Breaking

Friday, June 23, 2023

June 23, 2023

प्रदेश की जनता भाजपाईयों की औच्छी सोच को समझ चुकी है : भारद्वाज

प्रदेश की जनता भाजपाईयों की औच्छी सोच को समझ चुकी है : भारद्वाज

इस बार प्रदेश में भाजपा का नहीं चलेगा जात-पात का जहर
जींद : (संजय कुमार ) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से जन-जन दुखी हो चुका है। प्रदेश की जनता इस बात की बाट जोह रही है कि कब चुनाव आये और इस नकारा सरकार से पीछा छुड़ाये। क्योंकि मौजूदा सत्तासीनों ने केवल अपना स्वार्थ साधने का काम किया है। आज हर वर्ग इस सरकार से निराश चल रहा है। कांग्रेस नेता रघुबीर भारद्वाज ने ये शब्द जुलानी में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर ग्रामीणों ने भारद्वाज का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कांग्रेस के साथ कदमताल करने का भरोसा दिया। रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि भाजपाई किसी के काम तो करा नहीं सके किंतु वे भविष्य में भाई को भाई से भिड़ाने के लिए जरूर औच्छी चाल चलेगें। यह भाजपा का इतिहास बताता है कि उन्होंने कभी भी लोगों के बीच बैठकर सुख-दुख सांझे नहीं किये। भाजपाई कभी भी लोगों की समस्याओं को हरने के लिए गांवों में नहीं पहुंचे। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आठ वर्ष के दौरान 8 बार भी जींद में नहीं आये। हां जिस दिन वोट की जरूरत होती है, उस दिन भाजपाई जरूर बाहर निकल कर आ जाते है। किंतु इस बार हरियाणा की जनता भाई को भाई से लड़ाने वाली भाजपा को सबक सिखाएगी। इस बार भाजपा का जात-पात का जहर अपना असर नहीं दिखाएगा। प्रदेश की जनता इस बात को समझ चुकी है कि भाजपा जात-पात की आड़ में केवल अपना स्वार्थ साधती है। भारद्वाज ने कहा कि राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जिस तरह कर्नाटक में परिवर्तन लाने का काम किया है, उसी तर्ज पर हरियाणा में परिवर्तन होना तय हो चुका है। कांग्रेस नेता ने इस अवसर पर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पार्टी सत्ता में आने पर हर वे सुविधाएं देने का काम करेगी जिससे चहुंऔर खुशियों की बौछार हो। इस अवसर पर रोहताश, श्रीराम, सुरेश, दलबीर, प्रेम, दयानंद,रवीन्द्र,संदीप,लिलुराम,नफेसिंह,रणबीर, कर्णसिंह,प्रवीण, विकास आदि मौजूद थे। 
June 23, 2023

*बृजभूषण केस MP-MLA कोर्ट को ट्रांसफर:6 महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप; विनेश-बजरंग और साक्षी ने अमेरिका जाने की मंजूरी मांगी*

*बृजभूषण केस MP-MLA कोर्ट को ट्रांसफर:6 महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप; विनेश-बजरंग और साक्षी ने अमेरिका जाने की मंजूरी मांगी*
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया की ये फोटो जंतर-मंतर पर पत्रकारों से बात करते समय की है।
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया की ये फोटो जंतर-मंतर पर पत्रकारों से बात करते समय की है।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण केस की गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान केस को MP-MLA कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया। अब इस कोर्ट में 27 जून को सुनवाई होगी।

सुनवाई शुरू होते ही कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि क्या POCSO के लिए कैंसिलेशन एप्लिकेशन अलग से दाखिल की है?। इस पर एसएचओ उपेंद्र सिंह ने कोर्ट को बताया कि पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन एप्लिकेशन दाखिल कर दी है। इसके बाद कोर्ट ने यह केस MP-MLA अदालत में ट्रांसफर कर दिया।
वही बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान और संगीता फोगाट ने खेल मंत्रालय से अमेरिका जाने की परमिशन मांगी है। उनका कहना है कि वे मिशिगन में एशियाई खेलों के ट्रायल की तैयारी करना चाहते हैं। खेल मंत्रालय ने इसे मिशन ओलिंपिक सेल को भेज दिया है।

इसके अलावा भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव अब 11 जुलाई को होंगे। पहले ये चुनाव 6 जुलाई को होने थे, लेकिन 5 राज्यों के कुश्ती संघों की आपत्ति के बाद इसमें बदलाव किया गया है। 5 आपत्ति जताने वाले राज्य महाराष्ट्र, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना हैं। मतदाता सूची भी अब 28 जून को जारी होगी।

दिल्ली पुलिस ने बीते गुरुवार को WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण और असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। 
दिल्ली पुलिस ने बीते गुरुवार को WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण और असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
1000 पन्नों की चार्जशीट पेश की थी
दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में 1000 पन्नों की चार्जशीट पेश की थी। आरोपियों में बृजभूषण के अलावा WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है। चार्जशीट में पहलवानों के मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान को अहम आधार माना गया है। बृजभूषण के खिलाफ करीब 7 गवाह मिले हैं। वहीं यौन शोषण की कथित जगह पर उनकी मौजूदगी के भी सबूत मिले हैं।

रास्ता रोकने या पीछा करने का केस 2012 का
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण पर जो रास्ता रोकने या पीछा करने का केस है, वह 2012 का है। इसमें शिकायत करने वाली महिला पहलवान ने बताया था कि बृजभूषण ने एक टूर्नामेंट के दौरान उसकी मां से बात की और उसे अपने कमरे में बुलाकर कस कर गले लगाया।

जब महिला पहलवान घर लौटी तो अलग-अलग बहाने से कई बार उसकी मां के नंबर पर फोन करना शुरू कर दिया। उसने यह भी दावा किया कि बृजभषण की कॉल से बचने के लिए उसे अपना फोन नंबर तक बदलना पड़ा। हालांकि इन आरोपों को साबित करने के मामले में कोई टेक्निकल एविडेंस नहीं मिले हैं।

बालिग पहलवानों के यौन शोषण की बताई जगहों पर आरोपी मौजूद थे
बालिग पहलवानों के केस में पुलिस ने एक हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की। इसमें पुलिस ने पहलवानों के CrPC की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के आगे दिए बयान को चार्जशीट का प्रमुख आधार माना है। पुलिस ने कहा कि बालिग पहलवानों ने जिस जगह पर उनके साथ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत मिले हैं।

पहलवानों ने पुलिस को जांच के दौरान सबूत के तौर पर 5 फोटो सौंपी हैं। इसके अलावा और भी डिजिटल सबूत दिए गए, उन्हें पेन ड्राइव में कोर्ट को सौंपा गया है। चार्जशीट में करीब 25 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। 7 गवाहों ने पीड़ित बालिग पहलवानों के आरोपों का सपोर्ट किया है। बाकी आरोपियों के पक्ष में बोले हैं। ट्रायल के दौरान इनका क्रॉस एग्जामिनेशन होगा।

पुलिस ने कजाकिस्तान, मंगोलिया और इंडोनेशिया के कुश्ती संघों से उन जगहों की CCTV फुटेज और फोटो देने को कहा है, जहां महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। अभी ये नहीं मिले हैं। इनके मिलने पर पुलिस केस में सप्लीमेंट्री चालान पेश करेगी।
June 23, 2023

*हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वत कांड:ACB ने जिला अदालत में दायर की चार्जशीट; IAS दहिया-पूनम की कॉल रिकार्डिंग भी हिस्सा*

*हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वत कांड:ACB ने जिला अदालत में दायर की चार्जशीट; IAS दहिया-पूनम की कॉल रिकार्डिंग भी हिस्सा*
ACB ने जिला अदालत में दायर की चार्जशीट; IAS दहिया-पूनम की कॉल रिकार्डिंग भी हिस्सा
हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) रिश्वत कांड में IAS दहिया के घर रेड के बाद हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसीबी ने एस केस की अहम कड़ी मानी जाने वाली दिल्ली की पूनम अरोड़ा के खिलाफ पंचकूला कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। इस चार्जशीट में पूनम अरोड़ा और IAS दहिया के संबंधों को लेकर कई अहम सबूत शामिल किए हैं।

साथ ही दोनों के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा भी एसीबी ने चार्जशीट में जिक्र किया है।

व्हाट्सएप मैसेज में हुई डील

चार्जशीट में आईएएस विजय दहिया, पूनम अरोड़ा के बीच व्हाट्सएप मैसेज और काल रिकार्डिंग का जिक्र एसीबी ने किया है। इसमें 50 लाख रुपए के बिल पास कराने के बात दोनों के बीच तय हुई थी। पूनम को एसीबी ने आईएएस विजय दहिया का निजी जानकार बताया है। यह भी बताया जा रहा है कि पूनम की दहिया से पहचान हरियाणा के एक IAS के जरिए हुई थी।

क्या है पूरा मामला
करनाल के रहने वाले रिंकू मनचंदा ने ACB की करनाल यूनिट को शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि वह स्किल डेवलपमेंट सेंटर चलाता है। उसका 49 लाख का बिल बकाया था। जब वह बिल मांगने के लिए वह मिशन में तैनात कर्मचारी के पास आए तो उसने कहा कि वह दिल्ली की रहने वाली पूनम चोपड़ा से बात करे। वह उसका बिल पास करा देगी। रिंकू ने पूनम से कॉन्टैक्ट किया तो उसने काम के बदले में 5 लाख की रिश्वत मांगी।

इसके बाद ACB ने पंचकूला में पूनम को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। जहां रिंकू रिश्वत के तौर पर मांगे 3 लाख रुपए लेकर आया। जब पूनम चोपड़ा ने उससे मिशन मुख्यालय परिसर में पैसे लिए तो ACB ने पूनम को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पूनम ले चुकी दहिया का नाम

इस मामले में ACB ने पूनम को पकड़कर पूछताछ की। तब पता चला कि पूनम चोपड़ा के लिंक कौशल विकास मिशन के चीफ IAS विजय दहिया के साथ हैं। ACB ने FIR में पूनम चोपड़ा के साथ विजय दहिया को भी नामजद कर लिया। इसका पता चलते ही दहिया अंडरग्राउंड हो गए। उन्हें गृह मंत्री अनिल विज के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना था, लेकिन केस दर्ज होने के बाद वह भी रद्द हो गया।

कौन है पूनम अरोड़ा

शिकायतकर्ता रिंकू ने एडीजीपी आलोक मित्तल से मुलाकात के दौरान पूनम अरोड़ा की सच्चाई बताई थी। उसने यह बताया था कि जब उसकी पूनम चोपड़ा से मुलाकात हुई तो उसने खुद को हरियाणा के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का रिश्तेदार बताया। साथ ही ये दावा भी किया कि हरियाणा में कोई भी काम हो तो वह उसे करा देगी। उसकी ब्यूरोक्रेसी में अच्छी पकड़ है। महिला ने रिंकू को आईएएस के बीच बड़ा नेटवर्क होने की वजह भी बताई।

रिंकू ने बताया कि पूनम दिल्ली के एक बड़े स्कूल में वाइस प्रिंसिपल थी, इस दौरान उसके ब्यूरोक्रेसी में अच्छे संबंध बने। सूत्रों के मुताबिक ACB को उसके मोबाइल से कई IAS के नंबर भी मिले हैं। हालांकि उसने यह नंबर क्यों रखे और इस रिश्वतकांड से उनका कोई लेना-देना है या नहीं, इसको लेकर जांच जारी है।
June 23, 2023

*अतिथि अध्यापकों ने मांगों को लेकर कोसली विधायक को सौंपा ज्ञापन*

*अतिथि अध्यापकों ने मांगों को लेकर कोसली विधायक को सौंपा ज्ञापन*
अतिथि अध्यापकों ने मांगों को लेकर कोसली विधायक को सौंपा ज्ञापन|
जिला प्रधान बोले- 17 वर्षों से भुगत रहे परेशानी, अब तक नहीं किए नियमित
हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ जिला इकाई की ओर से प्रदेश में 17 वर्षों से कार्यरत अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की मांग को लेकर कोसली से भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा गया।

जिला प्रधान हितेश कुमार और अन्य ने ज्ञापन में कहा कि राज्य में कार्यरत अतिथि अध्यापक लंबे समय से नियमित अध्यापकों की तुलना में एक तिहाई वेतन पर काम कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी गई है। यह उनके साथ घोर अन्याय है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में सरकार द्वारा जॉब सिक्योरिटी गेस्ट टीचर सर्विस एक्ट बनाया गया था, जिसमें बिना किसी सुविधा के वर्ष में दो बार पहली जनवरी व पहली जुलाई को महंगाई भत्ते के बराबर वेतन बढ़ोतरी करने का प्रावधान किया गया था। अब वह भी मिलना बंद हो गया है।

उन्होंने कहा कि अतिथि अध्यापकों को अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है। पिछले दिनों भी विधायकों को ज्ञापन दिए गए थे, लेकिन उसके बाद भी कोई अमल नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द उनकी मांगों पर संज्ञान लें। इस मौके पर जयपाल शर्मा, देशराज, मनोज खोला, आनंद कुमार, अनूप कुमार, महासचिव अजय पाल, बिजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, शेर सिंह, भगवत सिंह, कमलेश देवी, आशा देवी, ममता देवी व मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
June 23, 2023

*ऑनलाइन पोर्टल पर कॉलेजों में इस बार नहीं मिला एडिट का ऑप्शन*

*ऑनलाइन पोर्टल पर कॉलेजों में इस बार नहीं मिला एडिट का ऑप्शन*
ऑनलाइन पोर्टल पर कॉलेजों में इस बार नहीं मिला एडिट का ऑप्शन|
वेरिफिकेशन के लिए प्रक्रिया शुरू : नोडल अधिकारी
उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदक 28 जून तक https://admissions. ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हुए तीन दिन हो गए और अब कॉलेजों में वेरिफिकेशन के लिए विद्यार्थियों के आवेदन पहुंचने लगे हैं। कॉलेजों में कौन शिक्षक किस विषय के फार्म की वेरिफिकेशन करेंगे, यह निर्धारण के साथ ही वेरिफिकेशन कार्य को लेकर विकल्प दे दिया गया है।

इस बार अगर किसी विद्यार्थी के आवेदन में करेक्शन है तो वह किस प्रकार ठीक होगा, इसका अभी ऑप्शन ही नहीं दिया गया है। इसके लिए भी प्रक्रिया चल रही है। क्योंकि पिछली बार वन टाइम ओटीपी के जरिए एडिट का ऑप्शन दिया गया है। ऐसे में इस बार अगर किसी आवेदक के आवेदन में कोई त्रुटि हो गई तो वह किस प्रकार ठीक करेंगे, फिलहाल कोई विकल्प नहीं दिया गया है। हालांकि अगर किसी के फार्म में गलती मिलती है तो आवेदक के मोबाइल पर मैसेज पहुंचेगा।

लेकिन कैसे ठीक करेंगे यह अभी विकल्प नहीं दिया गया है। कॉलेजों में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन का कार्य ऑनलाइन ही चलेगा और यह प्रक्रिया 30 जून तक होगी।

यह रहेगी आगामी प्रक्रिया

28 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कार्य होगा।
30 जून तक कॉलेजों में ऑनलाइन डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन का कार्य चलेगा।
5 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होगी। जिसमें 20 जुलाई तक प्रक्रिया चलेगी।
21 जुलाई से ओपन काउंसलिंग शुरू होगी।
इसमें जितनी सीटें रिक्त होंगी, उन पर ही दाखिले किए जाएंगे। रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए पोर्टल भी फिर से ओपन होगा। कंवाली कॉलेज के एडमिशन नोडल अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि कॉलेजों में ये निर्धारित कर दिया गया है कि किस विषय के आवेदन को कौन वेरिफिकेशन करेगा। गुरुवार को वेरिफिकेशन का भी ऑप्शन आ गया। हर किसी के पास आवेदन पहुंचने शुरू हो गए हैं।

शुक्रवार से वेरिफिकेशन कार्य रफ्तार पकड़ सकता है। आवेदन में त्रुटि पर नहीं हो रहा करेक्शन इस बार ये बड़ी समस्या है कि अभी तक आवेदन में अगर कोई गलती है तो करेक्शन के लिए ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। क्योंकि पिछली बार वन टाईम ओटीपी से एडिट का विकल्प दिया गया था।
June 23, 2023

*बाबू बालमुकुंद गुप्त शोध संस्थान के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को सौंपा ज्ञापन*

