Breaking

Showing posts with label Social News. Show all posts
Showing posts with label Social News. Show all posts

Wednesday, May 5, 2021

May 05, 2021

BHIM App नहीं चलने पर कस्टमर केयर पर की थी कॉल, लगी 3 लाख 40 हजार रुपए की चपत

BHIM App नहीं चलने पर कस्टमर केयर पर की थी कॉल, लगी 3 लाख 40 हजार रुपए की चपत

रोहतक : एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन मीडियम से बड़ी धोखाधड़ी की कहानी सामने आई है। पुलिस के मुताबिक इस शख्स के मोबाइल फोन में भारत इंटरफेस फॉर मनी काम नहीं कर रहा था और जब कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की तो फोन पर बात करने वाले ने मदद के नाम पर उसके फोन में रिमोट पर लेने के लिए एक और ऐप्प इंस्टाल कराई और फिर जो हुआ, उसके बाद उसके पैर तले की जमीन खिसक गई। उसके खाते से 3 रुपए कम पूरे 3 लाख 40 हजार निकल गए।

पुलिस को दिए बयान में रोहतक के रैवेन्यू कॉलोनी निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसका खाता SBI की लघु सचिवालय स्थित शाखा में है। वह अपने मोबाइल में BHIM ऐप्प और बैंक का अपना ऐप्प YONO इस्तेमाल करता है। कई दिन से BHIM ऐप्प नहीं चल रहा था। इसकी जानकारी के लिए उसने कस्टमर केयर नंबर पर बात की।

बात करते-करते एक दूसरे नंबर से कॉल आई, जिसने कहा कि इस नंबर पर बात करो। तभी उससे एनी डेस्क एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड करवाई और SBI एप्लिकेशन की भी पूरी जानकारी ले ली। थोड़ी देर बाद शक होने पर पीड़ित ने फोन काट दिया और खाते में बैलेंस चेक किया। पता चला कि अलग-अलग ट्रांजक्शन करके उसके खाते से 3 लाख 39 हजार 997 रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद उस नंबर पर दोबारा कॉल की, लेकिन किसी से बात नहीं हुई। अपने साथ हुए धोखे के बारे में विजय ने पुलिस को शिकायत दी तो थाना सिविल लाइन की पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि कस्टमर केयर के नाम पर ठगी के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। पिछले माह भी इसी तरह बैंक का कस्टमर केयर बताकर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से करीब सवा लाख रुपए निकाल लिए गए थे। इसके अलावा भी काफी मामले आ चुके हैं। इसकी पुष्टि करते हुए DSP सुशीला ने कहा कि कस्टमर केयर के नाम पर ठगी के काफी मामले सामने आ रहे हैं। इन्हें ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ मामले ट्रेस कर आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है। लोगों को भी जागरूक होना होगा

Tuesday, May 4, 2021

May 04, 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानें क्या है वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानें क्या है वजह

मुंबई :  आजकल बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस मानी जाने वाली कंगना रानौत फिर से विवादों में घिरी नजर आ रही है। इस बार कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। कंगना ट्विटर के जरिए ही लोगों से बात करती थी।
ये तो सब जानते है कि कंगना हर बात बड़ी बेबाकी से सामने रखती है। और हाल ही में कंगना ने बंगाल चुनाव नतीजों पर कई विवादित ट्वीट किए थे। जिसके बाद उनका अकाउंट @KanganaTeam सस्पेंड कर दिया गया है।

अकाउंट हटाए जाने के बाद हैशटैग #KanganaRanaut ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। माना जा रहा है कि उनके ट्वीट से ऐसा आभास हो रहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘2000 के शुरुआती सालों की तरह’ ‘विराट रूप लेकर’ ममता बनर्जी को ‘काबू’ करने का आग्रह कर रही थीं।
उनके इस ट्वीट पर विवाद पैदा हुआ और उनके अकाउंट के खिलाफ एक्शन लेने की मांग हुई। कंगना के कई मुद्दों पर विवादित बयानबाजी के लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई है।
खासकर वो महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपने बयानों को लेकर महीनों तक चर्चा में रही थीं।
May 04, 2021

बिजली निगम की सफाई, बिलिंग सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी त्रुटि के जारी हो गए थे गलत बिल

बिजली निगम की सफाई, बिलिंग सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी त्रुटि के जारी हो गए थे गलत बिल

हरियाणा बिजली वितरण निगमों के बिलिंग सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी त्रुटि के कारण 16 अप्रैल, 2021 से 26 अप्रैल, 2021 की अवधि के दौरान लगभग 1.40 लाख उपभोक्ताओं के स्पॉट बिल गलत बकाया राशि के साथ जारी हो गए थे। इस त्रुटि के कारण कई शहरों में उपभोक्ताओं को पिछले बिलों का भुगतान करने के बावजूद गलत बकाया राशि मिली यद्यपि बिलिंग सिस्टम में उपरोक्त बिल बिल्कुल ठीक बने हैं और जो उपभोक्ता ऑनलाइन या विभाग के काउंटर पर जाकर बिल भरते हैं, वहां दिखाई गई बिल की राशि में बकाया संबंधित कोई त्रुटि नहीं है। उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इस त्रुटि के कारण उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के मद्देनजर बिजली निगमों द्वारा प्रभावित उपभोक्ताओं के बिजली बिल भरने की तारीख को आगे बढ़ाकर नए बिल जारी कर दिए गये हैं। इस संबंध में किसी भी अन्य जानकारी/स्पष्टीकरण के मामले में उपभोक्ता 'ग्राहक सेवा केंद्र' से संपर्क करने के लिए यूएचबीवीएन के टोल फ्री नंबर 1912/18001801550 तथा डीएचबीवीएन के टोल फ्री नंबर 18001804334 पर कॉल कर सकते हैं या यूएचबीवीएन के उपभोक्ता व्हाट्सएप नंबर 9815961912 और डीएचबीवीएन के उपभोक्ता व्हाट्सएप नंबर 8813999708 पर मैसेज कर सकते हैं। हरियाणा के बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं के हितों के प्रति सदैव तत्पर हैं और प्रदेश में निरंतर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए वचनबद्ध हैं।
May 04, 2021

