Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Tuesday, May 4, 2021

May 04, 2021

हरियाणा में अब ये नियम लागू, विज का यह सख्त आदेश न मानने पर कार्रवाई पक्की

हरियाणा में अब ये नियम लागू, विज का यह सख्त आदेश न मानने पर कार्रवाई पक्की

चंडीगढ़  : कोरोना वायरस तो एक सबसे बड़ा संकट है ही लेकिन इसने जो देश में ऑक्सीजन की त्राहि-त्राहि मचाई है उससे देश पर संकट की स्थिति डबल हो गई है । अब यही कारण है कि देश में ऑक्सीजन के उत्पादन पर पुरजोर तरीके से जोर दिया जा रहा है । देश की विभिन्न जगहों पर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जा रही है। नए-नए ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट लगाए जा रहे हैं ताकि देश में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारु रूप से हो सके । वहीं इस क्रम में अब हरियाणा में एक अलग पहल देखने में आई है। हरियाणा सरकार द्वारा यह नियम ही बना दिया गया है कि प्रदेश में 50 से ज्यादा बेड्स के साथ चलने वाले अस्पतालों को ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट लगाना अनिवार्य है।
बतादें कि, प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बारे में आदेश जारी किया है। जिसमें एकदम साफ कहा गया है कि वह सभी अस्पताल जो 50 बेड्स से ज्यादा के साथ चल रहे हैं उनको अपने यहां ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट लगाना ही होगा। विज ने कहा कि यह कदम उठाना बेहद जरुरी था क्योंकि कोरोना ने हमें बहुत बड़ा सबक दिया है। हम देख रहे हैं कि इस समय किस प्रकार से ऑक्सीजन की बड़े स्तर पर जरुरत है और इसके लिए मारामारी नजर आ रही है। इसलिए अगर हमारे पास ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट अधिक होंगे तो ऑक्सीजन संकट से उभरा जा सकेगा।
*6 महीने का समय….*
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में 50 बेड से ज़्यादा वाले जो पुराने अस्पताल हैं उन्हें ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट लगाने के लिए 6 महीने का समय दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश में नए अस्पताल को चालू करने की अनुमति तभी मिलेगी जब अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट तैयार हो जायेगा।  विज का कहना है कि अगर आदेश का उल्लंघन होता है तो सख्त कार्रवाई के जाएगी। विज ने कहा कि करोड़ों रूपए लगाकर प्राइवेट अस्पतालों को बनाने वालों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उसमें ऑक्सीजन प्लांट भी हो।
*दान का आग्रह…..*
विज ने कहा कि कोरोना के कहर को देखते हुए हमें अतिरिक्त बेड्स क्षमता रखने की आवश्यकता है। विज ने लोगों से हेल्थकेयर उपकरण दान करने का आग्रह किया ।
May 04, 2021

अभय चौटाला बोले- सरकार किसानों के लिए अभिशाप साबित हुई है

अभय चौटाला बोले- सरकार किसानों के लिए अभिशाप साबित हुई है

चंडीगढ :इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ से बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा-गठबंधन सरकार जहां कोरोना महामारी से प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करने में असफल रही है वहीं इस महामारी की आड़ में किसानों के लिए अभिशाप साबित हुई है। भाजपा गठबंधन-सरकार किसान विरोधी है इसका उदाहरण सभी के सामने है, पहले तो अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर प्रदेश से बाहर का गेहूं धड़ल्ले से प्रदेश की मंडियों में खरीद कर बड़ा घोटाला किया। जब इनेलो ने इसका विरोध किया और इसके खिलाफ आवाज उठाई तो मंडियों में गेहूं की खरीद ही बंद कर दी। इस पर इनेलो नेता ने सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश का किसान जिसकी गेहूं अभी तक नहीं खरीदी गई वो अपनी गेहूं कहां बेचने जाएगा। साथ ही जिन किसानों का गेहूं खरीदा जा चुका है उनका बकाया लगभग साढ़े 7 हजार करोड़ रुपए का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। किसान विरोधी होने का दूसरा प्रमाण है कि प्रदेश की भाजपा-गठबंधन सरकार ने किसानों को डीएपी का कट्टा पुराने रेट पर देने का वायदा किया था लेकिन किसानों को डीएपी का कट्टा आज पुराने रेट 1200 रूपए की बजाय मजबूरी में 1900 रूपए में खरीदना पड़़ रहा है।
इनेलो नेता ने प्रदेश की भाजपा-गठबंधन सरकार को चेताते हुए कहा कि मंडियों में तुरंत प्रभाव से गेहंू की खरीद शुरू करे और डीएपी को पुराने रेट में किसानों को उपलब्ध करवाए, साथ ही किसानों की गेहूं का जो बकाया है उसका तुरंत भुगतान करे नहीं तो इनेलो प्रदेश की भाजपा-गठबंधन सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेगी
May 04, 2021

