Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Sunday, August 21, 2022

August 21, 2022

पुलिस-ग्रामीणों में झड़प में SI समेत 3 घायल:जींद RTO गाड़ी में GPS लगाने वाले को छुड़ाने का प्रयास; 15 लोग गिरफ्तार, 4 गाड़ियां जब्त

पुलिस-ग्रामीणों में झड़प में SI समेत 3 घायल:जींद RTO गाड़ी में GPS लगाने वाले को छुड़ाने का प्रयास; 15 लोग गिरफ्तार, 4 गाड़ियां जब्त

जींद : हरियाणा के जींद में बीती रात ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर गिरफ्तार युवक को जबरन छुड़ाने का प्रयास किया। गिरफ्तार सफाखेड़ी निवासी अमन को पुलिस ने आरटीओ की गाड़ी में जीपीएस सिस्टम फिट करने के मामले में पकड़ा था। वह आरटीओ में चतुर्थ श्रेणी कर्मी है। इस दौरान पुलिस ओर ग्रामीणों में हुई झड़प में क सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 15 लोगों को गिरफ्तार कर 4 गाडियों को कब्जे में लिया। अन्य फरार हो गए।डिटेक्टिव स्टाफ ने आरटीओ गाड़ी में जीपीएस सिस्टम को फिट करने वाले गांव सफाखेड़ी निवासी अमन को गिरफ्तार कर भिवानी रोड स्थित कार्यालय लॉकअप में में बंद किया था। परिजनों तथा ग्रामीणों को जैसे ही अमन की गिरफ्तारी का पता चला तो वो भिवानी रोड पर पहुंच गए और अमन को छुडाने का प्रयास किया। इसी बीच ग्रामीणों में तथा पुलिस में झडप भी हुई।
*घायल SI आशीष और सिपाही अमित।*

इनको किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी उचाना नरसिंह, डीएसपी रोहताश, डीएसपी रवि खुंडिया, शहर, सिविल लाइन तथा सदर थाना प्रभारी भारी संख्या में पुलिसबल को लेकर मौके पर पहुंच गए और 15 लोगों को काबू कर चार गाडियों को कब्जे में ले लिया। पकड़े गए लोगों की पहचान गांव सफाखेड़ी निवासी गजे सिंह, समिया, रमेश, संदीप, रवि, सुरेंद्र, राजीव, सतपाल, भानमति, कौशल्या, रिसाली, सुनीता, गांव संदलाना निवासी जयंत, बलजीत, गांव दुर्जनपुर निवासी शमशेर के रूप में हुई। जबकि कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब हो गए।
*45 के खिलाफ मामला दर्ज*

शहर थाना पुलिस ने डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी आशीष की शिकायत पर पुलिस ने पकड़े गए 15 लोगों को नामजद कर 30 अन्य के खिलाफ मारपीट करने, तोड़ फोड़ करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच था। मौके से 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
August 21, 2022

पुलिस कर्मी ने किया महिला से दुष्कर्म:जींद में अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया; केस दर्ज, अभी गिरफ्तारी नहीं

पुलिस कर्मी ने किया महिला से दुष्कर्म:जींद में अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया; केस दर्ज, अभी गिरफ्तारी नहीं

जींद : हरियाणा के जींद में पुलिस के एक जवान ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उससे रेप किया। इस दौरान महिला की अश्लील वीडियो बनाई गई। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस कर्मी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म किया। महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
*2016 में हुई थी पहचान*

सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2016 में उसका संपर्क जुलाना थाना में काम करने वाले सिपाही विजय से हुआ। विजय ने उसे दोस्ती कर ली और एक दिन उसे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया।बाकायदा इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया। इसके बाद वह अश्लील वीडियो को वायरल करने का हवाला देते हुए बार-बार उसे ब्लैकमेल करने लगा और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।
*पिस्तौल दिखाकर धमकाया*

जब उसने मना किया तो उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सिपाही विजय के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट करने, नशीला पदार्थ देने, यौन शोषण करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
*केस दर्ज, अभी गिरफ्तारी नहीं*

महिला थाना की जांच अधिकारी गीता ने बताया कि महिला ने सिपाही पर यौन शोषण करने और अश्लील वीडियो मिला ब्लैकमेल करने की शिकायत दी थी जिस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है।

Saturday, August 20, 2022

August 20, 2022

हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ की खबर का असर वृद्ध से मारपीट में बहू पर केस:103 साल के व्यक्ति से मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई

जींद में वृद्ध से मारपीट में बहू पर केस:103 साल के व्यक्ति से मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई
जींद : हरियाणा के जींद जिले के गांव अलेवा में 103 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने उसकी पुत्र वधू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अलेवा थाना पुलिस हरकत में आयी थी। अभी महिला की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
*ये था मामला*

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में एक महिला वृद्ध पर ज्यादती करते हुए दिखाई दी। उसके साथ मारपीट कर रही है और गली में दुर्व्यवहार करते हुए एक तरह से घसीट कर ले जा रही है। वीडियो वायरल होने का मामला अलेवा थाना पुलिस के संज्ञान में भी आया। जिस पर अलेवा थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में जांच की तो यह वीडियो 103 वर्षीय गांव अलेवा निवासी सुरजन के घर का मिला।

*छोटी बहू ने वायरल किया वीडियो*

सुरजन के साथ उसकी पुत्रवधू राजपति मारपीट कर रही थी। जिसका वीडियो गली में ही खड़े किसी व्यक्ति ने बनाया था। 2 दिन पहले यह वीडियो सुरजन के छोटे बेटे की बहू पूनम के हाथ लग गया। जिसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर अलेवा थाना पुलिस ने पूनम की शिकायत पर जेठानी राजपति के खिलाफ मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
*केस दर्ज, गिरफ्तारी नहीं*

