Breaking

Thursday, April 29, 2021

April 29, 2021

60 साल के दिव्यांग बुजुर्ग ने महिला पर किया 1 करोड़ का मानहानि का केस

60 साल के दिव्यांग बुजुर्ग ने महिला पर किया 1 करोड़ का मानहानि का केस

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार के एक ऑफिस में कार्यरत जनरल मैनेजर 60 साल के राकेश खुराना ने एक महिला कर्मचारी पर एक करोड़ का मानहानि का मुकदमा किया है। खुराना 70 फीसदी दिव्यांग हैं। महिला ने उन पर सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगाए थे। उस महिला की शिकायत पर पुलिस ने खुराना के खिलाफ केस भी दर्ज किया था, लेकिन हरियाणा सरकार की जांच कमेटी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी।

इसके बाद अब खुराना ने उस महिला के खिलाफ मानहानि का केस चंडीगढ़ जिला अदालत में दायर किया है। इस मामले में कोर्ट ने महिला को जवाब देने के लिए नोटिस कर दिया है। मामले की सुनवाई अब 17 मई को होगी। खुराना के वकील अमर विवेक अग्रवाल ने बताया कि उस महिला के खिलाफ डिपार्टमेंट की ओर से कई शोकॉज नोटिस जारी किए गए थे।

उस पर डिपार्टमेंट में गड़बड़ियों के आरोप थे और इन्हीं आरोपों से बचने के लिए उसने खुराना के खिलाफ झूठी शिकायत दी। सबसे पहले डिपार्टमेंट के MD ने सितंबर 2019 में महिला को शोकॉज नोटिस दिया था। उस पर हाउस रेंट अलाउंस के नाम पर गड़बड़ी के आरोप थे। फिर उसे सैलरी के गलत एरिया क्लेम करने के नाम पर शोकॉज नोटिस दिया गया।
20 मई 2020 को उसे एक और शोकॉज नोटिस दिया गया। कुछ दिनों बाद उस महिला ने पुलिस में खुराना के खिलाफ शिकायत दे दी। महिला ने खुराना पर शारीरिक छेड़छाड़ के आरोप लगाए। पुलिस ने उसकी शिकायत पर 3 महीने जांच की। फिर 12 नवंबर 2020 को पुलिस ने खुराना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। उन्हें 25 नवंबर 2020 को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई।

इसके बाद मुख्यमंत्री हरियाणा की ओर से कमेटी अगेंस्ट सेक्सुअल हरासमेंट का गठन किया गया। इस कमेटी ने अपने लेवल पर मामले की जांच शुरू की। कमेटी ने उसी ऑफिस में काम करने वाली कई महिलाओं और अन्य कर्मचारियों के बयान लिए। जांच के बाद 1 अप्रैल 2021 को कमेटी की रिपोर्ट आई जिसमें खुराना को क्लीन चिट मिल गई। कमेटी ने जांच रिपोर्ट में लिखा कि महिला ने झूठी शिकायत दी थी।
April 29, 2021

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में हांसी की SP ने दिया जवाब, बोलीं- युवराज सिंह ने

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में हांसी की SP ने दिया जवाब, बोलीं- युवराज सिंह ने किया दलित वर्ग का अपमान


चंडीगढ : क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हांसी में SC/ST एक्ट के तहत दर्ज FIR के मामले में बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में हांसी की SP नीतिका गहलोत ने हलफनामा दायर करके मामले की स्टेटस रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट में SP की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि जिस शब्द का इस्तेमाल क्रिकेटर युवराज सिंह ने किया था, वह हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में केंद्र के गजट के अनुसार दलित वर्ग से संबंधित है। यह सीधे-सीधे तौर पर दलित वर्ग का अपमान है।

इनकी शिकायत पर 8 महीने में दर्ज हुआ था केस
हरियाणा के हांसी में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ 14 फरवरी 2021 को हांसी में SC/ST एक्ट में केस दर्ज किया गया था। यह केस नेशनल अलायंस और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिन्होंने 2 जून 2020 को शिकायत दायर की गई थी। कलसन के मुताबिक युवराज सिंह ने दलित वर्ग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस शिकायत पर कार्रवाई करने में लगभग 8 महीने का वक्त लग गया।
युवराज सिंह की सफाई
इसके बाद युवराज सिंह की तरफ से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई तो कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। युवराज सिंह ने बताया था कि 1 अप्रैल 2020 को वह सोशल मीडिया पर अपने साथी रोहित शर्मा के साथ चैट कर रहे थे। इस दौरान लॉकडाउन को लेकर चर्चा के दौरान उन्होंने मजाक में अपने साथी युजवेंद्र सिंह और कुलदीप यादव को कुछ शब्द कह दिए थे। यह वीडियो वायरल हो गया और इसके साथ यह संदेश जोड़ा गया कि यह अनुसूचित जाति वर्ग का अपमान है।

युवराज सिंह ने कहा कि वह शब्द उन्होंने अपने दोस्त के पिता के शादी में नाचने पर टिप्पणी के रूप में कहे थे जो मजाकिया अंदाज में थे। इस स्पष्टीकरण के बावजूद FIR दर्ज कर ली गई। युवराज को अंतरिम जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि लोगों को ऐसी बातें करने से बचना चाहिए, जिसका कोई गलत मतलब निकले। यह बात मशहूर लोगों के मामले में ज्यादा लागू होनी चाहिए।

पुलिस ने की स्टेटस रिपोर्ट दायर
बुधवार को हाईकोर्ट में पुलिस की ओर से बताया गया कि युवराज सिंह जांच में शामिल हो चुके हैं। अभी तक की जांच में एक सर्वे करवाया गया था कि युवराज द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द के क्या मायने हैं। स्थानीय लोगों के बीच से इस सर्वे से सामने आया कि यह शब्द अनुसूचित जाति के लोगों के लिए अपमानजनक शब्द के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही पुलिस ने दलील दी कि सर्च करने पर भी गूगल यह बताता है कि यह सब दलित वर्ग के लिए अपमानजनक टिप्पणी के रूप में इस्तेमाल होता है।
April 29, 2021

