद फिर से फरवरी 2021 में हड्डी रोग विभागाध्यक्ष के पद पर ज्वाइन कर लिया। अब उन्होंने मानहानी का दावा किया है। पूरे मामले में एनाटोमी के विभागाध्यक्ष डॉ. एपीएस बतरा, पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएस पूनिया और पीजीआईएमएस के एमई ब्रांच के अधीक्षक महेंद्र सिंह को बतौर गवाह पेश किया। नोटिस में डॉ. सिवाच का आरोप है कि सभी ने दस्तावेजों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया।

Wednesday, June 9, 2021

June 09, 2021

WhatsApp से कॉल कर चिकित्सक से मांगे 50 लाख रुपये, न देने पर देख लेने की धमकी

WhatsApp से कॉल कर चिकित्सक से मांगे 50 लाख रुपये, न देने पर देख लेने की धमकी
कुरुक्षेत्र :  शहर के एक निजी अस्पताल के एक चिकित्सक से इंटरनेट कॉल करके 50 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। पैसे ना देने पर इंटरनेट पर कॉल करने वाले आरोपी ने चिकित्सक को देख लेने की धमकी दी है। इतना ही नहीं आरोपी ने चिकित्सक को धमकी है कि अंजाम अच्छा नहीं होगा, बशर्ते कि वह अपने परिवार को संभाल कर रखे। इस धमकी के बाद चिकित्सक ने इंटरनेट से कॉल करके धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने चिकित्सक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शहर के एक निजी अस्पताल के डाक्टर को एक युवक ने व्हाटसएप पर इंटरनेट कॉल करके रुपये की मांग की है। कॉल करने वाले युवक ने अपने आप को लारेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य बताया। चिकित्सक ने इंटरनेट कॉल कर रहे युवक को जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो युवक ने चिकित्सक को देख लेने की धमकी दी। पुलिस को दी शिकायत में चिकित्सक डॉ. अजय ने बताया कि विक्रम नाम के एक युवक ने उन्हें व्हाटसएप पर इंटरनेट कॉल करके रुपये की मांग की। उसने युवक को रुपये देने से मना कर दिया तो इसके बाद युवक ने अपने आप को लारेंस बिश्नोई गु्रप का सदस्य बताते हुए उसे देख लेने की धमकी दी। इतना ही नहीं कॉल करने वाले युवक ने चिकित्सक को कहा कि अब वह उसे कॉल नहीं करेगा, बल्कि आप ही उसे कॉल करेंगे। इसके बाद इंटरनेट कॉल डिस्कनेक्ट हो गई। थाना कृष्णा गेट प्रभारी सुनील वत्स ने दूसरी कॉल आने की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक ने दोबारा से कॉल करके चिकित्सक से पैसे की मांग की। युवक के खिलाफ केस दर्ज सुभाष मंडी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इंटरनेट से चिकित्सक के व्हाटसअप पर कॉल करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने चिकित्सक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
June 09, 2021

हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमला वर्मा का निधन

हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमला वर्मा का निधन
यमुनानगर : हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कमला वर्मा का निधन हो गया है। वर्मा पिछले लंबे समय से बीमार चल रही थी जिनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत के बाद जिले में शोक की लहर फैल गई। शहरवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं व भाजपा नेताओं ने शोक जाहिर किया है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री डॉ. कमला वर्मा कुछ समय पहले कोरोना की चपेट में आ गई थी । कोरोना को हराने के बाद उनके शरीर पर सूजन आ गई। वहीं चेहरे पर सूजन थी। वे ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी। प्रदेश भाजपा की सबसे पहले बनी अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉक्टर कमला वर्मा भाजपा की पहली महिला प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं । आपातकाल के दौरान वे जेल मेें भी रही । 1977 में वे यमुनानगर से चुनाव जीती थी । तब उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था । वहीं इसके अलावा दो बार उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया । पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे संवाद किया था । हालांकि वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय नहीं हैं।
June 09, 2021

पंचकूला के लिए सीएम मनोहर लाल की बड़ी घोषणा

पंचकूला के लिए सीएम मनोहर लाल की बड़ी घोषणा
https://twitter.com/cmohry/status/1402154616628813835?s=19

