Breaking

Tuesday, May 11, 2021

May 11, 2021

गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली माताएं अभी ना लगवाएं वैक्सीन

गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली माताएं अभी ना लगवाएं वैक्सीन

बहादुरगढ़ :  बहादुरगढ़ कोरोना संक्रमण के दौर में गर्भवती महिलाओं में कोविड वैक्सीन लगवाने को लेकर दुविधा की स्थिति देखी जा रही है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की ओर से जारी गाइडलाइंस में बताया गया है कि गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। वे भयमुक्त होकर टीका लगवा सकती हैं। हालांकि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। झज्जर प्रसूति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ समाज की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. ज्योति मलिक ने भी गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली माताओं को अभी वैक्सीनेशन नहीं करवाने की सलाह दी है। बता दें कि कोविड-19 महामारी के दौरान गर्भवती महिलाओं में डर, चिंता और अनिश्चितता व्याप्त है। विशेषज्ञों के अनुसार गर्भवती महिलाओं को बीमारी के डर एवं नकारात्मक सोच से भी बचना होगा। सतर्क रहने के साथ ही पौष्टिक एवं संतुलित आहार लेना चाहिए। इंडियन सोसायटी फॉर प्रीनेटल डाइग्नोजिस एंड थैरेपिस्ट की सह सचिव डॉ. ज्योति मलिक स्वीकारती हैं कि गर्भवती महिलाओं के संक्रमित होने का खतरा अधिक है। इसीलिए उन्हें नियमित रूप से चिकित्सकीय परीक्षण करवाने की सलाह दी गई है। भावी माताओं और स्तनपान करवाने वाली माताओं के मन में व्याप्त किसी प्रकार के संशय को दूर करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान से उन्हें दूरी बनाए रखनी है। 
वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति मलिक मानती हैं कि कोविड काल में अन्य महिलाओं की तुलना में गर्भवती महिलाओं में संक्रमण का जोखिम अधिक होता है। गर्भवती व फीडिंग मदर्स यानी स्तनपान कराने वाली मां को कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल में अभी तक शामिल नहीं किया गया है। इसीलिए अभी भारत सरकार ने गर्भवती व प्रसूता को टीकाकरण के बारे में कोई गाइड लाइन नहीं जारी की है। हालांकि इन स्थितियों में विदेशों में कोरोना से बचाव के दूसरे टीके लगाए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा संस्थाओं के अनुसार वैक्सीन सुरक्षित है। लेकिन भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का इस पर स्पष्ट रुख नहीं है। डॉ. ज्योति के अनुसार महिलाओं में संक्रमण को लेकर डर का असर उनके प्रसव को भी प्रभावित कर सकता है। लेकिन अस्पताल में ही प्रसव कराया जाना सुरक्षित एवं सही विकल्प है। मासिक चक्र के दौरान हारमोन के प्रभाव से सामान्यत: महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। लेकिन इसमें प्रतिरोधक क्षमता कम नहीं होती है। ऐसे में टीकाकरण को लेकर किसी तरह का निषेध नहीं है। किसी भी उम्र की महिलाएं, किशोरियां या युवतियां माहवारी के किसी भी दिन कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करा सकती हैं। टीकाकरण के बाद कुछ लोग दर्द, धबराहट, बेचैनी, बुखार, दस्त जैसी दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

Monday, May 10, 2021

May 10, 2021

अस्पताल में बिना मास्क के आने व थूकने पर पांच सौ रुपये का जुमार्ना लगेगा

अस्पताल में बिना मास्क के आने व थूकने पर पांच सौ रुपये का जुमार्ना लगेगा

सोनीपत:  कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नागरिक अस्पताल गोहाना के अधिकारियों ने सख्त कदम उठाए हैं। अस्पताल में बिना मास्क के आने या यहां-वहां थूकने पर पांच सौ रुपये का जुमार्ना लगेगा। निगरानी के लिए टीम गठित कर दी गई है। वहीं जिले में पुलिस ने लाॅकडाउन नियमों की अवहेलना करने पर 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. कर्मबीर सिंह ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रख कर सख्ती बढ़ाई गई है। अस्पताल में बिना मास्क के आने पर पाबंदी लगा दी गई है। अर कोई बिना मास्क के आएगा तो उस पर जुमार्ना लगाया जाएगा। यहां-वहां थूकने वालों पर भी जुमार्ना लगेगा। निगरानी के लिए चार सदस्यों की टीम गठित कर दी गई है। संक्रमण से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं। यहां-वहां थूकने से गंदगी फैलती है।

वहीं कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती बरत रही है। थाना बरोदा, सिविल लाइन सोनीपत, गन्नौर, शहर गोहाना, सदर गोहाना, मुरथल, औद्योगिक क्षेत्र बड़ी, कुंडली, सदर सोनीपत, मोहाना, राई व खरखौदा की पुलिस ने नियम तोड़ने पर 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बिना मास्क घूम रहे 497 लोगों के चालान किए तो बिना कारण बाहर निकले 130 वाहन चालकों के चालान किए गए। डीएसपी डॉ. रवींद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान बिना वजह बाहर घुमने वाले 130 वाहन चालकों के चालान तथा बिना मास्क घुमने वाले 497 लोगों के चालान काटे। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति या आवश्यक सेवाओं के लिए अगर किसी व्यक्ति को आवागमन करना है तो वह इससे पहले सरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन आवदेन कर आसानी से पास बनवा सकता है। बिना अनुमति निकलने पर कार्रवाई की जाएगी

वहीं कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती बरत रही है। थाना बरोदा, सिविल लाइन सोनीपत, गन्नौर, शहर गोहाना, सदर गोहाना, मुरथल, औद्योगिक क्षेत्र बड़ी, कुंडली, सदर सोनीपत, मोहाना, राई व खरखौदा की पुलिस ने नियम तोड़ने पर 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बिना मास्क घूम रहे 497 लोगों के चालान किए तो बिना कारण बाहर निकले 130 वाहन चालकों के चालान किए गए। डीएसपी डॉ. रवींद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान बिना वजह बाहर घुमने वाले 130 वाहन चालकों के चालान तथा बिना मास्क घुमने वाले 497 लोगों के चालान काटे। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति या आवश्यक सेवाओं के लिए अगर किसी व्यक्ति को आवागमन करना है तो वह इससे पहले सरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन आवदेन कर आसानी से पास बनवा सकता है। बिना अनुमति निकलने पर कार्रवाई की जाएगी
May 10, 2021

रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय बाइक फंसी, तभी आ गई ट्रेन

रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय बाइक फंसी, तभी आ गई ट्रेन और फिर... मुंह से निकला- 'जान बची तो लाखों पाए'



रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल कस्बे में एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया। दो युवकों की जान बच गई, लेकिन उन्होंने अपनी आंखों से बाइक के परखच्चे उड़ते देखा। अगर वे समय रहते न भागते तो उसी तरह उनके भी परखच्चे उड़ गए होते। बात चुभने वाली है, लेकिन सच है।
युवाओं को ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए, जैसी इन दोनों युवाओं ने की थी। दो युवक बाइक के साथ रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे। अचानक बाइक बीच में फंस गई। वे उसे निकालने की कोशिश कर ही रहे थे कि ट्रेन का सिग्नल सुनाई दिया। दिल्ली से जयपुर जा रही बरेलीभुज एक्सप्रेस बावल स्टेशन से गुजरनी थी।
ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह कुछ ही पलों में उनके नजदीक आ गई। यह देखकर युवक घबरा गए और बाइक छोड़कर ट्रैक से बाहर आ गए और उसके बाद का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। फिर उनके मुंह से निकला, जान बची तो लाखों पाए। भूलकर भी कभी रेलवे ट्रैक पार नहीं करेंगे।
May 10, 2021

बिजली के पोल व मीटरों की कमी से रुका 'म्हारा गांव, जगमग गांव' योजना का काम

बिजली के पोल व मीटरों की कमी से रुका 'म्हारा गांव, जगमग गांव' योजना का काम


सोनीपत : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की सबसे चहती म्हारा गांव जगमग गांव योजना का काम जिले में बेहतर चल रहा है। जिले में करीब 43 गांव में जगमग योजना का काम चला हुआ है, किंतु बिजली के पोल व मीटरों की कमी की वजह से योजाना का काम रूक गया है। हालांकि निगम द्वारा मुख्यालय में बिजली के खंभों व मीटरों की डिमाड भेज दी गई है। जैसे ही पोल व मीटर उपलब्ध होते है दोबारा से म्हारा गांव जगमग गांव का काम चालू कर दिया जाएगा। बतां दे कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना के अंतर्गत बिजली निगम द्वारा घरों में लगे बिजली के मीटरों को खंभों पर शिफ्ट कर दिया जाता है और गांव में 16 से 24 घंटे तक बिजली उपलब्ध कराई जाती है। वही जिले में 322 गांव को म्हारा गांव जगमग गांव में शामिल करने लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बिजली निगम द्वारा 162 से अधिक गांव में को योजना में शामिल कर दिया गया है, जबकि 43 गांव में योजना का काम चल रहा है। लेकिन बिजली के खंभों व मीटरों की कमी से काम रूक हुुआ है पोल व बिजली मीटरों की डिमांड भेज दी म्हारा गांव जगमग गांव योजना काम जिले में बेहतर चल रहा है। 50 प्रतिशत से अधिक गांव को जगमग योजन में शामिलय कर लियाग गया है। वही जिले में करीब 43 गांव में जगमग योजना का काम चल रहा है। मुख्यालय के पास पोल व बिजली मीटरों की डिमांड भेज दी गई है। जल्द ही काम चालू करवा दिया जाएगा।-मुकेश चौहान, एसई, बिजली निगम, सोनीपत।
May 10, 2021

आज आएगी पीएम किसान योजना की 8वीं किस्त, ऐसे चैक करें लिस्ट में अपना नाम

 आज आएगी पीएम किसान योजना की 8वीं किस्त, ऐसे चैक करें लिस्ट में अपना नाम



नई दिल्ली : पीएम किसान निधि का इंतजार कर रहे हैं किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार आज यानी 10 मई को आपके खाते में 8वीं किस्त ट्रांसफर कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 8वीं किस्त किसानों के खाते में 10 मई तक भेजी जा सकती है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किस्त आमतौर पर 20 अप्रैल तक आ जाती है लेकिन इस बार थोड़ी देरी हो गई है। बता दें जल्द ही सरकार आपके खातों में 2000-2000 रुपये क्रेडिट करने वाली है। इस योजना के तहत हर साल 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता करती है।

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केवल उन्हीं किसानों को इसका फायदा मिलता है जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य खेती हो। अब सरकार ने जोत की सीमा को खत्म कर दी है। खेती योग्य जमीन जिसके नाम से हैं, उन्हीं को पैसे मिलते हैं, लेकिन अगर कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि से बाहर रखा गया है। इसमें वकील, डॉक्टर, सीए आदि भी इस योजना से बाहर हैं।

सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि का आधिकारिक वेबसाइट https://pmksan.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके होम पेज में जाकर आपको Farmers Corner के ऑप्शन में क्लिक करना है। यहां आपको Beneficiaries List के ऑप्शन में क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने एक लिस्ट आएगी। इसमें आपको राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव सलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा। इसमें लाभार्थी की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी फिर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें इस स्कीम में आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है। आइए आपको बताते हैं कि आप *कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन-*

इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन- आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं, अब Farmers Corner पर जाइए। यहां आपको ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें। आधार नंबर डालना होगा। कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा। अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी। साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
May 10, 2021

भारतीय कुश्ती संघ ने ओलिंपिक विजेता सुशील को वार्षिक अनुबंध से बाहर किया

भारतीय कुश्ती संघ ने ओलिंपिक विजेता सुशील को वार्षिक अनुबंध से बाहर किया


सोनीपत : दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात पहलवान सागर की हत्या में आरोपी ओलिंपिक विजेता सुशील कुमार को भारतीय कुश्ती संघ की अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया है। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेशेवर रूप में प्रतिभागिता नहीं करने पर कुश्ती संघ ने यह कार्रवाई की है।
सुशील डब्ल्यूएफआई के वार्षिक अनुबंध के ए श्रेणी का हिस्सा थे। इसके तहत 2020-21 सीजन के लिए 30 लाख रुपए की वार्षिक वित्तीय सहायता का प्रावधान है। उन्होंने साल 2019 विश्व चैंपियनशिप के बाद से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया।

