Breaking

Showing posts with label Social News. Show all posts
Showing posts with label Social News. Show all posts

Sunday, April 25, 2021

April 25, 2021

निजी अस्पतालों में 50% बेड रिजर्व होंगे - सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किये

निजी अस्पतालों में 50% बेड रिजर्व होंगे - सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किये

चंडीगढ : प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगेगी। 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होगा। निजी अस्पताल में टीका फ्री नहीं होगा। यह घोषणा सीएम मनोहर लाल ने की है। सीएम ने कोरोना मरीजों के लिए निजी अस्पतालों को 50% बेड रिजर्व रखने के आदेश दिए हैं।

अस्पतालों की स्थिति पर निगरानी के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास को राज्य नोडल अधिकारी बनाया गया है। पीजीआई रोहतक में 1000 व अन्य मेडिकल कॉलेजों में 1250 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बोकारो स्टील प्लांट से करीब 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ एक विशेष रेल की व्यवस्था की जाएगी। केंद्र से कोटा 162 से बढ़ाकर 200 मीट्रिक टन करने की मांग की 

डिवीजनल कमिश्नर को 5-5 जिले सौंपे हैं। जहां ऑक्सीजन कम रह जाएगी, वे रेड अलर्ट करेंगे। 24 घंटे में हर अस्पताल में ऑक्सीजन मिलेगी। विदेश से 25 प्लांट्स लाए जा रहे हैं। इनमें से एक को हरियाणा लाने की कोशिश रहेगी। भीड़ रोकने को डीसी को धारा-144 लगाने, कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। सरकार ने भीड़ को लेकर नए निर्देश भी जारी किए हैं। सबसे संक्रमित गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार, करनाल, पंचकूलामें पूरी सख्ती करने को कहा गया है।

नए दिशा-निर्देश

पीजीआई में मरीज लाचार: ट्रॉमा सेंटर के बाहर ही स्ट्रेचर पर ऑक्सीजन लेनी पड़ी

अब 30 से 50 की भीड़
सिनेमा, बार, होटल, क्लब, जिम और अन्य कार्यक्रमों में इनडोर में अधिकतम 30 लोग इकठ्‌ठे हो सकते हैं। खुले में 50 लोग एकत्रित हो सकेंगे। दाह संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे।

डीएम की मंजूरी जरूरी
कंटेनमेंट जोन के बाहर सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, खेल, शैक्षणिक आदि कार्यक्रमों के लिए जिला मजिस्ट्रेट से मंजूरी जरूरी।

6 जिलों में वर्क फ्रॉम होम
गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार, करनाल, पंचकूला की आईटी, आईटीईएस इकाइयां व कॉर्पोरेट कार्यालय 3 मई तक घर से संचालित होंगे। डीसी धारा 144 पर विचार करेंगे।

मेडिकल छात्रों से मदद लेंगे
मेडिकल के फाइनल ईयर के छात्रों को अस्पतालों में लगाया जाएगा। रिटायर्ड कर्मचारियों की सेवा ली जाएंगी। प्लाज्मा बैंक सक्रिय करने के निर्देश।

पानीपत में 16 मरीजों की जान बची

प्रेम अस्पताल ने डिप्टी सीएम को फोन कर मांगी ऑक्सीजन
पानीपत के प्रेम अस्पताल में शनिवार सुबह 6:00 बजे ऑक्सीजन खत्म होने को हुई तो हड़कंप मच गया। उस समय 16 मरीज ऑक्सीजन पर थे। अस्पताल प्रबंधक ने जिला प्रशासन, डिप्टी सीएम, सांसद को फोन किए, तब ड्रग कंट्राेलर विभाग ने 2 सिलेंडर पहुंचाए। 15 मिनट में ऑक्सीजन खत्म हो गई। प्रबंधन ने कर्मचारियों को भर्ती न करने की बात कही तो रिफाइनरी ने ऑक्सीजन दी।

पुलिस ने रोकी ऑक्सीजन की गाड़ी मैक्स अस्पताल ने कहा- कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन बची है
गुड़गांव के मैक्स अस्पताल ने सोशल मीडिया पर कहा कि सिर्फ 2 घंटे की ऑक्सीजन बची है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ऑक्सीजन की गाड़ी को 2 घंटे रोके रखा। इससे कई अस्पतालों की ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हुई। वहीं, सोनीपत के निजी अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी बता मरीजों को शिफ्ट करने को कहा तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 3 बड़े फैसले

1. भीड़ रोकेंगे: सभी डीसी को धारा-144 लगाने की पावर दी, सबसे संक्रमित छह जिलों में पूरी सख्ती के आदेश दिए

2. बेड बढ़ेंगे: पीजीआई रोहतक में 1000 और अन्य मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन युक्त 1250 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए

3.ऑक्सीजन: बोकारो से 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था होगी, केंद्र से 200 एमटी कोटा मांगा
April 25, 2021

जींद वालों के लिए जरूरी खबर, अब नागरिक अस्पताल में सिर्फ तीन घंटे ही खुलेगी ओपीडी

जींद वालों के लिए जरूरी खबर, अब नागरिक अस्पताल में सिर्फ तीन घंटे ही खुलेगी ओपीडी

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से अब नागरिक अस्पताल में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक ही ओपीडी में मरीजों को देखा जाएगा। इसके बाद ओपीडी में बैठने वाले चिकित्सक कोरोना संक्रमितों की देखभाल करेंगे। इतना ही नहीं फ्लू कॉर्नर में 24 घंटे मरीजों की जांच करने के अलावा उनके सैंपल भी लिए जाएंगे। अस्पताल प्रशासन फ्लू कॉर्नर में लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए अस्पताल के प्रवेश द्वार के साथ लगने वाले कमरे में सैंपल लेगा। इसके लिए यहां एक कमरे की व्यवस्था कर दी गई है।

फिलहाल नागरिक अस्पताल में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चिकित्सक ओपीडी में बैठते थे। दिनभर अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रहती थी। इसे कम करने के लिए स्वास्थ्य निदेशालय ने अस्पतालों में ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया है। इसका मकसद 12 बजे के बाद चिकित्सकों को कोरोना संक्रमितों की देखभाल में लगाना है। इसके अलावा नागरिक अस्पताल में स्थित फ्लू कॉर्नर में 24 घंटे मरीजों की जांच करने तथा सैंपल लेने के निर्देश भी जिला स्वास्थ्य विभाग को मिले हैं। यहां फ्लू कॉर्नर में सैंपल देने वालों की लंबी लाइनें लग जाती है। इस भीड़ को कम करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग के मुख्य प्रवेश द्वार के साथ लगते कमरे में कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने का कार्य शुरू कर दिया है। अब अस्पताल में दो जगह सैंपल लिए जाएंगे, ताकि एक जगह लोगों की भीड़ जमा नहीं हो।
एसएमओ डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि स्वास्थ्य निदेशालय की तरफ से सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी करने के निर्देश मिले हैं। इसके अलावा फ्लू कॉर्नर को 24 घंटे चलाने के निर्देश भी मिले हैं। फ्लू कॉर्नर पर होने वाली भीड़ को कम करने के लिए एक और सैंपल लेने के लिए अस्पताल परिसर में ही सेंटर बनाया गया है। यहां पर भी सैंपल लिए जा रहे हैं। ताकि एक जगह पर अधिक मरीजों की भीड़ जमा न हो।