आज होगी किसानों की महापंचायत, कोरोना को देखते हुए प्रशासन के लिए चुनौती

आज होगी किसानों की महापंचायत, कोरोना को देखते हुए प्रशासन के लिए चुनौती


भिवानी : हरियाणा के भिवानी जिले के प्रेमनगर में आज किसान महापंचायत का आयोजन होगा, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत गुरनाम सिंह चढूनी समेत कई किसान नेता संबोधित करेंगे। कोरोना के प्रकोप के बीच किसान नेता ने ग्रामीणों से इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि तीन कानूनों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को भी प्रमुखता से उठा रहा है।


किसान महापंचायत दोपहर 12 बजे शुरू होगी। बता दें कि पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू है। ऐसे में प्रशासन के सामने ये महापंचायत बड़ी चुनौती बनी हुई है। प्रशासन की तरफ़ से महापंचायत ना करने को कहा गया है। लेकिन ग्रामीण व किसान महापंचायत करने पर अड़े हैं। किसान महापंचायत की तैयारी ज़ोरों पर जारी है।

किसानों ने कहा कि भिवानी मेडिकल कॉलेज को लेकर जनभावनाओं की सरकार को कदर करनी चाहिए। प्रेमनगर गांव ने 37 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए दान में दे रखी है। पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी नींव रखकर काम शुरू करवाया था। इतना कुछ होने के बावजूद सरकार ने अपने चेहतों को लाभ पहुंचाने के लिए यहां कार्य रुकवा दिया है।


उन्होंने कहा कि 119 दिन से प्रेमनगर, तिगड़ाना, बलियाली, सुई, घुसकानी, नाथूवास, कालुवास, मंढाना, धनाना और आसपास के ग्रामीण सरकार के रवैये से नाराज होकर धरने पर बैठे हैं और सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
April 29, 2021

हरियाणा रोडवेज के गले की फांस बना कोरोना

हरियाणा रोडवेज के गले की फांस बना कोरोना


 चंडीगढ़ : पिछले साल कोविड-19 और इसके बाद में किसान आंदोलन के कारण कई तरह की चुनौतियां झेल रहे हरियाणा रोडवेज की सेहत एक बार फिर से आर्थिक तौर पर खराब नजर आने लगी है। बड़ी संख्या में बसें खड़ी हो जाने के कारण विभाग के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं, दूसरी तरफ इस माहौल में भी बसें संचालित कर रहे चालकों, परिचालकों की सुरक्षा, कोरोना से बचाव सभी बातों को लेकर रोडवेज संगठनों ने एक बार फिर से बिगुल फूंक दिया है। इस संबंध में हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री ने बुधवार को बैठक का वक्त रखा था लेकिन कोविड के हालात को देखते हुए फिलहाल इसे माहौल सामान्य होने तक टाल दिया गया है। प्रदेश के परिवहन और खनन मंत्री मूलचंद शर्मा खुद मानते हैं कि पिछले साल कोविड-19 के बाद में बने लाकडाउन और कर्फ्यू के हालात में रोडवेज को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, जिसके धीरे-धीरे सामान्य होने के बाद में किसान आंदोलन की शुरुआत हो गई और दिल्ली की ओर जाने वाली अधिकांश बसों को खड़ा करना पड़ा था।
April 29, 2021

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी अब करेंगे वर्क फ्रॉम होम

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी अब करेंगे वर्क फ्रॉम होम


भिवानी :  में कोरोना मरीजों की संख्या में बेहताशा बढोतरी होने की वजह से हरियाणा शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी अब वर्क फरोम होम से कार्य करेंगे। हालांकि शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने बाहर से आने वाले लोगों के काम निपटाने के निर्देश दिए है,लेकिन बाकी कर्मचारी व अधिकारी दो दिनों तक अपने घर से ही कार्य निपटाएंगे। इस बारे में शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने सभी कर्मचारी व अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। जानकारी के अनुसार शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने 29 व 30 अप्रैल को शिक्षा बोर्ड के भवन व परिसर को सेनिटाइज करवाए जाने का फैसला लिया है। जिसके चलते शिक्षा बोर्ड ने दो दिनों तक कर्मचारी व अधिकारियों को अपने घर से कार्य करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा बाहर से बोर्ड के कार्य से आने वाले व्यक्ति को बोर्ड परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा,लेकिन उसके कार्य को स्टूडेंट होम से कार्य निपटाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने सभी शाखाओं के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। 

इस दौरान ये कर्मचारी सोशल डिस्टेंस की पालना करेंगे और मुंह पर मास्क लगाकर बैठेंगे। उल्लेखनीय है कि शिक्षा बोर्ड में करीब दो दर्जन कर्मचारी व अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। उन कर्मचारियों को घर पर रहने की पहले से ही हिदायत दी हुई है।
April 29, 2021

किक्रेटर युवराज सिंह को हाईकोर्ट से मिली राहत, पढ़ें पूरा मामला

किक्रेटर युवराज सिंह को हाईकोर्ट से मिली राहत, पढ़ें पूरा मामला


चंडीगढ़ : दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में दर्ज एफआईआर मामले में अभी तक की जांच में हरियाणा पुलिस ने युवराज सिंह को दोषी पाया है। हरियाणा पुलिस ने कहा कि यदि गूगल भी करें तो भी गूगल यही बताता है कि युवराज का इस्तेमाल किया गया सब दलितों के लिए अपमानजनक है। बुधवार को यह जानकारी हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को दी। हाईकोर्ट ने स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह पर किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई पर अगली सुनवाई तक रोक जारी रखने का आदेश दिया है।
याचिका दाखिल करते हुए युवराज सिंह ने बताया था कि 1 अप्रैल 2020 को वह सोशल मीडिया पर अपने साथी रोहित शर्मा के साथ लाईव चैट कर रहे थे। इस दौरान लॉकडाउन को लेकर चर्चा के दौरान उन्होंने मजाक में अपने साथी युजवेंद्र सिंह और कुलदीप यादव को कुछ शब्द कह दिए थे। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गई और इसके साथ यह संदेश जोड़ा गया कि यह दलित वर्ग का अपमान है। यह सब एक मजाक का हिस्सा था और इसका मकसद किसी का अपमान करना नहींं था। युवराज सिंह ने कहा की वह शब्द उन्होंने अपने दोस्त के पिता के शादी में नाचने पर टिप्पणी के रूप में कहे थे जो मजाकिया अंदाज में थे। इसके स्पष्टीकरण के बावजूद याची पर एफआईआर दर्ज की गई। युवराज को अंतरिम जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि लोगों को ऐसी बातें करने से बचना चाहिए जिसका कोई गलत मतलब निकाल सके और यह बात मशहूर लोगों के मामले में ज्यादा लागू होनी चाहिए। बुधवार को मामला जब सुनवाई के लिए पहुंचा तो हरियाणा पुलिस की ओर से बताया गया कि युवराज सिंह जांच में शामिल हो चुके हैं।
अभी तक की जांच में एक सर्वे करवाया गया था कि युवराज द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द के क्या मायने हैं। स्थानीय लोगों के बीच की है इस सर्वे से सामने आया कि यह शब्द अनुसूचित जाति के लोगों के लिए अपमानजनक शब्द के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही पुलिस ने दलील दी कि गूगल करने पर भी गूगल यह बताता है कि यह सब दलित वर्ग के लिए अपमानजनक टिप्पणी के रूप में इस्तेमाल होता है। पुलिस ने युवराज की इस दलील को भी खारिज किया कि युवराज ने भांग पीने वालों के लिए इस शब्द का उपयोग किया था। इस जानकारी के बाद हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी रखते हुए याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी।
April 29, 2021

सोनीपत में कोरोना मचा रहा कोहराम, प्रशासनिक इंतजाम जमींदोज

सोनीपत में कोरोना मचा रहा कोहराम, प्रशासनिक इंतजाम जमींदोज

सोनीपत : जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिखाई दे रहा है। कोरोना कोहराम मचा रहा है, वहीं प्रशासनिक इंतजाम जमींदोज होते दिखाई दे रहे हैं। हालात ये हैं कि जिले सबसे बड़े कोविड विशेष अस्पताल में फिलहाल मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। वहां के सभी आक्सीजन बेड और वेंटीलेटर फुल हो चुके हैं। नये संक्रमितों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि प्रशासन की ओर से आंकड़े जारी करने में भी हीला-हवाली की जा रही है। हर ओर आक्सीजन और आक्सीजन बेड की किल्लत से मरीज जूझ रहे हैं।बुधवार को मेमोरियल अस्पताल में सुबह के समय आक्सीजन की न होने की बात सुनकर मरीजों के स्वजनों में हाहाकार मच गया
अस्पताल प्रबंधन आक्सीजन खत्म होने का हवाला देकर मरीजों को डिस्चार्ज करने की बात कहने लगा। इसके बाद मामले की जानकारी स्वजनों ने प्रशासन तक पहुंचाई। काफी जद्दोजहद के बाद अस्पताल में आक्सीजन उपलब्ध हो पाई। बुधवार को जिले में कोरोना की वजह से 2 मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 132 हो गई है। दूसरी ओर बुधवार को 837 नए संक्रमित केस सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 28 हजार को पार कर गया है। कुल संक्रमितों की संख्या 28 हजार 428 हो गई है। इसके अलावा बुधवार को 876 मरीजों ने रिकवर भी किया है। जिसके बाद रिकवर करने वाले मरीजों की संख्या 21,129 हो गई है। वहीं दूसरी ओर डेढ़़ महीने बाद एक्टिव केस में कमी दर्ज की गई है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को एक्टिव केस में 41 मरीजों कमी दर्ज की गई है।
April 29, 2021

हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों को दी राहत, दो महीने मुफ्त मिलेगा गेहूं

हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों को दी राहत, दो महीने मुफ्त मिलेगा गेहूं


चंडीगढ़ :  हरियाणा में अंत्योदय अन्न योजना, बीपीएल के परिवारों और अन्य ओपीएच राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून में प्रति सदस्य पांच किलोग्राम गेहूं मुफ्त दिया जाएगा। कोरोना के चलते गरीबों के काम-धंधे प्रभावित होने के कारण केंद्र सरकार की पहल पर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है।

हरियाणा में कुल 27 लाख चार हजार 855 राशनकार्ड हैं। इनमें शामिल एक करोड़ 22 लाख 51 हजार 366 लाभार्थियों को 9690 डिपो के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाता है। इन राशन कार्ड धारकों में एएवाई (गुलाबी कार्ड) राशन कार्डों की संख्या दो लाख 48 हजार 134 हैं जिनमें नौ लाख 98 हजार 340 सदस्य हैं। बीपीएल (पीला कार्ड) के आठ लाख 92 हजार 744 राशन कार्ड हैं जिनमें 41 लाख 546 सदस्य हैं।
इसी तरह ओपीएच (खाकी कार्ड) राशन कार्डों की संख्या 15 लाख 63 हजार 947 है जिसमें 71 लाख 52 हजार 480 सदस्य हैं। पहली मई से उपभोक्ताओं को सभी राशन डिपुओं पर यह गेहूं निशुल्क उपलब्ध होगा।विभाग द्वारा मई, जून और जुलाई में एएवाई और बीपीएल राशनकार्ड धारकों को एक किलोग्राम चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति परिवार और दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर प्रति परिवार प्रतिमास की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा।
इन तीन महीनों में अंबाला, करनाल, रोहतक, हिसार एवं यमुनानगर में एएवाई राशनकार्ड धारकों को 25 किलोग्राम गेहूं पांच रुपये प्रति किलोग्राम और दस किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तरह बीपीएल एवं ओपीएच कार्डधारकों को तीन किलोग्राम आटा पांच रुपये प्रति किलोग्राम और दो किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा।
वहीं, शेष 17 जिलों भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, पंचकूला, पानीपत, रेवाड़ी, सिरसा एवं सोनीपत में एएवाई राशनकार्ड धारकों को 25 किलोग्राम गेहूं दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से व दस किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी प्रकार बीपीएल एवं ओपीएच कार्डधारकों को तीन किलोग्राम गेहूं दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से और दो किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जाएगा।
April 29, 2021

