Breaking

Sunday, August 20, 2023

August 20, 2023

विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख ठगे:जींद के युवक को कनाडा भेजने का झांसा देकर फंसाया, पैसे वापस मांगने पर मारने की धमकी

विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख ठगे:जींद के युवक को कनाडा भेजने का झांसा देकर फंसाया, पैसे वापस मांगने पर मारने की धमकी
हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से कनाडा भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए हड़पे गए हैं। मामले में आरोपी करनाल के सेक्टर-13 निवासी एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी, इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में सफीदों के गांव छापर निवासी गुरजंट ने बताया कि पिछले साल उसके दोस्त के जरिए उसकी मुलाकात करनाल के सेक्टर-13 निवासी सुशील पुत्र आत्म प्रकाश के साथ हुई। सुशील ने बताया कि वह कनाडा में टूरिस्ट वीजा लगवा कर युवाओं को विदेश भेजता है। उनके कागज पक्के करवा कर काम दिलवाता है।
कनाडा भेजने की डील 30 लाख में हुई
गुरजंट के अनुसार, उसके दोस्त को भी उसने कनाडा टूरिस्ट वीजा पर भेजा था। सुशील की बातों में आकर गुरजंट ने खुद को कनाडा भेजने की बात की तो सुशील ने कहा कि कनाडा के लिए 30 लाख रुपए लगेंगे। 10 लाख एडवांस देने पड़ेंगे। गुरजंट ने NEFT से 10 लाख रुपए सुशील को दे दिए। सुशील ने एक दो महीने में कनाडा भेजने की बात कही।
गुरजंट ने बताया कि 4-5 महीने बीतने के बाद भी जब वह कनाडा नहीं जा पाया तो उसने सुशील से पैसे मांगे। सुशील ने कुछ दिन का समय और मांगा। इसके बाद कनाडा के लिए बायोमीट्रिक भी कार्रवाई, लेकिन उसके भी काफी दिन बाद तक वह कनाडा नहीं गया तो उसने पंचायत करके अपने पैसे मांगे।
2 चेक दिए, लेकिन दोनों बाउंस हो गए
गुरजंट को सुशील ने 10 लाख रुपए का चेक देते हुए उसे कुछ दिन बाद बैंक में लगाने के लिए कहा, लेकिन चेक बाउंस हो गया।इसके बाद फिर सुशील ने एक और चेक दिया और वह भी बाउंस हो गया। इसके बाद सदर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। जिस पर सदर थाना सफीदों पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
August 20, 2023

‘नूंह हिंसा में कांग्रेस का हाथ, AAP ने रचा था षड्यंत्र’, ओपी धनखड़ के बयान से हरियाणा में सियासी भूचाल!

‘नूंह हिंसा में कांग्रेस का हाथ, AAP ने रचा था षड्यंत्र’, ओपी धनखड़ के बयान से हरियाणा में सियासी भूचाल!
Haryana Bulletin News: हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का नूंह हिंसा को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की संलिप्तता का खुलासा हो चुका है। मेवात में बीजेपी के बढ़ते जनाधार से कांग्रेस बौखलाई हुई थी। मेवात की तीनों सीटों पर जनता बीजेपी का परचम फहराने का मन बना रही थी, जिससे बौखलकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने षड्यंत्र रचा। धनखड़ ने कांग्रेस और आप की मानसिकता को विभाजनकारी बताया।
*धनखड़ ने सुरजेवाला पर भी बोला हमला*

हरियाणा बीजेपी के मुखिया धनखड़ ने कहा कि मेवात को विकास के रास्ते पर बढ़ते हुए देखकर कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। वहीं धनखड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता राम होती है. कांग्रेसी पूरी तरह से बौखला चुके हैं।
*विधायकों को राजस्थान भेजने पर दिया जवाब*

ओम प्रकाश धनखड़ ने राजस्थान में हरियाणा के 25 बीजेपी विधायकों को भेजने के सवाल पर कहा कि बीजेपी में सांसद हो या विधायक सभी कार्यकर्त्ता है। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी के आधार पर बीजेपी चुनाव लड़कर सत्ता में आएगी। धनखड़ ने कहा कि कहा कांग्रेस अभी तक अपने संगठन का गठन नहीं कर पाई है। वो कैसे सत्ता में आ जाएगी।
August 20, 2023

हरियाणा बोर्ड ने स्कूलों में एडमिशन डेट बढ़ाई:9वीं से 12वीं में 31अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे; पहले 14 अगस्त थी लास्ट डेट

हरियाणा बोर्ड ने स्कूलों में एडमिशन डेट बढ़ाई:9वीं से 12वीं में 31अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे; पहले 14 अगस्त थी लास्ट डेट
हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के राहत भरी खबर है। 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी 31 अगस्त तक दाखिला ले पाएंगे। जिसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने दाखिले की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की है। इससे पहले 14 अगस्त तक दाखिले के अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन इसके बाद भी कुछ विद्यार्थी दाखिला नहीं ले पाए।

जिसके कारण वंचित विद्यार्थियों को दाखिले का एक और मौका दिया गया है। विभाग ने पत्र जारी करके प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखा है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों (सरकारी व प्राइवेट स्कूलों) निर्देश जारी करें ताकि विद्यार्थियों को दाखिले में कोई परेशानी न हो।
पहले भी बढ़ी थी डेट
इससे पहले 15 जुलाई को 31 जुलाई तक एडमिशन डेट बढ़ाई गई थी। वहीं बाद में इसे 14 अगस्त तक दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ा दी, लेकिन अब हरियाणा में नए सत्र 2023-24 के लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
मॉडल संस्कृति स्कूलों पर लागू नहीं
सेकेंडरी शिक्षा निदेशक के यह आदेश राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों पर लागू नहीं होगा। इन स्कूलों के प्रिंसिपल इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार दाखिला करेंगे।
August 20, 2023

दिल्ली के साइकिलिस्ट पहुंचे रोहतक:एक साल का लक्ष्य 6 दिन में 1500 किलोमीटर साइकिल चलाकर किया पूरा, हाथों में पड़े छाले

दिल्ली के साइकिलिस्ट पहुंचे रोहतक:एक साल का लक्ष्य 6 दिन में 1500 किलोमीटर साइकिल चलाकर किया पूरा, हाथों में पड़े छाले
दिल्ली से साइकिलिस्ट कमल बिष्ट रोहतक पहुंचे हैं। वे विश्वस्तरीय साइकिल प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं। 43 वर्षीय साइकिलिस्ट कमल बिष्ट ने 6 दिन में 1500 किलोमीटर साइकिल यात्रा तय समय अनुसार और बीच की बाधा को पार करते हुए करनी थी।

यह ऑडेक्स पेरिस ( फ्रांस) की सुपर रेडिनियर प्रतियोगिता है। जिसके अंतर्गत एक राइडर को एक वर्ष के अंदर 200, 300, 400 और 600 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है।
दिल्ली से आए कमल बिष्ट ने इन सभी दूरियों को 6 दिन में ही पूरी करने का संकल्प लिया। इस दौरान इनका दो‌ बार रोहतक जिले में भी आगमन हुआ। साथ ही उन्होंने सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, जीरकपुर, खन्ना, लुधियाना सहित पंजाब के क‌ई जिलों को कवर किया।
हाथों में पड़े छाले
उन्होंने बताया कि कमल बिष्ट अब तक 1 लाख 35 हजार किलोमीटर से अधिक की साइकिल यात्रा कर चुके हैं। वह एक मैराथन धावक भी हैं। इस साइकिल यात्रा के दौरान कमल बिष्ट के हाथों पर छाले पड़ गए थे, लेकिन ये छाले भी उनको रोक नहीं पाए और उन्होंने अपना टारगेट पूर्ण किया।
पर्यावरण, जल प्रदूषण व स्वास्थ्य के प्रति कर रहे जागरूक
इस साइकिल प्रतियोगिता के द्वारा युवाओं को वह पर्यावरण, जल प्रदूषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9-10 साल से वे लगातार साइकिल के माध्यम से लगभग पूरा भारत कवर कर चुके हैं।
August 20, 2023

हरियाणा के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट:यमुनानगर-पंचकूला के लिए वॉर्निंग; 22 तक एक्टिव मानसून, 24 घंटे में 4.5MM पानी गिरा

हरियाणा के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट:यमुनानगर-पंचकूला के लिए वॉर्निंग; 22 तक एक्टिव मानसून, 24 घंटे में 4.5MM पानी गिरा

हरियाणा में इन दिनों फिर से मानसून एक्टिव है। शहरों में कुछ घंटों की बारिश से जगह जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

हरियाणा में फिर मानसून एक्टिव है। राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने आज 9 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें यमुनानगर और पंचकूला जिलों के लिए वॉर्निंग दी गई है। वैसे भी अगस्त में काफी कम बारिश हुई हैं। 7 दिनों की बारिश का आंकड़ा देखें तो सामान्य 72% कम बारिश हुई है।

ADVERTISEMENT

वहीं मानसून सीजन की बात करें तो जून, जुलाई और अगस्त में अब तक 18% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है


इन जिलों में बारिश के आसार
जिन जिलों में बारिश के आसार हैं उनमें उत्तर हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल शामिल हैं। वहीं दक्षिण और दक्षिण पूर्व के सिर्फ दो जिले सोनीपत, पानीपत और राज्य के पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के जिले जींद में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में 50 MM तक बारिश होने के आसार हैं।


24 घंटे में 4.5 MM बारिश
हरियाणा में 24 घंटे में महज 4.5 MM बारिश हुई है। इस बारिश से अब अगस्त में सामान्य से बारिश 65% से घटकर 61% पर पहुंच गई है। अगस्त में 7 दिनों में महज 9.5 MM ही बारिश हुई है। यह सामान्य (34.3) मिलीमीटर बारिश से 72% कम है। हालांकि एक दिन की बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है।

कई जिलों का तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच गया था, लेकिन बारिश से अब 35 डिग्री से नीचे आ गया है।

हवाओं में बदलाव से बने बारिश के आसार
हरियाणा के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हवाओं में बदलाव होने के आसार बने हैं। पश्चिम से पूर्व की ओर हवा चलने से 22 अगस्त तक कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

August 20, 2023

केंद्रीय मंत्री बोले- BJP नहीं छोड़ूंगा:बीरेंद्र सिंह ने कहा- परिवार भाजपा से ही लड़ेगा चुनाव, 2 अक्टूबर को जींद में रैली

केंद्रीय मंत्री बोले- BJP नहीं छोड़ूंगा:बीरेंद्र सिंह ने कहा- परिवार भाजपा से ही लड़ेगा चुनाव, 2 अक्टूबर को जींद में रैली
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह।
हरियाणा के भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह 2 अक्टूबर को जींद में रैली करने जा रहे हैं। बीरेंद्र सिंह ने रैली से पहले इन चर्चाओं को खारिज कर दिया कि वे भाजपा छोड़ेंगे और नई राजनीतिक जगह की तलाश कर रहे हैं।
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा से सिर्फ अपने विचार ठोस तरीके से रखता हूं। आज के दिन भाजपा जिस तरह से रणनीति को तैयार कर रही है, उससे भाजपा का ग्राफ बढ़ेगा। अगर वह गठबंधन में मिलकर लड़ेंगे तो नुकसान होगा। उनका परिवार भाजपा से ही चुनाव लड़ेगा।
भाजपा एक मजबूत पार्टी
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा 10 साल सत्ता में है। उसने एक सामाजिक रूप से विस्तार लोगों को जोड़ने का काम किया है। भाजपा एक मजबूत पार्टी है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनावों में भाजपा इसलिए हारी क्योंकि वहां पर एक बात चल पड़ी कि कर्नाटक की सरकार में जितना भ्रष्टाचार है, कहीं और नहीं है। जब पार्टी सत्ता में होती है तो कहीं न कहीं ऐसी चीजें होती हैं।
बीरेंद्र ने कहा कि 2 अक्तूबर को जींद में होने वाली मेरी आवाज सुनो रैली का कार्यक्रम बीजेपी छोड़ने, कांग्रेस में जाने, अपना नया दल बनाने या किसी बड़े गठबंधन की योजना बनाने आदि से परे हटके है।
गठबंधन से चुनाव लड़ने के हक में नहीं बीरेंद्र सिंह
बीरेंद्र सिंह और उनके सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह व पत्नी प्रेमलता जजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने के पक्षधर नहीं है। चौटाला और बीरेंद्र सिंह का परिवार लोकसभा और विधानसभा चुनावों में तीन बार आमने- सामने रह चुके हैं। जिसमें तीन बार बीरेंद्र सिंह का परिवार और दो बार चौटाला परिवार चुनाव जीता है। गठबंधन के चलते जजपा हिसार लोकसभा और उचना विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी जता रही है।
August 20, 2023

हरियाणा को एक और वंदे भारत मिलेगी:चंडीगढ़-जयपुर रूट पर चलेगी; अभी प्रदेश में दौड़ रहीं 3 ट्रेनें, किराए पर बाद में होगा फैसला

हरियाणा को एक और वंदे भारत मिलेगी:चंडीगढ़-जयपुर रूट पर चलेगी; अभी प्रदेश में दौड़ रहीं 3 ट्रेनें, किराए पर बाद में होगा फैसला
हरियाणा के अंबाला रेलवे डिवीजन से अभी 3 वंदे भारत गुजरती हैं।

हरियाणा को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलेगी। रेलवे का अंबाला डिवीजन इस ट्रेन को चलाने की तैयारी कर रहा है। यह नई ट्रेन चंडीगढ़ से जयपुर रूट पर दौड़ेगी। वहीं रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेनों के लिए नए मार्ग तलाशे जा रहे हैं।

उत्तर रेलवे के अंबाला डिवीजन ने दिल्ली के रास्ते चंडीगढ़-जयपुर मार्ग के लिए वंदे भारत की मांग की है। डिवीजन को उम्मीद है कि रेलवे बोर्ड इसे हरी झंडी दे देगा। वर्तमान में, 3 वंदे भारत ट्रेनें अंबाला डिवीजन से होकर गुजरती हैं।
किराए पर बाद में होगा फैसला
वर्तमान में चंडीगढ़ से जयपुर के लिए 2 ट्रेनें (गरीब रथ और दौलतपुर चौक-साबरमती बीजी एक्सप्रेस) चल रही हैं। अधिकारियों का मानना ​​है कि चंडीगढ़-जयपुर रूट पर नई ट्रेन शुरू होने से न सिर्फ यात्रियों को नया अनुभव मिलेगा, बल्कि यात्रा का समय भी कम होगा। हालांकि यात्रा का समय और किराया रेलवे बोर्ड द्वारा तय किए गए रूट पर निर्भर करेगी।