ऑक्सीजन को लेकर सीएम ने की उपायुक्तों की खिंचाई

ऑक्सीजन को लेकर सीएम ने की उपायुक्तों की खिंचाई

चंडीगढ़ : हरियाणा में आक्सीजन का कोटा लगातार बढऩे के बावजूद ऑक्सीजन को लेकर मारामारी है। बुरी तरह गड़बड़ाई ऑक्सीजन की आपूर्ति का सबसे बड़ा कारण पोर्टल पर मरीजों का आंकड़ा पूरी तरह मिस मैच होना है। कुरुक्षेत्र सहित कई जिलों में निजी अस्पतालों में दाखिल मरीजों तथा पोर्टल पर पंजीकृतों का डाटा मेल नहीं खा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी मामला संज्ञान में आने पर उपायुक्तों से लेकर सिविल सर्जनों व ऑक्सीजन निगरानी कमेटी के अधिकारियों को लताड़ लगाई है।हरियाणा में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या एक लाख को पार कर चुकी है। इनमें से 1400 मरीज ऐसे हैं, जिनकी सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 13 हजार 100 ऑक्सीजन बेड हैं, जिनमें से 2800 से ज्यादा खाली हैं। इसके साथ ही आइसीयू व वेंटिलेटर बेड 1399 हैं, जिनमें से 499 खाली हैं। मगर पोर्टल पर ऑक्सीजन बेडों का पंजीकरण मरीजों की संख्या के हिसाब से नहीं है।
इसी कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी तरह गड़बड़ाई हुई है। सिविल सर्जनों की मिलीभगत के चलते प्राइवेट अस्पताल अंदर खाते ऑक्सीजन बेडों की संख्या बढ़ा रहे हैं, लेकिन उसे पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवा रह हैं। इस गड़बड़ी के चलते प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति की बात की जाए तो शनिवार को 121.83 टन सप्लाई हुई थी, जो रविवार को बढक़र 144.75 टन पहुंच गई है।मुख्यमंत्री को शिकायत मिली थी कि पोर्टल पर पंजीकृत मरीजों की तुलना में प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल मरीजों की संख्या कहीं ज्यादा है। इसी गड़बड़ को जांचने के लिए सीएम ने रविवार को कुरुक्षेत्र, सोनीपत, सिरसा, भिवानी व गुरुग्राम जिलों का दौरा किया। यहां पर मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों के साथ कोरोना प्रबंधों की समीक्षा में पोर्टल पर पंजीकृत मरीजों व जिला सिविल सर्जन की सूची में मरीजों की संख्या का मिलान किया तो पूरा खेल उजागर हो गया। इसके बाद उन्होंने डीसी से लेकर सीएमओ व ऑक्सीजन निगरानी कमेटी के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।
मुख्यमंत्री ने सभी जिला उपायुक्तों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऑक्सीजन बेडों की संख्या को पोर्टल पर अपडेट रखें, ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति में किसी तरह की परेशानी न आए। जीटी रोड बेल्ट के निजी अस्पतालों में दिल्ली के मरीजों की भरमार जीटी रोड बेल्ट के निजी अस्पतालों में दिल्ली के मरीजों की भरमार है। इससे भी ऑक्सीजन की आपूर्ति गड़बड़ाई हुई है। निजी अस्पताल पोर्टल पर दाखिल मरीजों की सही संख्या पंजीकृत नहीं करा रहे और ऑक्सीजन की डिमांड निर्धारित कोटे से ज्यादा कर रहे हैं। सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला सहित यमुनानगर व कैथल के प्राइवेट अस्पतालों में दिल्ली के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

हरियाणा में HCS के 14 अधिकारियों की कोविड ड्यूटी के लिए किया स्थानातंरित, देखें नोटिस

हरियाणा में HCS के 14 अधिकारियों की कोविड ड्यूटी के लिए किया स्थानातंरित, देखें नोटिस

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना को लेकर HCS अधिकारियों को नई जगहों पर भेजने के नोटिस जारी कर दिए हैं। जिसमें 14 अधिकारियों के नाम है। जिन्हें तत्काल ही अपने स्थान पर ड्यूटी ज्वाइन करनी है।
May 03, 2021

जेजेपी लॉकडाउन में प्रदेश के लोगों की मदद के लिए शुरू करेगी हेल्प लाइन

जेजेपी लॉकडाउन में प्रदेश के लोगों की मदद के लिए शुरू करेगी हेल्प लाइन

चंडीगढ : एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही आम लोगों की सहायता के लिए जननायक जनता पार्टी आगे आई है। पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटा जबला टीम के साथ लोगों की मदद करने का काम करेंगे। सभी जिलों में जेजेपी द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर जरूरतमंदों की सहायता करेंगे। जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के जरिए जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन, बेड, प्लाज्मा, मास्क, सेनेटाइजर, राशन और आवश्यक वस्तुओं संबंधित मदद पहुंचाई जाएगी।
May 03, 2021

दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र, रखी यह मांग

दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र, रखी यह मांग

चंडीगढ़ : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला  ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतानारायणको पत्र लिखा है। जिसमें दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री से निवेदन किया है कि ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर  पर लगने वाले जीएसटी को हटाया जाए। इसे टैक्स फ्री करने से लाखों लोगों को सुलभ उपचार मिल पायेगा।

Sunday, May 2, 2021

May 02, 2021

नंदीग्राम में आखिरकार ममता को बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने दी पटकनी, जानें कैसे

नंदीग्राम में आखिरकार ममता को बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने दी पटकनी, जानें कैसे
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में वोटों की गिनती देर सांय तक जारी है। बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट कहे जाने वाली नंदीग्राम में शुरू में मुकाबला सुवेंदु अधिकारी के पक्ष में दिखाई दे रहा था जबकि देर सांय ममता बनर्जी के पक्ष में चला गया पर आखिर में चेला सुवेंदु अधिकारी ने बाजी मार ही ली।
बता दें कि सुवेंदु अधिकारी टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं। वहीं ममता बनर्जी ने सुवेंदु को चुनौती देने के लिए अपनी भवानीपुर सीट छोडक़र नंदीग्राम को चुना था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि ममता को यहां से जीत का पूरा विश्वास था हालांकि देर सांय उनका यह विश्वास पूरी तरह से टूट गया है। सभी चुनावी पंडितों की नजर नंदीग्राम पर थी। बंगाल के दो सबसे कद्दावर नेता ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी यहां से आमने-सामने थे। बंगाल में सरकार हालांकि टीएमसी की बनती नजर आ रही है पर नंदीग्राम में हार-जीत का अलग महत्व है। ममता और सुवेंदु दोनों के लिए ही नंदीग्राम का मुकाबला नाक की लड़ाई बन गया है।
वहीं 14 राउंड की मतगणना के बाद ममता बनर्जी 2331 मतों से आगे निकल गई थी। वहीं 16 वें राउंड की मतगणना के बाद नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी 6 वोटों से आगे चले गए थे। मजेदार बात यह है कि ममता बनर्जी 17वें राउंड में फि र 820 वोटों से आगे निकली थी। इसके बाद राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 1957 मतों से हरा ही दिया। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
May 02, 2021

