Breaking

Friday, March 25, 2022

March 25, 2022

बाल शोषण रोकने के लिए धन की नहीं, ज्ञान समझ और सहानुभूति की जरूरत है : अनिल मलिक

बाल शोषण रोकने के लिए धन की नहीं, ज्ञान समझ और सहानुभूति की जरूरत है : अनिल मलिक
जींद : गांव डाहोला स्थित न्यू प्रगति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आज हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्यस्तरीय परियोजना बाल सलाह परामर्श एवं कल्याण केंद्रों की स्थापना के अंतर्गत जिला जींद के 55वें तथा राज्य स्तरीय 133वें मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र की स्थापना जिला वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी, अनिल मलिक द्वारा की गई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जितना अधिक बाल शोषण हो रहा है इस बात पर विश्वास करने वालों की संख्या उतनी ही कम है। वास्तविकता का अहसास सिर्फ हमारे बच्चे दिला सकते हैं जरूरत है उनके साथ कुंठा रहित वातावरण में संवाद करने की अगर माता-पिता मित्रवत वातावरण प्रदान करें तो सच सामने होगा, उम्मीद जागेगी, रोकथाम के बेहतर उपाय किए जा सकेंगे। बाल शोषण रोकने के लिए धन की नहीं, ज्ञान समझ और सहानुभूति की जरूरत है। पालन- पोषण के तरीकों में सावधानियां बरतनी होंगी साधारण ज्ञान को विकसित करना होगा। बच्चों की आजादी को सीमित नहीं करना है बल्कि बाल्यावस्था से ही उनकी सही और गलत की समझ विकसित करनी होगी सोशल मीडिया की बेहतर समझ जरूरी है। यह परवा ना करें कि लोग क्या कहेंगे, समझे कि सही और गलत क्या है। जीवन आपका है बच्चे भी हमारी संपत्ति हैं बच्चों के लिए बेहतर अवसर निर्मित करें तथा समझे कि अवसर बार-बार दरवाजा नहीं खटखटाते सही से समझें,विचारे, तत्पश्चात उचित निर्णय लें और अपनी भूमिका सही से निभाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल लाजवंती ढिल्लो ने कहा कि समय बदल रहा है शिक्षा के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य बढ़ाना होगा बच्चों में बेहतर समझ पैदा करनी होगी l कार्यक्रम अधिकारी मलकीत सिंह ने कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जागरूकता बढ़ाएं तथा आवश्यकता अनुसार कॉल करें। परीक्षा की बेहतर से तैयारी करें तथा पूर्ण आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतर जाएं। परामर्शदाता नीरज कुमार ने कहा कि बच्चे माता-पिता के साथ मन की बातें साझा करें आसपास के वर्तमान के प्रति सचेत रहें। कार्यक्रम के दौरान विशेष उपस्थिति दीपक विधान आजीवन सदस्य प्रदीप शर्मा इत्यादि की रही।
March 25, 2022

इस AAP विधायक का वेतन सिर्फ 1 रुपया... ऐसा फैसला क्यों?

इस AAP विधायक का वेतन सिर्फ 1 रुपया... ऐसा फैसला क्यों? 
चंडीगढ़ : पंजाब की सत्ता में अब आम आदमी पार्टी (AAP) की मौजूदगी है । पंजाब की 92 विधानसभा सीटों पर आप ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। और खास बात यह है कि सत्ता संभालते ही पार्टी बेहद एक्शन में नजर आ रही है। कुछ ही दिनों में आप सरकार द्वारा कई बड़े फैसले ले लिए गए हैं। वहीं, इधर अब एक आप विधायक का भी एक बड़ा फैसला सामने आया है। 

दरअसल, अमरगढ़ से AAP विधायक जसवंत सिंह ने फैसला किया है कि वह विधायक के रूप में मिलने वाला पूर्ण वेतन नहीं लेंगे। सिर्फ 1 रुपया वेतन के रूप में लिया करेंगे। इसके साथ ही AAP विधायक जसवंत सिंह ने विधायक की पेंशन छोड़ने का ऐलान भी अभी से ही कर दिया है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, AAP विधायक जसवंत सिंह का कहना है कि उन्होंने चुनाव लड़ते वक्त ही यह फैसला कर लिया था कि वह विधायक बनने पर वेतन के रूप में सिर्फ 1 रुपया लिया करेंगे| जसवंत सिंह का कहना है पंजाब वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहा है और हमें इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। हमें इसके बोझ को कम करना चाहिए। 
*बदलाव आएगा...*

AAP विधायक जसवंत सिंह बदलाव लाने का मंसूबा रखते हैं। जसवंत सिंह का कहना है कि पंजाब में अब आप की सरकार आ गई है और अब राज्य में बदलाव देखने को मिलेगा। जनता के लिए काम होगा। समस्याओं को निदान होगा। सुविधाएं मिलेंगी। जसवंत सिंह का कहना है कि वह खुद अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम करवायेंगे। उन्होंने इसलिए चुनाव नहीं लड़ा कि वह हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहें। बतादें कि, जसवंत सिंह ने व्यापार क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और सामाजिक कार्यों में योगदान करते रहे हैं। जसवंत सिंह ने शिअद उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान को हराया है। जसवंत सिंह को चुनाव में 44,523 वोट मिले जबकि शिअद उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान को 38,480 वोट मिले।
March 25, 2022

ट्रेन की चपेट में आने से मोर की मौत, तिरंगे में लपेटकर दफनाया, सम्मान में 40 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी

 ट्रेन की चपेट में आने से मोर की मौत, तिरंगे में लपेटकर दफनाया, सम्मान में 40 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी
 रोहतक :  हरियाणा के रोहतक जिले में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। रोहतक के रेलवे स्टेशन पर जब इसका पता चला तो राजकीय सम्मान  के साथ मोर को अंतिम विदाई देने की तैयारी की गई। हालांकि इस अंतिम विदाई के लिए मोर के सम्मान में 40 मिनट तक मालगाड़ी भी स्टेशन पर वहीं रुकी रही और राष्ट्रीय पक्षी मोर को तिरंगे झंडे में लपेट कर एक शहीद सैनिक की तरह अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान मौके पर भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा। जानकारी के अनुसार रोहतक के रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में अचानक एक मोर आ गया। जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने जब रेलगाड़ी के पास जाकर देखा तो मोर मालगाड़ी के आगे फंसा हुआ था और उसकी मौत भी हो चुकी थी।  राजकीय सम्मान के साथ किया गया मोर का अंतिम संस्कार। शव पर फूल भी डाले गए राष्ट्रीय पक्षी होने के नाते उसे सम्मान भी दिया जाना था। इसके बाद ट्रेन के चालक स्टेशन मास्टर व जीआरपी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मोर के शव को बकायदा सम्मान के साथ स्टेचर पर रखा और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ एक शहीद सैनिक की तरह अंतिम विदाई दी गई, और उसे वहां दफना दिया गया। मोर के शव पर फूल भी डाले गए। इस दौरान 40 मिनट तक मालगाड़ी भी मोर के सम्मान में रोहतक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। माेर के शव को तिरंगे में लपेटकर ले जाते रेलवे कर्मी और पुलिस कर्मी। अगले हिस्से में फंसा था मोर रेलगाड़ी के ड्राइवर की सूचना के अधार पर घटना की जानकारी मिल थी। जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेलगाड़ी के अगले हिस्से से मोर को बाहर निकाला। इस दौरान रेलगाड़ी भी करीब 40 मिनट तक स्टेशन पर ही खड़ी रही। मोर का राट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। - नरेंद्र सिंह, एसएचओ, जीआरपी
March 25, 2022