अलेवा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर वह सुरजन के घर गए थे। फिलहाल सुरजन के छोटे बेटे की बहू पूनम की शिकायत पर राजपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
August 20, 2022

जालोर: दलित छात्र की मौत मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज

जालोर: दलित छात्र की मौत मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज

राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की मौत मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी टीचर को जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज है। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के समेत पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने आरोपी शिक्षक को RSS से जोड़ा । इसको लेकर RSS से जुड़े जालोर निवासी मधुसूदन व्यास ने कोतवाली मे मामला दर्ज करवाया है। 
उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने दिग्विजय सिंह, उदितराज, संदीप सिंह, हंसराज मीणा व गौतम कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उक्त नेताओं ने स्कूल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बताया था और इन लोगों ने इस प्रकार का ट्वीट लिखकर हिन्दू समाज के एक वर्ग के लोगों को संघ के विरुद्ध भड़काने का काम किया है। 
*मामले की जांच के लिए SIT गठित*

बता दें कि गहलोत सरकार ने दलित छात्र की मौत मामले की परिवार की मांग पर एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। ये जांच देवाराम चौधरी की अध्यक्षता में की जाएगी। वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी ही सरकार पर निशाना साधते नजर आए। उन्होंने कहा था कि फिर कोई घटना होगी तब हम एक्शन लेंगे? इस सिस्टम को बदलना होगा। आजादी को 75 साल पूरे हो गए हैं। जिस तरह से जातिगत भेदभाव हो रहा है और यह घटना हुई है, वो कहीं ना कहीं बड़े सवाल खड़े करती है। 

*ये है पूरा मामला*

गौरतलब है कि जालोर में 9 साल के एक बच्चे ने जब स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ, तो उसे स्कूल टीचर ने इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई। बाद में जब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं स्कूल प्रशासन का दावा है कि किसी भी बच्चे को पानी पीने से नहीं रोका गया था, बल्कि एक झगड़ा हुआ था, जिसके बाद शिक्षक ने हाथ उठाया।

Wednesday, August 17, 2022

August 17, 2022

पानीपत टोल पर रोडवेज बस के ब्रेक फेल:डिवाइडर जंप करवाकर खाली लाइन में ले गया ड्राइवर, 80 यात्री थे सवार

पानीपत टोल पर रोडवेज बस के ब्रेक फेल:डिवाइडर जंप करवाकर खाली लाइन में ले गया ड्राइवर, 80 यात्री थे सवार

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड NH 44 पर मौजूद टोल पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, हरियाणा रोडवेज किलोमीटर स्कीम की एक बस फरीदाबाद से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। पानीपत पहुंचने पर अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। वहीं, बस चालक की सूझबूझ से आज यह हादसा टल गया। चालक ने टोल पर बस को डिवाइडर के ऊपर से चढ़ाते हुए दूसरी खाली लाइन में ले गया। जिससे बस डिवाइडर और दूसरी लाइन के बीच फंसकर रुक गई।

मगर हादसे में टोल पर काफी टूट-फूट जरूर हुई। बस में 80 से ज्यादा सवारियां सवार थी। गनीमत रहा कि सभी सवारियां सुरक्षित रही। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को किसी तरह लेन से बाहर निकाला गया।
*फरीदाबाद से चंडीगढ़ जा रही थी बस*

हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे का है। फरीदाबाद डिपो की रोडवेज बस नंबर HR 55 A 0878 का चालक जमशेद और परिचालक ओमपाल बस को फरीदाबाद से चंडीगढ़ के लिए लेकर चले थे। पानीपत पहुंचने पर काफी सवारियां उतरी भी थी, मगर उससे कहीं ज्यादा सवारियां बस में फिर से सवार हो गई थीं।
जिसके चलते बस में 80 से ज्यादा की सवारियां हो गई थी। बस टोल के नजदीक पहुंचने पर करीब 45 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से दौड़ रही थी। टोल पर स्पीड कम करने के लिए जब चालक ने ब्रेक लगाने चाहे तो ब्रेक नहीं लगे। ब्रेक फेल होने का आभास होते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को डिवाइडर पर कूदा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
August 17, 2022

जींद में 4.24 लाख रुपए हड़पे:ऑनलाइन ऋण देने का झांसा देकर बनाया शिकार; न रुपए लौटाए न ही लोन मिला

जींद में 4.24 लाख रुपए हड़पे:ऑनलाइन ऋण देने का झांसा देकर बनाया शिकार; न रुपए लौटाए न ही लोन मिला

जींद : हरियाणा के जींद में सस्ती ब्याज दर पर ऋण दिलवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 4 लाख 24 हजार रुपए हथिया लिए। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद के गांव बडौदा निवासी शमशेर ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 जनवरी को उसके फोन पर कॉल आई और कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को धनी फाइनेंस कंपनी चंडीगढ़ का कर्मी बताया और कहा कि वह सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवा देगा। फोन करने व्यक्ति की बातों में आकर उसने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक खाते की कॉपी को उसके द्वारा उपलब्ध करवाए गए वॉट्सऐप नंबर पर भेज दी गई।
इसके बाद एक व्यक्ति ने फाइल विनय के पास जमा होने की बात कहते हुए 1550 रुपए फार्म फीस के मांगे। इसके बाद 24 जनवरी को लोन का बीमा के नाम पर 7 हजार 500 रुपए, फाइल फीस के नाम पर 8 हजार 500 रुपए, दोबारा फाइल खर्च के नाम पर 24 हजार रुपए की मांग की। कई अन्य तरीकों से 4 लाख 23 हजार 880 रुपए की राशि उससे धोखे से ले ली।