100% यात्रियों के साथ चल रही वंदे भारत
दिल्ली-कटरा वंदे भारत 100 प्रतिशत यात्रियों के साथ चलती है। अंब-अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत भी कुछ दिनों को छोड़कर लगभग 100 प्रतिशत यात्रियों के साथ चलती है। उम्मीद है कि चंडीगढ़-जयपुर रूट पर भी वंदे भारत को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
अभी इन रूटों पर चल रही हैं ट्रेन
हरियाणा में अभी तीन रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित हो रही हैं। दिल्ली-कटरा रूट पर यहां से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। वहीं अंब-अंदौरा-नई दिल्ली और तीसरी नई दिल्ली से ऊना हिमाचल प्रदेश तक संचालित होती है। यह सभी ट्रेनें अंबाला, चंडीगढ़ होकर गुजरती हैं।
August 20, 2023

हमारे त्यौहार बच्चों में अच्छे संस्कार व कर्तव्य निष्ठा की प्रेरणा देते हैं : डॉ गणेश कौशिक

हमारे त्यौहार बच्चों में अच्छे संस्कार व कर्तव्य निष्ठा की प्रेरणा देते हैं : डॉ गणेश कौशिक
जींद : स्थानीय वुड स्टॉक पब्लिक स्कूल में तीज का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने स्कूल में लगे विभिन्न झूलों पर झूल कर इस त्यौहार को बड़े उत्साह व खुशी के साथ मनाया। इसी क्रम में विद्यालय के सभागार में तीज त्यौहार के महत्व को दर्शाते हुए तीनों हाउसेस के प्रतिनिधि बच्चों ने अंग्रेजी भाषा में भाषण देकर वाही वाही लूटी। इस अवसर पर तीज विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता भी रखी गई।   विद्यालय के प्राचार्य डॉ गणेश कौशिक ने कहा कि सावन के महीने में हरियाली तीज का विशेष महत्व होता है। हमारे त्यौहार बच्चों में अच्छे संस्कार व कर्तव्य निष्ठा की प्रेरणा देते हैं। विद्यालय के सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने इस त्यौहार को बड़े हर्षोल्लास व खुशी के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय मैनेजमेंट के सभी मेंबर भी उपस्थित रहे।

Saturday, August 19, 2023

August 19, 2023

गदर 2 देखने के बाद अनुपम खेर ने दिया अजीबोगरीब बयान, बोले- ‘सनी देओल एक्टर नहीं…

गदर 2 देखने के बाद अनुपम खेर ने दिया अजीबोगरीब बयान, बोले- ‘सनी देओल एक्टर नहीं…
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं। दरअसल 22 साल बाद भी तारा सिंह और सकीना की जोड़ी फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं और फिल्म ने सिर्फ 7 दिनों में 284 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई कर डाली हैं। फिल्म को देखने के बाद फैन्स और सेलेब्स लगातार इसकी तारीफ कर रहे हैं और इसी बीच अभिनेता अनुपम खेर का भी फिल्म को लेकर एक बयान सामने आया हैं।अनुपम ने ट्विटर पर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी की जमकर तारीफ की हैं। इसके आलावा उन्होंने फिल्म को ‘इमोशंस की सुनामी’ कहा हैं।

*ट्वीट द्वारा अनुपम खेर ने की गदर-2 की तारीफ*
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1692170567116566886?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1692170567116566886%7Ctwgr%5E2d6a8d94403d629a65447e90588f8c5bb0e8516e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fadbudhindia.com%2Fgadar-2-review-by-anupam-kher%2F
अनुपम ने अपने ट्वीट में फिल्म की क्लिप और फोटो शेयर की और लिखा, ‘मुझे आज भी याद हैं आखिरी बार मैं इस सिंगल स्क्रीन थिएटर में अपनी फिल्म ‘हम’ के प्रीमियर पर गया था। गदर-2 फिल्म इमोशन्स की सुनामी है जो ना स्क्रीन पर अभिनेता महसूस करता है बल्कि ऑडियन्स भी थिएटर में महसूस करती है। आपको ये एक रोलर कोस्टर राइड पर ले जाता है कि एक गौरवान्वित भारतीय होने का क्या अर्थ है। ये फिल्म सच में यह हमारे देश की बहुसंस्कृति/बहुधर्म पहलू का जश्न मनाती है। लोग हर डायलॉग को सुनकर चिल्लाते हैं।’
ट्वीट द्वारा अनुपम खेर ने की गदर-2 की तारीफ

आगे उन्होंने सनी देओल की तारीफ करते हुए लिखा, ‘सनी अब सिर्फ एक्टर नहीं है वह एक कल्ट हैं।वह फायर है और उनकी हीट आप अपनी आत्मा तक महसूस करते हैं। उत्कर्ष बेहद शानदार हैं। इसके आलावा मनीष वाधवा बतौर पाकिस्तान जनरल अद्भुत हैं। डायरेक्टर अनिल शर्मा मुझे सिनेमा हॉल में इस जॉयराइड देने के लिए शुक्रिया, जय हो’

Friday, August 18, 2023

August 18, 2023

गृहमंत्री अनिल विज ने डीजीपी से पिछले एक साल से अधिक समय से लंबित मामलों की रिपोर्ट तलब की

गृहमंत्री अनिल विज ने डीजीपी से पिछले एक साल से अधिक समय से लंबित मामलों की रिपोर्ट तलब की
चण्डीगढ़, 18 अगस्त - हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को पिछले एक साल से अधिक समय से लंबित मामलों की रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में गृह मंत्री ने आज ऐसे मामलों के लंबित होने के कारण बताओ की जानकारी पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर मांगी है

श्री विज ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में लगभग 3229 मामले ऐसे हैं जो एक वर्ष से अधिक समय से लंबित हैं। यह बेहद गंभीर मामला है और न्याय दिलाने के लिए इसका कारण स्पष्ट करना जरूरी है।

गृह मंत्री ने पुलिस महानिदेशक को पत्र के माध्यम से कहा है कि उन पुलिस अधिकारियों/आईओ से स्पष्टीकरण मांगा जाए, जिनके पास एक वर्ष से अधिक समय से मामले लंबित हैं और ऐसे सभी मामलों की एक विस्तृत रिपोर्ट संबंधित द्वारा बताए गए कारणों के साथ 15 दिनों के भीतर उन्हें सौंपी जाए।

गृह मंत्री ने पुलिस महानिदेशक को कहा कि पुलिस विभाग की गत 8 मई, 2023 को समीक्षा बैठक हुई थी। बैठक के दौरान विभिन्न जिलों में अब तक लंबित पड़े मामलों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी थी।
August 18, 2023

प्रत्येक गांव में और तेज गति से चलेगा विकास का पहिया - दुष्यंत चौटाला

प्रत्येक गांव में और तेज गति से चलेगा विकास का पहिया - दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ ,18 अगस्त - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने जींद जिला के  गांव खटकड़ तथा बड़ौदा में जन सम्पर्क अभियान के दौरान कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा आमजन को सरकारी योजनाओं का त्वरित फायदा पहुँचाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रक्रिया स्थापित की गई है। इसके तहत सरकार के करीब 50 विभागों की 542 से ज्यादा सेवाओं का लोगों को सीधा एवं ऑनलाईन लाभ मिल रहा है। इस प्रक्रिया के शुरू होने से आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, जाति व जन्म प्रमाण पत्र, रिहायसी प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन जैसी सेवाओं के लिए प्रत्येक व्यक्ति घर बैठे ऑनलाईन आवेदन कर सकता है, इससे उनके सरकारी दफ्तरों में आने- जाने के समय व पैसे की भी बचत हुई है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जींद जिला का उचाना विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के विकासशील क्षेत्रों में शुमार हो चुका है और भविष्य में यह क्षेत्र विकास का मॉडल बनेगा। उन्होंने कहा कि उनके करीब साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान उचाना के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रिकॉर्ड विकास कार्य करवाए गए हैं । उन्होंने कहा कि 800 करोड़ रुपए की सौ से ज्यादा विकास परियोजनाओं की हलका वासियों को सौगात दी जा चुकी है। इसके अलावा भविष्य में भी विकास का यह पहिया और तेजी से दौड़ेगा।
 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का सुधारीकरण, नवीनीकरण और विस्तारीकरण कर गांव दर गांव बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की गई है साथ ही ग्रामीणों को यातायात में सुगमता मिली है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में ई- डिजिटल लाईब्रैरी, सामुदायिक केन्द्र, शहरों की तर्ज पर पार्क व तालाबों का सौंदर्यीकरण जैसे आधारभूत कार्य करवाए जा रहे हैं ।
 
श्री दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि ग्रामीण युवा तथा महिलाओं का उत्थान उनकी कार्यशैली का सर्वोच्च एवं मूल उद्देश्य है और इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानाओं में युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार के अवसर, पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को पचास प्रतिशत तथा ग्रामीण राशन डिपुओं में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी के क्रांतिकारी फैसले उनकी जनसेवा के प्रति भावना को स्वतः दर्शाता है।



August 18, 2023

अधिकारी बिजली के पोल का पहले से ही सही एस्टिमेट बनाएं - ऊर्जा मंत्री

अधिकारी बिजली के पोल का पहले से ही सही एस्टिमेट बनाएं  - ऊर्जा मंत्री
चण्डीगढ़,18 अगस्त - हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि बिजली अधिकारी बिजली के पोल का अनुमान (एस्टिमेट) पहले से ही सही बनाएं। अगर एस्टिमेट तीन गुना से ज्यादा बन गया है तो वह बिल ठीक नहीं है उसे जारी ही ना करें। इस प्रकार के कई मामले संज्ञान में आए हैं।
चौधरी रणजीत सिंह ने आज जिला नारनौल में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव भी उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री बिजली पोल का अनुमान सही न बनने से संबंधित कई मामले संज्ञान में आए हैं जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पहले बिल बनकर जाता है अगर बिल बड़ा बन जाता था तो उसका फैसला हिसार में होता था। अब हमने इसे सर्किल डिजिट पर कर दिया है पहले एसई करेंगे उसके बाद एसडीओ करेंगे।
 
अब हमारा लाइन लॉस 9.25 है जो पहले 31 प्रतिशत था

पत्रकारों द्वारा बिजली चोरी सिंगल डिजिट में आने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब हमारा लाइन लॉस 9.25 है जो पहले 31 प्रतिशत था। एक फीसदी लाइन लॉस घटने पर निगम को लगभग 300 करोड़ रुपए का फायदा होता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली के लिए चार कंपनियां काम कर रही हैं जो देश में एक नंबर पर है। हम गुजरात से भी आगे हैं।
ऊर्जा मंत्री ने जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक में 15 मामलों की सुनवाई की। इनमें से 11 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान किसी भी मामले में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ चार्जशीट या सस्पेंड की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
August 18, 2023

व्यवस्था परिवर्तन के 9 साल: मनोहर सरकार ने विकासात्मक कार्यों के साथ समाज निर्माण के लिए किए अनेक कार्य

व्यवस्था परिवर्तन के 9 साल: मनोहर सरकार ने विकासात्मक कार्यों के साथ समाज निर्माण के लिए किए अनेक कार्य
चंडीगढ़,18 अगस्त – किसी भी प्रदेश व देश के लिए उन्नति का मतलब केवल विकास कार्यों या भौतिक विकास तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि समाज हित व एक सभ्य समाज के निर्माण के लिए काम करना भी सरकार की जिम्मेवारी होती है। इस उक्ति को सही मायने में चरितार्थ करके मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दिखाया है कि राजनीति में रहते हुए समाज की भलाई के लिए व्यापक तरीके से कार्य किया जा सकता है। मनोहर सरकार के पिछले लगभग 9 सालों के कार्यकाल को व्यवस्था परिवर्तन का काल कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री ने आमजन के जीवन को सुगम बनाने की जो पहल की थी, उससे आज आम जनमानस के अधिकारों का हनन होने की बजाये उन्हें घर बैठे सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।

मनोहर लाल ने आईटी का प्रयोग करते हुए बड़ा व्यवस्था परिवर्तन कर राजकाज की व्यवस्था को ऑनलाइन किया। सरकार ने ग्राम स्तर तक अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र खोले, जिससे नागरिकों को सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिली। आज इन केंद्रों के माध्यम से प्रदेशवासियों को 50 से अधिक विभागों की 680 से अधिक योजनाएं व सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इतना ही नहीं, सामाजिक परिवेश में परिवार एक इकाई होता है, इसलिए परिवार की पहचान हेतु मुख्यमंत्री ने परिवार पहचान पत्र नामक एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की। इसके तहत प्रदेश के सभी परिवारों का डाटा एकत्रित किया गया और प्रत्येक सदस्य की आय, रोजगार इत्यादि सभी जानकारियां एक प्लेटफॉर्म पर दर्ज हैं, जिसके आधार पर सरकार ने आय सीमा के अनुसार प्रदेश के अति गरीब परिवारों को सदस्य अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार इत्यादि सुविधाएं मुहैया करवा रही हैं।

शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और स्वाभिमान के संकल्प को किया पूरा

हरियाणा एक-हरियाणवी एक को आधार मानते हुए मुख्यमंत्री ने 5 एस यानी- शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और स्वाभिमान को जो नारा दिया, उसे पूरा करके दिखाया। प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए राज्य सरकार ने आमूलचूल परिवर्तन किए हैं। वर्ष 2014 के बाद से लगातार शिक्षा क्षेत्र के लिए बजट में वृद्धि की और स्कूलों में अच्छा स्टाफ व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर बल दिया ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। कोविड-19 के दौरान ‌बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए सरकार ने डिजिटल माध्यम से कक्षाएं लगाई। साथ ही स्कूलों में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया और निजी स्कूलों की भांति सरकारी क्षेत्र में भी अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए संस्कृति मॉडल स्कूल स्थापित किए गए। हरियाणा पहला ऐसा राज्य बना जिसने आईटी के युग में 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को लगभग 5 लाख मुफ्त टैबलेट प्रदान किए, ताकि बच्चे आज के युग के साथ आगे बढ़ सकें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को राष्ट्रीय लक्ष्य यानी वर्ष 2030 से पहले वर्ष 2025 में ही हरियाणा में पूर्ण रूप से लागू करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है और 2025 तक ऐसा करने वाला हरियाणा पहला राज्य होगा।

9 सालों में सरकार ने स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को किया सुदृढ़

प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले लगभग 9 सालों में सरकार ने स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया। गांव स्तर तक हेल्थ सेंटर स्थापित किए ताकि हर नागरिक को इलाज की सुविधा सुगमता से मिल सके। चिकित्सों की संख्या बढ़ाने के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाए। वर्ष 2014 में जहां प्रदेश में केवल 700 एमबीबीएस की सीटें थी, राज्य सरकार ने पिछले 9 सालों के दौरान नये मेडिकल कॉलेज खोलकर एमबीबीएस की सीटों को 1835 तक लाने का काम किया है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री के विज़न के अनुरूप हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित होने से एमबीबीएस की सीटों की संख्या 3 हजार तक पहुंच जाएगी। इतना ही नहीं, प्रदेश में नये नर्सिंग कॉलेज भी स्थापित किए जा रहे हैं।

कानून एवं व्यवस्था को किया मजबूत, महिलाओं की सुरक्षा हेतु 33 नए महिला थाने और 239 महिला हेल्प डेस्क किए स्थापित

मुख्यमंत्री कहते हैं कि एक बेटी के पढ़ने से उनके परिवार की कई पीढ़ियां शिक्षित हो जाती हैं। इसी वाक्य को धरातल पर उतारते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से वर्तमान राज्य सरकार ने भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाया, परिणामस्वरूप प्रदेश में लिंगानुपात में सुधार हुआ। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महिलाओं को स्थानीय सरकारों में और अधिक अधिकार देने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। इतना ही नहीं, पुलिस में भी महिलाओं की संख्या को 15 प्रतिशत तक ले जाने का सरकार का लक्ष्य है। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान देते हुए उनके खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए सरकार ने राज्य में 33 नए महिला थाने और 239 महिला हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।

50 हजार लोगों को स्वरोजगार के लिए दिलाया ऋण

मुख्यमंत्री ने सत्ता संभालते ही प्रदेश के अति गरीब परिवारों व नागरिकों के उत्थान का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा भी किया। किसी भी व्यक्ति को मुफ्त में कुछ देने की प्रथा के विरुद्ध उन्हें स्वावलंबी बनाने के विज़न के अनुरूप मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को लागू किया, जिसके तहत प्रदेश के ऐसे अति गरीब परिवार, जिनकी पारिवारिक आय 1 लाख रुपये से भी कम है, उनके आर्थिक उत्थान का लक्ष्य निर्धारित किया। सरकार के सतत प्रयासों के फलस्वरूप बैंकों के माध्यम से आज लगभग 50 हजार लोगों को ऋण उपलब्‍ध करवाया गया है, जिससे लोगों ने स्वरोजगार स्थापित किए हैं। ये लोग आज 15 हजार रुपये से 20 हजार रुपये प्रति माह आय अर्जित कर अपने परिवार को संभाल रहे हैं।

इन 9 सालों में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने समाज कल्याण और नागरिक उत्थान के लिए जितनी भी योजनाएं व कार्यक्रम चलाए, उतने शायद पहले किसी भी सरकार ने शुरू नहीं किए। 2014 के बाद से वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य ने हर क्षेत्र में जितनी तेज गति से प्रगति की है, इस राह में प्रदेशवासी भी एक नये हरियाणा का गवाह बने हैं। आज समाज का हर वर्ग सरकार की कार्यप्रणाली, नीति निर्माण और पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता से आश्वस्त नजर आता है।
August 18, 2023

सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2024 के लिए 21 अगस्त से आवेदन लाईव

सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2024 के लिए 21 अगस्त से आवेदन लाईव
चंडीगढ़, 18 अगस्त - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बन्धित "हरियाणा मुक्त विद्यालय" की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी) परीक्षा मार्च-2024 के लिए आवेदन फार्म भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर 21 अगस्त, 2023 से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) पूर्ण विषय (फ्रेश कैटेगरी) परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी सैकण्डरी परीक्षा के लिए 1150 रुपये तथा सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के लिए 1200 रुपये निर्धारित शुल्क के साथ  21 अगस्त से 30 सितम्बर, 2023 तक बिना विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क 100 रुपये सहित 01 से 20 अक्टूबर, 300 रुपये  के साथ 21 से 10 नवम्बर तथा 1000 रुपये के साथ 11 से 30 नवम्बर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी पूर्ण विषय (फ्रेश कैटेगरी) की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100 रुपये शुल्क प्रति प्रायोगिक विषय परीक्षा के देय होंगे। इसके अतिरिक्त सीनियर सैकण्डरी अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु 200 रुपये शुल्क अलग से देय होंगे।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी का हवाला देकर समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय केवल अपना, माता-पिता या भाई-बहन का ही मोबाइल नम्बर दर्ज करें, किसी कोचिंग सेंटर या साइबर कैफे वाले का मोबाईल नम्बर दर्ज न करवाएं, ताकि बोर्ड द्वारा छात्र हित के दृष्टिगत समय-समय पर बोर्ड द्वारा जो-जो जानकारियां/हिदायतें दी जाती है वे सीधे परीक्षार्थी तक पहुंच सके।
उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा-निर्देशों अनुसार समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें।
August 18, 2023

कुपोषित बच्चों में सुधार के लिए वर्ष 2023 से 2026 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा- संजीव कौशल

कुपोषित बच्चों में सुधार के लिए वर्ष 2023 से 2026 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा- संजीव कौशल
चंडीगढ़ 18 अगस्त- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों में सुधार करने के लिए वर्ष 2023 से 2026 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें जन्म से 6 वर्ष तक आयु के कम वजन वाले, बौने और बच्चों के जीवन को प्रभावित करने वाले अन्य घटकों का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किया जाएगा ताकि वर्ष 2026 तक इन घटकों को समाप्त कर बच्चों एवं महिलाओं को स्वास्थ्यवर्धक बनाया जा सके।  

मुख्य सचिव आज यहां पोषण अभियान-2 के तहत 5वीं स्टेट कनवरजेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्य सचिव ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषदों को निर्देश दिए कि वे आंगनवाड़ी केन्द्रों में छोटी कमियों को प्राथमिकता के आधार पर ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर दूर करवाएं।

मुख्य सचिव ने कहा कि आकांक्षी जिला नूहं के सभी खण्डों में पोषण अभियान-2 के तहत तीन पोषण युक्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जाएगें। इनसे विशेषकर बच्चों एवं महिलाओं को कुपोषण एवं अनिमिया से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि नूह जिला के सभी खण्डों में बच्चों एवं महिलाओं को खाने के लिए तैयार खाद्य सामग्री, पोषण की पोटली एवं पोषक तत्वों से भरपूर और एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाद्य पदार्थ प्रदान किए जाएगें।

मुख्य सचिव ने कहा कि पोषण अभियान की हर माह जिला एवं राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग एवं समीक्षा की जाए। इसके अलावा अभियान का विस्तार से स्टडी सर्वे करवाया जाए। सर्वे में यह सम्पूर्ण जानकारी मिल सके कि महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण एवं एनिमिया की कमी को कितना दूर किया जा सका है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण मुक्त अभियान के 6 माह के सार्थक परिणाम समाने लाए जाएं ताकि कोई कमी रह जाए तो उसे और प्रभावी से ढंग से क्रियान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा समर्पित टीम बनाकर कि इस सर्वे अभियान को कवायद के रूप में चलाया जाए ताकि महिलाओं व बच्चों को कुपोषण, एनीमिया से मुक्त किया जा सके।

मुख्य सचिव ने कहा कि कम वजन वाले बच्चों का कुपोषण दूर करने और उनका बेहतर स्वास्थ्य बनाने के लिए पोषण मित्र नियुक्त किए जाएगें। यह पोषण मित्र छोटे बच्चों को तीन ग्रेड तक स्वेच्छा से सरकार की योजनाओं के तहत मिलने वाला पौष्टिक आहार सही समय उपलब्ध करवाने का कार्य करेंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि हर अभियान की सफलता के लिए आईईसी कार्यक्रम सबसे प्रभावी होना चाहिए। इसके लिए बेहतर क्वालिटी की शॉर्ट फिल्म एवं वीडियो क्लिपिंग बनाकर जन जन तक पहंचाई जाए। उन्होंने कहा कि पिक्चर एवं शॉर्ट फिल्म की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करना चाहिए।

मुख्य सचिव ने पोषण अभियान के तहत एनीमिया व कुपोषण से बचाव बारे बच्चों एवं महिलाओं को फोर्टिफाइड चावल, आटा, आयरन, फोरिक एसिड, विटामिन ए, डी आदि के वितरण बारे विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच कैंप तथा शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार में सुधार करने के लिए बेहतर योजना पर कार्य करने जैसे समुदाय आधारित कार्यक्रम पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। विभाग द्वारा तैयार की गई पावर प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत की गई।
 
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी अनुपमा, निदेशक सेकेण्डरी एजुकेशन अशंज सिंह, निदेशक महिला एवं बाल विकास मोनिका मलिक, निदेशक खाद्य एवं पूर्ति श्री मुकुल कुमार सहित विभिन्न विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
August 18, 2023

त्यौहार हमें एकता का संदेश देते हैं: शरद अत्री

त्यौहार हमें एकता का संदेश देते हैं: शरद अत्री
जींद : जिले के गांव ढाटरथ में अत्रि चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संचालित बालिका विद्यापीठ में शुक्रवार को तीज महोत्सव मनाया गया। जिसमें गांव की महिलाओं, बच्चों और अध्यापिकाओं ने एकत्रित होकर मेहंदी लगवाई। गीत गाकर नृत्य किया एवं पेड़ों पर झूला डाल कर आनंद बनाया। प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने कहा त्यौहार हमें एकता का संदेश देते हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास मिलजुलकर रहने का समय नहीं है। त्यौहार हमें एकजुट होकर आनंद मनाने के लिए प्रेरित करते हैं । इसी आधार पर हमने पड़ोस की महिलाओं को एकत्रित करके विद्यालय के बच्चे अध्यापिकाओं  ने मिलकर तीज का त्यौहार मनाया। जिससे बच्चों को अपने पुराने संस्कृति और परंपरा के बारे में ज्ञान हो और बड़ों के प्रति आदर की भावना पैदा हो। गांव की सभी बड़ी बुजुर्ग महिलाओं ने मिलकर त्यौहार मनाने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर शरद कुमार अत्री ने बच्चों महिलाओं एवं अध्यापिकाओं को तीज उत्सव की शुभकामनाएं दी और बच्चों को अपनी पुरानी परंपरा पुरानी रीति रिवाज और त्योहारों के बारे में बताया कि कैसे सभी बच्चे पुराने समय में एक जगह पर एकत्रित होकर झूला झूलते थे। एक साथ भोजन करते थे और अपने बड़ों का सम्मान करते थे। उन्होंने बच्चों से कहा त्यौहार हमें एकता का संदेश देते हैं। अतः हमें हर त्यौहार मिलजुल कर और बड़ों का सम्मान करके मनाना चाहिए। विद्यालय में प्रिंसिपल सुमन शर्मा, अध्यापिकाएं संगीता, स्वाति, मोनिका, मनीषा एवं अन्य अधयापिकाएं मौजूद रहीं।
August 18, 2023

हरियाणा बिजली मंत्री के सामने रोई महिला:बोली- अधिकारी कम नहीं करते बिल, मरने का रास्ता बचा, DC बोलीं- 7000 के लिए जान नहीं दे सकते

हरियाणा बिजली मंत्री के सामने रोई महिला:बोली- अधिकारी कम नहीं करते बिल, मरने का रास्ता बचा, DC बोलीं- 7000 के लिए जान नहीं दे सकते
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती महिला।

हरियाणा के नारनौल पंचायत भवन में ग्रीवेंस कमेटी की मासिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने की, लेकिन इस दौरान मीटिंग में एक महिला ने खूब हंगामा किया। वह महिला बिजली बिल अधिक आने से परेशान थी। महिला ने मंत्री के सामने ही सुसाइड करने की भी बात कही। इस पर भाजपा के जिला प्रधान ने कहा कि उसका बिल वे भर देंगे।

ग्रीवेंस मीटिंग में परिवादों की सुनवाई करते बिजली मंत्री रणजीत चौटाला।

15 परिवादों में से 11 निपटाए गए
वहीं DC मोनिका गुप्ता ने महिला से कहा कि धैर्य रखें, केवल 7 हजार रुपए के लिए जान नहीं दी जा सकती। बैठक में ग्रीवेंस कमेटी के पूर्व सदस्य द्वारा हंगामा भी किया गया। पूर्व सदस्यों का आरोप था कि मामलों की जांच में उनको शामिल कर लिया जाता है, लेकिन उनको बुलाया नहीं जाता।बता दें कि मीटिंग में रखे गए 15 परिवादों में से 11 परिवादों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
बिजली कर्मियों पर मनमानी करने के आरोप लगाए
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रीवेंस मीटिंग में बिजली मंत्री समस्याएं सुन रहे थे। इस बीच एक महिला बड़का कुआं निवासी सुशीला आई। पुलिस कर्मचारियों ने महिला को मंत्री तक नहीं जाने दिया तो महिला हंगामा करने लगी। महिला ने कहा कि बिजली निगम के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। उसके पति का एक्सीडेंट हो गया था, जो अब एक खोखा लगाकर जीवन यापन कर रहा है। उसकी 3 लड़कियां हैं।

ग्रीवेंस मीटिंग में परिवादों की सुनवाई करते बिजली मंत्री रणजीत चौटाला।

महिला ने सुसाइड को एकमात्र रास्ता बताया
महिला ने कहा कि बिजली निगम ने उसका बिजली का बिल 7500 रुपए बना दिया, जबकि बिल मात्र 250 ही होना था। महिला ने कहा कि वह पूर्व में भी अधिकारियों और मंत्री के सामने गुहार लगा चुकी है। इस बार वह अंतिम बार आई है, अगर उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उसके सामने जान देने के अलावा और कोई चारा नहीं रह जाएगा। मंत्री ने महिला की शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों से कहा कि महिला की समस्या का समाधान कर दिया जाए।
ग्रीवेंस कमेटी के पूर्व सदस्यों ने किया हंगामा
ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पूर्व सदस्यों ने भी हंगामा किया। सदस्यों का कहना था कि कई मामलों में उनका नाम लिख लिया जाता है कि उक्त मामले के निपटारे में ग्रीवेंस कमेटी के मेंबरों को बुलाया जाएगा, लेकिन बाद में अधिकारी उनको नहीं बुलाते। ऐसे में बैठक में आना या किसी मामले के निपटाने में उनका नाम लिखना उचित नहीं है। इस पर मंत्री ने कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा और अधिकारी ग्रीवेंस कमेटी के मेंबरों की बातों को सुनेंगे।
वहीं बैठक में मार्केट कमेटी के सचिव द्वारा एक लाइसेंस बनाने की देरी करने पर मंत्री ने मार्केट कमेटी के सचिव को फटकार लगाई और जल्द ही लाइसेंस बना कर देने की बात कही।
August 18, 2023

जींद में महिला ने फंदा लगाया:ससुराल में पंखे से झूलती मिली, 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, मायके वालों ने जताया हत्या का शक

जींद में महिला ने फंदा लगाया:ससुराल में पंखे से झूलती मिली, 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, मायके वालों ने जताया हत्या का शक
हरियाणा के जींद जिले के किनाना गांव में गुरुवार रात को 33 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसका शव ससुराल घर में पंखे से झूलता मिला। मृतक महिला के मायके वालों ने गला घोंटकर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। सदर थाना पुलिस ने पति समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पंचायतें करने के बाद भी करते रहे प्रताड़ित
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला के पिता करनाल जिले के बाहरी गांव निवासी रामस्वरूप ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी। उसकी बेटी कविता की शादी किनाना गांव निवासी कृष्ण के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही कृष्ण बेटी के साथ मारपीट करता था। कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन बेटी को प्रताड़ित किया जाता रहा।
दिन में पंचायत हुई, रात को जान से मार दी
रामस्वरूप ने बताया कि गुरुवार रात को दामाद कृष्ण तथा उसके परिजनों ने गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। गुरुवार को भी CRSU चौकी में पंचायत हुई थी। इस पंचायत में भी उसकी बेटी के ससुराल वालों ने उसको ठीक रखने का आश्वासन दिया और अपने साथ ले गए थे। इसके बाद रात को ही उसकी बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी गई।
CRSU चौकी इंचार्ज मोनिका ने बताया कि पुलिस ने मृतक महिला के पिता की शिकायत पर पति कृष्ण समेत 8 ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
August 18, 2023

फतेहाबाद में युवक ने खुद ढूंढा चोर:पार्क-गलियों की सफाई करवाई, बोला- पुलिस ने CM ड्यूटी में व्यस्त कहकर दर्ज नहीं की थी शिकायत

फतेहाबाद में युवक ने खुद ढूंढा चोर:पार्क-गलियों की सफाई करवाई, बोला- पुलिस ने CM ड्यूटी में व्यस्त कहकर दर्ज नहीं की थी शिकायत
हरियाणा के फतेहाबाद में शिकायत दर्ज न होने पर युवक ने खुद ही चोर को पकड़ लिया। चोर ने युवक का मोबाइल चोरी किया था, जिसकी शिकायत देने पुलिस के पास गया, लेकिन यहां यह कहकर शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया कि सभी पुलिस कर्मी अभी सीएम की ड्यूटी में व्यस्त हैं। इसलिए अपने स्तर पर कोशिश करके चोर को ढूंढ कर ले आओ।

इसके बाद राजीव नगर निवासी शिकायतकर्ता सुशील कुमार ने अपने दोस्तों संग अलग-अलग जगह की सीसी कैमरा फुटेज खंगालते हुए चोर की शिनाख्त की। फिर उसकी फोटो अपने दोस्तों को भेजी।
संयोगवश विगत दिन मंगलवार तड़के करीब 4 बजे फोन चुराने वाला चोर अपने एक साथी के साथ शहर के सेंट्रल बैंक वाली गली में किसी दुकान में सेंध लगाने की फिराक में था। इस दौरान पीड़ित के दोस्त ने वहां से गुजरते हुए उसे पहचान लिया।

हेरोइन के नशे का आदि आरोपी
इसके बाद उसने सूचना पीड़ित को दी। पीड़ित अपने आस-पड़ोस के अन्य युवाओं के साथ मौके पर पहुंचा और चोर को धर दबोचा। इसके बाद जब उससे फोन बारे पूछा गया तो उसने बताया कि वह हेरोइन के नशे का आदि है, नशा लेने के लिए उसने फोन 15 सौ रूपए में रतिया चुंगी क्षेत्र निवासी एक युवक को बेच दिया है। इसके बाद सभी पकड़े गए चोर को लेकर फोन खरीदने वाले के घर पहुंचे और वहां से फोन वापस लिया।
पार्क और गलियों की करवाई सफाई
इसके बाद मोहल्ला निवासियों ने पकड़े गए युवकों से सार्वजनिक पार्क व गलियों की सफाई करवाकर उनसे भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की शपथ लेकर नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में छोड़ दिया।
जागरण में चुराया था फोन
सुशील कुमार ने बताया कि उनके पड़ोस में जागरण था। भजन मंडली आदि उनके घर तैयार हो रही थी। इसी का फायदा उठाकर युवक उनकी आड़ में फोन चुरा ले गया। इसके बाद जब वह शिकायत दर्ज करवाने पुलिस के पास गया तो वे कभी उसे साइबर सेल, कभी साइबर थाना तो कभी शहर थाना भेजते रहे। लास्ट में शहर थाना पुलिस कर्मियों ने तो सीएम ड्यूटी का हवाला देकर यह कह दिया अपने स्तर पर जांच करके तलाशो, चोर मिल जाए तो उसे पकड़ के हमारे पास ले आना।
चोर की फोटो की थी वायरल
इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मातूराम कॉलोनी, नहर कॉलोनी जैसे हर क्षेत्र की फुटेज खंगाली और फोन चुराने वाले युवक की फोटो अपने दोस्तों में वायरल कर दी। जिसके चलते अगले दिन फोन चुराने वाला चोर पकड़ा गया।
August 18, 2023

लाइब्रेरी बनाने के लिए 11 लाख रु. देने की घोषणा की

लाइब्रेरी बनाने के लिए 11 लाख रु. देने की घोषणा की

जींद| अखिल भारतीय अरोड़ खत्री (क्षत्रिय) महासभा द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया। इस शहीदी दिवस पर महासभा ने 85 वर्षों की उम्र से अधिक के बुजर्गों को पगड़ी व डोगा भेंट कर सम्मानित किया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह बतरा ने बताया कि इस महासभा के अथक प्रयासों से 75वे स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की घोषणा की गई थी।

विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने महासभा को जरूरत बच्चों की लाइब्रेरी बनाने के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार बतरा ने की। शहर के प्रमुख समाजसेवी जगदीश लाल आहूजा व हरि कृष्ण आहूजा बतौर विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह आहूजा, हरबंस लाल, हरीश भगत, अशोक गुलाटी, हरिकृष्ण आहूजा, राजकुमार कथूरिया, नीरज परुथी, अमित बतरा, रवि अरोड़ा, मदन मदान, सतीश बजाज व सुभाष मौजूद रहे।
August 18, 2023

वह  तलवार-त्रिशूल लेकर आए, नूंह पुलिस ने रोका तो हाथापाई करने लगेFIR, जिसमें बिट्‌टू बजरंगी की गिरफ्तारी हुई:ब्रजमंडल यात्रा में

वह  तलवार-त्रिशूल लेकर आए, नूंह पुलिस ने रोका तो हाथापाई करने लगे
FIR, जिसमें बिट्‌टू बजरंगी की गिरफ्तारी हुई:ब्रजमंडल यात्रा में
बिट्‌टू बजरंगी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस पर आरोप लगे थे कि ये हिंसा के दिन सुबह जारी की गई है।

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए गए बिट्‌टू बजरंगी को रिमांड पूरा होने के बाद नीमका जेल भेजा जा चुका है, लेकिन जिस केस में बिट्‌टू को गिरफ्तार किया गया, उस केस की FIR कॉपी में ASP उषा की तरफ से उस दिन के घटनाक्रम को लेकर पूरा जिक्र किया गया है। जिसमें लिखा गया कि ब्रजमंडल यात्रा में बिट्‌टू बजरंगी और उसके साथी तलवार-त्रिशूल लेकर आए।

जब नूंह पुलिस ने उन्हें रोका तो हाथापाई करने लगे। पुलिस ने तलवार और त्रिशूल को छीन लिया। इसके बाद वह पुलिस की गाड़ियों के आगे बैठ गए। बिट्‌टू बजरंगी उर्फ राजकुमार को 15 अगस्त को नूंह जिले की तावडू CIA की टीम ने फरीदाबाद स्थित उसके घर से अरेस्ट किया था।

बता दें कि बिट्‌टू बजरंगी 31 जुलाई को नूंह में निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा में अपने साथियों के साथ शामिल हुआ था। यात्रा से पहले बिट्‌टू बजरंगी द्वारा बनाए गए VIDEO सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद पूरे शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में हिंसा फैल गई थी। जिसमें 6 लोगों की मौत और काफी लोग घायल हो गए थे। इसके बाद से ही बिट्‌टू बजरंगी की गिरफ्तारी की मांग हो रही थी।
अब 5 पॉइंट में पढ़िए FIR में क्या लिखा...
1. यात्रा में हथियार न लाने बारे निर्देश दिए थे
एएसपी उषा की तरफ से नूंह के सदर थाना में दर्ज कराई गई FIR में लिखा हैं कि मैं ऊषा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह में तैनात हूं। 31 जुलाई को मेरी मेवात धार्मिक जलाभिषेक यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगी हुई थी। यात्रा के आयोजकों को शोभा यात्रा में किसी प्रकार का हथियार नहीं लाने बारे निर्देश दिए गए थे तथा शांति कमेटी की मीटिंग में भी आयोजकों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार का हथियार नहीं लाने बारे समझाया गया था।
2. 15-20 लोग मंदिर की तरफ आए
मैं अपने स्टाफ एएसआई संजय कुमार, ड्राइवर सिपाही, इंस्पेक्टर मंजू प्रबंधक महिला थाना नूंह के साथ कानून व्यवस्था ड्यूटी के संबंध में चेकिंग करती हुई करीब दोपहर साढ़े 12 बजे नल्हड़ मंदिर के मुख्य द्वार से करीब 300 मीटर दूर रास्ते पर पहुंची। यहां 15-20 व्यक्ति नूंह की तरफ से मंदिर की और आते दिखाई दिए।
3. तलवारें व त्रिशूल छिनने पर की हाथापाई
जिनमें कुछ के हाथों में तलवारें व त्रिशूल नूमा हथियार थे। जिनकों मैने अपने साथी कर्मचारियों व कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए रास्ते में लगाए गए पुलिस कर्मचारियों की सहायता से रोककर उनसे तलवारे व त्रिशूल छिनने की कोशिश की तो वे एकदम तैश में आ गए व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तथा मेरे व मेरे स्टाफ के साथ हाथापाई करने लगे। जिनमें एक का नाम बिटटू बजरंगी सोशल मीडिया माध्यम से ज्ञात हुआ है।
4. पुलिस की गाड़ी के आगे बैठ नारेबाजी की
मैंने व मेरे साथी पुलिस कर्मचारी ने उनसे तलवारें व त्रिशूल नुमा हथियार छिनकर अपनी सरकारी गाड़ी में रख लिए, जिसके बाद बिटटू बजरंगी व उसके साथी मेरी सरकारी गाड़ी के आगे बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसी बीच पुन्हाना के DSP अशोक कुमार के साथ वहां पर पहुंचे और बीच बचाव करवाया।
5. गाड़ी से जबरदस्ती तलवारें और त्रिशूल निकाल ले गए​
इसके बाद बिटटू बजरंगी व उसके साथी एकदम गाड़ी की पीछे की खिड़की खोल कर जोर जबरदस्ती तलवारों व त्रिशूल नुमा हथियारों को छिनकर ले गए। बिटटू बजरंगी व उसके साथियों ने अवैध हथियारों से लैस होकर पुलिस ड्यूटी में बाधा डालकर पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए अवैध हथियार तलवार व त्रिशूल को छिनकर ले जाकर तथा धमकी देकर कानून के खिलाफ कार्य किया है। अब तक मैं जिला नूंह में कानून व्यवस्था ड्यूटी में व्यस्त रही हूं। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जावे।

तलवारों के साथ ये फोटो बिट्‌टू बजरंगी के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई है। बिट्‌टू बजरंगी के मुताबिक, ये 7 साल पुरानी है।

31 जुलाई को हुई थी नूंह हिंसा, 6 की मौत हुई
नूंह में 31 जुलाई को हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई। यहां सैकड़ों दंगाइयों ने यात्रा में आए लोगों की गाड़ियां तोड़ दी। उन्हें आग लगा दी। पहाड़ियों में छुपकर फायरिंग की गई। इस हिंसा में 2 होमगार्ड और 4 नागरिकों की मौत हुई। नूंह में हुई हिंसा के बाद पुलिस की तरफ से अभी तक 60 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। जिसमें 242 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए 8 टीमें बनाई गई हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
नूंह जेल में हिंसा के आरोपी बिट्‌टू बजरंगी को खतरा:कोर्ट ने फरीदाबाद जेल भेजा; गिरफ्तारी के दौरान 'लुंगी दौड़' का वीडियो सामने आया



हरियाणा की नूंह हिंसा के आरोपी बिट्‌टू बजरंगी से पुलिस ने 8 तलवारें बरामद की हैं। उसका एक दिन का रिमांड लिया गया था। गुरुवार को रिमांड खत्म होने के बाद उसे नूंह कोर्ट में पेश किया गया। जहां बिट्‌टू बजरंगी के वकील ने कहा कि नूंह जेल में उन्हें खतरा है। यहां पर नूंह हिंसा के दूसरे आरोपी भी बंद हैं। 
August 18, 2023

सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन को किया सम्मानित

सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन को किया सम्मानित
जींद: सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने के लिए कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन को नगर परिषद चेयरपर्सन डॉक्टर अनुराधा सैनी प्रतिनिधि डॉ राज सैनी द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर परिषद चेयरपर्सन डॉक्टर अनुराधा सैनी प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी ने कहा कि अगर इसी तरह सामाजिक संस्थाएं आगे आकर काम करती रही और जिन में पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ शहर में साफ सफाई मुख्य पशुओं का ध्यान रखना आदि कार्य करते रहे तो जींद एक सुंदर शहर के रूप में अन्य शहरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।डॉ अनुराधा सैनी प्रतिनिधि डॉ राज सैनी ने कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि विगत दिनों से हम फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों से अत्यंत प्रसन्न हैं और भविष्य में कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन को इसी तरह सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हैं।
August 18, 2023

सुरजेवाला को MP प्रभारी बनाने पर विज भड़के:हरियाणा गृहमंत्री बोले- राहुल ने तोहफा देकर कांग्रेस की राक्षस बताने वाली मानसिकता पर मोहर लगाई

सुरजेवाला को MP प्रभारी बनाने पर विज भड़के:हरियाणा गृहमंत्री बोले- राहुल ने तोहफा देकर कांग्रेस की राक्षस बताने वाली मानसिकता पर मोहर लगाई
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में प्रभारी के रूप में कांग्रेस को शानदार जीत दिलाने वाले महासचिव रणदीप सुरजेवाला का कद बढ़ाया गया है। उन्हें पार्टी ने मध्य प्रदेश के प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भड़क गए। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस मुद्दे पर घेरा है।

गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट लिखा है कि हिंदुस्तान के लोगों को राक्षस कहने वाले कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश का प्रभारी बनाकर बड़ा तोहफ़ा दिया है। उन्होंने कांग्रेस की लोगों को राक्षस बताने वाली मानसिकता पर मोहर लगा दी है।
रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में दिया था बयान।

BJP वोटर्स को कहा था राक्षस
कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को यह जिम्मेदारी ऐसे वक्त पर दी है। जब 3 दिन पहले सुरजेवाला ने कैथल में भाजपा को वोट देने वालों को राक्षस कह दिया था, जिसकी भाजपा की तरफ से तीखी आलोचना हुई।
यही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि रणदीप की बात का जवाब देंगे। किसी का नाम लिए बगैर कहा था कि जिम्मेदार पद पर बैठे हुए व्यक्ति को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।