बीरेंद्र सिंह के राजनीति जीवन के 50 साल पूरे, उचाना में आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन

बीरेंद्र सिंह के राजनीति जीवन के 50 साल पूरे, उचाना में आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन
जींद / उचाना : पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह  के राजनीति, सार्वजनिक जीवन के 50 साल पूरे होने पर 25 मार्च को उनके जन्म दिन पर जन सरोकार संघर्ष लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा को इस कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है तो हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह, भिवानी के पूर्व विधायक डा. शिव शंकर भारद्वाज को सह संयोजक बनाया गया है। चौ. बीरेंद्र सिंह के सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह द्वारा चिट्टी लिख कर इस समारोह का न्योता दिया जा रहा है। बीरेंद्र सिंह के राजनीति जीवन में उनके साथ काम करने वाले विभिन्न पार्टियों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। मार्केट कमेटी पूर्व चेयरमैन सज्जन सिंह, हरेंद्र सिंह ने बताया कि राजीव गांधी महाविद्यालय के पास कार्यक्रम स्थल बनाया गया है। हाईवे पर बाबा की जोहड़ी के पास वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई। करीब दस हजार महिलाओं, युवाओं, लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में आने वालों के लिए भोजन की व्यवस्था सभा स्थल से पहले की गई है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों पर फूलों की बारिश भी करवाई जाएगी। युवाओं की टीम बना कर व्यवस्था को बनाने के लिए ड्यूटी भी लगाई गई है। सांसद ने लिया सभा स्थल का जायजा सांसद बृजेंद्र सिंह ने बातचीत में बताया कि 25 मार्च को उचाना में होने वाला जन सरोकार संघर्ष लगातार, सार्वजनिक जीवन के 50 साल कार्यक्रम राजनीतिक नहीं है। इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के ज्यादातर नेताओं और अन्य समाज के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कोई रैली नहीं है, लेकिन मेरे पिता बीरेंद्र सिंह की सार्वजनिक राजनीति के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य उनके साथ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से काम करने वाले या सामने रहकर काम करने वाले सभी सभी राजनीतिक, गैर राजनीतिक और सामाजिक लोगों को इस आयोजन में बुलाया गया है। जिससे हम अपने बड़ों का सम्मान धूमधाम से कर सकेंगे।  सांसद ने बताया कि चौ. बीरेंद्र सिंह ने पहला विस चुनाव 1972 में नरवाना से लड़ा जब उचाना हलका नहीं होता था। 1977 में उचाना से विस चुनाव लड़ वो विधायक बने। कार्यक्रम में आने के लिए 250 वरिष्ठ नेताओं को फोन किए गए है तो 1200 से 1400 चिट्ठियां निमंत्रण के रूप में लिखी गई। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल सहित देश की सभी राजनीति पार्टियों के नेताओं का निमंत्रण भेज गया है। कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह मार्केट कमेटी पूर्व चेयरमैन प्रेम पहलवान, बलबीर सफा खेड़ी, सुरेंद्र गर्ग, दिलबाग श्योकंद, रामकुमार घोघडि़या, सुरेश खरकभूरा ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है। 25 मार्च के दिन हलके सहित आस-पास के एरिया से महिलाएं, युवा, लोग ढोल-नगाड़ों के साथ सभा स्थल पर पहुुंचेंगे। यह दिन हलके के लिए ऐतिहासिक दिन है। उचाना हलके की आज पूरे देश में चौ. बीरेंद्र सिंह के नाम से पहचान है। 50 साल की राजनीति में ईमानदारी से कार्य करते हुए हर वर्ग के लिए काम किया। ऐसे नेता के जन्म दिन को त्योहर की तरह लोग मनाएंगे।
March 25, 2022

बिजली चोरी की सूचना दो और इनाम पाओ, निगम ने शुरू की यह योजना

बिजली चोरी की सूचना दो और इनाम पाओ, निगम ने शुरू की यह योजना
जींद : बिजली निगम ने बिजली चोरों पर शिकंजा कसते हुए एक्स, वाई, जेड स्कीम लांच की है। जिसमें निगम को बिजली चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति को र्बैंक खाते के माध्यम से पुरस्कार दिया जाएगा। बिजली निगम नगूरां के एसडीओ राहुल ने बताया कि निगम प्रशासन ने गर्मी के सीजन तथा निगम के बढते लोस को देखते हुए एक्स, वाई, जेड स्कीम लांच की है। इस स्कीम के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से चोरी वाली जगह की लोकेशन निगम को भेजकर बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति का पता बता सकता है। इसके लिए निगम चोरी पकड़वाने वाले व्यक्ति को बैंक खाते के माध्यम से प्रति चोरी दो हजार रूपये के पुरस्कार के अलावा बिजली चोरी की कुल राशि का 10 प्रतिशत दिया जाएगा। निगम ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 18001801011 के अलावा वहाटसअप नंबर 7027008325 जारी करते हुए डीएचबीवीएन ऑनलाइन पोर्टल की साइट जारी की है। निगम एसडीओ ने बताया कि बड़ी चोरी पकड़वाने के लिए व्यक्ति को पोर्टल पर बैंक खाते के अलावा पेन नंबर भरना होगा। उन्होंने कहा कि लोग मीटर से पहले केबल में कट करके, सीधे कुंडी कनेक्शन के अलावा मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते हैं। इसके लिए निगम द्वारा जेई के नेतृत्व में टीमों का गठन किया हुआ है। टीम द्वारा जहां लाइन लोस ज्यादा उन जगहों पर छापेमारी कर बिजली चोरी कर रहे लोगों को पकड़ा जाता है। स्कीम के माध्यम से कोई भी व्यक्ति निगम द्वारा जारी नंबरों पर बिजली चोरों के बारे में जानकारी देकर पुरस्कार की राशि ले सकता है।

