Breaking

Sunday, May 1, 2022

May 01, 2022

समाज कल्याण विभाग ने दिया झटका, Family ID में 2 लाख से अधिक आय होने पर विधवा और बुजुर्गों की रोकी पेंशन

समाज कल्याण विभाग ने दिया झटका, Family ID में 2 लाख से अधिक आय होने पर विधवा और बुजुर्गों की रोकी पेंशन 

फतेहाबाद :  समाज कल्याण विभाग (Department Of Social Welfare) द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और विधवा महिलाओं सहित कई प्रकार के पात्र लोगों को मासिक पेंशन (monthly pension) दी जाती है, जिसे कुछ महीने पहले ही विभाग ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से जोड़ा है। पेंशन के पात्रों को परिवार पहचान से जोड़ने पर जिले में विधवा व बेसहारा पेंशन ले रही 919 महिलाओं की पेंशन पिछले कई महीने से रोक ली गई है क्योंकि उनके परिवार पहचान पत्र में पति शो हो रहा है। अब विभाग के अधिकारी इन महिलाओं के घर जाकर इस बात की जांच कर रहे हैं कि वास्तव में ये महिलाएं विधवा या बेसहारा हैं या इन्होंने फर्जी तरीके से पेंशन बनाई हुई है। यहां बता दें कि जिन 919 महिलाओं की पेंशन रोकी गई है उनमें से 848 विधवा तथा 71 महिलाएं बेसहारा होने की पेंशन ले रही थी। इसके अलावा परिवार पहचान पत्र में 2 लाख से अधिक आय होने पर 60 साल से अधिक उम्र के 5436 पात्रों की पेंशन भी रुकी हुई है। 
 *इनकम अपडेट करवाने पर अपने आप शुरू हो जाएगी पेंशन*

यहां बता दें कि जिन पात्रों की पेंशन उनके परिवार पहचान पत्र में आय अधिक होने के कारण रुकी हुई है, उन्हें अपनी फैमिली आईडी में अपनी आय अपडेट करवानी होगी। फैमिली आईडी में आय 2 लाख से कम करवाने के बाद विभाग अपने आप उनकी पेंशन शुरू कर देगा। इसके अलावा जितने महीने से पेंशन रुकी हुई थी, वह भी एकसाथ जारी की जाएगी।
 *जानिए जिले में किसी प्रकार की पेंशन के कितने पात्र*

 लाभार्थी पेंशन प्रकार- कुल लाभार्थी बुढ़ापा पेंशन- 77176 दिव्यांग पेंशन- 10157 विधवा पेंशन- 34998 बेसहारा बच्चे- 8227 लाडली पेंशन- 1842 दिव्यांग बच्चे- 737 बोना पेंशन- 04  कुल पात्र - 133141 पेंशन के पीपीपी से जुड़ने से यह हो रहा फायदा बता दें कि सरकार द्वारा पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने के बाद अब बुढ़ापा पेंशन के लिए पात्रों को 60 साल उम्र होने के बाद कहीं आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे ही कोई बुजुर्ग पेंशन लेने के लिए पात्र होगा अपने आप उसकी पेंशन शुरू हो जाएगी, जिससे बुजुर्गों को घर बैठे योजना का लाभ मिल पाएगा। गड़बड़ी कर पेंशन लेने वालों से रिकवरी करेगा विभाग यहां बता दें कि विभाग अब उन पात्रों की वेरिफिकेशन कर रहा है जिनकी पेंशन रुकी हुई है। इनमें से यदि किसी ने कागजों में गड़बड़ी कर योजना का लाभ लिया है तो विभाग उसे रिकवरी का नोटिस देकर लिए गए लाभ की रिकवरी करेगा। इतना नहीं, रिकवरी नहीं भरने वालों पर कार्रवाई का भी प्रावधान है। जारी है वेरिफिकेशन का काम : यादव पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़े जाने के बाद जिले में 919 विधवा व बेसहारा तथा 5436 अन्य पात्रों की पेंशन रोकी गई है। विधवा व बेसहारा महिलाओं की पीपीपी में पति शो हो रहा है। मुख्यालय के आदेशों पर इनकी घर-घर जाकर वेरिफिकेशन कर रहे हैं। वेरिफिकेशन में सही पाए जाने वाले पात्रों की पेंशन दोबारा शुरू हो जाएगी। - इंद्रा यादव, समाज कल्याण अधिकारी, फतेहाबाद।
May 01, 2022

बिजली कमी की झूठी समस्या पैदा कर रही भाजपा सरकार : सुशील गुप्ता

बिजली कमी की झूठी समस्या पैदा कर रही भाजपा सरकार : सुशील गुप्ता

भिवानी :  दिल्ली के राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि बिजली की कमी के झूठी समस्या पैदा करके बीजेपी सरकार अंबानी व अदाणी के परिवारों को फायदा देना चाहती है। अब बिजली के दामों में बढ़ोतरी भी करने जा रहे है जिसकी वजह से जनता में बिजली की कमी की बातें दिखाई जा रही है। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब पानी की कमी हो तो उसके लिए दिल्ली दोषी,अब बिजली की कमी बनी तो दिल्ली के सिर ठीकरा फोड़ा जा रहा है। पर अब जनता सब कुछ जानती है। वे भिवानी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में भ्रष्टाचार व्याप्त हो रहा है। लोगों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। लोग परेशान है। जनता दिल्ली मॉडल अरविंद केजरीवाल का मॉडल चाहने लगी है। जनता चाहती है कि जिस प्रकार से दिल्ली के स्कूल हॉस्पिटल अच्छे हुए है वैसे ही हरियाणा के भी होने चाहिए। चूंकि शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाएं तो हर किसी के लिए जरूरी है।
इस दौरान उन्होंने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला द्वारा दिये गए बयान पर भी पलटवार किया। जब उनसे पूछा गया कि मंत्री ने कल बिजली की व्यवस्था चौपट होने में दिल्ली प्रदेश पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की वजह से ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक दम नहीं बनी है पहले भी थी और आज भी है। उन्होंने कहा जब भी बीजेपी सरकार के पास कुछ मुद्दा नहीं होता तो दिल्ली का बर्डन होने की बात कही जाती है। लेकिन ये लोग अडानी व अम्बानी के परिवारों को फायदा देने के लिए ऐसा करते है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आती है तो किसानों का जीवन सुगम बनाया जाएगा। महिलाओ को फ्री सफर दिया जाएगा। बेरोजगारी दूर की जाएगी साथ ही बिजली व पानी नि:शुल्क प्रदेश की जनता को दी जाएगी।
May 01, 2022