लॉकडाउन के नियम राशन डिपो पर नहीं होंगे लागू, कार्ड धारकों को मिलेगा अनाज

लॉकडाउन के नियम राशन डिपो पर नहीं होंगे लागू, कार्ड धारकों को मिलेगा अनाज

चंडीगढ़ : हरियाण सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश भर में लॉकडाउन  लगाया है। लेकिन इस लॉकडाउन में राशन डिपो ओपन रहेंगे। वह जरूरतमंद लोगों को कोविड-19 पालना करते हुए रूटीन की तरह राशन वितरित करते रहेंगे। लॉकडाउन में उन पर कोई पाबंदी नहीं है। इस बार केंद्र सरकार की तरफ से प्रति सदस्य के हिसाब से 5 किलो गेहूं फ्री मिलेगा। जबकि राज्य सरकार की तरफ से 3 किलो आटा और 2 किलोग्राम बाजरा मिलेगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि डिपो धारक मास्क 2 गज की दूरी समेत कोविड-19 की पालना करते हुए राशन वितरण कर सकते हैं। सांपला ब्लॉक में करीब 11000 राशन लाभार्थी हैं। इस बार केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना काल में गेहूं निशुल्क मिलेगा। राशन डिपो होल्डर के माध्यम से मई में बांटे जाने वाला राशन केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया है। जो मई महीने में उपभोक्ताओं को राशन में 2 किलो बाजरा 3 किलो गेहूं का आटा और केंद्र सरकार की तरफ से 5 किलो गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से दिया जाएगा। इसके अलावा 2 लीटर सरसों का तेल 1 किलोग्राम चीनी मिलेगी।
*प्रशासन की पैनी नजर राशन*

 डिपो होल्डर अपने डिपो पर लोगों की भीड़ ने होने दे। लोगों को सूचना देकर रखें कि अलग-अलग टाइम में आए। डिपो से बाहर उनको 2 गज की दूरी में खड़ा रखें और सेनीटाइजर की व्यवस्था बनाए रखें ।राशन वितरण होना जरूरी है। इसलिए राशन डिपो बंद नहीं कर सकते । सभी को नियमो की पालना करते हुए वितरण करवाएं। लॉकडाउन में भी राशन डिपो पर राशन वितरण किया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से 5 किलो गेहूं के अलावा 3 किलो आटा और 2 किलो बाजरा के हिसाब से भी राशन वितरण होगा। इसके अलावा सरसों का तेल, चीनी भी बाटी जाएगी। राशन वितरण में गड़बड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

May 04, 2021

भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज खानपुरकलां, सोनीपत के डी.एम.ओ डॉ. कपिल देव को तत्काल किया सस्पेंड

भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज खानपुरकलां, सोनीपत के डी.एम.ओ डॉ. कपिल देव को तत्काल किया सस्पेंड

सोनीपत : भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज खानपुरकलां, सोनीपत के डी.एम.ओ डॉ. कपिल देव को तत्काल किया गया सस्पेंड।।
 बी.पी.एस में भर्ती कोविड के मरीजों ने डी.एम.ओ पर लगाए थे बदतमीजी से बात करने और दुर्व्यवहार करने के आरोप।।

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

7 दिन के लॉकडाउन के बाद बंद की गई रोडवेज और प्राइवेट बसें, इमरजेंसी हो तो सफर करें, वरना घर ही रहें

7 दिन के लॉकडाउन के बाद बंद की गई रोडवेज और प्राइवेट बसें, इमरजेंसी हो तो सफर करें, वरना घर ही रहें

चंडीगढ : 7 दिन के लॉकडाउन के बाद बंद की गई रोडवेज और प्राइवेट बसें, अपील- इमरजेंसी हो तो सफर करें, वरना घर ही रहे

अगर सवारियां ज्यादा होती हैं और बस स्टैंड इंचार्ज कहेंगे, तभी एक-दो बस चलेगी।
*हरियाणा में सोमवार सुबह 5 बजे से 10 मई सुबह 5 बजे तक रहेगाा*

हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार सुबह एक और बड़ा फैसला लिया। रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाते हुए 7 दिन के पूर्ण बंद का ऐलान किया गया था। सोमवार को मनोहर सरकार ने रोडवेज और प्राइवेट बसें भी बंद कर दी हैं।

सरकार के अगले आदेशों तक सड़कों पर बसें नहीं दौड़ेंगी। अगर सवारियां ज्यादा होती हैं और बस स्टैंड इंचार्ज कहेंगे, तभी एक-दो बस चलेगी। अन्यथा बसें बंद रहेंगी, इसलिए सरकार ने लोगों से अपील की है तो इमरजेंसी हो तो ही सफर करें। वरना घर पर रहकर लॉकडाउन में सहयोग करें।
बता दें कि हरियाणा में सोमवार सुबह 5 बजे से 10 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा। राशन, दूध, सब्जी, कैमिस्ट शॉप आदि खुली रहेंगी। वैक्सीनेशन सेंटर चालू रहेंगे। कृषि विभाग ने मंडियों को भी इस अवधि में बंद करने का फैसला लिया है। जिसके चलते इस दौरान मंडियों में गेहूं की खरीद नहीं होगी।

सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। सरकार ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को यह पाबंदियां सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। जो लोग पालना नहीं करेंगे उनके चालान काटे जाएंगे। जरूरी आवाजाही के लिए इंसीडेंट कमांडर पास जारी करेंगे। सरल हरियाणा के पोर्टल से ऑनलाइन पास ले सकते हैं।
May 03, 2021

