Breaking

Sunday, August 28, 2022

August 28, 2022

गणेश स्थापना पर बुधवार-चतुर्थी का शुभ संयोग:300 साल बाद गणेश चतुर्थी पर लंबोदर योग, 31 अगस्त को वो योग भी जिसमें पार्वती ने मिट्टी के गणेश बनाए थे

गणेश स्थापना पर बुधवार-चतुर्थी का शुभ संयोग:300 साल बाद गणेश चतुर्थी पर लंबोदर योग, 31 अगस्त को वो योग भी जिसमें पार्वती ने मिट्टी के गणेश बनाए थे

31 अगस्त को आ रही गणेश चतुर्थी कई मायनों में बहुत खास है। अकेले चतुर्थी ही शुभ नहीं है बल्कि 31 अगस्त से 9 सितंबर के बीच 7 दिन अच्छे योग भी बन रहे हैं। इन सात दिनों में आप सिर्फ गणपति की पूजा ही नहीं, बल्कि अपने लिए कई शुभ काम जैसे नए बिजनेस की शुरुआत से लेकर घर और वाहन खरीदने तक के काम कर सकते हैं। देश के जाने-माने विद्वानों ने इन 10 दिनों के वो 7 शुभ मुहूर्त बताए हैं, जो आपके लिए खास हो सकते हैं।
31 अगस्त के खास होने 2 बड़े कारण

पहला कारण तो ये है कि इस साल वो सारे योग-संयोग बन रहे हैं, जो गणेश जी के जन्म पर बने थे। दिन बुधवार, तिथि चतुर्थी, नक्षत्र चित्रा और मध्याह्न काल यानी दोपहर का समय। ये ही वो संयोग था जब पार्वती जी ने मिट्टी के गणेश बनाए थे और शिव जी ने उसमें प्राण डाले थे। इसके अलावा भी कुछ दुर्लभ और शुभ योग बन रहे हैं जो 31 अगस्त से 9 सितंबर तक गणेश उत्सव के दौरान रहेंगे।

इस गणेश उत्सव में एक खास बात ये भी है कि इन 10 दिनों में रोज कोई शुभ योग बन रहा है, जिसमें आप इन्वेस्टमेंट से लेकर व्हीकल खरीदी तक कई शुभ काम कर सकेंगे। साथ ही, एक ऐसा दुर्लभ योग भी बन रहा है जो पिछले 300 सालों में नहीं बना। इन सारे योगों के बारे में हमने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय मुंबई, तिरुपति और पुरी के ज्योतिषाचार्य असि. प्रो. जी. सागर रेड्डी, डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव और डॉ. गणेश मिश्र से बात की। जानिए, उनकी नजर में ये गणेशोत्सव किन कारणों से बहुत खास बन रहा है।
डॉ. गणेश मिश्र कहते हैं, इस बार गणेश उत्सव के दौरान नवमी तिथि घट रही है। फिर भी गणपति महोत्सव पूरे 10 दिनों का ही रहेगा। इन दिनों सूर्य, बुध, गुरु और शनि अपनी ही राशियों में रहेंगे। पिछले 300 सालों में ऐसा नहीं हुआ। इस संयोग में फ्लैट बुक करना, प्रॉपर्टी, ज्वेलरी या व्हीकल खरीदी हो या फिर कोई टोकन मनी देना चाह रहे हैं तो इसके लिए सात शुभ मुहूर्त मिलेंगे।

सितारों की बात करते हुए डॉ. गणेश मिश्र ने कहा कि इस बार गुरु ग्रह से देह स्थूल योग बन रहा है। इसे आसान भाषा में लंबोदर योग भी कहते हैं। जो कि गणेश जी का ही एक नाम है। साथ ही गणपति के जन्म काल के वक्त वीणा, वरिष्ठ, उभयचरी और अमला नाम के योग भी बनेंगे। इन पांच राजयोगों के बनने से इस बार गणेश स्थापना बेहद शुभ रहेगी।
असि. प्रो. जी. सागर रेड्डी बताते हैं कि गणेश चतुर्थी से ही अगले 10 दिन तक खरीदारी के लिए कई शुभ योग बन रहे हैं। इसके बाद 10 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू हो जाएगा। महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर गणेश चतुर्थी को अबूझ मुहूर्त मानते हैं, क्योंकि गणपति पूजा से हर दोष खत्म होता है इसलिए गणेश जी की जन्म तिथि और नक्षत्र पर हर तरह की खरीदारी, नई शुरुआत, निवेश और लेन-देन करना शुभ होता है।

