Breaking

Tuesday, May 25, 2021

May 25, 2021

जींद के निजी अस्पताल ने मचाई लूट, कोरोना मरीजों को बना रहा शिकार

जींद के निजी अस्पताल ने मचाई लूट, कोरोना मरीजों को बना रहा शिकार


जींद :  एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताना लाजमी है कि कोरोना काल में लोग मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे है तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के जींद जिले से अजीबो -गरीब मामला सामने आया है। बता दें कि शहर के रोहतक रोड स्थित बालाजी अस्पताल पर कोरोना मरीजों से ज्यादा रुपये वसूलने के आरोप सही पाए गए हैं। मामले की जांच कर रही कमेटी ने डीसी को सौंपी अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा है कि बालाजी अस्पताल में कोरोना मरीजों से जमकर लूट हुई है। इन मरीजों से सरकार द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा रुपये वसूले गए।
बिजेंद्र हुड्डा की अगुआई में टीम ने शुक्रवार को बालाजी अस्पताल पर छापा मारा था। उस दौरान अस्पताल के रिकॉर्ड की फोटोकॉपी कराकर अपने कब्जे में ली थी। जांच के दौरान ने जब अस्पताल से ऑरिजनल रिकॉर्ड मंगाया गया तो उसमें काफी छेड़छाड़ मिली है। जहां 40 हजार थे, उनके चार हजार रुपये बना दिए हैं। सभी रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की गई है, जबकि प्रशासन के पास उनकी फोटो प्रतियां हैं। जांच कमेटी ने रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ मिलने पर अपनी जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। अब इलाज करवा चुके कोरोना मरीजों से ओवर चार्जिंग के मामले में जांच में शामिल किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार डीसी डा. आदित्य दहिया को सौंपी जांच रिपोर्ट में कमेटी ने यह भी कहा है कि अस्पताल में संक्रमण फैलने का खतरा है। अस्पताल के अंदर काम करने वाला स्टाफ पीपीई किट नहीं पहनता। आइसीयू के नाम पर पूरी तरह खानापूर्ति है। अस्पताल के अंदर वेंटिलेशन न होने और अन्य खामियों के चलते मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों में भी संक्रमण बढ़ सकता है। सूत्र बताते हैं कि अस्पताल में एक मरीज कई दिन भर्ती रहा। हालत बिगड़ने पर उसे दूसरी जगह रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। बाद में उस मरीज का बेटा, बहू व पोता भी कोरोना से संक्रमित हो गए।
मरीजों से ज्यादा रुपये वसूलने की जांच का सामना कर रहे बालाजी अस्पताल के कारनामों की परतें लगातार खुलती जा रही हैं। जांच टीम के संज्ञान में यह मामला भी आया है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत होने के बाद या मौत होने से कुछ समय पहले रेफर के नाम पर मरीज स्वजनों के हवाले कर दिया। ऐसे में अब बालाजी अस्पताल को मिसिंग हुए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच का सामना भी करना पड़ सकता है। अब जांच टीम अप्रैल व मई में अस्पताल में हुई मौत व रेफर हुए मरीजों की पड़ताल करेगी।
ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज जिन्हें अस्पताल से रेफर कर दिया, लेकिन वे उस अस्पताल में पहुंचे या नहीं, जहां रेफर किया था। रेफर किए गए मरीजों की सेहत अब कैसी है। रेफर किए जिन मरीजों की मौत हुई, उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुआ या स्वजनों ने साधारण मौत की तरह किया। इसलिए अब जांच टीम अस्पताल में अप्रैल-मई हुई सारी मौतों का रिकॉर्ड अपने कब्जे में लेगी। जांच टीम के संज्ञान में यह भी आया है कि दूसरी लहर के शुरुआती दौर में अस्पताल में काफी मरीजों की मौत हुई, बाद में मौत का सिलसिला थम गया।
डीसी डा. आदित्य दहिया ने कहा कि उन्हें प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मिल गई है। इसे सरकार के पास भेजा जाएगा। अस्पताल को बंद करने या अन्य सख्त एक्शन सरकार की तरफ से ही लिया जाएगा। अभी टीम पूरे रिकॉर्ड की जांच कर रही है। वहीं, कालाबाजारी रोकने के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी एवं रोडवेज जीएम बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि बालाजी अस्पताल द्वारा ज्यादा रुपये वसूलने के तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है। मिसिंग हुए मरीजों का डाटा भी लिया जा रहा है। उन्होंने बालाजी अस्पताल में इलाज करवा चुके मरीजों से भी अपील की है कि वे ओवर चार्जिंग समेत अन्य तथ्यों की जांच में सहयोग करें। किसी मरीज से ओवर चार्जिंग हुई तो वह नियुक्त कमेटी के सामने अपनी बात रख सकता है।
May 25, 2021

नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़

पंचकूला में सी एम फ्लाइंग स्क्वाड की बड़ी कार्रवाई, नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़
 पंचकूला :  पंचकूला में सी एम फ्लाइंग स्क्वाड ने नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड किया। स्क्वाड इंचार्ज जगबीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने इसऑपरेशन को अंजाम दिया।
 पंचकूला के बरवाला स्थित अलीपुर औद्योगिक क्षेत्र में चल रहा था नकली शराब बनाने और बेचने का यह गोरख धंधा। टीम का नेतृत्व कर रहे इंचार्ज जगबीर सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मौके से बड़ी मात्रा में शराब बनाने का केमिकल व तैयार की गई नकली शराब बरामद की गई है।
सी एम फ्लाइंग स्क्वायड ने रेड के दौरान 70 पेटी रसीला संतरा नाम की देसी शराब (जोकि बाजार में बेचने के लिए तैयार थी), 102 पेटी बिना लेबल की शराब, 2 ड्रम जिसमें करीब 450 लीटर देसी शराब (जोकि बोतलों में भरने के लिए तैयार की गई थी), करीब 1000 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल (जिससे शराब बनाई जाती है), 10 लीटर शीरा, 300 से ज्यादा रसीला संतरा देसी शराब के लेबल और शराब बनाने का अन्य केमिकल किया बरामद।
इसके साथ ही करीब 15,000 से ज्यादा खाली बोतलें मौके से बरामद की गई है जिनमें शराब भरकर बेची जानी थी। 100 रॉयल स्टैग शराब की खाली बोतलें, 800 से ज्यादा ब्लेंडर प्राइड व गोल्डन जुबली शराब की बोतल के रैपर, बोतल सील करने की मशीन भी बरामद की गई है। मौके से चार लोगों को राउंडअप किया गया है। पंचकूला पुलिस एसीपी राजकुमार, चंडीमंदिर थाना प्रभारी अरविंद कंबोज व आबकारी विभाग के अधिकारी बालकृष्ण भी मौके पर पहुंचे।
May 25, 2021

प्रदेश में अब ग्लैंडर्स ने दी दस्तक, झज्जर में दो घोड़े पॉजिटिव मिले

प्रदेश में अब ग्लैंडर्स ने दी दस्तक, झज्जर में दो घोड़े पॉजिटिव मिले

झज्जर : अब प्रदेश में ग्लैंडर्स रोग ने दस्तक दे दी है। कोरोना की तरह इसका भी कोई इलाज नहीं है। इसलिए पॉजिटिव मिले घोड़ों को मारना पड़ता है। क्योंकि यह बीमारी मनुष्य में भी फैल सकती है। झज्जर के दो घोड़ों में यह केस पाए जाने के बाद 143 केस जांच के लिए हिसार के राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र भेजे गए हैं।
सरकार ने झज्जर जिले को अश्व प्रजाति के पशु घोड़े, गधे और खच्चर को जिले से बाहर ले जाने या बाहर से लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए पशुपालन विभाग के एसीएस अंकुर गुप्ता ने अधिसूचना जारी कर दी है। यह बीमारी पहले से ही अधिसूचित है।
*क्या होता है बीमारी में*
ग्लैंडर्स घोड़ों की प्रजातियों में एक जानलेवा संक्रामक रोग है। इसमें घोड़े की नाक से खून बहना, सांस लेने में तकलीफ, शरीर का सूख जाना, शरीर पर गांठें आदि हो जाती हैं। यह बैक्टिरियल बीमारी है।
May 25, 2021

चण्डीगढ़ मॉडल जेल से 400 कैदियों को इस वजह से दी जाएगी पैरोल

चण्डीगढ़ मॉडल जेल से 400 कैदियों को इस वजह से दी जाएगी पैरोल

चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेक्टर 51 मॉडल जेल से 44 विचाराधीन कैदियों को पैरोल पर रिहाई मिली है। इसमें 40 कैदी स्पेशल पैरोल और तीन जमानत सहित एक अन्य शामिल हैड्ड। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पैरोल और अंतरिम जमानत के तहत जेल से कुल 400 कैदियों को छोडऩा है ताकि जेल में लोगों की संख्या कम की जा सके। पैरोल पाने वालों की लिस्ट में शामिल नाम पर अप्रूवल के आधार पर कैदियों को छोडऩे की प्रक्रिया जारी रहेगी।
यह फैसला भी लिया गया है कि 70 प्रतिशत उन कैदियों को छोड़ा जाएगा जो सजा पा चुके हैं। हालांकि इसके लिए कुछ नियम तय किए गए हैं। जिस पर खरे उतरने वाले कैदी को ही पैरोल या फिर जमानत मिलेगी। उन विचाराधीन व कैदी को इसका फ़ायदा नहीं मिल सकेगा, जो विदेश के नागरिक हैं या जघन्य अपराध में बंद हैं।
मॉडल जेल में 11 मई से कैदियों को अंतरिम जमानत देने की प्रक्रिया शुरु की गई है। जिसके तहत अब तक 68 कैदियों को अंतरिम जमानत याचिका पर छोड़ा जा चुका है। जिसके साथ स्पेशल पैरोल, साधारण पैरोल और जमानत पर भी कैदियों को छोडऩे की प्रक्रिया जारी है।
बता दें कि 22 मई को जेल में 25 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद सभी का जीएमएसएच 16 में प्राथमिक जांच के बाद जेल के स्पेशल बैरक में आइसोलेट करवाया गया। संक्रमित आने वालों में विचाराधीन कैदी भी शामिल हैं। इससे पहले भी जेल में तीन महिला सहित 33 कैदी संक्रमित हो गए थे। जेल में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या तथा अन्य कैदियों के बचाव के लिए जेल के वरिष्ठ अधिकारियों व कानूनी सलाह के बाद यह पैरोल देने का निर्णय लिया गया था।
May 25, 2021

लाॅकअप में बंद होते ही फूट-फूटकर रोने लगे सुशील, कुबूला गुनाह, बोलते रहे ये बात

लाॅकअप में बंद होते ही फूट-फूटकर रोने लगे सुशील, कुबूला गुनाह, बोलते रहे ये बात

नई दिल्ली : ओलंपिक में पदक विजेता सुशील कुमार पहलवान सागर हत्याकांड में रिमांड पर हैं। पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए। हालंकि थाने पहुँचने के बाद पहलवान सुशील कुमार काफी परेशान नजर आये। सुशील कुमार भावुक होकर रोने लगे। पुलिस स्टेशन में सिर झुकाये बैठे सुशील कुमार ने खाना भी नहीं खाया और बच्चों की तरह रोते रहे। बता दें दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुछ दिनों पहले हुए विवाद के बाद पहलवान सागर धनखंड की मौत के मामले में ओलम्पियन सुशील कुमार कई दिनों से फरार थे। हाल ही में दिल्ली से उनकी गिरफ्तारी हुई। इसके बाद हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने उन्हें 6 दिन की रिमांड पर लिया। सुशील मॉडल टाउन थाने में पुलिस रिमांड में रखा गया है।
पुलिस स्टेशन में एक कुर्सी पर सुशील कुमार सिर झुकाये बैठे रहे, जब पुलिस अधिकारी ने उन्हें और उनके साथी को लॉक अप में बंद करने को कहा तो सुशील कुमार टूट गए। लॉक अप की तरफ जाते समय सुशील कुमार फूट फूट कर रोने लगे और फर्श पर बैठ गए। जानकारी के मुताबिक, सुशील आधे घंटे तक इसी तरह सुबकते रहे। जिसके बाद उन्हें जांच अधिकारी ने कमरे में बैठाया और पीने के लिए पानी दिया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस रिमांड में उनकी रात ही जगाते हुए गुजरी। न तो सुशील सोये और न ही उन्होंने भोजन खाया। इस बीच वह पूरी रात कई बार रोते दिखे। बताया जा रहा है कि रात में दो बचे के करीब सुशील को नींद आयी थीं लेकिन सुबह उन्हें कानूनी प्रक्रिया के लिए जगा दिया गया। इस दौरान सुशील के साथ गिरफ्तार हुए उनके साथ अजय भी पुलिस रिमांड में शांत बैठे रहे। 
वहीं पुलिस की पूछताछ में सुशील ने कबूल किया कि वह सिर्फ सागर को डराना चाहते थे, इसलिए उसकी पिटाई कर दी। सुशील ने माना कि विवाद वाले दिन वह हथियार लेकर गए थे और सागर व् उनके साथियों को डराने के लिए घटना का वीडियो बनवाया था। हालाँकि बाद में सागर की मौत हो गयी। जिसके बाद सुशील ये जानकारी होते ही फरार हो गए। जब वे दिल्ली लौटे तो उन्होने एक महिला साथी के घर जाकर उसकी स्कूटी ली और उसी स्कूटी से अपने एक परिचित के पास पैसे लेने के लिए निकल पड़े। इस बीच उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
सवाल उठता है कि वह लड़की कौन है और उसका सुशील से क्या नाता है? हालंकि सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जब सुशील कुमार से पूछा कि उन्हें स्कूटी कहाँ से मिली और ये स्कूटी का मालिक कौन है, तो ओलंपिक पदक विजेता ने जानकारी दी कि जिस लड़की से उन्होंने स्कूटी ली है, वह स्टूडेंट है। सुशील के मुताबिक, उस लड़की का इस मामले से कोई संबंध नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक, स्कूटी वाली लड़की भी स्पोर्ट्स से संबधित है। हालंकि अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उसका इस केस से कोई लेना देना तो नहीं।
ये भी पता चला कि सुशील कुमार ने स्कूटी वाली लड़की से फोन के जरिये कोई सम्पर्क नहीं किया था, वह लड़की के घर बिना बताये अचानक पहुंचे और स्कूटी मांगी। इसके अलावा ये भी जानकारी मिल रही है कि फरार होने के दौरान उन्होंने अपने करीबियों से लगातार सम्पर्क किया लेकिन इसके लिए वह फोन नहीं बल्कि डोंगल के जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे।
May 25, 2021

जहां से 'शुरू' वहीं पर 'ख़त्म' हुई पहलवान सुशील की कहानी, शोहरत की बुलंदियों को पाने के लिए किए थे ये काम

जहां से 'शुरू' वहीं पर 'ख़त्म' हुई पहलवान सुशील की कहानी, शोहरत की बुलंदियों को पाने के लिए किए थे ये काम

नई दिल्ली :  सागर हत्याकांड में फंसे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार का नाम पहले भी विवादों में रहा है। वो चाहे रियो ओलंपिक जाने का मामला हो या फिर नरसिंह का डोप टेस्ट या फिर प्रवीण राणा के साथ उनका विवाद। वे किसी ना किसी मामले की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहे। बताना लाजमी है कि सुशील कुमार ने कहां और कैसे अपने करियर की शुरुआत की थी और आज उनकी कहानी का एक तरह से दी एंड हो गया। दरअसल पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में पहलवान सुशील कुमार का एक फ्लैट है, जो उसकी पत्नी सावी सेहरावत के नाम बताया जा रहा है। इसी फ्लैट को लेकर सुशील और सागर में विवाद हुआ था। 
मॉडल टाउन के डी 10/6 ब्लॉक का मकान सुशील पहलवान और सागर पहलवान के बीच विवाद का कारण बना, जिसके चलते सागर की हत्या हुई और अब पहलवान सुशील दिल्ली पुलिस की 6 दिन की रिमांड पर है। बताया जा रहा है कि महाबली सतपाल से पहलवानी के गुर सीखने वाले सुशील रोज उनके घर जाते थे। 18 फरवरी 2011 को सुशील की महाबली सतपाल की बेटी सावी सहरावत से शादी हुई है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि सुशील ने शादी से पहले अपने गुरु की बेटी को देखा तक नहीं था। 2010 नवंबर में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद दिल्ली में दोनों की सगाई हुई थी। इसके बाद वर्ष 2011 फरवरी में दोनों की शादी हो गई। 

सुशील कुमार की शादी के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नाडिस, पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव, पूर्व हॉकी कप्तान जफर इकबाल, पूर्व तैराक खजान सिंह, कुश्ती जगत के कई नामी कोच और सुशील के साथी पहलवानों ने भी शिरकत की थी। सुशील को करीब से जानने वाले लोग बताते हैं कि सुशील काफी शर्मीले मिजाज के हैं। सुशील कुमार, शोहरत के आसमान पर एक चमकता हुआ सितारा था। दौलत, शोहरत और इज्जत उसके कदमों तले थी। विज्ञापनों से उसकी लाखों की कमाई होती थी तो वहीं उसे सरकारी नौकरी भी मिली थी। जमीन-जायदाद के साथ एक बड़ा स्कूल सब कुछ उनके पास है। 
ऐसे में सुशील कुमार के चाहने वालों को हत्याकांड में उनकी संलिप्तता के आरोपों पर हैरानी हो रही है। बेहद साधारण परिवार से सुशील आते हैं. पिता सरकारी विभाग में ड्राइवर थे। अब विवाद के बीच नार्दन रेलवे ने सुशील कुमार को सस्पेंड करने की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही सुशील कुमार से सारे मेडल वापस लेने की मांग भी तेज होने लगी है। अब अगर उनके मेडल वापस होते हैं तो सुशील कुमार के लिए सागर मर्डर अर्श से फर्श तक लाने का सफर हो सकता है। 
May 25, 2021

राष्ट्रिय भूतपूर्व सैनिक संगठन व अन्ना टीम जींद नें जारी किए प्राण- वायु हेल्पलाइन नम्बर

राष्ट्रिय भूतपूर्व सैनिक संगठन व अन्ना टीम जींद नें जारी किए प्राण- वायु हेल्पलाइन नम्बर

जींद :  प्राण-वायु वितरण केंद्र पर राष्ट्रिय भूतपूर्व सैनिक संगठन व अन्ना टीम जींद ने बैठक कर जिले में ऑक्सीजन जरूरतमंदों की मदद करने को ऑक्सीजन हेल्पलाइन नंबर 9991001107 जारी किया व निर्णय लिया कि आम जनता से खाली सिलिंडर या अन्य जरूरत का समान लेने की मुहीम को शरू किया जाएगा।  कोरोना काल की महामारी के कारण ओक्सिजन सिलिंडर या अन्य मेडिकल समान की देशभर मे आपूर्ति नही हो पा रही  इस मुहीम के तहत कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों से खाली सिलिंडर या अन्य उपकरण ले कर अन्ना टीम साथी  प्राण वायु वितरण केंद्र के माद्यम  से उनको  सैनिटाइज करने के बाद अन्य जरूरतमंद लोगो को वितरित करेंगे , ताकि सिमित संसाधनों से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके । वैसे भी कोरोना से ठीक होने के ओक्सिजन सिलिंडर या अन्य समान की कोई जरूरत नही होती लेकिन मार्किट मे वही समान न मिल पाने से कालाबाजारी बढ़ जाती है जिसके कारण वो आम आदमी से दूर हो जाती है।  इस अवसर पर संस्था ने निर्णय लिया कि भूतपूर्व सैनिक या उनके परिजनों के लिए ओक्सिजन भी फ्री होगी व सिलिंडर के लिए भी कोई सिक्योरिटी नही देनी होगी। ज्ञात है कि गत दिनों शहर की समस्या को देखते हुए संस्था ने आम जन को ऑक्सीजन सिलिंडर देने की मुहीम शरू की थी प्राण वायु वितरण केंद्र के सयोजक जिम्मी बिरला ने बताया कि अब तक 25 सिलिंडर जरूरतमंद लोगों को दिए जा चुके हैं ।  हर रोज 5 से 6 नए लोग सिलिंडर लेने को आ रहे हैं, इसलिए शहर की आए दिन बढती मांग को देखते हुए लोगों से अपील की जाएगी कि आप अपने खाली सिलिंडर या अन्य जरूरत का समान जो अब उनके काम का नही है।  संस्था के सफीदों रोड स्थित प्राण- वायु वितरण केंद्र पर जमा करवाए या संस्था के ऑक्सीजन हेल्पलाइन नंबर 9991001107 पर सम्पर्क करें । जिसके बाद संस्था के सदस्य आपके पास से सिलिंडर या अन्य समान को ले जाएगें। इस अवसर पर साथ हैं हितेश हिन्दुस्तानी, बलविंदर अहलवात, सुनील,   सूबेदार  रमेश कौशिक , रामकरण दलाल, जयपाल बरसोला, कपूर सिंह गिल, संजू, विनय, विश्वजीत, आदि मोजूद हैं ।
May 25, 2021

ब्लैक फंगस पर सीएम खट्टर का यह बयान, कह दी ऐसी बात…लोगों को हो सकती है टेंशन!

ब्लैक फंगस पर सीएम खट्टर का यह बयान, कह दी ऐसी बात…लोगों को हो सकती है टेंशन!


चण्डीगढ़  : कोरोना वायरस के बीच ब्लैक फंगस भी लोगों पर अटैक कर रहा है। ब्लैक फंगस भी बेहद घातक है और यह बड़े स्तर पर लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है। यहां तक की लोगों की जान भी जा रही है। ज्यादातर, कोरोना से जंग जीतकर आये लोगों को ब्लैक फंगस खतरे में डाल रहा है। वहीं, इसकी दवाई की कमी का शोर भी हर ओर सुनाई दे रहा है। ब्लैक फंगस दवाई की कमी जान लोगों को भी टेंशन हो जा रही है कि अगर ब्लैक फंगस उन्हें अपनी चपेट में लेता है तो उनके इलाज में दिक्कत आएगी।
इधर, ब्लैक फंगस दवाई को लेकर बात अगर हरियाणा की करें तो यहां भी इसकी किल्लत है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि ब्लैक फंगस के इंजेक्शन ​नहीं मिल रहे हैं, हमें मुश्किल से 1200-1400 इंजेक्शन मिले हैं। इस दौरान कोरोना पर बात करते हुए खट्टर ने कहा कि अब संक्रमण धीरे-धीरे गांवों में फैलना शुरू हुआ है। COVID19 जब गांवों में फैलना शुरू हुआ तब विचार आया कि हमें नीचे तक घर-घर जाकर लोगों की टेस्टिंग करनी होगी, तब हमने 8,000 टीमें बनाईं। हमारे 6,500 गांवों में से 5,000 गांवों में हमारी टीमें पहुंच चुकी हैं।

*विज भी कह चुके हैं ब्लैक फंगस दवाई की कमी की बात…..*
प्रदेश गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अभी हाल ही में बताया था कि ब्लैक फंगस का इंजेक्शन नहीं मिल रहा है इसलिए इसकी वैकल्पिक दवाई का सुझाव देने के लिए हमने पीजीआई में वरिष्ठ डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई है। यानि प्रदेश में ब्लैक फंगस से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए वैकल्पिक दवाई का इंतजाम किया जाएगा।

*ब्लैक फंगस पर यह व्यवस्था भी की थी लेकिन जब इंजेक्शन ही नहीं हैं तो क्या….*
हरियाणा सरकार द्वारा बताया गया था कि ब्लैक फंगस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ई-मेल amphobharyana@gmail.com पर निर्धारित प्रोफार्मा भरकर डॉक्टर के हस्ताक्षर उपरांत इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन-बी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए http://haryanahealth.nic.in/defaultnew.html पर विजिट करें।
*बी.पी.एल. श्रेणी वालों को अनुदान राशि …..*

खट्टर ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कोविड से जान गंवाने वाले बी.पी.एल. श्रेणी के व्यक्तियों के परिवार को 2 लाख रुपये की अनुदान राशि के तहत अब तक 2 मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये का अनुदान दिया जा चुका है और बाकी पहचान किए गए मृतकों के परिवारों को जल्द ही यह राशि मिल जाएगी।
के*दिल्ली में ब्लैक फंगस की दवाई की कमी…*

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि हमने ब्लैक फंगस के लिए अपने सेंटर बना दिए हैं लेकिन दवाई नहीं है तो इलाज कैसे करें? दिल्ली को रोज़ 2000 इंजेक्शन चाहिए लेकिन हमें 400-500 इंजेक्शन मिल रहे हैं। दिल्ली में ब्लैक फंगस के क़रीब 500 मरीज़ हैं।
बतादें कि, ब्लैक फंगस की दवाई की कमी अन्य राज्यों में भी देखी जा रही है। ब्लैक फंगस कोई नई बीमारी नहीं है लेकिन पहले इसके मामले ज्यादा सामने नहीं आते थे। इसीलिए इसकी दवाई का प्रोडक्शन कम हो रहा था। लेकिन इस कोरोना के बीच अचानक से इसके मामले बढ़कर सामने आने लगे। ऐसे में इसकी दवा की शॉर्टेज को देखा जा रहा है। हालाँकि, दवा का प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही सबसे शर्मनाक बात यह है कि जो दवा मौजूद भी है उसकी कालाबाजारी हो रही है। फिलहाल, कालाबाजारी पर पूरी नजर रखी जा रही है । हरियाणा में तो ब्लैक फंगस दवाई के वितरण के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का भी गठन किया गया है।
May 25, 2021

किसान बोले- इनके समर्थकों से भी नहीं करेंगे शादी-ब्याह, सब रिश्ते खत्म

BJP और JJP का अब घर-घर बहिष्कार! किसान बोले- इनके समर्थकों से भी नहीं करेंगे शादी-ब्याह, सब रिश्ते खत्म

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) कोई ये नहीं समझे कि किसान आंदोलन अब समाप्त हो चुका है। केंद्र की मोदी सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन अब भी जारी है और मोदी सरकार के खिलाफ किसानों का गुस्सा भी अभी तक जारी है।
किसान संगठन अब भी अपने पूरे स्टैंड पर कायम हैं। जब तक मोदी सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
ये अलग बात है कि कोरोना की दूसरी लहर में मीडिया के कैमरे अभी किसान आंदोलन से दूर है।
इसी आंदोलन के क्रम में हरियाणा के किसानों ने एक अनोखा फैसला ले लिया है। किसानों का स्पष्ट रुप से कहना है कि अब वो किसी भी घर में अपने बेटे या बेटी की शादी नहीं करेंगे जिनका संबंध भाजपा या जजपा से होगा।
हरियाणा के जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने यह ऐलान किया कि अब हम जब भी किसी भी घर में अपने बेटे या बेटी के रिश्ते की बात चलाएंगे, वहां सबसे पहले ये सवाल पूछेंग कि आपका परिवार कहीं भाजपा या दुष्यंत चैटाला की पार्टी जजपा का समर्थक तो नहीं!
अगर ऐसा होगा तो हम अपने बच्चों की शादी वैसे घर में नहीं करेंगे या और नहीं किसी भी प्रकार का कोई भी रिश्ता रखेंगे।
यह फैसला रविवार को हुआ। इस दौरान खटकड़ टोल प्लाजा पर खेड़ा खाप के प्रधान एवं संयुक्म किसान मोरचा के सदस्य सतबीर सिंह पहलवान ने लोगों कें बीच अपनी बात रखते हुए यह प्रस्ताव दिया और वहां मौजूद सभी लोगों से उनकी राय मांगी।
वहां लोगों ने सर्वसम्मति से सतबीर पहलवान के प्रस्ताव का समर्थन किया और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य आजाद पालवां ने बताया कि पहले हम लोगों ने ही निर्णय लिया था कि किसी भी हाल में भाजपा और जजपा के नेताओं को अपने गांव में घुसने नहीं देंगे।
इस निर्णय पर आज भी हम सब अडिग हैं। हमारे गांवों में भाजपा और जजपा के नेता नहीं घुस सकते। इसके अलावा जहां भी भाजपा और जजपा के नेता जाएंगे, उनका विरोध होगा।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द करो और एमएसपी की गारंटी देनी होगी अन्यथा भाजपा जजपा के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा।
जिस प्रकार जिस व्यक्ति का हुक्का पानी बंद हो जाता है, उससे गांव का कोई भी व्यक्ति रिश्ता नहीं रखता, ठीक वैसे ही भाजपा और जजपा समर्थकों के साथ भी कोई भी रिश्ता नहीं रखा जाएगा।
May 25, 2021

हरियाणा में लॉकडाउन में खुलेंगे शराब ठेके

हरियाणा में लॉकडाउन में खुलेंगे शराब ठेके, जानिये क्या रेट मिलेगी शराब ?

चण्डीगढ़ : हरियाणा में लॉकडाउन को 31 मई सुबह पांच बजे तक आगे बढ़ा दिया है। लेकिन इस बार काफी रियायतें सरकार की तरफ से दी गई है। एक तरफ जहां खुले स्थानों पर सभी दुकानों को खुलने की छूट दे दी है वहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऑड इवन फॉर्मूले पर दुकानों को खोलने के आदेश दिये हैं।

वहीं अब ल़ॉकडाउन में काफी समय से बंद पड़े शराब ठेकों को खोलने की भी मंजूरी दे दी है। शराब के ठेकों पर अब लोगों को आसानी से शराब मिल सकेगी। इससे पहले लोगों को ब्लैक में डबल दामों पर शराब खरीदनी पड़ रही थी।
राज्य सरकार ने कोविड नियमों का पालन करते हुए शराब की दुकानों को खोलने की मंजूरी दी है। वहीं लॉकडाउन में शराब के ठेकों को बंद होने के चलते एक्साइज साल को भी 19 दिन के लिए आगे बढ़ाने का निर्देश जारी किया है।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने के साथ शराब ठेकों के लाईसेंस की वैधता को भी बढ़ा दिया है। एक्साईज विभाग के कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए मौजूद शराब ठेका लाईसेंस 19 दिनों के लिए बढ़ाया गया है।

आदेश में बताया गया कि यह निर्णय हरियाणा सरकार की ओर से लिया गया है। इसके साथ ही यह निर्देश भी जारी किए गए कि शराब ठेकों पर कोविड-19 को लेकर जारी गाईडलाइन का पूर्णतय: अनुपालन हो।

आबकारी विभाग के मुताबिक पहले शराब ठेकों को समय 19 मई को खत्म होना था, लेकिन अब इसके आगे बढ़ा दिया है। अब 11 जून तक चलेगा। अगला आबकारी साल 11 जून से माना जाएगा।
आपको बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शराब ठेकेदारों को राहत देते हुए पुराना स्टॉक निकालने के लिए वक्त दिया था। ऐसे में अब शराब का पुराना स्टाक खत्म होने तक पुराने रेटों पर ही शराब की बिक्री करनी होगी।

शराब के रेटों को लेकर भी आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक अभी 11 जून तक सभी ठेकेदारों को पुरानी आबकारी नीति के हिसाब से पुराने दामों पर ही शराब बेचनी होगी।
 
May 25, 2021

हिसार में किसान आंदोलन में एक किसान की मौत, हार्ट अटैक की बताई जा रही है वजह

हिसार में किसान आंदोलन में एक किसान की मौत, हार्ट अटैक की बताई जा रही है वजह


हिसार : हरियाणा के हिसार में किसान आंदोलन के दौरान एक किसान की मौत हो गई है। मृतक किसान आज आंदोलन में आया हुआ था और हिसार के क्रांतिमान पार्क पर पहुंचा हुआ था। किसान की पहचान हिसार के उगालन गांव के रहने वाले रामचंद्र खरब के रुप में हुई है।
बताया जा रहा है कि किसान रामचंद्र आज हिसार में किसान आंदोलन में पहुंचा था। हिसार के क्रांतिमान पार्क में एकत्रित होने के बाद हार्ट अटैक की वजह से किसान रामचंद्र खरब की मौत हो गई है।