युवाओं के वैक्सीनेशन का पहला दिन, टीकाकरण अभियान में उमड़ा जनसैलाब

युवाओं के वैक्सीनेशन का पहला दिन, टीकाकरण अभियान में उमड़ा जनसैलाब

चण्डीगढ़ : देश की सेना और खेलों में सर्वाधिक भूमिका निभाने वाले युवाओं ने घर की चौखट छोड़कर वैक्सीन सेंटरों में कदम रखा। इनके बढ़ते कदमों से मानो यही आवाज निकल रही हो, कि कोरोना हारेगा और हम ही जीतेंगे। प्रदेश में पहले दिन 18 से 44 वर्ष की आयु के 14 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन के टीके लगाए।
कई जिलों में वैक्सीन देरी से पहुंची, लेकिन युवा डटे रहे। युवाओं की लंबी लाइन उत्साह बढ़ाती नजर आई। हर कोई वैक्सीन लगवाने को बेचैन दिखा। युवाओं का कहना है कि कब से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। पोर्टल नया होने के कारण जींद में 20 मिनट व नरवाना में आधा घंटा वैक्सीनेशन कार्यक्रम लेट शुरू हुआ। जींद में नरवाना व जींद पीपी सेंटर में कुल 247 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। नरवाना में वैक्सीन भी लेट पहुंची थी। महेंद्रगढ़ में वैक्सीन न पहुंचने से निराश होकर लाैटना पडा। यहां टीका लगवाने आए लोगों को कई घंटे इधर-उधर भटकना पड़ा।
*जानिए- वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले युवाओं में कैसे बढ़ा आत्मविश्वास*
*फतेहाबाद के गौरव बोले*- मैंने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया है। मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। मैं सभी से यही कहूंगा की कोरोना महामारी को हराने के लिए टीका जरूर लगवाएं।

*कैथल के प्रिंस कुमार ने कहा-* वैक्सीन लगने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। कोरोना काल में वह पहले ही सावधानी बरत रहे थे, लेकिन कहीं न कहीं मन में एक अजीब सा डर बन रहा था, कहीं पॉजीटिव न हो जाए, अब आत्मविश्वास बढ़ा है।

*रेवाड़ी के पंकज ने कहा*- एक सप्ताह पहले तक उन्हें लग रहा था कि वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, मगर रेवाड़ी में रोज 100-200 केस आ रहे हैं, 5-6 मौतें हो रही हैं। हमने पढ़ा कि वैक्सीन लगवाने वालों को जान का खतरा कम है। इसलिए वैक्सीन में विश्वास बढ़ा और हमने पहले दिन ही टीका लगवा लिया।

*कुरुक्षेत्र के जतिन बोले*- कोरोना वैक्सीन के लिए वह काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। रविवार को उन्हें कोरोना वैक्सीन लगी। अब वह अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वैक्सीन लगने से पहले उनके मन में एक डर सा रहता था।

*करनाल की गुंजन ने कहा-* वैक्सीनेशन को लेकर कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है। अब हमें एकजुट होकर वैक्सीन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगवाकर कोरोना को हराना होगा। युवाओं को आगे आकर कोरोना को हराना होगा।

*यूके से लौटी बहन थी सोनीपत में सबसे पहला कोरोना केस, भाई ने बचाव के लिए पहले दिन ही लगवाई वैक्सीन*
सोनीपत, कोरोना की पिछले साल चीन से शुरुआत हुई तो विदेशों में पढ़ रहे छात्र घर लौट आए थे। उसकी बहन भी मार्च 2020 में यूके घर लौट आई थी, जो कोरोना पॉजिटिव मिली थी। नितिन जैन ने बताया कि बहन का बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज में 14 दिन इलाज चला था। बहन ने कोरोना को हराया और घर लौट आई थी। अब कोरोना को हराने वाली वैक्सीन बन गई है तो वह सब बेहद खुश हैं।
18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाने की खबर पता चली तो काफी खुशी मिली। उसने कोविन एप पर खुद का तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाया। यही नहीं अपने दोस्तों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा हूं। रविवार को जैन स्थानक में पहुंचकर उसने वैक्सीन लगा ली है। युवाओं से अपील करता हूं कि कोरोना को हराने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाएं।
May 03, 2021

हरियाणा कमेटी 400 साला प्रकाश शताब्दी पर जारी करेगी यादगारी सिक्के

हरियाणा कमेटी 400 साला प्रकाश शताब्दी पर जारी करेगी यादगारी सिक्के

कैथल : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर महाराज के 400 साला प्रकाश शताब्दी को हरियाणा में भी मनाया जाएगा।

हरियाणा कमेटी की तरफ से पहले भी इस शताब्दी को समर्पित गुरुद्वारा साहिब पातशाही 6वीं और 9वीं चीका, गुरुद्वारा ड्यूढी साहिब पातशाही 9 वीं कुरुक्षेत्र, गुरुद्वारा थड़ा साहिब पातशाही 9वीं झीवरहेड़ी, गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथसर दादू साहिब सिरसा में समागम किए हैं। अब एक मई को प्रकाश पर्व के दिन से शुरू हुए समागमों की लड़ी पूरा साल जारी रहेगी।

जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत आने वाले सभी गुरुद्वारों में श्री अखंड पाठ साहिब और गुरमति समागम किए जाएंगे। गुरुद्वारों में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। दादूवाल ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से धन गुरुतेग बहादुर महाराज के 400 साला प्रकाश दिहाड़े को श्रद्धा भावना के साथ मनाते हुए सोने व चांदी के ऐतिहासिक यादगारी सिक्के भी जारी किए जाएंगे, जिसको हरियाणा कमेटी के प्रबंध के अंतर्गत आते गुरुद्वारों में श्रद्धालु संगतें प्राप्त कर सकतीं हैं।

दादूवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आज चाहे बड़े नगर कीर्तन और बड़ी सभा के गुरमति समागम रद्द किए हैं, लेकिन कोरोना महामारी के खत्म होते ही हरियाणा में बड़े शताब्दी समागम शुरू किए जाएंगे।

