Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Thursday, September 17, 2020

September 17, 2020

दादरी में सीएम फ्लाइंग की रेड:दलाल हर दिन 6 से 7 फाइलें करवाता था जमा, रोजाना एक क्लर्क की 8 से 10 हजार होती थी काली कमाई, एक क्लर्क हुआ फरार

दादरी में सीएम फ्लाइंग की रेड:दलाल हर दिन 6 से 7 फाइलें करवाता था जमा, रोजाना एक क्लर्क की 8 से 10 हजार होती थी काली कमाई, एक क्लर्क हुआ फरार

चरखी दादरी : सीएम फ्लाइंग द्वारा पकड़े गए दलाल प्रदीप यादव सहित रजिस्ट्रेशन क्लर्क सुनीता देवी व लाइसेंस क्लर्क मोहित कुमार पिछले ढाई महीने से रुपये लेकर लोगों के घर बैठे डीएल और आरसी बनाकर दे रहे थे। लॉकडाउन के दौरान कार्य बंद था इसलिए ढाई महीने से हररोज पहले से 200 डीएल व आरसी की ज्यादा फाइलें उनके पास आ रही थी। पुलिस गिरफ्त में आए प्रदीप व सुनीता देवी का बुधवार को कोरोना टेस्ट करवाया गया। इसके बाद सुनीता देवी को सुनारिया जेल में हिरासत के लिए भेज दिया गया है। वहीं प्रदीप यादव को कोरोना रिपोर्ट आने तक क्वारेंटाइन कर दिया गया है। वहीं तीसरा आरोपी मोहित फरार हो चुका है जिसे दबोचने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

एक फाइल जमा करने पर क्लर्क को मिलते थे 1500 रुपये

लॉकडाउन में डीएल व आरसी का कार्य बंद था जो 1 जुलाई से दोबारा शुरू हुआ था। ऐसे में अब हररोज करीब 800 डीएल व 800 आरसी की फाइलें जमा हो रही हैं। जबकि लॉकडाउन से पहले सामान्य दिनों में हर रोज करीब 500-500 फाइलें जमा होती थी। वहीं दलाल द्वारा हररोज 5 से 7 फाइलें जमा करवाई जा रही थी। इस एक फाइल जमा करने पर क्लर्क को करीब 1500 रुपये मिलते थे। यानि प्रतिदिन एक क्लर्क को 8 से 10 हजार रुपये मिलते थे। इतने ही रुपये दलाल प्रदीप भी हररोज बचा लेता था।

दलाल दबोचने के तुरंत बाद फरार हो गया था मोहित

एसडीएम कार्यालय में लाइसेंस क्लर्क मोहित कुमार का सोमवार को ही तबादला बाढड़ा कर दिया गया था। जिसे मंगलवार को अपना कार्यभार बाढड़ा में संभालना था। उसी दिन मंगलवार सुबह सीएम फ्लाइंग ने गांव चांगरोड निवासी दलाल प्रदीप यादव को दबोच लिया था। इसकी भनक लगते ही लाइसेंस क्लर्क मोहित ने बाढड़ा में अपना कार्यभार भी नहीं संभाला और फरार हो गया। पुलिस ने दलाल प्रदीप यादव के खुलासा करने के तुरंत बाद रजिस्ट्रेशन क्लर्क चंपापुरी निवासी सुनीता देवी को तो दबोच लिया था। मगर मोहित अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।

मोहित बाढड़ा से तो सुनीता डीसी ऑफिस से आई थी ढाई महीने पहले

निर्धारित शुल्क से ज्यादा रुपये लेकर दलालों के कहने पर डीएल व आरसी तैयार करने वाली सुनीता देवी लॉकडाउन से पहले डीसी ऑफिस में कार्यरत थी। वहीं मोहित बाढड़ा में कार्यरत था। लॉकडाउन के बाद जैसे ही कार्यालय खुले मोहित को बाढड़ा से दादरी लाइसेंस क्लर्क का कार्यभार दिया गया था और सुनीता देवी को रजिस्ट्रेशन क्लर्क का कार्य भार। दोनों लॉकडाउन के बाद ही इन अहम पदों पर नियुक्त हुए थे। जिन्होंने यह कार्यभार मिलते ही दलालों से सांठगांठ कर रिश्वत लेकर डीएल व आरसी बनाना शुरू कर दिया।

लाइसेंस क्लर्क को दबोचने के लिए तीन टीमें गठित: डीएसपी

लाइसेंस क्लर्क मोहित कुमार फरार हो चुका है। जिसे दबोचने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। दादरी सीआईए, स्पेशल स्टॉफ और सिटी थाना पुलिस। वहीं रजिस्ट्रेशन क्लर्क को न्यायालय में पेश कर सुनारिया जेल भेज दिया गया है। दलाल प्रदीप यादव का कोरोना सेंपल दिलाकर उसे क्वारेंटाइन करवा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद न्यायालय में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।-रामसिंह बिश्नोई, डीएसपी।

Wednesday, September 16, 2020

September 16, 2020

दो गुटों के झड़प में युवक की हत्या:पहले हुआ झगड़ा, फिर कार से बाइक को मारी टक्कर तो सड़क पर गिरे छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत

दो गुटों के झड़प में युवक की हत्या:पहले हुआ झगड़ा, फिर कार से बाइक को मारी टक्कर तो सड़क पर गिरे छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत

दुर्घटनाग्रस्त बाइक को उठाता पुलिसकर्मी, कुरुक्षेत्र में दो गुटों के बीच झगड़े में छात्र को घर लौटते समय मारी टक्कर,झगड़ा होने पर घर से साथियों ने फोन कर था बुलाया, 6 युवकों पर हत्या का केस दर्ज
बुधवार देर शाम युवकों के दो गुटों के बीच झड़प में एक युवक की हत्या हो गई। झगड़े के बाद घर लौटते समय वाल्मीकि चौक के पास युवक व उसकी साथी की बाइक को दूसरे गुट के युवकों ने पीछे से कार से टक्कर मारी जिससे युवक सड़क पर जा गिरे। एक युवक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं उसका साथी जख्मी हो गया।