 चंड़ीगढ़ ; हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारवार्ता कर अहम घोषणाएं की। इस दौरान उन्होंने पंचकूला मेट्रो पोलिटन डेवलपेंट ऑथोरिटी की घोषणा की। उन्होंने ने कहा पीएमडीए के तहत विकास किया जाएगा। शिक्षा हब के तौर पर भी विकसित किया जाएगा। वहीं पर्यटन के लिहाज से पंचकूला को और विकसित किया जाएगा। सड़कों का जाल बनाया जाएगा एयरपोर्ट को पंचकूला से सीधा जोड़ा जाए इसको लेकर काम किया जा रहा है। इस दौरान ने सीएम ने कहा, पंचकूला के विकास को लेकर नई योजना हमने 2018 में बनानी शुरू की थी आज ट्राइसिटी में मोहाली दूसरे नम्बर पर है अब हम पंचकूला को अब आगे बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने कहा मोरनी को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा । मोरनी के लिए सड़कोंको चौड़ा करके कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। चंडीगड़ के इर्द गिर्द एक रिंग रोड़ बनाने के लिए परियोजना आगे बढ़ रही है जिसे पीडब्ल्यूडी बनाएगी। रेल और हवाई कनेक्टिविटी के लिहाज से पिंजौर के एयरपोर्ट को विकसित किया जा रहा है यहां से एयर टैक्सी की व्यवस्था कि जा सके। टाउन कंट्री प्लानिंग की जो योजनाएं पंचकूला के लिए थी उसमें हो शुल्क था वह ज्यादा था अब ई डीसी और एडीसी को लगभग 1 तिहाई कम किया गया है।
June 09, 2021

सरकार को प्राइवेट स्कूलों की सहायता के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा शीघ्र अति शीघ्र करनी चाहिए : डी.डी. विद्यार्थी

सरकार को प्राइवेट स्कूलों की सहायता के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा शीघ्र अति शीघ्र करनी चाहिए : डी.डी. विद्यार्थी
जींद : ( संजय कुमार ) सरकार को प्राइवेट स्कूलों की सहायता के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा शीघ्र अति शीघ्र करनी चाहिए क्योंकि लॉकडाउन के कारण फीस न आने से स्कूल बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं, लाखों अध्यापकों का वेतन दिया नहीं जा सका है जिससे रोजगार सहित होते हुए भी बेरोजगारी का अनुभव कर रहे हैं, यह मांग हरियाणा यूनाइटेड स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने सरकार के सामने रखी है I  उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी करके सरकार से अपील की है कि वह अनेक वर्गों की अनेक तरह की योजनाएं सहायता के रूप में घोषित कर रहे हैं, परंतु प्राइवेट स्कूलों की अनदेखी हो रही है I  प्राइवेट स्कूल के टीचर बिना किसी सहायता के मजदूरों से भी निम्न श्रेणी का जीवन जीने पर बाध्य हैं क्योंकि जिन स्कूलों में वह काम करते हैं वहां स्कूल मालिक स्कूलों के किस तरह ना देने के कारण आर्थिक तंगी के हाल में हैं अधिकतर स्कूलों ने बैंक से लोन लेकर स्कूल निर्माण किया है और बसें भी बैंक लोन से ही ले रखी हैं जिनकी किस्ते भी देनी पड़ती हैं I  दूसरी तरफ स्कूल बंद होने के बाद भी बिजली और पानी के बिल देने पड़ रहे हैं I  बसें चल नहीं रही हैं परंतु उनके ड्राइवर कंडक्टर नौकरी की आशा में बैठे हुए हैं I  सरकार को चाहिए की प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों और छोटे कर्मचारी सबका विश्लेषण करवाएं तथा उसके आधार पर स्कूलों को आर्थिक पैकेज देने की घोषणा करे I  इस समय स्कूल जहां आर्थिक तंगी के शिकार हो रहे हैं, वहां अभिभावकों का गुस्सा भी उन्हें झेलना पड़ रहा है क्योंकि अभिभावकों का तर्क है कि जब स्कूल ही नहीं खुल रहा तो हम फीस क्यों दें ? स्कूल चलाना या तो स्कूल मालिकों की जिम्मेवारी है या सरकार की जिम्मेदारी है।
डॉ. विद्यार्थी के अनुसार यदि सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया तो शिक्षा क्षेत्र अनेकों वर्ष पीछे चला जाएगा I  जिसका सीधा-सीधा असर समाज और विकास पर पड़ेगा I  उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि संकट की घड़ी में वे स्कूलों की मजबूरी समझें तथा मिलजुल कर कोई ऐसा रास्ता निकालें जिससे बच्चों की पढ़ाई में बाधा ना पड़े। इसके लिए सरकार को पहल करते हुए अपने कल्याणकारी छवि का परिचय देना चाहिए I  सरकार पहले कदम के रूप में स्कूलों के बिजली पानी के बिल माफ कर सकती है I  इसके पश्चात बैंकों के द्वारा दिया गया स्कूलों को लोन की किश्तें स्थगित की जा सकती हैं तथा टीचर्स और कर्मचारियों के लिए एक आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सरकार को स्कूलों को राहत देनी चाहिए I
June 09, 2021

