Breaking

Tuesday, March 8, 2022

March 08, 2022

जींद पुलिस द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

जींद पुलिस द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

महिला विरुद्ध अपराधों पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए सोच में लाना होगा बदलाव - किरण सिंह, एचसीएस सीईओ डीआरडीए जींद।
जीन्द :  ( संजय कुमार ) ÷ पुलिस द्वारा महिलाओं को जागरूक करने व उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी तरह के एक कार्यक्रम का आयोजन महिला थाना जींद में भी किया गया। एचसीएस किरण सिंह सीईओ डीआरडीए जींद व मंजू कादयान सीएमओ जींद ने कार्यक्रम में मुख्य भुमिका निभाई। इस मोके पर एएसपी श्रीमती पुष्पा खत्री, मैडम अनीता डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी, रजनीश जैन इनरव्हील अंतरराष्ट्रीय महिला क्लब प्रधान, श्रीमती शशि जैन प्रिंसिपल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद, श्रीमती कविता सरपंच गांव खरकराम जी श्रीमती, अंजू सिहाग प्रिंसिपल आधारशिला स्कूल, श्रीमती सुधा शर्मा प्रिंसिपल आर्य स्कूल जींद, श्रीमती सारिका एडीए जींद, श्रीमती सुजाता डीसीपीओ जींद, श्रीमती ममता मेंबर सीडब्ल्यूसी, श्रीमती अमृत कौर सरपंच अशरफगढ़ व महिला थाना प्रभारी गीता देवी मौजूद रही। 
इस मौके पर एचसीएस किरण सिंह ने जिला की सभी महिलाओं को शुभकानाएं दी। उन्होने कहा कि समस्त समाज को महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी ताकि महिलाओं के प्रति कोई भी भेद-भाव है वह समाप्त हो सके और महिलाऐ प्रगति की ओर अगरसर हो सकें, उन्हे शिक्षा व नौकरियो के क्षैत्र में समान अवसर मिले। 
महिला थाना प्रभारी श्रीमती गीता देवी द्वारा कार्यक्रम में आई सभी महिलाओं व छात्राओं को मिठाई खिलाई गई व शुभकामनाएं भी दी। सभी महिला अतिथियों को शॉल व कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं को चुनरी देकर सम्मानित किया। वही विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर सराहनीय कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को भी सील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिलाओं को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओकी थीम पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स द्वारा एक नाटक की भी परस्तुति दी गई।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीमती मंजू कादयान सीएमओ जींद ने भी महिलाओं को आगे बढने बारे प्रेरित किया उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि महिला दिवस का आयोजन सिर्फ रस्म अदायगी भर नही रह जाए। वैसे यह शुभ संकेत है कि महिलाओं में अधिकारों के प्रति समझ विकसित हुई है अपनी शक्ति को स्वंय समझकर, जागृति लाने से ही महिला घरेलू अत्याचारों से निजात पा सकती है। कामयाब महिलाएं अपने उत्पीडन से छुटकारा पा सकती हैं तभी महिला दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी।
March 08, 2022

सरल केंद्र पर छापा, मिली शराब की खाली बोतलें : वेद प्रकाश पाँचाल

सरल केंद्र पर छापा, मिली शराब की खाली बोतलें : वेद प्रकाश पाँचाल
जींद - ( संजय कुमार ) :- वेद प्रकाश पांचाल सदस्य राज्य स्तरीय कार्य बल स्वच्छ भारत मिशन ने आज डीआरडीए स्थित स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उसके अलावा सरल केंद्र आरटीए डिपार्टमेंट और उस बिल्डिंग स्थित सभी कार्यालयों का औचक स्वच्छता निरीक्षण किया। जिस दौरान सामान्य रूप से की जाएगी जाने वाली सफाई व्यवस्था नदारद दिखाई दी।संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को स्वच्छता को सर्वोच्च पर रखते हुए तुरंत सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा गया कि निरंतर इस प्रकार के निरीक्षण होते रहेंगे क्योंकि देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन है। इस पर हम सबको मिलकर एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इस व्यवस्था को दुरुस्त करने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए।

Monday, March 7, 2022

March 07, 2022

9वीं व 11वीं के विधार्थियों के लिए जरूरी सूचना

9वीं व 11वीं के विधार्थियों के लिए जरूरी सूचना 

भिवानी : हरियाणा बोर्ड ने 9वीं, 11वीं परीक्षा की घोषणा कर दी है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने HBSE 9वीं और 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट 2022 जारी कर दी है।

शेड्यूल के अनुसार, BSEH हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होंगी।

हरियाणा बोर्ड कक्षा 9 की परीक्षा 2022 17 मार्च से 31 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि एचबीएसई कक्षा 11 के लिए बोर्ड परीक्षा 17 मार्च से 9 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।
9वीं व 11वीं के छात्र ऐसे भी चैक कर सकते हैं
ऐसे में, जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर टाइमटेबल चेक कर सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, BSEH कक्षा 9 और 11 की बोर्ड परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 8:30 बजे से 11:00 बजे तक ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी।

शेड्यूल के अनुसार, 17 मार्च को IT, ITES, 19 मार्च को हिंदी और 22 मार्च को इंग्लिश का पेपर आयोजित किया जाएगा।

वहीं 24 मार्च को संस्कृत, पंजाबी, रिटेल सिक्योरिटी, ऑटोमोबाइल एग्जाम कराया जाएगा।
 
वहीं 26 मार्च को सोशल साइंस, 29 मार्च को मैथ्स, 31 मार्च को साइंस परीक्षा का आयोजित किया जाएगा।

 टाइमटेबल के अनुसार, 11वीं कक्षा के पहले दिन यानी कि 17 मार्च को कंप्यूटर साइंस, 19 मार्च को इंग्लिश और 21 को होमसाइंस का पेपर आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा, 22 मार्च को पंजाबी, 24 फिजिक्स, 25 मार्च को फिजिकल एजुकेशन, 26 को हिंदी और 28 को मैथ्स का पेपर होगा। 

हरियाणा बोर्ड के छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एचबीएसई 9वीं 11वीं की पूरी डेट शीट 2022 की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
March 07, 2022

पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने की आशंका ने बढा़ई टेंशन, कई ड्रम तेल खरीद स्टॉक कर रहे किसान

पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने की आशंका ने बढा़ई टेंशन, कई ड्रम तेल खरीद स्टॉक कर रहे किसान 
 सोनीपत :  रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है। रबी सीजन की फसलों की कटाई प्रक्रिया के दौरान डीजल की डिमांड काफी अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में तेल के दामों में बढ़ोतरी की आशंका के चलते किसानों ने अब तेल का स्टॉक करना शुरू कर दिया है। रविवार को भी किसान एक साथ कई ड्रम तेल खरीदते नजर आए। किसानों ने बताया कि मौजूदा समय में रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। जिसका असर तेल के दामों पर दिखाई देगा। किसानों को आशंका है कि जैसे ही देश में पांच राज्यों में हुए चुनावों के परिणाम घोषित होंगे, उसके बाद तेल के दामों में अत्यधिक वृद्धि हो सकती है। जिसका खामियाजा किसानों को झेलना पड़ सकता है। 
दरअसल, रबी सीजन की फसलें पककर तैयार है। मौजूदा समय में सरसों की कटाई चल रही है। अप्रेल माह में गेहूं की कटाई व कढ़ाई प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गेहूं की कटाई व कढ़ाई प्रक्रिया में अधिकतर हिस्सों में किसान मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके चलते डीजल तेल की डिमांड बढ़ जाती है। अप्रैल माह में ही खरीफ सीजन की फसलों की बिजाई व रोपाई के लिए खेतों की जुताई व सिंचाई का काम भी किया जाता है। सिंचाई के काम के लिए अधिकतर किसान जिले में डीजल इंजन पर निर्भर है। करीब दो माह से स्थिर है तेल के दाम सोनीपत जिले में मौजूदा समय में डीजल के भाव 86 रुपए 87 पैसे है। जोकि पिछले कई महीनों से स्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार इसकी एक बड़ी वजह देश के पांच राज्यों में चल रहे चुनाव भी है। चुनावी मौसम में आमतौर पर सरकार तेल के दामों को नियंत्रित करने की कोशिश करती है। ऐसे में किसानों का मानना है कि जैसे ही 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावों के नतीजे आएंगे, वैसे ही पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी और ये 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकते हैं। जिसका खामियाजा सबसे अधिक किसानों को झेलना पड़ेगा। ऐसे में किसान अभी से तेल का स्टॉक करने की कवायद में जुट गए हैं।

Sunday, March 6, 2022

March 06, 2022

हरियाणा की राजनितिक राजधानी जींद में हुआ प्रदेशस्तरीय ढांडा गोत्र मिलन समारोह का सफल आयोजन

हरियाणा की राजनितिक राजधानी जींद में हुआ प्रदेशस्तरीय ढांडा गोत्र मिलन समारोह का सफल आयोजन


 जींद : ( संजय कुमार ) ÷ जाट धर्मशाला जींद के प्रागण मे समस्त हरियाणा के ढांडा गोत्र मिलन समारोह का आयोजन खाप प्रधान देवव्रत ढांडा की अध्यक्षता में हुआ , कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक रीति रिवाज हवन यज के साथ हुई। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य अपने गोत्र जनों के बारे जानना व आपस मे मेल मिलाप बढ़ाना ताकि आपसी समन्वय मजबूत हो। ज्ञात है कि हरियाणा मे ढांडा गोत्र के लोग अलग अलग जगह पर अलग गोत्र के नाम माहिल, मोहिल, महला, मल्हान, महलान, महलावत के नाम से भी जाने जाते हैं । जो मुख्य ढांडा गोत्र के ही विभिन्न नाम माहिल, मोहिल, महला, मल्हान, महलान, महलावत हैं। 
 इस समारोह में मुख्य रूप से चोधरी कवल सिंह डाबडा पूर्व मंत्री हरियाणा, श्रीमती कमलेश ढांडा मंत्री हरियाणा , 
अमरजीत ढांडा विधायक जुलाना,  महिपाल ढांडा विधायक पानीपत ग्रामीण, श्रीमती प्रेमलता पूर्व विधायक उचाना, सुमेर सिंह बावल प्रधान 84 खाप बावल, कैप्टन बुधराम महला, एडवोकेट राजेंदर सिंह महलावत बावल, जयबीर आर्य IAS, एडवोकेट जयलाल सयोजक ढांडा खाप , कुलदीप ढांडा प्रधान बराह खाप, सुनील आर्य उपप्रधान, संदीप भारती, जयभगवान गतोली, ओमप्रकाश चेयरमैन खरकरामजी, दिलबाग ढांडा, रघबीर नम्बरदार, रामफल चेयरमैन किठाना, मास्टर चंद्रप्रकाश, महीर सिंह, सत्यवान सरपंच मिर्चपुर, हितेश हिन्दुस्तानी, व लगभग 150 गाँव से आए लगभग 3000 हजार गणमान्य ढांडा, माहिल, मोहिल, महला, मल्हान, महलान, महलावत जनों ने आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दियाm इस अवसर पर जींद जिले के आसपास की लगभग 15-20 खाप व तपों व डॉ कृष्ण मिढा विधायक हल्का जींद को निमन्त्रण दिया गया था। जिन्होंने पहुचकर कार्यक्रम की शोभा बढाई । 
 इस अवसर पर ढांडा खाप के प्रधान देवव्रत ढांडा की ओर से शानदार प्रतिभोज का आयोजन किया |

Saturday, March 5, 2022

March 05, 2022

महम को करवाएंगे राजनीतिक गुंडागर्दी से आजाद-लवलीन टुटेजा उर्फ लवली

महम को करवाएंगे राजनीतिक गुंडागर्दी से आजाद-लवलीन टुटेजा उर्फ लवली

रोहतक :  जिले की महम नगर पालिका के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा बनाए गए प्रभारी लवलीन टुटेजा उर्फ लवली आज महम की काठ मंडी स्थित बाल्मीकि धर्मशाला में महम के स्थानीय नेताओं पर जमकर गरजे । आज आम आदमी पार्टी द्वारा महम विधानसभा के कार्यकर्ताओं की आगामी महम नगर पालिका चुनाव को लेकर एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रदेश के प्रभारी सुशील गुप्ता ने शिरकत की । कार्यकर्ताओं को महम नगर पालिका एवं हरियाणा की बाकी नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों के चुनावों को लेकर कमर कसने को कहा । उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा की सरकार स्थानीय बॉडी एवं पंचायती चुनावों से भाग रही है । स्थानीय बॉडी एवं पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल पूरा हुए काफी समय हो गया है फिर भी सरकार चुनाव करवाने से बच रही है । आगे पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया की आगामी विधानसभा नतीजों में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा और पंजाब में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हम पंजाब में भी दिल्ली मॉडल लागू करेंगे और जल्द ही हरियाणा के समीकरण भी बदलेंगे हरियाणा में सरकार बनने के बाद यहां भी दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा। पुरानी पेंशन स्कीम पर बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बताया कि यह पहले भी हमारे एजेंडे में शामिल है जैसे ही हमारी सरकार बनेगी वैसे ही हम पुरानी पेंशन स्कीम को जल्द से जल्द लागू करेंगे।
         
आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी नगर पालिका चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी यह कहना है l हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रभारी वह राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता आज नगर पालिका चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे ।  उन्होंने कहा हरियाणा की जनता का भाजपा और जे जे पी की सरकार से मोहभंग हो चुका है इन पार्टियों ने जनता से केवल झूठे वायदे किए हैं। जनता के हित में कोई काम नहीं किए केवल जाति और धर्म की राजनीति के माध्यम से जनता को बरगला कर सत्ता सुख भोग रहे अब जनता व्यवस्था परिवर्तन चाहती है ।  आम आदमी पार्टी वह केजरीवाल जी ने दिल्ली में जनता के लिए जो काम किए हैं । आज पूरे देश में उसकी चर्चा हो रही है लोग चाहते हैं जनता के जीवन में बदलाव आए इसीलिए आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी विकास की नीतियां बनाई जाएंगी। आम जनमानस के जीवन को सरल बनाया जाएगा जो राजनीतिक गुंडागर्दी इन पार्टियों ने बढ़ाई है । उससे हरियाणा की जनता को निजात दिलाकर सुशासन स्थापित किया जाएगा इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता लवली तेजा लवली ने भी प्रदेश सरकार को कोसते हुए कहा प्रदेश सरकार के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है। जनता को अपने अधिकार नहीं मिल पा रहे अब जनता बदलाव चाहती है। आम आदमी पार्टी केवल मजबूत विकल्प है सामाज जाने वाले सभी लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी की महिला जोन अध्यक्ष डा माला शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया सभी कार्यकर्ता आगामी चुनाव को लेकर जोश में हैं । इस अवसर पर वजीर अहलावत दिनेश कुमार पंकज शर्मा ,सनी खनकवाल भूषण वधवा, हर्ष वैध, दुष्यंत रंगा, रामप्रकाश सूतवाल, मास्टर सुरेंद्र, जयप्रकाश जेपी, पोपट कुमार, जतिन जुनेजा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
March 05, 2022

रूपया चौंक के सौंदर्यकरण का आज हुआ लोकार्पण

रूपया चौंक के सौंदर्यकरण का आज हुआ लोकार्पण
मुख्य अतिथि रहे कृष्ण मिड्ढा, अध्यक्षता की राजकुमार गोयल ने
जीन्द : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द द्वारा पुरानी सब्जी मंडी मोड पर बनाए गए रूपया चौक के सौदर्यकरण का आज लोकार्पण किया गया। चौंक का लोकार्पण जीन्द के विधायक कृष्ण मिड्ढा के आतिथ्य में व अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में किया गया।  
इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रधान राजकुमार गोयल, वरिष्ठ उपप्रधान सावर गर्ग, महासचिव रामधन जैन, कोषाध्यक्ष पवन बंसल, उपप्रधान सुभाष गर्ग, सचिव मनोज गुप्ता, सचिव मनीष गर्ग, प्रैस सचिव दीपक गर्ग, प्रचार सचिव सुशील सिंगला, प्रचार सचिव रजत सिंगला, संयुक्त सचिव बजरंग सिंगला, संयुक्त सचिव जय भगवान सिंगला, संगठन सचिव राजेश गोयल, संगठन सचिव गोपाल जिन्दल, सह सचिव पवन सिंगला, सह सचिव जतिन जिन्दल, रामकुमार जैन, राधेश्याम, कृष्ण गोयल, वीपी गर्ग, सुरेश गर्ग, सतनारायण गोयल, सत्यवान जैन, डा. ईश्वर मिढढा, राजेन्द्र निडानी, राजन चिल्लाना, कालू गांधी, भूपेन्द्र अहलावत, सतीश गर्ग एमेई, रामनिवास, यश बिन्दल, मुकेश सिंगला, विनोद जैन, विकास मितल, रमेश खट्टर, राज सैनी, किशन सोनी, अशोक गोयल, बबलू गर्ग, बन्टी, डीसी बंसल, रामानंद, रूद्र गुप्ता, कृष्ण आहुजा, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जीन्द के विधायक कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा निर्मित इस चौक का सौदर्यकरण नगर परिषद जीन्द द्वारा करवाया गया है। इस चौक पर सुन्दर सुन्दर लाइटें लगवाई गई है। रुपया और ईंट स्टील के बनाए गए हैं। सौदर्यकरण के बाद यह चौक काफी सुन्दर बन गया है। आज उन्हें इस चौक का उदघाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आज यह चौक जीन्द की जनता को लोकार्पित कर दिया गया है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि पिछले समय से यह चौक पूरी तरह से खस्ता हाल हो चुका था। इसको लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा सरकार से इस चौक के सौदर्यकरण की मांग की गई थी। समाज की इस मांग पर पिछले महीनों से चौक का सौदर्यकरण चल रहा था। जिसके पूरा होने के बाद आज इसे जीन्द की जनता को लोकार्पित किया गया है। यह चौक बनने के बाद काफी अच्छा लग रहा है।

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के वरिष्ठ उपप्रधान सावर गर्ग व महासचिव रामधन जैन ने बताया कि शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द ने 2007 में इस चौक को गोद लिया था। यहां खाली पडे इस चौक पर आम तौर पर पशु खड़े रहते थे और आते जाते वाहनों की चपेट में आने से घायल हो जाते थे। कई बार तो पशु लहूलुहान भी हो जाते थे। ऐसे में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज आगे आया। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल और उनके पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया कि पशुओं को घायल होने से बचाने के लिए यहां चौक बनाना जरूरी है और तभी यहां रूपया चौंक बनाने का फैसला लिया गया।
संस्था के पवन बंसल व सुभाष गर्ग ने बताया कि 2007 में अग्रवाल समाज द्वारा तत्कालीन डीसी युद्धवीर सिंह के आतिथ्य में व अध्यक्ष राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में इस चौंक का शिलान्यास करवाया गया। उसके बाद यहां रूपया चौंक बनाया गया। तब से लगातार अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की जिला इकाई इस रूपया चौंक की जिम्मेवारी सम्भाले हुए है। आते जाते वाहनों की क्रोसिंग के दौरान यह चाैंक कई बार क्षतिग्रस्त हुआ। हर बार अग्रवाल समाज ने इस चाैंक को अपने खर्चे पर ठीक करवाया। हर साल अग्रसेन जयंती के अवसर पर इस चाैंक को सजाया भी जाता रहा है।
March 05, 2022

सड़क दुर्घटना में घायल की जान बचाएं और पाएं एक लाख तक इनाम

सड़क दुर्घटना में घायल की जान बचाएं और पाएं एक लाख तक इनाम 
कुरुक्षेत्र : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने ऐसे परोपकारी व्यक्तियों (गुड समारिटन) को एक योजना के तहत पुरस्कृत करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए है। इस योजना के तहत ऐसे व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा, जिसने किसी मोटर वाहन से हुई जानलेवा दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को तत्काल सहायता प्रदान करके और दुर्घटना के बाद बहुमूल्य समय के भीतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए अस्पताल या ट्रॉमा केयर सेंटर में पहुंचाकर उसका जीवन बचाया हो। इन पुरस्कारों के लिए जिला स्तरीय कमेटी नामों का अनुमोदन करेगी तथा राज्य स्तरीय निगरानी समिति राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के लिए योग्य प्रस्तावों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को आगे विचार के लिए नामित करेगी। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम जनता को आपातकालीन स्थिति में सडक़ दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रेरित करना और सड़क पर संकटग्रस्त जीवन बचाने हेतु दूसरों का मार्गदर्शन करना तथा उनको प्रोत्साहित करना है। कोई भी शख्स जिसने किसी मोटर वाहन से हुई जानलेवा दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को तत्काल सहायता प्रदान करके और दुर्घटना के बाद बहुमूल्य समय के भीतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई हो, वह पुरस्कार प्राप्त करने का पात्र होगा। मुसीबत में मदद करने वाले व्यक्ति को एक वर्ष में अधिकतम 5 बार सम्मानित किया जा सकता है। ऐसे नेक व्यक्तियों को पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। पुलिस स्टेशन/अस्पताल से सूचना मिलने पर, जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति मासिक आधार पर प्रस्तावों की समीक्षा और अनुमोदन करेगी। जिला स्तर पर मूल्यांकन समिति, जिसमें संबंधित क्षेत्र के जिला मजिस्ट्रेट, एसपी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आरटीओ (परिवहन विभाग) शामिल हैं, वे मुसीबत में मदद करने वाले व्यक्ति को भुगतान करने के लिए मामलों को मंजूरी देंगे और प्रदेश के परिवहन विभाग को अनुशंसा भेजेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिला स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय पुरस्कार का भी विकल्प है। प्रमुख सचिव (गृह) की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय निगरानी समिति, जिसमें आयुक्त (स्वास्थ्य) और एडीजीपी (यातायात एवं सड़क सुरक्षा) सदस्य तथा परिवहन आयुक्त सदस्य सचिव होंगे। हर वर्ष प्रदेश की राज्य स्तरीय निगरानी समिति राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के लिए तीन सबसे योग्य प्रस्तावों को सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को आगे विचार के लिए नामित करेगी। सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की मूल्यांकन समिति राज्य के प्रस्तावों की समीक्षा करेगी और वर्ष के 10 सर्वश्रेष्ठ गुड समारिटन को दिल्ली में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह (एनआरएसएम) के दौरान 1 लाख रुपए, प्रमाण पत्र व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
March 05, 2022

कुकृत्य को छुपाने के लिए रेलवे पटरी पर फेंका भ्रूण, कुत्तों ने नोंचा

कुकृत्य को छुपाने के लिए रेलवे पटरी पर फेंका भ्रूण, कुत्तों ने नोंचा
जींद : ( संजय कुमार) ÷ हांसी ब्रांच नहर रेलवे पुल के निकट शनिवार सुबह पटरी पर भ्रूण मिलने से हडकंप मच गया। भ्रूण को कुत्तों ने नोंच खाया था। जिसके चलते भ्रूण की टांग गायब तथा चेहरा विकृत हो चुका था। साथ ही भ्रूण के अंदर का हिस्सा भी बाहर निकला हुआ था। जिसके चलते भ्रूण का यह नहीं पत चल सका कि भ्रूण लडकी है या लडका। यह तो साफ था कि समय से पूर्व प्रसव करवाया गया है और किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए इस घिनौने कार्य को अंजाम दिया है। फिलहाल शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। हांसी ब्रांच नहर रेलवे पुल के निकट पटरी पर शनिवार सुबह भ्रूण पडा देखा गया। भ्रूए के चेहरे तथा एक टांग को कुत्तों ने नोंच खाया था। पेट की आंतडियां व अन्य अंग बाहर निकले हुए थे। भ्रूण के अंग पूरी तरह विकसित हो चुके थे। भ्रूण लगभग 9 से 12 सप्ताह का दिखाई दे रहा है। भ्रूण के अंग कुत्तों द्वारा नोंच कर खाए जाने से यह पता नहीं लग पा रहा कि भ्रूण लडके का है या लडकी का। यह साफ है कि भ्रूण का प्रसव समय से काफी पहले और रात को करवाया गया है। फिर भ्रूण को पटरी पर फेंका दिया गया। अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ लकडियों का ढेर था तो दूसरी तरफ नहर में पानी, फिर भ्रूण को नहर पटरी पर क्यों फेंका। जिससे आशंका है कि कोई व्यक्ति पटरी से भ्रूण को लेकर गुजरा है और लकडियों की आड के चलते पटरी पर छोड कर सीधा निकल गया। भ्रूण को पुलिस ने कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने भ्रूण की दशा को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना के जांच अधिकारी हरिकृष्ण ने बताया कि भू्रण कुत्तों के नोंचे जाने से विकृत हो चुका है। भ्रूण लडकी का है या लडके का इसका पता नहीं चल पा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही भ्रूण के लिंग के बारे में पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
March 05, 2022