मृतक की शिनाख्त कमोदा वासी 22 वर्षीय संदीप वासी कमोदा के रूप में हुई। संदीप बीपीआर कॉलेज में फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। सूचना एसएचओ केयूके थाना आदर्श सूरज चावला की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर युवक वहां से खिसक चुके थे। घायल की शिकायत पर पुलिस ने करीब 6 युवकों पर हत्या का केस दर्ज किया है। बुधवार को युवकों के दो गुटों के बीच शहर के सेक्टर 17 में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी।

संदीप के साथियों ने फोन कर उसे भी शहर बुलाया। दिन में संदीप कमोदा स्थित घर पर था। बारवा वासी उसका दोस्त हरप्रीत उसे अपनी बाइक पर कुरुक्षेत्र लेकर आया। यहां उसके अन्य साथी भी मिल गए। इसी बीच सेक्टर 17 में इनकी कुछ दूसरे युवकों के साथ नोकझोंक हुई। हरप्रीत के मुताबिक शहर में एक गुट उनके साथियों को परेशान कर रहा था। संदीप परशुराम कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र था। दोनों सेक्टर 17 में खाने-पीने के लिए पहुंचे थे। यहीं पर अन्य मित्र भी आए हुए थे। इसी दौरान वहां कुछ और युवक पहुंचे। ये युवक उनके साथ उलझ गए। रात करीब 9 बजे झगड़ा बढ़ता देख वे लोग वहां से निकल गए।

चौक पर मारी टक्कर, ट्रक की चपेट में आया युवक

बताया कि जैसे ही वे लोग वाल्मीकि चौक के नजदीक पहुंचे तो इसी बीच पीछे आ रही कार युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर दे मारी। मोटरसाइकिल को हरप्रीत चला रहा था जबकि संदीप पीछे बैठा था। टक्कर लगते ही दोनों बाइक समेत सड़क पर जा गिरे। इसी बीच सड़क पर गिरा संदीप सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि हरप्रीत भी जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही डीएसपी राजकुमार वालिया, थाना प्रभारी सूरज चावला, एएसआई कर्मबीर की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों को भी सूचना दी।

Tuesday, September 15, 2020

September 15, 2020

चेकिंग के नाम पर रिश्वत, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

चेकिंग के नाम पर रिश्वत, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

करनाल : करनाल में तीन पुलिसवालों को चेकिंग के नाम पर रिश्वत लेना महंगा पड़ गया। उनकी इस करतूत का किसी ने वीडियो बना लिया और इसे करनाल के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया तक पहुंचा दिया। एसपी ने वीडियो के आधार पर पीसीआर इंचार्ज समेत तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया। वहीं मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी है।
जानकारी के मुताबिक, एक निजी बस मेरठ से पंजाब जा रही थी। पीसीआर-13 के इंचार्ज एएसआई गोविंद, हेड कांस्टेबल पवन और सिपाही विनोद ने बस को रुकवा लिया। उन्होंने बस के कागजात की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के बहाने उन्होंने बस चालक से रिश्वत ले ली।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी बस में बैठी सवारी ने बना लिया। उन्होंने इस वीडियो को एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया तक पहुंचा दिया। वीडियो पहुंचते ही एसपी ने कार्रवाई की और तीनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया। अब मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी है।
September 15, 2020

यमुना नदी में एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में छह लोगों ने लगा दी छलांग, जिंदा एक भी नहीं आया बाहर

यमुना नदी में एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में छह लोगों ने लगा दी छलांग, जिंदा एक भी नहीं आया बाहर

पानीपत :पानीपत के जलमाना गांव के पास यमुना नदी  में नहाने की जिद एक परिवार को इस कदर भारी पड़ गई कि नहाने गए तीन लोग काल का ग्रास बन गए। अपने कलजे के टुकड़े को डूबते देख मां सोनिया ने भी बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी लेकिन एकाएक पानी के हुए तेज बहाव के आगे मां सोनिया की भी एक न चली और खुद बचने के चक्कर में जद‍ोजहद करती जूझती दिखाई दी।
दूर से यह नजारा देख दो युवकों ने चारो को बचाने के लिए यमुना नदी में छलांग दी लेकिन पानी के तेज बहाव ने उन दोनों को भी नहीं बक्खा। फलस्वरूप, मां-बेटी व एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन लापता हो गए। यह घटना जैसे ही आसपास के लोगों में आग की तरह फैली तो जानकारी प्रशासन के कानों में भी पहुंच गई, जिसके बाद गोताखोर सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। काफी जद‍्दोजहद के बाद 
September 15, 2020

अखाड़े में 14 साल के बच्चे से मारपीट, संवेदनशील अंग में डाल दी लाल मिर्च

अखाड़े में 14 साल के बच्चे से मारपीट, संवेदनशील अंग में डाल दी लाल मिर्च

गोहाना : पानीपत के एक गांव के व्यक्ति ने गोहाना क्षेत्र में एक अखाड़ा संचालक और उसके साथियों पर उसके बेटे को रस्सी से बांध कर पीटने  का आरोप लगाया है। अखाड़े में ही उसके 14 साल के बेटे से कुकर्म करने (संवेदनशील अंग में लाल मिर्च डालने) का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पानीपत के एक व्यक्ति ने सदर थाना में शिकायत दी कि उन्होंने अपने 14 साल के बेटे को कुश्ती सिखाने के लिए गोहाना क्षेत्र में एक अखाड़े में दाखिला करवाया था। किशोर दाखिले के बाद अखाड़े के हास्टल में रहने लगा। शनिवार रात को अखाड़ा संचालक ने किशोर के पिता के पास फोन किया और कहा कि आपका बेटा निकम्मा है उसे वापस ले जाओ।