बोर्ड परीक्षाएं रद होने के बाद अंकों को लेकर चिंता बढ़ी

बोर्ड परीक्षाएं रद होने के बाद अंकों को लेकर चिंता बढ़ी
बहादुरगढ़: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी कोविड संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दिया है। अब सबकी निगाहें मार्किंग फार्मूले पर टिकी हुई है। ऐसा लगता है कि 12वीं में भी 10वीं की भांति आंतरिक परीक्षा के अंकों को आधार बनाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो मेधावियों को बोर्ड परीक्षा के नतीजे बहुत अच्छे नहीं आने का अंदेशा है। ऐसे में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ आईआईटी, जेईई, नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र भी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

दरअसल, आईआईटी, सिविल सेवा, जेईई आदि की तैयारी के साथ ये छात्र 12वीं पास करने के बाद दिल्ली, कुरुक्षेत्र व चंडीगढ़ जैसे टॉप विश्वविद्यालयों में स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम) के लिए जाते हैं। बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए केंद्रित रहने वाले छात्र 11वीं और 12वीं के आंतरिक मूल्याकंन की परीक्षाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। मौजूदा वक्त में जहां एट्रेंस और मेरिट पर बहस चल रही है। वहीं छात्रों के लिए इतनी ही राहत है कि सभी बोर्ड के वरीयता तय करने का फार्मूला एक जैसा ही होगा। हालांकि एक्सपर्ट मानते हैं कि एंट्रेस या मेरिट दोनों ही मामलों में मेधावी बच्चों को फायदा होने के आसार कम है। सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त होने और मार्किंग के आधार पर रिजल्ट घोषित करने की घोषणा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों की नींद उड़ा दी है। छात्र-छात्राएं आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर मूल्यांकन किए जाने की संभावना को लेकर जहां काफी चिंतित हैं। वहीं आईआईटी, नीट, जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी तैयारी पर फोकस रखना चाहिए।
ऐसे समय में अगर परीक्षा कराई जाती, तो कोरोना का खतरा अधिक रहता। पढ़ाई पर फोकस अधिक देने वाले छात्र जरूर कुछ निराश होंगे, लेकिन सरकार का फैसला स्थिति को देखते हुए स्वागत योग्य है। हालांकि निर्णय लेने में एक महीने की देरी की गई। समय पर लिया गया निर्णय अभिभावकों के लिए ठीक रहता। आईआईटी, नीट और जेईई की परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को माइंडसेट तैयार करने में वक्त लगता है। - अनिल हुड्डा, अध्यापक बेशक शिक्षक के नजरिए व प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर यह पीड़ादायी है। क्योंकि बोर्ड परीक्षा का निर्णय पूरे शैक्षणिक जीवन में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हालांकि बच्चा काबिल है, तो परीक्षा रद होने के बाद भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेगा। स्टूडेंट्स 12वीं के बाद टॉप के कॉलेज में एडमिशन के लिए जाते है। उन्हें फोकस रखते हुए तैयारी करनी चाहिए। कोविड के खतरे के बीच परीक्षाएं रद करना विद्यार्थियों के जीवन और स्वास्थ्य के लिए जरूरी था।  *महिमा छिल्लर, अध्यापिका*

हमारी तैयारी पूरी थी। यदि परीक्षा होती तो हमारे नंबर और भी अच्छे आते, इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पता नहीं कैसे अंक मिलेंगे। आगे की पूरी पढ़ाई अब नंबरों पर ही अटकी है। दसवीं-बारहवीं के अंक पूरे करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। हालांकि कोविड को देखते हुए सरकार ने सही फैसला ही लिया होगा। परीक्षाओं को बार-बार स्थागित करने से बेहतर है कि रद कर दिया। - मेघना राठी, छात्रा बारहवीं परीक्षा को लेकर हमारी तैयारियां पूरी थी। उम्मीद थी कि जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षाएं होंगी मगर रद हो गई। सुरक्षा कारणों के चलते पेपर रद हुए यह तो ठीक है, लेकिन अब नंबरों को लेकर चिंता शुरू हो गई है। भविष्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अब इंट्रेस पर ध्यान देंगे। बहरहाल, सभी के हित में ही सरकार का निर्णय है। परीक्षा होती तो मन को काफी तसल्ली मिलती। 
*चिराग छिल्लर, छात्र बारहवीं*