Saturday, May 1, 2021

May 01, 2021

हरियाणा चार आईएएस सहित सात अधिकारियों के तबादले

हरियाणा चार आईएएस सहित सात अधिकारियों के तबादले

नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग तथा शहरी संपदा विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह को खेल एवं युवा मामले विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
 हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से चार आईएएस अधिकारियों, एक आईआरएस और एक एचसीएस अधिकारी के नियुक्ति और स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग तथा शहरी संपदा विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह को खेल एवं युवा मामले विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। हरियाणा भवन, नई दिल्ली के अतिरिक्त आवासीय आयुक्त तथा हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, गुरुग्राम के अतिरिक्त निदेशक अशोक सांगवान को आवासीय आयुक्त, गुरुग्राम तथा हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, गुरुग्राम का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है। स्मार्ट सिटी, फरीदाबाद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गरिमा मित्तल को नगर निगम, फरीदाबाद के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा, भिवानी व चरखी दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त और भिवानी व चरखी दादरी के जिला नगरपालिका आयुक्त राहुल नरवाल को तुरन्त प्रभाव से उपायुक्त, भिवानी का दायित्व सौंपा गया है। वे भिवानी के उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य के कोविड-19 से ठीक होकर अपना कार्यभार सम्भालने तक अतिरिक्त प्रभार के तौर पर यह कार्य देखेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय में रिसोर्स मोबलाइजेशन सेल में सलाहकार तथा विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव योगेन्द्र चौधरी (आईआरएस) को मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यान्वयन से संबंधित कार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह, एचसीएस अधिकारी देवेंद्र शर्मा को तुरन्त प्रभाव से जिला पानीपत में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। वे अपने मौजूदा कार्यभार के अलावा हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली को लिक्विड ऑक्सीजन के आवंटित कोटा के उत्पादन तथा सुचारू और निर्बाध आपूर्ति/आवागमन से जुड़े तमाम मुद्दों की निगरानी में विकास यादव की सहायता करेंगे।
May 01, 2021

घोड़ी पर बैठा दूल्हा नहीं लगाए था मास्क, जिला उपायुक्त ने कटवाया चालान

घोड़ी पर बैठा दूल्हा नहीं लगाए था मास्क, जिला उपायुक्त ने कटवाया चालान

सोनीपत : शहर के दिल्ली रोड पर सिक्का कालोनी के पास वीरवार को बारात निकल रही थी। इस दौरान घोड़ी पर बिना मास्क लगाए दूल्हा बैठा हुआ था। कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण के लिए शहर में निकलते डीसी श्यामलाल पूनिया की नजर दूल्हे पर पड़ी। इस पर उन्होंने तुरंत गाड़ी से उतरकर बारात को रुकवाया और कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर दूल्हे का 500 रुपये का चालान कराया। साथ ही बारात में शामिल अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हिदायत दी। बता दें कि कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। 

*प्रशासन ने शादी समारोह के लिए केवल 30 व्यक्ति खुले में व 20 व्यक्तियों की हॉल में आने की अनुमति दे
 रखी है।*
 शादी कार्यक्रम में मास्क पहनना अनिवार्य है। शुक्रवार दोपहर शहर के सिक्का कालोनी में बारात निकल रही थी। इस दौरान दूल्हा घोड़ी पर बिना मास्क लगाए हुए बैठा था। इस दौरान कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण के लिए एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा के साथ शहर में निकले थे। तभी उनकी नजर दूल्हे पर पड़ी और बारात को मौके पर रुकवा लिया। आनन-फानन में दुल्हा रूमाल मुंह पर लगाने लगा। लेकिन जिला उपायुक्त ने चालान काटने के दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद दुल्हे का पिता डीसी से विनती करता रहा, लेकिन डीसी ने उसकी एक न सुनी और कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाने का हवाला दिया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए दुल्हे का 500 रुपये का चालान कराया। डीसी श्यामलाल पूनिया ने कहा कि कोविड गाइडलाइन के नियम सभी के लिए बराबर है, इसमें किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। दुल्हे ने उसके बाद अपने मुंह पर मास्क लगाया। जिला उपायुक्त निजी अस्पताल में निरीक्षण करने के लिए आए हुए थे। उसी दौरान एक बारात निकल रही थी। दुल्हे ने मास्क नहीं लगा रखा था। उपायुक्त के आदेशों पर दुल्हे का पांच सौ रुपये का चालान काटा गया हैं। नियमों की अवेहलना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।

Thursday, April 29, 2021

April 29, 2021

जींद में सीएम के कारण तड़पता रहा कोरोना मरीज, अस्पताल का दरवाजा बंद कर प्रोटोकॉल निभाते रहे अधिकारी

जींद में सीएम के कारण तड़पता रहा कोरोना मरीज, अस्पताल का दरवाजा बंद कर प्रोटोकॉल निभाते रहे अधिकारी

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल बड़ा या फिर कोरोना मरीज की जान? ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि सीएम मनोहर लाल के दौरे की वजह से कोरोना मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अंदर अधिकारी और डॉक्टर मुख्यमंत्री साहब को ये बताते रहे थे कि अस्पताल में सब ठीक है और दूसरी तरफ बंद गेट के बाहर कोरोना मरीज इलाज के लिए तड़पते रहे और उनके परिजन दरवाजा पीटते रहे। 
दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद के सिविल अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान प्रोटोकॉल के तहत अधिकारी और डॉक्टर सीएम मनोहर लाल के साथ थे। जिस वजह से अस्पताल का गेट अंदर से बंद कर दिया गया। करीब 45 मिनट तक गेट बंद रहा और कोरोना मरीज गेट के बाहर व्हील चेयर पर गेट खुलने का इंतजार करते रहे। मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल निभाना बड़ा या कोरोना मरीजों की जान बड़ी?

