Breaking

Saturday, February 12, 2022

February 12, 2022

कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म किया जा सकता है : राजकुमार गोयल

कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म किया जा सकता है : राजकुमार गोयल
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ गोहाना बाईपास पर शुक्रवार को आमजन के कल्याणार्थ महादेव मेडिकोज का उद्घाटन मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने किया जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, राजकुमार भोला मौजूद रहे। इस मेडिकल शॉप पर अंग्रेजी व देशी दोनों की तरह दवाएं आमजन व पशुओं के लिए उपलब्ध होंगी। समाजसेवी राजकुमार गोयल ने कहा कि इस तरह के मेडिकोज आमजन के लिए बहुत कारगर साबित होते हैं। मेडिकज संचालक दीपक देशवाल की सोच को भी वो दात देते हैं कि वो ग्राहकों को बेटी बचाने का संदेश भी देंगे। इस तरह की सोच अगर हर व्यक्ति रखने लगे तो कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। डा. राजेश भोला ने यहां मौजूद लोगों को कन्या महत्ता का भी संदेश दिया और कहा कि बेटे और बेटी में कभी कोई फर्क नहीं करना चाहिए। आज बेटियां वो सब कर रही हैं जिन पर कभी लड़कों का वर्चस्व होता था। हमें उन्हें एक समान शिक्षित करना चाहिए। इस मौके पर दीपक देशवाल, अक्षय मलिक, सुमित मलिक, कपिल मलिक, सचिन खुंगा, अनिल कुमार मौजूद।
February 12, 2022

बुजुर्ग परेशान न हों, बुढ़ापा पेंशन में आ रही दिक्कतों को किया दूर – दुष्यंत चौटाला

बुजुर्ग परेशान न हों, बुढ़ापा पेंशन में आ रही दिक्कतों को किया दूर – दुष्यंत चौटाला
भिवानी : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के बारे में बुजुर्गों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान के साथ जोड़ने से कुछ अड़चने आई थीं, जिसे अब दूर कर दिया गया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिनके सामने कुछ परेशानी है तो वे अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र, सीएससी केंद्र पर दुरूस्त करवा सकते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने ही वर्ष 2012-13 में बुढ़ापा पेंशन पर दो लाख रुपए की शर्त लगाई थी, जिसके बदलने के प्रयास किए जाएंगे। वे शनिवार को भिवानी में जन समस्याएं सुनने के उपरांत पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
 
*– पूर्व कांग्रेस सरकार ने किसानों को लूटा, मौजूदा गठबंधन सरकार किसानों के साथ – दुष्यंत चौटाला*
 
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व कांग्रेस शासनकाल में किसानों की जमीनों पर सेक्शन चार और छह लगाकर उनकी करीब 76 हजार एकड़ जमीन दबाव बनाकर प्राइवेट सेक्टर में सस्ते दामों पर बिकवाई, जबकि प्रदेश की मौजूदा गठबंधन सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में एक भी मामले में सेक्शन चार और छह नहीं लगाया है, बल्कि विकासकारी परियोजनाओं के लिए जहां भी जरूरत हुई, उसके लिए ई-भूमि पोर्टल पर किसान की सहमति से जमीन ली गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में जो लूट थी, वो हरियाणा के इतिहास ने न कभी देखी और न देखेगी।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज 86 मामलें वापस लिए जा चुके हैं और बाकी की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि जो मामले कोर्ट के माध्यम से वापस होंगे, उनके लिए संबंधित जिला प्रशासन व न्यायवादी की राय पर वापस लिए जाएंगे, जो कि एक प्रक्रिया का हिस्सा है।
 

डिप्टी सीएम ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए पूर्व की सरकारों के मुकाबले अधिक मंडियां व परचेज सेंटर स्थापित किए हैं। आगामी सरसों व गेहूं के मद्देनजर पहले से अधिक मंडिया निर्धारित की हैं। बाजरे की फसल को भी भावांतर योजना के तहत 600 रुपए प्रति एकड़ हिसाब से किसान के सीधे खाते में करीब 400 करोड़ रुपए डाले हैं, जो आने वाले समय में भी फल-सब्जियों को कवर किया जाएगा।
 डिप्टी सीएम ने कहा कि कोविड के बावजूद भी प्रदेश में एक भी कारखाना बंद नहीं हुआ और ऐसे में प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए यहां के उद्योगों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था, लेकिन कुछ राजनीतिक सोच वाले लोगों ने उद्योगपतियों के नाम से इस कार्य में रोड़ा अटकाने का काम किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के हक को सुप्रीम कोर्ट में प्रमुखता के साथ रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने से ट्रांसपोर्टेशन और रिहायशी सुविधा का भी खर्च बचेगा। इस बारे में पानीपत के औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ भी बड़ी गहनता से विचार-विमर्श हो चुका है।
वहीं जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की रिहाई के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी रिहाई से पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश है और निश्चित रूप से संगठन को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में डॉ. चौटाला पार्टी के संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान का पूर्ण रूप से नेतृत्व करेंगे। डॉ. अजय चौटाला के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए कानून के अनुसार कोर्ट में आग्रह करेंगे। दुष्यंत ने कहा कि कोर्ट से अनुमति मिलते ही वे अपनी कर्मभूमि को और ताकत के साथ आगे ले जाने का काम करेंगे।
February 12, 2022