सांसद पर डेरे की जमीन हड़पने का आरोप

सांसद पर डेरे की जमीन हड़पने का आरोप

चंडीगढ़ : मिशन एकता समिति की अध्यक्ष ने कहा- हरियाणा सीएम की शह पर सांसद ने डेरे की जमीन छीनी, जिसके बाद डेरा बाबा की मौत हुई।
हरियाणा के रोहतक जिले के एक डेरे में रहने वाला औघड़ बाबा राम कुमार नाथ का 29 अप्रैल को पहले हार्ट प्रॉब्लम और फिर कोरोना संक्रमण के चलते देहांत हो गया था, जिसके बाद डेरे के अनुयायियों को बाबा का अंतिम संस्कार करने के लिए बॉडी न देकर पुलिस ने स्वयं उनका संस्कार कर दिया था। बाबा के अनुयायी पुलिस व प्रशासन पर यह आरोप लगा रहे है। आज हरियाणा CM आवास के पास आकर बाबा के अनुयायियों ने हवन किया और मौत के तीसरे दिन जो तैय्या किया जाता वह किया । इस दौरान कई पुलिस के जवान वहां मौजूद थे।

इस बारे में मिशन एकता समिति की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कांता आलड़िया ने कहा कि उनके बाबा की मौत के बाद शव को उनके अनुयायियों को न सौंप कर प्रशासन और पुलिस ने जानबूझ कर आग के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि जो डेरे के बाबा होते है उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जाता बल्कि उन्हें समाधि दी जाती है। इस प्रकरण को लेकर आज डेरे के लोग मुख्यमंत्री हरियाणा आवास के पास आकर बाबा की मौत के तीसरे दिन तैय्या कर हवन कर रहे थे।

कांता आलड़िया ने हरियाणा के एक बीजेपी सांसद पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्यमंत्री, DC और SP से मिल कर दलितों के डेरे पर कब्जा कर लिया है, जिस डेरे का मालिकाना हक और रजिस्ट्री दलित समाज के पास है। उन्होंने कहा कि जब उनके डेरे के बाबा रामकुमार नाथ का देहांत हुआ तो उन्हें और डेरे के लोगों को पुलिस ने पकड़ कर थाने में बंद कर दिया और झूठे मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। उसके बाद पीछे से बाबा के शव को आग के हवाले कर दिया, जिससे दलित समाज के लोगों में भारी रोष है।

*सीबीआई जांच की मांग*

उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री निवास के पास अपने बाबा की मौत के तीसरे दिन आकर उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन किया है और BJP के सांसद, DC और SP रोहतक के खिलाफ जांच करने की मांग की गई है। आज जब हरियाणा CM के चंडीगढ़ स्थित आवास के बाहर दलित समाज के लोग हवन कर रहे थे तो काफी संख्या में पुलिस वहां तैनात थी।

*समाधि बनाने दलित समाज की 5 हजार महिला पहुंचेंगी*

बाबा की मौत के 12 वें दिन रोहतक में जहां बाबा का डेरा था वहां पर अपने हाथों में ईंट व कस्सी लेकर अपने बाबा की समाधि बनाएगी और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा के देश में लाखों अनुयायी है जो मस्तनाथ मठ में बाबा की समाधि को बनाऐंगे।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में दलित समाज के लोग शोक सभा आयोजित करेंगे और डेरे की जमीन को जिन्होंने हड़पने की कोशिश की है उनके खिलाफ CBI की जांच की मांग करेंगे।

Saturday, May 1, 2021

May 01, 2021

दो दिन में साढ़े पांच सौ से ज्यादा ऑक्सीजन कनसंट्रेटर के आर्डर बुक

दो दिन में साढ़े पांच सौ से ज्यादा ऑक्सीजन कनसंट्रेटर के आर्डर बुक

चंडीगढ़ : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अपील पर विदेशों में रहे भारतीयों समेत स्थानीय नेताओं, संगठनों आदि ने दो दिन में ही साढ़े पांच सौ से ज्यादा ऑक्सीजन कनसंट्रेटर के आर्डर बुक कर दिए हैं। धनखड़ ने बताया कि प्रदेश भाजपा की पहल पर पहली खेप में एक कन्टेनर में 432 ऑक्सीजन कनसंट्रेटर अमेरिका से भारत पंहुच रहे हैं। उन्होंने कहा कि डलास यूएसए एसबी इंटरनेशनल के मालिक एवं ढाकला निवासी सतीश गुप्ता व डलास में रह रहे हरियाणा निवासियों ने प्रदेशवासियों की तत्काल मदद के लिए ऑक्सीजन कनसंट्रेटर व वेंटिलेटर भेजने का निर्णय लिया है। सतीश गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ को फोन पर बताया कि 112 ऑक्सीजन कनसंट्रेटर पहली ही खेप में भेज रहे है । धनखड़ ने स्वस्थ मंत्री अनिल विज जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया अमेरिका की डालास की टीम में अंबाला के साथी भी सक्रिय हैं । उन्हें अनिल विज ने प्रेरित किया है। इसके अतिरक्ति शनिवार को गुरूग्राम जिला भाजपा ने 25, रोहतक जिला भाजपा ने दस, डॉ बूटीराम पूर्व मंडल अध्यक्ष असंध ने दस, झज्जर जिला में मेडिकल कॉलेज के संचालक नरेंद्र सिंह ने दस झज्जरवासियों के लिए जन सेवा हेतु तथा 15 अपने संस्थान हेतू ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर के आर्डर बुक किए है
May 01, 2021

हरियाणा में कोरोना को लेकर खुद फील्ड में उतरेगी सरकार, देखिये कौनसे जिले मं होंगे मंत्री ?

हरियाणा में कोरोना को लेकर खुद फील्ड में उतरेगी सरकार, देखिये कौनसे जिले मं होंगे मंत्री ?

