Breaking

Thursday, April 21, 2022

April 21, 2022

राकेश टिकैत का चढूनी पर निशाना:बोले- उनके पास मुख्यमंत्री के बराबर के काम, दिल्ली हिंसा सोची-समझी साजिश

राकेश टिकैत का चढूनी पर निशाना:बोले- उनके पास मुख्यमंत्री के बराबर के काम, दिल्ली हिंसा सोची-समझी साजिश

करनाल : हरियाणा के जिले करनाल के गांव जलाला वीरान में बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। उन्होंने SYL के मुद्दे और दिल्ली हिंसा पर कहा कि यह केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश है। सरकार को लोगों को आपस में लड़वाने के अलावा कोई काम नहीं है। वहीं गुरनाम चढूनी के साथ में न आने के सवाल पर चुटकी ली और मुख्यमंत्री पद के कामों से तुलना की।

टिकैत गांव जलाला वीरान के किसान की जमीन की बोली लगाए जाने के विरोध में पहुंचे थे। जिस पर सरकार को चेतावनी दी कि वह किसान की जमीन को नहीं जाने देंगे। उस किसान को बता दो, उसका कितना कर्जा बनता है। वह अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेचकर कर्ज चुका देगा। उसके किसान और पार्टी के नेता से भी बात करेंगे। प्रशासन से भी बात करेंगे। धान की रोपाई हम खुद करवाने आएंगे। बोर्ड भी इसी के खेत में लगेगा।
किसानों ने बताया कि किसान ने बैंक से 11 लाख रुपए का लोन लिया था। इसमें उसके पशुओं को नुकसान होने के कारण वो लोन नहीं चुका सका। उसके लोन की राशि 17 लाख हो गई। 6 साल से संपर्क नहीं किया। कोई नोटिस नहीं आया। जमीन नीलाम कर दी गई। कोर्ट से जमीन पर कब्जा के लिए फोर्स बुला ली। जमीन 90 लाख की है। बैंक को देने 17 लाख रुपए हैं।

ग्रामीणों के विरोध से जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए। यहां पर डीसी रेट 25 लाख रुपए है, जबकि 7 लाख रुपए रेट तय किया जाए। डीसी रेट से कम जमीन की बोली नहीं लगा सकते। हम मांग करते हैं कि किसान की जमीन को छोड़ा जाए।
*सवाल* : दिल्ली हिंसा पर क्या कहेंगे?

*टिकैत* : सरकार इस तरह का काम करवा रही है। लोगों को बचना चाहिए। लोगों को आपस में लड़ना नहीं चाहिए।

*सवाल* : किसानों को दी जाने वाले सब्सिडी खत्म की गई?

*टिकैत* : सरकार से बात हुई थी। प्रदेश व देश सरकार से बात हुई है। मार्च के बाद इस सब्सिडी को बढ़ाया जाएगा। सब्सिडी लोगों को जिंदा नहीं रह सकता। सब्सिडी एक माध्यम है। तेलंगाना सरकार प्रति एकड़ 10 हजार रुपए देती है। उसके हिसाब से अन्य सरकारों को भी दिया जाना चाहिए।
*सवाल* : गुरनाम चढूनी साथ नहीं दिखते, क्या हुआ?

*टिकैत* : मुख्यमंत्री पद पर बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है। उनके कई काम होते हैं। कई स्टेट में जाना पड़ता है।

*सवाल* : लखीमपुर खीर मामले में जमानत रद्द की है?

*टिकैत* : ये सुप्रीम कोर्ट ने कहा है तो धन्यवाद करते हैं। वो इस केस को शुरू से ही ट्रिट कर रहा है। वो दोबारा से इसकी सुनवाई करेंगे। हमारी वकील किसान का पक्ष मजबूती से रखेंगे।

*सवाल* : 'आप' 2025 में SYL का पानी देने की बात कह रही है?

*टिकैत* : वोट चाहने के लिए कोई कुछ भी कह सकता है। अब पंजाब में तो चुनाव नहीं है। आगे तो हरियाणा में चुनाव हैं। आंदोलन के लोग अलग होते हैं। राजनीति के लोग अलग होते हैं। दिल्ली के आंदोलन में अलग-अलग विचारधारा के लोग उस आंदोलन में शामिल रहे। आंदोलनकारी को अपनी मजबूत रखनी चाहिए। राजनीति में जाने के लिए संगठन से इस्तीफा देना पड़ता है।
सभा में बोलते हुए किसान व मौजूद नेता।

*सवाल* : 500 बोनस की मांग की जा रही है?

*टिकैत* : बोनस की बात पर सहमत हैं। गेहूं का रेट भी ठीक है। इनसे किसानों को भी कुछ मिल जाएगा।

*सवाल* : आंदोलन में जिनका विरोध किया उनको ही गेहूं बेचा?

*टिकैत* : अब ऐसे ही पूरा सिस्टम बंद होने के बाद अदानी के साइलो होंगे तो आदमी वहीं पर जाएगा। अब उसको ये कहना कि वहां जा रहे हो।

*सवाल : सरकार के साथ समझौता पूरा हुआ?*

*टिकैत* : हमसे सरकार ने 2-3 नाम मांगे थे। जिन्हें कमेटी में शामिल करना था। हमने उनको चिट्ठी लिखी है। इनकी पावर क्या होगी। कितना समय होगा। कैसे काम करेगी। जवाब आने के बाद आगे की योजना तैयार की जाएगी।
April 21, 2022

राम चाट भंडार पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारी लामबंद

राम चाट भंडार पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारी लामबंद

हिसार : राम चाट भंडार पर कार्रवाई की मांग को लेकर राजगुरु मार्केट में धरने पर बैठे अनिल महला को उठाने के लिए मार्केट के व्यापारी लामबंद हो गए हैं। दुकानदारों ने पंजाबी धर्मशाला में बैठक की और ऐलान किया कि जब तक अनिल महला को नहीं उठाया जाता मार्केट बंद रखेंगे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और कुछ ही देर में मार्केट बंद करवानी शुरू कर दी। बता दें कि 12 अप्रैल को शहर का दिल में कहलाए जाने वाली राजगुरु मार्केट के बीचों-बीच स्थित करीब 40 वर्ष पुराने रामचाट भंडार में भीषण आग लग गई। इस घटना में नेपाल का रहने वाला 14 साल का एक मासूस किशोर भी जिंदा जल गया। रामचाट भंडार में काम करने वाले पांच कारिंदों ने पड़ोस की दुकानों की छत पर कूद कर अपनी जान बचाई थी। आग इतनी तेजी से फैली कि पड़ोसी की चार दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद रामचाट भंडार के किचन में रखे सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हो गया और कुछ ही मिनट में पांच मंजिला रामचाट भंडार राख हो गया था। दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि रामचाट भंडार को सरकारी नियमों की अनदेखी करके बनाया गया था। रामचाट भंडार के संचालक द्वारा दमकल विभाग से फायर एनओसी तक नहीं ली गई थी। घटना के बाद स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने मौके का मुआयना किया था और राम चाट भंडार के मालिक को फिर से कारोबार शुरू करने के लिए मदद का भी भरोसा दिया था उसके बाद 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर टेंट लगाकर राम चाट भंडार ने फिर से अपना कारोबार शुरू कर दिया । इसी के खिलाफ शहर के जागरूक नागरिक अनिल महला धरने पर बैठ गए थे। महला का कहना है कि राम चाट भंडार पर नियमों की अनदेखी के खिलाफ कार्रवाई करने की वजह उसको मुआवजा दिया जा रहा है और वह अतिक्रमण करते हुए बीच रोड पर भी अपना कारोबार फिर से शुरू कर रहा है। अनिल ने एलान किया हुआ है कि जब तक राम चाट भंडार पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे। अनिल के धरने के खिलाफ ही राजगुरु मार्केट की सभी एसोसिएशन ने आज दोपहर पंजाबी धर्मशाला में बैठक की और ऐलान किया कि जब तक धरने पर बैठे अनिल को नहीं उठाया जाएगा वह अपनी दुकानें बंद रखेंगे।
April 21, 2022

कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर बढी खींचातानी

कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर बढी खींचातानी 

कुलदीप बिश्नोई ने अध्यक्ष पद पर ठोकी दावेदारी
कई जाट नेताओं ने गैर जाट प्रदेश अध्यक्ष बनाने का किया समर्थन

 नई दिल्ली :  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर खींचातानी बढ़ गई है। वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा उनको हटाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं।
 G23 के बड़े प्रैशर के बावजूद भूपेंद्र हुड्डा अभी तक शैलजा को हटाने में सफल नहीं हुए हैं।
 इस बीच शैलजा को हटाकर बनाए जाने वाले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भूपेंद्र हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई के बीच खींचातानी शुरू हो गई है।
 भूपेंद्र हुड्डा जहां सीएलपी का पद अपने पास रखना चाहते हैं वही प्रदेश अध्यक्ष पद पर गीता भुक्कल या किसी दूसरे समर्थक नेता को बैठाकर पूरी कांग्रेस पर कंट्रोल करना चाहते हैं।
 उन्होंने कुलदीप बिश्नोई को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया जिसे कुलदीप बिश्नोई ने नकार दिया। 
पहले भूपेंद्र हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई को सीएलपी बनाने का भरोसा दिलाया था और दीपेंद्र हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष के लिए कुलदीप बिश्नोई से रजामंदी ली थी लेकिन अब भूपेंद्र हुड्डा के सुर बदल गए हैं।
 वह सीएलपी और प्रदेश अध्यक्ष दोनों ही फद अपने पास रखना चाहते हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दोनों पदों पर दावेदारी ठोकने के चलते प्रदेश अध्यक्ष बदलने का मामला भी लंबा खिंच गया है।
 हरियाणा कांग्रेस के जाट नेताओं का यह मत है कि आम आदमी पार्टी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए किसी गैर जाट चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहिए जिसमें कुलदीप बिश्नोई सबसे बेहतर हैं। 
कुलदीप बिश्नोई को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का एक दर्जन विधायक समर्थन भी कर रहे हैं। भूपेंद्र हुड्डा के आगे तो ये विधायक नहीं बोल पाते लेकिन अंदरखाते कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए उन्हें कुलदीप बिश्नोई ही सबसे बेहतर विकल्प लगते हैं।
 इन नेताओं का मानना है कि अगर भूपेंद्र हुड्डा के हाथ में एकतरफा कमान दी गई तो गैर जाट वोटर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में बंट जाएंगे और कांग्रेस खाली रह जाएगी।
 कुलदीप बिश्नोई ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान यह साफ साफ कह दिया कि वे कार्यकारी अध्यक्ष का पद नहीं लेंगे।
 उन्होंने सोनिया गांधी को यह भी कहा कि गैर जाट नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर ही कांग्रेस हरियाणा में सत्ता में आ पाएगी। 2005 के चुनाव का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि गैर जाट वोटरों को लामबंद किए बगैर कांग्रेस को सत्ता हासिल नहीं होगी। इसके लिए गैरजाट नेता को कमान सौंपनी जरूरी है। कांग्रेस हाईकमान भी हरियाणा में आम आदमी पार्टी के बढ़ते हुए ग्राफ के कारण अध्यक्ष पद पर पुनर्विचार करने को मजबूर हो गया है।
April 21, 2022

प्रदेश में कानून का राज नहीं, बदमाशों का आतंक : सैलजा

प्रदेश में कानून का राज नहीं, बदमाशों का आतंक :  सैलजा

- हर रोज लूट, डकैती और दुष्कर्म की वारदातों से खुल रही सरकार की पोल
- पिछले 10 दिनों में हर रोज किसी न किसी जिले में हो रही वारदात

चंडीगढ़ :  हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। पुलिस तंत्र नाम की कोई चीज यहां नहीं बची है। पिछले 10 दिनों के अंदर अलग-अलग जिलों से लूट, डकैती, दुष्कर्म और अन्य आपराधिक वारदातों की खबरें सामने आ रही हैं। इन्हें देखकर लगता है कि प्रदेश में अब कानून का राज नहीं है, बल्कि बदमाशों का राज है। लोग भयभीत हैं और भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि गुड़गांव व रोहतक में कैश वैन से करोड़ों की लूट की घटनाएं सामने आती हैं तो हिसार से बैंक डकैती का मामला सुर्खियां बन रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा, जब कैश चोरी, लूट या डकैती व अन्य आपराधिक घटनाएं सुनने को नहीं मिल रही हों। पुलिस केस दर्ज कर जांच तो शुरू करती है, लेकिन एक भी मामले के आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। 

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं। दुष्कर्म की वारदात भी लगातार सामने आ रही हैं। हथीन में एक नाबालिग को जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। प्रदेश में कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है, जो सुरक्षित हो।     
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सुबह अखबार खोलते ही इनके पन्नों पर कैश समेत एटीएम चोरी, एटीएम से कैश चोरी, पिस्तौल व चाकू की नोक पर लोगों से लाखों की लूट, दुष्कर्म के मामले पढ़ने को मिल रहे हैं। रोहतक व गुड़गांव में कैश वैन से करोड़ों-करोड़ों रुपये लूटने व हिसार में बैंक डकैती ने तो कानून व्यवस्था की पूरी पोल ही खोलकर रख दी है। लगातार अपराध की वारदातें घटित हो रही हैं। लेकिन, सरकार का इन्हें रोकने या फिर ट्रेस करने की ओर कोई ध्यान ही नहीं है। अपराधी एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं और उनके हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। 

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को चेताया कि इस तरह से अपराध बढ़ने पर प्रदेश में भय का माहौल पैदा हो रहा है। इसलिए प्रदेश सरकार को स्पेशल टीम बनाकर लगातार बढ़ रही लूट, डकैती समेत अन्य आपराधिक वारदातों पर काबू पाना चाहिए।
April 21, 2022

हरियाणा प्रदेश लुटेरों और डकैतों के लिए बनता जा रहा है स्वर्ग : अभय चौटाला

हरियाणा प्रदेश लुटेरों और डकैतों के लिए बनता जा रहा है स्वर्ग : अभय चौटाला

चंडीगढ़ : इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजपा गठबंधन सरकार को घेरते हुए कहा कि कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन प्रदेश में लूट, चोरी, डकैती, हत्या, बलात्कार की घटना न होती हो। भाजपा गठबंधन सरकार का पूरी तरह से दिवालिया पिट चुका है। भाजपा गठबंधन सरकार के संतरी से लेकर मंत्री तक सभी प्रदेश को लूटने में लगे हैं, घोटाले पर घोटाले किए जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा गठबंधन सरकार से प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने की अपेक्षा करना बेमानी है। हरियाणा प्रदेश लुटेरों और डकैतों के लिए स्वर्ग बनता जा रहा है।
प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बदमाशों द्वारा दिन-दहाड़े रूपए लूटने की घटना को अंजाम दिया गया। प्रदेश के पश्चिम में स्थित हिसार शहर से 16 लाख, मध्य में रोहतक शहर से 2.62 करोड़ रुपए और दक्षिण में गुरूग्राम शहर से एक करोड़ 16 लाख रूपए की लूट की गई। हद तो तब हो गई जब रोहतक में 2.62 करोड़ रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था तब प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं रोहतक शहर में मौजूद थे। जहां पर प्रदेश का मुख्यमंत्री मौजूद होता है, वहां पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होती है लेकिन फिर भी रोहतक शहर में उसी समय पर लुटेरे भयमुक्त होकर दिन-दहाड़े रूपए लूट रहे थे और उन्हें तनिक भी पुलिस का भय नहीं था। जो मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता की जानमाल की सुरक्षा नहीं कर सकता उन्हें मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।

Tuesday, April 19, 2022

April 19, 2022

पुलिसकर्मी के अपहरण और मारपीट के मामले में फंसा जजपा नेता, कई लोगों पर केस दर्ज

पुलिसकर्मी के अपहरण और मारपीट के मामले में फंसा जजपा नेता, कई लोगों पर केस दर्ज 

रेवाड़ी : थाना बावल पुलिस ने एक हेड कांस्टेबल को अगवा कर, उसके साथ मारपीट करने के आरोप में थाना बावल पुलिस ने जेजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बच्चूसिंह समेत कई लोगों के खिलाफ अपहरण सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बावल के गांव शाहपुर निवासी पूर्व सरपंच ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि बच्चू सिंह अपने खेत में मिट्टी का अवैध खनन कर रहा है। इस सूचना के बाद हेड कांस्टेबल विष्णु, गुलाब व एसपीओ मनोज मौके पर गए थे। आरोप है कि वहां मिट्टी की खुदाई कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। गुलाब सिंह और मनोज किसी तरह वहां से बच निकले। इसके बाद विष्णु को इन लोगों ने एक गाड़ी में बैठा लिया। उसे कहीं अन्य स्थान पर ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। एसपीओ मनोज ने किसी तरह एक स्थान पर बावल पुलिस स्टेशन में घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस स्टेशन से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बताया गया है कि बाद में बच्चू सिंह व उसके साथी विष्णु को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने विष्णु को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने बच्चू सिंह समेत सात-आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
April 19, 2022

स्कूलाें में बच्चों को फिर मिलेगा मिड-डे मील

स्कूलाें में बच्चों को फिर मिलेगा मिड-डे मील

भिवानी : कोरोना की लहर पूरी तरह से थमने के बाद अब शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील योजना के तहत खाना देने की तैयारी शुरू कर ली। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कब से खाना तैयार करवाया जाएगा, लेकिन फिलहाल शिक्षा विभाग ने वर्तमान सत्र के दौरान शीघ्र बच्चों को दोपहर के समय भोजन दिए जाने का खाका तैयार कर लिया है। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की तरफ से पत्र आने के बाद स्कूल मुखियाओं नेमिड-डे मील योजना के तहत भोजन बनाने के बर्तनों को साफ व रसोई की सफाई शुरू करवा दी है। पिछले करीब दो साल से स्कूलों में बच्चों को दोपहर का भोजन नहीं दिया जाता था। अब फिर से भोजन देने की तैयारी शुरू कर दी है। अब घर-घर जाकर राशन नहीं बांटा जाएगा। मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने पत्र भेजकर सभी स्कूल मुखियाओं से मिड-डे मील (पका पकाया भोजन) फिर से बच्चों को दिलाए जाने की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए है। भेजे निर्देशों में कहा गया है कि वे राशन तैयार करने के बर्तनों को साफ व रसोई की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवा लें ताकि विभाग के निर्देश आते ही तत्काल दोपहर का भोजन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो सके।
April 19, 2022

स्कूली बच्चों के दाखिले को भी Family ID से जोड़ेगी हरियाणा सरकार, नहीं ताे छात्रवृति और प्रोत्साहन राशि से रह जाएंगे वंचित

स्कूली बच्चों के दाखिले को भी Family ID से जोड़ेगी हरियाणा सरकार, नहीं ताे छात्रवृति और प्रोत्साहन राशि से रह जाएंगे वंचित

भिवानी :  हरियाणा में शिक्षा विभाग ने फर्जी दाखिलों पर पूरी तरह से लगाम कसने के मकसद से अब बच्चों के दाखिलों को भी परिवार पहचान पत्र आईडी से जोड़े जाने के निर्देश दिए हैं। अगर किसी बच्चे का दाखिला पीपीपी आईडी से नहीं जोड़ा गया तो उस बच्चे को सरकारी की तरफ से विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली छात्रवृति व प्रोत्साहन राशि से हाथ धोना पड़ेगा। स्कूल मुखियाओं को एमआईएस पोर्टल पर प्रत्येक विद्यार्थी का पीपीपी आईडी का डाटा अपलोड करना निहायत जरूरी होगा। शिक्षा विभाग ने इस नए फैसले की 18 अप्रैल को जारी निर्देशों में जानकारी दी। भेजे गए निर्देशों में बताया गया है कि शैक्षिण सत्र 2022-23 में सभी प्रवेश पाए विद्यार्थियों के परिवार पहचान पत्र की आईडी का डाटा लोड किया जाए। ताकि उसमें यह जानकारी मिल सके कि किस बच्चे के परिवार की कितनी सालान इनकम है और आय के स्त्रोत क्या-क्या हैं। परिवार में कितने व्यक्ति है। उसमें सभी की जानकारी होगी। कितने बालिग हैं और कितने नाबालिग। सभी का ब्योरा पीपीपी आईडी में होता है। भेजे गए निर्देशों में बताया गया है कि जिस भी विद्यार्थी का पीपीपी आईडी के तहत एमआईएस पोर्टल पर लिंक नहीं होगा। उस बच्चे को सरकार की किसी भी स्कीम का फायदा नहीं मिल पाएगा।
*क्या है पीपीपी आईडी* 

विगत में सरकार द्वारा हर परिवार की एक आईडी तैयार करवाई गई थी। जिसमें परिवार में कितने सदस्य है। घर का मुखिया कौन है। प्रत्येक के आधार कार्ड उक्त आईडी में दर्शाए गए थे। इनके अलावा पैन कार्ड व बैंक के खाते भी इसी से जुड़े होते है। साथ ही परिवार की सालाना आय कितनी है और घर के मुखिया का मूल कार्य क्या है। घर में उपकरणों की भी जानकारी उक्त आइडी में दर्शाई गई है।
April 19, 2022

पंचायत चुनाव के लिए AAP व JJP आमने-सामने:सांसद बोले- सरकार की चुनाव करवाने की मंशा नहीं; मंत्री का जवाब- ट्वीट के चक्कर में खबर पूरी नहीं पढ़ते

पंचायत चुनाव के लिए AAP व JJP आमने-सामने:सांसद बोले- सरकार की चुनाव करवाने की मंशा नहीं; मंत्री का जवाब- ट्वीट के चक्कर में खबर पूरी नहीं पढ़ते

चंडीगढ़ : हरियाणा में पंचायती चुनाव करवाने में हो रही देरी को लेकर आप और पंचायत मंत्री एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं। आप ने पंचायती चुनावी को लेकर सरकार को घेरा तो बदले में पंचायत मंत्री ने अधूरी जानकारी होने की बात कहकर आप सांसद पर कटाक्ष किया।
आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रतीत होता है कि सरकार की पंचायती चुनाव करवाने की मंशा ही नहीं है। ग्रामीण एरिया में विकास कार्य रूके हुए हैं, साथ ही सरकारी अफसर ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करके विकास फंड को लूटने में जुटे हुए हैं। क्या ये बिना ऊपरी आशीर्वाद के संभव है?
सांसद गुप्ता के ट्वीट का जवाब मंत्री देवेंद्र बबली ने दिया। मंत्री ने ट्वीट किया कि गुप्ता जी, ट्वीट करने की जल्दी में खबर पूरी पढ़ी नहीं आपने। पंचायत चुनाव, कोर्ट ऑर्डर के लिए रूके हैं और घोटालों की जांच विजिलेंस विभाग को दी जा चुकी है। अब आप यूं बताओ, दिल्ली में लोकपाल कौन से ऊपरी आशीर्वाद के इंतजार में है।

*खट्‌टर सरकार की नूरा कुश्ती*

सांसद ने दोबारा इसका जवाब देते हुए लिखा कि मंत्री जी, खट्‌टर सरकार के 17 घोटालों की जांच के नाम पर चल रही नूरा कुश्ती को पूरा हरियाणा देख रहा है। गठबंधन की मर्यादा से बंधे नए मंत्री के लिए सरकार का बचाव करने की मजबूरी को हम बखूबी समझते हैं।
बता दें कि प्रदेश में पंचायत चुनाव में आरक्षण के प्रावधानों के विरोध में कुछ याचिकाकर्ता कोर्ट में गए हुए हैं। कोर्ट में मामले की कई बार सुनवाई हो चुकी है, परंतु अभी तक हाइकोर्ट ने कोई फैसला नहीं लिया। प्रदेश में जनवरी 2021 में पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। सरकार ने पंचायतों की शक्तियां बीडीपीओ को दे दी हैं।
April 19, 2022

हरियाणा के इन जिलों में मास्क लगाना फिर किया अनिवार्य, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना

हरियाणा के इन जिलों में मास्क लगाना फिर किया अनिवार्य, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना 

चण्डीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज कहा कि कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए एनसीआर से लगते हरियाणा के चार जिलों गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर कर दिया हैं और जो मास्क नहीं लगाएगा उसको जुर्माना कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के 238 मामलों में से 198 मामले गुरूग्राम के हैं और लगभग 22 मामले फरीदाबाद के हैं बाकी हरियाणा में आधे से ज्यादा जिलों में कोरोना के शुन्य मामले हैं। वहां कोई कोरोना के मामले नहीं बढ रहे हैैं। विज ने कहा कि उनके द्वारा गुरूग्राम में टीम को कोरोना के बढते मामलों के अध्ययन केे लिए टीम को भेजा गया था कि गुरूग्राम में मामले क्यों बढ रहे हैं और इस अध्ययन की रिपोर्ट आनी बाकी है। लेकिन फिलहाल एतिहात के तौर पर दिल्ली से सटे चार जिलों गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर कर दिया हैं और जो मास्क नहीं लगाएगा उसको जुर्माना कर दिया जाएगा।  उन्हाेंने बताया कि गुरूग्राम के किन-किन क्षेत्रों से कोरोना के मामले आ रहे हैं और किस-किस बस्ती से आ रहे हैं इसके लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया हैं। इसके अलावा, कोरोना के वेरियंट को जानने के लिए सैम्पल रोहतक भिजवाएं गए हैं, उसके अनुसार ही आगामी तैयारियां की जाएगी। उन्होंने कहा कि ''हम पूरी तरह से तैयार हैं हमारा स्टाफ तैयार हैं, हमारे उपकरण पूरे हैं, बेडस पूरे हैं, आक्सीजन पूरी हैं', लेकिन लोगों को स्वयं की इच्छा से अभी एतिहात बरतनी चाहिए, लोगों को खुद मास्क डालने चाहिए और हाथ सैनिटाइजर या साबुन से समय-समय पर धोते रहना चाहिए''। मैं खुद हर जिले, हर एसपी से उनकी रोजना रिपोर्ट लेता हूं कानून व्यवस्था के संबंध में पूछे प्रश्न के उत्तर में उन्हाेंने कि ''विधायक कुलदीप बिश्नाई को दो करोड़ रूपए देने की धमकी दी गई थी, हमने सख्त कार्यवाही की और दो दिन में अपराधियों को पकड लिया और हमारा पुलिस प्रशासन सतर्क हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद हर जिलें, हर एसपी से उनकी रोजना रिपोर्ट लेता हूं कितने केस उन्होंने पकडे और कितनी ड्रग्स पकडी, हथियार पकडें, जुआ खेलने वाले पकडे, हर एसपी की रोजाना रिपोर्ट आती है। इसी प्रकार, दवाईयों व खादय सामग्री में की जा उल्लंघनाओं के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि 'एफडीए पूरी तहर से सतर्क हैं और पिछले एक महीने से कोई दिन खाली नहीं जा रहा है जिस दिन विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है। चण्डीगढ का मुदा एसवाईएल के साथ जुड़ा हुआ एसवाईएल पर कन्टैप्ट फाइल करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो हमारा अधिकार है, हमर कर सकते हैं वो हम करने जा रहे हैं बाकी पंजाब में नई-नई सरकार बनी हैं, बनते ही इन्होंने चण्डीगढ की मांग की हैं, इनको समझ होनी चाहिए कि चण्डीगढ का मुदा एसवाईएल के साथ जुडा हुआ है। विज ने कहा कि अगर वो चण्डीगढ लेना चाहते हैं तो एसवाईएल को बनाना शुरू कर दें, हिदी भाषी क्षेत्र हमें स्थानांरित कर दें तो कोर्ट में जाने से सब बच जाएंगे। जहां बिजली फ्री बांटी जा रही वो प्रदेश खोखले पंजाब में 300 यूनिट मुक्त बिजली के ऐलान के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मैं कोई भविष्य वक्ता तो नहीं हूं, जो मैं सारे संसार में देशाें को देखता हूं और इकोनोनिक स्थिति को देखता हूं, तो पंजाब का हाल वही होने वाला है, जो श्रीलंका का हो रहा है, जहां- जहां पर ये फ्रीबिज बांटी जा रही है वो-वो प्रदेश व देश खोखले होते जा रहे हैं वो अपने लोगों को रोटी भी नहीं खिला पा रहे हैं।
April 19, 2022

कोर्ट में बजा महिला का फोन, रोकने पर जज को ही दे डाली नसीहत, पुलिस ने ली हिरासत में

कोर्ट में बजा महिला का फोन, रोकने पर जज को ही दे डाली नसीहत, पुलिस ने ली हिरासत में

जींद : फैमिली कोर्ट में तारिख पर आई महिला का फोन बजने पर जज ने बंद करने को कहा तो महिला ने उल्टे जज को नसीहत दे डाली। जिस पर जज ने महिला के रवैये को देखते हुए पुलिस बुला ली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है। महिला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कुछ इस प्रकार सामने आया कि एक महिला ने पुलिसकर्मी के साथ लव मैरिज की हुई है। दोनों के बीच विवाद चला आ रहा है। सोमवार को महिला की फैमिली कोर्ट में तारिख थी। महिला हॉफ पेंट पहन कर अदालत में पहुंच गई। महिला की ड्रेस को देख कर पुलिसकर्मियों ने रोका तो वह उनके साथ बहस पर उतर आई और फिर कोर्ट में भी चली गई। जिस पर जज ने ऐतराज जताया तो वह बाहर निकल आई और बैग से लोअर निकालकर अदालत में पहुंच गई। उसी दौरान महिला का फोन बज उठा तो जज ने अदालत ने फोन अलाउड न होने की बात कही। जिस पर महिला भड़क गई और उल्टे जज को ही नसीहत देने लगी। महिला के रवैये को देखते हुए जज ने उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिए तो महिला वहां से भाग खड़ी हुई। उसी दौरान महिला पीसीआर मौके पर पहुंच गई और महिला को हिरासत में ले महिला थाना ले गई। महिला थाना प्रभारी गीता देवी ने बताया कि महिला अदालत में तारिख पर गई थी। महिला का अदालत में रवैया ठीक नहीं था। जज के आदेश पर महिला को हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
April 19, 2022

जींद में बस में छात्रों ने यात्री को पीटा:टिकट को लेकर कंडक्टर के साथ हुई कहासुनी, सवारी ने समझाने की कोशिश की तो कर दिया हमला

जींद में बस में छात्रों ने यात्री को पीटा:टिकट को लेकर कंडक्टर के साथ हुई कहासुनी, सवारी ने समझाने की कोशिश की तो कर दिया हमला

जींद : हरियाणा के जींद में पुराना बस स्टैंड से प्राइवेट बस में सवार हुए कुछ स्कूली छात्रों ने ने एक यात्री की पिटाई कर डाली। बस चालक बस को लघु सचिवालय में ले गया। जहां हमलवार छात्र उतर कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंच गई और बस को सिविल लाइन थाना ले गई। यात्रियों ने आरोप लगाया कि छात्रों के पास चाकू भी था। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


*टिकट को लेकर हुई थी कहासुनी शुरू*

जींद-बरवाला रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस के चालक ने बताया कि वह सोमवार दोपहर को बस लेकर नए बस अड्डे की तरफ जा रहा था। पुराने बस स्टैंड से कुछ छात्र भी सवार हो गए। टिकट को लेकर छात्रों तथा परिचालक के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद बात हाथापाई तक जा पहुंची।

*यात्री ने बीच बचाव किया तो किया हमला*

इसी दौरान बस में सवार यात्री सुरेश ने छात्रों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी पिटाई कर डाली और उसके कपड़े भी फाड़ डाले। चालक बस को भगा कर लघु सचिवालय ले गया। जहां हमलावर छात्र उतरकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस बस को सिविल लाइन थाना ले गयी।
*छात्रों ने चाकू निकाल लिया था*

बस में सवार यात्री सविता ने बताया कि मारपीट के दौरान छात्रों ने चाकू निकाल लिया था। काफी देर तक छात्रों ने बस में हंगामा किया। लघु सचिवालय में बस के रूकते ही छात्र फरार हो गए। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Monday, April 18, 2022

April 18, 2022

सिलेंडर लीक हाेने से पीजी में लगी आग

सिलेंडर लीक हाेने से पीजी में लगी आग

हिसार : हिसार में रेलवे रोड पर स्थित गंगा पीजी में रविवार को आग लग गई। आग लगने से फर्स्ट फ्लोर पर रखा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गंगा पीजी के फर्स्ट फ्लोर में बनी किचन में सिलेंडर लीक होने की वजह से आग भड़क गई। इसी फ्लोर पर छात्रों के रहने के लिए अलग-अलग पार्टीशन बने हुए थे। लकड़ी के पार्टीशन में आग तेजी से फैल गई और सेकंड फ्लोर में भी धुआं उठने लगा। पीजी संचालक हितेश के अनुसार आग से हजारों का सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत रही कि दमकल विभाग ने की दो गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
April 18, 2022

मूक-बधिर छात्रों के लिए हरियाणा के पॉलिटेक्निक संस्थानों में शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स

मूक-बधिर छात्रों के लिए हरियाणा के पॉलिटेक्निक संस्थानों में शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स

चंडीगढ़ : हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर-26 स्थित महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक की तर्ज़ पर मूक एवं बधिर छात्रों हेतु विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रम राज्य के विभिन्न राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में शुरू किए जाएंगे। विज ने बताया कि मूक एव बधिर छात्रों के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक व राजकीय सोसाइटी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में वर्ष 2022-23 हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों को संचालित करने की अनुमति लेने को उन्होंने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इसी कड़ी में लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग और होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रमों को विभिन्न पॉलिटेक्निक में शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 - 23 के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक, अंबाला सिटी और राजकीय पॉलीटेक्निक, सिरसा में लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस पाठ्यक्रम की 30-30 सीटें निर्धारित की गई है। इसी प्रकार, वर्ष 2022- 23 के लिए कंप्यूटर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, झज्जर और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सोनीपत में 30-30 सीटों का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, नीलोखेड़ी में होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम की भी 30 सीटें रखी गई है। राज्य के युवाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और इसी दिशा में राजकीय पॉलिटेक्निक, उटावड़ और राजकीय पॉलिटेक्निक, मंडकोला में डिप्लोमा- इन- वेकेशन पाठ्यक्रमों को चलाया जा रहा है।
April 18, 2022

हरियाणा पंचायत चुनाव में देरी पर भूपेंद्र हुड्डा का हमला

हरियाणा पंचायत चुनाव में देरी पर भूपेंद्र हुड्डा का हमला

झज्जर : पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में पंचायत चुनाव में हो रही देरी पर कहा कि गांधी जी का सपना था कि ग्राम राज्य से देश व प्रदेश में सरकार चले। लेकिन जिस तरह से हरियाणा में पंचायत चुनाव में देरी हो रही है उससे ऐसा लगता है कि पंचायत चुनाव में देरी होने से गांधी जी का सपना हरियाणा सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा झज्जर में लेखक यशपाल गुलिया द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन करने उपरांत पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा में विकास की गति शून्य होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने हरियाणा को विकास में अग्रणीय बनाया था उससे आगे एक इंच भी हरियाणा सरकार नहीं सरक पाई। आम आदमी पार्टी के एक विधायक-एक पेंशन वाले सवाल और पंजाब मेंं एक पेंशन दिए जाने के आप सरकार के फैसले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में साल 2014 के बाद से यह तय है कि विधायक चाहे कोई कितनी बार बना हो उसे पेंशन एक लाख से ऊपर नहीं मिलेगी। पार्टी संगठन के गठन को लेकर हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि संगठन के चुनाव हो रहे हैं और उम्मीद यही है कि हरियाणा में जल्द ही ब्लॉक व जिला लेवल पर संगठन का गठन कर दिया जाएगा। निकाय चुनाव सिंबल पर होने की बात को हुड्डा टाल गए। उन्होंने कहा कि जो पार्टी फैसला लेगी उसके अनुरूप फैसला होगा। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय विधायक गीता भुक्कल, बादली से विधायक डॉक्टर कुलदीप वत्स, राजसिंह जाखड़, पूर्व चेयरमैन नरेश हसनपुर, विकास अहलावत सहित अन्य भी मौजूद रहे।
April 18, 2022

हरियाणा में इन जिलों में छात्रों का स्कूल जाना जरूरी नहीं

हरियाणा में इन जिलों में छात्रों का स्कूल जाना जरूरी नहीं 

गुरुग्राम : हरियाणा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले देखते हुए प्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। अभी ऐसे निर्देश केवल गुरुग्राम जिले में लागू किए गए हैं क्योंकि अन्य जिलों के मुकाबले कई दिन से गुरुग्राम में ही कोरोना के केस तेजी से बढ रहे हैं। निर्देशों के तहत गुरुग्राम में स्कूल के मुखियाओं से कहा कि स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति को अनिवार्य न रखा जाए। यदि कोई छात्र बीमार हो जाता है तो उसे तुरंत घर भेजें। यदि उसके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो जाती है तो कुछ समय के लिए स्कूल को भी बंद कर दिया जाए। गौरतलब है कि नोएडा व गाजियाबाद के कई स्कूलों में छात्र व शिक्षक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।  सभी स्कूलों को पत्र भेजकर कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से बच्चों की सुरक्षा सुनश्चिति की जाए। फेस मास्क, सामाजिक दूरी व सैनिटाइजर के दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाए। खाने-पीने व अन्य वस्तुएं एक दूसरे को न देने के लिए छात्रों को जागरुक किया जाए। उधर गुरुग्राम के सेक्टर 4 स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमनलता शर्मा का कहना है कि छात्रों से आग्रह किया जा रहा है कि वे मास्क लगाकर ही स्कूल आएं और 12 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के छात्रों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक किया जा रहा है ताकि छात्र कोरोना संक्रमण से बच सकें। स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना जांच बढ़ा दी है। आम लोगों को भी कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरुक करने में जुट गया है।
April 18, 2022

अंबाला विधायक को जान से मारने की धमकी:28 अप्रैल तक धमाके में उड़ाने की धमकी; SP ने किया अलर्ट, बलदेव नगर थाना में केस दर्ज

अंबाला विधायक को जान से मारने की धमकी:28 अप्रैल तक धमाके में उड़ाने की धमकी; SP ने किया अलर्ट, बलदेव नगर थाना में केस दर्ज

चंडीगढ़ : हरियाणा के अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल को मुस्लिम संगठन ने धमकी भरा एक लेटर भेजा है। इसमें असीम को मुस्लिम विरोधी बताते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। विधायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अंबाला एसपी को सूचना दी। एसपी ने सभी पुलिस थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
वहीं पुलिस ने विधायक को मिले लेटर के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। विधायक को मिले लेटर में लिखा गया है कि विधायक मुस्लिम विरोधी हैं और विधायक मुस्लिम लोगों को गुलाम बनाने का प्रयास कर रहा है। हमारे सारे कानून समाप्त कर दिए। हम सभी जेहादी एकजुट हो गए हैं और सबसे पहले विधायक असीम गोयल का नंबर लगाएंगे।

असीम गोयल को 28 अप्रैल तक उड़ा दिया जाएगा। लेटर में बिट्टा कराटे, यासीन मलिक, जमीयत उल विद्या, लश्कर-ए-तोयबा समेत कई अन्य नाम लिखे हैं। लेटर के मार्फत उड़ा देने की धमकी दी गई है। मामले में बलदेव नगर थाने में धमकी भरे पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
April 18, 2022

हरियाणा सहित मैदानी राज्यों में बढ़ी गर्मी, रविवार से फिर बदल गया मौसम जाने कैसे ?

हरियाणा सहित मैदानी राज्यों में बढ़ी गर्मी, रविवार से फिर बदल गया मौसम जाने कैसे ?The heat increased in the plains states including Haryana, how did the weather change from Sunday?

नारनौल : अधिकतर मैदानी राज्यों राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में भीषण गर्मी और प्रचण्ड और गंभीर हीट वेव लू अपने तीखे अंदाज से आमजन को एक बार फिर से प्रभावित करने लगीं है। साथ ही साथ सम्पूर्ण हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हुई है। शनिवार को सम्पूर्ण हरियाणा में अधिकतर स्थानों का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से उपर दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में 46.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना बन रही है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि पिछली मौसम प्रणाली का प्रभाव हरियाणा एनसीआर से समाप्त होते ही गुजरात और राजस्थान पर बना प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन ने अपना जलवा दिखना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से बलुचिस्तान और थार मरुस्थल की गर्म पश्चिमी हवाओं की वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में प्रचंड गर्मी अपने तीखे तेवरों से आगाज किए हुए है। शनिवार को हरियाणा में अधिकतर स्थानों का 40.0 डिग्री से 45.3 डिग्री के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री से 24.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।
रविवार से मौसम में बदलाव :
रविवार से मौसम में हल्का बदलाव होने लगा है। आगामी 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कमजोर चक्रवातीय हवाओं का परिसंचरण तंत्र बनने से 18 अप्रैल को राजस्थान के अनेक स्थानों के साथ हरियाणा के पश्चिमी जिलों में कुछ स्थानों पर दोपहर के बाद एक बार पुनः मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी/ अंधड़ के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना बन रही है। इसके साथ प्रभावित इलाके में विपरीत हवाओं के मिलन से आंशिक बादलवाही भी देखने को मिल सकती है और साथ ही साथ एक दो स्थानों पर हवाओं के साथ हल्की बुंदाबांदी की गतिविधियों की सम्भावना है। शेष हरियाणा के सभी स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा और अधिकतर स्थानों पर भीषण गर्मी और हीट वेव लू चलेंगी। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तापमान में आगामी 48 घंटों में हल्की बढ़ोतरी होने यानि अधिकतम तापमान 40.0 से 45.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा।
April 18, 2022

जश हत्याकांड शक के आधार पर उठाया था पहला 'आरोपी' बाबा बोला:'अब लोग कहेंगे बच्चे उठाने वाला आ गया, कैसे निकलूं बाहर'; रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं देखे क्या कहा बाबा ने

जश हत्याकांड का पहला 'आरोपी' बाबा बोला:'अब लोग कहेंगे बच्चे उठाने वाला आ गया, कैसे निकलूं बाहर'; सबसे पहले शक के दायरे में आया था

करनाल : बहुचर्चित जश हत्याकांड में सबसे पहला शक बाबा जमनादास पर गया था कि उसने ही जश को अगवा किया है, लेकिन पुलिस पूछताछ में शक गलत साबित हुआ और बाबा को छोड़ दिया गया। अब बाबा पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। जमनादास को रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं, इसलिए अब उसने अपना दर्द बयां किया है।

जमनादास इंद्री कस्बे की सलम बस्ती में रहता है। यहां पर जमनादास ने दो झोपड़ियां बनाई हुई हैं। पत्नी के अलावा घर में उनके 5 बच्चे भी रहते हैं। अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए वह दिहाड़ी मजदूरी करता है। जिस दिन मजदूरी नहीं मिलती तो मांगने चला जाता है। परिवार पालना है तो ऐसा ही करना पड़ेगा।

लेकिन पिछले 12 दिनों से न दिहाड़ी-मजदूरी की और न ही मांगने निकला। अपनी झोपड़ी में छिपा बैठा है। परिवार वालों के कहने पर एक ही बात बोलता है कि लोग कहेंगे वो देखो बच्चे उठाने वाला बाबा आ गया। ऐसे में घर से बाहर कैसे निकलूं। फिलहाल पड़ोसियों के दिए को खाकर उसके बच्चे गुजारा कर रहे हैं।
Jash murder case was raised on the basis of suspicion, the first 'accused' Baba said: 'Now people will say that the child-lifter has come, how can I get out'; I have lost my livelihood, see what Baba said
*जमनादास आपबीती सुनाते हुए।*

*3 गांवों के लोग तो मारने पहुंचे थे*

जमनादास बाबा ने बताया कि उस दिन मैं गांव में गया। आटा चावल मांगा और वहां से सीधे अपने घर चला आया। ग्रामीणों ने शक किया कि मेरे झोले में जश है, जबकि वह आटा चावल से वजनदार लग रहा था। मेरे घर पहुंचने के कुछ समय के बाद मुझे पुलिस उठाकर ले गई। मुझे वीडियो दिखाकर पूछा बताओ यह किसका है।

मैंने वीडियो देखा तो फोटो मेरा था। इतना ही नहीं पीछे से मेरे घर पर बीरबल, कमालपुरा और नगला गांव के लोग तो मारने के लिए ही आ चुके थे। उधर पुलिस ने शक में उठाकर मेरे हड्‌डी पसली एक की है। मेरी पत्नी को भी साथ में ही रखा। जब हम पुलिस के पास ही थे तो वहां पर सूचना आई कि बच्चा मिल गया।

तब हमें पुलिस वालों ने बताया कि बाबा बच्चा मिल गया और तू बच गया। अभी नहीं तो और रिमांड लिया जाता। मैंने गलत नहीं किया था, तभी छूट गया। तब से मैं तो बाहर ही नहीं निकला। मैं तो बहुत ही गरीब आदमी हूं। मेरे को खाने के भी लाले पड़े हैं। उस बच्चे के बारे में सुनकर मेरे को भी रोना आया है।
Jash murder case was raised on the basis of suspicion, the first 'accused' Baba said: 'Now people will say that the child-lifter has come, how can I get out'; I have lost my livelihood, see what Baba said
*जमनादास के बच्चे अभी छोटे हैं।*
*अब घर पर ही छिपा बैठा हूं*

जमनादास की पत्नी ने बताया कि घर में कमाने वाला उसका पति ही है। घर का सारा सामान तोड़ गए। पुलिस हम दोनों को ले गई। मार पीट कर छोड़ दिया। घर से बाहर नहीं निकल रहा है। बच्चे भूखे मर रहे हैं। पड़ाेसी आकर रोटी देते हैं। बहुत ही दुख हुआ। अब इसको कमाने के लिए कहते हैं तो बोलता है कि एक तो शरीर दुख रहा है और दूसरा बोलता है कि लोग कहेंगे वो देखो बच्चे उठाने वाला बाबा आ गया। बस झोपड़ी में पड़ा है। घर का गुजारा मुश्किल हो गया है।
Jash murder case was raised on the basis of suspicion, the first 'accused' Baba said: 'Now people will say that the child-lifter has come, how can I get out'; I have lost my livelihood, see what Baba said
*इन में रहता है जमनादास।*
*बाबा ऐसे गलत काम नहीं करते*

जमनादास की बहन ने बताया कि जिसने बच्चे को मारा है, उसको जान से मारा जाना चाहिए। घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं। बाबा को मारा क्यों। बाबा कोई ऐसे काम करते हैं। बाबा कोई चोर हैं। बाबा के पास आटा चावल था। गांव के लोगों ने बाबा पर बच्चा उठाने का आरोप लगा दिया। बाबा तो मांग-तांग कर गुजारा करते हैं। बाबा कभी ऐसा नहीं करते।
April 18, 2022

किला रोड बाजार में प्रशासन की अतिक्रमण पर सर्जिकल स्ट्राइक:

किला रोड बाजार में प्रशासन की अतिक्रमण पर सर्जिकल स्ट्राइक:20 साल बाद किला राेड बाजार में चला बुल्डोजर, अतिक्रमण कर 15 फीट बने तक निर्माण ढहाए,सुबह 4:30 बजे कार्रवाई से हड़कंप

रोहतक : किला रोड बाजार में अतिक्रमण को लेकर हिदायत, चेतावनी, नोटिस के बाद शनिवार अल सुबह साढ़े 4 बजे प्रशासन ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। बाजार के दोनों ओर की दुकानों की रैंप, सीढ़ियां, चबूतरे आदि जेसीबी से तोड़नी शुरू कर दीं। खबर लगते ही आधी नींद में आंखें मलते आए दुकानदारों को मौके पर मलबा ही मलबा मिला। दुकानदारों ने विरोध जताते हुए कार्रवाई रोकने की कोशिश की। वे जेसीबी के सामने अड़ गए। लेकिन सैकड़ों पुलिस बल व निगम की टीम के आगे उनकी एक न चली। लिहाजा दोपहर 12 बजे तक किला रोड बाजार में अतिक्रमण हटाने का सिलसिला चलता रहा।


कार्रवाई के बाद बाजार से शाम तक मलबा उठाया गया। विरोध में दुकानदारों ने बाजार बंद रखा। सुबह 11 बजे दुकानदार कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे मेयर मनमोहन गोयल के समक्ष दुकानदारों ने अपनी मांग रखी। व्यापरियों ने कार्रवाई को रोकने की मांग की। वहीं अपने-अपने नुकसान से अवगत कराया। डीसी से बातचीत के बाद मेयर द्वारा सोमवार को डीसी कैप्टन मनोज कुमार के साथ 18 अप्रैल को मीटिंग कराने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद दुकानदारों ने धरना समाप्त किया। एसोसिएशन प्रधान बिट्टू सचदेवा ने बताया कि मेयर ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है।

*आज बंद रहेगा बाजार, कल का निर्णय बैठक पर निर्भर:* अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के बाद दुकानदारों में रोष है। शनिवार को बाजार पूरी तरह बंद रहने के बाद रविवार को भी दुकानदारों ने बाजार को पूरी तरह बंद रखने का ऐलान किया है। वहीं, सोमवार को बाजार खोलने का निर्णय एसोसिएशन की बैठक के बाद लिया जा सकता है। हालांकि दुकानदारों का यह भी कहना है कि अगर निगम की टीम की कार्रवाई जारी रही तो वह भी बाजार बंद कर प्रदर्शन करेंगे।
*कार्रवाई रोकने के लिए बुल्डोजर के आगे अड़े दुकानदार, विरोध में किया बाजार बंद*

50 ट्राॅली मलबा सड़क से उठाया गया दुकानों के आगे सीढ़ी व रैंप तोड़ने के बाद। सड़क पर फैले मलबे को उठाने के लिए भी निगम टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

06 ट्रैक्टर ट्राॅली, दो जेसीबी लगी रही इस काम में सुबह से लेकर शाम तक।

*पहले भी शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान*
20 वर्ष पहले तत्कालीन डीसी राजेश खुल्लर के आदेश पर किला रोड बाजार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। तब अतिक्रमण कर बनाए गए रैंप, सीढ़ियां, 15 फीट तक बने टाइल लगे चबूतरे आदि तोड़े गए थे। 2006 में प्रशासक मोहम्मद शाइन के नेतृत्व में रेलवे रोड पर ऐसी कार्रवाई के तहत अतिक्रमण हटाया गया था।
मार्केट प्रधान ने जेसीबी पर चढ़ किया प्रदर्शन: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान किला बाजार एसो. प्रधान बिट्टू सचदेवा मौके पर पहुंचे। वे जेसीबी के पंजे पर चढ़ गए। निगम अधिकारियों ने पुलिस बल की मदद से उन्हें वहां से उतारकर सरकारी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद उनके साथ व्यापारियों ने सुबह 9 बजे बाजार में बंद दुकानों के आगे ही प्रदर्शन किया।

*आगे क्या: अब निगम के राडार पर हैं ये बाजार:* किला रोड से अतिक्रमण हटाने के बाद निगम ने अगले चरण का प्लान तैयार कर लिया है। फिलहाल रेलवे रोड, शौरी मार्केट, प्रताप बाजार, चमेली मार्केट और गांधी कैंप बाजार निगम के राडार पर है।

*सौ निगम कर्मी व 30 पुलिस जवान रहे मौजूद*

किलारोड बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए डीआरओ कनभ लाकड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट, निगम के ज्वॉइंट कमिश्नर महेश कुमार को इंचार्ज, डीएमसी हरदीप सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया। कार्रवाई के दौरान एक्सईएन हेड क्वार्टर मंजीत दहिया, एलओ सुरेंद्र गोयल, एमई शशिकांत, वीरेंद्र हुड्डा, एमई सुनील, सीएसआई सुंदर सिंह व हर्ष चावला के अलावा निगम के 100 कर्मचारियों की टीम और 30 पुलिस के जवान मौजूद रहे।

*छज्जे बढ़ाकर 120 वर्ग गज तक के बने शोरूम*

किला रोड बाजार में दुकानदारों के आगे बेहिसाब बढ़े छज्जे तोड़े जाएंगे। नगर निगम की आेर से दुकानदारों को पहले ही भेजे गए नोटिस में चेतावनी दी जा चुकी है कि वे स्वयं छज्जे हटा लें। निगम अधिकारियों के मुताबिक किला रोड बाजार में 70 वर्ग गज की दुकान के ऊपर छज्जे बढ़ाकर 120 वर्ग गज तक के शोरूम बने हैं। बाजार में ऐसे कई मामले हैं।

पहले ड्रोन से सर्वे, फिर चला बुल्डोजर: नगर निगम ने पहले ड्रोन से किलारोड बाजार का सर्वे कराया। एक हफ्ते तक हर दिन दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील की गई। फिर 15 अप्रैल तक खुद से दुकानों के आगे का अतिक्रमण खत्म करने का मौका दिया गया। अंतत: नोटिस के बाद शनिवार को बुल्डोजर चलाया गया।
रोहतक. किला रोड बाजार में दुकान के आगे फैला मलबा।

सड़क के बीच में खंभों पर जताया एतराज

अपनी दुकानों से अतिक्रमण को हटते देख दुकानदारों ने बाजार में बीच रोड पर खड़े खंभों की ओर प्रशासन का ध्यान खींचा। हालांकि प्रशासन ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। दुकानदारों ने कहा कि बाजार में सबसे ज्यादा अतिक्रमण तो बीच रोड पर खड़े खंभों से हो रहा है। दमकल की गाड़ियां इन खंभों की वजह से भी लेट होती है। उनकी दुकानों की सीढ़ियों को तो तोड़ दिया गया, लेकिन इन खंभों को क्यों नहीं हटाया जा रहा।

*किला रोड बाजार में कल से नोटिस*: जेसी

शहर को अतिक्रमण मुक्त करना निगम की प्राथमिकता है। केवल किला रोड ही नहीं, सभी बाजार में अभियान चलेगा शहरवासी सहयोग दें। अगली कार्रवाई रेलवे रोड से शुरू होगी। यहां दुकानदारों को 18 अप्रैल से नोटिस भेजकर 4 दिन की मोहलत देंगे। फिर भी अतिक्रमण नहीं हटा तो निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई होगी। - महेश कुमार, जे.सी, नगर निगम।

*डीसी से कल मिलेंगे दुकानदार*: मेयर
किला रोड बाजार में अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठे दुकानदारों और व्यापारियों से मैंने मुलाकात की। उनकी मांग पर धरना स्थल से ही मैंने डीसी कैप्टन मनोज कुमार से बात की। उन्होंने 18 अप्रैल को मिलने का समय दिया है। मैं स्वयं किला रोड बाजार के दुकानदारों के साथ डीसी से मिलने जाऊंगा। - मनमोहन गोयल, मेयर

Sunday, April 17, 2022

April 17, 2022

मंडी से गोदाम तक पहुंचते-पहुंचते ट्रक का 20 क्विंटल वजन हो गया कम, डीएम बोले- इंस्पेक्टर की गलती

मंडी से गोदाम तक पहुंचते-पहुंचते ट्रक का 20 क्विंटल वजन हो गया कम, डीएम बोले- इंस्पेक्टर की गलती

कैथल : कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी से लोड हुआ सरकारी गेहूं का ट्रक का वजन हैफेड गोदाम पहुंचते-पहुंचते 20 क्विंटल कम हो गया। जैसे ही आढ़ती को वजन कम होने का पता चला तो उन्होंने बवाल खड़ा कर दिया तथा आढ़ती एसोसिएशन के साथ हैफेड कार्यालय में जा धमके। हालांकि शुरुआती दौर में तो हैफेड के अधिकारी बात करने को तैयार नहीं थे लेकिन जैसे ही मामला तूल पकड़ते देखा तो हैफेड के डीएम बैकफुट पर आ गए तथा उन्होंने माना कि यह इंस्पेक्टर की गलती से हुआ है। वे इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तथा आढ़ती को पूरा वजन की रसीद भी दी जाएगी। हूआ यूं कि अनाज मंडी कैथल के आढ़ती देवेंद्र सिंगला ने अनाज मंडी में जगह कम होने के कारण किसानाें की गेहूं अतिरिक्त अनाज मंडी में डलवाई थी। वहां पर गेहूं को हैफेड एजेंसी को बेच दिया। शुक्रवार को उसने अपने गेहूं को तीन ट्रकों में लोड करवा दिया। प्रत्येक ट्रक में 683 बैग थे जिनमें प्रत्येक में करीब 345 क्विंटल वजन था। शाम के समय ट्रक का कांटा करवाते हुए उसे लाइन में हैफेड में खड़ा कर दिया। सुबह के समय उसे ट्रक चालक ने बताया कि गाड़ी का वजन 326 क्विंटल बताया गया है। एक गाड़ी से 20 क्विंटल वजन कम होने के कारण आढ़तियों में रोष फैल गया। आढ़ती एकत्रित होकर हैफेड कार्यालय में जा धमके। शुरुआती दौर में तो अधिकारियों ने आनाकानी की तथा कोई बात नहीं की। जैसे ही मीडिया वहां पर पहुंचा तो हैफेड अधिकारियों की सांसे थम गई। 
 *हो सकता है बढ़ा गोलमाल*

 आढ़तियों ने कहा कि हैफेड में वजन में बढ़ा गोलमाल हो सकता है। प्रतिदिन हजारों क्विंटल गेहूं गोदाम पहुंच रहा है। जब एक ट्रक से 20 क्विंटल वजन कम किया जा सकता है तो फिर पूरे दिन में यह हजारों क्विंटल हो सकता है। आखिर कहां गया 20 क्विंटल गेहूं विचारणीय प्रश्न यह है कि जब हैफेड अधिकारियों द्वारा ट्रक चालक को रिसीप्ट भी 683 बैग की दी है तो फिर 20 क्विंटल गेहूं धरती निगल गई या आसमान। आखिर कहां गया 20 क्विंटल गेहूं। जब सायं को वजन पूरा था तो यह सुबह कम कैसे हो गया। कौन होगा जिम्मेवार वजन कम होने की बात को लेकर अधिकारी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते नजर आए। सभी अपनी जिम्मेवारी से बचते नजर आ रहे थे। ऐसे में अब यह बात सामने आती थी है आखिरकार कम वजन का जिम्मेवार कौन है।
 *इंस्पेक्टर ने की है गलती*

 सुरेश कुमार हैफेड के जिला प्रबंधक सुरेश कुमार ने कहा कि पहली बात तो यह है कि मामला इतना बड़ा है ही नहीं है। आढती को पहले मैनेजर व मेरे को शिकायत करनी चाहिए थी। इंस्पेक्टर की गलती है, उसने कम वजन की गाड़ी को उतारा कैसे। मैं उसके खिलाफ भी कार्रवाई करूंगा। उसने 20 क्विंटल कम माल कैसे ले लिया कंडे से। अगर उसने कम वजन लिया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वहीं दूसरी तरफ उसने कहा कि आढ़ती का कोई कसूर नहीं है। उसका वजन पूरा माना जाएगा। संबंधित इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
April 17, 2022

हरियाणा में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी देने वाले गुरपतवंत पन्नू पर राजद्रोह का केस

हरियाणा में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी देने वाले गुरपतवंत पन्नू पर राजद्रोह का केस

गुरुग्राम : प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी दिए जाने पर गुरुग्राम पुलिस ने खालिस्तान विचारक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। पन्नू के खिलाफ गुरुग्राम के साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज हुआ है। पन्नू ने वीडियो जारी करके धमकी दी थी कि गुरुग्राम से लेकर हरियाणा के अंबाला तक सभी एसपी और डीसी कार्यालयों में 29 अप्रैल को खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा। गुरपतवंत ने पंजाब को भारत से अलग करने और 29 अप्रैल को गुरुग्राम से लेकर अंबाला तक सभी डीसी व एसपी आफिस पर खालिस्तान का झंडा फहराने के ऐलान का वीडियो बनाया था। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ गुरुग्राम के साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज हुआ है। पन्नू पर देशद्रोह, दो समुदायों को भडक़ाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। गुरपतवंत पर पहले भी गुडग़ांव में इन्ही आरोपों के चलते 2 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। साइबर क्राइम पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पन्नू ने कहा है कि हरियाणा, पंजाब का हिस्सा होगा और पंजाब को भारत से मुक्त कराया जाएगा। गुरुग्राम से अंबाला तक प्रत्येक एसपी और डीसी कार्यालय में 29 अप्रैल को खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा और हरियाणा खालिस्तान बनेगा। ‍
April 17, 2022

2.62 करोड़ रुपए लूट कांड में बदमाशों की बाइक बरामद:साढ़े 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद पेट से निकाली गोली, एएसआई अमित अब खतरे से बाहर

2.62 करोड़ रुपए लूट कांड में बदमाशों की बाइक बरामद:साढ़े 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद पेट से निकाली गोली, एएसआई अमित अब खतरे से बाहर

रोहतक : 2.62 करोड़ रुपए के लूट कांड के मामले में जींद के उचाना में शुक्रवार रात बदमाशों से हुई सीआईए-2 की मुठभेड़ में घायल हुए एएसआई अमित दलाल के पेट से गोली निकाल दी गई है। रोहतक के एक निजी अस्पताल में गोली निकालने के लिए साढ़े तीन घंटे तक ऑपरेशन चला। गोली निकालने के बाद एएसआई खतरे से बाहर हैं। इसके बाद अस्पताल पहुंचे एसपी उदय कुमार मीना व आईजी ममता सिंह ने घायल एएसआई से हालचाल पूछा। उधर जींद पुलिस ने मुठभेड़ में शामिल रहे बदमाशों की एक बाइक मौके से बरामद की है। मामले में उचाना थाना पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिनभर चला सर्च ऑपरेशन, बदमाश नहीं लगे हाथ: मुठभेड़ के बाद ही जींद व रोहतक पुलिस ने रातभर व शनिवार को पूरे दिन इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि कोई भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगने का दावा किया गया है, उसका भी भी कोई सुराग नहीं लग सका। शुक्रवार को सूचना के बाद रोहतक की सीआईए-2 टीम जींद के उचाना की मंडी में खड़े संदिग्ध से पूछताछ करने पहुंची थी।