केजरीवाल द्वारा अकाली वोटरों से की अपील ने आप पार्टी को गंभीर संकट में डाला

केजरीवाल द्वारा अकाली वोटरों से की अपील ने आप पार्टी को गंभीर संकट में डाला
चंडीगढ़/12फरवरी : शिरोमणी अकाली दल ने आज कहा है कि भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई)  आम आदमी पार्टी को स्पष्ट रूप से अयोग्य करार दे सकता है, क्योंकि यह ने केवल आयोग को धोखा देने के लिए पकड़ा गया है , बल्कि यहां तक कि  पार्टी के मुख्यिा अरविंद केजरीवाल द्वारा अकाली अकाली वर्करों से अपील करने के मामले में भी धोखा दिया है।
आम आदमी पार्टी और उसके उम्मीदवारों को न केवल जन प्रतिनिधित्व अधिनियम (पीआरए) के खंड 123 के तहत अयोग्य ठहराया गया, बल्कि ‘‘ भ्रष्ट चुनावी’’ कदाचार  में उनकी उनकी संलिप्तता के सबूत के रूप में  चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने से भी रोक दिया है। भारतीय चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को निर्देश दिया है कि वह अकाली मतदाताओं से केजरीवाल की अपील का प्रसारण तुरंत बंद कर दे। चुनाव आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे की हुई अपील की असली स्क्रिप्ट छिपाकर उन्हे अंधेरे में रखा, जबकि असली स्क्रिप्ट जो उनके द्वारा अकाली समर्थकों को जारी की गई बिल्कूल अलग है। अकाली दल अध्यक्ष के प्रमुख सलाहकार  हरचरन बैंस ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य है जो किसी राज्य के मंत्री के उच्च पद पर आसीन व्यक्ति द्वारा यह किया गया।
यहां पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सरदार बैंस ने कहा , ‘‘ इसने हमारे द्वारा लगाए जाने वाले आरोप को सही साबित कर दिया है कि केजरीवाल धोखा और धोखाधड़ी में माहिर हैं और हर मुददे पर  झूठ बोलने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। यह न केवल चुनाव आयोग के साथ बल्कि पंजाब के लोगों के साथ धोखाधड़ी का सबसे चौंकाने वाला कार्य है। सौभाग्य से पंजाब के लोगों को समय से पता चल गया है कि केजरीवाल लोगों के साथ धोखाधड़ी और पाखंड करने में माहिर हैं , इसका सबूत चुनाव आयोग ने ही मुहैया कराया है’’।
मामले की कानूनी कार्रवाई के बारे में बात करते हुए सरदार बैंस ने कहा,‘‘ हम पहले चुनाव आयोग से उम्मीद करेंगें कि वह आप पार्टी को एक राजनीतिक दल के रूप में स्वयं मान्यता रदद कर देंगा और इसके सभी उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर देगा, क्योंकि अपराध का सबूत आयोग द्वारा ही प्रदान किया गया है। लेकिन अगर आयोग किसी कारण से कार्रवाई नही करता है तो हम चुनाव आयोग के आदेश को न्यायालय में लेकर जाएंगें और आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को अयोग्य ठहराने और तुरंत रदद करने की मांग करेंगें तथा साथ ही जन प्रतिनिधित्व के खंड 123 के तहत पार्टी की मान्यता खत्म करने की भी मांग करेंगें। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग तथा लोगों के साथ किए धोखे के लिए केजरीवाल को दो साल की कैद हो सकती है।
सरदार बैंस ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं कि जब पार्टियों तथा ने उम्मीदवारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई तथा सबसे बड़ा मामला इंदिरा गांधी के चुनाव जन प्रतिनिधित्व एक्ट के तहत 1974 में रदद करने का मामला है। उनपर भी छह साल के लिए  चुनाव लड़ने पर  पाबंदी लगा दी गई थी क्योंकि वह प्रधानमंत्री थी तथा उसके पास संसद में बहुमत था इसीलिए उन्होेने देश में इमरजेंसी लगा दी ।
उन्होने कहा कि सौभाग्य से केजरीवाल की बेटी पंजाब में चुनाव प्रचार करने आई थी, जिसकी केजरीवाल झूठी शपथ खाई थी कि वह कभी राजनीति में प्रवेश नही करेंगें तथा न ही कांग्रेस से समझौता करेंगें। उन्होने कहा कि हम पंजाबियों को सिर्फ समझाना चाहते हैं कि केजरीवाल सत्ता के लालच में अपने ही बच्चों की जान जोखिम में डालकर इतना नीचे गिर सकता है तथा बच्चों की झूठी कसम खाना इसका उदाहरण है।
February 12, 2022

जनहित में काम कर रही है जींद की ब्राह्मण सभा : मूल चन्द शर्मा

जनहित में काम कर रही है जींद की ब्राह्मण सभा : मूल चन्द शर्मा
जींद : ब्राह्मण धर्मशाला जींद में हरियाणा सरकार में खनन मंत्री मूलचंद शर्मा का अभिनंदन किया गया। ब्राह्मण सभा की तरफ से शाल ओढ़ाकर व भगवान परशुराम जी की फ़ोटो युक्त स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ब्राह्मण सभा के प्रधान सिया राम शास्त्री ने उनका स्वागत करते हुए सभा द्वारा किये जा रहे कार्यों का विवरण किया और मंत्री  को बताया कि जींद का ब्राह्मण समाज एकजुट होकर कार्य करता है उसी का परिणाम है कि हमारे जिले में केवल एक ही सभा कार्य करती है। जिसमे पूरे जिले के लोंगो का प्रतिनिधित्व शामिल होता है। इसके साथ ही सभा की ओर से एक ज्ञापन देकर मांग की गई ।
1. सरकार द्वारा 4 जातियों को आर्थिक आधार पर दिए ईबीपीजी आरक्षण के तहत सलेक्ट हुए युवाओं को तत्काल ज्वाइन करवाने का कष्ट करें क्योंकि हमारे समाज के अनेकों बेरोजगार युवा जिन्होंने बड़ी मुश्किल से यह नोकरियाँ पाई हैं इसके कारण बेहद परेशान हैं।
2. सरकार द्वारा पास किये गए कानून दोहलीदारों को जमीन का मालिकाना हक देने से अनेक गरीब ब्राह्मण परिवारों को उन जमीनों पर मालिकाना हक मिला जिसे वो दशकों से कॉस्त कर रहे थे। लेकिन सरकार इस कानून को निरस्त करने का प्रयास कर रही है। जिसका समाज मे बेहद रोष है। उम्मीद करते हैं आप इस मामले में हमारे प्रतिनिधि बन कर सरकार से इसे बरकरार रखवाएं। 
3. ब्राह्मण सभा जींद जिले की एकमात्र सभा है जो पूरे जिले के लोंगो को साथ लेकर कार्य कर रही है। यह धर्मशाला भी समाज के लिए बेहतरीन उपयोगी है। आपसे आग्रह करते हैं कि इस धर्मशाला में पुस्तकालय निर्माण एवम धर्मशाला में सोलर लाइट की व्यवस्था के लिए आपके आर्थिक सहयोग की अपेक्षा है उम्मीद करते हैं। आप समाज हित की इस मांग को जरूर पूरा करेंगे। 
मंत्री मूलचंद शर्मा ने उपस्थित सेंकडों लोंगो को सम्बोधित करते हुए उनका यहां स्वागत करने के लिए धन्यवाद किया और सभा द्वारा की गई मांगे पूरी करने का ठोस आश्वासन दिया और अपनी ओर से 21 लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य करने की नीति पर ईमानदारी से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर ओम नारायण शर्मा,वेद प्रकाश कौशिक,हरिराम दीक्षित,महाबीर शर्मा,विनोद आशरी,राम भगत शास्त्री,सुनील वशिष्ट,तेलु राम शर्मा,राजबीर भारद्वाज,रामफूल शर्मा,सोमदत्त शर्मा,दलबीर शर्मा,प्रबोध शर्मा,बलवान भारद्वाज, राम वत्स,सतीश शर्मा,ऋषि राम कौशिक,विजय कृष्ण शर्मा,राम गोपाल शर्मा , वीरेंद्र कौशिक,दिनेश शर्मा ,आशुतोष गालब समेत सेंकडों लोग उपस्थित रहे।
February 12, 2022

लता मंगेशकर को रंगों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि

*लता मंगेशकर को रंगों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि*

*दीपक कौशिक ने बनाया 24 फुट का भव्य चित्र*
जींद = ( संजय कुमार ) ÷संगीत की दुनिया में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली महान शख्सियत लता मंगेशकर का निधन पूरे विश्व की संगीत बिरादरी के लिए गहरी क्षति है भारत रत्न स्वर कोकिला ने अपने जीवन काल में हजारों की संख्या में यादगार गीत गाए जिन्हें आने वाली पीढ़ी युगो युगो तक उन्हें याद करती रहेगी। पूरे देश में महान गायिका को अपने-अपने ढंग से कलाकार सामाजिक संगठन व आम जनमानस श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में जींद के युवा चित्रकार दीपक कौशिक प्रांत चित्रकला प्रमुख संस्कार भारती हरियाणा प्रांत ने 24 फुट के कैनवस पर लता मंगेशकर का भव्य चित्र बनाकर अपनी इंद्रधनुष्य रंग योजना व तूलिका के साथ उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।दीपक कौशिक ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि लता मंगेशकर का चित्र बनाते समय ऐसा लग रहा था की यह महान शख्सियत आज भी हमारे बीच है, क्योंकि उनके गीत संगीत सदा हमारे बीच रहकर उनके उपस्थिति दर्ज कराते रहेंगे। स्वर कोकिला वास्तव में भारत का रतन थी। इसलिए उन्होंने इस चित्र में तिरंगे रंग योजना से उन्हें दिखाने का प्रयास किया है। सही मायने में एक कलाकार ने दूसरे कलाकार को अपनी कला विधा के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया। संस्कार भारती जीन्द इकाई लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम करेगी जिसमें नगर के जाने-माने संगीत क्षेत्र से जुड़े संगीतकार अपने गीतों एवं वाद्य यंत्रों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
February 12, 2022

सुप्रीम स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का उद्घाटन

*सुप्रीम स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का उद्घाटन*
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ योजनाधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देशन में हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि कर्नल रमाकांत शर्मा व प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्रा गिफ्टी व मुस्कान ने आये हुए अतिथियों का तिलक कर स्वागत किया व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया। इसके बाद छात्र- छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए अनुशासन की अहमियत के विषय मे कहा कि अनुशासन को नियमों और विनियमों के एक सेट के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जिसका हर एक को पालन करना चाहिए। हमारे जीवन में अनुशासन बेहद जरूरी है क्योंकि समाज के संतुलन को बनाए रखने के लिए हमें कुछ खास तरह की आचार संहिता में रहना पड़ता हैं ताकि हम अपने आप को एक अच्छे इंसान के रूप में विकसित कर सकें। योजनाधिकारी प्रदीप कुमार ने सात दिवसीय प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्राचार्य त्रिपाठी ने बच्चों को बताया कि जानकारी हासिल कर सामाजिक कार्यों के लिए लोगों को प्रेरित करें। इस मौके पर मोहित बब्बर, राजेन्द्र कुमार, करुणा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
February 12, 2022

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, केंद्र की अनुमति के बाद आंदोलन में किसानों पर दर्ज मामले लिए वापस

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, केंद्र की अनुमति के बाद आंदोलन में किसानों पर दर्ज मामले लिए वापस
चंडीगढ़ : हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने अपने वादे के मुताबिक किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया तेज कर दी है। तीन कृषि कानूनों के विरोध में एक साल तक चले आंदोलन के दौरान हजारों किसानों पर 272 मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें से 82 मुकदमे प्रदेश सरकार वापस ले चुकी है और रेलवे ट्रैक और जीटी रोड जाम करने से जुड़े 82 मुकदमों को रद करने की अनुमति केंद्र सरकार से मांगी है।
केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार को इन मुकदमों को भी वापस लेने की अनुमति प्रदान कर दी है। बाकी बचे 104 मुकदमों को भी वापस लेने की प्रक्रिया तेजी से चलाई जा रही है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्र द्वारा मिली अनुमति की पुष्टि की है। उनका कहना है कि तमाम औपचारिकताएं पूरी होते ही इन मुकदमों को खारिज कर दिया जाएगा।
हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसे इन मुकदमों को वापस लेने की अनुमति केंद्र सरकार से मिली है। इन मुकदमों को जल्द वापस ले लिया जाएगा। कुछ मामले हाईवे पेचीदा किस्म के हैं और कुछ पर हाईकोर्ट ने स्टे लगा रखा है। इन मुकदमों को वापस लेने की प्रक्रिया भी राज्य सरकार ने अपने एडवोकेट जनरल कार्यालय के माध्यम से शुरू कर रखी है।
गृह मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें झूठ बोलने और किसानों को गुमराह करने की आदत है। भाजपा सरकार जो वादा करती है, उसे हर हाल में पूरा करती है। भाजपा ने किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का वादा किया था, जिसे कानून की सहूलियत के हिसाब से पूरा किया जा रहा है।
बता दें कि हुड्डा ने एक दिन पहले ही प्रेस कान्फ्रेंस कर गठबंधन सरकार पर किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लेने के आरोप लगाए थे। साथ ही हुड्डा ने यह भी कहा था कि किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसल का मुआवजा नहीं मिल रहा है।
*दो डीएसपी कर रहे गुरुग्राम मामले में जांच*

