Breaking

Wednesday, May 18, 2022

May 18, 2022

शिक्षा-स्वास्थ्य की जो बात करेगा वही हरियाणा में अब राज करेगा : डा.रजनीश जैन

शिक्षा-स्वास्थ्य की जो बात करेगा वही हरियाणा में अब राज करेगा : डा.रजनीश जैन

जींद : दिल्ली की तर्ज पर मौहल्ला क्लीनिक के तहत आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष डा. रजनीश जैन ने अपनी टीम के साथ हाऊसिंग बोर्ड कालोनी बन्द मार्किट जींद में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर की अध्यक्षता वार्ड न0 19 जींद नगर पार्षद उम्मीदवार, समाज सेवी एवं शिक्षाविद रामभगत शास्त्री ने की। इस शिविर में महिलाओं समेत सैकडो़ं लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य सलाह, बी पी ,शुगर व खून की जांच,दवाइयाँ एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इससे आम आदमी व गरीब लोगों को तो फायदा पहुंच ही रहा है साथ में आम आदमी पार्टी का जनाधार भी बढ रहा है। समाज सेवी डा.जैन ने विश्वास दिलाया कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी लगते रहेंगे और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा सर्वोत्तम सेवा है। इस दौरान हाऊसिंग बोर्ड कालोनी बन्द मार्केट जींद में डा. रजनीश जैन की मधुर वाणी व कुशल व्यवहार एवं उत्तम कार्यशैली के मद्देनजर महिलाओं व युवाओं समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से आप आदमी पार्टी की टोपी पहन कर सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिये जाने का भरोसा भी दिलाया गया। इस मौके पर डा. जैन ने कहा कि "शिक्षा, स्वास्थ्य की जो बात करेगा-वही हरियाणा में अब राज करेगा।" उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य दोनों ही देश व प्रदेश के विकास के लिए जरूरी हैं। हरियाणा में गठबंधन सरकार के शासनकाल में दोनों ही क्षेत्रों को कमज़ोर बना दिया है। इसलिए आप के साथ मिलकर आओ, इन्हें मजबूत बनाएं एक बार फिर से हरियाणा को खुशहाल बनाएं। महिला नेत्री डा. जैन ने आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य (मौहल्ला क्लीनिक) शिक्षा,रोजगार,सुशासन,विकास व अन्य जनहितैषी नीतियों का व्याख्यान किया। डा .जैन ने कहा कि हरियाणा आप प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा, स्वास्थ्य,शिक्षा उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जींद शहर समेत पूरे जिले में आप का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की अहितकारी नीतियों व कार्यशैली एवं भ्रष्टाचार से लोग तंग आ चुके हैं उन्होंने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर समेत फल-सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। मंहगाई की जनता पर भारी मार पर रही है। रसोईगैस सिलेण्डर के दाम आसमान छू रहे हैं। लोग वर्तमान गठबंधन सरकार से परेशान हो चुके हैं उन्हें सिर्फ आम आदमी पार्टी ही विकल्प दिखाई दे रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में आप की सरकार आने पर लोगों को बिजली-पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विकास आदि की भरपूर सुविधाएं मिलेगीं और लोगों को भ्रष्टाचार व कुशासन से छुटकारा मिलेगा। इस मौके पर आयोजक समाज सेवी सुनीता शर्मा एवं रामभगत शास्त्री,आम आदमी पार्टी के सैनिक विंग के जिला प्रधान सुरेश शर्मा,सतपाल सन्धू ,रिचा,विक्रम,जयभगवान,प्रवीण,अभिक्षित,अमरजीत,राहुल सैनी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
May 18, 2022

रजिस्ट्रेशन के लिए खोला सुपर-100 पोर्टल, विद्यार्थियों को फ्री मिलेगी JEE और NEET सहित प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग

रजिस्ट्रेशन के लिए खोला सुपर-100 पोर्टल, विद्यार्थियों को फ्री मिलेगी JEE और NEET सहित प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग

भिवानी : जेईई, नीट व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग दिलाए जाने के लिए शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल खोल दिया। विभाग ने उक्त पोर्टल पर 31 मई तक पंजीकरण कराए जाने की छूट दी है। ताकि जो बच्चे पहले पंजीकरण नहीं करा पाए थे। वे बच्चे अब उक्त पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। इस बारे में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने उन विद्यार्थियों के लिए उक्त पोर्टल खोला है। जिन बच्चों ने नौंवी कक्षा किसी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालयों से उत्तीर्ण की हो और अब दसवीं कक्षा में सरकारी स्कूल में पढता हो। ऐसे विद्यार्थियों का प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। सुपर-100 के चयन के लिए अंतिम चयन उन्हीं विद्यार्थियों का किया जाएगा। जिस बच्चे ने दसवीं उत्तीर्ण करके 11 वीं क्लास में विज्ञान संकाय में दाखिला लिया हो। प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन प्रदेश स्तर पर होगा और जो टॉप 100 विद्यार्थी होंगे। उनका चयन करके सरकार अपने खर्च पर उनको कोचिंग आदि देगी। यहां बताते चलें कि शिक्षा विभाग ने उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग का पोर्टल खोला गया है। उसी पोर्टल पर विद्यार्थी 31 मई तक अपना आवेदन जमा करवा सकते है। किन-किन प्रतियोगिता परीक्षाओं की कराएगी तैयारी उक्त पोर्टल पर जिन बच्चों का पंजीकरण होगा। उन बच्चों की एक सामूहिक रूप से प्रदेश स्तर पर एक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया कराया जाएगा। प्रतियोगिता परीक्षा में बेहरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन होगा। चयनित विद्यार्थियों को प्रदेश में सरकारी स्तर पर खोले गए कोचिंग सेंटरों में दो साल तक कोचिंग दी जाएगी और फिर उनको जेईई मेन व नीट की परीक्षा में बैठाया जाएगा। इस तरह के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में कोई परेशानी व खर्च भी नहीं उठाना पड़ेगा।
May 18, 2022

मुरथल के ढाबे पर परांठों के साथ चल रहा था जिस्मफरोसी का धंधा, रेड पड़ी

मुरथल के ढाबे पर परांठों के साथ चल रहा था जिस्मफरोसी का धंधा, रेड पड़ी

सोनीपत : अपने पराठों के स्वाद के लिए सोनिपत स्थित मुरथल के ढाबे देश ही नहीं बल्कि विदेश में मशहूर है। जानकारी के मुताबिक कई ढाबों पर देह-व्यापार और जुएं का गोरखधंधा पकड़े जाने के बाद मुरथल के ढाबों को अपनी इज्जत वापस पटरी पर लाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ सकता है ।अवैध धंधे में पकड़े गए ढाबे लोकप्रियता के मामले में हालांकि इतने प्रचलित नहीं थें। 
लेकिन इनकी वजह से मुरथल के नामी-गिरामी ढाबों के संचालकों को बदनामी का डर सता रहा है।इस घटना के बाद अब ढाबा एसोसिएशन अब इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए योजना बनाने पर रणनीति तैयार कर रहा। 

 
जीटी रोड़ से गुजरने वाले अफसर से लेकर आम आदमी तक हर कोई इन पराठों के स्वाद का मजा उठाना नहीं भूलता है। कुछ महीनों पहले पुलिस को ढाबों पर जुआं,देह व्यापार जैसी गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी मिलती है। जिसके बाद जरूरी कदम उठाए जाते है।
7 जुलाई को इन ढाबों में रेड की गई थी। यहां से 12 युवतियों और 3 युवकों को देह व्यापार और 9 युवकों को जुआ खेलते दबोचा गया । जुआ खेलते पकड़े गए युवकों से 1.63 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने स्थानीय पुलिस व एसडीएम के साथ छापा
May 18, 2022

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विवेक बंसल, उदयभान व नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्षों ने की राहुल गांधी से मुलाकात

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विवेक बंसल, उदयभान व नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्षों ने की राहुल गांधी से मुलाकात
नई दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, रामकिशन गुर्जर, श्रुति चौधरी और जितेंद्र भारद्वाज ने आज राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद हुड्डा ने पत्रकारों को बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ राहुल गांधी की यह पहली बैठक थी। राहुल गांधी ने सभी को एकजुट होकर पार्टी हित में काम करने के लिए कहा है। राहुल गांधी ने कहा है कि सभी मजबूती के साथ जनता की आवाज उठाएं और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करें। 

प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों ने राहुल गांधी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने का भरोसा दिलाया है। आने वाले समय में हरियाणा कांग्रेस तेजी से आगे बढ़ती हुई नजर आएगी। 
उदय भान और नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्षों ने राहुल गांधी का आभार जताया। उदयभान ने कहा कि अगले 3 महीने में संगठन का निर्माण करना और उसे मजबूती देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इससे पहले 29 तारीख को फतेहाबाद में होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। हरियाणा कांग्रेस में बदलाव को लेकर जनता में भारी उत्साह है। लोगों के उत्साह का अंदाजा उसी दिन हो गया था, जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ वह दिल्ली से चंडीगढ़ पदभार ग्रहण करने पहुंच रहे थे। इस दौरान पूरे रास्ते हजारों की तादाद में स्वागत करने के लिए लोग सुबह से लेकर देर रात तक मौजूद रहे। जिसकी वजह से 4 घंटे का सफर 12 घंटे में तय हो पाया। 

नव-संकल्प चिंतन शिविर के लिए किसानों के मुद्दों पर बनी कमेटी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंप दी है। इसमें किसानों को एमएसपी की गारंटी देने, सी2 फार्मूले पर एमएसपी देने, किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने, मुफ्त बिजली देने और मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी लागू करने जैसी क्रांतिकारी सिफारिशें की गई हैं। पार्टी ने इसे अपने संकल्प पत्र में शामिल भी कर लिया है।
May 18, 2022

अशोक खेमका को राहत, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक

अशोक खेमका को राहत, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक, हरियाणा सरकार से जवाब तलब

चंडीगढ़ :  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने वरिष्ठ आईएएस अशोक खेमका की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। खेमका की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। चर्चित आईएएस खेमका ने पंचकूला में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम में दर्ज एएफआईआर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। खेमका के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में पंचकूला के सेक्टर पांच थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। हरियाणा वेयरहाउस कॉर्पोरेशन में मैनेजर के पद पर हुई भर्ती में घोटाले की बात उजागर हुई थी। इस मामले में कॉर्पोरेशन के एमडी संजीव वर्मा ने पंचकूला पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत को आधार बनाते हुए पंचकूला पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम में केस दर्ज किया था। इस मामले में खेमका का नाम सामने आया था, क्योंकि भर्तियों के समय अशोक खेमका एमडी थे। इस मामले में एफआईआर को रद्द करने की अपील करते हुए खेमका ने हाईकोर्ट की शरण ली थी।
May 18, 2022

Indian Railways: रेलवे ने सीनियर सिटीजन के टिकट पर नहीं दी छूट, बुजुर्ग यात्रियों से कमाए 1500 करोड़ रुपये

Indian Railways: रेलवे ने सीनियर सिटीजन के टिकट पर नहीं दी छूट, बुजुर्ग यात्रियों से कमाए 1500 करोड़ रुपये


नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने कोरोना महामारी के दौरान यात्री टिकट से जुड़े बदलाव किए थे। इन बदलाव में एक फैसला था सीनियर सिटीजन को टिकट पर म‍िलने वाली र‍ियायत को निलंबित करने का। इस फैसले से रेलवे ने अच्छी कमाई की है। मार्च 2020 में रेलवे ने कोरोना की शुरुआत में बुजुर्ग यात्रियों को टिकट पर मिलने वाली रियायत खत्म कर दी थी। तब से अबतक रेलवे ने इस फैसले के चलते 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। 
RTI से हुआ खुलासा मध्य प्रदेश के चंद्र शेखर गौर द्वारा दायर की गई सूचना का अधिकार (RTI) में इस बात की जानकारी सामने आई है। RTI के जवाब में रेलवे ने बताया है कि 20 मार्च, 2020 और 31 मार्च, 2022 के बीच रेलवे ने 7.31 करोड़ सीनियर सिटीजन यात्रियों को रियायतें (concession) नहीं दीं। इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 4.46 करोड़ पुरुष, 58 से अधिक आयु की 2.84 करोड़ महिलाएं और 8,310 ट्रांसजेंडर लोग शामिल हैं। 

आरटीआई से मिले जवाब के अनुसार, इस अवधि के दौरान वरिष्ठ नागरिक यात्रियों से प्राप्त कुल राजस्व 3,464 करोड़ रुपये है, जिसमें रियायत के निलंबन के कारण अर्जित अतिरिक्त 1,500 करोड़ रुपये शामिल हैं। 
ट्रांसजेंडर यात्रियों से 45.58 लाख रुपये की कमाई RTI के जवाब में ये बात सामने आई है कि रेलवे ने पुरुष यात्रियों से 2,082 करोड़ रुपये, महिला यात्रियों से 1,381 करोड़ रुपये और ट्रांसजेंडर से 45.58 लाख रुपये राजस्व कमाया है। बता दें, महिला सीनियर सिटीजन पैसेंजर्स 50 प्रतिशत रियायत के लिए एलिजिबल होती हैं, जबकि पुरुष और ट्रांसजेंडर सभी वर्गों में 40 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जाता था। 

फिर हो रही टिकट पर मिलने वाली रियायतों की बाहली की मांग मार्च 2020 में बुजुर्ग नागरिकों को टिकट पर मिलने वाली छूट को बंद करने का फैसला अभी तक कायम है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि बुजुर्ग नागरिकों को मिलने वाली रियायतों को बरकरार नहीं रखा जा सकता। 

 कोरोना के चलते 2020 से 21 के बीच ट्रेन सेवाएं रद्द रहीं थी। लेकिन अब जब एक बार फिर लोगों जीवन पटरी पर लौट रहा है ट्रेन सेवाएं सामान्य होने लगीं हैं, इन रियायतों को बहाल करने की मांग भी उठने लगी है।


2016 में रेलवे ने बुजुर्गों के लिए रियायत को ऑप्शनल बना दिया था पिछले दो दशकों से, रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतें चर्चा का विषय रहा है. कई समितियों ने इन्हें वापस लेने की भी मांग उठाई है। जिसका नतीजा ये रहा था कि जुलाई 2016 में रेलवे ने बुजुर्गों के लिए रियायत को वैकल्पिक बना दिया था। 
*रियायतों की वजह से रेलवे पर पड़ता है कितना बोझ?*

 यात्रियों को दी जाने वाली अलग-अलग रियायतों के चलते रेलवे को हर साल लगभग 2,000 करोड़ रुपये का भारी बोझ उठाना पड़ता है। 
बता दें, वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही रियायत, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर द्वारा दी गई कुल छूट का लगभग 80 प्रतिशत है। 

रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को रियायतें छोड़ने के लिए किया था प्रोत्साहित इससे पहले रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतों को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश की थी  लेकिन रेलवे की वो कोशिश नाकाम रही। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ नागरिक यात्रियों की ‘गिव इट अप’ योजना की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक नहीं रही थी।
May 18, 2022

जींद में डीएवी स्कूल के बाहर छात्र पर चाकू से हमला

जींद में डीएवी स्कूल के बाहर छात्र पर चाकू से हमला 

जींद: जींद जिला मुख्यालय पर बुधवार को छात्रों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया। वारदात अर्बन एस्टेट स्थित डीएवी स्कूल के बाहर हुई। चाकू के हमले से छात्र घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर युवक भाग गए। आसपास के युवकों ने घायल छात्र को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित छात्र से वारदात की जानकारी ली।  
*स्कूल के बाहर हमला*

नरवाना रोड का रहने वाला छात्र राहुल बुधवार सुबह बाइक पर सवार होकर डीएवी स्कूल पहुंचा था। स्कूल के अंदर छात्रों की बाइक या स्कूटी से इंट्री बैन है, इसलिए छात्र ने अपनी बाइक को स्कूल के बाहर खड़ा कर दिया। जब वह बाइक खड़ी कर रहा था, तभी स्कूटी सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उस पर चाकू से हमला कर दिया। युवक के शोर मचाए जाने पर बीच बचाव के लिए आसपास के लोगों को आता देख हमलावर युवक मौके से फरार हो गए।
*पीड़ित छात्र बोला: साथी छात्रों ने किया हमला*

पीड़ित छात्र राहुल ने बताया कि उस पर हमला स्कूल के ही छात्र ध्रुव ने कराया है। कुछ दिन पहले ध्रुव का उसके दोस्त कार्तिक के साथ झगड़ा हो गया था। तब उसने झगड़ा शांत करवाया था। उसी रंजिश के चलते ध्रुव ने उस पर चाकू से हमला किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। डीएवी स्कूल जींद जिले का सबसे बड़ा स्कूल है। दोपहर को छुट्टी के समय छात्रों की भीड़ हो जाती है। हालांकि व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए स्कूल के शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के अलावा अन्य शिक्षकों की बाहर ड्यूटी लगती है ताकि छात्र झुंड बनाकर खड़े न हों। बावजूद इसके शरारती युवक वारदात को अंजाम दे देते हैं।
*जांच अधिकारी बोले: कर रहे हैं जांच*

सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी दिनेश ने बताया कि घायल छात्र की के ब्यान पर आगामी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल हमलावर युवकों की तलाश जा रही है। मामले की तह तक जाया जाएगा। उधर स्कूल की तरफ से भी छुट्टी के समय व सुबह के समय स्कूल के बाहर निगरानी के लिए शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि शरारती तत्व किसी वारदात को अंजाम न दे सकें।
May 18, 2022

हेलिकॉप्टर खरीद पर AAP का कमेंट:स्कूली बच्चों के लिए बसों का प्रबंध नहीं; सरकार अपने लिए खरीद रही उड़न खटोला

हेलिकॉप्टर खरीद पर AAP का कमेंट:स्कूली बच्चों के लिए बसों का प्रबंध नहीं; सरकार अपने लिए खरीद रही उड़न खटोला

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार नया हेलिकॉप्टर खरीदने की योजना बना रही है। करीब इस पर 75 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने मनोहर लाल सरकार को घेरा है। आप का कहना है कि प्रदेश की जनता जान जोखिम में डालकर बसों पर लटकी हुई है। बच्चों के लिए स्कूल कॉलेज जाने के लिए बसों का प्रबंध नहीं है और हरियाणा सरकार अपने लिए उड़न खटोला खरीदेगी। कमाल की बात यह है कि इस उड़नखटोले की कीमत का भुगतान वही जनता करेगी, जो जान जोखिम में डालकर बसों में लटकी हुई है।

*सुशील गुप्ता द्वारा किया गया ट्वीट*

*कीमत 75 करोड़ रुपए*

हरियाणा सरकार के मौजूदा हेलिकॉप्टर की एक्सपायरी डेट का समय 90 से 100 घंटे की उड़ान का बचा है। इसलिए सरकार ने नया हेलिकॉप्टर खरीदने का निर्णय लया है। इसकी कीमत 75 करोड़ रुपए होगी। सरकार के पास एक सरकारी प्लेन भी है। प्लेन की खरीद हरियाणा सरकार ने पहले कार्यकाल के दौरान की थी, जबकि हेलिकॉप्टर की खरीद हुड्‌डा सरकार के समय हुई थी। पायलट और इंजीनियर की टीम ने सरकार को नया हेलिकॉप्टर खरीदने का सुझाव दिया है। यह मामला हाई पावर परचेज कमेटी के समक्ष है और नए सुरक्षा मानकों को तय करके सरकार खरीद करेगी।

Tuesday, May 17, 2022

May 17, 2022

स्कूल की किताबों से भगत सिंह को हटाना उनकी अमर शहीद का अपमान: विक्रम चहल

*स्कूल की किताबों से भगत सिंह को हटाना उनकी अमर शहीद का अपमान: विक्रम चहल*

जींद /उचाना: हाल ही में कर्नाटक में टेक्स्टबुक संशोधन समिति द्वारा दसवीं कक्षा की पाठ्य पुस्तक में शहीद भगत सिंह के पाठ को हटाकर उसके स्थान पर आर एस एस के संस्थापक हेडगेवार के भाषण को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए शामिल किया गया।
आम आदमी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष विक्रम चहल ने भाजपा सरकार के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कन्नड़ पाठ्यपुस्तक में, 23 साल की उम्र में अपने जीवन का बलिदान देने वाले एक महान क्रांतिकारी भगत सिंह पर एक पाठ को हटा दिया गया है, जो उनकी अमर शहीदी का अपमान है और देश हमारे शहीदों का अपमान कभी सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भगत सिंह के स्थान पर आरएसएस के संस्थापक द्वारा, जो लोगों को एकजुट नहीं करता बल्कि सांप्रदायिक नफरत फैलाता है, उनके भाषण को पाट्यक्रम में शामिल किया गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि सत्तारूढ़ भाजपा और संघ परिवार को भगत सिंह सहित देश के स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारियों के प्रति कोई सम्मान नहीं है।
चहल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाए कि भाजपा सरकार देश अपने राज्यों में पाठ्यक्रम बदलने की कवायद की परंपरा चला रही है और अपनी विचारधारात्मक रवैये के हिसाब से पाठ्यक्रम में बदलाव कर रही है जो निहायत ही शर्मनाक विषय है और देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की कुर्बानी का अपमान है। देश अपने शहीदों का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा, भाजपा सरकार को ये फैसला वापस लेना होगा।
May 17, 2022

जींद जेल में नशे की गोलियां मिली, कैदी व चपरासी पर केस

जींद जेल में नशे की गोलियां मिली, कैदी व चपरासी पर केस

जींद : हरियाणा के जींद जिला मुख्यालय पर जेल में पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान कैदी के पास से नशीली गोलियां और चरस बरामद की है। गोलियों तथा चरस को कैदी ने बीड़ी के पैकेट में छुपाया हुआ था। कैदी को नशीले पदार्थ चपरासी ने उपलब्ध करवाया था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर कैदी तथा चपरासी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है। इससे पहले भी जेल में जांच के कैदियों से नशीले पदार्थ मिलते रहते हैं।
 *खरकगागर के अंकित से मिला था बीड़ी का पैकेट*

जेल उपाधीक्षक संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम को कैदियों की तलाशी ली जा रही थी। उसी दौरान गांव खरकगागर निवासी अंकित की तलाशी ली तो उसके पास बीड़ी का पैकेट मिला। जांच करने पर उसमें नशे की 29 गोलियां और सुल्फा पाया गया।
*चपरासी ने कैंटीन में दी थी*

पुलिस पूछताछ में कैदी अंकित ने बताया कि गांव बिधवान के चपरासी शिवकुमार ने उसे कैंटीन में नशे की गोलियां उपलब्ध करवाई थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक संदीप की शिकायत पर कैदी अंकित तथा चपरासी शिवकुमार के खिलाफ के NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
May 17, 2022

बिल्डरों को कराना होगा थर्ड पार्टी से वेरिफिकेशन, वरना होगी कार्यवाही

बिल्डरों को कराना होगा थर्ड पार्टी से वेरिफिकेशन, वरना होगी कार्यवाही

चंडीगढ़ : गुरुग्राम की चिंतल सोसाइटी हादसे के बाद हरियाणा सरकार ने आने वाले वक्त में इस तरह की कोई घटना नहीं हो इसको लेकर आला अफसरों को ठोस प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। आने वाले वक्त में नए भवन और अपार्टमेंट बनाने वाले बिल्डरों को पहले की तरह सेल्फ सर्टिफिकेशन नहीं बल्कि थर्ड पार्टी से कामकाज की गुणवत्ता की जांच करानी होगी। इस दिशा में संबंधित विभाग के अफसरों ने होमवर्क पूरा कर लिया है और थर्ड पार्टी में विशेषज्ञों को शामिल कर बेहतर ढंग से जांच पड़ताल कराने की तैयारी है। यहां पर उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम में करोड़ों रुपये का निवेश कर फ्लैट में रहने वाले चिंतल सोसायटी के लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा था। हादसे के बाद खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अफसरों के साथ गुरुग्राम और चंडीगढ़ में कई बैठकें की हैं। आने वाले वक्त में कोई हादसा ना हो और बिल्डरों द्वारा तैयार किए जाने वाले टावर पूरी तरह से सुरक्षित व कामकाज गुणवत्ता भरा हो इस बात को लेकर रेरा पंचकूला में गुरुग्राम की ओर से खास तैयारी की गई है।  पहले बिल्डर अपने टावर और कामकाज का खुद सत्यापन कर लिया करते थे जिस कारण से निर्माण की क्वालिटी और इस में रहने वाले लोगों के लिए जान का जोखिम बना रहता था। हरियाणा के गुरुग्राम और अन्य कई स्थानों मोहाली में भी इस प्रकार के हादसे हुए जिसके बाद में आप लोगों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। कुल मिलाकर आने वाले वक्त में बिल्डरों की जवाबदेही ज्यादा बढ़ने जा रही है, इसके साथ ही स्वयं सत्यापन का काम समाप्त होने जा रहा है। आला अफसरों ने बिल्डरों पर शिकंजा कसने और नए टावरो में निवेश करने वह रहने वाले सुरक्षित रहें इस बात की खास तैयारी कर ली गई है। अब थर्ड पार्टी पड़ताल और वेरिफिकेशन बेहद बारीकी से कराने की तैयारी है। इस जांच पड़ताल और वेरिफिकेशन के बाद कोई हादसा हुआ तो थर्ड पार्टी जांच पड़ताल करने वाले भी इसके जिम्मेदार होंगे। कुल मिलाकर इन टावरों में रहने वालों को आने वाले वक्त में कुछ राहत महसूस होगी।
May 17, 2022

हाईकोर्ट में आज निकाय चुनाव की सुनवाई:हरियाणा में 51 नगर परिषद और नगर पालिकाओं का खत्म हो चुका है कार्यकाल

हाईकोर्ट में आज निकाय चुनाव की सुनवाई:हरियाणा में 51 नगर परिषद और नगर पालिकाओं का खत्म हो चुका है कार्यकाल

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में नगर निकाय चुनाव को लेकर आज सुनवाई है। हाईकोर्ट याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इनका निपटारा कर सकती है। बता दें कि हरियाणा नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चुनौती दी गई थी।

सरकार ने अबकी बार मेयर का सीधा चुनाव करवाने की नोटिफिकेशन जारी की थी। साथ ही पिछड़ा वर्ग के लिए प्रधान पद आरक्षित किए जाने के फैसले को चुनौती दी। इस पर पिछली बार 10 मई को सुनवाई हुई थी।

हरियाणा सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल किसी कारणवश नहीं पेश हुए तो सुनवाई गई है। बता दें कि प्रदेश में करीब 51 नगर परिषद व नगर पालिकाओं का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इनकी वार्डबंदी भी हो चुकी है।
*भाजपा और जजपा तैयार*

नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा और जजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोनों दलों ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। भाजपा ने अपनी जिला इकाई को इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन लेने और मजबूत उम्मीदवारों की तलाश करने के लिए कह दिया है।
May 17, 2022

स्कॉलरशिप के लिए अनुसूचित जाति एवं सामान्य श्रेणी के खिलाड़ी 20 मई तक करें आवेदन

स्कॉलरशिप के लिए अनुसूचित जाति एवं सामान्य श्रेणी के खिलाड़ी 20 मई तक करें आवेदन 

कैथल : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुधा भासिन ने बताया कि खेल नीति 2009 अंतर्गत जिनकी वार्षिक आय अनुसूचित जाति के लिए 2.50 लाख रुपये तथा सामान्य श्रेणी के 1.80 लाख रुपये सालाना से कम है, उन्हें फेयर प्ले स्कीम के अतर्गत वित्त वर्ष 2021-22 यानि 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 की खेल उपलब्धियों के आधार पर खेल छात्रवृति दी जानी है। छात्रवृति के लिए आवेदन का नमूना विभागीय वेबसाइट www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र चौधरी छोटूराम इंडोर स्टेडियम कैथल में अंतिम तिथि 20 मई 2022 तक दे सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ सत्यापित खेल प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट नम्बर, आईएफएससी कोड आदि लगाने हैं। इसके अतिरिक्त प्रार्थी को आवेदन करते समय अपने मूल दस्तावेज भी दिखाने होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 3500 रुपये, द्वितीय को 3000 रुपये, तृतीय को 2500 रुपये प्रति मास दिए जाने तथा अनुसूचित जाति के खिलाड़ी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर 1500 रुपये प्रति मास छात्रवृति दिए जाने का प्रावधान है। इसी तरह राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 5000 रुपये, द्वितीय को 4000 रुपये तथा तृतीय को 3000 रुपये प्रति मास दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 7000 रुपये, द्वितीय को 6000 रुपये तथा तृतीय को 5000 रुपये प्रति मास दिए जाने का प्रावधान है। इनके अतिरिक्त महिला खिलाड़ियों को 1000 रुपये प्रति मास दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी द्वारा आवेदन पत्र के साथ एफिडेविट देना होगा कि वह हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी है, खिलाड़ी द्वारा प्रतिभागिता करते समय मद निषेद या किसी नशे का प्रयोग नहीं किया गया हो, खिलाड़ी हरियाणा राज्य का शिक्षण संस्थाओं का विद्यार्थी होना अनिवार्य है। खिलाड़ी गत वर्ष के दौरान परीक्षा में फेल न हुआ हो तथा खिलाड़ी द्वारा अन्य संस्था में छात्रवृति हेतु आवेदन जमा न करवाया हो।
May 17, 2022

रोहतक के सांघी में युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका

रोहतक के सांघी में युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका 

रोहतक : रोहतक सदर थाना के अंतर्गत स्थित गांव सांघी और चिड़ी रोड पर एक तालाब में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की चोट मारकर हत्या की गई है। जिसके बाद शव तालाब में फेंका गया है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही 2 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार साहिल उर्फ नारायण निवासी सांघी घर से लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि सुबह सूचना मिली कि चिड़ी रोड पर एक तालाब में युवक का शव मिला है। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। इस दौरान मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घिलोड़ चौकी के प्रभारी जसवंत सिंह दलबल समेत मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। शव को पानी से बाहर निकाला गया तो युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले। एफएसएल इंचार्ज डॉ सरोज दहिया ने भी मौके पर आकर सबूत जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही काली और प्रदीप पर युवक की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। चौकी प्रभारी जसवंत सिंह का कहना है कि अभी मौत के कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
May 17, 2022

हरियाणा में अब इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा , 10 जिलों में 800 बसें आएंगी।

हरियाणा में अब इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा , 10 जिलों में 800 बसें आएंगी। 

चंडीगढ़ : हरियाणा में अब इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा। 10 जिलों में 800 बसें आएंगी। इनमें 600 नॉन एसी व 200 एसी बसें होंगी। एक बार बैटरी चार्ज होने पर बस 200 किमी का सफर तय करेगी। इन बसों में पहले से चल रही बसों के समान किराया लगेगा। जबकि एसी बसों में डेढ़ गुणा किराया लगेगा।

बसों का संचालन नगर निगम द्वारा किए जाने पर विचार किया जा रहा है, इसके अलावा स्पेशल पर्पज व्हीकल योजना के तहत भी संचालन हो सकेगा। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मंगलवार को यह प्रपोजल सीएमओ को भेजेंगे। यहां से अनुमति मिलते ही बसें आएंगी। संभावना यही है कि नवंबर में पहली बस आएगी, जो महीनेवार बढ़ती रहेंगी। सरकार पहले भी 2000 अन्य बसें खरीदने की योजना बना चुकी है।
*12 साल या 10 लाख किमी तक चलेंगी बसें*

बसों के लिए हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों ने सीईसीएल कंपनी से संपर्क किया है, जहां इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर बातचीत का दौर शुरू हुआ है। कंपनी की ओर से ड्राइवर, चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक रिपेयर मैनेजमेंट, बिजली खर्च आदि शामिल होगा। एक बस को 12 साल या 10 लाख किलोमीटर तक चलाने की योजना है। कंपनी की ओर से देश के 5 शहर सूरत, हैदराबाद, दिल्ली, बैंगलूर और कोलकाता के लिए 5,450 बसें देने के लिए टेंडर फाइनल हुआ है।
*एक बार चार्ज करने पर 200 किमी तक चलेंगी*

रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, एक बस की लंबाई 12 मीटर होगी, इसमें 50 प्लस सीट होंगी। यह बस एक बार चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर का सफर तय करेगी। प्रपोजल पर सीएमओ से यदि इसी माह मुहर लग जाती है तो बसें नवंबर तक हरियाणा में आना शुरू हो जाएंगी।

*एक से दूसरे जिले तक भी कर सकेंगी सफर*

इन बसों का संचालन यूं तो शहरों में करने की योजना है, लेकिन इन बसों को दूसरे जिलों तक भी कनेक्ट किया जाएगा, हरियाणा में एक से दूसरे जिले की दूरी इतनी अधिक नहीं है। चूंकि बस 200 किलोमीटर तक चल सकेगी, रोडवेज डिपो में इन बसों की चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
*कहां कितनी बसें आएंगी*
फरीदाबाद - 100
गुड़गांव - 50
पानीपत - 80
अम्बाला - 100
यमुनानगर - 80
हिसार - 100
रोहतक - 80
करनाल - 100
सोनीपत - 80
पंचकूला - 50

हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा, इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। 800 बसों का 10 जिलों में संचालन किए जाने की योजना है। प्रपोजल तैयार कर सीएम को भेजा जाएगा। -मूलचंद शर्मा, परिवहन मंत्री, हरियाणा।
May 17, 2022

अपने रक्तचाप को सटीक रूप से मापें , इसे नियंत्रित करें लम्बे समय तक जीवित रहें – डॉ० रमेश पांचाल

अपने रक्तचाप को सटीक रूप से मापें , इसे नियंत्रित करें लम्बे समय तक जीवित रहें – डॉ० रमेश पांचाल 

जींद : ( संजय कुमार ) --विश्व उच्च रक्तचाप दिवस  के मौके पर स्वास्थ्य विभाग एनसीडी सेल जिला जींद की ओर से सिविल सर्जन डॉ मंजू कादियान की अध्यक्षता में उच्च रक्तचाप दिवस  आयोजन Govt PG College जींद में मनाया गया। 
डिप्टी सिविल सर्जन एनसीडी डॉ रमेश पांचाल ने government PG कॉलेज में उपस्थित छात्रो को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस  के उपलक्ष में संबोधित करते हुए बताया कि 17 मई को हर साल विश्व हाइपरटेंशन डे (World Hypertension Day ) मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य हाइपरटेंशन जैसी घातक बीमारी का पता लगाने, उसे कंट्रोल या खत्म करना है। उन्होंने बताया  कि आजकल की दौड़भाग भरी जिंदगी में लोग कम उम्र में ही हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में एक बैलेंस और तनाव रहित जिंदगी जीने के लिए लोगों को जागरुक करने के मकसद से हर साल विश्व हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है। हाइपरटेंशन (Hypertension) को साइलेंट किलर भी कहा जाता है। कई बार इस बीमारी से पीड़ित शख्स में किसी भी तरह के लक्षण नजर नहीं आते। लेकिन यह कार्डियोवस्कुलर सिस्टम और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। हाइपरटेंशन होने पर ज्यादा पसीना आना, घबराहट होना, अच्छे से नींद न आना जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। कई बार हाइपरटेंशन के मरीजों में तेज सिरदर्द और नाक से खून भी आता है। 
 इस अवसर पर जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एनसीडी डॉ संजीत सिंह ने बताया कि हाइपरटेंशन (Hypertension) ब्लड प्रेशर से जुड़ी एक ऐसी बीमारी है, जिसमें रक्तचाप तय मानक से ज्यादा हो जाता है। दरअसल, धमनियों के जरिए खून को दौड़ने के लिए प्रेशर की एक निश्चित मात्रा की जरूरत होती है। कई बार खून का बहाव सामान्य से ज्यादा हो जाता है तो यह धमनी की दीवार पर ज्यादा दबाव डालता है। इसे ही हाइपरटेंशन कहते हैं। इस मौके पर 200 बच्चों की उच्च रक्तचाप की जांच की गई। 
डॉक्टर गोपाल गोयल एस एम ओ जीएच जींद ने बताया कि हाइपरटेंशन को हल्के में ना लें इसकी निरंतर जांच करवाएं जिससे स्वास्थ्य की पूर्ण देखभाल हो सके। समय-समय पर नागरिक अस्पताल में जांच करवाएं व इनकी दवाई नागरिक अस्पताल में उपलब्ध है जिसका आप लाभ ले सकते है। 
इस अवसर पर गवर्नमेंट कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल ओ.पी. गुप्ता, लेक्चरर  गौरव, महिला सेल इंचार्ज Ms सुमन, रेड क्रॉस इंचार्ज भागवान दास, प्रेम, पूनम, निशा, शर्मीला आदि स्टाफ उपस्थित रहे। 
इसके अतिरिक्त जिले जींद के अंतर्गत chc / GH सत्र पर  भी विश्व उच्च रक्तचाप दिवस  मनाया गया | जिस में उपस्थित सभी स्टाफ व छात्राओं को उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूक किया गया। 
इस कार्यक्रम में एनसीडी विभाग जिला जींद की तरफ से जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एनसीडी डॉ संजीत सिंह, नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सुमन, सुनीता , रेनू ,सरोजबाला, डी.ई.ओ. प्रदीप कुमार, एच०ए० नसीब कुमार व एस०ए० विनोद कुमार भी उपस्थित रहे। 
इसके साथ-साथ पूरे जिला जींद के अंतर्गत NCD क्लिनिक जीएच ,नरवाना, उझाना, उचाना,  जुलाना, सफीदों, अलेवा व UPHC-1 &UPHC-2पर भी यह विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर अवेयरनेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।