Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Wednesday, October 14, 2020

October 14, 2020

जल्द होना चाहते थे अमीर:10वीं पास दो दोस्तों ने यू-ट्यूब से एटीएम हैक करना सीखा, पहली चोरी में गिरफ्तार

जल्द होना चाहते थे अमीर:10वीं पास दो दोस्तों ने यू-ट्यूब से एटीएम हैक करना सीखा, पहली चोरी में गिरफ्तार

सोनीपत : बिहार के गया निवासी दो दोस्तों ने यू-ट्यूब से एटीएम मशीन को हैक करना सीख लिया। दोनों दोस्त एटीएम से पैसे निकालने के लिए बिहार से कुंडली आ गए। यहां एक युवक की बहन रहती है। दोनों युवक पहले की प्रयास में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। कुंडली थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। कुंडली गांव निवासी आकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्याउ मनियारी के एटीएम को तोड़ने का प्रयास हुआ है।
जब कुंडली थाना के एएसआई देवेंद्र सिंह ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो युवक एटीएम को खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिहार के गया निवासी राहुल व श्रवण को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि वे डिवाइस लगाकर एटीएम को हैक करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

*आरोपी बोले- फोन में सब कुछ है, केवल दिमाग लगाने की जरूरत*

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि साहब फोन में सब कुछ है। केवल दिमाग लगाने की जरूरत है। वे अमीर बनना चाहते थे। इसलिए उन्हें यह सबसे आसान रास्ता लगा। यू-ट्यूब से एटीएम मशीन में एक चिप लगाकर कैसे पासवर्ड स्कैन होता है और कैसे एटीएम कार्ड को हैक किया जा सकता है। यह सब जानकारी सीख ली थी। वे बिहार से कुंडली इसी काम के लिए आए थे। यहां पर राहुल की बहन रहती है।

*एटीएम खोलने का कर रहे थे प्रयास, पुलिस को दी सूचना*

आरोपियों ने बताया कि वे एटीएम मशीन में चिप लगाने के लिए मशीन को खोल रहे थे। अचानक से दो लोग पैसे निकालने के लिए आ गए। वे डर गए और एटीएम से बाहर निकल गए। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। एटीएम मशीन हैक करने का उनका यह पहला प्रयास था।

*दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर फरीदाबाद जेल भेजा*

पुलिस को सूचना मिली थी एटीएम मशीन तोड़कर पैसे निकालने का प्रयास किया है। सीसीटीवी की मदद से दोनों को पकड़ा गया। उन्होंने मशीन को हैक करने की प्लानिंग का खुलासा किया है। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। दोनों आरोपियों को फरीदाबाद जेल भेजा गया है। देवेंद्र सिंह, एएसआई थाना कुंडली।
October 14, 2020

कनाडा भेजने के नाम पर दस लाख ठगे दंपत्ति नामजद

कनाडा भेजने के नाम पर दस लाख ठगे दंपत्ति नामजद

जींद, 13 अक्टूबर 
शहर से सटे अशरफगढ़ गावं के युवक से कनाडा भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए ठग लिए गए। आरोप है कि उसको न तो कनाडा भेजा गया और न ही राशि वापस दी गई। अब इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक दपंति को नामजद कर जांच शुरू की है। 
अशरफगढ़ गांव की महिला मीनू ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वानी विहार, उत्तम नगर, दिल्ली में रहने वाले मंजू और उसके पति विजय भारद्वाज के साथ उनकी जान-पहचान थी। वर्ष 2015 में उन दोनों ने लोगों को विदेश भिजवाने के बारे में बताया। इस पर उन्होंने कहा कि उसके पति रविंद्र को भी विदेश भिजवा दें। इस पर दंपति ने रविंद्र को कनाडा भेजने को कहा। इसके बाद दोनों में सहमति हो गई और फिर उन्होंने दंपति को गांव में बुलाकर 10 लाख रुपए दे दिए। काफी समय गुजरने पर जब उन्होंने विदेश भेजने को लेकर पूछा तो उन्होंने दिलासा दिया कि वह जल्द ही रविंद्र को कनाडा भेज देंगे। इसके बाद भी काफी समय गुजर गया, लेकिन उन्होंने रविंद्र को कनाडा नहीं भेजा। इस पर उन्होंने दंपति से राशि वापस मांगी। दंपति ने अभी तक न तो राशि वापस की और न ही उसके पति को कनाडा भेजा। जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मंजू और विजय को नामजद कर उनके खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए हड़पने के आरोप में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



HOW IT CAN BE ?
*🌲अपने स्मार्ट मोबाइल से 📱प्रति दिन हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं*
*🌲कमानें के लिए  Pikflick (Just like Facebook) play store से download किजीए और www.osmosetech.com की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।🌲*
*❤️इस प्लान की विशेषता यह है🌷की*
*💛 इसमें वर्किंग केवल 20 मिनीट का है. PIKFILCK App देखते देखते  20 से 25  मि..share karo comment karo यही टाईम बीताओ रोज का 20 ₹ मीलेगा।*

*Joining one time only = 1180/-*
*Get Shopping Wallet(e Vouchar) = 1200*
*Per Day Income = 20/- रू*
*Per Month Income = 600 /-रू*
(Life Time)
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲Full plan information video👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻https://youtu.be/fUnSLHrJfaI

*Working Income* 
हर व्यक्ती ने सिर्फ 10 लोगोंको System मे Join किया तो आपका 7 लेवल मे Daily का Income निचे दिखाया है. 