खिलाडी छात्रा कूदी ट्रेन के सामने, सुसाइड नोट में लिखा: कोच सेक्स के लिए बना रहा दबाव

खिलाडी छात्रा कूदी ट्रेन के सामने, सुसाइड नोट में लिखा: कोच सेक्स के लिए बना रहा दबाव
 
अम्बाला : हरियाणा में एक खिलाडी छात्रा ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली। अंतिम संस्‍कार के बाद सुसाइड नोट मिला। उसमें छात्रा ने लिखा था कि कोच को मैं भाई जैसा मानती थी। उसने अश्‍लील फोटो के दम पर सेक्स करने का दबाव बनाया था। इस वजह छात्रा ने जान दे दी थी। मामला अम्बाला का है।

26 फरवरी को बीए प्रथम वर्ष में पढऩे वाली छात्रा अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर मोहड़ी गांव के पास शताब्दी एक्सप्रेस के आगे कूद गई थी। स्वजनों को सुसाइड नोट मिला। पता चला कि बेटी का कोच प्रिंस अश्लील फोटो के दम पर शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। स्वजनों की शिकायत पर जीआरपी थाना अंबाला छावनी में केस दर्ज कर आरोपित प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सुसाइड नोट में छात्रा ने अपना नाम लिखते हुए कहा मुझे माफ कर दो। मैं अब और नहीं जी सकती। बस मेरे से नहीं सहा जाता है। मेरी जो फोटो प्रिंस के फोन में है इसलिए उसने जो कुछ मुझे करने के लिए बोला मैं करती गई। मैंने प्रिंस के ऊपर विश्वास इसलिए किया मैं उसे भाई मानती थी। पर मुझे नहीं पता था कि उसकी गंदी नजर है। जब मेरे पास मेरी इज्जत ही नहीं बची तो में जी कर भी क्या करूंगी। इस दाग के साथ मैं नहीं जी पाऊंगी। मेरी मौत का जिम्मेवार प्रिंस मोहड़ी है।
छात्रा के पिता ने बताया कि उन्हें ये भी जानकारी मिली है कि 24 फरवरी को उसकी बेटी और आरोपित के बीच बातचीत भी हुई थी। इस आडियो को आरोपित ने 25 फरवरी को वायरल कर दिया और इसकी जानकारी जब छात्रा को लगी तो वह काफी डर गई थी। उसने इस संबंध में सारी जानकारी अपनी बुआ को फोन पर दी थी।
आरोपित को जीआरपी ने बुधवार देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया था। आरोपित को छात्रा के सुसाइड की जानकारी थी इसलिए उसने अपने मोबाइल पर रिकार्ड की गई अश्लील फोटो व आडियो को डिलीट कर दिया था ताकि वह पकड़ में न आ सके और इस मामले से बच सके। जांच अधिकारी राजकुमार ने कहा कि प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा, उसकी बुआ और आरोपित के मोबाइल को कब्जे में लिया है। राइटिंग के मिलान के लिये सुसाइड नोट को प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
March 05, 2022

वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, अब गाड़ी के शीशे पर 2 चीजें लगाना अनिवार्य

वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, अब गाड़ी के शीशे पर 2 चीजें लगाना अनिवार्य
नई दिल्ली : वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है। अब वाहनों के विंडस्क्रीन पर फिटनेस प्रमाणपत्र और मोटर वाहन पंजीकरण का चिन्ह दिखाना अनिवार्य हो गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने गुरुवार को एक मसौदा अधिसूचना जारी करते हुए यह जानकारी दी है। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो सकती है। इस प्रकार जितनी जल्दी हो, अपने वाहन के अगले शीशे पर दोनो जानकारियां दर्ज करें।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी  के निर्देशन में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी मसौदा अभिसूचना के अनुसार, वाहन के विंडस्क्रीन पर दिनांक, माह और वर्ष के प्रारूप में फिटनेस प्रमाण पत्र की वैधता की सूचना देनी होगी। इसके अलावा मोटर वाहन का पंजीकरण चिह्न भी निर्धारित तरीके से वाहनों पर प्रदर्शित किया जाएगा।

अधिसूचना में कहा गया है कि भारी माल, यात्री वाहनों, मध्यम माल, यात्री वाहनों और हल्के मोटर वाहनों के मामले में इसे विंड स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर नीले रंग की पृष्ठिभूमि में पीले रंग में टाइप एरियल बोल्ड स्क्रिप्ट में प्रदर्शित किया जाएगा। इसी तरह ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, ई-कार्ट और क्वाड्रिक साइकिल में यदि विंड स्क्रीन फिट है तो स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर सूचना प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा मोटरसाइकिल के मामले में इसे वाहन के साफ दिखाई देने वाले हिस्से पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसे टाइप एरियल बोल्ड स्क्रिप्ट में नीले रंग की पृष्ठभूमि पर पीले रंग में प्रदर्शित किया जाएगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यह सूचना सार्वजनिक कर दी है।
March 05, 2022

पांच एकड़ से कम भूमि वालों का होगा मुफ्त ईलाज, अनिल विज ने की घोषणा

पांच एकड़ से कम भूमि वालों का होगा मुफ्त ईलाज, अनिल विज ने की घोषणा
 
चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया कि राज्य में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसके तहत बीपीएल परिवारों सहित अन्य गरीब परिवारों को इस योजना में शामिल करने का प्रस्ताव है।

ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम या उसके बराबर है और पांच एकड़ से कम की भूमि है, उनको आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अनिल विज बृहस्पतिवार को हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि भारत के वित्त मंत्री ने बजट भाषण में लिए लगभग 10 करोड़ गरीब एंव कमजोर परिवारों को कवर करने, पांच लाख रुपये प्रति परिवार का द्वितीय एंव तृतीय श्रेणी के स्वास्थ्य लाभ हेतु बजट आवटित करने तथा प्रमुख राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (एनएचपीएस) को शुरू करने की घोषणा की। भारत सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की संकल्पना की, जो हमारे राष्ट्र के स्वास्थ्य सेवाओं के परिदृश्य को बदलने की क्षमता के साथ एक सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा योजना है।

अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 14 अगस्त 2018 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रायल भारत सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी के साथ चिकित्सा अधिकारियों की आंतरिक टीम के साथ आश्वासन माडल पर आयुष्मान भारत स्कीम को लागू करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुकी है।
इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों से पता चला है कि प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने की बजाय राज्य कर्मचारियों की तर्ज पर कैशलेस चिकित्सा सेवा योजना में शामिल किया जाएगा। इस योजना को लागू करने के तरीकों पर विचार चल रहा है।

Friday, March 4, 2022

March 04, 2022

रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर इनाम, जिंदा या मुर्दा.. रकम सुन चौंक जाएंगे आप

रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर इनाम, जिंदा या मुर्दा.. रकम सुन चौंक जाएंगे आप

यूक्रेन पर हमला बोलकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन चारो तरफ से घिरे नजर आ रहे हैं। अमेरिका सहित दुनिया के तमाम देश जहां उनके खिलाफ हो गए हैं तो खुद रूस  के कई लोग भी पुतिन को बुरा बता रहे रहे हैं, उनका विरोध कर रहे हैं। लेकिन पुतिन के विरोध की इस कड़ी में अब तो हद ही हो गई है। पुतिन पर अब इनाम रख दिया है और कहा गया है कि पुतिन को जिंदा पकड़कर लाओ या मुर्दा... इनाम दिया जाएगा। 


दरअसल, रूस के रहने वाले एक बड़े बिजनेसमैन (अब अमेरिका में) जिसका नाम एलेक्स कोन्याखिन बताया जाता है, उसने पुतिन पर इनाम की घोषणा की है
 इनाम की रकम बहुत ही ज्यादा है। बिजनेसमैन ने पुतिन पर 10 लाख डॉलर का इनाम रखा है यानि भारत के रूपए के हिसाब से 7.5 करोड़ रुपये के आसपास। 
*पोस्टर जारी किया....*

बतादें कि, बिजनेसमैन ने पुतिन पर इनाम की घोषणा करते हुए बाकायदा एक पोस्टर जारी किया है । जिसमें पुतिन की फोटो लगी हुई है फोटो के ऊपर लिखा है-  'Wanted: Dead or Alive' इसके बाद फोटो के नीचे लिखा गया है - Vladimir Putin For Mass Murder' ... यानि सामूहिक हत्या के लिए पुतिन को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने पर इनाम दिया जाएगा। 

पुतिन का घोर विरोधी बिजनेसमैन ....

बिजनेसमैन पुतिन का घोर विरोधी है| बिजनेसमैन का कहना है कि पुतिन ने संवैधानिक दायरों का उल्लंघन किया है और सत्ता में जबरन अपनी धौंस जमा रहे हैं| बिजनेसमैन ने कहा कि यूक्रेन पर पुतिन द्वारा इस युद्ध के विरोध में अब मैं उसे 1,000,000 डॉलर का भुगतान करने का वादा करता हूं, जो अपने संवैधानिक कर्तव्य का पालन करते हुए पुतिन को युद्ध अपराधी घोषित करके पकड़ेगा|

जंग का 9वां दिन.....

बतादें कि, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) का आज 9वां दिन है| यह लड़ाई अब भीषण दौर में पहुंच चुकी है| रूस की सेना लगातार यूक्रेन के कई हिस्सों में गोलीबारी सहित भयंकर विस्फोटक हमले कर रही है| इस बीच यूक्रेनी सेना भी रूस के हमलों का जवाब देने में लगी हुई है| बरहाल, यूक्रेन में काफी नुकसान हो रहा है| जान का भी और माल का भी| यूक्रेन में सैनिकों सहित कई आम लोगों की मौत हुई है| हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी एक बड़ा दावा कर रहे हैं कि यूक्रेन ने युद्ध के दौरान रूस के हजारों सैनिकों को मार गिराया गया है| लेकिन रूस का कहना है कि उसके 500 के आसपास सैनिकों की ही जान गई है|
यूक्रेन मामले में पुतिन ने सरेआम धमकी भी दे रखी है ....

यूक्रेन मामले में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सरेआम धमकी भी दे रखी है| रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा है कि जो भी देश हमारे इस मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश करेगा और हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करेगा, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और वह ऐसे परिणामों को भुगतेगा, जो उसने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किये होंगे|

पुतिन की परमाणु फोर्स हाई अलर्ट पर....

इसके साथ ही आपको बतादें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपनी परमाणु बम फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा है| इसका साफ मतलब है कि अगर स्थिति बिगड़ी और पुतिन का दिमाग सनका तो पुतिन परमाणु हमला करने से भी नहीं हिचकेंगे| आपको बतादें कि, रूस के पास परमाणु बम शक्ति बहुत बड़े स्तर पर है| रूस की परमाणु शक्ति को बेहद खतरनाक माना जाता है।
March 04, 2022

प्लाईवुड के गोदाम से सामान चोरी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से रिमांड के दौरान की गई सामान की बरामदगी

*प्लाईवुड के गोदाम से सामान चोरी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से रिमांड के दौरान की गई सामान की बरामदगी।*
जींद : ( संजय कुमार) -पुलिस की टीम द्वारा कौशिक नगर जींद के एक गोदाम से सामान चोरी करने के मामले में एक के बाद एक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी विकास वासी राजनगर जींद व आरोपी मनीष वासी जैन नगर जींद  को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड अवधि के दौरान व आरोपी अशोक वासी हैबतपुर जींद की 3 दिन के रिमांड के दौरान गोदाम से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपी अशोक पेशे से रिक्शा चालक है जिसने अन्य आरोपियों की मदद से सामान की चोरी करके अपनी रिक्शा के जरिए कई अलग अलग जगह लेजाकर कुछ सामान बेच दिया था और कुछ हैबतपुर में बने मकान में छुपाकर रखा हुआ था।।
शहर के अर्बन स्टेट निवासी प्रशांत कुमार ने 20 फरवरी 2022 को थाना शहर जींद में दी शिकायत में दी हुई थी कि रानी तालाब के पास दिल्ली प्लाईवुड के नाम से बनी उसकी दुकान के गोदाम कोशिक नगर जींद में रखी प्लाई बोर्ड, फेवीकोल व एलुमिनियम की सीढ़ियां चोरी कर लिए गए।उसने बताया कि कैथल रोड जींद का रहने वाला विकास गर्ग काफी समय से उनके यहां मुनीम का काम करता है और उन्हें शक है कि उसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर यह चोरी की है। इस शिकायत पर पुलिस द्वारा थाना शहर जींद में चोरी का मामला दर्ज किया गया था।
*थाना शहर जींद प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार* ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच अधिकारी राजवीर सिंह द्वारा मामले की तह तक जाकर चोरी के इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दो आरोपियों विकास वासी राजनगर जींद व मनीष वासी जैन नगर जींद को गिरफ्तार कर  दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था आरोपी मनीष के कब्जे से ₹15000 व विकास के कब्जे से फेवीकोल की 20 किलो की बाल्टी, प्लाई व एलुमिनियम की एक सीडी बरामद की गई थी। उनसे पूछताछ के बाद आरोपी अशोक का नाम सामने आया जिसे भी गिरफ्तार कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया जिस दौरान आरोपी अशोक से गहनता से पूछताछ की गई और उसकी निशानदेही पर 61 प्लाईबोर्ड, 20 किलो फेविकोल की 4 बाल्टी, 25 हजार रुपए व उसके गांव हैबतपुर में बने उसके मकान से 15 प्लाई बोर्ड, 14 बाल्टी फेवीकोल व उसका मोटरसाइकिल रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है।
March 04, 2022

अवैध देशी पिस्तौल सहित युवक काबू

*अवैध देशी पिस्तौल सहित युवक काबू।*

*शस्त्र अधिनियम के तहत मामला किया गया दर्ज।*

*आरोपी के कब्जे से दो अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर, 32 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद।*
जींद  : पुलिस ने आपराधिक घटनाओं पर प्रतिबंध लगाने की कड़ी में अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को दो अवैध असला के साथ काबू किया। जिसके कब्जा में अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर, 32 बोर व दोनों में अलग अलग दो जिंदा कारतूस लोड पाए गए। आरोपी विजय उर्फ जडेजा वासी लिजवाना खुर्द को असला सहित काबू कर उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है।

*जुलाना थाना प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह* ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जुलाना पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए शामलो कलां बस अड्डा पर मौजूद थे के मुख्य सिपाही सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली कि विजय उर्फ जडेजा वासी लिजवाना खुर्द अवैध हथियार लिए हुए हैं जो इस वक्त गोसाई खेड़ा रोड पर शामलो कलां सरकारी स्कूल मोड़ पर कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर मुख्य सिपाही सुनील ने अपने साथी पुलिसकर्मियों की मदद से मौके पर पहुंचकर आरोपी विजय को काबू किया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके द्वारा लिए हुए पिट्ठू बैग से 2 अवैध देसी पिस्तौल बरामद किए गए। जो 315 बोर पिस्तौल से एक जिंदा कारतूस व 32 बोर के पिस्तौल से एक जिंदा कारतूस 32 बोर मैगजीन में लोड किए हुए थे, बरामद किए गए। आरोपी को उसका लाइसेंस/परमिट पेश करने के लिए कहा गया तो वह उसका लाइसेंस पेश नही कर सका।
आरोपी के खिलाफ थाना जुलाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है।
March 04, 2022

भारतीय ज्योतिषी की रूस-यूक्रेन पर 16 महीने पहले की भविष्यवाणी हुई सच, कारगिल युद्ध पर भी सही निकली थी बात

भारतीय ज्योतिषी की रूस-यूक्रेन पर 16 महीने पहले की भविष्यवाणी हुई सच, कारगिल युद्ध पर भी सही निकली थी बात
Ukraine-Russia War: यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं। यूक्रेन में चारों तरफ सिर्फ तबाही नजर आ रही है। रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया था, तो रूस को लगा था कि युद्ध जल्द खत्म हो जाएगा, लेकिन यूक्रेनी सेना भी इसका डटकर मुकाबला कर रही है। दुनिया की फेमस भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने रूस के बारे में एक भविष्वाणी की थी, जिसमें बताया था कि रूस के आगे कोई नहीं टिकेगा, वह सच होती नजर आ रही है। उसी तरह भारत के एक ज्योतिषी ने भी 16 महीने पहले ही यूरोप में युद्ध की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हो गई है। उन्होंने इस भविष्यवाणी को एक पुस्तक में लिखा था, जिसकी फोटो काफी वायरल हो रही है। ये ज्योतिषी कौन हैं, उन्होंने क्या भविष्यवाणी की, युद्ध का क्या कारण था, इस बारे में आगे जानेंगे। 


*कौन हैं रूस-यूक्रेन युद्ध की भविष्यवाणी करने वाले भारतीय ज्योतिषी*
रूस-यूक्रेन युद्ध की भविष्यवाणी करने वाले भारतीय ज्योतिषी का नाम पंडित इंदु शेखर शर्मा है, जो कि पंजाब के कुराली (ग्रेटर मोहाली) के रहने वाले हैं। उन्होंने 16 महीने पहले यूरोपीय देशों में युद्ध की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने ये भविष्यवाणी अक्टूबर 2020 में प्रकाशित हुई किताब 'वार्षिक ज्योतिषीय भविष्यवाणी' (पंचांग) में पब्लिश हुई थी। 80 वर्षीय पंडित इंदु शेखर शर्मा का परिवार पिछले 95 वर्षों से इस बुक को पब्लिश कर रहा है। 


’यूरोपीय देशों का वार्षिक राशिफल’ नाम की इस पुस्तक में उन्होंने भविष्यवाणी की थी "26 फरवरी से 7 अप्रैल 2022 के बीच मकर राशि में शनि और मंगल की उपस्थिति के परिणामस्वरूप युद्ध होगा। इससे दुनिया की शांति भंग हो सकती है। उन्होंने जो भविष्यवाणी की थी, वो इस किताब के पेज नंबर 54 पर प्रिंट थी, जिसकी फोटो काफी शेयर की जा रही है। 
*ग्रहों के कारण हुआ युद्ध*

पंडित इंदु शेखर शर्मा का कहना है कि मकर राशि में शनि और मंगल सहित 2 ग्रहों की उपस्थिति के कारण हमेशा संघर्ष होता है। भारत की राशि मकर है, जो अधिक मजबूत है। इसलिए भारत बीच का रास्ता अपना रहा है और विवाद में शामिल नहीं हुआ। यह संघर्ष मार्च के मध्य तक चल सकता है, लेकिन अगर नाटो और अमेरिका जैसे देशों ने हस्तक्षेप नहीं किया तो यह लंबा खिंच सकता है। उन्होंने आगे कहा कि इससे भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर कम से कम असर पड़ेगा। 

*बेटे ने की यूक्रेन से MBBS*

पंडित इंदु शेखर शर्मा के बेटे आशुतोष शर्मा ने भी यूक्रेनी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री ली है। उनका परिवार वार्षिक ज्योतिषीय भविष्यवाणियों की पुस्तक को 2 भाषाओं यानी संस्कृत और हिंदी में पब्लिश कर रहा है। 2020 तक यह पुस्तक उर्दू भाषा में भी प्रकाशित होती थी। बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है, जब पंडित इंदु शेखर शर्मा की भविष्यवाणियां चर्चा में हैं। इससे पहले उन्होंने कारगिल युद्ध के अलावा लाल बहादुर शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की भविष्यवाणी की थीं, जो सच साबित हुई थीं। 
*पंजाब और यूपी चुनाव के बारे में की भविष्यवाणी*

पंडित इंदु शेखर ने पंजाब विधानसभा चुनाव के बारे में भविष्यवाणी की है कि पंजाब में जनादेश भंग हो सकता है। हालांकि उनका दावा है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी। 10 मार्च, 2022 को घोषित होने वाले चुनाव परिणामों में पंडित इंदु शेखर के अनुसार 2 सबसे बड़ी पार्टियां आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल हो सकती हैं।
March 04, 2022

ISSF World Cup 2022: भारतीय महिलाओं ने किया कमाल, 10 मीटर एयर पिस्टल के टीम इवेंट में जीता गोल्ड

ISSF World Cup 2022: भारतीय महिलाओं ने किया कमाल, 10 मीटर एयर पिस्टल के टीम इवेंट में जीता गोल्ड मेडल 
 खेल : भारतीय महिला निशानेबाज  निवेता, ईशा सिंह और रुचिता विनेरकर  ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया है। मिस्र में आयोजित वर्ल्ड कप में बुधवार को भारत की इन 3 महिलाओं ने फाइनल मैच में 16 का स्कोर किया और शानदार निशाना लगाते हुए भारत को दूसरा गोल्ड और कुल तीसरा पदक हासिल करवाया है। अब इसी के साथ भारत दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल के साथ कुल तीन पदक लेकर अंक तालिका में सबसे ऊपर है। भारत की इन महिलाओं ने क्वॉलिफिकेशन राउंड 2 में 574 का स्कोर किया और खिताबी मुकाबले में एंट्री कर ली। 
भारतीय खिलाड़ी ईशा, निवेता समेत रुचिता की तिकड़ी क्वॉलिफिकेशन राउंड 1 में भी 856 के स्कोर के साथ सबसे ऊपर मौजूद रही। 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को दिलाया पहला 'Gold Medal' इससे पहले ओलंपियन सौरभ चौधरी, गौरव राणा समेत केदारलिंग बालाकृष्णा की तिकड़ी पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया था। इस दौरान टीम इंडिया छह के स्कोर के साथ चौथे नंबर पर काबिज रही। श्रेया अग्रवाल, आयुषी गुप्ता समेत राजश्री संचेती की टीम महिला 10 मीटर एयर राइफल के टीम स्पर्धा में क्वालिफिकेशन राउंड 2 में 7वें नंबर पर रही और आगे पहुंचने में ना कामयाब रही।
March 04, 2022

एक ने बाइक चोरी की, दूसरा थोड़ी दूर खड़ा रहा, दोनों गिरफ्तार

एक ने बाइक चोरी की, दूसरा थोड़ी दूर खड़ा रहा, दोनों गिरफ्तार

चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद
जींद : ( संजय कुमार) -जींद पुलिस ने चोरी की वारदातों को रोकने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को काबू किया है। जिनकी पहचान जॉनी वासी कमाचखेड़ा व सचिन वासी वार्ड न. 5 जुलाना के रूप में की गई है।

दिनांक 01.03.2022 को बिहार के जिला लखीसराय के गांव किरणपुर के रहने वाले रवि ने थाना जुलाना में दी शिकायत में बताया कि वह जुलाना में पंजाबी धर्मशाला के पीछे किराएदार के तौर पर पिछले 3/4 साल से रह रहा है। 1 मार्च को उसने अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर रंग काला अपने कमरे के आगे खड़ी की हुई थी वह अंदर खाना बना रहा था कि उसी समय मोटरसाइकिल स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी उसने बाहर जाकर देखा तो कोई अनजान लड़का उसकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। जिस शिकायत पर थाना जुलाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई।

 *जुलाना थाना प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह* ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह द्वारा इस मामले की जांच करते हुए चोरी के आरोपी जॉनी वासी कमाच खेड़ा व सचिन उर्फ छोटा वासी जुलाना को काबू किया गया। पूछताछ पर पता चला कि दोनों आरोपी इस वारदात में शामिल थे एक मोटरसाइकिल को लेकर भागा तथा दूसरा थोड़ी दूरी पर खडा था। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है।
March 04, 2022

सीआईए जींद की टीम ने सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को किया काबू

सीआईए जींद की टीम ने सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को किया काबू।*

10600 रुपए की सट्टा राशी बरामद

जींद : सीआईए जींद ने अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इंचार्ज अनूप सिंह के नेतृत्व में कारवाई करते हुए इंद्रा कॉलोनी जींद से सट्टा की खाईवाली करते हुए एक युवक को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से 10600 रुपए की राशी बरामद की गई है । पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रवीण वासी इंदिरा कॉलोनी जींद के रूप में हुई है। 
*सीआईए जींद इंचार्ज अनूप सिंह* ने बताया कि अपराधों की रोकथाम हेतु उनकी टीम एसडी स्कूल मोड रानी तालाब जींद मौजूद थी कि एएसआई जलोरा सिंह को सूचना मिली कि प्रवीण वासी इंदिरा कॉलोनी जींद सर्राफा बाजार के अंदर राजू ज्वेलर्स के साथ लगती गली में सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा है। सीआईए की टीम ने तुरंत रेड करके आरोपी को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, एक पेन व 10600 रुपए की सट्टा राशी बरामद हुई।
आरोपी प्रवीन के खिलाफ थाना शहर जींद में मामला दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है ।