Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Friday, October 2, 2020

October 02, 2020

सरेआम गुंडई:जिंदल अस्पताल रोड पर दो भाइयों पर हमला कर गाड़ी तोड़ने का मामला, पांच नामजद सहित चार अन्य पर एफआईआर दर्ज

सरेआम गुंडई:जिंदल अस्पताल रोड पर दो भाइयों पर हमला कर गाड़ी तोड़ने का मामला, पांच नामजद सहित चार अन्य पर एफआईआर दर्ज

जिंदल अस्पताल रोड पर गाड़ी सवार दो भाइयों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने घायल प्रवीण की शिकायत पर पांच नामजद सहित तीन-चार अन्य युवकों पर धारा 148,149, 323, 341, 506, 427 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को बुडाना वासी प्रवीण ने बताया कि 14 सितंबर बाइक से गिरने पर पांव में फ्रैक्चर हुआ था। बुधवार को भाई नवीन के साथ नई गाड़ी में इलाज के लिए जिंदल अस्पताल गया था।

वहां डॉक्टर से जांच करवाकर दवाई लेकर वापस गाड़ी में घर लौट रहे थे। बीच रास्ते गाड़ी व बाइक पर सवार युवकों ने आकर रोक लिया था। उनमें बुडाना वासी सौरभ ढांडा, हरिकेश, जितेंद्र, अमित, ढाणी मिरान वासी रूपेश सहित तीन-चार अन्य हमलावर थे। उनके पास तेजधार व भारी हथियार थे। सभी ने मुझ पर व मेरे भाई पर हमला कर दिया। गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

जांच अधिकारी सुनील लौरा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ था। शिकायतकर्ता व हमलावर एक संगठन से जुड़े हुए थे जोकि बाद में अलग हो गए थे। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनातनी थी। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं। उधर, एसपी बलवान सिंह राणा का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस का रेपिड रिस्पोंस मिलेगा। शहर में सरेआम गुंडागर्दी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी है। इन घटनाओं की जैसे-जैसे सूचना मिलती गई, पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई थी।

October 02, 2020

दो दोस्तों की हत्या का मामला:शराब के नशे में दाढ़ी खींचने पर दो दोस्तों ने 48 घंटे में की गमछे से गला घोंटकर 3 हत्याएं, फुटेज से पकड़े

दो दोस्तों की हत्या का मामला:शराब के नशे में दाढ़ी खींचने पर दो दोस्तों ने 48 घंटे में की गमछे से गला घोंटकर 3 हत्याएं, फुटेज से पकड़े

सनौली रोड पर 28 सितंबर की रात हुई दो दोस्तों के मर्डर के मामले में एसआईटी ने दो आरोपियों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने 26 सितंबर की रात को किए गए एक और मर्डर का खुलासा किया। कबूला कि हत्या के बाद शव को गोहाना रोड स्थित गोशाला के पीछे गली में फेंक दिया था। इस शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। आरोपियों ने 48 घंटे के अंदर एक-एक कर तीन लोगों को गमछे से गला घोंटकर मारा।

हत्या कारण कुछ और नहीं नशे में दाढ़ी खींचना था। आरोपी सनौली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। फुटेज की मदद से ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि 28 सितंबर की रात को राजकॉलोनी के रहने वाले हरिनारायण और दलबीर नगर के रहने वाले राजेंद्र की हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को सनौली रोड स्थित कांशीगिरी मंदिर के पास और बैंक ऑफ बड़ौदा के पास गली में दोनों शव मिले थे। परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया था।

एसआईटी सीआईए वन और थ्री की टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को संजय चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपने नाम आशीष निवासी कलाहवड़, थाना सांपला (रोहतक) और सोनू निवासी सेवा समिति रोड, समालखा बताए। पूछताछ में आरोपियों ने इन दोनों हत्याओं के साथ ही गोहाना रोड स्थित गोशाला के पीछे गली में हुए मर्डर केस को भी कबूल लिया।

आरोपी आशीष पिता से झगड़ा करके आया था पानीपत


आशीष ने बताया कि दो साल पहले शादी हुई थी। वह नशे का आदि था। इसलिए पत्नी उसे छोड़कर चली गई। परिजनों ने उसे दिल्ली स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भेज दिया। 28 अगस्त को वह भाग निकला। घर पहुंचा तो पिता से झगड़ा हो गया। एक सितंबर को वह पानीपत आ गया। वह जाटल रोड पर काम करने लगा।

