Breaking

Wednesday, April 27, 2022

April 27, 2022

मेयर के निर्देशों का नहीं दिखा असर, खाद्य आपूर्ति विभाग ने नहीं उपलब्ध करवाई शहर के राशन डिपुओं की लोकेशन वाइज सूची

मेयर के निर्देशों का नहीं दिखा असर, खाद्य आपूर्ति विभाग ने नहीं उपलब्ध करवाई शहर के राशन डिपुओं की लोकेशन वाइज सूची 

हिसार : लगता है या तो मेयर गौतम सरदाना की चलती नहीं या फिर अधिकारी उनकी निर्देश का गंभीरता से नहीं लेते। यहीं कुछ मंगलवार को नगर निगम हाउस की साधारण बैठक में देखने को मिला। मेयर गौतम सरदाना ने 22 अप्रैल को बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग की मौजूदगी में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ तीन साल के एजेंडे को लेकर रिव्यू बैठक की थी और निर्देश दिए थे कि जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी हिसार शहर के अंतर्गत आने वाले सभी 112 डिपो होल्डर की सूची हाउस की बैठक में प्रस्तुत करेंगे। इतना ही नहीं सभी 112 डिपो की फोटो सहित डिटेल रिपोर्ट देंगे कि जहां राशन डिपो डिपो होल्डर द्वारा दर्शाए गए है, डिपो वहीं पर चल रहे है या नहीं। मंगलवार को जब हाउस की बैठक हुई खाद्य आपूर्ति विभाग के शीर्ष अधिकारी वहां पहुंचे ही नहीं और जो पहुंचे थे, उन्होंने मेयर द्वारा मांगी गई डिटेल की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई। यह देख मेयर सरदाना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मेयर ने खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर निर्दोष पूनिया से कहा कि रिव्यू बैठक में जो डिटेल मांगी थी वह क्यों नहीं लेकर आए। इस पर पूनिया सफाई देने लगे। मेयर ने कड़क लहजे में कहा कि कहने के बाद भी निगम एरिया के राशन डिपूओं की लोकेशन वाइज सूची नहीं लाए तो यहां करने क्या आए हो? किस पता है कि शहर में 112 डिपो होल्डर है या भी नहीं। उनका कोई पता भी होना चाहिए क नहीं। इस पर इंस्पेक्टर पूनिया ने बचाव करते हुए कहा कि सर, कल तो डिपो होल्डर की डिपो के बाहर खड़े करके पूरे पता के साथ लिस्ट उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस पर मेयर कुछ शांत हुए लेकिन उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताते हुए कहा कि क्यों गरीबों का अनाज खा रहे हो। इस हिसाब से तो जाहिर होता है कि राशन सही नहीं बंट रहा।  पिछले दिनों एक ही परिवार के नाम 4 डिपुओं अलॉट करने के मामला भी उठाया और कहा कि जिन राशनकार्ड धारकों ने डिपो होल्डर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए अपने बयान दर्ज करवाए थे, अब विभाग के अधिकारियों ने उन पर दबाव डालकर डिपो होल्डर के समर्थन में बयान दर्ज करवाए हैं। मेयर ने दावा किया कि जो लोग बयान से मुकर हैं, उन्हीं में से ही कुछ ने शपथपत्र देते हुए विभाग के एफएसओ कृष्ण पर दबाव डालने का आरोप लगाया है। मौके पर मौजूद एफएसओ कृष्ण ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने किसी पर दबाब नहीं बनाया, लोग ने खुद डिपो होल्डर के पक्ष में बयान दिए हैं। मेयर ने चेतावनी देते हुए कहा कि या तो बयान देने वाले 67 गलत या फिर भी आप। दोनों पक्षों में से एक की सजा पक्की है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। चाहे बयान से मुकरने वालों पर या फिर आप पर। मेयर ने चेतावनी दी कि अंतिम मौका है, सुधरने का, इस बार सीएम और डिप्टी सीएम से भी मिलेंगे।  खाद्य आपूर्ति का मतलब खाकर पूर्ति कर दो राशन डिपो संचालकों की मनमानी का मुद्दा उठाते हुए वार्ड 7 से पार्षद मनोहर लाल वर्मा ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को सारे रास्ते पता है कि डिपो संचालक कैसे गड़बड़ियां कर गरीबों का राशन डकार रहे हैं। पार्षद ने खाद्य आपूर्ति विभाग की डेफिनेशन बताई हुआ कि खाद्य आपूर्ति का मतलब खाकर पूर्ति कर दो। उन्होंने कहा कि 90 फीसद डिपो संचालक राशनकार्ड धारकों को राशन की पर्ची तक नहीं देते। पर्ची से बचने के लिए कहते हैं, मशीन खराब है, या फिर कहते हैं कि अंगूठे का सही मिलान नहीं हो रहा, जबकि अंगूठे का सही मिलान हो चुका होता है। जागरूकता के अभाव में राशनकार्ड धारक अंगूठे का सही मिलान नहीं होने की बात सुनकर चला जाता है और डिपो संचालक उसका राशन डकार जाता है।
April 27, 2022

शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करती थी महिला, परेशान युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करती थी महिला, परेशान युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

यमुनानगर : यमुनानगर गांव उधमगढ़ निवासी अमन ने एक महिला द्वारा ब्लैकमेल करने से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के भाई ने महिला पर उसे खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव उधमगढ़ निवासी अजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई बैंक में डीसी रेट पर चपरासी की नौकरी करता था। गत 23 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली कि उसके भाई ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। वह अपने भाई को एंबुलेंस में डालकर अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। जब वह अपने भाई को पीजीआई लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उसके भाई ने बताया कि गंगा नगर कॉलोनी निवासी साक्षी उर्फ प्रियंका ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं।  बाद में आरोपित महिला उसे ब्लैकमेल करके पैसे मांगने लगी। अमन ने बताया कि उसने महिला को 45 हजार रुपये दे दिए थे। मगर उसके बाद फिर से महिला उससे दो लाख रुपये की मांग करने लगी। पैसे न देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी। जिससे परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। अजय कुमार ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर वह अमन को मुलाना अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। अजय कुमार ने आरोप लगाया कि साक्षी उर्फ प्रियंका द्वारा उसके भाई को खुदकुशी के लिए मजबूर किया गया। जिसके बाद उसके भाई ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित साक्षी के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की जांच कर रहे असिस्टेंट एसआई ओमप्रकाश का कहना है कि आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ‍
April 27, 2022

हरियाणा में सूखे चारे पर राजनीति:किसान बोले- गेहूं में घाटा, तूड़ी बेचने से राहत; गौशाला वालों का तर्क- गाय मर जाएंगी

हरियाणा में सूखे चारे पर राजनीति:किसान बोले- गेहूं में घाटा, तूड़ी बेचने से राहत; गौशाला वालों का तर्क- गाय मर जाएंगी

करनाल : हरियाणा में तूड़ी को दूसरे प्रदेशों में भेजने पर लगी धारा 144 लगातार बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। ऐसे में प्रदेश से बाहर तूड़ी की सप्लाई नहीं हो सकती। सरकार प्रदेश में चारा की कमी बता रही है तो उनके साथ-साथ गौशाला इस आदेश को ठीक बता रही है। ऐसा न होने पर गौशाला के पशु भूखे मर जाएंगे।

वहीं किसान और विपक्ष इसको किसानों के विरोधी कानून बता रहे है। किसानों व कांग्रेस का मानना है कि गेहूं उत्पादन कम होने से किसानों को नुकसान हुआ है। वे तूड़ी बेचकर कुछ राहत पा सकते हैं। ऐसे में इस कानून को खत्म किया जाना चाहिए और हम कानून को खत्म करने की मांग करते हैं।
Politics on dry fodder in Haryana: Farmers said – loss in wheat, relief from selling stubble; The argument of the cowshed - the cow will die
*गौशाला प्रधान कृष्ण लाल तनेजा।*
*गायों के लिए ज्यादा रेट पर तूड़ी खरीदनी मुश्किल*

राधाकृष्ण गौशाला प्रधान कृष्णलाल तनेजा ने बताया कि हम 20 साल से गौशाला चला रहे हैं। 1170 पशु हैं। आज तक हमें तूड़ी की चारे की कोई समस्या नहीं आई। पीछे नवंबर से तूड़ी का रेट काफी बढ़ गया है। सीजन में 300 से 350 रुपए में तूड़ी मिलती थी। गौशाला में 30 से 35 क्विंटल तूड़ी लगती है।

चारा भी 400 से 500 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। आने वाले समय में समस्या और ज्यादा होगी। सीजन में 880 रुपए के हिसाब से तूड़ी खरीदी है। सरकार से निवेदन है कि तूड़ी के प्रदेश से बाहर जाने पर रोक लगाई जाए। रेट पर भी अंकुश लगाए। गौशाला को हानि हो रही है।
Politics on dry fodder in Haryana: Farmers said – loss in wheat, relief from selling stubble; The argument of the cowshed - the cow will die
डीसी अनीश यादव।
*भविष्य को देखते हुए सरकार का आदेश*

डीसी अनीश यादव ने बताया कि इस बार गेहूं की पैदावार कम है। करीब 30 फीसदी कम हुआ है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि गेहूं के उत्पादन के साथ चारा भी कम रहेगा। भविष्य को देखते हुए एतिहयात बरतने जा रहे हैं। इसके लिए धारा 144 लागू की है।

*सरकार समझे- अनाज कम, तूड़ी ज्यादा है*

विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि यह सरकार का तानाशाही आदेश है। एक किसान मेहनत कर रहा है। सरकार की गलती की वजह से भुगतान कर रहा है। सरकार ने समय पर यूरिया और डीएपी मुहैया नहीं करवाया, जिसका किसानों की फसल की पैदावार पर 30 फीसदी तक असर हुआ है। उस पर बोनस देने की बजाए सरकार तूड़ी पर भी बैन लगा रही है।

सरकार के पास तूड़ी कम है। इस बार तो दाने कम हुए हैं, तूड़ी ज्यादा है। लोग स्टॉक कर रहे हैं। आज तूड़ी नहीं बिकने दोगे तो आने वाले समय बारिश में तूड़ी भीग कर खराब हो जाएगी। किसान को फिर से सस्ते दामों में बेचना पड़ेगा। भाजपा की नीयत व राष्ट्रवाद पर सवाल उठाता हूं। हम सब राष्ट्रवादी हैं। सरकार से अपील है कि इस आदेश को वापस ले लो। किसानाें को मारने का काम न करो।
Politics on dry fodder in Haryana: Farmers said – loss in wheat, relief from selling stubble; The argument of the cowshed - the cow will die
*असंध कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी।*
*बोनस की बजाए, तूड़ी पर रोक*

किसान संदीप ने बताया कि सरकार को यह आदेश गलत है। इस बार किसानों की पैदावार कम हुई है। तूड़ी व पराली से किसान दो पैसे बना लेता तो क्या फर्क पड़ जाएगा। इससे उसका नुकसान की कुछ भरपाई हो जाएगी। हमारे लिए तो बहुत ही बहुत बढ़िया है। जब सरकार ने पॉलिसी बनाई है कि वह फसल को कहीं भी बेच सकते हैं।

अब धारा 144 लगाकर सरकार अपनी की पॉलिसी पर बैन लगा रही है। बाहर तूड़ी बेचने से उन्हें पैसा ज्यादा मिलता। किसानों को गेहूं का उत्पादन कम होने पर बोनस नहीं दिया। जब तूड़ा का रेट बढ़ गया तो व्यापारियों की फट सुन ली। फसल जलने के बाद सरकार कोई मुआवजा नहीं देती। और तो और किसानों को फायर ब्रिगेड का पैसा तक नहीं देती।
Politics on dry fodder in Haryana: Farmers said – loss in wheat, relief from selling stubble; The argument of the cowshed - the cow will die
*गेहूं उत्पादन की जानकारी देते किसान।*
*तूड़ी बेचकर हो सकता था घाटा कम*

किसान विजय कुमार ने बताया कि जमींदार की अपनी चीज है, वह अपनी चीज को कहीं भी बेच सकती है। अब सरकार यह गलत आदेश लाई है। हर बार गेहूं की फसल प्रति एकड़ 24 क्विंटल होती थी। इस बार 15-16 क्विंटल तक ही सिमट गई। ऐसे में वह तूड़ी बेचकर घाटे को कुछ कम कर सकता था।
April 27, 2022

गंदगी के लिए प्रिंसीपल जिम्मेदार : हरियाणा शिक्षा विभाग का आदेश- साफ सफाई नहीं हुई तो अनुशासनहीनता के दायरे में आएंगे

गंदगी के लिए प्रिंसीपल जिम्मेदार : हरियाणा शिक्षा विभाग का आदेश- साफ सफाई नहीं हुई तो अनुशासनहीनता के दायरे में आएंगे

चंडीगढ़ : हरियाणा के राजकीय प्राथमिक स्कूलों के प्रांगण और शौचालयों की साफ-सफाई न हुई तो यह मामला अब अनुशासनहीनता के दायरे में आएगा। स्कूलों में साफ सफाई, हाउस कीपिंग और बागवानी पर प्रतिमाह 8000 रुपए खर्च होंगे। शिक्षा विभाग द्वारा सभी राजकीय प्राथमिक स्कूलों को अप्रैल माह का बजट जारी कर दिया गया है।

अब अगर स्कूलों में गंदगी मिलेगी या साफ-सफाई नहीं होगी तो मामला सीधा अनुशासनहीनता का होगा। इसकी जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की होगी। प्राथमिक स्कूलों को बजट जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जारी किया जाएगा और इस राशि का भुगतान एसएमसी द्वारा किया जाएगा। खर्च और भुगतान का पूरा रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखा जाएगा।
*किसी भी व्यक्ति की नहीं की जाएगी नियुक्ति*

निदेशालय की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि बजट से संबंधित स्कूल की एसएमसी साझे निर्णय से कार्य करवा सकती है, जिसमें स्कूल के प्रांगण की सफाई, चारदीवारी के बाहर की सफाई, छत की सफाई, शौचालयों व खेल मैदानों की सफाई, जलभराव व निकासी का प्रबंध इत्यादि शामिल है। इन कार्यों के लिए किसी भी व्यक्ति की आंशिक, पूर्णकालिक अनुबंध, नियुक्ति न की जाए।

स्कूल मुखिया एसएमसी के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके स्कूलों में आवश्यकता अनुसार कौन-कौन सा काम करवाया जाना है। इसका निर्णय एसएमसी की मासिक बैठक में लिया जाएगा। खास बात यह है कि जिन स्कूलों में एजुसेट चौकीदारों द्वारा मल्टीपर्पज वर्कर का कार्य करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की गई है और जिन स्कूलों में समग्र शिक्षा द्वारा मल्टीपर्पज वर्कर लगाए गए हैं, उन स्कूलों को यह राशि जारी नहीं की जाएगी।
April 27, 2022

रेवाड़ी में स्टूडेंट का खाता साफ:एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कराकर 5 बार में ट्रांसफर कर लिए 38 हजार रुपए

रेवाड़ी में स्टूडेंट का खाता साफ:एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कराकर 5 बार में ट्रांसफर कर लिए 38 हजार रुपए

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रहने वाली एक स्टूडेंट के साथ 38 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई है। शातिर ठग ने एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कराई और फिर 5 बार में उसके खाते से कैश ट्रांजेक्शन कर ली। कोसली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के कस्बा कोसली के गुड़ियानी गांव की रहने वाली सिमरन आसीजा एमडीयू रोहतक में पढ़ती है। मंगलवार को उसके पास अनजान नंबर से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए बैंक अकाउंट से संबंधित बातें शुरू कर दीं।

सिमरन उसके झांसे में आ गई और फिर उसके कहे अनुसार अपने मोबाइल में एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कर ली। ऐप डाउनलोड करने के बाद सिमरन ने अपने खाते से संबंधित पूरी जानकारी उसमें डाल दी। उसके पास एक OTP आया, जिसे सिमरन ने कॉल करने वाले शातिर से शेयर कर लिया।
इसके बाद उसके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। पहली बार में 8187 रुपए, फिर 5628, 1499, रुपए तथा बाद में HDFC बैंक रिलायंस डिजिटल से 22,999 रुपए उसके खाते से निकल गए। कुल 38 हजार रुपए खाते से साफ होने का मैसेज आने पर उसने अपने बैंक में संपर्क किया।

इसके बाद उसे ठगी होने का पता चला। बैंक से पूरी जानकारी जुटाने के बाद सिमरन ने कोसली थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोसली पुलिस का कहना है कि ठग द्वारा जिन खातों में नकदी ट्रांसफर की गई, उनकी जानकारी जुटाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि अभी शातिर पुलिस की पकड़ से दूर है।

Tuesday, April 26, 2022

April 26, 2022

नगर निकाय चुनाव को लेकर जेजेपी ने किया मंथन

नगर निकाय चुनाव को लेकर जेजेपी ने किया मंथन

 47 नगर परिषदों व पालिकाओं में चुनाव प्रभारी किए नियुक्त 
- उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वरिष्ठ जेजेपी नेताओं के साथ की बैठक
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के दिए निर्देश

चंडीगढ़ : प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को मंथन किया। चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह की मौजूदगी में वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और 47 चुनावी नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में चुनाव को लेकर प्रभारी नियुक्त किए। डिप्टी सीएम ने सभी नवनियुक्त प्रभारियों को फील्ड में उतरकर चुनाव की तैयारियों पर जुट जाने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, मंत्री अनूप धानक, जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, विधायक अमरजीत ढांडा, यूएलबी सेल के प्रभारी ईश्वर मान, पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल, सूबे सिंह बोहरा, देवेंद्र कादियान आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
 
