Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Thursday, July 1, 2021

July 01, 2021

पाकिस्तानी हवाओं ने तपाया, आज भी चलेगी लू, 2 जुलाई को बरसात संभव

मौसम अपडेट:पाकिस्तानी हवाओं ने तपाया, आज भी चलेगी लू, 2 जुलाई को बरसात संभव
हिसार : पाकिस्तान की ओर से आ रहीं पश्चिमी हवाओं ने सूबे में लू का रूप ले लिया है। गुड़गांव में दिन का तापमान 44.7 डिग्री तक पहुंच गया। जो सामान्य से सात डिग्री तक अधिक रहा।
अम्बाला में 41.1, करनाल में 40.6, भिवानी में 43.1 डिग्री, हिसार में 43.5, नारनौल में 43.2, रोहतक में 43.4, सिरसा में 43.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं गुड़गांव में दिन का तापमान 44.7 डिग्री तक पहुंच गया।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो जुलाई देर रात से मौसम में बदलाव हो सकता है। उत्तरी हरियाणा के में हल्की बरसात की संभावना है।
July 01, 2021

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले खापों का प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले खापों का प्रदर्शन
- डीसी को सौंपा ज्ञापन, संदीप निर्जन व कृष्ण रायचंदवाला को रिहा करने की मांग
जींद- ( संजय कुमार ) टीकरी बार्डर पर कसार गांव के मुकेश की जलने से हुई मौत के मामले में गिरफ्तार गांव निर्जन के संदीप और रायचंदवाला के कृष्ण की रिहाई व निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में कई खापों के प्रतिनिधियों के साथ किसान प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। किसानों ने डीसी डा. आदित्य दहिया को ज्ञापन सौंपते हुए संदीप और कृष्ण को निर्दोष बताते हुए तुरंत रिहा करने की मांग की। कंडेला खाप के पूर्व प्रधान टेकराम कंडेला और खाप प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि दोनों को साजिश के तहत फंसाया गया है। किसान नेताओं ने घटनास्थल पर जाकर पूरी तस्सली की है, जिसमें पाया गया है कि कसार गांव के मुकेश ने आत्मदाह किया है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी, तो किसान सड़कों पर उतरेंगे और जींद महापंचायत बुलाकर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। डीसी ने ज्ञापन लेते हुए किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि झज्जर प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। प्रदर्शन में खटकड़ टोल प्लाजा से भाकियू जिलाध्यक्ष आजाद पालवां समेत सैकड़ों किसान पहुंचे। बुधवार को माजरा खाप ने भी संदीप और कृष्ण की रिहाई के लिए डीसी को ज्ञापन सौंपा था।
July 01, 2021

बीड वन के समीप फंदे पर लटका मिला बेलदार का शव

बीड वन के समीप फंदे पर लटका मिला बेलदार का शव
-परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, केस दर्ज, जांच शुरू
जींद : ( संजय कुमार ) दखनिया मंदिर के पास स्थित सेतियान मोहल्ला निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने हांसी ब्रांच नहर की पटरी पर बीड़ बड़ा वन के पास फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया तथा परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।
शहर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव हांसी ब्रांच नहर की पटरी पर बीड़ बड़ा वन के पास लटका हुआ है। सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय सेतियान मोहल्ला निवासी राधेश्याम के रूप में
हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। मृतक राधेश्याम के छोटे भाई सीताराम ने कहा कि उसका भाई नहरी विभाग में बेलदार के रूप में कार्यरत है। वह सुबह घर से साढ़े नौ बजे खाना खाकर अपनी ड्यूटी के लिए निकला था। उसके भाई ने एक सप्ताह पहले उसे बताया था कि कोई व्यक्ति उसके भाई को नहर की पटरी पर परेशान कर रहा है। उसे वह नहीं जानता। इसलिए उन्हें संदेह है कि उसके भाई की हत्या करके फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। पुलिस ने परिजनों के संदेह के अनुसार नागरिक अस्पताल में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी एएसआई भीम सिंह ने कहा कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
*-वर्जन-*
शव नहर की पटरी के पास एक पेड़ से कपड़े के फंदे के साथ लटका हुआ था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव के पैर जमीन पर टिके हुए थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। इसलिए अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या है या फिर आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
--डॉ. सुनील कुमार, शहर थाना प्रभारी
July 01, 2021

कंडेला सर्वजातीय खाप के पदाधिकारियों की नियुक्ति

कंडेला सर्वजातीय खाप के पदाधिकारियों की नियुक्ति 
-बैठक में पूर्व प्रधान टेकराम कंडेला पर लगे खाप को तोड़ने के गंभीर आरोप
-कार्यकारिणी के अन्य सदस्य बनाने के लिए 14 सदस्यीय कमेटी गठित
जींद, 30 जून ( संजय कुमार ) कंडेला खाप जुड़े 14 गांवों के लोगों की पंचायत बुधवार को जाट धर्मशाला में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से ओमप्रकाश कंडेला को खाप का प्रधान माना गया। साथ ही खाप की कार्यकारिणी गठित करने का भी फैसला लिया गया। 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए रघुबीर भारद्वाज ने बताया कि कंडेला गांव के लोगों ने पूर्व सरपंच ओमप्रकाश को प्रधान चुना है। खाप से जुड़े सभी गांवों के लोग ओमप्रकाश कंडेला को प्रधान मानते हैं। बुधवार को कार्यकारिणी चुनने के लिए बैठक बुलाई थी। 36 बिरादरी के लोगों को कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा। 
बैठक में रघुबीर भारद्वाज को वरिष्ठ उपप्रधान, रायचंदवाला गांव के पूर्व सरपंच महाबीर को उपप्रधान, बिजेंद्र शाहपुर को उपप्रधान, जगत सिंह रेढू को प्रेस प्रवक्ता, रणधीर रेढू को कानूनी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष चुना है। बैठक में ईश्वर लोहचब को सरंक्षक की जिम्मेदारी नवाजी गई। वहीं कार्यकारिणी के बाकी सदस्यों को चुनने के लिए 14 सदस्यीय कमेटी गठित की है। बैठक में पूर्व प्रधान टेकराम कंडेला पर खाप को तोड़ने के आरोप लगाए गए। 
सरंक्षक ईश्वर लोहचब ने कहा कि खाप में 28 गांव थे। टेकराम कंडेला के कारण ही 14 गांवों ने अलग होकर माजरा खाप बना ली। कंडेला खाप और माजरा खाप के लोग एकजुट हैं। सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देंगे। नव नियुक्त वरिष्ठ उप प्रधान रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि खाप का विस्तार करने और उसमें 36 बिरादरी के लोगों को शामिल करने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। लेकिन एक व्यक्ति के अहम के कारण खाप में टूट हुई और माजरा खाप बनी। 14 गांवों ने एकत्रित होकर ओमप्रकाश को कंडेला खाप का प्रधान बनाया है। गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से सलाह लेकर कार्यकारिणी गठित की जाएगी।
July 01, 2021

पुलिस विभाग से जिले में सेवानिवृत हुए तीन कर्मचारी

पुलिस विभाग से जिले में सेवानिवृत हुए तीन कर्मचारी
-उप-पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने दी सम्मान के साथ विदाई
जींद : ( संजय कुमार ) पुलिस विभाग में बुधवार को जिले के 3 पुलिस कर्मचारी सेवानिवृत हुए। सभी को उप-पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने विदाई समारोह के दौरान सम्मान के साथ अपने आगामी जीवन के बारे में शुभकामनाएं दी।
 इस मौके पर भलाई शाखा इंचार्ज निरिक्षक चरणजीत सिंह, लाईन अधिकारी कृष्ण चन्द, एएसआई राजेश कुमार एमटीओ, पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार के अलावा पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी, सेवानिवृत जाने वाले अन्य कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे। 
इस मौके पर उप-पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिहं ने सेवानिवृत जाने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम के निर्देशों पर सेवानिवृत जाने वाले कर्मचारियों को एक साईकिल, ट्रैकसूट, स्पोर्ट शूज भी भेंट किए गए। गत माह के कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि सेवाकाल के बाद अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है, जिसके तहत उन्हे सुबह सैर करने और साईकलिंग करने के लिए साईकिल, ट्रैकसूट व स्पोर्ट शूज दिये जाएं।
पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने सेवानिवृत जाने वाले कर्मचारियों के सेवाकाल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उप निरिक्षक जगबीर सिहं वासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी जींद, जो पुलिस विभाग में बतौर सिपाही दिनांक 31 जून 1981 को भर्ती हुए थे। जिनका पुलिस विभाग में सेवाकाल 40 साल का रहा है। इस दौरान उन्हें 25 प्रशंसा पत्र हासिल किए है। उप-निरिक्षक रामफल वासी संदलाना जिला हिसार जो पुलिस विभाग में दिनांक 14 जुलाई1989 को बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। पुलिस विभाग में इनका सेवाकाल 32 साल रहा है। इस दौरान इन्हें 42 प्रशंसा पत्र हासिल किए। बारबर राममेहर सिहं वासी सुभाष नगर रोहतक रोड जीन्द जो पुलिस विभाग में दिनांक 21 जुलाई1979 को बारबर के पद पर भर्ती हुए थे। पुलिस विभाग में इनका सेवाकाल 42 साल का रहा है। इस दौरान इन्हें 15 प्रशंसा पत्र हासिल किए।

Wednesday, June 30, 2021

June 30, 2021

खट्टर सरकार को हाईकोर्ट ने नोटिस भेज किया जवाब तलब

खट्टर सरकार को हाईकोर्ट ने  नोटिस भेज किया जवाब तलब, जाने क्या है पूरा मामला
चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार, वित्त आयुक्त और प्रधान सचिव, वित्त विभाग, प्रमुख सचिव, शिक्षा विभाग, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, हरियाणा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस मामले में दायर याचिका में प्राथमिक टीचरों ने गृह जिलों में स्टेशन अलाट करने की मांग की है।

 याचिका में बताया गया कि हरियाणा सरकार ने 2009 में जेबीटी टीचरों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। उनको साल 2010-11 में नियुक्ति देते समय स्टेशन के लिए उनके गृह जिला अलाट नहीं किया गया क्योंकि उनके गृह जिले में जेबीटी सीट पर गेस्ट टीचर कार्यरत थे। मामले में बहस के दौरान याची पक्ष के वकील विक्रम श्योराण ने बेंच को बताया कि 2017 में एक मामले में हाई कोर्ट ने गेस्ट टीचरों के पदों को रिक्त मानने के सरकार को आदेश दिए थे। उसी आदेश के तहत अभी याची टीचरों की मांग है कि जहां भी गेस्ट टीचर कार्यरत हैं उन पदों को रिक्त मान कर उन टीचरों को उनके गृह जिले या मनपसंद सेंटर अलाट किए जाएं जिनको 2010-11 में नियुक्ति देते समय गेस्ट टीचर के कार्यरत होने के कारण सेंटर अलाट नहीं किए गए थे।
June 30, 2021

तीन साल किया गंदा काम, अब उसकी छोटी बहन को भगा ले गया आरोपी

तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर तीन साल किया गंदा काम, अब उसकी छोटी बहन को भगा ले गया आरोपी
रेवाड़ी : रेवाड़ी में एक तलाकशुदा महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और अब आरोपी उसकी छोटी बहन को भगाकर ले गया है।
रेवाड़ी के धारुहेड़ा इलाके की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी जान पहचान पंजाब के पातना गांव के रहने वाले मनोज कुमार के साथ हुई थी। आरोपी उसके साथ तीन साल से दुष्कर्म कर रहा था।

महिला ने बताया कि उसके पति के साथ उसका तलाक हो चुका है। वह अपने बच्चों और छोटी बहन के साथ धारुहेड़ा में रह रही है। इसी दौरान उसकी मुलाकात मनोज के साथ हुई थी।
महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ तीन साल तक गलत काम किया। वह उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। अब आरोपी उसकी छोटी बहन को भगाकर ले गया है।
महिला ने कहा कि वह उसकी छोटी बहन, 50 हजार की नकदी और स्कूटी भी ले गया है। पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Tuesday, June 29, 2021

June 29, 2021

5 साल का नन्हा बालक 2 मिनट 15 सेकंड में गाकर सुना देता है शिवतांडव, पढ़ें नन्हे बच्चे के कारनामे

5 साल का नन्हा बालक 2 मिनट 15 सेकंड में गाकर सुना देता है शिव
तांडव, पढ़ें नन्हे बच्चे के कारनामे
कुरुक्षेत्र :  कुरुक्षेत्र जिले के हरगोविंद नगर एकता विहार का रहने वाला महज 4 साल 11 महीने का एक छोटा सा बच्चा हितेन कौशिक जिसकी यादाश्त इतनी तेज हैं कि इस छोटी सी उम्र में उसे सभी प्रदेशों की राजधानी व जिलों के नाम मुंहजबानी याद है। उसे प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के नाम तक पता है। इस नन्हे बच्चे को करीब 70 देशों व उनकी राजधानियों के नाम याद है। करीब पांच साल का यह नन्हा बालक हितेन पूरा शिव तांडव 2 मिनट 15 सेकंड में गाकर सुना देता है। नन्हे हितेन कौशिक का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भेजा गया है।
हितेन के पिता पंकज कौशिक नई दिल्ली के सरकारी स्कूल में गेस्ट टीचर है। पिता ने बताया कि इसी वर्ष हितेन का दाखिला स्कूल में करवाया है। घर पर ही वे हितेन को अभ्यास करवातें है। वह शिव तांडव के साथ हनुमान चालीसा का गुणगान भी अच्छी तरह से करता है। हितेन को सौरमंडल के ग्रहों के बारे में भी काफी जानकारी है।

वह सभी ग्रहों के नाम के साथ-साथ छोटे व बड़े ग्रह , ठंडे व गर्म ग्रह तथा पृथ्वी से दूर व नजदीक ग्रह आदि के बारे में पूरी जानकारी है। महाद्वीपों, पर्वतों, नदियों , भारत के पड़ोसी देश , हिंदी भाषा के व्याकरण संबंधी प्रश्न व पहाड़े सब आते हैं। पिता पंकज ने बताया कि हितेन को वे गाकर चीजों को याद करवातें है। इतनी कम उम्र में बच्चे की इस प्रतिभा को देखकर हर कोई कायल हो रहा है।
June 29, 2021

शिक्षा मंत्री ने कहा अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, 15 जुलाई तक बढ़ाई छुट्टियां

*शिक्षा मंत्री ने कहा अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, 15 जुलाई तक बढ़ाई छुट्टियां*

चंडीगढ़ : हरियाणा में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है कि 1 जुलाई से स्कूल नही खुलेंगे । हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है।  उन्होंने बताया कि स्कूलों की छुट्टियां 15 जुलाई तक आगे बढ़ा दी है।
उन्होंने कहा कि कोविड के मामले काफी कम हुए है स्थिति नियंत्रण में लेकिन अभी अभिभावकों और बच्चों में डर है। स्कूल खोलने का माहौल अभी बन नही पाया है इसलिए 15 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे।
SLC के मुद्दे पर भी शिक्षा मंत्री  ने कहा की  राईट टू एजुकेशन के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिले से इंकार नही किया जा सकता है। निजी स्कूलों की बात सही है साथ ही हाईकोर्ट में एसएलसी का पंजाब का केस लगा हुआ है उसका फैसला आने के बाद हरियाणा शिक्षा विभाग उस पर विचार करेगा।
June 29, 2021

खाते से एक लाख 84 हजार से अधिक ऑनलाइन ठगी

खाते से एक लाख 84 हजार से अधिक ऑनलाइन ठगी
-पुलिस ने किया केस दर्ज
जींद : ( संजय कुमार ) निर्जन गांव निवासी एक व्यक्ति के खाते से अज्ञात लोगों ने 1 लाख 84 हजार 866 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया है। निर्जन निवासी सतबीर ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसका खाता एसबीआई जींद लघु सचिवालय शाखा में है। उसने एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बनवाया हुआ है, जिसको उसने प्रयोग ही नहीं किया। 6 जनवरी 2021 को 87 हजार 48 रुपए, 6 अप्रैल को 97 हजार 818 रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से निकाल लिए जबकि उसका क्रेडिट कार्ड उसके पास है। इसका पता उसे तब लगा, जब वह अपने खाते से 29 जून को राशि निकलवाने के लिए गया था। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
June 29, 2021

राजस्व सम्पदाओं के लाल डोरा में स्वामित्व योजना को लेकर समिति गठित

राजस्व सम्पदाओं के लाल डोरा में स्वामित्व योजना को लेकर समिति गठित
चंडीगढ़ :  राज्य के विभिन्न राजस्व सम्पदाओं के 'आबादी देह' (लाल डोरा) में स्वामित्व योजना को कानूनी और वैधानिक मजबूती प्रदान करने की दृष्टि से हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने तीन विभिन्न अधिनियमों में आवश्यक संशोधनों व समावेश का मसौदा तैयार करने के लिए एसमिति का गठन किया है। योजना को वैधानिक मजबूती प्रदान करने की पहल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान की गई थी।

समिति की अध्यक्षता विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक रमेश चंद्र बिढान करेंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक अशोक मीणा, जींद उपायुक्त आदित्य दहिया, निदेशक, भू-अभिलेख सुश्री आमना तसनीम, करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव, हरियाणा लार्ज स्केल मैपिंग प्रोजेक्ट के मिशन निदेशक ले. जनरल (सेवानिवृत्त) गिरीश कुमार, डीडी एवं एसआईओ, एनआईसी दीपक बंसल, विकास एवं पंचायत विभाग संयुक्त निदेशक एमएल गर्ग, आरएस सोडी, डीडी, लीगल, श्री उत्तम ढालिया, डीडी, विकास एवं पंचायत विभाग और आर. के. गर्ग, राजस्व सलाहकार, एफसीआर कार्यालय इस समिति के सदस्य होंगे।

समिति में विभिन्न विभाग जैसे राजस्व, विकास एवं पंचायत विभाग और शहरी स्थानीय निकाय विभाग शामिल हैं, जो योजना को कानूनी ढांचा प्रदान करने के लिए पंजाब कॉमन लैंड्स (रेगुलेशन) एक्ट 1961, हरियाणा म्यूनिसिपल एक्ट, 1973 और हरियाणा नगर निगम अधिनियम, 1994 में संशोधन एवं समावेश का मसौदा तैयार करेंगे। यह 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त संजीव कौशल द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। अपने आदेश में कौशल ने कहा है कि सभी राजस्व सम्पदाओं के हरियाणा लार्ज स्केल मैपिंग प्रोजेक्ट (एचएएलएसएमपी) और सभी राजस्व सम्पदाओं (गांवों) में 'आबादी देह' (लाल डोरा) में स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के साथ योजना को कानूनी पृष्ठभूमि और क़ानून मजबूती प्रदान करना अनिवार्य हो गया था।

हालांकि 'आबादी देह' का नक्शा तैयार करने के संबंध में हरियाणा पंचायती राज नियम, 1995 की धारा 14 के साथ पठित हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 26 में प्रावधान है फिर भी विभिन्न निवासियों द्वारा संपत्ति के साथ-साथ 'पंचायत देह' के स्वामित्व वाले सार्वजनिक निगमों, जो उक्त अधिनियम के तहत गठित हैं, के शीर्षक के निर्धारण का कोई विवरण नहीं है।

यह भी देखा गया है कि शहरी स्थानीय निकायों के विभिन्न कानूनों में, विशेष रूप से पंचायत क्षेत्रों, जो बाद में नगरपालिका क्षेत्रों में विलय/शामिल हो गए, के पुराने लाल डोरा क्षेत्रों में स्थित संपत्तियों की स्थिति का निर्धारण के संबंध में कोई विशेष प्रावधान नहीं हैं। वर्तमान में, स्वामित्व योजना के तहत, उपरोक्त उल्लिखित प्रावधानों और नियमों का व्यापक रूप से पालन करते हुए 'आबादी देह' के नक्शे तैयार करने की पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाकर आपत्तियां आमंत्रित करके और उन पर निर्णय लेते हुए निवासियों और संबंधित पंचायत देह की स्वामित्व वाले विभिन्न सार्वजनिक निगमों के पक्ष में टाइटल डीड पंजीकरण अधिनियम, 1908 के तहत पंजीकृत किए जा रहे हैं।
June 29, 2021

वन टाइम रजिस्ट्रेशन ( CET) में आवेदन करने का कल अंतिम दिन

वन टाइम रजिस्ट्रेशन ( CET) में आवेदन करने का कल अंतिम दिन
चंडीगढ़ : प्रदेश के युवाओं के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना वन टाइम रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। भविष्य में ग्रुप सी व डी की भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। योजना के तहत जनरल वर्ग को 500 रुपये व आरक्षित वर्ग को 250 रुपये शुल्क देकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन के होने के पश्चात इसकी वैधता तीन साल तक मान्य रहेगी। वन टाइम रजिस्ट्रेशन योजना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के साथ ही जटिल भर्ती प्रक्रिया व बार बार भर्तियों के लिए फीस देने पर आर्थिक रूप से होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर इसकी शुरुआत की गई थी। उन्होंने कहा इस योजना की शुरुआत ने कर्मचारी चयन आयोग को भी काफी राहत देने का कार्य किया है। अब आयोग को एक ही उम्मीदवार के अलग अलग भर्तियों के लिए किए गए आवेदनों की बार बार जांच पड़ताल नही करनी होगी। वन टाइम रजिस्ट्रेशन योजना की सहायता से यह कार्य एक बार में ही हो जाएगा। इस योजना की शुरुआत से भर्ती प्रक्रिया में पारर्शिता व योग्यता के मानदंड को अधिक मजबूती मिलेगी। इस पोर्टल से खुद को रजिस्टर्ड करने के लिए परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है । वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद कंडीडेट को यूनिक आइडी नंबर प्राप्त होगा, जो हमेशा चलेगा।
June 29, 2021

सांपला-बेरी रोड पर अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू होगा

सांपला-बेरी रोड पर अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू होगा

रोहतक :  केंद्र्रीय परियोजनाओं में रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लोगों को भी जल्द ही विकास कार्यो को लेकर बड़ी सौगात मिलेगी। इसमें पिछले कई सालों से लंबित सांपला-बेरी रोड़ पर अंडर पास का निर्माण जल्द ही शुरु होगा। वहीं रोहतक समेत प्रदेश में नई ट्रेने चलाने के लिए भी रेल मंत्री को प्रस्ताव सौँपा गया है। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अनेक परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय सड़क परिवहन नितिन गडकरी मंत्री के बीच बैठक में कई परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई। इन केंद्रीय परियोजनाओं में सांपला-बेरी रोड़ पर अंडर पास के लिए मिली हरी झंडी को देखेते हुए इसका निर्माण जल्द ही शुरु होने की उम्मीद है।
June 29, 2021

विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ ने बॉक्सर सूरज रोहिल्ला राजपूत को किया सम्मानित

विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ ने बॉक्सर सूरज रोहिल्ला राजपूत को किया सम्मानित 

जींद : ( आरती शर्मा )  विश्व रोहिला राजपूत संघ की एक सभा का आयोजन जींद में रोहतक रोड पर स्थित रामनगर के ब्लू स्टार होटल में जींद जिला अध्यक्ष अमरदीप रोहिल्ला के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश रोहिला ने की । सभा में दिल्ली, यूपी, हरियाणा के जिले के पदाधिकारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में मातृ शक्ति, खेल जगत में समाज का नाम रोशन करने वाले ओलंपिक खेलों में चयनित बहादुरगढ़ के राहुल रोहिल्ला के परिवारजनों व जींद के जुलाना कस्बे के बॉक्सर सूरज रोहिला राजपूत के परिवारजनों सहित अन्य आये हुए गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया । 
सूरज रोहिल्ला ने बताया कि खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने एवं समाज का नाम रोशन करने पर पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया गया । सूरज रोहिल्ला का मानना है की रोहिल्ला राजपूत समाज की तरफ से मिला सम्मान मेरे लिए बड़ी बात है और इसका में सम्मान करता हूं । सूरज रोहिल्ला ने बताया कि सभी पदाधिकारियों से मिलकर बहुत खुशी हुई और अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने की और ज्यादा इच्छा जागृत हुई ।

कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के पदाधिकारियों द्वारा महाराजा रणबीर सिंह रोहिल्ला के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया ।
कार्यक्रम को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विश्व रोहिला राजपूत संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन रोहिला राजपूत, संस्थापक रविन्द्र रोहिला राजपूत, राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह रोहिला, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला श्रीमति अनीता रोहिला राजपूत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश रोहिला, राष्ट्रीय संरक्षक पृथ्वी सिंह रोहिला, प्रदेश अध्यक्ष रमेश रोहिला, उत्तरप्रदेश के कोषाध्यक्ष विपिन रोहिला राजपूत, जिला बागपत के सचिव प्रशांत रोहिला सहित अन्य कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया । इस दौरान सोनीपत से श्याम सुन्दर रोहिल्ला, रविन्द्र कुमार रोहिल्ला, गुड़गांव से अनिता रोहिल्ला, रोहतक से पूनम रोहिल्ला, अनिल रोहिल्ला, सीमा रोहिल्ला, कविता, तनू, संतोष, रमेश रोहिल्ला, नारायण रोहिल्ला, संदीप रोहिल्ला, राज सिंह रोहिल्ला, देवेन्द्र, डा. बलबीर रोहिल्ला, हरिप्रकाश, विमल, दिनेश, मोहन, नरेन्द्र, रोहताश, जगदीश, राधेश्याम, प्रदीप, नीरज, सुरेन्द्र, राजेश, विनित, गोविन्द राम, संजय रोहिल्ला आदि मौजूद रहे ।
June 29, 2021

हरियाणा रोडवेज ने कुरुक्षेत्र से जींद के लिए शुरू की बस सेवा, यह रहेगा समय

हरियाणा रोडवेज ने कुरुक्षेत्र से जींद के लिए शुरू की बस सेवा, यह रहेगा समय
कुरुक्षेत्र :  हरियाणा के कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो ने कई माह से बंद पड़े जींद रूट पर बस सेवा बहाल कर दी है। वही एक अतिरिक्त बस भी जींद रूट पर लगा दी गई है। जींद रोड पर बस सेवा शुरू होने से कुरुक्षेत्र से जींद तक के बीच में पढ़ने वाले लगभग 25 अड्डों के हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण करीब 2 माह से कुरुक्षेत्र डिपो ने अपने कई रूट बंद कर रखे थे। जिन्हें अब धीरे-धीरे खोला जा रहा है तथा यात्रियों को राहत दी जा रही है। कुरुक्षेत्र डिपो से लॉकडाउन से पहले एक ही बस जींद रूट पर सेवा देती थी। लेकिन अब बस सेवा बहाली के बाद एक और अन्य बस इसी रूट पर लगा दी गई है। इसके अलावा जींद डिपो ने भी अपनी कुरुक्षेत्र रुट पर बस को बंद कर रखी थीं। जिसे जींद डिपो ने भी अब खोल दिया है। अब कुरुक्षेत्र से जींद के लिए तीन बसों की अलग-अलग निर्धारित समय पर सेवा मिलेगी।

डीआई कुलदीप सिंह ने बताया है कि कुरुक्षेत्र डिपो ने 2 माह से बंद पड़े जींद रूट पर बस सेवा शुरू कर दी है। कुरुक्षेत्र डिपो से लेकर जींद डिपो तक 110 किलोमीटर पड़ता है। इस 110 किलोमीटर के सफर के बीच रोडवेज बस 25 अड्डों पर रूकती है। वही कुरुक्षेत्र से जींद तक 110 किलोमीटर पर ₹115 किराया है। उन्होंने बताया है कि कुरुक्षेत्र डिपो की पहली बस सुबह 7:20, दूसरी बस 10:20 पर रवाना होगी। इसके अलावा जींद डिपो की बस 11:20 पर कुरुक्षेत्र डिपो से रवाना होगी।
*कुरुक्षेत्र डिपो की दो व जींद डिपो की एक बस चलेगी*

रोडवेज डिपो कुरुक्षेत्र के महाप्रबंधक अशोक मुंजाल ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण लगभग 2 माह से जींद रूट पूर्ण तरह से बंद था। जिस कारण इस रूट पर पड़ने वाले 25 अड्डों के लोगों पर असर पड़ रहा था। अब जींद डिपो के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। अब डिपो कुरुक्षेत्र से दो और जींद डिपो की एक बस रोजाना अपने निर्धारित समय पर आवाजाही करेंगी। इससे बस में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
June 29, 2021

ओमप्रकाश कंडेला को खाप का प्रधान मानने से किया इनकार

ओमप्रकाश कंडेला को खाप का प्रधान मानने से किया इनकार 
-खाप प्रधान पद को लेकर कल हुए घटनाक्रम पर कंडेला गांव में पूर्व प्रधान टेकराम कंडेला समर्थकों ने की बैठक
जींद : ( संजय कुमार ) सोमवार को सर्वजातीय खाप कंडेला के पूर्व प्रधान टेक राम कंडेला समर्थकों ने बैठक कर कहा कि रविवार को गांव के कुछ लोगों द्वारा खाप का प्रधान ओमप्रकाश कंडेला को बनाया गया था, जिसे वे सिरे से खारिज करते हैं। इस बैठक की अध्यक्षता रणधीर सिंह ने की।
 बैठक में टेक राम समर्थकों ने कहा कि यह सब घटनाक्रम गांव के कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा गांव का भाईचारा खराब करने के लिए किया गया था। गांव व खाप को बदनाम करने की साजिश है, जिसके पीछे कुछ राजनीतिक व निजी स्वार्थ छुपा हुआ है। इन लोगों ने पहले भी खाप में ऐसा ही प्रोपगेंडा फैलाया था, जिसे बाद में कंडेला खाप की हुई पंचायत में सिरे से खारिज कर दिया था। अबकी बारी भी अपने निजी स्वार्थ के कारण ये लोग गांव में भाईचारा खराब करने पर तुले हुए हैं। 
रणधीर सिंह ने दावा किया कि आज की बैठक में सभी 36 बिरादरी के लोगों ने हिस्सा लिया तथा अपने विचार भी रखे। उन्होंने कहा कि कंडेला खाप का प्रधान चुने जाने का अधिकार सिर्फ कंडेला गांव के साथ-2 खाप के सभी गावों को हैं। किसान आंदोलन के चलते जल्द ही खाप का प्रधान चुनने को लेकर पंचायत बुलाई जाएगी, उसी में खाप प्रधान को लेकर विचार विमर्श करके नया खाप प्रधान का चयन किया जाएगा।  
इस बैठक में मुख्य रूप से महाबीर पूर्व सरपंच, हजूरा सिंह भाकियू प्रधान, विजेंद्र ऊर्फ काला नबरदार, प्रताप सिंह, धर्मपाल उर्फ भूरा, रमेश ब्लॉक समिति सदस्य, वेदपाल ठाकुर पूर्व ब्लाक समिति सदस्य, नंदी बाल्मीकि पूर्व पंच, अभेराम पूर्व पंच, हरकेश पूर्व पंच, राजेंद्र नंबरदार, राजेंद्र प्रधान गन्ना संघर्ष समिति, सुरेंद्र उर्फ काला नंबरदार, रणधीर सिंह, सुभाष धीमान, सुरेश धीमान, ईश्वर पंच, बलवान हरिजन, रामकेश पंडित, जीता पंडित, भीरा प्रजापत, सत्ता प्रजापत, कृष्ण बाल्मीकि, टेकराम नंबरदार, रणधीर ऊर्फ सौन्डी प्रधान, सुभाष डॉक्टर, छाजू राम प्रधान भाकियू, कृष्ण प्रधान युवा शक्ति, कर्मबीर, रोशन नंबरदार, वीरेंद्र, शुभम आदि उपस्थित रहे।
June 29, 2021

14 माह बाद 1 जुलाई से सड़कों पर उतरेंगी रोडवेज की वोल्वो, अभी 1850 बसें ऑनरूट

ऑनलाइन बुकिंग:14 माह बाद 1 जुलाई से सड़कों पर उतरेंगी रोडवेज की वोल्वो, अभी 1850 बसें ऑनरूट
चंडीगढ : हरियाणा राेडवेज अब अपने पूरे बेड़े को सड़क पर उतारने की तैयारी कर रहा है। हरियाणा राज्य परिवहन ने सभी रोडवेज डिपो के जीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अधिक से अधिक बसों को चलाएं, लेकिन यह भी ध्यान रखें कि बसें खाली भी न चलें।
फिलहाल रोडवेज की बसें पंजाब, यूपी, राजस्थान और नई दिल्ली जा रही हैं। रोडवेज के बेड़े में करीब 3500 बसें हैं। इनमें से करीब 1850 बसों का संचालन हो रहा है। यदि 50 फीसदी सवारी मिल गई तो ही वोल्वो बसें चलाई जाएंगी। टोटल वोल्वो बसें करीब 50 हैं, इनमें 18 नई खरीदी हैं, जबकि 32 पहले से हैं। वोल्वो बसें कोरोना काल में पूरी तरह से बंद रही। अब 14 महीने बाद 1 जुलाई से सड़कों पर उतरेंगी। विभाग ने पहले गुड़गांव-नई दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच वोल्वो चलाने का निर्णय लिया है।
इन बसों की बुकिंग ऑनलाइन होगी, जितनी भी बसों की बुकिंग होगी, उतनी ही चलाई जाएंगी। रोडवेज महानिदेशक वीएस दहिया ने बताया कि 1 से 27 जून तक बसों की बुकिंग ऑफलाइन की गई है। इस अवधि में 50,46,948 यात्रियों ने सफर किया है। बसों में बिना टैक्स के 36,45,39,855 रुपए की टिकटें कटी हैं।
*पड़ोसी राज्यों में बढ़ी बसों की आवाजाही*

हरियाणा व आसपास के राज्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज ने बसों की संख्या बढ़ाई है। अब उत्तर प्रदेश में रोजाना करीब 85 बसें, राजस्थान में 166 बसें, दिल्ली में 207 बसें, पंजाब में 129 बसें जा रही हैं। जबकि हिमाचल और उत्तराखंड में बसों का संचालन एक जुलाई से आधी क्षमता के साथ शुरू होना है। 27 जून तक प्रदेश में 1853 बसें औसतन रोजाना चल रही हैं। कई बार यह आंकड़ा थोड़ा बढ़ा भी है।
June 29, 2021

षड्यंत्र के तहत सीबीआई से मिलकर कांग्रेस ने ओमप्रकाश चौटाला को जेल करवाई : अभय सिंह चौटाला

षड्यंत्र के तहत सीबीआई से मिलकर कांग्रेस ने ओमप्रकाश चौटाला को जेल करवाई : अभय सिंह चौटाला
कहा-पहली एफआईआर में नाम नहीं था, कांग्रेस के सिर्फ पांच विधायक दुर्भावना को छुपाने के लिए मुझ से पूछ रहे सात प्रश्न
-नगरपरिषद/पालिका, पंचायत व जिला परिषद चुनाव अपने सिंबल पर लड़ेगी इनेलो
जींद : ( संजय कुमार ) सोमवार को इनेलो जिला जींद की जिलास्तरीय कार्यकर्ता बैठक जाट धर्मशाला जींद में आयोजित हुई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी का संगठन अन्य सभी राजनैतिक दलों से मजबूत एवं अनुशासित है। उन्होंने कहा आज प्रदेश की जनता मौजूदा गठबंधन सरकार से तंग है। आगामी पंचायत, जिला परिषद, नगरपरिषद व पालिका चुनाव इनेलो अपने दम पर पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी। 
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जनता ने कांग्रेस के शासन से दुखी होकर प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी सरकार को बहुमत दिया था, परंतु अब प्रदेश की जनता पहले से भी ज्यादा तंग है और इनेलो पार्टी से जुडऩे के लिए तत्पर है। प्रत्येक जिले में आज विभिन्न दलों को छोडक़र सैकड़ों कार्यकर्ता इनेलो पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहें है। 
इनेलो नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जान-बूझकर एक षड्यंत्र के तहत सीबीआई से मिलकर चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को जेल करवाने का काम किया था। आज कांग्रेसी नेता इस बात की झूठी सफाई देते फिर रहे हंै कि जिस समय जेबीटी भर्ती घोटाले का केस दर्ज हुआ उस समय प्रदेश में इनेलो की सरकार हुआ करती थी और दुर्भावना को छुपाने के लिए मुझ से सात प्रश्न पूछ रहे है। लेकिन मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि पहली एफआईआर में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का नाम नहीं था जो एक षड्यंत्र के तहत 2007 में 120बी के तहत दर्ज करवाया गया था। उस समय हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कांग्रेस से एक प्रश्न पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी भाजपा से मिली हुई या नहीं, इस बात का कोई भी कांग्रेसी जवाब नहीं दे पाएगा। क्योंकि अनेकों ऐसे उदाहरण है जो यह साबित करने के लिए काफी हैं कि कांग्रेस का भूपेन्द्र हुड्डा गुट अंदरखाते भाजपा से मिला हुआ है।
 सोमवार को नरवाना से बलराज दनौदा रिटायर्ड एडीओ ने अपने साथियों सहित जेजेपी पार्टी को छोडक़र इनेलो पार्टी का दामन थामा वहीं, पूर्व सरपंच कली राम दनौदा खुर्द ने भी इनेलो पार्टी में अपनी आस्था जताई। वहीं प्रदीप, विरेन्द्र, राजपाल करसिंधु आदि ने भी परिवार सहित जेेजेपी को छोडक़र इनेलो में आस्था जताई। किसान नेता नवीन झांझ, जस्सु संगतपुरा, मोहित ढुल आदि अपने युवा साथियों सहित जेजेपी को अलविदा कहकर इनेलो का दामन थामा। किसान नेत्री सुदेश कंडेला ने भी महिलाओं सहित इनेलो पार्टी में अपनी आस्था जताई।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, राष्ट्रीय संगठन सचिव श्याम सिंह राणा व जिला प्रभारी पूर्व विधायक ओमप्रकाश गोरा, पूर्व विधायक डा. सीता राम ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को मजबूत संगठन बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता विजेन्द्र रेढू ने किया। इस मौके पर सुमित्रा देवी प्रदेशाध्यक्ष महिला, सतीश जैन प्रदेशाध्यक्ष व्यापार, वेद सिंह मुंडे प्रदेशाध्यक्ष अनुसूचित, भगवती दहिया, सुबे सिंह लोहान सदस्य राज्य कार्यकारिणी उपस्थित रहे।

Sunday, June 27, 2021

June 27, 2021

पूर्व सरपंच ओमप्रकाश बने कंडेला सर्वखाप के प्रधान-विवाद भी हुआ, पंचायत से निकले ग्रामीण

पूर्व सरपंच ओमप्रकाश बने कंडेला सर्वखाप के प्रधान
-विवाद भी हुआ, पंचायत से निकले ग्रामीण
जींद, 27 जून ( संजय कुमार ) कंडेला खाप का प्रधान बनाए जाने को लेकर रविवार को गांव में पंचायत हुई, जिसमें ओमप्रकाश कंडेला को प्रधान चुना गया। लेकिन खाप के दो पूर्व प्रधानों सहित गांव के ही कुछ लाेगों ने ओमप्रकाश को प्रधान मानने से इंकार कर दिया। बीती 11 मार्च को भी ओमप्रकाश को खाप का प्रधान चुना गया था, लेकिन तीन दिन बाद ही 14 मार्च को खाप के चबूतरे पर हुई पंचायत में उन्हें प्रधान मानने से इंकार कर दिया था और प्रधान का पद खाली मान लिया था। अब फिर उन्हें प्रधान चुने जाने पर विवाद खड़ा हो गया है।
रविवार को गांव की चौपाल में निवर्तमान सरपंच अजमेर वाल्मीकि की अध्यक्षता में हुई, जिसमें खाप का प्रधान बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्षता कर रहे अजमेर सरपंच ने कहा कि खाप के प्रधान का पद गैरराजनीतिक होगा और प्रधान को पद की मर्यादा को बनाए रखते हुए काम करना होगा। पंचायत में मौजूद लोगों ने ओमप्रकाश को सर्वजातीय कंडेला खाप का प्रधान बनाने का ऐलान किया। उनके नाम का ऐलान होते ही कुछ लोग नाराज होकर पंचायत से उठकर चले गए। वहीं, ओमप्रकाश कंडेला ने सबका आभार जताते हुए कहा कि वे प्रधान पद की मर्यादा बनाकर रखेंगे। खाप के सभी गांवों में युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर शिक्षा और खेल दोनों है जरूरी, को लेकर अभियान भी चलाएंगे। 
पंचायत में पूर्व सरपंच महाबीर व रणधीर, राजबीर नंबरदार, ब्लाक समिति सदस्य विकास, बलजीत सिंह, राज सिंह, गुड्डू, रतन सिंह, राजेश, ईश्वर, जगदीश वाल्मीकि, सुनील कंडेला आदि ग्रामीण मौजूद थे। वहीं, भाकियू प्रधान हजूरा सिंह, प्रताप सिंह व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि गिनती के कुछ लोगों ने पूर्व योजना के तहत इकट्ठे होकर ओमप्रकाश को प्रधान चुना है, जो सही नहीं है। खाप में शामिल सभी गांवों के 36 बिरादरी के लोगों की मौजूदगी में प्रधान का चयन किया जाना चाहिए था। खाप के पूर्व प्रधान टेकराम कंडेला ने भी कहा कि उन्हें पंचायत की कोई जानकारी नहीं थी और ओमप्रकाश को प्रधान मानने से इंकार कर दिया।
*-टेकराम बोले: किसान आंदोलन के बाद लेंगे फैसला*
कंडेला खाप के पूर्व प्रधान टेकराम कंडेला ने कहा कि उन्होंने 14 मार्च को खाप के चबूतरे पर अपना इस्तीफा सौंप दिया था। तब पंचायत ने इस्तीफा मंजूर न करके खाप प्रधान बने रहने का आग्रह किया था। लेकिन वह दोबारा प्रधान बनने के इच्छुक नहीं हैं। रविवार को आेमप्रकाश को प्रधान चुने जाने पर टेकराम कंडेला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोगों ने इकट्ठे होकर अपनी मर्जी से प्रधान बना दिया है। वे ओमप्रकाश को प्रधान नहीं मानते हैं। खाप के सभी गांवों और 36 बिरादरी के लोग शामिल नहीं थे। उन्हें भी इस पंचायत के बारे में पता नहीं था। अभी वह किसान आंदोलन में व्यस्त हैं। किसान आंदोलन खत्म होने के बाद खाप के प्रधान पर सभी गांवों की मीटिंग में कोई फैसला लिया जाएगा। टेकराम ने कहा कि सत्ता पक्ष व विपक्ष के कुछ लोग कंडेला खाप को कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए जाएंगे। टेकराम के साथ मौजूद हजूरा सिंह, प्रताप सिंह, राजपाल नंबरदार, अभेराम पंच, हवा सिंह, रामनिवास, हरकेश पंच ने भी ओमप्रकाश को प्रधान मानने से इंकार कर दिया।
--टेकराम को प्रधान मानने की बात कह पंचायत से निकले ग्रामीण-
पंचायत में जब ओमप्रकाश को प्रधान बनाने की बात कही तो कुछ लोगों ने कहा कि वे टेकराम कंडेला को ही खाप का प्रधान मानते हैं। गांव के हजूरा सिंह, हरकेश पंच, अभेराम पंच, धर्मपाल अन्य लोगों ने कहा कि पंचायत में 36 बिरादरी और खाप के सभी गांवों के लोग शामिल नहीं हैं। ये सभी लोग टेकराम को ही प्रधान मानने की बात कहकर पंचायत से उठकर निकल लिए। इससे माहौल में गर्मी भी आ गई। इन लोगों ने यह भी कहा कि ओमप्रकाश को चौपाल में प्रधान चुनने के बजाय पड़ोस की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई, जो पंचायत का अपमान है। इसके बाद पंचायत में बाकी बचे लोगों ने ओमप्रकाश कंडेला को ही दोबारा खाप प्रधान नियुक्त कर दिया।
June 27, 2021

मोदीजी जब आप रैलियां कर रहे थे, मैं ऑक्सीजन के लिए लड़ रहा था रो रहा था-गिड़गिड़ा रहा था: केजरीवाल

मोदीजी जब आप रैलियां कर रहे थे, मैं ऑक्सीजन के लिए लड़ रहा था रो रहा था-गिड़गिड़ा रहा था: केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर से बवाल शुरु हो गया है. ताजा बवाल ऑक्सीजन संकट को लेकर है।
ऑक्सीजन संकट पर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके बाद सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच रार छिड़ गई है।
दिलचस्प बात तो यह है कि जिस रिपोर्ट के आधार पर भाजपा नेता केजरीवाल सरकार को घेर रहे हैं, वैसी किसी रिपोर्ट की बात से ही सरकार इंकार कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस वार्ता बुलाई और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऑडिट से यह बात सामने आई है कि दिल्ली सरकार की मांग पर आवश्यक्ता से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन आपूर्ति कर दी गई। ये आपूर्ति देश के दूसरे 12 राज्यों के ऑक्सीजन के कोटे को काट कर दिया गया।
पात्रा ने कहा कि ये सिर्फ झूठ नहीं बल्कि महाझूठ था, जो केजरीवाल सरकार ने बोला। ये महाझूठ अब जाकर सामने आया है, ये सबसे बड़ा अपराध है।
पात्रा ने कहा कि ऑक्सीजन जैसी चीज पर भी कोई सियासत कर सकता है, ये अब जाकर देखने को मिला है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए दिल्ली सरकार ने पूरे देश में झूठ फैलाने का काम किया।
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तो सबसे पहले ऐसी किसी रिपोर्ट के होने से इंकार कर दिया।
सिसोदिया ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता जिस रिपोर्ट की बात कर रहे हैं, वैसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं। भाजपा इस मामले पर झूठ फैला रही है।
हमें यह जानकारी मिली है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑक्सीजन कमेटी बनाई है, हमने कई सदस्यों से बात की है और सब ने एक ही बात कहा है कि उन्होंने ऐसी किसी भी रिपोर्ट को अप्रूवल नहीं दिया है।
सिसोदिया ने पात्रा से पूछा कि जब कमेटी ने ऐसी कोई रिपोर्ट दी ही नहीं है तो ये बीजेपी वाले कौन से रिपोर्ट की बात कर रहे हैं ! अभी जब पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो भाजपाईयों को इस तरह के षड़यंत्र नहीं करना चाहिए।
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर ट्वीटर के जरिए अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मेरा गुनाह क्या है, यही न कि मैंने अपने 02 करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा।
बिना नाम लिए पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब आप चुनावी रैलियां कर रहे थें, तब मैं ऑक्सीजन का इंतजाम कर रहा था। लोगों को ऑक्सीजन दिलवाने के लिए मैं लड़ा, रोया और गिड़गिड़ाया।
केजरीवाल ने कहा कि लोगों ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से अपने बहुत सारे लोगों को खोया है, उन्हें झूठा मत कहिए। उन्हें बहुत बुरा लग रहा है।