Tuesday, June 8, 2021

June 08, 2021

मौसम साफ होने के बाद दिन का दो और रात का चार डिग्री बढ़ा तापमान

मौसम साफ होने के बाद दिन का दो और रात का चार डिग्री बढ़ा तापमान
पानीपत : मंगलवार को अधिकतम 41 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री पहुंचेगा, 12 व 13 जून को राहत के आसार
पानीपत में मौसम साफ होने के बाद दिन और रात के तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। मंगलवार को सुबह से ही खिली धूप ने गर्मी बढ़ाई। दिन बढ़ने के साथ तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। हालांकि सुबह के समय पूर्वी हवाओं ने कुछ राहत दिलाई, लेकिन तेज धूप ने आंखें ढकने को मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 और 13 जून को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी।
यास तूफान और हवाओं के चक्रवात के कारण बीते दिनों तेज हवा के साथ हुई बारिश ने नौ तपा में भी लोगों को गर्मी से राहत दिलाई थी। अब तूफान और हवाओं के चक्रवात का असर खत्म हो गया है। जिस कारण रोजाना दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। पूर्वी हवा चलने से उमस बढ़ रही है।
सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान में दो और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह दिन का तापमान 42 डिग्री को पार कर सकता है। जबकि रात का तापमान स्थिर बने रहने की उम्मीद है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. DP दुबे ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ रहा है। जिस कारण मैदानी इलाकों पर भी होगा। इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 और 13 जून को तेज हवाओं के साथ बारिश की उम्मीद है। जिस कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। जिससे लोगों को दो दिन गर्मी से राहत मिलेगी।
June 08, 2021

सड़क पर सो रहे दो मजदूरों को पानी के टैंकर ने कुचला, मौत

सड़क पर सो रहे दो मजदूरों को पानी के टैंकर ने कुचला, मौत
सोनीपत : केएमपी पर बीसवां मील के पास सड़क पर सो रहे दो मजदूरों को पानी के टैंकर ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक मूलरूप से बिहार के जिला खगरिया के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार केएमपी पर काम करने के बाद रात दस बजे सड़क पर मजदूर सो गए थे। रविवार रात साढ़े 11 बजे के करीब पानी के टैंकर ने कुचल दिया। हादसे के बाद साथी मजदूर दोनों मजदूरों को लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे वहां से सामान्य अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान एक मजदूर की सामान्य अस्पताल तो दूसरे की पीजीआई रोहतक में मौत हो गई। राई थाना पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
June 08, 2021

ब्लैक फंगस से बचाव के इंजेक्शन के नाम पर ऑनलाइन ठगी

ब्लैक फंगस से बचाव के इंजेक्शन के नाम पर ऑनलाइन ठगी

कोरोना संक्रमण के चलते हुए ब्लैक फंगस से बचाव के इंजेक्शन की एवज् में अटेली के एक व्यक्ति से करीब 62470 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। पीड़ित के पुत्र द्वारा शिकायत देने पर अटेली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गत तीन मई को राजेश गर्ग के छोटे भाई की 36 वर्षीय पत्नी पार्षद सुनीता देवी की कोरोना से असामयिक मौत हो गई थी। उसके बाद पार्षद के परिवार में दूसरे लोग संक्रमित हो गए थे। मृतका के जेठ राजेश कुमार गर्ग भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे और वह मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में उपचाराधीन रहे थे। प्राथमिकी दर्ज करवाने वाले पीड़ित के पुत्र मुकुल गर्ग ने दर्ज शिकायत में बताया कि पिता राजेश गर्ग ब्लैक फंगस से पीड़ित होने के बाद गुरुग्राम अस्पताल में भर्ती थे। उनके उपचार में हमें एक ऐसे इंजेक्शन की आवश्यकता थी, जो ब्लैक फंगस रोग उपचार में काम आता है। यह इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध न होने पर हमने हर जगह तलाश की। हम परिवार के लोग घर मेें एक मौत तथा दूसरे सदस्य संक्रमित होने के बाद ज्यादा परेशान थे। इसलिए बहुत ज्यादा इंक्वारी नहीं कर सके। बस दिल में एक ही इच्छा थी कि किसी तरह इनको बचाया जा सके। इंजेक्शन के लिए हरियाणा सरकार के लिए भी फॉर्म जमा कर दिया था, लेकिन फिर सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए टीका मांगने के लिए एक ट्वीट पोस्ट किया।