Saturday, April 24, 2021

April 24, 2021

कोरोना महामारी की मार:कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने वाली हिमदर्शन टॉय ट्रेन अगले आदेशों तक बंद की गई, 8 महीने बाद अक्टूबर में चली थी

कोरोना महामारी की मार:कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने वाली हिमदर्शन टॉय ट्रेन अगले आदेशों तक बंद की गई, 8 महीने बाद अक्टूबर में चली थी

पंचकूला : कोरोना महामारी की मार:कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने वाली हिमदर्शन टॉय ट्रेन अगले आदेशों तक बंद की गई, 8 महीने बाद अक्टूबर में चली थी

टॉय ट्रेन में यात्रा करने वाले सैलानियों की संख्या मात्र 15 से 20 तक सिमट गई है।

ट्रॉय ट्रेन में सफर करने का मजा अब लोग कुछ समय तक नहीं ले पाएंगे, क्योंकि इस पर भी कोरोना की मार पड़ गई है। रेलवे ने ऐतिहािसक कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने पर हिमदर्शन टॉय ट्रेन को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है। 6 महीने पहले ही ट्रेन 8 महीने बाद चली थी, लेकिन अब दोबारा बंद हो गई। इसकी वजह सैलानियों की संख्या का कम होना बताया जा रहा है।

पिछले कुछ दिनों से टॉय ट्रेन में यात्रा करने वाले सैलानियों की संख्या में करीब 75 प्रतिशत तक गिरावट आई है। सैलानियों की संख्या मात्र 15 से 20 तक सिमट गई है। इसलिए ट्रेन का संचालन रोकना पड़ा। अब मात्र 3 टॉय ट्रेन और एक रेलकार ही पटरी पर दौड़ेगी। करीब 118 वर्ष पुराने कालका शिमला रेलवे ट्रैक के इतिहास में पिछले वर्ष पहली बार ऐसा मौका आया था, जब सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था।
जैसे-तैसे पिछले वर्ष ही 21 अक्टूबर को विभाग ने शिमला के लिए टॉय ट्रेन सेवा शुरू की थी। लेकिन अब दोबारा वहीं स्थिति आ गई है। अगर कोरोना मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो एक बार फिर सभी ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ सकता है।
April 24, 2021

हरियाणा सरकार ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर

हरियाणा सरकार ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर

जींद : ( आरती शर्मा )  60 साल से ज्यादा की उम्र के बुजुर्गों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता यानि बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए अब बैंकों की लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें अपने घर के नजदीक ही बने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर पेंशन निकासी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा हर गांव में सीएससी खोली गई हैं। कई गांवों में एक से अधिक सीएससी चल रही हैं। अब इन सीएससी पर पेंशन वितरण केंद्र खोल दिए गए हैं। सीएससी पर ही बुजुर्गों की पेंशन निकासी हो जाएगी।

हालांकि ज्यादातर बुजुर्गों ने जिस बैंक खाते में पेंशन आ रही है, उसका एटीएम कार्ड बनवा रखा है और इससे वह पेंशन निकलवा लेते हैं लेकिन तीन महीने में एक बार बायोमीट्रिक पंचिंग जरूरी होती है, नहीं तो पेंशन रूक सकती है, इसलिए बुजुर्गों को बैंकों में जाना पड़ता है। अब बुजुर्गों को बैंकों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। सीएससी पर पंचिंग के जरिये ही उन्हें अपनी पेंशन राशि मिल जाएगी। 
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत प्रदेश भर में 17 लाख 62 हजार 525 बुजुर्ग योजना का लाभ ले रहे हैं। बुढ़ापा पेंशन के रूप में हर महीने 2250 रुपये बुजुर्गों को मिलते हैं। पेंशन आने की कोई तारीख फिक्स नहीं है, इसलिए हर महीने की 20 तारीख के आसपास ही आती है लेकिन बुजुर्ग पहले सप्ताह से ही बैंकों में जाकर पता करने लग जाते हैं कि उनकी पेंशन आई या नहीं। गांव में कॉमन सर्विस सेंटर पर पेंशन वितरण की सुविधा मिलने के बाद बुजुर्गों को बैंकों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। इसके अलावा कई गांवों में बैंक नहीं हैं, इसलिए बुजुर्गों को शहर आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन सीएससी में जाकर पेंशन लेने से सभी बुजुर्गों को राहत मिलेगी।  

इसी सोमवार को जींद जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर पेंशन वितरण प्रणाली का उद्घाटन किया जा रहा है। हालांकि कुछ जिलों में सीएससी पर पेंशन वितरण केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं। लेकिन बाकी बचे सीएससी पर भी अब यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे 17 लाख 62 हजार 525 बुजुर्गों को राहत मिलेगी।  

Friday, April 23, 2021

April 23, 2021

बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को दी यह बड़ी राहतकोविड -19 महामारी के बढ़ते संक्रमण व उपभोक्ताओं की

बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को दी यह बड़ी राहत,कोविड -19 महामारी के बढ़ते संक्रमण व उपभोक्ताओं की

चंडीगढ़ : कोविड -19 महामारी के बढ़ते संक्रमण व उपभोक्ताओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार बिजली वितरण निगमों द्वारा अपने सभी सक्रिय बिजली उपभोक्ताओं की पिछले वित्तीय वर्ष की औसत बिलिंग के आधार पर उनके द्वारा जमा की गई अग्रिम खपत जमा ( एसीडी ) को एक साल के लिए स्थगित किया जा रहा है। इस संदर्भ में हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ( एचईआरसी) को आवेदन किया जाएगा। बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि एचईआरसी की हिदायतों के अनुसार सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं की एसीडी राशि को पिछले वर्ष की खपत के आधार पर दो औसत बिलिंग चक्र के बराबर रखना अनिवार्य है। विभाग द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी के चलते उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से एसीडी को एक वर्ष के लिए स्थगित / टाला जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं को ऐसे विकट समय में आर्थिक तौर पर जूझना न पड़े। हरियाणा के बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाने व उनकी समस्याओं के समाधान के प्रति वचनबद्ध है।
April 23, 2021

कोरोना मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन के लिए भटकते देखा तो अपनी फैक्ट्री से फ्री सिलेंडर बांटे

कोरोना मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन के लिए भटकते देखा तो अपनी फैक्ट्री से फ्री सिलेंडर बांटे

 ऑक्सीजन बांटते राकेश - ऑक्सीजन बांटते राकेश

 सोनीपत : जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है। ऐसी ही मिसाल पेश की है सोनीपत के अजय छाबड़ा ने। अजय खुद कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन जब लोगों को ऑक्सीजन के लिए भटकते देखा तो अपनी फैक्ट्री से फ्री में 70 मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर दे दिए। अजय की राई में ऑक्सीजन गैस की फैक्ट्री है।