गणेशोत्सव के बाकी दिनों के बारे में इनका कहना है कि इस दौरान सर्वार्थसिद्धि, राजयोग और रवियोग बनने से नौ दिन शुभ संयोग रहेंगे। इनमें भी सात मुहूर्त ऐसे होंगे जिनमें प्रॉपर्टी और ज्वेलरी से लेकर व्हीकल तक हर तरह की खरीदी करना फायदेमंद होगा।
डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव का कहना है, 31 को गणपति स्थापना के साथ तीज-त्योहारों का दौर भी शुरू हो जाएगा। गणेश चतुर्थी के अगले दिन ऋषि पंचमी रहेगी। सुहागनें इस दिन भी व्रत-उपवास रखकर सप्त ऋषियों की पूजा करेंगीं। फिर शुक्रवार को भगवान कार्तिकेय की पूजा होगी। शनिवार को दूर्वाष्टमी होने से गणेश मंदिरों में दूर्वा से विशेष पूजा और श्रंगार किया जाएगा। इस दिन राधाष्टमी व्रत भी रहेगा।
रविवार को नवमी तिथि का क्षय होगा। फिर, सोम, मंगल और बुध तीनों दिन भगवान विष्णु की पूजा के रहेंगे। इनमें सोमवार को दस अवतारों की पूजा, मंगलवार को एकादशी व्रत और बुधवार को वामन अवतार का प्राकट्योत्सव मनेगा। गुरुवार को प्रदोष व्रत के साथ शिव-पार्वती पूजा रहेगी। आखिरी दिन अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन होगा।

मिट्टी के गणेश किस रूप में बनाएं और कौन सा रूप घर, दुकान, ऑफिस और फैक्ट्रियों के लिए शुभ है। इस पर हमने देश के जाने-माने विद्वानों से बात की तो पता चला कि सिद्धि विनायक रूप की मूर्ति घर में स्थापित करनी चाहिए। विघ्नेश्वर गणेश ऑफिस और दुकानों के लिए और महागणपति की स्थापना कारखानों के लिए शुभ है। इन तीनों रूप कैसे होते हैं ये जानने के लिए (यहां पढ़ें पूरी स्टोरी)

31 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर घरों में मिट्टी के गणेश जी स्थापित किए जाएंगे। । गणेश उत्सव में अभी 3 दिन बाकी हैं, आज ही अपने घर के लिए मिट्टी के गणेश बना लें, 2 से 3 मूर्ति को सूखने में लगेंगे और फिर आप इसका डेकोरेशन कर सकेंगे। तो, इस गणेश उत्सव में आप अपने घर में खुद मिट्टी के गणेश बनाएं और स्थापित करें।

Saturday, August 27, 2022

August 27, 2022

FIFA ने दी बड़ी राहत, भारतीय फुटबॉल संघ से बैन हटा, भारत में ही होगा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप

FIFA ने दी बड़ी राहत, भारतीय फुटबॉल संघ से बैन हटा, भारत में ही होगा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप

नई दिल्ली : फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर लगाए गए बैन को हटा दिया है। साथ ही भारत को फिर से अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी सौंप दी है। एआईएफएफ की कार्यकारी समिति द्वारा दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद फीफा ने यह फैसला किया है।
भारतीय फुटबॉल पर छाया संकट संकट समाप्त हो गया है। फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर लगाए गए बैन को हटा दिया है। साथ ही भारत को फिर से अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी सौंप दी है।
एआईएफएफ के कार्यकारी समिति द्वारा दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद फीफा ने यह फैसला किया है। फीफा और एएफसी  एआईएफएफ में परिस्थितियों की निगरानी करना जारी रखेंगे और समय पर चुनाव कराने में एआईएफएफ का समर्थन करेंगे।
*सुप्रीम कोर्ट के नए निर्णय से हुआ बदलाव*

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के कामकाज की संचालन करने वाली तीन सदस्यीय समिति (COA) को भंग करने का आदेश दिया। साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया था कि एआईएफएफ के रोजाना के कामकाज को कार्यवाहक महासचिव संभालेंगे.साथ ही कोर्ट ने एआईएफएफ की कार्यकारी समिति कार्यकारी समिति के भी गठन का फैसला किया था।
इस समिति में 23 सदस्य होंगे जिनमें छह खिलाड़ी (दो महिला खिलाड़ी) होंगे। यही नहीं कोर्ट ने 28 अगस्त को होने वाले चुनाव को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का भी आदेश दिया है ताकि मतदाता लिस्ट में बदलाव और नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो सके।
*16 अगस्त को लगाया गया था बैन*