1️⃣10× 1 रू = 10/Day
2️⃣100× 2 रू = 200/Day
3️⃣1000× 3 रू = 3000/Day
4️⃣10000× 4 रू = 40000/Day
5️⃣1 L × 5 रू = 5 लाख/Day
6️⃣10 L × 6 रू = 6 लाख /Day
7️⃣1 Cr × 7 रू = 7 Cr /Day

100% Working = 7 cr per day 
  50% Working = 3.5 cr per day 
  25% Working = 1.75 cr per day 
  10% Working = 70 लाख  per day 
    1% Working = 7 लाख per day 
यदि 1% भी वर्किंग हुआ तो 7लाख डेली मिलेगा

🇮🇳 आत्मनिरभर भारत 🇮🇳 
*Pikflick (Indian Facebook)*

Get unlimited income opportunity, multiple services, shopping, deals.. 
all free by simply downloading OSMarket Shoppe App
Visit us at


*Sponser Code : OS65685365*
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
 अधिक जानकारी के लिए आज ही संपर्क करें : *9996068145*

Joinig link 👇👇


October 14, 2020

सीएम फ्लाइंग की छापेमारी:गृहमंत्री के गृहक्षेत्र से सीएम फ्लाइंग टीम ने पकड़ा जुआघर, पुलिस का दावा- मुख्य आरोपी के साथी ने माना करोड़ों रुपए कमाए

सीएम फ्लाइंग की छापेमारी:गृहमंत्री के गृहक्षेत्र से सीएम फ्लाइंग टीम ने पकड़ा जुआघर, पुलिस का दावा- मुख्य आरोपी के साथी ने माना करोड़ों रुपए कमाए

अम्बाला : सीएम फ्लाइंग टीम ने अम्बाला कैंट बस स्टैंड के पास नगर परिषद की दुकानों में चल रहा जुआघर पकड़ा है। मौके से अम्बाला के अलावा मथुरा, सहारनपुर व नई दिल्ली के 6 सट्टा खाइवाल पकड़े हैं। एफआईआर में एक आरोपी विनोद कुमार के हवाले से जिक्र है कि ये जुआघर लालकुर्ती का हरीश कुमार यादव कई साल से चला रहा है। मुख्य आरोपी ने सट्टे की कमाई से काफी संपत्ति जुटाई है।
इस जुआघर में डिफेंस कॉलोनी का मंगल, सिटी का बाबा बलजिंद्र, तोपखाना का नाटा व विनोद जुआ खिलवाते हैं। जिस हरीश का नाम इस केस में आ रहा है, उसने लालकुर्ती में अपने 2 मंजिला घर के बाहर गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा फ्लेक्स बोर्ड लगा रखा है। रेड से पहले हरीश सट्टे का रजिस्टर व कैश लेकर जा चुका था। सीएम फ्लाइंग की टीम ने जिस वक्त रेलवे स्टेशन के सामने स्थित फोर सीजन होटल के पास पहली मंजिल पर दुकानों पर रेड की, उस वक्त दुकानों की तरफ जाने वाले दरवाजे पर ताला लगा था। दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं खुला तो लालकुर्ती पुलिस को सूचना दी गई।

