Breaking

Thursday, April 28, 2022

April 28, 2022

फानों में लगाई आग से हादसा : धुएं में दो बाइक भिड़ी, महिला की मौत, चार लोग घायल

फानों में लगाई आग से हादसा : धुएं में दो बाइक भिड़ी, महिला की मौत, चार लोग घायल

जींद : गांव सिंघाना तथा मुआना के बीच खेतों में फूंके जा रहे गेहूं के फानों से उठे धुएं के कारण वहां से गुजर रहे बाइक की दूसरी बाइक ट्राली से भिड़त हो गई। जिसमें बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि पति समेत चार लोग घायल हो गए। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव जुलानी निवासी प्रवीण, उसकी पत्नी सोनम (24), भाई दीपक (22), बेटा रेहान (डेढ़ वर्ष), बेटी वर्षा चार माह को बाइक पर लेकर अपनी ससुराल गांव रामपुरा जा रहा था। जब वे गांव सिंघाना तथा मुआना के बीच पहुंचे तो वहां पर फाने फूंके जाने के कारण धुआं फैला हुआ था। धुएं के बीच उनकी बाइक दूसरी बाइक ट्राली से जा भिड़ी। जिसमें प्रवीण समेत उसके परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सामान्य अस्पताल सफीदों पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सोनम को मृत घोषित कर दिया। प्रवीण व परिवार के अन्य सदस्यों के हालात खतरे से बाहर हैं। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। दूसरा चालक बाइक ट्राली को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।
मृतक के भाई दीपक ने बताया कि सड़क पर काफी धुआं था। दूसरी तरफ से बाइक ट्राली आ रही थी। जिसमें सरिया भरा गया था। धुआं होने के कारण उन्हें दिखाई नहीं दिया और दोनों के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमें उसकी भाभी सोनम की मौत हो गई। सदर थाना सफीदों प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां पर धुआं था। धुएं में दोनों चालक साफ नहीं देख पाए और हादसा हो गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
April 28, 2022

बाल-बाल बचे आप नेता नवीन जयहिंद, 152-डी नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित हुई गाड़ी

बाल-बाल बचे आप नेता नवीन जयहिंद, 152-डी नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित हुई गाड़ी

 जींद : पिल्लूखेड़ा के निकट से गुजर रहे 152-डी नेशनल हाईवे पर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद तथा उसके साथी उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी गाड़ी हाईवे पर डाली गई मिट्टी के ढेर में फंस गई। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी नहीं निकली तो नवीन जयहिंद दूसरी गाड़ी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार किसी को चोट नहीं आई। आप पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद वीरवार दोपहर को नारनौल शाहबाद की तरफ जाने वाले नेशनल हाइवे 152 से कैथल की तरफ जा रहे थे। जब वे पिल्लूखेड़ा से अलेवा की तरफ जा रहे थे तो हाइवे पर डाली गई मिट्टी के ढेर से गाड़ी जा टकराई। काफी कोशिशों के बाद भी गाड़ी मिट्टी के ढेर को पार नहीं कर पाई।  गनीमत यह रही कि नवीन जयहिंद तथा उसके साथियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। बाद में नवीन जयहिंद गाड़ी को छोड़ दूसरी गाड़ी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। काबिलेगौर है कि नेशनल हाईवे 152 डी का निर्माण कार्य चला हुआ है । जिस पर छोटे वाहन भी चल रहे हैं। ठेकेदारों ने पिल्लूखेड़ा के निकट नेशनल हाइईवे पर मिट्टी का ढेर लगाया हुआ है।
April 28, 2022

होटल, रेस्टोरेन्ट, पीजी, सिनेमा, बैक्वेट हाल, बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा मापदंडों की होगी जांच

होटल, रेस्टोरेन्ट, पीजी, सिनेमा, बैक्वेट हाल, बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा मापदंडों की होगी जांच

हिसार : शहर के मुख्य बाजार राजगुरू मार्केट स्थित राम चाट भंडार में पिछले दिनों आगजनी की घटना हुई थी। ऐसी घटना दोबारा न हो। इसलिये वीरवार को नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग दमकल विभाग को आदेश जारी किये कि शहर में होटल, रेस्टोरेन्ट, पीजी, सिनेमा , बैक्वेट हाल , बहुमंजिला इमारत व वाणिज्यिक भवनों में सुरक्षा मापदंडों की जांच करें। नियमानुसार नहीं पाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई कर सात दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि पिछले दिनों राम चाट भंडार में आग लगने के कारण एक बच्चे की मृत्यु हो गई तथा आस-पास के कई भवनो को नुकसान भी हो चुका है। इस तरह का हादसा और जान- माल का नुकसान दोबारा न हो। इसलिये दमकल विभाग के अधिकारियों को आदेश दिये गये है कि सभी वाणिज्यक भवनों जैसे होटल, रेस्टोरेंट, पीजी, सिनेमा, बैंक्वेट हॉल, बहुमंजिला इमारत व वाणिज्यिक भवनों के अग्नि सुरक्षा के मापदंडों की जांच करें। कौन मापदंड पूर्ण करता है, कौन नहीं करता है। जो अग्नि सुरक्षा मापदंडों को पूरा नहीं करते है तो उनके खिलाफ सात दिनों के अंदर अंदर कार्रवाई करें और अपनी रिपोर्ट दे।
April 28, 2022

सरकार आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से सजग : सुनीता दुग्गल

सांसद ने स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाई डेंटल चेयर व ईसीजी मशीन

सरकार आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से सजग : सुनीता दुग्गल
सांसद ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एनसीडी सेल गाइड बुक का विमोचन किया

जींद : स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीरवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझाना में वीरवार को दूसरे स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। यह मेला आयुष्मान भारत-हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष में लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर सांसद सुनीता दुग्ग्ल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीम नरवाना, सीईओ डा. किरण सिंह, सीएमओ डा. मंजू कादियान ने की। मंच संचालन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने किया। सांसद ने सांसद कोटे से विभाग को ईसीजी मशीन, डेंटल चेयर उपलब्ध करवाई। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा योगा का प्रदर्शन किया गया। सांसद सुनीता दुग्गल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एनसीडी सेल की गाइड बुक का विमोचन किया। जिसमें बीमारी, समाधान व योग सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधि जानकारी दी गई। 
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सरकार आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से सजग है। सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। कोरोना काल में भी 13 लाख रुपये का सामान विभाग को उपलब्ध करवाया था। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने जो मांगें रखी है, उन्हें भी पूरा करवाने का आश्वासन दिया। सीईओ डा. किरण सिंह ने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने बताया कि छोटे बच्चे जिन्हें दिल की गंभीर बीमारी हैं उनका उपचार स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने स्तर पर करवाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जींद जिला में सबसे ज्यादा बच्चों के आप्रेशन जींद में करवाए गए हैं। मेले में अधिक से अधिक लोग पहुंचे और स्वास्थ्य व योजनाओं का लाभ उठाएं इसके लिए आशा वर्करों व आंगनवाड़ी वर्करों ने कड़ी मेहनत की। इस स्वास्थ्य मेले में डाक्टरों की टीम के साथ आयुष विभाग और अन्य विभागों के सहयोग से स्टाल लगाई गई। आमजन को स्वास्थ्य व अन्य विभागों की योजनाएं एक ही जगह पर जानने की सुविधा मिली।
*1075 से अधिक लोगों को उपलब्ध करवाई स्वास्थ्य सुविधाएं : सीएमओ*