हरियाणा के सरप्लस एडहॉक जेबीटी टीचर्स के लिए अच्छी खबर, नहीं होंगे कार्यमुक्त

हरियाणा के सरप्लस एडहॉक जेबीटी टीचर्स के लिए अच्छी खबर, नहीं होंगे कार्यमुक्त, मौलिक शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश


चंडीगढ़ :  हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सरप्लस हुए एडहॉक जेबीटी व अतिथि शिक्षकों  के लिए अच्छी और राहत देने वाली खबर आई है। इन शिक्षकों को  अगले आदेश तक कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। अंतर जिला तबादला आदेश लागू होने पर 2500 से अधिक जेबीटी ने नए स्कूलों में ज्वाइन किया है। जिससे सैकड़ों एडहॉक जेबीटी व अतिथि शिक्षक सरप्लस हो गए हैं। इन्हें कार्यमुक्त करने को लेकर स्कूलों में बनी असमंजस की स्थिति पर स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार देर शाम विराम लगा दिया। मौलिक शिक्षा निदेशक ने किसी भी सरप्लस शिक्षक को कार्यमुक्त न करने के आदेश जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों व स्कूल मुखिया को दिए हैं। 
विभाग ने अंतर जिला तबादलों को सिरे चढ़ाने के लिए एडहॉक जेबीटी व अतिथि शिक्षकों के पदों को खाली माना था। शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश में अनेक जेबीटी को ऐसे स्कूल भी आवंटित कर दिए गए, जिनमें पहले से ही उनके पद पर एडहॉक जेबीटी या अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे थे। नियमित जेबीटी के नए स्टेशन पर ज्वाइन करने से पूर्व कार्यरत शिक्षक सरप्लस हो गए। इस पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों व स्कूल मुखिया ने मौलिक शिक्षा निदेशक नितिन यादव से मार्गदर्शन करने को कहा था। 
निदेशक ने पत्र जारी कर कहा है कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी किसी सरप्लस शिक्षक को तब तक कार्यमुक्त न करें जब तक निदेशालय उन्हें नए जिले या स्कूल आवंटित नहीं कर देता है। इन शिक्षकों को अगले आदेश तक वर्तमान स्कूल में ही रहने दिया जाए। एक अन्य आदेश में निदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से उनके जिलों में सरप्लस अतिथि शिक्षकों की जानकारी मांगी है। कल शाम तक इसे निदेशालय को भेजने के लिए कहा गया था। अगर भेजी गई जानकारी के बाद कोई अतिथि शिक्षक सरप्लस मिलता है तो उसके लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व आहरण एवं वितरण अधिकारी जिम्मेवार होंगे। निदेशक ने साफ कर दिया है कि तय समय अवधि के बाद सरप्लस मिलने वाले अतिथि शिक्षकों को समायोजित नहीं किया जाएगा। 

हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के प्रेस प्रवक्ता विनोद रोहिल्ला ने मौलिक शिक्षा निदेशक से आग्रह किया है कि जल्द सभी सरप्लस शिक्षकों को नए स्कूल आवंटित किए जाएं। किसी शिक्षक को बिना स्कूल न रहने दें। एडहॉक जेबीटी पहले ही पक्का होने की राह ताक रहे हैं, उनके साथ पूरा न्याय हो। 
April 29, 2021

हरियाणा में बढ़ेगी सख्ती, नहीं लगेगा लॉकडाउन : मनोहर लाल

हरियाणा में बढ़ेगी सख्ती, नहीं लगेगा लॉकडाउन : मनोहर लाल


चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। अगर मूवमेंट रोका गया तो आर्थिक चक्र भी पूरी तरह से रुक जाएगा। पिछले साल लॉकडाउन के बाद वित्तीय स्थिति काफी बिगड़ गई थी। उसे ट्रैक पर लाने में लंबा समय लग गया। इसीलिए इस बार कड़ी शर्तों एवं कोविड गाइड लाइन के साथ उद्योगों को चलाए रखने का निर्णय लिया है।

*प्रदेश वासियों के लिए 50 लाख इंजेक्शन के दिए आर्डर*

 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए सख्ती की जा रही है। आने वाले दिनों में और सख्ती बढ़ाई जा सकती है। प्रदेश में पहली मई से 18 वर्ष अधिक उम्र के युवाओं एवं लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बुधवार से रजिस्ट्रेशन शऊरू हो गया है। सीएम ने कहा कि अभी तक कुल 50 लाख वैक्सीन इंजेक्शन के आर्डर सरकार दे चुका है। इस पर 250 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

*कोविड अस्पतालों में नहीं चलेगा टीकाकरण*

सीएम ने कहा कि नियमित रूप से वैक्सीनेशन मुहिम चलेगी। एक सवाल पर सीएम ने कहा कि कोविड अस्पतालों में मरीजों का प्रेशर अधिक है। ऐसे में सीएचसी, पीएचसी और डिस्पेंसरी के अलावा संस्थाओं के अस्पतालों में वैक्सीन मुहिम चलाई जाएगी।

*सुनामी बनकर आई है कोरोना की दूसरी लहर*

 कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों पर सीएम ने कहा, ‘दूसरी लहर में अनुमान से कहीं अधिक केस आ रहे हैं। पहली लहर में अधिकतम 3100 पॉजिटिव मरीज एक दिन में मिले थे। अब 12 हजार तक पहुंच गए हैं। बारिश के दिनों में बाढ़ का अनुमान तो लगाया जा सकता है, लेकिन सुनामी आएगी, इसका अंदाजा नहीं होता। 3100 मरीजों के हिसाब से प्रबंध किए थे। स्वाभाविक है, मरीज बढ़ेंगे तो स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ बढ़ेगा। फिर भी सरकार लगातार प्रयास कर रहे हैं। दूसरे राज्यों के मुकाबले हरियाणा में डेथ रेट कम है।
FacebookTwitterWhatsAppShare.www.haryanabulletinnews.com
April 29, 2021

रोहतक में गोली मारकर 12वीं के छात्र की हत्या

रोहतक में गोली मारकर 12वीं के छात्र की हत्या


रोहतक : थाना क्षेत्र के गांव भराण में एक बारहवीं में पढने वाले छात्र को कुछ युवकों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अंशु पुत्र जगदीश गांव के बाहर राजा वाली सड़क के पास घूमने के लिए गया था। वहां पर बसे एक मकान से बचाओ-बचाओ की आवाज सुनाई दी। अंशु ने जाकर देखा तो दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बाहरी युवक मकान में रह रहे परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे। अंशु ने बीच बचाव करना चाहा तो हमलावरों ने गोली चला दी जो अंशु की छाती में लगी। उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया । जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी कुलवीर सिंह का कहना है कि हमलावर भाली गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस जाँच कर रही है।
April 29, 2021

जरूरतमंदों को पहुंचा रहे मदद, बुरे दौर में एक-दूसरे का सहारा बनकर खड़े हुए लोग

जरूरतमंदों को पहुंचा रहे मदद, बुरे दौर में एक-दूसरे का सहारा बनकर खड़े हुए लोग


चंडीगढ : अनेक लोग ऐसे हैं, जो दिन में कमाई कर शाम को खाना खाना पाते हैं। जब ऐसे लोग कोरोना की चपेट में आते हैं तो उनके सामने भोजन की भी दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे समय में कुछ लोग हैं, जो जरूरतमंदों के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, ऐसी ही कई संस्था है, जो अब कोरोना से लड़ने में लोगों की मदद कर रही है। कई संस्थाओं ने मुहिम शुरू कर जरूरतमंदों के घर तक भोजन पहुंचाने का बीड़ा अपने सिर उठाया है।

संस्थाओं के प्रधान बोले- हर जरूरतमंद के लिए 24 घंटे खुले हैं दरवाजे, सिर्फ मैसेज से सूचना दें, पहुंचेगी मदद

*कोई भी जरूरतमंद खाने को नंबर पर मैसेज करें*


भिवानी, संस्था के संस्थापक लोकेश का कहना है कि आमजन बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। सभी के सामने अनेक समस्याएं हैं। ऐसे में जरूरी है कि सब एक-दूसरे का सहारा बनकर बुरे दौर से लड़ें। भिवानी में संस्था कोरोना मरीज के लिए डाइट की व्यवस्था कर रही है। इसके लिए संस्था ने हेल्पलाइन नम्बर 8607407867 जारी किया है। जिस पर कोई भी कोविड पेशेंट की डिटेल व खाने की मात्रा के संबंध में मैसेज भेज सकता है। संस्था की तरफ से तुरंत प्रभाव से उक्त कोविड पेशेंट के पास भोजन पहुंचा दिया जाता है। अन्य कोई जरूरतमद व्यक्ति नि:संकोच होकर भोजन के लिए मैसेज कर सकता है।

*होम आइसोलेट मरीजों के लिए शुरू की भोजन सेवा*

,
रोहतक, सति भाई साई दास सेवा दल की ओर से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए भोजन सप्लाई करने का फैसला लिया है। बुधवार को जरूरतमंद लोगों के घर तक भोजन पहुंचाने के लिए गाड़ी को रवाना किया गया। सेवा दल के प्रधान नरेश आनंद ने बताया कि पीजीआई मेडिकल में एडमिट सभी कोरोना पीड़ितों को भोजन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। दोपहर व शाम का भोजन दिए जाने की सुविधा है। संक्रमिताें के लिए निशुल्क आवास, भोजन, दवा, काढ़ा, फल, दूध व भाप की व्यवस्था है।

*कुरुक्षेत्र में मरीजों को फ्री भोजन की होम डिलीवरी*


कुरुक्षेत्र, कोरोना काल मे सामाजिक धार्मिक संगठन मदद को हाथ बढ़ाने लगे हैं। कोई फ्री भोजन मुहैया करा रहा है तो कोई ऑक्सीजन सिलेंडर का बंदोबस्त करने में मरीजों के परिजनों की मदद कर रहा है। शहर के सैफरॉन होटल ने मरीजों को फ्री में भोजन देने की शुरुआत की है। रोज 40-50 लोगों को खाना उनके घर पहुंचाया जा रहा है। होटल संचालक विजय बजाज के मुताबिक होटल की तरफ से उन मरीजों को खाना दिया जाएगा, जो आर्थिक या अन्य दिक्कत में हैं। होटल की तरफ से एक नंबर भी जारी किया है। इस पर रिपोर्ट व नाम-पता एड्रेस देना होगा। जिसके बाद उनके घर तक खाना भिजवाया जाएगा।

प्लाज्मा डोनर - जान बचाने की जद्दोजहद

*संक्रमित मरीज के लिए 100 किमी दूर से आकर प्लाज्मा देकर निभाया फर्ज*


पानीपत, पानीपत में पिछले 8 दिनाें में 70 से ज्यादा लाेगाें की जान जा चुकी है, जिसमें 38 लाेग पानीपत के हैं, बाकी अन्य शहराें या राज्याें के निवासी हैं। इस दाैर में कुछ लाेग मानवता का फर्ज निभाने के लिए अागे अा रहे हैं। काेराेना संक्रमित मरीज के लिए 100 किमी दूर से आकर उत्तर प्रदेश के सौरभ ने प्लाज्मा दान कर मानवता का फर्ज निभाया है। आठ मरला स्थित रविंद्रा अस्पताल में दिल्ली का रहने वाला एक व्यक्ति भर्ती है, जाे काेराेना से ग्रस्त है। उनके परिजनों ने पानीपत निवासी हैल्पिंग यूथ सोसायटी के प्रधान प्रवीण वर्मा से संपर्क किया।

इसके बाद पानीपत के दाे डाेनर रिजेक्ट हुए हाेने के बाद यूपी में जयहिंद सामाजिक संस्था के संस्थापक उमंग शर्मा से संपर्क किया गया। संस्था ने सौरभ सिंह से संपर्क किया गया, जो मार्च में संक्रमित होकर रिकवर हुए थे। शुभम बुधवार सुबह 10 बजे निजी वाहन से अस्पताल पहुंचे। सौरभ सिंह ने पहला प्लाज्मा दान किया।
April 29, 2021

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला-महामारी के चलते दिए अंतरिम आदेश

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

-महामारी के चलते दिए अंतरिम आदेश, जरूरी मामलों में ही करें आरोपितों की गिरफ्तारी

-जारी रखी जाए पैरोल और अंतरिम जमानत

चंडीगढ़ :  कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए चंडीगढ़ प्रशासन के अलावा पंजाब और हरियाणा सरकारों को अंतरिम आदेश जारी कर दिए हैं,जिन्हें जून तक लागू करने का आदेश दिया है। हरियाणा के लिए अपने आदेशों में चीफ जस्टिस रवि शंकर झा ने कहा है कि राज्य में अदालतें नियमित रूप से प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में जब तक लॉ एंड ऑर्डर पर किसी प्रकार का कोई संकट न हो,तब तक छोटे अपराधों में आरोपियों को गिरफ्तार न किया जाए। इसके अलावा जून के अंत तक पैरोल और अंतरिम जमानत जारी रखी जाएं और अतिक्रमण न हटाए जाएं। हाईकोर्ट ने कहा है कि चंडीगढ़,पंजाब और हरियाणा में कहीं भी अतिक्रमण हटाने या लोगों को बेदखल करने की कार्रवाई जून तक न की जाए। इसके अलावा बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को प्रॉपर्टी की नीलामी का काम भी जून तक स्थगित रखने के आदेश दिए हैं। हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन के कहा है कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को आधार बनाकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने अपने आदेश दिए हैं। इसके बाद कोर्ट ने भी इसपर सहमति जताई।
April 29, 2021

गली में गप्पे मार रहे, तीन मैक्रो कंटेनमेंट जोन में पुलिस पर भारी पब्लिक

रियलिटी चेक:गेट खोल निकल रहे लोग, गली में गप्पे मार रहे, तीन मैक्रो कंटेनमेंट जोन में पुलिस पर भारी पब्लिक



शहर में कोरोना पॉजिटिव केसों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। जिन इलाकों में कोरोना के मामले ज्यादा हैं उन तीन एरिया में प्रशासन ने मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। इनमें जनता कॉलोनी, शिवाजी कॉलोनी और आदर्श नगर शामिल हैं। तीनों कॉलोनियों को प्रशासन की ओर से पूरी तरह सील कर दिया है।

तीनों कॉलोनियों में मुख्य रास्ते को खुला रखा गया है। जहां से कॉलोनी वासी अपने जरूर काम से आवागमन कर सकेंगे। यहां पर भी पुलिस के जवान तैनात किए हैं। कॉलोनी के अंदर जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। मगर शहर के लोग प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों को गंभीरता से नहीं ले रहे।

कोविड नियमों को ताक पर रखकर मैक्रो कंटेनमेंट कंटेनमेट जोन में घूम रहे हैं। कोविड नियमों की पालना न करने वाले वालों को खिलाफ पुलिस 188 के तहत केस दर्ज कर सकती है। इसमें छह महीने की जेल काटने के बाद 2 हजार रुपए जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

*आदर्श नगर शाम 07:04*


लोग बोले-सामान लेने जा रहे हैं

आदर्श नगर में पूर्व सीएम के निवास के बाहर पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी की हुई है। गेट नंबर 4 पर लोहे की पाइप गेट को सील किया था। लोगों ने गेट को खोलकर वहां से आवागमन शुरू कर दिया। लोगों को तर्क है कि हमें दूध और सब्जी समेत अन्य जरूरी सामान के लिए घर से बाहर आना पड़ रहा है।

*शिवाजी कॉलोनी शाम 07:19*

जनता कॉलोनी में गेट नंबर दो पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। हर वाहन चालक को पूछताछ के बाद ही इंट्री दी जा रही है। मगर कॉलोनी के अंदर की अगर बात करें तो लोगों गली में घूमते मिले। घरों के बाहर ग्रुप बनाकर बैठे हुए थे। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उन्हें अपने जरूरी काम से घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है।

*जनता कॉलोनी शाम 07:25*


मुख्य गली पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी कर बेरिकेड्स लगाए गए हैं। वहीं तारा होटल के पास जनता कॉलोनी में जाने वाली गली में लोहे की पाइप से गली को सील किया हुआ है। यहां से लोग पाइपों के ऊपर से अपने साइकिल तक निकालकर लेकर जा रहे थे। हालांकि पुलिस लोगों को घरों से बाहर निकलने की अपील कर रही है।

*कंटेनमेंट जाेन में राशन Qर सब्जी की सूची लेकर करेंगे सप्लाई*


एसडीएम को राशन, दूध, दवा किरयाने का सामान व सब्जियों की सूची तैयार करवानी होगी।
सामान पैकेट में घर द्वार तक पहुंचाना होगा। वितरण के समय पीपीई किट पहननी होगी।
एंबुलेंस को पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सिविल सर्जन की ओर से की जाएगी।
नगर निगम के आयुक्त को कंटेनमेंट जोन में कंट्रोल रूम स्थापित करना होगा।
घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। यह कार्य पीपीई कीट पहनकर किया जाएगा।
क्षेत्र को सेनिटाइज करने की जिम्मेदारी नगर निगम आयुक्त को दी है।
आपातकालीन आवागमन के लिए प्रवेश व निकास द्वार बनाए जाएंगे।
कंटेनमेंट जोन में सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

तीनों कॉलोनियों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। गुरुवार को कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। कंटेनमेंट जोन की कॉलोनियां में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इनसे बिना वजह घूमने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। -गोरखपाल राणा, डीएसपी हेड क्वार्टर रोहतक।

Wednesday, April 28, 2021

April 28, 2021

आईटीआई व प्रशिक्षु प्रशिक्षण संस्थानों में ग्रुप-सी व डी के 50 प्रतिशत कर्मचारी साप्ताहिक रोस्टर के आधार पर कार्य करेंगे

आईटीआई व प्रशिक्षु प्रशिक्षण संस्थानों में ग्रुप-सी व डी के 50 प्रतिशत कर्मचारी साप्ताहिक रोस्टर के आधार पर कार्य करेंगे

हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा प्रशिक्षु प्रशिक्षण संस्थान आगामी आदेशों तक शत-प्रतिशत ग्रुप-ए व बी प्रिंसीपलों और सभी संस्थान प्रमुखों के साथ कार्य करते रहेंगे। हालांकि, ग्रुप-सी व डी के 50 प्रतिशत कर्मचारी साप्ताहिक रोस्टर के आधार पर कार्य करेंगे। अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी में कोविड-19 का कोई भी लक्षण है, तो उसे तुरंत कोविड टेस्ट करवाने, दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी और उसे घर से काम करने की अनुमति होगी। मूलचंद शर्मा ने बताया कि यह निर्णय कोविड-19 के मौजूदा हालात के मद्देनजर, मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा सरकारी कार्यालयों और विभागों में हाजिरी के सम्बन्ध में जारी निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है। इसके अलावा, इस समय कोविड-19 के कारण भौतिक कौशल प्रशिक्षण भी निलंबित है।
April 28, 2021

भाजपा राज में हो रही किसान-मजदूरों की बेकद्री

भाजपा राज में हो रही किसान-मजदूरों की बेकद्री

सिरसा : अपना भारत मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व लोकसभा सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा शासन में आज किसानों और मजदूरों की बेकद्री हो रही है। किसानों को मंडियों में सुविधाएं नहीं मिल रही और बारदाना भी पुराना दिया जा रहा है। डॉ. तंवर बुधवार को नाथूसरी चौपटा की अनाज मंडी में किसानों से मुखातिब हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर सरकारी दफ्तरों में किसानों की लूट हो रही है वहीं कोरोना काल में लाखों की संख्या में धरनों पर बैठे किसानों की कोई सुध नहीं ली जा रही। सौ से अधिक किसान मोर्चे पर शहीद हो चुके हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। किसानों की मांगों के आगे सरकार की हठधर्मी हैरान करती है। किसान तीन काले कानूनों को वापस लेने की मांग कर रही है लेकिन प्रधानमंत्री ने अब तक एक बार भी इस मुद्दे को लेकर बयान नहीं दिया। इतना ही नहीं केंद्रीय कृषि मंत्री भी बेतुकी बातें करके किसानों का आक्रोश बढ़ा रहे हैं। सरकार को चाहिए कि किसानों की जायज मांगें मानकर उनके साथ न्याय करे क्योंकि किसानों के कर्ज माफ करने और उनकी आय दुगुनी करने के वादे पर भाजपा सत्ता में आई थी।
April 28, 2021

इस जिले में शनिवार व रविवार को बंद रहेंगी ज्वैलर्स की दुकानें

इस जिले में शनिवार व रविवार को बंद रहेंगी ज्वैलर्स की दुकानें


सिरसा : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक अनूठी पहल की है। शनिवार व रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला लिया है। इस संदर्भ में गली शनिदेव मंदिर वाली में स्थित एक प्रतिष्ठान में स्वर्णकार समाज की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति ने निर्णय लिया कि शनिवार व रविवार को सोने चांदी का कारोबार करने वाली दुकानें पूर्ण रूप से बंद की जाए। जिला प्रधान सुखविंद्र सोनी ने बताया कि जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में सभी ने एकमत के साथ यह निर्णय लिया है। जिला सिरसा में शनिवार व रविवार को स्वर्णकार व सराफा प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं अन्य व्यापारी प्रतिष्ठानों से भी शनिवार व रविवार को प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की गई है। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने भी इस नेक कार्य में सहयोग का विश्वास दिलाया है।
April 28, 2021

बिजली विभाग ने 4 महीनें के एडवांस बिजली बिल भरवाने के फैसले पर लगाई रोक : राजकुमार गोयल

जीन्द विकास संगठन की एक ओर बडी उपलब्धि
बिजली विभाग ने 4 महीनें के एडवांस बिजली बिल भरवाने के फैसले पर लगाई रोक
प्रधान राजकुमार गोयल ने जताई खुशी
कहा आम आदमी के लिए आसान नहीं था एडवांस बिल भरना
फैसला वापिस लेने से आम आदमी को मिला रिलिफ
जीन्द : जीन्द विकास संगठन की एक ओर बडी उपलब्धि सामने आई है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 4 महीनें के एडवांस बिजली बिल भरवाने के फैसले पर आगामी आदेशों तक के लिए रोक लगा दी है। संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने खुशी जताते हुए कहा है कि आम आदमी के लिए चार चार महीनें का एडवांस बिल भरना आसान नहीं था। फैसला वापिस लेने से आम आदमी को रिलिफ मिला है।
जिस दिन से बिजली विभाग ने चार महीनें का एडवांस बिजली बिल भरने का फैसला लिया था। उसी दिन से जीन्द विकास संगठन इस फैसले के विरोध में आ खडा हुआ था। 

जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना था कि बिजली विभाग द्वारा उपभोक्तों से करंट बिल के साथ साथ चार महीने के जो एडवांस बिजली का बिल सिक्योरटी को तौर पर भरवाया जा रहा है वह फैसला बिल्कुल जन विरोधी है। गोयल का कहना था कि आम आदमी पिछले एक साल से कोरोना की मार झेल रहा है। हालात इतने बदतर है कि करंट बिल भरना भी मुश्किल हो रहा है। ऊपर से चार महीने का एडवांस बिल भरवाना तो आम आदमी का गला घोटने जैसा है।

जीन्द विकास संगठन के पदाधिकारी प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में कई बार जीन्द प्रशासन से मिले और जनहित में इस फैसले को वापिस लेने की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों ने कई बार जीन्द प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किए। कई बार मुख्यमंत्री को ट्वीट किए गए। कई बार बिजली मंत्री को ट्वीट किए गए और मांग की गई कि इस जन विरोधी फैसले को तुरंत वापिस लिया जाए। गत सप्ताह तो जीन्द विकास संगठन ने यह फैसला लिया था कि जब तक सरकार इस फैसले को वापिस नहीं लेती तब तक जीन्द विकास संगठन कभी पीएम को तो कभी सीएम को पत्र लिखते रहेगें। पत्र लिखने की श्रृंखला तब तक लगातार जारी रहेगी जब तक फैसला वापिस नहीं लिया जाता।

जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा अब फैसला लिया गया कि बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए एसीडी यानि एडवांस कंजप्शन डिपोजिट स्कीम पर आगामी आदेशों के लिए रोक लगा दी है। गोयल का कहना है कि यह जीन्द विकास संगठन की जीत है। गोयल का कहना है कि एडवांस बिल भरना आम आदमी के लिए इतना आसान नहीं था। वे आम आदमी के लिए यह लडाई लड रहे थे। जिसमें उन्हें विजय मिली है। उन्होंने कहा की जींद विकास संगठन लगातार जींद के विकास की लड़ाई लड़ रहा है। अब तक जींद विकास संगठन लड़ाई लड़ कर विकास के कई कार्य करवा चूका है। इसके साथ साथ जींद विकास संगठन आम आदमी के हकों की लड़ाई भी लड़ रहा है। एडवांस बिलों को भरवाने के फैसले को वापिस करवाना भी उसी का एक हिस्सा है।
April 28, 2021

पानीपत में लापता हुआ सोनीपत का पुलिसकर्मी

पानीपत में लापता हुआ सोनीपत का पुलिसकर्मी
पानीपत : 6 दिन से लापता पुलिसकर्मी की पानीपत नहर में मिली कार, IG ऑफिस करनाल में है 

सोनीपत निवासी पुलिसकर्मी की कार बुधवार को पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर में मिली है। वह IG ऑफिस करनाल में कार्यालय सहायक के पद पर तैनात है। पुलिसकर्मी 23 अप्रैल को ड्यूटी करने के बाद से लापता है। उनके परिजनों को आशंका है कि किसी ने उन्हें छिपा रखा है। पुलिसकर्मी की पत्नी ने​​​​​​ सोनीपत के सिटी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

नहर में मिली पुलिसकर्मी की कार।
नहर में मिली पुलिसकर्मी की कार।
सोनीपत की ककरोई रोड स्थित प्रेम नगर निवासी 50 वर्षीय संजय दहिया IG ऑफिस करनाल में कार्यालय सहायक के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी प्रेम लता ने बताया कि पति 23 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे कार से अपने ड्यूटी पर गए थे।

रात तक न आने पर उन्होंने 9:30 बजे फोन किया। तब पति ने कुछ देर में आने के लिए कहा था। 10:30 बजे उन्होंने दोबारा फोन किया तो फोन स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उन्होंने ऑफिस और कई जगह फोन करके पति की जानकारी ली, लेकिन उनका पता नहीं लगा। इसके बाद पत्नी ने सोनीपत थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
पानी कम कराने पर मिली कार
कार्यालय सहायक के लापता होने के बाद उनकी तलाश के लिए IG करनाल ने स्पेशल रूप से पुलिस को लगाया हुआ है। कार्यालय सहायक के फोन ही आखिरी लोकेशन पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर के पास मिली थी। जिसके पुलिस ने नहर का पानी कम कराया। बुधवार को पुलिसकर्मी की कार बुडशाम गांव के पास मिली। जबकि पुलिसकर्मी का पता नहीं लगा। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है
April 28, 2021

हरियाणा में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, केंद्र सरकार ने बढ़ाया हरियाणा का कोटा, जानें

हरियाणा में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, केंद्र सरकार ने बढ़ाया हरियाणा का कोटा, जानें

नई दिल्ली : कोरोना के इस प्रकोप के बीच लोगों के लिए ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ती जा रही है। ऑक्सीजन के अभाव में बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में हरियाणा के लिए राहत भरी खबर आ रही है।

दरअसल ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए भारत सरकार ने ऑक्सीजन को कोटा बढ़ा दिया है। अब हरियाणा को 232 मेट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन कोटा हो गया है। आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा को 162 मेट्रिक टन प्रतिदिन कोटा के तहत ऑक्सीजन दी जा रही थी।