Breaking

Saturday, April 16, 2022

April 16, 2022

SP का दावा- जश की हत्या साइको किलिंग:CID देख रही थी अंजलि, मर्डर का सीन देखते-देखते दबा दिया गला, न रंजिश था न कोई विवाद

SP का दावा- जश की हत्या साइको किलिंग:CID देख रही थी अंजलि, मर्डर का सीन देखते-देखते दबा दिया गला, न रंजिश था न कोई विवाद

करनाल : जश हत्याकांड को SP गंगाराम पूनिया ने साइको किलिंग बताया है। मामले को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में SP पूनिया ने दावा किया है कि अंजलि के पास जश को मारने की कोई वजह नहीं थी। अंजलि ने उसे न किसी रंजिश में मारा, न ही कोई विवाद था।

SP करनाल ने कहा कि अंजलि CID धारावाहिक देख रही थी। सीरियल में मर्डर का सीन आया और उसे देखते-देखते ही अंजलि ने चार्जर के तार से जश का गला दबा दिया। अंजलि ने एक बार वायर ढीला भी किया और उस समय जश ठीक था। इसके बाद वह डर गई कि घर जाकर जश घटना के बारे में परिजनों को बताएगा तो उसका क्या होगा। इस डर में ही अंजलि ने दोबारा जश का गला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी।
*अंजलि के साइको होने की स्थिति की जांच करेंगे चिकित्सक*

एसपी ने बताया कि अंजलि का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया गया था, जिनकी रिपोर्ट मिली हैं। संबंधित अस्पतालों में भी अंजलि के बारे में पूछताछ की गई। कल्पना चावला अस्पताल के बोर्ड से भी जांच करवाई गई है। पुराने मेडिकल के इतिहास व बार-बार गुस्सा आना ही अंजलि को साइको बनाता है। बोर्ड ने कहा कि विस्तृत रिपोर्ट के लिए कई दिनों तक अंजलि को निगरानी में रखना होगा। इसके बार डिटेल रिपोर्ट मिलेगी। जेल सुपरिंटेंडेंट को भी इस बारे में अवगत करवाया जाएगा। जश के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई। सीडी मौजूद है। सिर के आसपास सूजन मिली है। सिर्फ गले पर तार से दबाने का निशान पाया गया। इसके अलावा कोई निशान नहीं मिला। न ही जश को कोई ड्रग या नशीला पदार्थ नहीं दिया गया।
*बैग, बेड की चादर, जश की चप्पल, मोबाइल चार्जर वायर बरामद*

एसपी पुनिया के अनुसार, पुलिस की जांच में सामने आया कि 5 अप्रैल को अंजलि के घर पर जश व उसकी बहन खेलने आई थी। उसने जश को खेलने के लिए मोबाइल दे दिया। खेलने के लिए मोबाइल न मिलने के कारण जश की बहन वहां से चली गई। टीवी चला रहा था, CID धारावाहिक आ रहा था, जिसे अंजलि देख रही थी। उसमें मर्डर का सीन आया, जिसे देखते-देखते उसने वारदात अंजाम दे दी। पुलिस ने बेड की लकड़ी के टुकड़े के सैंपल की रिपोर्ट ली है, जिस पर मानव ब्लड लगा मिला। बेड की चादर बरामद की। जिस बैग में शव डाला गया, उसे बरामद किया। उसकी जांच रिपोर्ट भी मानव खून ही बता रही है। अंजली ने जश की चप्पल, मोबाइल वायर बरामद करवाई है। इस बरामदगी की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

*किसी को बचाना या फंसाना नहीं है, निष्पक्ष जांच करेंगे*

एसपी पुनिया ने बताया कि पुलिस ने राजेश, अंजलि के पति लवली और अजंलि के फोन को लैब में भेजा है, ताकि अंदर की बात का पता चल सके। अंजलि व लवली के फोन से चैटिंग डिलीट है। यदि जांच में इससे भी अलग कोई पॉइंट सामने आता है, जो अपराध की श्रेणी में आता है तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। हमारा काम निष्पक्ष जांच करना है। किसी को बचाना या फंसाना नहीं है। कोई भी पक्ष हो, यदि पुलिस को लगेगा कि इनको सुरक्षा की जरूरत है तो उसको सुरक्षा दी जाएगी। अगर हत्याकांड में किसी और की भूमिका सामने आती है तो उसे पकड़ा जाएगा। अगर हत्याकांड में कोई ऐसा पॉइंट मिलेगा जो हत्या की वजह हो सकता है तो उस एंगल से भी मामले की जांच की जाएगी।
*पहली गिरफ्तारी 9 अप्रैल को तो दूसरी 13 को हुई*

बता दें कि गांव कमालपुर निवासी 5 वर्षीय जश 5 अप्रैल की दोपहर को लापता हो गया था। 6 अप्रैल की सुबह उसका शव पड़ोसियों की टीन की छत पर पड़ा मिला। पुलिस ने परिजनों के शक के आधार पर जश के पिता के ताऊ के बेटे राजेश के परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि सुबह उनके घर अंजलि आई और बोली कि पूरे गांव की चैकिंग हो चुकी है। अब अपने ही कुछ घर बचे हैं। इनकी जांच होगी। तुम भी एक बार अंदर, बाहर ऊपर नजर फेर लो। राजेश की पत्नी धनवंती ने उसकी बात पर अमल करते हुए पूरे घर में छानबीन की। इस दौरान उसे छत पर बैग में जश का शव मिला। वह तुरंत नीचे आई और इस बारे में अपनी सास सौरनदे को बताया, फिर दोनों ऊपर गईं।

*पड़ोसियों की छत पर धकेल दिया बैग*

धनवंती और सौरनदे डर गईं कि बैग यहां है तो हम फंसेंगे। यह सोचकर बैग को दोनों ने पड़ाेसियों की तरफ फेंक दिया। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि अंतिम बार बच्चे को अंजलि के पास देखा गया तो इस आधार पर अंजलि को 9 अप्रैल को हिरासत में लिया गया। अंजलि से प्राथमिक पूछताछ में कुछ बातें पता चलीं, जिस आधार पर उसे गिरफ्तार करके 10 को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया। इसके बाद 2 दिन रिमांड बढ़ाया गया। 13 अप्रैल को धनवंती व सौरनदे की गिरफ्तारी डाली गई। 14 अप्रैल को दोनों को एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। 15 अप्रैल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार चाची अंजलि, शव खुर्दबुर्द करने वाली ताई धनवंती और दादी सौरनदे काे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण लोगों ने पुलिस कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगाया तो एसपी ने प्रेसवार्ता की, लेकिन हत्या का कोई ठोस कारण नहीं बताया।
April 16, 2022

हरियाणा की ITI में शुरू होंगे 2 नए कोर्स:ड्रोन उड़ाना और ठीक करना सीखेंगे विद्यार्थी; शुरुआत के लिए कुछ शर्तें, पूरी करेंगे तभी पढ़ा सकेंगे

हरियाणा की ITI में शुरू होंगे 2 नए कोर्स:ड्रोन उड़ाना और ठीक करना सीखेंगे विद्यार्थी; शुरुआत के लिए कुछ शर्तें, पूरी करेंगे तभी पढ़ा सकेंगे