पार्टी द्वारा चखरी दादरी में चेयरमैन राजदीप फौगाट व ईश्वर मान, कैथल में अशोक शेरवाल, चीका में सरदार निशान सिंह, राजौंद में सतविंद्र राणा, हांसी में शीला भ्याण व भाग सिंह छातर, बरवाला में राजेंद्र लितानी व पिरथी नंबरदार, फतेहाबाद में सरदार निशान सिंह व विधायक जोगीराम सिहाग, टोहाना में सरदार निशान सिंह व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, भूना में देवेंद्र बबली, रतिया में सरदार निशान व शगनजीत, सोहना में दिग्विजय सिंह चौटाला, झज्जर में डॉ. केसी बांगड़ व बलवान सुहाग और बहादुरगढ़ में मंत्री अनूप धानक व रविंद्र सांगवान चुनाव प्रभारी होंगे।
इसी तरह जींद में डॉ. केसी बांगड़ व जितेंद्र शर्मा, नरवाना में डॉ. केसी बांगड़ व भाग सिंह छातर, सफीदों में कृष्ण राठी व धर्मबीर सिहाग, उचाना में राजेंद्र लितानी व जगदीश सिहाग, पलवल में दिनेश डागर व कृष्ण जाखड़, होडल में पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार को जेजेपी ने चुनाव प्रभारी बनाया हैं। वहीं मंडी डबवाली में विधायक नैना सिंह चौटाला, ऐलनाबाद में हरी सिंह भारी, रानियां में राधे श्याम शर्मा, गोहाना में विधायक अमरजीत ढांडा, गन्नौर में सुमित राणा, कुंडली में चेयरमैन पवन खरखौदा, नारायणगढ़ में विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा व ओपी सिहाग और अंबाला सदर में प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह व अशोक शेरवाल को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया हैं।
इनके अलावा महेंद्रगढ़ में महेश चौहान व वजीर मान, नारनौल में राव अभिमन्यु, नांगल चौधरी में अनीता यादव, समालखा में देवेंद्र कादियान, तरावड़ी में गुरुदेव रंभा, निसिंग में कुलदीप मुल्तानी, घरौंडा में सुमित राणा, असंध में बृज शर्मा, इस्माईलाबाद में प्रो. रणधीर चीका, पिहोवा में विधायक ईश्वर सिंह, रोशन ढांडा व जसविंदर खैरा, शाहाबाद में विधायक रामकरण काला व रणधीर सिंह, लाडवा में डॉ. केसी बांगड़ व गुरविंद्र तेजली, नूंह में दलबीर धनखड़, फिरोजपुर झिरका में मोहसिन चौधरी, पुन्हाना में सूबे सिंह बोहरा, बावल में पूर्व विधायक रामबीर पटौदी, महम में सूरजभान काजल, भिवानी में अनूप धानक व संजीव मंदौला, कालका में देवेंद्र बबली और साढौरा में दिलबाग नैन चुनाव प्रभारी होंगे।
April 26, 2022

जिला जीन्द के गांव तारखा में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का आयोजन किया गया

जिला जीन्द के गांव तारखा में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का आयोजन किया गया  

जींदः- गांव तारखा में आज बागवानी विभाग, जींद द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का आयोजन किसान ज्ञानीराम तारखा के खेत में किया गया। जिसमें तारखा फार्मर प्रोड्यूसर ऑरगनाईजेषन के किसान व जिला जींद के लगभग 82 किसानों ने भाग लिया। इस दौरान    डा. विजय पानू, जिला उद्यान अधिकारी, जींद ने बताया कि देष की राजधानी दिल्ली का काफी क्षेत्र हरियाणा राज्य की सीमायें कवर करती हैं, परन्तु फिर भी राजधानी पंहुचने वाले फल व सब्जियों मे हरियाणा का केवल 10 से 12 प्रतिषत हिस्सा है। उन्होने फल व सब्जियों का क्षेत्र बढाने के साथ-साथ फल व सब्जियों के भण्डारण के लिए किसानो को कोल्ड स्टोर, सी.ए. स्टोर, ईन्टीग्रेटिड पैक हाऊस बनाने के लिए प्रेरित किया ताकि फल व सब्जियों के भण्डारण न होने के कारण होने वाले नुकसान को कम करके किसान की आमदनी बढाई जा सके और कोल्ड स्टोर,  सी.ए. स्टोर इत्यादि बनाने पर विभाग द्वारा दी जाने वाली अनुदान राषी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया । डा. कमल सैनी, विषय वस्तु विषेषज्ञ, रोहतक ने किसानो को बागवानी विभाग की महत्तवपुर्ण स्कीमो के बारे में किसानो को विस्तारपूर्वक बताया तथा किसानो की आय् दोगुना करने हेतू माननीय प्रधानमन्त्री द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में सुझाव दिऐ। उन्होने किसानों को फलों के बाग लगाने हेतु प्रेरित करते हुये किस्में, पौधे लगाने का समय, पौधे से पौधे की दूरी, बेल वाली सब्जियों की खेती बॉस के साथ करने के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होने प्राकृतिक खेती पर विषेष ध्यान देते हुये किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिये जागरूक किया। इस अवसर पर  डा. असीम कुमार, जिला बागवानी सलाहकार, डा.दीपक, उद्यान विकास अधिकारी, नरवाना  किसान ज्ञानी राम, तारखा, सुरेन्द्र श्योंकंद सफा खेडी, हरिकेष काब्रछा, सतबीर सुरबरा, सुरेष सुरबरा, कृष्ण बच्ची, जस्सा डोहाना खेडा, नफा सरंपच, बलमत, बलजीत धस्सो, राजेष झील, सुरेन्द्र नंबरदार, उपस्थित रहें।
जिला उद्यान अधिकारी,
जींद।
April 26, 2022

तेज आंधी में धूं धूं कर जलता रहा रोहतक, शुगर मिल सहित 40 जगह लगी आग, कई जगह फसल राख

तेज आंधी में धूं धूं  कर जलता रहा रोहतक, शुगर मिल सहित 40 जगह लगी आग, कई जगह फसल राख

रोहतक :  कल शाम रोहतक में चली तेज आंधी के चलते भाली स्थित शुगर मिल सहित 40 जगह खेतों में आग लग गई। ज्यादातर जगह गेहूं के फाने व सूखी घास में आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गाड़ियों की कमी से परेशान फायर ब्रिगेड के पसीने छूट गए। उधर, सांपला के गिझी मार्ग पर खेत में आग से करीब 4 एकड़ ईख की फसल जल गई।
रात करीब साढ़े 8 बजे तेज हवा चलनी लगी। उस समय खेतों में किसानों ने गेहूं की फांस जलाने के लिए आग लगा रखी थी। तेज हवा के चलते आग तेजी से फैलने लगी। कहीं आग बेकाबू न हो जाएं, इसके चलते फायर ब्रिगेड को फोन घनघनाने लगा। एक घंटे के अंदर 40 जगह से फायर ब्रिगेड कार्यालय में कॉल आई। सुनारिया, गरनावठी, सुंदरपुर, टिटौली, कच्चा चमारिया रोड, गांधरा मोड़, पहरावर, खरावड़ बाईपास, चुनियाना मोड़, बैंसी, पटवापुर, मुरादपुर टेकना, काहनौर, रोहतक रोड महम, चांदी व गिझी के खेतों में गेहूं के फांस व सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट में आग लग गई। रात करीब साढ़े 9 बजे भाली स्थित शुगर मिल में खुले के अंदर पड़ी खोई में आग सुलग गई।