उन्होंने अपने भांजे और दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति को अखाड़े भेजा और उनके बेटे को ले आए। देर रात को जब पिता घर पहुंच कर बेटे से मिले तो उसकी आपबीती सुन कर हैरान रह गए। किशोर ने पिता को बताया कि अखाड़ा के संचालक ने तीन साथियों के साथ मिल कर उससे मारपीट की। अखाड़ा संचालक व उसके साथियों ने उसे कमरे में बंद कर दिया और हाथ कपड़े से बांद कर उसे डंडों व पाइप से पीटा।
बाद में अखाड़ा संचालक के दो साथी किशोर को कमरे से बाहर बरामदे में ले आए और वहां पर तीन चार युवक मिले। उन युवकों ने किशोर को दबोच कर उसके संवेदनशील अंग में लाल मिर्च डाल दी। किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। किशोर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 
September 15, 2020

बंदूक की नोक पर पहले किया दुष्कर्म, फिर 50 रुपये देकर कहा- कल खेत में आ जाना

बंदूक की नोक पर पहले किया दुष्कर्म, फिर 50 रुपये देकर कहा- कल खेत में आ जाना

पलवल : हथीन क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ एक व्यक्ति द्वारा गन प्वाइंट पर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। मामले को लेकर हथीन पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है।

थाना प्रभारी सत्यनारायण द्वारा बताया गया कि एक पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह और उसकी पत्नी शाम के समय खेतों में पशुओं का चारा लेने गए हुए थे। पीड़ित 12 वर्षीय बच्ची घर पर अकेली थी और घरेलू कामों में व्यस्त थी। तभी गांव निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति घर में घुस गया और लड़की के साथ छेडछाड़ करने लगा। लड़की ने जब विरोध किया तो आरोपी उसे हथियार दिखाकर डराने लगा और उसको जान से मारने की धमकी दी और लड़की के साथ में दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। इतना ही नही बल्कि आरोपी जाते वक्त लड़की को 50 रूपए देकर गया और अगले दिन खेत में आने की बात कह कर गया। साथ ही किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
पिता व उसकी पत्नी जब घर पहुंचे तो पीड़िता ने सारी बात बताई। मामले की शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है। अब पुलिस पीड़िता के आरोपों के मद्देनजर मामले की जांच में लग चुकी है। वहीं बता दें कि फिलहाल आरोपी गांव से फरार है। जिसकी गिरप्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Monday, September 14, 2020

September 14, 2020

तांत्रिक ने 12 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार

तांत्रिक ने 12 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार

सोनीपत : हाल ही में अंधविश्वास से जुड़ा एक और मामला सोनीपत शहर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक बच्ची के साथ तंत्र क्रिया करने वाले व्यक्ति ने यौनाचार जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया है। बच्ची के पिता को जैसे ही मामले का पता लगा तो उसने सिटी थाना पुलिस से जाकर शिकायत दर्ज कराई। पिता का आरोप है कि बच्ची की मां उसे व्यक्ति के पास लेकर गई थी। पुलिस ने मुकदमा  दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

इस केस के मद्देनजर सिटी थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी तंत्र क्रिया करने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में आ गई थी। जिसके संपर्क में आकर उसने उसे भी घर से निकाल दिया था। व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी जनवरी माह में उसकी 12 साल की बेटी को लेकर व्यक्ति के पास गई थी।

वहां उस व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ छेडख़ानी करते हुए उसके साथ यौनाचार किया था। उसकी बेटी ने खुद इस मामले की जानकारी उसे दी। उसने मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के साथ शिकायतकर्ता की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके पास पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
September 14, 2020

जब बीच बाजार भिड़ गई लड़कियों की गैंग, देखिये तस्वीरें

जब बीच बाजार भिड़ गई लड़कियों की गैंग, देखिये तस्वीरें

पंचकूला : मोहाली की प्रमुख मार्केट फेज- 3बी2 में कार सवार लड़कियों के दो ग्रुपों में किसी बात को लेकर जबरदस्त झगड़ा हो गया। झगड़ा इतनी बढ़ गई कि एक ग्रुप की लड़कियां अपनी कार से उतर का दूसरी कार में सवार युवतियों को बाहर खींचने का तक का प्रयास करने लगी। वहीं दूसरी ओर कार से खींचने वाली युवतियों को उनकी दोस्त ही ऐसा करने से मना करती हुई भी नजर आ रही है। फिर जब युवतियों का गुस्सा शांत हुआ तो वे गुस्से में कुछ बड़बड़ाते हुए अपनी कार की ओर चली गई। जब लड़कियों के बीच ये सब हो रहा था तो इस दौरान मार्केट के लोगों का इस घटना को देखने के लिए जमावड़ा लग गया।

बता दें कि कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों की ओर से अभी तक पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है। इससे मामले के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है। यह घटना कब की है इसका भी कोई पता नहीं चल पाया,  लेकिन यह तय है कि यह मार्केट में ही हुई है।

वायरल वीडियो में देखें तो जिस अंदाज में तीन लड़कियां कार सवार दो लड़कियों में से ड्राइविंग सीट पर बैठी युवती को खींचने और जोर-जोर से चिल्ला रही थी, उससे लग रहा है कि आपस में किसी बात पर दोनों लड़कियों में जबरदस्त लड़ाई झगड़ा हो रहा है। बता दें कि शहर की यह मार्केट सबसे फेमस है और यहां पर अमीर घरों के लड़के अपनी महंगी कार के साथ सुबह व शाम गेड़ी लगाते हुए नजर आते रहते है।
September 14, 2020