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अब सरकार फील्ड में उतरने को तैयार है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत सभी मंत्री भी अब फील्ड में उतरेंगे और कोविड के लिए मॉनिटरिंग करेंगे।
हरियाणा सरकार की तरफ से आज अलग अलग जिलों में समन्वय और निगरानी कमेटी में ड्यूटी लगाई गई है। हरियाणा की पॉलिटिकल ब्रांच की तऱफ से ये आदेश जारी किये गए हैं।
 हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अब सरकार फील्ड में उतरने को तैयार है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत सभी सभी मंत्री भी अब फील्ड में उतरेंगे और कोविड 19 के लिए मॉनिटरिंग करेंगे। हरियाणा सरकार की तरफ से अलग अलग जिलों में समन्वय और निगरानी कमेटी में ड्यूटी लगाई गई है। हरियाणा की पॉलिटिकल ब्रांच की तऱफ से ये आदेश जारी किये गए हैं। इसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम समेत सभी मंत्री भी अलग अलग जिलों में फील्ड में उतरेंगे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की ड्यूटी जींद और सोनीपत में लगाई गई है। विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की ड्यूटी पंचकूला में लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की ड्यूटी अंबाला और पानीपत में लगाई गई है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल की ड्यूटी करनाल और यमुनागनर में लगाई गई है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की ड्यूटी फरीदाबाद में लगाई गई है। बिजली मंत्री रणजीत चौटाला की ड्यूटी फतेहाबाद और सिरसा में लगाई गई है। कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल की ड्यूटी भिवानी और चरखी दादरी में लगाई है। मंत्री बनवारी लाल की ड्यूटी रेवाड़ी और झज्जर में लगाई गई है। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की ड्यूटी हिसार में लगाई गई है। मंत्री ओमप्रकाश यादव की ड्यूटी महेंद्रगढ और नूंह में लगाई है। मंत्री कमलेश ढांडा की ड्यूटी कैथल में, मंत्री अनूप धानक की ड्यूटी पलवल में और खेल मंत्री संदीप सिंह की ड्यूटी कुरुक्षेत्र और रोहतक में लगाई गई है।

Friday, April 30, 2021

April 30, 2021

अनिल विज ने दिए आदेश : कोई वीआईपी अस्पताल में आए तो मरीजों का इलाज प्रभावित न हो

अनिल विज ने दिए आदेश : कोई वीआईपी अस्पताल में आए तो मरीजों का इलाज प्रभावित न हो

चंडीगढ़ : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए हैं कि अस्तपालों में वीआईपी के दौरे के दौरान कोरोना मरीजों का उपचार प्रभावित नहीं होना चाहिए। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों पर है। विज ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता मरीज और उनका उपचार है। गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद के सामान्य अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान जब वे बाहर खड़े मरीजों के परिजनों से बातचीत करने पहुंचे तो परिजनों ने मुख्यमंत्री से कहा कि यहां के चिकित्सक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आपके आने से व्यवस्था बिगड़ गई है। सुरक्षा के नाम पर उनको सुबह आठ बजे ही अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया था।

April 30, 2021

खट्टर-दुष्यंत सरकार का असली चेहरा इतिहास में शर्मनाक, अमानवीय और संवेदनहीन : सुरजेवाला

खट्टर-दुष्यंत सरकार का असली चेहरा इतिहास में शर्मनाक, अमानवीय और संवेदनहीन : सुरजेवाला

कहा- किस कदर तासीर बदल गई है देश व प्रदेश की जिसमें सांस धीमे व आकंड़े तेज चल रहे हैं।
बोले - भाजपा व जजपा सरकार के निक्कमेपन के कारण आज हरियाणा की जनता मौत का ग्रास बन चुकी है
कैथल : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आज प्रदेश में मरीजों को लेकर अस्पतालों की जो दुर्दशा है उसमें चौंकाने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार है तो यही मुमकिन है।
सुरजेवाला ने कहा कि गुहला-चीका का सरकारी अस्पताल सहित समस्त हरियाणा के अस्पताल राम भरोसे चल रहे हैं। चीका के अस्पताल में मात्र 2 डॉक्टर्स व 3 नर्स हैं, न आईसीयू और न वेंटिलेटर की सुविधा, न अस्पताल में सर्जन,न फिजिशियन व न स्त्री रोग विशेषज्ञ, न आई सर्जन और न ही स्किन स्पेशलिस्ट हैं। बिना तैयारी और बिना सुविधाओं के मरीज दर दर की ठोकरें खाकर मरने की कगार पर है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल की दूसरी लहर चली हुई है, अस्पतालों में मरीजों का कहर बरपा रहा है। खट्टर व दुष्यंत बताएं कि क्या यही कोरोना से लड़ने की तैयारी है। अगर आप जनता को बचाने में असमर्थ हैं तो अब सत्ता छोड़िए और चलने की तैयारी कीजिए।
मुख्यमंत्री खट्टर पर प्रहार करते हुए कहा कि आप न तो जीने देंगे और अगर मर भी गए तो आँकड़े भी बाहर नहीं आने देंगे। क्योंकि इससे भाजपा-जजपा सरकार की विफलता निकालकर जो सामने आती है।
उन्होंने कहा कि खट्टर साहेब। अगर यह वक्त मौत के आंकड़े बताने का नहीं तो बताइये,
◆ कि मरीजों को अस्पतालों में सम्पूर्ण ऑक्सीजन मुहैया क्यों नहीं करवाई जा रही?
◆ आखिर परिजन क्यों सरकार व प्रशासन पर विश्वास कायम नहीं कर पा रहे?
◆ आखिर कब तक हरियाणा की जनता भय व सदमे में मौत का ग्रास बनते रहेगी?
◆ शायद आपको बिलखते परिवार जनों के दर्द व तकलीफ का एहसास होता?
◆ ये एक बेरहम शासक के शब्द ही हों सकते हैं।
◆ सत्ता पर काबिज अहंकारी व नालायक हुक्मरानों को अपनी विफलता व नाकामियों को स्वीकार करना चाहिए।
◆ हर मौत, जो सरकार के निक्कमेपन का नतीजा है, पर शोर मचाने की आवश्यकता है ताकि बहरी भाजपा सरकार के कान में गूँज सुने।