*अग्रिम जमानत की तैयारियों में है सुशील*

सुशील के परिजनों का कहना है कि सुशील का नाम गलत तरीके से घसीटा जा रहा है। सुशील जल्द सबके सामने आएगा, वह भगोड़ा नहीं है। अभी वह कानूनी सलाह ले रहा है। पहली कोशिश गिरफ्तारी से बचने की है, अग्रिम जमानत के लिए कानून विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं।
May 10, 2021

बिजली निगम ने 24 घंटे आपूर्ति देने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए

बिजली निगम ने 24 घंटे आपूर्ति देने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए

हिसार : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कोरोना मरीजों के उपचार और व्यवस्था में लगे चिकित्सा संस्थानों, कॉलेज, अस्पताल, क्वारंटाइन सेंटर, डिस्पैंसरी और ऑक्सीजन निर्माता यूनिट की मशीनरी को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए हिसार और दिल्ली जोन में जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि इन कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की तीन शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी रहेगी। सभी कंट्रोल रूम के मोबाइल नम्बरों को भी सार्वजनिक किया गया है। ये नम्बर 24 घंटे चालू रहेंगे। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी संस्थानों व ऑक्सीजन बनाने वाले उद्योगों में बिजली आपूर्ति से सम्बन्धित कोई भी समस्या होने पर कंट्रोल रूम के नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है। सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा शिकायतों का निवारण या वैकल्पिक व्यवस्था त्वरित प्रभाव से करवाई जाएगी। इसके अलावा 1912 व 18001804334 टोल फ्री नम्बर पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम मोबाइल नम्बर सिरसा कंट्रोल रूम 9812556099 फतेहाबाद कंट्रोल रूम 8053299940 हिसार कंट्रोल रूम 9812452597 जींद कंट्रोल रूम 8221901531 भिवानी कंट्रोल रूम 8222882974 दादरी कंट्रोल रूम 9138290236 रेवाड़ी कंट्रोल रूम 8816888986 नारनौल कंट्रोल रूम 8059888214 गुरुग्राम-1 कंट्रोल रूम 7290038998 गुरुग्राम-2 कंट्रोल रूम 8929108428 फरीदाबाद कंट्रोल रूम 9540954708 पलवल/नूंह कंट्रोल रूम 8059888404
May 10, 2021

लॉकडाउन में भी नहीं रुक रही तस्करी

लॉकडाउन में भी नहीं रुक रही तस्करी

फतेहाबाद : भूना लॉकडाउन की पालना को लेकर जिला पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान भूना पुलिस ने भारी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने बस अड्डा सनियाना के समीप नाकाबंदी के दौरान तीन गाड़ियों से 340 पेटी (कुल 4080 बोतल) शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रणवीर, विनोद उर्फ धोलिया व सोहन निवासी सनियाना तथा सुरेन्द्र निवासी ढाणी भोजराज के रूप में हुई है। थाना भूना में इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम व लॉकडाउन उल्लंघना पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह डीएसपी अजायब सिंह व थाना प्रभारी कपिल कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम सनियाना के पास नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक खास मुखबीर से सूचना मिली कि साहू मार्ग से सनियाना की तरफ से तीन वाहन आ रहे हैं, जिनमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना के आधार पर सनियाना बस अड्डे के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान साहू रोड की ओर से आ रही गाडि़यों में सवार युवक सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मोड़ने लगे लेकिन सड़क तंग होने के कारण गाडि़यां वापस नहीं मुड़ी। शक के आधार पर पुलिस ने इन गाड़ियों को काबू कर चार लोगों को काबू किया। आबकारी व कराधान अधिकारी की मौजूदगी में जांच में पुलिस ने एक कार से 30 पेटी, दूसरी कार से 30 पेटी जबकि पिकअप गाड़ी से 79 पेटी शराब बरामद की।
लॉकडाउन में 800 वाली पेटी 2000 तक बिक रही है। कोविड-19 महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में शराब की बिक्री पर कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। देसी शराब संतरा या शहनाई मार्का की पेटी मात्र 770 में परमिट पर मिलती है। पिछले 10 दिनों से परमिट पर शराब की रोक के बाद शराब की ब्लैक बढ़ गई है। जिन ठेकेदारों के पास शराब का स्टॉक पड़ा है, वह अब दो हजार तक देसी शराब की पेटी की बिक्री कर रहे हैं, जिसके कारण लॉकडाउन में शराब तस्करों की भी संख्या बढ़ गई है। लॉकडाउन का उठा रहे थे फायदा : डीएसपी डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि कोविड महामारी को लेकर जिला में लगे हुए लॉकडाउन के चलते कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी करके अपना गोरख धंधा कर रहे हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए विशेष नजर रखी हुई है। इसके चलते शराब तस्कर काबू किए गए हैं। पुलिस ने विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत चारों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें रविवार को न्यायालय में पेश किया जाए गा
May 10, 2021

दिन दिहाड़े घर में घुसकर महिला को मारी गोली

दिन दिहाड़े घर में घुसकर महिला को मारी गोली

जींद : सफीदों नगर की सीता श्याम कालोनी स्थित एक घर में घुसकर युवक ने महिला को गोली मार दी। इस घटना में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। खून से लथपथ महिला को सफीदों के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे पानीपत के किसी निजी अस्पताल में ले गए। घटना की सूचना एएसपी नितीश अग्रवाल, शहर थाना प्रभारी रामकुमार, थाना प्रभारी संजय कुमार व सीआईए इंचार्ज अब्बास खान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। शनिवार दोपहर को एक युवक सीता श्याम कालोनी स्थित मनमोहन सिंह उर्फ टहनी के मकान पर पहुंचा और उसे आवाज लगाई। आवाज लगाने पर उसकी पत्नी सुरजीत कौर बाहर आई। महिला जैसे ही मकान के मुख्य गेट के करीब पहुंची तो युवक ने उसे गोली मार दी और युवक मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर महिला का पति मनमोहन उर्फ टहनी बाहर आया और युवक का गली में पीछा किया और पकड़ो-पकड़ो की आवाज लगाई लेकिन युवक मौके से भागने में कामयाब हो गया। आवाज को सुनकर मौके पर काफी तादाद में लोग मौके पर जमा हो गए। मनमोहन ने लोगों के सहयोग से किसी तरह महिला को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहंुचाया, जहां पर डाक्टरों ने उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देकर रैफर कर दिया। परिजनों ने महिला को पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया।