पति ने लोहे काटने वाली गलाइंडर रखी गर्दन पर, फिर क्या हुआ आगे पढ़े

पति ने लोहे काटने वाली गलाइंडर रखी गर्दन पर, फिर क्या हुआ आगे पढ़े

नारनौल : रेलवे स्टेशन के बाद बड़ा बाग में यूपी से आई दंपत्ति में रविवार शाम आपसी झगड़ा  हो गया। इस झगड़े के बीच पति ने दरवाजा बंद कर लोहा काटने वाले गलाइंटर मशीन से खड़े-खड़े गर्दन काट ली। पूरा कमरा खून से सन गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है।
पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार के मुताबिक बड़ा बाग के पास थर्माकॉल व कागज के गिलास-कप तैयार करने की फैक्ट्री है। इस पर काम करने वाले मजदूर लॉकडाउन होने की वजह से वापस यूपी घर लौट गए थे।
रविवार को ही वहां से वापस काम पर एक दंपत्ति  अपनी 10 माह की बेटी के साथ लौटी थी। शाम को किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। पति ने पत्नी को साइड में धक्का मारा और कमरे के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर दिया। कमरे के अंदर लोहे के काटने की ब्लैड टाइप में गलाइंडर को बिजली से चलाया और खड़े-खड़े गर्दन पर रखकर उसे काट ली। इसके बाद वहीं मौके पर मौत हो गई।
इस घटना के बाद कमरे में चारों ओर खून के छीटें बिखर गए। मामले की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक माधोसिंह पुत्र लखनसिंह यूपी के गांव गोहरा का रहने वाला है। वह 10 माह की बेटी व पत्नी अंजना के साथ रविवार ही नारनौल लौटा था।
September 14, 2020

खतरनाक मैसेज:आपका व्यक्तित्व किस नेता से मिलता है, 5 साल बाद कितनी दौलत होगी,

खतरनाक मैसेज:आपका व्यक्तित्व किस नेता से मिलता है, 5 साल बाद कितनी दौलत होगी, 10 साल बाद कितना बड़ा मकान होगा, इस तरह लुभावने मैसेज पर क्लिक करवाकर ठग बैंक खाते पर डाल रहे डाका

करनाल : पुलिस के पास 28 शिकायतों में सामने आया -ठग मैसेज पर क्लिक करवाकर लोगों का डाटा करते हैं चोरी, फिर उन्हीं तथ्यों पर बातचीत कर विश्वास बनाकर करते हैं ठगी

सोशल साइट्स पर राम, लक्ष्मण, भरत, विभीषण, रावण समेत तमाम सेलिब्रिटी में अपना व्यक्तित्व देखने के मैसेज छोड़ने के पीछे साइबर अपराधियों की नजर आपके बैंक बैलेंस पर है। आपकी पर्सनल जानकारी चोरी करके उसका मिसयूज कर सकते हैं। लोगों का ध्यान एप की तरफ करने के लिए सवाल भी ऐसे बनाते हैं, जिसमें आमजन इच्छा जताए। आपका व्यक्तित्व किस नेता से मिलता है। 5 साल बाद कितनी दौलत होगी। 10 साल बाद कितना बड़ा मकान होगा, ये सब सोशल साइट्स पर एप के जरिए शेयर कर रहे हैं। चंद मिनट की खुशी, लाइक्स और कमेंट की लालच आपके बैंक बैलेंस और निजी जानकारियों पर भारी पड़ सकते हैं। साइबर एक्सपर्ट ऐसे लिंक से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। पुलिस के पास जनवरी से अब तक 28 शिकायतें आ चुकी हैं।
पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधी सक्रिय हैं और यह अपनी आईडी फेक रखते हैं, जो ट्रेस करना भी बड़ा मुश्किल है। साइबर अपराधी आजकल विभिन्न एप में रामायण के पात्र का कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं। सोशल साइट्स की एप में दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर यह बताने का दावा करते हैं कि रामायण में आपका पात्र कौन सा है। क्लिक करने के बाद आगे लोकेशन, फ्रेंड लिस्ट, प्रिफरेंसेस आदि के साथ ही कई बार मोबाइल की गैलरी तक एक्सेस करने की परमिशन अनजाने में दे देते हैं। यहीं से हैकर आपका डेटा चुराकर धोखाधड़ी या उसे बेचने का काम करते हैं।

पुलिस की जांच : पर्सनल जानकारी चोरी करके तथ्यों पर करते हैं बातचीत

पुलिस के पास अब तक पहुंची 28 शिकायतों में सामने आया है कि वह मैसेज पर क्लिक करवाते हैं। साइबर सेल टीम बताती है कि इससे उनकी पर्सनल डिटेल अपराधियों तक पहुंच जाती है। वह उन्हीं डॉक्यूमेंट्स पर बात करते हैं। इससे आमजन को लगता है कि यह आदमी सही है। इसके पास सही जानकारी है। इसलिए उसके बताए अनुसार पॉइंटों पर क्लिक करते जाते हैं। फिर ठगी का शिकार हो जाते हैं। लोगों के करीब 44 लाख रुपए निकल चुके हैं। यह पैसा आने की कोई उम्मीद नहीं है।

फनी एप जैसे लिंक पर क्लिक करने से बचें : एसपी

फनी एप जैसे लिंक पर क्लिक करने से बचें। कभी भी अपनी फोटो एवं पर्सनल डिटेल्स शेयर न करें। यदि कोई गेम खेल रहे हैं तो उसके लिए अलग से ईमेल आईडी बनाएं। इसमें अपने पर्सनल डिटेल्स आदि नहीं होनी चाहिए। ओटीपी नंबर किसी को न बताएं। बैंक की तरफ से भी ग्राहक को कोई कॉल नहीं जाता। आमजन अपराधियों की बातों में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। सुरेंद्र सिंह भौरिया, एसपी करनाल।

धोखाधड़ी : बैंक अकाउंट्स से निकाल लिए एक लाख रुपए

नीलोखेड़ी गांव के युवक धर्मबीर ने बताया कि उसकी सोशल साइट्स पर आ रहा था कि पिछले जन्म में आप क्या थे। उसने उसको क्लिक करने पर आगे से आगे सवाल आते गए और वह जवाब में यश और नो करता गया। 10 मिनट के इस खेल में उसके अकाउंट्स से एक लाख रुपए अपराधियों ने दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। उसने ओटीपी नंबर दिया, उसने समझा कि पिछला जन्म का पता चलेगा। पुलिस ने इस केस में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
September 14, 2020

टोना-टोटके के चक्कर में मां ने 8 साल की बेटी को गला दबाकर मार डाला, पलवल ले जाकर की हत्या, शव फार्म हाउस के पीछे फेंका

टोना-टोटके के चक्कर में मां ने 8 साल की बेटी को गला दबाकर मार डाला, पलवल ले जाकर की हत्या, शव फार्म हाउस के पीछे फेंका

पलवल : टोना-टोटके के चक्कर में मां ने अपनी 8 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर शव पलवल के गांव बघौला में बने एक फार्म हाउस के पीछे फेंक दिया। घर में किसी को शक न हो, इसलिए बेटी के गायब होने का बहाना बनाया। पति के साथ मुजेसर थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी तो पुलिस को शक हुआ।
जब घर के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की तो महिला अपनी बेटी को ले जाते नजर आई। सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। यूपी के प्रतापगढ़ जिला निवासी राजेश कुमार फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में परिवार संग किराए पर रहते हैं। इनके 3 बच्चे हैं। 2 बेटे व एक 8 साल की बेटी।
राजेश प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। वह गुरुवार शाम ड्यूटी से आए तो पत्नी रानी ने बताया कि बेटी लापता है। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह टोना-टोटके व प्रेत आत्मा में विश्वास करती है। 2001 से उसमें प्रेतात्मा आती है। उसने अंधविश्वास के चलते हत्या की है। एक माह पहले भी बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मारने का प्रयास किया था।
September 14, 2020

शव के दो दावेदारों ने अटकाई पोस्टमार्टम प्रक्रिया, जानें क्यों

शव के दो दावेदारों ने अटकाई पोस्टमार्टम प्रक्रिया, जानें क्यों

जींद : ( गौतम सत्यराज )बाजरान मोहल्ले में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई। पत्नी होने का दावा कर रही महिला ने एक व्यक्ति पर लाखों रुपये की राशि हड़पने से लगे सदमे को मौत का कारण बताया तो मृतक के भाइयों ने पत्नी  का दावा करने वाली महिला को मृतक की पत्नी मानने से मना कर दिया। मृतक के वारिसों को लेकर पुलिस को भी पापड़ बेलने पड़े। मामला वकीलों तक भी पहुंचा। आखिरकार पुलिस ने मृतक के भाई तथा पत्नी होने का दावा करने वाली महिला की सहमति से शव का पोस्टमार्टम  करा उसके भाइयों के हवाले कर दिया। मूलत गांव अंटा हाल आबाद बाजरान मोहल्ला निवासी सुभाष (74) की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कागजात प्रक्रिया को शुरु किया तो एक 32 वर्षीय महिला ने खुद को उसकी पत्नी बताया। साथ ही महिला ने नरवाना रोड निवासी रवि पर आरोप लगाया कि रवि उसके पति को दो गाडिय़ां दिलाने का झांसा देकर 18 लाख रुपये ले गया था। न तो रवि ने गाड़ी दिलाई और न ही राशि को वापस लौटाया। जिसके सदमे से उसके पति की मौत हो गई।

वहीं, सूचना मिलने पर मृतक का भाई नरेंद्र व अन्य परिजन भी सामान्य अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि सुभाष की पत्नी की कई वर्ष पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह अकेला था। महिला से शादी करने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। लगभग आठ माह पहले एक महिला और उसके भाई से शादी का दावा कर रही थी। महिला तथा मृतक के भाई द्वारा वारिस होने का दावा करने को लेकर पुलिस भी असमंजस में पड़ गई। महिला से शादी से संबंधित दस्तावेज व रजिस्ट्रेशन मांगा गया। शादी रजिस्ट्रड नहीं थी लेकिन प्रोटेक्शन के दस्तावेज जरूर थे। बताया जाता है कि महिला पहले से ही शादीशुदा है और उसे एक 12 वर्षीय लड़का भी है। पहले पति को तलाक देने के बाद वह सुभाष के साथ रह रही थी। यहां तक की अधिवक्ता भी दावे दस्तावेजों के साथ सामान्य अस्पताल पहुंचे। आखिरकार पुलिस ने महिला के ब्यानों की बजाए मृतक के भाई नरेंद्र के ब्यान लिए और शिनाख्त तथा गवाह के तौर पर महिला को भी शामिल किया। साथ ही शव मृतक के भाई को सौंपने का निर्णय लिया गया। जिस पर महिला ने भी सहमति जताई। आठ घंटों की जहदोजहद के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हुई। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना प्रभारी रामकुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग आए हुए थे। उनकी सहमति के बाद शव का पोस्टमार्टम करा मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
September 14, 2020

माता की चौकी लगाने वाली निकली ड्रग तस्कर

माता की चौकी लगाने वाली निकली ड्रग तस्कर

करनाल : वह हर रविवार को अपने घर पर माता की चौंकी लगाती थी? आसपास के गांवों और कस्बों में ये खबर फैल चुकी थी कि माता के पास असीम शक्तियां  है। उसके पास लोगों की समस्याओं का निदान है। अगर किसी के पास संतान नहीं है तो परमजीत कौर उसे माता के भेष में उपाय बताती थी? किसी के घर लड़ाई-झगड़ा है तो माता उसका भी उपाय बताती थी? सास-बहु पति-पत्नी के न जाने कितने झगड़े के केस इस माता के दरबार में आते थे? माता सिर हिला कर झूमती और बताती कि उनके घर में भूतों का साया है। फिर एक दिन माता के बारे में पुलिस  को ऐसी खबर मिली कि पुलिस भी सन्न रह गई। मुखबर ने सूचना दी कि परमजीत कौर माता के भेष में ड्रग तस्करी करती है। बस फिर पुलिस ने रेकी शुरू की। 12 सितंबर को जब परमजीत कौर उर्फ माता नशे की खेप के साथ खेड़ी शर्फ अली गांव के पास मौजूद थी तो पुलिस ने जाल बिछा कर उसे दबोच लिया।