हिसार में किसानों के प्रदर्शन के बाद केस दर्ज करने के मामले में आज अलग अलग जगहों से भारी संख्या में किसान प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। किसानों ने हाल ही में 300 से ज्यादा किसानों पर दर्ज हुए केस वापस लेने की मांग की है।
आपको बता दें कि पिछले रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान किसानों ने सीएम का विरोध करना चाहा था जिसमें किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी हिसार पहुंच चुके हैं। सभी किसान हिसार के क्रांतिमान पार्क में एकत्रित हो रहे हैं। हरियाणा के अलग अलग हिस्सों से काफी संख्या में किसान यहां पर पहुंचे हुए हैं। वहीं यहां से ही हिसार कमिश्नर के कार्यालय के घेराव के लिए किसान रवाना होंगे।
 
इस मामले में पहले दिन तो आपस में बैठक समझौता हो गया था, लेकिन एक दिन छोड़कर अगले दिन किसानों पर केस दर्ज करवाए गए। इसी से नाराज किसानों ने आज हिसार में प्रदर्शन का ऐलान किया है।

इधर जिला प्रशासन ने छह जिलों से अलग अलग पुलिस के जवान और RPF की टुकड़ियां बुलाई है। सुरक्षा के लिहाज से यहां पर पुख्ता बंदोबस्त किये गए हैं।

गांव में शामिल होने के लिए मुंढाल से 500, खेदड़ से 55 ट्रैक्टर सरसोद से 28 ट्रैक्टर भदावड़ से 58 ट्रैक्टर बिचपड़ी से 27 ट्रैक्टर सिवानी बोरान से 55 ट्रैक्टर बिठमड़ा से 48 ट्रैक्टर डाटा से 60 ट्रैक्टर सिसाय से 75 ट्रैक्टर धनानासे 82 ट्रैक्टर समेत अन्य बड़े-बड़े गांवों से सैकड़ों की संख्या में और भी ट्रैक्टर ट्राली हिसार के लिए रवाना हो चुकी हैं।
May 25, 2021

क्या सुशील कुमार को रेलवे की नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा?

क्या सुशील कुमार को रेलवे की नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा?

नई दिल्ली :  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किए गए दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के लिए मुसीबत और भी बढ़ गई है, क्योंकि भारतीय रेलवे में उनकी नौकरी भी अब अधर में लटकी हुई है। सुशील कुमार, भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं और छत्रसाल स्टेडियम में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के तौर पर तैनात हैं, जहां अभ्यास करने वाले एक पहलवान की हत्या होने के बाद विवाद पैदा हो गया था।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, दिल्ली सरकार से पत्र मिलने के बाद हम नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
सुशील कुमार को उसके सहयोगी अजय कुमार के साथ रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया था, जो चार मई को यहां छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद के बाद पहलवान सागर धनखड़ की मौत के बाद कई राज्यों में 18 दिनों से फरार चल रहे थे।
धनखड़ ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस पूरा जो लगा रही थी और इन 18 दिनों के दौरान सुशील ने पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा की यात्रा की थी।
आखिरकार रविवार सुबह दिल्ली के मुंडका इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह कुछ नकदी लेने आया था और राष्ट्रीय स्तर के एक खिलाड़ी से स्कूटी भी ली थी। दिल्ली पुलिस ने कुमार पर एक लाख रुपये और उसके सहयोगी अजय पर 50,000 रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी।
स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक, कुमार ने शहर में कुश्ती जगत के पहलवानों को डराने के लिए मोबाइल फोन पर धनखड़ की पिटाई की रिकॉडिर्ंग भी करवाई थी। कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने छह दिन की हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस ने अदालत को बताया कि कुमार ने अपने दोस्त प्रिंस से धनखड़ की पिटाई का वीडियो बनाने को कहा था। पुलिस ने अदालत को सूचित किया, वह दिल्ली में कुश्ती समुदाय में डर पैदा करना चाहता था।
कुमार ने 18 मई को नई दिल्ली की रोहिणी अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी, लेकिन अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।
4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो समूह आपस में भिड़ गए थे, जिससे 23 वर्षीय धनखड़ की मौत हो गई, क्योंकि वह विवाद के दौरान घायल हो गया था। दिल्ली की अदालत ने कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) भी जारी किया था।
दिल्ली पुलिस ने कुमार के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया था, जिन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में कांस्य और 2012 लंदन ओलंपिक खेलों में 66 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता था।
May 25, 2021

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला फ्री बांटी जायेंगी कोरोनिल किट

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला फ्री बांटी जायेंगी कोरोनिल किट,जानिए किसे मिलेंगी

हरियाणा बुलेटिन न्यूज़, चण्डीगढ़ ; हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा में एक लाख मरीजों को पतंजलि कंपनी की कोरोनिल दवा मुफ्त बांटी जाएगी। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि हरियाणा में कोविड मरीजों के बीच एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी।

कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि तथा आधा खर्च हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष वहन करेगा। हरियाणा सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा ऐलोपैथिक दवाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने नाराजगी जताई थी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का हवाला देते हुए शनिवार को कहा था कि रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी बकवास विज्ञान है और भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड.19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर, फेवीफ्लू और ऐसी अन्य दवाएं कोरोना मरीजों का इलाज करने में कारगार साबित नहीं हुई हैं।