कई बार कोरोना मरीज के साथ आए लोगों ने दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन अधिकारी और डॉक्टर सीएम सहाब की आओ भगत में व्यस्थ रहे।  एक कोरोना मरीज के परिजन ने बताया कि वो 45 मिनट से यहां खड़े हैं। वो यहां सिटी स्कैन के लिए आए थे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद है।  इस दौरान मरीज के साथ आई उसकी मां के आंसू निकलने लगे और जब मरीजों की हालात बिगड़ने लगी तो परिजनों के संयम ने जवाब दिया और उन्होंने लगातार दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद पुलिस को दरवाजा खोलना पड़ा और फिर कोरोना मरीजों को वार्ड के अंदर शिफ्ट किया गया। 
April 29, 2021

करनाल, हिसार, गुरुग्राम व रोहतक की जेलों में जेल रेडियो की शुरुआत

करनाल, हिसार, गुरुग्राम व रोहतक की जेलों में जेल रेडियो की शुरुआत

 हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने सभी जिलों की जेलों, में जेल रेडियो स्टेशन स्थापित करने के दूसरे चरण मेें चार जिलों करनाल, हिसार, गुरूग्राम तथा रोहतक की जेलों में जेल रेडियो की शुरुआत की है ताकि बंदियों के जीवन में सुधार व कुछ नयापन लाने का प्रयास किया जा सके। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने जेल रेडियो की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की और कहा कि जेल रेडियो की यह कोशिश जेलों को सुधार गृह बनाने की तरफ एक बहुत बडा कदम है जो कि सरकार की अनूठी पहलों में से एक है। उन्होंने कहा कि जेल रेडियो के माध्यम से जेलों में संवाद की कमी पूरी होगी। जिससे बंदियों की रचनात्मक एवं मानसिक क्षमता में सुधार होगा जो उनकी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग होगा। उन्होंने कहा कि जेल रेडियो कार्यक्रम पूरी तरह से जेल की गतिविधियों पर केंद्रित हैं और बंदी ही कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे हैं। उन्होंने तिनका-तिनका फाउंडेशन द्वारा जेल रेडियो स्टेशन शुरू कराने की पहल को एक बहुत ही सराहनीय कदम बताया।
April 29, 2021

राम रहीम ने चिट्ठी भेज बताए कोरोना से लड़ने के टिप्स, लिखा- भगवान ने चाहा तो सबका इलाज करवाएंगे

राम रहीम ने चिट्ठी भेज बताए कोरोना से लड़ने के टिप्स, लिखा- भगवान ने चाहा तो सबका इलाज करवाएंगे

सिरसा :  वीरवार को डेरा सच्चा सौदा में डेरे का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया। साथ ही जाम ए इन्सां दिवस की 14वीं वर्षगांठ भी मनाई गई। कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन नामचर्चा हुई, डेरा अनुयायियों ने घरों में रहते हुए नामचर्चा सुनी। नामचर्चा के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की चिट्ठी पढ़कर सुनाई गई। डेरा प्रमुख वर्तमान में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है और यह उनके द्वारा डेरा अनुयायियों के नाम भेजी पांचवीं चिट्ठी है। डेरा प्रमुख ने चिट्ठी में जहां कोेरोना से बचने के लिए टिप्स बताएं है वहीं सरकार का सहयोग करने का आह्वान किया है। राम रहीम ने लिखा है कि भगवान ने चाहा तो हम जल्‍द ही आकर आपका इलाज करवाएंगे और आप सबका इलाज करवाएंगे।

डेरा अनुयायियों को संबोधित करते हुए डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने लिखा है कि कोरोना महामारी भयानक रूप से फैल रही है। आप घबनाएं ना बल्कि जो सरकार कह रही है उस पर अमल करें। कोरोना मरीजों के लिए साध संगत अपनी एंबुलेंस की सेवा प्रदान करें। कोरोना वारियर्स डाक्टर, नर्सें, पुलिस व एंबुलेंस के ड्राइवरों को किन्नू, संतरा, नींबू पानी व फ्रूट बांटे। कोरोना वाॅरियर्स जहां भी आपको दिखें उन्हें सैल्यूट करें व उनका पूरा सहयोग करें। डेरा प्रमुख ने लिखा कि डेरे की एक साईट बनाएं जिस पर एक प्रेमी डाक्टर उपलब्ध रहे ताकि कोई भ उनसे कोरोना के बारे में ऑनलाइन जानकारी ले सकें।

कोरोना से बचाव के लिए बताए टिप्स
- डेरा प्रमुख ने लिखा कि नीम व गिलोय टहनी पत्तों समेत सौ सौ ग्राम कूट कर उसे दो लीटर पानी में डालकर उसकी भांप 25 लंबे लंबे स्वास लेते छोड़ते हुए या दो मिनट लें। रोजाना सुबह के समय। डेरा प्रमुख ने लिखा कि रोजाना प्रार्थना करें = हे सतगुरु जी पूरी दूनियां को कोरोना से बचाने का रास्ता वैज्ञानिकों व डाक्टर के दिमांग में दें जिससे कोरोना सौ प्रतिशत खत्म हो जाए। हम गुरु रुप में वचन करते हैं कि जो साध संगत अपने एमएसजी पर पूरा भरोसा, एकता व वचन मानेगी, एमएसजी हर पह हर जगह साथ देंगे, संभाल करेंगे।

Tuesday, April 27, 2021

April 27, 2021

हरियाणा में ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी, नोडल अधिकारी, ड्रग कंट्रोलर नियुक्त, फोन नंबर हुए जारी

हरियाणा में ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी, नोडल अधिकारी,  ड्रग कंट्रोलर नियुक्त, फोन नंबर हुए जारी   

रोहतक : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कोरोना के मरीज़ो के लिए ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए सभी जिलों में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर कोरोना नोडल अधिकारियों या जिला ड्रग कंट्रोलर अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए, एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ऑक्सीजन के वितरण में असमानता, इसकी अनुपलब्धता या आपूर्ति के संबंध में कोई अन्य समस्या हो तो जिला ड्रग कंट्रोलर अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।
No.    जिला    अधिकारी का नाम    संपर्क नंबर
1    अंबाला            डॉ. सुखप्रीत        7988887223
2    भिवानी           हेमंत ग्रोवर          9416404474
3  चरखी दादरी      हेमंत ग्रोवर          9416404474
4    फरीदाबाद       संदीप गेहलान     9416221516
5    फतेहाबाद        रजनीश              8059822277
6    गुरुग्राम           अमनदीप           9999011121
7   हिसार              सुरेश चौधरी        9992415601
8    जींद               मनदीप मान        7404013222
9   झज्जर            संदीप हुड्डा         9017391105
10    कैथल           मनदीप मान       7404013222
11    करनाल         परजिंदर सिंह      9466188333
12   कुरुक्षेत्र           रितु                    9258200008
13   नूह                दिनेश राणा          9416090341
14    महेंद्रगढ़        हेमंत ग्रोवर          9416404474
15    पानीपत         विजय राजे          9992014218
16    पंचकुला         प्रवीण कुमार       8685036908
17    पलवल           कृष्ण कुमार        9911174374
18   रेवाड़ी              अमनदीप            9999011121
19    रोहतक          मनदीप मान        7404013222
20    सिरसा           रजनीश              8059822277
21    सोनीपत        संदीप हुड्डा          9017391105
22    यमुनानगर    प्रवीण कुमार         8685036908
April 27, 2021