पुलिस ने इस तथाकथित माता के पास से एक किलो 220 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने इस महिला को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा। रिमांड के दौरान पुलिस ने स ती से पूछताछ की तो माता ने तमाम राज उगल दिए। उसने पुलिस को बताया कि वह नशे की खेप पंजाब से लाती थी और असंध तथा आस-पास के गांवों और कस्बों में इसकी सप्लाई करती थी। सफीदों के रापुरा में रहने वाली परमजीत कौर ने सनसनीखेज खुलासा ये भी किया कि हर रविवार जब वह चौंकी लगाती थी तब बड़ी संख्यामें नशा करने वाले उससे नशे की पुडिय़ा लेकर जाते थे और अच्छी कीमत दे कर जाते थे। इससे उसके घर का गुजारा अच्छा चलता था।
September 14, 2020

करनाल : मरने से पहले फेसबुक पर लिखा कि मैं सुशांत सिंह की तरह फेमस नहीं, मुझे पता है मुझे जस्टिस भी नहीं मिलेगा

मरने से पहले फेसबुक पर लिखा कि मैं सुशांत सिंह की तरह फेमस नहीं, मुझे पता है मुझे जस्टिस भी नहीं मिलेगा

 करनाल : करनाल में एक युवक ने फेसबुक पर सुसाइड नोट डालकर फांसी  का फंदा लगा लिया। उसने सुसाइड का जिम्मेदार करनाल के एक शोरूम मालिक को बताया। सुसाइड नोट में लिखा कि मैं सुशांत सिंह की तरह फेमस नहीं, मुझे पता है मुझे जस्टिस भी नहीं मिलेगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शांति नगर कालोनी निवासी अमनदीप एक कार कंपनी के शोरूम  में काम करता था। उसने शनिवार शाम को पहले एक पेज का सुसाइड नोट अपनी फेसबुक पर डाला। इसके बाद घर में ही फंदा लगा लिया। परिजनों ने जब तक अमनदीप को देखा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Sunday, September 13, 2020

September 13, 2020

प्लाट के विवाद में डॉक्यूमेंट राइटर की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या

प्लाट के विवाद में  डॉक्यूमेंट राइटर की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या

प्लाट के विवाद में  डॉक्यूमेंट राइटर की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या अमरहेड़ी गावं में रविवार दोपहर बाद हुई घटना


जींद, 13 सितंबर (संजय तिरँगाधारी )
शहर से सटे अमरहेड़ी गांव में रविवार देर शाम प्लाट की नींव भरते समय हुए विवाद में डॉक्यूमेंट राइटर संजीव गोयल (52) की हत्या कर दी गई, जबकि उसका भतीजा पीयूष लाठी-डंडों से हुई पिटाई में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। 
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को नामजद कर 7-8 अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में सोमवार सुबह होगा।
अर्बन इस्टेट निवासी संजीव गोयल पुरानी कचहरी स्थित डॉक्यूमेंट राइटर का काम करता था। वर्ष 2014 में उसने गांव अमरहेड़ी निवासी सावित्री से 270 गज का प्लाट खरीदा था। प्लाट खरीदने के बाद सावित्री के परिवारवालों ने उस जमीन पर अपना हक जताया। इसके बाद जमीन के दावे को लेकर अदालत में मामला चलता रहा। बाद में संजीव गोयल के पक्ष में अदालती फैसला आया। रविवार को संजीव गोयल प्लाट की नींव भरने के लिए मजदूरों को लेकर गया था। सुबह नींव भरने का काम शुरू किया तो इसी दौरान महिला के परिवार से प्रेम और सतीश करीब 10-12 लोगों के साथ वहां पर पहुंचे। इस दौरान संजीव गोयल के साथ कहासुनी होने के बाद सभी देख लेने की धमकी देकर चले गए थे। दोपहर बाद प्रेम, सतीश और उनकी मां संतोष लगभग 10-12 लोगों को साथ लेकर वहां पर पहुंच गए और आते ही संजीव गोयल व उसके भतीजे पीयूष पर लाठी व डंडों से हमला कर दिया। इसमें वह दोनों बूरी तरह से घायल हो गए। घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने संजीव गोयल को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक के भतीजे अंकित के बयान पर सदर थाना पुलिस ने सतीश, प्रेमराज, रविंद्र, हजारी, हजारी का लड़का और उनकी मां संतोष को नामजद कर 7-8 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
September 13, 2020

प्रेम कहानी:सहेली से शादी करने कैथल से गंगानगर पहुंच गई युवती, बोली- लड़कों से नफरत है, इसलिए अपनी सहेली के बिना नहीं रह सकती

प्रेम कहानी:सहेली से शादी करने कैथल से गंगानगर पहुंच गई युवती, बोली- लड़कों से नफरत है, इसलिए अपनी सहेली के बिना नहीं रह सकती

5 साल पहले हुई मुलाकात, सिरसा में धार्मिक स्थल पर दोनों का आना-जाना था, शादी करने 500 किलोमीटर अपने सहेली से शादी करने पहुंच गई युवती

हिसार : बॉलीवुड में प्यार की अनोखी कहानियां सुनने को मिलती रहती हैं। बड़े पर्दे के सितारों की प्रेम कहानियां भी इतनी अचरज भरी नहीं होती जैसा अनोखा दो युवतियों के बीच प्यार का मामला सामने आया है। कैथल की एक युवती को राजस्थान के गंगानगर के एक गांव की युवती से ऐसा प्यार हो गया।वह शुक्रवार को कैथल से 500 किलोमीटर दूर अपनी सहेली से शादी करने के लिए उसके गांव पहुंच गई मगर परिजनों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उसे वापस लौटना पड़ा।
कैथल निवासी चंचल (काल्पनिक नाम) और गंगानगर के एक गांव निवासी आंचल ( काल्पनिक नाम) के परिवार के सदस्य सिरसा में एक धार्मिक स्थल पर आते-जाते रहते थे। इस दौरान करीब पांच वर्ष पूर्व दोनों की मुलाकात हुई। इसी दौरान इनमें करीबियां बढ़ीं। कोरोना दौर के चलते अब पिछले कुछ दिन से मुलाकात नहीं हो पा रही थी। इस दौरान वे केवल मोबाइल से ही आपस में बातचीत करती थीं।
शुक्रवार को चंचल कैथल से आंचल के घर गंगानगर पहुंच गई। आंचल के परिजनों ने पूरी खातिरदारी की। मगर जब चंचल ने आंचल को साथ ले जाने की जिद शुरू की तो आंचल के परिजनों को पूरा माजरा समझ में आया और वहां पर बहस शुरू हो गई। इसके बाद चंचल घर से बाहर आकर एक गांव के सार्वजनिक स्थल पर बैठ गई थी।