Thursday, April 29, 2021

April 29, 2021

जेजेपी ने बड़े स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की, देखिये पूरी सूची

जेजेपी ने बड़े स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की, देखिये पूरी सूची


चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश स्तर पर अपने संगठन का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी में एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 8 उपाध्यक्ष, एक प्रधान महासचिव, 9 महासचिव, एक प्रदेश कार्यालय सचिव, एक संगठन सचिव, एक प्रवक्ता, एक पॉलिसी एवं प्रोग्राम कमेटी के चेयरमैन, एक कोषाध्यक्ष, एक चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर और एक सह प्रचार सचिव नियुक्त किए है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला,  जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद इन 26 पदाधिकारियों की नई नियुक्तियों की सूची जारी की।

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए प्रधान महासचिव के पद पर नियुक्त किया हैं। वहीं जेजेपी ने सरदार कुलदीप सिंह मुलतानी को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक रमेश खटक, जगरूप सिंह, छन्नो देवी व बलिंदर सिंह लंडा प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे। वहीं नफे सिंह मान, रणदीप कौल, राव अभिमन्यु व कैप्टन छाजूराम को भी प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
जेजेपी ने पूर्व विधायक रामबीर सिंह, पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, पूर्व विधायक राम कुमार कटवाल व कुसुम शेरवाल को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी हैं। वहीं हरज्ञान मोखरा, राव रमेश पालड़ी, पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज व शकुंतला परमार को भी प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया है।

पार्टी ने एक बार फिर से रणधीर सिंह को बतौर प्रदेश कार्यालय सचिव के पद पर नियुक्त करते हुए प्रदेश कार्यालय के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं जेजेपी ने देवेंद्र कादियान को प्रदेश संगठन सचिव बनाया है।

इनके अलावा अरविंद भारद्वाज प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व उपकुलपति एवं लेखक अभय सिंह मौर्या पॉलिसी एवं प्रोग्राम कमेटी के चेयरमैन, सतबीर लाकड़ा प्रदेश कोषाध्यक्ष, दीपकमल सहारण चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर तथा कैलाश पालड़ी सह प्रदेश प्रचार सचिव होंगे।
April 29, 2021

जींद में सीएम के कारण तड़पता रहा कोरोना मरीज, अस्पताल का दरवाजा बंद कर प्रोटोकॉल निभाते रहे अधिकारी

जींद में सीएम के कारण तड़पता रहा कोरोना मरीज, अस्पताल का दरवाजा बंद कर प्रोटोकॉल निभाते रहे अधिकारी

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल बड़ा या फिर कोरोना मरीज की जान? ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि सीएम मनोहर लाल के दौरे की वजह से कोरोना मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अंदर अधिकारी और डॉक्टर मुख्यमंत्री साहब को ये बताते रहे थे कि अस्पताल में सब ठीक है और दूसरी तरफ बंद गेट के बाहर कोरोना मरीज इलाज के लिए तड़पते रहे और उनके परिजन दरवाजा पीटते रहे। 
दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद के सिविल अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान प्रोटोकॉल के तहत अधिकारी और डॉक्टर सीएम मनोहर लाल के साथ थे। जिस वजह से अस्पताल का गेट अंदर से बंद कर दिया गया। करीब 45 मिनट तक गेट बंद रहा और कोरोना मरीज गेट के बाहर व्हील चेयर पर गेट खुलने का इंतजार करते रहे। मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल निभाना बड़ा या कोरोना मरीजों की जान बड़ी?

कई बार कोरोना मरीज के साथ आए लोगों ने दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन अधिकारी और डॉक्टर सीएम सहाब की आओ भगत में व्यस्थ रहे।  एक कोरोना मरीज के परिजन ने बताया कि वो 45 मिनट से यहां खड़े हैं। वो यहां सिटी स्कैन के लिए आए थे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद है।  इस दौरान मरीज के साथ आई उसकी मां के आंसू निकलने लगे और जब मरीजों की हालात बिगड़ने लगी तो परिजनों के संयम ने जवाब दिया और उन्होंने लगातार दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद पुलिस को दरवाजा खोलना पड़ा और फिर कोरोना मरीजों को वार्ड के अंदर शिफ्ट किया गया। 
April 29, 2021

राकेश टिकैत बोले- अब सरकार भी फ्री और किसान भी, तेज होगा आंदोलन

राकेश टिकैत बोले- अब सरकार भी फ्री और किसान भी, तेज होगा आंदोलन

सिरसा : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार अभी तक कई राज्यों में हो रहे चुनाव में व्यस्त थी और किसान अपनी फसल निकालने में खेत में बिजी थे। इसलिए अब तक दिल्ली बॉर्डर पर किसानों में हलचल कम नजर आ रही थी। अब सरकार चुनाव से फ्री हो गई है और किसान खेत से। फिर से सरकार को घेरेंगे। जब तक मांग नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहना चाहिए। वे गुरुवार को प्रेमनगर में आयोजित किसान महापंचायत में एकत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे। मेडिकल कॉलेज के बारे में उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मेडिकल कॉलेज प्रेमनगर में नहीं बनाती तब तक आंदोलन जारी रखो और वे जमीन भी जोतते रहो, जो मेडिकल कॉलेज के लिए दान की थी। सरकार को चाहिए कि उसी भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाना चाहिए, जबकि प्रेमनगर में बनाया जाने वाला मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर शहर में बनाया जा रहा है। इसके लिए प्रेमनगर के किसानों ने सरकार को निशुल्क जमीन भी उपलब्ध कराई थी। मेडिकल कॉलेज बनाने और तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर प्रेमनगर स्थित चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था। जाटू खाप.84 के प्रधान सूबेदार राजमल ने महापंचायत की अध्यक्षता की। किसान महापंचायत में राकेश टिकैत के अलावा गुरनाम सिंह चढूनी भी मौजूद थे
हर व्यक्ति को मास्क व हाथ कराए सेनिटाइज महापंचायत में जो भी व्यक्ति पहुंचे, उन सभी को महापंचायत की तरफ से मास्क वितरित किए गए। धरना स्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर पंचायत में पहुंचे लोगों के हाथ सेनिटाइज करवाए गए। उसके बाद ही वे महापंचायत आयोजन स्थल तक पहुंचे। महापंचायत में उपस्थित लोगों ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया। करीब तीन.चार घंटे तक पंचायत का आयोजन रहा।