करनाल : हरियाणा की सभी 414 आईटीआई में दो नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। विद्यार्थी अब ड्रोन उड़ान और उसे ठीक करना भी सीखेंगे। इंडस्ट्री में ड्रोन के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए भारत सरकार श्रम मंत्रालय ने देशभर के राजकीय आईटीआई में ड्रोन मैकेनिक व ड्रोन ऑपरेटर से संबंधित नए कोर्स कराने का फैसला लिया है।


यह दोनों ड्रोन सर्विस टेक्निशियन, ड्रोन मेन्यूफैक्चरिंग एंड एसेंबल कौशल कोर्स होंगे। विकास एवं उद्योग प्रशिक्षण विभाग ने पत्र जारी करके प्रदेश के सभी राजकीय आईटीआई से ड्रोन कोर्स शुरू करने संबंधी आवेदन मांगे हैं। इसके लिए केवल वही आईटीआई आवेदन कर सकते हैं, जिनका ग्रेड दो से ज्यादा हो और वे नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हों।
विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र में यह भी आदेश दिए गए हैं कि केवल वही संस्थान इस तरह के कोर्स शुरू कर सकते हैं, जिनमें कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंस, इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिशियन, टेक्निशियन मैकट्रोनिक्स में किसी भी कोर्स से डीजीइटी व विभाग से एनसीवीटी में एफिलिएशन करवाया गया हो।
*प्राेफार्मा में मांगी कई बिंदुओं की जानकारी*

जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि निदेशालय द्वारा ड्रोन ट्रेनिंग के अल्पकालीन और दीर्घकालीन कोर्स शुरू करने के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में जानकारी मांगी गई है। राजकीय आईटीआई कैथल द्वारा कोर्स शुरू करने के लिए आवेदन किया गया है। यदि विभाग द्वारा इसकी अनुमति दी जाती है तो जल्द ही यहां शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

*कोर्स चलाना रहेगा आसान*

प्रदेश के राजकीय आईटीआई में अधिकतर उपकरण आसानी से मुहैया हो जाते है, इसलिए इनमें यह कोर्स आसानी से चलाए जा सकते हैं। विभाग द्वारा इससे संबंधित जिन कोर्सों का हवाला दिया गया है, उनमें व इस कोर्स में काफी समानता देखी जा सकती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि विभाग द्वारा यह प्रक्रिया जल्द ही पूर की जाएगी। जुलाई-अगस्त में शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से नए कोर्स चलाए जाने का अनुमान है।
*प्रदेश में 414 आईटीआई*

कौशल विकास एवं उद्योग प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रदेशभर में 414 राज्य और प्राइवेट आईटीआई चलाए जा रहे हैं। इन आईटीआई में करीब 72 से अधिक इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग कोर्स संचालित किया जा रहे हैं। हालांकि इनमें से अधिकतर आधुनिक कोर्स हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी तक प्रदेश के आईटीआई में ड्रोन से संबंधित कोई कोर्स होने की कमी खल रही थी।

अब वर्तमान इंडस्ट्री में ड्रोन का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार एवं श्रम मंत्रालय ने प्रदेश के युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए आईटीआई में यह कोर्स चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि हाल ही में इस तरह के कोर्स राजकीय बहु-तकनीकी संस्थानों में भी चलाने का ऐलान किया गया था, लेकिन अभी तक नहीं चल पाए हैं।
April 16, 2022

हरियाणा में 100 से ज्यादा रसोई खोलेगी सरकार, 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

हरियाणा में 100 से ज्यादा रसोई खोलेगी सरकार, 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन 

चंडीगढ़ :  हरियाणा में विभिन्न विभागों द्वारा 50 स्थानों पर चलाई जा रही कम्युनिटी किचन गरीबों व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान गरीबों के लिए करनाल से अटल किसान-मजदूर कैंटीन की शुरुआत की गई थी। अब सरकार ने राज्य में लगभग 100 से अधिक और स्थानों पर इस प्रकार के किचन खोलने की योजना बनाई है। इन किचन के माध्यम से लोगों को किफायती दर पर भरपेट भोजन मिल रहा है। यह जानकारी मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में राज्य में चलाई जा रही कम्युनिटी किचन के संबंध में हुई बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि श्रम विभाग द्वारा वर्तमान में 9 स्थानों पर इस प्रकार की कैंटीन चलाई जा रही है, जहां श्रमिकों को मात्र 10 रुपये में पौष्टिक भोजन मिल रहा है। अब विभाग द्वारा और 100 स्थानों पर इन कैंटीन को खोलने का निर्णय लिया गया है। आगामी 3 माह में लगभग 50 ऐसी कैंटीन की शुरुआत होने का अनुमान है। इसी प्रकार, हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों व मजदूरों को किफायती भोजन उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 23 स्थानों पर अटल किसान-मजदूर कैंटीन चलाई जा रही है, जहां किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन मिल रहा है। इन कैंटीन की सफलता और लोगों की आवश्यकतानुसार बोर्ड द्वारा और 25 स्थानों पर इन कैंटीन का विस्तार किया जाएगा, जो आगामी 6 माह में शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा भी 3 किफायती कैंटीन चलाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 नागरिक अस्पतालों में वि‌भिन्न एनजीओ की सहायता से मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए ‌मुफ्त भोजन दिया जा रहा है। इसके अलावा, 6 और जिलों में भी अस्पतालों में इस प्रकार मुफ्त भोजन मुहैया करवाने की मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इन अस्पतालों मं भी मरीजों व उनके परिजनों को मुफ्त भोजन मिलेगा।
April 16, 2022

अब जेल में भी मिलेगी पेट्रोल-डीजल और सीएनजी गैस, हरियाणा में कुरुक्षेत्र से शुरुआत, 11 और जिलों में शुरू होगी योजना

अब जेल में भी मिलेगी पेट्रोल-डीजल और सीएनजी गैस, हरियाणा में कुरुक्षेत्र से शुरुआत, 11 और जिलों में शुरू होगी योजना 

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के जेल महानिदेशक मोहम्मद अकिल शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित हरियाणा की जेल के पहले पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया। मोहम्मद अकिल ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की जेल में हरियाणा का पहला पेट्रोल, डीजल एवं सीएनजी पंप स्थापित किया गया है। सरकार की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित इस पेट्रोल पंप को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लगाया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद प्रदेश की 11 जेलों में आगामी दो सालों में पेट्रोल पंप स्थापित कर दिए जाएंगे। इस पंप का उद्घाटन आगामी एक माह के अंदर कर दिया जाएगा। अहम पहलू यह है कि इस पेट्रोल पंप पर सुबह के समय बंदी और रात्रि के समय जेल कर्मी ड्यूटी करेंगे। इस पंप का नाम भी जेल पंपिंग स्टेशन रखा गया है। इस अवसर पर उनके साथ आईजी जेल जगजीत सिंह, जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत, जेल उपाधीक्षक शविंद्र सिंह भी मौजूद रहे। महा-निदेशक ने कहा कि कुरुक्षेत्र के नागरिकों के लिए यह खुशी की बात है कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जेल पंपिंग स्टेशन की सौगात दी जा रही है। जेल विभाग की तरफ से यह पहला प्रयास है कि प्रदेश की पहली जेल में पेट्रोल पंप लगाया गया है। इस पंप को इंडियन आयल कॉरपोरेशन के सहयोग से स्थापित किया गया है। इस पंप को आगामी एक माह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा।  प्रदेश की 11 और जेलों में पंप लगाए जाएंगे उन्होंने कहा कि इस पेट्रोल पंप को अलग अलग चरणों में शुरू किया जा रहा है। सबसे पेट्रोल और उसके बाद डीजल और फिर सीएनजी की सुविधा दी जाएगी। इस पंप को प्रदेश के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। इस पंप को शुरू करने में काफी सोच विचार किया गया है। इस पंप को शुरू करने से पहले तमाम पहलुओं को जहन में रखा गया और गहनता से मंथन भी किया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के पंप पर सुबह के समय बंदी और रात्रि के समय जेल कर्मियों से ड्यूटी ली जाएगी। अगर रात्रि के समय पंप की सेल अच्छी रही तो रात्रि के समय पंप की सेवाओं को जारी रखा जाएगा। इस पंप को शुरू करने की योजना है कि प्रदेश की 20 में से कुरुक्षेत्र जेल पहली जेल है जहां पंप लगाया गया है, इसके बाद प्रदेश की 11 और जेलों में पंप लगाए जाएंगे। इन की सूची तैयार कर ली गई है और आगामी कार्रवाई भी जारी कर दी है। अगर कुरुक्षेत्र का पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो आगामी दो सालों में सभी 11 जेलों में पंप शुरू कर दिए जाएंगे। इस पंप पर जेल प्रशासन द्वारा जेल में अच्छा रिकार्ड रखने वाले बंदियों को ही ड्यूटी लगाई जाएगी। इस योजना से जेल बंदियों को फायदा होगा और मुनाफे को बंदियों के वेलफेयर पर खर्च किया जाएगा। इस के लिए कुछ मापदंड तैयार किए है।
April 16, 2022