शमशेर ने बताया कि बावजूद इसके उसका ऋण पास नही हुआ। जब उसने ऋण दिलाने की बात कही तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। साइबर थाना पुलिस ने शमशेर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Wednesday, August 10, 2022

August 10, 2022

रोजगार विभाग का क्लर्क 23 हजार लेते काबू:जींद में युवक ने बेरोजगारी भत्ता लिया और BEd भी कर ली; 48 हजार वापस मांगे

रोजगार विभाग का क्लर्क 23 हजार लेते काबू:जींद में युवक ने बेरोजगारी भत्ता लिया और BEd भी कर ली; 48 हजार वापस मांगे

जींद : हरियाणा के जींद में विजिलेंस ने फर्जी तौर पर लिए गए बेरोजगारी भत्ते के केस का मामला रफा-दफा करने की एवज में 23 हजार रिश्वत लेते रोजगार कार्यालय के क्लर्क को गिरफ्तार किया है। उससे 500-500 के 46 नोट बरामद हुए हैं। विजिलेंस ने इन नोटों पर पावडर लगाकर शिकायतकर्ता को क्लर्क रोशन को देने के लिए दिए थे। विजिलेंस केस दर्ज कर क्लर्क से पूछताछ कर रही है।
*ये था मामला*

जींद के गांव नगूरां निवासी मनदीप ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया कि वह रोजगार कार्यालय से बेरोजगारी भत्ता लेता था। इसी बीच उसने बीएड भी कर ली, लेकिन बेरोजगारी भत्ता लेना चालू रखा। असल में शिक्षा जारी रखने की सूरत में भत्ता नहीं लिया जा सकता। जब रोजगार कार्यालय ने जांच की तो उसकी सच्चाई उनके सामने आ गई। तब तक वह बेरोजगारी भत्ते की एवज में ली गई 48 हजार रुपए ले चुका था। विभाग ने उससे यह राशि वापस मांगी।
*पुलिस केस की धमकी दी*

उसने बीएड तो कर ली थी, लेकिन वह बेरोजगार था। उसके पास इतने रुपए नहीं थे कि वह 48 हजार रुपए विभाग को लौटा सके। उसने रोजगार कार्यालय के क्लर्क रोशन से संपर्क किया। आरोप है कि रोशन ने उससे इस मामले को रफा दफा करने के लिए 23 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। न देने पर उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराने की धमकी भी दी। मनदीप ने क्लर्क से सौदा पक्का कर लिया।
पूनिया अस्पताल के पास से पकड़ा

साथ ही मनदीप ने पूरे मामले की जानकारी विजिलेंस जींद को दे दी। विजिलेंस ने क्लर्क को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। मनदीप को 23 हजार रुपए देने को कहा गया। मनदीप ने क्लर्क से बात की तो उसने पैसों के साथ उसे जींद में पूनिया अस्पताल के पास बुला लिया।
*500 के 46 नोट दिए*

आबकारी एवं कराधान विभाग के ईटीओ नरेश अहलावत को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। जबकि स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के निरीक्षक मनीष कुमार को टीम की कमान सौंपी गई। जिसमें एसआई अनिल कुमार, एएसआई बलजीत, कमलजीत, हवलदार सुनील, सिपाही संजय को शामिल किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता मनदीप को 46 नोट 500-500 रुपए के डयूटी मजिस्ट्रेट से हस्ताक्षर तथा पाउडर लगा कर दे दिए।
विजिलेंस की टीम भी मनदीप के साथ ही वहां पहुंच गई। जैसे ही रोजगार विभाग के क्लर्क रोशन ने उससे 23 हजार रुपए लिए, विजिलेंस ने छापा मार कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने रोशन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Saturday, August 6, 2022

August 06, 2022

हरियाणा के पूर्व मंत्री की गाड़ी ने कुचला:मोहाली में स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर; पूर्व MLA-ड्राइवर नशे में थे, गनमैन हथियार छोड़ भागा

हरियाणा के पूर्व मंत्री की गाड़ी ने कुचला:मोहाली में स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर; पूर्व MLA-ड्राइवर नशे में थे, गनमैन हथियार छोड़ भागा

चंडीगढ़ : हरियाणा में अटेली के पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता नरेश यादव की गाड़ी की टक्कर से एक एक्टिवा सवार महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। हादसा मोहाली में लांडरा रोड पर हुआ। बताया गया है कि गाड़ी चला रहा ड्राइवर और गाड़ी में सवार पूर्व विधायक नशे में थे। कार में सुरक्षा कर्मी भी था, जो कि हादसे के बाद अपने हथियार गाड़ी में छोड़ फरार हो गया। घायल महिला को पीजीआई रेफर किया गया है। पूर्व विधायक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे नशे में दिख रहे हैं और एक कार्यक्रम में लेट होने की बात कह रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है।
*बच्चों से मिलने PU जा रहे थे*

जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक नरेश यादव के बच्चे चंडीगढ़ पंजाब युनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। वह उनसे मिलने जा रहे थे। इसी दौरान लांडरा रोड पर गाड़ी एक स्कूटी से टकरा गई। स्कूटी चला रही महिला महिला सड़क पर गिर कर घायल हो गई। उसे तुरंत मोहाली के फेज 6 स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां से पीजीआई रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार पूर्व विधायक शराब के नशे में घुत बैठे हुए थे। सूत्रों के मुताबिक उनके ड्राइवर ने भी शराब पी रखी थी। उनका गनमैन हादसे के बाद अपने हथियार गाड़ी में छोड़ कर भाग गया था। वह हरियाणा के अटेली से पूर्व विधायक हैं। पूर्व विधायक ने बताया कि एक गांव में फंक्शन में वह लेट हो गए थे।
*यादव का कुर्ता फटा*