अजय का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में कोविड का इलाज चल रहा है। उन्होंने टीवी पर अन्य संक्रमितों के परिजनों को ऑक्सीजन के लिए भटकते देखा तो अस्पताल से ही अपने दोस्त रोटरी क्लब व रीमा प्रधान राकेश देवगण को फोन किया। कहा कि फैक्ट्री में जितनी भी गैस का उत्पादन हो रहा है, उसे कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए फ्री सप्लाई कर दो।

गुरुवार को राई स्थित फैक्ट्री से फ्री ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए। अजय ने बताया, ‘मैंने वाॅट्सएप वीडियो कॉल से मरीजों के घरवालों से बात की। उनके खुश चेहरे देखकर मन को सुकून मिला। अब मैंने सभी कंपनियों के ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं। सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है’

डॉक्टर का डिमांड लेटर और खाली सिलेंडर लाएं

राकेश देवगण ने कहा कि उनके दोस्त अजय छाबड़ा अपना कोरोना का इलाज करा रहे हैं। फ्री ऑक्सीजन गैस देने की जिम्मेदारी उन्होंने संभाल ली है। पीड़ित परिवार को डॉक्टर का डिमांड लेटर व खाली सिलेंडर लेकर आना होगा। इसके बाद वे फ्री ऑक्सीजन गैस लेकर जा सकते हैं। अजय छाबड़ा के इस कदम को काफी सराहा जा रहा है।

Thursday, April 22, 2021

April 22, 2021

पुलिस ने सजी हुई दुल्हन का काटा चालान, वजह जान कर हंसी नही रुकेगी

पुलिस ने सजी हुई दुल्हन का काटा चालान, वजह जान कर हंसी नही रुकेगी 

चंडीगढ़ :  चंडीगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की तरफ से रामनवमी के मौके पर लॉकडाउन लगाया गया था।  इस दौरान बिना वजह और नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती बरती गई।  वहीं, बुधवार सुबह चंडीगढ़ सेक्टर 8 और 9 की लाइटों पर गाड़ी में जा रही एक ब्यूटी पार्लर से सज कर जा रही दुल्हन को भी पुलिस ने रोक दिया। दुल्हन पंजाब के खन्ना से आई थी, जो कि सेक्टर-8 स्थित गुरुद्वारे में शादी के लिए जा रही थी। 

रेड लाइट होने के चलते जैसे ही गाड़ी रुकी तो चंडीगढ़ पुलिस के कर्मचारियों की नजर कार में बैठी दुल्हन पर पड़ी, जिसने मास्क नहीं लगाया था। पुलिस जवानों ने दुल्हन से मास्क नहीं लगाए जाने का कारण पूछा, जिस पर दुल्हन का भाई जो कि गाड़ी चला रहा था उसने बताया कि सेक्टर-8 के गुरुद्वारे में बहन की शादी है। मेकअप के कारण मास्क नहीं लगाया है, क्योंकि मास्क से दुल्हन का मेकअप खराब हो सकता है।  इसलिए बिना मेकअप के ही दुल्हन चंडीगढ़ पहुंची है।  


दुल्हन बिना मास्क के गाड़ी में सवार थी। वो ड्राइवर सीट के साथ आगे वाली सीट पर बैठी थी।  वहीं पीछे वाली सीट पर भी दो बच्चे भी सवार थे।  वहीं चंडीगढ़ पुलिस के कर्मचारियों के अनुसार नियम सभी के लिए बराबर हैं, इसमें किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। दुल्हन होने के कारण मेकअप का बहाना लगाकर मास्क लगाने से छूट नहीं मिल सकती।  कोरोना किसी को भी हो सकता है, इसलिए सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है।  जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन का चालान काट दिया। 

Wednesday, April 21, 2021

April 21, 2021

हरियाणा में छिपाया जा रहा है कोरोना से होने वाली मौतों का सच? जितनी सरकार ने बताईं, उससे तीन गुना जली चिताएं

हरियाणा में छिपाया जा रहा है कोरोना से होने वाली मौतों का सच? जितनी सरकार ने बताईं, उससे तीन गुना जली चिताएं 

चंडीगढ़ :  प्रदेश सरकार कोरोना के गंभीर मरीजों के साथ मौतों का सच भी छिपाती दिख रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक प्रदेश में 260 लोगों की जान महामारी के कारण हुई है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। अगर कोरोना से होने वाली मौतों का सच पता करना है तो श्मशान में जाकर शवों की गिनती कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह बनावटी आंकड़े जारी कर रहा है। स्वास्थ्य  विभाग की रिपोर्ट में मंगलवार को कोरोना से 41 मौतें बताई गईं। जबकि सभी 22 जिलों में श्मशान घाटों की पड़ताल में सामने आया कि एक ही दिन में कोविड प्रोटोकॉल से 115 दाह संस्कार हुए हैं। 

फरीदाबाद में सर्वाधिक 29 दाह संस्कार हुए, पर रिपोर्ट में सिर्फ 5 मौतें दिखाईं। सोमवार को सरकारी बुलेटिन में रोहतक जिले में किसी संक्रमित की मौत न होना बताया गया है। दूसरी ओर वैश्य कॉलेज रोड के श्मशान घाट में कोविड गाइडलाइंस के तहत मंगलवार  शाम को रोहतक से संबंधित पांच लोगों सहित आठ शवों का अंतिम संस्कार किया गया। सोनीपत में सिर्फ अप्रैल माह में 28 मौतें कोरोना से हुई है और शमशान भूमि में उनका कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ है।
हिसार में भी कल 11 मौतें कोरोना से हुई है लेकिन सरकारी बुलेटिन में 5 मौतें बताई गई है। जींद में भी कल 5 लोगों की मौत कोरोना से हुईं है लेकिन इन मौतों का कोई जिक्र नहीं है जबकि सभी का कोरोना प्रोटोकोट के हिसाब से किया गया है। गुड़गांव में 22 में से सिर्फ 4 मौतें दिखाई गईं। रोहतक में 12, पानीपत में 6 और पंचकूला में 3 दाह संस्कार हुए, जबकि सरकारी रिकॉर्ड में एक भी मौत नहीं बताई गई। 

 राज्य में 24 घंटे में 8420 नए मरीज मिले हैं। सक्रिय मरीज 51,601 हो गए हैं। पॉजिटिविटी रेट बढ़ने के कारण गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के बुखार, खांसी व जुकाम जैसे लक्षणों वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट करना होगा। 

कोरोना की आरटीपीसीआर की जो जांच होती है उसके आंकड़े प्रशासन देता है लेकिन मरीज और प्राइवेट अस्पातल आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार नहीं करते हैं। वो रैपिड टेस्ट कराते हैं और उसकी रिपोर्ट के अनुसार ही अपना इलाज शुरु करा लेते हैं। रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने पर ब्लड टेस्ट मरीज और हॉस्पिटल की ओर से कराया जाता है और फिर सीटी स्कैन कराता है। इसके बाद इलाज शुरु हो जाता है। यही कारण है कि प्राइवेट अस्पतालों में मरीज खचाखच भरे हुए हैं और उनकी गिनती सरकारी आंकड़ों से गायब है। लेकिन  प्रशासन को कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों को सही सही लोगों को बताना चाहिए। एक तो इससे विवाद नहीं होगा और दूसरा लोगों में भय फैलेगा और लोग सतर्क व सावधान रहेंगे। 