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने रद्द कर दी ये ट्रेनें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने रद्द कर दी ये ट्रेनें 

नई दिल्ली : कम यात्री संख्या के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल ने करीब 40 रेलसेवाएं अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दी हैं। इनमें नारनौल ट्रैक से रेवाड़ी-फुलेरा के बीच चलने वाली दो रेल सेवाएं भी शामिल हैं। जबकि इस ट्रैक पर दोपहर को सवा तीन बजे रेवाड़ी को जाने वाली एवं रेवाड़ी से शाम पौने आठ बजे नारनौल पहुंचने वाली पैसेंजर गाड़ी को फिलहाल जारी रखा गया है। बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण 40 रेल सेवाओं को अगले आदेश तक रद्द किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09703/04 सीकर-लोहारू, 28 अप्रैल से, 09728 रेवाड़ी-सीकर 27 से तथा 28 अप्रैल से 09727 सीकर-रेवाड़ी सहित कुल 40 रेल सेवाएं अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेंगी। 
उत्तर परिश्चम रेलवे के उपमहाप्रबंधक सामान्य एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे द्वारा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण कुछ रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल करीब 40 रेल सेवाओं को रद्द किया गया है, जिनमें से रेवाड़ी-फुलेरा के मध्य चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। ट्रेनों को रद्द किए जाने की पुष्टि नारनौल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मुनीश भार्गव ने भी की है। भार्गव ने बताया कि गाड़ी संख्या 09723 फुलेरा-रेवाड़ी को 27 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक रद्द किया गया है। इसी प्रकार 09724 रेवाड़ी-फुलेरा भी अब अगले आदेशों तक रद्द कर दी गई है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 09735 फुलेरा-रेवाड़ी स्पेशल व गाड़ी संख्या 09736 रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल को भी रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेनें 27 अप्रैल से इस ट्रैक पर बंद कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि यह ट्रेनें हाल ही में 11 व 13 अप्रैल से चालू की गई थी और गत 22 मार्च 2020 से लगातार एक साल से बंद ही थी। कोरोना के हालात सामान्य होने पर महज एक पखवाड़ा पहले ही इनका संचालन किया गया था, लेकिन अब कोरोना के कारण हालात पुन: बिगड़ने एवं सवारी संख्या कम होने पर यह कठोर निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जान है तो जहान है। इसी को मद्देनजर रखते हुए यह कदम उठाया गया है। अब जब भी हालात सामान्य होंगे, तब इन ट्रेनों का पुन: संचालन संभव हो सकेगा। Also Read - अमानवीय : पुलिस ने रोकी गाड़ी, ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार कोविड-19 की नई परिस्थितियों के चलते भिवानी से मथुरा को आने-जाने वाली ट्रेन संख्या 04725 व 04726 को भी आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 04733 व 04734 जो रेवाड़ी-श्रीगंगानगर को आती-जाती थी, को भी रद्द कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 09727-28 सीकर-रेवाड़ी को आती-जाती थी, को भी रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की ट्रेनें भी शिकार हो गई हैं और इस कारण इनका आवागमन भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि जयपुर मंडल के अधीन चलने वाली गाडि़यां कम यात्री संख्या के चलते रद्द करनी पड़ी हैं। भविष्य में हालात जब भी ठीक होंगे, तब नए आदेश आने पर इन गाडि़यों का पुन: संचालन किया जाएगा।

Monday, April 26, 2021

April 26, 2021

65 साल पहले बना था हाईकोर्ट, तब से नहीं बना कोई मुस्लिम जज

65 साल पहले बना था हाईकोर्ट, तब से नहीं बना कोई मुस्लिम जज नहीं बना कोई मुस्लिम जज 

चंडीगढ : 65 साल पहले बना था हाईकोर्ट, तब से नहीं बना कोई मुस्लिम जज; कहा-PM को भी लिख चुके हैं, अब दें उचित प्रतिनिधित्व

याचिका में कहा है कि वर्तमान में हाईकोर्ट में 6 लाख से अधिक केसों पर सुनवाई होनी है जो प्रयाप्त जजों के न होने के चलते रुकी हुई है।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है। जिसमें रिक्त पदों को भरने के अलावा मुस्लिम समुदाय से किसी वकील को जज बनाने की मांग की गई है। ये जनहित याचिका ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन काउंसिल के चेयरमैन रंजन लखनपाल ने दायर की है। अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि वर्तमान में हाईकोर्ट में 6 लाख से अधिक केसों पर सुनवाई होनी है जो पर्याप्त जजों के न होने के चलते रुकी हुई है। याचिका में उन्होंने बताया है कि हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों के 85 पदों में से 38 रिक्त हैं।

इसके साथ ही याचिका में ये भी कहा गया आई कि 65 साल पहले 1956 में जब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बना था, तब से अब तक मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने वाले किसी भी वकील का नाम जज के लिए नामित नहीं किया गया। याचिका में मुस्लिम वकीलों को जजों के चयन में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई है।

याचिका में कोर्ट को बताया गया है कि मुस्लिम माइनॉरिटी कम्युनिटी से जज की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र भी दिया जा चुका है। इसमें भारत के कानून और न्याय मंत्रालय, पंजाब व हरियाणा के गृह सचिव और न्याय विभाग के सचिव, चंड़ीगढ़ के गृह सचिव व रजिस्ट्रार जनरल, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को प्रतिवादी बनाया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि भले ही यहां से किसी मुस्लिम वकील को जज न बनाया जाए लेकिन देश के किसी भी राज्य के किसी भी कोर्ट से किसी मुस्लिम जज को यहां नियुक्ति दी जा सकती है।
चंडीगढ : 65 साल पहले बना था हाईकोर्ट, तब से नहीं बना कोई मुस्लिम जज; कहा-PM को भी लिख चुके हैं, अब दें उचित प्रतिनिधित्व