मरीज के परिजनों ने की शिकायत मामले की सूचना पाकर सूचना पाकर एएसपी नितीस अग्रवाल, शहर थाना प्रभारी रामकुमार, संजय कुमार व सीआईए इंचार्ज अब्बास खान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। इसी खोजबीन के बीच पुलिस को वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया देसी असलहा कालोनी में खाली पड़े एक प्लाट में बरामद कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में आया युवक का चेहरा सामने घटना की तह तक जाने के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इन सीसीटीवी में आरोपी युवक का चेहरा सामने आया है। पुलिस ने इन फूटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। फुटेज में आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर तेज भागता दिखाई दे रहा है और कुछ दूरी पर वह आराम से चलने लगता है। इतने में महिला का पति मनमोहन आरोपी के पीछे दौड़ता हुआ दिखाई पड़ता है। पति ने युवक का पीछा तो किया लेकिन वह मौके से भागने में कामयाब हो गया। एएसपी नितिश अग्रवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक का चेहरा सामने आया है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
May 10, 2021

हर गांव की होगी मैपिंग, बीमार लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी

हर गांव की होगी मैपिंग, बीमार लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी

 रोहतक : अब गांवों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए हर गांव की मैपिंग की जाएगी। इस संबंध में कैप्टन मनोज कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक ली। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए रोडवेज के जीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी वर्कर व आशा वर्कर गांव में जाकर हर घर से यह जानकारी जुटाए कि कोई व्यक्ति बीमार तो नहीं है, अगर बीमार है तो कौन से लक्षण हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम, बीडीपीओ, एसईपीओ, डीआरओ व पटवारियों को भी निर्देश दिए कि वे रोजाना गांव का दौरा करें और शाम को लोगों के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट दें। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, महम की एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत, रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी तथा नगराधीश ज्योति मित्तल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

रोहतक अब गांवों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए हर गांव की मैपिंग की जाएगी। इस संबंध में कैप्टन मनोज कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक ली। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए रोडवेज के जीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी वर्कर व आशा वर्कर गांव में जाकर हर घर से यह जानकारी जुटाए कि कोई व्यक्ति बीमार तो नहीं है, अगर बीमार है तो कौन से लक्षण हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम, बीडीपीओ, एसईपीओ, डीआरओ व पटवारियों को भी निर्देश दिए कि वे रोजाना गांव का दौरा करें और शाम को लोगों के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट दें। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, महम की एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत, रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी तथा नगराधीश ज्योति मित्तल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

कैप्टन मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि हर एक गांव में शेड्यूल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम जाए और टेस्टिंग करे, जो लोग चिन्हित हो जाते हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से आइसोलेट करें। उन्होंने कहा कि उन गांव में प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग का कार्य करें जहां पर लोगों के बीमार होने की सूचनाएं मिल रही हैं। कहा कि कम प्रभाव वाले मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही उपचार दिया जाए। डीसी ने महम की एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत को निर्देश दिए कि गांव खरक जाटान को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल किया जाए और टेस्टिंग की जाए। कोविड के जिन मरीजों की होम आइसोलेशन में मृत्यु हो जाती है तो उनका संस्कार निर्धारित श्मशान घाट पर प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाए। नगर निगम ऐसे घर, पड़ोस व पूरी गली को तुरंत सेनिटाइज करे। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बैठक में कहा कि अंतिम संस्कार स्थल पर कानून व्यवस्था की स्थिति के मध्य नजर डीएसपी हेडक्वार्टर गोरखपाल राणा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने कहा कि टेस्टिंग के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना लगभग एक दर्जन गांव को कवर कर रही है।
May 10, 2021

लॉकडाउन का असर लोगों पर ही नहीं बल्कि पशुओं पर भी नजर आ रहा

लॉकडाउन का असर लोगों पर ही नहीं बल्कि पशुओं पर भी नजर आ रहा

 बहादुरगढ़ :  कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन का असर केवल लोगों पर ही नहीं बल्कि पशुओं पर भी नजर आ रहा है। लोगों के घरों से बाहर न निकलने के चलते बेजुबान बेसहारा गोवंश पर भूख की मार पड़ रही है। हरे चारे की काफी कमी हो गई है। भूख मिटाने के लिए गोवंश दिनभर इधर-उधर भटक रहे हैं। बहादुरगढ़ शहर में काफी तादाद में बेसहारा गोवंश हैं। मेला ग्राउंड परिसर, पुराना कोर्ट परिसर, सेक्टर-9 मोड़ सहित कई जगहों पर इनके झुंड देखे जा सकते हैं। इसके अलावा शहर की विभिन्न कॉलोनियों में भी भटकते रहते हैं। बेसहारा गोवंशों के लिए प्रशासन की ओर से तो कोई व्यवस्था नहीं की गई है, लेकिन सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह चारे के लिए खोर बना रखी हैं। इनमें सामाजिक कार्यकर्ताओं व शहर के आम लोगों द्वारा चारा डाला जाता है। लेकिन इन दिनों लॉकडाउन लागू होने के चलते लोगों का आवागमन कम हो गया है। चूंकि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे तो खोरों में पर्याप्त चारा नहीं डाला जा पा रहा। हालांकि कुछ संस्थाएं चारा डालती जरूर हैं, लेकिन ये प्रयास नाकाफी हैं। गोवंश की तादाद ज्यादा होने व चारे कमी होने के कारण हालात बिगड़ गए हैं। जीव प्रेमी सुशील व विनोद ने बताया कि शहर में यदि नंदीशाला होती तो इस तरह के हालात न पैदा होते। गोवंशों को चारे की बहुत कमी महसूस हो रही है। इसके अलावा कुछ लोग अपने पालतू पशुओं को खोरों के पास छोड़ देते हैं। इससे बेसहारा गोवंश को निवाला नहीं मिल पाता। न केवल गोवंश बल्कि हर बेसहार पशु के लिए इन दिनों भोजन के बंदोबस्त करने की जरूरत है। अगर आम नागरिक बाहर नहीं निकल पा रहे तो प्रशासन बेसहारा जीवों के लिए चारे आदि की व्यवस्था करे। गर्मी का मौसम है और भूख के कारण पशुओं की सेहत बिगड़ जाएगी। इसके अलावा भूख इनके स्वभाव को चिड़चिड़ा कर देती है। इससे इनके स्वभाव में बदलाव आएगा।
May 10, 2021