रिश्ता करवाने को राजी नहीं हो रही युवती

चंचल के परिजनों ने बताया कि वे उसके रिश्ते का काफी प्रयास कर रहे हैं, मगर ये रिश्ता नहीं करवा रही है। परिजनों ने बताया कि उसे बस से वापस भेज दो। घड़साना थाना के हवलदार लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कैथल वाली लड़की का कहना था कि वह गंगानगर के उक्त गांव वाली लड़की से बहुत ज्यादा प्यार करती है और वह उसके बिना नहीं रह सकती। युवती ने बताया कि वह लड़कों से काफी नफरत करती है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने कैथल की लड़की को समझा-बुझाकर हिसार वाली बस में बिठा दिया था, ताकि वह वापस परिजनों के पास पहुंच सके। दोनों से किसी के परिजनों ने थाने में शिकायत नहीं दी है।

Saturday, September 12, 2020

September 12, 2020

पुलिस जवानों की लापरवाही:काेविड वार्ड से हत्या, बैंक डकैती का आराेपी फरार, 3 जवानों पर केस

पुलिस जवानों की लापरवाही:काेविड वार्ड से हत्या, बैंक डकैती का आराेपी फरार, 3 जवानों पर केस

पुलिस जवानों की लापरवाही से शुक्रवार शाम सामान्य अस्पताल के वार्ड संख्या आठ से कोरोना पॉजिटिव फरार हो गया। कोरोना पेशेंट शामलो गांव, जींद के निवासी शिवम पर हत्या व बैंक डकैती समेत पांच मामले दर्ज हैं। लापरवाही के चलते प्रशासन ने ड्यूटी पर तैनात दो एसपीओ व एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आइसोलेशन केंद्र वार्ड संख्या आठ में जींद के शामलो निवासी शिवम दाखिल था। शिवम पर हाल ही में चांग स्थित बैंक में डकैती का आरोपी था। शिवम पर इसके अतिरिक्त एक बैंक डकैती व एक हत्या समेत पांच मामले दर्ज है। आरोपी के भाग जाने से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया।

पुलिस प्रशासन ने ड्यूटी में लापरवाही के चलते एक हैड कांस्टेबल व दो एसपीओ के खिलाफ भादसं की धारा 223 व 224 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि शिवम आठ दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वार्ड आठ आइसोलेशन वार्ड में दाखिल था। पुलिस ने हत्यारोपी पर नजर रखने के लिए तीन जवानोें की ड्यूटी लगाई हुई थी।

September 12, 2020

सीएम फ्लाइंग की रेड:कैथल में 3 गोदामों से 52 हजार लीटर ज्वलनशील पदार्थ बरामद, 156 ड्रम में काला तेल और 100 में हाईड्रोकार्बन मिला

सीएम फ्लाइंग की रेड:कैथल में 3 गोदामों से 52 हजार लीटर ज्वलनशील पदार्थ बरामद, 156 ड्रम में काला तेल और 100 में हाईड्रोकार्बन मिला

कैथल|गोदाम मालिक पर कार्रवाई करते सीएम फ्लाइंग के साथ स्थानीय अधिकारी, एक्सपर्ट बोले -विस्फोट होने पर आग पर काबू पाना मुश्किल होता,धुएं से आंखों, स्किन के साथ-साथ सांस और टीबी जैसी बीमारियां हो सकती थी

सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को चंदाना गेट पर तीन गोदामों में छापेमारी की। छापेमारी में 300 ड्रामों में 52 हजार लीटर ज्वलनशील पदार्थ मिला। इनमें से करीब 156 ड्राम में काला तेल और 100 ड्राम में हाईड्रोकार्बन मिला है। हैरानी की बात ये है कि गोदामों के मालिक के पास ज्वलनशील पदार्थ को लेकर न तो किसी तरह का लाइसेंस था और न ही खरीद संबंधी कोई कागजात।

सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर कंवर सिंह की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने आरोपी राजू सैनी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, धोखाधड़ी और ज्वलनशील पदार्थ रखकर मानव जीवन संकट में डालने जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है।

आरोपी मालिक के गोदामों में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ मिला है। इस तरह से तेल जमा करना कानूनी रूप से अवैध है और अब तक किसी तरह का लाइसेंस या दस्तावेज तेल की खरीद और सप्लाई संबंधी आरोपी नहीं दिखा पाया है। अब तेल कहां से खरीदा जाता था और कहां बेचा जाता था, यह  के बाद ही हो पाएगा।

काला तेल व ज्वलनशील पदार्थ जमा करने की स्थानीय प्रशासन को नहीं थी जानकारी

भारी मात्रा में काला तेल और ज्वलनशील पदार्थ जमा करने की सूचनाएं स्थानीय प्रशासन के पास नहीं थी। हालांकि नकली तेल और अवैध रूप से तेल की सप्लाई की सूचनाएं कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली थी और पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप भी लगाए थे। पेट्रोल पंप मालिक पूर्ण चंद ने कहा कि नकली तेल का खेल लंबे समय से चल रहा है और काफी पंपों पर यह मिक्स कर बेचा भी जाता है।

मानव जीवन संकट में डाल सकता था ज्वलनशील से होने वाला विस्फोट : एक्सपर्ट रामकरण शर्मा

अग्निशमन विभाग के असिस्टेंट फायर ऑफिसर व एक्सपर्ट रामकरण शर्मा ने बताया कि काला तेल ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन उसके साथ 100 ड्रामों में हाईड्रोकार्बन (सी-9) भी मिला है। ये बहुत ज्यादा खतरनाक है। विस्फोट होने पर आसपास के क्षेत्र में भारी नुकसान होने की संभावना तो थी ही, साथ ही इस पर काबू पाना भी अग्निशमन विभाग के लिए आसान नहीं होता। पानी डालने पर ये और फैलता है, इससे निकलने वाले धुआं आखों के लिए खतरनाक है, इससे सांस, टीबी और स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती थी।

सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर कंवर सिंह की शिकायत पर आरोपी राजू के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम एक्ट, धोखाधड़ी और ज्वलनशील पदार्थ रखने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ कहां से लाया गया था और कहां सप्लाई किया जाना था और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं, यह तो पूछताछ के बाद ही सामने आ पाएगा।अमित कुमार, एसएचओ, थाना सिटी, कैथल।
September 12, 2020

तस्करी:एलोवेरा जूस की आड़ में हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने 290 पेटी पकड़ी

गोदाम में रखी मिली शराब की पेटियां।
अम्बाला पुलिस ने एलोवि रा जूस की आड़ लेकर अंग्रेजी शराब की तस्करी का मामला पकड़ा है। पुलिस ने 290 शराब की पेटी पकड़ी है। मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शराब कहां से आई औह कहां जा रही थी, इस संबंध में पुलिस व एक्साइज विभाग की टीम जांच कर रही है।

डीएसपी रामकुमार ने बताया कि अम्बाला जिले के पंजोखरा थाना एसएचओ को सूचना मिली थी कि एलोवेरा जूस के नाम पर अवैध शराब की तस्करी की जी रही है। जूस की पेटियों में शराब भरकर भेजी जाती है। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने गांव मंढौर से निकले एक ट्रक को रोककर जब तलाशी ली तो एलोवेरा की पेटियों में अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली।

ट्रक में इन पेटियों में भरकर ले जाई जा रही थी शराब।

इसके बाद पुलिस ने गांव में स्थित एक गोदाम पर छापेमारी की तो बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां मिली। लगभग 290 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने एक्साइज विभाग की टीम को बुलाकर जांच करवाई। इस संबंध में अब दोनों विभागों की टीमें जांच में जुटी है कि शराब कहां से आती थी और कहां जाती थी।
September 12, 2020

तनातनी:काठमंडी में अतिक्रमण करने और हटाने पर आपस में उलझे व्यापारी

नगर निगम टीम कार्रवाई करने पहुंची तो हुआ विवाद

काठमंडी में अतिक्रमण करने और हटाने काे लेकर व्यापारी आपस में भिड़ गए। दाेनाें ओर से समर्थक और दुकानदार आमने-सामने आ गए। करीब एक घंटे तक हंगामा चला, आराेप-प्रत्याराेप लगाए। नाैबत हाथापाई तक आ गई। बाद में कुछ लाेगाें ने शांत कराया। साै साल से ज्यादा पुरानी काठमंडी में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायतें हैं। ऐसे में निगम टीम गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे काठमंडी पहुंची।

तहबाजारी टीम भी थी। टीम में भवन शाखा से बीआई सुमित ढांडा, तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा शामिल थे। टीम ने व्यापारियों से बातचीत की और उनसे प्राॅपर्टी संबंधी दस्तावेज दिखाने की बात कहीं। ऐसे में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई का समर्थन करने वाले और कार्रवाई का विरोध करने वाले दाेनाें ही पक्ष आपस में उलझ गए। निगम टीम ने व्यापारियाें काे कहा कि दाे दिन तक अपने दस्तावेज लेकर निगम पहुंच जाएं।

रामधारी मल आर्य एंड संस और पड़ाेसी रामस्वरूप महावीर प्रसाद फर्म के मालिक भिड़े

काठ मंडी में रामधारी मल-राजकुमार एवं रामधारी मल एंड संस के साथ एक अन्य फर्म रामस्परूप महावीर प्रसाद फर्म का शाेरूम है। इन दाेनाें दुकानाें समेत सभी दुकानाें के आगे शामलाती चाैक है जाे नगर निगम के अधीन आता है। कभी सभी दुकानदार मिलजुल काम करते थे, लेकिन समय के साथ व्यापारियाें में गुटबाजी हाे गई। इसके बाद ताे अतिक्रमण काे हटाने व करवाने के मामले में शिकवा-शिकायत राेज नगर निगम व प्रशासन के जाने लगी। व्यापारियाें ने आपस में सीएम विंडाे भी लगा रखी है।

क्यों भिड़े व्यापारी

रामधारी मल एंड संस के संचालक राधे आर्य का कहना है कि उन्हाेंने अवैध निर्माण काे लेकर आपत्ति उठाई थी। वह अपने लाखाें की लागत से बने शेड गिराने काे तैयार है, लेकिन अवैध अतिक्रमण नहीं हाेने देंगे। शामलात चाैक पर कुछ लाेगाें ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। वह कल अन्य दुकानदाराें के साथ दुकानाें की रजिस्ट्रियां लेकर नगर निगम कार्यालय जाएंगे और आयुक्त के सामने प्रस्तुत करेंगे। वहीं रामस्वरूप महावीर प्रसाद फर्म के संचालक अनिल कुमार का कहना है कि पड़ाेसी फर्म के संचालक कई सालाें से परेशान कर रहे हैं तथा राजनीतिक धाैंस दिखाकर अवैध अतिक्रमण काे स्वयं बढ़ावा दे रहे हैं। उन्हाेंने सामने बने मकान के पास भी अतिक्रमण किया हुआ है। अनिल कुमार ने कहा कि मंडी के सभी दुकानदार उनके साथ है तथा ज्यादती किसी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि उनका अतिक्रमण है ताे वह स्वयं हटा देंगे।