गुरुग्राम में बहुमंजिला भवन की छत गिरने के मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है और उसकी छानबीन करने के लिए दो डीएसपी को लगाया गया है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पेपर लीक से जुड़े मामलों पर विज ने कहा कि इन पर हमारी सरकार ने खुद कार्रवाई की है। कांग्रेस के राज में तो लूट होती थी और एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया, जिसमें कांग्रेस ने कभी खुद कार्रवाई की हो या दोषियों पर कार्रवाई कर उन्हें पकड़ा हो।
February 12, 2022

HBSE : 8वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर हरियाणा बोर्ड के इस आदेश ने फुलाई स्कूल संचालकों की सांस

HBSE : 8वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर हरियाणा बोर्ड के इस आदेश ने फुलाई स्कूल संचालकों की सांस
कैथल : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जारी किए गए आठवीं के विद्यार्थियों की एनरोलमेंट फीस के आदेशों ने स्कूल संचालकों की सांस फूला दी हैं। बोर्ड ने नोटिस जारी कर 20 फरवरी तक आठवीं के बच्चों की एनरोलमेंट फीस जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर सभी स्कूल आठवीं के बच्चों की एनरोलमेंट फीस आनलाइन जमा करवाने की तैयारियों में जुट गए हैं। यही नहीं बोर्ड ने इसके साथ ही विद्यालय रजिस्ट्रेशन फीस भी मांगी है। खास यह भी है कि जो नोटिस शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया गया है उसमें राजकीय व अराजकीय स्थायी अथवा अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों, संस्कृत गुरुकुल एवं हरियाणा में स्थित सीबीएसइ/आइसीएससीई एवं अन्य बोर्डो से स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों की कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों से यह एनरोलमेंट रिटर्न मांगा गया है, लेकिन जिस बोर्ड की मान्यता शिक्षा बोर्ड भिवानी से नहीं है, उसे भी एनरोलमेंट रिटर्न देने को क्यों कहा जा रहा है। इसे लेकर कईं स्कूल संचालकों में असमंजस की स्थिति बनी है।
*ये हैं आदेश*

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने प्रदेश भर के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के बच्चों की एनरोलमेंट रिटर्न यानी एनरोलमेंट फीस जमा करवाई जाए। यह फीस 100 रुपये प्रति विद्यार्थी है। इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों को 5000 रुपये की विद्यालय रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवानी होगी। यह फीस ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी। विद्यार्थियों के लिए एनरोलमेंट फीस 20 फरवरी तक तथा लेट फीस 300 रुपये के साथ 28 फरवरी तक जमा करवानी होगी।
 *बोर्ड भेज सकता है अपने प्रश्नपत्र*

 हालांकि नोटिस में ऐसा कुछ नहीं है कि आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा होगी लेकिन हो सकता हे कि बोर्ड अपने स्तर पर प्रश्न पत्र भेजे, जिसके आधार पर बच्चों को परीक्षा देनी हो। यह पेपर स्कूल स्तर पर भी चेक हो सकते हैं। अभी फिलहाल आठवीं के विद्यार्थियों से एनरोलमेंट रिटर्न मांगी गई है।

*गलत एनरोलमेंट रिटर्न पर होगा जुमार्ना व कार्रवाई शिक्षा*
 बोर्ड भिवानी ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि संस्था द्वारा छात्र का एनरोलमेंट नियमों को ताक पर रखकर किया गया है, तो कार्रवाई होगी। इसके तहत छात्र की पात्रता तो रद होगी, वहीं स्कूल अथवा संस्था के मुखिया पर कार्रवाई के लिए केस शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। यदि विद्यार्थी अराजकीय मान्यता प्राप्त संस्था का है, तो पहली गलती पर एक लाख रुपये तथा दूसरी गलती पर तीन लाख रुपये का आर्थिक दंड होगा। यदि तीसरी बार गलती पाई जाती है, तो विद्यालय की संबद्धता रद कर दी जाएगी। 

*सभी स्कूलों को जमा करवानी होगी फीस* 

कैथल के जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से जारी आदेशों में आठवीं के बच्चों की एनरोलमेंट रिटर्न जमा करवाने को कहा गया है। यह सभी स्कूलों को जमा करवानी होगी, जहां आठवीं के बच्चे पढ़ रहे हैं।
February 12, 2022

जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रर्दशन करेंगे टीएससी नेता अशोक तंवर

आज जींद में जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रर्दशन करेंगे टीएससी नेता अशोक तंवर
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ करीब तीन माह पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरूआत करने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर शनिवार 12 फरवरी को जींद में अपने साथियों के साथ अपना जन्मदिन मनाऐंगे। जींद में मनाएं जाने वाले उनके जन्मदिन की कई दिनों से तैयारियां चल रही है। उनका जन्मदिन मनाने के पीछे राजनीतिक रूप से कई माइने निकाले जा रहे है। माना जा रहा है कि जन्मदिन के बहाने वे तृणमूल कांग्रेस के नेता के रूप में अपना शक्ति प्रर्दशन करना चाहते है। सफीदों रोड़ स्थित बैरागी धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से उनके साथियों के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले हालही में अशोक तंवर ने रोहतक में एक अच्छा खासा कार्यक्रम किया, जिसमें खासी भीड़ रही थी। बता दें कि अशोक तंवर ने करीब 19 साल कांग्रेस में रहकर राजनीति की और वे कई अहम पदों पर रहे मगर पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होने कांग्रेस छोड़ दी थी। अशोक तंवर ने करीब तीन माह पहले तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ममता बैनर्जी का हाथ थाम लिया था जिन्हे गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान भी सौंप रखी है। 
जींद में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम बारे उनके साथी जसंवत सिंधू , सुभाष कौशिक, अंजना बाला व अशोक तंवर के चाचा ईश्वर तंवर ने बताया कि 12 फरवरी को डा. अशोक तंवर का जन्म दिन है जिसे वे अपने सभी साथियों के साथ हर साल मनाते है। इस बार सभी साथियों ने फैसला किया कि उनका जन्मदिन इस बार जींद में मनाया जाएगा। इसी के संदर्भ में वे सफीदों रोड़ बाईपास स्थित बैरागी धर्मशाला में उनके जन्मदिन कार्यक्रम की तैयारियां कर रहे है। इन्होने बताया कि टीएमसी नेता तंवर के जन्मदिन पर सैंकड़ो युवा साथी ब्लड डोनेट करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से तंवर के साथियों के अलावा उनकी पत्नि अवंतिका माकन तंवर, पिता व बच्चों के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी पंहुचेंगे। इस मौंक पर सभी साथी आशोक तंवर का जोरदार स्वागत व सम्मान करेंगे। 