विधायकों को नहीं मिलनी चाहिए कोई पेंशन : अभय चौटाला

विधायकों को नहीं मिलनी चाहिए कोई पेंशन : अभय चौटाला

 चंडीगढ़ : इनेलो प्रधान महासचिव और विधायक अभय चौटाला का कहना है कि जनता विधायकों को सेवा करने के लिए चुनती है पेंशन लेने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि विधायकों को कोई पेंशन नहीं मिलनी चाहिए। शनिवार को चंडीगढ़ में उन्हाेंने कहा कि जनता हमें पेंशन लेने के लिए विधायक नहीं बनाती बल्कि लोगों की सेवा करने के लिए विधायक बनाती है। जब हमें बतौर विधायक इतनी सुविधाएं दी जाती हैं तो फिर पेंशन किस बात की। हमें प्रदेश की जनता इसलिए विधायक चुन कर विधानसभा भेजती है ताकि हम उनकी दिक्कतों और कठिनाइयों का सरकार और अधिकारियों से बातचीत कर उनका समाधान करवाएं न कि हर बार विधानसभा में खड़े होकर-तरह तरह के भत्तों की मांग करें। इससे बड़ा सम्मान एक विधायक के लिए क्या होगा कि प्रदेश की ढाई करोड़ जनता हम 90 विधायकों को विधानसभा में बैठाती है। अगर हम अपनी जिम्मेवारी समझें तो जनता द्वारा दिए गए सम्मान के मुताबिक हमें लोगों की सेवा करनी चाहिए।बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कह चुके हैं कि विधायकों की पहले की पेंशन बंद की जाएं और केवल एक पेंशन दी जाए। पंजाब में भी आदमी पार्टी की सरकार में सीएम भगवंत मान ने वर्तमान व पूर्व विधायकों की पेंशन पर कटौती का एलान किया था। 
 *केजरीवाल की करनी और कथनी में बहुत अंतर*

अभय पंजाब सरकार द्वारा वायदे पूरे करने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए इनेलो नेता ने कहा कि अभी तक जो घोषणाएं की हैं, उन्हें पूरा करने के लिए सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहे। उन पर कोई काम नहीं हुआ है। विधायकों की पेंशन पर आप पार्टी के स्टैंड पर इनेलो नेता ने कहा कि केजरीवाल की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। केजरीवाल स्वयं तो आईआरएस की पेंशन अलग से ले रहे हैं और विधायकी की अलग से। वैसे भी दिल्ली में विधायकों को सबसे ज्यादा पेंशन और भत्ते मिल रहे हैं। दिल्ली में केजरीवाल सरकार कई बार विधायकों के भत्ते बढ़ा चुकी है। केजरीवाल पंजाब के अफसरों को दिल्ली बुलाते हैं और हिदायतें देते हैं। देखने वाली बात यह है कि पंजाब के मुख्यमंत्री दिल्ली के इशारों पर कितने दिनों तक काम करेंगे।  अभय ने कहा कि कुश्ती, निशानेबाजी और तीरंदाजी खेलों को राष्ट्रमंडल खेलों में दोबारा जोडऩे के लिए सीएम हरियाणा को खेल मंत्रालय और केंद्र से बातचीत करके मजबूती से पक्ष रखना चाहिए। मैंने ओलंपिक संघ समेत खेल जगत की अलग-अलग एसोसिएशन से इन तीनों खेलों को वापिस शामिल करने के लिए बातचीत की है। गेहूं पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस सरकार को देना चाहिए। समय से पहले तापमान ज्यादा बढऩे की वजह से पहले ज्यादा होने से गेहूं और जौ की फसल में प्रति एकड़ 20 से 30 मन का नुकसान हुआ है। सरसों की फसल के खऱाबे का भी किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेड़ी चौपटा में धरने पर बैठे किसानों की मांग जायज है और सरकार उनकी खराब फ़सल का मुआवजा जल्द से जल्द दे।
April 16, 2022

वाल्मीकि नेता राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे जानू की गोली मारकर हत्या

वाल्मीकि नेता राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे जानू की गोली मारकर हत्या

यमुनानगर : बाल्मीकि नेता राजेंद्र बाल्मीकि के बेटे जानू की  एक दर्जन हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। जबकि उनके तीन अन्य साथियों को भी गोलियां लगी जो गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बाल्मीकि नेता राजेंद्र बाल्मीकि के पुत्र जानू पर करीब 4 माह पूर्व भी जानलेवा हमला हुआ था। अब फिर जानू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है घटना उस समय हुई  जब शुक्रवार रात करीब 12 बजे जानू व उसके साथी एक शादी समारोह से खाना खाकर बाहर निक रहे थे। इसी दौरान एक कार पर सवार होकर आए करीब एक दर्जन हमलावरों ने नजदीक से फायरिंग शुरू कर दी। जानू के सिर में गोलियां मारी गई। जिससे वह वहीं गिर गया। उसके बावजूद दो गोलियां और मारी गई। इसी दौरान जानू के तीन अन्य साथियों रजत, अनमोल व एक अन्य को भी गोलियां लगी। जिन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मौके से 10 खोल भी बरामद हुए हैं जबकि एक मैगजीन मिला है।  मामला फिलहाल पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है बता दें कि जानू पर 30 दिसंबर को भी दो बाइक सवार युवकों ने गोलियां चलाई थी। उस दौरान यह घटना दशमेश कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी ।जिसमें हमलावर भागते हुए नजर आए थे। इसके बाद परिजनों ने आरोपियों के नाम भी पुलिस को दिए थे। लेकिन पुलिस ने उस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की। 25 अप्रैल 2020 को राजेंद्र बाल्मीकि के बड़े बेटे रमण बाल्मीकि की जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रमन ने 3 दिन पहले ही एक मामले में थाना में आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद उसने न्यायालय के माध्यम से जिला जेल में भेज दिया गया था। 
राजेंद्र बाल्मीकि ने इसको लेकर जेल पुलिस प्रशासन पर अपराधियों से मिलीभगत के भी आरोप लगाए थे। जिसकी जांच अभी तक की जा रही।
April 16, 2022

रोहतक पुलिस व पौने तीन करोड़ की लूट के बदमाशों के बीच मुठभेड़, एएसआई को लगी गोली

रोहतक पुलिस व पौने तीन करोड़ की लूट के बदमाशों के बीच मुठभेड़, एएसआई को लगी गोली
जींद : रोहतक में सेक्टर-1 के एटीएम में रुपए डालने गई कैश वैन से 2.62 करोड़ की डकैती करने वाले संदिग्ध बदमाशों और सीआईए के बीच जींद जिले के के उचाना मंडी में जमकर फायरिंग हुई। पुलिस के जवान अमित दलाल को पेट में गोली लगी है। अमित को फिलहाल रोहतक के होली हार्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उचाना मंडी के आसपास बदमाशों की घेराबंदी कर ली गई है। सीआईए जवान को गोली लगने की सूचना पर एडीजीपी आलोक मित्तल, आईजी ममता सिंह समेत सभी अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। 
दरअसल ये हुई थी सेक्टर-1 में 8 अप्रैल को एटीएम में कैश डालने गई वैन से साथ 2.62 करोड की डकैती हुई थी। इस मामले में रोहतक पुलिस की तरफ से बदमाशों का पता बताने वालों पर पहले दो हजार, फिर पांच हजार और फिर 10 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पहले हुई वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

उचाना थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने बताया कि रोहतक की पुलिस रात करीब नौ बजे पालवां गांव के खेतों के बाहर बाइक सवार दो युवकों का पीछा कर रही थी। युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में एएसआई अमित के पेट में गोली लगी। रात करीब 11 बजे एएसआई को रोहतक रेफर कर दिया गया,  जहां घायल अमित का इलाज होली हार्ट अस्पताल में चल रहा है। वहीं एडीजीपी आलोक मित्तल व आईजी ममता सिंह घायल पुलिसकर्मी का हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे।
खुद आईजी ममता सिंह व पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना मौके पर पहुंचे। अपराध जांच शाखा प्रथम, अपराध जांच शाखा द्वितीय, एवीटी स्टाफ, एसटीएफ के अलावा करीब आठ टीम गठित की गई। टीमें एक सप्ताह से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं आ सके हैं। उधर, मुठभेड़ के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए या गोली लगने से घायल हैं। इसको लेकर जींद पुलिस का कहना है कि युवक फरार हो गए। उनके पास केवल एएसआई अमित के घायल होने की सूचना है। जबकि रोहतक पुलिस अभी खामोश है। 
रोहतक एसपी उदय सिंह मीना ने कहा कि रोहतक पुलिस की टीम ढाई करोड़ की लूट केस में दबिश देने जींद गई थी। बाइक सवार दो युवकों ने गोली चला दी। इसमें एएसआई अमित घायल हो गया। पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक रोहतक सीआईए और उचाना पुलिस ने उचाना मंडी की जहां बदमाश फरार हुए वहां की घेरा बंदी कर रखी थी।

आईजी ममता सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 करोड़ 62 लाख की लूट के मामले में रोहतक पुलिस की टीम दबिश देने गई थी। दो संदिग्ध युवकों का पीछा किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। इसमें एएसआई अमित दलाल घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद बाइक सवार फरार हो गए। मुठभेड़ में बदमाश घायल हुए या नहीं, यह तो उनके मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। 
बता दें वारदात के बाद पुलिस को टिटौली गांव के खेत में बने एक मकान में दो खाली कैश बाक्स मिले थे। पूछताछ में खेत मालिक ने पुलिस को बताया था कि दो लड़के नहर के पास गए थे। वहां उनको पानी में बहकर आए दो बॉक्स मिले। वे उनको उठाकर घर ले आए। पुलिस युवकों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी असली लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं आ सके हैं। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जींद से पुलिस के हाथ सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज मिली थी, जिसमें दोनों संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे थे। ऐसे में पुलिस जींद के अंदर संभावित जगहों पर दबिश दे रही थी। शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई।

Friday, April 15, 2022

April 15, 2022

छह महीने और गरीबों को डिपो पर मिलेगा डबल गेहूं, प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं दिया जा रहा नि:शुल्क

छह महीने और गरीबों को डिपो पर मिलेगा डबल गेहूं, प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं दिया जा रहा नि:शुल्क

बौंदकलां/ भिवानी : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकारी राशन डिपो पर पात्र परिवारों को अप्रैल से सितंबर तक प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा।कोरोना के चलते केंद्र सरकार द्वारा मई 2021 से मार्च 2022 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी श्रेणियों के पात्र परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं फ्री दिया जा रहा था। केंद्र सरकार ने योजना के महत्व को देखते हुए देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को सितंबर 2022 तक प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा।


जबकि प्रदेश सरकार द्वारा पहले से ही एएवाई कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम गेहूं जबकि स्टेट बीपीएल, सेंट्रल बीपीएल और ओपीएच श्रेणी के कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाता है। इसके साथ ही बीपीएल परिवारों को हर महीने एक-एक किलोग्राम चीनी और नमक भी दिया जा रहा है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले विभाग के निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सितंबर माह तक बढ़ा दिया गया है। पात्र परिवारों को केंद्र सरकार की योजना के तहत प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा।

जबकि प्रदेश सरकार द्वारा मिलने वाला गेहूं पहले की तरह मिलता रहेगा। अप्रैल माह का राशन डिपो पर भेज दिया गया है। डबल गेहूं नहीं देने पर डिपो होल्डर की शिकायत बौंदकलां के जलघर वाली गली में स्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले विभाग और डीसी को लिखित की जा सकती है।
April 15, 2022

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी:प्राइवेट स्कूलों ने बिना अनुमति बढ़ाई 60% तक मासिक ट्यूशन फीस, अभिभावकाें की जेब पर पड़ेगा ~35 कराेड़ अतिरिक्त बाेझ

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी:प्राइवेट स्कूलों ने बिना अनुमति बढ़ाई 60% तक मासिक ट्यूशन फीस, अभिभावकाें की जेब पर पड़ेगा ~35 कराेड़ अतिरिक्त बाेझ

भिवानी : सरकारी स्कूल जहां नए सत्र के दाखिलाें काे लेकर प्रवेश उत्सव मना रहे हैं, वहीं प्राइवेट स्कूल फीस उत्सव मनाने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, क्याेंकि बिना किसी अनुमति के प्राइवेट स्कूलाें ने पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक एनुअल चार्ज जाेड़कर मासिक ट्यूशन फीस में प्रति छात्र 1300 से लेकर 1500 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। हैरानी की बात यह है कि अभी तक जिले में किसी भी प्राइवेट स्कूल ने फीस वृद्धि के लिए शिक्षा विभाग से अनुमति तक नहीं ली है। नए शैक्षणिक सत्र के लिए स्कूलाें में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हाे चुकी है।
इस सत्र से प्राइवेट स्कूल प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओ से एडमिशन फीस नहीं ले रहे हैं, जाे लगभग 10 से 14 हजार रुपये प्रति छात्र हाेती थी, लेकिन इस बार एडमिशन फीस और एनुअल चार्ज काे मासिक फीस में जाेड़ दिया गया है। इससे पिछले साल की बजाय इस बार प्राइवेट स्कूलाें में अपने बच्चाें काे पढ़ाने के लिए अभिभावकों काे प्रति बच्चा 4 से 10 हजार रुपये ज्यादा खर्च करने हाेंगे।
*किसी स्कूल ने नहीं ली फीस वृद्धि की अनुमति*

नियमाें के अनुसार प्राइवेट स्कूल प्रति साल पांच प्रतिशत तक फीस वृद्धि कर सकते हैं, लेकिन शिक्षा विभाग की अनुमति मिलने के बाद वह 10 प्रतिशत तक फीस की वृद्धि कर सकते हैं। इसके लिए स्कूलाें काे फार्म-6 भरना हाेता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिले के किसी भी प्राइवेट स्कूल ने 10 प्रतिशत फीस वृद्धि की भी अनुमति अभी नहीं ली है, जबकि अधिकतर स्कूलाें ने अपनी मर्जी से ही सालाना 4 से 10 हजार रुपये तक प्रति छात्र के हिसाब से फीस के ताैर पर वृद्धि कर दी है।
*विभाग के पाेर्टल पर फार्म 6 भरकर बढ़ा सकते हैं फीस*
प्राइवेट स्कूलाें ने मासिक ट्यूशन फीस 60 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है, लेकिन नियमाें के अनुसार दस प्रतिशत ही फीस बढ़ सकती है। इसके लिए भी शिक्षा विभाग के पाेर्टल पर फार्म 6 भरना हाेता है अाैर फीस वृद्धि का कारण दर्शाना हाेता है। स्वीकृति के बाद ही फीस वृद्धि की जा सकती है।
*इस तरह अभिभावकों की जेब कर रहे हैं ढीली*

पिछले साल पहली से पांचवीं तथा छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चे काे शहर के नामचीन प्राइवेट स्कूलाें में पढ़ाने के लिए अभिभावकों काे सभी तरह की फीस समेत साल में 35 से 38 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे, लेकिन इस बार स्कूलाें द्वारा एडमिशन फीस न लेने के बावजूद 45 से 48 हजार रुपये तक खर्च कर रहे हैं।
कक्षा 9 वीं से 10वीं तक की पढ़ाई पर स्कूल फीस के रूप में अभिभावकों काे प्रति छात्र 6 से 7 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च करने हाेंगे। पहले शहर के नामचीन प्राइवेट स्कूलाें में 9वीं व 10वीं की प्रति छात्र साल भर की फीस लगभग 38 हजार रुपये थी, जबकि इस बार 44 हजार रुपये तक खर्च कर रहे हैं।
कक्षा 11वीं व 12वीं तक पिछले साल एडमिशन फीस समेत अभिभावकों काे प्रति छात्र 44 से 45 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे, लेकिन इस बार उन्हें 48 से 49 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
*12 से 17 आयु के हैं 70 हजार बच्चे*

जिले में 12 से 17 आयु तक के लगभग 70 हजार बच्चे है। इनमें से लगभग 60 प्रतिशत बच्चे प्राइवेट स्कूलाें में पढ़ाई कर रहे हैं, अगर औसतन प्रत्येक बच्चे पर सात हजार रुपये सालाना अतिरिक्त फीस ली गई ताे अभिभावकों की जेब पर 29 कराेड़ से ज्यादा की राशि का अतिरिक्त बाेझ पड़ेगा। इसी तरह से अगर पांच से 11 साल तक के प्राइवेट स्कूलाें में पढ़ने वाले बच्चाें काे जाेड़ा जाए ताे यह अतिरिक्त राशि 35 कराेड़ रुपये से भी अधिक हाे सकती है।

*बिना अनुमति फीस बढ़ाने हाेगी जांच: डीईओ*

जिला शिक्षा अधिकारी रामअवतार शर्मा ने बताया कि प्राइवेट स्कूल फार्म 6 भरने के बाद ही 10 प्रतिशत तक फीस वृद्धि कर सकते हैं। इससे भी अनुमति मिलने के बाद ही बढ़ाया जा सकता है। अगर किसी ने बिना अनुमति के फीस बढ़ाई है ताे उसकी जांच की जाएगी।
April 15, 2022

शहर में बिजली की अंधाधुंध कटौती:रिकार्ड में सिर्फ 4 कट, 422 शिकायतें करके बताए अघोषित कट, लोगों को हो रही परेशानी,शहर में अलग-अलग समय के दौरान 6 फाॅल्ट आए

शहर में बिजली की अंधाधुंध कटौती:रिकार्ड में सिर्फ 4 कट, 422 शिकायतें करके बताए अघोषित कट, लोगों को हो रही परेशानी,शहर में अलग-अलग समय के दौरान 6 फाॅल्ट आए

रोहतक : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अघोषित कट का सिलसिला हो गया। बिजली निगम के रिकार्ड में तीन बार कट लगे, लेकिन लोगों ने शिकायत करके अघोषित कट की पोल खोली। सुबह से शाम तक अलग-अलग जगहों से 422 शिकायतें करके बिजली सप्लाई रोकने की बात कही और सप्लाई जल्द देने पर जोर दिया है। जवाब में निगम के कर्मचारी केवल आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं दे पाए। घंटों के कट के बाद लाइट आई। इसके अलावा अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लाइट नहीं आई। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी रही।
शहर में सुबह से शाम तक अलग-अलग समय के दौरान 6 फाल्ट आए। जिससे अलग-अलग समय में सैनिक विहार, बड़ा बाजार, डीएलएफ कॉलोनी, आदर्श नगर, देवपुरी, डेयरी मोहल्ला, सेक्टर 14, सुखपुरा चौक, गोहाना स्टैंड, गुरुनानक पुरा, प्रेम नगर, लाड़ौत रोड, सोनीपत बस स्टैंड, सुपवा चौक, हिसार रोड, की कॉलोनियों में दिन में कई बार लाइट गायब रही। लाइट गायब होने का समय आधे घंटे से एक घंटे तक रहा। दिनभर में 422 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें लाइट नहीं मिलने की शिकायत की गई। इस पर निगम के कर्मचारियों ने जल्दी लाइट आने की तसल्ली दी।
*रिकार्ड में इतनी तो असलियत में कितनी होगी कटौती*

बिजली निगम के रिकार्ड में सुबह 8 बजे से 8:20 बजे तक कट लगा।

 इसके बाद 12 बजे से 12:46 बजे तक कट लगा। फिर 1:38 बजे से 02:08 बजे तक कट लगा।

सुबह से शाम तक ऐसे बढ़ती रही बिजली की खपत

सुबह आठ बजे तक 320 मेगावाट
सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक 350 मेगावाट

दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक 400 मेगावाट

शाम चार बजे से शाम आठ बजे तक 500 मेगावाट

सुबह नौ बजे से शाम पांच तक बिजली काटी गई

शहर में लोड बढ़ने से कुछ दिक्कतें होने पर भी तत्परता से काम किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में खेतों की तरफ जाने वाली लाइनों की सुबह नौ बजे से शाम पांच तक बिजली काटी गई है। गांवों के आबादी क्षेत्र में बिजली की सप्लाई की जा रही है। - अशोक यादव, एससी, बिजली निगम रोहतक

Thursday, April 14, 2022

April 14, 2022

Akshardham Metro Station की छत से छलांग लगाने वाली लड़की की अस्पताल में मौत

Akshardham Metro Station की छत से छलांग लगाने वाली लड़की की अस्पताल में मौत

नई दिल्ली : दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाने वाली युवती की मौत हो गई है। घटना के दौरान जरूर चादर लेकर खड़े जवानों ने उस लड़की को बचाने का प्रयास किया था, लेकिन क्योंकि चोटें गंभीर थीं, ऐसे में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

इस घटना की बात करें तो सुबह सात बजकर 28 मिनट पर एक लड़की अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़ी दिखी थी। उसको मेट्रो स्टेशन की छत पर देख सभी CISF जवान हैरान रह गए थे और उससे ना कूदने की अपील कर रहे थे। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी लड़की ने छत से छलांग लगा दी। जिस समय लड़की ने छलांग लगाई, तब नीचे CISF के कुछ जवान चादर लेकर खड़े थे। उनकी कोशिश थी कि अगर लड़की छलांग लगाएगी तो उसे पकड़ लिया जाएगा। लेकिन टक्कर इतनी जोरदार रही कि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत लाल बहादुर अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसने अब दम तोड़ दिया है। 
बताया गया है कि लड़की दिव्यांग थी, जो ना बोल सकती थी और ना ही सुन सकती थी। अब उसने किस कारण से छलांग लगाई, आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। वैसे घटना के तुरंत बाद जरूर हर कोई CISF जवानों की तारीफ कर रहा था। जिस सूझबूझ से उन्होंने लड़की को बचाने का प्रयास किया था, वो देख सभी प्रभावित हुए थे। लेकिन देर रात लाल बहादुर अस्पताल में लड़की की मौत हो गई। अभी तक अस्पताल ने इस सिलसिले में कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया है। शुरुआती उपचार के बाद कहा गया था कि लड़की के पैरों में चोट आई थी। शरीर के कुछ दूसरे हिस्सों में भी चोट आई थी। लेकिन तब स्थिति को ठीक बताया गया था। अब देर रात लड़की ने दम तोड़ दिया है।
April 14, 2022

IPLमें 11 विकेट लेकर नंबर-1 पर म्हारा युजवेंद्र:जींद के हैप्पी स्कूल और खेत में बनी पिच से निखरा चहल का करियर; आज के मैच पर निगाहें

IPLमें 11 विकेट लेकर नंबर-1 पर म्हारा युजवेंद्र:जींद के हैप्पी स्कूल और खेत में बनी पिच से निखरा चहल का करियर; आज के मैच पर निगाहें

जींद : IPL-2022 में हरियाणा के जींद का छोरा युजवेंद्र चहल 4 मैचों में 11 विकेट अपने नाम कर नंबर-1 पर है। आज उसकी टीम राजस्थान रॉयल्स दूसरी बेहतरीन टीम गुजरात टाईटेंस के साथ मैच खेलने उतरेगी। इस बीच क्रिकेट प्रेमियों की नजरें म्हारे छोरे की बॉलिंग पर भी जमी होंगी। अपने खेत पर बनी पिच पर तो युजवेंद्र खेले ही हैं, साथ में जींद के हैप्पी स्कूल में बनी पिच भी यहां खेलने आ रहे युवाओं को युजवेंद्र की अपने बीच मौजूदगी का अहसास कराती है।


IPL में युजवेंद्र चहल राजस्थान टीम के लिए इस सीजन में बड़ा अहम रोल प्ले कर रहा है। इस IPL चहल अब तक के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और पर्पल कैप होल्डर है। चहल की राजस्थान रॉयल्स ने अब तक चार मैच खेलें हैं, जिसमें तीन मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की है। राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में भी नंबर एक पर बनी हुई है। टीम की जीत में चहल का योगदान सबसे अहम माना जा रहा है।

जींद में हैप्पी स्कूल की इस पिच पर निखरा है यजुवेंद्र चहर का करियर।
अकेडमी कोच प्रवीण शर्मा पिच दिखाते हुए।

11 विकेट के साथ नंबर एक पर चहल

युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में चार मैच खेलें हैं और 11 विकेट अपने नाम की हैं, जो इस सीजन में अब तक की एक गेंदबाज द्वारा ली गई सबसे ज्यादा विकेट हैं। चहल सीजन के पर्पल कैप होल्डर की लिस्ट में नंबर एक पर बने हुए है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में चहल ने चार विकेट हासिल किए थे।

*डीएवी स्कूल से शुरू हुआ था करियर*

चहल स्कूल के दिनों में शतरंज के नैशनल खिलाड़ी थे और कई प्रतियोगिताओं में मैडल जीते हैं। जिसके बाद चहल ने शतरंज छोड़कर क्रिकेट की तरफ रुख किया। चहल शुरूआती दिनों में डीएवी स्कूल में अभ्यास किया करते थे। तब डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ धर्मदेव विद्यार्थी भी उन्हें काफी प्रोत्साहित किया करते थे।
राजस्थान रॉयल्स Vs गुजरात टाईटेंस मैच में चहल पर रहेंगी निगाहें।

खेत में बनी पिच पर भी अभ्यास

बताया जाता है कि चहल के पिता ने खेत में चहल के लिए क्रिकेट पिच भी बनवाई हुई थी, जिस पर चहल घंटों अभ्यास किया करते थे। पांच साल की मेहनत के बाद चहल को रणजी खेलने का मौके मिला था। जिसके बाद आईपीएल में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना ली और भारत के लिए सफल स्पिन गेंदबाज बनकर उभरे।​​​​​​​

*जींद की इस पिच पर खेले हैं कई मैच*

चहल ने जींद के हैप्पी स्कूल के ग्राउंड पर बनी पिच पर काफी मैच खेले है। हैप्पी स्कूल में क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले कोच प्रवीण शर्मा ने बताया कि शुरूआती दिनों में चहल उनके ग्राउंड पर कई दफा मैच खेलने आया करते थे। उन्होंने कहा कि जींदवासियों को गर्व है कि चहल ने अपनी गेंदबाजी से पूरे देश का नाम रोशन किया है। उम्मीद है कि चहल आज के मैच में खरा उतेंगे।
April 14, 2022

RTE के तहत एडमिशन शेड्यूल जारी:शिक्षा निदेशालय का आदेश- बच्चों से निजी स्कूल ने दाखिला फीस ली तो लगेगा 10 गुना जुर्माना; आवेदन 25 तक

RTE के तहत एडमिशन शेड्यूल जारी:शिक्षा निदेशालय का आदेश- बच्चों से निजी स्कूल ने दाखिला फीस ली तो लगेगा 10 गुना जुर्माना; आवेदन 25 तक

चंडीगढ़ : हरियाणा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान बच्चों को मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत दाखिला दिया जाएगा। हरियाणा सरकार नियम 134-ए को खत्म कर आरटीई की धारा 12(1)(सी) को लागू कर चुकी है। यही नहीं बाकायदा प्रदेश का शिक्षा विभाग RTE के तहत बच्चों को दाखिला देने का मन बना चुका है। यही वजह है कि निदेशालय RTE के तहत जारी शेड्यूल के मुताबिक ही काम कर रहा है।

शेड्यूल के तहत अभिभावकों के पास बच्चों के आवेदन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गई है। साथ ही खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में एक मॉनिटिरंग सेल का गठन किया जाए जोकि कमजोर वर्गों और अलाभप्रद ग्रुपों से संबंधित बच्चों के स्कूल में आवेदन संबंधी प्रश्नों तथा शिकायतों का निवारण करेंगे। साथ ही स्कूल वाइज ड्रा के माध्यम से चयनित सफल छात्रों के प्रवेश को सुनिश्चित करेंगे। हालांकि अभी तक दूसरी से आगे की कक्षाओं में नियम 134ए को लेकर दाखिला करने के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास भी कोई आदेश नहीं हैं। अधिकारी इस शैक्षणिक सत्र बच्चों को RTE के तहत दाखिला देने की दिशा में काम कर रहे हैं।

*ये रहेगा एडमिशन शेड्यूल...*

16 अप्रैल : आर्थिक रूप से दुर्बल, कमजोर वर्ग के बालक मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए आवेदन होंगे।

25 अप्रैल : आवेदन जमा करवा सकते हैं।

29 अप्रैल : लॉटरी ड्रा निकाला जाएगा।

5 मई : बच्चों के दाखिले किए जाएंगे।
10 मई से 14 मई : बालक द्वारा दाखिला न लेने पर आरक्षित रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची से बालक को दाखिला दिया जाएगा।
Admission schedule issued under RTE: Directorate of Education order - If private school takes admission fees from children, then 10 times fine will be imposed; Application up to 25
दाखिले के लिए निर्धारित शर्तें...

एडमिशन के समय माता- पिता द्वारा आवासीय पता व विद्यालय से आवासीय दूरी को स्पष्ट रुप से दर्शाया जाएगा कि उनका आवासीय क्षेत्र विद्यालय से 0 से 1 किलोमीटर की दूरी के अंदर है। यदि विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदकों की संख्या, कमजोर वर्गों तथा अलाभप्रद ग्रुपों से संबंधित बालकों की आरक्षित सीटों की संख्या से अधिक हैं तो प्रवेश ड्रा ऑफ लॉटस द्वारा किया जाएगा। कोई भी स्कूल या व्यक्ति बच्चों को प्रवेश देते समय रकम,दान, योगदान या भुगतान राशि प्राप्त करता है तो दंडनीय जुर्माना होगा कि शुल्क के 10 गुणा तक लग सकता है।
April 14, 2022

लड़कियों को भी खेलों में बढ़ चढ़कर लेना चाहिए हिस्सा - बॉक्सर सूरज रोहिल्ला


लड़कियों को भी खेलों में बढ़ चढ़कर लेना चाहिए हिस्सा - बॉक्सर सूरज रोहिल्ला 

जुलाना/जींद : जुलाना कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जुलाना थाना से सब इंस्पेक्टर  मुकेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जींद जिले के गांव फतेहगढ़ के बॉक्सिंग एवं किकबॉक्सिंग खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला को कॉलेज के अध्यापकों द्वारा छात्र छात्राओं को खेलों के प्रति जागरूक करने एवं अपने विचार सांझा करने के लिए आमंत्रित किया गया। सूरज रोहिल्ला ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की लड़कियों को भी खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि समाज में लड़कियों की एक अलग से खिलाड़ी के रूप में पहचान बन सके । सूरज ने बताया कि लड़कियों को घबराना नहीं चाहिए बल्कि उनके जीवन में आने वाली हर समस्या का उन्हे डटकर मुकाबला करना चाहिए । संबोधित करते हुए सूरज ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में महिला खिलाड़ी बहुत कम हैं। लड़कियों को भी खेलों में आगे आना चाहिए ताकि वो समाज को बता सके लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं । 
बता दें कि समय समय पर सूरज कुछ न कुछ सामाजिक कार्य भी करते रहते हैं और कुछ समय पहले इन्होंने बेटियों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए एक बेटी बचाओ बेटी खिलाओ साप्ताहिक साइकिल यात्रा भी की थी। जिसमें सूरज ने गांव गांव जाकर लड़कियों के माता पिता को उनकी लड़कियों को खेलों में भेजने के लिए प्रेरित किया था। सूरज रोहिल्ला ने आमंत्रित करने पर सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया और कहा मुझे सभी सदस्यों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर  मुकेश कुमार, अध्यापक संजय कुमार, मीना राणा, निशु गुप्ता, सोनिया, डॉ कुलदीप, दीपक भाकर, साहिल कुमार सहित दिलबाग सिंह उपस्थित रहे ।
April 14, 2022

कॉमनवेल्थ खेलों से कुश्ती, शूटिंग व तीरंदाजी को हटाने का करेंगे विरोध- हुड्डा

कॉमनवेल्थ खेलों से कुश्ती, शूटिंग व तीरंदाजी को हटाने का करेंगे विरोध- हुड्डा 

सिर्फ एमएसपी को नहीं मौसमी बारिश व महंगाई को भी देखे सरकार- हुड्डा 
गेहूं के किसानों एमएसपी पर ₹500 बोनस दे सरकार- हुड्डा
बिजली संकट की वजह से आम जनता को हो रही है परेशानी- हुड्डा
हमारे कार्यकाल में बने 4 पावर प्लांट, 1 न्यूक्लियर प्लांट, बीजेपी-जेजेपी सरकार में एक भी नहीं- हुड्डा
क्षमता से कम मात्रा में बिजली उत्पादन कर रही है सरकार, इसलिए छाया बिजली संकट- हुड्डा

रोहतकः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया। हुड्डा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर गरीब और पिछड़ों की आवाज बने। उन्होंने अपने संविधान के जरिए भारतीय समाज की कुरीतियों को खत्म करने का काम किया। हुड्डा ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके पिता जी चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा भी संविधान सभा उनके साथ सदस्य रहे। 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले वो संसद भवन पहुंचे और वहां पर बाबा साहेब की प्रतिमा को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि संविधान ही वह तंत्र और मंत्र है जो देश को एकजुट रख सकता है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कुश्ती, शूटिंग और तीरंदाजी को कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर करने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। पत्रकार वार्ता में उन्होंने किसानों का मुद्दा भी उठाया। हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते किसानों की लागत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए उन्होंने गेहूं किसानों को एमएसपी पर 500 रुपये बोनस की मांग की है। सरकार सिर्फ एमएसपी को ना देखें बल्कि किसान की लागत और बेमौमी बारिश को भी देखे।

रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गेहूं के दाम काफी ऊंचे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमत करीब ₹3500 प्रति क्विंटल पहुंच चुकी है। इसका फायदा देश व प्रदेश के किसानों को भी मिलना चाहिए। किसानों को स्वामीनाथन आयोग के सी2 फार्मूले के तहत एमएसपी मिलनी चाहिए। क्योंकि रूस और यूक्रेन के युद्ध से स्थिति उत्पन्न हुई है वह हमेशा नहीं रहने वाली। इसलिए किसान हित में सरकार को एमएसपी की गारंटी का कानून बनाना चाहिए। 
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) में हरियाणा का सदस्य नहीं होने की वजह से प्रदेश को उसका हक नहीं मिल पा रहा है। बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। बिजली संकट पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि उनके कार्यकाल में कभी बिजली संकट पैदा नहीं हुआ। क्योंकि उनके कार्यकाल में प्रदेश में 4 नए पावर प्लांट और एक न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाया गया। आज हरियाणा की उत्पादन क्षमता इतनी है कि वह अन्य राज्यों को भी बिजली दे सकता है। लेकिन सरकार क्षमता के मुताबिक पावर प्लांट में उत्पादन नहीं कर रही है। इसकी वजह से पूरे प्रदेश को बिजली की किल्लत झेलनी पड़ रखी है।
April 14, 2022

हरियाणा के इन जिलोंं में कुछ घंटों में बारिश के साथ चलेगी आंधी, कल से फिर बढ़ेगी गर्मी

हरियाणा के इन जिलोंं में कुछ घंटों में बारिश के साथ चलेगी आंधी, कल से फिर बढ़ेगी गर्मी 
नारनौल :  हरियाणा में पिछले दो-तीन दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार काे खत्म हो जाएगा। जिसके बाद भीषण गर्मी फिर से अपने तीखे तेवरों से आगाज करने के लिए आतुर है। इसके साथ ही साथ सम्पूर्ण मैदानी राज्यों सहित हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में तापमान फिर बढ़ेगा और हीट वेव लू कहर बरपाएगी। इन जिलों में बदलेगा मौसम बृहस्पतिवार को उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों पर पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोबारा से बारिश की गतिविधियां राजस्थान के कई इलाकों में शुरू हुई। इसी के साथ नए बादल पंजाब के पश्चिमी मालवा क्षेत्र, दक्षिण हरियाणा और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में लगातार बन रहे हैं। राजस्थान में बारिश के बाद बादल हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, नारनौल, रेवाड़ी, पलवल, नूंह और मेवात की तरफ बढ़ेंगे जिसकी वजह से तेज़ गति से हवाएं और अंधड़ चलने और एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। क्योंकि दोपहर बाद फिर से बादलों का फूटाव जारी है। कई जिलों में बरसात और आंधी शुरू हो गई है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक सक्रिय मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली से पूर्ण रूप हट जाएगा। पिछले दो-तीन दिनों से मौसम प्रणाली द्वारा सम्पूर्ण इलाके में चक्रवातीय सरकुलेशन बनने की वजह से हवाओं की दिशा दक्षिणी पूर्वी और 25 से 30, किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। विपरीत हवाओं के मिलन से बादलवाही और उत्तरी हरियाणा के जिलों व एनसीआर दिल्ली के सिमित स्थानों पर हल्की बारिश के साथ ही साथ दक्षिणी हरियाणा के अधिकतर जिलों में आंधी और अंधड़ देखने को मिली। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में भीषण आग उगलती गर्मी और प्रचण्ड हीट बेव लू के थपेड़ों से आमजन को राहत मिल रही थी। बृहस्पतिवार को भी सम्पूर्ण इलाके में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला और आंशिक बादलवाही देखने के साथ तीव्र गति की हवाओं से गर्मी में आंशिक तौर पर आमजन को राहत मिली। शुक्रवार से प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन फिर से राजस्थान और गुजरात पर पहुंच जाएगा जिसकी वजह से पवनों की दिशा पश्चिमी हो जाएगी और बलूचिस्तान और थार मरुस्थल की गर्म और उष्ण वह तीक्ष्ण हीट बेव लू चलने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। जिनकी वजह से सम्पूर्ण इलाके से नमी नदारद हों जाएगी और भीषण गर्मी के साथ प्रचण्ड हीट बेव लू अपना ताण्डव दिखाएगी और सूर्य के जलती तपती लंपटों के शोले फिर आमजन को प्रभावित करने वाली है ।इन सभी गतिविधियों से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में बढ़ोतरी और उछाल देखने को मिलेगा।
April 14, 2022

हरियाणा में खेल नर्सरियों का चयन:पहली सूची में 455 का नाम; सिलेक्शन और ऑडिट कमेटी सु‌विधाओं को लेकर करेगी निरीक्षण

हरियाणा में खेल नर्सरियों का चयन:पहली सूची में 455 का नाम; सिलेक्शन और ऑडिट कमेटी सु‌विधाओं को लेकर करेगी निरीक्षण

चंडीगढ़ : हरियाणा खेल विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों तथा निजी खेल प्रशिक्षण केंद्रों को अलॉट की जाने वाली खेल नर्सरियों की सूची जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम अधिकारियों को भेज दी है। खेल विभाग ने करीब 455 खेल नर्सरियों को इस सूची में शामिल किया गया। जिसमें 170 सरकारी विद्यालय, 157 निजी संस्थान, 81 निजी खेल प्रशिक्षण केंद्र व 47 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों के नाम है। इसके बाद दूसरी सूची विभाग द्वारा जारी की जाएगी।
*सिलेक्शन और ऑडिट कमेटी का होगा गठन*

खेल विभाग जिले में हर एक सिलेक्शन और ऑडिट कमेटी का गठन करेगा, जो कि चयनित खेल नर्सरियों में खेल सुविधाओं का निरीक्षण करेगा। जो खेल नर्सरी निधार्रित मापदंडों को पूरा नहीं करेगी, उसे अंतिम सूची में से हटा दिया जाएगा।
Selection of sports nurseries in Haryana: 455 names in first list; Selection and audit committee will inspect the facilities
*खेल निदेशक आईपीएस पंकज नैन।*
वेबसाइट पर प्रदर्शित करेगा सूची

खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन ने बताया कि नई खेल ग्रेडेशन नीति के तहत राज्य में बनाए गए खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्रों की सूची भी विभागीय वेबसाइट पर एक- दो दिन में प्रदर्शित की जाएगी। ग्रुप डी के सभी खेल कोटा के पदों के लिए कई उम्मीदवारों द्वारा झूठे खेल प्रमाण पत्र बनवाने की शिकायतें भी आई है। इसलिए खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र से नौकरी प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड की है, ताकि उनकी पहचान करके विभाग को ऐसे खिलाड़ियों की जानकारी दी। ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकें।

*खिलाड़ियों का खुराक भत्ता बढ़ा*

खेल विभाग ने कुछ दिन पहले खिलाड़ियों की डाइट भी बढ़ाई है। अब डाइट 250 से बढ़कर 400 रुपये प्रतिदिन हो गई है। 2020 में ये राशि 150 से बढ़ाकर 250 की गई थी।
April 14, 2022

KYC के नाम पर झांसे में फंसी पूर्व बैंक मैनेजर:गुरुग्राम में शातिर ने की 25 लाख की ठगी; खाता बंद होने का आया था मैसेज

KYC के नाम पर झांसे में फंसी पूर्व बैंक मैनेजर:गुरुग्राम में शातिर ने की 25 लाख की ठगी; खाता बंद होने का आया था मैसेज

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में पूर्व बैंक मैनेजर महिला ही साइबर ठगों का शिकार हो गई। KYC अपडेट नहीं होने का मैसेज आने के बाद महिला को शातिर ठगों ने निशाना बनाया और 25 लाख रुपए की नकदी अकाउंट से निकाल ली। DLF फेस-3 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित डीएलएफ इलाके की पॉश सोसायटी में रहने वाली पूर्व बैंक मैनेजर चित्रा मित्रा SBI में अकाउंटेंट है। दिसंबर माह में उनके पास मोबाइल पर एक मैसेज आया, इसमें कहा गया कि उनके बैंक अकाउंट का KYC अपडेट नहीं है। ऐसा न होने के कारण उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। मैसेज के साथ कॉल करने के लिए फोन नंबर भी दिया था। महिला पूर्व बैंक मैनेजर ने उस नंबर पर फोन किया तो शातिर ठग ने उनके बैंक अकाउंट संबंधी पूरी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया।
शातिर व्यक्ति ने पूर्व मैनेजर के खाते से कुछ दिन के भीतर ही अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर 25 लाख रुपए निकाल लिए। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। डीएलएफ फेस-3 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। हालांकि 4 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस शातिर ठग का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस का कहना है कि जिस खाते में नकदी ट्रांसफर हुई, उसकी डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।