Breaking

Monday, February 21, 2022

February 21, 2022

पेट्रोल-डीजल के इस व्हीकल के बदले ई-वाहन खरीदने पर 80 हजार से ज्यादा रुपयों की मदद करेगी हरियाणा सरकार

पेट्रोल-डीजल के इस व्हीकल के बदले ई-वाहन खरीदने पर 80 हजार से ज्यादा रुपयों की मदद करेगी हरियाणा सरकार
गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्राम में ई-ऑटो रिक्शा  को बढावा देने के लिए पिछले वर्ष अगस्त में लागू किए गए परिवर्तन प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इसके लिए गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्रामगृह में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। मुख्यमंत्री ने हरियाणा ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधियों से भी इस प्रोजेक्ट के बारे में बातचीत की। मुख्यमंत्री ने ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में कहा कि गुरूग्राम में वायु प्रदूषण  का एक बड़ा मुद्दा है जो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल , सर्वोच्च न्यायालय  तथा सभी गुरूग्राम वासियों के लिए चिंता का विषय है। इसे देखते हुए गुरूग्राम में पिछले वर्ष अगस्त में प्रोजेक्ट परिवर्तन लांच किया गया था, जिसमें डीजल  या पेट्रोल  के ऑटो को बदलकर ई-ऑटो खरीदने वाले ऑटो चालक को इनसेंटिव दिया जा रहा है। उन्होंने ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि आपकी कठिनाइयों का पत्र भी मुझे मिल गया है, जिस पर भी बैठक में विचार-विमर्श हुआ है। 
*ऑटो बदलने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा*

 मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्णय अनुसार एनसीआर क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल वाहन तथा 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल के वाहन नहीं चलाए जा सकते। इस निर्णय को ध्यान मे रखते हुए गुरूग्राम में पहले चरण में 10 साल से पुराने डीजल तथा 15 साल से पुराने पेट्रोल चालित वाहन सड़कों से हटाए जाएंगे। इस श्रेणी में आने वाले ऑटो चालको को अपने ऑटो बदलने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। उनकी सुविधा के लिए आने वाली 10 मार्च को बकायदा कैंप लगाया जाएगा जिसमें ऑटो चालक अपने पुराने ऑटो देकर उसके बदले नया ई-ऑटो लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा।

इस प्रकार पुराना ऑटो बदलने वाले चालक को स्प्रैक एजेंसी द्वारा सर्टिफिकेट के साथ 7500 रुपये की राशि दी जाएगी। उस सर्टिफिकेट को दिखाकर वह जब नया ई-ऑटो लेगा तो उसको भारत सरकार की योजना के तहत 35 हजार रूपए के अलावा, गुरूग्राम नगर निगम की ओर से 30 हजार रूपए की राशि भी मिलेगी और नए रजिस्ट्रेशन की फीस माफ होगी। इस तरह पुराना ऑटो बदलने वाले ऑटो चालक को 80 हजार रुपये से ज्यादा का लाभ मिलेगा। यही नहीं, नया ई-ऑटो खरीदने के लिए बाकि राशि को बैंक से फाइनेंस करवाने में भी इन ऑटो चालको की मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि उपरोक्त प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले पहले ऑटो चालक को उनकी तरफ से 21 हजार रुपये की राशि ईनाम स्वरूप दी जाएगी। 

 *कड़ाई से जब्त किए जाएंगे 10 और 15 साल पुराने वाहन* 
सीएम ने यह भी कहा कि एनजीटी के निर्णय अनुसार 10 साल पुराने डीजल वाहनों तथा 15 साल पुराने पैट्रोल वाहनों को सड़क से हटाने के नियम को एक अप्रैल से कड़ाई से लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूग्राम में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एनजीटी के आदेशों को लागू करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ई-ऑटो के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगभग 100 चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा प्राइवेट एजेंसियां भी चार्जिंग प्वायंट लगा सकेंगी। ऑटो संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि एक अनुमान के अनुसार पुराने ऑटो के स्थान पर ई-ऑटो लेने पर प्रतिदिन ऑटो चालक को लगभग 250 रूपए की बचत होती है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में ऑटो चालक संघ सरकार के साथ है।

Sunday, February 20, 2022

February 20, 2022

हरियाणा तकनिकी संघ ने मनाई टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई) की 25वी वर्षगांठ

हरियाणा तकनिकी संघ ने मनाई टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई) की 25वी वर्षगांठ


25 वी वर्षगाठ के साथ ही हरियाणा तकीनीकी संघ करेगी प्रदेश मे 25 सप्ताहिक उपभोगता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन - हिन्दुस्तानी

देश का टेलिकॉम सेक्टर 1992 मे निजी क्षेत्र के लिए खोला गया- डॉ आलोक सरन

आज की युवा पीढ़ी को नही पता एसटीडी क्या होती थी - सुशील बूरा


जींद : आज हरियाणा तकनिकी संघ, उपभोगता वकालत समूह ने टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई) की 25वी वर्षगाठ पर ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे हरियाणा के सभी ऑपरेटर्स, संस्था के सदस्यों  व उपभोगताओ ने कार्यक्रम मे  भाग लिया। इस कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता डॉ आलोक ने देश मे दूरसंचार क्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश मे दूसंचार क्षेत्र टेलीग्राफ एक्ट 1985 के अनुसार कार्य करता है, शरुआती दौर मे देश मे  केवल सरकारी कम्पनी बीएसएनएल व चार महानगरो मे एमटीएनएल दूरसंचार सेवाए दिया करती थी जबकि देश से विदेश मे या विदेश से देश मे दूरसंचार सेवाओ के लिए सरकारी कम्पनी वीएसएनएल हुआ करती करती थी, देश का टेलिकॉम सेक्टर 1992 मे निजी क्षेत्र के लिए खोला गया, जिसके बाद 1994 मे राष्ट्रीय दूरसंचार निति के साथ निजी निजी टेलिकॉम कम्पनिया अस्तित्व मे आने लगी।  देश के टेलिकॉम क्षेत्र मे विस्तार के साथ इसको नियंत्रित करने के लिए एक आजाद संस्था की जरूरत महसूस होने लगी जिसके बाद आज के ही दिन 1997 मे भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण अधिनियम,  (ट्राई अधिनियम) के तहत ट्राई  का गठन किया , जिसको दूरसंचार सेवाओं को विनियमित करने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें टैरिफ का निर्धारण और संशोधन, क्यूओएस मानकों का निर्धारण और प्रदाताओं के बीच इंटरकनेक्टिविटी के लिए नियम और शर्तें तय करना शामिल है।
डॉ आलोक ने बताया कि एक समय था जब देश मे फोन करना व सुनना बहुत महंगा हुआ करता वही किसी के घर मोबाइल फोन होना स्टेटस सिम्बल हुआ करता, लोगो को लैंडलाइन फोन के लिए वर्षो इन्तजार करना पड़ता था , लेकिन आज हिन्दुस्तान मे विश्व का सबसे सस्ता इन्टरनेट व फोन कॉल्स है।

किसी जमाने मे फोन केवल अमीरों या रसुक वालो की निशानी हुआ करता था - सुशील बूरा

इस अवसर पर हरियाणा तकनिकी के संघ के साथी सुशील बूरा ने बताया कि कभी देश मे एसटीडी भी एक रोजगार हुआ करता था, जिसके माद्यम से न केवल हजारों लोग अपनी रोजी रोटी कमाया करते थे वही आम जनमानस देश विदेश मे रह रहे अपने से बाते किया करते थे, पुरे गाँव मे एक या दो ही फोन हुआ करते थे जिनके माद्यम से पुरे गाँव के लोग अपने रिश्तेदारों तक सम्पर्क किया करते थे, जिससे गाँव मे भाई चारा बढता था लेकिन आज संचार क्रांति के युग मे इतनी तेजी से बदलाव आया कि आज कल कि युवा पीढ़ी को ये भी नही पता कि एसटडी क्या हुआ करती थी , इस क्रांति का क्षेय ट्राई को जाता है जिसके प्रयासों से आम जनता के हाथों तक फोन पहुंच पाया,  नही तो किसी जमाने मे ये केवल अमीरों या रसुक वालो की निशानी हुआ करता था।

टेलिकॉम कम्पनी मे काम कर रहे लोग कोरोना वार्रिएर:- हिन्दुस्तानी

इस अवसर पर हरियाणा तकनिकी संघ के सस्थापक व प्रदेशाध्यक्ष हितेश हिन्दुस्तानी ने कोरोना काल के दोरान बेहतरीन कार्य करने के लिए टेलिकॉम कम्पनी मे काम कर रहे लोगो को कोरोना वार्रिएर बताया क्योकि इस मुश्किल की घड़ी मे प्रदेश के लोगो को दिन रात बेहतरीन कनेक्टिविटी देना कोई आसान काम नही थी जबकि दूरसंचार क्षेत्र मे काम कर रहे हजारों लोगो ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई ,बावजूद इसके इस क्षेत्र मे काम कर रहे लोग दिन रात काम कर रहे थे ताकि आम जनता घर रह कर अपनों से सम्पर्क मे रहे व ऑनलाइन एंटरटेनमेंट देखती रहे।
 हिन्दुस्तानी ने  बताया कि आज 25 वी वर्षगाठ के साथ ही हरियाणा तकीनीकी संघ प्रदेश मे 25 सप्ताहिक उपभोगता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेगी वो प्रदेश के 22 जिले मे व 3 प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम होगे जिनका उद्देश्य प्रदेश के उपभोगताओ को जागरूक करना व समस्या व समाधान के लिए प्रयास करना होगा।
इन कार्यक्रमो का मुख्य उदेश्य दूरसंचार उपभोक्ताओं को जागरूक करना, उनके अधिकार एवं उनके हितों का ज्ञान कराना व दूरसंचार कम्पनियो व उपभोगताओ मे समन्वय स्थापित करना है। यह मीटिंग ऑनलाइन मोड मे ज़ूम ऐप के माद्यम से हर शनिवार दोपहर 1 बजे हुआ करेगी जो भी उपभोगता इस मीटिंग मे जुड़ना चाहते हैं, वो संस्था ककी वेबसाइट www.htaharyana.com पर रजिस्टर्ड कर सकता है या सस्था के हेल्पडेस्क 9813918921 पर सम्पर्क कर सकता है।
February 20, 2022

चुनावों में राजनीतिक पार्टियों को फ्री के वादे करना पड़ सकता है भारी, सुप्रीम कोर्ट कर सकता है मान्यता रद्द

चुनावों में राजनीतिक पार्टियों को फ्री के वादे करना पड़ सकता है भारी, सुप्रीम कोर्ट कर सकता है मान्यता रद्द
नई दिल्ली : देश की राजनीतिक पार्टियों द्वारा किए जाने वाले हवा-हवाई और फ्री के वादों पर जल्द लगाम लग सकती है। इसी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है। याचिका में केंद्र और भारत के चुनाव आयोग ( ईसीआई ) को राजनीतिक दलों को विनियमित करने और उन्हें जवाबदेह बनाने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है। बता दें कि वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने अपने वकील अश्विनी कुमार दुबे के माध्यम से यह याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह को जब्त करने और चुनावी घोषणापत्र में किए गए अपने आवश्यक तर्कसंगत वादों को पूरा करने में विफल रहने वाले राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द करने का निर्देश देने की भी मांग की है।
*घोषणापत्र को एक विजन दस्तावेज बनाया जाए*