Friday, February 11, 2022

February 11, 2022

डॉ. अजय सिंह चौटाला जेबीटी भर्ती केस में रिहा, दिल्ली फार्म हाउस पहुंचे

डॉ. अजय सिंह चौटाला जेबीटी भर्ती केस में रिहा, दिल्ली फार्म हाउस पहुंचे
नई दिल्ली : डॉ अजय सिंह चौटाला को आज दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहाई मिल गई है। जेबीटी भर्ती घोटाला मामले में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे डॉ. अजय सिंह चौटाला की जेल की अवधि पूरी होने के बाद रिहा कर दिया गया है।
आपको बता दें कि हरियाणा में 20 साल पुराने जूनियर शिक्षक भर्ती घोटाले में हरियाणा के डॉ. अजय सिंह चौटाला की सजा पूरी हो गई है। साल 1999-2000 के दौरान 3206 जूनियर बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) शिक्षकों की भर्ती में घोटाले के इस मामले में ओपी चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और 53 अन्य आरोपियों को दिल्ली की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी।

*क्या है मामला ?*
चार्जशीट के मुताबिक 3206 जूनियर बेसिक ट्रेंड टीचर्स की नियुक्ति में ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला  ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था। नियुक्तियों की दूसरी लिस्ट 18 जिलों की चयन समिति के सदस्यों और अध्यक्षों को हरियाणा भवन और चंडीगढ़ के गेस्ट हाउस में बुलाकर तैयार कराई गई. इसमें जिन अयोग्य उम्मीदवारों से पैसा मिला था। उनके नाम योग्य उम्मीदवारों की सूची में डाल दिए गए।

*दो आईएएस का किया तबादला*
घोटाले के लिए चौटाला ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पद से दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था। कोर्ट ने फैसले में कहा कि आईएएस अफसर आरपी चंद्रशेखर (तत्कालीन प्राथमिक शिक्षा निदेशक) ने अप्रैल 2000 में योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी करने का प्रस्ताव दिया था, जिसके बाद अगले ही दिन उनका ट्रांसफर कर दिया गया।
कोर्ट ने कहा कि इसके बाद 1986 बैच की आईएसएस अधिकारी रजनी शेखर सिब्बल शिक्षा विभाग की निदेशक बनाया गया। जब उन्होंने इस नियुक्तियों की सूची में बदलाव करने से इनकार कर दिया तो उनका भी ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद साल 1985 बैच के अधिकारी संजीव कुमार को शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया गया। मामले में आरपी चंद्रशेखर और रजनी शेखर सिब्बल गवाह बने।

*ऐसे हुआ मामले का खुलासा*
जेबीटी भर्ती घोटाले को अंजाम देने के लिए साल 1985 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया गया था। मामले के मुताबिक परीक्षा के बाद योग्य उम्मीदवारों की जो सूची बनी उनमें संजीव कुमार के उम्मीदवार भी थे। जब नतीजे घोषित करने की बारी आई तो अजय चौटाला और शेर सिंह बडशामी ने संजीव कुमार को धमकाते हुए उनके उम्मीदवारों के नाम सूची से काटकर नई सूची बनवाई और नतीजे घोषित करने को कहा। यहीं से घोटाले का खुलासा होना शुरू हो गया।

*इन धाराओं के तहत दोषी*
अदालत ने सभी आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 418 (छल करके हानि पहुंचाना), 467 (मूल्यवान प्रतिभूति का फर्जीवाड़ा), 471 (फर्जी दस्तावेज का असली की तरह इस्तेमाल) और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13(2) व 13(1)(डी) के तहत दोषी करार दिया।
कोर्ट ने 55 लोगों को ठहराया था दोषी
ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला के अलावा प्राथमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक संजीव कुमार, चौटाला के पूर्व ओएसडी विद्या धर और दिल्ली कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व सीएम के राजनीतिक सलाहकार शेर सिंह बाड़शामी को दोषी ठहराया. कोर्ट ने माना कि ओपी चौटाला के इशारे पर ही आरोपियों ने पूरे घोटाले को अंजाम दिया।
चौटाला ने संजीव कुमार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक नियुक्त करते हुए उनसे नियुक्तियों की पहले से तैयार सूची को बदलकर दूसरी सूची तैयार करने को कहा था। कोर्ट ने कुल 55 लोगों को दोषी करार दिया था। जिनमें 16 महिलाएं शामिल थीं। कुल मिलाकर मामले में 62 आरोपी थे, 6 की मुकदमे की सुनवाई के दौरान मौत हुई और एक को अदालत ने बरी कर दिया।
February 11, 2022

डेढ़ साल से लापता नाबालिग रेवाड़ी के खेतों में मिली, अलीगढ़ निवासी पिता-पुत्र गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिला सुराग

डेढ़ साल से लापता नाबालिग रेवाड़ी के खेतों में मिली, अलीगढ़ निवासी पिता-पुत्र गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिला सुराग
रेवाड़ी : रेवाड़ी खोल थाना क्षेत्र के गांव से 10 अक्टूबर 2020 को लापता हुई युवती को पुलिस ने डेढ़ साल बाद प्राणपुरा-पावटी के खेतों से बरामद कर युवती को छुपाने व अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में अलीगढ़ निवासी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अदालत में पेश कर आरोपितों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले में एक आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। युवती के लापता होने के बाद युवती के चाचा की जेसीबी का चालक फिरोजपुर झिरका के पपड़वास निवासी राहुल उर्फ मोहम्मद रिजवान पर नाबालिग को लव जिहाद में फंसाकर भगाने के आरोप लगने से मामला सुर्खियों में आया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी, परंतु नाबालिग का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। पूछताछ के दौरान नाबालिग को लेकर आरोपित पुलिस को गुमराह करते रहे तथा बुधवार को नानी के पास फोन करने के बाद पुलिस ने युवती को पावटी-प्राणपुरा के खेतों से बरामद कर लिया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों से पूछताछ कर इस मामले में शामिल आरोपितों सहित सबूत जुटाने का प्रयास करेगी। बरामदगी के बाद पुलिस ने नाबालिग को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। 
नाबालिग के परिजनों ने 11 अक्टूबर को पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें नाम बदलकर जेसीबी चालक का काम करने वाले फिरोजपुर झिरका के गांव पपड़वास निवासी मुस्लिम युवक मोहम्मद रिजवान पर राहुल बनकर अपनी नाबालिग बेटी को लव जिहाद में फंसाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। जिसे पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। जिसके बाद भी नाबालिग का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। नानी के पास आए फोन ने दिखाया रास्ता बुधवार को नाबालिग ने जैसे ही अपनी नानी के पास फोन कर बात की तो पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दबिश देकर उसे गांव प्राणपुरा- पावटी के पास खेतों से बरामद कर लिया। पिता-पुत्र को नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया और दो दिन के रिमांड पर लिया है। 
परिजनों की पिटाई के बाद छोड़ा था घर पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि किसी बात को लेकर परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी थी। जिसके बाद वह बिना किसी को बताए बास दूदा के खेतों में सब्जी उगाने वाले अलीगढ़ निवासी परिवार के पास चली गई। जहां युवक के माता-पिता ने उसे तीन दिन तक छुपाकर रखा। जहां से नाबालिग ने अलीगढ़ निवासी युवक के फोन से मोहम्मद रिजवान को फोन किया। जिसके बाद पुलिस ने परिवार से पूछताछ की। जिसमें अलीगढ़ निवासी परिवार ने नाबालिग के उसके यहां आने की बात स्वीकारते हुए कहा कि फोन करने के बाद वह हाइवे से किसी वाहन में बैठकर चली गई है। कुछ समय बाद नाबालिग को युवक के साथ यूपी के खुर्जा भेज दिया गया। जिसके कुछ समय बाद उसके माता-पिता भी बास दूदा गांव से चले गए। जिसके बाद कभी महम तो कभी खुर्जा बदल बदलकर खेतों में रहते रहे। बुधवार को युवक के फोन से नानी के पास फोन करने पर डेढ़ साल से पुलिस को गुमराह करते आ रहे परिवार का राज खुल गया।
February 11, 2022

अब राशन डिपो पर 5 किलो के गैस सिलेंडर भी मिलेंगे

अब राशन डिपो पर 5 किलो के गैस सिलेंडर भी मिलेंगे
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में सरकारी राशन की दुकानों पर अब एचपी, इंडेन व भारत गैस के 5 किलोग्राम के गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध किए जा रहे हैं। इस सुविधा से डिपोधारकों के लाभ होने के साथ उपभोक्ताओं की परेशानियां कम होंगी। इस सुविधा को लेकर सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को गैस एजेंसी संचालकों व डिपोधारकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एलपीजी के 5 किलोग्राम गैस सिलेंडर की सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से बिक्री को लेकर चर्चा की गई। एसएसओ एलपीजी सोमेक बैनर्जी ने कहा कि राशन की दुकानों पर बिक्री होने वाले कंपनी के गैस सिलेण्डर सुरक्षा की दृष्टि से काफी बेहतर होंगे। जिनका कंपनी द्वारा बीमित होने के कारण हादसा होने पर क्लेम भी दिया जाएगा। इस योजना से डिपो धारकों की आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि 100 किलोग्राम से अधिक गैस होने पर विस्फोटक लाइसेंस अनिवार्य होता है इसलिए सरकारी राशन की दुकानों के संलाचक अपनी दुकानों पर 5 किलोग्राम के कम से कम एक तथा अधिक से अधिक 19 सिलेंडर तक रख सकते हैं। जिससे गैस की कालाबाजारी पर रोक लग सकेगी। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले दिहाड़ी-मजदूर भी एक आईडी प्रमाण देकर गैस सिलेंडर ले सकते हैं।
February 11, 2022

गुरुग्राम में बड़ा हादसा: हाउसिंग कांप्लेक्स के 6 फ्लैट की छतें गिरी, 1 महिला की मौत, दो दबे

गुरुग्राम में बड़ा हादसा: हाउसिंग कांप्लेक्स के 6 फ्लैट की छतें गिरी, 1 महिला की मौत, दो दबे
गुरुग्राम ÷ दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। Chintels Paradiso housing complex में एक-एक करके छह फ्लोर के ड्राइंग रूम की छतें एक के ऊपर एक गिर गईं। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। एक महिला गायब है। उनके मलबे में दबे होने की आशंका है। एक पुरुष मलबे में फंसा हुआ है। राहत व बचाव अभियान जारी है। NDRF की कई टीमें बचाव अभियान चला रही हैं।
गुरुग्राम सेक्टर-109 में Chintels Paradiso हाउसिंग कॉम्प्लेक्स स्थित है। सोसाइटी के डी-टावर में निर्माण चल रहा है। गुरुवार को डी-टावर में एक-एक कर छह फ्लोर पर बने फ्लैट के ड्राइंग-रूम का हिस्सा एक के एक उपर गिर गया। एक-एक कर छत लेंटर गिरने से वहां काम कर रहे कई मजदूर चपेट में आ गए। 
गुरुवार देर रात उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि मलबे में कुल 3 लगो फंसे थे। इनमें से दूसरी मंजिल की एक महिला की मौत हो गई। हमने उसका शव बरामद कर लिया है। बाकी पहली मंजिल पर एक महिला अभी भी नजर नहीं आई है। उसी मंजिल पर बैठा एक आदमी आधा फंसा हुआ है। वह होश में हैं। उसे बचाने की कोशिश जारी है। इसके अलावा किसी और के फंसे होने की आशंका नहीं है। प्रथमदृष्टया छठी मंजिल पर चल रहे निर्माणकार्य के चलते सभी छह फ्लैट के डाइनिंग एरिया की छत गिरी। अन्य कमरे बरकरार हैं। शुक्रवार को जांच के आदेश दिए जाएंगे। चूक होने पर कार्रवाई होगी।
*एक छत गिरी और फिर जो हुआ हर कोई रह गया हैरान*