सीएम मनोहर लाल ने कहा, ‘पानीपत में 500 से 1000 बेड का कोविड अस्पताल बनाने के लिए डीआरडीओ से बात की है। इसका उपयोग इमरजेंसी में होगा। पिछले 10 दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्या रोज औसतन 11.39% की दर से बढ़ी है। 10 दिन में ही रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या करीब तीन गुना तक बढ़ चुकी है। 10 दिन में टेस्टिंग रोज औसतन सिर्फ 6.2% की दर से बढ़ी है। 90 हजार क्षमता के मुकाबले रोज औसतन 40 हजार सैंपलिंग। कई जगह वायल खत्म हो रही हैं। रिपोर्ट 2 से 7 दिन में आ रही। 10 दिन में पॉजिटिविटी रेट दोगुना हो चुका है। 11 अप्रैल को 9.9% था। 20 अप्रैल को 18% रहा। 10 दिन में पॉजिटिविटी रेट औसतन 14.55% रहा। सोमवार को यह रिकॉर्ड 21% पर पहुंचा था।

Wednesday, April 14, 2021

April 14, 2021

CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षाएं भी टाली

CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षाएं भी टाली


नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है वहीं बारहवीं की परीक्षाओं को टाल दिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

आदेश के मुताबिक, 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। 1 जून को एक और बैठक होगी, जिसमें तब के हालात को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा।

कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते स्कूलों को भी बंद किया जा रहा है वहीं अब केंद्रीय बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।
सरकार द्वारा यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी की केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, शिक्षा सचिव और सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के साथ आज, 14 अप्रैल 2021 को बुलायी गयी एक बैठक लिया गया।

बता दें कि कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच देश भर के स्टूडेंट्स पैरेट्स और टीचर्स के साथ- साथ विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, कई नेताओं और जन-प्रतिनिधियों द्वारा सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किये जाने की मांग की जा रही थी।

 

Sunday, March 21, 2021

March 21, 2021

जींद वालों को एक लाख कमाने का मौका, बस देनी होगी ये जानकारी

जींद वालों को एक लाख कमाने का मौका, बस देनी होगी ये जानकारी 

जींद :( सजंय तिरंगाधारी ) पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत नागरिक अस्पताल के प्रशिक्षण केंद्र में जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में सफीदों के ज्ञानीराम मेमोरियल अस्पताल व नरवाना के सिटी अल्ट्रासाउंड केंद्र में निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के कारण उन्हें नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह, डॉ. रघुबीर पूनिया, भूपेंद्र मलिक, एडवोकेट सुशीला धनखड़, राजकुमार भोला ने भाग लिया।

समिति की चेयरमैन डॉ. मंजू सिंगला ने कहा कि जिले में लिंगानुपात को संतुलित करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। भ्रूण लिंग परीक्षण पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की दृष्टि से जांच अभियान को और तेज किया जाएगा। जो व्यक्ति भ्रूण जांच करवाने वाले की सूचना देगा उसे एक लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे। व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। जिले में लिंगानुपात धीरे-धीरे सुधर रहा है। बैठक में जींद हर्ट केयर सेंटर को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत स्वीकृति प्रदान की गई।
बता दें कल जिले के पिल्लूखेड़ा खंड के गांव बेरी खेड़ा में परिजनों ने महिला का गर्भपात करवाकर भ्रूण को मकान के पीछे खाली प्लाट में दबा दिया। किसी ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया। पिल्लूखेड़ा पुलिस ने डॉ. कटारिया की शिकायत पर महिला, उसके पति, एक लैब संचालक, एक चिकित्सक व परिजनों समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूछताछ में महिला ने बताया कि इसमें सफीदों निवासी एक महिला चिकित्सक ने उसकी मदद की है। एक लैब संचालक से गर्भपात की गोलियां दिलवाई है। इसके बाद उसका रात को गर्भपात हो गया। महिला के पेट में 13 सप्ताह का गर्भ था। रात को ही परिजनों ने भ्रूण को मकान के पीछे खाली प्लाट में दबा दिया था। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने डॉ. पालेराम कटारिया की शिकायत पर महिला मुकेश, उसके पति देवेंद्र, अमित, कृष्णा, खेड़ा खेमावती निवासी दिलबाग, यश डायग्नोस्टिक सेंटर सफीदों के संचालक जोगिंद्र, राधेकृष्णा नर्सिंग होम की डॉ. मोनिका शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
March 21, 2021

लोग 2 समय जरूर करें ब्रश : डॉ. पांचाल

वल्र्ड ओरल हैल्थ डे पर सिविल अस्पताल में कार्यक्रम

-विश्व में 95 प्रतिशत लोग मुंह की बीमारियों से ग्रस्त : डॉ. मनजीत
-लोग 2 समय जरूर करें ब्रश डॉ. पांचाल
जींद, 20 मार्च : सिविल अस्पताल में वर्ल्ड ओरल हैल्थ डे पर शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने की। कार्यक्रम में खास तौर पर सीनियर मैडीकल आफिसर डॉ. गोपाल गोयल, वरिष्ठ दंत चिकित्सक रमेश पांचाल, डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला, डॉ. आरएस पूनिया, डॉ. पूनम मान, डॉ. विशाल पोरस आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि वल्र्ड ओरल हैल्थ कार्यक्रम 2020 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में 95 प्रतिशत लोग मसूड़ों की छोटी-बड़ी बीमारियों से परेशान हैं। इसका मुख्य कारण दांतों की ठीक प्रकार से देख-रेख नहीं करना है। उन्होंने कहा कि दांत मोती की तरह हैं। जब तक दांत हैं, तब तक स्वाद है। यदि दांत टूट गए तो स्वाद भी चला जाता है। डिप्टी सिविल सर्जन और वरिष्ठï दंत चिकित्सक रमेश पांचाल ने वल्र्ड ओरल हैल्थ डे पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इलिनॉय शिकागो विश्वविद्यालय के अनुसार हमारे मुंह में 300 से ज्यादा बैक्टीरिया लाखों की संख्या में पाए जाते हैं। इनमें से कुछ ओरल हैल्थ को बिगाड़ते हैँ। मुंह का सबसे महत्वपूर्ण अंग मसूड़े हैं। इनमें किसी तरह की तकलीफ नहीं है, तो ओरल हैल्थ मोटे तौर पर ठीक है, लेकिन मसूड़ों में से यदि खून बहता है, दुर्गंध आती है, दांतों में गर्म और ठंडा लगता है या दर्द है तो ये ओरल हैल्थ खराब होने के प्रमुख लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने दांतों को सुबह और रात को साफ करना चाहिए। हल्के बु्रश से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुंह के रोगों के कारण दिल के रोग और कैंसर के रोग बढऩे का ज्यादा खतरा रहता है। जो लोग ज्यादा धूम्रपान करते हैं, उनको यह समस्या ज्यादा रहती है। डॉ. पांचाल ने कहा कि लोगों को अपने बच्चों का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए। उन्हें टोफी, चाकलेट और दांतों में चिपकने वाली चीजें नहीं दिलानी चाहिए। मीठा भी कम खाने देना चाहिए। इसके अलावा फास्ट फूड तो पूरी तरह से बंद करना चाहिए, क्योंकि फास्ट फूड स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। दंतक सर्जन डॉ. विशाल ने कहा कि खाना खाने के बाद मुंह को साफ जरूर करें। कैविटी पैदा करने वाले बैक्टीरिया मीठे खाद्य पदार्थों को एसिड में बदलते हैं। हर बार मीठा खाने के 5 मिनट के भीतर पानी से मुंह को साफ जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौष्टिïक भोजन जैसे दही, दालें, फल, हरी सब्जियां आदि का अधिक प्रयोग करना चाहिए। टूथ ब्रुश को हर 3 महीने में बदल लेना चाहिए अथवा जब रेशे मुड जाएं तब बदले लें। दंत चिकित्सक से नियमित रूप से दांतों की जांच जरूर करवाएं। इस मौके पर डैंटल सहायक सुनील, भूपेंद्र और विनोद आदि मौजूद रहे।