LIC एजेंट से मांगी 5 लाख चौथ:जींद का मामला, गेट पर पत्र चिपका कर दी जान से मारने की धमकी

LIC एजेंट से मांगी 5 लाख चौथ:जींद का मामला, गेट पर पत्र चिपका कर दी जान से मारने की धमकी

 जींद : जुलाना में वार्ड 13 में एलआईसी एजेंट से पांच लाख रुपए की चौथ मांगने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने गेट के बाहर पत्र चिपका दिया, जिस पर लिखा था कि तीन दिन में पांच लाख रुपए नहीं दिए तो उसे और उसके बेटे को जान से मार देंगे। एजेंट ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
*गेट पर चिपकाया धमकी भरा पत्र*


वार्ड 13 निवासी काम सिंह ने बताया कि वह आरएमपी चिकित्सक के साथ-साथ एलआईसी एजेंट का भी कार्य करता है। वार्ड 13 में ही उसका निवास स्थान है और दुकान भी उसके आगे ही है। शनिवार को रात को वह दुकान को बंद करके गया था, लेकिन रविवार सुबह जैसे ही उसने अपनी दुकान को खोला तो गेट पर एक धमकी भरा पत्र चिपका मिला।
*बेटे को गोली मारने की धमकी*

जिसमें लिखा गया है कि तीन दिन में घर खाली कर दो और पांच लाख रुपये दो। अगर नहीं दिए तो उसे और उसके बेटे सोनू को गोली मार दी जाएगी। काम सिंह ने इसकी शिकायत डायल 112 पर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई। काम सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की है। काम सिंह ने बताया कि उसकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं है।
May 01, 2022

ओवर ऐज होने से फौज में भर्ती न होने के कारण आत्महत्या करना बेहद दुखद: अभय चौटाला

ओवर ऐज होने से फौज में भर्ती न होने के कारण आत्महत्या करना बेहद दुखद: अभय चौटाला


प्रदेश के युवाओं से ऐसा आत्मघाती कदम न उठाने की अपील की

भाजपा और कांग्रेस पार्टियों की एक ही मानसिकता है कि देश और प्रदेश का युवा बेरोजगार रहे और नौकरी मांगने के बजाय इनका झंडा उठा कर उनके नारे लगाते रहे

इनेलो की सरकार बनते ही पहली कलम से बेरोजगार योग्य युवाओं को रोजगार दिया जाएगा
चंडीगढ : पिछले तीन साल से फौज में भर्ती न निकलने के कारण जिला भिवानी के गांव तालू के युवक पवन द्वारा ओवर ऐज होने पर आत्महत्या किए जाने पर गहरा दुख और संवेदना प्रकट करते हुए अभय ङ्क्षसह चौटाला ने प्रदेश के युवाओं से ऐसा आत्मघाती कदम न उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी के कारण युवाओं में हताशा और निराशा बढ़ती जा रही है और बेरोजगारी युवाओं के लिए अभिशाप बन गई है। कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियां युवाओं को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती हैं जो कभी नहीं चाहती के युवाओं को अच्छी शिक्षा और रोजगार मिले। दोनो पार्टियों की एक ही मानसिकता है कि देश और प्रदेश का युवा बेरोजगार रहे और नौकरी मांगने के बजाय इनका झंडा उठा कर उनके नारे लगाते रहे।
हमने बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया था जिस कारण साजिश के तहत चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दस साल की कैद काटनी पड़ी थी। आज बेरोजगारी चरम पर है और प्रदेश के युवाओं के रोजगार के बारे में सोचने वाला कोई नहीं है। 2024 में इनेलो की सरकार बनते ही पहली कलम से बेरोजगार योग्य युवाओं को रोजगार दिया जाएगा ताकि कोई भी युवा बेरोजगारी से त्रस्त हो कर आत्महत्या जैसा कदम न उठा सके।
भाजपा सरकार को बेरोजगारी का मुद्दा नजरअंदाज करना बहुत महंगा पड़ेगा। फौज में एक लाख 22 हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं। पहले फौज में हर साल 80 हजार से ज्यादा भर्तियां होती थी लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने मार्च 2020 से सेना की भर्ती बंद की हुई है जिसको तुरंत बहाल करने की जरूरत है।
May 01, 2022

आम आदमी पार्टी बढ़ाने लगी उत्तर हरियाणा में पैठ

आम आदमी पार्टी बढ़ाने लगी उत्तर हरियाणा में पैठ


अंबाला और यमुनानगर के बाद पंचकूला में भी आप में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी

 सुशील गुप्ता की अगुवाई में युवा नेत्री चित्रा सरवारा ने दर्जनों लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई
पंचकूला : पंजाब चुनाव के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी के बढ़ते हुए ग्राफ का प्रभाव साफ नजर आने लगा है। पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने का उत्तर हरियाणा की राजनीति पर बड़ा असर पड़ता हुआ नजर आ रहा है।
आप हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता की अगुवाई में निर्मल सिंह का परिवार उत्तर हरियाणा में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने की मुहिम में जुट गया है। 
सुशील गुप्ता की कारगर रणनीति और निर्मल सिंह के परिवार के प्रयासों से अंबाला, यमुनानगर, कैथल व कुरुक्षेत्र में पिछले कुछ समय के दौरान भारी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर चुके हैं।
 सुशील गुप्ता और चित्रा सरवारा की मौजूदगी में पंचकूला के सेक्टर 21 में दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे लोगों की बड़ी संख्या हरियाणा के सियासी माहौल में बड़े बदलाव की तरफ इशारा कर रही है।

Thursday, April 28, 2022

April 28, 2022

भाजपा गठबंधन सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण अन्नदाता सबसे ज्यादा उपेक्षित और बर्बादी के कगार पर है: अभय सिंह चौटाला

भाजपा गठबंधन सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण अन्नदाता सबसे ज्यादा उपेक्षित और बर्बादी के कगार पर है: अभय सिंह चौटाला

फसल की बुआई से लेकर कटाई तक इस्तेमाल होने वाली खाद, बीज, डीजल, कृषि यंत्र सभी चीजों पर टैक्स लगा दिया गया है
भाजपा सरकार द्वारा फसल का मूल्य स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर दिए जाने पर किए गए वायदे को अभी तक पूरा नहीं किया है

चंडीगढ़ : इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किसानों की आय में बढ़ौतरी करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान सबसे ज्यादा उपेक्षित और बर्बादी के कगार पर है। फसल की बुआई से लेकर कटाई तक इस्तेमाल होने वाली खाद (जो पहले 1200 प्रति कट्टा आता था आज 1350 के आसपास आता है), बीज और डीजल पर टैक्स, कृषि यंत्रों पर जीएसटी लगा दिया गया है जिससे फसल की लागत बहुत बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नाममात्र की आती है जिससे किसान ट्यूबवैल से पानी की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। वहीं भाजपा सरकार द्वारा फसल का मूल्य स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर दिए जाने पर किए गए वायदे को अभी तक पूरा नहीं किया है।
आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में किसानों की वित्तीय हालात बहुत दयनीय है और अन्नदाता कर्जे में डूबा हुआ है जिस कारण से कई प्रदेशों में किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई फसल बीमा की आड़ में प्राइवेट कंपनियां भी किसानों को उसकी खराब हुई फसल का पूरा पैसा नहीं देकर सिर्फ लूट रहे हैं। अबकी बार मौसम की मार के कारण पांच से सात क्विंटल प्रति एकड़ पैदावार घटी है जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। भाजपा सरकार ने ऐलान किया था कि किसान अपनी फसल को पूरे देश में कहीं पर भी बेच सकता है लेकिन यह भी झूठ का पुलिंदा निकला। आज प्रदेश का किसान अपनी फसल के अवशेष (तूड़ी) बेचना चाहता है लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश से बाहर तूड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बिजली महकमे की लापरवाही के कारण शार्ट-सर्किट से किसानों की हजारों एकड़ फसल आग की भेंट चढ़ चुकी है उसका भी मुआवजा सरकार नहीं दे रही है।
April 28, 2022

पानीपत में क्रेन ने लड़की को कुचला:दादा के साथ कॉलेज जा रही थी, मौके पर मौत; आरोपी 14 साल का नाबालिग

पानीपत में क्रेन ने लड़की को कुचला:दादा के साथ कॉलेज जा रही थी, मौके पर मौत; आरोपी 14 साल का नाबालिग

पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बाबरपुर मोड़ के पास कॉलेज जा रही लड़की को क्रेन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने पाया कि क्रेन चलाने वाला चालक नाबालिग था।


हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की के शव को सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। सदर थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। आरोपी क्रेन छोड़कर भाग रहा था कि लोगों ने दबोच लिया।
Crane crushed girl in Panipat: was going to college with grandfather, died on the spot; accused 14 year old minor
*क्रेन, जिससे दादा-पोती को कुचला गया।*
मृतका की पहचान 19 साल की साक्षी निवासी बाबरपुर मंडी के रूप में हुई। वह इंजीनियरिंग की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। 65 वर्षीय दादा सुभाष से कॉलेज छोड़ने जा रहे थे कि दोनों को क्रेन ने कुचल दिया। साक्षी की मौत हो गई, वहीं दादा गंभीर रूप से घायल हो गए।

आरोपी चालक 14 साल का नाबालिग है, जो इस समय पुलिस गिरफ्त में है। साक्षी के पिता दीपक बाबरपुर मंडी में एक परचून की दुकान चलाते हैं। साक्षी बड़ी बेटी थी। एक छोटा बेटा भी है।
April 28, 2022