हादसे के बाद का पूर्व विधायक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह शराब के नशे में बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं उनका कुरता भी पीछे से फटा हुआ था। जानकारी के मुताबिक टक्कर के बाद विधायक के ड्राइवर ने गाड़ी भगाने की कोशिश की मगर पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ लिया।
*पिछले साल भी गड्‌ढे में गिरी थी गाड़ी*

अगस्त 2021 में मंडी अटेली में हुए एक हादसे में अटेली-कनिका मार्ग पर गांव कारिया के नजदीक पूर्व विधायक नरेश यादव की गाड़ी गड्‌ढे में गिर गई थी। हादसे में वह घायल हो गए थे और अस्पताल भर्ती करवाना पड़ा था। वह गांव राताकला जा रहे थे। इसी दौरान वाहन से साइड लेने के दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी और गड्‌ढे में जा गिरी थी।

Friday, August 5, 2022

August 05, 2022

कुरुक्षेत्र में मिला RDX, डिफ्यूज किया गया:स्वतंत्रता दिवस से 10 दिन पहले जीटी रोड पर मिला विस्फोटक; पंजाब का आरोपी हिरासत में

कुरुक्षेत्र में मिला RDX, डिफ्यूज किया गया:स्वतंत्रता दिवस से 10 दिन पहले जीटी रोड पर मिला विस्फोटक; पंजाब का आरोपी हिरासत में

चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गुरुवार को अचानक सनसनी फैल गई। यहां अंबाला-नई दिल्ली नेशनल हाईवे पर मिर्ची होटल के पास विस्फोटक RDX मिला। इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आसपास का पूरा इलाका सील कर दिया गया। विस्फोटक की जांच के लिए टीमें मौके पर बुलाई गई। जिसके बाद अंबाला से आई टीम ने RDX को डिफ्यूज कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में अमृतसर के तरनतारन के रहने शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया है। जिससे हरियाणा STF पूछताछ कर रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में संदिग्धों की पहचान के लिए CCTV खंगाल रही है। पूरे मामले को स्वतंत्रता दिवस और आतंकी कनेक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है।
*हरियाणा STF पूरे मामले की जांच में जुट गई है।*

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
विस्फोटक मिलने की सूचना से हरियाणा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। कुरूक्षेत्र के शाहाबाद में कई थानों की पुलिस बुलाकर जांच की जा रही है। इसके अलावा अंबाला से बम निरोधक दस्ता बुलाकर जांच कराई जा रही है। पुलिस ने इलाके में ट्रैफिक को भी काफी देर तक रोके रखा। पुलिस का कहना है कि करीब डेढ़ किलो RDX मिला है। डॉग स्क्वायड के जरिए आसपास के इलाकों में संदिग्धों की पड़ताल की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, यह RDX एक संदिग्ध युवक की निशानदेही पर बरामद किया गया। संदिग्ध युवक का नाम शमशेर सिंह है जो पंजाब में तरनतारन का रहने वाला है। हरियाणा STF और दूसरी जांच एजेंसियों के अधिकारी शाहाबाद थाने में संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रहे हैंं।
*ASP बोले- विस्फोटक के साथ लगा था टाइमर*

कुरुक्षेत्र पुलिस के ASP कर्ण गोयल ने बताया कि आरोपी युवक की निशानदेही पर बरामद विस्फोटक के साथ डेटोनेटर टाइमर लगा हुआ था। अंबाला से आए बम निरोधक दस्ते ने उसे डिफ्यूज कर दिया। विस्फोटक वाली जगह पॉलिथीन में बंधा हुआ कुछ और सामान भी मिला है। STF की टीमें युवक से पूछताछ कर रही हैं। इस मामले में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
*करनाल से मिल चुका RDX*

इससे पहले करनाल में बब्बर खालसा के 4 संदिग्ध आतंकियों से RDX बरामद किया गया था। मई 2022 में पुलिस ने यह बरामदगी बसताड़ा टोल प्लाजा से इनोवा गाड़ी से की थी। जांच में पता चला कि बब्बर खालसा के आतंकी यह RDX पंजाब से तेलंगाना डिलीवर करने जा रहे थे। पाकिस्तान बैठे पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर आतंकी हरविंदर रिंदा ने यह विस्फोटक और हथियार ड्रोन के जरिये बॉर्डर पार से भारत में पहुंचाए थे।

इस मामले में जो 4 युवक गिरफ्तार किए गए थे, उनके नाम गुरप्रीत सिंह, अमनदीप, भूपेंद्र और परमिंदर थे जो पंजाब के फिरोजपुर और लुधियाना के रहने वाले थे।
August 05, 2022

महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर महिला का पर्स चोरी, पुलिस को शिकायत देने गई तो चौकी पर लटका मिला ताला

महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर महिला का पर्स चोरी, पुलिस को शिकायत देने गई तो चौकी पर लटका मिला ताला

महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी पर लटका ताला।पर्स में आवश्यक दस्तावेज के साथ घर की चाबी व नकदी भी थी अपने बीमार बच्चे को रेवाड़ी के अस्पताल में उपचार दिलवाकर अपने गांव कुराहवटा लौटती महिला के महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पीठू बैग से शातिर महिला चोर उसका पर्स निकाल भाग निकली। सूचना मिलने पर रोडवेज कर्मी व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनको इधर-उधर काफी तलाश किया, परंतु उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया। महिला ने बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी पर अपनी शिकायत देनी चाही तो चौकी पर ताला लटका हुआ था।
गांव कुराहवटा निवासी पीड़ित महिला मंजू ने बताया कि उसका बच्चा बीमार है। शुक्रवार को वह रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में बच्चे को उपचार दिलवाकर वापस आ रही थी। बस महेंद्रगढ़ बस स्टैंड रूकी तो वह बस से उतने लगी। इस दौरान दो अंजान महिलाओं ने उसके पीठू बैग को खोलकर उसका पर्स निकाल लिया।

उसे बैग खोलने पर कुछ महसूस हुआ परंतु भीड़ अधिक होने तथा बारिश के चलते उसने ध्यान नहीं दिया। परंतु इसी समय जब उसने देखा तो पीठू बैग से उसका पर्स गायब था और उसके पीछे वाली महिलाएं वहां नहीं थी। पर्स में महिला यात्री के जरूरी दस्तावेज, बच्चे के उपचार के कागजात, घर की चाबी व कुछ नकदी थी।

*भीड़ व बरसात का फायदा उठाकर शातिर महिलाएं भागने में रही सफल*

महिला के बैग से पर्स गायब होने की जानकारी मिलने पर रोडवेज कर्मचारी व कुछ सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उन शातिर महिलाओं की तलाश के लिए काफी प्रयास किया परंतु बरसात के चलते वे भागने में सफल रही।
पीड़ित महिला बस स्टैंड स्थित चौकी पर शिकायत करने गई तो चौकी पर ताला लटक रहा था जिस बारे में वहां उपस्थित कर्मचारियों ने भी अनभिज्ञता जाहिर की। अक्सर बीच-बीच में चौकी पर ताला लटकता रहा है और इसी दौरान बस स्टैंड पर चोरी व लड़ाई-झगड़े के मामले भी बढ़ते रहे हैं। बीते दिनों ऐसा देखा गया।

*रक्षा बंधन पर्व पर संभल कर यात्रा करें*

वैसे तो बस स्टैंड पर अक्सर भीड़ रहती है परंतु अब रक्षा बंधन पर्व को लेकर भीड़ बढ़ रही है। जिसमें महिला यात्रियों का आवागमन अधिक है। पुरुषों के साथ आजकल महिलाएं भी यात्रा के दौरान पीठू बैग का ही अधिक इस्तेमाल करती है जिस पर कोई लॉक नहीं होता। बैग को पीठ पर लगाकर महिलाएं निश्चिंत हो जाती है जिसका फायदा क्षेत्र में शामिल महिलाएं व शामिल बच्चों मिलता है।

ये बसों में भीड़ का फायदा उठाकर पीठू बैग को खोलकर नकदी व अन्य सामान पर आसानी से हाथ साफ कर वहां से फरार हो जाते हैं। ऐसे में पीठू बैग का इस्तेमाल करने वाले यात्री संभल कर सावधानी से यात्रा करें। शातिरों की आपके पीठू बैग पर भी नजर हो सकती है।

शहर के बस स्टैंड स्थित चौकी पर बार-बार शिकायत करने पर भी पुलिस विभाग यहां स्थाई कर्मचारी नियुक्ति नहीं किए जा रहे हैं। अस्थाई कर्मचारी कभी नजर आते हैं तो कभी चौकी पर ताला लटका रहता है। यहां अक्सर चोरी व लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं।
वेदप्रकाश, अड्डा इंचार्ज, महेंद्रगढ़।

Monday, August 1, 2022

August 01, 2022

सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत:जींद में परिवहन समिति की बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे के बाद चालक फरार

सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत:जींद में परिवहन समिति की बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे के बाद चालक फरार

जींद : हरियाणा के जींद में रानी तालाब के पास सोमवार दोपहर को सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। आसपास लोगों के अनुसार, हादसे को परिवहन समिति बस ने अंजाम दिया है। बाइक को टक्कर मारने के बाद बस चालक फरार हो गया है।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को घटनास्थल से उठा कर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। घटना के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया। हादसे का जैसे ही आसपास के दुकानदारों को पता चला तो भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
August 01, 2022

अलकायदा सरगना अल जवाहिरी ड्रोन स्ट्राइक में ढेर:12 महीने से काबुल में छिपा था, बाइडेन बोले- हमने ढूंढ कर मारा; तालिबान भड़का

अलकायदा सरगना अल जवाहिरी ड्रोन स्ट्राइक में ढेर:12 महीने से काबुल में छिपा था, बाइडेन बोले- हमने ढूंढ कर मारा; तालिबान भड़का

नई दिल्ली : अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अलकायदा सरगना अल जवाहिरी को एक ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया है। खुफिया सूचना मिलने के बाद रविवार दोपहर ही जवाहिरी पर ड्रोन स्ट्राइक की गई थी, जिसमें उसकी मौत हो गई। जवाहिरी ने 2011 में अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद इस आतंकी संगठन की कमान संभाली थी।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ड्रोन स्ट्राइक अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA की स्पेशल टीम ने की। जवाहिरी अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार आने के बाद से ही काबुल में रह रहा था। वहीं अमेरिकी एक्शन पर तालिबान भड़क गया है और इसे दोहा समझौते का उल्लंघन बताया है।
जवाहिरी को खत्म करने के लिए काबुल के शेरपुर इलाके में ड्रोन स्ट्राइक की गई। तालिबान के मुताबिक स्ट्राइक के दौरान जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई।

*बाइडेन बोले- ढूंढकर मारा, ऑपरेशन कामयाब*

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अल जवाहिरी के मारे जाने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा- हमने जवाहिरी को ढूंढकर मार दिया है। अमेरिका और यहां के लोगों के लिए जो भी खतरा बनेगा, हम उसे नहीं छोड़ेंगे। हम आतंक पर अफगानिस्तान में अटैक जारी रखेंगे।
*9/11 अटैक का आरोपी था अल जवाहिरी*

11 सितंबर 2001 को 19 आतंकियों ने 4 कॉमर्शियल प्लेन हाइजैक कर अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर टकरा दिए थे। अमेरिका में इसे 9/11 अटैक के नाम से जाना जाता है। इस अटैक में 93 देशों के 2 हजार 977 लोग मारे गए थे। इस हमले में ओसामा बिन लादेन, अल जवाहिरी समेत अलकायदा के सभी टेररिस्टों को अमेरिकी जांच एजेंसी ने आरोपी बनाया था।
*अमेरिकी हमले में 2 बार बच निकला था जवाहिरी*

जवाहिरी को मारने के लिए अमेरिका इससे पहले भी कई बार कोशिश कर चुका था। 2001 में जवाहिरी के अफगानिस्तान के तोरा बोरा में छिपे होने की सूचना मिली थी। मगर, हमला होने से पहले जवाहिरी भाग निकला। हालांकि, इस हमले में उसकी बीवी और बच्चे मारे गए।

वहीं 2006 में जवाहिरी को मारने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने फिर से जाल बिछाया था। उस वक्त पाकिस्तान के दामदोला में उसके छिपे होने की सूचना मिली थी। मगर, मिसाइल हमला होने से पहले जवाहिरी वहां से भाग निकला था।

*अप्रैल में जारी किया था अंतिम वीडियो*

अल जवाहिरी ने इसी साल अप्रैल में 9 मिनट का एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में उसने फ्रांस, मिस्र और हॉलैंड को इस्लाम विरोधी देश बताया था। वीडियो में जवाहिरी ने भारत में हिजाब विवाद को लेकर भी बेतुका बयान दिया था।

20 साल पहले अल-कायदा के आतंक से कांपा था अमेरिका, तालिबान से उसके रिश्ते दुनिया के लिए कितना बड़ा खतरा?
*अब जानिए 11 साल तक अलकायदा चीफ रहे जवाहिरी के बारे में*

अल जवाहिरी का जन्म 19 जून 1951 को मिस्र के एक संपन्न परिवार में हुआ था। अरबी और फ्रेंच बोलने वाला जवाहिरी पेशे से सर्जन था। 14 साल की उम्र में वह मुस्लिम ब्रदरहुड का सदस्य बन गया था।

1978 में काहिरा विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र की छात्रा अजा नोवारी से शादी की। कॉन्टिनेंटल होटल में हुई इस शादी ने उस समय के उदारवादी काहिरा में सबका ध्यान खींचा, क्योंकि शादी में पुरुषों को महिलाओं से अलग कर दिया गया। फोटोग्राफरों और संगीतकारों को दूर रखा गया। यहां तक कि हंसी-मजाक करने पर भी पाबंदी थी।

जवाहिरी ने इजिप्टियन इस्लामिक जिहाद यानी EIJ का गठन किया। ये एक ऐसा उग्रवादी संगठन था जिसने 1970 के दशक में मिस्र में सेक्युलर शासन का विरोध किया था। उसकी इच्छा थी कि मिस्र में इस्लामिक हुकूमत कायम हो।

1981 में मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात की हत्या के बाद जवाहिरी उन सैकड़ों लोगों में शामिल था, जिन्हें गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया गया। तीन साल जेल में रहने के बाद वह देश छोड़कर सऊदी अरब आ गया।

सऊदी आने के बाद वह एक मेडिसिन विभाग में प्रैक्टिस करने लगा। सऊदी में ही अल जवाहिरी की मुलाकात अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन से हुई।

लादेन 1985 में अलकायदा को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के पेशावर गया हुआ था। इस दौरान अल जवाहिरी भी पेशावर में ही था। यहीं से दोनों आतंकियों के बीच रिश्ता मजबूत होने लगा।

इसके बाद 2001 में अल जवाहिरी ने EIJ का अलकायदा में विलय कर लिया। इसी के बाद दोनों आतंकी मिलकर दुनिया को दहलाने की साजिश रचने लगे।

जवाहिरी ने अमेरिकी हमले में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद संगठन की कमान अपने हाथ में ली थी। 2011 में वह अलकायदा का प्रमुख बना।
August 01, 2022

मंकीपॉक्स से केरल में मौत:UAE से आया था मरीज, WHO ने कहा- Gay ही नहीं, जो भी मरीज के संपर्क में आएगा उसे खतरा है

मंकीपॉक्स से केरल में मौत:UAE से आया था मरीज, WHO ने कहा- Gay ही नहीं, जो भी मरीज के संपर्क में आएगा उसे खतरा है

नई दिल्ली : भारत में मंकीपॉक्स के अब तक 5 केस दर्ज हो चुके हैं। कर्नाटक की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने कंफर्म कर दिया है कि केरल में मंकीपॉक्स से एक मौत हो गई है। मृतक की उम्र 22 साल थी, वो UAE से अपने घर लौटा था। UAE से निकलने के एक दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।


मंकीपॉक्स को अब तक लोग सीरियस नहीं ले रहे हैं। देश में हुई पहली मौत के बाद इसको लेकर किस तरह सचेत होने की जरूरत है? मंकीपॉक्स से मौत की कितनी संभावना है ये सब जानेंगे डॉ. प्रभाकर तिवारी, इन्फॉर्मेशन एक्सपर्ट्स, CMHO भोपाल और डॉ. आर वी एस भल्ला, डायरेक्टर इंटरनल मेडिसिन, फोर्टिस अस्पताल से।
सवाल 1– सबसे पहले जो मामला मंकीपॉक्स का UAE से आया था क्या उसी व्यक्ति की मौत हुई थी?
जवाब– नहीं, यह मामला नया है। केरल में पहले पाए गए तीन मामलों से यह अलग है। पहले के उन तीन मामलों में से एक व्यक्ति को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है और दूसरे दो मरीज की स्थिति अभी स्थिर है।

सवाल 2– पिछले दिनों दिल्ली में भी एक मामला सामने आया था? क्या वो व्यक्ति भी विदेश से आया था?
जवाब– दिल्ली का मामला केरल के सभी मामलों से अलग था। दिल्ली में जिस मरीज को मंकीपॉक्स हुआ है, वह कभी विदेश गया ही नहीं था।


सवाल- मंकीपॉक्स के लक्षण क्या हैं?
जवाब- ये हैं मंकीपॉक्स के लक्षण
बुखार
शरीर में दर्द
ठंड लगना
थकान और सुस्ती
मांसपेशियों में दर्द
बुखार के समय बहुत ज्यादा खुजली वाले दाने उभर सकते हैं
चेहरे, हाथ और शरीर के बाकी हिस्सों पर चकत्ते और दाने
सोर्स– डॉ. प्रभाकर तिवारी, इन्फॉर्मेशन एक्सपर्ट्स, CMHO भोपाल

सवाल 3 – केरल में मरने वाला मरीज कौन था? उसकी मेडिकल हिस्ट्री क्या थी?
जवाब– मरीज त्रिशूर के पुन्नियूर का रहने वाला था। UAE से लौटने के बाद 22 वर्षीय त्रिशूर निजी अस्पताल में भर्ती था। जहां उसकी मौत भी हुई। वह 22 जुलाई को केरल पहुंचा था और 26 जुलाई को बुखार होने के बाद अस्पताल गया था। बाद में उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां लाइफ सपोटिंग सिस्टम पर रखा गया था। केरल स्वास्थ्य विभाग ने उसके सैंपल अलाप्पुझा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के केरल ब्रांच को भेजे थे।
मंकीपॉक्स के स्ट्रेन पर नजर डालें

इसके दो स्ट्रेन हैं…

कांगो स्ट्रेन
वेस्ट अफ्रीकन स्ट्रेन
कांगो स्ट्रेन पश्चिम अफ्रीकी स्ट्रेन से ज्यादा घातक है। इस स्ट्रेन में मृत्यु दर 10% है। पश्चिम अफ्रीकी स्ट्रेन की मृत्यु दर 1% कम है।

सवाल 4 – क्या मौत की वजह मंकीपॉक्स है?
जवाब– पहले इस बात का पता नहीं चल पाया है कि मौत की वजह क्या है। मौत का सही कारण तलाशने के बाद कंफर्म किया गया कि युवक की मौत का असल कारण मंकीपॉक्स था। मरीज में इंसेफलाइटिस और थकान के लक्षण भी थे।

सवाल 5– मंकीपॉक्स से अब तक कितनी मौतें हो चुकी हैं?
जवाब– दुनिया भर में मई के बाद 78 देशों में मंकीपॉक्स के लगभग 20,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मौत अफ्रीका में हुई हैं। यहां 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में एक और स्पेन में दो मंकीपॉक्स से मौत हुई है।
मंकीपॉक्स से बचाव के लिए हेल्थ मिनिस्ट्री की ये हैं 8 गाइडलाइन

सभी हेल्थ सेंटर्स ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखें, जिनके शरीर पर दाने दिखते हैं।
उन पर नजर रखें, जिन्होंने पिछले 21 दिनों में मंकीपॉक्स सस्पेक्टेड देशों की यात्रा की हो।
संदिग्ध केस को हेल्थकेयर फैसिलिटी में आइसोलेट किया जाएगा, जब तक मरीज के शरीर में दानों से पपड़ी नहीं उधड़ जाती।
मंकीपॉक्स संदिग्ध मरीजों के फ्लूइड या खून का सैंपल NIV पुणे में टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
अगर कोई पॉजिटिव केस पाया जाता है, तो फौरन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू की जाएगी।
विदेश से आने वाले यात्रियों को ऐसे लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए, जो स्किन की बीमारी से पीड़ित हों।
यात्रियों को चूहे, गिलहरी, बंदर सहित जिंदा और मरे हुए जंगली जानवरों के संपर्क में भी नहीं आना चाहिए।
अफ्रीकी जंगली जानवरों से बनाए गए प्रोडक्ट्स जैसे- क्रीम, लोशन और पाउडर का इस्तेमाल करने से बचें।
WHO पहले से कहता आ रहा है कि समलैंगिक पुरुषों में मंकीपॉक्स के संक्रमण की ज्यादा संभावना है। या जिस पुरुष का संबंध दूसरे पुरुष से रहता है उन्हें मंकीपॉक्स होने का खतरा ज्यादा है। इस बात को लेकर LGBTQ कम्यूनिटी में हलचल थी, लेकिन अब WHO ने कहा है कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि मंकीपॉक्स का खतरा केवल पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों तक ही सीमित नहीं है। कोई भी व्यक्ति, जो किसी संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टैक्ट में है, उसे मंकीपॉक्स होने का खतरा ज्यादा है।

Friday, July 29, 2022

July 29, 2022

पुलिस के डर से 4 युवक तालाब में कूदे:एक की मौत; परिजनों ने जींद-सफीदों मार्ग किया जाम, सिपाही को बनाया बंधक

पुलिस के डर से 4 युवक तालाब में कूदे:एक की मौत; परिजनों ने जींद-सफीदों मार्ग किया जाम, सिपाही को बनाया बंधक

जींद : हरियाणा के जींद के सफीदों में छापेमारी करने गई पुलिस के डर से 4 युवक तालाब में कूद गए। 3 युवक तो सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई। जैसे ही परिजनों को इसका पता चला तो वह लामबंद हो गए और जींद-सफीदों मार्ग जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक पुलिसकर्मी को भी बंधक बना लिया।

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी आशीष कुमार, डीएसपी धर्मबीर पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या और मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता नहीं दी जाती तब तक जाम जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर बने हुए हैं।
*यह है मामला*

सीआईए स्टाफ टीम को सूचना मिली थी कि गांव खेड़ाखेमावती में कुछ युवक सट्टा खाईवाल कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस युवकों को पकड़ने के लिए गांव पहुंची तो पुलिसकर्मियों के भय से युवक पास के एक तालाब में कूद गए। तीन युवक सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि गोबिंद तालाब से बाहर नहीं आया। जिस पर ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले को बढ़ता देख छापामार टीम वहां से निकल गई, जबकि सिपाही सुरेंद्र को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इसके बाद परिजनों तथा ग्रामीण जींद-सफीदों मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनों ने मांग की कि सीआईए कर्मियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तारी और मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दे। फिलहाल डीएसपी आशीष, सदर थाना सफीदों प्रभारी धर्मबीर पुलिसबल के साथ मौके पर बने हुए हैं।

Tuesday, July 26, 2022

July 26, 2022

अमेजन से 11.50 लाख की ठगी, देखें कर्मियों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

अमेजन से 11.50 लाख की ठगी, देखें कर्मियों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में अमेजोन (AMAZON) के सामान की डिलीवरी में 11 लाख 50 हजार 781 रुपए की धोखाधड़ी की गई है। आरोप इसकी सहायक कंपनी ब्राजो डिलीवरी सर्विस के 5 कर्मचारियों पर है। ये किसी जानकार ग्राहक की तरह आर्डर लगाते और आर्डर स्टेशन राई में आने पर असल सामान निकाल लेते और उसमें नकली सामान डाल देते। मोबाइल फोन के केस में ये उन मोबाइल को दिए गए स्थान पर डिलीवरी करके उनकी रिटर्न एक्सचेंज लगाते और उनकी जगह डमी मोबाइल सेट डाल देते थे। पुलिस ने पांचों पर धोखाधडी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ब्राजो डिलीवरी सर्विस के स्पेशल मैनेजर मनोज कुमार मिश्रा ने थाना राई पुलिस में दी शिकायत में बताया कि धारुहेड़ा में बांस रोड निवासी शिवम जो कि मूल रूप से यूपी के खैमपट्‌टी का रहने वाला है उनकी कंपनी के राई में 23 जुलाई 2021 से क्लस्टर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। शिवम ने नवंबर-21 से जुलाई 22 तक अपने साथी मोहित सैन, बबलू सिंह, विकास मिश्रा व विनोद के साथ मिलकर राई स्टेशन में 11 लाख 50 हजार 781 रुपए की धोखाधड़ी की है।
मनोज मिश्रा ने बताया कि ये किसी जानकार ग्राहक की तरह आर्डर लगाते। आर्डर स्टेशन राई में आने पर असल सामान निकाल लेते और उसमें नकली सामान डाल देते। मोबाइल फोन के केस में ये उन मोबाइल को दिए गए स्थान पर डिलीवर्ड करके उनकी Return/Exchange लगाते और उसकी जगह डमी मोबाइल डाल देते थे।

उन्होंने बताया कि ये सारे मोबाइल शिवम और मोहित सैन के कहने पर ऑफिस में ले जाकर एक्सचेंज करके कार्यालय में जमा कर देते। इसके बाद बबलू रिटर्न का बैग बनाकर Amazon के हब में डिस्पैच कर देता था। इस प्रकार के मामले ज्यादा आने पर कंपनी को शक हुआ। इस पर उनकी स्पेशल टीम ने राई स्टेशन पर बबलू से पूछताछ की तो उसने सारा मामला उजागर किया। इसके बाद स्पेशल टीम की छानबीन में सामने आया कि शिवम ने राई स्टेशन पर अपने साथी मोहित, बबलू, मिश्रा व विनोद के साथ मिलकर 11 लाख 50 हजार 781 रुपए की धोखाधडी की है।
कंपनी की पूछताछ में शिवम ने 7 लाख 95 हजार की धोखाधडी की बात कबूल की। बाद में अपने घरवालों की मदद से 1 लाख 50 हजार रुपए कंपनी के खाते में जमा करवाये। बाकी 6 लाख 45 हजार रुपए 29 जुलाई तक कंपनी के खाते में जमा करवाने के लिए मंजूर किया। साथ ही उसने लिख कर दिया कि वो पैसा जमा नही करवाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि इस सारी धोखाधडी मामले की डिटेल Amazon के द्वारा ईमेल से हमें भेजी गई है।
कंपनी के सुपरवाइज़र बबलू ने भी कंपनी टीम के सामने कबूल किया है कि उसने कार्यालय का पैसा शिवम के कहने पर इधर उधर प्रयुक्त किया। राई स्टेशन में महंगे सामान के साथ छेडछाड़ भी करता रहा और कंपनी को नुकसान पहुंचाया। कंपनी की ओर से इनके कबूलनाम की प्रति भी पुलिस को सौंपी गई है।
थाना राई के SI नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ब्राजो कंपनी के मैनेजर मनोज कुमार मिश्रा के बयान पर शिवम, बबलू, विनोद, विकास व मोहित के खिलाफ धारा 408, 420, 120बी के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस कंपनी की ओर से दिए गए कागजातों की जांच कर रही है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।