Breaking

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

गुरुग्राम में फ्लाइओवर का हिस्सा गिरा, रात होने की वजह से टला बड़ा हादसा

गुरुग्राम में फ्लाइओवर का हिस्सा गिरा, रात होने की वजह से टला बड़ा हादसा

गुरुग्राम : गुरुग्राम में एक निर्माणाधीन फ्लाइओवर का हिस्सा गिर गया है। गनीमत की बात यह रही कि रात का वक्त होने की वजह से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही लोगों ने फ्लाइओवर का हिस्सा गिरते देखा तो फोटो और वीडियो बनाने शुरु कर दिये।

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सोहना रोड पर पुल बन रहा है। इसका हिस्सा निर्माणाधीन है, लेकिन रात के करीब 11 बजे पुल का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। जिसके बाद वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि यह बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे का फ्लाईओवर का हिस्सा है।

दिल्ली-अलवर हाईवे वे पर सुभाष चौक से बादशाहपुर के आगे तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है। रात एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर 11 और 12 के बीच एलिवेटेड रोड का हिस्सा भरभरा कर गिर गया। एक पिलर के बीच करीब 30 मीटर की दूरी होती है।

गुरुग्राम के राजीव चौक से सोहना तक का यह प्रोजेक्ट करीब दो हजार करोड़ रुपये का है। प्रोजेक्ट का टेंडर ओरिएंटल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के पास है। कंपनी के प्रोजेक्ट हेड शैलेश सिंह ने बताया कि एलिवेटेड रोड का जो हिस्सा गिरा है। वह तार के माध्यम से बंधा हुआ था। एकदम गिरने की बजाय वह धीरे-धीरे नीचे आया है। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

गनीमत की बात यहां पर यह रही कि रात का समय होने के कारण ज्यादा ट्रैफिक नहीं होता है और लोग भी इसके आसपास नहीं थे। जिस वजह से किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। अब NHAI ने फ्लाइओवर के हिस्से के गिरने की जांच करवाने के आदेश दिये हैं।
August 23, 2020

महेंद्रगढ़ के गांव झगडौली राजपूत की घटना:पांच बच्चे चूर्ण समझ खा गए सल्फास, सभी पीजीआई रेफर

महेंद्रगढ़ के गांव झगडौली राजपूत की घटना:पांच बच्चे चूर्ण समझ खा गए सल्फास, सभी पीजीआई रेफर

महेंद्रगढ़ : गांव झगडौली राजपूत में शनिवार सुबह खेल रहे बच्चों ने रास्ते में पड़ी मिली डिब्बी से चूर्ण समझकर सल्फास खा लिया। जब दम घुटने लगा तो परिजन उन्हें महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया। शनिवार सुबह पहली कक्षा के 5 वर्षीय छात्र पूर्व, 4 वर्षीय छात्रा रुबी, 4 वर्षीय अक्षरा, कक्षा छठीं की छात्रा 12 वर्षीय प्रतिका व कक्षा तीसरी की 8 वर्षीय छात्रा नेहा घर से बाहर खेल रहे थे।
इन बच्चों को कूड़े के पास से एक डिब्बी मिली। बच्चों ने सल्फास को चूर्ण समझकर खा लिया। का दम घुटने लगा तो घर की तरफ दौड़े। परिजनों को डिब्बी दिखाई तो पता चला कि उसमें जहर था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
August 23, 2020

डॉक्टर साहब को तीन दिन बाद पहनना था सेहरा, कोरोना ने डाल दिया अड़ंगा

डॉक्टर साहब को तीन दिन बाद पहनना था सेहरा, कोरोना ने डाल दिया अड़ंगा

जींद : (संजय तिरँगाधारी ) सामान्य अस्पताल में मैडिकल आफिसर के पद पर कार्यरत 28 वर्षीय चिकित्सक ने कोरोना संक्रमण  के चलते एंटीजिन किट से सैंपलिंग करवाई थी। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खास बात यह भी है कि मैडिकल आफिसर की शादी 25 अगस्त को निर्धारित की गई थी।
पॉजिटिव रिपोर्ट ने शादी में अड़ंगा डाल दिया। मैडिकल आफिसर को होम आइसोलेट किया गया है। साथ ही परिजनों व उनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है।जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में मैडिकल आफिसर समेत आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसमें तीन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। जिसके साथ ही जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 477 तक जा पहुंचा गया है।
अब तक जिले में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि दो पॉजिटिव व्यक्तियों की रिपोर्ट मौत के बाद नेगेटिव रही है। 334 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं। फिलहाल जिले में 133 एक्टिव केस है। जिनमें से 14 लोगों को स्वास्थ्य विभाग बाहरी मान रहा है।
August 23, 2020

पंचकूला:मां-बेटी से मारपीट के आरोपी आईजी होमगार्ड पंचकूला में गिरफ्तार

पंचकूला:मां-बेटी से मारपीट के आरोपी आईजी होमगार्ड पंचकूला में गिरफ्तार

पंचकूला में हरियाणा होमगार्ड के आईजी हेमंत कलसन को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर नशे में अपनी महिला कुक के घर में घुसकर उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट, गाली-गलौच का आरोप है। घटना शुक्रवार रात की है। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। पिंजौर पुलिस स्टेशन में महिला व एक अन्य व्यक्ति ने आईजी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

पिंजौर की रत्तपुर कॉलोनी में रहने वाली महिला कुक अंजली और उसकी बेटी का आरोप है कि कंसल उन्हें बेवजह एक पारिवारिक विवाद के चलते तंग कर रहे हैं। शिकायत के मुताबिक 21 अगस्त को आईजी हेमंत कंसल रात 8 बजे शराब के नशे में उसके घर में घुस आए। बेटी के साथ मारपीट करने लगे। जैसे ही उसने बेटी को बचाने की कोशिश की तो कलसन ने उसके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी।

किसी तरह उन्हें घर से बाहर निकाला गया। आरोप है कि कलसन ने पास वाले वाले घर की भी घंटी बजाई। जैसे ही एक महिला ने गेट खोला तो उसने उसे जोर से धक्का दिया। महिला जोर से चिल्लाई। इससे उसका पति भी बाहर आया, तो उसके साथ आईजी ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने आईजी की कार को घेर कर पुलिस बुला ली।

दो मामले दर्ज, एक में मिली बेल

पुलिस आईजी को जिप्सी में पिंजौर थाने ले गई। पिंजौर पुलिस ने आरोपी आईजी पर दो शिकायतों में दो अलग-अलग केस दर्ज किए। थाना प्रभारी नवीन शर्मा ने बताया कि आरोपी आईजी कलसन काे शनिवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत से सत्येंद्र सिंह के केस में आरोपी को बेल दे दी गई जबकि वॉलंटियर कुक अजंली के केस में 24 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
August 23, 2020

री-वैल्यूएशन से बढ़े छह अंक तो रोहतक की टॉपर को पछाड़ मोखरा की आकृति बनी जिले में टॉप

री-वैल्यूएशन से बढ़े छह अंक तो रोहतक की टॉपर को पछाड़ मोखरा की आकृति बनी जिले में टॉप

रोहतक : हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा के आए परिणाम में सेकेंड  पॉजीशन पर आने वाली आकृति अब जिले की टॉपर होगी। जबकि हरियाणा में अब इस छात्रा का तीसरा स्थान होगा।

रोहतक/महम : हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा के आए परिणाम में सेकेंड पॉजीशन पर आने वाली आकृति अब जिले की टॉपर  होगी। जबकि हरियाणा में अब इस छात्रा का तीसरा स्थान होगा। मोखरा खास निवासी आकृति पुत्री नरेंद्र चौधरी ने बोर्ड में री-वैल्यूएशन के लिए अप्लाई किया था।
जिसके बाद दौबारा से हुई चेकिंग  में बोर्ड द्वारा छात्रा के 6 अंकों की बढ़ौतरी की है। अब छात्रा के 500 में से 496 अंक हो गए हैं, जबकी 493 अंक पाने वाली छात्रा को रोहतक जिले की टॉपर मानी गई थी।
जज बनना चाहती है आकृति
छात्रा आकृति ने बताया कि वह जज बनना चाहती है। जज बनने का सपना उसने सातवीं कक्षा में पढ़ते समय ही देखा था। छात्रा के पिता नरेंद्र चौधरी जो पेशे से डाक्टर हैं तथा गांव में ही अपना क्लीनिक चलाते हैं।
पिता कहना है कि उनकी बेटी ने जो सपना देखा है उसको वह जरूर हासिल करेगी। उस पर हमें पूरा भरोसा है। मां अंजू रानी का कहना है कि हालांकि बेटी ज्यादा समय पढ़ाई नहीं करती, लेकिन जब भी पढ़ने बैठती है मन लगाकर पढ़ती है।
छात्रा ने अब बीए एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए अप्लाई कर दिया है। छात्रा ने 12वीं तक की पढ़ाई आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसाना से की है। छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल संचालक व परिजनों ने खुशी जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
August 23, 2020

अर्जुन अवॉर्ड की लिस्ट से नाम हटाए जाने पर सवाल उठाने वाली ओलिंपियन साक्षी मलिक से तीखे सवाल, कहा-सरकार ने हकीकत छुपाई है,बड़ी नौकरी बता छोटी ऑफर की

अर्जुन अवॉर्ड की लिस्ट से नाम हटाए जाने पर सवाल उठाने वाली ओलिंपियन साक्षी मलिक से तीखे सवाल, कहा-सरकार ने हकीकत छुपाई है,बड़ी नौकरी बता छोटी ऑफर की

हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ :साक्षी मलिक ने केंद्र व राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाए,खेल मंत्री से पूछा-अर्जुन अवाॅर्ड के लिए कौन सा मेडल जीतकर लाऊं

सोनीपत : देश की पहली ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक ने अर्जुन अवॉर्ड से उनका नाम बाहर किए जाने के बाद केंद्र व राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने देश के खेल मंत्री से पूछा है कि अर्जुन अवाॅर्ड के लिए कौन सा मेडल जीतकर लाऊं। वहीं, उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार ने भी जॉब के नाम पर एमडीयू खेल निदेशक की बात कह कुश्ती की खेल निदेशक बनने का ऑफर देकर गुमराह किया। उन्होंने राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड समेत कई सम्मान मिलने और जॉब का ऑफर मिलने के बावजूद क्यों सवाल उठाए, पढ़िए सवाल जवाब।
Q. आपको जब अर्जुन अवाॅर्ड से बड़ा खेल रत्न मिल चुका है तो सवाल उठाना कितना जायज है?
A. वह मेरे लिए महज एक अवाॅर्ड नहीं है, बल्कि वह ख्वाहिश है जो मैंने खेल जीवन की शुरुआत में की थी।
Q. आपके खिलाड़ी साथियों का कहना है कि कोई एमए के बाद बीए करता है क्या?
A. राजीव गांधी खेल रत्न अवाॅर्ड का अपना महत्व है, लेकिन अर्जुन अवाॅर्ड के मायने ही अलग हैं। सरकार चाहे तो नीति में बदलाव कर सकती है अथवा कहे कि वे इस अवाॅर्ड के लिए और क्या करें। वैसे अवाॅर्ड के लिए तय मापदंड के मुताबिक पदक ताे पहले ही जीत चुकी हूं।
Q. आपका कहना है कि सरकार ने 'न जमीन दी, न नौकरी', जबकि अनिल विज ने कहा है कि आपने ही नौकरी का ऑफर रिफ्यूज की?
A. यह गलत बात है। हकीकत को छुपाया गया। सरकार ने एमडीयू के खेल निदेशक की नहीं बल्कि विवि में कुश्ती खेल की निदेशक की जॉब ऑफर की थी। जबकि कुछ खिलाड़ियों को छोटी प्रतियोगिता में मेडल के बावजूद जाॅब में प्रमोट किया जा रहा है। खेल नीति में साफ है कि ओलिंपिक मेडलिस्ट को पांच सौ गज जमीन दी जाएगी, मैं कई साल से प्रयास कर रही हूं, लेकिन नहीं मिली।
Q. आपका कहना है कि आपकी उपलब्धियों को सरकार नजरअंदाज कर रही है?
A. क्योंकि मेरे साथ निरंतर ऐसा हो रहा है। चाहे बात जॉब की हो या जमीन की अथवा अब अवाॅर्ड की। जब दूसरे खिलाड़ियों को सम्मानित पद दिए जा रहे हैं।
August 23, 2020

उपलब्धी:पर्वतारोही अनिता कुण्डू को तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

उपलब्धी:पर्वतारोही अनिता कुण्डू को तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

हिसार : अनिता कुण्डू का चयन तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवार्ड के लिए किया गया है। पर्वतारोहण में इनकी उपलब्धियों को देखते हुए चयन समिति ने इनके नाम का चयन किया था, जिसपर खेल मंत्री किरिन रिजिजू ने अनिता के नाम पर मोहर लगा दी। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान अनीता कुंडू काे मिलेगा।
29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर ये दिया जाएगा। अबकी बार इस अवॉर्ड के लिए 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपए देने पर विचार किया जा रहा है। ये पर्वतारोहण के साहसिक खेल में भारत सरकार की तरफ से दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड है।

2009 में पर्वतारोहण के बेसिक, एडवांस के साथ सभी कोर्स पास किए। 18 मई 2013 को नेपाल के रास्ते माउंट एवरेस्ट फतेह किया।

2017 में फिर चीन के रास्ते से माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई, 60 दिन के कड़े संघर्ष के बाद 21 मई 2017 को एवरेस्ट फतेह किया। नेपाल और चीन दोनों ही रास्तों से माउंट एवरेस्ट को फतेह करने वाली हिंदुस्तान की इकलौती बेटी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।