Breaking

Tuesday, April 5, 2022

April 05, 2022

तालु सिवाड़ा माइनर टूटी:अब 45 दिन बाद मिलेगा खेतों को पानी, 6 गांवों की 457 हेक्टेयर खेती रह गई प्यासी

तालु सिवाड़ा माइनर टूटी:अब 45 दिन बाद मिलेगा खेतों को पानी, 6 गांवों की 457 हेक्टेयर खेती रह गई प्यासी

Palau Siwara Minor broken: Now after 45 days the fields will get water, 457 hectares of cultivation of 6 villages left thirsty
तालु सिवाड़ा माइनर टूटी
हिसार : सुंदर ब्रांच नहर से निकली तालु-सिवाड़ा लिंक माइनर ओवरफ्लो हो कर कुंगड़ तालु के बीच तालु के खेतों में टूट गई। माइनर सुंदर ब्रांच नहर से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर टूटी है। सुबह खेत संभालने के लिए एक किसान खेत में गया तो माइनर टूटी देख अन्य किसानों को इसकी जानकारी दी और समय रहते किसानों ने सूझबूझ दिखाते हुए तालु-सिवाड़ा लिंक माइनर का पानी सुंदर ब्रांच नहर से शटर डाउन कर बंद कर दिया। इसके बावजूद मात्र एक घंटे में रामचंद्र, अमन, रामफल शर्मा, सोनू, सत्यवान, रामफल, सोनू प्रकाश, राजा, रामपाल व रामबीर की 25 एकड़ गेहूं की फसल पानी में डूब गई।

पानी में डूबी गेहूं की फसल दिन में हवा चलने से बिछ गई है। ऐसे में किसानों को अब गेहूं खराबे का डर भी सताने लगा है। वहीं माइनर टूटने की जानकारी किसानों ने विभाग के अधिकारियों को रात को ही दे दी थी। मगर किसानों के अनुसार मौके पर विभाग का कोई अधिकारी नहीं आया। विभाग ने मजदूरों को भेज कर तालु सिवाड़ा लिंक माइनर की दस फीट की दरार को पाटने का काम शुरू किया।
दरार पाट कर दोपहर पौने एक बजे सुंदर ब्रांच नहर से माइनर में पानी को छोड़ दिया गया है। तालु सिवाड़ा लिंक माइनर से सिंचाई के लिए कुंगड़, सिवाड़ा, पुर, तालु, जाटू लोहरी व मंढाणा की लगभग 3200 हेक्टेयर कृषि भूमि जुड़ी हुई है। ऐसे में इन गांवों के किसान सरसों के खेत को खाली कर कपास की बिजाई के लिए नहरी पानी का इंतजार कर रहे थे। मगर कुंगड़ में माइनर टूटने से सैंकड़ों किसानों को 40 दिन बाद मिलने वाला नहरी पानी नहीं मिला, जिस कारण उनकी खेती प्यासी रह गई।

*पानी ना मिलने से कपास बिजाई पर पड़ेगा असर*

किसानों ने बताया कि तालु सिवाड़ा लिंक माइनर में 40 दिन बाद 24 मार्च को पानी आया था। माइनर टूटने के कारण रात दस बजे से दोपहर 1:00 बजे तक माइनर में पानी बंद रहा। इससे गांव कुंगड़, सिवाड़ा, तालु, पुर, जाटू लोहरी व मंढ़ाणा के सैंकड़ा किसानों की करीब 457 हेक्टेयर खेती सिंचाई से वांछित रह गई है। इन खेतों को पानी न मिलने के कारण इसका सीधा असर कपास बिजाई पर पड़ेगा। माइनर में पानी एक सप्ताह के लिए ही छोड़ा गया है। इसके बाद 40 दिन बाद यानि मई माह का आधा महीना निकलने के बाद इस माइनर में पानी छोड़ा जाएगा।

*साढ़ेे 5 घंटे करते रहे विभाग का इंतजार*

खासकर सिवाड़ा, तालु, पुर, जाटू लोहरी व मंढ़ाणा के किसान कुंगड़ में पहुंच कर साढ़े 5 घंटे सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों का इंतजार करते रहे। किसान राम्मेहर, निवासा, कपूरा, सतपाल ने कहा कि उन्हें इस वक्त खेत में सिंचाई के लिए नहरी पानी की आवश्यकता है। क्योंकि नहरी पानी के दम पर ही वे कपास बिजाई की उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस बार समय पर नहर में पानी आया है तो व समय रहते कपास की बिजाई कर सकेंगे। मगर माइनर टूटने के साथ साथ उनकी उम्मीदें भी टूटी हैं। अगर विभाग सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच माइनर को पाट इसमें पानी छोड़ देता तो बहूत से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल जाता।

*माइनर का जलस्तर बढ़ गया था*

सिंचाई विभाग के एसडीओ जोगेंद्र सिंह ने बताया कि तालु सिवाड़ लिंक माइनर टूटने की जानकारी उन्हें मिल गई थी। सुंदर ब्रांच नहर में 900 क्यूसेक की बजाए सवा 1100 क्यूसेक पानी होने से तालु सिवाड़ा लिंक माइनर के पानी का स्तर भी बढ़ गया था, चूहों के बिल से बने रिसाव के कारण जिस कारण माइनर टूट गई थी। उन्होनें मजदूरों को भेज कर माइनर में आई दरार का भरार को भरवा दिया है।

*रामचंद्र के खेत में दूसरी बार टूटी माइनर*

किसान रामचन्द्र ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण उसके खेत में दूसरी बार माइनर टूटी है। एक साल पहले भी यहीं से इस माइनर में दरार आ गई थी, जिसे विभाग का इंतजार कर खूद ही पाटने का काम किया था। ऐसे में अब फीर से उसी जगह से ये माइनर दोबारा टूटी है, जिससे 10 एकड़ गेहूं की फसल में तीन फीट तक पानी भर गया है। रामचंद्र ने बताया कि इसकी जानकारी सुबह आठ बजे ही विभाग को दे दी थी। मगर विभाग का दस्ता माइनर को पटने के लिए 11 बजे के करीब पहुंचा। इस नुकसान की भरपाई के लिए रामचंद्र व अन्य किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग उठाई है।

Monday, April 4, 2022

April 04, 2022

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल ने दिल्ली में की बैठक, चंडीगढ़ पर पंजाब के प्रस्ताव का जोरदार विरोध

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल ने दिल्ली में की बैठक, चंडीगढ़ पर पंजाब के प्रस्ताव का जोरदार विरोध