पीड़ित के पुत्र मुकुल गर्ग ने बताया कि ट्वीट करने पर किसी ने हमसे हमारे मोबाइल नंबर मांगे। मोबाइल नंबर देने पर एक फोन आया और उन्होंने खुद को फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम के पास राधे मेडिकॉज से बोल रहा है। उनका कहना था कि उनके पास इंजेक्शन है, लेकिन एडवांस पेमेंट करनी होगी। उन्होंने एक बैंक खाता नंबर दिया और उसमें हमने 62470 रुपये गूगल फोन एप से भेज दिए। उन्होंने बताया कि रुपये खाते में भेजने उपरांत अब उनका फोन लगातार बंद आ रहा है। उन्होंने बताया कि रुपये भेजने से पहले उन्होंने हमें इंजेक्शन की फोटो दिखाई थी, लेकिन अब न तो इंजेक्शन मिला है और न ही रुपये मिल रहे हैं। पुलिस ने मुकुल गर्ग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है तथा मोबाइल नंबरों एवं बैंक खाता के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है
June 08, 2021

स्मार्ट कार्ड को पैनकार्ड से लिंक करवाएं, नहीं तो आप का कार्ड हो जाएगा बंद

स्मार्ट कार्ड को पैनकार्ड से लिंक करवाएं, नहीं तो आप का कार्ड हो जाएगा बंद

रोहतक : पूर्व सैनिक कैंटीन के मैनेजर कर्नल एसएस सांगवान ने बताया कि सभी कैंटीन स्मार्ट कार्ड धारकों को अपने स्मार्ट कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक करवाना होगा अन्यथा 31 अगस्त के बाद आपका स्मार्ट कार्ड काम नहीं करेगा। इसलिए सभी पूर्व सैनिक और उनके आश्रित यह कार्य जल्द करवा लें।

कर्नल सांगवान ने कहा कि कैंटीन में आते समय अपना पेनकार्ड साथ लेकर आए और इसे स्मार्ट कार्ड से लिंक करवाये । कैंटीन में आने से पहले अपना लिक्वर व ग्रोसरी का बुकिंग कराएं। बिना बुकिंग के कैंटीन में प्रवेश नहीं मिलेगा।बिलों का भुगतान केवल एटीएम द्वारा ही होगा । कर्नल सांगवान का कहना है कि एडीएलआर के फार्म वीरवार और शुक्रवार को ही मिलेंगे और जमा किये जाएंगे।

गौरतलब है सीएसडी कैंटीन में हजारों भूतपूर्व सैनिक व उनका परिवार नियम के अनुसार खरीदारी करते हैं जो उन्हें केवल कैशलैस माध्यम से मिलती है। अब जिनका कैंटीन कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं होगा उन्हें सामान व मदिरा पांच लेनदेन के बाद आबंटित नहीं की जाएगी।
June 08, 2021

पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, 21 जून से सभी को मुफ्त टीका

पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, 21 जून से सभी को मुफ्त टीका

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित किया। इस संबोधन में उन्होंने दो बड़े ऐलान किए। पहला कि सभी राज्यों को अब केंद्र की ओर से मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। राज्यों को अब इसके लिए कुछ खर्च नहीं करना पड़ेगा। दूसरा कि देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को नवंबर यानी दिवाली तक मुफ्त राशन दिया जाएगा। मोदी ने कहा कि हममें से कई लोगों ने अपने परिजनों और परिचितों को खोया है। ऐसे सभी परिवारों के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं। बीते 100 साल में आई ये सबसे बड़ी महामारी है, त्रासदी है। इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने न देखी थी और न अनुभव की थी।
मोदी ने कहा कि आज ये फैसला लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25 फीसदी काम था, उसकी जिम्मेदारी भारत सरकार उठाएगी। ये व्यवस्था दो हफ्ते में लागू की जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नई गाइडलाइन के अनुसार जरूरी तैयारी कर लेगी। संयोग है कि 21 जून को ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी है। 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल उत्पादन का 75 फीसदी हिस्सा खुद खरीदकर राज्य सरकार को मुफ्त देगी। किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन को कुछ भी खर्च नहीं करना होगा।
: मोदी ने कहा कि मैं एक और बड़े फैसले से अवगत कराना चाहता हूं। पिछले साल जब लॉकडाउन लगाना पड़ा तो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ देशवासियों को 8 महीने तक मुफ्त राशन दिया गया। दूसरी वेव के कारण मई और जून के लिए भी ये योजना बढ़ाई गई। आज सरकार ने फैसला लिया है कि इस योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा। सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ उसका साथी बनी है। नवंबर तक 80 करोड़ गरीबों को तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा। मेरे किसी भी गरीब भाई-बहन को, उसके परिवार को भूखा नहीं सोना पड़ेगा।

*प्राइवेट हॉस्पिटल 150 रुपए सर्विस चार्ज ही ले सकेंगे*
देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिली है। अब 18 वर्ष की आयु के लोग भी इसमें जुड़ जाएंगे। भारत सरकार सभी नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। गरीब, निम्न मध्यम वर्ग, उच्च वर्ग। भारत सरकार के अभियान में वैक्सीन मुफ्त ही लगेगी। जो व्यक्ति मुफ्त वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते, प्राइवेट अस्पताल में लगवाना चाहते हैं। प्राइवेट अस्पताल देश में बन रही वैक्सीन में 25 फीसदी वैक्सीन ले सकेंगे। प्राइवेट अस्पताल एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे। इसकी निगरानी का काम राज्य सरकारों के पास रहेगा।

*वैक्सीन सुरक्षा कवच की तरह*
लड़ाई में वैक्सीन सुरक्षा कवच की तरह है। पूरी दुनिया में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां गिनी-चुनी हैं। अभी हमारे पास भारत में बनी वैक्सीन नहीं होती तो भारत जैसे विशाल देश में क्या होता। पिछले 50-60 साल का इतिहास देखेंगे तो पता चलेगा कि भारत को विदेशों से वैक्सीन हासिल करने में दशकों लग जाते थे। वैक्सीन का काम पूरा हो जाता था, तब भी हमारे देश में वैक्सीनेशन का काम शुरू नहीं हो पाता था। पोलियो, स्मॉल पॉक्स, हैपेटाइटिस बी की वैक्सीन के लिए देशवासियों ने दशकों तक इंतजार किया था।

*वैज्ञानिकों ने दिखा दिया कि भारत किसी से पीछे नहीं*
हमारे देश के वैज्ञानिकों ने ये दिखा दिया कि भारत बड़े-बड़े देशों से पीछे नहीं है। आज जब बात कर रहा हूं तो देश में 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। हमारे यहां कहा जाता है कि विश्वासेन सिद्धि यानी हमारे प्रयासों से सफलता तब मिलती है जब हमें स्वयं पर विश्वास होता है। हमें पूरा विश्वास था कि हमारे वैज्ञानिक बहुत ही कम समय में वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल कर लेंगे। इसी विश्वास के चलते जब हमारे वैज्ञानिक अपना रिसर्च वर्क कर रहे थे, तभी हमने तैयारियां कर ली थीं। मोदी ने कहा कि पिछले साल अप्रैल में जब कोरोना के कुछ हजार केस थे, तभी हमने वैक्सीन टास्क फोर्स का गठन कर दिया था। भारत के लिए वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को हर तरह से सपोर्ट किया। वैक्सीन निर्माताओं को क्लीनिकल ट्रायल में मदद की गई। रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए जरूरी फंड दिया गया। हर स्तर पर सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चली।
 
 
June 08, 2021

डूबने से मासूम की मौत

बच्ची को टब में बैठाकर फोन पर बात करने लगा पिता, डूबने से मासूम की मौत

जींद :  जींद में पिता की जरा सी लापरवाही के चलते 11 माह की मासूम बच्ची की जान चली गई। दरअसल जींद शहर की इंप्लाइज कॉलोनी के रहने वाले विक्रम ने रविवार को अपनी 11 माह की बेटी अर्चना को नहलाने के लिए खाली टब में बैठा दिया, इस दौरान फोन पर किसी का कॉल आया तो वो बात करते हुए घर से बाहर चला गया।

इसी बीच पास वहां खेल रहे 4 साल के बेटे चिराग ने अचानक टब में पानी चला दिया। कुछ देर तक किसी के ना पहुंचने पर वह मासूम उस टब में डूब गई। कुछ देर बाद जब बच्ची की मां रेखा वहां पहुंची तब तक बच्ची की सांसें थम चुकी थी। रेखा के शोर मचाने पर परिवार के बाकी लोग भी वहां पहुंचे और मासूम को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची गई। उसने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि बच्ची की टब में डूबने से मौत हुई है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।