गौरतलब है कि अपनी याचिका में अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय ने अदालत से यह निर्देश देने का आग्रह किया है कि यदि राजनीतिक दल निर्वाचित हो जाता है तो चुनाव घोषणापत्र को एक विजन दस्तावेज बनाया जाए और राजनीतिक दल के इरादों, उद्देश्यों और विचारों की एक प्रकाशित घोषणा माना जाए। अश्विनी कुमार ने कानून और न्याय मंत्रालय को पंजीकृत और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के कामकाज को विनियमित करने और उन्हें आवश्यक तर्कसंगत घोषणापत्र वादों के लिए जवाबदेह बनाने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश देने की भी मांग की है।
*मुफ्त के वादों पर लगे लगाम*

याचिका में कहा गया है कि लोकतंत्र का आधार निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया है। अगर चुनावी प्रक्रिया की अखंडता से समझौता किया जाता है तो प्रतिनिधित्व की धारणा खत्म हो जाती है। अश्विनी कुमार ने याचिका में कहा है कि राजनीतिक दल तर्कहीन मुफ्त का वादा कर रहे हैं लेकिन आवश्यक वादे पूरे नहीं कर रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए खतरा हो सकता है।

Saturday, February 19, 2022

February 19, 2022

हरियाणा के सोनीपत में तीन आतंकी गिरफ्तार, AK-47 समेत हथियार भी बरामद

हरियाणा के सोनीपत में तीन आतंकी गिरफ्तार, AK-47 समेत हथियार भी बरामद
सोनीपत : दिल्ली से सटे सोनीपत से बड़ी खबर आ रही है। हरियाणा के सोनीपत की पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आतंकी खालिस्तान ग्रुप से जुड़े हुए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर सीआइए-वन ने जिले के मोहाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जब तीनों को पकड़ा तो उनके आतंकी संगठन खालिस्तान से जुड़े होने की जानकारी मिली है। उनके पास से एके-47 सहित तीन पिस्टल व अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं।
 
पुलिस ने तीन खालिस्तान आतंकवादी पकड़े हैं। गुप्त सूचना के आधार पर सीआइए-वन ने जिले के मोहाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा तो उनके आतंकी संगठन खालिस्तान से जुड़े होने की जानकारी मिली है। उनके पास से एके-47 सहित तीन पिस्टल व अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने तीन खालिस्तान आतंकवादी पकड़े हैं। गुप्त सूचना के आधार पर सीआइए-वन ने जिले के मोहाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा तो उनके आतंकी संगठन खालिस्तान से जुड़े होने की जानकारी मिली है। उनके पास से एके-47 सहित तीन पिस्टल व अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं।
February 19, 2022

कुमार विश्वास को IB की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा

कुमार विश्वास को IB की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा
नई दिल्ली : हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान देने वाले कुमार विश्वास को गृह मंत्रालय की ओर से Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुमार विश्वास को इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा देने का फैसला गृह मंत्रालय ने लिया है। वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद अब कुमार विश्वास के साथ CRPF के जवानों की टुकड़ी चलेगी जो उनकी सुरक्षा में हमेशा तैनात रहेगी।
*कुमार विश्वास को सुरक्षा देने के पीछे की क्या है वजह?*


दरअसल, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने 2 दिन पहले अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जब वो पार्टी में उनके (केजरीवाल) साथ थे तो एकबार उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में वो या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री होंगे। कुमार विश्वास के इस बयान के बाद से देश की सियासत में भूचाल आ गया। अब माना जा रहा है कि इस बयान के बाद कुमार विश्वास की जान को खतरा संभव है। ऐसे में उन्हें IB की सिफारिश पर सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

*केजरीवाल ने दिया था विश्वास के आरोपों का जवाब*

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पीटीआई के हवाले से ये खबर सामने आई थी कि केंद्र सरकार कुमार विश्वास को सुरक्षा देने को लेकर समीक्षा कर रही है। केंद्र सरकार ने ये कदम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोपों के मद्देनजर उठाया है। कुमार विश्वास ने केजरीवाल को अलगाववादियों का समर्थक बताया था। कुमार विश्वास के आरोपों के बाद केजरीवाल ने उस पर सफाई देते हुए कहा कि एक कवि ने जो मुझ पर आरोप लगाए हैं वो गलत हैं, मैं तो भगत सिंह को अपना गुरु मानता हूं और मैं उनका चेला हूं। केजरीवाल ने खुद को दुनिया का सबसे 'स्वीट आतंकी' बताया था।
February 19, 2022

8वीं बोर्ड परीक्षा पर 25 फरवरी को मंथन : CM मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवरपाल के साथ होगी 12 प्राइवेट यूनियन पदाधिकारियों की मीटिंग

8वीं बोर्ड परीक्षा पर 25 फरवरी को मंथन : CM मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवरपाल के साथ होगी 12 प्राइवेट यूनियन पदाधिकारियों की मीटिंग
 यमुनानगर :  हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके जगाधरी स्थित कार्यालय पर बहुत बड़ी संख्या में वो अभिभावक मिलने के लिए पहुंचे जिनके बच्चे सीबीएसई पाठ्यक्रम से कक्षा आठ में हरियाणा प्रदेश में भिन्न भिन्न विधालयों में पढ़ रहे हैं । अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल के सम्मुख समस्या रखी की सीबीएससी के हर स्कूल का पाठ्यक्रम अलग है। हर स्कूल में एनसीईआरटी की पुस्तकें नहीं लगी हुई हैं ।



लगभग हर स्कूल ने अलग-अलग प्राईवेट पब्लिकेशन की पुस्तकें पढ़ाई के लिए लगवाई हुई है । ऐसे में अगर बोर्ड पेपर लेता है तो यह सभी बच्चों के लिए संभव नहीं होगा कि वह उसकी तैयारी कर पाएंगे,सीबीएसई से सम्बंधित ज्यादातर विद्यालयो में सीबीएसई पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तकें लगी हुई है। जिन्हें विद्यार्थियों ने पढ़ा है । यह पुस्तक लगभग हर विद्यालय में अलग-अलग होती हैं । ऐसे में एक जैसा पेपर बोर्ड द्वारा लेना वर्तमान में ठीक नहीं है, जब बच्चों ने तैयारी प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तकों की है तो बच्चे एनसीईआरटी पाठ्यक्रम का पेपर कैसे दे पाएंगे ।

यह भी पढ़े:-

अभिभावकों ने बताया कि स्कूलों में बच्चों ने तैयारी सेमेस्टर सिस्टम के हिसाब से की हुई है ऐसे में पूरे पाठ्यक्रम का एक साथ पेपर लेना अब ठीक नहीं है ।अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल से गुहार लगाते हुए कहा कि इस साल एकदम से साल के अंत में ऐसे बोर्ड की परीक्षा लेना ठीक नहीं है, अगर आप अगले सत्र के शुरू में ही घोषणा कर देंगे की आठवीं कक्षा का बोर्ड का एग्जाम होगा तो हम इस पर कोई आपत्ति नहीं है हम उस निर्णय का स्वागत करेंगे ।अभिभावकों की बात सुनकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि आठवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के आयोजन के संदर्भ में विभिन्न हित धारकों से चर्चा के लिए 25 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल, वरिष्ठ अधिकारी व विभिन्न प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की बैठक चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी और इस विषय पर बैठक में विचार किया जाएगा, शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सैकड़ों की संख्या में आए अभिभावकों ने जो विषय उनके संज्ञान में लाया गया है। उसी के संदर्भ में यह चर्चा बैठक आयोजित की जा रही है।

इस दौरान लक्ष्य बिंद्रा,पूजा,राजेश,ज्योति, सविता,सोनिया, प्रियंका, मीनाक्षी, स्नेहा,संगीता,दीपक,भावना,मुकेश, विनीता सहित सैंकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे ।
February 19, 2022

संदिग्ध हालात में युवती ने फांसी लगाकर दी जान

संदिग्ध हालात में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, दूसरी मंजिल पर बने कमरे में लटकता मिला शव
जींद : राज नगर में बीती रात संदिग्ध हालात के चलते युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या  कर ली। परिजनों ने मृतका को मानसिक रूप से परेशान बताया है। शहर थाना पुलिस ने मृतका के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमाटर्म करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राज नगर निवासी पुष्पा (18) ने बीती रात संदिग्ध हालात के चलते दूसरी मंजिल पर बने कमरें में पंखे से फांसी लगा ली। फंदा चुनी से बनाया गया था। परिजनों को घटना का उस समय पता चला, जब उन्होंने युवती को आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर परिजनों ने जब कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतका के पिता किताब सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी मानसिक रूप से परेशान रहती थी। देर शाम को वह उपर बने कमरे में चली गई। काफी देर तक नीचे न आने पर आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया। जब उन्होंने उपर जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। शहर थाना पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना के जांच अधिकारी सज्जन ने बताया कि मृतका के परिजनों ने मानसिक रूप से परेशान बताया है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
February 19, 2022

डेरा सच्चा सौदा ने पंजाब चुनाव मे समर्थन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

डेरा सच्चा सौदा ने पंजाब चुनाव मे समर्थन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा सिरसा की राजनीतिक विंग पंजाब विधानसभा चुनाव में किसी भी एक पार्टी का समर्थन नहीं कर रही। डेरे की राजनीतिक विंग ने शुक्रवार को बठिंडा, फिरोजपुरा, बरगाड़ी, राजपुरा, सलाबतपुरा, मलोट अलग-अलग जगहों पर प्रमुख पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाकर उन्हें संदेश दे दिया है।

डेरा सच्चा सौदा सभी पार्टियों को साथ लेकर चल रहा है। डेरा प्रेमियों के पास उम्मीदवार के अनुसार वोट देने का मैसेज रविवार अल सबुह वोटिंग से पहले पहुंचेगा। हालांकि डेरा प्रेमी बेअदबी कांड और जेल में बंद डेरा प्रमुख से पूछताछ के चलते खासे खफा हैं, लेकिन वे वोट जरूर डालेंगे।
*पूर्व सीएम की डेरा के पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात*

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की डेरा प्रमुख के परिवार से 15 फरवरी को मुलाकात हुई थी। पूर्व सीएम ने अपनी जीत के लिए डेरा मुखी के परिवार से सहयोग मांगा है। पूर्व सीएम अबकी बार अपनी सीट पर जीत को लेकर आश्वासत नहीं है।
डेरे की राजनीतिक विंग ने तलवंडी साबो सीट से खड़े डेरा प्रमुख के समधी हरमिंदर जस्सी को समर्थन दिया है। जस्सी डेरा प्रेमी भी हैं और लगातार तीन चुनाव हार चुके हैं। इसलिए अबकी बार राजनीतिक विंग उसकी जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। जस्सी कांग्रेस में थे, परंतु टिकट न मिलने से तलवंडी साबो से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
*नोटा का भी खुलकर प्रचार*

सभी राजनीतिक पार्टियों से नाराज डेरे का एक धड़ा पंजाब में नोटा की मुहिम भी चला रहा है। इस मुहिम के तहत वह डेरा प्रेमियों से पंजाब के कई जिलों में खुलकर नोटा को वोट देने की अपील कर चुके हैं। डेरा प्रेमियों का एक धड़ा सोशल मीडिया पर फेथ वर्सेज वर्डिक्ट पेज पर नोटा मुहिम के तहत एक्टिव है।