*बाबू बालमुकुंद गुप्त शोध संस्थान के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को सौंपा ज्ञापन*
बाबू बालमुकुंद गुप्त शोध संस्थान के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को सौंपा ज्ञापन|
बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद की ओर से जिले के गांव गुडियानी में जन्मे साहित्यकार एवं मूर्धन्य पत्रकार बाबू बालमुकुंद गुप्त की स्मृति को चिरस्थायी एवं प्रेरणापुंज बनाने के लिए प्रदेश सरकार की लंबित परियोजनाओं और शोध संस्थान के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित एक सम्मेलन में ज्ञापन सौंपा गया।

परिषद के अध्यक्ष ऋषि सिंहल ने बताया कि ज्ञापन में मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक गुडियानी स्थित गुप्त की पैतृक हवेली में ई-लाइब्रेरी, संग्रहालय एवं पुस्तकालय खोलने के अलावा जिला मुख्यालय स्थित बाबू बालमुकुंद गुप्त वाचनालय में उनके नाम से शोध संस्थान एवं पुस्तकालय खोलने का आग्रह किया गया है।

सिंहल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उनकी बात पूरी सहानुभूति से सुनकर इन लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान परिषद के महासचिव साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने उनको बाबू बालमुकुंद गुप्त का साहित्य भी भेंट किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारीलाल, कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान के अलावा जिले के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक व अधिवक्ता उपस्थित रहे
June 23, 2023

*गांव के बस स्टैंड पर खोला शराब ठेका, ग्रामीणों की मांग- गांव से दूर शिफ्ट किया जाए ठेका*

*गांव के बस स्टैंड पर खोला शराब ठेका, ग्रामीणों की मांग- गांव से दूर शिफ्ट किया जाए ठेका*
गांव के बस स्टैंड पर खोला शराब ठेका, ग्रामीणों की मांग- गांव से दूर शिफ्ट किया जाए ठेका|
धारूहेड़ा खंड के गांव भटसाना के ग्रामीणों ने जिला पार्षद एवं सरपंच की अगुवाई में उपायुक्त मोहम्मद इमराज रजा को ज्ञापन सौंपकर बस स्टैंड के समीप खोले गए शराब ठेका को शिफ्ट किए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले आबकारी वर्ष में गांव में शराब ठेका नहीं था और यह बस स्टैंड पर ही खोल दिया है।

उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने आए वार्ड नंबर-13 के जिला पार्षद निरंजनलाल पटवारी, सरपंच भूप सिंह रतिराम, सुल्तान सिंह, सीताराम पंच, वीर सिंह नंबरदार, संजीव कुमार, सुभाष चंद, फतेह सिंह, रोहताश, जगदीश प्रसाद, श्याम सिंह, श्रीराम, दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार सहित अन्य ने बताया कि गांव में पिछली योजना में शराब ठेका नहीं खुला था।

अब ठेका खोल दिया गया है जबकि इसके लिए पंचायत से किसी भी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई है। उन्होंने बताया कि ठेका गांव के बस स्टैंड पर है जहां पर बाजार भी लगता है। ऐसे में यहां पर हमेशा महिलाओं के साथ लड़कियों का आना-जाना रहता है। यहां पर अभी असामाजिक तत्व शराब पीकर खड़े रहते हैं। इसकी वजह से महिलाओं को निकलना भी मुश्किल हो गया है।

शाम ढलते ही यहां पर भीड़ लग जाती है। इसके अतिरिक्त यहां पर नजदीक ही स्कूल होने के साथ एक धार्मिक स्थल भी है। इसकी वजह से गांव के लोगों की भावनाएं भी आहत हो रही हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया ठेकेदार की तरफ से ग्रामीणों को चेतावनी दी जा रही है। ठेका शिफ्ट नहीं किए जाने की स्थिति में उनको आंदोलन किए जाने को मजबूर होना पड़ेगा।
June 23, 2023

*हिमालय में ग्लेशियर पिघलने से डैम लबालब:पंडोह में रिकार्ड वाटर लेवल; भाखड़ा का जलाशय भी 1578 फीट भरा, 2019 के बाद हाईएस्ट वाटर लेवल*

*हिमालय में ग्लेशियर पिघलने से डैम लबालब:पंडोह में रिकार्ड वाटर लेवल; भाखड़ा का जलाशय भी 1578 फीट भरा, 2019 के बाद हाईएस्ट वाटर लेवल*
पंडोह में रिकार्ड वाटर लेवल; भाखड़ा का जलाशय भी 1578 फीट भरा, 2019 के बाद हाईएस्ट वाटर लेवल
हिमाचल के हिमालय में ग्लेशियर पिघलने के बाद डैम के जलाशय (रेजरवायर) भर गए है। इनका भरना हिमाचल के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लाखों किसानों के लिए अच्छी खबर है।

पंडोह डैम का वाटर लेवल 21 जून को 2936 फीट टच कर चुका है, जबकि इसका डेंजर लेवल 2941 फीट है। पंडोह का जलाशय इस साल 2020 की अपेक्षा 9 फीट अधिक, 2021 की तुलना में 10 फीट तथा 2022 की तुलना में 14 फीट ज्यादा भर गया है।

भाखड़ा बांध का जलाशय भी 21 जून को 1578 फीट तक भर गया है। इस साल का यह रिकार्ड वाटर लेवल है। इससे पहले साल 21 जून 2019 को इसका जलाशय 1605 फीट और जून 2015 में 1600 फीट तक भरा है। साल 2020 की तुलना में इस बार 9 फीट ज्यादा, 2021 की अपेक्षा 54 फीट तथा 2022 की तुलना में 13 फीट अधिक पानी भाखड़ा के जलाशय में भर चुका है। इसका डेंजर लेवल 1681 फीट है।

*पौंग डैम में दो साल का रिकॉर्ड लेवल*
पौंग डैम में भी वाटर लेवल पिछले दो साल में सर्वाधिक लेवल को छू चुका है। 21 जून 2023 को पौंग के जलाशय में डेंजर लेवल 1420 फीट की तुलना में 1330 फीट पानी भर गया है। इससे पहले 21 जून 2020 को 1335 फीट तक इसका वाटर लेवल सर्वाधिक रहा है। साल 2021 में 1288 फीट, 2022 में 1302 फीट पानी भरा था। साल 2021 की तुलना में इस बार 42 फीट अधिक और 2022 की तुलना में 28 फीट ज्यादा पानी जलाशय में भरा है।

*कृषि के लिए नहीं होगी पानी की कमी*
ठीक इसी तरह प्रदेश की अन्य प्रमुख नदियों पर बने डैम में भी जल स्तर बढ़ा है। हिमाचल के पड़ोसी राज्यों में इन दिनों धान की बीजाई चल रही है। ऐसे में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसानों को इसकी बीजाई के लिए पानी की कमी नहीं पड़ेगी। साथ ही हिमाचल और दिल्ली को भी पीने के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा।
*शत-प्रतिशत बिजली उत्पादन शुरू*

नदी-नालों में वाटर लेवल बढ़ने से क्षमता का 100% बिजली उत्पादन भी शुरू हो गया है। पावर कंट्रोलर गगन 2021 और 2022 की अपेक्षा इस बार अप्रैल और मई में भी अच्छा बिजली उत्पादन हुआ है। जून में शत-प्रतिशत शुरू हो गया है।

*अप्रैल के हैवी स्नो-फॉल से मिली संजीवनी*
हिमाचल पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (हिम-कॉस्ट) के स्टेट सेंटर ऑन क्लाइमेट चेंजिज के अनुसार प्रदेश में इस साल विंटर सीजन यानी दिसंबर से फरवरी के बीच नाममात्र बर्फ गिरी है।

राहत की बात यह है कि अप्रैल में हिमाचल में हैवी-स्नोफॉल हुआ। इससे ग्लेशियरों को अच्छी संजीवनी मिली है। इसी का नतीजा है कि इन दिनों नदियों में पर्याप्त पानी है।
June 23, 2023

*हरियाणा में ब्यूरोक्रेट्स की कमी होगी दूर:केंद्र से आईएएस-आईपीएस के 15 पद बढ़ाने की सिफारिश करेगा हरियाणा*

*हरियाणा में ब्यूरोक्रेट्स की कमी होगी दूर:केंद्र से आईएएस-आईपीएस के 15 पद बढ़ाने की सिफारिश करेगा हरियाणा*
केंद्र से आईएएस-आईपीएस के 15 पद बढ़ाने की सिफारिश करेगा हरियाण
हरियाणा में ब्यूरोक्रेट्स की कमी होगी दूर
इसी साल किया जाएगा आईएएस और आईपीएस कैडर पोस्ट का रिव्यू

हरियाणा में इसी साल आईएएस और आईपीएस अफसरों की संख्या बढ़ सकती है। प्रदेश में आईएएस के 11 व आईपीएस के 4 से 5 पद बढ़ सकते हैं। इससे प्रशासनिक व कानून व्यवस्था और बेहतर होगी। इस साल दिसंबर में आईएएस कैडर का रिव्यू होगा, जबकि आईपीएस का कॉडर रिव्यू करीब पौने दो साल से पेंडिंग है। इस मामले में गृह मंत्रालय की ओर से हरियाणा सरकार को कई पत्र भी लिखे गए, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब मंत्रालय से चिट्ठी पहुंची तो आईपीएस कैडर के रिव्यू के लिए तैयारी शुरू की गई है।

इससे ब्यूरोक्रेसी में 15 से ज्यादा अफसर बढ़ जाएंगे। अभी कई अफसरों के पास कई-कई विभागों का जिम्मा है। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय की ओर से हर पांच साल में राज्यों के आईएएस और आईपीएस कैडर का रिव्यू किया जाता है। इसके बाद पद बढ़ाए जाते हैं। प्रदेश में अभी आईएएस कैडर की सीनियर ड्यूटी पोस्ट 117 हैं। इसे बढ़ाकर 128 किया जा सकता है। राज्य सरकार की ओर से 11 पद बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इससे आईएएस की कुल पोस्ट 215 से बढ़कर 226 हो जाएगी।

अभी... आईएएस के 215 पद व आईपीएस के 114 पद स्वीकृत

आईएएस: हरियाणा में आईएएस के कुल 215 पद हैं। इनमें सीनियर ड्यूटी पोस्ट यानी काडर पोस्ट 117 है। जबकि 46 सेंट्रल डेपुटेशन रिजर्व, 29 स्टेट डेपुटेशन रिजर्व, 4 ट्रेनिंग रिजर्व, 9 लीव रिजर्व पोस्ट हैं। इनके अलावा 65 पोस्ट एचसीएस-नॉन एचसीएस के प्रमोशन के लिए रिजर्व हैं।
आईपीएस: राज्य में आईपीएस की कुल 144 पोस्ट हैं। इनमें राज्य में सीनियर ड्यूटी पोस्ट यानी कैडा पोस्ट 79 है, जबकि 31 सेंट्रल डेपुटेशन रिजर्व, 19 स्टेट डेपुटेशन रिजर्व, 3 ट्रेनिंग रिजर्व, 13 लीव रिजर्व पोस्ट हैं। इनके अलावा एचपीएस से प्रमोशन के लिए 43 पोस्ट रिजर्व हैं।

Thursday, June 22, 2023

June 22, 2023

जींद में पंचायती राज JE 20 हजार रुपए लेते गिरफ्तार:ACB की रेड देख साथी को रुपए देकर भगाया; जेई के हाथ लाल

जींद में पंचायती राज JE 20 हजार रुपए लेते गिरफ्तार:ACB की रेड देख साथी को रुपए देकर भगाया; जेई के हाथ लाल
जींद : जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में पंचायती राज के JE (जूनियर इंजीनियर) को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने काबू किया है। बिलों को पास करने की एवज में जेई द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पकड़े गए जेई पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांव किनाना में अंबेडकर भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदार ने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दी शिकायत में बताया कि पंयायती विभाग की तरफ उसे पांच लाख रुपए बकाया रहते हैं। इस राशि के बिल पास करने की एवज में पंचायती विभाग का जेई कृष्ण 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर मनीष कुमार, सब इंस्पेक्टर बलजीत एएसआई जगबीर को भी शामिल किया। राजपत्रित अधिकारी के तौर पर डिप्टी डीईओ रामनिवास को नियुक्त किया गया।
रेडिंग पार्टी ने शिकायतकर्ता ठेकेदार को 500-500 रुपए के 40 नोट हस्ताक्षर करवाकर और पाउडर लगाकर दे दिए। संपर्क साधने पर जेई कृष्ण कुमार ने ठेकदार को जुलाना के बीडीपीओ कार्यालय में बुला लिया। रिश्वत की राशि देते वक्त जेई कृष्ण कुमार को शक हो गया। उसने रिश्वत की राशि दूसरे व्यक्ति को थमा दी, जो वहां से राशि लेकर चलता बना। टीम ने जेई को काबू कर उसके हाथ धुलवाए तो उसके हाथों का रंग लाल हो गया। स्टेट एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पकड़े गए जेई से पूछताछ कर रही है।
June 22, 2023

बीजेपी के साथ मिले हुए हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा : अनुराग ढांडा

*बीजेपी के साथ मिले हुए हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा : अनुराग ढांडा*
*रोहतक, 22 जून* ( संजय तिंरगाधारी ) आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने वीरवार को सोनीपत रोड स्थित पार्टी के जोनल ऑफिस से प्रेस वार्ता की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और बीजेपी की अंदरखाने सेटिंग है। उन्होंने गृह मंत्री अमिट शाह के आरोपों के जवाब में कहा कि वे उनके अच्छे मित्र हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां आपस में मिलकर ड्रामा कर रही हैं। भूपेंद्र हुड्डा जनता को बेवकूफ बनाकर वोट लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अंदरखाने तो यहां तक चर्चा है कि अगर भूपेंद्र हुड्डा को कुछ सीट आ जाती हैं तो वे बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना लेंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसे ही 2019 के चुनाव में जजपा ने भाजपा के खिलाफ वोट मांगा। प्रदेश के लोगों ने उनको 10 सीटें देकर विधानसभा में भेजा। लेकिन जजपा ने प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया और भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए। बिल्कुल वैसी ही तस्वीर दोबारा फिर उभर रही है। प्रदेश के लोगों को शक है कि जिस तरीके से भूपेंद्र हुड्डा व्यवहार कर रहे हैं। वो अंदर ही अंदर कही भाजपा से तो नहीं मिले हुए। अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी को थ्री डी की संज्ञा दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग इस बात को नहीं भूले हैं कि जब सोनिया गांधी एक तरफ खड़ी रह गई और भूपेंद्र हुड्डा पीएम मोदी से बातचीत करते नजर आए। लोगों को ये शक है यदि इनकी 8-10 सीटें आ गई तो कहीं ये भाजपा के साथ न चले जाएं। उन्होंने कहा क्या भूपेंद्र हुड्डा की भ्रष्टाचार की फाइलें भाजपा के पास हैं, जिस वजह से भूपेंद्र हुड्डा भाजपा और पीएम मोदी पर सीधे तौर पर निशाना साधने से बचते हैं। पहले अमित शाह ने कांग्रेस को थ्री डी कहा, फिर भूपेंद्र हुड्डा ने अमित शाह को मित्र बताया। इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा को फोर डी कहा। अनुराग ढांडा ने कहा कि ये थ्री डी और फोर डी का मामला नहीं है। इन दोनों पार्टियों का एक कोमन डी है जोकि ड्रामा है। ये दोनों पार्टियां ड्रामा कर रही हैं। ये एक दूसरे के खिलाफ मुलभूत मुद्दों पर बात नहीं करते हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग इस बात को नहीं भूले हैं कि जब सोनिया गांधी एक तरफ खड़ी रह गई और भूपेंद्र हुड्डा पीएम मोदी से बातचीत करते नजर आए। लोगों को ये शक है यदि इनकी 8-10 सीटें आ गई तो कहीं ये भाजपा के साथ न चले जाएं। उन्होंने कहा क्या भूपेंद्र हुड्डा की भ्रष्टाचार की फाइलें भाजपा के पास हैं, जिस वजह से भूपेंद्र हुड्डा भाजपा और पीएम मोदी पर सीधे तौर पर निशाना साधने से बचते हैं। और अमित के थ्री डी वाले बयान पर उनको अपना मित्र बताते हैं। अनुराग ढांडा ने कहा कि ना ये थ्री डी और फोर डी का मामला नहीं है। इन दोनों पार्टियों का एक कोमन डी है वो है ड्रामा। ये दोनों पार्टियां ड्रामा कर रही हैं। ये एक दूसरे के खिलाफ मुलभूत मुद्दों पर बात नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि गांधी कैंप में लोगों के घर तोड़कर एलिवेटेड ट्रैक बनाया गया। विकास के लिए आम लोगों को बेघर करके और बदले में उनको मकान न दें तो ये सरासर अत्याचार है। लेकिन भूपेंद्र हुड्डा वहां जाते हैं और घडियाली आंसू बहाते हैं। भूपेंद्र हुड्डा ने 10 साल प्रदेश में राज किया, रोहतक ने ही उनको उस पोजिशन तक पहुंचाया था, अगर वे चाहते तो जो इनका इनिशियल प्लान उसको फोलो करके इस ट्रैक को बाईपास ले जाया जा सकता था। भाजपा भी इनसे दो कदम आगे है उन्होंने जब एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया तो लोगों से वादा किया था कि उनको बदले में मकान औद दुकानें दी जाएंगी। लेकिन आज अपने वादों से मुकर रही है। गांधी कैंप में 100 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। आम आदमी पार्टी गांधी कैंप के लोगों के लिए जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग करती है। 
उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों का चेहरा देखिये एक पार्टी जो अपने समय में वो काम कर सकती थी जिससे लोगों के घर बच जाते वो काम नहीं किया। दूसरी पार्टी जिसने लोगों को इसके बदले मकान और दुकान देने का वादा किया लेकिन नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ये लोग ड्रामा कर रहे हैं। लोगों की समस्याओं से इनको कोई मतलब नहीं है। दोनों एक ही पैमाने पर काम करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आज रोजगार के लिए युवा भारतीय जनता पार्टी के राज में परेशान हैं तो भूपेंद्र हुड्डा ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उनके राज में भी रोजगार के लिए त्राहि त्राहि थी। अपने खास की पर्ची के जरिए रोजगार देने में भूपेंद्र हुड्डा बदनाम थे। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां राजनीतिक ड्रामा कर जनता को बेवकूफ बना रही हैं। हरियाणा को आम आदमी पार्टी के रूप में एक नए विकल्प की जरूरत है। वहीं उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में अध्यादेश लाकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इसके खिलाफ पूरे देश की जनता और विपक्षी दलों को एकजुट होना होगा।इस मौके पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र हुड्डा, लोकसभा उपाध्यक्ष महेश शर्मा, अशोक काजल, पंकज शर्मा, किसान विंग से करण सिंह धनखड़, प्रदेश सह सचिव अनिल रंगा, जसवंत अंबेडकर, संदीप मलिक, सुनील गुप्ता और अमित मदेरणा मौजूद रहे।
June 22, 2023

*हैफेड ने अब तक खरीदी 12714.59 मीट्रिक सूरजमुखी*

*हैफेड ने अब तक खरीदी 12714.59 मीट्रिक सूरजमुखी*
डीसी शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले की 6 मंडियों में सूरजमुखी की खरीद का कार्य चल रहा है। इन मंडियों में हैफेड एजेंसी द्वारा फसल खरीद का कार्य किया जा रहा है और हैफेड द्वारा 20 जून को 6 मंडियों से 1972.11 मीट्रिक टन सूरजमुखी की फसल की खरीद का कार्य पूरा किया है। अब तक हैफेड ने 12714.59 मीट्रिक टन सूरजमुखी की फसल खरीद ली है।
June 22, 2023

*हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन*

*हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने डीसी को सौंपा।*
हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
बोले-मांगें पूरी नहीं हुई तो तेज होगा आंदोलन, डीसी ने दिया आश्वासन
आल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन सब अर्बन सब डिवीजन नंबर एक के कर्मचारियों ने 17वें दिन अपनी मांगों के लिए रोष गेट मीटिंग की। उसके बाद प्रदर्शन करते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपा। डीसी ने आश्वासन दिया िक ज्ञापन में दी गई मांग जायज है। इनका समाधान जल्दी से जल्दी करवाया जाएगा। प्रदर्शन की अध्यक्षता सतबीर सैनी ने की और संचालन नरेश शर्मा ने किया।

सर्कल सचिव सुरेश शर्मा, जिला सर्व कर्मचारी संघ सचिव रामपाल शर्मा, यूनिट सचिव अमरदीप सिंह, यूनिट कैशियर सुशील शर्मा, यूनिट उप प्रधान सुरेंद्र पहलवान, सुखदेव सिंह, ओमप्रकाश सैनी, प्रदीप कुमार, सतीश शर्मा, अजय कौशिक, रामकुमार शर्मा ने कहा कि उनकी मांगों का जल्द हल नहीं किया गया तो यूनियन आंदोलन को तेज करेगी।

मुख्य मांगें: आफिस में कार्यरत टेक्निकल कर्मचारियों को फील्ड में लगाया जाए या सारे टेक्निकल लाभ काट कर क्लर्क कैडर किया जाए। 33केवी सब स्टेशन पर यार्ड स्टिक अनुसार स्टाफ लगाया जाए। कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा /आफिस से निकालने की धमकी देना बंद किया जाए।

कॉन्ट्रैक्ट के कर्मचारियों का 3 महीने का वेतन जारी किया जाए। अन्य मांगें यूनियन से टेबल पर बातचीत कर हल की जाएं। अन्यथा यूनियन एक निर्णायक आंदोलन करेगी। ऐसे में कोई औद्योगिक शांति भंग होगी तो सारी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।
June 22, 2023

*डिपो में गेहूं का स्टॉक कम मिला, केस दर्ज*

*डिपो में गेहूं का स्टॉक कम मिला, केस दर्ज।*
इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अभयपुर गांव के डिपो धारक द्वारा गड़बड़ी करने की सूचना मिलने पर सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने छापा मारा। इस दौरान अभयपुर के डिपोधारक संतोष कुमार का स्टॉक मैच नहीं हुआ। करीब 20 क्विंटल गेहूं मौके पर कम मिला। इसके बाद फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के अधिकारी को मौके पर बुलाया गया। अधिकारी ने रिकॉर्ड के मुताबिक डिपो धारक के स्टॉक का मिलान किया।

स्टॉक में गेहूं का मिलान नहीं मिलने के बाद फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर प्रवीण कौर की शिकायत पर डिपो धारक के खिलाफ कमोडिटी एक्ट और धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

बता दें कि सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को सूचना मिली थी कि अभयपुर के डिपोधारक संजय जयसवाल और संतोष कुमार सरकारी अनाज मार्केट में ज्यादा कीमतों पर बेच रहे हैं। संतोष कुमार का स्टॉक रिकॉर्ड से नहीं मिला, जिस वजह से ये कार्रवाई की गई।
June 22, 2023

*फड़ी वाले तय जगह पर नहीं बैठ रहे तो अलॉटमेंट रद हो*

*फड़ी वाले तय जगह पर नहीं बैठ रहे तो अलॉटमेंट रद हो*
पंचकूला में प्रशासन द्वारा सर्वे के आधार पर करीब 3800 रेहड़ी फड़ी वालों का पुनर्वास करने की योजना थी। प्रशासन व निगम के अधिकारियों से मांग की गई है कि जिन रेहड़ी फड़ी वालों ने वेंडिंग जोन में प्रशासन द्वारा अलॉट की गई जगह पर कब्जा नहीं लिया है, उनकी अलॉटमेंट कैंसिल कर दूसरे रेहड़ी वालों को जगह अलॉट की जाए।हरियाणा भाजपा के सह मीडिया प्रभारी संजय आहूजा ने कहा कि शहर में वेंडिंग जोन बनाकर पंचकूला के एड्रेस वाले आधार कार्ड धारकों को ही वरीयता दी गई जिसके कारण दूसरे राज्यों से पंचकूला में आए लोगों को विवशता पूर्ण सड़कों पर रेहड़ी व फड़ी लगानी पड़ रही है।
June 22, 2023

*रॉन्ग साइड कट बंद करवाएगी पुलिस*

*रॉन्ग साइड कट बंद करवाएगी पुलिस*
शहर में रॉन्ग साइड कट का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पंचकूला ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के रॉन्ग साइट कट को चिन्हित किया जा रहा है, ताकि उन कट के आसपास पुलिसकर्मियों को मुस्तैद कर नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

इसके अलावा नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन रॉन्ग साइड कट को बंद करवाया जाएगा, ताकि हादसों को कुछ हद तक कंट्रोल किया जा सके।

एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रॉन्ग साइड कट का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ हम लगातार कार्रवाई कर उनका चालान कर रहे हैं। शहर में जितने भी रॉन्ग साइड कट हैं उन्हें चिन्हित कर वहां पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
June 22, 2023

*रेशम कीट पालन करने के लिए सरकारी नर्सरी या वन विभाग के क्षेत्र से शहतूत का पत्ता ले सकते हैं*

*रेशम कीट पालन करने के लिए सरकारी नर्सरी या वन विभाग के क्षेत्र से शहतूत का पत्ता ले सकते हैं*
रेशम कीट पालन करने के लिए सरकारी नर्सरी या वन विभाग के क्षेत्र से शहतूत का पत्ता ले सकते हैं|
किसानों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न किस्मों पर अनुदान देने का प्रावधान रखा गया है। जिसमें जिला पंचकूला, मोरनी, अंबाला व यमुनानगर के शिवालिक क्षेत्र में रेशम कीट पालन करने वाले किसानों को 90% अनुदान देने का भी प्रावधान रखा गया है।

राज्य रेशम अधिकारी डॉ दिलबाग सिंह ने मोरनी में जानकारी देते हुए बताया कि रेशम कीट पालन करने वाले किसानों को 1 एकड़ पर 300 पौधे रोपित करने पर 12,600 रुपए, अगले वर्ष उनकी मेंटेनेंस पर 4050 रुपए , 50 डीएफएल कीट पालन हेतु वेयरिंग हाउस साइज 15x10 स्क्वेयर फीट पर 78750 रुपए, शो डीएफएल कीट पालन करने वाले किसान को ओर रिंग हाउस साइज 20x15 स्क्वायर फीट पर 156600 रुपए, 50 डीएलएफ कीट पालन करने पर 36000 रुपए, कीट ग्रह के शुद्धिकरण के लिए 2250 रुपए, किसान नर्सरी पर 135000 रुपए अनुदान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसान अपने खेत के चारों ओर शहतूत का पौधरोपण अधिकतम 2 एकड़ के लिए 600 पौधे रोपित कर सकते हैं । इसी प्रकार किसान 100 डीएफएल कीट पालन करने के लिए दो यूनिट रेयरिंग एप्लायंसेज पर 72000 रुपए अनुदान पा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति के भूमिहीन किसानों को रेरिंग अप्लायंसेज, रेटिंग हाउस, कीट ग्रह के शुद्धिकरण व पांच दिवसीय ट्रेनिंग एक्स्पोजर विजिट करवाने का प्रावधान है । भूमिहीन किसान रेशम कीट पालन करने के लिए राज के नर्सरी अपने नजदीक लगते वन विभाग के क्षेत्र से शहतूत का पत्ता प्राप्त करके इस कार्य को अपनाकर अपनी अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं ।

केंद्रीय रेशम बोर्ड भारत सरकार द्वारा रेशम कीट पालन करने के लिए किसान महिला या पुरुष को पांच दिवसीय ट्रेनिंग व एक्स्पोजर विजिट करवाने पर 100% अनुदान राशि खर्च करने का प्रावधान रखा गया है 
राज्य अधिकारी दिलबाग सिंह द्वारा ये भी बताया गया कि रेशम कीट पालन करने वाले किसानों को किसान नर्सरी वेयरिंग हाउस पर अनुदान प्राप्त कर करने के लिए विभागीय ट्रेनिंग का होना आवश्यक है। कोई भी किसान जिसके पास पूर्ण पौधरोपण रेलिंग एप्लायंसेज उपलब्ध हों तथा दो-तीन वर्षों से रेशम कीट पालन का कार्य कर रहे हो ये लाभ ले सकता है । इसके लिए किसान अपने आवेदन पत्र के साथ राज्य के रेशम अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
June 22, 2023

*बिजली का संकट:गर्मी बढ़ते ही फॉल्ट बढ़े, दिन में कई बार बिजली गुल, डीई बोले- चोरी नहीं रुक रही*

*बिजली का संकट:गर्मी बढ़ते ही फॉल्ट बढ़े, दिन में कई बार बिजली गुल, डीई बोले- चोरी नहीं रुक रही*
गर्मी बढ़ते ही फॉल्ट बढ़े, दिन में कई बार बिजली गुल, डीई बोले- चोरी नहीं रुक रही|
लोड अधिक होने के कारण बिजली के खंभे पर जलता बॉक्स।
पारा चढ़ते ही डीपी पर बढ़ने लगा लोड, टूटने लगे डीओ और केबल, मेंटनेंस की वजह से कटौती
गर्मी के मौसम में जैसे- जैसे तापमापी का पारा ऊपर चढ़ रहा है, वैसे- वैसे शहर में बिजली का संकट गहराने लगा है। दिन में कई बार पावर कट के हालात बनने से लोग बेहाल होने लगे हैं। इस प्रकार के हालात डीपी पर लोड बढ़ने के कारण बन रहे हैं। इससे कभी केबल टूट रही हैं तो कभी डीओ जल रहे हैं। इनके मेंटेनेंस के लिए दिन में कई बार पावर कट हो रहा है। इसके पीेछे बिजली कंपनी के अधिकारियों का तर्क है कि लोग चोरी से एसी का प्रयोग कर रहे हैं इस कारण ऐसे हालात बन रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि ऐसे लोगों पर बिजली कंपनी के कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।

यहां बता दें सप्ताह भर से शहर के कई इलाकाें में न केवल दिन बल्कि रात में भी बिजली गुल हो रही है। 10- 20 मिनट तक के लिए बिजली गुल होने की गिनती ही नहीं है। समस्या तब बढ़ जाती है जब यह कभी घंटे भर तो कभी दो घंटे लिए गुल हो जाती है। शहर के बीटीआई रोड सब स्टेशन से निकले आर्य नगर फीडर से संबद्ध इलाके हाउसिंग कॉलोनी, नयापुरा, वनखंडेश्वर रोड पर तीन दिन से जबरदस्त बिजली संकट चल रहा है।

सोमवार को आठ बार पावर कट हुआ। जबकि मंगलवार को पहले सुबह से शाम तक और इसके बाद रात में तीन- चार बार बिजली आने जाने की स्थिति रही। आज भी सुबह से शाम को 6 बजे तक पांच बार बिजली गुल हुई। इसी प्रकार वॉटर वर्क्स इलाका जहां बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के ऑफिस हैं उस इलाके में भी इसी प्रकार के हालात चल रहे हैं। कमोवेश इस प्रकार की स्थिति शहर के अधिकांश इलाकों में है।

शहर में 39 हजार मकान और बिजली कनेक्शन 30 हजार: जीवन के लिए जितनी जरूरत ऑक्सीजन की है उतनी ही वर्तमान समय में बिजली की हो गई है। लेकिन शहर में बिजली के कनेक्शन 30 हजार के करीब है जबकि भवनों की संख्या 39 हजार के आसपास है। इस प्रकार 9 हजार घरों में मुफ्त में बिजली का उपभोग हो रहा है। इस बात से बिजली कंपनी के अधिकारी भी वाकिफ है। लेकिन इस चोरी को रोक पाने में असफल साबित हो रहे हैं।

महामारी में चिकित्सकों की सलाह भी नहीं मान रहे लोग
कोरोना काल में चिकित्सा विशेषज्ञ एसी का प्रयोग न करने की सलाह दे रहे हैं। इसके बाद भी लोग धड़ाधड़ एसी लगवाते जा रहे हैं। जबकि बिजली का भुगतान कम लोग करते हैं। जब मुफ्त में एसी की सुविधा मिल रही हो तो लोग कूलर के बजाए एसी खरीद रहे हैं। बगैर कनेक्शन बिजली का उपभोग करने वाले तो खाना पकाने के लिए हीटर का प्रयोग करने में भी नहीं हिचकिचा रहे हैं।

एक एसी 6 घंटे रोज चलने से महीने का 2880 का बिल, यहां लोग भरते नहीं
डेढ़ टन का एसी 6 घंटे रोज चले तो 12 यूनिट प्रतिदिन बिजली की खपत होगी। इस प्रकार 30 दिन में 360 यूनिट बिजली खर्च होगी। इसका बिल करीब 2880 रुपए का होगा। जबकि कई घरों में तीन- चार तक एसी लगे हुए हैं। इनमें बिजली की खपत बढ़ने से डीपी और केबल पर लोड बढ़ रहा है। कंपनी के लोगों की मानें तो शहर में 50 फीसदी लोग सिंगल फेज कनेक्शन पर दो से तीन एसी का उपयोग कर रहे हैं ।
5 घंटे चले अभियान में 60 कनेक्शन काटे, चोरी के 20 प्रकरण बनाए
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में शुरू की गई मुहिम में बुधवार को नबादा बाग में 5 घंटे में 12 लाख 38 हजार रुपए बकाया होने से 60 कनेक्शन काटे गए। जबकि बिजली चोरी के 20 प्रकरण भी बनाए गए। कार्रवाई में सात लाख रुपए बकाया राशि की वसूली भी की गई। कार्रवाई में सहायक कलेक्टर विवेक केवी, डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा, डीई शुभम कुमार शामिल थे।
June 22, 2023

*लापरवाही:गारंटी पीरियड में पीसीसी सड़क मरम्मत नहीं करा रहा ठेकेदार*

*लापरवाही:गारंटी पीरियड में पीसीसी सड़क मरम्मत नहीं करा रहा ठेकेदार*
हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचाने का सरकार का दावा जिले के ग्रामीण कार्य विभाग के लिए लूट का जरिया बन गया है। यही कारण है कि सुपौल-सिंहेश्वर पथ में हरदी दुर्गास्थान से पश्चिम कोरियानी टोला के समीप टीओ-4 से मुसहरी टोला जाने वाली पीसीसी सड़क निर्माण के 4 साल के अंदर ही जगह-जगह सड़क टूट गई है। लोगों का कहना है कि एक साल पूर्व ही सड़क जर्जर हो गई, लेकिन अभी तक संवेदक द्वारा एक बार भी मेंटनेंस का काम नहीं किया गया है। मालूम हो कि ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल सुपौल द्वारा ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना के तहत सड़क बनवाने का कार्य किया गया। सड़क के निर्माण के समय संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया।

यही कारण है कि तीन साल के अंदर सड़क जर्जर हो गई है। बड़ी बात यह है कि सड़क के मेंटनेंस की अवधि अभी बाकी है, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क की मरम्मती सिर्फ कागजों पर ही कर रहे हैं। कराई जाएगी मरम्मत ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता धनिक लाल मंडल ने पहले तो यह मानने से ही इंकार कर दिया कि मेंटनेंस नहीं किया गया है। फिर सड़क का नाम बताने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मरम्मत कराने की बात कही।

34.90 लाख की लागत से बनाई गई थी पीसीसी सड़क, रखरखाव के लिए ठेकेदार को मिले थे पैसे
सुपौल-सिंहेश्वर पथ में हरदी दुर्गास्थान से पश्चिम कोरियानी टोला के समीप टीओ-4 से मुसहरी टोला जाने वाली पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य 8 नवंबर 2017 को शुरू की गई थी। निर्माण स्थल पर लगे बोर्ड के अनुसार संवेदक सुगंधा देवी द्वारा 7 नवंबर 2018 में कार्य को पूर्ण किया गया। 0.515 किमी लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण 34 लाख 90 हजार 904 रुपये की लागत से कराया गया। उक्त सड़क के पांच साल तक रखरखाव के लिए संवे दक को विभाग द्वारा राशि भी दी गई है।

नियमानुसार वर्ष 7 नवंबर 2023 तक उक्त राेड के रखरखाव की जिम्मेदारी संवेदक की है, लेकिन राेड बनने के तीन साल बाद ही जगह-जगह टूट गई है। विभाग के अधिकारियों ने न तो राेड की मरम्मत कराई और न ही संवेदक के विरुद्ध आजतक कोई कार्रवाई की। इससे तो यही लगता है कि सड़कों की दुर्दशा के लिए अधिकारी भी जिम्मेदार हैं, क्योंकि जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से ही भ्रष्टाचार हो रहा है। गुणवत्ता जांच के नाम पर सिर्फ दिखावा होता है और मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई की जाती है।

Wednesday, June 21, 2023

June 21, 2023

*बृजभूषण से विवाद के बीच विनेश का बड़ा फैसला:बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज खेलेंगी; एडहॉक कमेटी ने दी मंजूरी, प्रैक्टिस शुरू की*

*बृजभूषण से विवाद के बीच विनेश का बड़ा फैसला:बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज खेलेंगी; एडहॉक कमेटी ने दी मंजूरी, प्रैक्टिस शुरू की*
पहलवान विनेश फोगाट।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और रेसलर्स के बीच चल रहे विवाद में विनेश फोगाट ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। विनेश फोगाट अगले महीने बुडापेस्ट में पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

बुडापेस्ट इवेंट कुश्ती साल की चौथी और आखिरी रैंकिंग सीरीज है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडहॉक कमेटी और सरकार के अधिकारियों के बीच मंगलवार को हुई बैठक में उनके नाम को मंजूरी दी गई। जिससे 10 महीने बाद विनेश की वापसी होगी।

पिछले हफ्ते किया था विनेश ने अनुरोध: बाजवा
एडहॉक कमेटी के प्रमुख भूपेंद्र सिंह बाजवा ने कहा पिछले हफ्ते विनेश ने हमसे बुडापेस्ट इवेंट में जाने का अनुरोध किया था। क्योंकि वह धीरे-धीरे प्रतियोगिताओं में वापसी करना चाहती हैं। हम हमेशा सहमत थे और इसलिए हमने UWW (विश्व निकाय) से अनुरोध किया कि एंट्री भेजने की समय सीमा एक सप्ताह बढ़ा दी जाए। फिर समय सीमा को 20 जून तक बढ़ा दिया गया।
13-16 जुलाई के आयोजन के लिए उनके कोच और फिजियोथेरेपिस्ट के नामों को भी मंजूरी दे दी गई है। “हमने उनके साथ जाने के लिए सुदेश (कोच) और (फिजियो) अश्विनी पाटिल के नामों को मंजूरी दे दी है। उन नामों का सुझाव विनेश ने दिया था।”

उधर, भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण और रेसलर्स विवाद में पहलवान साक्षी मलिक और बबीता फोगाट आमने-सामने हो गई हैं। बबीता फोगाट ने जमकर साक्षी मलिक को फटकार लगाई। बबीता ने साक्षी को चुनौती दी कि राजनीतिक करनी है तो खुलकर मैदान में आइए। आपकी बातें सुनकर मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप पहलवान के पक्ष में हैं या कांग्रेस प्रवक्ता के तौर पर बयान दे रही हैं।

बबीता ने फिर दोहराया कि परमिशन लेटर पर मेरे साइन नहीं हैं। बबीता का ये बयान साक्षी के उस दावे पर आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बबीता फोगाट ने उन्हें धरना देने को मोटिवेट किया। उन्हें धरना देने की परमिशन तक दिलाई।

बबीता फोगाट की अहम बातें
1. कांग्रेस ने सफाई नहीं दी तो साक्षी क्यों दे रही
दीपेंद्र हुड्डा का नाम लेकर हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं तो मैं कहूंगी कि साक्षी बहन, आज तक न तो किसी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने उसके ऊपर बयान दिया है और न ही पार्टी के किसी नेता ने अपने बचाव में बयान दिया है। बावजूद इसके आप उनको काउंटर करने के लिए हर आदमी को जवाब क्यों दे रहे हैं?।

2. दीपेंद्र हुड्‌डा पर भी महिला पहलवानों की सुध न लेने के आरोप
दीपेंद्र हुड्डा जी, तब आप कहां थे, जब 2012 से लगातार हरियाणा कुश्ती संघ के 10 साल तक अध्यक्ष के पद पर बैठे रहे। क्या कभी आपने महिला पहलवानों की सुध ली?। क्या आपने कभी उनके दुख-दर्द और तकलीफ को जानने की कोशिश की? क्या आपने कभी इन बातों का संज्ञान लेने की कोशिश की? लेकिन साक्षी बहन इस धरने को लीड कर रही थी, वह कांग्रेस की कठपुतली की तरह काम कर रही थी। उनका पूरा नियंत्रण धरने पर बैठे लोगों पर था।

3. खाप पंचायतों के चाचा-ताऊ का इस्तेमाल कर रहे
एक भारतीय होने और एक पहलवान होने के नाते मेरा भी खून खौल रहा था, लेकिन साक्षी वीडियो में बचकानी बातें कर रही थी, कितना भोला बनने की कोशिश कर रही थी। अब सब कुछ वह दूसरों के कंधों पर डाल कर खुद पाक-साफ होना चाहती है। कितना शातिर दिमाग है साक्षी बहन आपका।

खाप पंचायतों के चाचा-ताऊ, जो मेरे भी चाचा-ताऊ है। उनके विरोध में होना तो सपने में भी नहीं सोच सकती और मैं इसी समाज का हिस्सा हूं। अब इनको इस्तेमाल करके इनको बौना मत कीजिए, यह सबसे बड़ा पाप है।

4. सच्चाई की जीत होगी, गलत को सजा मिलेगी
हां बहन, यह जगजाहिर हो चुका है कि आप कांग्रेस का हिस्सा बन चुकी हो और सबके सामने आकर क्यों नहीं बोलती। अगर किसी भी मेरी बहन के साथ गलत हुआ, तो मैं उनके साथ हूं, साथ रहूंगी। उनके लिए अगर मुझे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े, तो वह भी देने के लिए मैं तैयार हूं, लेकिन बहन न्याय प्रक्रिया पर मुझे पूरा विश्वास है।

गलत को सजा मिलेगी और सच्चाई की जीत होगी। जल्दी ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा। अंत में मैं एक और बात कहना चाहूंगी, जो लोग मुझ पर राजनीतिक आरोप लगा रहे हैं, उनको कहना चाहती हूं कि मैं भारतीय जनता पार्टी की सच्ची सिपाही और कर्मठ कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगी।
June 21, 2023

हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कनाडा में बैठे गोल्डी बरार ने भेजा वॉइस नोट; दिल्ली पुलिस से की शिकायत

हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कनाडा में बैठे गोल्डी बरार ने भेजा वॉइस नोट; दिल्ली पुलिस से की शिकायत
नई दिल्ली :  सिंगर और रैपर हनी सिंह को जान से माने की धमकी मिली है। हनी सिंह ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। उन्होंने शिकायत में बताया कि उन्हें कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार से धमकी दी गई है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, हनी सिंह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी से मुलाकात की। रैपर और सिंगर हनी सिंह को कनाडा में बैठे हुए गैंगस्टर गोल्डी बरार ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है।
*दिल्ली पुलिस से मांगी सुरक्षा*

हनी सिंह के ऑफिस की तरफ से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शिकायत दी गई है। स्पेशल सेल वॉइस नोट की जांच करते हुए आगे की तफ्तीश कर रही है। हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
*क्या बोले हनी सिंह?*

हनी सिंह ने बताया कि जब मेरे मैनेजर को मुझे जान से मारने की धमकी का कॉल आया था तो उस समय मैं अमेरिका में था। मैने पुलिस आयुक्त से को शिकायत दी है और वो मामले की जांच करेंगे। मुझे लगता है स्पेशल सेल मामले की जांच करेगी। मैने उन्हें पूरी सूचना और सबूत दे दिए हैं।
*सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का है मुख्य आरोपी*

गोल्डी बरार पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है और फिलहाल फरार है। उसने इससे पहले बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। उसने इसी साल मार्च में ईमेल भेजकर सलमान खान को धमकी दी थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी।
June 21, 2023

*ITI में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून, इस कॉलेज में सीटों से कम आए आवेदन*

*ITI में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून, इस कॉलेज में सीटों से कम आए आवेदन*
अंबाला : हरियाणा के सभी राजकीय एवं निजी आईटीआई कॉलेजों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून है। आईटीआई में करने के इच्छुक छात्रों के लिए सिर्फ दो का और मौका है। वहीं बता दें कि राजकीय आईटीआई अंबाला शहर में 1164 सीटे हैं, जिसके लिए 5770 आवेदन आ चुके हैं। राजकीय आईटीआई महिला अंबाला शहर में 552 सीट के लिए करीब 450 आवेदन आए हैं। राजकीय आईटीआई अंबाला शहर में 32 ट्रेडों के 76 यूनिटों में दाखिला किया जाएगा।
June 21, 2023

मानसून आने से पहले ही खुल गई खट्टर सरकार के दावों की पोल: डॉ. अशोक तंवर

*मानसून आने से पहले ही खुल गई खट्टर सरकार के दावों की पोल: डॉ. अशोक तंवर*
*चंडीगढ़, 21 जून* आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने बुधवार को एक बयान जारी कर प्रदेश सरकार की मानसून से पहले की तैयारियों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून की तैयारियों को लेकर खट्टर सरकार के कोई प्रबंध नहीं हैं। देश और प्रदेश में जुलाई के प्रथम सप्ताह में मॉनसून सक्रिय होने में कुछ दिन बचे हैं, लेकिन प्रदेश में हालात नहीं सुधर रहे हैं। एक ही बारिश में गुरुग्राम, जींद, सिरसा, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी, कैथल, यमुनानगर से लेकर हर जिले में हालात बद से बदतर हो जाते हैं।
पूरे प्रदेश के हालात ऐसे हैं कि एक बारिश में सड़कें तालाब बन जाती हैं। प्रदेश के ये हालात खट्टर सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि एक ही बारिश में प्रदेश के हर शहर में ओवरफ्लो सीवर खट्टर सरकार की पोल खोल रहे हैं। गुरुग्राम में पिछले दिनों बारिश से सड़कें तालाब बन गई। प्रदेश की सबसे ज्यादा बजट वाले शहर के हालात भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे शहर में भी जल भराव हो जाता है, इसके लिए जिम्मेदार कौन है।
उन्होंने बताया कि रोहतक में 51 ड्रेनों सफाई का कार्य अभी तक नहीं हुआ। प्रशासन 30 जून तक इनकी सफाई का कार्य निपटाने का दावा कर रहा है, लेकिन हालातों को देखकर नहीं लगता कि यह काम सिरे चढ़ पाएगा। बाकी ड्रेनों का काम भी सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गया है। वहीं जींद में 25 ड्रेनों की सफाई के लिए 65 लाख का बजट निर्धारित किया था। प्रशासन का दावा था कि 15 जून तक सफाई का काम पूरा कर देगा, लेकिन अभी तक ड्रेनों की सफाई नहीं हुई। इसी तरह करनाल, मधुबन, घरौंडा, तरावड़ी और नीलोखेड़ी में कई सालों से नाले बंद पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि सिरसा के बाजारों में पाइप नहीं डाली जा सकी और नालों की भी सफाई नहीं हुई। बारिश होने पर 20 से ज्यादा इलाकों में पानी भर जाता है और सीवरेज ओवरफ्लो हो जाते हैं। इसके अलावा एनओसी नहीं मिलने से स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट अधर में लटका है व पंपिंग स्टेशन पर मोटरें भी नहीं लगी। ऐसे ही हालात कुरुक्षेत्र में बने हुए हैं पिछले साल जिन स्थानों पर जल भराव मुसीबत बना, नाला निर्माण और निकासी के प्रबंध करने के बाद आज भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हर साल मानसून की तैयारियों का ढिंढोरा पीटने वाली खट्टर सरकार प्रदेश को इस जल भराव के संकट से कब निजात दिलाएगी या यूंही तैयारियों का दिखावा करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में दो दिन से हो रही बरसात से हुए जल भराव ने सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। पानी निकासी के कोई प्रबंध नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने प्रदेश की जनता को राम भरोसे छोड़ रखा है। प्रदेश में थोड़ी सी बारिश होते ही लोगों का सड़कों पर निकलना मुस्किल हो जाता है। इसके अलावा मानसून के दिनों में बिजली के अघोषित कट लगने लग जाते हैं। जिससे प्रदेश में बिजली व्यवस्था बिगड़ जाती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों का पैसा भ्रष्टाचार में जा रहा है प्रदेश के लोगों के पास ना स्कूल अच्छे, ना हॉस्पिटल और ना सड़कें अच्छी। खट्टर सरकार 9 साल से प्रदेश के लोगों को लूटने का काम किया है।