सीएमओ डा. मंजू कादियान ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में 1075 अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया और एनसीडी के तहत बीपी, शुगर जांच की गई और  27 लाभार्थी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरुकता बढ़ाई गई। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक और गले की जांच की सुविधा उपलब्ध रही। इसके अलावा दंत चिकित्सा जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, मेंटल हैल्थ कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण,  मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रही। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी आमजन को दी गई। इसके अलावा हैल्थ मेले में एनीमिया मुक्त बेहतर स्वास्थ्य के लिए सहायक बेहतर खान-पान, जरूरी  घरेलू नुस्खे को लेकर स्टाल लगाए गए। स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से निशुल्क रही। मेले में छोटे बच्चों द्वारा योगा के बारे में जानकारी दी गई और मेले को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन का बेहतरीन सहयोग रहा। 
*स्वास्थ्य मेले में स्टॉल लगा दी जानकारी*

स्वास्थ्य मेले में विभाग की तरफ कई तरह के स्टॉल लगा कर विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही सोशल वैलफेयर डिपार्टमेंट, आंगनवाड़ी, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों ने भी अपने-अपने स्टॉल लगाए। स्वास्थ्य मेले में आए 1075 मरीजों की जांच की गई साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। कार्यक्रम के समापन पर सभी मुख्यअतिथियों, स्वास्थ्यकर्मियों व सहयोगियों को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य मेले में आई सर्जन नरवाना डा. देवेंद्र बिंदलिश, डा. पालेराम, डा. राजेश भोला, डा. रघुवीर सिंह पूनिया, डा. जेके मान, एसएमओ डा. उझाना, डा. विजेंद्र ढांडा, आयुष्मान से डा. अजय, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दिलबाग सिंह नैन, डा. सूची, विवेक, रवी, प्रदीप सहित कई चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।
April 28, 2022

कांग्रेसी के ट्वीट पर AAP का तंज:धंतौड़ी बोले- नए प्रदेशाध्यक्ष खड़ाऊं; 'आप' ने कहा- आपसी लड़ाई तो सुलझा लो पहले

कांग्रेसी के ट्वीट पर AAP का तंज:धंतौड़ी बोले- नए प्रदेशाध्यक्ष खड़ाऊं; 'आप' ने कहा- आपसी लड़ाई तो सुलझा लो पहले

चंडीगढ़ : उदयभान के हरियाणा कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष बनने से हुड्‌डा समर्थकों में जोश आ गया है, क्योंकि उदयभान हुड्‌डा गुट के हैं, लेकिन इससे भी कांग्रेस में गुटबाजी खत्म होने के कोई आसार नहीं दिखते। शाहबाद के पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी ने ट्वीट किया है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अपने खड़ाऊं रख दिए हैं।

*पूर्व विधायक का ट्वीट*

वहीं इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी ने भी तंज कसा है। आप नेता विवेक लांबा ने लिखा है कि कांग्रेस ही कांग्रेस को खत्म कर देगी। कांग्रेसी आपसी लड़ाई नहीं सुलझा सकते, प्रदेश क्या चलाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष को पूर्व विधायक ने खड़ाऊं घोषित कर दिया है।
*आप का ट्वीट*

*पंजाब की तरह होगी दुर्दशा*

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में जो मॉडल बनाया था, उसी को हरियाणा में लागू किया है। इसलिए जो दुर्दशा कांग्रेस की पंजाब में हुई है, उससे भी ज्यादा दुर्दशा कांग्रेस की हरियाणा में होगी।
*9 अप्रैल को कुमारी सैलजा ने दिया इस्तीफा*

बता दें कि कुमारी सैलजा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से 9 अप्रैल को इस्तीफा सोनिया गांधी को सौंपा था, जो 27 अप्रैल को मंजूर हो गया। कुमारी सैलजा ने संगठन न खड़ा करने और हुड्‌डा गुट के विधायकों के मीटिंग में न आने पर ऐतराज जताया था।
*4 कार्यकारी अध्यक्ष, नया प्रदेशाध्यक्ष दिया*

पार्टी हाइकमान ने भी दलित, जाट, गुर्जर, ब्राह्मण और अग्रवाल समाज को एकजुट करते हुए 4 कार्यकारी अध्यक्ष लगा दिए हैं। पूर्व कांग्रेस सांसद श्रुति चौधरी जाट समाज से, रामकिशन गुर्जर समाज और पिछडा वर्ग से, जितेंद्र भारद्वाज ब्राह्मण और सुरेश गुप्ता अग्रवाल समाज से हैं। गुटबाजी खत्म करने को लेकर यह फॉर्मूला अपनाया गया है।
April 28, 2022

आम आदमी पार्टी की सीनियर सिटीजन फोरम जिला जींद का गठन हुआ : वरिष्ठ नागरिक सम्मान के हकदार हैं : डॉ गणेश कौशिक

आम आदमी पार्टी की सीनियर सिटीजन फोरम जिला जींद का गठन हुआ : वरिष्ठ नागरिक सम्मान के हकदार हैं : डॉ गणेश कौशिक           

जींद : स्थानीय सफीदों गेट पर आम आदमी पार्टी जिला जींद की जिला स्तरीय यूनिट सीनियर सिटीजन फोरम की एक बैठक हुई , जिसमें जींद के  अनेक गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस बैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू थे तथा डॉ गणेश कौशिक प्रेस प्रवक्ता मीडिया प्रभारी जींद की अगुवाई व अध्यक्षता में यह बैठक हुई। सर्वसम्मति से 11 सदस्य कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिनमें मुख्य रूप से डॉक्टर कंवर सिंह गोयल , सुभाष वजीर सिंह , सुल्तान सिंह , मास्टर साधु राम, कृष्ण कुमार, अजय कौशिक, संजय कौशिक, जोगेंद्र कुमार गणेश, राजकुमार, सतवीर सिंह आदि को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। 
जिला अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक देश और समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। आम आदमी पार्टी बुजुर्गों व वरिष्ठ नागरिकों का बहुत सम्मान करती है। जिला जींद के वरिष्ठ नागरिक भी अपने हकों की लड़ाई लड़ेंगे सरकार को चाहिए कि वरिष्ठ नागरिकों की कल्याणकारी योजनाएं दिल्ली सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी लागू करें। उन्होंने आश्वासन दिया जिले की पांचों विधानसभाओं में वरिष्ठ नागरिक फॉर्म का गठन किया जाएगा। बैठक को डॉक्टर गणेश कौशिक व राजकुमार ने भी संबोधित किया।

Wednesday, April 27, 2022

April 27, 2022

PACL Chit Fund Refund: पैसा लगाने वालों को ऐसे वापस मिलेगा रिफंड, SEBI ने जारी किया नया आदेश

PACL Chit Fund Refund: पैसा लगाने वालों को ऐसे वापस मिलेगा रिफंड, SEBI ने जारी किया नया आदेश

नई दिल्ली : पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में पैसा लगाने वाले लाखों छोटे-बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है। एक बार फिर मार्केट रेगुलेटर SEBI उन्हें उनका पैसा वापस दिला रहा है। सेबी (SEBI) ने बताया कि निवेशक 30 जून 2022 तक अपना क्लेम फाइल कर सकते हैं। 
 ऑनलाइन पैसा वापस पाने के लिए उन्हें ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे। हालांकि, यह तब करना होगा, जब उन्हें SMS प्राप्त हो। ये रिफंड विंडो सिर्फ उन्हीं निवेशकों के लिए खोली गई है, जिनकी क्लेम राशि 10001 रुपए से 15000 रुपए तक है और उनकी एप्लीकेशन वेरिफाइड हो चुकी हैं। आप http://sebipaclrefund.co.in/ पर क्लेम फाइल कर सकते हैं। 

*क्या है क्लेम करने की आखिरी तारीख?*

सेबी ने सख्त हिदायत दी है कि निवेशक पर्ल्स (Pearls) में निवेश के ओरिजनल दस्तावेज किसी को भी न दें। निवेशकों को क्लेम करने की आखिरी तारीफ 30 जून 2022 है। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि सभी निवेशक इस तारीख से पहले अपना क्लेम रजिस्टर कर दें  इसके लिए रिफंड विंडो ओपन कर दी गई है। 
*स्पीड पोस्ट से भी भेज सकते हैं सर्टिफिकेट्स*

PACL  निवेशकों को वेरिफिकेशन के बाद एक SMS भेजा गया है। जिन निवेशकों को SMS मिला है, सिर्फ वो ही रिफंड क्लेम कर सकते हैं। अपने ओरिजनल सर्टिफिकेट्स को रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के जरिए SEBI Bhawan, Plot No.C4-A, 'G' Block, Bandra-Kurla Complex,Bandra (East), Mumbai –400051 पर भेजना होगा। ध्यान रखें अपने PACL सर्टिफिकेट नंबर को envelope के टॉप पर लिखना होगा। सिर्फ एक ही ओरिजनल PACL सर्टिफिकेट को एक एनवलप में भेजा जा सकता है। 

PACL Refund Latest News 2022: Important update from SEBI for these investors - Must know before claiming
*कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे?*

1. PACL सर्टिफिकेट की कॉपी
2. PACL की रसीदें (यदि हों तो)
3. पैन कार्ड की कॉपी
4. पासपोर्ट फोटो
5. कैसिल चैक की कॉपी
6. बैंकर का प्रमाणपत्र

*क्लेम के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?*

रिफंड के लिए अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो SEBI की वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना PACL का रजिस्ट्रेशन नंबर दो बार डालना होगा और साथ ही मोबाइल नंबर भी डालना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाना होगा। अगली बार लॉनइन करने के लिए आपको PACL नंबर और ये पासवर्ड डालना होगा। दावे के लिए आपको अपना वही नाम डालना होगा, जैसा सर्टिफिकेट पर लिखा है। नाम के साथ निवेश की गई रकम का उल्लेख करना होगा। इसके साथ ही आपको अपना पैन नंबर और बैंक एकाउंट की डिटेल भी देनी होगी।
April 27, 2022

विज के साथ पंचकूला DCP ऑफिस पहुंचे खेमका:गृह मंत्री ने दिए IAS अफसर की शिकायत पर FIR के आदेश

विज के साथ पंचकूला DCP ऑफिस पहुंचे खेमका:गृह मंत्री ने दिए IAS अफसर की शिकायत पर FIR के आदेश

चंडीगढ़ : हरियाणा के दो IAS अफसरों के बीच चल रहे विवाद का मामला गृह मंत्री विज के दरबार पहुंच गया है। मंगलवार को गृह मंत्री विज पंचकूला डीसीपी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ IAS अशोक खेमका भी थे। विज ने डीसीपी को खेमका की दी शिकायत पर केस दर्ज करने के आदेश दिए। विज ने कहा कि हरियाणा में कोई भी शिकायत है तो उस पर FIR दर्ज होनी चाहिए। जब एक IAS की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं होगा तो आम आदमी की शिकायत पर मामला कैसे दर्ज हो पाएगा। वहीं इस मामले पर डीसीपी हनीफ कुरैशी ने कहा कि पंचकूला पुलिस को मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए है। डीसीपी ने कहा कि जो खेमका के खिलाफ शिकायत आई है, उस पर भी कानून के हिसाब से कारवाई की जाएगी।
*ये हैं मामला*

हरियाणा वेअर हाउसिंग के एमडी संजीव वर्मा ने वर्ष 2010 में खेमेका के विभाग में एमडी पद पर रहते हुए दो मैनेजरों की नियुक्ति में अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए। इसकी जांच हुई और कमेटी ने दोनों की नियुक्ति रद्द कर दी। एक सप्ताह पहले संजीव वर्मा ने IAS अशोक खेमका के खिलाफ पंचकूला सेक्टर-5 में FIR दर्ज करने की शिकायत दी। दूसरी ओर IAS अशोक खेमका ने आर्काइव डिपार्टमेंट में वाहन के मिसयूज की शिकायत के पुराने मामले में संजीव वर्मा के खिलाफ भी शिकायत दी। पंचकूला पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। अब खेमका ने अनिल विज को एसएमएस कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद खेमका को साथ लेकर विज पंचकूला पहुंचे और डीसीपी को कार्रवाई के आदेश दिए।
April 27, 2022

मंदिर के भवन पर चला भू-माफिया का हथौड़ा, आज होगी पंचायत

मंदिर के भवन पर चला भू-माफिया का हथौड़ा, आज होगी पंचायत

भिवानी : भू माफिया की नजर में पुराने व जर्जर मंदिर चढ गए हैं। हरियाणा की छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध शहर भिवानी में भू माफिया ने बंसीलाल पार्क के पीछे स्थित जर्जर शिवालय व उसके भवन को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंचे शहर व आसपास के लोगों ने तोड़फोड़ बंद करवा दी। साथ ही शहर के लोगों ने इस मामले में बुधवार को पंचायत बुलाई है। पंचायत के फैसले के बाद ही आगामी रणनीति तय की जाएगी। सर्व धर्म संस्था के संस्थापक ठाकुर रणधीर सिंह व करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र तंवर हालवास ने बताया कि कुछ लोगों ने बंसीलाल पार्क के पीछे स्थित एक शिवमंदिर व उसके पास बने कमरों को तोड़ने का प्रयास किया। उक्त लोगों ने ट्रैक्टर से भवन की दिवारों को गिराने का प्रयास किया। क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना सर्व धर्म संस्था के संस्थापक ठाकुर रणधीर सिंह को दी। सूचना के बाद ठाकुर रणधीर सिंह मौजिज लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दिवारों को तोड़ने के कार्य को रूकवा दिया। सर्व धर्म संस्था के संस्थापक ठाकुर रणधीर सिंह व करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र तंवर हालवास ने बताया कि उक्त मंदिर में लोग पूजा अर्चना के आते हैं। उन्होंने बताया कि करीब पौने दो सौ साल पहले मंदिर, कुआ, बावड़ी व धर्मशाला का निर्माण करवाया गया था। उक्त जगह पर लोग आकर विश्राम करते थे, लेकिन अब भू माफियाओं ने उक्त मंदिर को तोड़ने की साजिश रच डाली। जिसके तहत मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया गया। जिसको लेकर शहर के लोगों में जबरदस्त रोष है। इसी मामले को लेकर बुधवार को शहर के मौजिज लोगों की पंचायत बुलाई जाएगी। जिसमें मंदिर को बचाने के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी।
April 27, 2022

बदले वाहन चलाने के नियम, ऐसी गलती करने पर धड़ाधड़ कटेंगे चालान

बदले वाहन चलाने के नियम, ऐसी गलती करने पर धड़ाधड़ कटेंगे चालान

अंबाला : अंबाला नेशनल हाइवे पर हादसे रोकने के लिए अब पुलिस खास योजना पर काम करेगी। योजना के तहत भारी वाहनों को टारगेट किया जाएगा। भारी वाहनों के कारण बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे पर चलने वाले ट्रकों व अन्य भारी वाहनों को पूरी तरह बाई ओर चलने की सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। अब तक के आंकड़ों को खंगालने पर यह बात सामने आई है कि 80 फीसदी से ज्यादातर हादसे भारी वाहनों की वजह से ही हो रहे हैं। इन हादसों में न केवल बेकसूर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं बल्कि अपने अंग खोकर आपाहिज भी हो रहे हैं। इस योजना पर गंभीरता से काम करने के लिए अंबाला में एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस से जुड़े तमाम अधिकारियों की अहम मीटिंग बुलाई। इस दौरान नेशनल हाइवे पर हादसे रोकने का रोडमैप तैयार किया गया।  ओवरटेक लेन में गाड़ी चलाई तो होगा चालान हादसों के रिकॉर्ड को खंगालने के बाद यह बात सामने आई है कि भारी वाहन जैसे बस व ट्रक ओवरटेक लेन में चलते हैं। इनके चालक अपनी सुविधा के हिसाब से लेन बदलते रहते हैं। आमतौर पर ज्यादातर चालक भारी वाहनों को ओवरटेक लेन में चलाते हैं। इसके कारण अक्सर छोटे वाहन चालक इन भारी वाहनों को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसों का शिकार हो जाते हैं। इन हादसों में भारी वाहनों व उनके चालकों को तो ज्यादा नुकसान नहीं होता लेकिन छोटे वाहन चालक अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। या फिर हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं। अब पुलिस ने ओवरटेक लेन में भारी वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। ऐसे वाहनों के न केवल चालान किए जाएंगे बल्कि जरुरी दस्तावेज न होने पर उन्हें इपाउंड करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को जरुरी हिदायतें दी गई हैं।  बस व ट्रक चालकों को दी जाएगी सूचना कार्रवाई से पहले पुलिस की ओर से नए नियमों की जानकारी बस व ट्रक चालकों को दी जाएगी। इसके लिए अब पुलिस की ओर से रोडवेज जीएम के साथ प्राइवेट बस ऑप्रेटरों को लेटर लिखने की कार्रवाई चल रही है। इसके साथ ही ट्रक यूनियनों को भी नए नियमों से अवगत करवाया जाएगा। जरुरत पड़ी तो इसके लिए ट्रक चालकों के सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। हादसे की बड़ी वजह बनने वाले दूसरे वाहन चालकों को भी कार्रवाई से अवगत करवाया जाएगा। एसपी की ओर से ट्रेफिक पुलिस अधिकारियों को साफ आदेश दिए गए कि ओवरटेक लेन में वाहन चलाने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ हर हाल में ठोस कार्रवाई करनी है ताकि हादसों में असमय मौत का शिकार होने वाले लोगों की जान बचाई जा सके। ओवरटेक लेन में चलने वाले वाहनों पर टारगेट यह बिल्कुल सही है कि अब हम जिले में हादसे रोकने की विशेष प्लानिंग पर काम कर रहे हैं। इसके लिए ओवरटेक लेन में चलने वाले वाहनों को टारगेट किया जाएगा। इन वाहनों के चालक अक्सर अपनी सुविधा के लिहाल से लेन चेंज करते हैं। इसी वजह से हादसे होते हैं। इसके लिए प्लान तैयार हो गया है। जल्द ही उसे लागू कर दिया जाएगा।नियम तोड़ने वाले हैवी वाहन चालकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी। - जश्नदीप सिंह रंधावा, एसपी, अंबाला
April 27, 2022

कैदियों ने चम्मचों से बनाए हथियारों से किया हमला, छह घायल

कैदियों ने चम्मचों से बनाए हथियारों से किया हमला, छह घायल

झज्जर :  मंगलवार देर सांय झज्जर जिला मुख्यालय स्थित दुलीना जेल में आपसी विवाद के चलते कैदियों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। जिसमें दो गुटों के कई लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस द्वारा इस संबंध में नियमानुसार आगामी कार्यवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम खाना खाते समय दो गुटों में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों पक्षों की ओर से बर्तनों की सहायता से बनाए गए चम्मचनुमा हथियारों से हमला बोला गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से तीन-तीन लोगों को घायल होने के चलते स्थानीय नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां उनका उपचार किया गया। एक पक्ष से वीरेंद्र उर्फ वीरा चरखी दादरी, विनोद उर्फ काला गोच्छी तथा नीरज टांडाहेड़ी शामिल है जबकि दूसरे पक्ष की ओर से अश्वनी उर्फ बॉक्सर जिला सोनीपत, प्रीतम व अजीत बादली घायल हुए। जेल में झगड़ा होने की सूचना मिलने के बाद जहां डीएसपी राहुल देव ने नागरिक अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी वहीं शहर थाना प्रभारी शेर सिंह, कर्मबीर, सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार सहित जेल सुप्रीटेडेंट सुरेंद्र दलाल भी सुरक्षा कारणों के चलते अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मामले की गंभीरता के चलते पुलिस और जेल प्रशासन द्वारा विभिन्न पहलूओं को देखते हुए मामले की जांच की जा रही है।
April 27, 2022

भीमराव अम्बेडकर पर की थी अपमानजनक टिप्पणी : फतेहाबाद डीसी के पीए, रिटायर्ड नायब तहसीलदार और एमएलसी पर केस दर्ज

भीमराव अम्बेडकर पर की थी अपमानजनक टिप्पणी : फतेहाबाद डीसी के पीए, रिटायर्ड नायब तहसीलदार और एमएलसी पर केस दर्ज 

फतेहाबाद :  डॉ. भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने फतेहाबाद उपायुक्त के पीए ऋषिराज, रिटायर्ड नायब तहसीलदार सुरजाराम हुड्डा व एमएलसी एसडीएम कार्यालय फतेहाबाद अजमेर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में गांव भिरड़ाना निवासी भूषण कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में भूषण कुमार ने कहा कि गत 15 अप्रैल को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक रिकार्डिंग सुनी, जिसमें सुरजाराम हुड्डा, ऋषिराज और अजमेर सिंह आपस में फोन पर बातचीत कर रहे थे और कह रहे थे कि बाबा साहब की प्रतिमा को जेसीबी से उखाड़ कर फैंक देंगे। इन लोगों ने दलित समाज के खिलाफ अपमानजनक बातें कर गैर अनुसूचित जाति के लोगों को उनके खिलाफ भड़काने का काम किया है। जब उन्होंने लघु सचिवालय में यह रिकार्डिंग सुनी तो इसस हमारी जातिय व सामाजिक भावनाएं आहत हुई। इन लोगों की यह बातचीत सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ‍
April 27, 2022

मेयर के निर्देशों का नहीं दिखा असर, खाद्य आपूर्ति विभाग ने नहीं उपलब्ध करवाई शहर के राशन डिपुओं की लोकेशन वाइज सूची

मेयर के निर्देशों का नहीं दिखा असर, खाद्य आपूर्ति विभाग ने नहीं उपलब्ध करवाई शहर के राशन डिपुओं की लोकेशन वाइज सूची 

हिसार : लगता है या तो मेयर गौतम सरदाना की चलती नहीं या फिर अधिकारी उनकी निर्देश का गंभीरता से नहीं लेते। यहीं कुछ मंगलवार को नगर निगम हाउस की साधारण बैठक में देखने को मिला। मेयर गौतम सरदाना ने 22 अप्रैल को बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग की मौजूदगी में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ तीन साल के एजेंडे को लेकर रिव्यू बैठक की थी और निर्देश दिए थे कि जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी हिसार शहर के अंतर्गत आने वाले सभी 112 डिपो होल्डर की सूची हाउस की बैठक में प्रस्तुत करेंगे। इतना ही नहीं सभी 112 डिपो की फोटो सहित डिटेल रिपोर्ट देंगे कि जहां राशन डिपो डिपो होल्डर द्वारा दर्शाए गए है, डिपो वहीं पर चल रहे है या नहीं। मंगलवार को जब हाउस की बैठक हुई खाद्य आपूर्ति विभाग के शीर्ष अधिकारी वहां पहुंचे ही नहीं और जो पहुंचे थे, उन्होंने मेयर द्वारा मांगी गई डिटेल की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई। यह देख मेयर सरदाना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मेयर ने खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर निर्दोष पूनिया से कहा कि रिव्यू बैठक में जो डिटेल मांगी थी वह क्यों नहीं लेकर आए। इस पर पूनिया सफाई देने लगे। मेयर ने कड़क लहजे में कहा कि कहने के बाद भी निगम एरिया के राशन डिपूओं की लोकेशन वाइज सूची नहीं लाए तो यहां करने क्या आए हो? किस पता है कि शहर में 112 डिपो होल्डर है या भी नहीं। उनका कोई पता भी होना चाहिए क नहीं। इस पर इंस्पेक्टर पूनिया ने बचाव करते हुए कहा कि सर, कल तो डिपो होल्डर की डिपो के बाहर खड़े करके पूरे पता के साथ लिस्ट उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस पर मेयर कुछ शांत हुए लेकिन उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताते हुए कहा कि क्यों गरीबों का अनाज खा रहे हो। इस हिसाब से तो जाहिर होता है कि राशन सही नहीं बंट रहा।  पिछले दिनों एक ही परिवार के नाम 4 डिपुओं अलॉट करने के मामला भी उठाया और कहा कि जिन राशनकार्ड धारकों ने डिपो होल्डर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए अपने बयान दर्ज करवाए थे, अब विभाग के अधिकारियों ने उन पर दबाव डालकर डिपो होल्डर के समर्थन में बयान दर्ज करवाए हैं। मेयर ने दावा किया कि जो लोग बयान से मुकर हैं, उन्हीं में से ही कुछ ने शपथपत्र देते हुए विभाग के एफएसओ कृष्ण पर दबाव डालने का आरोप लगाया है। मौके पर मौजूद एफएसओ कृष्ण ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने किसी पर दबाब नहीं बनाया, लोग ने खुद डिपो होल्डर के पक्ष में बयान दिए हैं। मेयर ने चेतावनी देते हुए कहा कि या तो बयान देने वाले 67 गलत या फिर भी आप। दोनों पक्षों में से एक की सजा पक्की है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। चाहे बयान से मुकरने वालों पर या फिर आप पर। मेयर ने चेतावनी दी कि अंतिम मौका है, सुधरने का, इस बार सीएम और डिप्टी सीएम से भी मिलेंगे।  खाद्य आपूर्ति का मतलब खाकर पूर्ति कर दो राशन डिपो संचालकों की मनमानी का मुद्दा उठाते हुए वार्ड 7 से पार्षद मनोहर लाल वर्मा ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को सारे रास्ते पता है कि डिपो संचालक कैसे गड़बड़ियां कर गरीबों का राशन डकार रहे हैं। पार्षद ने खाद्य आपूर्ति विभाग की डेफिनेशन बताई हुआ कि खाद्य आपूर्ति का मतलब खाकर पूर्ति कर दो। उन्होंने कहा कि 90 फीसद डिपो संचालक राशनकार्ड धारकों को राशन की पर्ची तक नहीं देते। पर्ची से बचने के लिए कहते हैं, मशीन खराब है, या फिर कहते हैं कि अंगूठे का सही मिलान नहीं हो रहा, जबकि अंगूठे का सही मिलान हो चुका होता है। जागरूकता के अभाव में राशनकार्ड धारक अंगूठे का सही मिलान नहीं होने की बात सुनकर चला जाता है और डिपो संचालक उसका राशन डकार जाता है।
April 27, 2022

शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करती थी महिला, परेशान युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करती थी महिला, परेशान युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

यमुनानगर : यमुनानगर गांव उधमगढ़ निवासी अमन ने एक महिला द्वारा ब्लैकमेल करने से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के भाई ने महिला पर उसे खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव उधमगढ़ निवासी अजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई बैंक में डीसी रेट पर चपरासी की नौकरी करता था। गत 23 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली कि उसके भाई ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। वह अपने भाई को एंबुलेंस में डालकर अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। जब वह अपने भाई को पीजीआई लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उसके भाई ने बताया कि गंगा नगर कॉलोनी निवासी साक्षी उर्फ प्रियंका ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं।  बाद में आरोपित महिला उसे ब्लैकमेल करके पैसे मांगने लगी। अमन ने बताया कि उसने महिला को 45 हजार रुपये दे दिए थे। मगर उसके बाद फिर से महिला उससे दो लाख रुपये की मांग करने लगी। पैसे न देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी। जिससे परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। अजय कुमार ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर वह अमन को मुलाना अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। अजय कुमार ने आरोप लगाया कि साक्षी उर्फ प्रियंका द्वारा उसके भाई को खुदकुशी के लिए मजबूर किया गया। जिसके बाद उसके भाई ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित साक्षी के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की जांच कर रहे असिस्टेंट एसआई ओमप्रकाश का कहना है कि आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ‍
April 27, 2022

हरियाणा में सूखे चारे पर राजनीति:किसान बोले- गेहूं में घाटा, तूड़ी बेचने से राहत; गौशाला वालों का तर्क- गाय मर जाएंगी

हरियाणा में सूखे चारे पर राजनीति:किसान बोले- गेहूं में घाटा, तूड़ी बेचने से राहत; गौशाला वालों का तर्क- गाय मर जाएंगी

करनाल : हरियाणा में तूड़ी को दूसरे प्रदेशों में भेजने पर लगी धारा 144 लगातार बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। ऐसे में प्रदेश से बाहर तूड़ी की सप्लाई नहीं हो सकती। सरकार प्रदेश में चारा की कमी बता रही है तो उनके साथ-साथ गौशाला इस आदेश को ठीक बता रही है। ऐसा न होने पर गौशाला के पशु भूखे मर जाएंगे।

वहीं किसान और विपक्ष इसको किसानों के विरोधी कानून बता रहे है। किसानों व कांग्रेस का मानना है कि गेहूं उत्पादन कम होने से किसानों को नुकसान हुआ है। वे तूड़ी बेचकर कुछ राहत पा सकते हैं। ऐसे में इस कानून को खत्म किया जाना चाहिए और हम कानून को खत्म करने की मांग करते हैं।
Politics on dry fodder in Haryana: Farmers said – loss in wheat, relief from selling stubble; The argument of the cowshed - the cow will die
*गौशाला प्रधान कृष्ण लाल तनेजा।*
*गायों के लिए ज्यादा रेट पर तूड़ी खरीदनी मुश्किल*

राधाकृष्ण गौशाला प्रधान कृष्णलाल तनेजा ने बताया कि हम 20 साल से गौशाला चला रहे हैं। 1170 पशु हैं। आज तक हमें तूड़ी की चारे की कोई समस्या नहीं आई। पीछे नवंबर से तूड़ी का रेट काफी बढ़ गया है। सीजन में 300 से 350 रुपए में तूड़ी मिलती थी। गौशाला में 30 से 35 क्विंटल तूड़ी लगती है।

चारा भी 400 से 500 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। आने वाले समय में समस्या और ज्यादा होगी। सीजन में 880 रुपए के हिसाब से तूड़ी खरीदी है। सरकार से निवेदन है कि तूड़ी के प्रदेश से बाहर जाने पर रोक लगाई जाए। रेट पर भी अंकुश लगाए। गौशाला को हानि हो रही है।
Politics on dry fodder in Haryana: Farmers said – loss in wheat, relief from selling stubble; The argument of the cowshed - the cow will die
डीसी अनीश यादव।
*भविष्य को देखते हुए सरकार का आदेश*

डीसी अनीश यादव ने बताया कि इस बार गेहूं की पैदावार कम है। करीब 30 फीसदी कम हुआ है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि गेहूं के उत्पादन के साथ चारा भी कम रहेगा। भविष्य को देखते हुए एतिहयात बरतने जा रहे हैं। इसके लिए धारा 144 लागू की है।

*सरकार समझे- अनाज कम, तूड़ी ज्यादा है*

विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि यह सरकार का तानाशाही आदेश है। एक किसान मेहनत कर रहा है। सरकार की गलती की वजह से भुगतान कर रहा है। सरकार ने समय पर यूरिया और डीएपी मुहैया नहीं करवाया, जिसका किसानों की फसल की पैदावार पर 30 फीसदी तक असर हुआ है। उस पर बोनस देने की बजाए सरकार तूड़ी पर भी बैन लगा रही है।

सरकार के पास तूड़ी कम है। इस बार तो दाने कम हुए हैं, तूड़ी ज्यादा है। लोग स्टॉक कर रहे हैं। आज तूड़ी नहीं बिकने दोगे तो आने वाले समय बारिश में तूड़ी भीग कर खराब हो जाएगी। किसान को फिर से सस्ते दामों में बेचना पड़ेगा। भाजपा की नीयत व राष्ट्रवाद पर सवाल उठाता हूं। हम सब राष्ट्रवादी हैं। सरकार से अपील है कि इस आदेश को वापस ले लो। किसानाें को मारने का काम न करो।
Politics on dry fodder in Haryana: Farmers said – loss in wheat, relief from selling stubble; The argument of the cowshed - the cow will die
*असंध कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी।*
*बोनस की बजाए, तूड़ी पर रोक*

किसान संदीप ने बताया कि सरकार को यह आदेश गलत है। इस बार किसानों की पैदावार कम हुई है। तूड़ी व पराली से किसान दो पैसे बना लेता तो क्या फर्क पड़ जाएगा। इससे उसका नुकसान की कुछ भरपाई हो जाएगी। हमारे लिए तो बहुत ही बहुत बढ़िया है। जब सरकार ने पॉलिसी बनाई है कि वह फसल को कहीं भी बेच सकते हैं।

अब धारा 144 लगाकर सरकार अपनी की पॉलिसी पर बैन लगा रही है। बाहर तूड़ी बेचने से उन्हें पैसा ज्यादा मिलता। किसानों को गेहूं का उत्पादन कम होने पर बोनस नहीं दिया। जब तूड़ा का रेट बढ़ गया तो व्यापारियों की फट सुन ली। फसल जलने के बाद सरकार कोई मुआवजा नहीं देती। और तो और किसानों को फायर ब्रिगेड का पैसा तक नहीं देती।
Politics on dry fodder in Haryana: Farmers said – loss in wheat, relief from selling stubble; The argument of the cowshed - the cow will die
*गेहूं उत्पादन की जानकारी देते किसान।*
*तूड़ी बेचकर हो सकता था घाटा कम*

किसान विजय कुमार ने बताया कि जमींदार की अपनी चीज है, वह अपनी चीज को कहीं भी बेच सकती है। अब सरकार यह गलत आदेश लाई है। हर बार गेहूं की फसल प्रति एकड़ 24 क्विंटल होती थी। इस बार 15-16 क्विंटल तक ही सिमट गई। ऐसे में वह तूड़ी बेचकर घाटे को कुछ कम कर सकता था।
April 27, 2022

गंदगी के लिए प्रिंसीपल जिम्मेदार : हरियाणा शिक्षा विभाग का आदेश- साफ सफाई नहीं हुई तो अनुशासनहीनता के दायरे में आएंगे

गंदगी के लिए प्रिंसीपल जिम्मेदार : हरियाणा शिक्षा विभाग का आदेश- साफ सफाई नहीं हुई तो अनुशासनहीनता के दायरे में आएंगे

चंडीगढ़ : हरियाणा के राजकीय प्राथमिक स्कूलों के प्रांगण और शौचालयों की साफ-सफाई न हुई तो यह मामला अब अनुशासनहीनता के दायरे में आएगा। स्कूलों में साफ सफाई, हाउस कीपिंग और बागवानी पर प्रतिमाह 8000 रुपए खर्च होंगे। शिक्षा विभाग द्वारा सभी राजकीय प्राथमिक स्कूलों को अप्रैल माह का बजट जारी कर दिया गया है।

अब अगर स्कूलों में गंदगी मिलेगी या साफ-सफाई नहीं होगी तो मामला सीधा अनुशासनहीनता का होगा। इसकी जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की होगी। प्राथमिक स्कूलों को बजट जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जारी किया जाएगा और इस राशि का भुगतान एसएमसी द्वारा किया जाएगा। खर्च और भुगतान का पूरा रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखा जाएगा।
*किसी भी व्यक्ति की नहीं की जाएगी नियुक्ति*

निदेशालय की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि बजट से संबंधित स्कूल की एसएमसी साझे निर्णय से कार्य करवा सकती है, जिसमें स्कूल के प्रांगण की सफाई, चारदीवारी के बाहर की सफाई, छत की सफाई, शौचालयों व खेल मैदानों की सफाई, जलभराव व निकासी का प्रबंध इत्यादि शामिल है। इन कार्यों के लिए किसी भी व्यक्ति की आंशिक, पूर्णकालिक अनुबंध, नियुक्ति न की जाए।

स्कूल मुखिया एसएमसी के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके स्कूलों में आवश्यकता अनुसार कौन-कौन सा काम करवाया जाना है। इसका निर्णय एसएमसी की मासिक बैठक में लिया जाएगा। खास बात यह है कि जिन स्कूलों में एजुसेट चौकीदारों द्वारा मल्टीपर्पज वर्कर का कार्य करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की गई है और जिन स्कूलों में समग्र शिक्षा द्वारा मल्टीपर्पज वर्कर लगाए गए हैं, उन स्कूलों को यह राशि जारी नहीं की जाएगी।
April 27, 2022

रेवाड़ी में स्टूडेंट का खाता साफ:एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कराकर 5 बार में ट्रांसफर कर लिए 38 हजार रुपए

रेवाड़ी में स्टूडेंट का खाता साफ:एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कराकर 5 बार में ट्रांसफर कर लिए 38 हजार रुपए

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रहने वाली एक स्टूडेंट के साथ 38 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई है। शातिर ठग ने एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कराई और फिर 5 बार में उसके खाते से कैश ट्रांजेक्शन कर ली। कोसली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के कस्बा कोसली के गुड़ियानी गांव की रहने वाली सिमरन आसीजा एमडीयू रोहतक में पढ़ती है। मंगलवार को उसके पास अनजान नंबर से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए बैंक अकाउंट से संबंधित बातें शुरू कर दीं।

सिमरन उसके झांसे में आ गई और फिर उसके कहे अनुसार अपने मोबाइल में एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कर ली। ऐप डाउनलोड करने के बाद सिमरन ने अपने खाते से संबंधित पूरी जानकारी उसमें डाल दी। उसके पास एक OTP आया, जिसे सिमरन ने कॉल करने वाले शातिर से शेयर कर लिया।
इसके बाद उसके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। पहली बार में 8187 रुपए, फिर 5628, 1499, रुपए तथा बाद में HDFC बैंक रिलायंस डिजिटल से 22,999 रुपए उसके खाते से निकल गए। कुल 38 हजार रुपए खाते से साफ होने का मैसेज आने पर उसने अपने बैंक में संपर्क किया।

इसके बाद उसे ठगी होने का पता चला। बैंक से पूरी जानकारी जुटाने के बाद सिमरन ने कोसली थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोसली पुलिस का कहना है कि ठग द्वारा जिन खातों में नकदी ट्रांसफर की गई, उनकी जानकारी जुटाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि अभी शातिर पुलिस की पकड़ से दूर है।

Tuesday, April 26, 2022

April 26, 2022

नगर निकाय चुनाव को लेकर जेजेपी ने किया मंथन

नगर निकाय चुनाव को लेकर जेजेपी ने किया मंथन

 47 नगर परिषदों व पालिकाओं में चुनाव प्रभारी किए नियुक्त 
- उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वरिष्ठ जेजेपी नेताओं के साथ की बैठक
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के दिए निर्देश

चंडीगढ़ : प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को मंथन किया। चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह की मौजूदगी में वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और 47 चुनावी नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में चुनाव को लेकर प्रभारी नियुक्त किए। डिप्टी सीएम ने सभी नवनियुक्त प्रभारियों को फील्ड में उतरकर चुनाव की तैयारियों पर जुट जाने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, मंत्री अनूप धानक, जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, विधायक अमरजीत ढांडा, यूएलबी सेल के प्रभारी ईश्वर मान, पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल, सूबे सिंह बोहरा, देवेंद्र कादियान आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
 
पार्टी द्वारा चखरी दादरी में चेयरमैन राजदीप फौगाट व ईश्वर मान, कैथल में अशोक शेरवाल, चीका में सरदार निशान सिंह, राजौंद में सतविंद्र राणा, हांसी में शीला भ्याण व भाग सिंह छातर, बरवाला में राजेंद्र लितानी व पिरथी नंबरदार, फतेहाबाद में सरदार निशान सिंह व विधायक जोगीराम सिहाग, टोहाना में सरदार निशान सिंह व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, भूना में देवेंद्र बबली, रतिया में सरदार निशान व शगनजीत, सोहना में दिग्विजय सिंह चौटाला, झज्जर में डॉ. केसी बांगड़ व बलवान सुहाग और बहादुरगढ़ में मंत्री अनूप धानक व रविंद्र सांगवान चुनाव प्रभारी होंगे।
इसी तरह जींद में डॉ. केसी बांगड़ व जितेंद्र शर्मा, नरवाना में डॉ. केसी बांगड़ व भाग सिंह छातर, सफीदों में कृष्ण राठी व धर्मबीर सिहाग, उचाना में राजेंद्र लितानी व जगदीश सिहाग, पलवल में दिनेश डागर व कृष्ण जाखड़, होडल में पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार को जेजेपी ने चुनाव प्रभारी बनाया हैं। वहीं मंडी डबवाली में विधायक नैना सिंह चौटाला, ऐलनाबाद में हरी सिंह भारी, रानियां में राधे श्याम शर्मा, गोहाना में विधायक अमरजीत ढांडा, गन्नौर में सुमित राणा, कुंडली में चेयरमैन पवन खरखौदा, नारायणगढ़ में विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा व ओपी सिहाग और अंबाला सदर में प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह व अशोक शेरवाल को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया हैं।
इनके अलावा महेंद्रगढ़ में महेश चौहान व वजीर मान, नारनौल में राव अभिमन्यु, नांगल चौधरी में अनीता यादव, समालखा में देवेंद्र कादियान, तरावड़ी में गुरुदेव रंभा, निसिंग में कुलदीप मुल्तानी, घरौंडा में सुमित राणा, असंध में बृज शर्मा, इस्माईलाबाद में प्रो. रणधीर चीका, पिहोवा में विधायक ईश्वर सिंह, रोशन ढांडा व जसविंदर खैरा, शाहाबाद में विधायक रामकरण काला व रणधीर सिंह, लाडवा में डॉ. केसी बांगड़ व गुरविंद्र तेजली, नूंह में दलबीर धनखड़, फिरोजपुर झिरका में मोहसिन चौधरी, पुन्हाना में सूबे सिंह बोहरा, बावल में पूर्व विधायक रामबीर पटौदी, महम में सूरजभान काजल, भिवानी में अनूप धानक व संजीव मंदौला, कालका में देवेंद्र बबली और साढौरा में दिलबाग नैन चुनाव प्रभारी होंगे।
April 26, 2022

जिला जीन्द के गांव तारखा में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का आयोजन किया गया

जिला जीन्द के गांव तारखा में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का आयोजन किया गया  

जींदः- गांव तारखा में आज बागवानी विभाग, जींद द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का आयोजन किसान ज्ञानीराम तारखा के खेत में किया गया। जिसमें तारखा फार्मर प्रोड्यूसर ऑरगनाईजेषन के किसान व जिला जींद के लगभग 82 किसानों ने भाग लिया। इस दौरान    डा. विजय पानू, जिला उद्यान अधिकारी, जींद ने बताया कि देष की राजधानी दिल्ली का काफी क्षेत्र हरियाणा राज्य की सीमायें कवर करती हैं, परन्तु फिर भी राजधानी पंहुचने वाले फल व सब्जियों मे हरियाणा का केवल 10 से 12 प्रतिषत हिस्सा है। उन्होने फल व सब्जियों का क्षेत्र बढाने के साथ-साथ फल व सब्जियों के भण्डारण के लिए किसानो को कोल्ड स्टोर, सी.ए. स्टोर, ईन्टीग्रेटिड पैक हाऊस बनाने के लिए प्रेरित किया ताकि फल व सब्जियों के भण्डारण न होने के कारण होने वाले नुकसान को कम करके किसान की आमदनी बढाई जा सके और कोल्ड स्टोर,  सी.ए. स्टोर इत्यादि बनाने पर विभाग द्वारा दी जाने वाली अनुदान राषी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया । डा. कमल सैनी, विषय वस्तु विषेषज्ञ, रोहतक ने किसानो को बागवानी विभाग की महत्तवपुर्ण स्कीमो के बारे में किसानो को विस्तारपूर्वक बताया तथा किसानो की आय् दोगुना करने हेतू माननीय प्रधानमन्त्री द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में सुझाव दिऐ। उन्होने किसानों को फलों के बाग लगाने हेतु प्रेरित करते हुये किस्में, पौधे लगाने का समय, पौधे से पौधे की दूरी, बेल वाली सब्जियों की खेती बॉस के साथ करने के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होने प्राकृतिक खेती पर विषेष ध्यान देते हुये किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिये जागरूक किया। इस अवसर पर  डा. असीम कुमार, जिला बागवानी सलाहकार, डा.दीपक, उद्यान विकास अधिकारी, नरवाना  किसान ज्ञानी राम, तारखा, सुरेन्द्र श्योंकंद सफा खेडी, हरिकेष काब्रछा, सतबीर सुरबरा, सुरेष सुरबरा, कृष्ण बच्ची, जस्सा डोहाना खेडा, नफा सरंपच, बलमत, बलजीत धस्सो, राजेष झील, सुरेन्द्र नंबरदार, उपस्थित रहें।
जिला उद्यान अधिकारी,
जींद।