मालवा में आने वाले फिरोजपुर, मोगा, फाजिल्का, अबोहर, फरीदकोट, मुक्तसर साहिब बठिंडा, पटियाला, लुधियाना, मानसा, संगरूर, बरनाला, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब जिले आते हैं। मालवा बेल्ट में 69 विधानसभा क्षेत्र ऐसे है, जहां डेरा का प्रभाव माना जाता था।
February 19, 2022

साइंस में नहीं है रक्त का कोई भी विकल्प : डा. भोला

साइंस में नहीं है रक्त का कोई भी विकल्प : डा. भोला
जींद/उचाना : ( संजय कुमार ) अनुभवी चिकित्सक संघ उचाना की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
 इस शिविर में 75 यूनिट रक्तदान किया गया रक्तदान शिविर की अध्यक्षता डॉ राजेश भोला डिप्टी सीएमओ सिविल हॉस्पिटल जींद ने की।

 अध्यक्षता के साथ-साथ डॉ भोला  ने स्वयं भी रक्तदान किया । शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम उचाना डॉ राजेश खौत पहुंचे ,उन्होंने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया।
 यह रक्त एकत्रित करके रेड क्रॉस जींद में जमा किया जाएगा।

 इस मौके पर  अनुभवी चिकित्सक संघ के सदस्य प्रधान डॉ संदीप, कोषाध्यक्ष डॉ राजीव, महासचिव ङा  रामनिवास,  सचिव ङा सतीश एवं लाइब्रेरी संचालक मनजीत श्योकंद मौजूद रहे। 
इस मौके पर डॉक्टर भोला में कहा कि उचाना के अंदर अनुभवी चिकित्सा सांग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया लगभग 100 से ज्यादा यूनिट पलाइंन की गई है।  इसमें 50 से 60 लोगों की अभी तक इस शिविर में भागीदारी हुई है l मैं भी स्वयंम यहां पहुंचा हूं मेरी अपनी भी रक्तदान की इच्छा है दो-तीन दिन पूर्व 15 फरवरी को मेरा जन्मदिन था। इसलिए हम अपने जन्मदिन के अवसर पर इस तरह से सेलिब्रेट करते हैं जो सामाजिक कार्य के लिए किसी व्यक्ति के काम आ सके चाहे पौधारोपण है, चाहे वह रक्तदान शिविर है। काम की व्यवस्था के लिए 15 फरवरी को  रक्तदान नहीं कर पाए, आज मेरी इच्छा है कि मैं यहां ब्लड डोनेशन करके जाऊंगा। और अच्छा मैसेज इस चिकित्सा संघ की ओर से दिया गया के साइंस की इतनी तरक्की के बाद भी विज्ञान द्वारा रक्त बनाने का कोई भी फार्मूला नहीं बना पाया। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के काम आ सकता है, इसलिए इसको महादान कहा जाता है l

Friday, February 18, 2022

February 18, 2022

यूक्रेन से भारत के लिए तीन उड़ानों का संचालन करेगी एयर इंडिया, इन तरीखों में उड़ान भरेंगे विमान

यूक्रेन से भारत के लिए तीन उड़ानों का संचालन करेगी एयर इंडिया, इन तरीखों में उड़ान भरेंगे विमान

नई दिल्ली : यूक्रेन और रूस के बीच माहौल और भी ज्यादा तनावपूर्ण होता जा रहा है। करीब 20 हजार भारतीय अभी यूक्रेन में रह रहे हैं। इन भारतीयों को स्वदेश वापसी को लेकर एयर इंडिया तीन उड़ाने संचालित करने जा रहा है। शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एयर इंडिया ने घोषणा की कि वह भारतीय नागरिकों की मदद के लिए भारत-यूक्रेन के बीच तीन उड़ानें संचालित करेगा।

अधिक जानकारी देते हुए एयर इंडिया ने कहा कि 22, 24 और 26 फरवरी 2022 को भारत-यूक्रेन (बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे) के बीच 3 उड़ानें संचालित की जाएंगी। इन उड़ानों की बुकिंग एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, काल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकेगी।

यूक्रेन से एयर इंडिया ये उड़ाने तब शुरू करने जा रहा है, जब रूस अपने रणनीतिक परमाणु बलों के बड़े पैमाने पर अभ्यास करने के फैसले के बाद वहां डर पैदा हो गया है। जो देश की परमाणु शक्ति की एक कड़ी याद दिलाता है।

*परमाणु और पारंपरिक हथियारों की विश्वसनीयता की जांच के लिए युद्धाभ्यास की योजना*
क्रेमलिन के प्रवक्ता के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व्यक्तिगत रूप से शनिवार के अभ्यास की देखरेख करेंगे, जिसमें अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों के कई अभ्यास प्रक्षेपण शामिल होंगे।  रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने कुछ समय पहले रूस के सैन्य कमान और कर्मियों की तैयारी के साथ-साथ अपने परमाणु और पारंपरिक हथियारों की विश्वसनीयता की जांच के लिए युद्धाभ्यास की योजना बनाई थी।

*पूर्वी यूक्रेन के लुगांस्क क्षेत्र में सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच गोलीबारी*

इस बीच, पूर्वी यूक्रेन में शुक्रवार को गोलाबारी हुई जब सेना और मास्को समर्थित अलगाववादियों ने एक-दूसरे पर उकसावे का आरोप लगाया। समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार लुगांस्क क्षेत्र में सरकारी बलों और विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र के बीच की अग्रिम पंक्ति में विस्फोटों की गड़गड़ाहट और नागरिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
February 18, 2022

गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो देने पर हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी

गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो देने पर हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी
चंडीगढ़ : हत्या और यौन शोषण के मामले में आजीवन कारावास और 20 साल की सजा काट रहे विवादास्पद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो देने पर हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। शुक्रवार को जस्टिस बीएस वालिया ने सुनवाई के दौरान सरकार को आदेश दिया कि वो सोमवार को सभी दस्तावेज व रिकार्ड कोर्ट में पेश करें जिसके आधार पर फरलों देने का निर्णय लिया गया। सरकार को इस मामले में लिखित हलफनामा दायर कर पक्ष रखने का भी कोर्ट ने आदेश दिया। बहस के दौरान हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने कोर्ट को बताया कि रोहतक मंडल के आयुक्त ने पुलिस रिपोर्ट व कुछ शर्तों के साथ गुड कंडक्ट प्रिज़नर्स के नियमों के आधार पर फरलो जारी की है। अगर शर्तो की अवेहलना होती है तो फरलो रद्द की जा सकती है। सभी पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर सोमवार को रिकॉर्ड पेश करने का आदेश दिया।
इस मामले में पंजाब में समाना निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार 56 वर्षीय परमजीत सिंह सोहाली द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में दलील दी गई है कि डेरा प्रमुख को फरलो पर ऐसे समय में रिहाई की गई है जब 20 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। याचिका में दलील दी गई है कि इससे पंजाब में शांति भंग होने का भय है। याचिका के अनुसार डेरा पंजाब के कुछ क्षेत्रों में प्रभाव का दावा कर करता रहा है, डेरा प्रमुख की रिहाई से राज्य के विधानसभा चुनावों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। याचिकाकर्ता, जो पंजाब के पटियाला जिले के गांव भादसों का रहने वाला है, ने हरियाणा सरकार के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है जिसके तहत डेरा प्रमुख को फरलो दी गई है क्यों की यह फरलो केवल विशेष रूप से पंजाब में राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दी गई है। याचिकाकर्ता के मुताबिक आठ फरवरी को उसने फरलो रद्द करने के लिए हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
याचिकाकर्ता के मुताबिक, डेरा प्रमुख विधानसभा चुनाव में अपनी अवैधता को धरातल पर अंजाम दे सकता है, क्योंकि उसके कई सहयोगी गलत काम करने वाले और फरार हैं। डेरा प्रमुख ने घोर नापाक और कुख्यात कृत्यों की श्रृंखला को अंजाम दिया है। ऐसे में पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर फरवरी के महीने में फरलो पर रिहा किया गया है। इस स्तर पर उसकी रिहाई पंजाब के लिए निर्धारित निष्पक्ष विधानसभा चुनाव की भावना के खिलाफ है। उसकी सजा के बाद अगस्त 2017 में पंचकूला में हुई तबाही अभी भी स्मृति में ताजा है। याचिका में यह भी दलील दी गई कि दुष्कर्म व हत्या के दो मामलों में दोषी होने के नाते, उसे हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिज़नर्स (अस्थायी रिहाई) अधिनियम 2012 में निहित प्रावधानों के अनुसार फरलो पाने का कोई वैध अधिकार नहीं है। यह फरलो इस लिए दी गई चूंकि पंजाब में चुनाव हैं और डेरा प्रमुख का पंजाब के कई जिलों में खासा दखल है।
February 18, 2022

खेतों में जलभराव से निपटने वाले किसानों को मिलेगा 6 लाख का अनुदान

खेतों में जलभराव से निपटने वाले किसानों को मिलेगा 6 लाख का अनुदान
भूना (फतेहाबाद)// गांव गोरखपुर, नहला, बैजलपुर व चौबारा के खेतों में बारिश के बाद जलभराव से निपटने वाले दर्जनों किसानों को 6 लाख रुपए की आपदा प्रबंधन सहायता राशि दी जाएगी। यह राशि उन्हीं किसानों को दी जाएगी जिन्होंने सिंचाई एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से बिल सत्यापित करवाए थे। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह ने आपदा प्रबंधन द्वारा दी गई राशि को संबंधित ग्राम पंचायतों के खाते में डाल दिया है। उपरोक्त राशि किसानों को ग्राम सचिव के माध्यम से जल्द ही दी जाएगी। हालांकि पहले उपरोक्त राशि गुपचुप तरीके से नहला के कुछ राजनीतिक प्रभाव रखने वाले किसानों को दी जा रही थी, जिसके चेक भी काट दिए गए थे मगर बीडीपीओ के साइन करने बाकी थे। गोरखपुर के किसानों को इसकी भनक लग गई थी और उन्होंने बीडीपीओ कार्यालय पर आकर विरोध प्रदर्शन किया तो नहला के आधा दर्जन मात्र किसानों के चेक रद्द कर दिए गए थे और बारिश के जलभराव से निपटने वाले किसानों को सम्मानजनक राशि दिए जाने की बीडीपीओ ने घोषणा की थी। 
 पंचायत अधिकारी ने उपरोक्त 6 लाख की राशि में से ग्राम पंचायत गोरखपुर को सवा दो लाख, ग्राम पंचायत नहला को अढ़ाई लाख रुपए, ग्राम पंचायत बैजलपुर को एक लाख रुपए तथा ग्राम पंचायत चौबारा को 25 हजार रुपए दे दिए गए हैं। समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंडू ने बताया कि पंचायतों के खातों में से जलभराव से निपटने वाले पात्र किसानों को उपरोक्त राशि मौके के हालात अनुसार वितरित की जाएगी। ग्राम पंचायत नहला व चौबारा में ग्राम सचिव राजेश कुमार शर्मा तथा ग्राम पंचायत गोरखपुर व बैजलपुर में ग्राम सचिव अमित कुमार सिंगला की देखरेख में उपरोक्त आपदा प्रबंधन सहायता राशि किसानों को देंगे। गोरखपुर के किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया। 
 गोरखपुर गांव के किसान धनराज शर्मा, रामप्रताप, रमेश बेनीवाल, दलबीर सिंह नंबरदार, जगवीर सिंह नंबरदार, बिल्लू सिवाच, रमेश शर्मा, ओमप्रकाश, भीरा सिंह आदि किसानों ने बारिश के जलभराव से प्रभावित खेतों में आपदा प्रबंधन सहायता राशि का सम्मानजनक वितरण किए जाने की प्रक्रिया पर प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। इस संबंध में समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंडू ने बताया कि बीडीपीओ नरेंद्र सिंह ने आपदा प्रबंधन सहायता छह लाख रुपए की राशि को ग्राम पंचायत गोरखपुर एनहला व बैजलपुर तथा चौबारा के खाते में डाल दी है। अब सम्मानजनक रूप से राशि का वितरण संबंधित ग्राम सचिवों द्वारा किया जाएगा।
February 18, 2022

कुलदीप बिश्नोई से रंगदारी मांगने के मामले में इस शख्स की हुई गिरफ्तारी , जानिए कौन है।

कुलदीप बिश्नोई से रंगदारी मांगने के मामले में इस शख्स की हुई गिरफ्तारी , जानिए कौन है।
हिसार : हरियाणा के हिसार के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे एवं आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई से दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी अशोक को जल्द पुलिस हिसार लाएगी। 
पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ बी सतीश बालान के आदेशानुसार हिसार एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने टीम का गठन किया। एसटीएफ यूनिट हिसार की टीम के इंचार्ज निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने गुरुवार को आरोपी अशोक वासी मोडामत थाना भज्जू जिला बीकानेर (राजस्थान) को टेक्निकल ऐनालाइसिस के आधार पर गिरफ्तार किया।

आरोपी ने पूछताछ में अपना आरोप कुबूला है। एसटीएफ ने आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को जिला पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में  एएसआई अनूप सिंह व कृष्ण कुमार, एचसी जयबीर सिंह व रघुबीर सिंह आदि शामिल रहे।
*एस्कार्ट में भी मिली सुरक्षा*

कांग्रेस के आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में उन्हें एस्कॉर्ट सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा उनके आवासों व प्रतिष्ठानों पर भी पुलिस तैनात कर दी गई। बुधवार को नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रणधीर पनिहार ने पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह से मुलाकात कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। 

आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर पत्र भेजकर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। उनके पीए को भी धमकी दी गई थी। विधायक की ओर से मंगलवार देर शाम आदमपुर पुलिस को शिकायत दी गई थी। इसके बाद सुरक्षा को देखते हुए कुलदीप बिश्नोई को पुलिस की एस्कार्ट उपलब्ध करवा दी गई है। 
*2015 में भी हुआ था मामला*

वर्ष 2015 में भी कुलदीप बिश्नोई को धमकी भरा पत्र भेजकर 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कुलदीप बिश्नोई के पिता स्वर्गीय भजनलाल को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई थी। पंजाब में आतंकवाद के समय जरनैल सिंह भिंडवाला ने भजनलाल को मारने की धमकी दी गई थी। एक बार अंबाला के पास भजनलाल के काफिले के रास्ते में बम ब्लास्ट भी किया गया था। हमलों के बाद भजनलाल की सुरक्षा को बढ़ाया गया था।

Thursday, February 17, 2022

February 17, 2022

सेल्फी के चक्कर में ट्रेन के नीचे आने से चार युवकों की दर्दनाक मौत

सेल्फी के चक्कर में ट्रेन के नीचे आने से चार युवकों की दर्दनाक मौत 
दिल्ली, गुरुग्राम : दिल्ली के बाहरी इलाके गुरुग्राम में मंगलवार को एक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (ओआरबी) के पास सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार, दुर्घटना बसई रेलवे स्टेशन से ठीक पहले शाम करीब 5 बजे हुई, जब दिल्ली के सराय रोहिल्ला से अजमेर जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस गुड़गांव रेलवे स्टेशन से बसई की ओर जा रही थी।

18 से 20 साल थी उम्र
जीआरपी ने कहा कि 18 से 20 साल की उम्र के चारों युवकों ने ट्रेन के नजदीक आते ही पटरी पर सेल्फी लेना शुरू कर दिया। जब ट्रेन काफी पास आ गई, तब भी वे वहां से नहीं हटे और ट्रेन उन्हें टक्कर मारते हुए गुजर गई. अधिकारियों ने बताया कि चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


मरने वाले युवकों की पहचान
ट्रेन चालक से सूचना मिलते ही जीआरपी थाने की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान समीर (19), मोहम्मद अनस (20), युसूफ उर्फ भोला (21) और युवराज गोगिया (18) के तौर पर की गई है, जो देवीलाल कॉलोनी के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक नौवीं कक्षा का छात्र था, जबकि बाकी मोबाइल की दुकान पर काम करते थे। एक मृतक का पिता सब्जी बेचता है ।
February 17, 2022

विश्वकर्मा मंदिर को किया खंडित, पूजा की थाली में शौच कर भगवान की प्रतिमा के सामने रखा

विश्वकर्मा मंदिर को किया खंडित, पूजा की थाली में शौच कर भगवान की प्रतिमा के सामने रखा
रेवाड़ी  : हरियाणा के रेवाड़ी में शर्मशार करने वाला कृत्य सामने आया। किसी शरारती तत्व ने मंदिर को खंडित कर दिया। इसके साथ ही भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के सामने रखी पूजा की थाली में शौच यानी मल रख दिया। इस वारदात के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी गहरा रोष है। इसके साथ ही लोगों ने मंदिर के सामने धरना भी दिया।