Thursday, March 24, 2022

March 24, 2022

भूपेंद्र हुड्डा बोले- मुझे और बेटे दीपेंद्र हुड्डा को पद का कोई लालच नहीं

भूपेंद्र हुड्डा बोले- मुझे और बेटे दीपेंद्र हुड्डा को पद का कोई लालच नहीं 
 जींद : पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वे पद के लिए राजनीति नहीं करते, उनका मकसद कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करना है। कांग्रेस के सत्ता में आते ही पुरानी पेशन पद्धति तथा खिलाडियों के कोटे को बहाल कर दिया जाएगा। गठबंधन सरकार भ्रष्टतम सरकार है, केवल इवेंट मैनेजमेंट का कार्य किया जा रहा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा वीरवार को बलजीत रेढू के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर सफीदों के विधायक सुभाष गांगोली, धर्मेंद्र ढूल, सुरेश गोयत, रिषीपाल सरपंच, सतपाल उर्फ सतू, दीपक पिंडारा, प्रदीप गिल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उन्हें तथा दीपेंद्र हुड्डा को पद का कोई लालच नहीं है, उनका मुख्य देह केवल कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करना है। उन्होंने माना कि पिछले सात सालों से जिले तथा ब्लॉक पर संगठन न होने के कारण पार्टी को नुकसान हुआ लेकिन जल्द ही प्रदेश में पार्टी का मजबूत संगठन होगा।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में रिकार्ड विकास कार्य हुए। अब गठबंधन सरकार भ्रष्टतम सरकार है केवल इंवेट मैनेजमेंट किया जा रहा है। मजदूर, किसान, व्यापारी समेत हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है। प्रदेश लगातार कर्जवान होता जा रहा है। सरकार की यह नीति है कि कर्ज लो घी की तरह पिओ, मौज करो और उसे हजम कर जाओ। बजट सिवाए सब्जबाग के कुछ नहीं था, बिल्कुल पूरी तरह थोथा था। अब खिलाडियों के कोटे को भी सरकार ने खत्म कर दिया। खिलाड़ियों ने ही विश्वभर में प्रदेश तथा देश का नाम रोशन किया था। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार आती है तो कर्मचारियों की पुरानी पेशन बहाल किया जाएगा और खिलाडियों को कोटा भी दिया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार तुरंत प्रभाव से दोनों मदो को बहाल करें।  आप पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि हर प्रदेश का अपना राजनीतिक वातावरण होता है, हरियाणा में आप का कोई राजनीतिक असर नहीं होगा। दिल्ली में आप की सरकार है और दिल्ली तीन तरफ से हरियाणा से घिरी हुई है। पंजाब में आप की सरकार बनने पर भी हरियाणा की राजनीति पर कोई असर नहीं पडने वाला। आप में शामिल होने वालों के बारे में उन्होंने वैदर काकस की संज्ञा दी। शहरी निकाय चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि कॉरपोरेशन के चुनाव पार्टी सिंबल पर लडा जाएगा, जबकि नगर परिषद तथा पालिका के चुनाव पार्टी सिंबल को लेकर अभी तक फैसला नहीं हुआ। बीरेंद्र सिंह को अपना भाई बताते हुए कहा कि अच्छा है 76 साल बाद अपना जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन उन्हें इसको लेकर न्यौता नहीं मिला।
March 24, 2022

प्रदेश में अब बनेगा ये नया विभाग , सीएम का बड़ा ऐलान

प्रदेश में अब बनेगा ये नया विभाग , सीएम का बड़ा ऐलान
चंडीगढ़ : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गुरुवार को सभी उपायुक्तों और जिला अधीक्षकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विजिलेंस को और भी मजबूत करेंगे और इसका मंडल स्तर तक विस्तार किया जाएगा।

एक करोड़ से कम और श्रेणी ए, बी और सी के कर्मचारियों के लिए मंडल स्तरीय टीम केस पर काम करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी खजाने का दुरुप्रयोग नहीं होने देंगे। इस दौरान उन्होंने बड़ा एलान भी कर दिया।

सीएम ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार के खिलाफ हाई पावर कमेटी बनाने का एलान किया।

डीजीपी और विजिलेंस के निदेशक समेत तमाम आलाधिकारी कमेटी में होंगे। कमेटी हर महीने बैठक करेगी। 

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जिला स्तर की विजिलेंस टीम को मजबूत किया है।

पिछले कुछ वक्त में 98 शिकायतें मिली हैं। अंत्योदय मेले का तीसरा राउंड अब मई में शुरू होगा।

142000 लोगों ने अब तक लोन के लिए आवेदन किया था। इनमें से 82000 को सत्यापित किया गया है।

एक लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों की आय बढ़ाना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। 


हरियाणा में कर्मचारियों के लिए नया एचआर विभाग बनेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी घोषणा की है।

यह विभाग कर्मचारियों के तबादले, सेवा ब्योरा, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन संबंधी मामले को देखेगा।

खास बात यह है कि विभाग मुख्यमंत्री के पास रहेगा और चंद्रशेखर खरे विभाग के अधिकारी होंगे।

बैठक के दौरान सीएम मनोहर लाल ने उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से फीडबैक लिया। पेपर में नकल कराने वाले गिरोह, अवैध हथियार की तस्करी जैसे मुद्दों पर अधिकारियों से बात की।
March 24, 2022

कैसे हाेंगी स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत, स्टाफ की कमी से जूझ रहे उपस्वास्थ्य केंद्र

कैसे हाेंगी स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत, स्टाफ की कमी से जूझ रहे उपस्वास्थ्य केंद्र
 जींद : वर्षों बीत जाने के बावजूद जिला के 36 उपस्वास्थ्य केंद्र पर एमपीएचडब्लू के पद स्वीकृत न होने से जिला की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। जिन उपस्वास्थ्य केंद्र पर एमपीएचडब्लू के पद स्वीकृत नही हैं उनमें से 18 उपस्वास्थ्य केंद्र केवल उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विधानसभा उचाना के तहत आते है। इसी प्रकार सफीदों विधान सभा में सात, जुलाना विधान सभा में चार, नरवाना विधान सभा में चार और जींद विधान सभा के तीन उपस्वास्थ्य केंद्रों पर पद स्वीकृत नहीं हैं। इसी प्रकार अलेवा, डुमरखां खुर्द, तीन अर्बन पीएचसी मे स्वास्थ्य सुपरवाइजरों के पद भी अभी तक स्वीकृत न होने से स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। जींद शहर की सवा दो लाख से ज्यादा की आबादी मे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए मात्र दो महिला एमपीएचडब्लू व छह पुरुष एमपीएचडब्लू तथा दो स्वास्थ्य सुपरवाइजर के नियमित पद स्वीकृत हैं। जबकि सरकार के नोरम अनुसार 24 महिला एमपीएचडब्लू व 24 पुरूष एमपीएचडब्लू तथा आठ स्वास्थ्य सुपरवाइजर के नियमित पदों की आवश्यकता है। इन स्वास्थ्य केंद्रो पर पदों को स्वीकृत करवाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा पिछले चार साल में 40 बार महानिदेशालय को पत्र लिखे जा चुके हैं परंतु स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री व उच्च अधिकारियों को लिखे जा चुके हैं पद स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा ने कहा कि जिला मे सरकार द्वारा वषोंर् पहले स्वीकृत किए 36 उपस्वास्थ्य केंद्र में आजतक एमपीएचडब्लू के पद स्वीकृत नहीं किए गए हैं। 36 उपस्वास्थ्य केंद्रों पर एमपीएचडब्लू के पद स्वीकृत करवाने के लिए सुपरवाइजर संघ ने जिला मे स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित जिला के सभी विधायकों व सांसदो को पत्र लिख कर पहले से स्वीकृत स्वास्थ्य केंद्रो पर एमपीएचडब्लू व स्वास्थ्य सुपरवाइजरों के नए पद स्वीकृत तथा समाप्त पदों को बहाल करवाने की मांग की है। इसके अलावा सभी विधायकों व सांसदों को भी पत्र लिखे गए हैं और जिला मे पहले से संचालित स्वास्थ्य केंद्रों पर पद स्वीकृत करवाने के अलावा जींद शहर मे सरकार के नोरम अनुसार 22 महिला एमपीएचडब्लू, 18 पुरूष एमपीएचडब्लू तथा चार स्वास्थ्य सुपरवाइइजर के नए पद स्वीकृत करवाने की मांग की है ताकि जनता को उनके घर द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
March 24, 2022