हालांकि योग गुरु रामदेव ने एलोपैथिक दवाओं पर अपने ब्यान को रविवार को वापस ले लिया। डॉक्टरों के विरोध के बाद उन्होंने ऐसा किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के एक पत्र का जवाब देते हुए रामदेव ने कहा कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं। उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि माननीय श्री हर्षवर्धन जी आपका पत्र प्राप्त हुआ उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्धतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापिस लेता हूं और यह पत्र आपको संप्रेषित कर रहा हूं, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एलोपैथी के बारे में दिये गए योग गुरु रामदेव के ब्यान को रविवार को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उनसे वापस लेने को कहा था।

जिसके बाद योग गुरू बाबा रामदेव ने न केवल अपना ब्यान वापिस ले लिया बल्कि अपनी कोरोना के लिए बनाई गई दवाई कोरोनिल की 1 लाख किट हरियाणा में बांटने की घोषणा की। जिस पर विचार करते हुए हरियाणा सरकार ने भी किट का आधा खर्च उठाने का निर्णय लिया है।
May 25, 2021

किसान आंदोलन से मोदी को मिली सबसे बड़ी धमकी, टिकैत बोले- कोई दिक्कत नहीं है, हम 2024 तक बैठे रहेंगे

किसान आंदोलन से मोदी को मिली सबसे बड़ी धमकी, टिकैत बोले- कोई दिक्कत नहीं है, हम 2024 तक बैठे रहेंगे

नई दिल्ली : 26 मई को दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे हो जाएंगे। किसान संगठनों द्वारा इस मौके को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सभी किसान संगठनों से इस मौके पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की है। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने किसानों को अपने गांव के चौराहों पर आकर मोदी सरकार का पुतला दहन करने और काले झंडे लगाने की बात भी कही है।
आज हरियाणा के हिसार में खट्टर सरकार द्वारा किसानों पर किए गए मुक़दमे खारिज करवाने के लिए किसान एकजुट हुए थे। इनमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी मौजूद हैं।
राकेश टिकैत ने कहा है कि टिकरी और सिंघु बॉर्डर के बाद अब हिसार में भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।
जब तक किसानों पर किए गए मुकदमे खारिज नहीं किए जाते। भले ही उन्हें यहां पर महीने लग जाए या फिर साल। किसान हिसार से वापस नहीं जाएंगे।
किसान नेता राकेश ने तो यहां तक कह दिया है कि वह इस किसान आंदोलन को साल 2024 तक चलाने के लिए भी तैयार है। उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है।
जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता। यह आंदोलन चलता रहेगा। प्रशासन ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। उनके साथ झूठ बोला गया है। इसलिए हम यहीं पर बैठे रहेंगे। बता दें, हिसार में सैंकड़ों किसान एकजुट हुए हैं।
राकेश टिकैत का कहना है कि कोरोना काल में भीड़ इकट्ठे ना हो। इसके लिए पुलिस और प्रशासन जिम्मेदार है।
दरअसल बीते 16 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिसार में एक कोविड-19 का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे।
जहां पर किसानों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस और किसानों में झड़प होने की खबरें भी आई थी। इस झड़प के बाद 350 किसानों पर आईपीसी की 11 अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किए गए थे।

Monday, May 24, 2021

May 24, 2021

हरियाणा में कब तक रहेगा लॉकडाउन, गृहमंत्री अनिल विज ने बताई पूरी जानकारी

हरियाणा में कब तक रहेगा लॉकडाउन, गृहमंत्री अनिल विज ने बताई पूरी जानकारी

अम्बाला : हरियाणा में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए फिर से बढ़ा दिया गया है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना से राहत है और नए केस कम मिल रहे हैं। लेकिन फिर भी सरकार ने लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया। इस बार दुकानदारों को कुछ ढील भी दी गई है।
लेकिन इस लॉकडाउन में पूरी ढील कब तक दी जाएगी? इस सवाल का जवाब हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री ने एक शर्त देकर बताया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अभी कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट 9 प्रतिशत के आसपास है, जब तक यह 5 प्रतिशत पर न आ जाए तब तक पूरी तरह से ढील नहीं दी जा सकती।

मंत्री विज ने बताया कि आज हरियाणा सुरक्षित हरियाणा के तहत दुकानदारों को कुछ राहत दी गई है, जिसमें ऑड-इवन के तहत सुबह 7 से 12 बजे तक बाजार खुलने की अनुमति दी गई है।
उन्होंने कहा कि अभी पॉजिटिविटी रेट 9 प्रतिशत के आसपास है जब तक 5 प्रतिशत पर न आ जाए तब तक पूरी तरह से ढील नहीं दी जा सकती। विज ने कहा कि अभी कई राज्यों में लॉकडाउन है, जबकि हरियाणा में दुकानदारों की इच्छा को देखते हुए कुछ राहत दी गई है।
वहीं हरियाणा को केंद्र से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन मिलने की उम्मीद पर विज ने कहा कि केंद्र के पास जैसे-जैसे इंजेक्शन आ रहे हैं, वे सभी प्रदेशों को दे रहे हैं। हमें 550 वाइल्स आई थी, 600 हमने खुद अरेंज की थी। उन्होंने बताया कि आज काफी मात्रा में इंजेक्शन मिलने की उम्मीद है।