Haryana Congress Legislature Party meets in Delhi, strongly opposes Punjab's proposal on Chandigarh
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की दिल्ली में बैठक हुई
नई दिल्ली :  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की दिल्ली में बैठक हुई। इस दौरान पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में चंडीगढ़ को लेकर पास किए गए प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जाहिर की गई। विधायक दल ने एकमत से कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी। प्रदेश के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक से मुलाकात की जाएगी। साथ ही एक बार फिर प्रधानमंत्री से मिलने का समय भी मांगा जाएगा। भूपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों को बताया कि पंजाब के साथ हरियाणा के तीन मसलों को लेकर विवाद है। पहला एसवाईएल का पानी, दूसरा हिंदी भाषी क्षेत्र और तीसरा राजधानी। हमारी प्राथमिकता है कि सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले। उसके बाद बाकी मसलों पर भी बातचीत हो। हुड्डा ने कहा कि विधायक दल की बैठक में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ( बीबीएमबी ) में हरियाणा और पंजाब की स्थाई सदस्यता खत्म किए जाने का भी विरोध किया। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में पहले सदस्य ( पावर ) पंजाब से और सदस्य ( सिंचाई ) हरियाणा से होते थे। लेकिन, संशोधित नियम में यह अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।
संशोधित नियमों के मुताबिक अब सदस्य किसी भी राज्य से हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो बोर्ड में हरियाणा के हित सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में प्रदेशहित में जो भी प्रस्ताव लाया जाएगा, कांग्रेस उसका पुरजोर तरीके से समर्थन करेगी। लेकिन, अगर कहीं भी हरियाणा का अहित दिखाई दिया तो उस पर विरोध भी दर्ज करवाया जाएगा। क्योंकि, पंजाब सरकार ने विधानसभा में जो प्रस्ताव पास किया है वह हरियाणा के अधिकारों के विरुद्ध है और पूर्णतः असंवैधानिक है। हुड्डा ने इसे राजनीतिक जुमला करार दिया है। उनका कहना है कि प्रदेश हित में अगर कोई भी कुर्बानी देनी पड़ी तो वो उसके लिए तैयार हैं। सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि हर हरियाणवी इस मसले पर एकजुट है।
April 04, 2022

कोरोना योद्धा से नवाजे गए 2212 से ज्यादा स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी नौकरी से हटाए, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

कोरोना योद्धा से नवाजे गए 2212 से ज्यादा स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी नौकरी से हटाए, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा 

चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण में लोगों की जान बचाने और कोरोना योद्धा की उपाधि से नवाजे गए 2212 से ज्यादा स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इनमे 1584 स्टाफ नर्स, 307 लेब्रोटरी टेक्निशयन, 197 रेडियोग्राफर, 92 फार्मासिस्ट, 20 नर्सिंग सिस्टर, 5 ओटीए, 5 मेडिकल ऑफिसर, एक-एक कौंसलर व इंटेंसविस्ट शामिल हैं। उक्त कर्मचारी कोरोनाकाल में मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी को पूरा करने के लिए जिला जरनल अस्पताल ले कोविड अस्पताल में आउटसोर्सिंग पालिसी पार्ट दो में लगाए हुए थे। जिसको पहली अप्रैल को बिना किसी सूचना एवं पूर्व नोटिस के नौकरी से निकाल दिया गया है। जिसके कारण इन बर्खास्त कर्मियों में भारी आक्रोश है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा और महासचिव सतीश सेठी ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग के इस निर्णय को शर्मनाक बताते हुए इसकी घोर निन्दा की और नौकरी से निकाले गए सभी कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेने की मांग की है। उन्होंने सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम की बजाए विभाग के पे-रोल पर लेकर पक्का करने और पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने कोरोना योद्धा स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों को पक्का करने की बजाए नौकरी से हटाने पर भाजपा जजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नौकरी बहाली की मांग को लेकर 7 अप्रैल को स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन का मास डेपुटेशन महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं के पंचकूला कार्यालय पर प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा। इसके बावजूद नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान सुभाष लाम्बा, महासचिव सतीश सेठी व स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के कन्वीनर मंगत राम व राज्य कमेटी सदस्य सुमित ऋषि ने कहा कि प्रदेश में जब कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा था और सरकार कर्मचारियों के अभाव में संक्रमित मरीजो की देखभाल करने में विफल हो रही थी। इस गंभीर संकट के समय ठेका पर भर्ती किए गए मेडिकल, पैरा मेडिकल व स्पोर्टिंग स्टाफ ने अपनी जान को हथेली पर रखकर जनता की दिन-रात सेवा की। इनमे से कई कर्मी खुद भी संक्रमित हुए। आज जब कोरोना से कुछ राहत मिली है तो सरकार का नैतिक फर्ज बनता था कि संकट के समय जनता की सेवा करने वाले विभाग के सभी कच्चे कर्मचारियों की सम्मानपूर्वक नौकरी को पक्का करने का एलान करती। परंतुसरकार एक सोची समझी साजिश के तहत धीरे धीरे सभी 15 हज़ार ठेका कर्मचारियों को नौकरी से एक-एक कर हटाती जा रही है। पहले वर्ष 2021 में आउटसोर्सिंग पॉलसी-1 के 500 से ज्यादा स्पोर्टिंग स्टाफ को नौकरी से हटा दिया गया। उसके बाद 1472 सिक्योरटी गार्ड की जगह होमगार्ड के जवान लगाने का सैद्धान्तिक फैसला किया गया। अब पहली अप्रैल 2022 से प्रदेश भर से कोरोनकाल में आउटसोर्सिंग पॉलसी-2 में भर्ती किए गए 2212 से ज्यादा कोरोना योद्धा कर्मचारियों की नोकरी समाप्त कर दी गई है।
April 04, 2022

हरियाणा को दी पांच हाईवे की सौगात, नितिन गडकरी ने की ये घोषणाएं

हरियाणा को दी पांच हाईवे की सौगात, नितिन गडकरी ने की ये घोषणाएं 

Five highways given to Haryana, Nitin Gadkari made these announcements
हरियाणा को दी पांच हाईवे की सौगात, नितिन गडकरी ने की ये घोषणाएं 
सोनीपत : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विकास के लिए 4 चीजे जरूरी हैं- पानी, पावर, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन। अभी तक 50 लाख करोड़ के काम किए हैं। पैसों की कमी नहीं आई, मुझे पता है कि पैसे कैसे आते हैं। जो काम हरियाणा सरकार कहेगी, शपथ लेता हूं कि वो करूंगा। 40 साल से आज तक कोई ऐसा नहीं मिला जो कह सके की मैनें जो बोला वो ना किया हुआ। नितिन गडकरी सोमवार को सेक्टर 15 स्थित एचएसवीपी ग्राउंड में 2871.80 करोड़ रुपए की पांच सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में अपने भाषण से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सांसद रमेश कौशिक, अरविंद शर्मा एवं विधायकों की उपस्थिति में पांच सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेई जी देश के प्रधानमंत्री थे तो वे महाराष्ट्र में मंत्री थे। वाजपेयी जी ने उन्हें बुलाया और कहा कि गांवों में भी सड़के बनाओ, इसके बाद उन्होंने एक रिपोर्ट बनाई थी।
  हालांकि रिपोर्ट पर अधिकारियों ने कहा की गांवों में काम केवल प्रदेश सरकार कर सकती है। उस समय इस योजना का नाम पहले अटल ग्राम सड़क योजना रखना था, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने नाम से योजना का नाम ना रखने के लिये कहा, इसके बाद ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना नाम दिया था। योजना के तहत उस समय साढ़े 6 लाख गांव में से 3 लाख से अधिक गांवों को सड़कों से जोड़ा गया था। नितिन गडकरी ने कहा कि रोड के बिना स्मृद्धि नहीं आती। जिस तरह से हरियाणा में हाइवे का निर्माण कार्य जारी है, उससे स्पष्ट है कि आने वाले समय में हरियाणा देश का प्रथम राज्य बनेगा। ये की घोषणाएं कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री की दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे को जींद, गोहाना, सोनीपत शामली के जरिए कनेक्ट करने की मांग को स्वीकार किया। गडकरी ने घोषणा की कि 600 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर की फोरलेन सड़क बनाएंगे। इसके अलावा उन्होंने चौटाला गांव से शामली तक सड़क बना कर दिल्ली देहरादून नेशनल हाइवे से जोड़ने की भी घोषणा की, लेकिन इसके लिए प्रोजेक्ट भेजने के लिये कहा। इसके अलावा बस पोर्ट के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फाइव स्टार होटल जैसा बस पोर्ट बना देंगे, आप जगह दो। सोनीपत में बस पोर्ट बनाएंगे, प्रोजेक्ट भेज दीजिए। इसके अलावा उन्होंने सीएम के एयर टैक्सी चलाने के प्रस्ताव पर स्पष्ट किया कि वे दिल्ली से पानीपत तक एयर टैक्सी चलाना चाहते हैं, जोकि 250 लोगों को लेकर सफर कर सकेगी। गडकरी ने एनएच-44 पर वाहनों के अधिक दबाव पर बयान दिया कि वे शपथ लेते हैं कि 2 सालों में इस हाईवे के पैरलल इतने रोड बना देंगे कि इस हाइवे पर 50 प्रतिशत ट्रैफिक कम हो जाएगा। एनएच-44 के विस्तारीकरण के कार्य को भी उन्होंने 1 जून तक पूरा करने की बात कही। सीएम और डिप्टी सीएम ने रखी अपनी बातें कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सभी जिले में इस समय नेशनल हाइवे हैं। आने वाले समय में जिन रोप-वे की बात केंद्रीय मंत्री करते हैं, उनमें से 1-2 रोप-वे हरियाणा को भी मिलेंगे। सीएम ने एयर टैक्सी का प्रोजेक्ट हरियाणा से शुरू करने की मांग उठाई। दूसरी ओर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पांच मांगें रखते हुए कुछ सड़क परियोजनाओं को एनएचएआई के अंडर लेने की मांग रखी। वहीं एनसीआर में लॉजीस्टिक हब भी तैयार करने की मांग रखी।
April 04, 2022