ग्रामीण ने अपने खेत में आग लगाकर नही बुझाई,दुसरे किसान के खेत में आग ने किया ताड़व,करीब 14 लाख का हुआ नुकशान

ग्रामीण ने अपने खेत में आग लगाकर नही बुझाई,दुसरे किसान के खेत में आग ने किया ताड़व,करीब 14 लाख का हुआ नुकशान

पानीपत – सरकार किसानों को गेहूॅ के अवशेष ना जलाने के लिए प्रति वर्ष जागरूकता अभियान चलाकर लाखों करोड रूपए खर्च करती है। लेकिन इसके बावजूद भी किसान गेहूॅ के अवशेष जलाने से बाज नही आ रहे है,जबकि गेहूॅ के अवशेष जलाने से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है वही प्रदूषण भी बढता है,साथ ही खेत में लगाई गई आग पर काबू ना रहने से अन्य किसानों की फसल आग की भेट चढनें से लाखों रूपए का नुकशान हो सकता है। परन्तु इसके बावजूद भी किसान नही मान रहे है। यही कारनाम शहरमालपुर के एक किसान के साथ घटित होने से किसानों को करीब 14 लाख रूपए का नुकशान हो गया। इससे बढा कारनामा तो उस समय सामने आया जब आग लगाने वालें किसानों की पहचान कर ब्यान दर्ज करने के बाद भी पुलिस द्वारा मामला दर्ज नही किया गया। अब किसान न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है परन्तु शिकायत के करीब 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है। जबकि श्किायत मिलते ही सबसे पहलें मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाती है। लेकिन पुलिस जांच कर आग लगाने वालें लोगों की पहचान करने वालें ग्रामीणों के ब्यान तो दर्ज कर लिए लेकिन मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की बजाए उल्टा पीडीत किसान पर ही दबाव बनाया जा रहा है कि ऐसे आग नही लग सकती है। शिकायत झूठी है।
ये व्यथा शहरमालपुर के पीडीत किसान मिंटू पुत्र रणधीर ने बताते हुए कहा कि मशरूम की खेती के आट्टा रोड पर जगबीर पुत्र देवी सिहं की जमीन ठेके पर ले रखी है। मशरूम की खेती करने के लिए उसने 160 ट्राली तूडा,बांस,पोलिथीन,मोटर व डोरी और अन्य सामान रख रखा था लेकिन तेज हवा में मना करने के बावजूद गढी छज्जू के ग्रामीणों ने अपने खेतो में फसल के अवशेष में आग लगा दी। जिससे आग उसके खेतो तक पहुंच गई और उसका खेत में रखा सारा समान जलकर राख हो गया,जिससे उसको करीब 14 लाख रूपए का नुकशान हुआ। इसकी लिखित शिकायत उसने पुलिस को दे रखी है,परन्तु शिकायत देने के 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है।
May 10, 2021

रोजाना कई बसें सवारियों को लेकर बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ रवाना हो रहीं

रोजाना कई बसें सवारियों को लेकर बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ रवाना हो रहीं


बहादुरगढ़ : कोरोना संक्रमण के बीच बहादुरगढ़ से दूसरे प्रदेशों के लोगों का पलायन का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले दिल्ली में लॉकडाउन, फिर हरियाणा में नाइट कर्फ्यू और उसके बाद एक सप्ताह के लॉकडाउन लगने के कारण पलायन करने वालों की अच्छी खासी संख्या देखी जा रही है। बीते वर्ष के कटु अनुभवों को देखते हुए इस बार हालात खराब होने से पहले ही मजदूर अपने राज्यों को लौट रहे हैं। प्रवासी मजदूरों के काम छोड़कर अपने राज्य लौटने का क्रम जारी है। बीते साल भी लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को काफी परेशानी आई थी। मजदूरों को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा था। इस बार भी लॉकडाउन लगते ही निर्माण कार्य धीमे पड़ गए हैं। फैक्ट्रियों व कंपनियों में श्रमिकों को वेतन नहीं मिल रहा। ऐसे में खर्च निकालना मुश्किल होता देख मजदूर पलायन कर रहे हैं। रोजाना कई बसें सवारियों को लेकर बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ आदि जा रही हैं। वहीं, जिन लोगों को इन बसों में जगह नहीं मिल रही, वे अन्य माध्यमों से दिल्ली पहुंच रहे हैं। वहां से रेल और बसें पकड़कर अपने घरों को लौट रहे हैं। सांखोल से एक बस भरकर प्रवासी बिहार के अररिया जिले को रवाना हुए। बस में सवार होने से पहले मुकेश व अरविंद ने बताया कि हालात खराब होंगे तो मुश्किलें बढ़ जाएंगी। काफी मजदूर घर वापस जा चुके हैं। अब वे भी बस करके वापस जा रहे हैं। बीसीसीआई उपाध्यक्ष नरेंद्र छिकारा के अनुसार औद्योगिक इकाइयों में लेबर कम होने से भी कामकाज प्रभावित हो रहा हैै। उद्योगपतियों और कंपनियों के संचालकों ने कर्मचारियों को नौकरी छोड़कर नहीं जाने की अपील भी की है, लेेकिन लॉकडाउन के चलते दूसरे प्रदेशों के लोग लगातार बहादुरगढ़ से पलायन कर रहेे हैं।

Sunday, May 9, 2021

May 09, 2021

कोरोना संक्रमित 11 लोगों की उपचार के दौरान हुई मौत,- डिप्टी सिविल सर्जन ने की पुष्टि

जींद जिले में रविवार शाम तक कोरोना संक्रमित 11 लोगों की उपचार के दौरान हुई मौत,- डिप्टी सिविल सर्जन ने की पुष्टि

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जिलेभर में रविवार देर शाम तक 11 लोगों की अलग अलग अस्पतालों में कोरोना के उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी  पुष्टि करते हुए कोविड 19 के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि पूरे कोरोना काल के दौरान जिलेभर में अभी तक कोरोना संक्रमित 286 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय जिले में कोराना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन लोगो को भी चाहिए की वे कोविड नियमों की पालना करें और जब बहुत ही जरूरी हो तब ही घरों से निकलें।
May 09, 2021

सुभाष चंद्र बोस के साथी रहे हरियाणा के ललती राम का कोरोना से निधन, PM मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

सुभाष चंद्र बोस के साथी रहे हरियाणा के ललती राम का कोरोना से निधन, PM मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

झज्जर : हरियाणा के झज्‍जर निवासी स्वतंत्रता सेनानी समिति के चेयरमैन ललती राम का कोरोना से निधन हो गया है। करीब 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी को परिवार के सदस्य शनिवार को पीजीआई रोहतक लेकर गए थे। जिन्हें दोपहर बाद वे चिकित्सीय परामर्श के बाद वापस ले आए। अल-सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। ललती राम आजाद हिंद फौज के सिपाही व नेता जी सुभाष चंद्र बोस के साथी रहे थे।
उनके निधन पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर ललती राम को श्रद्धांजलि दी है। ललती राम को लेकर पीएम मोदी ने भावुक पोस्‍ट लिखा है। पीएम मोदी 26 जनवरी की गणतंत्र परेड के अलावा कई बार उनसे मिल चुके थे। लाल किला में भी पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस के साथी रहे सेनानियों से मुलाकात कर उन्‍हें सम्‍मानित किया था। ललती राम के कई ऐसे किस्‍से हैं जिन्‍हें नेता जी की कहानियों के साथ दोहराया जाता रहा है।

आपको बता दें कि ललती राम कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। ललती राम के पौत्र विपक कुमार ने बताया कि दादा जी की शनिवार को संक्रमित होने की रिपोर्ट आई। जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया। बता दें कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस के साथी ललती राम को अलग-अलग समय में महामहिम राष्ट्रपति भी सम्मानित कर चुके। आजाद हिंद फौज की स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर हुए मुख्य कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ मंच सांझा किया था।

बता दें कि ललती राम हरियाणा स्वतंत्रता सेनानी समिति के चेयरमेन थे। जिनका नेताजी सुभाष चंद्र बोस बच्चे की तरह ख्याल रखते थे। इधर, मौजूदा समय में जिस तरह से संक्रमण की दर बढ़ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चिंता ज्यादा बढ़ने लगी हैं। हालात यह हो गए हैं कि एक-एक गांव से संक्रमितों की बड़ी संख्या रिपोर्ट हो रही हैं। विशेषज्ञों सहित सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोग भी अपील कर रहे हैं कि घर से बाहर सिर्फ जरुरत पड़ने पर ही निकलें। किसी भी तरह की लापरवाही उचित नहीं है।

दुबलधन गांव निवासी आजाद हिंद फौज के वीर सिपाही रहे ललती राम, को आइएनए में रहते हुए बहादुरी के लिए 3 मेडल मिले हैं। वे अम्बाला, सिंगापुर, हांगकांग, थाईलैंड, जापान, कोलकाता (जगरकचा) जेल में भी रहे हैं। ललती राम के परिवार से पांचों बेटे पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए देश सेवा की भावना से ओत-प्रोत होकर सेना में भर्ती हुए। बाद की पीढ़ी की बात हो तो 9 पौत्रों में से 5 पौत्र फौज में है तथा एक पौत्री पुलिस में है। जबकि एक पौत्र विपक कुमार सदैव उनकी सेवा में तत्पर रहता था।

महामहिम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से दो बार, महामहिम प्रणब मुखर्जी और महामहिम रामनाथ कोविन्द से भी ललती राम एक-एक बार सम्मानित हो चुके हैं। सम्मानित होने के इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उन्हें विशेष सम्मान मिल चुका है। स्वतंत्रता सेनानी ललती राम का जन्म एक जनवरी 1921 को बेरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव दुबलधन में हुआ।

नेताजी की फौज में रहते इन्होंने कई देशों में युद्ध किया। ललती राम नेताजी की सेना के उन बहादुर सिपाहियों में रहे हैं जिनकों ब्रिटिश सरकार ने कोलकता जेल में रहते जब दिल्ली की ओर रेलगाड़ी में गुप्त तौर पर भेजा तो इनके साथियों ने ललती राम समेत अन्य सिपाहियों को इलाहाबाद के रेलवे स्टेशन पर गाड़ी के डिब्बों पर लगे ताले तोड़कर छुड़ा लिया था और खूब पेट भरकर भोजन कराकर और मान-सम्मान देकर ही दिल्ली रवाना किया था।
May 09, 2021

हरियाणा रोडवेज की बसों में बढ़ी सख्ती, जानिये क्या है नई गाइडलाइंस ?

हरियाणा रोडवेज की बसों में बढ़ी सख्ती, जानिये क्या है नई गाइडलाइंस ?

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अब रोडवेज विभाग ने भी सख्ती बढानी शुरु कर दी है। कोरोना के मरीजों को देखते हुए रोडवेज विभाग ने SOP जारी की है।
बसों को पूर्ण रुप से सेनेटाइज किया जाएगा। 
बसों में 50 फीसदी ही सवारियां भरी जाएगी।
ड्राइवर कंडक्टर अपने पास सेनेटाइजर रखेंगे
मास्क लगाना सभी को अनिवार्य होगा।
यात्रियों का टेम्पेचर चेक करना अनिवार्य होगा।
May 09, 2021

हरियाणा में एक सप्ताह बढ़ेगी सख्तियां, इस बार रखा सुरक्षित हरियाणा नाम, देखिये नई गाइडलाइन

हरियाणा में एक सप्ताह बढ़ेगी सख्तियां, इस बार रखा सुरक्षित हरियाणा नाम, देखिये नई गाइडलाइन

चण्डीगढ़ : हरियाणा में सरकार ने लॉकडाउन की जगह सुरक्षित हरियाणा के नाम से सख्ती बढ़ाने के आदेश दिये हैं। गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बताया है कि 10 मई से लेकर 17 मई तक हरियाणा में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पांबदियां होगी।

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने 3 मई से 9 मई तक लॉकडाउन लगाया था। आज शाम से लॉकडाउन लगाने की चर्चाएं गर्म थी, लेकिन इस बार इसका नाम बदला गया है और इसे सुरक्षित हरियाणा नाम दिया गया है। हालांकि पहले से ज्यादा पाबंदियां बढ़ने वाली है।

इसके लिए अभी तक आवश्यक दिशानिर्देश नहीं जारी किये गए हैं, लेकिन गृहमंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि इस बार सख्ती ज्यादा बढ़ेगी।

*सरकार की कुछ जरूरी गाइडलाइंस*

राज्य सरकार की सभी इमरजेंसी जैसे बिजली, पानी, सेनिटेशन, सिविल डिफेंस, पुलिस, होमगार्ड बिना किसी रोक टोक के काम करेंगी।
सभी हॉस्पिटल्स के साथ ही मेडिकल शॉप्स, मेडिकल लैब, वैक्सीनेशन सेंटर के साथ तमाम मेडिकल सुविधाएं चालू रहेंगी।

राशन की दुकानों के साथ ही फल और सब्जियों की दुकानें खुल सकेंगी लेकिन मास्क और सोशल डिस्टेंस की पालना करनी होगी।

सभी बैंक और एटीएम कोविड नियमों के साथ काम करेंगे। सभी प्राइवेट और गवर्मनेट इंडस्ट्रीज भी खुली रहेंगी बशर्ते वहां काम करने वाले वाले लोगों की वहीं रहने की व्यवस्था करनी होगी।
प्राइवेट वाहनों की मूवमेंट जरूरी आवश्यकता पड़ने पर ही की जा सकती है जैसे मेडिकल, वैक्सीनेशन या जरूरी सामान। 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी अलाउड रहेगा।

सभी स्कूल, कोचिंग और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट रहेंगे बंद। मॉल्स, होटल्स, बार, सिनेमा हाल, जिम और स्पा सेंटर भी पूर्णतः बंद रहेंगे।

कोई भी सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन या खेल आयोजन नहीं होंगे, इसके लिए डीसी की स्पेशल परमिशन लेनी होगी। इसके साथ ही सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।
जिन शादियों की परमिशन ली जा चुकी है वो 11 लोग इंडोर के हिसाब से केवल घर पर कार्यक्रम कर सकते हैं।
*लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं टैस्टिंग :*
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लक्षण बुखार, खांसी व जुकाम जैसे लक्षण दिखे तो वे तुरंत अपनी टेस्टिंग करवाएं और रिपोर्ट आने तक अपने आप को होम आइसोलेट कर ले तथा घरेलू उपाय व आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें। इसके साथ-साथ घर पर बना ताजा और सादा भोजन करें।
तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, शुण्ठी (सूखी अदरक) एवं मुनक्का से बनी हर्बल टी/काढ़ा दिन में एक से दो बार पिएं (स्वाद अनुसार इसमें नींबू का रस या गुड़ मिला सकते हैं।) गोल्डन मिल्क 150 मि.ली. गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर दिन में एक से दो बार पिएं, 10 ग्राम च्यवनप्राश प्रतिदिन लें, सुबह-शाम दो-दो बूंद तिल/नारियल/सरसों का तेल या घी नाक के दोनों छिद्रों में लगाएं, एक चम्मच ताजा अदरक का रस और 30 मि.ली. गर्म पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर प्रतिदिन दो बार गरारा करें।
खांसी/गले में खराश के लिए नागरिक दिन में कम से कम एक बारे पुदीने के पत्ते/अजवाइन डालकर पानी की भाप लें, खांसी या गले मे खराश होने पर लौंग के चूर्ण को गुड़ या शहद मिलाकर दिन में दो से तीन बार लें। अधिक तकलीफ होने पर निकट के चिकित्सक से परामर्श लें।

इसके अलावा नागरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर करने के लिए पूरा दिन गर्म पानी पिएं। इसके अलावा वे प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करें अच्छी नींद ले व तनाव मुक्त रहे, भोजन बनाने में हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन आदि मसालों का प्रयोग करें।
May 09, 2021

33 दिन में 3 लाख मरीज, पहले तीन लाख 384 दिन में हुए थे, प्रदेश में 6 लाख पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

33 दिन में 3 लाख मरीज, पहले तीन लाख 384 दिन में हुए थे, प्रदेश में 6 लाख पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

चंडीगढ़ : हरियाणा में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख पार हो गया है। पिछले 33 दिनों के आंकड़े काफी चिंताजनक हैं। इन्हीं दिनों में 3 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि इससे पहले 3 लाख लोगों के संक्रमित होने में 384 दिनों का समय लगा था। वहीं, इन 33 दिनों में मौतों में 79.89 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। एक्टिव मरीज भी 752 गुना बढ़ गए हैं।

जब तीन लाख लोग पॉजिटिव हुए तब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 13,829 थी। जो अब बढ़कर 1,17,835 पहुंच गई है। चिंता की बात यह है कि हरियाणा में अभी संभावित पीक आना बाकी है। ऐसे में कोरोना वायरस का संक्रमण और भी खतरनाक हो सकता है। वहीं, प्रदेश में 24 घंटे में 15,132 नए मरीज मिले हैं।
इसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 6,04,371 हो गया है। जबकि 174 मरीजों की जान गई। अब तक कोरोना से राज्य में 5750 लोेगों की जान जा चुकी है। हालांकि एक अच्छी बात यह है कि प्रदेश में कोरोना से प्रतिदिन स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। शनिवार को पहली बार 14,366 मरीजों ने कोरोना को हराया है। अब स्वस्थ होने वालो का आंकड़ा 4,80,786 हो गया है।