Monday, March 8, 2021

March 08, 2021

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश स्तरीय अवार्डों की घोषणा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश स्तरीय अवार्डों की घोषणा

*महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने दी जानकारी*

*विभिन्न श्रेणियों में 29 महिलाओं को अवार्ड तथा 9 महिलाओं को राज्य स्तरीय समारोह में दिए जाएंगे प्रशंसा पत्र*

*8 मार्च को राज्य स्तरीय समारोह चंडीगढ़ मुख्यमंत्री निवास पर होगा, जिला स्तरीय आयोजन होगा जिलों में, तैयारियां पूरी*

*मुख्यमंत्री मनोहर लाल रहेंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्यमंत्री*

*खेल क्षेत्र श्रेणी में 9 खिलाडियों को मिलेगा अवार्ड* (प्रत्येक को 21 हजार रूपए की राशि) तथा एक को मिलेगा प्रशंसा पत्र 
 1.जींद निवासी विकास राणा,
2.चरखी दादरी निवासी सोनू कुमारी, 
3.पानीपत निवासी तनुजा देवी, 
4.झज्जर निवासी प्रीति,
 5.भिवानी निवासी ऐश्वर्या,
6.हिसार निवासी सोनिका, 
7.हिसार निवासी पूनम, 
8.रोहतक निवासी रामरती, 
9.रोहतक निवासी स्वीटी को मिलेगा अवार्ड 
गौर तलब है की जींद जिले की शान विकास राणा स्कीइंग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है जो जापान में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी पिछले विंटर सीजन गेम्स में भी विकास राणा ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए दो दो मैडल पर अपना कब्जा किया था यही नही विकास राणा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतह कर स्कीइंग करते हुए बेस कैम्प तक आई और विश्व रिकॉर्ड बनाया। विकास राणा का चयन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान के लिए चयन होने पर मेरा स्वर्णिम हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष राममेहर सांगवान और संस्था के सभी सदस्यों ने इस उपलब्धि के लिए विकास राणा को हार्दिक बधाई दी ,विकास राणा सामाजिक संस्था मेरा स्वर्णिम हिन्द की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड अम्बेसडर भी है

Saturday, March 6, 2021

March 06, 2021

हरियाणा सरकार ने स्कूल में विद्यार्थियों के मोबाइल लाने पर लगाई रोक, कहा- घर से करें ऑनलाइन पढ़ाई

हरियाणा सरकार ने स्कूल में विद्यार्थियों के मोबाइल लाने पर लगाई रोक, कहा- घर से करें ऑनलाइन पढ़ाई
चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी मोबाइल फोन नहीं ला सकेंगे। सरकार ने मोबाइल लाने पर रोक लगा दी है। जिन विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करनी है, वे घर से ही करेंगे। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने विभाग को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल में कोई भी विद्यार्थी मोबाइल नहीं ला सकेगा। उन्होंने बुधवार को विभाग की कई योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने विभाग में लंबित पड़े भर्ती के मामलों में तेजी लाने को कहा है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि भर्तियों में जो भी कानूनी पेचीदगियां आड़े आ रही हैं, उनका निराकरण जल्द किया जाएगा। विभाग में रिक्त पड़े ग्रुप डी के पदों पर भर्ती करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों के तबादलों के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।
136 मॉडल संस्कृति स्कूलों में से 122 स्कूलों के लिए सीबीएसई से मान्यता ली जा चुकी है। कोविड के कारण निजी स्कूलों के दो लाख से अधिक विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। इनमें नौवीं कक्षा के विद्यार्थियो की संख्या अधिक है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी बैठक में चर्चा की गई। मंत्री ने नई शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू करने के लिए बनाई गई कमेटियों की रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि नीति को मंजूर कराया जा सके।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बैठक के बाद कहा कि जेबीटी की संख्या पूरी है। पीजीटी की भर्ती के लिए एचएसएससी को लिखा है। टीजीटी की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं स्कूल आने वाले बच्चों का तापमान स्कूल के बाहर जांच रहे हैं। जिनका तापमान ज्यादा आता है, उन बच्चों को स्कूलों में नहीं जाने दिया जा रहा है। बाहर से ही घरों को भेज दिया गया। 2154 बच्चे ऐसे थे, जिनका तापमान अधिक निकला। शिक्षा मंत्री ने कहा अभी विभाग में स्वीपर, माली, चपरासी के 6822 पद खाली हैं।

Thursday, March 4, 2021

March 04, 2021

12वीं मंजिल से गिरी दो साल की बच्ची, डिलीवरी बॉय ने कैच कर बचाई जान

12वीं मंजिल से गिरी दो साल की बच्ची, डिलीवरी बॉय ने कैच कर बचाई जान

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डिलीवरी बॉय का कारनामा छाया हुआ है। इस डिलीवरी बॉय ने दो साल की बच्ची की जान बचाने का काम किया है। दरअसल, वियतनाम में दो साल की बच्ची 12वीं मंजिल की बालकनी से गिरने वाली थी।  लेकिन न्गुयेन नागॉस नामक इस डिलीवरी बॉय ने उसकी जान बचा ली।
न्गुयेन की वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।  न्गुयेन की उम्र 31 साल की है औऱ वो अपनी कार में सामान की डिलीवरी करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। तभी उन्हें एक बच्ची की रोती हुई आवाज सुनाई दी।

न्गुयेन के मुताबिक डिलीवरी के दौरान उन्होंने देखा की एक बच्ची बालकनी पर रोते हुए लटक गई वह एकदम गिरने ही वाली थी । तभी वह अपनी कार से निकले और पास की एक इमारत पर चढ़ गए ताकि लड़की को लपकने के लिए उचित स्थान खोज सकें।

इस दौरान जब बच्ची गिरने लगी तो न्गुयेन ने अपनी सूझबूझ से बच्ची को कैच कर लिया और कोशिश की बच्ची सीधे मुंह के बल नीचे ना गिरे। न्गुयेन ने कहा, ‘सौभाग्य से बच्ची मेरी गोद में आ गिरी और मैंने जल्दी से उसे गले लगा लिया, फिर जब उसके मुंह से खून रिसता देखा, तो मैं बहुत डर गया था।’