हरियाणा में सुबह 11 से 12 बजे तक दफ्तरों में अफसरों की उपस्थिति अनिवार्य, कल से लगेगी बायोमीट्रिक अटेंनडेंस

हरियाणा में सुबह 11 से 12 बजे तक दफ्तरों में अफसरों की उपस्थिति अनिवार्य, कल से लगेगी बायोमीट्रिक अटेंनडेंस

In Haryana, the presence of officers in the offices is mandatory from 11 am to 12 noon, biometric attendance will be done from tomorrow
हरियाणा में सुबह 11 से 12 बजे तक दफ्तरों में अफसरों की उपस्थिति अनिवार्य, कल से लगेगी बायोमीट्रिक अटेंनडेंस
चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी कार्यालयों में शिकायत या दूसरे कार्य लेकर लेकर पहुंचे लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए अब धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों से लेकर बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक व मुख्य प्रशासक, मंडालयुक्त, उपायुक्त और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक कार्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

अगर शीर्ष अधिकारी स्टेशन से बाहर होने या फिर किसी बैठक या दूसरी व्यस्तताओं के चलते जन शिकायतों की सुनवाई के लिए निर्धारित एक घंटे के लिए कार्यालय में उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो उन्हें अपने से नीचे के अधिकारी की ड्यूटी इस कार्य के लिए लगानी होगी।
निगरानी एवं समन्वय सेल ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार के पास शिकायतें पहुंच रहीं थी कि कई बार विभिन्न कारणों से वरिष्ठ अफसर कार्यालयों में उपस्थित नहीं रह पाते। इससे अपनी समस्याएं लेकर मुख्यालय पहुंचे लोगाें को कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से सुबह 11 से 12 बजे तक का समय कार्यालय में पब्लिक डीलिंग के लिए सुनिश्चित करने को कहा है।

वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने पहले से ही सभी पुलिस अधिकारियों को अपने कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक जनता दरबार लगाने के निर्देश हुए हैं। सभी पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्तों को अपने- अपने कार्य क्षेत्रों में जनता दरबार आयोजित कर जनता की शिकायतों को सुनने और उनका निवारण करने के लिए कहा हुआ है।

*कल से कार्यालयाें में लगेगी बायोमीट्रिक उपस्थिति*

मंगलवार से सभी सरकारी कार्यालयों में अफसरों और कर्मचारियों को बायोमीट्रिक उपस्थिति लगानी होगी। कोरोना के चलते सरकारी कार्यालयों में करीब दो साल से बायोमीट्रिक हाजिरी बंद है। मैनुअल सिस्टम के चलते कार्यालयों मेें उपस्थिति के लिए समय का पालन नहीं हो पा रहा था। बड़ी संख्या में कर्मचारी ऐसे हैं जिनका न आने का कोई समय होता है और न जाने का। बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज होने से स्टाफ की लेटलतीफी पर अंकुश लगेगा जिससे दफ्तरों में कामकाज का सिस्टम सुधरेगा।

*केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारियों को मिलेगा 28 प्रतिशत तक डीए*

पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक केंद्र सरकार की नौकरियों से रिटायर हुए अफसर-कर्मचारियों को अब 28 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। अभी तक इन्हें 11 प्रतिशत डीए मिल रहा था। केंद्र सरकार के आदेश के बाद पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2020 तक रिटायर हुए कर्मचारियों को 21 प्रतिशत, पहली जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक 24 प्रतिशत और पहली जनवरी 2021 से 30 जून 2021 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। उनके सेवानिवृत्ति लाभ भी नए महंगाई भत्ते के अनुसार तय होंगे।
April 04, 2022

अशोक तंवर ने जॉइन की AAP:दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने सदस्यता दिलाकर किया स्वागत; नवंबर 2021 में जॉइन की थी तृणमूल कांगेस

अशोक तंवर ने जॉइन की AAP:दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने सदस्यता दिलाकर किया स्वागत; नवंबर 2021 में जॉइन की थी तृणमूल कांगेस

Ashok Tanwar joins AAP: Arvind Kejriwal welcomed by getting membership in Delhi; Trinamool Congress had joined in November 2021
अशोक तंवर ने जॉइन की AAP:दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने सदस्यता दिलाकर किया स्वागत
चंडीगढ़ : हरियाणा में अशोक तंवर के सहारे पैर पसार रही तृणमूल कांग्रेस को आज बड़ा झटका लग गया है। तृणमूल कांग्रेस के नेता व कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। वे सोमवार दोपहर को दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास पर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस मौके पर हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता भी मौजूद है।

नवंबर 2021 में तृणमूल कांग्रेस जॉइन करने वाले तंवर का सवा चार महीने में ही पार्टी से मोहभंग हो गया है। इससे पहले वे कांग्रेस में थे और भूपेंद्र हुड्‌डा से विवाद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस जॅाइन की थी। वहीं AAP जॉइन करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि आप की नीतियों और केजरीवाल द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर वह पार्टी जॉइन कर रहे हैं।
अशोक तंवर ने 23 नवंबर 2021 को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल पार्टी जॉइन की थी। अशोक तंवर के पार्टी छोड़ने की बात उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया के जरिए दी। कांग्रेस में रहते हुए अशोक तंवर की गिनती राहुल गांधी के करीबियों में होती थी।

*दिल्ली में किसान यात्रा में हुड्डा समर्थकों से हुआ था झगड़ा*

कांग्रेस में रहते हुए अशोक तंवर और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ 36 का आंकड़ा रहा। वर्ष 2016 में दिल्ली में राहुल गांधी की किसान यात्रा के दौरान अशोक तंवर और पूर्व सीएम के समर्थक भिड़ गए थे। तब अशोक तंवर की गर्दन पर चोट भी आई थी। तंवर ने हुड्‌डा समर्थकों पर हमला करने का आरोप भी लगाया था। यह मामला कांग्रेस हाईकमान के पास भी पहुंचा। इसके बाद पार्टी ने इस पर रिपोर्ट भी तलब की, लेकिन हुड्‌डा समर्थकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