देर रात तक फायर ब्रिगेड के हेल्पलाइन नंबर 101 की घंटी बजती रही। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कई फोन करने वालों से सॉरी बोला, कहा सभी गाड़ी आग बुझाने गई हुई हैं। इंतजार करना होगा। विभाग के पास मात्र आठ गाड़ियां हैं। इसमें एक महम व एक सांपला में खड़ी होती है। जबकि तीन गाड़ी सेक्टर पांच व तीन सोनीपत स्टैंड स्थित फायर स्टेशन पर खड़ी रहती हैं। विभाग की तीन गाड़ियां 10 साल पुरानी हो चुकी हैं। ऐसे में सोमवार को गाड़ियों की काफी कमी महसूस हुई।

वहीं सांपला में गिझी मार्ग पर करीब 4 एकड़ ईख की फसल में आग लग गई। इससे किसान को आर्थिक नुकसान हो गया है। मौके पर जेसीबी मशीन व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन आंधी के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस्माईला गांव के किसान ने सांपला गिझी मार्ग पर करीब चार एकड़ में ईख की फसल उगा रखी थी। दोपहर बाद अचानक फसल में आग लग गई। इसी दौरान आए तेज हवा के कारण आग की लपटों ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। आग को रोकने के लिए जेसीबी मशीन की भी मदद ली गई, लेकिन आंधी की वजह से प्रशासन और किसान का प्रयास नाकाम रहा। इससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आग आसपास के खाली खेतों में भी फैल गई। किसान ने हाल में फसल की कटाई का काम भी शुरू कर दिया था। किसान ने प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है। वहीं जुलियाना मोड़ रेलवे फाटक के पास भी आग लग गई, वहां भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे के प्रयास से आग पर काबू पाया।
April 26, 2022

मानेसर में लगी भीषण आग:30 एकड़ में बनी झुग्गियां और कबाड़ जलकर राख; एक की लाश मिली, कई झुलसे

मानेसर में लगी भीषण आग:30 एकड़ में बनी झुग्गियां और कबाड़ जलकर राख; एक की लाश मिली, कई झुलसे

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम जिला स्थित मानेसर में करीब 30 एकड़ के एरिया में झुग्गी और कबाड़ में भीषण आग लग गई। आग कितनी विकराल है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 12 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गुरुग्राम के अलावा आसपास के जिलों से बुलाई गईं सैकड़ों दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

एक महिला की लाश बरामद हुई है, जबकि कई लोग झुलसे गए हैं। कई वाहन भी जलकर राख हो गए हैं। फायर अधिकारी ललित वर्मा ने बताया कि पिछले 25 साल में उन्होंने इतने बड़े क्षेत्र में आग लगी नहीं देखी। कबाड़ से फैली आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। अभी तक दर्जनों दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि मंगलवार सुबह के बाद आग पर कंट्रोल होना शुरु हो गया। बताया जा रहा है कि अभी कुछ एरिया में ही आग लगी हुई है।
Massive fire in Manesar: 30 acres of slums and junk burnt to ashes; One dead body found, many scorched
आग में तबाह हुआ सामान।
रात में चली तेज आंधी से फैली आग

बता दें कि आगजनी उस समय हुई, जब सोमवार की रात तेज आंधी चल रही थी। इससे उड़ी कोई चिंगारी कबाड़ में आकर गिरी और रात करीब 10 बजे आईएमटी मानेसर के सेक्टर-6 में 30 एकड़ में फैले कबाड़ और झुग्गियों में आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवाओं के साथ आग की लपटों और धुएं के गुबार से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की मानें तो तेज हवाओं के चलते आग इलाके में फैल गई।
Massive fire in Manesar: 30 acres of slums and junk burnt to ashes; One dead body found, many scorched
जेसीबी की मदद से राख हुए सामान को हटाते।
लोगों ने आग में फंसे झुग्गी वासियों की मदद की और उन्हें बाहर निकाला। हालांकि पुलिस जवान और दमकल कर्मियों ने ज्यादातर झुग्गी वासियों को पहले ही निकाल लिया था। इलाका खाली करवा लिया था, लेकिन आग लगने की शुरुआत में कई लोग उसमें झुलस गए। आग लगने की जानकारी मिलते ही अस्पतालों की टीमें और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। आला पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
April 26, 2022

भारत ने पाकिस्तान के 6 और देश के 10 यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन, 68 करोड़ से ज्यादा थी इनकी Viewership

भारत ने पाकिस्तान के 6 और देश के 10 यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन, 68 करोड़ से ज्यादा थी इनकी Viewership

नई दिल्ली : देश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई करते हुए गलत सूचनाएं फैलानेवाले 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इनमें से 6 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और 10 भारत से चलने वाले यूट्यूब चैनल हैं। इन सभी चैनलों की कुल व्यूवरशिप 68 करोड़ से ज्यादा थी। सरकार का मानना है कि इन चैनलों का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने और गलत सूचनाएं देकर लोगों को भड़काने के लिए किया जा रहा था। इन चैनलों पर भारत के विदेश मामलों, सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक व्यवस्था को लेकर भी गलत टिप्पणियां की जा रही थीं। इसके अलावा इससे देश की आंतरिक सुरक्षा को भी खतरा था।
April 26, 2022

चंडीगढ़ में मास्क नहीं तो 500 रुपए जुर्माना:प्रशासन के आदेश- बसों, स्कूल-कॉलेजों, स्टोर, मॉल्स जैसी जगहों पर जरूरी

चंडीगढ़ में मास्क नहीं तो 500 रुपए जुर्माना:प्रशासन के आदेश- बसों, स्कूल-कॉलेजों, स्टोर, मॉल्स जैसी जगहों पर जरूरी

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में कोरोना केसों में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। चंडीगढ़ प्रशासन ने बंद वातावरण वाली जगहों पर मास्क न पहनने वालों को 500 रुपए जुर्माने का प्रावधान किया है।


ताजा आदेशों के अनुसार बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा समेत सिनेमा हाल, शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंट स्टोर्स, दुकानें आदि ऐसे स्थानों की लिस्ट में शामिल हैं। स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग सेंटर्स, लाइब्रेरी, सरकारी और निजी दफ्तरों और बाकी अन्य सभी इंडोर गैदरिंग में भी मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है।
चंडीगढ़ शहर के बस स्टैंड, पर्यटक स्थलों, माल्स आदि पर लोगों की भारी भीड़ होती है। यहां संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है। (फाइल फोटो)
जुर्माना न भरने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई

प्रशासन ने अपने आदेशों में साफ कर दिया है कि जो भी व्यक्ति ऐसी जगहों पर मास्क नहीं पाएगा उसे 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं जो जुर्माना नहीं भरेगा उस पर इंडियन पीनल कोड(आईपीसी) की धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी। उपरोक्त आदेशों की पालना करवाने की जिम्मेदारी नगर निगम के एडिशनल/जॉइंट कमिश्नर, तहसीलदार और नायब तहसीलदार, एमओएच, नगर निगम, मेडिकल अफसर, थाना एसएचओ और डीसी द्वारा तैनात अफसरों की होगी।

प्रशासक बीएल पुरोहित के सलाहकार धर्म पाल ने स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, यूटी की स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरपर्सन होने के रूप में जारी किए हैं। शहर में अभी तक 91,998 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं 90,798 लोग इनमें से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना प्रभावित 1,165 लोगों की जान अभी तक जा चुकी है।
April 26, 2022

खिलाडी ने डूबो दिया गांव का नाम:हिसार बैंक डकैती में जूडो गोल्ड मेडलिस्ट सोनी का नाम आने पर ग्रामीण स्तब्ध

खिलाडी ने डूबो दिया गांव का नाम:हिसार बैंक डकैती में जूडो गोल्ड मेडलिस्ट सोनी का नाम आने पर ग्रामीण स्तब्ध

हिसार : हरियाणा के हिसार का सोनी छाबा, वो नाम है, जिसे सुनकर जिलावासी पांच साल में दूसरी बार चौंके हैं। पहला मौका जुलाई-2017 में आया था, जबकि नंगथला के सोनी ने इंग्लैंड के भामास में यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने सभी मुकाबले जीत कर देश को गोल्ड दिलाया था। ग्रामीणों के साथ सरकार ने भी उसे उपहारों से लाद दिया था।
अब इस नाम से दूसरी बार लोग तब चौंके, जब हिसार के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 18 अप्रैल को हुई 16.19 लाख की डकैती का मास्टर माइंड उसे करार दिया गया। पांचवें साल ही वह अर्स से फर्स पर आ गया है। पकड़े जाने पर उसने यही कहा कि - मेरी किस्मत खराब थी, जो गलत आदमी की बातों में आकर भविष्य खराब कर बैठा।
जूडो के एक मुकाबले में विरोधी पर भारी पड़ते सोनी छाबा।

*कांस्टेबल की नौकरी से नहीं चला खर्चा*

सामने आया है कि इंग्लैंड के भामास में 17 से 20 जुलाई 2017 तक यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में मिली शोहरत और इनाम में आई राशि से उसे ऐशो आराम मिला, वह उससे पथभ्रष्ट हो गया। 12वीं पास सोनी को ITBP में कांस्टेबल की नौकरी उसे हल्की लगने लगी। वह अय्याशी और शान ओ शौकत में इतना डूब गया कि खर्च चलाने के लिए डकैती तक का सफर तय कर लिया। इससे पहले वह कांस्टेबल की नौकरी छोड़ने का प्रयास भी कर चुका है, लेकिन कंपनी की ओर से परमिशन नहीं मिली।
गाड़ी के साथ दिखता था हमेशा।

*पहले दो और फिर हुए पांच*

बताते हैं कि कार में घुमने वाले सोनी के खर्चे बढ़ते जा रहे थे। खेल पीछे छूट गया था और वह हमेशा इसकी फिराक में रहता कि करोड़ों रुपया कहां से जुटाए। इस बीच महावीर स्टेडियम में उसकी मुलाकात गांव भाठला के प्रदीप से हुई। वह पहले ही सदर हांसी थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज केस में जेल जा चुका था। दोनों मिलते तो मोटा हाथ मारने की प्लानिंग करने लगते। इस बीच सोनीपत के गांव सेहरी का नवीन भी उनके संपर्क में आया। नवीन के दो और दोस्त विकास और सोनू थे। पांचों की तिकड़ी बनने के बाद ही बैंक लूट की प्लानिंग की गई।
यूथ कॉमनवेल्थ में मेडल के साथ सोनी।

*जूडो फेडरेशन ने वहन किया था खर्च*

सोनी छाबा ने जुलाई-2017 के यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के निकोलिक उरोस को मात देकर भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला था। उसके कॉमनवेल्थ गेम्स में जाने का पूरा खर्च जूडो फैडरेशन ने वहन किया था। 12वीं में पढ़ाई के दौरान सोनी हिसार में अपनी बुआ नीलम आर्य के पास रह कर जूडो की कोचिंग लेता था। बाद में नेशनल टीम में चयन होने के बाद पटियाला स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में प्रैक्टिस की थी।
*हिसार बैंक डकैती में इस्तेमाल गाड़ी ने पकड़वाया:*

ब्रेजा की तलाश में जीरकपुर पहुंची STF को CCTV-कपड़ों से मिला पांचों का सुराग

*कोई मैच नहीं हारा*

सोनी छाबा का भाई अश्वनी छाबा भी जूडो खिलाड़ी था। उसने अपने भाई से प्रेरणा लेकर नेशनल कैडेट एंड जूडो जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड, जूनियर वर्ल्ड स्कूल जूडो चैंपियनशिप व स्कूल नेशनल जूडो चैंपियनशिप सहित अन्य राष्ट्रीय-अंतर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीते थे। यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में उसने जितने भी मैच खेले वह सभी में जीता था। सरकार की ओर से भारी कैश अवार्ड उसे मिला था।
जूडो के मुकाबले में मेडल जितने के बाद सोनी।

*युवा मानते रहे हैं आदर्श*

कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल विजेता सोनी छाबा को गांव नंगथला के युवा अपने आदर्श मानते रहे हैं। ग्रामीणों ने भी गोल्ड जीतने पर उसे सिर आंखों पर बैठाया था। जुलाई-2017 में इंग्लैंड से गोल्ड लेकर लौटने पर उसका जोरदार स्वागत हुआ था। अब सोमवार को ग्रामीणों ने उसका नाम बैंक डकैती में आने की सूचना मिली तो स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने बस इतना ही कहा कि छोरे ने डूबो दिया नाम। सोनी का परिवार 2013 में मां की मृत्यु होने के बाद बड़ा भाई अश्वनी व पिता बलवंत भी हिसार के जवाहर नगर में रहने लगे थे।
April 26, 2022

अब मात्र 50 रुपये में करवाएं 5 लाख का बीमा, जानिए हरियाणा सरकार की इस योजना के बारे में

अब मात्र 50 रुपये में करवाएं 5 लाख का बीमा, जानिए हरियाणा सरकार की इस योजना के बारे में

नारनौल : हरियाणा में स्थापित ट्रेडर्स के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा  योजना चलाई गई है। इसके तहत ट्रेडर्स मात्र 50 रुपये देकर बीमा करवा सकते हैं। इसके तहत ट्रेडर्स को 5 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम ( एचयूएम ) व उद्यम रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। महेंद्रगढ के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम ( एचयूएम ) व उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जिला एमएसएमई केंद्र में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इसमें नए उद्यम रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ पुराने उद्योग आधार मेमोरेंडम भी किया जाएगा। यह हरियाणा सरकार द्वारा सभी उद्यमों को एक मंच पर लाने की अनूठी पहल है।  उन्होंने बताया कि इच्छुक ट्रेडर्स जिला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम केंद्र प्रस्तावित डेस्क पर संपर्क करें। सभी एमएसएमई उद्यमियों तक इनका लाभ पहुंचाने के लिए जिला एमएसएमई कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थापित सभी एमएसएमई उद्योगों को एक प्रमुख पहचान पंजीकरण संख्या प्रदान की जाएगी जिससे सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग अनेक प्रकार के अनुदान सब्सिडी स्कीमों का लाभ उठा सकें। उद्यमी एवं व्यापारी खुद भी ऑनलाइन करवा सकते हैं पंजीकरण उद्यमी एवं व्यापारी खुद भी यूडीवाईएएम रजिस्ट्रेशन डॉट जीओवी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा कार्यालय की ओर से सक्षम युवाओं द्वारा उद्योग, प्रतिष्ठान, ट्रेडिंग फर्म व दुकान आदि पर जाकर एचयूएम का रजिस्ट्रेशन करेंगे। इसी तरह हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम के लिए एचएआरयूडीएचवाईएएम डॉट ई दिशा डॉट जीओवी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह दस्तावेज लगाने होंगे इच्छुक उद्यमी एवं व्यापारी आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर जो कि आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो एवं उद्योग का संपूर्ण विवरण निवेश, उद्यम स्थापना, तिथि, एंप्लॉयमेंट, ईमेल सहित पूरा पता इत्यादि दस्तावेज साथ लाकर कार्यालय में अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यालय में उद्यम रजिस्ट्रेशन फ्री में किए जाते हैं।
April 26, 2022

हरियाणा के 4858 क्लर्कों की भर्ती का परीक्षा परिणाम रद्द, नया रिजल्ट जारी करने के आदेश

हरियाणा के 4858 क्लर्कों की भर्ती का परीक्षा परिणाम रद्द, नया रिजल्ट जारी करने के आदेश

चंडीगढ़ : हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा सितंबर 2020 में 4858 क्लर्कों की भर्ती का जो परिणाम जारी किया गया था उसके खिलाफ हाईकोर्ट में दायर कई याचिकाओं को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने इस परीक्षा के परिणाम को रद्द करते हुए आयोग को तीन महीनों में नए सिरे से संशोधित परिणाम जारी करने के आदेश दे दिए हैं। जस्टिस अरुण मोंगा ने सोमवार को इस भर्ती के परिणाम के खिलाफ दायर दर्जनों याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाते हुए यह आदेश दिए हैं। बता दें कि करनाल के अनिल कुमार व अन्य ने एडवोकेट रविंदर ढुल के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि 2019 में 4858 क्लर्कों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके बाद लिखित परीक्षा ली गई और सितंबर 2020 में इसका परिणाम जारी कर दिया गया था।
इस परिणाम को कई आवेदकों ने हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए कहा था कि परिणाम जारी करते हुए आयोग ने बड़े स्तर पर गलती की है, जिसके चलते कई योग्य आवेदकों का चयन नहीं हो पाया है। याचिकाकर्ताओं के अनुसार लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र के दो सेट थे और आयोग ने नकल को रोकने के लिए दोनों सेट में उत्तरों के क्रम में बदलाव किया था। सेट सी में प्रश्न संख्या 3, 47 और 66 में वही प्रश्न थे जो सेट ए में 24, 62 और 9 के थे। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प ए, बी, सी और डी था। इन दोनों सेटों में उत्तर के विकल्प क्रम को बदल दिया गया था। यानी सेट सी में अगर प्रश्न का उत्तर सी था तो सेट ए में इसे डी कर दिया गया। लेकिन जब परीक्षा के बाद आयोग ने परिणाम जारी किया तो दोनों के विकल्प सी को सही बताते हुए अंक दे दिए। इस तरह अंक दिए जाने में हुई गलती के कारण कई आवेदक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए। याचिका पर सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि इतनी महत्वपूर्ण भर्ती के परिमाणों में कैसे गलती की जा सकती है। लिहाजा हाईकोर्ट ने भर्ती के इस परिणाम को रद्द करते हुए आयोग को आदेश दिए हैं कि वह नए सिरे से संशोधित कर तीन महीनों में परिणाम जारी करे, साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि इस गलती के लिए आयोग पर जुर्माना लगाया जा सकता था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं।
April 26, 2022

1 करोड़ की फिरौती मांगी:BJP वर्कर को विदेशी नंबर से कॉल करके बोला मिपा बदमाश- नहीं दिए तो परिवार खत्म

1 करोड़ की फिरौती मांगी:BJP वर्कर को विदेशी नंबर से कॉल करके बोला मिपा बदमाश- नहीं दिए तो परिवार खत्म

पानीपत : जिले के मतलौडा कस्बे के गांव अहर निवासी भाजपा के कार्यकर्ता किसान बलवान शर्मा से कथित मिपा बदमाश ने 1 करोड़ की फिरौती मांगी है। बदमाश ने फिरौती न देने पर बलवान को परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दी है।

बदमाश ने विदेशी नंबरों से वॉयस कॉल करके फिरौती मांगी है। लगातार तीन दिन में 50 से अधिक कॉल आने से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत एवं कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर बदमाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
*अमेरिका से कॉल कर रहा था मिपा बदमाश*

मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में बलवान शर्मा ने बताया कि वह पेशे से किसान और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उन्होंने 2005 में भाजपा की टिकट पर नौल्था हल्के से विधानसभा चुनाव लड़ा था। 22 अप्रैल की सुबह करीब सवा 8 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम मिपा बदमाश बताया।

उसने कहा कि वह अमेरिका से बोल रहा है। उसे 1 करोड़ की फिरौती चाहिए। अगर रुपए नहीं दिए तो वह उसे परिवार सहित जान से मार देगा। इसी दिन उसी नंबर से दोबारा 8:22 व 8:51 बजे दो और कॉल आई। कथित बदमाश मिपा ने बार-बार पैसों की मांग की और धमकी दी की अगर रुपए नहीं दिए गए, तो वह कुछ भी कर देगा।
बदमाश की कॉल 23 व 24 अप्रैल को भी आई। इसके बाद बदमाश ने अलग नंबर से व्हाट्सऐप पर रिकॉर्डिंग करके मैसेज भी भेजे, जिसमें भी उसने 1 करोड़ रुपए की मांग की। रुपए न देने पर उक्त रिकॉर्डिंग में भी जान से मारने की धमकियां दी।

*50 कॉल आई, 6 बार हुई बातचीत*

बलवान ने बताया कि बदमाश की उसके पास 3 दिन में करीब 50 कॉल आई, जिसमें से उसने 6 कॉल रिसीव की हैं। इन सभी 6 कॉल्स में वह 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगता रहा। रुपए न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकियां देता रहा।
बदमाश से एक कॉल पर 2 मिनट 36 सेकेंड, दूसरी पर 4 मिनट 10 सेकेंड, तीसरी कॉल पर 3 मिनट 50 सेकेंड, चौथी कॉल पर 7 मिनट 42 सेकेंड, 5वीं कॉल पर 8 मिनट 19 सेकेंड व छठी कॉल पर 3 मिनट 41 सेकेंड बात हुई।

बलवान का कहना है कि बदमाश के बात करने के तरीके से यह भी लग रहा था कि उक्त सभी कॉल्स किसी ने करवाई हैं। मगर हो सकता है कि वाकई बदमाश खुद ही यह कॉल कर रहा हो।
April 26, 2022

बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से दो भैंस जिंदा जली

बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से  दो भैंस जिंदा जली

फतेहाबाद : रतिया क्षेत्र में देर शाम को आई तेज आंधी के चलते खेतों में से गुजर रही बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से क्षेत्र में अनेक गांव में आग लग गई। जहां रतिया शहर के जाखन दादी, बबनपुर, लालवास, रत्ता खेड़ा और बिलासपुर ढाणी के खेतों में लगी। लेकिन आग से सबसे ज्यादा नुकसान बिलासपुर ढाणी में हुआ जहां और पहले खेतों में पड़े भूसे में लगी उसके बाद और खेतों के पास तूड़ी के कूप में जा लगी। जिसके बाद आग ने भयंकर रूप ले लिया और बिलासपुर ढाणी के रिहायशी क्षेत्र पहुंच गई आग जैसे ही रिहायशी क्षेत्र के मकानों के पास तो ढाणी में भगदड़ मच गई। आग ने जहां दो तीन मकानों को प्रभावित किया। वहीं आग की चपेट में चार भैंस भी आ गई इसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो बुरी तरह जल गई। बिलासपुर ढाणी में आग लगने की सूचना मिलने पर रतिया कुला और आसपास के क्षेत्रों से दमकल की पांच गाड़ियों को बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक आग लगी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि आग में लेखराज की दो भैसों की जलकर मौत हो गई और बग्गा सिंह पुत्र बाबूराम, जोगराज़, बीर सिंह, रोशन लाल, लेखराज, हंस राज, प्यारे लाल, किशन लाल, रोबन आदि की काफी मात्रा में तुड़ी जलकर राख हो गई। तेज आंधी तूफान से बिजली व्यवस्था भी प्रभावित तेज आंधी के चलते लाइनों में बहुत ज्यादा फाल्ट आ गया है। कहीं बिजली की तारों पर वृक्ष गिरे हुए हैं। बाजार में फ्लेक्स बोर्ड गिरे हुए हैं और कई जगह पर बिजली लाइन के खंबे गिर जाने के कारण बिजली की लाइनों में फाल्ट आ गया है। जिसके चलते रतिया क्षेत्र में देर रात तक भी बिजली व्यवस्था सुचारू होने की संभावना ना के बराबर थी। बिजली विभाग के उप मंडल अधिकारी आनंद प्रकाश ने भी माना कि सभी लाइनों की प्रॉपर पेट्रोलिंग करके और फाल्ट दूर होने के बाद लाइट चलने की संभावना है। बिजली सप्लाई सुचारु रूप से चलने में टाइम लग सकता है।

Monday, April 25, 2022

April 25, 2022

भाजपा -जजपा को नहीं जनता के हितों से कोई सरोकार : रणदीप सुरजेवाला

भाजपा -जजपा को नहीं जनता के हितों से कोई सरोकार : रणदीप सुरजेवाला


जींद से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनें 27 महीने से पड़ी हैं बंद, खट्टर-दुष्यंत सरकार मूकदर्शक बनी बैठी
जींद : ( संजय कुमार ) ÷कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा जजपा सरकार पर जनविरोधी सरकार होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार ने प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। आए दिन लूट, डकैती, अपहरण, बेरोजगारी से जनता भय के माहौल में जी रही है तो दूसरी तरफ निरंतर बढ़ रही महंगाई ने जनता की कमर तोड़ने का काम किया है।
सुरजेवाला ने कहा कि इतना ही नहीं अब लोगों का सफर तन्हा ही नहीं बल्कि वीरान सा हो गया है। उन्होंने कहा कि जींद से होकर गुजरने वाली अप-डाऊन 13 पैसेंजर ट्रेनों सहित 24 ट्रेनें 27 महीने से बंद पड़ी है।आमजनमानस का सफर प्रभावित हो रहा है। छोटे दुकानदार व व्यापारियों का भी व्यापार प्रभावित हो रहा है। लेकिन भाजपा-जजपा सरकार बेखबर हो आंखें मूंद बैठी हैं। जिन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। हरियाणा की जनता को भाजपा सरकार की मंशा स्पष्ट दिखाई दे रही है। जिस कारण आज हरियाणा का हर वर्ग अपने आपको ठगा महसूस कर रहा हैं।