बच्ची को नेशनल चिल्ड्रेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके कूल्हे में चोट आई है, लेकिन वह ठीक हो जाएगी । अब बच्ची की जान बचाने के बाद से न्गुयेन काफी खुश हैं।
वहीं न्गुयेन की इस बहादुरी की लोग भी काफी तारीफ कर रहे हैं। लोग न्गुयेन को सुपरहीरो कहकर पुकार रहे हैं।

 

Tuesday, March 2, 2021

March 02, 2021

सरस्वती की जलधारा के लिए तीन गांवों के किसानों ने दी जमीन

सरस्वती की जलधारा के लिए तीन गांवों के किसानों ने दी जमीन

चण्डीगढ : - हरियाणा के खेल एवं युवा मामलेे राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि सरस्वती नदी के प्रवाह को लेकर सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।  इसके लिए यमुनानगर जिले के तीन गांवों के किसानों ने दादूपुर नलवी के तीन किलोमीटर तक की भूमि सरकार को देने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह से आज चण्डीगढ स्थित निवास पर यमुनानगर जिले के किसानों का प्रतिनिधिमण्डल मिला। सरदार संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा में सरस्वती नदी की धारा लगातार सालभर बहे और किसानों को इसका पूरा लाभ मिले। मुख्यमंत्री का भी यह विजन है कि सरस्वती नदी का प्रवाह निरंतर चलता रहे। इसके लिए स्यालवा, झाड़ चन्दना व उंचा चंदना सहित 3 गांवों के किसानों ने खुद आगे आकर सरकार को भूमि देने की पहल की है। उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बातचीत कर किसानों की जायज मांगों पर चर्चा करेंगे।

*क्षेत्र में जलस्तर बढ़ेगा*

खेल मंत्री ने कहा कि सरस्वती नदी से किसानों की आस्था जुड़ी हुई है। लेकिन दादूपुर नलवी के लगभग 3 किलोमीटर के दायरे में इस नदी का प्रवाह नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों का सरकार को भूमि देने के लिए स्वयं आगे आना सरकार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि दादूपुर नलवी नहर का पानी सरस्वती नदी से जुड़ेगा तो इस क्षेत्र में जलस्तर स्तर भी बढ़ेगा।
अब जलधारा में कोई बाधा नहीं रहेगी
किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि यमुनानगर के इन तीन गांवों की लगभग 60 एकड़ भूमि पर लिंक नहर न बनने के कारण सरस्वती नदी के प्रवाह में बाधा आ रही थी। इसलिए किसानों ने आगे आकर जमीन देने के लिए रुचि दिखाई है तथा दादूपुर नलवी नहर का यह क्षेत्र सरस्वती नदी से जुडऩे से अब सरस्वती नदी की जलधारा में कोई बाधा नहीं रहेगी। किसानों का कहना है कि अपनी आने वाली पीढिय़ों को जल उपलब्ध कराने के लिए वह हर प्रकार का त्याग करने को तैयार हैं। सरस्वती नदी के धरातल पर आने से उनके क्षेत्र के साथ-साथ हरियाणा के अन्य जिलों में भी पानी की समस्या दूर होगी। प्रतिनिधि मण्डल में सुभाष चौहान, रामपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह, तेलू भगत, महावीर सिंह, वेदपाल, कवंरपाल, इन्द्रजीत, जोगेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह महल आदि शामिल थे।

Monday, March 1, 2021

March 01, 2021

4 घंटे ऑपरेशन करके निकाला एक क्विंटल कचरा, न गाय बची और न गर्भ में पल रहा बच्चा

हमारी जरूरत बन रही गौवंश की मौत:फरीदाबाद में 4 घंटे ऑपरेशन करके निकाला एक क्विंटल कचरा, न गाय बची और न गर्भ में पल रहा बच्चा

फरीदाबाद : हमारी रोजमर्रा की जरूरत में शामिल प्लास्टिक कितना घातक है, इसका अंदाजा फरीदाबाद की एक घटना से सहज ही लग सकता है। यहां डॉक्टर ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद एक गाय के पेट से करीब एक क्विंटल कचरा निकाला। इसमें 71 किलो तो सिर्फ पॉलीथिन ही था। इसके अलावा कंकड़, पत्थर, कांच और कील भी निकली। बावजूद इसके न तो गाय की जान बची और न ही उसके पेट में पल रही एक और नन्ही जान।
बेसहारा पशुओं की देखरेख करने वाली संस्था PFA के संचालक रवि दुबे ने बताया कि NIT-5 फरीदाबाद में एक गाय को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। उसे फरीदाबाद के देवआश्रय अस्पताल ले जाया गया। यहां वह दर्द के कारण अपने पेट पर लात मार रही थी। इसके बाद उसका एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड टेस्ट किया गया। टेस्ट में गाय के पेट के अंदर हानिकारक पदार्थों के होने की पुष्टि हुई तो डॉक्टरों की टीम ने उसकी जान बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू की गई। पेट में कचरे की वजह से गाय को इन्फेक्शन हो गया था। इस वजह से उसकी मौत हो गई।
दुबे ने बताया कि हर साल 7 से 8 गाय की सर्जरी अपने अस्पताल में कराते हैं। इसमें गाय के पेट से 40 से 50 किलो तक पॉलिथीन निकलती है। इसके अलावा कंकड़-पत्थर, पेंच, कांच और कील भी निकलती है।
*पॉलीथिन का उपयोग बंद करने की अपील*

पशुओं के डॉक्टर अतुल मौर्य, डॉ. महेश कुमार वर्मा और डॉ. सुनील कुमार का कहना कि यदि हमें पशुओं और पर्यावरण को बचाना है तो पॉलीथिन का प्रयोग बंद करना होगा। ये हर जीव के लिए खतरा है। घर से निकलते वक्त लोग साग-सब्जी के टुकड़ों को पॉलीथिन में भरकर फेंकने की बजाय एकत्र करके किसी जानवर के आगे खुला डाल दें तो ज्यादा ठीक रहेगा।

Sunday, February 28, 2021

February 28, 2021

प्रेम विवाह से नाराज लोगों ने दामाद के घर में घुसकर की तोड़फोड़ और मारपीट

प्रेम विवाह से नाराज लोगों ने दामाद के घर में घुसकर की तोड़फोड़ और मारपीट

सोनीपत : सोनीपत शहर के ककरोई रोड स्थित श्याम नगर में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज एक पक्ष के लोगों ने रविवार दोपहर युवक के परिवार वालों के पांच घरों पर पथराव व तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं तीन राउंड फायरिंग भी की गई। आरोप है कि युवती के मायके वालों संग करीब 100 लोगों ने आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने जाम लगा दिया। आरोप है कि बाद में पुलिस की मौजूदगी में आरोपी पक्ष के तीन घरों में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने प्रेम विवाह करने वाली युवती के बयान पर उसके मायके वालों व 100 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। करोई रोड स्थित श्याम नगर की रहने वाली वर्षा ने करीब एक वर्ष पहले ककरोई रोड निवासी साजन के साथ प्रेम विवाह किया था। इससे वर्षा का पिता रणबीर व अन्य परिजन मुकेश, दलराज व अन्य नाराज थे। वर्षा व साजन घर से भागकर रोहतक में रहे थे। बाद में मामला शांत हो गया और वर्षा अपनी ससुराल ककरोई रोड पर साजन और उसके माता-पिता के साथ रहने लगी। शनिवार को साजन के मामा के लड़के उनके घर शादी का कार्ड देने आए थे। आरोप है कि इसकी सूचना मिलने पर रणबीर पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी, जिसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों को रविवार को चौकी में बुलाया था। पुलिस को दी शिकायत में वर्षा ने बताया कि इसी रंजिश के चलते रविवार को उसके पिता, चाचा, भाई अन्य लडकों व रिश्तेदारों के साथ आकर पहले सन्नी व उसके परिजनों के घर पर हमला कर तोड़-फोड़ कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की। उकने साथ करीब 100 अन्य लोग थे। इसके बाद लोगों ने उसके घर व पति के मीट शॉप पर हमला करते हुए जमकर तोड़-फोड़ कर दी। हमलावरों ने एसी, फ्रिज, बिजली के मीटर, खिड़कियों के शीशे आदि तोड़ दिए। घरों और गली में ईंट-पत्थर बिखरे पड़े थे। करीब आधे घंटे तक उन्होंने जमकर बवाल काटा। हमले में संजय, साजन, अभिषेक और मनोज घायल हो गए हैं। इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
दूसरी तरफ इससे नाराज लोगों ने ककरोई रोड पर जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गए। लोगों ने सेक्टर-23 पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर जब पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो लोग भडक उठे और उन्होंने आरोपियों के घरों पर हमला बोल दिया। वहां भी पथराव और डंडों से तोडफोड़ की गई। पुलिस व कालोनी के अन्य लोगों की मदद से मामला शांत कराया गया। पुलिस ने फिलहाल वर्षा के बयान पर उसके मायके वालों के साथ ही 100 अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

*ननंद के अपहरण का किया प्रयास* 

वर्षा ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसकी ननद के अपहरण का प्रयास किया। वह उसे जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। वर्षा का आरोप है कि उसके साथ भी मारपीट की गई। उसके मासूम बेटे लक्ष पर भी हमला किया गया। बचाव में आए पति साजन को भी पीटा गया। उसके मायके पक्ष की महिलाओं ने उसकी सास व ननद को गालियां दी और मारपीट की।
February 28, 2021

महिला सशक्तिकरण : कैथल की इस महिला के हरियाणवी लहजे से प्रभावित हुए थे अमिताभ बच्चन

महिला सशक्तिकरण : कैथल की इस महिला के हरियाणवी लहजे से प्रभावित हुए थे अमिताभ बच्चन

कैथल : जिला कैथल की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का आभास राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करवा रही हैं। इस कड़ी में कलायत उप मंडल के गांव कौलेखां की बहु अनीता सहारण सामाजिक जागृति की दिशा में नीत नई इबारत लिख रही हैं। वे कौन बनेगा करोड़पति की सेलिब्रिटी रह चुकी हैं। गांव से महानगरों की डगर तय करते हुए किसी प्रकार महिलाएं अपनी संस्कृति का असर नामी हस्तियों पर कर सकती हैं इसका उदाहरण वे पेश कर चुकी हैं। बिग बी अमिताभ बच्चन के सवालों का जिस प्रकार उन्हाेंने बगैर विचलित हुए जवाब दिया उसके कारण वे हमेशा चर्चा में रही हैं। अनीता सहारण के हरियाणवी लहजे से अमिताभ बच्चन बेहद प्रभावित हुए और उनके साथ ग्रामीण परिवेश में महिलाओं की स्थिति पर खुलकर चर्चा की थी। फिल्म जगत में महान विभूतियों की छवि के साथ छेड़छाड़ करने वाले निर्माताओं के खिलाफ उन्होंने खुलकर आवाज उठाई है। वे हमेशा इस बात की पक्षधर रही हैं कि फिल्मों, नाटकों और अन्य कार्यक्रमों में किसी प्रकार की फूहड़ता का स्थान नहीं होना चाहिए। प्रसारण ऐसा हो कि परिवार के तमाम सदस्य एक साथ बैठकर देखने में किसी प्रकार का संकोच न करें। 

 इससे देश का भविष्य परिवार से अलग नहीं होगा। परिणामस्वरूप एक जुड़ाव कुनबे में कायम रहेगा। भारतीय संस्कृति में नाटकों, कहानियों, सांग, रामलीला मंचन सहित तमाम तरह के मंचों ने निरंतर संस्कृति को सुदृढ़ करने का काम किया है। यह रिवायत सांस्कृतिक विरासत के लिए महत्वपूर्ण रही है। अनीता का कहना है कि जब-जब फिल्मों और नाटकों के साथ-साथ तमात तरह के आदर्श मंचनों का इतिहास लिखा जाएगा उसमें भारत का नाम सबसे पहले आएगा। इसके साथ ही महिलाओं को घूंघट से बाहर लाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करती आई हैं। ग्रामीणों को मतदान के प्रति उत्साहित करने की दिशा में अनीता ने वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में अनूठी पहल की थी। इसके तहत मतदान कंेद्रों पर दीपावली की तरह दीप जलाते हुए चुनाव को शांति पूर्व ढंग से पर्व की तरह मनाने की अलख जगाई।
 

पति के साथ, ससुर व ग्रामीण परिवेश के संस्कारों ने बदली जीवन की दिशा अनीता सहारण ने बताया कि उनके पति धर्मवीर कौलेखां ने सामाजिक कार्यों में उनका खुलकर साथ दिया है। किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते धर्मवीर कौलेखां जमीन से जुड़े रहे हैं। इसके साथ ही उनके ससुर स्वर्गीय चमेला राम ने गांव के मुखिया रहते हुए जिस प्रकार ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास व महिला शिक्षा की अलख जगाई उससे वे प्रभावित रही हैं। कलायत स्थित श्री कपिल मुनि महिला कालेज को मजबूत देने के लिए कमरों और अन्य निर्माण कार्यों में ससुर का योगदान रहा। इस प्रकार के सांझे प्रयासों से ही कलायत क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा का अवसर अपने इलाके की दहलीज पर मिला जो कि नारी सशक्तिकरण में बड़ा कदम है।
February 28, 2021

राम रहीम ने डेरे के नाम फिर भेजी चिट‍्ठी, देखें इस बार क्या लिखा पत्र में

राम रहीम ने डेरे के नाम फिर भेजी चिट‍्ठी, देखें इस बार क्या लिखा पत्र में

 रोहतक : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह ने सुनारिया जेल से अपनी मां, डेरा प्रबंधन व अनुयायियों के नाम पत्र लिखा है। रविवार को डेरे में आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान डेरा प्रमुख की चिट्ठी पढ़ कर सुनाई गई। पत्र में डेरा प्रमुख ने किसान संगठनों व केंद्र सरकार के बीच चल रहे विवाद का जिक्र किया है। डेरा प्रमुख ने लिखा कि हम सतगुरु राम से प्रार्थना करते हैं कि देश के अन्नदाता व देश के राजा में जो विवाद चल रहा है, प्रभु आप दोनों को रास्ता दिखाएं। ताकि देश, जोकि अभी भी कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है, वो तरक्की के रास्ते पर एकजुट होकर आगे बढ़े। देश व संसार में सुख, शांति व खुशहाली के दरवाजे खुल जाएं। बाकी प्रभु उसी में खुश रखना जिसमें तेरी रजा है। वर्णनीय है कि इससे पहले भी डेरा में आयोजित होने वाले सत्संग कार्यक्रम के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह द्वारा लिखी चिट्ठी पढ़कर डेरा अनुयायियों को सुनाई जाती है। रविवार को सत्संग के पश्चात यह चिट्ठी इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुई। रविवार को डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह की गुरुगद्दी पर बैठने के 61वें दिवस को महारहमोकर्म दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में डेरा अनुयायियाें ने भाग लिया। सत्संग पंडाल में बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से डेरा प्रमुख का रिकार्डिड सत्संग सुनाया गया। इस मौके पर डेरा मे चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। 
 राम रहीम की डेरा अनुयायियों के नाम चिट्ठी, जो वायरल हो रही है डेरा प्रमुख द्वारा भेजी गई चिट्ठी पर जेल प्रशासन की 26 फरवरी की मुहर लगी हुई है। चिट्ठी में डेरा प्रमुख ने अपनी मां को समय पर दवाइयां लेते रहने का परामर्श देते हुए लिखा है कि हम जल्दी आकर आपका पूरा इलाज जरूर करवाएंगे। डेरा प्रमुख ने लिखा कि सतगुरु राम जो भी करते हैं 100 प्रतिशत ठीक करते थे, करेंगे भी 100 प्रतिशत ठीक। डेरा अनुयायियों को घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने का भी परामर्श दिया है। इसके साथ ही देश की सुख शांति के लिए एक दिन का व्रत रखने और जरूरतमंदों को राशन देने के लिए लिखा है।
February 28, 2021

एक मार्च से टीका मार्च:60 साल से अधिक उम्र के लोग लगवा सकेंगे टीका, वैक्सीन लगवाने को कोविन एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

एक मार्च से टीका मार्च:60 साल से अधिक उम्र के लोग लगवा सकेंगे टीका, वैक्सीन लगवाने को कोविन एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

पानीपत : जिले में काेराेना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बाद भी लाेग काेराेना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। यह लापरवाही भारी पड़ सकती है, क्योंकि शनिवार को भी काेरोना पाॅजिटिव के 10 नए केस आए है। बड़ी बात यह है कि लॉकडाउन के चौथे महीने जून-20 को भी फरवरी-21 ने पीछे छोड़ दिया है।
जून-20 के 30 दिनों में कोरोना के 138 केस आए थे, वहीं दूसरी ओर फरवरी-21 के 27 दिनों में ही अब तक 148 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। यह फिर से खतरनाक होता जा रहा है, पड़ोसी जिले करनाल में रोजाना 30-35 की औसत से केस आ रहे हैं।
शनिवार को मॉडल टाउन, गीता कॉलोनी, रिफाइनरी टाउनशिप, मॉडल टाउन पुरुथी चौक व बिंझौल में पॉजिटिव केस मिले हैं। सिर्फ दो मरीज डिस्चार्ज किए गए। स्थिति गंभीर हो सकती है, क्योंकि न तो कहीं सख्ती नजर आ रही और न ही सजगता।
ये लापरवाही हो सकती है भारी, कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
फरवरी 8वां ऐसा महीना है, जिसमें नए केस जून-2020 से ज्यादा मिले हैं। दाे लाेगाें की काेराेना से माैत भी हुई है। जिले में काेराेना के केस 10 हजार 885 हाे चुके हैं। इसमें 10 हजार 656 रिकवर हो चुके हैं। शनिवार को 368 सैंपल लिए गए हैं। 71 केस एक्टिव हैं। तीन केस अनट्रेस हैं। जिले मेें अब तक 155 लाेगाें की माैत हाे चुकी है।
*राहत: कोरोना का नया स्ट्रेन नहीं, 50 रिपोर्ट निगेटिव*
सीएमओ ने कहा कि काेराेनाे के नए स्ट्रेन काे जानने के लिए 5 प्रतिशत पाॅजिटिव सैंपल दिल्ली की लैब में भेज रहे हैं। जब भी 100 पाॅजिटिव सैंपलाें का स्लाॅट पूरा हाेता है, 5 पाॅजिटिव केस विभाग दिल्ली की लैब में भेज रहा है। अक्टूबर से अब तक लगभग 50 पाॅजिटिव सैंपलाें काे दिल्ली की लैब में भेज चुका है, इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

*45 से ज्यादा उम्र के बीमार भी लगवा सकते हैं टीका, सरकारी अस्पताल में फ्री लगेंगे*

कल से वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो रहा है। मतलब कि आम पब्लिक वैक्सीन लगवा सकती है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हंै। 45 साल से अधिक उम्र वाले बीमार को ही टीके लगेंगे। वहीं, 60 साल वाले सभी को टीके लगेंगे। कुछ प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन लग सकती है, वहां एक डोज लगवाने पर 250 रुपए लगेंगे। जिले में अभी तक किसी प्राइवेट अस्पताल ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।
कुछ निजी अस्पतालों मसलन- प्रेम अस्पताल, पार्क अस्पताल, रविंद्रा अस्पताल, सिग्नस महाराजा अग्रसेन अस्पताल, रेनबो अस्पताल और छाबड़ा अस्पताल में फ्रंट लाइन वर्करों की वैक्सीनेशन हुई है। 1 मार्च से लाेगाें के लिए काेविन एप शुरू हाेगा, इस पर खुद रजिस्ट्रेशन करना हाेगा। यह एप रविवार को खुल सकता है और लोग इसपर पंजीकरण करा सकते हैं।
*आयुष्मान योजना के पात्रों को मिल सकती है छूट*
नाेडल अधिकारी डाॅ. मनीष पाशी ने कहा कि हो सकता है कि आयुष्मान याेजना के लाभार्थियाें को निजी अस्पतालाें में टीका लगवाने पर भी कुछ छूट मिले। इस बारे में साेमवार तक पूरी गाइडलाइन मिलेगी। डॉ. पाशी ने बताया कि जिले में करीब 3 लाख लाेग ऐसे हैं, जिनकी उम्र 45 या उससे ज्यादा है। लेकिन इनमें करीब सवा एक डेढ़ लाेगाें काे टीका लगना हैं क्याेंकि 60 से ज्यादा उम्र के 1 लाख 36064 लाेग हैं।
*गंभीर बीमारी होने का सर्टिफिकेट दिखाना होगा*
जिनकी उम्र 60 साल या ज्यादा है, उन्हें रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन के वक्त भी आईडी कार्ड साथ रखना होगा। 45 से 60 साल के लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा, जिससे साबित हो सके कि वे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। सरकार लिस्ट जारी करने वाली है कि किन गंभीर बीमारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।