*विधानसभा चुनाव से पहले छोड़ी कांग्रेस*

अशोक तंवर वर्ष 2009 में सिरसा संसदीय सीट से सांसद रह चुके हैं। 2014 और 2019 के चुनाव में उनकी हार हुई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए अशोक तंवर का पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ 36 का आंकड़ा था। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी में टिकट वितरण को लेकर अशोक तंवर की भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ गहमागहमी हो गई थी। तंवर अपने समर्थकों की टिकट कटने से नाराज थे। फिर अशोक तंवर ने हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी।
विधानसभा चुनाव में अशोक तंवर ने अभय सिंह चौटाला का समर्थन किया।
विधानसभा चुनाव में अशोक तंवर ने अभय सिंह चौटाला का समर्थन किया।

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ किया था प्रचार

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में टिकट वितरण से नाराज होने के बाद अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ दी थी। चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ प्रचार किया। जजपा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को समर्थन दया। वहीं ऐलनाबाद सीट पर 2019 के चुनाव में इनेलो के अभय सिंह का समर्थन किया। 2021 में ऐलनाबाद उपचुनाव में भी अभय सिंह का समर्थन किया।

*सिरसा में रणजीत सिंह और कांडा बंधुओं से रहा 36 का आंकड़ा*

सांसद रहते हुए वर्ष 2011 में अशोक तंवर की तत्कालीन हरियाणा के गृह मंत्री गोपाल कांडा के साथ भी अनबन रही। मौजूदा बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी तब कांग्रेस में थे। वे हुड्‌डा खेमे के थे। रणजीत सिंह ने उन पर टिप्पणी की थी, जिस पर अशोक तंवर समर्थकों ने रणजीत का पुतला फूंका था। 2019 के विधानसभा चुनाव में रणजीत सिंह ने रानियां विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट न मिलने का आरोप भी अशोक तंवर पर लगाया था। इसके बाद कांग्रेस छोड़कर रणजीत सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े थे और जीते।
April 04, 2022

पूर्व सांसद अशोक तंवर आज होंगे AAP में शामिल; 23 नवंबर 2021 को जॉइन की थी TMC

पूर्व सांसद अशोक तंवर आज होंगे AAP में शामिल; 23 नवंबर 2021 को जॉइन की थी TMC

23 नवंबर 2021 को अशोक तंवर दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे।

चंडीगढ़ : हरियाणा में अशोक तंवर के सहारे पैर पसार रही तृणमूल कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगने जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस के नेता व कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर का सवा चार महीनों में ही तृणमूल कांग्रेस से मोहभंग हो गया है। वे सोमवार दोपहर को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के निवास पर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

अशोक तंवर ने 23 नवंबर 2021 को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल पार्टी जॉइन की थी। अशोक तंवर के पार्टी छोड़ने की बात उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया के जरिए दी। कांग्रेस में रहते हुए अशोक तंवर की गिनती राहुल गांधी के करीबियों में होती थी।

*दिल्ली में किसान यात्रा में हुड्डा समर्थकों से हुआ था झगड़ा*

कांग्रेस में रहते हुए अशोक तंवर और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ 36 का आंकड़ा रहा। वर्ष 2016 में दिल्ली में राहुल गांधी की किसान यात्रा के दौरान अशोक तंवर और पूर्व सीएम के समर्थक भिड़ गए थे। तब अशोक तंवर की गर्दन पर चोट भी आई थी। तंवर ने हुड्‌डा समर्थकों पर हमला करने का आरोप भी लगाया था। यह मामला कांग्रेस हाईकमान के पास भी पहुंचा। इसके बाद पार्टी ने इस पर रिपोर्ट भी तलब की, लेकिन हुड्‌डा समर्थकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

*विधानसभा चुनाव से पहले छोड़ी कांग्रेस*

अशोक तंवर वर्ष 2009 में सिरसा संसदीय सीट से सांसद रह चुके हैं। 2014 और 2019 के चुनाव में उनकी हार हुई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए अशोक तंवर का पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ 36 का आंकड़ा था। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी में टिकट वितरण को लेकर अशोक तंवर की भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ गहमागहमी हो गई थी। तंवर अपने समर्थकों की टिकट कटने से नाराज थे। फिर अशोक तंवर ने हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी।

Former MP Ashok Tanwar to join AAP today; TMC was joined on 23 November 2021
विधानसभा चुनाव में अशोक तंवर ने अभय सिंह चौटाला का समर्थन किया।

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ किया था प्रचार

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में टिकट वितरण से नाराज होने के बाद अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ दी थी। चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ प्रचार किया। जजपा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को समर्थन दया। वहीं ऐलनाबाद सीट पर 2019 के चुनाव में इनेलो के अभय सिंह का समर्थन किया। 2021 में ऐलनाबाद उपचुनाव में भी अभय सिंह का समर्थन किया।

*सिरसा में रणजीत सिंह और कांडा बंधुओं से रहा 36 का आंकड़ा*

सांसद रहते हुए वर्ष 2011 में अशोक तंवर की तत्कालीन हरियाणा के गृह मंत्री गोपाल कांडा के साथ भी अनबन रही। मौजूदा बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी तब कांग्रेस में थे। वे हुड्‌डा खेमे के थे। रणजीत सिंह ने उन पर टिप्पणी की थी, जिस पर अशोक तंवर समर्थकों ने रणजीत का पुतला फूंका था। 2019 के विधानसभा चुनाव में रणजीत सिंह ने रानियां विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट न मिलने का आरोप भी अशोक तंवर पर लगाया था। इसके बाद कांग्रेस छोड़कर रणजीत सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े थे और जीते।
April 04, 2022

सफीदों में नर्सिंग कॉलेज खोलने का ऐलान:CM मनोहर लाल ने किया 226 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाली 92 परियोजनाओं का शिलान्यास

सफीदों में नर्सिंग कॉलेज खोलने का ऐलान:CM मनोहर लाल ने किया 226 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाली 92 परियोजनाओं का शिलान्यास

Announcement to open Nursing College in Safidon: CM Manohar Lal laid the foundation stone of 92 projects to be built at a cost of Rs 226 crore 65 lakh
परियाेजनाओं का शिलान्यास करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

जींद : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि भले ही सफीदों से हमारा विधायक न हो, लेकिन विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने सफीदों में नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की घोषणा की, जिसमें 50 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही उन्होंने 226 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से 92 विकास परियोजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री मनोहरलाल रविवार को सफीदों में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए हाई पावर कमेटी बनाई गई है, जो हर माह समीक्षा कर रही है। भ्रष्टाचार में जो भी नेता, अधिकारी या फिर कर्मचारी संलिप्त मिलता है, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यही कारण है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सभी योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है।
रैली के दौरान मंच पर नेताओं के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं, जो अब भी भ्रष्टाचार करना चाहते हैं, लेकिन तुरंत पकड़े जाते हैं। सरकार द्वारा अब तक भ्रष्टाचार में शामिल एक हजार लोगों को जेल में डाला जा चुका है। इसमें से 650 लोग तो ऐसे हैं, जो पेपर लीक करने में शामिल हैं। गरीब लोगों को उनकी योजना का सीधा लाभ मिल सके, इसके लिए 68 लाख परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए गए हैं। इसमें 2 करोड़ 70 लाख रुपए का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