फीफा ने तीसरी पार्टी के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए 16 अगस्त को एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब फीफा ने आधिकारिक बयान में कहा था, 'फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है। यह फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
बैन हटने के बाद अब 11-30 अक्टूबर 2022 तक होने वाला FIFA अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 भारत में पुराने कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा।
August 27, 2022

बस किराए पर ले हक लेने चंडीगढ़ पहुंची छात्राएं, अधिकारी दफ्तर छोड़ भाग गए

बस किराए पर ले हक लेने चंडीगढ़ पहुंची छात्राएं, अधिकारी दफ्तर छोड़ भाग गए

पंचकूला / चंडीगढ़ : सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को लेकर भले ही संजीदा हो लेकिन कुछ विभाग कुछ अधिकारी बेटियों को लेकर कितना संजीदा है इसकी बानगी आज देखने को मिली पंचकूला सेक्टर 22 के डायरेक्टरेट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हरियाणा विभाग में जहा पर सफीदों गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की 45 छात्राएं 200 किलोमीटर दूर से बस लेकर अपनी मांग पत्र लेकर पहुंची। विडंबना रही सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कोई भी अधिकारी उनसे नहीं मिला।

 इस मौके पर छात्राओं ने बताया कि पिछले 4 साल से वह सफीदों कॉलेज में पढ़ रहे हैं फाइनल ईयर में 6 महीने की ट्रेनिंग होती है उनके कोर्स के सिर्फ 2 महीने बचे हैं लेकिन उन्हें ट्रेनिंग नहीं कराई गई है जबकि कोर्स पूरा होने को है। इसके अलावा 4 साल का स्टायफंड अभी तक छात्राओं को नहीं मिला है फार्म भरा लिए जाते हैं डिटेल ले ली जाते लेकिन कोई पैसा खाते नहीं आ रहा। छात्राओं को अपने हॉस्टल से कॉलेज में जाने के लिए 6 से 7 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है सरकार ने पास तो बना दिए लेकिन ना तो प्राइवेट बसें वहां रुकती और अलग से बस लगाना तो दूर की बात है जबकि एडमिशन के वक्त कहा गया था कि आप लोगों को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दी जाएगी इसके अलावा छात्राओं ने बताया कि उनका हॉस्टल भी प्राइवेट है उसके लिए भी कहा गया था अभी जेब से पैसा भरो आपको बाद में पैसा दिलवा दिया जाएगा लेकिन अब विभाग इस से भी मुंह मोड़ रहा है। इसकी वजह से छात्राएं अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। 
छात्रों की समस्याएं यहीं खत्म नहीं हुई उन्होंने डायरेक्टर से मिलने का समय मांगने के लिए फोन किया फोन नहीं उठाया गया बाद में जब वे 16000 में बस भाड़े पर लेकर पंचकूला 11 बजे ऑफिस में पहुंचे तो उन्हें मीटिंग हॉल में बैठा दिया गया और शाम के 5 बजे तक चाय पानी कुछ नहीं दिया गया ना ही किसी भी अधिकारी ने उनसे मिलने की जहमत उठाई ना ही मौके पर मौजूद किसी भी स्तर के अधिकारी ने उनको कोई संतुष्ट सा आश्वासन दिया। 5 बजे दफ्तर बंद करते वक्त उनको दफ्तर से बाहर निकाल दिया गया जबकि छात्राएं लिखित में आश्वासन चाहती थी। उनका कहना था कि वे सब गरीब घरों की बच्चियां है ₹16000 खर्च करके यहा पर पहुंची हैं दोबारा से आना उनके लिए असंभव है। लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं कहीं वह कहा जाए किसको अपना दुखड़ा सुना। 
लोग चंडीगढ़ बड़ी आशाएं लेकर आते हैं उस उम्मीद से आते हैं के यहा तो उनकी सुनवाई होगी उनकी समस्या का समाधान होगा लेकिन आज जो तस्वीर सामने आई उसमें मानवता को झकझोर कर रख दिया है इन बेटियों के साथ जो हुआ उसकी गुहार उन्होंने स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज से लगाई हैं उन्होंने कहा है उन्हें इंसाफ दिलाया जाए और उनकी पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने सरकार मदद करे।

Friday, August 26, 2022

August 26, 2022

गिरफ्तार हो सकती है सपना चौधरी! हरियाणा रवाना हुई लखनऊ पुलिस

गिरफ्तार हो सकती है सपना चौधरी! हरियाणा रवाना हुई लखनऊ पुलिस

हरियाणा की जानी मानी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की मुश्किलें एक बार फिर बढती नजर आ रही है। अब गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है। बताया जा रहा है कि सपना चौधरी को जल्द ही लखनऊ पुलिस अरेस्ट कर सकती है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ की (एससीजीएम) कोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर कर दिया। वह वारंट डांस का कारक्रम निरस्त करने और टिकट का पैसा न लौटाने के मामले में कोर्ट से गैरहाजिर रहने को लेकर जारी किया गया है। सपना ने 10 मई को इस मामले में सरेंडर कर अंतरिम जमानत ली थी। 8 जून को सपना की नियमित जमानत भी सशर्त स्वीकार की गई थी। इस मामले में सुनवाई थी। किंतु सपना कोर्ट में पेश नहीं हुई। इस पर अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया। कोर्ट में सपना की तरफ से हाजिरी माफी की अर्जी भी नहीं दी गई। जबकि अन्य अभियुक्तों की तरफ से हाजिरी माफी की याचिकाएं लगाई गईं थी। अब अगली तारीख 30 सितंबर है।
August 26, 2022

चोरी की 5 बाइक के साथ गिरफ्तार:जींद और बरवाला से चुराई थी; CIA ने अपोलो रोड से पकड़ा

चोरी की 5 बाइक के साथ गिरफ्तार:जींद और बरवाला से चुराई थी; CIA ने अपोलो रोड से पकड़ा

जींद : हरियाणा के जींद और बरवाला से बाइक चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की 5 बाइक बरामद हुई है। पहचान गांव खरक जाटान निवासी अंकेश उर्फ छोटा के तौर पर हुई है।
जींद के अपोलो रोड पर सीआईए स्टाफ आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान एक युवक बाइक पर सवार होकर आया। जब युवक से बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो वह आनाकानी करने लगा। पूछताछ में सामने आया कि बाइक चोरी की है। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान गांव खरक जाटान निवासी अंकेश उर्फ छोटा के रूप में बताई।
*अपोलो रोड से किया गिरफ्तार*

अंकेश ने बताया कि उसने अब तक पांच बाइकों को चोरी किया है। पुलिस ने अंकेश की निशानदेही पर पांचों बाइकों को बरामद कर लिया है। सीआईए थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि अंकेश को अपोलो रोड से चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है। अंकेश ने बरवाला, जींद क्षेत्र से पांच बाइकों को चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है।
*यहां से की पांच बाइकें चोरी*

अंकेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने गत 16 अगस्त को रेलवे रिहायशी क्वार्टर से बाइक को चोरी किया। गत 18 अगस्त को उसने बरवाला से बाइक को चोरी किया था। 19 तथा 21 अगस्त को उसने रेलवे थाना क्षेत्र से दो बाइकों को चोरी किया था। 24 अगस्त को उसने नरवाना क्षेत्र से बाइक को चोरी किया था।
August 26, 2022

पीए सुधीर सांगवान ने कबूला जुर्म, रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई आई सामने

पीए सुधीर सांगवान ने कबूला जुर्म, रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई आई सामने

हिसार : सोनाली फोगाट मर्डर केस में शुक्रवार को गोवा पुलिस ने टिकटॉक स्टार के पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान और उसके साथ सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सुधीर सांगवान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गोवा पहुंचने के बाद सुखविंदर पार्टी के बहाने सोनाली को नॉर्थ गोवा के कर्ली रेस्तरां में लेकर गया था। वहां पर सोनाली के पानी में सुधीर सांगवान ने कुछ मिला दिया था। पुलिस ने कहा, "पानी पीने के बाद सोनाली की तबियत बिगड़ने लगी थी। जिसके बाद सुखविंदर और सुधीर सांगवान उन्हें होटल वापस लेकर गए। यहीं से वह दोनों बीजेपी नेता को अंजुना के अस्पताल में लेकर गए थे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।" उन्होंने आगे कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारण का जिक्र नहीं किया गया है। सोनाली की मौत का सही कारणविसरा, हिस्टोपैथोलॉजिकल और सीरोलॉजिकल रिपोर्ट की रासायनिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि , सबूतों को नष्ट करने और गवाहों को प्रभावित करने की संभावना से बचने के लिए सुधीर सांगवान और सुखविंदर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।"
बता दें कि 22 अगस्त को सोनाली फोगाट गोवा पहुंची थीं और 23 अगस्त की सुबह बीजेपी नेता का दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबर सामने आई थी। हालांकि सोनाली के परिवार ने इस हत्या को साजिश बताया था और उनके भाई रिंकू ढाका ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। साथ ही रिंकू ने आरोप लगाया था कि सुधीर लंबे समय से सोनाली के साथ रेप कर रहा था और उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। इस सच्चाई के सामने आने के बाद लोगों के होश उड़ गए थे।
August 26, 2022

जींद में भिवानी रोड किया जाम:गलियों में सीवरेज का पानी भरने से भड़के वाल्मीकि कॉलोनी के लोग; पुलिस की नहीं सुनी

जींद में भिवानी रोड किया जाम:गलियों में सीवरेज का पानी भरने से भड़के वाल्मीकि कॉलोनी के लोग; पुलिस की नहीं सुनी

जींद : परेशान लोगों ने जींद-भिवानी रोड पर रस्सी बांध कर वाहनों का आवागमन रोक दिया। फिर रोड पर धरना दिया।
हरियाणा के जींद में वाल्मीकि बस्ती में पिछले कई दिनों से सीवरेज का गंदा पानी गलियों में भरा है। शुक्रवार को कॉलोनी के लोगों ने इसको लेकर जींद भिवानी रोड को जाम कर दिया। लोगों ने सड़क के बीचों-बीच बैठकर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेताया कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन कॉलोनी वासियों ने उनकी नहीं सुनी।
वाल्मीकि बस्ती में पिछले कई दिनों से सीवरेज पानी खड़ा हुआ है। जिससे कॉलोनी के लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को कॉलोनी के लोग जींद भिवानी मार्ग पर आ गए और अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। कॉलोनी के लोगों ने कहा कि सीवरेज युक्त पानी पूरा दिन गलियों में खड़ा रह रहा है जिससे इस पानी में मच्छर पनप रहे और कॉलोनी में बीमारी फैलने का खतरा बन गया है।
*वाल्मीकि कॉलोनी में गलियां गंदे पानी के तालाब में बदल चुकी हैं।*
इसके अलावा सीवरेज पानी से उठने वाली बदबू से उनका कॉलोनी में रहना भी मुहाल हो गया है। समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिसके चलते मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। जाम लगने की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन वाल्मीकि बस्ती के लोग जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। कॉलोनी वासियों ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे।
August 26, 2022

कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने दिया पार्टी से इस्तीफा

कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने दिया पार्टी से इस्तीफा

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।
*भारी मन से लिया फैसला- आजाद*

आजाद ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने सोनिया गांधी को पांच पेज की लंबी चिट्ठी भी लिखी है। आजाद ने चिट्ठी में लिखा कि मैंने भारी मन से कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया है। आजाद ने लिखा, 'बहुत खेद के साथ मैंने कांग्रेस से अपना सालों पुराना रिश्ता संबंध तोड़ने का फैसला किया।' उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने पार्टी चलाने वाली मंडली के संरक्षण में इच्छाशक्ति और क्षमता खो दी है। 'भारत जोड़ी यात्रा' शुरू करने से पहले नेतृत्व को 'कांग्रेस जोड़ी यात्रा' करनी चाहिए थी।
*प्रचार कमेटी के चेयरमैन पद से दिया था इस्तीफा*

बता दें कि हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में प्रचार कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने के मात्र दो घंटे बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा कहा जाता है कि आजाद कमेटियों के गठन को लेकर खुश नहीं थे। उनका कहना था कि कमेटियां बनाते समय उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया। बताया जा रहा है कि आजाद पहले ही हाईकमान को कह चुके थे कि वह जम्मू-कश्मीर की कोई जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। हालांकि पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।
August 26, 2022

सोनाली फोगाट की मौत में बड़ा मोड़: गोवा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस, पैक्ड डेड बॉडी की तस्वीरें आईं सामने

सोनाली फोगाट की मौत में बड़ा मोड़: गोवा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस, पैक्ड डेड बॉडी की तस्वीरें आईं सामने

हिसार : बीजेपी नेत्री और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट की मौत में अब बड़ा मोड़ सामने आया है। दरअसल, गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत को लेकर दो लोगों (पीए व एक अन्य व्यक्ति) के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं, सोनाली का पोस्टमार्टम हो गया है और अब उनकी डेड बॉडी गोवा से एयरलिप्ट होके दिल्ली के लिए रवाना की जा रही है।
*दिल्ली के रास्ते हिसार आएगी सोनाली की डेड बॉडी*
दिल्ली आने के बाद सोनाली की डेड बॉडी को हिसार लाया जाएगा। परिवार वालों की माने तो पोस्टमार्टम में सोनाली के शरीर में अंदरूनी चोट के निशान मिले हैं। बतादें कि, सोनाली के परिवार वाले शुरू से ही हत्या होने की बात कहते आ रहे हैं। परिवार वालों का कहना है कि सोनाली को गोवा हत्या करने के लिए ही लाया गया। सोनाली के भाई ने तो रेप करने का भी आरोप लगाया है।
*गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- उच्चस्तरीय जांच हो*

इधर, सोनाली फोगाट की मौत पर अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया है। विज ने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवार के लोग काफी संगीन आरोप लगा रहे हैं। उसकी उच्चस्तरीय जांच होना ही चाहिए ताकि सच सामने आ सके। गोवा सरकार को जांच करनी चाहिए।

Thursday, August 25, 2022

August 25, 2022

सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला चुनावों की घोषणा के बाद : ओ.पी. धनखड़

दिल्ली में बैठक के बाद बोले प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़

सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला चुनावों की घोषणा के बाद

नई दिल्ली :  जिला परिषद और पंचायत चुनाव में सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की बुधवार को दिल्ली में मैराथन बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल व संसदीय बोर्ड की नवनियुक्त सदस्य सुधा यादव की उपस्थिति में देर सायं तक हरियाणा भवन में चली इस बैठक में जिला प्रभारियों की रिपोर्ट पर चर्चा करने के बाद यही निर्णय लिया गया कि सिंबल पर चुनाव लड़ने के संबंध में फैसला चुनाव घोषणा के बाद ही लिया जाए। बुधवार को हुई बैठक में पंचायतीराज चुनाव को लेकर बनाए गए जिला प्रभारियों की कार्यकर्ताओं से हुई रायसुमारी की रिपोर्ट पर गहन चिंतन किया गया और अंतिम निर्णय चुनाव समिति पर छोड़ दिया गया।बैठक निर्धारित समय पर चार बजे शुरू हुई। सबसे पहले जिन मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अन्य पार्टी पदाधिकारियों को जिला प्रभारी के रूप में रायसुमारी की जिम्मेदारी दी गई थी, उनसे एक-एक करके रिपोर्ट ली गई और उनसे पूछा गया कि कार्यकर्ताओं के मन में क्या है? सभी ने लिखित में तैयार की गई रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, के सामने रख दी। रिर्पोटों को देखने के बाद एक-एक प्रभारी से क्रमशः चर्चा की गई। 
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने पत्रकारों को बताया कि जिन वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारियों के रूप में नियुक्त कर रायसुमारी का काम दिया गया था उन सभी से रिपोर्ट मिल गई है और इन रिपोर्ट पर ही इस बैठक में चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रभारियों को यह काम दिया गया था कि वे कार्यकर्ताओं के बीच जाएं और उनसे पूछे कि सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर उनके मन में क्या है? इसके अलावा जिन-जिन कार्यकर्ताओं के मन में चुनाव लड़ने की है उनके नाम भी प्रभारियों के द्वारा मांगे थे। इन दोनों विषयों पर बड़ी स्पष्ट रिपोर्ट प्रभारियों की तरफ से आई है, जिनको मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित बैठक में उपस्थित सभी नेताओं के सामने रखा गया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि कार्यकर्ताओं के मन में क्या है? अब इस पर अंतिम फैसला चुनाव समिति पर ही छोड़ा गया है। जैसे ही चुनावों की तारीख चुनाव आयोग द्वारा घोषित कर दी जाएगी, उसके दो-चार दिन बाद ही चुनाव समिति की बैठक बुलाकर इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा कि पंचायतीराज चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाना चाहिए या नहीं।
एक पत्रकार द्वारा भाजपा-जजपा गठबंधन पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने साफ किया कि आगामी पंचायती राज चुनाव मिलकर लड़ने पर फैसला भी चुनाव समिति ही करती है और चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद यह भी स्पष्ट हो जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रभारी नियुक्त किये जाने के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला  ने सिरसा, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने फतेहाबाद, जेपी दलाल ने हिसार, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जिला भिवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने जिला दादरी, चेयरमैन अरविंद यादव ने महेंद्रगढ़ तथा मंत्री ओम प्रकाश यादव ने रेवाड़ी, मंत्री डा. बनवारी लाल ने गुरुग्राम, पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मेवात, पूर्व सांसद डा. सुधा यादव ने पलवल, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जाकिर हुसैन ने फरीदाबाद, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मोहन लाल कौशिक ने झज्जर, सांसद धर्मबीर सिंह ने रोहतक, महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ने सोनीपत, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने पानीपत, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने करनाल, कर्णदेव कंबोज ने कुरुक्षेत्र, महामंत्री डा. पवन सैनी ने कैथल, मंत्री संदीप सिंह ने अम्बाला, सांसद नायब सैनी ने पंचकूला, मंत्री कमलेश ढांडा ने जींद और प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. संजय शर्मा ने यमुनानगर में मंडल स्तर, जिला स्तर, जिले में रहने वाले विधायकों व सांसदों से भी रायसुमारी की गई थी।
उक्त सभी प्रभारी दिल्ली के हरियाणा भवन में हुई बैठक में उपस्थित रहे और अपनी रिपोर्टों पर चर्चा करने के बाद सभी ने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष के सामने यह सुझाव भी रखा कि सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला चुनाव की घोषणा के बाद ही किया जाना चाहिए। सभी प्रभारियों की बात सुनने के बाद बैठक में भी यह निर्णय लिया गया कि सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला चुनाव समिति पर छोड़ दिया जाना चाहिए और चुनाव की घोषणा के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाना चाहिए। बैठक में संगठन मंत्री रविंद्र राजू भी मौजूद रहे। 

*सोनाली फोगाट मामले में सत्य सामने आना चाहिए: धनखड़*

"भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि सोनाली फोगाट के मामले में सत्य सामने आना चाहिए। धनखड़ दिल्ली हरियाणा भवन में बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार और भाजपा सोनाली फोगाट के परिवार के साथ खड़ी है। सोनाली फोगाट हमारी पार्टी की महत्वपूर्ण नेता थी। धनखड़ ने कहा कि जैसे ही इस संबंध में सूचना पहुंची वैसे ही मैने गोवा के प्रदेश अध्यक्ष से बात की और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी इस संबंध में मैने बात की थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी गोवा के मुख्यमंत्री से बात की और निवेदन किया था कि सोनाली फोगाट की आकस्मिक मौत के मामले में जो सत्य वह सामने आना चाहिए। धनखड़ ने बताया कि हमने गोवा की सरकार से निवेदन किया था कि परिवार की मौजूदगी में ही पोस्टमार्टम किया जाए। हमारे निवेदन पर ही डाक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया।  महिला आयोग ने स्वयं भी इस पर संज्ञान ले लिया है, इसलिए निश्चित ही सच सामने आएगा। उन्होंने फिर दोहराया कि पार्टी और सरकार सोनाली फोगाट के परिवार के साथ है।"
August 25, 2022

भाजपा गठबंधन सरकारी स्कूलों को बंद कर शिक्षा को प्राइवेट हाथों में देने की रच रहा है साजिश: अभय चौटाला

भाजपा गठबंधन सरकारी स्कूलों को बंद कर शिक्षा को प्राइवेट हाथों में देने की रच रहा है साजिश: अभय चौटाला

चंडीगढ़ : इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर शिक्षा को प्राइवेट हाथों में देने की साजिश रच रही है। इसकी शुरूआत कांग्रेस ने की थी, उन्होंने भी स्कूलों को बंद किया था और शिक्षा प्रणाली का बेड़ा गर्क किया।
भाजपा गठबंधन सरकार हवाला दे रही है कि स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है इसलिए मर्ज कर रहे हैं लेकिन गंभीर सवाल यह है कि सरकार इस बात का जवाब दे कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम कैसे हुई? भाजपा सरकार ने आज तक अध्यापकों की भर्ती नहीं की है। स्कूलों का सैशन शुरू हुए पांच महीने बीत जाने के बाद भी बच्चों के लिए किताबें उपलब्ध नहीं करवाई। चिराग योजना को लागू किया गया क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला लें। दाखिलों को फैमिली आईडी से जोड़ दिया गया जिस कारण से लगभग ढाई हजार स्कूलों में बच्चों का दाखिला ही नहीं हुआ।
कक्षा 6 से कक्षा 12 तक हिंदी, इंग्लिश, मैथ, साइन्स और सामाजिक विषयों के लिए प्रति विषय पर एक अध्यापक होना चाहिये लेकिन सच्चाई यह है कि ज्यादातर स्कूलों में कई विषयों के अध्यापक ही उपलब्ध नहीं हैं। अध्यापकों का तबादला करके उस पद को कैप्ट किया जा रहा है और खाली पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की जा रही है, मतलब है कि पोस्ट को कैप्ट करके बहुत सारे विषयों के पद को जड़ से खत्म किया जा रहा है। भाजपा सरकार के मंत्री यह कह कर गुमराह कर रहे हैं कि स्कूलों को बंद नहीं मर्ज किया जा रहा है। जब तीन स्कूलों को मर्ज करके एक स्कूल बना दिया जाएगा तो दो स्कूल तो बंद हो जाएंगे। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा सरकार यह बताए कि जो स्कूल खाली हो जाएंगे तो उनका क्या करेगी? साफ है कि सरकार ने सोची-समझी साजिश के तहत प्रयास किए कि जितना हो सके सरकारी स्कूलों में बच्चे कम से कम दाखिला लें। 
इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार का पूरा ध्यान नशे को बढ़ाने में लगा है, हर जगह शराब के ठेके खोले जा रहे हैं और सरकार के संरक्षण में चिट्टा जैसा जानलेवा नशा गांव-गांव बेचा जा रहा है जिससे युवा पढ़ने के बजाय नशे से अपनी जान गंवा रहा है।
August 25, 2022

आज हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार:ससुराली और मायके वाले पहुंचे; बेटी को बताया एक्सीडेंट; परिवार ने जताया हत्या का शक

आज हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार:ससुराली और मायके वाले पहुंचे; बेटी को बताया एक्सीडेंट; परिवार ने जताया हत्या का शक

हिसार : टिक टॉक स्टार, भाजपा नेत्री, बिग बॉस 14 फेम सोनाली फोगाट का शव आज गोवा से हरियाणा पहुंचेगा। हिसार के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोनाली के शव का पोस्टमार्टम हुआ या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं। मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ने से गोवा में सोनाली की मौत हुई थी। सोनाली की मौत पर गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। गोवा पुलिस रेस्तरां के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी दो सदस्यीय समिति गठित की है। आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गोवा डीजीपी को पत्र लिखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले की कारवाई की जानकारी मांगी है।
सोनाली की बेटी यशोधरा को मंगलवार शाम को हिसार स्कूल से उसके फार्म हाउस पर ले जाया गया, परंतु उसे सोनाली का एक्सीडेंट होने की सूचना दी गई। सोनाली के ससुराल और मायके वाले सभी रिश्तेदार फार्म हाउस पर हैं, जहां अंतिम संस्कार करने की रस्में निभाने की तैयारी चल रही है।
*परिवार वालों ने जताया हत्या होने का शक*

सोनाली की बहन रुपेश और रेमन फोगाट ने सोनाली की मौत के पीछे कोई साजिश होने की आशंका जाहिर की है। उनका दावा है कि सोनाली ने छोटी बहन रुपेश को गड़बड़ होने की बात कही थी। रुपेश के अनुसार, सोमवार रात को सोनाली से बात हुई थी तो वह कह रही थी कि मेरे साथ गलत हो रहा है।
मैंने पूछा कि बात तो बता, परंतु सोनाली ने कहा कि हिसार आकर ही बताऊंगी। रात मेरी 9 से 10 बजे तक 3 से 4 बार बात हुई। वह मुझे कुछ बताना चाहती थी, परंतु बता नहीं सकी। फिर उसने कहा कि मुझे वाट्सऐप पर कॉल करो तो उसके बाद मेरी वाट्सऐप पर कॉल भी उससे बात हुई है।

रुपेश के अनुसार, सोनाली ने बताया कि एक बार खीर खाने के बाद उसके हाथ पैर दर्द करने लगे और काम करना छोड़ गए। मुझसे कई बार बात करती थी, कभी खुलकर नहीं बता पाई। बातचीत करते हुए पीछे से PA सुधीर सांगवान की आवाज सुनाई दे रही थी, इसलिए वह खुलकर बात नहीं कर रही थी।