 
बता दें कि रेवाड़ी-जेसलमेर हाइवे (NH-11) पर गांव खोरी स्टेशन के पास प्रसिद्ध विश्वकर्मा मंदिर बना हुआ है। गुरुवार की सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु उस वक्त हैरान रह गए जब भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के सामने रखी पूजा की थाली में शौच (मल) कर रखा हुआ था। श्रद्धालुओं ने इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। उसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई।
इस शर्मशार करने वाले कृत्य के बाद लोगों में भारी रोष पनप गया। लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंदिर के बाहर ही धरना शुरू कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है। गांव धामलावास निवासी मुन्नी लाल जांगिड़ ने बताया कि शाम के समय सब कुछ ठीक था। लोग मंदिर में पूजा करके लौट गए थे।

 
सुबह जब पूजा करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे तो पता चला कि किसी शरारती तत्व ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना मंदिर के अंदर पूरे हिंदुस्तान में हमने कभी ना सुनी और ना ही देखी है। उन्होंने मांग कि जिस भी शख्स ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं शिवचरण ने कहा कि भगवान की प्रतिमा के आगे इस तरह का कृत्य हमने कभी नहीं सुना और ना ही देखा है। इससे समाज में रोष है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी मंदिर के बाहर शराब की बोतलें टूटी मिली थी। इस तरह की वारदात को अंजाम देना सबसे बड़ा पाप है। वहीं दूसरी तरफ सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है, जिससे अपराधी का पता लगाया जा सके।

Tuesday, February 15, 2022

February 15, 2022

कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई से मांगी दो करोड़ की फिरौती, पत्र में लिखा- कैश नहीं तो शुद्ध सोना भी चलेगा

कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई से मांगी दो करोड़ की फिरौती, पत्र में लिखा- कैश नहीं तो शुद्ध सोना भी चलेगा
आदमपुर, हिसार :  हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई से दो करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब कुलदीप बिश्नोई की तरफ से हिसार एसएचओ को शिकायत पत्र सौंपा गया। पत्र में कुलदीप बिश्नोई  ने कहा है कि 15 फरवरी 2022 को सुबह 07.29 मिनट पर उनके व्हटसएप नंबर पर मैसेज आया, जिसमें उनसे दो करोड़ की फिरौती मांगी गई। कुलदीप बिश्नोई  को व्हटसएप नंबर पर आए मैसेज में फिरौती ना देने की स्थिति मे उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। कुलदीप बिश्नोई  ने अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि कुलदीप बिश्नोई को मिले धमकी पत्र में 19 फरवरी तक फिरौती मांगी गई है। पत्र में लिखा है कि अगर 2000 के नोटों की व्यवस्था नहीं होती तो उसकी जगह शुद्ध सोना भी चलेगा। इतना ही नहीं धमकी पत्र में कुलदीप बिश्नोई को चार दिन का समय दिया गया है। अब देखने वाली बात ये रहेगी कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।

Sunday, February 13, 2022

February 13, 2022

चिनटेल्स पैराडाइसो हादसा : सोसाइटी के तीन और टावरों में भी दरार, दीवार से बाहर झांक रहें सरिये, लोगों में दहशत

चिनटेल्स पैराडाइसो हादसा : सोसाइटी के तीन और टावरों में भी दरार, दीवार से बाहर झांक रहें सरिये, लोगों में दहशत
गुरुग्राम : चिनटेल्स पैराडाइसो के तीन अन्य टावरों में भी दरार आ गईं हैं। यहां अलग-अलग टावर के करीब एक दर्जन फ्लैटों में रीनोवेशन का काम भी चल रहा है। संबंधित फ्लोर के फ्लैट पर हरा पर्दा लगा दिया गया है। इससे लोगों में दहशत में हैं। सोसाइटी के ई ब्लॉक, जी ब्लॉक और एफ ब्लॉक की टावरों में दरार आने की शिकायत लोग कर रहे हैं। यही नहीं क्लब का भवन, जिसके ऊपर कोई इमारत नहीं है, उसके नीचे के पार्किंग के पिलर में भी दरार आने लगी है। पार्किंग में लोगों ने गाड़ी खड़ा करना बंद कर दिया है।
सोसाइटी के एक दर्जन से भी ज्यादा टावरों के फ्लैटों में हरा पर्दा लगा कर वहां रीनोवेशन का काम किया जा रहा है। यह काम बिल्डर के माध्यम से कराया जा रहा है। सोसाइटी के लोगों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि बिल्डर की ओर से बयान दिया गया है कि फ्लैट के मालिक यह काम स्वयं करा रहे हैं। जबकि यह गलत है।
जिन फ्लैटों में रीनोवेशन के लिए फर्श की टाइल्स हटाई गई हैं, वहां बहुत पतली सरिया निकल आई हैं। ऐसे फ्लैटों के अंदर आसपास के लोग भी जाने से डर रहे हैं। सोसाइटी के लोगों ने अलग-अलग टावरों में ले जाकर दरारें दिखाईं। 

मैं चार महीने पहले ही यहां आया हूं। जब मैं आया तो फर्श पर पैर रखते ही टाइल्स सरक गई फिर उसकी मरम्मत कराई। बाथरूम में जो टाइल्स लगे हुए हैं वहां पर हम जब नॉक करते हैं तो उसके खोखला होने का अहसास होता है। *-जे के जैन, जी ब्लॉक सोसाइटी निवासी*
मैं 11 वें फ्लोर पर रहता हूं। मेरी पत्नी और एक साल की बच्ची है। अगर अपने प्लैट में कील भी ठोकूं तो पूरा प्लास्टर और टाइल्स झड़ कर नीचे आ जाता है। *-अजय, जे ब्लॉक, सोसाइटी निवासी*

यहां पर सभी फ्लैटों में प्लास्टर झड़ने और फर्श के टाइल्स उखड़ने की समस्या है। अगर बेड का किनारा भी दीवार से टकरा जाए तो प्लास्टर नीचे गिर जाता है। *- नवनीत, एफ ब्लॉक, सोसाइटी निवासी*