परिवार पहचान पत्र से सरकार को उन गरीब परिवारों की पहचान हो जाएगी, जिनकी आय बहुत कम है। इसलिए सरकार सबसे पहले उन्हीं लोगों का उत्थान करेगी, जो सबसे गरीब हैं। सरकार अब तक 26 हजार ऐसे परिवारों की पहचान कर चुकी है, जो गरीब हैं और जल्द ही उनके पीले कार्ड जारी कर दिए जाएंगें, ताकि उनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में जो कार्य बच गए थे, उन्हें अब पूरा किया जाएगा।

Announcement to open Nursing College in Safidon: CM Manohar Lal laid the foundation stone of 92 projects to be built at a cost of Rs 226 crore 65 lakh
एक परियोजना का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

इन प्रोजेक्टों की हुई घोषणा

सीएम मनोहरलाल ने जींद-सफीदों मार्ग के चौड़ीकरण के अलावा नई सड़कों के निर्माण, पुरानी सड़कों की मरम्मत, स्कूल भवनों के निर्माण, माइनरों का विस्तार करने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने जींद जिले के तीन स्कूलों को अपग्रेड करने की भी घोषणा की। जींद-सफीदों मार्ग को 7 मीटर से 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा और इस पर साढ़े 19 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगें। इसके अलावा कई अन्य विकास परियोजनाओं की भी घोषणा की गई।

Sunday, April 3, 2022

April 03, 2022

पलवल में 25.11 करोड़ का GST घोटाला:केस दर्ज के बाद बीडी-सिगरेट व्यवसायी हुआ फरार; जाली डॉक्यूमेंट्स के साथ दाखिल किया रिटर्न, जांच मे खुलासा

पलवल में 25.11 करोड़ का GST घोटाला:केस दर्ज के बाद बीडी-सिगरेट व्यवसायी हुआ फरार; जाली डॉक्यूमेंट्स के साथ दाखिल किया रिटर्न, जांच मे खुलासा

25.11 crore GST scam in Palwal: BD-cigarette dealer absconded after registering case; Return filed with forged documents, revealed in investigation
पलवल में 25.11 करोड़ का GST घोटाला
पलवल : हरियाणा के पलवल में बीडी-सिगरेट के व्यवसायी द्वारा 25 करोड़ रुपए की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिले की आर्थिक अपराध शाखा की जांच रिपोर्ट के आधार पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।

जानकारी देते हुए डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि आबकारी कराधान अधिकारी सियाराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि आमोद कुमार यादव बीडी-सिगरेट का व्यवसायी है। आरोपी ने दिल्ली के बेगमपुर के पते पर अलका इंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी रजिस्टर्ड करवाई। इस कंपनी के नाम पर बीडी-सिगरेट का व्यवसाय किया गया। व्यवसाय के दौरान जानबूझकर झूठी और नकली जानकारी के साथ रिटर्न दाखिल किया गया।

*जवाब मांगने पर हुआ फरार*

टैक्स देनदारी से बचने के लिए जानबूझकर गैर-मौजूदा फर्मों के साथ अंतरराज्यीय लेनदेन करना दर्शाया गया है। जिसमें सीएसटी अधिनियम और एचवीएटी अधिनियम के प्रावधानों का दुरुपयोग किया। जीएसटी देने से बचने के इरादे से फर्जी ट्रांजैक्शन दिखाया गया और बार-बार नोटिस जारी करने के बाद जवाब देने की जगह आरोपी फरार हो गया।

*ONLINE किया फर्जीवाड़ा*

आरोपी ने 21 अक्टूबर 2014 को रजिस्टर्ड कंपनी को एक अप्रैल 2015 पंजीकरण कैंसिल करवाने का आवेदन किया। जांच के दौरान कंपनी को बंद पाया गया और दूसरी कंपनी से कारोबार किया गया। पूरा फर्जीवाडा ऑनलाइन प्रणाली के तहत किया गया। आरोपी ने सरकार को वस्तु एवं कर सेवा के तहत 25 करोड़ 11 लाख 36 हजार 757 रुपये की चपत लगाई।

*अभी गिरफ्तारी नहीं*

डीएसपी ने बताया कि आईडी सबूत, पंजीकरण प्रमाण पत्र, मूल्यांकन आदेश, सत्यापन पत्रों के जवाब और उत्पाद कराधान आयुक्त के पत्रों की जांच करने पर जीएसटी की चोरी होना पाया गया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी तक फरार है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद केस दर्ज किया गया है।
April 03, 2022

हरियाणा में 41 पार पहुंचा गर्मी का पारा, जानिए कब मिल सकती है राहत

हरियाणा में 41 पार पहुंचा गर्मी का पारा, जानिए कब मिल सकती है राहत 

The mercury of summer reached 41 in Haryana, know when you can get relief
हरियाणा में 41 पार पहुंचा गर्मी का पारा, जानिए कब मिल सकती है राहत 
हिसार : हरियाणा में पिछले 15 दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान से लू की ब्यार चल निकली है। हालांकि शनिवार को हवाओं के चलने के कारण तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू हुआ गर्मी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। करीब एक दशक के अंतराल में 2 अप्रैल के दिन हरियाणा में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जिससे गर्मी लोगों के पसीने छुड़ाने लगी है। अप्रैल के आरंभ में ही मई जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होने लगी है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वर्ष 2012 में इसी दिन तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। गत सात वर्ष के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में इस दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। इसके बाद किसी भी वर्ष में इस दिन इतनी गर्मी नहीं पड़ी। गत वर्ष 2 अप्रैल के दिन तापमान 35 डिग्री सेल्सियस ही रहा था। गर्मी के कारण लोगों का अभी से बुरा हाल होने लगा है।  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के अनुसार 6 अप्रैल तक गर्म व खुश्क मौसम बना रहेगा। पिछले 15 दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। मार्च माह में ही अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। इस बार मार्च माह में ही गर्मी ने मई जैसे तेवर दिखाए, जिससे खेतों में काम कर रहे किसानों व दुकानदारों के अलावा छात्रों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अप्रैल माह में चलने वाले पंखे व एसी की भी शुरूआत हो गई है। आमतौर पर घरों में अप्रैल माह में ही फ्रिजों में पानी ठंडा करने के लिए रखा जाता था लेकिन इस बार मौसम बदलने से मार्च में ही यह सब करना पड़ रहा है। कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के अनुसार यह तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री अधिक है जबकि रात्रि तापमान सामान्य ही चल रहा है। इसका मुख्य कारण मैदानी क्षेत्रों में कोई मौसमी सिस्टम का प्रभाव न होना तथा खुश्क व गर्म पश्चिमी हवाओं का चलना है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा राज्य में 6 अप्रैल तक आमतौर पर मौसम गर्म व खुश्क बने रहने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी व रात्रि तापमान सामान्य बने रहने की संभावना है। बढ़ी बिजली की मांग गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ने लगी है। मांग और आपूर्ति में अंतर होने के कारण कई बार पावर कट भी लगे। निगम सूत्रों के अनुसार अगर गर्मी इसी तरह अपना प्रचंड रूप दिखाती रही, तो इससे बढ़ी हुई मांग को पूरा करना मुश्किल हो जाएगा। लोगों को पावर कटों का सामना करना पड़ेगा। फसल कटाई जोरों पर बढ़ते तापमान का सीधा असर गेहूं की फसल पर पड़ा है। गेहूं की पछेती फसल भी तापमान बढ़ने के कारण पककर तैयार हो चुकी है। इससे किसानों को समय से पूर्व फसल की कटाई करनी पड़ रही है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार पछेती गेहूं की फसल समय से पहले कटाई पर आने के कारण उसके उत्पादन पर भी विपरीत असर पड़ेगा। ‍
April 03, 2022

