Breaking

Wednesday, May 25, 2022

May 25, 2022

हरियाणा शहरी निकाय चुनावों में AAP सहित एक और पार्टी की एंट्री

हरियाणा शहरी निकाय चुनावों में AAP सहित एक और पार्टी की एंट्री

चंडीगढ़ :  हरियाणा में शहरी निकायों के चुनावों को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। एक ओर जहां भाजपा इसको लेकर पहले ही होमवर्क पूरा कर चुकी है। वहीं जजपा ने बुधवार को अहम बैठक बुला ली है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने और लंबा चलने के संकेत साफ तौर पर दे चुके हैं। दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अभी से बिसात बिछाने की शुरुआत कर दी है। इस बीच इन दो विकल्पों के अलावा राज्य में सिंबल पर चुनाव लड़ने वालों के लिए दो विकल्प आम आदमी पार्टी और हरियाणा डैमोक्रेटिक मंच सामने आ गए हैं क्योंकि दोनों को ही राज्य चुनाव आयुक्त आफिस ने मंगलवार को सिंबल अलाट कर दिए हैं। 
 *29 मई को कुरुक्षेत्र में रैली करेंगे केजरीवाल*

 खास बात यह है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाने और प्रचंड बहुमत आने के बाद से आप नेताओं और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नजर हिमाचल और हरियाणा पर जमी हुई है। इस क्रम में केजरीवाल 29 मई को कुरुक्षेत्र में बड़ी रैली भी करने जा रहे हैं। पार्टी के सांसद और हरियाणा मामलों के प्रभारी सुशील गुप्ता ने साफ कर दिया है कि राज्य के चार हिस्सों में चार बड़ी रैलियां इस दौरान करेंगे। वहीं राज्य चुनाव आयुक्त ने आम आदमी पार्टी के निवेदन पर उन्हें झाड़ू का चिन्ह अलॉट कर दिया है। इसके अलावा पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट की पार्टी भी मैदान में कूद गई है। सिंबल पर लड़ने के इच्छुक सैनी की पार्टी के उम्मीदवारों को थ्रीव्हीलर के निशान पर चुनाव मैदान में उतरना होगा।  
*आप ने पहले भी आजमाया था पार्टी ने भाग्य*

हरियाणा में पहले भी आप नेताओं ने भाग्य आजमाया था। अक्टूबर 2019 के दौरान विधानसभा के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 90 कुल सीटों में 46 पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सभी उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो गई थी। आप को 46 हलकों में केवल 59 हजार 839 वोट ही मिले थे, जो कि इन सीटों पर 0.92 प्रतिशत और पूरे प्रदेश में 0.48 प्रतिशत थे। इससे पहले मई 2019 में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा और आप के बीच गठबंधन भी हुआ और पार्टी ने अंबाला, करनाल और फरीदाबाद सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जमानत किसी प्रत्याशी की नहीं बची। अब एक बार फिर से दिल्ली और पंजाब में फतेह पाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा में दम दिखाने की पूरी तैयारी के साथ में ताल ठोक दी है।  इतना ही नहीं दिल्ली के सीएम ने विधिवत हरियाणा के मैदान में टीम उतार दी है। अब इस क्रम में सबसे पहले नगर पालिका और नगर परिषदों चुनावों में आप ने पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ने का ऐलान कर दिया है।नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के लिए पार्टी ने प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं। हरियाणा मामलों के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य डा. सुशील गुप्ता ने इन चुनावों को लेकर बैठक बुलाने का भी फैसला लिया है। हरियाणा में अगले माह होने वाले शहरी निकाय चुनाव में भाजपा-जजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के आसार बने हुए थे लेकिन आम आदमी पार्टी के कूद जाने के बाद में हालात बदलना स्वाभाविक है। अर्थात मुकाबला त्रिकोणीय होना निश्चित हो गया है।  कांग्रेसी दिग्गजों और नए अध्यक्ष के सामने पहली चुनौती कांग्रेस में बदलाव के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और नए प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के लिए बड़ी चुनौती है, जिस पर खरा उतरना होगा और हाईकमान के समक्ष खुद को साबित करना होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी को झाड़ू चुनाव निशान अलॉट कर दिया। 
*बहुमत से जीतेंगे चुनाव : उदयभान*

 कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी उदयभान ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। कांग्रेस पार्टी एकजुट है और सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और चुनावों के परिणाम आने के बाद में अहंकार में डूबे भाजपा नेताओं को जमीनी हकीकत पता लग जाएगी। 
*चुनाव के लिए हर वक्त तैयार, भाजपा की रिकार्ड जीत होगी: धनखड़*

 प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि चुनाव के लिए पूरी तैयारी है, ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी। पार्टी राज्य कार्यकारिणी, पदाधिकारियों और चुनाव समिति की बैठक में निकाय चुनावों की रणनीति बनाएगी।
May 25, 2022

जनता की आँखों में धूल झोंकने की नाकाम कोशिश कर रही है सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

जनता की आँखों में धूल झोंकने की नाकाम कोशिश कर रही है सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

हिसार : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने 29 मई को फतेहाबाद में होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के लिए आज उकलाना और हांसी हलके में कार्यकर्ता बैठकों को संबोधित किया और 29 मई का न्योता भी दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बदली हुई परिस्थितियों में कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जनता बेहद आशा और उम्मीद से कांग्रेस की तरफ देख रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 29 मई को फ़तेहाबाद में पूर्व घोषित ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के दबाव में भले ही सीएम व डिप्टी सीएम को सिरसा-फ़तेहाबाद में उसी दिन अपनी-अपनी सभा रखनी पड़ी हों, लेकिन दोनो सरकारी रैलियों पर चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्त्व में होने वाली जनता की रैली भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड महंगाई और रिकॉर्ड बेरोजगारी से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। गठबंधन सरकार ने प्रदेश का भट्ठा बैठा दिया है। डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि कर 50 रुपये बढ़ाने के बाद मात्र 7 रुपये कम करके राहत देने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। जबकि ये राहत नहीं, जनता के साथ धोखा है। सरकार जनता की आँखों में धूल झोंकने की नाकाम कोशिश कर रही है। महंगाई और बेरोज़गारी से कराह रही जनता सच जानती है और वो अपना जवाब आगामी चुनावों में वोट की चोट से देगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में डीजल पर वैट दर 16 प्रतिशत और ‘एडिशनल वैट’ 5 प्रतिशत है। इसी प्रकार, पेट्रोल पर वैट दर 18.20 प्रतिशत है। उन्होंने मांग करी कि हरियाणा सरकार तुरंत पेट्रो उत्पादों पर वैट घटाए ताकि आम लोगों को बेकाबू महंगाई से कुछ राहत मिल सके। उन्होंने ये भी जोड़ा कि हरियाणा सरकार अगर दाम कम नहीं कर सकती तो वैट की दर जितनी कांग्रेस सरकार के समय थी कम से कम उतनी ही कर दे। उन्होंने आगे कहा कि घरेलू गैस के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि गांव-गांव में गैस सिलेंडर खाली पड़े हुए हैं। महिलाएं लकड़ी व उपले पर खाना बना रही हैं। धुंए के चलते महिलाओं की आंखों से आंसू निकल रहे हैं। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि जब कांग्रेस सरकार के समय जब गैस का सिलेंडर 300 रूपये का हुआ तो भाजपा नेता कंधे पर सिलेंडर रखकर सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे थे, अब सिलेंडर 1000 रुपये के पार हो चुका है, भाजपा नेताओं को तो गैस का टैंकर उठाकर सड़कों पर प्रदर्शन करना चाहिए।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में रिकॉर्डतोड़ बेरोज़गारी के चलते युवा नशे की गिरफ्त में आ  रहे हैं जिसके कारण स्थिति भयावह होती जा रही है। ख़बरें बताती हैं कि देश के सर्वाधिक नशा प्रभावित क्षेत्रों में प्रदेश का नाम भी शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले डेढ़ साल में नशे के कारण 33 युवा मौत का शिकार हो चुके हैं। नशा मुक्ति केंद्रों में नशा पीड़ितों की तादाद लगातार बढ़ रही है। 2014 में प्रति वर्ष 2 करोड़ देने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार 2 करोड़ नौकरी देना तो दूर, तीनों सेनाओं में खाली पड़े 1 लाख 40 हजार पद भी नहीं भर पा रही है। हरियाणा के गांव-गांव से युवा भर्ती खोलने के गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही। उन्होंने कहा 29 को फतेहाबाद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के बैनर तले  ‘भर्ती खोलो – किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दो’ रैली होगी ताकि सरकार भर्ती खोले और किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दे। 

इस दौरान प्रमुख रूप से विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के आब्जर्वर एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा समेत कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता, कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
May 25, 2022

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय : पीएचडी में दाखिले के लिए 6 जून से करें आवेदन

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय : पीएचडी में दाखिले के लिए 6 जून से करें आवेदन

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी (PHD) में दाखिले संबंधी अधिसूचना को जारी कर दिया है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि ऐसे योग्य उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी/सीएसआईआर नेट जेआरएफ (वैधता अवधि के साथ)/यूजीसी/सीएसआईआर-नेट/शिक्षक फैलोशिप धारक/डीएसटी इंस्पायर फेलो (वैधता अवधि के साथ),गेट (वैधता अवधि के साथ), जीपीएटी उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 6 जून से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या ऑनलाइन पोर्टल आईयूएमएस के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित है।
May 25, 2022

105 वर्षीय रामबाई ने केरल में किया कमाल, तीन पीढ़ियों के साथ मिलकर जीते 13 मेडल

105 वर्षीय रामबाई ने केरल में किया कमाल, तीन पीढ़ियों के साथ मिलकर जीते 13 मेडल

बाढड़ा ( भिवानी ) -आदमी उम्र व शरीर से नहीं बल्कि मन से बूढ़ा होता है। यदि आदमी का मन जवां है तो वह कुछ भी करने की काबिलियत रखता है और किसी भी मुकाम को हासिल करने में उसकी उम्र आड़े नहीं आ सकती। यही सब बर दिखाया है भिवानी के बाढड़ा उपमंडल के गांव कादमा निवासी 105 वर्षीय एथलेटिक्स खिलाड़ी रामबाई ने। जिन्होंने अपनी उम्र की परवाह किए बिना देश-प्रदेश के अलावा विदेशी मैदानों पर भी अपनी खेल प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी है। वे बिना थके-हारे लगातार प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर मैदानों पर फर्राटा भर एक के बाद एक मेडल झटक सफलता के झंडे गाड़ रही हैं। गर्मी के इस मौसम में भी वे मई माह के दौरान तीन अलग-अलग नेशनल व इंटरनेशल प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर दस मेडल झटक चुकी हैं जो दर्शाता है कि उम्र पर जज्बा कितना भारी है। बैंगलौर के बाद केरल में दिखाया कमाल गांव कादमा निवासी 105 वर्षीय रामबाई ने नेपाल व बैंगलौर के बाद अब केरल में कमाल कर दिखाया है। उन्होंने परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ भागीदारी करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन की तीन गोल्ड मेडल हासिल किए। उनके स्वयं के तीन गोल्ड के अलावा उनके पुत्र, पुत्रवधु, बेटी व नातिन ने भी मेडल प्राप्त किए है। रामबाई 11 से 15 मई तक बैंगलौर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में भागीदारी के बाद वे वहां से सीधे केरल के त्रिवंनतपुरम पहुची जहां 18 से 22 मई तक आयोजित चौथी नेशनल मास्टरस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार खेल प्रदर्शन को जारी रखते हुए उन्होंने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ व लौंग जंप में प्रथम स्थान हासिल करते हुए तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किए। लगातार नेशनल व इंटरनेशल स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में मिल रहे मेडल व परिवार के लोगों का मिल रहा साथ उन्हें इस उम्र में भी थकान महसूस नहीं होने देता है। रामबाई के साथ उसकी तीन पीढ़ियों ने की भागीदारी केरल में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में उनके पुत्र, पुत्रवधु, पुत्री व नातिन ने भी भागेदारी करते हुए मेडल हासिल किए है। उनके 69 वर्षीय पुत्र मुख्तयार सिंह ने अपने आयु वर्ग की 5 हजार वॉक रेस में में पहले स्थान के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं रामबाई की पुत्रवधु भतेरी देवी ने 5 हजार मीटर व 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, 15 सौ मीटर दौड़ में सिल्वर व 3 हजार मीटर वॉक रेस में कांस्य पदक हासिल किया। इनके अलावा रामबाई की बेटी गांव झोझूकलां निवासी 63 वर्षीय संतरा देवी ने दो सिल्वर व दो कास्य पदक हासिल किए। वहीं संतरा देवी की बेटी व रामबाई की नातिन शर्मिला सांगवान ने तीन हजार वॉक रेस में कास्य पदक हासिल किया। इस प्रकार रामबाई के परिवार ने कुल 13 मेडल हासिल किए हैं। जिनमें 6 गोल्ड, तीन सिल्वर व चार ब्रांज मेडल शामिल हैं।
May 25, 2022

29 मई की आम आदमी पार्टी की कुरुक्षेत्र रैली प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा प्रदान करेगी : विक्रम चहल

29 मई की आम आदमी पार्टी की कुरुक्षेत्र  रैली प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा प्रदान करेगी : विक्रम चहल

Aam Aadmi Party's Kurukshetra rally on May 29 will give a new direction to the politics of the state: Vikram Chahal

कहा : जून माह में होने वाले पंचायत एवं निकाय चुनावों में पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी

जींद/उचाना : आम आदमी पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष विक्रम चहल का कहना है कि जून माह में होने वाले पंचायत एवं निकाय चुनाव में पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और हर जगह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी। उनका कहना है कि इन चुनावों में राज्य स्तरीय एवं स्थानीय मुद्दे अहम रहेंगे, क्योंकि प्रदेश की मौजूदा भाजपा व जजपा सरकार के कार्यकाल में आम आदमी के लिए कुछ नहीं किया गया है, जिसका वे इन चुनावों में उल्लेख कर सकें।
आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए विक्रम चहल ने कहा कि 29 मई को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुरुक्षेत्र में होने वाली 'अब बदलेगा हरियाणा' रैली काफी अहम होगी और यह प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा देगी। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है, वही आम लोगों में भी इसके लिए भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि उचाना विधानसभा हलके से भारी संख्या में लोग इस रैली में शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय बेरोजगारी, महंगाई, बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य अहम मुद्दे हैं। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर सड़कें, गंदगी, टूटी हुई  गलियां, स्ट्रीट लाइट आदि भी अहम मुद्दे रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर के साथ आमजन तक पहुंच कर लोगों को इस रैली में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं और लोगों का भी काफी समर्थन इसके लिए मिल रहा है। लोग प्रदेश में एक बदलाव की उम्मीद से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। क्योंकि अब तक प्रदेश में जिस किसी भी पार्टी की सरकार रही है उसने विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ अपना और अपने लोगों का ही विकास किया है और अब सत्ता प्राप्ति के लिए विभिन्न दलों में आपस में काफी  खींचातानी चल रही है । जबकि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सिर्फ और सिर्फ आप की सरकार प्रदेश में बनाने के लिए जोर लगा रहा है, ताकि आमजन को दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जा सके। क्योंकि पार्टी का लक्ष्य जन सेवा करना ही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक पंचायत व निकाय चुनाव कराने से बचती आ रही प्रदेश की सरकार को न्यायालय के आदेशों पर मजबूरी में चुनाव करवाने पड़ रहे हैं, अन्यथा यह सरकार  पिछले काफी समय से इससे  बचती आ रही थी। क्योंकि उसे हकीकत पता है  कि इन चुनावों में उसके नेताओं के लिए कुछ नहीं है।
लोग उन्हें बड़ी बेसब्री से सबक सिखाने का मन बनाए बैठे हैं।
May 25, 2022

न्यायालय के आदेशों पर चुनाव करवाने को मजबूर हुई गठबन्धन सरकार : डॉ गणेश कौशिक

न्यायालय के आदेशों पर चुनाव करवाने को मजबूर हुई गठबन्धन सरकार : डॉ गणेश कौशिक

जींद : आम आदमी पार्टी जिला जींद के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक ने 29 मई को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली के बारे में कहा कि अब बदलेगा हरियाणा, हरियाणा रैली काफी अहम होगी, यह प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा और दशा देने का काम करेगी । उन्होंने आगे कहा कि  इस रैली को लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है वहीं आम लोगों में भी काफी उत्साह उत्साह है। जिला जींद से भारी संख्या में लोग इस रैली में लोग शिरकत करेंगे । इस समय प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई ,बिजली -पानी, स्वास्थ्य ,शिक्षा एवं मुद्दे हैं । जिनके प्रति सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है तथा सरकार हल नहीं करना चाहती। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर सड़कें गंदगी टूटी हुई, गलियां, स्ट्रीट लाइट आदि जींद शहर के ही नहीं पूरे हरियाणा में अहम मुद्दे व गंभीर समस्या है । उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में अब तक पंचायत व निकाय चुनाव कराने से बचती चली आ रही प्रदेश सरकार को न्यायालय के आदेशों पर मजबूरी से चुनाव करवाने पढ़ रहे हैं क्योंकि हकीकत में इन चुनावों में सत्ताधारी पार्टी के पास में कुछ भी नहीं है।

Tuesday, May 24, 2022

May 24, 2022

राम रहीम की बेटी व दामाद ने छोड़ा डेरा, जानिए क्यों

राम रहीम की बेटी व दामाद ने छोड़ा डेरा, जानिए क्यों

सिरसा : सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की बेटी और दामाद डेरा छोड़कर विदेश चले गए हैं। यूरोप पहुंचकर डेरा प्रमुख की बेटी अमरप्रीत ने अपने घर छोड़ने पर दुख जताया है। अमरप्रीत ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि घर से निकलते वक्त पूरा परिवार इमोशनल हो गया। इस वीडियो में मौके के मुताबिक बैकग्राउंड में एक पंजाबी गाना भी बज रहा है। डेरा प्रमुख राम रहीम की बेटी अमरप्रीत और दामाद रूह-ए-मीत 18 मई को विदेश गए थे। अमरप्रीत ने यूरोप पहुंचने के बाद ट्वीट किया कि, ”मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने साथ दिया। हमारे लिए घर और परिवार को छोड़ना मुश्किल पल था। हालांकि मुझे पता है कि परिवार मेरे साथ है और मैं परिवार के साथ. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे समर्थन कर रहे हैं या नफरत… अपने तो अपने होते हैं।” अमरप्रीत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर, पत्नी, बेटा जसमीत, बहू हुसैनमीत समेत अन्य सदस्य नम आंखों से उन्हें विदाई दे रहे हैं। हालांकि इस मौके पर डेरा प्रमुख की जुबानी बेटी हनीप्रीत और प्रबंधन का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। ऐसे में एक बार फिर साफ हो गया है कि डेरा प्रमुख के परिजनों के हनीप्रीत और प्रबंधन से संबंध अच्छे नहीं हैं। 
*राम रहीम के नौवें पत्र से उजागर हुए मतभेद*

राम रहीम ने डेरा प्रेमियों के लिए 28 मार्च 2022 को सुनारिया जेल से नौवां पत्र भेजाथा।  इस चिट्ठी में पहली बार मतभेदों की चर्चा के बीच डेरा प्रमुख ने परिजनों और हनीप्रीत का जिक्र किया। उन्होंने पारिवारिक रिश्तों में कटुता की बात को खत्म करने की कोशिश की। साथ ही कहा कि उनका परिवार अब विदेश में बसने जा रहा है। डेरा प्रमुख के तीन बच्चों और दामाद समेत पूरा परिवार विदेश जाने के लिए तैयार है। डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर और उनकी पत्नी हरजीत कौर भी विदेश में ही रहेंगी। अब डॉ. पीआर नैन को डेरा का नया अध्यक्ष बनाया गया है। डेरा प्रबंधन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें सिर्फ हनीप्रीत के समर्थकों को ही नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
May 24, 2022

3 आंगनबाड़ी केंद्रों में सिविल सर्जन ने एलबैंडाजोल खिला किया एनडीडी का शुभारंभ

3 आंगनबाड़ी केंद्रों में सिविल सर्जन ने एलबैंडाजोल खिला किया एनडीडी का शुभारंभ


जिले में 4.80 लाख बच्चों, 24 हजार महिलाओं को एलबैंडाजोल खिलाने का टारगेट : डा.मंजू

जींद (ब्यूरो) : 19 साल तक की उम्र के बच्चों के पेट में होने वाले खून चूसने वाले कीड़ों को मारने के लिए सोमवार से जींद जिले में एनडीडी कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसका शुभारंभ जींद की सिविल सर्जन डा.मंजू कादियान ने जींद के 3 आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर खुद बच्चों को एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाकर किया। सिविल सर्जन के साथ स्कूल हैल्थ के डिप्टी सिविल सर्जन डा.रमेश पांचाल और आरकेएसके की डीएएचओ डा.पुष्पा जागलान तथा आशा को-आर्डिनेटर शीला देवी और आरकेएसके के काऊंसलर आदि भी मौजूद रहे। बच्चों को एलबैंडाजोल खिलाकर एनडीडी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सिविल सर्जन डा.मंजू कादियान ने कहा कि 26 मई तक घर-घर जाकर बच्चों को एलबैंडाजोल खिलाई जाएंगी। 27 से 29 मई तक मॉप-अप अभियान चलेगा, जिसमें उन बच्चों को एलबैंडाजोल खिलाई जाएंगी, जो किन्हीं कारणों से 26 मई तक एलबैंडाजोल खाने से वंचित रह जाएंगे। इस दौरान जिले में लगभग 24 हजार उन महिलाओं को भी एलबैंडाजोल खिलाई जाएंगी, जो 20 से 24 साल तक की उम्र की हैं और जो गर्भवती नहीं हैं तथा बच्चों को दूध नहीं पिला रही हैं।
सोमवार सुबह एनडीडी कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डा.मंजू कादियान ने राम कालोनी के आंगनबाड़ी केंद्र में अपने हाथों से बच्चों को एलबैंडाजोल खिलाकर किया। इसके बाद संत नगर तथा डीसी कालोनी के बाल कलाम आश्रम में रह रहे बच्चों को सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग के दूसरे अधिकारियों ने एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाई। एनडीडी कार्यक्रम को सिविल सर्जन डा.मंजू कादियान कितनी गंभीरता से ले रही हैं, इसकी बानगी उन द्वारा खुद अपने हाथों से बच्चों को पहले एलबैंडाजोल खिलाने और उसके बाद उन्हें पानी पिलाने से मिल रही थी। स्कूल हैल्थ के डिप्टी सिविल सर्जन डा.रमेश पांचाल और आरकेएसके की डीएएचओ डा.पुष्पा जागलान ने भी बच्चों को अपने हाथों से एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाई। गोलियां खिलाने के दौरान हर तरह की सावधानी बरती गई। इस मौके पर सिविल सर्जन डा.मंजू कादियान ने कहा कि
स्वास्थ्य विभाग आरकेएसके कार्यक्रम के तहत 19 साल तक की उम्र के लगभग 4.80 लाख बच्चों को एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी। बच्चों को एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाने की जिम्मेदारी ट्रिपल-ए (आशा वर्कर, एएनएम और आंगनबाड़ी वर्करों) को दी गई है। यह अमला बच्चों को घर-घर जाकर एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाएगा। इस कार्यक्रम में आरकेएसके और आरबीएसके की टीम उन्हें पूरा सहयोग देंगी। सिविल सर्जन ने ट्रिपल ए के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों से भी एनडीडी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए चलाया जा रहा है। 19 साल तक की उम्र के बच्चों के पेट में वह कीड़े पैदा हो जाते हैं, जो बच्चों का खून चूसते रहते हैं। इससे बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं। ऐसे कमजोर बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है। स्कूली बच्चों में एनिमिया की बड़ी वजह यही कीड़े हैं और इन कीड़ों को मारने के लिए ही एक साल में 2 बार एनडीडी कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जाता है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग का प्रयास यह है कि 19 साल तक की उम्र के बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें। नौनिहालों को सेहतमंद बनाने के लिए ही इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि आशा वर्कर, एएनएम और आंगनबाड़ी वर्कर यह सुनिश्चित करें कि सभी बच्चों को एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएं। अभियान पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि एलबैंडाजोल की गोलियां खाली पेट नहीं खिलाई जाएं। एलबैंडाजोल की गोलियों के कोई साइड इफैक्ट नहीं हैंं। इस बारे किसी को भी किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएचएम के एमडी डा.प्रभजोत सिंह, डीसी डा.मनोज कुमार, स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक डा.वीना सिंह के मार्गदर्शन में एनडीडी कार्यक्रम को जींद जिले में शत-प्रतिशत सफल बनाया जाएगा।
27 से 29 मई तक चलेगा मॉप-अप अभियान : डा.पांचाल

एनडीडी कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में एलबैंडाजोल खिलाते हुए स्कूल हैल्थ के डिप्टी सिविल सर्जन डा.रमेश पांचाल ने कहा कि 26 मई तक घर-घर जाकर बच्चों को एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी। लेबर क्लास के बच्चों को ईंट भ_ों पर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम एलबैंडाजोल खिलाएंगी। जो बच्चे किसी कारण से इस दौरान एलबंैडाजोल खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें एलबैंडाजोल खिलाने के लिए 27 से 29 मई तक मॉप-अप अभियान चलाया जाएगा। डा.पांचाल ने कहा कि एलबैंडाजोल की गोलियों से अव्वल तो किसी बच्चे को कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन किसी बच्चे को दिक्कत होती है तो इसकी सूचना तुरंत 108 नंबर पर दें। ऐसे बच्चों को तुरंत मैडीकल एड दी जाएगी।
एनडीडी कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर डा.योगेश, डा.ज्योति, फार्मासिस्ट अंशुल, एमपीएचडब्ल्यू, जगदीप, प्रदीप, नरेंद्र अत्री, एएनएम मंजू, उर्मिला, सीमा, आशा वर्कर रामो, मुकेश, शीला, पूनम आदि भी मौजूद रहे।

Monday, May 23, 2022

May 23, 2022

"प्यासा कुआँ के पास जाता है" को बदल कर कुआँ प्यासे के पास जाएगा की व्यवस्था की: मुख्यमंत्री

"प्यासा कुआँ के पास जाता है" को बदल कर कुआँ प्यासे के पास जाएगा की व्यवस्था की: मुख्यमंत्री

The well will go to the thirsty by changing "the thirsty goes to the well": Chief Minister


 हरियाणा की कई योजनाओं का अनुसरण कर रहे देश के दूसरे राज्य: मनोहर लाल
लोगों को मिल रहा पारदर्शी और स्वच्छ प्रशासन, भ्रष्टाचार की गुंजाइश ना के बराबर
घर बैठे हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे लोग: मनोहर लाल

चंडीगढ़, 22 मई -  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा बाकी सब प्रदेशों से आगे निकला है वो टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही संभव हो पाया है। हमने टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक सिस्टम खड़ा किया है, जिस वजह से सरकारी योजनाओं का लाभ पाना आसान हुआ। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के घोषणा पत्र में घोषणा की थी कि पारदर्शी, स्वच्छ प्रशासन और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे। हमने सत्ता में आने के बाद लगातार इस पर काम किया। हमने साढ़े सात साल के कार्यकाल में इतने कार्यक्रम चलाए कि अब भ्रष्टाचार की गुंजाइश ना के बराबर रह गई है। इसमें इन्फॉरमेशन टैक्नोलॉजी (आईटी) का अहम योगदान है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल दिल्ली में आयोजित मीडिया महामंथन कार्यक्रम में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने कई ऐसी योजनाएं बनाई हैं जिसका पूरे देश में अनुसरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की लाल डोरा योजना को स्वामित योजना के नाम से पूरे देश में लागू किया गया है। लाल डोरा के अंदर रिहायशी एरिया की प्रोपर्टी का प्रमाण नहीं होता था। इसको खत्म कर हमने हर एक को जमीन का मालिकाना हक दिलाया। मुख्यमंत्री ने बताया कि परिवार पहचान पत्र योजना का भी केंद्र सरकार अध्ययन कर रही है। इसे भी अन्य प्रदेशों में लागू करवाने की योजना बन रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि परिवार पहचान पत्र योजना के जरिए 69 लाख परिवारों को रजिस्टर किया गया है। हमारे पास हर परिवार और सदस्य की जानकारी है, जिससे लोगों के लिए योजनाएं बनाने में आसानी हुई है। हमने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 300 से ऊपर योजनाएं जोड़ दी है। लोगों को घर बैठे हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने मुहावरा "प्यासा कुआँ के पास जाता है" को बदल कर कुआँ प्यासे के पास जाएगा ऐसी व्यवस्था बनाने का काम किया है यानि सरकार उसके पास जाएगी जिसको जरूरत है। इसी को देखते हुए अंत्योदय परिवार उत्थान योजना बनाई है जिसके माध्यम से 1 लाख से कम इनकम वाले परिवार को चुना गया और उनकी इनकम को 1 लाख 80 हजार तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया गया है। अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के जरिए लोगों के लिए रोजगार मेले लगाए, लोन दिलाए गए, सब्सिडी दी गई और ट्रेनिंग करवाई गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब तक 40 हजार लोगों को रोजगार मिल चुका है। प्रदेश में अभी भी 7 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से नीचे हैं। इन सभी के उत्थान के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि और इंडस्ट्री के साथ-साथ हरियाणा खेल और पढ़ाई में भी बाकी राज्यों के लिए मिसाल बना है। हमने खिलाड़ियों को बराबर के अवसर प्रदान किए हैं। मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को हरियाणा में मिलने वाली ईनाम राशि भी अन्य राज्यों से ज्यादा है। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा सरकार द्वारा 6 करोड़ का ईनाम दिया जाता है। देश में कोई अन्य राज्य ऐसा नहीं है, जहां इतनी ज्यादा ईनाम राशि मिलती हो। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नौकरियों में भी आरक्षण दिया जा रहा है। ग्रुप डी में खिलाड़ियों के लिए 10 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित की हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। यह आईटी का जमाना है, इसलिए बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए टैबलेट वितरित किए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने लगभग 650 करोड़ रुपए की लागत से 10वीं, 11वीं और 12वीं के 5 लाख छात्रों को टैबलेट दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में लोग स्वार्थों के लिए जातियों के वोटबैंक खड़ा करते हैं लेकिन हमने इसके विपरीत समाज के सभी लोगों के लिए एक समान कार्य किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में जब हमने चुनाव लड़ा तो 'हरियाणा एक हरियाणवी एक' का नारा दिया। हमने किसी वर्ग और क्षेत्र के लोगों से भेदभाव नहीं किया। वर्ष 2015 से लगातार लोगों की मांग के हिसाब से विकास के काम करवाए हैं, चाहे विधायक किसी भी पार्टी का रहा हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी को साथ लेकर विकास कर रही है। प्रदेश में अब जातिगत राजनीति करने वाले लोग कम हुए हैं।

May 23, 2022

पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करके प्रधानमंत्री ने आम लोगों को दी राहतः मनोहर लाल

 पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करके प्रधानमंत्री ने आम लोगों को दी राहतः मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार
प्रधानमंत्री द्वारा खेलों में हरियाणा की धरती की तारीफ करने पर मुख्यमंत्री ने किया धन्यवाद

चंडीगढ़, 22 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का पुनः आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कटौती की है। पेट्रोल के दामों में 9.5 रुपये, डीजल में 7 रुपये और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने की घोषणा की है। इससे रसोई का खर्च कम होगा और आम आदमी को वाहन चलाने में या किसान को ट्रैक्टर चलाने में राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा खेलों में प्रथम स्थान पर है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमारे प्रदेश की एक महिला खिलाड़ी उन्नति से बातचीत करते हुए हरियाणा की माटी की तारीफ की है। प्रधानमंत्री ने पूछा कि हरियाणा की धरती में ऐसी कौन सी विशेषता है। हरियाणा सरकार लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है। हरियाणा खेलों में किस तरह आगे बढ़े, प्रदेश सरकार द्वारा इस पर लगातार काम किया जा रहा है। खिलाड़ियों को ईनामी धनराशि देने की बात हो या उन्हें नौकरियां देने की बात हो उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस साल खेलों इंडिया की मेजबानी भी हरियाणा को मिली है। इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया है।

May 23, 2022

आय से अधिक संपत्ति का कांग्रेसियों ने कैसे सारा षड्यंत्र रचा, ये सबको पता - अजय चौटाला

संगठन मजबूती के लिए जेजेपी के निरंतर कार्यक्रम जारी, हर वर्ग को साथ लेकर चल रही पार्टी - अजय चौटाला

- आय से अधिक संपत्ति का कांग्रेसियों ने  कैसे सारा षड्यंत्र रचा, ये सबको पता - अजय चौटाला

सिरसा : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं के निरंतर कार्यक्रम जारी है। उन्होंने कहा कि जेजेपी हर वर्ग को साथ जोड़कर मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। वे सिरसा में आयोजित पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत पत्रकारों से रूबरू थे। बैठक में डॉ. चौटाला ने संगठन मजबूती बारे पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
पत्रकारों द्वारा पूर्व सीएम एवं पिता ओमप्रकाश चौटाला को आय से अधिक मामले में दोषी करार देने के सवाल पर जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि यह कोर्ट का निर्णय है और इसमें 26 को पूर्ण फैसला आएगा लेकिन इसमें ज्यादातर सजा पहले ही काटी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कैसे षडयंत्र के तहत सारा फर्जीवाड़ा किया गया ये बात सबको पता है। अजय चौटाला ने कहा कि किस तरह कांग्रेस नेताओं शमशेर सिंह सुरजेवाला, करण सिंह दलाल, जगदीश नेहरा सहित अन्य लोगों ने चार्जशीट बनाई थी और इन्हीं लोगों ने मिलकर सारा षडयंत्र रचा था।
कांग्रेस के चिंतन शिविर के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस चिंतन शिविर करके चिता सजा रही है। उन्होंने कहा कि बाकी जगहों पर भी कांग्रेस के हालात पंजाब की तरह ही होंगे। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में उत्पाद शुल्क को कम करने के सवाल पर डॉ चौटाला ने कहा कि इससे एक राहत जनता को दी गई है, अगर और ज्यादा राहत दी जाती है तो और भी अच्छी बात है।
May 23, 2022

Weather Update : देश के इन राज्यों में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, IMD ने दी तेज अंधड़ और बारिश की चेतावनी

Weather Update : देश के इन राज्यों में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, IMD ने दी तेज अंधड़ और बारिश की चेतावनी 

नारनौल : देश के उत्तरी मैदानी राज्यों में भीषण गर्मी के दौर के बाद अब लगातार प्री मानसून की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं जिस कारण राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में तापमान में गिरावट जारी है। इसके अलावा आने वाले एक दो दिनों में ही तापमान सामान्य से कम होने की संभावना है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं जिस कारण सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में मौसम गतिशील और परिवर्तनशील बना हुआ है। रविवार रात्रि को एक नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसकी वजह से पंजाब पर एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बनने जा रहा है। इससे पवनों की दिशा दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी हो जाएगी और एक टर्फ रेखा पंजाब से हरियाणा से होती हुई बंगाल की खाड़ी तक बननी शुरू हो गई है। इस मौसमी प्रणाली को प्रचुर मात्रा में नमी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से मिलेगी जिससे इस मौसम प्रणाली के ज्यादा तेज और ताकतवर होने की संभावना है। इस दौरान पछुआ पवनों का मिलन दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी नमी वाली हवाओं से होगा। विपरीत हवाओं के मिलन से सम्पूर्ण इलाके में बादल अपना डेरा जमा लेंगे और जबरदस्त तरीके से प्री मानसून गतिविधियां देखने को मिलेगी। इस मौसम प्रणाली की वजह से सम्पूर्ण पर्वतीय राज्यों के साथ-साथ मैदानी राज्यों, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में बारिश का विस्तृत दौर शुरू होने वाला है।  हरियाणा में भी बारिश हरियाणा के पश्चिमी दक्षिणी जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, झज्जर व गुड़गांव में इस मौसम प्रणाली द्वारा 23 और 24 मई को कुछ स्थानों पर सोमवार सुबह से ही और अधिकतर स्थानों पर दोपहर बाद और शाम वह रात तक 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और अंधड़ आंधी /तुफान और गरज चमक के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेगी। जबकि हरियाणा के मध्य और उत्तरी पूर्वी जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जींद, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, पलवल, सोहना, तावडू, एनसीआर व दिल्ली में 23 और 24 मई को 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और अंधड़ आंधी/तुफान के सम्पूर्ण इलाके में बारिश के साथ कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। इस दौरान 23 भी को मौसमी प्रणाली का प्रभाव अधिक देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है।  तापमान में 10.0 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में 10.0 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज होगी और नौतपा की शुरुआत सामान्य तापमान से ही होगी। हरियाणा व एनसीआर में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। रविवार को हरियाणा में अधिकतम तापमान 37.0 से 44.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई। लोगों और किसानों को सलाह वर्तमान मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों के सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि वह अपनी सभी प्रकार की बिजाई रोक लें और पेड़ के नीचे अपने पशुओं को ना रखे और जिनकी छते टीन शेड की है वो अपनी छत को मजबूत कर लें। मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 मई को हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लगभग सभी हिस्सों में तेज़ आंधी के साथ मध्यम बारिश और कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है। ओलावृष्टि की भी प्रबल सम्भावना है व साथ में हवा की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। लोगों को पेड़ों और बिजली के खंभे आदि से दूर रहने की सलाह दी जाती है। ‍
May 23, 2022

किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार ने उसकी लागत और कर्ज किया दोगुना- हुड्डा

किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार ने उसकी लागत और कर्ज किया दोगुना-

रोहतक : मेरी कैबिनेट ने पहरावर गांव की जमीन गौड़ ब्राह्मण संस्था को दी थी। इसलिए कोई सरकार उसे छीन नहीं सकती। जमीन गौड़ ब्राह्मण संस्था की थी, है और रहेगी। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज रोहतक में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने पहरावर जमीन विवाद को लेकर कहा कि उनकी सरकार के दौरान बाकायदा कैबिनेट ने पूरी प्रक्रिया के तहत फैसला लिया था। कांग्रेस सरकार ने नाममात्र के रेट पर 33+33+33 साल के लिए संस्था को जमीन लीज पर दी थी। आज भी जमीन पर संस्था का ही अधिकार है। इसलिए अगर बीजेपी-जेजेपी सरकार इस फैसले से खिलवाड़ करती है तो कांग्रेस डटकर इसका विरोध करेगी। 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश की जनता सर्वाधिक बेरोजगारी, घटती नौकरियों, कमरतोड़ महंगाई, बेकाबू अपराध, किसान की बढ़ती लागत व कर्ज समेत अलग-अलग समस्याओं से जूझ रही है। मौजूदा सरकार का पूरा कार्यकाल विफलताओं से भरा पड़ा है। कोई भी वर्ग इससे संतुष्ट नहीं है। प्रदेश में बेरोजगारी रोज नये आयाम स्थापित कर रही है। लेकिन युवाओं को पक्की नौकरी देने के बजाय सरकार कौशल निगम के नाम पर उनका शोषण कर रही है। बढ़ती बेरोजगारी के चलते लगातार अपराधों में भी इजाफा हो रहा है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। आज कोई भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि किसानों की मांगों व समस्याओं को भी लगातार गठबंधन सरकार द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार ने किसानो को गेहूं पर 500 रुपये प्रति कुंतल का बोनस नहीं दिया। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमत आसमान छू रही है। इसका लाभ देश व प्रदेश के किसानों को भी मिलना चाहिए। कांग्रेस के चिंतन शिविर में भी किसानों के उत्पादन की इंपोर्ट-एक्सपोर्ट नीति पर मंथन हुआ था। इसमें फैसला लिया गया कि इंपोर्ट-एक्सपोर्ट की नीतियां किसान-हित को केंद्र में रखकर तय की जानी चाहिए।

हुड्डा ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली इस सरकार ने उसकी लागत और कर्ज को डबल कर दिया है। चिंतन शिविर में किसानों को कर्ज मुक्त करने पर भी गंभीर चर्चा हुई। फैसला लिया गया कि इसके लिए एक राष्ट्रीय कमीशन का गठन किया जाएगा। साथ ही फैसला लिया गया कि कर्ज नहीं चुका पाने की सूरत में किसी भी किसान की जमीन नीलाम नहीं होगी। इसके अलावा किसानों को मुफ्त बिजली समेत कई और रियायतें देने पर भी सहमति बनी है। 
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शिक्षा-व्यवस्था को लेकर बीजेपी-जेजेपी सरकार के उदासीन रवैया का खामियाजा आने वाली पीढ़ियों तक को भुगतना पड़ेगा। कांग्रेस कार्यकाल में बने स्कूलों और मॉडल स्कूलों की सरकार ने पूरी तरह अनदेखी की है। उन्होंने रोहतक का उदहारण देते हुए कहा कि जिन मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए कंपटीशन होते थे, आज उनकी सीटें तक पूरी नहीं भर पा रहे हैं।

जाहिर है कि मौजूदा सरकार की नीतियों से युवा, किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, शिक्षक, विद्यार्थी हर कोई परेशान है। इसलिए विपक्ष के तौर पर कांग्रेस ने जनता के समक्ष जाने का फैसला लिया है। अगला ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम 29 तारीख को फतेहाबाद में होने जा रहा है। 

बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा द्वारा मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि सरकार के संरक्षण बिना इतने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार संभव नहीं है। आज भर्तियों से लेकर निगम, शराब, रजिस्ट्री समेत हर काम में भ्रष्टाचार हो रहा है। आज खुद बीजेपी सांसद के आरोपों ने साबित कर दिया है कि विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप सच हैं।
May 23, 2022

ब्राह्मण देवताओं का फरसा और किसानों की जेली मिलकर करेंगी भ्रष्टाचार का खात्मा - बलराज कुंडू

ऋषि और कृषि का सदियों पुराना सम्बन्ध - बलराज कुंडू

 पहरावर गांव में आयोजित भगवान परशुराम सम्मेलन में पहुंचे जनसेवक मंच संयोजक बलराज कुंडू
कहा- ब्राह्मण देवताओं का फरसा और किसानों की जेली मिलकर करेंगी भ्रष्टाचार का खात्मा
- ब्राह्मण देवताओं के आशीर्वाद से 36 बिरादरियों को साथ लेकर व्यवस्था परिवर्तन की मुहिम को आगे बढ़ाएगा जनसेवक मंच

रोहतक : ऋषि और कृषि का सदियों पुराना सम्बन्ध रहा है और पूरा जनसेवक परिवार ब्राह्मण समाज की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा है। ब्राह्मण एक फरसा चलाएंगे तो हमारी जेली भी साथ उठेंगी और सरकार की कोई ज्यादती कतई सहन नहीं करेंगे। बेहतर यही होगा कि पहरावर की जमीन वापस लौटाकर सरकार समय रहते ब्राह्मण समाज को उनका हक दे दे। जनसेवक मंच के संयोजक एवं महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने आज गांव पहरावर में भगवान परशुराम जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बात कहीं। कुंडू ने यहां ब्राह्मण समाज द्वारा बनाई जाने वाली संस्थाओं के लिये अपनी तरफ से 11 लाख रुपये का दान भी दिया और कहा कि अच्छे काम में साथ देने के लिए वे दिन-रात समाज के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत में ही खोट है जो बोलती कुछ है और करती कुछ और ही है लेकिन अब तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी। सरकार की गलत नीतियों से तंग आकर आज हर वर्ग सड़कों पर उतर आया है और इस सरकार का जाना तय है। सभी 36 बिरादरियों को जनसेवक मंच के साथ जोड़कर हम एक नई क्रांति लिखने को तैयार हैं।
May 23, 2022

आढती की दुकान पर सरकारी गेहूं उतार रहा था डिपो होल्डर, योजना बनाकर ग्रामीणों ने पकड़वाया

आढती की दुकान पर सरकारी गेहूं उतार रहा था डिपो होल्डर, योजना बनाकर ग्रामीणों ने पकड़वाया

तोशाम / भिवानी : रविवार को तोशाम में गांव खारीयावास निवासी एक डिपो होल्डर द्वारा गांव दूल्हेड़ी डिपो के करीबन 60 कट्टे सरकारी गेहूं आढती की दुकान में उतारते हुए गांव निवासी एक ग्रामीण की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने मौके पर पुलिस सहित खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को बुलाकर 60 कट्टे सरकारी गेहूं गाड़ी सहित बरामद करवाए हैं। गांव दूल्हेड़ी निवासी ग्रामीण चंदन कुमार व दीपक ने बताया कि उनके गांव में गांव खारीयावास निवासी डिपो होल्डर नरेंद्र सरकारी राशन बांटता है। अबकी बार डिपो होल्डर ने कार्ड धारकों के मशीन पर अंगूठे लगवा लिए और 5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से आधा राशन वितरित किया है जबकि 10 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से पूरा राशन मिलना चाहिए था। चंदन व दीपक ने कहा कि इसी को लेकर उनकी डिपो होल्डर नरेंद्र पर निगाह थी कि सरकार द्वारा आए हुए राशन को यह कब बेचता है इसी के तहत उन्होंने रविवार दोपहर जैसे ही डिपो में से गाड़ी में गेहूं लोड करके रवाना हुए तो ग्रामीण दीपक व चंदन गाड़ी के पीछे-पीछे तोशाम आ पहुंचे। तोशाम में आकर देखा तो डिपो होल्डर नरेंद्र ने गाड़ी से सरकारी गेहूं एक आढती की दुकान में 42 कट्टे उतार दिए थे जबकि 18 कट्टे गाड़ी के अंदर ही लोड थे। इस पर दीपक व चंदन ने मौके पर ही पुलिस सहित संबंधित अधिकारियों को बुला लिया। इसी बीच डिपो होल्डर गाड़ी सहित गेहूं के कट्टो को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीण दीपक व चंदन ने आरोप लगाते हुए कहा कि डिपो होल्डर ने इस दौरान उनके साथ हाथापाई भी की। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी सहित सरकारी गेहूं को काबू करके अपने कब्जे में ले लिया।
May 23, 2022

पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह का फिर झलका दर्द, बोले- खुद सीएम बनने का इच्छुक नहीं बल्कि बनाने की ताकत चाहता हूं

पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह का फिर झलका दर्द, बोले- खुद सीएम बनने का इच्छुक नहीं बल्कि बनाने की ताकत चाहता हूं 

जींद : पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह खुद सीएम बनने का इच्छुक नहीं बल्कि सीएम बनाने की ताकत चाहता हूं। नौजवान आगे आएं, खुद विधायक तथा मंत्री बने और नए हिन्दूस्तान का निर्माण करें। राजनीतिक दलों से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है। वह युवाओं को आगे लेकर चलेंगे और ऐसी व्यवस्था का निर्माण करेंगे जहां शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य का सुदृढ ढांचा हो। किसानों तथा कमेरा वर्ग की देश की दौलत में हिस्सेदारी हो। उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों को लेकर जिला जींद को गौशाला की संज्ञा तक दे डाली। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोगों ने गौशाला बना दिया है। गौशाला भी वह जिसमे अलग -अलग नस्लें है।  पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह रविवार को जाट धर्मशाला में उनके समर्थक शिवनारायण शर्मा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वक्ताओं ने बीरेंद्र सिंह को जनसभा में ही राजनीतिक भविष्य पर फैसला लेने का दबाव बनाया लेकिन उन्होंने दो टूक कहा कि यो रोला के करेगा, मैं भी बताने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वार्थ से ऊपर उठकर राजनीति की है। उन्होंने बहुत सी पार्टियां देखी है, नेता देखें है। हर किसी के बारे में लोगों की जो धारणाएं बनी है उससे राजनीतिक दलों पर से विश्वनीयता उठ गई है। नौजवान नए सिस्टम को पसंद करते हैं। जिसमे पढ़ाई हो, रोजगार मिले, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं हो, भ्रष्टाचार पर रोक लगे। कोई कहता है कि भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो सकता केवल कम हो सकता है लेकिन बीरेंद्र सिंह कहते हैं कि भ्रष्टाचार खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिना पालिस के जूता नहीं चमक सकता उसी प्रकार बिना पॉलिस के युवाओं का भविष्य भी नहीं संवर सकता। धर्म, जाति-पाति के नाम पर भाईचारा तोडने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। जाति, धर्म, क्षेत्रवाद देश को गलत दिशा में ले जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने जातिगत राजनीति करने पर राजकुमार सैनी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतने बड़े देश की दौलत तथा संपत्ति महज 145 लोगों के पास है। इससे बड़ी गैर इंसाफी क्या होगी। अर्थव्यवस्था का ढांचा किसान है जब तक किसानों की धन दौलत में हिस्सेदारी नहीं होगी तब तक व्यवस्था नहीं बदलेगी। उन्होंने कहा कि डीजल तथा पेट्रोल के दाम इसलिए कुछ कम किए है ताकि देश की दशा श्रीलंका जैसी न हो। नए हरियाणा के भविष्य के लिए चार छोटी मिटिंग 19 जून तक कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे। जींद में यह मीटिंग हो चुकी है, इसके बाद शाहबाद, करनाल, दादरी तथा तीन बड़ी मीटिंग तीन माह के दौरान गोहाना, हिसार तथा कैथल में करेंगे। 23 मार्च 2023 को शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर रोहतक या हिसार में बहुत बड़ी रैली करेंगे। ‍
May 23, 2022

मुगल शासक की पौत्र वधू बोली- लाल किला मेरा है, कोर्ट ने पूछा- 150 साल बाद याद आई?

मुगल शासक की पौत्र वधू बोली- लाल किला मेरा है, कोर्ट ने पूछा- 150 साल बाद याद आई?

दिल्ली:  दिल्ली  की एतिहासिक इमारत लाल किले पर अपने अधिकार का दावा करने वाली आखिरी मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर की पौत्र वधू सुल्ताना बेगम की अर्जी दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। दरअसल, सुल्ताना बेगम का कहना था कि 1857 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने जबरदस्ती लाल किले को अपने कब्जे में लिया था। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने याचिका की मेरिट पर विचार किए बिना, सिर्फ इसे दाखिल करने में हुई  देरी के आधार पर अर्जी खारिज कर दी है। 
इधर, हाई कोर्ट ने कहा कि जब सुल्ताना के पुर्वजों ने लाल किले पर दावे को लेकर कुछ नहीं किया, तो अब अदालत इसमें क्या कर सकती है। याचिका दायर करने में इतनी देरी क्यों हुई है, इसका उनके पास कोई स्पष्टीकरण नहीं है। बता दें सुल्ताना, आखिरी मुगल सम्राट बहादुर जफर- II के पोते मिर्जा मोहम्मद बेदर बख्त की पत्नी हैं। 22 मई 1980 को बख्त की मौत हो गई थी। 
सुल्ताना बेगम की याचिका को उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की एकल-न्यायाधीश पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था। न्यायमूर्ति पल्ली ने अदालत का दरवाजा खटखटाने में अत्यधिक देरी के आधार पर याचिका खारिज को खारिज कर दिया। पल्ली ने कहा, 'वैसे मेरा इतिहास बहुत कमजोर है, लेकिन आप दावा करती हैं कि 1857 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा आपके साथ अन्याय किया गया था तो अधिकार का दावा करने में 150 वर्षों से अधिक की देरी क्यों हो गई? आप इतने वर्षों से क्या कर रही थीं। 
सुल्ताना बेगम ने अपनी याचिका में कहा था कि 1857 में ढाई सौ एकड़ में उनके पुरखों के बनवाए लाल किले पर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने जबरन कब्जा कर लिया था। कम्पनी में उनके दादा ससुर और आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर को हुमायूं के मकबरे से गिरफ्तार कर रंगून भेज दिया था। वहीं निर्वासन के दौरान ही 1872 में जफर का देहांत हो गया। गुमनामी में देहांत के करीब सवा सौ साल गुजर जाने के बाद भी आम भारतीयों को जफर की कब्र का पता ही नहीं चला। काफी खोज बीन और साक्ष्य जुटाने के बाद उनकी मौत के 130 साल बाद पता चला कि बादशाह जफर रंगून में कहां गुपचुप दफन किए गए।
इस लाल किले का निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने यमुना नदी की धारा के एकदम किनारे 1648 से 1658 के बीच पूरा करवाया। कभी किसी जमाने में घुमाव लेती यमुना इस किले को तीन ओर से घेरती थी। छठे बादशाह औरंगजेब ने लाल किले में सफेद संगमरमर से एक छोटी सी सुंदर कलात्मक मोती-मस्जिद बनवाई। लेकिन 1857 में बहादुर शाह जफर को गिरफ्तार कर अंग्रेजों ने शाही परिवार के साथ किला बदर कर जबरन कलकत्ता भेज दिया। कम्पनी ने लाल किले में शाही खजाना सहित जमकर लूटपाट की और यहां की बुर्जी पर मुगल झंडे की जगह अपना यूनियन जैक लहरा दिया। यानी किले पर अपना कब्जा जमा लिया।

Sunday, May 22, 2022

May 22, 2022

200-300 लोगों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर एक कीर्तिमान स्थापित किया

नरवाना उपमंडल के संथली गांव में 200-300 लोगों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर एक कीर्तिमान स्थापित किया  

जींद : संथली नरवाना उपमंडल में आयोजित पार्टी सदस्यता ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रधान लाभ सिंह सिद्धू व अध्यक्षता डॉ. गणेश कौशिक जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रेस प्रवक्ता नेकी अतिथि प्रवक्ता राजकुमार ,सुनीता नरवाल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस प्रोग्राम में पूरे गांव ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सरदार करमजीत सिंह को वरिष्ठ नागरिक फार्म आप पार्टी नरवाना विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर दिलबाग सिंह नरवाना हल्का आम आदमी पार्टी अध्यक्ष , लीगल सेल अध्यक्ष अमनदीप सिंह एडवोकेट व सुरेश शर्मा अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ भी अपनी गरिमा पूर्ण रूप से उपस्थित थे।                इस प्रोग्राम के आयोजक सरदार करमजीत सिंह अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक आप पार्टी नरवाना व उनकी कार्यकारिणी के अथक प्रयासों से यह प्रोग्राम सफल हुआ।