फानों में लगाई आग से हादसा : धुएं में दो बाइक भिड़ी, महिला की मौत, चार लोग घायल

फानों में लगाई आग से हादसा : धुएं में दो बाइक भिड़ी, महिला की मौत, चार लोग घायल

जींद : गांव सिंघाना तथा मुआना के बीच खेतों में फूंके जा रहे गेहूं के फानों से उठे धुएं के कारण वहां से गुजर रहे बाइक की दूसरी बाइक ट्राली से भिड़त हो गई। जिसमें बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि पति समेत चार लोग घायल हो गए। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव जुलानी निवासी प्रवीण, उसकी पत्नी सोनम (24), भाई दीपक (22), बेटा रेहान (डेढ़ वर्ष), बेटी वर्षा चार माह को बाइक पर लेकर अपनी ससुराल गांव रामपुरा जा रहा था। जब वे गांव सिंघाना तथा मुआना के बीच पहुंचे तो वहां पर फाने फूंके जाने के कारण धुआं फैला हुआ था। धुएं के बीच उनकी बाइक दूसरी बाइक ट्राली से जा भिड़ी। जिसमें प्रवीण समेत उसके परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सामान्य अस्पताल सफीदों पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सोनम को मृत घोषित कर दिया। प्रवीण व परिवार के अन्य सदस्यों के हालात खतरे से बाहर हैं। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। दूसरा चालक बाइक ट्राली को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।
मृतक के भाई दीपक ने बताया कि सड़क पर काफी धुआं था। दूसरी तरफ से बाइक ट्राली आ रही थी। जिसमें सरिया भरा गया था। धुआं होने के कारण उन्हें दिखाई नहीं दिया और दोनों के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमें उसकी भाभी सोनम की मौत हो गई। सदर थाना सफीदों प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां पर धुआं था। धुएं में दोनों चालक साफ नहीं देख पाए और हादसा हो गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
April 28, 2022

बाल-बाल बचे आप नेता नवीन जयहिंद, 152-डी नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित हुई गाड़ी

बाल-बाल बचे आप नेता नवीन जयहिंद, 152-डी नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित हुई गाड़ी

 जींद : पिल्लूखेड़ा के निकट से गुजर रहे 152-डी नेशनल हाईवे पर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद तथा उसके साथी उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी गाड़ी हाईवे पर डाली गई मिट्टी के ढेर में फंस गई। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी नहीं निकली तो नवीन जयहिंद दूसरी गाड़ी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार किसी को चोट नहीं आई। आप पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद वीरवार दोपहर को नारनौल शाहबाद की तरफ जाने वाले नेशनल हाइवे 152 से कैथल की तरफ जा रहे थे। जब वे पिल्लूखेड़ा से अलेवा की तरफ जा रहे थे तो हाइवे पर डाली गई मिट्टी के ढेर से गाड़ी जा टकराई। काफी कोशिशों के बाद भी गाड़ी मिट्टी के ढेर को पार नहीं कर पाई।  गनीमत यह रही कि नवीन जयहिंद तथा उसके साथियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। बाद में नवीन जयहिंद गाड़ी को छोड़ दूसरी गाड़ी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। काबिलेगौर है कि नेशनल हाईवे 152 डी का निर्माण कार्य चला हुआ है । जिस पर छोटे वाहन भी चल रहे हैं। ठेकेदारों ने पिल्लूखेड़ा के निकट नेशनल हाइईवे पर मिट्टी का ढेर लगाया हुआ है।
April 28, 2022

होटल, रेस्टोरेन्ट, पीजी, सिनेमा, बैक्वेट हाल, बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा मापदंडों की होगी जांच

होटल, रेस्टोरेन्ट, पीजी, सिनेमा, बैक्वेट हाल, बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा मापदंडों की होगी जांच

हिसार : शहर के मुख्य बाजार राजगुरू मार्केट स्थित राम चाट भंडार में पिछले दिनों आगजनी की घटना हुई थी। ऐसी घटना दोबारा न हो। इसलिये वीरवार को नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग दमकल विभाग को आदेश जारी किये कि शहर में होटल, रेस्टोरेन्ट, पीजी, सिनेमा , बैक्वेट हाल , बहुमंजिला इमारत व वाणिज्यिक भवनों में सुरक्षा मापदंडों की जांच करें। नियमानुसार नहीं पाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई कर सात दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि पिछले दिनों राम चाट भंडार में आग लगने के कारण एक बच्चे की मृत्यु हो गई तथा आस-पास के कई भवनो को नुकसान भी हो चुका है। इस तरह का हादसा और जान- माल का नुकसान दोबारा न हो। इसलिये दमकल विभाग के अधिकारियों को आदेश दिये गये है कि सभी वाणिज्यक भवनों जैसे होटल, रेस्टोरेंट, पीजी, सिनेमा, बैंक्वेट हॉल, बहुमंजिला इमारत व वाणिज्यिक भवनों के अग्नि सुरक्षा के मापदंडों की जांच करें। कौन मापदंड पूर्ण करता है, कौन नहीं करता है। जो अग्नि सुरक्षा मापदंडों को पूरा नहीं करते है तो उनके खिलाफ सात दिनों के अंदर अंदर कार्रवाई करें और अपनी रिपोर्ट दे।
April 28, 2022

सरकार आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से सजग : सुनीता दुग्गल

सांसद ने स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाई डेंटल चेयर व ईसीजी मशीन

सरकार आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से सजग : सुनीता दुग्गल
सांसद ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एनसीडी सेल गाइड बुक का विमोचन किया