*तड़के साढ़े 3 बजे से शुरू होता था जुए का खेल*

सीएम फ्लाइंग टीम के जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विनोद ने कबूला है कि दुकानों में तड़के साढ़े 3 बजे से जुआ शुरू होता है। सोमवार सुबह 8 बजे जुआघर का मालिक हरीश कुमार का भतीजा सन्नी और शाम को हरीश खुद कैश ले गया था। हरीश रोजाना 5 से 6 बजे के बीच ही कैश लेकर जाता है। उसके बाद चौकी इंचार्ज सुरेश यहां तलाशी लेने के लिए एसपी से सर्च आर्डर लेकर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद गेट का ताला तोड़ कर टीम अंदर गई।
मौके से शालीमार बाग निवासी विनोद कुमार, छज्जू माजरा के बबलू, मथुरा के टोनी उर्फ मयंक व संतोष, सहारनपुर के सलेमपुर निवासी गोपाल सिंह व नई दिल्ली के काजीपुर निवासी संत प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। सोमवार देर शाम तक पुलिस की कार्रवाई चली और मंगलवार को एफआईआर दर्ज हुई। आरोपियों से कुछ कैश व ताश बरामद हुई। नगर परिषद की इन दुकानों पर पड़ाव थाने की एसएचओ और एसपी पहले भी रेड करवा चुके हैं, तब पुलिस किसी को पकड़ नहीं पाई थी।
पंचकूला से आई सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी से पहले रैकी की थी। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 120-बी जोड़ी है। अंदेशा है कि इस मामले कुछ नए चेहरे सामने आ सकते हैं। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि इस सट्टे में शामिल आरोपियों ने कुछ माह पहले भी प्रॉपर्टी खरीदी है। लाल कुर्ती चौकी पुलिस सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि हरीश समेत चार अन्य पुलिस तलाश कर रही है।
October 14, 2020

योजना:30 दिसंबर तक पूरा होगा डायल-112 प्रोजेक्ट, अंग्रेजी, हिंदी, हरियाणवी और पंजाबी में सुनी जाएंगी शिकायत

योजना:30 दिसंबर तक पूरा होगा डायल-112 प्रोजेक्ट, अंग्रेजी, हिंदी, हरियाणवी और पंजाबी में सुनी जाएंगी शिकायत

चंडीगढ़ : धीमी गति से चल रहे इमरजेंसी रिस्पांस एंड स्पोर्ट सिस्टम डायल-112 प्रोजेक्ट की समीक्षा करने के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने होम और पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ मीटिंग। समीक्षा करने के बाद विज ने कहा कि 30 दिसंबर तक प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद पूरे राज्य में 15 से 20 मिनट में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी।
यह प्राेजेक्ट शुरू होने पर पुलिस से संबंधित काम हो या फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवा, सभी के लिए यही नंबर काम करेगा। कंट्रोल रूम में प्रदेशभर से आने वाली फोन काॅल को सुनकर आगे रिस्पांस टीम तक संदेश भेजे जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 15 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट में शिकायतकर्ता के पास टीम पहुंचेगी।
इस पूरी घटनाक्रम का बैक-अप डीजीपी कार्यालय में होगा और सी-डैक हैदराबाद में भी पूरा डाटा सुरक्षित रहेगा। इस संबंध में कोई भी शिकायतकर्ता वायस काॅल, मैसेज, मेल, वेब अलर्ट और सोशल मिडिया के माध्यम से भी अपनी शिकायत भेज सकेगा। कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक थाने में 2-2 गांडियां उपलब्ध करवाई जाएगी।

पिछले साल के मुकाबले अपराध में 6% आई कमी: विज

गृह मंत्री अनिल विज का दावा है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल सितंबर तक प्रदेश में अपराध में 6 फीसदी की कमी आई है। 2019 के पहले 9 माह के दौरान 102831 मामलों की तुलना में इस साल 96672 केस दर्ज हुए। 2018 की तुलना में भी 2019 में अपराध में कमी दर्ज की गई थी।महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों में 17 प्रतिशत की कमी दर्ज की है जबकि हत्या के मामलों को हल करने में 88 प्रतिशत सफलता हासिल की है।
बलात्कार के मामलों में भी 13.57 प्रतिशत की कमी आई है। 93 प्रतिशत बलात्कार के मामलों को सुलझाया गया है। प्रदेश में अपहरण की वारदातो में 20.73 प्रतिशत कमी आई है। सड़क दुर्घटना के मामलों में भी 20.23 प्रतिशत की गिरावट आई है। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 2240 मामले दर्ज कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। पुलिस ने 1241 पिस्टल, 37 रिवाल्वर व 2463 कारतूस बरामद किए हैं। सितंबर तक 198 आपराधिक गैंग का पर्दाफाश करते हुए 182 मोस्ट वांटेंड अपराधियों को पकड़ा है। 2806 गुमशुदा लोगों को तलाश किया गया।
October 14, 2020

दर्दनाक हादसा:बंबूलिया में पिल्ले को निकालने तालाब में उतरे सात साल के दो जुड़वां मासूम डूबे

दर्दनाक हादसा:बंबूलिया में पिल्ले को निकालने तालाब में उतरे सात साल के दो जुड़वां मासूम डूबे