April 29, 2021

मुख्यमंत्री के चोरी छिपे आने पर भड़के किसान, बीजेपी विधायक के आवास का किया घेराव


मुख्यमंत्री के चोरी छिपे आने पर भड़के किसान, बीजेपी विधायक के आवास का किया घेराव 

जींद : जींद में मुख्यमंत्री के अचानक आने पर किसानों में ग़ुस्सा फूट पड़ा है। मुख्यमंत्री की सूचना मिलने पर जींद रेस्ट हाउस में सैंकड़ो किसान काले झंडे लेकर विरोध करने पहुँच गए। किसानों में काफी रोष व्याप्त था। किसानों का आरोप है कि सीएम बिना बताए चुपके से क्यों आये। स्थिति संभालने के लिए तीन तीन डीएसपी पहुंचे, मौके पर डीएसपी पुष्पा खत्री, जितेंद्र खटकड़ और साधु राम भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। किसानों की पुलिस के साथ बहुत खींचतान भी हुई है। 


किसानों ने कहा अब हम विधायक कृष्ण मिड्डा का करेंगे घेराव। इस पर मौके पर एसपी-डीसी ने स्थिति को संभाला।  डीसी ने कहा आपकी आवाज को आगे पहुंचाने का काम करेंगे। लेकिन फिर भी किसान बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। उन्होंने विधायक कृष्ण मिड्ढा के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यहां भी पुलिस और किसानो के बीच खूब खींचतान और धक्का मुक्की हुई। किसानो ने बैरिकेडिंग तोड़ने का भी प्रयास किया। 
April 29, 2021

ये कैसा प्रोटोकॉल ! सीएम साहब अंदर तो कोरोना से तड़पते मरीज बाहर !

ये कैसा प्रोटोकॉल ! सीएम साहब अंदर तो कोरोना से तड़पते मरीज बाहर !

जींद  : दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर से बिलख रहा है ! पूरे देश भर में कहीं बेडो की व्यवस्था नहीं है, कहीं ऑक्सीजन नहीं है , तो कहीं करो ना से दम तोड़ चुके मरीजों के संस्कार करने के लिए भी जगह नहीं है ! इन परिस्थितियों को देखकर आप भी अंदाजा लगा चुके होंगे कि राष्ट्र के अंदर हालात कितने भयावह हो चुके हैं ! दम तोड़ती सांसे, बिलखते परिजन, टूटते सपने और बेबस व लाचारी ही आजकल समाचार पत्रों में टेलीविजन चैनलों की हेड लाइन बन रही है ! महामारी के इस दौर में जिस से भी बात की जाए उसका सिर्फ यही कहना होता है की प्लीज भगवान जी बचा लो ! यह शब्द एक इंसान की जिंदगी में तब ही पनपते हैं जब वह अपनी बेबसी की सारी हदें लांघ जाता है !


ऐसे समय में भी क्या राजनेताओं द्वारा अपना प्रोटोकॉल मेंटेन करना और अपनी चकाचौंध को बरकरार रखने के लिए बाहर मरीजों को तड़पते छोड़ देना कहां तक सही है ! क्या हमारे राजनेताओं को उनकी प्रजा के आंसुओं की नाम मात्र फिक्र भी नहीं है ! अपने रुतबे को बरकरार रखने के लिए लाखों सांसों के साथ खेलना किस हद तक सही जिम्मेदार ठहराया जा सकता है ! दरअसल हम बात कर रहे हैं हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आजकल चल रहे प्रदेश के अस्पतालों के दौरों के बारे मे ! दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रदेश के विभिन्न शहरों में जाकर विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं और वहां व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं !
अंदर आने की गुहार लगाते रहे परिजन

एक मुखिया के तौर पर वह सही है की मौके पर जाकर हालातों का जायजा लें लेकिन यह कितना सही है कि उनके प्रोटोकॉल के कारण अस्पताल के बाहर करोना से तड़पते मरीज अंदर आने की गुहार लगाते रहे और मुख्यमंत्री साहब खुद अंदर दरवाजे बंद करके निरीक्षण करते रहे ! ताजा मामला जींद से है जहां आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अचानक से बिना किसी सूचना के अचानक जींद पहुंचे ! एक बार तो मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम देख कर अधिकारी भी हड़बड़ाहट में रह गए लेकिन फिर जैसे तैसे मामले को संभाला गया ! वैसे तो मुख्यमंत्री का यह औचक निरीक्षण मुखिया के तौर पर एक तरीके से सही है लेकिन अगर उनका प्रोटोकोल बीच में नहीं आए तो ! जींद पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने जिला नागरिक अस्पताल का निरीक्षण करने का दौरा निकाला और वे सीधे नागरिक अस्पताल चले गए ! इसी समय मुख्यमंत्री का सारा दौरा विवादों में आ गया !
जैसे ही मुख्यमंत्री ने अस्पताल का दौरा करना शुरू किया तो उच्च अधिकारियों ने प्रोटोकॉल की दुहाई देकर दरवाजे बंद कर दिए ! मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे के कारण करीब पौने घंटे तक बेबस और लाचार मरीज बाहर तड़पते रहे जिनमें बुजुर्ग, युवा व महिलाएं भी शामिल थी ! इस दौरान मरीजों के साथ आए परिजन दरवाजे को खुलवाने के लिए दरवाजा खटखटाते रहे लेकिन फिर आड़े आ गया प्रोटोकॉल ! क्या प्रोटोकॉल आम जनता की सांसो से ज्यादा जरूरी है !
बेबसी में निकल पड़े मरीज की माँ के आँसू
इस दौरान कई मरीज अंदर जाने को बेबस दिखे तो कई मरीज वार्ड में दाखिल होने को ! हालात ऐसे थे कि एक मरीज के साथ आई उसकी मां की बेबसी में आंसू निकल आए लेकिन प्रोटोकॉल के आगे उनकी एक न चली ! यह सारा वाकया मीडिया के कैमरे में भी कैद हो गया ! एक मरीज के परिजनों का कहना था कि उन्हें सुबह 8:00 बजे के बाद पानी भी नसीब नहीं हुआ है और वह प्यास से तड़प रहे हैं ! व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आए मुख्यमंत्री पीड़ितों को और ज्यादा दर्द दे गए ! इस दौरान पीड़ित मरीजों के परिजनों ने के मुखिया जी से व्यवस्था को लेकर शिकायत भी की लेकिन होना क्या था ! मुख्यमंत्री अपनी फॉर्मेलिटी निभा कर वापस चले गए ! अस्पताल के बाहर व्हील चेयर पर मरीजों का तड़पना किस हद तक राहत देने वाला है !
इस दौरान परिजनों ने मुख्यमंत्री जी को शिकायत भी की कि आपके दौरे के कारण हमें कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! जब परिजनों का संयम जवाब दे गया तो उन्होंने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया और आखिर में पुलिस को दरवाजा खोलना पड़ा ! अब सवाल यह उठता है कि प्रदेश के मुखिया को महामारी के इस दौर में भी अपने प्रोटोकोल को कायम रखना कितना सही है ! क्या उनको आम जनता की सांसों की जरा सी भी परवाह नहीं है ? क्या एक मुखिया को मानवता के नाते ही सही इस गंभीर संकट में अपने प्रोटोकॉल को नहीं छोड़ देना चाहिए? क्या यह वीआईपी कल्चर इसी तरह लोगों की सांसो के साथ खिलवाड़ करता रहेगा ? क्या इन सवालों पर मुख्यमंत्री जी ध्यान देंगे या फिर यह महज एक सवाल ही बनकर रह जाएंगे ?

Tuesday, April 27, 2021

April 27, 2021

अभय चौटाला ने सत्ता में बैठे लोगों को बताया मौत का सौदागर

अभय चौटाला ने सत्ता में बैठे लोगों को बताया मौत का सौदागर

सिरसा : इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के प्रति समय रहते नहीं चेती और उसकी गलत नीतियों का खमियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। वे मंगलवार को जिले के गांव गुडियाखेड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में 800 वैक्सीन आई थी जिसे दिल्ली में कालाबाजारी में बेच दिया गया क्योंकि सीएमओ सिरसा ने इस वैक्सीन के समाप्त होने की बात कही थी। इनेलो नेता ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को केवल धन से प्यार है और जनता के दुख-तकलीफों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। सत्ता में बैठे लोगों को मौत का सौदागर बताते हुए इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता ऑक्सीजन के लिए तड़प रही है और मुख्यमंत्री अब इसका प्रबंध करने में लगे हैं।
उन्होंने राजकीय व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि रोहतक पीजीआई में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए एक हजार बैड का प्रबंध किया गया है जबकि पीजीआई रोहतक प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि उनके पास संक्रमितों के उपचार के लिए बैड आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि यदि पीजीआई रोहतक में ही स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं तो हरियाणा के अन्य अस्पतालों का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां क्या स्थिति होगी?  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता को मरने के लिए राम भरोसे छोड़ दिया है। इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से न निभाने के लिए इस्तीफा देते हुए प्रदेशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल भी पीएम नरेंद्र मोदी की तरह केवल भाषण देना जानते हैं और वास्तविकता को जानने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का किसान, मजदूर व आढ़ती पूरी तरह से सरकार की गलत नीतियों की भेंट चढ़ गए हैं क्योंकि न तो किसानों की फसल की खरीद हो रही है और न ही 48 घंटे में उनके खातों में फसल की पेमेंट ही आ रही है। कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए और उसे भाजपा की बी टीम बताते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वह आमजन की समस्याओं को प्रदेश के राज्यपाल के पास ले जाने की बजाए केवल अखबारी बयानबाजी तक ही सीमित हो गई है। 
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष उन्होंने स्थानीय शासन को कोरोना की स्थिति में आमजन की मदद के लिए जेसीडी विद्यापीठ में 100 बैड का अस्पताल सहायतास्वरूप दिया था और इस बार भी उन्होंने प्रशासन को यह मदद देने के लिए पत्र लिखा है मगर शासन एवं प्रशासन इसमें भी राजनीति करने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने जिस प्रकार कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में ज्यादा से ज्यादा चुनावी रैलियां करने वालों के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए, ठीक वैसे ही हरियाणा में भी जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से न निभाने के लिए मुख्यमंत्री के खिलाफ भी केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने आरोप जड़ा कि सत्ता में बैठे नेता विदेश जाकर मौज लूट रहे हैं जबकि प्रदेश की जनता आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटक रही है। इनेलो नेता ने कहा कि बॉर्डर पर बैठे किसानों का आंदोलन समाप्त नहीं होगा और मई माह में किसानों की संख्या यहां पहले की अपेक्षा कई गुणा बढ़ेगी। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसानों और सरकार के बीच बातचीत का माध्यम बने तोमर की बात का कोई महत्व नहीं है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी जानी और उनका मौके पर ही समाधान भी किया। उन्होंने ग्रामीणों से पार्टी संगठन को पहले से भी ज्यादा मजबूत करने का आह्वान करते हुए इसकी नीतियों को प्रचारित करने की बात कही।
April 27, 2021

सीएम आगमन से दाे घंटे पहले काेविड मरीजाें काे भर्ती करने की दी सूचना, रात तक गंभीर मरीजों की एंट्री नहीं

सीएम आगमन से दाे घंटे पहले काेविड मरीजाें काे भर्ती करने की दी सूचना, रात तक गंभीर मरीजों की एंट्री नहीं

रोहतक : जिले में एक दिन पहले पीजीआईएमएस में गंभीर मरीजों के एडमिशन रोक देने के बाद हरकत में आए सीएम मनोहर लाल सोमवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रोहतक  पीजीआईएमएस प्रवक्ता ने 12 बजकर 33 मिनट पर संदेश जारी किया कि अब पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में एक बार फिर से नए कोविड-19 के मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है।

कोविड-19 के मरीजों व संदिग्धों को ट्रामा सेंटर के भर्ती किया जा रहा है। इसके बाद जब सीएम को भी यही सूचना दी गई कि मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है, लेकिन शाम को एमएस ने बताया कि पीजीआईएमएस में अभी गंभीर मरीजों के लिए बेड उपलब्ध नहीं है।

यही बात हुई है कि अलग से ऑक्सीजन का कोटा मिलेगा, तभी बेड बढ़ा सकेंगे। फिलहाल जो बेड स्ट्रेंथ 350 की है, उसे ही जारी रखेंगे। नए बेड की व्यवस्था तभी शुरू करेंगे, जब ऑक्सीजन का पूरा प्रबंध हो जाएगा। हर एक-आध केस में एमरजेंसी लगती है तो उसे ले लेते हैं।
बुलेटिन में 6 मौत, संस्कार हुए 35 के सोमवार को जिले के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 6 लोगों की मौत दर्शाई गई है। जबकि श्मशान घाट में 35 लोगों के शवों को संस्कार किया गया है।

वहीं इस बारे में जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पूछा गया कि पीजीआईएमएस में रोजाना करीब 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है और पीजीआईएमएस प्रशासन किसी प्रकार के आंकड़े जारी नहीं कर रहा है।
इसी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार का यह संकट आया है, वह आंकड़ों के साथ खेलने का नहीं है। इस समय संक्रमित मरीजों को कैसे राहत पहुंचाई जाए, यह प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिसकी मौत हो गई है, हमारे शोर मचाने से वापस नहीं आने वाला नहीं है। हमारा यह फिलहाल हर संभव प्रयत्न है कि बाकी का जीवन कैसे बचाया जाए। इस महामारी का किसी को पता नहीं था। ऐसे में बचाव के लिए सबका सहयोग चाहिए।

एमएस पुष्पा दहिया बोलीं- ज्यादा ऑक्सीजन मिलने पर ही कर पाएंगे गंभीर मरीजों को भर्ती

निजी अस्पतालों की मॉनिटरिंग कर रहे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम प्रदेश स्तर पर निजी अस्पतालों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि निजी अस्पताल उनकी क्षमता से अधिक पेशेंट भर्ती ना कर सकें और लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बनी रहे, इसकी कोशिश जारी है।

ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है वह सभी अपने घर में आइसोलेशन में रहे और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें एक स्वास्थ्य किट दी जा रही है, ताकि वे सभी घर पर अपना सही तरीके से ख्याल रख सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश के लोगों के साथ पूरा प्रशासन और प्रदेश की जनता स्वयं भी मिलकर कार्य करें ताकि हम सब मिलकर इस महामारी को हरा सके।
पुलिस सुरक्षा में लाएंगे ऑक्सीजन: ऑक्सीजन की बढ़ती मारामारी के बीच सोमवार सुबह राजस्थान के भिवाड़ी से 4 किलोलीटर ऑक्सीजन पहुंच गई, लेकिन अब हिसार से सिलेंडर भरकर नहीं आए हैं। इन सिलेंडर को पुलिस फोर्स के साथ हिसार में भेजा गया है।

करीब 300 सिलेंडर को हिसार से भरवाया जाएगा। मुख्यमंत्री से लिक्विड ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाए जाने की बात कही गई है। तीन ट्रक लगातार लिक्विड ऑक्सीजन टैंक 30 किलोलीटर को भर रहे हैं।

बाहरी जिलों व राज्यों का बढ़ा बोझ: पीजीआईएमएस ही नहीं रोहतक के अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भी बाहर से मरीजों का लोड बढ़ता जा रहा है। रोहतक में पंजाब, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद व प्रदेश के जिलों से गंभीर मरीज आ रहे हैं।

हेल्थ विवि के कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने बताया कि पीजीआईएमएस के 350 बेड में 11 आईसीयू हैं। इनमें वेंटिलेटर और मल्टी पैरा मॉनिटर की सुविधा भी है। रेमडिसिविर दवा आ चुकी है और अब टोसलीजुम्ब दवा को भी मंगवाने का ऑर्डर दे दिया गया है।

मरीजाें, ऑक्सीजन बेड व दवा की जानकारी ली

सीएम मनोहर लाल ने इससे पहले पीजीआईएमएस में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने संस्थान में उपचाराधीन मरीजों की सुविधाओं के बारे में भी हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति से रिपोर्ट प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। साथ ही चिकित्सकों से ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता होने, आईसीयू व दवाइयों के बारे में जानकारी ली।

Monday, April 26, 2021

April 26, 2021

फसल का भुगतान करने में मॉडल बना हरियाणा, देरी पर 9 प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान किया जाएगा।

फसल का भुगतान करने में मॉडल बना हरियाणा, देरी पर 9 प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान किया जाएगा।

चंडीगढ़ :(सिया शर्मा) फसल का भुगतान करने में मॉडल बना हरियाणा, देरी पर 9 प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान किया जाएगा।

प्रदेश की मंडियों में किसानों का जे-फार्म कटने के 48 घंटे के अंदर उनका पैसा सीधा बैंक खातों में भेजने वाला हरियाणा देशभर में एक मॉडल राज्य बन गया है। अगर किसी कारण किसान का पैसा उसके खाते में निर्धारित समय पर नहीं पहुंचता है तो उसको 9 प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान किया जाएगा।

यह बात उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचकूला में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कही। उन्होंने प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिए मंडी से लेकर फसल भुगतान तक बनाए गए सिस्टम की तरह यदि पड़ोसी राज्य पंजाब व राजस्थान की सरकारें भी उनके मॉडल को अपनाने के लिए तकनीक आदि देने का अनुरोध करेंगी तो हरियाणा सरकार द्वारा पूरी मदद की जाएगी।