सोसाइटी के लोगों से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को छठी मंजिल पर बने एक फ्लैट में मरम्मत का कार्य चल रहा था। इस दौरान फ्लैट फर्श टूट गया और पांचवी मंजिल पर बने फ्लैट में जा गिरा। इसी तरह एक-एक कर छठी मंजिल से लेकर दूसरी मंजिल के फ्लोर का मलबा पहली मजिंल पर बने फ्लैट में आकर गिर गया। एक के बाद एक छह छत गिरने से अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। किसी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची। साथ ही दमकल विभाग, एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस की टीमें भी मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

Thursday, February 10, 2022

February 10, 2022

लो अब BJP के हुए द ग्रेट खली, पार्टी में शामिल होकर कोई पद पाने और पैसा कमाने की बात पर क्या बोले? देखें

लो अब BJP के हुए द ग्रेट खली, पार्टी में शामिल होकर कोई पद पाने और पैसा कमाने की बात पर क्या बोले? देखें
नई दिल्ली : रेसलिंग की दुनिया में अपना दबदबा दिखाने के बाद अब मशहूर रेसलर द ग्रेट खली राजनीति में कुछ कर गुजरने को तैयार हैं। बतादें कि, द ग्रेट खली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं और इसी के साथ उन्होंने राजनीति के कार्पेट पर अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। आपको बतादें कि, दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में द ग्रेट खली ने पार्टी का दामन थामा। इस दौरान बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही।
*बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोले खली?*

बीजेपी में आने को लेकर खली ने कहा कि मैं भाजपा में शामिल होकर खुश हूं... मुझे लगता है कि देश के लिए पीएम मोदी का काम उन्हें सही प्रधानमंत्री बनाता है। पीएम मोदी देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। देश को आगे बढ़ा रहे हैं। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न देश के विकास के लिए उनके शासन का हिस्सा बनूं। भाजपा और पीएम मोदी की नीति से प्रभावित होकर ही मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं।  मैं बीजेपी की नीति और पीएम मोदी से बहुत ज्यादा प्राभवित हूं।
*कोई पद पाने और पैसा कमाने की बात ....*

पार्टी में शामिल होकर कोई पद पाने और पैसा कमाने की बात पर द ग्रेट खली ने कहा कि मैं रेसलिंग से आया हूं। नाम, पद, पैसा कमाने की मैं इच्छा नहीं रखता हूं । ये सब करना होता तो मैं अमेरिका में ही रहता। खली ने कहा कि भाजपा जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि खरा उतरूं।
 
February 10, 2022

पुलिसवाले ने महिला की इज्जत लूटी, एक बच्चे की मां के साथ शारीरिक संबंध में सारी हदें पार कीं

शर्मनाक! हरियाणा में पुलिसवाले ने महिला की इज्जत लूटी, एक बच्चे की मां के साथ शारीरिक संबंध में सारी हदें पार कीं
पानीपत : आजकल महिलाओं की आबरू जी तोड़ नोची जा रही है। देश में अलग-अलग जगहों से खबरें आती रहती हैं कि यहां इसके साथ दुष्कर्म हो गया है, वहां उसके साथ दुष्कर्म हो गया। आखिर, कबतक? कब रुकेगा ये सब। शारीरिक हवस की आग में जलते इंसान के गंदे इरादे कब जलेंगे। फिलहाल, एक बेहद ही शर्मनाक मामला अब हरियाणा से सामने आया है। जहां एक पुलिसवाले पर एक महिला ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पुलिसवाले ने उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाएं। बरहाल, यह कितनी शर्म की बात है कि एक पुलिसवाला जिसे किसी महिला की आबरू की रक्षा करनी चाहिए।वह खुद महिला की इज्जत लूट रहा है।
*पानीपत का मामला...*

मिली जानकारी के अनुसार, खाकी को शर्मसार कर देने वाला यह पूरा मामला हरियाणा के पानीपत जिले का बताया जाता है। जिस पुलिसवाले पर दुष्कर्म का आरोप है, वह हरियाणा पुलिस में एक हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। फिलहाल, महिला की शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुए अब हेड कांस्टेबल पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की विधिवत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बताया जाता है कि जाँच पूरी होने तक हेड कांस्टेबल को लाइनहाजिर कर दिया गया है।
*महिला ने सुनाई अपनी पूरी दास्तां....*

महिला ने शुरू से लेकर अंत तक अपनी पूरी दास्तां बताई है। महिला के अनुसार, वह एक छोटे बच्चे की मां है और उसकी कुछ महीनों पहले इस हेड कांस्टेबल से मुलाकात हुई थी। इसके बाद कुछ काम के चलते हेड कांस्टेबल ने उसका नंबर ले लिया। वहीं, नंबर लेने के बाद हेड कांस्टेबल ने उसे अधिकतर फ़ोन करना शुरू कर दिया। 
महिला ने बताया कि, एक दिन हेड कांस्टेबल का फ़ोन आया और उसने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। शादी करने की बात वह बार-बार कहने लगा। जहां वह उसके बहकावे में आ गई और उससे नजदीकियां बढ़ा लीं।
*शारीरिक संबंध में सारी हदें पार कीं.....*

महिला ने बताया कि शादी की बात क्या हुई और उसने उससे नजदीकियां क्या बढ़ाईं, वह शारीरिक संबंध बनाने की बात करने लगा। महिला के अनुसार, हेड कांस्टेबल ने शारीरिक संबंध में सारी हदें पार कर दीं। उसने कई बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाएं। इसके बाद भी वह नहीं माना। जहां अब जब वह शारीरिक संबंध बनाने से मना करने लगी और शादी कर लेने की बात कही तो हेड कांस्टेबल तैश में आ गया और उसके साथ मारपीट की और शादी करने से मना कर दिया।
*प्रेग्नेंट है महिला...*

महिला का कहना है कि, हेड कांस्टेबल द्वारा बार-बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये जाने के चलते अब वह प्रेग्नेंट भी हो गई है। महिला के अनुसार, उसने जब हेड कांस्टेबल को प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी तो उसने गर्भपात न कराने पर जान से मारने की धमकी दी और साथ ही शादी करने से साफ़ इनकार कर दिया।
 
February 10, 2022

सुप्रीम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के 4 बच्चों का हुआ गोल्डन एरो अवार्ड के लिए चयन

*सुप्रीम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के 4 बच्चों का हुआ गोल्डन एरो अवार्ड के लिए चयन*
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीन्द के भारत स्काउट एवं गाइड के 4 कब छात्र यश, वाशु, यश सैनी, तेजस का चयन हुआ है सभी चयनित बच्चे 22 फरवरी को चिंतन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में नेशनल चीफ कमिश्नर के के खंडेलवाल द्वारा सम्मानित होंगे। गोल्डन ऐरो अवाॅर्ड में चयन के लिए विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ व विद्यालय शिक्षिका एवं कब मास्टर किरण शर्मा को विशेष रूप से बधाई दी। 22 फरवरी को चिंतन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में नेशनल चीफ कमिश्नर केके खंडेलवाल ओमिक्रोन के कारण अबकी बार राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त द्वारा सभी चयनित बच्चों के सर्टिफिकेट विद्यालय में ही भेज दिए जाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उप-प्रधान बलवान कौशिक ने सभी चयनित बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
February 10, 2022

बेरोजगारी के बोझ के तले दब कर लोगों ने आत्महत्या की----दीपा शर्मा

बेरोजगारी के बोझ के तले दब कर लोगों ने आत्महत्या की----दीपा शर्मा                      
पंचकूला : सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष दीपा शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि 2018 से 2020 के बीच 25,000 से अधिक लोगों ने बेरोजगारी और कर्ज के तले दबकर आत्महत्या की है।
उन्होंने जानकारी दी कि इनमें से 9,140 लोगों ने बेरोजगारी और 16,091 लोगों ने कर्ज के बोझ से दबकर अपनी जान दी। राज्यसभा में भी बेरोजगारी के मुद्दे पर बहस के दौरान सरकार की तरफ से ये आंकड़े पेश किए गए थे। शर्मा ने बताया कि आत्महत्या से जुड़े ये आँकड़े 2020 में बेरोजगारों एवम आत्महत्या का आंकड़ा अपने उच्चतम स्तर पर था और उस साल 3,548 लोगों ने आत्महत्या की। उससे पहले 2019 में 2,851 और 2018 में 2,741 लोगों ने खुदकुशी की थी। वहीं कर्ज के कारण 2018 में 4,970, 2019 में 5,908 और 2020 में 5,213 लोगों ने अपनी जिंदगी खत्म की। बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करते हुए दीपा शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा  कि देश में बेरोजगारी दर 50 सालों के इतिहास में सबसे ऊपरी स्तर को छू गई है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार ने 10 सालों में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला था, जबकि भाजपा सरकार ने 23 करोड़ लोगों को वापस गरीब बना दिया है। देश में 2020 में व्यापारियों की आत्महत्या करने की घटनाओं में 2019 की तुलना में 50 प्रतिशत इजाफा देखा गया है। NCRB के आंकड़े बताते हैं कि किसी भी श्रेणी में यह सबसे बड़ा इजाफा है और 2020 में देश में किसानों से ज्यादा कारोबारियों ने आत्महत्या की है। गौरतलब है कि महामारी के कारण साल 2020 आर्थिक संकटों से भरा रहा और कई व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। NCRB के अनुसार, साल 2020 में 11,716 व्यवसायियों ने आत्महत्या की, जबकि इसी दौरान कुल 10,677 किसानों ने आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए। व्यवसायियों के बीच 11,716 आत्महत्याओं में से 4,356 मामले व्यापारियों, 4,226 मामले वेंडर्स के थे और अन्य 'दूसरे व्यवसायों से जुड़े हुए हैं। NCRB ने इन तीन समूहों में आत्महत्याओं के मामलों का वर्गीकरण किया है। 2019 में 2,906 व्यापारियों ने आत्महत्या की थी, जबकि 2020 में यह संख्या लगभग 50 फीसदी बढ़कर 4,356 हो गई।
February 10, 2022

CDLU में परीक्षा के बहिष्कार की धमकी

CDLU में परीक्षा के बहिष्कार की धमकी:सिरसा में विश्वविद्यालय के गेट पर छात्रों ने जड़ा ताला; बोले-पेपर 20 फरवरी से शुरू हों
सिरसा : हरियाणा के सिरसा में चौ.देवीलाल विश्वविद्यालय (CDLU) के छात्रों ने 10 फरवरी से प्रस्तावित परीक्षाओं के बहिष्कार का एलान किया है। छात्रों ने मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया। उप कुलपति ने उनकी बात नहीं सुनी तो वे गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए। विश्वविद्यालय के दोनों द्वारों को छात्रों ने बंद रखा।
*दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन*
सिरसा में नौजवान भारत सभा के बैनर तले छात्रों ने मांगों को बुधवार को दूसरे दिन भी चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष धरना दिया। मुख्य द्वार को बंद करवा दिया गया। छात्रों ने मांगें पूरी नहीं होने पर 10 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं का बहिष्कार करने का भी फैसला लिया है। कहा गया कि छात्र विश्वविद्यालय के दोनों द्वारों और कालेज में भी छात्र द्वार बंद करवाकर धरने देंगे। परीक्षाओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।
*छात्रों की बात सुनने को तैयार नहीं*
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय प्रशासन को पिछले शुक्रवार को ही ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। विश्वविद्यालय के उपकुलपति आज कार्यालय में हैं, लेकिन वे छात्रों की बात सुनने के लिए भी नहीं आ रहे। छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
*ये है छात्रों की मांग*
नौजवान भारत सभा के सदस्य सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 1 फरवरी से कालेज व विश्वविद्यालय खुले हैं और 10 फरवरी से परीक्षाओं का शड्यूल जारी कर दिया गया है। लंबे समय से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। 10 दिन में वे तैयारी नहीं कर सकते। इसलिए परीक्षा 20 फरवरी से करवाई जाएं। साथ ही उनकी मांग है कि अगर पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में करवाई जाएं।
*9 में से 5 प्रश्न हल करने का प्रावधान हो*
परीक्षा पेपर में 9 में से 5 प्रश्नों को हल करने का प्रावधान भी दिया जाए। क्योंकि सिलेबस पूरा नहीं हुआ है। इन्हीं मांगों को लेकर धरना जारी है। अगर मांगे पूरी नहीं होती से 10 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा।