Breaking

Thursday, April 14, 2022

April 14, 2022

IPLमें 11 विकेट लेकर नंबर-1 पर म्हारा युजवेंद्र:जींद के हैप्पी स्कूल और खेत में बनी पिच से निखरा चहल का करियर; आज के मैच पर निगाहें

IPLमें 11 विकेट लेकर नंबर-1 पर म्हारा युजवेंद्र:जींद के हैप्पी स्कूल और खेत में बनी पिच से निखरा चहल का करियर; आज के मैच पर निगाहें

जींद : IPL-2022 में हरियाणा के जींद का छोरा युजवेंद्र चहल 4 मैचों में 11 विकेट अपने नाम कर नंबर-1 पर है। आज उसकी टीम राजस्थान रॉयल्स दूसरी बेहतरीन टीम गुजरात टाईटेंस के साथ मैच खेलने उतरेगी। इस बीच क्रिकेट प्रेमियों की नजरें म्हारे छोरे की बॉलिंग पर भी जमी होंगी। अपने खेत पर बनी पिच पर तो युजवेंद्र खेले ही हैं, साथ में जींद के हैप्पी स्कूल में बनी पिच भी यहां खेलने आ रहे युवाओं को युजवेंद्र की अपने बीच मौजूदगी का अहसास कराती है।


IPL में युजवेंद्र चहल राजस्थान टीम के लिए इस सीजन में बड़ा अहम रोल प्ले कर रहा है। इस IPL चहल अब तक के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और पर्पल कैप होल्डर है। चहल की राजस्थान रॉयल्स ने अब तक चार मैच खेलें हैं, जिसमें तीन मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की है। राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में भी नंबर एक पर बनी हुई है। टीम की जीत में चहल का योगदान सबसे अहम माना जा रहा है।

जींद में हैप्पी स्कूल की इस पिच पर निखरा है यजुवेंद्र चहर का करियर।
अकेडमी कोच प्रवीण शर्मा पिच दिखाते हुए।

11 विकेट के साथ नंबर एक पर चहल

युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में चार मैच खेलें हैं और 11 विकेट अपने नाम की हैं, जो इस सीजन में अब तक की एक गेंदबाज द्वारा ली गई सबसे ज्यादा विकेट हैं। चहल सीजन के पर्पल कैप होल्डर की लिस्ट में नंबर एक पर बने हुए है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में चहल ने चार विकेट हासिल किए थे।

*डीएवी स्कूल से शुरू हुआ था करियर*

चहल स्कूल के दिनों में शतरंज के नैशनल खिलाड़ी थे और कई प्रतियोगिताओं में मैडल जीते हैं। जिसके बाद चहल ने शतरंज छोड़कर क्रिकेट की तरफ रुख किया। चहल शुरूआती दिनों में डीएवी स्कूल में अभ्यास किया करते थे। तब डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ धर्मदेव विद्यार्थी भी उन्हें काफी प्रोत्साहित किया करते थे।
राजस्थान रॉयल्स Vs गुजरात टाईटेंस मैच में चहल पर रहेंगी निगाहें।

खेत में बनी पिच पर भी अभ्यास

बताया जाता है कि चहल के पिता ने खेत में चहल के लिए क्रिकेट पिच भी बनवाई हुई थी, जिस पर चहल घंटों अभ्यास किया करते थे। पांच साल की मेहनत के बाद चहल को रणजी खेलने का मौके मिला था। जिसके बाद आईपीएल में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना ली और भारत के लिए सफल स्पिन गेंदबाज बनकर उभरे।​​​​​​​

*जींद की इस पिच पर खेले हैं कई मैच*

चहल ने जींद के हैप्पी स्कूल के ग्राउंड पर बनी पिच पर काफी मैच खेले है। हैप्पी स्कूल में क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले कोच प्रवीण शर्मा ने बताया कि शुरूआती दिनों में चहल उनके ग्राउंड पर कई दफा मैच खेलने आया करते थे। उन्होंने कहा कि जींदवासियों को गर्व है कि चहल ने अपनी गेंदबाजी से पूरे देश का नाम रोशन किया है। उम्मीद है कि चहल आज के मैच में खरा उतेंगे।
April 14, 2022

RTE के तहत एडमिशन शेड्यूल जारी:शिक्षा निदेशालय का आदेश- बच्चों से निजी स्कूल ने दाखिला फीस ली तो लगेगा 10 गुना जुर्माना; आवेदन 25 तक

RTE के तहत एडमिशन शेड्यूल जारी:शिक्षा निदेशालय का आदेश- बच्चों से निजी स्कूल ने दाखिला फीस ली तो लगेगा 10 गुना जुर्माना; आवेदन 25 तक

चंडीगढ़ : हरियाणा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान बच्चों को मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत दाखिला दिया जाएगा। हरियाणा सरकार नियम 134-ए को खत्म कर आरटीई की धारा 12(1)(सी) को लागू कर चुकी है। यही नहीं बाकायदा प्रदेश का शिक्षा विभाग RTE के तहत बच्चों को दाखिला देने का मन बना चुका है। यही वजह है कि निदेशालय RTE के तहत जारी शेड्यूल के मुताबिक ही काम कर रहा है।

शेड्यूल के तहत अभिभावकों के पास बच्चों के आवेदन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गई है। साथ ही खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में एक मॉनिटिरंग सेल का गठन किया जाए जोकि कमजोर वर्गों और अलाभप्रद ग्रुपों से संबंधित बच्चों के स्कूल में आवेदन संबंधी प्रश्नों तथा शिकायतों का निवारण करेंगे। साथ ही स्कूल वाइज ड्रा के माध्यम से चयनित सफल छात्रों के प्रवेश को सुनिश्चित करेंगे। हालांकि अभी तक दूसरी से आगे की कक्षाओं में नियम 134ए को लेकर दाखिला करने के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास भी कोई आदेश नहीं हैं। अधिकारी इस शैक्षणिक सत्र बच्चों को RTE के तहत दाखिला देने की दिशा में काम कर रहे हैं।

*ये रहेगा एडमिशन शेड्यूल...*

16 अप्रैल : आर्थिक रूप से दुर्बल, कमजोर वर्ग के बालक मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए आवेदन होंगे।

25 अप्रैल : आवेदन जमा करवा सकते हैं।

29 अप्रैल : लॉटरी ड्रा निकाला जाएगा।

5 मई : बच्चों के दाखिले किए जाएंगे।
10 मई से 14 मई : बालक द्वारा दाखिला न लेने पर आरक्षित रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची से बालक को दाखिला दिया जाएगा।
Admission schedule issued under RTE: Directorate of Education order - If private school takes admission fees from children, then 10 times fine will be imposed; Application up to 25
दाखिले के लिए निर्धारित शर्तें...

एडमिशन के समय माता- पिता द्वारा आवासीय पता व विद्यालय से आवासीय दूरी को स्पष्ट रुप से दर्शाया जाएगा कि उनका आवासीय क्षेत्र विद्यालय से 0 से 1 किलोमीटर की दूरी के अंदर है। यदि विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदकों की संख्या, कमजोर वर्गों तथा अलाभप्रद ग्रुपों से संबंधित बालकों की आरक्षित सीटों की संख्या से अधिक हैं तो प्रवेश ड्रा ऑफ लॉटस द्वारा किया जाएगा। कोई भी स्कूल या व्यक्ति बच्चों को प्रवेश देते समय रकम,दान, योगदान या भुगतान राशि प्राप्त करता है तो दंडनीय जुर्माना होगा कि शुल्क के 10 गुणा तक लग सकता है।
April 14, 2022

लड़कियों को भी खेलों में बढ़ चढ़कर लेना चाहिए हिस्सा - बॉक्सर सूरज रोहिल्ला


लड़कियों को भी खेलों में बढ़ चढ़कर लेना चाहिए हिस्सा - बॉक्सर सूरज रोहिल्ला 

जुलाना/जींद : जुलाना कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जुलाना थाना से सब इंस्पेक्टर  मुकेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जींद जिले के गांव फतेहगढ़ के बॉक्सिंग एवं किकबॉक्सिंग खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला को कॉलेज के अध्यापकों द्वारा छात्र छात्राओं को खेलों के प्रति जागरूक करने एवं अपने विचार सांझा करने के लिए आमंत्रित किया गया। सूरज रोहिल्ला ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की लड़कियों को भी खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि समाज में लड़कियों की एक अलग से खिलाड़ी के रूप में पहचान बन सके । सूरज ने बताया कि लड़कियों को घबराना नहीं चाहिए बल्कि उनके जीवन में आने वाली हर समस्या का उन्हे डटकर मुकाबला करना चाहिए । संबोधित करते हुए सूरज ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में महिला खिलाड़ी बहुत कम हैं। लड़कियों को भी खेलों में आगे आना चाहिए ताकि वो समाज को बता सके लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं । 
बता दें कि समय समय पर सूरज कुछ न कुछ सामाजिक कार्य भी करते रहते हैं और कुछ समय पहले इन्होंने बेटियों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए एक बेटी बचाओ बेटी खिलाओ साप्ताहिक साइकिल यात्रा भी की थी। जिसमें सूरज ने गांव गांव जाकर लड़कियों के माता पिता को उनकी लड़कियों को खेलों में भेजने के लिए प्रेरित किया था। सूरज रोहिल्ला ने आमंत्रित करने पर सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया और कहा मुझे सभी सदस्यों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर  मुकेश कुमार, अध्यापक संजय कुमार, मीना राणा, निशु गुप्ता, सोनिया, डॉ कुलदीप, दीपक भाकर, साहिल कुमार सहित दिलबाग सिंह उपस्थित रहे ।
April 14, 2022

कॉमनवेल्थ खेलों से कुश्ती, शूटिंग व तीरंदाजी को हटाने का करेंगे विरोध- हुड्डा

कॉमनवेल्थ खेलों से कुश्ती, शूटिंग व तीरंदाजी को हटाने का करेंगे विरोध- हुड्डा 

सिर्फ एमएसपी को नहीं मौसमी बारिश व महंगाई को भी देखे सरकार- हुड्डा 
गेहूं के किसानों एमएसपी पर ₹500 बोनस दे सरकार- हुड्डा
बिजली संकट की वजह से आम जनता को हो रही है परेशानी- हुड्डा
हमारे कार्यकाल में बने 4 पावर प्लांट, 1 न्यूक्लियर प्लांट, बीजेपी-जेजेपी सरकार में एक भी नहीं- हुड्डा
क्षमता से कम मात्रा में बिजली उत्पादन कर रही है सरकार, इसलिए छाया बिजली संकट- हुड्डा

रोहतकः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया। हुड्डा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर गरीब और पिछड़ों की आवाज बने। उन्होंने अपने संविधान के जरिए भारतीय समाज की कुरीतियों को खत्म करने का काम किया। हुड्डा ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके पिता जी चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा भी संविधान सभा उनके साथ सदस्य रहे। 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले वो संसद भवन पहुंचे और वहां पर बाबा साहेब की प्रतिमा को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि संविधान ही वह तंत्र और मंत्र है जो देश को एकजुट रख सकता है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कुश्ती, शूटिंग और तीरंदाजी को कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर करने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। पत्रकार वार्ता में उन्होंने किसानों का मुद्दा भी उठाया। हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते किसानों की लागत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए उन्होंने गेहूं किसानों को एमएसपी पर 500 रुपये बोनस की मांग की है। सरकार सिर्फ एमएसपी को ना देखें बल्कि किसान की लागत और बेमौमी बारिश को भी देखे।

रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गेहूं के दाम काफी ऊंचे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमत करीब ₹3500 प्रति क्विंटल पहुंच चुकी है। इसका फायदा देश व प्रदेश के किसानों को भी मिलना चाहिए। किसानों को स्वामीनाथन आयोग के सी2 फार्मूले के तहत एमएसपी मिलनी चाहिए। क्योंकि रूस और यूक्रेन के युद्ध से स्थिति उत्पन्न हुई है वह हमेशा नहीं रहने वाली। इसलिए किसान हित में सरकार को एमएसपी की गारंटी का कानून बनाना चाहिए। 
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) में हरियाणा का सदस्य नहीं होने की वजह से प्रदेश को उसका हक नहीं मिल पा रहा है। बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। बिजली संकट पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि उनके कार्यकाल में कभी बिजली संकट पैदा नहीं हुआ। क्योंकि उनके कार्यकाल में प्रदेश में 4 नए पावर प्लांट और एक न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाया गया। आज हरियाणा की उत्पादन क्षमता इतनी है कि वह अन्य राज्यों को भी बिजली दे सकता है। लेकिन सरकार क्षमता के मुताबिक पावर प्लांट में उत्पादन नहीं कर रही है। इसकी वजह से पूरे प्रदेश को बिजली की किल्लत झेलनी पड़ रखी है।
April 14, 2022

हरियाणा के इन जिलोंं में कुछ घंटों में बारिश के साथ चलेगी आंधी, कल से फिर बढ़ेगी गर्मी

हरियाणा के इन जिलोंं में कुछ घंटों में बारिश के साथ चलेगी आंधी, कल से फिर बढ़ेगी गर्मी 
नारनौल :  हरियाणा में पिछले दो-तीन दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार काे खत्म हो जाएगा। जिसके बाद भीषण गर्मी फिर से अपने तीखे तेवरों से आगाज करने के लिए आतुर है। इसके साथ ही साथ सम्पूर्ण मैदानी राज्यों सहित हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में तापमान फिर बढ़ेगा और हीट वेव लू कहर बरपाएगी। इन जिलों में बदलेगा मौसम बृहस्पतिवार को उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों पर पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोबारा से बारिश की गतिविधियां राजस्थान के कई इलाकों में शुरू हुई। इसी के साथ नए बादल पंजाब के पश्चिमी मालवा क्षेत्र, दक्षिण हरियाणा और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में लगातार बन रहे हैं। राजस्थान में बारिश के बाद बादल हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, नारनौल, रेवाड़ी, पलवल, नूंह और मेवात की तरफ बढ़ेंगे जिसकी वजह से तेज़ गति से हवाएं और अंधड़ चलने और एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। क्योंकि दोपहर बाद फिर से बादलों का फूटाव जारी है। कई जिलों में बरसात और आंधी शुरू हो गई है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक सक्रिय मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली से पूर्ण रूप हट जाएगा। पिछले दो-तीन दिनों से मौसम प्रणाली द्वारा सम्पूर्ण इलाके में चक्रवातीय सरकुलेशन बनने की वजह से हवाओं की दिशा दक्षिणी पूर्वी और 25 से 30, किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। विपरीत हवाओं के मिलन से बादलवाही और उत्तरी हरियाणा के जिलों व एनसीआर दिल्ली के सिमित स्थानों पर हल्की बारिश के साथ ही साथ दक्षिणी हरियाणा के अधिकतर जिलों में आंधी और अंधड़ देखने को मिली। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में भीषण आग उगलती गर्मी और प्रचण्ड हीट बेव लू के थपेड़ों से आमजन को राहत मिल रही थी। बृहस्पतिवार को भी सम्पूर्ण इलाके में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला और आंशिक बादलवाही देखने के साथ तीव्र गति की हवाओं से गर्मी में आंशिक तौर पर आमजन को राहत मिली। शुक्रवार से प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन फिर से राजस्थान और गुजरात पर पहुंच जाएगा जिसकी वजह से पवनों की दिशा पश्चिमी हो जाएगी और बलूचिस्तान और थार मरुस्थल की गर्म और उष्ण वह तीक्ष्ण हीट बेव लू चलने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। जिनकी वजह से सम्पूर्ण इलाके से नमी नदारद हों जाएगी और भीषण गर्मी के साथ प्रचण्ड हीट बेव लू अपना ताण्डव दिखाएगी और सूर्य के जलती तपती लंपटों के शोले फिर आमजन को प्रभावित करने वाली है ।इन सभी गतिविधियों से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में बढ़ोतरी और उछाल देखने को मिलेगा।
April 14, 2022

हरियाणा में खेल नर्सरियों का चयन:पहली सूची में 455 का नाम; सिलेक्शन और ऑडिट कमेटी सु‌विधाओं को लेकर करेगी निरीक्षण

हरियाणा में खेल नर्सरियों का चयन:पहली सूची में 455 का नाम; सिलेक्शन और ऑडिट कमेटी सु‌विधाओं को लेकर करेगी निरीक्षण

चंडीगढ़ : हरियाणा खेल विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों तथा निजी खेल प्रशिक्षण केंद्रों को अलॉट की जाने वाली खेल नर्सरियों की सूची जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम अधिकारियों को भेज दी है। खेल विभाग ने करीब 455 खेल नर्सरियों को इस सूची में शामिल किया गया। जिसमें 170 सरकारी विद्यालय, 157 निजी संस्थान, 81 निजी खेल प्रशिक्षण केंद्र व 47 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों के नाम है। इसके बाद दूसरी सूची विभाग द्वारा जारी की जाएगी।
*सिलेक्शन और ऑडिट कमेटी का होगा गठन*

खेल विभाग जिले में हर एक सिलेक्शन और ऑडिट कमेटी का गठन करेगा, जो कि चयनित खेल नर्सरियों में खेल सुविधाओं का निरीक्षण करेगा। जो खेल नर्सरी निधार्रित मापदंडों को पूरा नहीं करेगी, उसे अंतिम सूची में से हटा दिया जाएगा।
Selection of sports nurseries in Haryana: 455 names in first list; Selection and audit committee will inspect the facilities
*खेल निदेशक आईपीएस पंकज नैन।*
वेबसाइट पर प्रदर्शित करेगा सूची

खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन ने बताया कि नई खेल ग्रेडेशन नीति के तहत राज्य में बनाए गए खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्रों की सूची भी विभागीय वेबसाइट पर एक- दो दिन में प्रदर्शित की जाएगी। ग्रुप डी के सभी खेल कोटा के पदों के लिए कई उम्मीदवारों द्वारा झूठे खेल प्रमाण पत्र बनवाने की शिकायतें भी आई है। इसलिए खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र से नौकरी प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड की है, ताकि उनकी पहचान करके विभाग को ऐसे खिलाड़ियों की जानकारी दी। ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकें।

*खिलाड़ियों का खुराक भत्ता बढ़ा*

खेल विभाग ने कुछ दिन पहले खिलाड़ियों की डाइट भी बढ़ाई है। अब डाइट 250 से बढ़कर 400 रुपये प्रतिदिन हो गई है। 2020 में ये राशि 150 से बढ़ाकर 250 की गई थी।
April 14, 2022

KYC के नाम पर झांसे में फंसी पूर्व बैंक मैनेजर:गुरुग्राम में शातिर ने की 25 लाख की ठगी; खाता बंद होने का आया था मैसेज

KYC के नाम पर झांसे में फंसी पूर्व बैंक मैनेजर:गुरुग्राम में शातिर ने की 25 लाख की ठगी; खाता बंद होने का आया था मैसेज

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में पूर्व बैंक मैनेजर महिला ही साइबर ठगों का शिकार हो गई। KYC अपडेट नहीं होने का मैसेज आने के बाद महिला को शातिर ठगों ने निशाना बनाया और 25 लाख रुपए की नकदी अकाउंट से निकाल ली। DLF फेस-3 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित डीएलएफ इलाके की पॉश सोसायटी में रहने वाली पूर्व बैंक मैनेजर चित्रा मित्रा SBI में अकाउंटेंट है। दिसंबर माह में उनके पास मोबाइल पर एक मैसेज आया, इसमें कहा गया कि उनके बैंक अकाउंट का KYC अपडेट नहीं है। ऐसा न होने के कारण उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। मैसेज के साथ कॉल करने के लिए फोन नंबर भी दिया था। महिला पूर्व बैंक मैनेजर ने उस नंबर पर फोन किया तो शातिर ठग ने उनके बैंक अकाउंट संबंधी पूरी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया।
शातिर व्यक्ति ने पूर्व मैनेजर के खाते से कुछ दिन के भीतर ही अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर 25 लाख रुपए निकाल लिए। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। डीएलएफ फेस-3 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। हालांकि 4 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस शातिर ठग का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस का कहना है कि जिस खाते में नकदी ट्रांसफर हुई, उसकी डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
April 14, 2022

नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी दूसरी बार सस्पेंड, सहकर्मी ने लगाए थे छेड़छाड़ के आरोप

नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी दूसरी बार सस्पेंड, सहकर्मी ने लगाए थे छेड़छाड़ के आरोप

जींद : महिला सहकर्मी को परेशान करने के मामले में नरवाना नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को स्थानीय निकाय विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। उनके स्थान पर जींद के कार्यकारी अधिकारी को नरवाना नप का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। काबिलेगौर है कि नरवाना नगर परिषद की महिला कर्मी ने गत सात अप्रैल को कार्यकारी अधिकारी डा. सुरेश चौहान पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया था कि नगर परिषद के ईओ उस पर दबाव बनाए हुए थे। उसे बाहर मिलने के लिए कहा जाता था जब उसने बात नहीं मानी तो उस पर अभद्र टिप्पणी कर परेशान करना शुरू कर दिया। महिला थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर नप ईओ के खिलाफ छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। जिनको अगले दिन जमानत भी मिल गई थी। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव अरूण गुप्ता ने नप ईओ डा. सुरेश को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन पीरियड गिरफ्तारी दिन से माना जाएगा। काबिलेगौर है कि डा. सुरेश पूर्व में जींद नगर परिषद के ईओ भी थे। आरटीआई का जवाब न देने पर 27 मई 2021 को भी इनको सस्पेंड किया गया था। जिसके बाद उनकी नियुक्ति पंचकुला मुख्यालय में की गई और बाद में उन्हें नरवाना नगर परिषद में ईओ नियुक्त कर दिया गया था।
April 14, 2022

पूर्व विधायकों की एक से ज्यादा पैंशन बंद करने का प्रस्ताव लाए हरियाणा सरकार -- डा. जैन

पूर्व विधायकों की एक से ज्यादा पैंशन बंद करने का प्रस्ताव लाए हरियाणा सरकार -- डा. जैन

जन सेवा एवं व्यवस्था परिवर्तन ही आम आदमी पार्टी का ध्येय है। यह कहना है आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष एवं समाज सेवी डा. रजनीश जैन का। अपनी टीम के साथ डा. जैन जींद स्थित सैक्टर 8 के पार्क में लोगों से रुबरु हो रही थी।अपने जन सम्पर्क अभियान के तहत नुक्कड़ सभा के माध्यम से उन्होंने महिलाओं समेत लोगों से अपील की कि वे आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े और पार्टी के संगठन को मजबूत बनायें। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में आप की जनहितैषी नीतियों बारे लोगों को प्रेरित किया और पार्टी के अधिक से अधिक सदस्य बनने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नेता डा.अशोक तंवर के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से प्रदेश स्तर पर आप बहुत मजबूती हुई है और हरियाणा में आप का जनाधार बढता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी गठबंधन सरकार एक विधायक -एक पैंशन का नियम लागू करे। इससे करोडो़ं रुपयों की बचत होगी और यह सारा पैसा गरीबों व जरूरतमंद परिवारों समेत आम आदमी के कल्याण एवं राज्य के विकास में खर्च किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में चार बार विधायक रहे चुके पूर्व मंत्री निर्मलसिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब विधानसभा में एक विधायक-एक पैंशन प्रस्ताव एवं आप की नीतियों से प्रभावित होकर आप में शामिल होने के बाद अपनी तीन विधायकी पैंशन छोड़ने का ऐलान किया जो सराहनीय है।उन्होंने कहा कि आप हरियाणा के प्रभारी डा. सुशील गुप्ता के दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा में कोई भी आम आदमी पार्टी का नेता एक से ज्यादा पैंशन नहीं लेगा। जनता का पैसा जनता की सुविधाओं व उनकी भलाई में ही लगना चाहिए। जनसेवा भाव ही आम आदमी पार्टी का उद्देश्य है।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सुरेश शर्मा, अंकुश मोर, प्रवीणकुमार, शीला बंसल, विमलेश दहिया, ज्योति सैनी भी मौजूद रही।
April 14, 2022

UGC Dual Degree-अब एक साथ दो फुल टाइम डिग्री कोर्स कर सकेंगे

UGC Dual Degree-अब एक साथ दो फुल टाइम डिग्री कोर्स कर सकेंगे

नई दिल्ली : स्टूडेंट्स अब एक साथ 2 फुलटाइम डिग्री डिग्री ले सकेंगे। सरकार ने छात्रों को अब एक ही विश्वविद्यालय से या अलग-अलग संस्थानों से समान स्तर के दो पूर्णकालिक डिग्री कार्यक्रमों में एक साथ प्रत्यक्ष तरीके से पढ़ाई की अनुमति देने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकार ने पहली बार इस तरह का फैसला किया है। आयोग इस संबंध में जल्द ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगा और शिक्षण सत्र 2022-23 से छात्रों को यह विकल्प मिल सकेगा। छात्रों को प्रत्यक्ष तरीके से और ऑनलाइन तरीके से भी एक साथ दो डिग्री कार्यक्रमों में पढ़ाई करने की अनुमति दी जाएगी। 
बता दे कि इनमें अलग-अलग संकाय के विषय हो सकते हैं। इनमें मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य के विषय हो सकते हैं। किसी विश्वविद्यालय या किसी परिषद के लिए इन दिशानिर्देशों को अपनाना अनिवार्य नहीं होगा। लेकिन आयोग को उम्मीद है कि अधिक से अधिक संस्थान छात्रों को दो डिग्री पाठ्यक्रमों में एक साथ पढ़ाई की अनुमति देंगे। लेकिन दोनों कार्यक्रमों का समय एक दूसरे के आड़े नहीं आए। दूसरे तरीके में वे एक कार्यक्रम प्रत्यक्ष तरीके से और दूसरा ऑनलाइन या दूरस्थ प्रकार से कर सकते हैं। और तीसरे तरीके में वे एक साथ ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दोनों डिग्री पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर सकते हैं।

Wednesday, April 13, 2022

April 13, 2022

गुरुग्राम में पान शॉप में लगी भयंकर आग:साथ लगती स्वीट्स और ऑप्टिकल की दुकान में भी पहुंची; लाखों का नुकसान

गुरुग्राम में पान शॉप में लगी भयंकर आग:साथ लगती स्वीट्स और ऑप्टिकल की दुकान में भी पहुंची; लाखों का नुकसान

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेक्टर-70 इलाके में एक पान शॉप में आग लगी गई। आग इतनी तेजी से फैली की उसने साथ लगी एक स्वीट्स और पीछे बनी ऑप्टिकल की शॉप को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे उठती देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। हालांकि देरी से पहुंचने के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-70 के ट्यूलीप चौक पर बीकानेर स्वीट्स के साथ पान की शॉप खुली हुई है। बुधवार की सुबह इस पान की शॉप में अचानक आग लग गई। शॉप में आग इतनी तेजी के साथ भड़की की शटर बंद होने के बाद भी दुकान के अंदर से आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी। कुछ देर ही आग बीकानेर स्वीट्स तक पहुंच गई।

इसके अलावा पान शॉप के पीछे बनी ऑप्टिकल की शॉप पर भी आग फैली। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। लेकिन दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी देर हो गई। दरअसल, दमकल विभाग के दफ्तर से ट्यूलीप चौक की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। ऐसे में जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती पान शॉप जलकर राख हो चुकी थी।

Fierce fire broke out in Paan shop in Gurugram: Adjoining sweets and optical shop also reached; loss of millions
दुकान से उठती हुई आग की लपटें।
हालांकि दमकल की गाड़ियों ने बीकानेर स्वीट्स और ऑप्टिकल की शॉप को राख होने से बचा लिया। आग के कारण इन दोनों ही शॉप में भी कुछ नुकसान हुआ है। राहत की बात यह है कि पान शॉप के साथ लगती और पीछे बनी अन्य दुकान चपेट में आने से बच गई। वरना बड़ा हादसा होने के साथ ही नुकसान भी काफी ज्यादा होता। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरु कर दी है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।
Fierce fire broke out in Paan shop in Gurugram: Adjoining sweets and optical shop also reached; loss of millions
आग पर काबू पाते हुए।

April 13, 2022

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने 3 पेंशन छोड़ीं:विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य में सुधार के लिए पैसा इस्तेमाल हो

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने 3 पेंशन छोड़ीं:विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य में सुधार के लिए पैसा इस्तेमाल हो

चंडीगढ़ : पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता निर्मल सिंह ने अपनी 4 में से 3 पेंशन छोड़ने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को पत्र लिख दिया है। ऐसे में निर्मल सिंह ने अपनी घोषणा को अमलीजामा पहना दिया है। निर्मल सिंह ने कहा कि मैं पूर्व विधायक की 4 पेंशन में से 3 पेंशन छोड़ रहा हूं। हरियाणा के बच्चों की पढ़ाई, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए यह पैसा इस्तेमाल किया जाना चाहिए।


*शनिवार को की थी घोषणा*

आप नेता निर्मल सिंह ने शनिवार को चंडीगढ़ में अपनी चार पेंशन में से तीन पेंशन छोड़ने की घोषणा की थी। इस दौरान उनके साथ हरियाणा आप प्रभारी सुशील गुप्ता भी मौजूद थे। उन्होंने कहा था कि हरियाणा सरकार भी पंजाब की तरह एक विधायक, एक पेंशन का नियम लागू करें। इस फैसले से सरकार के करोड़ों रुपए बचे हैं। उन्होंने ऐलान किया था कि आप नेता एक से ज्यादा पेंशन नहीं लेगा।

इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनकी तारीफ की थी और कहा था कि पंजाब की हमारी सरकार ने आदेश ही कर दिया कि अब से एक एमएलए को एक ही पेंशन मिलेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि हरियाणा सरकार भी ऐसा आदेश करने का साहस कर पाएगी। इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि केजरीवाल की बुद्धि ठीक नहीं है, उसे 24 अप्रैल को पानीपत में आकर गुरुबानी सुननी चाहिए।
*4 बार विधायक रहे नग्गल विधानसभा से*

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह कांग्रेस में पहली बार 1982 में अंबाला के नग्गल हल्के से एमएलए बने और कैबिनेट मंत्री बने। इसके बाद 1991 में भी चुनाव जीते और कैबिनेट मंत्री बने। इसके बाद 1996 और 2000 का चुनाव भी जीते। इसके बाद वे परिसीमन होने के बाद नए विधानसभा क्षेत्र बनने के बाद अंबाला कैंट से चुनाव लड़े। परंतु उसके बाद वे चुनाव नहीं जीत पाए। वर्ष 2019 में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर आजाद चुनाव लड़े और हार गए। उनकी बेटी ने अंबाला सिटी से चुनाव लड़ा और वह भी हार गई।

*29.51 करोड़ रुपए सालाना पूर्व विधायकों की पेंशन*

हरियाणा के कुल 275 पूर्व विधायकों की पेंशन व 128 पूर्व विधायकों की फैमिली पेंशन पर कुल 29.51 करोड़ रुपए सालाना खर्च किए जा रहे हैं। इनमें से कुल 26.40 करोड़ रुपए पूर्व विधायकों की पेंशन पर और कुल 3.11 करोड़ रुपए फैमिली पेंशन पर खर्च हो रहे हैं।

कांग्रेस के पूर्व विधायक कैप्टन अजय यादव को 2 लाख 38 हजार, ओपी चौटाला को 2 लाख 22 हजार, संपत सिंह को 2 लाख 14 हजार, सावित्री जिंदल को 90 हजार, अशोक अरोड़ा को 1 लाख 60 हजार, चंद्र मोहन बिश्नोई को 1 लाख 52 हजार, अजय चौटाला को 90 हजार, बलबीर पाल शाह को 2 लाख 7 हजार, हरमिंदर सिंह चट्‌ठा को 1 लाख 52 हजार पेंशन मिलती है।
April 13, 2022

किसान भवन में चलती थी कर्मचारियों की हुक्का और ताश पार्टी, सचिव ने जड़वा दिया ताला

किसान भवन में चलती थी कर्मचारियों की हुक्का और ताश पार्टी, सचिव ने जड़वा दिया ताला

फतेहाबाद : मार्किट कमेटी के अधीन आने वाले किसान भवन व दमकल विभाग भवन में मार्केटिंग बोर्ड के स्थाई व अस्थाई कर्मचारियों द्वारा ताश खेलने व हुक्का पीने के साथ ही अवैध रूप से रिहायश बनाने के आरोपों के चलते मार्किट कमेटी के सचिव विकास सेतिया ने बुधवार को किसान रैस्ट हाऊस पर ताला जड़ दिया। इसके विरोध स्वरूप मार्किटिंग बोर्ड (कंस्ट्रक्शन विंग) के कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियंता के नेतृत्व में अपना कामकाज छोड़ मार्किट कमेटी सचिव के रवैये पर रोष जताया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ही विंगों के विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने मुख्यालय को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनाज मण्डी के पीछे मार्किट कमेटी का फायर बिग्रेड भवन है, जिसके साथ ही किसान भवन बना हुआ है। इसके संचालन का जिम्मा मार्किट कमेटी ने मार्किटिंग बोर्ड को दिया हुआ है। मुख्य प्रशासक पंचकूला को भेजे पत्र में मार्किट कमेटी के सचिव विकास सेतिया ने बताया कि उन्होंने 11 अप्रैल को किसान भवन का दौरा किया तो बोर्ड के स्थाई कर्मचारी व आऊटसोर्सिंग कर्मचारी किसान भवन में ताश खेल रहे थे व हुक्का पी रहे थे। किसान भवन के बाहर ही र्इंटों से चूल्हा बनाकर हुक्का भरने के लिए आग जलाई गई थी। किसान भवन का सोफा भी खस्ता हालत में पाया गया। किसान भवन का सामान, सैम्पलिंग मशीन, उद्घाटन बोर्ड व अन्य सामान टूटा-फूटा पड़ा था वहीं फायर बिग्रेड भवन में अस्थाई कर्मचारियों ने दो कमरों पर अवैध कब्जा कर रखा है। मंगलवार को दोबारा उन्होंने निरीक्षण किया तो बोर्ड के कर्मचारियों ने जिस जगह सफाई नहीं की गई थी, वहां पड़े कचरे में आग लगा दी। यह बता दें कि किसान भवन की बुकिंग मार्किट कमेटी द्वारा की जाती है जबकि कंस्ट्रक्शन व देखरेख का जिम्मा कंस्ट्रक्शन विंग का है। पत्र में बताया गया है कि मार्किट कमेटी कालोनी में रिहायशी मकान खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगाए गए तालों से छेड़छाड़ ना की जाए। कर्मचारी चाहे तो उन्हें यह मकान विधिवत अलॉट किए जा सकते हैं। उधर, मार्केटिंग बोर्ड कंस्ट्रक्शन विंग के कार्यकारी अभियंता के नेतृत्व में कर्मचारी मार्किट कमेटी सचिव के रवैये के खिलाफ सामने आ गए और कामकाज ठप्प कर रोष जाहिर किया। बोर्ड के कार्यकारी अभियंता आनंद कुमार का कहना है कि सचिव विकास सेतिया का रवैया ठीक नहीं है। सचिव ने उनकी गाड़ी को आफिस से बाहर निकलवा दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। आनंद कुमार ने बताया कि उन्होंने विभाग के चीफ इंजीनियर को सारे मामले से अवगत करवा दिया है।
April 13, 2022

राष्ट्रपति भवन घेराव मामले में 10 साल बाद नवीन जयहिंद सहित 50 लोग बरी

राष्ट्रपति भवन घेराव मामले में 10 साल बाद नवीन जयहिंद सहित 50 लोग बरी

चंडीगढ :  दस वर्ष पहले 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने जजमेंट दिया था कि सभी राजनीतिक पार्टियां आरटीआई के दायरे में आएंगी। इस सन्दर्भ में संसद में सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के विरूद्ध अध्यादेश जारी कर जजमेंट मानने से इंकार कर दिया था। इस मामले में नवीन जयहिन्द ने अपने साथियों के साथ राष्ट्रपति भवन का घेराव कर महामहिम राष्ट्रपति को मामले में संज्ञान लेने और उक्त जजमेंट को लागू करने की अपील की थी। उस समय आंदोलनकरियों को संसद मार्ग पुलिस थाना में गिरफ़्तार कर लिया गया था। बाद में देर रात विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुक़दमा दर्ज कर आंदोलनकारियों को ज़मानत दे दी गई थी। दस वर्ष तक यह मुक़दमा चलता रहा। अब दस वर्ष के लम्बे समय के बाद नवीन जयहिन्द सहित 50 लोगों को दोषी ना मानते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी को बाइज़्ज़त बरी कर दिया है।जयहिन्द सहित डाक्टर बलजीत सिंह, कुलदीप कौशिक, कुलदीप कादयान, मुनीश भारद्वाज, नरेश मूर्ति, मनमोहन सिंह, अनुपम, रोहतास, पवन, राजेश, रणधीर चौहान, नीरज शर्मा आदि बाइज़्ज़त बरी हुए। इस समय के दौरान तीन आन्दोलनकारी मास्टर हुकुम सिंह, सुरेश और प्रदीप की मौत हो चुकी है।
April 13, 2022

नीरज चोपड़ा ने शुरू किया YouTube चैनल, सिखाएंगे जेवलिन थ्रो

नीरज चोपड़ा ने शुरू किया YouTube चैनल, सिखाएंगे जेवलिन थ्रो

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल  दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने युवा एथलीट को जेवलिन थ्रो सिखाने व अभ्यास का सही तरीका सिखाने के लिए अपना यू-ट्यूब चैनल लांच किया है। वहीं नीरज चोपड़ा ने चैनल पर पहली वीडियो अपलोड कर दी है, जिसमें नीरज मस्टैंग गाड़ी चलाते हुए दिख रहे हैं। क्रिएटिंग फॉर इंडिया के तहत नीरज चोपड़ा ने ये शुरुआत की है। वहीं नीरज के यू-ट्यूब चैनल के हजारों एथलीट खिलाड़ी व साधारण नागरिक व्यूअर्स हो गए हैं। गोल्ड मेडल जीतने के बाद अगस्त में इंस्टाग्राम और फेसबुक  तक नीरज भारत के पहले ऐसे एथलीट थे जिनके एक दिन में 20 लाख से अधिक फॉलोवर्स बढ़ रहे थे। इधर नीरज पहले वीडियो में ही नीरज जेवलिन फैंकते हुए नजर आए। जेवलिन थ्रो  के अभ्यास के साथ साथ नीरज वीडियो में अभ्यास मॉडलिंग, फोटोग्राफी और गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं। नीरज ने अपने अनेक इंटरव्यू में भी बताया है कि उनका सबसे अच्छा दोस्त उनका भाला है। वीडियो में भी सबसे ज्यादा शॉट भाला फैंकने के ही हैं।  इसके साथ-साथ नीरज को विभिन्न कंपनियों की कार चलाने का बेहद शौक है। नीरज अपने नए यू-ट्यूब चैनल पर फैशन को फॉलो करवाने के साथ साथ युवाओं को कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित करेंगे। इधर, नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि नीरज चाहता है कि देश में युवा वर्ग एलथीट को अपनाए और देश के लिए मेडल जीते। वहीं नीरज के पास इतना समय नहीं है कि वह युवाओं को जेवलीन थ्रो का अभ्यास करवा सकें, इसके मद्देनजर नीरज ने अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया है, इसके माध्यम से नीरज, युवा वर्ग को जेवलीन थ्रो का अभ्यास करवा रहा है। देश ही नहीं दुनिया भर के युवा, नीरज के यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से जेवलीन थ्रो का अभ्यास कर रहे हैं।
April 13, 2022

हरियाणा के सभी अंडरपास पर बनाए जाएंगे शैड

हरियाणा के सभी अंडरपास पर बनाए जाएंगे शैड

चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी अंडरपास के ऊपर शैड बनाए जाएं ताकि बारिश होने पर वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। रेलवे से मंजूरी मिलने के इंतजार में प्रोजेक्ट में होने वाली देरी को दूर करने के लिए स्पेशल ऑफिसर की ड्यूटी लगाई जाएगी जो कि प्रदेश के रेलवे से संबंधित कार्यों को टेकअप करता रहे। प्रोजेक्टस में देरी करने वाली निर्माण कंपनियों व संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलबी की और भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित अवधि में काम पूरा न करने वाले पैनल्टी के लिए तैयार रहें। डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण ( भवन एवं सडक़ें ) विभाग का प्रभार भी है, ने यह निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे भवन एवं सडक़ों के कार्यों की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने करीब 2,900 करोड़ रूपए के भवन निर्माण तथा लगभग 3,500 करोड़ रूपए के सडक़ निर्माण से संबंधित प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की। दुष्यंत चौटाला ने हिसार के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के द्वितीय चरण में किए जा रहे वर्तमान रन-वे तथा टैक्सी-वे के एक्सटेन्शन की फीडबैक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य निर्धारित अवधि में पूरा हो जाना चाहिए, साथ ही कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की याद में अंबाला में बनाए जा रहे स्मारक के कार्य-प्रगति के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की तथा वहां पर पार्किंग, डिस्पेंसरी निर्माण व अन्य कार्यों में तेजी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने गुरूग्राम में न्यू ज्यूडिशियल कंपलेक्स, यमुनानगर में 200 बैड के अस्पताल का भवन, पंचकूला के सेक्टर-5 में निर्माणाधीन 'हरियाणा स्टेट आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम', पानीपत के सिविल अस्पताल में 100 बैड के 'मदर एंड चाइल्ड' अस्पताल, करनाल के घरोंडा में एनसीसी एकेडमी, चरखी दादरी के लघु सचिवालय में प्रशासनिक-ब्लॉक, नूह जिला के गांव अकेड़ा में निर्माणाधीन यूनानी कॉलेज, नारनौल व महेंद्रगढ़ में अपग्रेड किए गए अस्पतालों के भवन के निर्माण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों व निर्माण कंपनियों को निर्देश दिए कि निर्धारित अवधि में काम पूरा न होने पर जवाब-तलबी की जाएगी और दोषी पाए जाने पर पैनल्टी भी लगाई जा सकती है।  उपमुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के 25 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाले प्रोजेक्ट्स आरओबी ( रेलवे ओवरब्रिज ), आरयूबी ( रेलवे अंडर ब्रिज ) तथा सड़कों आदि की समीक्षा की। उन्होंने सिरसा जिला में कालांवाली कस्बे के पास डबवाली-कालांवाली-रोड़ी सड़क पर आरओबी, कैथल जिला में थानेसर-ढ़ांड कैथल रोड पर,जींद जिला के नरवाना-समैण रोड़ पर तथा भिवानी शहर के तोशाम बाईपास पर बन रहे आरओबी की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिसार शहर में जिंदल चौक से सूर्यनगरी रोड़ पर निर्माणाधीन आरओबी तथा दक्षिण दिशा में बन रहे बाईपास को जल्द पूरा किया जाए ताकि हिसार व आस-पास के लोगों को सुविधा हो सके। रेवाड़ी जिला में रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड़ को चौड़ा करने,भिवानी जिला में गांव खरक से भिवानी तक 4-लेन सडक़ करने व भिवानी बाईपास के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी ली। कुरुक्षेत्र के सीताद्वार से ज्योतिसर तक की सडक़ के सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण, डिवाइडर व लाइट लगाने के कार्य की फीडबैक लेते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र धार्मिक नगरी है जहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें।
April 13, 2022

देश भर में बैंक का बदला 4 नियम, 10 बजे से नही खुलेगा बैंक, ATM में बिना कार्ड के निकलेगा पैसा

देश भर में बैंक का बदला 4 नियम, 10 बजे से नही खुलेगा बैंक, ATM में बिना कार्ड के निकलेगा पैसा

4 rules of bank's revenge across the country, bank will not open from 10 o'clock, money will be withdrawn without card in ATM
18 अप्रैल से सुबह 9:00 बजे खुलेंगे बैंक।

नई दिल्ली : अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, बिहार समेत देश के बैंकों के उपभोक्ताओं को बैंक से सम्बंधित काम के लिए अधिक से अधिक समय मिल सके इसलिए 18 अप्रैल 2022 से बैंक सुबह 9 बजे से खुलेंगे। यानि बैंक ग्राहकों को अब 1 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेंगे।  बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
*जल्द मिलेगी कार्डलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा।*

आरबीआई ग्राहकों को जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल कर बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रहा है। आरबीआई कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजकैशन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है। ऐसा करने के लिए यूपीआई के जरिए सभी बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत एटीएम में क्यूआर कोड की व्यवस्था की जाएगी जिसको अपने मोबाइल के यूपीआई ऐप से स्कैन करते ही आपका पैसा निकल जाएगा।
April 13, 2022

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स:8.9 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ 6वें नंबर पर पहुंचे अडाणी, मुकेश अंबानी लिस्ट में 11वें स्थान पर

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स:8.9 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ 6वें नंबर पर पहुंचे अडाणी, मुकेश अंबानी लिस्ट में 11वें स्थान पर

नई दिल्ली : 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल होने के बाद, अडाणी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडाणी, ब्लूमबर्ग की टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में 6वें नंबर पर पहुंच गए है। अडाणी टॉप-10 लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। अडाणी ग्रुप के शेयर की कीमतों में सोमवार को आई तेजी के कारण गौतम अडाणी की नेटवर्थ 8.57 अरब डॉलर या लगभग 65,091 करोड़ रुपए बढ़ गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर है। अडाणी से आगे सिर्फ सिर्फ एलन मस्क, जेफ बेजोस, बरनार्ड अर्नाल्ट, बिल गेट्स और वॉरेन बफे हैं।

ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार गौतम अडाणी की नेटवर्थ 118 अरब डॉलर (करीब 8.9 लाख करोड़ रुपए) है जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 97.4 अरब डॉलर (करीब 7.4 लाख करोड़ रुपए) है। अडाणी ने गूगल की होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट के फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को पछाड़कर 6वां पायदान हासिल किया है। लैरी पेज की नेटवर्थ 116 अरब डॉलर ( करीब 8.8 लाख करोड़ रुपए) और सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ 111 अरब डॉलर (करीब 8.4 लाख करोड़ रुपए) है।
अप्रैल 2021 में 57 अरब डॉलर थी अडाणी की नेटवर्थ

अडाणी 4 अप्रैल को सेंटीबिलियनेयर्स क्लब में शामिल हुए थे। 100 अरब डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वाले व्यक्तियों को सेंटीबिलियनेयर कहा जाता है। इससे एक साल पहले यानी अप्रैल 2021 में अडाणी की नेटवर्थ 57 अरब डॉलर थी। अडाणी ग्रुप की सात पब्लिकली लिस्टेड कंपनीज है, जिनका कंबाइन्ड मार्केट कैपेटलाइजेशन 200 अरब डॉलर से ज्यादा है। नेटवर्थ के हिसाब से अडाणी एशिया में पहले और मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर है। वित्त वर्ष 2021-2022 में दुनिया में अडाणी की नेटवर्थ सबसे तेजी से बढ़ी है।

एलन मस्क लिस्ट में पहले नंबर पर

टेस्ला और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क ने 249 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है, बेजोस 176 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है, फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट 139 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर है, बिल गेट्स 130 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर है, वॉरेन बफे 127 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर है।
April 13, 2022

पानीपत थर्मल पावर स्टेशन में फॉल्ट:यूनिट नंबर 8 में आई दिक्कत 26 घंटे में हुई ठीक, प्रदेश में 250 मेगावाट बिजली उत्पादन रहा बंद

पानीपत थर्मल पावर स्टेशन में फॉल्ट:यूनिट नंबर 8 में आई दिक्कत 26 घंटे में हुई ठीक, प्रदेश में 250 मेगावाट बिजली उत्पादन रहा बंद

पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिला में स्थित थर्मल पावर स्टेशन की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर आठ रविवार शाम को 7:21 बजे जरनेटर अर्थिंग फाल्ट के कारण ट्रिप हो गई। इससे प्रदेश में 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन अचानक बंद हो गया। अचानक यूनिट आठ बंद होने से बिजली की किल्लत और अधिक बढ़ गई।


सोमवार रात 9:45 बजे थर्मल यूनिट में फाल्ट ठीक कर दोबारा से लाइट अप कर दिया गया। इससे बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। वहीं राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ (हिसार) की 600 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर-1 को भी रात 8:47 बजे लाइट अप कर दिया गया। इससे भी बिजली उत्पादन शुरू हो गया है।
Fault in Panipat Thermal Power Station: The problem in unit number 8 was fixed in 26 hours, 250 MW power generation remained closed in the state
*20 दिन पहले भी हुई थी ट्यूब लीकेज*
पानीपत थर्मल की यूनिट आठ को नवंबर में चलाया गया था। 20 दिन पहले ट्यूब लीकेज के कारण भी यह यूनिट ट्रिप हो गई थी। उस समय फॉल्ट ठीक कर अगले ही दिन चला दिया गया था। बिजली की बढ़ती मांग के कारण तीन साल से बंद पानीपत थर्मल की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर छह को भी चलाया जा रहा है।

इसे अपनी पूरी क्षमता से कम लोड पर चलाया जा रहा है। यूनिट से लगभग 180 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। तीन दिन पहले एफडी फैन ट्रिप होने के कारण यूनिट छह ट्रिप हो गई थी। इसे फॉल्ट ठीक करके दोबारा चला दिया गया। थर्मल की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर सात को छह मार्च को जलाया गया। यह यूनिट 32 दिन से लगातार अपने पूरे लोड पर चल रही है।
Fault in Panipat Thermal Power Station: The problem in unit number 8 was fixed in 26 hours, 250 MW power generation remained closed in the state
*पानीपत थर्मल की तीनों यूनिट चल रहीं*
पानीपत थर्मल पावर स्टेशन के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा ने बताया कि पानीपत थर्मल पावर प्लांट की तीनों यूनिट चल रही हैं। रविवार रात यूनिट आठ में अचानक जनरेटर अर्थिंग फॉल्ट आ गया। फॉल्ट ठीक करके इसे भी चला दिया गया है।
April 13, 2022

12 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीद रही सरकार, हरियाणा में नहीं होने देंगे कमी : बिजली मंत्री

12 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीद रही सरकार, हरियाणा में नहीं होने देंगे कमी : बिजली मंत्री

चण्डीगढ़ :  हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में कोयले का भंडार है तथा कोयले की कमी के चलते किसी भी थर्मल प्लांट में उत्पादन बाधित नहीं होगा। पिछले वर्ष गर्मी के मौसम में अधिकतम मांग 12120 मेगावाट प्रतिदिन थी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते शहरीकरण व दिल्ली से उद्योगों के बाहर शिफ्ट होने के कारण बिजली की मांग 1000 से 1500 मेगावाट प्रतिदिन तक बढ़ी है। बिजली मंत्री ने कहा कि तकनीकी कारणों के चलते खेदड़ थर्मल प्लांट की एक इकाई बंद की गई थी और उसे ठंडा होने में 72 घंटे लग जाते हैं। इसका रुटर बदला जाना है, लॉकडाउन के चलते चीन से बुलाए गए इंजीनियर नहीं पहुंच पाए थे। परंतु अब इसकी मरम्मत का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि पानीपत में 250-250 मेगावाट की तीन इकाइयां, खेदड़ में 600-600 मेगावाट की दो इकाइयां तथा यमुनानगर में 300-300 मेगावाट की दो इकाइयां संचालित हैं। इसके अलावा, अदानी पावर से 1400 मेगावाट बिजली ली जा रही है।
April 13, 2022

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के रक्त दान शिविर में हुआ 138 यूनिट ब्लड एकत्रित

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के रक्त दान शिविर में  हुआ 138 यूनिट ब्लड एकत्रित

138 units of blood collected at United India Insurance Company Limited's blood donation camp
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के रक्त दान शिविर में  हुआ 138 यूनिट ब्लड एकत्रित
जींद :  यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जींद के स्कीम नंबर 6 स्थित शाखा कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला जिसमें 138 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडलिय प्रबंधक हरि चंद मुंजाल व अनूप सिहाग ने शिरकत की इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक  हरि चंद मुंजाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की व स्वैच्छिक रक्त दाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवाओं में सड़क एवं यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य के तहत शिविर में रक्त दाताओं को हेलमेट दिए गए। 
138 units of blood collected at United India Insurance Company Limited's jind blood donation camp
वरिष्ठ मंडल प्रबंधक हरि चंद मुंजाल दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए 
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक हरि चंद मुंजाल ने कहा  कि रक्तदान का मानव जीवन बचाने में अहम योगदान है। रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी अहमियत का पता इससे लगाया जा सकता है कि रक्त की बूंदों से व्यक्ति का जीवन बचता है। उससे `उसकी पीढ़ियां भी बनती है। जीव विज्ञान की इतनी उन्नति के बाद भी रक्त को किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। 
138 units of blood collected at United India Insurance Company Limited's jind blood donation camp
रक्तदान के लिए उमड़ा जनसैलाब
इस अवसर पर जींद सर्वेयर यूनिट के कॉर्डिनेटर रघुवीर चहल ने कहा कि एक व्यक्ति को बचाना या बचाने के प्रयास करना पूरी इंसानियत को बचाने के बराबर है। युवा वर्ग में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के लिए उत्साह काबिले तारीफ है निसंदेह रक्तदाता  की एक एक बूंद आने वाले समय में जरूरतमंदों की नसों में दौड़ेगी व सफल आयोजन के लिए जींद शाखा प्रबंधक को शुभकामनाएं दी। 
138 units of blood collected at United India Insurance Company Limited's jind blood donation camp
आयोजक रक्तदाताओ को हेलमेट देकर समान्नित करते हुए 
इस अवसर पर जींद शाखा प्रबंधक मनदीप नैन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग कर्ता यूनाइटेड इंश्योरेंस के ग्राहक, बीमा एजेंट, सर्वेयरो व कर्मचारीओ का धन्यवाद किया। 
इस अवसर पर रक्त दाताओं ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ले अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया इस अवसर पर साथ है कैथल  शाखा उप- प्रबंधक पूजा, शिशुपाल कौशिक, धर्मबीर, जींद  शाखा उप- प्रबंधक सुभाष, ललिता सैनी, सुरेंद्र कुमार जुनेजा, नविन सिंगला, जय भगवान जैन, रघबीर चहल, रामबीर, राहुल वशिष्ट, गुरजीत पाहवा आदि।
April 13, 2022

बिजली संकट प्रदेश सरकार की अदूरदर्शिता का नतीजा : सैलजा

बिजली संकट प्रदेश सरकार की अदूरदर्शिता का नतीजा : सैलजा

- गर्मी की शुरूआत में हाहाकार मचा तो और भी बुरे दिनों की संभावना
- न दो घड़ी आराम कर सकते न रोशनी में रोटी खा सकते

चंडीगढ़ :  हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में बना बिजली संकट भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की अदूरदर्शिता का नतीजा है। गर्मी का सीजन हर साल आता है, लेकिन इसके लिए पहले से तैयारी न करना सरकार का जनविरोधी नजरिया दिखाता है। गर्मी की शुरुआत में ही पूरे प्रदेश में बिजली कटों से हाहाकर मचा है तो आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व में किए गए बिजली समझौते के अनुसार बड़े बिजली सप्लायरों से अपने हिस्से ही बिजली लेने में नाकाम रही है। इनसे बिजली की मांग भी नहीं की जा रही। बिजली देने वाली इन कंपनियों के संचालक अत्यधिक पावरफुल हैं और केंद्र सरकार व भाजपा के शीर्ष लोगों के साथ इनकी सीधी पैठ है। ऐसे में प्रदेश सरकार इनसे हरियाणा का हक मांगने में डरती है और इस बात से भी आशंकित है कि कहीं ऊपर से ये सरकार की खिंचाई न करवा दें। 
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिजली जरूरतों को पूरा करने में प्रदेश सरकार बड़ा हिस्सा अडानी से खरीदता है। काेयले के दामों में बढ़ोतरी की वजह से अडानी हरियाणा को बिजली देने में फिसड्डी साबित हो रहा है। 

कुमारी सैलजा ने कहा कि इस समय प्रदेश का शहरी व ग्रामीण, कोई भी क्षेत्र बिजली कटों से अछूता नहीं है। गांवों में गेहूं कटाई का सीजन चल रहा है और दिनभर खेत में मेहनत के बाद रात को किसान अपने घर में बिजली न होने से दो घड़ी चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं। यह हाल शहरों में है। लंबे-लंबे कटों के कारण इंवर्टर तक फेल होने लगे हैं। शाम को खाना खाने के वक्त बिजली गुल हो जाती है। दिनभर की थकान व नौकरी के बाद रात को बिजली न होने से लोग अंधेरे में खाना खाने को मजबूर हैं। 

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सप्ताह भर से हालात ज्यादा ही खराब हो रहे हैं और इनमें किसी तरह का सुधार न होना, प्रदेश सरकार के गैर जिम्मेदार होने का प्रमाण है। आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी और जून में धान की रोपाई के लिए भी बिजली की डिमांड पीक पर होगी। ऐसे में प्रदेश में बिजली न होने से हालात किस तरह से बिगड़ सकते हैं, यह सोचने भर से रूह कांपने लगती है।