जींद : स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीरवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझाना में वीरवार को दूसरे स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। यह मेला आयुष्मान भारत-हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष में लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर सांसद सुनीता दुग्ग्ल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीम नरवाना, सीईओ डा. किरण सिंह, सीएमओ डा. मंजू कादियान ने की। मंच संचालन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने किया। सांसद ने सांसद कोटे से विभाग को ईसीजी मशीन, डेंटल चेयर उपलब्ध करवाई। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा योगा का प्रदर्शन किया गया। सांसद सुनीता दुग्गल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एनसीडी सेल की गाइड बुक का विमोचन किया। जिसमें बीमारी, समाधान व योग सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधि जानकारी दी गई। 
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सरकार आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से सजग है। सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। कोरोना काल में भी 13 लाख रुपये का सामान विभाग को उपलब्ध करवाया था। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने जो मांगें रखी है, उन्हें भी पूरा करवाने का आश्वासन दिया। सीईओ डा. किरण सिंह ने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने बताया कि छोटे बच्चे जिन्हें दिल की गंभीर बीमारी हैं उनका उपचार स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने स्तर पर करवाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जींद जिला में सबसे ज्यादा बच्चों के आप्रेशन जींद में करवाए गए हैं। मेले में अधिक से अधिक लोग पहुंचे और स्वास्थ्य व योजनाओं का लाभ उठाएं इसके लिए आशा वर्करों व आंगनवाड़ी वर्करों ने कड़ी मेहनत की। इस स्वास्थ्य मेले में डाक्टरों की टीम के साथ आयुष विभाग और अन्य विभागों के सहयोग से स्टाल लगाई गई। आमजन को स्वास्थ्य व अन्य विभागों की योजनाएं एक ही जगह पर जानने की सुविधा मिली।
*1075 से अधिक लोगों को उपलब्ध करवाई स्वास्थ्य सुविधाएं : सीएमओ*

सीएमओ डा. मंजू कादियान ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में 1075 अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया और एनसीडी के तहत बीपी, शुगर जांच की गई और  27 लाभार्थी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरुकता बढ़ाई गई। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक और गले की जांच की सुविधा उपलब्ध रही। इसके अलावा दंत चिकित्सा जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, मेंटल हैल्थ कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण,  मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रही। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी आमजन को दी गई। इसके अलावा हैल्थ मेले में एनीमिया मुक्त बेहतर स्वास्थ्य के लिए सहायक बेहतर खान-पान, जरूरी  घरेलू नुस्खे को लेकर स्टाल लगाए गए। स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से निशुल्क रही। मेले में छोटे बच्चों द्वारा योगा के बारे में जानकारी दी गई और मेले को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन का बेहतरीन सहयोग रहा। 
*स्वास्थ्य मेले में स्टॉल लगा दी जानकारी*

स्वास्थ्य मेले में विभाग की तरफ कई तरह के स्टॉल लगा कर विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही सोशल वैलफेयर डिपार्टमेंट, आंगनवाड़ी, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों ने भी अपने-अपने स्टॉल लगाए। स्वास्थ्य मेले में आए 1075 मरीजों की जांच की गई साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। कार्यक्रम के समापन पर सभी मुख्यअतिथियों, स्वास्थ्यकर्मियों व सहयोगियों को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य मेले में आई सर्जन नरवाना डा. देवेंद्र बिंदलिश, डा. पालेराम, डा. राजेश भोला, डा. रघुवीर सिंह पूनिया, डा. जेके मान, एसएमओ डा. उझाना, डा. विजेंद्र ढांडा, आयुष्मान से डा. अजय, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दिलबाग सिंह नैन, डा. सूची, विवेक, रवी, प्रदीप सहित कई चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।
April 28, 2022

कांग्रेसी के ट्वीट पर AAP का तंज:धंतौड़ी बोले- नए प्रदेशाध्यक्ष खड़ाऊं; 'आप' ने कहा- आपसी लड़ाई तो सुलझा लो पहले

कांग्रेसी के ट्वीट पर AAP का तंज:धंतौड़ी बोले- नए प्रदेशाध्यक्ष खड़ाऊं; 'आप' ने कहा- आपसी लड़ाई तो सुलझा लो पहले

चंडीगढ़ : उदयभान के हरियाणा कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष बनने से हुड्‌डा समर्थकों में जोश आ गया है, क्योंकि उदयभान हुड्‌डा गुट के हैं, लेकिन इससे भी कांग्रेस में गुटबाजी खत्म होने के कोई आसार नहीं दिखते। शाहबाद के पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी ने ट्वीट किया है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अपने खड़ाऊं रख दिए हैं।

*पूर्व विधायक का ट्वीट*

वहीं इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी ने भी तंज कसा है। आप नेता विवेक लांबा ने लिखा है कि कांग्रेस ही कांग्रेस को खत्म कर देगी। कांग्रेसी आपसी लड़ाई नहीं सुलझा सकते, प्रदेश क्या चलाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष को पूर्व विधायक ने खड़ाऊं घोषित कर दिया है।
*आप का ट्वीट*

*पंजाब की तरह होगी दुर्दशा*

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में जो मॉडल बनाया था, उसी को हरियाणा में लागू किया है। इसलिए जो दुर्दशा कांग्रेस की पंजाब में हुई है, उससे भी ज्यादा दुर्दशा कांग्रेस की हरियाणा में होगी।
*9 अप्रैल को कुमारी सैलजा ने दिया इस्तीफा*

बता दें कि कुमारी सैलजा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से 9 अप्रैल को इस्तीफा सोनिया गांधी को सौंपा था, जो 27 अप्रैल को मंजूर हो गया। कुमारी सैलजा ने संगठन न खड़ा करने और हुड्‌डा गुट के विधायकों के मीटिंग में न आने पर ऐतराज जताया था।
*4 कार्यकारी अध्यक्ष, नया प्रदेशाध्यक्ष दिया*

पार्टी हाइकमान ने भी दलित, जाट, गुर्जर, ब्राह्मण और अग्रवाल समाज को एकजुट करते हुए 4 कार्यकारी अध्यक्ष लगा दिए हैं। पूर्व कांग्रेस सांसद श्रुति चौधरी जाट समाज से, रामकिशन गुर्जर समाज और पिछडा वर्ग से, जितेंद्र भारद्वाज ब्राह्मण और सुरेश गुप्ता अग्रवाल समाज से हैं। गुटबाजी खत्म करने को लेकर यह फॉर्मूला अपनाया गया है।
April 28, 2022

आम आदमी पार्टी की सीनियर सिटीजन फोरम जिला जींद का गठन हुआ : वरिष्ठ नागरिक सम्मान के हकदार हैं : डॉ गणेश कौशिक

आम आदमी पार्टी की सीनियर सिटीजन फोरम जिला जींद का गठन हुआ : वरिष्ठ नागरिक सम्मान के हकदार हैं : डॉ गणेश कौशिक           

जींद : स्थानीय सफीदों गेट पर आम आदमी पार्टी जिला जींद की जिला स्तरीय यूनिट सीनियर सिटीजन फोरम की एक बैठक हुई , जिसमें जींद के  अनेक गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस बैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू थे तथा डॉ गणेश कौशिक प्रेस प्रवक्ता मीडिया प्रभारी जींद की अगुवाई व अध्यक्षता में यह बैठक हुई। सर्वसम्मति से 11 सदस्य कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिनमें मुख्य रूप से डॉक्टर कंवर सिंह गोयल , सुभाष वजीर सिंह , सुल्तान सिंह , मास्टर साधु राम, कृष्ण कुमार, अजय कौशिक, संजय कौशिक, जोगेंद्र कुमार गणेश, राजकुमार, सतवीर सिंह आदि को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। 
जिला अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक देश और समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। आम आदमी पार्टी बुजुर्गों व वरिष्ठ नागरिकों का बहुत सम्मान करती है। जिला जींद के वरिष्ठ नागरिक भी अपने हकों की लड़ाई लड़ेंगे सरकार को चाहिए कि वरिष्ठ नागरिकों की कल्याणकारी योजनाएं दिल्ली सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी लागू करें। उन्होंने आश्वासन दिया जिले की पांचों विधानसभाओं में वरिष्ठ नागरिक फॉर्म का गठन किया जाएगा। बैठक को डॉक्टर गणेश कौशिक व राजकुमार ने भी संबोधित किया।

Wednesday, April 27, 2022

April 27, 2022

PACL Chit Fund Refund: पैसा लगाने वालों को ऐसे वापस मिलेगा रिफंड, SEBI ने जारी किया नया आदेश

PACL Chit Fund Refund: पैसा लगाने वालों को ऐसे वापस मिलेगा रिफंड, SEBI ने जारी किया नया आदेश

नई दिल्ली : पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में पैसा लगाने वाले लाखों छोटे-बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है। एक बार फिर मार्केट रेगुलेटर SEBI उन्हें उनका पैसा वापस दिला रहा है। सेबी (SEBI) ने बताया कि निवेशक 30 जून 2022 तक अपना क्लेम फाइल कर सकते हैं। 
 ऑनलाइन पैसा वापस पाने के लिए उन्हें ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे। हालांकि, यह तब करना होगा, जब उन्हें SMS प्राप्त हो। ये रिफंड विंडो सिर्फ उन्हीं निवेशकों के लिए खोली गई है, जिनकी क्लेम राशि 10001 रुपए से 15000 रुपए तक है और उनकी एप्लीकेशन वेरिफाइड हो चुकी हैं। आप http://sebipaclrefund.co.in/ पर क्लेम फाइल कर सकते हैं। 

*क्या है क्लेम करने की आखिरी तारीख?*

सेबी ने सख्त हिदायत दी है कि निवेशक पर्ल्स (Pearls) में निवेश के ओरिजनल दस्तावेज किसी को भी न दें। निवेशकों को क्लेम करने की आखिरी तारीफ 30 जून 2022 है। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि सभी निवेशक इस तारीख से पहले अपना क्लेम रजिस्टर कर दें  इसके लिए रिफंड विंडो ओपन कर दी गई है। 
*स्पीड पोस्ट से भी भेज सकते हैं सर्टिफिकेट्स*

PACL  निवेशकों को वेरिफिकेशन के बाद एक SMS भेजा गया है। जिन निवेशकों को SMS मिला है, सिर्फ वो ही रिफंड क्लेम कर सकते हैं। अपने ओरिजनल सर्टिफिकेट्स को रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के जरिए SEBI Bhawan, Plot No.C4-A, 'G' Block, Bandra-Kurla Complex,Bandra (East), Mumbai –400051 पर भेजना होगा। ध्यान रखें अपने PACL सर्टिफिकेट नंबर को envelope के टॉप पर लिखना होगा। सिर्फ एक ही ओरिजनल PACL सर्टिफिकेट को एक एनवलप में भेजा जा सकता है। 

PACL Refund Latest News 2022: Important update from SEBI for these investors - Must know before claiming
*कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे?*

1. PACL सर्टिफिकेट की कॉपी
2. PACL की रसीदें (यदि हों तो)
3. पैन कार्ड की कॉपी
4. पासपोर्ट फोटो
5. कैसिल चैक की कॉपी
6. बैंकर का प्रमाणपत्र

*क्लेम के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?*

रिफंड के लिए अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो SEBI की वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना PACL का रजिस्ट्रेशन नंबर दो बार डालना होगा और साथ ही मोबाइल नंबर भी डालना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाना होगा। अगली बार लॉनइन करने के लिए आपको PACL नंबर और ये पासवर्ड डालना होगा। दावे के लिए आपको अपना वही नाम डालना होगा, जैसा सर्टिफिकेट पर लिखा है। नाम के साथ निवेश की गई रकम का उल्लेख करना होगा। इसके साथ ही आपको अपना पैन नंबर और बैंक एकाउंट की डिटेल भी देनी होगी।
April 27, 2022

विज के साथ पंचकूला DCP ऑफिस पहुंचे खेमका:गृह मंत्री ने दिए IAS अफसर की शिकायत पर FIR के आदेश

विज के साथ पंचकूला DCP ऑफिस पहुंचे खेमका:गृह मंत्री ने दिए IAS अफसर की शिकायत पर FIR के आदेश

चंडीगढ़ : हरियाणा के दो IAS अफसरों के बीच चल रहे विवाद का मामला गृह मंत्री विज के दरबार पहुंच गया है। मंगलवार को गृह मंत्री विज पंचकूला डीसीपी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ IAS अशोक खेमका भी थे। विज ने डीसीपी को खेमका की दी शिकायत पर केस दर्ज करने के आदेश दिए। विज ने कहा कि हरियाणा में कोई भी शिकायत है तो उस पर FIR दर्ज होनी चाहिए। जब एक IAS की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं होगा तो आम आदमी की शिकायत पर मामला कैसे दर्ज हो पाएगा। वहीं इस मामले पर डीसीपी हनीफ कुरैशी ने कहा कि पंचकूला पुलिस को मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए है। डीसीपी ने कहा कि जो खेमका के खिलाफ शिकायत आई है, उस पर भी कानून के हिसाब से कारवाई की जाएगी।
*ये हैं मामला*

हरियाणा वेअर हाउसिंग के एमडी संजीव वर्मा ने वर्ष 2010 में खेमेका के विभाग में एमडी पद पर रहते हुए दो मैनेजरों की नियुक्ति में अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए। इसकी जांच हुई और कमेटी ने दोनों की नियुक्ति रद्द कर दी। एक सप्ताह पहले संजीव वर्मा ने IAS अशोक खेमका के खिलाफ पंचकूला सेक्टर-5 में FIR दर्ज करने की शिकायत दी। दूसरी ओर IAS अशोक खेमका ने आर्काइव डिपार्टमेंट में वाहन के मिसयूज की शिकायत के पुराने मामले में संजीव वर्मा के खिलाफ भी शिकायत दी। पंचकूला पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। अब खेमका ने अनिल विज को एसएमएस कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद खेमका को साथ लेकर विज पंचकूला पहुंचे और डीसीपी को कार्रवाई के आदेश दिए।
April 27, 2022

मंदिर के भवन पर चला भू-माफिया का हथौड़ा, आज होगी पंचायत

मंदिर के भवन पर चला भू-माफिया का हथौड़ा, आज होगी पंचायत

भिवानी : भू माफिया की नजर में पुराने व जर्जर मंदिर चढ गए हैं। हरियाणा की छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध शहर भिवानी में भू माफिया ने बंसीलाल पार्क के पीछे स्थित जर्जर शिवालय व उसके भवन को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंचे शहर व आसपास के लोगों ने तोड़फोड़ बंद करवा दी। साथ ही शहर के लोगों ने इस मामले में बुधवार को पंचायत बुलाई है। पंचायत के फैसले के बाद ही आगामी रणनीति तय की जाएगी। सर्व धर्म संस्था के संस्थापक ठाकुर रणधीर सिंह व करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र तंवर हालवास ने बताया कि कुछ लोगों ने बंसीलाल पार्क के पीछे स्थित एक शिवमंदिर व उसके पास बने कमरों को तोड़ने का प्रयास किया। उक्त लोगों ने ट्रैक्टर से भवन की दिवारों को गिराने का प्रयास किया। क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना सर्व धर्म संस्था के संस्थापक ठाकुर रणधीर सिंह को दी। सूचना के बाद ठाकुर रणधीर सिंह मौजिज लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दिवारों को तोड़ने के कार्य को रूकवा दिया। सर्व धर्म संस्था के संस्थापक ठाकुर रणधीर सिंह व करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र तंवर हालवास ने बताया कि उक्त मंदिर में लोग पूजा अर्चना के आते हैं। उन्होंने बताया कि करीब पौने दो सौ साल पहले मंदिर, कुआ, बावड़ी व धर्मशाला का निर्माण करवाया गया था। उक्त जगह पर लोग आकर विश्राम करते थे, लेकिन अब भू माफियाओं ने उक्त मंदिर को तोड़ने की साजिश रच डाली। जिसके तहत मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया गया। जिसको लेकर शहर के लोगों में जबरदस्त रोष है। इसी मामले को लेकर बुधवार को शहर के मौजिज लोगों की पंचायत बुलाई जाएगी। जिसमें मंदिर को बचाने के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी।
April 27, 2022