मान सरकार ने श्मशान-कब्रिस्तान समेत 11 तरह की ग्रांट खर्च करने पर रोक लगाई,

मान सरकार ने श्मशान-कब्रिस्तान समेत 11 तरह की ग्रांट खर्च करने पर रोक लगाई,

 कांग्रेस सरकार ने की थी जारी

चंडीगढ़ : पंजाब की CM भगंवत मान की अगुवाई वाली AAP सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जारी ग्रांट खर्च करने पर रोक लगा दी है। इनमें श्मशान और कब्रिस्तान समेत 11 तरह के विकास कार्यों के लिए ग्रांट जारी की गई थी। ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त निदेशक ने आदेश दिया कि 2021-22 में जारी ग्रांटों को खर्च न किया जाए। चुनाव नजदीक आने पर CM चरणजीत चन्नी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने धड़ाधड़ यह ग्रांट जारी की थी। सरकार अब इन ग्रांटों को वापस खजाने में वापस मंगवा सकती है। मान सरकार के इस आदेश से गांवों में विकास ठप होने के आसार हैं।
यह ग्रांट नहीं की जा सकेगी खर्च

संयुक्त निदेशक के पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री और मंत्रियों द्वारा जारी की जाने वाली विवेकी ग्रांट शामिल है। इसके अलावा तरल वैस्ट मैनेजमेंट स्कीम, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्कीम, गांवों में यादगारी गेट बनाने, श्मशान घाट, ईसाई और मुस्लिम भाईचारे के लिए कब्रिस्तान और कब्रगाह के विकास के लिए जगह अलॉट करने, गांवों में सोलर लाइट, इन्फ्रास्ट्रक्चर गैप फिलिंग, 50% से ज्यादा आबादी वाले गांवों के आधुनिकीकरण और कम्युनिटी सेंटर की ग्रांट शामिल है। इसके अलावा बाकी किसी भी तरह की ग्रांट को खर्च करने पर रोक लगाई गई है।

गांवों के साथ नगर कौंसिल वाले कस्बों पर भी असर
मान सरकार के इस फैसले का सिर्फ गांवों ही नहीं बल्कि उन कस्बों पर भी असर पड़ेगा, जहां नगर कौंसिलें हैं। यह आदेश सभी एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास), जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अफसर और जिला विकास एवं पंचायत अफसरों को यह आदेश दिए गए हैं।
March 24, 2022

सीएम के आश्वासन पर भी पुराने वाहन वैध नहीं

दोहरे आदेशों-निर्देशों का असमंजस:

सीएम के आश्वासन पर भी पुराने वाहन वैध नहीं,

 पुलिस कर रही चालान... क्योंकि सरकार के लिखित आदेश नहीं

जिले में 175 पुराने वाहन जब्त किए जा चुके
रेवाड़ी : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन सीएम मनोहर लाल खट्‌टर के आश्वासन के बावजूद वैध नहीं है। रेवाड़ी भी एनसीआर में शामिल हैं। यहां पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों को अवैध मानते हुए कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का तर्क है कि राज्य सरकार की ओर से इन वाहनों को छूट दिए जाने को लेकर उनके पास किसी तरह की लिखित निर्देश नहीं है। इसलिए ये वाहन इंपाउंड किए जाते रहेंगे। अभी तक करीब 175 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। इधर, सरल केंद्र स्थिति रजिस्ट्रेशन ब्रांच से भी वाहनों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी की जा रही है।

लोग दूसरे राज्यों में वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए इस एनओसी की डिमांड कर रहे हैं। तमाम बातों पर गौर करें तो अभी तक वाहन मालिकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सीएम ने मौखिक बयान तो दिया, मगर इस बारे में परिवहन विभाग की ओर से किसी प्रकार का पत्राचार एनसीआर में शामिल जिलों के साथ नहीं किया गया है।
*कबाड़ हो जाएंगे वाहन, बेचने की सलाह*

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेशों का हवाला देते हुए परिवहन विभाग ने निर्देश दिए थे कि दिल्ली-एनसीआर में शामिल जिलों में पुराने वाहनों के चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जो 10 व 15 साल की अवधि को पूरा कर चुके हैं उन्हें डी-रजिस्टर्ड (वि-पंजीकृत) कर दिया गया है। अब जिन वाहनों की आयु सीमा नजदीक है उनके लिए निर्देश जारी किए कि वे अपने वाहनों को एनसीआर से बाहर के किसी जिले में बेच दें या वहां रजिस्ट्रेशन करा लें।

यदि वाहनों का बाहर पंजीकरण नहीं कराया जाता है तो वे 10 व 15 साल की अवधि पूरी होते ही ऑटोमेटिक ही डी-रजिस्ट्रेशन की श्रेणी में आ जाएंगे। इसके लिए 3 मार्च 2022 तक का समय दिया गया। इस तिथि के बाद ये सभी वाहन डी-रजिस्टर्ड (वि-पंजीकृत) हो जाएंगे। यानी पुराने वाहन खुद ही कबाड़ हो जाएंगे। फिर इन्हें सड़क पर नहीं उतारा जा सकेगा। यदि पुलिस पकड़ती है इन वाहनों को जब्त कर लेगी।

*सिर्फ गुड़गांव में बैन की बात कही, मगर रेवाड़ी में कार्रवाई*

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते दिल्ली-एनसीआर में शामिल जिलों में 10 साल पुराने डीजल व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बढ़ते प्रदूषण के चलते ये आदेश जारी किए गए थे। इन आदेशों से 10-15 वर्ष की तय अवधि पार कर चुके हजारों वाहनों के कंडम होने की नौबत आ गई।

इस पर पिछले दिनों सीएम से पत्रकारों ने सवाल किए तो उन्होंने बयान में कहा कि फिलहाल राज्य में सिर्फ गुड़गांव में ये वाहन प्रतिबंधित होंगे, जबकि एनसीआर में आने वाले बाकी जिलों में फिलहाल छूट रहेगी। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती की जा रही है।
*एनजीटी के आदेशानुसार कार्रवाई कर रहे : एसएचओ*

ट्रैफिक एसएचओ रामानंद का कहना है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के अनुसार एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन प्रतिबंधित हैं। आदेशों को मानते हुए हम ऐसे वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा इन वाहनों के प्रतिबंधित नहीं होने या कार्रवाई नहीं करने के संबंध कोई लिखित आदेश नहीं है।

*लिखित आदेश नहीं आए हैं : एसडीएम*

रेवाड़ी एसडीएम सिद्धार्थ दहिया का कहना है कि राज्य सरकार से इस बारे में कोई लिखित आदेश नहीं आए हैं। जैसे आदेश आएंगे उनकी पालना की जाएगी। फिलहाल वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी दी जा रही है।
March 24, 2022

रेवाड़ी में टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा: बस में छात्र के साथ हुई थी कहासुनी; सुबह स्कूल पहुंचते ही शिक्षक ने बरसाए डंडे

रेवाड़ी में टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा:बस में छात्र के साथ हुई थी कहासुनी; सुबह स्कूल पहुंचते ही शिक्षक ने बरसाए डंडे
रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी जिला के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चे के शरीर पर चोट के काफी निशान है। छुट्‌टी होने के बाद घर पहुंचकर बच्चे ने परिजनों को बताया। उसके बाद बच्चे को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मेडिकल करने में ही आनाकानी शुरू कर दी। काफी देर बाद बच्चे का इलाज शुरू किया। वहीं छात्रा के चाचा ने पिटाई करने वाले टीचर के खिलाफ रामपुरा थाना और इलाज नहीं करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सीएमओ को शिकायत दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी प्रेम का बेटा अनुज गांव चांदावास स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ता है। मंगलवार को स्कूल से घर लौटते वक्त बस में भीड़ ज्यादा होने पर अनुज की किसी साथी छात्र के साथ बहस हो गई थी। बुधवार की सुबह जब वह स्कूल में पेपर देने पहुंचा तो इससे पहले स्कूल में कार्यरत पम्मी नाम के एक टीचर ने अनुज को बुला लिया। आरोप है कि एक कमरे में ले जाकर अनुज पर टीचर ने जमकर डंडे बरसाए, जिससे उसकी कमर, कान और अन्य जगह काफी चोटों के निशान पड़ गए। साथ ही घर नहीं बताने की धमकी भी दी।
दोपहर में स्कूल की छुट्‌टी होने के बाद घर पहुंचे अनुज ने अपने चाचा अशोक कुमार के अलावा परिजनों को पूरी बात बताई। उसके बाद परिजन दोपहर में ही उसे ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन उस वक्त वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कुछ काम में लगे हुए थे। काफी देर बाद भी जब डॉक्टर ने उसका मेडिकल और इलाज शुरू नहीं किया तो वे फिर से डॉक्टर के पास पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने यह कहते हुए मेडिकल करने से मना कर दिया कि वे पहले पुलिस को बुलाए।

इसके बाद डायल-112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई, लेकिन इस बार भी इलाज से मना कर दिया। इधर, सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस ट्रॉमा सेंटर पहुंच गई। काफी देर के बाद डॉक्टर ने अनुज का इलाज शुरू किया। अनुज के चाचा अशोक कुमार ने आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रामपुरा थाना में शिकायत दी है। इसके साथ ही इलाज नहीं करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सीएमओ को शिकायत दी है।
March 24, 2022

465 पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती का रिजल्ट जारी

465 पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती का रिजल्ट जारी:

फाइनल सूची में से 16 उम्मीदवार बाहर, 6 का डाटा मिसमैच और 5 संदेहजनक
चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी

चंडीगढ़ : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 465 पुलिस सब इंस्पेक्टर पुरुष व महिला उम्मीदवारों की भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। कमीशन ने पुरुष के 400 पदों की फाइनल सूची में से 16 उम्मीदवारों को बाहर कर दिया। इनमें से 6 उम्मीदवारों का डाटा मिलान नहीं हुआ और 10 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। उनकी जगह पर वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों को शामिल किया गया। जबकि 5 अन्य उम्मीदवारों संदेहजनक माना है, इसलिए इनकी कंडीशनल नियुक्ति के लिए डीजीपी को लिखा जाएगा। इन उम्मीदवारों की सीएफएसएल रिपोर्ट आने के बाद इन्हें पूर्ण नियुक्ति मिलेगी। ऐसे में कुल 21 उम्मीदवार पुरुष भर्ती प्रकिया में संदिग्ध रहे।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने विज्ञापन संख्या 3/ 2021 को पुरुष के 400 पदों और महिला पुलिस इंस्पेक्टर के 65 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। सफल उम्मीदवरों की 3 मार्च 2020 को प्री जॉइनिंग के समय 16 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे और 36 उम्मीदवारों का डाटा मिसमैच हो हुआ। कुल 52 उम्मीदवार हो गए।
इसके बाद 14 मार्च 2022 को मिसमैच 36 उम्मीदवारों का दोबारा वीडियोग्राफी और फोटो चेक किए गए तो 6 मिसमैच हो गए। जबकि पांच उम्मीदवारों के फोटो का मिलान नहीं हुआ। इसके बाद 10 उम्मीदवार फिर से अनुपस्थित रहे। अब कमीशन ने इन 16 उम्मीदवारों को मुख्य सूची से बाहर कर दिया है। जबकि 5 उम्मीदवारों को तभी जॉइनिंग दी जाएगी, जब उनके हस्ताक्षर और अंगूठों की रिपोर्ट सीएफएसएल से आ जाएगी। ऐसे में इन्हें कमीशन डीजीपी से एक बार कंडीशनल जॉइनिंग के लिए लिखेगा।

*महिला सब इंस्पेक्टर में 3 उम्मीदवार अनुपस्थित*

इसी प्रकार से 3 मार्च 2022 को पीएमटी के दौरान 5 महिला उम्मीदवार अनुपस्थित रही और 5 का डाटा मिसमैच हो गया। दोबारा से इन्हें 14 मार्च 2022 को बुलाया गया, तब 7 का डाटा मैच हो गया और 3 अनुपस्थित रही।