*गांवों में टेस्टिंग के लिए आठ हजार टीमें बनेंगी*

कोरोना संक्रमण से गांवों को सुरक्षित रखने के लिए हरियाणा सरकार गांवों में टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट की रणनीति अपनाएगी। इसके लिए 8000 मल्टीडिसप्लनेरी टीमों के गठन होगा। ये टीमें गांवों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेंगी। धर्मशाला, सरकारी स्कूल व आयुष केंद्र आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे।

यह निर्देश सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को दिए। वह स्वास्थ्य और पंचायत विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रेनी डॉक्टर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स सहित 8000 मल्टीडिसप्लनेरी टीमों का गठन होगा। स्क्रीनिंग कैंप से लगभग 60 लाख परिवारों के प्रत्येक सदस्य को टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट किया जा सकेगा। हर गांव में एक कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाने की योजना है।
*मुंढाल में पांच दिन के लिए सेल्फ लॉकडाउन*

भिवानी, कोरोना की दूसरी लहर ने शहर ही नहीं, बल्कि गांवों को भी चपेट में ले लिया है। मुंढाल में एक सप्ताह में 25 लोगों की मौत हो गई है। यह महामारी आगे न फैले, इसलिए मुंढाल पंचायत ने पांच दिन के लिए सेल्फ लॉकडाउन लगा दिया है। गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

सरपंच विजय ने बताया कि गांव में अनाज की दुकान तीन घंटे, दूध की दुकान तीन घंटे व दवाई की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। इस संबंध में पंचायत ने डीसी व एसपी को सूचना दे दी है। वहीं, जिले के छह दर्जन गांवों में 500 से भी ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित हैं। डीसी राहुल नरवाल ने कहा कि यह कोई कानून व्यवस्था की समस्या नहीं, बल्कि पब्लिक हेल्थ क्राइसिस है। इसमें जनता का सहयोग जरूरी है।
May 09, 2021

हरियाणा से पहली बार 8 पहलवानों ने हासिल किया ओलिंपिक का कोटा

हरियाणा से पहली बार 8 पहलवानों ने हासिल किया ओलिंपिक का कोटा

सोनीपत : दंगल के राजा के नाम से विख्यात सुमित और घट में नटखट और नेशनल कैंप में बेहद गंभीर सीमा बिसला अब ओलिंपिक में भारतीय दल की हिम्मत बढ़ाने के लिए जुड़ गई हैं। दोनों ने सोफिया में आयोजित अंतिम ओलिंपिक क्वालीफाइंग में कोटा हासिल किया है। यह पहला मौका है, जब हरियाणा के 8 पहलवान ओलिंपिक में उतरेंगे।

खेल मंत्री संदीप सिंह ने सबको शुभकामनाएं दी हैं। इनमें 57 केजी में रवि कुमार, 65 केजी में बजरंग पूनिया, 86 केजी में दीपक पुनिया तथा 125 केजी में सुमित शामिल हैं। महिला वर्ग में 53 केजी में विनेश फोगाट, 57 केजी में अंशु मलिक व 62 केजी में सोनम मलिक ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया है। अब 50 केजी में सीमा ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया है।
*महज 20 दिन की उम्र में खो दी थी मां की गोद*

राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुके सुमित का बचपन बेहद तनाव के माहौल में बीता है। सुमित ने महज 20 दिन में मां खो दी थी। इसके बाद बचपन ननिहाल में बीता। मामा के कुश्ती के प्रति जुड़ाव से पहले अखाड़े में अभ्यास के बाद तकनीकी ट्रेनिंग छत्रसाल स्टेडियम में की। 2015 व 2020 में दो बार ऑप्रेशन हुए। डॉक्टरों ने खेल से दूर रहने की नसीहत दी, लेकिन कुश्ती से प्रेम वापस उन्हें मैट पर ले आया। प्राथमिक तौर पर सुमित को कुश्ती सिखाने वाले उनके मामा नरेन्द्र सहरावत से वादा किया था कि इस बार ओलिंपिक कोटा जरूर हासिल करेंगे।

*1 बेटी की कामयाबी से दूसरी की मेहनत सफल*

पिता आजाद सिंह कबड्डी खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन खुद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं पहुंचे, लेकिन इस टीस को बड़ी बेटी सुशीला ने समझा और छोटी बहन को शादी के बाद साथ ले गई। जीजा की तरह पहलवान बना दिया। बहन ने सेहत की जिम्मेदारी संभाली तो जीजा ने प्रशिक्षण की। दुनिया के तानों के बीच पिता के प्रोत्साहन का असर था कि सीमा ने परिणाम देने शुरू किए और अब अलमाटी में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सीमा ने बेलारूस की अनास्तासिया यानोतावा को 8.0 से हराकर अपना ओलिंपिक कोटा सुनिश्चित किया।
May 09, 2021

तय समय के बाद दुकान खाेलने पर दाे दुकानदारों समेत 10 अरेस्ट

तय समय के बाद दुकान खाेलने पर दाे दुकानदारों समेत 10 अरेस्ट

पानीपत : लाॅकडाउन नियमाें की अवहेलना कर रहे लाेगाें पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। शुक्रवार काे जिले में अलग-अलग स्थानाें पर कार्रवाई करते हुए तय समय के बाद किराना दुकान खाेलकर बैठे दाे दुकानदारों समेत 10 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ संबंधित थानाें में केस दर्ज किए गए। वहीं, बिना मास्क लगाए घूम रहे 144 लाेगाें के चालान काटे गए।

डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश कुमार वत्स ने बताया कि लाॅकडाउन के बावजूद भी कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना वजह ही घर से बाहर सड़कों पर घूम रहे हैं। वहीं, कुछ दुकानदार बिना परमिशन के दुकान खोलकर भीड़ जमा कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना तभी संभव होगा जब सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे और नियमों का पालन करेंगे। इसलिए घर पर रहें, सुरक्षित रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बेवजह सड़कों व गलियों में न निकलें। अति जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें व मास्क का प्रयोग करें।