बदले वाहन चलाने के नियम, ऐसी गलती करने पर धड़ाधड़ कटेंगे चालान

बदले वाहन चलाने के नियम, ऐसी गलती करने पर धड़ाधड़ कटेंगे चालान

अंबाला : अंबाला नेशनल हाइवे पर हादसे रोकने के लिए अब पुलिस खास योजना पर काम करेगी। योजना के तहत भारी वाहनों को टारगेट किया जाएगा। भारी वाहनों के कारण बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे पर चलने वाले ट्रकों व अन्य भारी वाहनों को पूरी तरह बाई ओर चलने की सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। अब तक के आंकड़ों को खंगालने पर यह बात सामने आई है कि 80 फीसदी से ज्यादातर हादसे भारी वाहनों की वजह से ही हो रहे हैं। इन हादसों में न केवल बेकसूर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं बल्कि अपने अंग खोकर आपाहिज भी हो रहे हैं। इस योजना पर गंभीरता से काम करने के लिए अंबाला में एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस से जुड़े तमाम अधिकारियों की अहम मीटिंग बुलाई। इस दौरान नेशनल हाइवे पर हादसे रोकने का रोडमैप तैयार किया गया।  ओवरटेक लेन में गाड़ी चलाई तो होगा चालान हादसों के रिकॉर्ड को खंगालने के बाद यह बात सामने आई है कि भारी वाहन जैसे बस व ट्रक ओवरटेक लेन में चलते हैं। इनके चालक अपनी सुविधा के हिसाब से लेन बदलते रहते हैं। आमतौर पर ज्यादातर चालक भारी वाहनों को ओवरटेक लेन में चलाते हैं। इसके कारण अक्सर छोटे वाहन चालक इन भारी वाहनों को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसों का शिकार हो जाते हैं। इन हादसों में भारी वाहनों व उनके चालकों को तो ज्यादा नुकसान नहीं होता लेकिन छोटे वाहन चालक अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। या फिर हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं। अब पुलिस ने ओवरटेक लेन में भारी वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। ऐसे वाहनों के न केवल चालान किए जाएंगे बल्कि जरुरी दस्तावेज न होने पर उन्हें इपाउंड करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को जरुरी हिदायतें दी गई हैं।  बस व ट्रक चालकों को दी जाएगी सूचना कार्रवाई से पहले पुलिस की ओर से नए नियमों की जानकारी बस व ट्रक चालकों को दी जाएगी। इसके लिए अब पुलिस की ओर से रोडवेज जीएम के साथ प्राइवेट बस ऑप्रेटरों को लेटर लिखने की कार्रवाई चल रही है। इसके साथ ही ट्रक यूनियनों को भी नए नियमों से अवगत करवाया जाएगा। जरुरत पड़ी तो इसके लिए ट्रक चालकों के सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। हादसे की बड़ी वजह बनने वाले दूसरे वाहन चालकों को भी कार्रवाई से अवगत करवाया जाएगा। एसपी की ओर से ट्रेफिक पुलिस अधिकारियों को साफ आदेश दिए गए कि ओवरटेक लेन में वाहन चलाने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ हर हाल में ठोस कार्रवाई करनी है ताकि हादसों में असमय मौत का शिकार होने वाले लोगों की जान बचाई जा सके। ओवरटेक लेन में चलने वाले वाहनों पर टारगेट यह बिल्कुल सही है कि अब हम जिले में हादसे रोकने की विशेष प्लानिंग पर काम कर रहे हैं। इसके लिए ओवरटेक लेन में चलने वाले वाहनों को टारगेट किया जाएगा। इन वाहनों के चालक अक्सर अपनी सुविधा के लिहाल से लेन चेंज करते हैं। इसी वजह से हादसे होते हैं। इसके लिए प्लान तैयार हो गया है। जल्द ही उसे लागू कर दिया जाएगा।नियम तोड़ने वाले हैवी वाहन चालकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी। - जश्नदीप सिंह रंधावा, एसपी, अंबाला
April 27, 2022

कैदियों ने चम्मचों से बनाए हथियारों से किया हमला, छह घायल

कैदियों ने चम्मचों से बनाए हथियारों से किया हमला, छह घायल

झज्जर :  मंगलवार देर सांय झज्जर जिला मुख्यालय स्थित दुलीना जेल में आपसी विवाद के चलते कैदियों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। जिसमें दो गुटों के कई लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस द्वारा इस संबंध में नियमानुसार आगामी कार्यवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम खाना खाते समय दो गुटों में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों पक्षों की ओर से बर्तनों की सहायता से बनाए गए चम्मचनुमा हथियारों से हमला बोला गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से तीन-तीन लोगों को घायल होने के चलते स्थानीय नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां उनका उपचार किया गया। एक पक्ष से वीरेंद्र उर्फ वीरा चरखी दादरी, विनोद उर्फ काला गोच्छी तथा नीरज टांडाहेड़ी शामिल है जबकि दूसरे पक्ष की ओर से अश्वनी उर्फ बॉक्सर जिला सोनीपत, प्रीतम व अजीत बादली घायल हुए। जेल में झगड़ा होने की सूचना मिलने के बाद जहां डीएसपी राहुल देव ने नागरिक अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी वहीं शहर थाना प्रभारी शेर सिंह, कर्मबीर, सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार सहित जेल सुप्रीटेडेंट सुरेंद्र दलाल भी सुरक्षा कारणों के चलते अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मामले की गंभीरता के चलते पुलिस और जेल प्रशासन द्वारा विभिन्न पहलूओं को देखते हुए मामले की जांच की जा रही है।
April 27, 2022

भीमराव अम्बेडकर पर की थी अपमानजनक टिप्पणी : फतेहाबाद डीसी के पीए, रिटायर्ड नायब तहसीलदार और एमएलसी पर केस दर्ज

भीमराव अम्बेडकर पर की थी अपमानजनक टिप्पणी : फतेहाबाद डीसी के पीए, रिटायर्ड नायब तहसीलदार और एमएलसी पर केस दर्ज 

फतेहाबाद :  डॉ. भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने फतेहाबाद उपायुक्त के पीए ऋषिराज, रिटायर्ड नायब तहसीलदार सुरजाराम हुड्डा व एमएलसी एसडीएम कार्यालय फतेहाबाद अजमेर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में गांव भिरड़ाना निवासी भूषण कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में भूषण कुमार ने कहा कि गत 15 अप्रैल को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक रिकार्डिंग सुनी, जिसमें सुरजाराम हुड्डा, ऋषिराज और अजमेर सिंह आपस में फोन पर बातचीत कर रहे थे और कह रहे थे कि बाबा साहब की प्रतिमा को जेसीबी से उखाड़ कर फैंक देंगे। इन लोगों ने दलित समाज के खिलाफ अपमानजनक बातें कर गैर अनुसूचित जाति के लोगों को उनके खिलाफ भड़काने का काम किया है। जब उन्होंने लघु सचिवालय में यह रिकार्डिंग सुनी तो इसस हमारी जातिय व सामाजिक भावनाएं आहत हुई। इन लोगों की यह बातचीत सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ‍