*सोशो इकॉनॉमिक अंक लेने की शिकायतें*

भर्ती के दौरान सफल उम्मीदवारों के संबंध में शिकायतें आई कि इन उम्मीदवारों ने सामाजिक आर्थिक आधार पर 10 अंक प्राप्त करने के लिए झूठे शपथ पत्र दिए हैं। इसके बाद आयोग ने इनकी सीआईडी, पुलिस और तहसीलदार से जांच करवाई। जांच के बाद आयोग ने इनकी नियुक्ति के लिए सिफारिश की। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि अनुपस्थित उम्मीदवारों की जगह पर वेटिंग सूची में शामिल उम्मीदवारों को शामिल किया गया। जबकि जो संदेहजनक उम्मीदवार हैं, उन्हें कंडीशनल जॉइनिंग के लिए डीजीपी को लिखा जाएगा। सीएफएसएल रिपोर्ट के बाद ही पूर्ण नियुक्ति दी जाएगी।
March 24, 2022

फोन का सिम मिलने के बाद 80 जवानों ने छाना कोना-कोना

फोन का सिम मिलने के बाद 80 जवानों ने छाना कोना-कोना;

 महिला बैरक की भी तलाशी, कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला
सिरसा : हरियाणा की सिरसा जेल में बुधवार को पुलिस प्रशासन ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। डीएसपी आर्यन चौधरी और जेल अधीक्षक शेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस-जेल के 80 जवानों ने जेल का कोना कोना छान मारा। हालांकि इस दौरान जेल ये कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। छापेमारी से जेल में हड़कंप मचा रहा। कयास लगाए जा रहे थे कि यहां से कुछ बंदियों के पास से मोबाइल फोन या नशे का सामान मिल सकता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला।

*सिम मिलने के बाद सर्च का फैसला*

सिरसा जेल में लगातार मोबाइल व सिम मिलने की घटनाएं सामने आने के बाद बुधवार को जिला पुलिस और जेल स्टाफ द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुबह जिला पुलिस के 55 जवान डीएसपी आर्यन चौधरी के नेतृत्व में जिला कारागार पहुंचे। इनमें महिला कर्मी भी मौजूद थी। जेल स्टाफ के 25 सदस्यों को साथ लेकर जेल में चप्पे-चप्पे की जांच की गई है। जेल अधीक्षक शेर सिंह भी मौजूद रहे। सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल परिसर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट गई। गौरतलब है कि सोमवार को जिला कारागार से सिम बरामद हुआ था। इस संबंध में हुडा चौकी में मामला भी दर्ज किया गया था।
*महिला बैरक की तलाशी भी हुई*

डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि आज दो घंटे तक जिला कारागार में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिला कारागार के चप्पे-चप्पे की जांच की गई। महिला बैरक की जांच के लिए पुलिसकर्मी भी साथ ही। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के कुल 55 जवानों व जिला कारागार के 25 जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।

*छतों को भी खंगाला*

जेल अधीक्षक शेर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस टीम के साथ संयुक्त जांच की गई। बैरक व छतों की भी जांच की गई। कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर लगातार जांच कार्य जारी रहता है। कोई भी निषेध वस्तु मिलने पर पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया जाता है।
March 24, 2022

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 26 मार्च तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना, बारिश के आसार नहीं

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 26 मार्च तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना, बारिश के आसार नहीं
महेंद्रगढ़ :  मार्च के महीने में ही संपूर्ण उत्तरी मैदानी राज्यों के साथ-साथ पहाड़ी, पठारी, यहां तक तटीय इलाकों में बढ़े हुए तापमान व भीषण गर्मी से आमजन और समस्त जीव परेशान हैं, लेकिन अगले दो-तीन दिन तक लगभग सम्पूर्ण मैदानी राज्यों हरियाणा, एनसीआर दिल्ली विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ आंशिक रूप से गर्मी से राहत मिलने वाली है। राजकीय महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डा. चंद्रमोहन ने बताया कि राजस्थान व गुजरात पर बना हुआ प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन वर्तमान में कमजोर होकर दक्षिण में अरब सागर पर पहूंच गया है। जिसकी वजह से उत्तरी मैदानी राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी। सम्पूर्ण इलाके में आंशिक रूप से 26 मार्च तक गर्मी व गर्म हवाओं से राहत मिलने वाली है। डा. चन्द्रमोहन ने बताया कि आज एक कमजोर वैस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने की वजह से पाकिस्तान के भावलपुर व पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बनने के कारण पछुआ पवनों का मिलन दक्षिणी पूर्वी पवनों से होने की वजह से आधे से ज्यादा हरियाणा के जिले सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल, सोहना, तावडू, एनसीआर दिल्ली में पर आंशिक बादलवाही देखने को मिल रही है, लेकिन कमजोर मौसमी प्रणाली वैस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से सम्पूर्ण इलाके में बारिश होने की संभावनाएं नजर नहीं आ रही है। इसके अलावा प्रति चक्रवात सर्कुलेशन भी कमजोर पड़ रहा है और वर्तमान में इसकी स्थिति बदल कर अरब सागर में हो गई है। जिसकी वजह से इलाके में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। जिसकी वजह से हरियाणा, एनसीआर दिल्ली विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ में प्रचण्ड गर्मी के तेवरों में आमजन को राहत मिल रही है। आने वाले तीन चार दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी। इसके साथ ही 27 मार्च को प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन शक्तिशाली सिस्टम में तब्दील होकर राजस्थान पर फिर से वापस होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। जिसकी वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों के साथ-साथ हरियाणा, एनसीआर दिल्ली में भीषण गर्मी अपने तीखे तेवरों से आगाज करेगी।
March 24, 2022

चुनाव में देरी से विकास होता प्रभावित : कुमारी सैलजा

चुनाव में देरी से विकास होता प्रभावित : कुमारी सैलजा

- कैग की रिपोर्ट में शहरी निकाय चुनाव में देरी पर सरकार पर उठाए सवाल

- अब फिर शहरी निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों से बच रही सरकार
चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि शहरी निकायों के चुनाव में भाजपा सरकार ने लगातार जानबूझकर देरी की। इससे संबंधित शहरी निकायों में विकास कार्य प्रभावित हुए और इन्हें अलॉट की गई राशि भी पूरी तरह से खर्च नहीं की गई। यह खुलासा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट बताती है कि जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से वंचित इन शहरी निकायों में कई तरह की दिक्कत खड़ी होती रही।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि यह तमाम खुलासे साल 2015-16 से 2019-20 तक की समीक्षा रिपोर्ट में हुए हैं। इस दौरान प्रदेश में भाजपा की ही सरकार थी। जिन शहरी निकायों का जिक्र है, इनमें सात महीने से 20 महीने की देरी से चुनाव कराए गए थे। 
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन की मौजूदा सरकार भी उसी परिपाटी पर चल रही है। इलाकों को विकास न करना पड़े और विकास पर खर्च होने वाले धन को अपनी मर्जी के मुताबिक खर्च कर सकें, इसलिए ही शहरी निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब चुनाव में देरी के लिए गठबंधन सरकार हाईकोर्ट में लंबित मामलों की दुहाई देती है, जबकि हाईकोर्ट में ये मामले भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा उठाए गए गलत कदमों की वजह से ही गए हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं (ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद) का कार्यकाल पिछले साल 23 फरवरी को पूरा हो चुका है। जबकि 53 से ज्यादा शहरी निकाय संस्थाओं (नगर परिषदों व नगर पालिकाओं) का कार्यकाल जून महीने में पूरा हो चुका है। अब जनप्रतिनिधि की बजाए अधिकारी बतौर प्रशासक इन्हें संभाल रहे हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं व शहरी निकाय संस्थाओं को कमजोर करना चाहती है। जनता के चुने हुए प्रतिनिधि अपने इलाके की आवाज को किसी भी स्तर पर न उठा सकें, इसलिए प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार चुनावों को लेकर गंभीर नहीं है। 

कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव न होने से पंचायती राज संस्थाओं व शहरी निकाय संस्थाओं पर अफसरों के मार्फत प्रदेश सरकार का सीधा नियंत्रण बना हुआ है। अफसर स्थानीय स्तर पर लोगों की मूलभूत जरूरत पर कोई ध्यान नहीं दे रहे और सिर्फ सरकार की वाहवाही के लिए झूठी रिपोर्ट तैयार कर परोसने में लगे हैं।

Wednesday, March 23, 2022

March 23, 2022

अनिल विज अचानक पहुंचे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, मचा हड़कंप, ये था कारण ?

अनिल विज अचानक पहुंचे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, मचा हड़कंप, ये था कारण ?
   करनाल(ब्यूरो) : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पहुंचे। उनके आते ही डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। मंत्री विज ने अपनी आंख का चैकअप करवाया। परिसर का दौरा भी किया। इसके आद उन्होंने बंगाल हिंसा को लेकर बंगाल सरकार और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। साथ ही कश्मीर फाइल्स पर कांग्रेस पर शब्दों से निशाना बनाया।
ग्रह मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोगों के मन में ये बात घर कर गई है। काम करने वाली सरकारें भाजपा की है। इसीलिए 4 प्रदेशों में भाजपा की सरकार बनी हैं। बंगाल तो लगातार हिंसा का घर बनता जा रहा है। ये प्रजातंत्र का अथ तो नहीं हो सकता। कोई पार्टी हो कोई, सरकार हो उसको लोगों के जीवन की रक्षा करनी है। इस बात को बिलकुल नजरअंदाज करते हुए कौन है, किस क्षेत्र का है, किस पार्टी का है, ये चिंता की बात है।

वहीं केजरीवाल को लेकर कहा कि केजरीवाल जुमले छोड़ते रहते हैं। इन जुमलों के आधार पर ही उनका जन्म हुआ है। झूठ बोल कर ही इस संसार में आए हैं। अन्ना हजारे के आंदोलन में धोखे से अपनी पार्टी बनाई है।
March 23, 2022

सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले मिप्पा ने गिड़गिड़ा कर मांगी माफी

सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले मिप्पा ने गिड़गिड़ा कर मांगी माफी
चण्डीगढ़ :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा पुलिस के अधिकारियों को सोशल मीडिया पर लाइव आकर जान से मारने की धमकी देने वाले मिप्पा नरड़ ने अब इंस्टाग्राम पर लाइव आकर माफी मांग ली है। वह वायरल वीडियो में गिड़गिड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। 

वह कह रहा है कि सीएम पर हुए हमले से भी उसका कोई लेनदेन नहीं है। अगर चाहें तो छानबीन करवा लीजिए, अगर वह इसमें शामिल मिलता है तो चाहे उसे फांसी की सजा दे दी जाए। इसके बाद मिप्पा कहता है कि इसके परिवार को पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है, जबकि उनकी कोई गलती नहीं है। 
उन्होंने हाथ जोड़ते हुए हरियाणा सरकार से अपील की है कि उनके परिवार को तंग न किया जाए। बता दें कि इससे पहले मिप्पा दलित समाज पर अभद्र टिप्पणी भी कर चुका है। इसके बाद उक्त समाज के लोगों ने जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया था और कैथल थाने में इस संबंध में मामला भी दर्ज कराया गया था। 
वहीं कैथल के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद का कहना है कि मिप्पा को अमेरिका से भारत लाने के लिए उच्चाधिकारियों से बातचीत की जा रही है।
March 23, 2022

उचाना में भगत सिंह की 33 फुट ऊंची प्रतिमा की जाएगी स्थापित, दुष्यंत चौटाला ने की घोषणा

उचाना में भगत सिंह की 33 फुट ऊंची प्रतिमा की जाएगी स्थापित, दुष्यंत चौटाला ने की घोषणा
जींद :  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य की सरकारी नौकरियों की ए तथा बी श्रेणी में खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत कोटे को पुनः बहाल करवाया जाएगा और उचाना में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 33 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। डिप्टी सीएम शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर उचाना में आयोजित मैराथन दौड़ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मैराथन दौड़ में उमड़े विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि गांव नगूरां से बधाना तक बनी सड़क का नामकरण शहीद कैप्टन पवन कुमार के नाम से कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। राष्ट्र हमेशा इनका ऋणी रहेगी। उन्होंने मैराथन में अव्वल रहने वाले धावकों को सम्मानित करते हुए कहा कि युवाओं को नशाखोरी छोड़कर खेलों की ओर अपना रुझान बढ़ाना चाहिए, क्योंकि खेलों में करियर बनाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति की बदौलत ही प्रदेश के अनेक खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित करने का काम किया है। इस खेल नीति की बदौलत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अनेक विभागों में सरकारी पदों पर नौकरियां मिली हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लें। इससे पूर्व, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शहीदी दिवस पर उचाना विधानसभा क्षेत्र के गांव खटकड़ स्थित टोल प्लाजा से 12 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्होंने खुद भी मैराथन में दौडक़र धावकों का उत्साहवर्धन किया। श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक तथा विधायक अमरजीत ढांडा ने भी मैराथन में युवाओं के साथ दौड़ लगाई। मैराथन में युवाओं के साथ बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। धावकों में मैराथन के प्रति अच्छा खासा उत्साह नजर आया। मैराथन का दृश्य उस समय और भी दर्शनीय बन गया जब हेलीकॉप्टर के माध्यम से धावकों पर पुष्प वर्षा लगातार होती रही।
March 23, 2022

बच्ची को जलाकर मारने वाले को अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 50 हजार जुर्माना भी लगाया

बच्ची को जलाकर मारने वाले को अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 50 हजार जुर्माना भी लगाया 
सोनीपत : कुंडली थाना क्षेत्र में 12 साल की बच्ची को जलाकर मारने के आरोपित को अदालत ने दोषी करार दिया हैं। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह की अदालत ने दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई हैं। अदालत ने दोषी पर 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया हैं। जुर्माना राशि अदा न करने पर दोषी को अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। दोषी ने बच्ची के चाचा के साथ हुए झगड़े में बच्ची को अपने कमरे के अंदर जबरन उठाकर ले जाने के बाद दरवाजा बंद कर वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी। यूपी के जिला संभल के गांव कोट पुखी निवासी ओमप्रकाश ने 17 नवंबर, 2018 को कुंडली थाना पुलिस को बताया था कि वह अपनी बेटी तनीषा उर्फ तन्नू (12) व पत्नी के साथ फिलहाल कुंडली की शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाले किराए पर रहता है। वह कुंडली की एक फैक्टरी में काम करता है। उसकी कॉलोनी में ही ग्राउंड फ्लोर पर उसका भाई महेश भी अपने परिवार के साथ किराए पर कमरा लेकर रह रहा है। उसने बताया था कि महेश के कमरे के सामने एक अन्य किराएदार अशोक भी रहता है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के सिमरा चौराहा का अशोक (18) अक्सर शराब पीता था और रोकने पर महेश के साथ झगड़ा करता रहता था। ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया था कि अशोक ने 16 नवंबर, 2018 को महेश के साथ झगड़ा किया था। तब उसने बीच बचाव कर दिया था। इस पर अशोक ने उसे व उसके परिवार को भी मारने की धमकी दी थी। उसी दिन देर शाम उसकी बेटी तनीषा अपने चाचा के कमरे पर गई थी। इसी बीच उसे शोर सुनाई दिया था। वह नीचे गया तो उसके भाई महेश ने बताया था कि अशोक तनीषा को अपने कमरे में उठा ले गया है। उसने अपने कमरे के अंदर से दरवाजा बंद कर दिया था। उन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया था, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया था। उन्होंने खिडकी से देखा था कि अशोक उसकी बेटी की पिटाई कर रहा था। इसी दौरान उसने कोई ज्वलनशील पदार्थ उसकी बेटी पर डाल दिया था और उसकी बेटी को जिंदा जलाने के लिए आग लगा दी थी। उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजे की कुंडी को तोड़ा और अंदर घुसे थे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था, लेकिन तब तक बच्ची के हाथ व कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरफ से झुलस गया था। बच्ची करीब 45 फीसदी झुलस गई थी। वह तनीषा को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में लेकर गए थे और भर्ती कराया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एलएनजेपी अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। आग लगने से झुलसी तनीषा की 4 जनवरी, 2019 को मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ दी थी। मामले की सुनवाई करते हुए एएसजे शैलेंद्र सिंह की अदालत ने अशोक को दोषी करार दिया है। अदालत ने दोषी को उम्रकैद की सजा सुनवाई हैं। अदालत ने दोषी पर 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया हैं। जुर्माना राशि अदा न करने पर एक साल अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी।
March 23, 2022

प्रदेश के सभी खेल स्टेडियम की कमियों को दूर किया जाएगा : संदीप सिंह

प्रदेश के सभी खेल स्टेडियम की कमियों को दूर किया जाएगा : संदीप सिंह
कुरुक्षेत्र : हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी खेल स्टेडियम की कमियों को दूर किया जाएगा। इन खेल प्रागंणों में गेम के हिसाब से तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इस सभी खेल प्रांगणों की खामियों का खाका तैयार किया जाएगा। इस योजना के बाद खेल प्रागंणों को चकाचक किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनोहर लाल ने इस वित्त वर्ष के लिए ऐतिहासिक 540.50 करोड़ रुपए का बजट पारित करने का काम किया है। खेल मंत्री संदीप सिंह ने बुधवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम में खेल सुविधाओं को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। खेलमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जहां खेलों के लिए भारी भरकम बजट दिया गया है। इस बजट के एक एक पैसे का सदुपयोग किया जाएगा ताकि सारा बजट खेलों के विकास पर खर्च किया जाएगा। इस प्रदेश के खिलाडिय़ों ने पिछले कई सालों से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मुकाम हासिल किया है। इस प्रदेश के खिलाडिय़ों ने टोक्यो ओलंपिक में देश के सभी राज्यों से ज्यादा तीन व्यक्तिगत व दो टीम मैडल हासिल करके एक एतिहास बनाने का काम किया। उन्होंनेे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी सदैव ऋणी रहेंगे जिन्होंने देश में सबसे ज्यादा बजट 540.50 करोड़ रुपए का खेलों के लिए पारित किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से गांव में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस सरकार ने संकल्प लिया है कि प्रदेश के खिलाडिय़ों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवा करके राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर तक ले कर जाना है। इसलिए सरकार ने गांव गांव में खेल नर्सरियां खोलने का निर्णय लिया है। इस साल सरकार की तरफ से 1100 खेल नर्सरियां खोली जाएगी। इसके अलावा खेल आवासीय अकादमी योजना में 10 डे बार्डिग्ंस और 8 आवासीय अकादमियां खोलने का लक्ष्य है।
March 23, 2022

आम आदमी पार्टी ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को किया याद : डॉ रजनीश जैन

आम आदमी पार्टी ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को किया याद : डॉ रजनीश जैन

 डॉ रजनीश जैन ने शहादत के प्रतीक गुलाब के पौधे वितरित किए
जींद : ( संजय कुमार) -  आम आदमी पार्टी इकाई जींद ने शहीदी दिवस के अवसर पर शहर के शहीदी पार्क में शहीदी स्मारक पर आप पार्टी जिला जींद की और से महिला अध्यक्ष डॉ रजनीश जैन व डॉ गणेश कौशिक जिला प्रेस प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी जींद, शीला बंसल उपाध्यक्ष महिला कार्यकर्ताओं सहित अनेक कार्यकर्ताओं  ने शहीदी स्मारक पर पुष्प वर्षा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की शहीदों के सम्मान में डॉ रजनीश जैन ने पुष्प चक्र शहीदी स्मारक पर अर्पित किया।                                   
इस अवसर पर पर्यावरण शुद्धीकरण व शहीदों के शहादत व प्रेम के प्रतीक गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा की। उक्त जानकारी देते हुए डॉ गणेश कौशिक ने बताया कि इसी कड़ी में अगले प्रोग्राम के रूप में सभी कार्यकर्ताओं ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण गांधीनगर स्थित पार्क में किया। डॉ रजनीश जैन ने इस अवसर पर शहीदों को याद करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत की वजह से ही आज हम खुले आसमान में सांस ले रहे हैं। हमें दासता से मुक्ति दिलाने वाले शहीदों को देश कभी भूल नहीं सकता। शहीद कभी मरता नहीं है, शहीद हमेशा अजर अमर रहता है। उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण बचाने व शहीदों को नमन करते हुए सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रेम सद्भावना के प्रतीक गुलाब के पौधे भी भेंट  किए। शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि स्वरूप माल्यार्पण भी किया इस प्रोग्राम में  तरसेम गोयल ,आईडी गोयल , शीला बंसल, सुरेश शर्मा विकास सैनी , ओम सिंह सांगवान, रामफल सैनी ,करुणा सैनी, सुनीता नरवाल, परवीन, धरमवीर, रेनू , सुदेश, सरोज,  शांति, रमेश सैनी आदि ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए।