Breaking

Sunday, May 16, 2021

May 16, 2021

चक्रवाती तूफान “ताऊते” अगले 12 घंटों में धारण करेगा रौद्र रुप, हरियाणा कब पहुंचेगा ?

चक्रवाती तूफान “ताऊते” अगले 12 घंटों में धारण करेगा रौद्र रुप, हरियाणा कब पहुंचेगा ?
नईं दिल्ली : कोरोना महामारी के बीच आमजन को अब चक्रवाती तूफान ताऊते की मार झेलनी पड़ सकती है। भीषण चक्रवाती तूफान ताऊते तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। शनिवार को पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 13 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ गया।
चक्रवाती तूफान ताऊते गोवा से लगभग 190 किमी दक्षिण, मुंबई से 550 किमी, दक्षिण पूर्व में वेरावल (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में पूर्व मध्य अरब सागर पर रात 8:30 बजे केंद्रित हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘अगले 12 घंटों के दौरान इसके बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने और और तेज होने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान विभाग ने कहा इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की सुबह गुजरात तट पर पहुंचने और 18 मई की दोपहर / शाम के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की बहुत संभावना है।”
आईएमडी ने कहा कि 17 मई को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी। आईएमडी मुंबई के वरिष्ठ निदेशक शुभानी भूटे ने कहा कि मुंबई में रविवार दोपहर से बारिश की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि तूफान फिलहाल गोवा से 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है।
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘‘टाउते’’ से निपटने की राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की और उनसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने तथा बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी जरूरी सेवाओं का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, केबिनेट सचिव, गृह मंत्रालय, नागरिक उड्डयन, संचार, पोत परिवहन मंत्रालयों के सचिव, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के शीर्ष अधिकारी, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री कार्यालय तथा गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें गुजरात के गिर सोमनाथ, अमरेली, पोरबंदर, द्वारका, जामनगर, राजकोट, कच्छ, मोरबी, सूरत, गांधीनगर, वलसाड, भावनगर, नवसारी, भरूच और जूनागढ़ जिलों में तैनात हैं।
May 16, 2021

भारत में मिले कोरोना के B1.617.2 वैरिएंट पर वैक्सीन कम प्रभावी, ब्रिटिश वैज्ञानिक का दावा

भारत में मिले कोरोना के B1.617.2 वैरिएंट पर वैक्सीन कम प्रभावी, ब्रिटिश वैज्ञानिक का दावा
नई दिल्ली : अगर आप यह सोच रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमित नहीं होंगे तो आपका सोचना गलत हो सकता है क्योंकि कोरोना के कुछ वैरिएंट ऐसे भी हैं, जिन पर कोरोना वैक्सीन कम प्रभावी है। हाल में एक ब्रिटिश वैज्ञानिक ने दावा किया है कि भारत में पाए जाने वाले कोरोना वायरस के B1.617.2 वैरिएंट पर वैक्सीन रोकथाम के मामले में कम प्रभावी है। गौरतलब है कि इस ब्रिटिश वैज्ञानिक का नाथ एंथनी हार्नडेन है और ब्रिटेन में टीकाकरण कार्यक्रम में सलाह देने हार्नडेन की प्रमुख भूमिका रही है।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और टीकाकरण पर संयुक्त कमेटी (जेसीवीआई) के उपाध्यक्ष एंथनी हार्नडेन ने कहा कि कोरोना वायरस के एक ऐसे वैरिएंट की पहचान सबसे पहले भारत में हुई थी, जिस पर वैक्सीन कम प्रभावी है। एंथनी हार्नडेन ने कहा है कि इंग्लैंड में लॉकडाउन में ढील देते हुए बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि अभी नहीं कहा जा सकता है कि वायरस का B1.617.2 वैरिएंट कितना संक्रामक है, जिसकी पहचान भारत में हुई है। हार्नडेन ने कहा कि अभी तक ऐसे प्रमाण नहीं मिले हैं कि यह स्वरूप ज्यादा जानलेवा या संक्रामक है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी नहीं पता कि क्या वायरस का कोई खास स्वरूप टीका से बच सकता है।
हार्नडेन के मुताबिक हमें अभी यह भी जानकारी नहीं है कि B1.617.2 वैरिएंट का अब तक कितना प्रसार हुआ है। अभी तक बीमारी की गंभीरता बढ़ने के कोई संकेत नहीं मिले हैं लेकिन इसकी भी पुष्टि नहीं है कि वैक्सीन में बच सकते हैं, इसलिए हम अब तक मिले प्रमाण के आधार पर सोच-समझकर कदम उठाएंगे। गौरतलब कि हार्नडेन के बयान के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना वायरस के B1.617.2 वैरिएंट पहले के वायरस की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है। फिलहाल यह नहीं पता कि यह कितना फैल चुका है।'' जॉनसन ने कहा कि अगर वायरस ज्यादा संक्रामक है तो आगामी दिनों में कठिन विकल्प को चुनना होगा। उन्होंने 21 जून को सभी तरह के लॉकडाउन खत्म किए जाने की योजना में फेरबदल के संकेत दिए।
May 16, 2021

दुष्यंत चौटाला ने जाना 90 विधानसभा क्षेत्रों का हाल, पार्टी पदाधिकारियों को दिए निर्देश

दुष्यंत चौटाला ने जाना 90 विधानसभा क्षेत्रों का हाल, पार्टी पदाधिकारियों को दिए निर्देश


चंडीगढ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना महामारी की स्थिति का जायजा लेते हुए जननायक जनता पार्टी के सभी हलका स्तर के पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि जब तक प्रदेश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरी तरह से नहीं निपट लेता है, तब तक वे हर समय मदद के लिए तत्पर रहें।
उन्होंने कहा कि जिसमें चाहे लोगों को कोरोना बचाव व वैक्सीनेशन करवाने के प्रति जागरूक करना हो, गांवों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने हो, सेनेटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध करवाना हो या फिर जरूरमंदों तक सहायता पहुंचानी हो, हम सबको मिलकर इन सभी दिशाओं में मजबूत कदम आगे बढ़ाकर जल्द महामारी पर काबू पाना है। वे पार्टी के सभी हलका प्रधानों, जोन व ब्लॉक प्रभारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस महामारी के रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित को उनके घर पर ही ऑक्सीजन मुहैया करवा रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जरूरतमंद रोगी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करके ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते है। वहीं सभी प्रदेशवासी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर टीकाकरण करवाएं।
उन्होंने कहा कि पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में सेनेटाइजर, मास्क वितरण के साथ-साथ सेनेटाइजेशन अभियान भी जारी रखें। वहीं बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर कोरोना महामारी से निपटना है। इस संकट की घड़ी में प्रत्येक कार्यकर्ता जरूरतमंदों की मदद करें।

*सरकारी पोर्टलों बारे जागरूक करें अधिकारी*


उपमुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन करवाने और आइसोलेट कोरोना संक्रमित को ऑक्सीजन मुहैया करवाने के लिए सरकार द्वारा जारी दोनों पोर्टल के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि किसी को ऑक्सीजन लेने और वैक्सीनेशन करवाने में कोई परेशानी न हो। इसके अलावा पार्टी पदाधिकारी गांवों में बन रहे आइसोलेशन वार्डों की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले ताकि कोरोना संक्रमितों को गांवों स्तर पर ही आइसोलेट करके उनका बेहतर उपचार किया जा सके। इससे गांवों में संक्रमण के फैलाव पर काबू पाया जा सकेगा।
*www.haryanabulletinnews.com/FacebookTwitterWhatsAppShare* *हरियाणा की हर पल की खबरों के लिए जुड़ें वेबसाइट www.haryanabulletinnews.com*
May 16, 2021

चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल में आज से शुरू होगा इलाज, कोरोना मरीजों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल में आज से शुरू होगा इलाज, कोरोना मरीजों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

हिसार : कोरोना महामारी के दौरान लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही हरियाणा सरकार द्वारा रविवार को हिसार में स्थापित किए गए 500 बेड के चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल का लोकापर्ण किया जाएगा।

अस्पताल का संचालन आरंभ होने से न केवल हिसार बल्कि आसपास के जिलो के नागरिकों को रविवार से ही स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी आरंभ हो जाएंगी। शनिवार को उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी व डीआईजी बलवान सिंह राणा ने स्वास्थ्य तथा अन्य सभी संबंधित विभागों के मुखियाओं के साथ अस्पताल का दौरा किया और सभी प्रबन्धों का जायजा लिया।
विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं वाले इस अस्पताल सभी ऑक्सिजन बेड होंगे। ऑक्सीजन की आपूर्ति 7.1 लीटर प्रति बेड प्रति मिनट फ्लो के हिसाब से रहेगी, जिसकी आपूर्ति जिंदल स्टैनलेस लिमिटेड के ऑक्सीजन प्लांट से होगी। अस्पताल को प्रतिदिन 8 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। जिंदल मॉडर्न स्कूल में स्थापित किये गए अस्पताल को चार ब्लॉक में बांटा गया है।
सभी बेड पर ऑक्सीजन पॉइंट जोड़ा गया है। चिकित्सकों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही मेडिकल इंटर्न की भी यहां ड्यूटी लगाई गई है। अस्पताल में पांच एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी विभागों का एक-एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है ताकि अस्पताल के सुचारू संचालन में कोई बाधा न आए।

मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ ने अस्पताल में अपनी ड्यूटी जॉइन कर ली है। सभी ब्लॉकों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने प्रबन्धों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में स्टाफ प्रबंधन, एम्बुलेंस, मेडिकल उपकरणों, बायो-मेडिकल वेस्ट, ओपीडी, किचन संचालन, स्टोर, वेयर हाउस, टेली कंसल्टेंसी, मेडिकल स्टाफ के रहने व खाने सहित अन्य प्रबन्धों की समीक्षा की और इनके सम्बंध में अधिकारियों को विस्तार से दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, प्रशिक्षु आईएएस पंकज, सीटीएम मोहित, जोनल एडमिनिस्ट्रेटर अश्वीर नैन, स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय से आए डॉ. डीएन बागड़ी, सीएमओ डॉ. रत्ना भारती, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ, एडीआईओ अखिलेश, एक्सईएन विशाल सहित अन्य अधिकारी उपस्तिथ थे।
May 16, 2021

हरियाणा में घटने लगे मरीज, 24 दिनों बाद नए केस 10 हजार से कम मिले

हरियाणा में घटने लगे मरीज, 24 दिनों बाद नए केस 10 हजार से कम मिले

रेवाड़ी :9 मई को अधिकतम 1,18,630 सक्रिय मरीज थे, 6 दिन में ही कम होकर 93,699 रह गए, नए मरीजों की ग्रोथ भी घटी
इंतजार- पीक गुजरा है या नहीं इस नतीजे पर पहुंचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की रिपोर्ट का इंतजार करना होगा, अगले 7 दिन अहम

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का पीक गुजरने के संकेत दिख रहे हैं। नए मरीजों की वृद्धि दर और सक्रिय मरीजों में करीब एक हफ्ते से कमी का ट्रेंड है। 4 मई को सर्वाधिक 16,246 नए मरीज थे। इसके बाद चार दिन तक यह आंकड़ा 14-15 हजार पर स्थिर रहा। एक सप्ताह से नए मरीज लगातार घट रहे हैं।

सक्रिय मरीजों की संख्या भी 9 मई को अधिकतम 1,18,630 थी। अब यह घटकर 93,699 रह गई है। सरकार ने भी 15 मई तक ही प्रदेश में पीक की उम्मीद जताई थी। हालांकि, अभी नए केस गुड़गांव, फरीदाबाद, पंचकूला जैसे शहरी क्षेत्रों में ही घटे हैं। अगले हफ्ते गांवों में भी नए मरीज कम रहे तो ही पीक माना जाएगा। प्रदेश में शनिवार को 9,955 नए मरीज मिले। नए मरीज 24 दिन बाद 10 हजार से कम रहे हैं। 12,593 लोग ठीक भी हुए।

 स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी तो सक्रिय मरीजों की दर में देश और पंजाब से हुए बेहतर

*4 मई को मिले थे अधिकतम*
अप्रैल माह में नए मरीज निरंतर बढ़ रहे थे। 4 मई को अधिकतम 16,246 हो गए, जो अब कम होकर 9,955 तक आ गए हैं।
अप्रैल माह में नए मरीज निरंतर बढ़ रहे थे। 4 मई को अधिकतम 16,246 हो गए, जो अब कम होकर 9,955 तक आ गए हैं।
 10 दिन में 14 हजार औसत
अप्रैल के मध्य तक प्रतिदिन औसतन 2500 मरीज स्वस्थ हो रहे थे, यह औसत पिछले 10 दिनों में 14 हजार तक है।
अप्रैल के मध्य तक प्रतिदिन औसतन 2500 मरीज स्वस्थ हो रहे थे, यह औसत पिछले 10 दिनों में 14 हजार तक है।
*1 लाख से नीचे आए*
अप्रैल में सक्रिय मरीज तेजी से बढ़े। 9 मई को अधिकतम 1,18,630 थे जो अब फिर से 1 लाख से कम रह गए हैं।
अप्रैल में सक्रिय मरीज तेजी से बढ़े। 9 मई को अधिकतम 1,18,630 थे जो अब फिर से 1 लाख से कम रह गए हैं।

 *पंजाब से जल्दी सुधार*

सक्रिय दर मई की शुरुआत में देश और पंजाब से हमारी काफी तेज थी, जिसमें हमने तेजी से सुधार किया, अब दोनों से कम है।
सक्रिय दर मई की शुरुआत में देश और पंजाब से हमारी काफी तेज थी, जिसमें हमने तेजी से सुधार किया, अब दोनों से कम है।
 *मौतें और गंभीर मरीज*
मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक है। 24 घंटे में 164 मरीजों ने दम तोड़ा है। इन आंकड़ों में स्थिरता बनी हुई है और लगातार 150 से अधिक मौतें हो रही हैं। अब तक 6,935 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।
प्रदेश में गंभीर मरीज भी चिंता का विषय बने हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल के अनुसार, सीरियस मरीजों की संख्या भी अभी 13,679 बनी हुई है। हालांकि, सरकारी बुलेटिन में इनका आंकड़ा 1759 दिखाया जा रहा है।

* ग्रामीण जांच का इंतजार*

विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में पीक चला गया, यह कहना अभी जल्दबाजी होगा। यह सही है कि एनसीआर समेत कुछ शहरी इलाकों में हम कह सकते हैं कि नए मरीजों की संख्या कम हुई है या अभी स्थिर है।
परंतु ग्रामीण क्षेत्र वाले जिलों में केसों की संख्या नहीं घटी है। अभी गांवों में जांच होनी बाकी है। उसके सात दिनों के परिणामों में यदि केस कम होते हैं तो हम कह सकेंगे कि पीक जा चुका है। केस घट रहे हैं तो यह अच्छे संकेत जरूर हैं।
May 16, 2021

डॉ भोला की उपस्थिति में मरीजों को उपलब्ध करवाई दूध की थैली

भाजपा की सेवा रसोई अभियान की हुई शुरुआत

-डॉ भोला  की उपस्थिति में  मरीजों को उपलब्ध करवाई दूध की थैली
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित मरीजों व उनके तिमारदारों की सहायता के लिए नागरिक अस्पताल के कोविड वार्ड में शनिवार भाजपा ने जिला अध्यक्ष राजू मोर के नेतृत्व में सेवा रसोई अभियान की शुरुआत की है। शनिवार को भाजपा एससी सैल के जिला अध्यक्ष बलवंत सिंहमार, मंडल अध्यक्ष जसबीर सैनी, सियाराम गोयल, केशव तिवारी, नरेंद्र पहल, मनीष चेयरमैन नागरिक अस्पताल में 250 थैली दूध की लेकर नागरिक अस्प्ताल में पहुंचे। जहां पर डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला की उपस्थिति में कोविड वार्ड में दाखिल मरीज व उनके तिमारदारों को दूध की थैली उपलब्ध करवाई। भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना की इस माहमारी में लोगों की हर संभव मदद करना है। मौजूदा स्थिति पर ध्यान में रखते हुए भाजपा सेवा रसोई सेवा के तहत भोजन व्यवस्था को भी बनाए रखना हैं। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने भाजपा पदाधिकारियों द्वारा शुरू की गई सेवा रसोई अभियान की प्रशंसा की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग का पूरा स्टाफ कोरोना मरीजों के इलाज में जी जान से लगा हुआ है। कोरोना मरीजों की सुविधा व सेवा के लिए अनेक संगठन आगे आ रहे हैं। एक दूसरे की सहायता करके ही कोराना महामारी से जीता जा सकता है।
May 16, 2021

हरियाणा में 23 हजार नंबरदारों को सौगात, सरकार ने दी ये बड़ी सुविधा

हरियाणा में 23 हजार नंबरदारों को सौगात, सरकार ने दी ये बड़ी सुविधा

चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार ने नंबरदारों को भी ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अंतर्गत कवर करने का निर्णय लिया है ताकि गंभीर बीमारियां होने पर उन्हें  ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त नंबरदारों को स्मार्ट मोबाइल फोन भी दिए जाएंगे।

यह जानकारी आज यहां हरियाणा के वित्तायुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने राज्य के उपायुक्तों के साथ स्वामित्व तथा अन्य योजनाओं के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान दी।
The Haryana government has also decided to cover the numberdars under the ‘Ayushman Bharat Yojana’ so that they can get benefits under the ‘Ayushman Bharat Yojana’ in case of serious illnesses. Apart from this, smart mobile phones will also be provided to the number holders.
कौशल ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 23375 नंबरदारों के स्वीकृत पद हैं। इस  योजना के अंतर्गत भारत में सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धन राशि लाभार्थियों को मुहैया करवाती है।
यह योजना सेवा संस्थान अर्थात ‘अस्पतालों’ में लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएँ निशुल्क प्रदान करती है। यह योजना चिकित्सा उपचार से उत्पन्न अत्यधिक खर्चे को कम करने में मदद करती है। इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से तीन दिन पहले और 15 दिन बाद तक का नैदानिक उपचार, स्वास्थ्य इलाज व दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होती हैं।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट फोन के लिए टेंडर कॉल कर लिए गए हैं और अगले महीने तक ये उन्हें उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।
उन्होंने सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों से कहा हैं कि वे जल्द से जल्द यमुनानगर से लेकर पलवल तक मसावी अर्थात राजस्व नक्शे में सीमांकन (डीमारकेशन) का कार्य पूरा करें ताकि दोनों राज्यों में सीमा का विवाद न हो।
करनाल जिले के साथ लगती उत्तर प्रदेश की सीमा पर सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार 39 पिलर लगाए जाएंगे। राज्य के फरीदाबाद, पलवल, पानीपत, सोनीपत जैसे जिलों में सीमावर्ती क्षेत्र में सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा दी गई रिपोर्ट उपरांत ऐसे ही पिल्लर लगाए जाएंगे।  कौशल ने बताया कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत अब तक राज्य के 8 जिलों में ड्रोन मैपिंग का कार्य पूरा हो चुका है।
वहीं दूसरी ओर राज्य में कोविड-19 पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड की इस परिस्थिति में राज्य सरकार के अधिकारी व कर्मचारी अच्छा, बेहतरीन और तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले एक या दो सप्ताह में कोविड-19 का प्रकोप प्रदेश में कम होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गांवों में आइसोलेशन वार्ड अलग से बनाने के लिए अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया है और आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं ताकि कोविड-19 की रोकथाम की जा सके।
May 16, 2021

दुश् से दुष्यंत व मनोहर से मन दोनों हैं हरियाणा की जनता के दुश्मन-सुरजेवाला

दुश् से दुष्यंत व मनोहर से मन दोनों हैं हरियाणा की जनता के दुश्मन-सुरजेवाला

-कहा-किसान, मजदूर व आढ़ती के समस्या का हल नहीं तो छोड़ें गद्दी
जींद : ( संजय तिरँगाधारी )कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि किसान, मजदूर, आढ़ती व छोटे दुकानदार की समस्याओं का हल नहीं कर सकते तो सीएम मनोहर लाल को गद्दी छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने गंभीरता से यह भी कहा कि 'दुष्यंत का दुश् व मनोहर का मन' दोनों ही हरियाणा की जनता के दुश्मन बने हैं। शनिवार को वे जींद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसान कितने दिनों से आंदोलनरत है और कोरोना का संकट है तो क्या देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को उनके बीच बातचीत कब लिए नहीं जाना चाहिए। कुसी भी मुद्दे का हल बातचीत से ही निकलता है। यदि किसान समस्या का हल नहीं कर सकते तो दोनों को गद्दी छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी और खट्टर दोनों ही गरूर के साथ सत्ता संभाले हुए हैं। किसानों सहित कई मुद्दों पर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ने दोनों ही सरकारों को पत्र लिखे हैं, मगर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उसे विपक्ष की सलाह की जरूरत नहीं है।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, मगर सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे बन गए हैं कि आपदा में अवसर नहीं, बल्कि आपदा में लूट का माहौल है। न रोटी है और न ही रोजगार बल्कि कोरोना का प्रसार ही है। हरियाणा में ऑक्सीजन नहीं है और जीवन रक्षक दवाओं का अभाव है। अस्पतालों में कोई प्रबंध नहीं है। सरकार लोगों को मरने के लिए उनके हाल पर छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऑक्सीजन का संकट नहीं है, मगर इमरजेंसी है। दिल्ली में 85 हज़ार सक्रिय कोरोना मरीजों पर 700 मीट्रिक ऑक्सीजन आ गई, मगर हरियाणा में एक लाख सक्रिय कोरोना मरीजों पर मात्र 282 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मई है। हरियाणा सरकार यह बताए कि हरियाणा के हिस्से की ऑक्सीजन कहां गईं।
कोरोना संक्रमण में कोविड अस्पताल का लाइसेंस देने में भी रिश्वतखोरी की लूट मचाई हुई है। हरियाणा में वैक्सीन को लेकर लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मज़बूर है। हरियाणा में 45 वर्ष से ऊपर 37 लाख लोगों को पहला टीका लगा, जबकि दूसरा टीका मात्र 8 लाख लोगों को ही लगा है। यदि 45 से ऊपर आयु के लिगों को ही बैक्सीन नहीं लग पाई तो इससे कम आयु के लोगों को कैसे लग पाएगी। उन्होंने कहा कि जीवनरक्षक दवाओं का भी टोटा है। इन्हें उपलब्ध कराने को लेकर चार-चार अधिकारियों का जिलों में पैनल बनाया गया है, जिसकी 4-4 दिन में बैठक होती है। तब तक मरीज दम तोड़ देता है। हालात ये हैं कि टिलासोन को प्रधानमंत्री और रेमडेसिविर को मुख्यमंत्री अलॉट करते हैं। इसके विपरीत प्रदेश में शराब की सप्लाई फुल है और दवाएं गुल हैं। उन्होंने दोहराया कि पिछले साल कोरोना काल मे एक करोड़ शराब की बोतलों के घोटाले को उजागर किया था, मगर सरकार ने उस घोटाले को दबा दिया गया। उन्होंने यह भी चुटकी ली कि अब ताई इन्द्रो कहाँ गई--वह भी कोरोना से ग्रस्त है। गांव व शहरों में शराब खुले आम बेची जा रही है।
पत्रकारवार्ता में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल, ईश्वर नैन, पूर्व विधायक रामभज, राजू लखीना, वजीर ढांडा, नरेश भनवाला, संदीप सांगवान, रणदीप सहारन, वीरेंद्र जागलान, दिनेश मिन्नी, सुमेर पहलवान, अशोक मलिक, रणबीर पहलवान, लाजवंती ढिल्लो, रघुबीर भारद्वाज व धर्मपाल प्रधान आदि भी थे।
*-जिला प्रधानों की नियुक्ति करना प्राथमिकता-विवेक बंसल*
पत्रकारवार्ता में मौजूद हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि जिलों के प्रधान मनोनीत करना कांग्रेस की प्राथमिकताओं में है। पहले उम्मीद थी कि ये नियुक्तियां अप्रैल के महीने में ही हो जानी थी। कल्पना नहीं कि गई थी कि कोरोना इतनी महामारी का रूप ले लेगा। कोरोना संकट से निपटते ही नियुक्तियां कर दी जाएगी।
उन्होंने केंद्र सरकार की यह कहकर आलोचना की कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के कारण ही कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रबंधों की को पीछे रखा। इसलिए महामारी ने देश मे विकराल रूप धारण कर लिया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र से कोरोना प्रबंधों की व्यवस्थाओं, आपातकालीन नियोजन, ऑक्सीजन की सप्लाई व दवाओ व अस्पतालों आदि के प्रबंध पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की बात करने वाले आज छोटे-छोटे देशों से ऑक्सीजन मांग रहे हैं। पिछले 70 सालों में जो देश की छवि विश्व मे बनी थी उसे धूमिल कर दिया गया है।
May 16, 2021

खट्टर का आरोप- किसानों ने फैलाया कोरोना, टिकैत बोले- अपनी नाकामी का ठीकरा किसानों पर मत फोड़ो

खट्टर का आरोप- किसानों ने फैलाया कोरोना, टिकैत बोले- अपनी नाकामी का ठीकरा किसानों पर मत फोड़ो

नई दिल्ली : कोरोना महामारी में भी केंद्र सरकार के खिलाफ किसान संगठनों का आंदोलन दिल्ली में चल रहा है। जिसे खत्म करने के लिए भाजपा की सरकार तमाम कोशिशें कर चुकी है।
अब भाजपा द्वारा आंदोलन कर रहे किसानों पर कोरोना संक्रमण फैलाए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
इस आरोप पर किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार की चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि पूरे देश में कोरोना यही से फ़ैल रहा है। यह तो उन्होंने काफी दिनों बाद बताया है।
मोदी सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में फेल हो चुकी है। तो इसका ठीकरा भी हम पर फोड़ा जा रहा है। खट्टर सरकार का कहना है कि जहां पर किसान आंदोलन कर रहे हैं। उस जगह से गांव गांव कोरोना फैलाया जा रहा है।
अगर इनको यह दिक्कत है तो इसका इलाज होना चाहिए। इसका इलाज सिर्फ अस्पतालों में ही हो सकता है।
इस समय देश में अस्पताल है ही नहीं। सरकार बुरी तरह से फेल हो गई है। इसलिए अब कोरोना फैलाने का जिम्मेदार किसानों को ठहराया जा रहा है।
यह तो सिर्फ किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए कहा जा रहा है देश के सभी राज्यों में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं। तो क्या वे सब लोग दिल्ली के बॉर्डर से ही कोरोना की चपेट में आए हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि अगर कोरोना महामारी में इस तरह के बिल लाए जा सकते हैं। तो ऐसे हालात में इन्हें वापस क्यों नहीं लिया जा सकता है।
देश के कई राज्यों में चुनाव हुए। इसके लिए भाजपा ने जब इतने बड़े स्तर पर प्रचार किया तो क्या वहां भीड़ नहीं थी क्या वहां पर कोरोना नहीं आया ?
किसान नेता राकेश टिकैत ने इसके साथ ही वैक्सीन लगवाने से इंकार करने की बात को खरिज किया है। उनका कहना है कि आंदोलन कर रहे किसानों ने वैक्सीन लगाने के लिए कभी भी इनकार नहीं किया है।
लेकिन सरकार के पास इन्हें लगाने के लिए वैक्सीन ही नहीं है। यह सरकार तो लोगों को ऑक्सीजन भी नहीं दे पा रही हैं।
May 16, 2021

अब योगी सरकार के पीछे पड़े किसान! टिकैत बोले- जैसे बंगाल में हराया है वैसे ही यूपी में हराएंगे

अब योगी सरकार के पीछे पड़े किसान! टिकैत बोले- जैसे बंगाल में हराया है वैसे ही यूपी में हराएंगे

नई दिल्ली : अभी पूरे देश भर की मीडिया का ध्यान कोरोना महामारी की ओर है लेकिन यह जानना आपके लिए जरुरी है कि दिल्ली बाॅर्डर पर किसानों का आंदोलन अब भी जारी है। तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांगों के साथ किसान अब भी सड़कों पर ही हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि अभी हमने भाजपा को पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों में हराया है। इसके बाद यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहां भी हम भाजपा को हराएंगे।
टिकैत ने कहा कि यूपी में अभी 3000 से ज्यादा जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर चुनाव हुए हैं और भाजपा को 600 के आसपास सीटें आई हैं। इसमें से भी 200 सीटें भाजपा ने बेईमानी से जीती है। अभी भाजपा की हार की शुरुआत हुई है। अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो हमारा अगला मिशन यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराना है। एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि आने वाले 26 मई को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ देश भर के किसान काला दिवस बनाएंगे।
हम ने 26 मई को ब्लैक डे घोषित कर दिया है। इस दिन हम अपने घरों और गाड़ियों पर काले झंडे लगाएंगे। 26 मई को किसान आंदोलन के छह महीने पूरे हो रहे हैं। हम इस दिन केंद्र सरकार का पुतला दहन करेंगे।
कोरोना संकट को लेकर एंकर ने राकेश टिकैत से पूछा कि कोरोना संकट चल रहा है। आपको डर नहीं लगता..
इस पर टिकैत ने कहा कि देखो, मौत तो होगी ही! आंदोलन लड़ लेंगे तो कोरोना से लड़ाई चलती रहेगी। कोरोना से सरकार भी लड़ रही है और हम भी लड़ रहे हैं। अगर हम यह आंदोलन छोड़ कर यहां से चले गए तो हमें सरकार भी मारेगी और कोरोना भी मारेगा।
राकेश टिकैत ने दो टूक लहजे में कहा कि जब तक सरकार बातचीत नहीं करेगी, ये आंदोलन खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किसान बिना मांग पूरी हुए अपने घर ऐसे ही नहीं चला जाएगा। जब तक हमारे मसलों का समाधान नहीं होगा, किसान अपने घर नहीं जाएगा। राकेश टिकैत ने दावा किया अब भी सभी बाॅर्डरों पर किसान डटे हुए हैं । खेतों में हैं ,पार्कों में हैं, टेंट बनाकर रह रहे हैं। ये मोर्चा अब भी चल रहा है।

Saturday, May 15, 2021

May 15, 2021

अब 12 से 16 सप्ताह के बीच लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

अब 12 से 16 सप्ताह के बीच लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

कुरुक्षेत्र : जिला सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र में कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज अब 12 से 16 सप्ताह के बीच लगेंगी। इस से पहले दूसरी डोज का समय 6 से 8 सप्ताह कर दिया गया था। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने कुरुक्षेत्र के शहरी क्षेत्र में तीन अस्पतालों में वैक्सीन लगाने का शेडयूल भी निर्धार्रित किया है। सीएमओ डा. सतंलाल वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोविशिल्ड व कोवैक्सीन दो तरह के वैक्सीन की दो-दो डोज देने का काम किया जा रहा है। इसमें कोवैक्सीन की की दूसरी डोज का अंतराल 4 सप्ताह का रखा गया है। इस जिला में कार्यक्रम के शुरूआत में कोविशिल्ड की दूसरी डोज का समय 4 से 6 सप्ताह रखा गया था। इसके बाद इस अंतराल को बढ़ाकर 6 से 8 सप्ताह कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि अब सरकार के आदेशानुसार कोविशिल्ड की दूसरी डोज का समय 12 से 16 सप्ताह कर दिया गया है। इसलिए जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी है उन सभी को दूसरी डोज नए नियमों के अनुसार लगाई जाएगी।

उपसिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र के लिए वैक्सीन का शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। इस शैडयूल के अनुसार एलएनजेपी अस्पताल में 18 से 44 वर्ष के लोगों को सोमवार, बुधवार व शुक्रवार तथा 45 से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों को मंगलवार, वीरवार व शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर 4 के पाली क्लीनक में 18 से 44 वर्ष के लोगों को मंगलवार, वीरवार व शनिवार तथा 45 से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों को सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा अरबन यूपीएचसी कृष्णा नगर गामड़ी में 18 से 44 वर्ष के लोगों को वीरवार, शुक्रवार व शनिवार तथा 45 से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों को सोमवार, मंगलवार व बुधवार को वैक्सीन लगाई जाएगी।
May 15, 2021

हांसी में बड़ी कार्रवाई, शहर के सभी शराब ठेके सील

हांसी में बड़ी कार्रवाई, शहर के सभी शराब ठेके सील

हांसी : हांसी में एक्साइज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने शहर के सभी 12 शराब ठेकों पर सील लगा दी है। अधिकारियों ने कहा है कि सील तोड़ने वाले शराब ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक्साइज विभाग के अधिकारियों को शहर में ठेकेदारों द्वारा चोरी छिपे शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी। महामारी की पाबन्दियों के तहत प्रदेश में तीन मई से शराब के ठेके बन्द हैं। लॉकडाउन में शराब के ठेके न खुलें। इसके लिए एक्साईज विभाग द्वारा शराब के ठेके को सील कर दिया। लॉकडाउन के बावजूद चोरी छिपे शराब के ठेके खुल रहे थे व शराब की बक्रिी हो रही थी। इस पर एक्साईज विभाग सख्त हो गया है। एक्साईज इंस्पेक्टर आईपी राठी के नेतृत्व में गठित टीम ने कारवाई की। टीम ने शहर के ठेकों को सील कर दिया। वहीं शराब ठेका संचालकों को चेतावनी दी गई की सील होने के बावजूद अगर शराब बेची गई तो उन पर कारवाई की जाएगी। ठेके सरकार के अगले आदेशों तक बंद रहेंगे। बता दें कि विकली लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके पूरी तरह से खुले थे व शराब की बिक्री जारी रही। बाद में जब पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा तो प्रशासन ने 3 मई से ठेकों को बंद करने के आदेश दिए थे। हांसी के साथ साथ नारनौंद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ठेकों को सील कर दिया गया। वहीं सील करने से पहले ठेकों की स्टॉक स्टेटमेंट भी ली गई। ठेके खुलने पर स्टॉक का मिलान किया जाएगा। शहर में ठेकों के 6 जोन बनाए हुए हैं। यहां पर 12 शराब के ठेके हैं।
May 15, 2021

बंद की श्रीगंगानगर से नांदेड साहिब जाने वाली सभी ट्रेनें, सचखंड एक्सप्रेस है विकल्प

रेलवे ने अगले आदेशों तक बंद की श्रीगंगानगर से नांदेड साहिब जाने वाली सभी ट्रेनें, सचखंड एक्सप्रेस है विकल्प


नई दिल्ली : इंडियन रेलवे ने कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर से सभी ट्रेनों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब श्रीगंगानगर से हजूर साहिब नांदेड जाने वाली नांदेड एक्सप्रेस (दोनों) को भी आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। यह ट्रेनें सप्ताह में 3 दिन के लिए हजूर साहिब नांदेड़ जाती थी और 3 दिन ही वापस आती थी। ट्रेन नंबर 02486,85 श्रीगंगानगर से मंगलवार व शनिवार को चलकर वाया मलोट, अबोहर, गिद्दड़बाहा, बठिंडा होते हुए जाखल के रास्ते आगे दिल्ली की ओर रवाना होती थी।
इसी के साथ ट्रेन नंबर 02440,39 शुक्रवार के दिन चलती थी, जो श्रीगंगानगर से चलकर वाया हनुमानगढ़, संगरिया, मंडी डबवाली, बठिंडा, बरनाला, धुरी, संगरूर के रास्ते होते हुए जाखल पहुंच कर आगे हजूर साहिब नांदेड़ की ओर रवाना होती थी। रेलवे ने दोनों ही गाडिय़ों को सप्ताह में 3 दिन आवागमन करने के लिए चलाया हुआ था। लेकिन अब इन दोनों ही गाड़ियों को बंद करने की सूचना जारी कर दी है।
श्री गंगानगर से हजूर साहिब नांदेड़ 1960 किलोमीटर का सफर तय करने वाली यह गाड़ियां राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश के रास्ते महाराष्ट्र व तेलंगाना तक के राज्यों में जाने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करती थी। इन ट्रेनों में सिख धर्म अनुयायियों के अलावा अन्य राज्यों में कृषि कार्य के लिए किसान व मजदूर भी आवागमन करते थे, जो उनके लिए बड़ी फायदेमंद थी।
लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रेलवे ने इसे बंद कर दिया है। यह ट्रेन अब कब चलाई जाएगी इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि कम से कम 3 महीने तक ट्रेन के चलने की कोई संभावना नहीं है। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही रेलवे ने लालगढ़ से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन को भी बंद कर दिया था।
May 15, 2021

लुटेरों का नया स्टाइल, पुलिस की वर्दी पहनकर किसान से साढ़े 7 लाख लुटे

लुटेरों का नया स्टाइल, पुलिस की वर्दी पहनकर किसान से साढ़े 7 लाख लुटे

फतेहाबाद :  में ज्यादातर लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिससे बाजारों सहित मुख्य सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहता है। इसी का फायदा अपराधी भी उठाने लगे है। शुक्रवार शाम पुलिस की वर्दी में आए दो अज्ञात लुटेरों द्वारा रतिया ब्रांच नहर की पटरी पर गांव àगुल्लरवाला के समीप एक किसान को धमकाते देते हुए जबरन उससे साढ़े 7 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार होने का समाचार है। घटना के बाद पीड़ित किसान ने इस बारे में अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पीड़ित के भाई ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। गांव धारसूल खुर्द निवासी सुभाष चंद ने बताया कि उसका भाई अजमेर सिंह शुक्रवार को टोहाना से अपने आढ़ती से गेहूं की पेमेंट लेने गया था। शाम करीब चार बजे वे टोहाना से पैसे लेकर अपनी बाइक पर टोहाना कुलां मार्ग से घर की ओर वापस लौट रहा था। अजमेर जब कुलां-टोहाना मार्ग पर ग्रीन वैली स्कूल के समीप पहुंचा तो उसे बाइक पर पुलिस की वर्दी में दो लोग मिले, जिन्होंने अजमेर सिंह से कहा कि लॉकडाउन के चलते आगे पुलिस चालान काट रही है। उनकी बातों में आकर अजमेर वहां से वापस होकर रतिया ब्रांच नहर की पटरी से अपने गांव की ओर चल पड़ा। नहर पटरी पर जाते-जाते जब वह गुल्लरवाला गांव के निकट पहुंचा तो उक्त अज्ञात लुटेरे उसे दोबारा वहां मिले और उससे हाथापाई कर जमीन पर गिरा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए अजमेर सिंह से साढ़े 7 लाख रुपये नकदी छीनकर फरार हो गए

घटना के बाद अजमेर सिंह ने तत्काल अपनी माता को फोन कर इसकी सूचना दी, जिसके बाद उसकी माता ने इस बारे में अजमेर के भाई व मोहल्लावासियों को सूचित किया। इसे लेकर अजमेर के भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन करते हुए घटना स्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन में हड़कंप किसान से लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद स्वयं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ को लेकर नाकाबंदी कराई गई। इसके अलावा पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भी घटना संबंधी जानकारी हासिल करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रहीं है लेकिन अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। थाना सदर टोहाना के प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है। पीडि़त से भी पूछताछ जारी है। जांच पूरी होने पश्चात ही आगे के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
May 15, 2021

पीजीआई में 24 घंटे के लिए ऑक्सीजन, 682 बेड अधिकृत

पीजीआई में 24 घंटे के लिए ऑक्सीजन, 682 बेड अधिकृत

 रोहतक : ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए प्रशासन के कदम अब रंग लाने लगे हैं। पीजीआईएमएस में 24 घंटे के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिड़ी में 80 घंटे के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता है। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कलानौर में 24 घंटे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किलोई में 17 घंटे के लिए ऑक्सीजन है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदीना में 12 घंटे के लिए ऑक्सीजन है। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि कोविड-19 के भी सरकारी व निजी अस्पतालों को आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन दी जा रही है। कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक अस्पतालों में 339 आईसीयू बेड अधिकृत किए गए थे, जिनमें से 330 पर मरीजों का उपचार चल रहा था। इसी प्रकार 682 ऑक्सीजन बेड अधिकृत किए गए थे, जिनमें से 559 पर मरीजों का उपचार चल रहा था। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि एक दर्जन गांव में कोरोना महामारी के मद्देनजर आइसोलेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। समर गोपालपुर कलां, घिलौड खुर्द, किलोई खास व दोपाना, बालंद, करौंथा, बहुअकबरपुर, सिंहपुरा कलां, भैयापुर, रिठाल फोगाट व जिंदराण शामिल हैं। एसडीएम राकेश कुमार सैनी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने आइसोलेशन सेंटरों का निरीक्षण भी किया।
May 15, 2021

डीआईजी बोले- नकली ऑक्सीमीटर एप से सावधान रहें,

डीआईजी बोले- नकली ऑक्सीमीटर एप से सावधान रहें, 

आपके फिंगर प्रिंट्स व डेटा हैक कर ठग सकते हैं साइबर क्रिमिनल्स


हिसार : कोरोना के दौरान कालाबाजारी के साथ फेक ऑक्सीमीटर एप का प्रचार हो रहा है, जिससे धोखाधड़ी का अंदेशा है। इसको लेकर डीआईजी बलवान सिंह राणा ने आमजन को अलर्ट करते हुए कहा कि इंटरनेट पर कुछ URL/link आपके ऑक्सीजन स्तर की जांच करने के लिए नकली ऑक्सीमीटर एप प्रदान करने के लिए विज्ञापन कर रहे हैं। साइबर अपराधियों ने शरीर में ऑक्सीजन के स्तर का पता लगाने वाले कोविड से संबंधित एप बनाना शुरू कर दिया है। इस तरह के एप बनाने वाले एप डाउनलोड करने के बाद उपयोगकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी करते हैं।
डीआईजी ने कहा कि नागरिक सोचते हैं कि इन एप से ऑक्सीजन का स्तर जांचना आसान है लेकिन यह बहुत खतरनाक है। एप्लिकेशन, व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंचने के लिए GooglePay, PhonePe, Paytm आदि के लिए उपयोग किए गए फिंगरप्रिंट डेटा का उपयोग करते हैं। नकली ऑक्सीमीटर एप डेटा तक पहुंचने और धोखाधड़ी गतिविधियों का संचालन करने में सक्षम है। लोग इन एप को मुफ्त में डाउनलोड करते हैं और सोचते हैं कि यह त्वरित और सस्ता है। लोगों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि वे आसानी से आपका डेटा हैक कर सकते हैं।
एक बार जब उपयोगकर्ता एप डाउनलोड करते हैं तो यह ऑक्सीजन स्तर की जांच करने के लिए फोन लाइट, कैमरा और फिंगर प्रिंट स्कैनर का उपयोग करता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ जालसाज आपके डेटा तक पहुंचने में सक्षम हैं।
लोग सोचते हैं कि वे घर पर सुरक्षित रहते हुए अपने ऑक्सीजन के स्तर की जांच कर सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है। ये एप मोबाइल फोटो गैलरी में भी एक्सेस करने की अनुमति मांगता है, जब आप अनुमति देते हैं कि एप सभी फोटो गैलरी के माध्यम से जाकर आपके खातों को हैक कर सकते हैं। ऐसे एप इनबॉक्स में आए उन एसएमएस को भी पढ़ सकते हैं जिनमें बैंक खाता लेन देन अलर्ट और ओटीपी आता है। कुछ भेजे गए रोमांचक लिंक और पीडीएफएस भी लोगों को आकर्षित करते हैं।
जब वे उस पर क्लिक करते हैं तो उनका डेटा धोखेबाज द्वारा आसानी से एक्सेस किया जाता है। उपयोगकर्ता को ऑक्सीमीटर के काम करने के बारे में सतर्क रहना चाहिए। किसी भी उपकरण को उस पर मौजूद होने के लिए एक भौतिक एसपीओ 2 रक्त ऑक्सीजन सेंसर की आवश्यकता होती है और हृदय गति को पढ़ने के लिए एक फिजिकल हार्टबीट सेंसर और बाजार में उपलब्ध स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है। किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले ध्यान से सोचे और डाउनलोड के समय एप द्वारा मांगने वाली अनुमति की समीक्षा करें।
May 15, 2021

विधायक रामकरण का ग्रामीणों व किसानों ने किया विरोध

विधायक रामकरण का ग्रामीणों व किसानों ने किया विरोध 

 कुरुक्षेत्र:  शाहाबाद के जजपा विधायक को अपने ही हल्के के गांव यारी में किसानों के भारी विरोध का सामना करना पडा। जानकारी के अनुसार गांव यारी में एक बैटरी सिक्का फैक्ट्री है। ग्रामीणों का आरोप था कि फैक्ट्री मालिक द्वारा फैक्ट्री परिसर में ही कई टयूबवैल लगाकर बैटरी सिक्का को साफ करने के कैमिकल को टयूबवैल के जरिए जमीन में उतारा जा रहा है। ऐसे में आस पास के क्षेत्र में धरती का पानी दूषित हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस कैमिकल के कारण क्षेत्र में धरती का पानी इतना दूषित हो गया है कि पीने के लायक भी नही रहा। शुक्रवार को शुगर फैड के चेयरमैन व शाहाबाद के जजपा विधायक रामकरण काला दोनो पक्षों के बीच की बात करने के लिए गांव में आए थे। जैसे ही रामकरण काला गांव में पहुंचे तो ग्रामीण व किसानों ने विधायक का विरोध कर दिया। विरोध इतना बढ गया कि ग्रामीणों ने विधायक को धक्के भी मारे। ऐसे में मौके पर मौजूद शाहाबाद पुलिस ने मशक्कत के बाद विधायक को ग्रामीणों के बीच से निकालकर गाडी में बिठाया।
May 15, 2021

नकली डिटर्जेंट पाउडर व मसाले की फैक्ट्री का भंडाफोड़, विख्यात कंपनियों के रैपर लगाकर करते थें पैकिंग

नकली डिटर्जेंट पाउडर व मसाले की फैक्ट्री का भंडाफोड़, विख्यात कंपनियों के रैपर लगाकर करते थें पैकिंग


बहादुरगढ़ :  पुलिस की अपराध जांच शाखा ने शहर में नकली डिटर्जेंट पाउडर व मसाले की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पटेल नगर में स्थित इस फैक्ट्री में नकली डिटर्जेंट पाउडर, शैंपू, मसाले, चाय पत्ती आदि को विख्यात कंपनियों के रैपर में पैक करके स्थानीय बाजार में बेचने का काम चल रहा था। मौके से लगभग 10 टन माल पकड़ा गया है। इसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। दरअसल, सीआईए को सूचना मिली कि पटेल नगर स्थित एक फैक्ट्री में चोरी-छिपे नकली माल को असली कंपनी के नाम से बेचने का कारोबार चल रहा है। सूचना पुख्ता होने पर सीआईए ने खाद्य सुरक्षा विभाग और संबंधित कंपनियों के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर रेड की। रेड की तो फैक्ट्री परिसर में भारी मात्रा में डिटर्जेंट पाउडर, शैंपू, चाय पत्ती और मसाले मिले। भारी मात्रा में कई नामी बड़ी कंपनियों के रैपर भी पाए गए। पुलिस ने मौके पर मिले मैनेजर अशोक को पकड़ लिया और यहां मौजूद लगभग 10 टन माल को अपने कब्जे में ले लिया।

*बाजार में इस माल की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।*

 फैक्ट्री मालिक का नाम निखिल गर्ग बताया जा रहा है। यह व्यक्ति बहादुरगढ़ का ही रहने वाला है। फिलहाल फरार चल रहा है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि यहां नकली माल को बड़ी कंपनी के नाम से पैक कर के बाजार में बेचा जा रहा था। फैक्ट्री में यह काम कब से चल रहा था, कहां कहां माल सप्लाई हो रहा था, कौन-कौन लोग इस धंधे से जुड़े हैं और रैपर कहां छपवाए जाते हैं, आदि फिलहाल जांच का विषय हैं। टीम में खाद्य सुरक्षा विभाग से अधिकारी जोगेंद्र भी शामिल थे। सीआईए प्रभारी रवींद्र कुमार ने कहा कि नकली डिटर्जेंट पाउडर और मसाले आदि की फैक्ट्री पकड़ी है। मामले में जांच चल रही है। जल्द ही फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
May 15, 2021

गांव में तीन मौतें हुईं तो ग्रामीणों ने मिलकर बना डाला कोरोना का अस्पताल

कारनामा : गांव में तीन मौतें हुईं तो ग्रामीणों ने मिलकर बना डाला कोरोना का अस्पताल


नई दिल्ली :  राजधानी दिल्ली और हरियाणा के साथ लगते एक गांव ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में मिसाल पेश की है। दरअसल, गांव में एक दिन में कोरोना से तीन लोगों की मौत होने पर कुछ ग्रामीणों ने मिलकर गांव में ही अस्पताल बना डाला। मामला दिल्ली के घिटोरनी गांव का है। जहां नौसेना से रिटायर्ड अधिकारी नरेंद्र लोहिया ने देखा कि उनके गांव में एक दिन में कोरोना से तीन मौतें हुईं तो उन्होंने गांव और लोगों को बचाने के लिए छोटा अस्पताल (कोविड केयर सेंटर) बना डाला।नरेंद्र लोहिया के बेटे-बहू और भतीजे डॉक्टर हैं। दोनों ने शाम को गांव की चौपाल पर कुछ घंटे व अन्य समय ऑनलाइन वॉट्सऐप ग्रुप पर लोगों को परामर्श देना शुरू किया। कई लोग जो दवा लेने में समर्थ नहीं हैं उनके दवा-भोजन की भी व्यवस्था की गई। इस मुहिम को बढ़ाने के लिए गांव के ही नीरज लोहिया, सचिन आर्य, वीरेंद्र समेत अन्य कई लोग आर्थिक व अन्य संसाधनों से मदद के लिए आगे आए। अब ओपीडी में कोरोना जांच की भी व्यवस्था है। जो संक्रमित मिलते हैं उनके लिए स्कूल में 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है।
इस अस्पताल में 27 कंसंट्रेटर और 2 सिलेंडर हैं, जो गांव वालों ने ही मिलकर खरीदे हैं। एक टीम लोगों को जागरूक कर रही है तो दूसरी दवा मुहैया करा रही है।रोजाना शाम पांच से सात बजे तक गांव की चौपाल पर ओपीडी लगाई जाती है। इसके अलावा डॉक्टर टेली कंसल्टेशन करते हैं। गांव में कुल 10 हजार से अधिक की आबादी है, जिसमें से करीब 500 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 
May 15, 2021

कोरोना से माैत पर मेडिकल स्टाफ को 50 लाख और पुलिस कर्मियों को 30 लाख दिए जाने की घोषणा

कोरोना से माैत पर मेडिकल स्टाफ को 50 लाख और पुलिस कर्मियों को 30 लाख दिए जाने की घोषणा



चण्डीगढ़ : प्रदेश मे कोरोना मरीजों की सेवा में चौबीसों घंटे काम करने वाले मेडिकल स्टाफ और पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार सेवा की जा रही है। स्वास्थ्य एंव गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के दौरान कई कोरोना वॉरियर्स की मौत हो गई है, जिस पर हम अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। विज ने कहा कि कोरोना वाॅरियर्स की कुर्बानी को लेकर कहा कि, उसकी कोई कीमत अदा नहीं नहीं की जा सकती। अनिल विज ने कहा कि ऐसे समय मे जब कोई कोरोना मरीज के पास तक जाना नहीं चाहते हैं, मेडिकल स्टाफ कोरोना वाॅरियर्स बन कर उनकी देखरेख कर रहे हैं और देखरेख करते के दौरान संक्रमित होने और बाद में मेडिकल स्टाफ की जान जाती है तो सरकार ने 50 लाख देने की घोषणा की हुई है।
इसी प्रकार से बहुत सारे पुलिस कर्मचारियों की जान गई है, उनको 30 लाख देने सरकार ने घोषणा की हुई है।  दिल्ली बाॅर्डर के साथ लगते गांवों मे कोरोना के संक्रमण के फैलने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी गांवों के लिए हमने व्यापक योजना तैयार की है। सभी गांवों मे हम कोरोना केयर सेंटर बना रहे हैं और बकायदा टीमें भी गठित की गई हैं। पांच-पांच लोगों की टीम बनाई है जो घर-घर जाकर लोगों की जांच करेगी। अगर किसी मे कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसका बाकायदा टेस्ट किया जाएगा, साथ ही जैसी उसकी बीमारी का स्तर होगा उस हिसाब से उसका उपचार किया जाएगा। अनिल विज ने कहा कि कोरोना की जांच और इलाज के लिए गांव के लोग तो तैयार हैं, गांव मे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि दिक्कत केवल वहां आ रही है, जहां-जहां पर हरियाणा के बाॅर्डर पर लोग बैठे हुए हैं। विज ने बताया कि उन्होंने जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी भेजी गईं थी और राई रेस्ट हाउस मे किसान नेताओं की अधिकारियों के साथ मीटिंग करवाई थी, जिसमे उन्होंने टैस्ट कराने से साफ इनकार कर दिया और वैक्सीनेशन के लिए भी उन्होंने यह कहा कि स्वास्थ्य विभाग कैंप लगा दे, लेकिन हम किसी को वैक्सीनेशन के लिए नहीं कहेंगे। अगर कोई वैक्सीनेशन कराना चाहता है तो अपनी इच्छा से करवा सकता है।
 अनिल विज ने कहा कि 10 दिन से ज्यादा हो गए केवल 1900 लोगों ने वैक्सिनेशन करवाया है। गृहमंत्री ने बाॅर्डर पर बैठे किसानों से दोबारा से अपील करते हुए कहा कि यह बीमारी है और एक-दूसरे के संपर्क मे आने से फैलती है। इससे स्वयं के खतरा है और दूसरे की जिंदगी भी खतरे मे पड़ती है। इसलिए उनको टैस्ट करवाने चाहिए। वैक्सिन की पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज लगने मे हो रही देरी पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ने इसका समय बढ़ा दिया है। अनिल विज ने कहा कि शुरू मे जब ये कोविशील्ड बनी थी तो तब भी उन्होंने कहा कि इसकी बूस्टर डोज जितने ज्यादा दिन के बाद लगाई जाएगी, उतना इसका प्रभाव ज्यादा होगा, तो अब आईसीएमआर ने फैसला लिया है कि लगभग 6 हफ्ते बाद दूसरी डोज लगाई जा सकती है।