डॉ. अर्चना शर्मा को इंसाफ के लिए कैंडल मार्च:करनाल में निकाला गया; प्रदर्शनकारी बोले- डॉक्टर सड़क पर बैठ गए तो पूरे देश में मच जाएगा हाहाकार

डॉ. अर्चना शर्मा को इंसाफ के लिए कैंडल मार्च:करनाल में निकाला गया; प्रदर्शनकारी बोले- डॉक्टर सड़क पर बैठ गए तो पूरे देश में मच जाएगा हाहाकार

Dr. Archana Sharma was taken out in a candle march for justice: Karnal; The protesters said - if the doctor sits on the road, there will be an outcry in the whole country
कैंडल मार्च निकालते हुए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और छात्र छात्राएं
करनाल : हरियाणा के करनाल जिले में आईएमए और कल्पना चावला अस्पताल के डॉक्टरों व स्टूडेंट्स ने डॉ. अर्चना शर्मा को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने डॉ. अर्चना शर्मा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। साथ ही सरकार से डॉक्टरों पर बनाए जा रहे इस तरह के दबाव पर कानून तैयार करने की मांग की, ताकि डॉक्टर अपना काम आसानी से कर सकें। यदि ऐसा नहीं हुआ तो डर में डॉक्टर अच्छे से इलाज नहीं कर पाएंगे।
Dr. Archana Sharma was taken out in a candle march for justice: Karnal; The protesters said - if the doctor sits on the road, there will be an outcry in the whole country
कैंडल मार्च निकालते हुए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और छात्र छात्राएं
कैंडल मार्च कल्पना चावला अस्पताल से शुरू होकर डॉक्टर अंबेडकर चौक तक गया। सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर डॉक्टर सड़क पर बैठ गए तो देश में हाहाकार मच जाएगा। बेहतर होगा कि ऐसा मौका आने ही न दे सरकार। डॉ. गीता ने बताया कि आज डॉक्टर वर्ग से जुड़े हर व्यक्ति ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया है। जिस तरह से डॉक्टर अर्चना शर्मा ने दबाव में आकर सुसाइड किया है। यदि ऐसे होता रहा तो डॉक्टर अपना काम जिम्मेदारी से नहीं कर पाएंगे।

Dr. Archana Sharma was taken out in a candle march for justice: Karnal; The protesters said - if the doctor sits on the road, there will be an outcry in the whole country
कैंडल मार्च निकालते हुए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और छात्र छात्राएं
डॉक्टर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दे पाएंगे। उनमें एक डर बना रहेगा। इलाज के दौरान मौत के समय हुए कॉम्प्लिकेशन को समझा जाना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि डॉक्टर को आत्महत्या के लिए मजबूर किया जाए। इस पर ठोस कदम उठाना चाहिए, ताकि डॉक्टर आजादी से अपना काम कर सके। डॉ. रजत मिमानी ने बताया कि हमारी एक काबिल डॉक्टर हमारे बीच नहीं रही। हमने पहले भी कई बार प्रोटेस्ट किए हैं कि डॉक्टरों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
कैंडल मार्च निकालते हुए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और छात्र छात्राएं

उस एरिया की अथॉरिटी बहुत बुरी है। बिना जस्टिफाई 302 लगाना गलत था। सरकार से गुजारिश है कि हमें कष्ट न दे। हमारा नोबल प्रोफेशन है। उसे नोबल ही रहने दो। हम अगर सड़क पर उतर गए तो हर इंसान के लिए प्रॉब्लम होगी। जिस दिन डॉ. अपने राइट के लिए सड़क पर बैठ गया, देश में हाहाकार मच जाएगा। कल्पना चावला की छात्रा श्रेया ने बताया कि कुछ लोग दबाव बनाने के लिए गलत करते हैं। इन हालातों को देखने के बाद बदलाव की जरूरत है।
April 03, 2022

IPL 2022: जींद को भाभी धनश्री का इंतजार : युजवेंद्र से शादी के बाद अभी तक नहीं आईं अपने ससुराल, लोगों ने टीवी-अखबारों में ही देखा

IPL 2022: जींद को भाभी धनश्री का इंतजार : युजवेंद्र से शादी के बाद अभी तक नहीं आईं अपने ससुराल, लोगों ने टीवी-अखबारों में ही देखा

IPL 2022: Jind is waiting for sister-in-law Dhanashree: After marrying Yuzvendra, her in-laws have not come yet, people have seen in TV-newspapers only
युजवेंद्र चहल,धनुश्री
जींद : हरियाणा के जींद के युवाओं को जितनी शिद्दत से अपने छोरे युजवेंद्र चहल की धमाकेदार बॉलिंग का इंतजार है, उससे कहीं ज्यादा इंतजार भाभी धनुश्री का भी है। धनश्री शादी के बाद एक बार भी अपनी असली ससुराल जींद नहीं पहुंची है। युजवेंद्र के फैंस और फ्रेंड्स ने अभी धनश्री को केवल टीवी या फिर अखबारों में ही देखा है। IPL में युजवेंद्र चहल 3 दिन बाद फिर से राजस्थान रॉयल्स की ओर से मैदान में उतरे ।

दरियावाला में है ससुराल

हरियाणा के जींद के गांव दरियावाला के रहने वाले भारतीय स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल व धनश्री वर्मा की शादी के बाद से ही उनकी पत्नी धनश्री अपनी ससुराल जींद नहीं आई है। जींदवासी अपने स्टार गेंदबाज चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के इंतजार में है। धनश्री कई मैचों में युजवेंद्र को चीयर करती दिखाई देती है। जींद में चहल का परिवार पटियाला चौंक स्थित कॉलोनी में रहता था। अब उनका परिवार गुरुग्राम शिफ्ट हो चुका है, फिर भी चहल का जींद से काफी लगाव है।

जींद में होना था रिसेप्शन

युजवेंद्र चहल की शादी गुरुग्राम में 22 दिसंबर 2020 को मुंबई निवासी धनश्री वर्मा से हुई थी, जो पेशे से कोरियोग्राफर है। शादी के बाद युजवेंद्र चहल के पिता केके सिंह ने बताया था कि जींद उनका घर है और जींद के बिना कुछ नहीं है। उन्होंने कहा था कि युजवेंद्र की शादी का रिसेप्शन जींद में ही किया जाएगा, जिसको लेकर चहल के फैंस व मित्र मंडली चहल व उनकी पत्नी धनश्री का जींद आने का इंतजार कर रहें है।

ऐसे हुई थी चहल और धनश्री की मुलाकात

लॉकडाउन के वक्त ज्यादातर क्रिकेटर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब एक्टिव थे, जिसमें चहल भी शामिल थे। चहल उस वक्त जमकर अपने वीडियोज शेयर कर रहे थे और उन्हें खूब प्यार भी मिल रहा था। इस दौरान चहल ने अगस्त में अचानक से अपनी सगाई का एलान कर दिया था। अब चहल ने ये बताया है कि वो अपनी होने वाली जीवन साथी धनश्री वर्मा से लॉकडाउन के दौरान एक डांस क्लास में मिले थे। चहल ने डांस सीखने के लिए लॉकडाउन के दौरान उस क्लास को जॉइन किया था।
29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद व राजस्थान रॉयल्स के बीच पहला सीजन का पहला मुकाबला खेला गया था। राजस्थान की टीम ने हैदराबाद को 61 रनों से हरा दिया। मैच में चहल ने तीन विकेट लिए। इस दौरान चहल की पत्नी धनश्री स्टैंड से अपनी पति चहल को जमकर चियर करती नजर आई। चहल ने जब पहला विकेट लिया तो धनश्री जश्न मनाती दिखाई दी।
April 03, 2022

प्लेग से मर रहे थे लोग, मां बाला सुंदरी ने मुलाना में पांव रखकर की थी रक्षा, जानिए मंदिर का इतिहास

प्लेग से मर रहे थे लोग, मां बाला सुंदरी ने मुलाना में पांव रखकर की थी रक्षा, जानिए मंदिर का इतिहास 

People were dying of plague, Mother Bala Sundari protected her by keeping her feet in Mulana, know the history of the temple
अंबाला जगाधरी मार्ग पर स्थित मुलाना में मां बाला सुंदरी मंदिर
मुलाना ( अंबाला ) अंबाला जगाधरी मार्ग पर स्थित मुलाना में मां बाला सुंदरी मंदिर धार्मिक आस्था का प्रतीक है। यहां पर पहले नवरात्रे से लेकर चतुर्दशी तक विशाल मेले का आयोजन होता है। इस बार 2 अप्रैल पहले नवरात्रे से चतुर्दशी तक मेले का आयोजन हुआ। 8 अप्रैल को रात्रि को मंदिर में हवन यज्ञ होगा 9 अप्रैल को अष्टमी मनाई जाएगी। यहां के बारे में कहा जाता है की जो श्रद्धालु माता बाला सुंदरी के दर पर कुछ मांगता है तो मां बाला सुंदरी उस की हर मन्नत पूरी करती हैं। मन्नत पूरी होने के बाद श्रद्धालु दण्डवत प्रणाम करते हुए मां के दर पर आते हैं और मंदिर परिसर में भंडारा देते है। इन नवरात्रों के दिनों माता के मंदिर में श्रद्धालु लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर माता के जय जयकारे लगाते हुए दर्शन करते हैं। बताते हैं कि बाला सुंदरी मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है और यहां आए श्रद्धालुओं की मां झोली अवश्य भरती हैं।  प्लेग की वजह से बेमौत मर रहे थे लोग यहां के बारे में एक दंत कथा प्रचलित है कि एक बार गांव में प्लेग की भयानक बीमारी फ़ैल गई थी तथा लोग इस बीमारी से भयग्रस्त थे। प्लेग की चपेट में आने से गांव में हर रोज मौते हो रही थी। कहते हैं कि गांव के लोग दाह संस्कार कर के लौटते ही थे कि कोई न कोई व्यक्ति तब तक गांव में मृत अवस्था में मिलता था। पूरे गांव में प्लेग की भयकंर बीमारी ने लोगों में भय पैदा कर रखा था। तभी इसी दौरान गांव के साथ लगती मारकंडा नदी में से एक चुड़ियां बेचने वाला गुजर रहा था तो रास्ते में उसे एक कन्या दिखाई दी । वह कन्या दौड़ कर उस चूड़ी बेचने वाले के समीप आई और उस कन्या ने उस से चूड़ी पहनाने की जिद की। उस की जिद को देख कर चूड़ी बेचने वाले व्यक्ति ने उसकी दोनों बाजुओं में चूड़ी पहना दी तभी उस कन्या ने तीसरी बाजू भी आगे कर दी। इस घटना से चूड़ी बेचने वाला घबरा गया तथा वहां से आकर उस ने यह बात गांव के लोगों को बताई तो लोगो ने उसे समझाया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। कन्या के रूप में दिए दर्शन मां भगवती का अवतार है। गांव में मां भगवती का आगमन हो चुका है अब शीघ्र ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। कहते हैं कि उसी रात मां बाला सुंदरी ने गांव के नंबरदार के स्वप्न में आकर एक स्थान दिखाते हुए कहा कि इस स्थान पर 5 ईंट रख कर उस के भवन का निर्माण करवाया जाए। अगली सुबह ऐसा करते ही गांव से प्लेग की भयंकर बीमारी ख़त्म हो गई।  सभी धर्मों और जाति के लोग टेकते हैं मत्था मंदिर में मत्था टेकते श्रद्धालु 15 लाख रुपये गुप्त दान दे गया श्रद्धालु माता बाला सुंदरी मंदिर में एक श्रद्धालु लाखों रूपयों का गुप्त दान माता के चरणों मे अर्पित कर गया है। इस बार माता बाला सुंदरी मंदिर में महामायी बाला सुंदरी जी की दव्यि पिंडी को करीब 36 किलो चांदी से बने भव्य दरबार में सुशोभित किया गया है । इसके लिए एक श्रद्धालु ने गुप्त दान कर खर्च वहन किया है। मंदिर कमेटी सचिव अशोक राणा ने बताया कि करीब 36 किलो चांदी से माता जी का दरबार बनाया गया है । जिसपर करीब 30 लाख रूपए का खर्च आया है। जिसमें 15 लाख रुपये श्रद्धालु द्वारा दान दिया व कुछ चांदी माता पर चढ़ावे के रूप में चढ़ी हुई प्रयोग की गई । बाकी चांदी मंदिर कमेटी ने खरीदी है । जिससे माता की भव्य यह रहेगा मंदिर का कार्यक्रम मंदिर कमेटी के प्रधान सोमप्रकाश व सचिव अशोक राणा ने बताया कि मंदिर में चौदह दिवसीय नवरात्र मेला 2 से आरंभ होकर 16 अप्रैल तक जारी रहेगा । इस दौरान 8 अप्रैल को सप्तमी वाले दिन मंदिर प्रांगण में हर साल की तरह हवन यज्ञ होगा । वहीं 9 अप्रैल को रामायण पाठ होगा। मां भगवती के जागरण का आयोजन 14 अप्रैल को किया जाएगा। 16 अप्रैल को पूर्णिमा पर हनुमान जयंती भी मनाई जाएगी। 15 व 16 अप्रैल को कुश्ती दंगल का आयोजन होगा। जिसमें पहलवान अपना दम दिखाएंगे। इसके अलावा मेले में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
April 03, 2022

हरियाणा बोर्ड का पेपर लीक करवाने में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर के शिक्षक गिरफ्तार

हरियाणा बोर्ड का पेपर लीक करवाने में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर के शिक्षक गिरफ्तार

Teachers of private schools and coaching centers arrested for leaking Haryana Board's paper
हरियाणा बोर्ड का पेपर लीक करवाने में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर के शिक्षक गिरफ्तार
भिवानी : थाना बहल पुलिस ने गांव मंढोली कलां में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के हिंदी के पेपर लीक आउट करने के मामले में एक प्राइवेट स्कूल के अध्यापक सहित एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर के अध्यापक को गिरफ्तार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र अधीक्षक गांव मंढोली कला ने थाना बहल पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि 30 मार्च को गांव मंढोली कला में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के हिंदी का पेपर था। जो सचिव फ्लाइंग के निरीक्षण के दौरान मुख्य द्वार पर खड़े दो व्यक्तियों से मोबाइल फोन लिए गए थे, जिन्होंने उस दिन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के हिंदी के पेपर को व्हाट्सएप के माध्यम से पेपर मंगवा कर लीक आउट करके बच्चों को नकल पहुंचाई थी। 
शिकायत पर पुलिस के द्वारा संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना बहल में पंजीकृत किया गया था। प्रबंधक थाना बहल निरीक्षक हरिओम ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के हिंदी के पेपर को लीक करने व नकल पहुंचाने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान प्राइवेट स्कूल में कार्यरत अध्यापक सुरेंद्र पुत्र कृष्ण वासी कतवार व निजी कोचिंग सेंटर में अध्यापक सुनीश पुत्र धर्मबीर वासी सरसा घोघड़ा के रूप में हुई है। क्या कहते हैं एसपी पुलिस अधीक्षक भिवानी अजीत सिंह ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारी व सभी प्रबंधक थाना व चौकी इंचार्ज को सख्त निर्देश दिए हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर समुचित पुलिस बल लगाकर बोर्ड की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। वहीं परीक्षा केंद्रों पर नकल देने वाले किसी भी व्यक्ति व कर्मचारी के साथ नरमी न बरती जाए और आरोपित के विरुद्ध अभियोग अंकित करके प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाए।
April 03, 2022

अब हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर फेस मास्क पहनना जरूरी नहीं

अब हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर फेस मास्क पहनना जरूरी नहीं

Wearing face mask is no longer necessary in public places and workplaces in Haryana
अब हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर फेस मास्क पहनना जरूरी नहीं
चंडीगढ़ : हरियाणा में शनिवार 2 अप्रैल से सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थल पर फेस मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। शनिवार को राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी करके फेस मास्क पहनने की अनिवार्यता वापस ले ली। अब सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर राज्य द्वारा फेस मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

*राज्य में अब कुल 46 कोविड संक्रमित मरीज*

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आम जनता को सलाह दी गई है कि वे कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें’। फेस मास्क पहनना, सैनिटाइज़र का बार-बार उपयोग, हाथ की स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाए रखना वांछनीय है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले कई दिनों से राज्य में कोविड संक्रमण के मरीजों की संख्या 100 से नीचे आ रही है और इसी कड़ी में आज राज्य में कुल 46 कोविड-19 संक्रमण के मामले आए हैं जिनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 41, फरीदाबाद में एक, हिसार में एक, सोनीपत में एक और पलवल में 2 मामले हैं।

*वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा*

विज ने बताया कि राज्य में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है जिसके तहत 4 करोड 19 लाख 41 हज़ार 221 वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी है जिनमें से 2 करोड़ 31 लाख 60 हज़ार 519 पहली डोज़ और एक करोड़ 84 लाख 99 हजार 860 दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है।

Saturday, April 2, 2022

April 02, 2022

पंजाब विधानसभा में चंडीगढ़ को लेकर प्रस्ताव पास होने पर भड़के अभय चौटाला, सीएम खट्टर को लिखा पत्र

पंजाब विधानसभा में चंडीगढ़ को लेकर प्रस्ताव पास होने पर भड़के अभय चौटाला, सीएम खट्टर को लिखा पत्र 

Abhay Chautala furious after the resolution regarding Chandigarh was passed in the Punjab Assembly, wrote a letter to CM Khattar
इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला
चंडीगढ़ : इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुला कर सदन में चंडीगढ़ को पंजाब को देने का एक प्रस्ताव पास किए जाने की इनेलो पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। वैसे तो पंजाब हरियाणा को छोटा भाई कहता है लेकिन जब भी हरियाणा के हितों की बात आती है तो पंजाब की राजनीतिक पार्टियां चाहे भाजपा, कांग्रेस, अकाली दल या अब आम आदमी पार्टी हो सभी इकठ्ठा होकर हरियाणा के हितों पर कुठाराघात करती हैं। हरियाणा में जब इनेलो की सरकार थी तब हमारे प्रयासों से एसवाईएल पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय हरियाणा के हक में आया था तब पंजाब में अकाली दल और भाजपा की गठबंधन सरकार थी उस समय भी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को स्वीकार करने के बजाय पंजाब विधानसभा में एक प्रस्ताव लाकर उस निर्णय का विरोध किया गया और पंजाब के हिस्से की एसवाईएल नहर को मिट्टी से भर दिया गया था। इनेलो पार्टी ने एसवाईएल का पानी हरियाणा को मिले उसके लिए एक साल सडक़ों पर उतर कर आंदोलन किया था। उसके बाद पंजाब में कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आई, उन्होंने भी विधानसभा में एक प्रस्ताव लाकर जितनी भी वाटर ट्रीटी हुई थी सभी निरस्त कर दी थी।उन्होंने कहा कि बंटवारे के समय शाह कमीशन का गठन किया गया था जिसमें यह साफ-साफ कहा गया था कि चंडीगढ़ पर पहला हक हरियाणा का है और अगर चंडीगढ़ पंजाब को दिया जाता है तो 109 हिंदी भाषी गांव हरियाणा को दिए जाएंगे। 
इसी संदर्भ में अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा जिसमें कहा कि मुख्यमंत्री को तुरंत प्रधानमंत्री से मिलकर एसवाईएल पर अपना पक्ष मजबूती से रखना चाहिए और साथ ही तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर हरियाणा के हितों के लिए चंडीगढ़ और एसवाईएल पर एक प्रस्ताव पास करना चाहिए कि चंडीगढ़ मुद्दे पर शाह कमीशन की रिपोर्ट और एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जो हरियाणा के पक्ष में आया हुआ है, दोनों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। अगर हरियाणा की सरकार ऐसा करती है तो इनेलो पार्टी हरियाणा के हितों के लिए चंडीगढ़ और एसवाईएल के मामले में उनके साथ खड़ी होगी और अगर हरियाणा की भाजपा सरकार इस मुद्दे को नहीं उठाती है तो इनेलो पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी। ‍
April 02, 2022

हिसार में ESI ने कटवा दी POLICE की नाक:SP ने सस्पेंड कर DSP बरवाला को सौंपी जांच; आरोप- उसके कृत्य से पुलिस की छवि धुमिल हुई

हिसार में ESI ने कटवा दी POLICE की नाक:SP ने सस्पेंड कर DSP बरवाला को सौंपी जांच; आरोप- उसके कृत्य से पुलिस की छवि धुमिल हुई

In Hisar, ESI got the nose of the police cut: SP suspended and handed over investigation to DSP Barwala; Allegation- His act tarnished the image of the police
ESI ने कटवा दी POLICE की नाक
हिसार : हरियाणा के हिसार में डायल 112 की ERV उकलाना गाड़ी पर तैनात ESI होशियार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उस पर ड्युटी के दौरान घोर लापरवाही लापरवाही और पुलिस कार्यप्रणाली से विपरीत कार्य करने के आरोप हैं। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। एसपी ने पुलिस कर्मियों को चेताया है कि जो भी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार हिसार के उकलाना में डायल-112 पर तैनात ESI होशियार सिंह के खिलाफ एसपी हिसार को रिश्वत मांगने से लेकर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर गलत तरीके से काम करने संबंधी शिकायतें मिल रही थी। एसपी ने अपने स्तर पर आरोपों के बारे में पड़ताल कराई। शिकायतों में सच्चाई मिलने के बाद शुक्रवार को होशियार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया।
DSP बरवाला को सौंपी जांच

एसपी लोकेंद्र सिंह ने ESI होशियार सिंह को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। जांच का जिम्मा बरवाला के डीएसपी को सौंपा गया है। उनको जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। कहा जा रहा है कि ESI के खिलाफ कई गंभीर तरह से आरोप हैं और उनमें सच्चाई मिलती हे तो उनको पुलिस सेवा से बर्खास्त भी किया जा सकता है।
कार्यक्षेत्र से बाहर पद का दुरुपयोग

डायल-112 पर तैनात ESI होशियार सिंह की ड्यूटी में लापरवाही सामने आई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पुलिस कर्मचारी ने अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली का अनुसरण नही किया। अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर अपने पद का दुरुपयोग किया है। यह पुलिस कर्मचारी के कर्तव्य निर्वहन के दौरान घोर लापरवाही दर्शाता है। उसके कृत्य से आमजन के बीच पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इसके चलते होशियार सिंह को निलंबित किया गया है।