झज्जर : बंबूलिया गांव में मंगलवार दोपहर बाद हुए हादसे में 7 साल के दो जुड़वां भाइयों की घर के पास ही बने तालाब में डूबने से मौत हो गई। दुखों का ये पहाड़ गांव निवासी व खेती बाड़ी का काम करने वाले संदीप के परिवार में टूटा। दोनों भाइयों के बाद अब परिवार में इनकी तीन बड़ी बहनें ही रह गई हैं। पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मंगलवार दोपहर को हमेशा की तरह 7 साल के अंश और वंश घर के बाहर खेल रहे थे।
वे एक कुत्ते के पिल्ले के पीछे दौड़ रहे थे। कुत्ते का पिल्ला तालाब में गिर गया और जब इन दोनों मासूम भाइयों को लगा कि पानी में गिरने से कुत्ते के पिल्ले को कुछ हो सकता है तो दोनों उसे बचाने के लिए गांव के तालाब में घुस गए और जहां दोनों भाई पानी में थे वहां कई फीट गहरा गड्ढा था। तालाब में उतरते समय दोनों भाई एक दूसरे का हाथ थामें थे। इस दौरान किसी को अंदाजा नहीं था कि खेल खेल में तालाब में हाथ थामे पकड़े दोनों भाई इसी अंदाज में इस दुनिया से भी एक साथ रवाना हो जाएंगे।
जब दोनों भाई गड्ढे में गिर गए और पानी उनके सिर के ऊपर आ गया तब इस दर्दनाक मंजूर को देखने के लिए आसपास कोई मौजूद नहीं था। हालांकि बताया कि जब दोनों बच्चे तालाब के पास थे तभी कुछ लोगों ने उन्हें देखा था। लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि आमतौर पर बच्चे जब इसी प्रकार तालाब के पास रहते हैं तो इनके साथ कुछ ही पल में हादसा हो जाएगा।
इधर जब घर वालों को लगा कि अंश और वंश काफी देर से घर नहीं लौटे और जब उनकी खोजबीन हुई तब जोहड़ में दोनों डूबे हुए मिले। आनन-फानन में इनको बाहर निकाला गया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस घटनाक्रम की सूचना मिलने पर समूचे गांव के लोगों में दुख की लहर दौड़ गई। गमगीन माहौल में पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले गई और बाद में बच्चों के शवों को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

40 मिनट तक जोहड़ में डूबे रहे, जिन बच्चों के साथ खेल रहे थे उन्होंने ही घरवालों को बताया

पुलिस के अनुसार दोनों जुड़वां भाई अंश और वंश अपनी गली के ही दो-तीन बच्चों के साथ जोहड़ के पास खेल रहे थे। हालांकि जोहड़ में यह दोनों बच्चे ही उतरे। दोनों बच्चे गड्ढे में करीब 40 मिनट तक फंसे रहे। 40 मिनट के बाद इनके घर वालों को उन्हीं बच्चों ने सूचना दी कि अंश और वंश जोहड़ में नहाने के लिए घुस गए हैं और डुबकी लगा ली है और बाहर नहीं आए इतना सुनते ही घर के लोग जोहड़ में पहुंचे तब उनकी जान जा चुकी थी।

जोहड़ की चार दीवारी होती तो मासूमों की जान नहीं जाती

इस घटनाक्रम का दुख दाई पहलू यह भी है कि गांव के जिस 50 साल पुराने जोहड़ में डूब कर दोनों जुड़वां भाइयों की मौत हुई। उस जोहड़ की चार दीवारी बनाए जाने के लिए गांव की पंचायत कई सालों से बजट मांग रही है। लेकिन अभी तक इसका बजट मंजूर नहीं हुआ है। अगर समय पर बजट मिलने के बाद इस जोहड़ की चार दीवारी बन जाती तो मासूमों की जान नहीं जाती। गांव के सरपंच राजपाल ने इस बात को स्वीकार किया गांव जोहड़ जर्जर हाल है और इसे साफ करने, इसकी चार दीवारी बनाने के लिए वे कई बार बजट मांग चुके हैं, लेकिन बजट नहीं मिल सका है। बताया गया कि 3 साल पहले आधा जोहड़ छटाई कर दिया गया था, आधा जोहड़ बारिश का मौसम के कारण छटाई का कार्य रुक गया। सरपंच राजपाल का कहना है कई सालों से जोहड़ के चारों तरफ दीवार नहीं है। हरियाणा सरकार के पास जोहड़ की चार दीवारी के लिए पत्र भेज रखा है। भविष्य में ऐसी घटना न हो घटनाओं को रोकने के लिए जोहड़ की चार दीवारी का बजट आएगा, तब इसे बनवा दिया जाएगा।

माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल, मां कई बार हुई बेहोश

इस दिल दहला देने वाले घटनाक्रम के बाद से अंश और वंश के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। इन दोनों भाइयों की मां तो घटनाक्रम की बात से मंगलवार रात तक कई बार बेहोश हो चुकी है। अब रिश्तेदारों को मां के स्वास्थ्य की भी चिंता सताने लगी है। अपने दोनों लाडलो को खोने का गम मां पर ही नहीं आसपास के लोगों और रिश्तेदारों के चेहरे पर देखा जा सकता है।

पूरे गांव के चहेते थे जुड़वां भाई अंश और वंश

बंबुलिया गांव में यह दोनों भाई जुड़वां होने की बात से प्रसिद्ध थे। जब इन दोनों भाइयों का जन्म हुआ तो गांव के लोग इन्हें देखने आते थे और अभी तक इन दोनों भाइयों की एक जैसी शक्ल और साथ-साथ खेलने की हरकतों से हर कोई इन्हें प्यार करता था। यह गांव भर के चहेते थे बने हुए थे। तीज त्यौहार के मौके पर अंश और वंश के माता पिता इन्हें जब एक जैसी ड्रेस जूते चप्पल पहनाते थे और फिर जब यह दोनों भाई अपनी गली, घर के बाहर खेलने के लिए निकलते थे तो इनका हंसना और खेलना लोगों के मनोरंजन का भी कारण बनता था। गांव की बुजुर्ग महिलाएं दोनों भाइयों को लंबी उम्र का वरदान देती नहीं थकती थी।
दोनों जुड़वां भाइयों के जोहड़ में डूबने का मामला वाकई दुखी कर देने वाला है। दोनों भाई 40 मिनट तक जोहड़ में डूबे रहे। अगर समय रहते तुरंत बचाव हो जाता तो उनकी जान बचाई भी जा सकती थी। यह घटनाक्रम लोगों की आंखें खोलने वाला है। छोटे बच्चों का मां-बाप और आस पड़ोस के लोग अब ख्याल रखें। -रघवीर सिंह, प्रभारी मातनहेल पुलिस चौकी
October 14, 2020

वीआईपी कल्चर रिटर्न्स:तीन साल पहले लालबत्ती हटाने का मोदी सरकार ने लिया था फैसला, अब हरियाणा सरकार ने विधायकों की गाड़ी पर लगाने के लिए झंडी लॉन्च कर दी

वीआईपी कल्चर रिटर्न्स:तीन साल पहले लालबत्ती हटाने का मोदी सरकार ने लिया था फैसला, अब हरियाणा सरकार ने विधायकों की गाड़ी पर लगाने के लिए झंडी लॉन्च कर दी

चंडीगढ़ :  पीएम मोदी ने भले वीआईपी कल्चर रोकने का प्रयास किया। मई 2017 से नेताओं की गाड़ियों से लालबत्ती व झंडियां हटवा दीं। लेकिन अब उन्हीं की पार्टी की हरियाणा सरकार ने इसका तोड़ निकाला है। मंगलवार को सीएम मनोहर लाल, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, संसदीय कार्यमंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विधायकों की गाड़ियों पर लगाने के लिए विधानसभा के लोगो की मैरून रंग की झंडी लाॅन्च कर दी। झंडी जल्द सभी विधायकों को दी जाएंगी।
इसे लेकर विधायक भी खुश हैं, क्योंकि झंडी से अब विधायकों की गाड़ी दूर से ही पहचानी जाएगी। न कोई टोल पर रोकेगा, न पुलिस हाथ देगी। स्पीकर से लेकर विधायक तक झंडी को वीआईपी कल्चर नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि यह विधायक की पहचान के लिए है। इसे लेकर परिवहन, गृह विभाग व सीएम से भी अनुमति ली गई है। कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ली गई। उधर, सीएम ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में भगवान श्रीकृष्ण के रथ व भगवद् गीता के चित्र का अनावरण किया।

विधायकों ने पहचान के लिए रखी थी मांग

गाड़ियों पर झंडी की मांग विधायकों ने ही विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के सामने रखी थी। ज्यादातर ने यही कहा था कि उनकी कोई पहचान होनी चाहिए। क्योंकि टोल बूथों पर उन्हें रोक लिया जाता है। जब एमएलए का कार्ड दिखाते हैं, तो उसे मान्य तक नहीं करते। रास्ते में कहीं भी पुलिस कर्मचारी रोक लेते हैं। इससे उन्हें दिक्कत होती है। इसके बाद स्पीकर ने इस पर सलाह करके आखिरी फैसला लिया।

मौजूदा विधायक ही कर सकेंगे इसका इस्तेमाल: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा विधायक ही इस झंडी का इस्तेमाल अपने उन वाहनों पर कर सकेंगे, जो उनके नाम पर पंजीकृत हैं। यदि मौजूदा विधायक के पास अपने नाम से पंजीकृत कोई वाहन नहीं है, तो झंडी का इस्तेमाल निजी या किराए के वाहनों पर किया जा सकता है। झंडी के इस्तेमाल के लिए परिवहन आयुक्त की ओर से पत्र जारी किया जाएगा। यह पत्र हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने या मौजूदा विधायक के विधानसभा का सदस्य रहने तक वैध रहेगा।
पक्ष-विपक्ष सब खुश, लेकिन गाड़ी में विधायक नहीं होंगे तो झंडी कवर रहेगी

गाड़ी में यदि विधायक नहीं हैं और कोई दूसरा व्यक्ति गाड़ी लेकर जाता है तो उसे झंडी को कवर करना होगा।

झंडी के गलत इस्तेमाल और ऐसी दूसरी नकली झंडी बनाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि झंडी लगने से समय की बचत होगी।

जजपा विधायक देवेंद्र बबली बोले कि बिना पहचान के लिए कई बार विधायक के प्रॉटोकाॅल में दिक्कत आती है।

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल का कहना है कि भाजपा सरकार को अब समझ आया है कि पहले झंडी लगाने वाले गलत नहीं थे।

सीधी बात (ज्ञानचंद गुप्ता, स्पीकर) अफसर झंडी लगा रहे, विधायक उनसे ऊपर
Q. विधायकों की गाड़ियों पर झंडी की जरूरत क्यों हुई।
A. अनेक विधायकों ने पहचान के लिए झंडी की बात रखी थी। उनका कहना था कि पहचान के बिना काफी दिक्कतें आती हैं।
Q. क्या झंडी से वीआईपी कल्चर को बढ़ावा नहीं मिलेगा।
A. ऐसा नहीं है। जो चुना हुआ व्यक्ति है, उसकी पोजिशन की पहचान होनी चाहिए। प्रोटोकॉल में विधायक सीएस से भी ऊपर है। जबकि सीएस से लेकर एसीएस और डीसी तक झंडी लगा रहे हैं।

Sunday, October 11, 2020

October 11, 2020

फरीदाबाद:टीवी देखकर 14 साल की नाबालिग को चढ़ा मॉडलिंग का शौक, घर से भागी, जयपुर में एक्सीडेंट हुआ तो घरवालों को मिली जानकारी

टीवी देखकर 14 साल की नाबालिग को चढ़ा मॉडलिंग का शौक, घर से भागी, जयपुर में एक्सीडेंट हुआ तो घरवालों को मिली जानकारी

फ़रीदाबाद : शहर में रहने वाली एक नाबालिग को मॉडलिंग का शौक इस कदर छा गया कि वह घर वालों को बताए बगैर भागकर मुंबई जा रही थी। जयपुर में उसका एक्सीडेंट हो गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपने घर का पता बताया। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जयपुर जाकर नाबालिग को साथ लाई और काउंसलिंग करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। खास बात ये है कि 14 वर्षीय नाबालिग आठवीं कक्षा में पढ़ती है। उसे मॉडलिंग का शौक फिल्मों और टीवी सीरियलों को देखकर पैदा हुआ।
पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग 9 अक्टूबर घर से लापता हो गई। घर में उसकी मां और भाई रहते हैं। पिता की मौत हो चुकी है। मां निजी कंपनी में नौकरी करती है। उस दिन मां के ड्यूटी पर जाने के बाद नाबालिग अचानक घर से निकल गई।
शाम को जब मां घर पहुंची तो भाई ने बहन के लापता होने की जानकारी दी। मां रात 8 बजे पुलिस चौकी में आकर शिकायत दी और बेटी को तलाश करने की गुजारिश की। हैरानी की बात ये है कि नाबालिग के पास मोबाइल तक नहीं था। इससे पुलिस की सिरदर्दी बढ़ गई।
नाबालिग जयपुर पहुंच चुकी थी। बताया जाता है कि ऑटो से सफर कर रही थी। उसका एक्सीडेंट हो गया। जयपुर पुलिस ने जब लड़की से पूछताछ की तो उसने घर के बारे में जानकारी दी। रात करीब 10 बजे राजस्थान पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस को सूचना दी।
फरीदाबाद पुलिस जयपुर जाकर लड़की को फरीदाबाद लाई और उसकी काउंसलिंग कर परिजनों के हवाले कर दिया। पूछताछ में बताया कि उसके अंदर फिल्मों और टीवी सीरियलों को देखकर मॉडलिंग करने का शौक पैदा हुआ। घरवालों से सपोर्ट न मिलने के कारण वह भागकर मुंबई मॉडलिंग करने जा रही थी।
October 11, 2020

रोहतक:भाजपा की ट्रैक्टर यात्रा में कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों ने दिखाए काले झंडे

भाजपा की ट्रैक्टर यात्रा में कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों ने दिखाए काले झंडे

रोहतक : संसद में पास हुए कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ भाजपा के नेता इस विधेयक के पक्ष में ट्रैक्टर यात्रा निकाल रहे हैं, दूसरी तरफ किसान इसका विरोध भी कर रहे हैं। ऐसा ही वाकया शनिवार को रोहतक में देखने को मिला। यहां डीघल से सांपला के बीच निकाली गई ट्रैक्टर यात्रा को किसानों ने काले झंडे दिखाए और विरोध में प्रदर्शन भी किया।

इस यात्रा में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर शामिल थे। डीघल से सांपला चौ छोटूराम संग्रहालय तक ट्रैक्टर यात्रा निकाली। इसी दौरान किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से इस रैली को काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया।

डीघल गांव के बस स्टैंड पर समिति के सदस्य व पदाधिकारी पहले से मौजूद थे जैसे यात्रा यहां से निकले सभी किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की।
October 11, 2020

झज्जर:अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज मानसी पुलिस को मिली, दो दिन पहले लापता हुई थी

झज्जर:अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज मानसी पुलिस को मिली, दो दिन पहले लापता हुई थी

झज्जर : दो दिन पहले लापता हुई झज्जर के छारा गांव की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मानसी दलाल शनिवार को मिल गई। पुलिस ने उसे तलाश लिया है। मानसी गुरुवार को एक्सरसाइज करने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इसका जल्द खुलासा होगा। अभी पुलिस पहले मानसी का मेडिकल करवाएगी, इसके बाद पूरी घटना की जानकारी दी जाएगी।
17 साल की मानसी रोजाना की तरह गुरुवार को भी दौड़ लगाने के लिए सिकंदरपुर मार्ग पर निकली थी। लेकिन कई घंटे बाद भी वापस नहीं लौटी। मानसी के पिता अंजित दलाल ने बताया कि मानसी गुरुवार शाम 5:30 बजे बादली रोड स्थित ढाबे के आगे ही सिकंदरपुर मोड़ पर दौड़ने के लिए निकली थी उसके पास मोबाइल नहीं था और न ही वह मोबाइल कभी रखती थी।
15-20 मिनट में वह दौड़ लगाकर वापस आ जाती थी। वह सिर्फ अपनी प्रैक्टिस में लगी हुई थी उसे खेलो इंडिया कैंप और इंडिया कैंप के लिए जल्द ही भोपाल भी रवाना होना था। परिवार वालों की शिकायत पर गुरुवार से ही पुलिस भी एक्टिव थी। पुलिस ने अब मानसी को बरामद कर लिया है। उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस जल्द इस मामले में खुलासा करेगी।
October 11, 2020

सिरसा में सनसनी:एकदम नए सूटकेस में मिली महिला की लाश, गला दबाकर हत्या करने की आशंका; मृतका की पहचान नहीं हुई

सिरसा में सनसनी:एकदम नए सूटकेस में मिली महिला की लाश, गला दबाकर हत्या करने की आशंका; मृतका की पहचान नहीं हुई

सिरसा : सिरसा के डिंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव फूलकां से होकर बहने वाली बनमंदौरी माइनर से शुक्रवार शाम को एक सूटकेस में युवती का शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सूटकेस से बाहर निकलवाया। मृतका के गले पर गहरे रंग के निशान हैं, जिससे ये अंदेशा जताया जा रहा है कि गला घोटकर हत्या की गई है। अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक, जिस सूटकेस में लाश मिली है, वो एक दम नया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या से कुछ समय पूर्व ही सूटकेस खरीदा गया है और हत्या के बाद तुरंत शव को डालकर नहर में फेंका गया है। महिला की उम्र 30-35 साल के बीच लग रही है। पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में भी इस संबंधी सूचित कर दिया है। वहीं मृतका की पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द पहचान की जा सके।
October 11, 2020

बरोदा उपचुनाव:सीएम का हुड्डा पर निशाना, ये तो अपने घर में चौधर लिए बैठे हैं, बापू-बेटा पहले लोकसभा चुनाव हार गए, राज्यसभा की बारी आई तो फिर कोई और नी मिला

बरोदा उपचुनाव:सीएम का हुड्डा पर निशाना, ये तो अपने घर में चौधर लिए बैठे हैं, बापू-बेटा पहले लोकसभा चुनाव हार गए, राज्यसभा की बारी आई तो फिर कोई और नी मिला

गोहाना : 3 नवंबर को होने वाले बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा के सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इसी के चलते हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शनिवार को गोहाना पहुंचे। सीएम यहां प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये तो अपने घर में ही चौधर लिए बैठे हैं। बापू-बेटा पहले दो लोकसभा चुनाव हार गए और जब राज्यसभा की बारी आई तो पूरे हरियाणा में कोई और नेता नहीं मिला, फिर दीपेंद्र को राज्यसभा भेज दिया। सीएम ने कहा कि इनकी चौधर तो घर की है, जनता के लिए नहीं है।

भाजपा और जजपा का उम्मीदवार कौन होगा नहीं बोले सीएम

सीएम मनोहर लाल खट्टर से जब उम्मीदवार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया गया है। जल्द इस पर फैसला किया जाएगा। वहीं चुनाव प्रचार कोरोना को ध्यान में रखकर किया जाएगा। सीएम ने कहा कि भाजपा और जजपा उम्मीदवार के नाम की घोषणा होते ही डोर टू डोर प्रचार करेंगी। करीब डेढ़ लाख लोगों से संपर्क किया जाएगा।

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता अब भाजपा द्वारा की गई घोषणाओं पर सवाल उठा रहे हैं, जब उनके राज में उनके विधायक ने कुछ नहीं किया तो हमें तो करना ही था। विकास का काम अगर कांग्रेस करती तो हमें ये न करना पड़ता। हालत ये है कि बिल्डिंग बनाकर छोड़ दी और कॉलेज तक शुरू नहीं किए। हमने जो कहा वो किया।
October 11, 2020

कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में घालमेल:जींद सिविल अस्पताल में कराए आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आई निगेटिव, हिसार के निजी अस्पताल में एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव

कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में घालमेल:जींद सिविल अस्पताल में कराए आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आई निगेटिव, हिसार के निजी अस्पताल में एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव

जींद : बुखार, खांसी, जुकाम से पीड़ित है व्यक्ति, उपचार के लिए हिसार के प्राइवेट अस्पताल ने मांगे 20 हजार रुपए, परिजन ले आए घर कोरोना रिपोर्ट तैयार करने में या फिर टेस्टिंग में बड़ी घालमेल हो रही है। इसी तरह की घालमेल शहर के शांतिनगर के रहने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट में हुई है। एक ही दिन में इस व्यक्ति द्वारा जींद के सिविल अस्पताल में करवाए गए आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट व हिसार के प्राइवेट अस्पताल में करवाए गए एंटीजन किट से टेस्ट की रिपोर्ट अलग आई है। इस पर संबंधित व्यक्ति व उसके परिजन दुविधा में पड़ गए कि आखिर कौन सी रिपोर्ट को वे सही माने।
रिपोर्ट में हुई इस घालमेल पर पीड़ित परिवार सोमवार को सिविल सर्जन को शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेगा। शहर के शांतिनगर के रहने वाले 46 वर्षीय सुशील जैन को बुखार, खांसी व जुकाम की शिकायत थी। इसके बाद परिजन उसे 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी। कुछ ही देर बार सुशील का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट 9 अक्टूबर को निगेटिव आई।
सिविल अस्पताल में सैंपल देने के बाद 7 अक्टूबर को ही परिजन सुशील जैन को हिसार के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां पर शाम को उसका एंटीजन टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अस्पताल प्रबंधन सुशील के परिजनों को 20 हजार रुपए उपचार के लिए जमा कराने को कहा। इस पर परिजन उसे वापस ले आए और अब घर पर ही इलाज चल रहा है। शुक्रवार को जब सिविल अस्पताल में किए आरटीपीसीआर की रिपोर्ट निगेटिव आई तो परिजन दुविधा में पड़ गए कि कौन सी रिपोर्ट सही है और कौन सी गलत।

हिसार के प्राइवेट अस्पताल में हुए एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट जिसमें पॉजिटिव बताया गया

एंटीजन में पॉजिटिव तो आरटीपीसीआर टेस्ट में भी पॉजिटिव आती है रिपोर्ट
अक्सर यह देखने में आया कि काफी व्यक्तियों की एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आती है, लेकिन जब वे आरटीपीसीआर टेस्ट कराते हैं तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है। लेकिन यह पहला मामला है जब किसी व्यक्ति की आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई हो और एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
पहले भी निगेटिव को पॉजिटिव बता चुका है सिविल अस्पताल प्रबंधन : सिविल अस्पताल में तीन दिन पहले ही एक चिकित्सक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन कंप्यूटर आॅपरेटर ने उसे पोर्टल पर पॉजिटिव चढ़ा दिया था।
एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव और आरटीपीसीआर में उसी दिन की रिपोर्ट निगेटिव आए ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ। यदि पीड़ित इसकी शिकायत करेगा तो मामले की जांच की जाएगी और तीसरी बार उसका सैंपल करवाया जाना जरूरी है। -डाॅ. पालेराम कटारिया, डिप्टी सिविल सर्जन जींद।

हिसार में दाखिल नरवाना के बुजुर्ग की मौत, 35 पॉजिटिव मिले

जिले में कोरोना से शनिवार को नरवाना के बीरबल नगर के रहने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग अमरसिंह की हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। बुजुर्ग शुगर व ब्रेन हेमरेज से पीड़ित था। शनिवार को प्राइवेट अस्पताल से जिला स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली की बुजुर्ग की मौत हो गई। जिले में अब तक कुल 45 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार को जिले में 35 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें शहर के रेलवे और प्राइवेट अस्पताल की महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2395 हो गई है।