याचिका में कहा है कि वर्तमान में हाईकोर्ट में 6 लाख से अधिक केसों पर सुनवाई होनी है जो प्रयाप्त जजों के न होने के चलते रुकी हुई है।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है। जिसमें रिक्त पदों को भरने के अलावा मुस्लिम समुदाय से किसी वकील को जज बनाने की मांग की गई है। ये जनहित याचिका ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन काउंसिल के चेयरमैन रंजन लखनपाल ने दायर की है। अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि वर्तमान में हाईकोर्ट में 6 लाख से अधिक केसों पर सुनवाई होनी है जो पर्याप्त जजों के न होने के चलते रुकी हुई है। याचिका में उन्होंने बताया है कि हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों के 85 पदों में से 38 रिक्त हैं।
इसके साथ ही याचिका में ये भी कहा गया है कि 65 साल पहले 1956 में जब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बना था, तब से अब तक मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने वाले किसी भी वकील का नाम जज के लिए नामित नहीं किया गया। याचिका में मुस्लिम वकीलों को जजों के चयन में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई है।

याचिका में कोर्ट को बताया गया है कि मुस्लिम माइनॉरिटी कम्युनिटी से जज की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र भी दिया जा चुका है। इसमें भारत के कानून और न्याय मंत्रालय, पंजाब व हरियाणा के गृह सचिव और न्याय विभाग के सचिव, चंड़ीगढ़ के गृह सचिव व रजिस्ट्रार जनरल, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को प्रतिवादी बनाया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि भले ही यहां से किसी मुस्लिम वकील को जज न बनाया जाए लेकिन देश के किसी भी राज्य के किसी भी कोर्ट से किसी मुस्लिम जज को यहां नियुक्ति दी जा सकती है।
April 26, 2021

पीजीआई में मरीजों व उनके परिजनों को कोई परेशानी नहीं आए, स्वयंसेवक मदद के लिए आगे आए

पीजीआई में मरीजों व उनके परिजनों को कोई परेशानी नहीं आए, स्वयंसेवक मदद के लिए आगे आए

 रोहतक : पीजीआई में मरीजों व उनके परिजनों को कोई परेशानी नहीं आए, कोरोना संक्रमण के कारण स्टाफ की कमी से जूझ रहे रोहतक पीजीआई में अब व्यवस्था की कमान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने संभाल ली है। ताकि यहां आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

जिला संघचालक देवेंद्र गोयल, जिला कार्यवाह मनजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने पीजीआई प्रशासन से मुलाकात कर व्यवस्था में सहयोग करने के लिए अनुमति मांगी थी।

पीजीआई प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद 24 अप्रैल से ही स्वयंसेवकों ने पीजीआई में व्यवस्था की कमान संभाल ली है। संघ के स्वयंसेवक दो टोलियां बना कर अपना सहयोग दे रहे हैं। पीजीआई के कोविड केयर सैंटर में हेल्प डेस्क व सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित करवाने में स्वयंसेवक अपना योगदान दे रहे हैं।

*काॅल सेंटर करेंगे स्थापित*

पीजीआई में व्यवस्था में सहयोग करने के साथ-साथ अब संघ द्वारा पीजीआई में काॅल सेंटर भी तैयार किया जाएगा। ताकि कोई भी व्यक्ति घर बैठे कोरोना से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी लेना चाहता है तो वह काॅल सेंटर पर फोन कर जानकारी ले सके। इसके लिए पूरे जिले में एक नंबर जारी किया जाएगा।

जनसेवा संस्थान के लिए की ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था
कोरोना महामारी को देखते हुए जनसेवा संस्थान ने अपने विद्यालय को कोविड सैंटर में स्थापित कर दिया है। विद्यालय को कोविड सैंटर में स्थापित करने के साथ ही यहां बड़े ऑक्सीजन सिलेंडरों की आवश्यकता थी। संघ द्वारा यहां पांच बड़े खाली सिलेंडरों की व्यवस्था कर दी गई है। ताकि ऑक्सीजन को लेकर मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Sunday, April 25, 2021

April 25, 2021

आपके जनधन खाते में है कितना बैलेंस ? इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर करें पता

आपके जनधन खाते में है कितना बैलेंस ? इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर करें पता

नई दिल्ली : देश में एक बार फिर से कोरोना का संकट फैल रहा है। एक बार फिर से लोग घरों में बंद है। बच्चों की पढ़ाई हो या बैंक का कोई काम सब ऑनलाइन किया जा रहा है। बैंकों की तरफ से भी कई सुविधाएं की जा रही है ताकि बैंक में भीड़ जमा ना हो।
अगर आप अपने खाते का बैलेंस जाना चाहते है तो इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है। अब आप घर बैठे अपने जनधन खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप एक मिस्ड कॉल और PFMS पोर्टल के जरिए बैलेंस पता कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल से लगाएं पता

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जन धन खाता के ग्राहक मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है। लेकिन ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करना होगा।
PFMS पोर्टल से लगाएं पता

इसके लिए आपको https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाना होगा।

यहां आपको ‘Know Your Payment’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद में आपको अपना अकाउंट नंबर एंटर करना होगा। यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना है।इसके बाद में कैप्चा कोड भरना है। अब आपके खाते का बैलेंस आपके सामने आ जाएगा।

कैसे खोले नया खाता ?

अगर आप अपना जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा। यहां पर आपको जनधन खाते का फॉर्म भरना होगा। आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों के जरिए आप जनधन खाता खोलवा सकते हैं।
April 25, 2021

WhatsApp ग्रुप्स में फर्जी खबरों के लिए एडवाईजरी जारी, देखिये क्या-क्या है नियम ?

WhatsApp ग्रुप्स में फर्जी खबरों के लिए एडवाईजरी जारी, देखिये क्या-क्या है नियम ?

पंचकूला : पंचकूला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने व्हाट्सएप चलाने वालों और ग्रुप एडिमन के लिए कोविड-19 महामारी के संबंध में एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों में गलत सूचनाओं या गलत खबरों के प्रसार और गुमनाम डेटा को साझा करने का चलन है. जैसे व्हाट्सएप पर अफवाहें फैलाकर जनता के बीच दहशत पैदा की जाती है, जो बिलकुल गलत है।

व्हाट्सएप यूजर क्या करें और क्या ना करें-

ग्रुप में फर्जी समाचार,अभद्र भाषा या गलत सूचना पोस्ट न करें
किसी भी गलत सूचना या अभद्र भाषा मैसेज आगे किसी भी युजर या ग्रुप में न शेयर करें और न ही प्रसारित करें
कोई भी गलत सूचना या अभद्र भाषा मैसेज को तुरंत डिलीट करें
अगर आपको गलत सूचना, फर्जी समाचार या अभद्र भाषा की कोई भी जानकारी मिलती है, तो उसे
*www.cybercrime.gov.in या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट करें*
कोई ऐसी खबर ना शेयर करें जो किसी भी धर्म या समुदाय के खिलाफ हिंसक, अश्लील और भेदभावपूर्ण

*व्हाट्सएप एडमिन क्या करें-*

सुनिश्चित करें कि हर समूह का सदस्य विश्वसनीय और जिम्मेदार हो, जो सिर्फ सत्यापित समाचार साझा करे
ग्रुप में पोस्ट करने के नियमों के बारे में समूह के सभी सदस्यों को सूचित करें
सभी सदस्यों को चेतावनी दें और आपत्तिजनक सामग्री शेयर करने से रोकें।
एडमिन सक्रिय रूप से और नियमित रूप से ग्रुप पर शेयर की जा रहे डाटा या कोई जानकारी पर निगरानी रखें
अगर कोई सदस्य शरारत और आपत्तिजनक सामग्री साझा करता है तो पुलिस को सूचित करें।
April 25, 2021

रोहतक पीजीआई में ओपीडी बंद हाेगी, गंभीर मरीज ही देखे जाएंगे

रोहतक पीजीआई में ओपीडी बंद हाेगी, गंभीर मरीज ही देखे जाएंगे 

 रोहतक : रोहतक पीजीआई में ओपीडी बंद की जाएगी या इनकी संख्या कम होगी इस पर रविवार को फैसला हो जाएगा। हालांकि चंडीगढ़ से स्टेट मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक के बाद अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि संस्थानों को जनरल ओपीडी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन क्रिटिकल मरीजों के लिए ओपीडी चलती रहेंगी। यानी गंभीर और जरूरी मरीजों की जांच ही ओपीडी में किया जाए। सोमवार से ओपीडी में नए नियमों को लागू किया जा सकता है। ओपीडी बंद करने का फैसला संस्थान पर ही छोड़ दिया गया है। ओपीडी कब बंद करेंगे, किन-किन विभाग की ओपीडी बंद रहेंगी और कौन-कौन से विभाग की जारी रहेंगे, इस पर चिकित्सा संस्थान ही फैसला लेंगे। शनिवार को डीएमईआर से डॉ. शालीन पीजीआई पहुंचे और इस पर वीसी डॉ. ओपी कालरा से बातचीत की। जिस तरह हर रोज डॉक्टर, नर्स और हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित हो रहे हैं, इसे लेकर हेल्थ यूनिवर्सिटी चिंतित हैं। डॉक्टर, नर्स ऐसे ही पॉजिटिव होते रहे तो इलाज कौन करेगा।
 
पीजी पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 मई से दो दिन पहले हुई बैठक में भी कुछ डॉक्टर्स ने जरूरी विभाग छोड़कर सभी ओपीडी बंद करने का मुद्दा उठाया था। डॉ. शालीन ने ओपीडी बंद करने संबंधी और कोविड की तैयारियों का जायजा लिया। निर्देश दिए कि ऑक्सीजन की कमी नहीं रहनी चाहिए। दूसरी ओर दो दिन पहले हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। अब पीजीआई को पूरी तरह से कोविड अस्पताल में बदल दिया जाएगा। 650 नए कोविड बेड बढ़ा दिए गए हैं। चार से छह दिन के अंदर इनका काम पूरा हो जाएगा। पीजीआई में कोविड बेड की संख्या 1016 हो जाएगी। अब तक 6 जगहों पर 366 बेड थे। यह निर्णय लिया कि ऑनलाइन थ्योरी क्लास चलेगी। प्रैक्टिकल क्लास रद की है। ऑक्सीजन कैपेसिटी भी बढ़ाई जाएगी। जो नए कोविड वार्ड बनाए गए हैं, उन सभी बैड तक ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था होगी। इसके लिए हेल्थ यूनिवर्सिटी ने बायोमेडिकल इंजीनियर मांगा है। इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजूकेशन और रोहतक के जिला उपायुक्त दोनों को कहा गया है कि बायोमेडिकल इंजीनियर की व्यवस्था करवाई जाए। इंजीनियर पीजीआई के ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता चेक करेंगे। सिलेंडर कैपेसिटी बढ़ाने के लिए रेट कांट्रेक्ट किया जाएगा। कंपनी से बात नहीं बनी तो सरकार से ग्रांट मांगी जाएगी। वहीं 500 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर एचएमएससीएल से आएंगे। बड़ी संख्या में पीजीआई की नर्स संक्रमित हो रही हैं। नर्सिंग सुप्रिन्टेंडेंट को भी कहा गया है दूसरे अस्पतालों के पैटर्न पर नर्सिंग स्टूटेंड की ड्यूटी भी कोविड वार्ड में लगाने का प्रबंध किया जाए। वहीं स्टाफ की कमी से जूझ रहे पीजीआई ने नए कोविड वार्ड के लिए नगर निगम आयुक्त से अतिरिक्त स्टाफ उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। अगर वो नहीं देते हैं तो हेल्थ यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर इंतजाम करेगा। दूसरी ओर सिविल सर्जन से भी 5 एंबुलेंस और 20 ड्राइवरों का इंतजाम करने के लिए भी पत्र लिखा है।