आरोपी सोनू ने धारण कर लिया था साधू का वेष


आरोपी सोनू समालखा का है। वह भी नशेड़ी है। उससे मां-बाप परेशान थे। वह 5 साल पहले पानीपत आ गया। संजय चौक के पास पुल के नीचे रहने लगा। साधू का वेष धारण कर लिया। दाढ़ी बढ़ा ली। दिन में भीख मांगता तो रात को नशा करता था। आशीष भी उसके पास फुटपाथ पर रहने लगा।

मर्डर वाली रात राजेंद्र, हरिनारायण आरोपियों के साथ पी रहे थे शराब


राजेंद्र और हरिनारायण भी नशे के आदि थे। रात को संजय चौक पर पुल के नीचे नशा करने आते थे। वहां उनकी मुलाकात आशीष और सोनू से हुई। 28 सितंबर की रात को चारों सनौली रोड स्थित शिव चौक के पास शराब के ठेके के बराबर में शराब पी रहे थे। नशे में राजेंद्र ने सोनू की दाढ़ी खींच दी थी। वह राजेंद्र के साथ मारपीट करने लगा। हरिनारायण बचाने आया तो उसे भी पीटने लगे। वह वहां से भाग गया। सोनू और आशीष ने राजेंद्र की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को बैंक ऑफ बड़ौदा के बराबर गली में फेंककर भाग गए। एक घंटे बाद हरिनारायण उन्हें कांशीगिरी मंदिर के पास मिल गया। पास की ही गली में ले जाकर गमछे से गला घोंट दिया। हाथापाई में हरिनारायण का सिर दीवार से टकराया था। इसलिए चोट आ गई थी।

तीसरी हत्या भी सनक में की


आरोपियों ने कबूला कि 26 सितंबर की रात को गोहाना रोड स्थित गोशाला के पीछे गली में शराब पी रहे थे। तभी वहां एक युवक आ गया। वह भी शराब पीने लगा। उसने सोनू की दाढ़ी खींच दी। सोनू ने उसे पकड़ लिया। गमछे से गला घोंट हत्या के बाद शव को वहीं फेंककर फरार हो गए।

Wednesday, September 30, 2020

September 30, 2020

फरीदाबाद:फैक्चर गैंग के दो मोस्टवांटेड को पुलिस ने गिरफ्तार किया, 50-50 हजार रुपए का था इनाम

फरीदाबाद:फैक्चर गैंग के दो मोस्टवांटेड को पुलिस ने गिरफ्तार किया, 50-50 हजार रुपए का था इनाम

पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए दोनों आरोपी। फरीदाबाद में रंगदारी वसूलने के लिए बनाया था फैक्चर गैंग गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग शहरों में रह रहे थे


फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 और साइबर सेल की टीम ने दो 50-50 हजार रुपये के मोस्टवांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो फैक्चर गैंग के सदस्य हैं। इनके गैंग का मकसद फरीदाबाद में दहशत पैदा कर लोगों से रंगदारी वसूलना था। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ये दोनों बदमाश दिल्ली एनसीआर के शहरों में फरारी काट रहे थे। पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें दिल्ली के वजीराबाद से गिरफ्तार कर लिया।

हरियाणा पुलिस ने पिछले दिनों इन बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। तभी से ये क्राइम ब्रांच की रडार पर थे। पकड़े गए बदमाशों की पहचान गांव नाचौली निवासी रोहितज एवं विक्की पुत्र जितेंद्र के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक 24 फरवरी को ग्रेटर फरीदाबाद के वर्ल्ड स्ट्रीट मार्केट के पास हुई गैंगवार में भैसरावली निवासी अनिल उर्फ अन्नी पर इन बदमाशों ने गोलियां चलायी थी जिसमें इलाज के दौरान अन्नी की मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि इस गैंग के दो तीन बदमाश अभी फरार चल रहे हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
September 30, 2020

अपराध:महिला ने व्यवसायी पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज

अपराध:महिला ने व्यवसायी पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज

एक महिला ने व्यवसायी पर शादी का झांसा देकर एक साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बाद में शादी से मुकर गया। आरोप है कि महिला ने इसकी शिकायत यमुनानगर में भी दी थी, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई। महिला थाना सेक्टर-51 ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, यमुनानगर की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी संदीप चोपड़ा का व्यवसाय है।

उनकी पहचान कुछ साल पहले बादशाहपुर निवासी एक महिला से हुई थी। महिला ने उनके व्यवसाय में साझेदारी की थी। दोनों साल 2018 में पहली बार सेक्टर-29 मार्केट की पार्किंग में मिले थे। उनकी दोस्ती गहरी हो गई। आरोप है कि साल 2018 में व्यवसाय के लिए संदीप उन्हें सेक्टर-29 के लेमन ट्री होटल में ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

लूटपाट के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


नूंह सीआईए पुलिस ने राहगीरों के साथ अवैध हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त आरोपियों के पास से एक कार, रॉड, एक लाठी, अवैध हथियार के साथ एक कारतूस को बरामद किया है। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बीते 28 सितंबर को नूंह सीआईए इंचार्ज अमित कुमार की टीम ने गुप्त रूप से सूचना के आधार पर मौके पर दबिश देकर उक्त आरोपियों को अवैध हथियार के बल पर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपियों की पहचान जुनैद पुत्र उसमान निवासी सिंगार पुन्हाना, राशिद पुत्र इब्राहिम निवासी हाथियाका उतर प्रदेश व तीसरे आरोपी की पहचान सलमान पुत्र हसन मोहम्मद निवासी फरडी थाना बिछौर के रूप में हुई।

September 30, 2020

गुरुद्वारे के समीप पर्ची गैंग ने पता पूछने के बहाने बुजुर्ग से सोने की अंगूठी ठगी

गुरुद्वारे के समीप पर्ची गैंग ने पता पूछने के बहाने बुजुर्ग से सोने की अंगूठी ठगी

12 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित नवां कोट गुरुद्वारे के पास मंगलवार सुबह पर्ची गैंग ने पता पूछने के बहाने बुजुर्ग से 6 ग्राम की सोने की अंगूठी ठग ली। न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रमेश रावल ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:30 बजे वे गुरुद्वारे जा रहे थे। बाइक सवार युवक ने उन्हें शिव मंदिर का पता पूछने के बहाने रोक लिया। तभी वहां उसका दूसरा साथी आ गया।

थैले से पर्चियां निकालीं। बोले कि 10 की पर्ची लेने पर पर 20 रुपए और 100 रुपए की पर्ची पर 200 रुपए मिलेंगे। इस बीच वे बेसुध हो गए। होश आया तो हाथ से अंगूठी गायब थी। परिजन उन्हें लेकर पहले चौकी बलजीत नगर और फिर चौकी सेक्टर- 11/12 पर ले गए। दोनों चौकी की पुलिस ने पल्ला झाड़ दिया। उन्होंने गंगापुरी रोड के प्रधान सुनील चावला को बताया। प्रधान के कॉल करने पर डीएसपी सतीश वत्स मौके पर पहुंच गए। डीएसपी ने सेक्टर- 11/12 पुलिस चाैकी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
September 30, 2020

यमुनानगर के रूप नगर में वारदात:बेटा चाहता था पिता, 7 साल बाद हुई बच्ची पर दोनों टांगें रख दी, सांस नहीं ले पाने से हुई मौत, सिर्फ पांच दिन की थी मासूम

यमुनानगर के रूप नगर में वारदात:बेटा चाहता था पिता, 7 साल बाद हुई बच्ची पर दोनों टांगें रख दी, सांस नहीं ले पाने से हुई मौत, सिर्फ पांच दिन की थी मासूम

5 दिन की बेटी की पिता ने इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह बेटा चाहता था। उसने बच्ची पर दोनों टांगें रख दी। वजन के चलते बच्ची सांस नहीं ले पाई और मौत हो गई। मां ने देखा कि बच्ची पर पति ने टांगें रखी हुई हैं तो उसने बच्ची को निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। मां ने शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर पिता पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

रूपनगर कॉलोनी निवासी वर्षा ने सदर यमुनानगर पुलिस को शिकायत दी कि वे यूपी के थाना भवन के रहने वाले हैं। यहां किराए पर रहते हैं। उसकी शादी नीरज के साथ हुई थी। कई साल तक उसे कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ। 7 साल बाद उसके पास 24 सितंबर 2020 को बेटी पैदा हुई। उसका नाम उन्होंने काकी रखा था। 28 सितंबर को पति घर पर नशा कर आया।

वह बेड पर बच्ची के पास लेट गया। उसने नशे की हालत में बच्ची पर टांगें रख दीं। कुछ देर बाद जब उसने बच्ची को देखा तो निकाला, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। इसके बाद नीरज मौके से फरार हो गया। वर्षा ने बताया कि उसका पति चाहता था कि बेटा हो। लेकिन बेटी हुई तो वह गुस्से में आ गया था। कहता था कि बेटी की शादी के लिए वह पैसे कहां से लेकर आए। पति मजदूरी करता है। इधर, आरोपी के भाई दीपक ने कहा कि उसके भाई ने बच्ची की हत्या नहीं की। भाई को झूठे केस में फंसाया है।


September 30, 2020

मुठभेड़:रेवाड़ी में गौरक्षा दल और पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागे तस्कर, एक आरोपी गिरफ्तार

मुठभेड़:रेवाड़ी में गौरक्षा दल और पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागे तस्कर, एक आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी में गौतस्करों द्वारा बीती रात को पीछा कर रही पुलिस टीम और गौरक्षा दल के सदस्यों पर फायरिंग का मामला सामने आया है। जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि उसके 4 अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस ने दो गायों को मुक्त कराकर पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया।

पुलिस के अनुसार गौरक्षा दल के सदस्य गौरव ने फोन पर सूचना दी थी कि गौतस्कर शहर के राजीव चौक से पिकअप गाड़ी में गायों को भर रहे हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तस्कर बावल की तरफ भाग चुके थे। गौरक्षा दल के सदस्य उनका पीछा कर रहे थे। इसी दौरान मॉडल टाउन पुलिस भी उनके पीछे लग गई। पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने अपनी गाड़ी वापस मोड़ी और फिर पहले सेक्टर-18 और बाद में गांव कोनसीवास की तरफ अपनी गाड़ी भगा दी।

गांव की एक बंद गली में जाकर उनकी गाड़ी फंस गई तो घिर चुके गौ-तस्करों ने पांच राउंड फायर किए। इस दौरान पुलिस और गौरक्षा दल के सदस्य बाल-बाल बच गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के बाद नूंह निवासी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके 4 अन्य साथी फरार हो गए। मॉडल टाउन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पिकअप चालक से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Monday, September 28, 2020

September 28, 2020

क्राइम:प्रेमिका की जरूरत पूरी करने के लिए शुरू की चोरी, पुलिस ने 3 बाइक, 1 स्कूटी, 1 ऑटो किया बरामद

क्राइम:प्रेमिका की जरूरत पूरी करने के लिए शुरू की चोरी, पुलिस ने 3 बाइक, 1 स्कूटी, 1 ऑटो किया बरामद

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 बाइक, 1 स्कूटी, 1 ऑटो और 1 चोरी का मोबाइल बरामद किया है। एक आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह अपनी प्रेमिका की जरुरतें पूरी करने के लिए चोरी करने लगा था। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान पलवल निवासी कर्ण और फरीदाबाद के समयपुर निवासी गुलशन के रूप में हुई है। आरोपी कर्ण ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका को घुमाने और उसकी जरूरतों को पूरी करने के लिए चोरी और छीना झपटी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी कर्ण ने बताया कि 26 फरवरी 2020 को एनआईटी थाना एरिया में एक ऑटो चुराया था। उसके बाद आरोपी ने 21 अगस्त 2020 को मुजेसर थाना एरिया में एक मोटरसाइकिल चोरी की। 13 सितंबर 2020 को आरोपी ने एसजीएम नगर थाना एरिया में स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
इसके अलावा आरोपी कर्ण ने अपने दोस्त गुलशन के साथ मिलकर थाना सेक्टर 58 एरिया में 25 सितंबर 2020 को फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी कर्ण इससे पहले एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के वाहन बरामद कर लिए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
September 28, 2020

महिला को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, सोने की अंगूठी व कड़े को ले उड़े

महिला को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, सोने की अंगूठी व कड़े को ले उड़े

जींद : ( गौतम सत्यराज ) लॉकडाउन के दौरान एक व्यक्ति द्वारा महिला को लिफ्ट  देना महंगा पड़ गया। महिला ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर व्यक्ति से सोने की अंगूठी, सोने का कड़ा छीन लिया और फरार हो गए। घटना लगभग पौने दो माह पुरानी है।
जब लोगों से छीना छपटी करने वाला गिरोह पकड़ा गया तो खुलासा हुआ कि उन्होंने जींद में भी एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था। पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ छीना छपटी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डिफेंस कालोनी निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक अगस्त को वह स्कूटी  लेकर देवीलाल चौंक की तरफ गया हुआ था। उसी दोरान चेहरा ढांपे एक महिला ने लॉकडाउन का हवाला दे और कोई साधन न मिलने की बात कहते हुए गांव बीड वाली ढाणी छोडऩे के लिए कहा। मनीष ने मानवता दिखाते हुए महिला को स्कूटी पर लिफ्ट दे दी ओर उसे गांव बीड वाली ढाणी छोडऩे रवाना हो गया।

बड़ा बीड वन में पहुंचते ही महिला ने मनीष से स्कूटी रोकने के लिए कहा। उसी दौरान अलग-अलग बाइकों पर दो व्यक्ति ओर पहुंचे और मनीष को काबू कर लिया। तीनों ने मनीष से सोने की अंगूठी, सोने का कड़ा छीन लिया और फरार हो गए। हालांकि मनीष ने पुलिस को उस दौरान शिकायत नहीं दी। जिसके पीछे मुख्य वजह बताई जा रही है कि या तो महिला व उसके साथियों ने झूठे आरोप लगा कर उसे फंसाने की धमकी दी हो या फिर बदनामी न हो।
हाल ही में करनाल पुलिस ने लोगों को झांसें में देकर धोखाधड़ी करने के मामले में गांव भराणा (पानीपत) निवासी अनिल, जीवन नगर (सोनीपत) सुदेश को गिरफ्तार किया तो उन्होंने स्वीकार किया कि एक अगस्त को उन्होंने जींद में भी एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था।
महिला व उसके साथियों के पकड़े जाने के बाद मनीष ने घटना की शिकायत शहर थाना पुलिस को दी। जिस पर शहर थाना पुलिस ने मनीष की शिकायत पर अनिल, सुदेश सहित तीन लोगों के खिलाफ छीना छपटी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर थाना के जांच अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने पीडि़त व्यक्ति से लिफ्ट ली थी और फिर अपने साथियों के साथ मिल कर व्यक्ति से सोने के जेवरात छीन लिए थे। अब करनाल पुलिस ने महिला व उसके साथियों को पकड़ा तो जींद की वारदात भी स्वीकार की। फिलहाल महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 
September 28, 2020

क्राइम:अमेरिका का वीजा लगवाने के नाम पर 23 लाख रुपये ठगे और थमा दिया ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा

क्राइम:अमेरिका का वीजा लगवाने के नाम पर 23 लाख रुपये ठगे और थमा दिया ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र की शहर थानेसर पुलिस ने दिल्ली के आजाद नगर के एक आरोपी को इमीग्रेशन एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अमेरिका का वीजा लगवाने के नाम पर कुरुक्षेत्र के एक शख्स ने 23 लाख रुपये हड़प लिए और बाद में उसे ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा थमा दिया, जब उसने बात करनी चाही तो धमकी दी कि दोबारा फोन किया तो फर्जी केस में फंसवा देगा। पकड़े गए आरोपी की पहचान अशोक कुमार बिंदे पुत्र होंडाराम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
इस तरह ठगे पैसे

एसपी राजेश दुग्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में रहने वाले प्रदीप सिंह पुत्र जय सिंह ने शिकायत दी थी कि वह विदेश घूमने के लिए अपने भाई के पास जाना चाहता था। इसके लिए उसकी मुलाकात अशोक कुमार बिन्दे व सुभाष सहगल से हुई जो दिल्ली में रहते है।

उन्होंने बताया कि वह लोगो को विदेश भेजने का काम करते हैं। वह उसका भी अमेरिका का वीजा लगवा देंगे, जिसके लिए 25 लाख रूपये देने होगें। उसके पश्चात उन्होंने कहा कि वीजा लगने से पहले आपको आधी रकम नकद देनी होगी व आधी रकम वीजा लगने के पश्चात देनी होगी।

प्रदीप ने अपना पासपोर्ट व अन्य जरूरी कागजात उनको दे दिए व 1लाख रूपये अपने बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया से सुभाष सहगल के खाता मे तथा दो दिन बाद उसने अपने एक रिश्तेदार के खाता से 50,000 रूपये व दूसरे रिश्तेदार के खाता से 50,000 रूपये ट्रांसफर किए।

इसके बाद अशोक कुमार ने उसे कहा कि सुभाष आपके काम से दुबई गया है। उसने जून 2019 मे अशोक कुमार को 5,00,000 रूपये नकद व कुछ दिनो के बाद 3,00,000 रूपये रोहणी दिल्ली मे दिए। उसके बाद उसे अशोक कुमार का फोन आया कि आपके काम के लिए और पैसो की जरूरत है। उसने 4,00,000 रूपये अपने रिश्तेदारों से इकट्ठे करके अशोक कुमार को दिल्ली रोहणी मे दिए।

इसके एक माह के बाद सुभाष का फोन आया कि आपका काम हो गया है। आप बकाया पैसे लेकर दिल्ली आ जाओ वह 8 अगस्त को दिल्ली पहुंचा तो सुभाष ने उससे 3,00,000 रूपये ले लिये और कहा कि एक सप्ताह के अन्दर आपकी फ्लाइट करवा दूंगा। उसके बाद 10 अगस्त को सुभाष कुरूक्षेत्र आया था और पिपली पैराकिट मे उससे बात करके फिर उससे 3,00,000 रूपये और लेकर गया।

उसके कुछ दिन बाद सुभाष का फोन आया कि अमेरिका का वीजा लगवाने में दिक्कत हो रही है। आपका ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगवा देते है। उन्होने उसे कुछ दिन बाद ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगवा कर दिया। उन्होंने उससे और पैसों की मांग की। इसके लिए अशोक ने उससे 3,00,000 रूपये और लिये जिसके पश्चात उसे पता चला कि यह तो ऑस्ट्रेलिया का डुप्लीकेट वीजा है। उन्होंने प्रदीप को धमकी देते है कि हमारे पास कोई पैसा नही है। आगे फोन मत करना वरना झूठे मुकदमे मे फंसवा देंगे।

ऐसे करके आरोपियों ने 23 लाख रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जिस दौरान उससे पूछताछ की जाएगी।

Saturday, September 26, 2020

September 26, 2020

कैथल:इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से ‌4.50 लाख का सामान चुराने के आरोपी गिरफ्तार

कैथल:इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से ‌4.50 लाख का सामान चुराने के आरोपी गिरफ्तार

ढांड क्षेत्र के गांव आहूं से इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 4.50 रुपए का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 8 इन्वर्टर बैटरी, होमगार्ड जवान की चोरी की गई बाइक सहित 80 हजार की संपत्ति बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ इससे पूर्व करीब 16 मामले दर्ज हैं और बाइक चोरी की कई अन्य वारदात सुलझाने में भी पुलिस सफल हुई है।

एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर की अगुवाई में सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार की टीम दोपहर को गश्त के दौरान ब्रह्मानंद चौक पूंडरी पर मौजूद थी। इस दौरान संदिग्ध बाइक सवार युवक को काबू किया गया। आरोपी की पहचान बिंटू उर्फ मिंटू निवासी मघन पट्टी नजदीक बस अड्डा करोड़ा के रूप में हुई। जांच के दौरान 30 हजार रुपए मूल्य की यह मोटरसाइकिल होमगार्ड जवान बबली कुमार निवासी खरकड़ा की पाई गई।

आरोपी ने इसे 21 अगस्त की दोपहर मंडवाल मोड राजौंद से चुराया था। आरोपी की सीआईए-1 पुलिस को सेंधमारी के एक अन्य मामले में भी तलाश थी। संदीप कुमार निवासी आहूं की शिकायत के अनुसार 28/29 जुलाई की रात अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान में सेंधमारी करते हुए 18 नई बैटरी, 30 बैटरी स्क्रैप, 10 प्लेट सोलर पैनल, 6 इन्वर्टर, एक पंखा व कुछ नकदी सहित लाखों रुपए की संपत्ति चुरा ले गए थे।

एएसआई प्रदीप द्वारा आरोपी बिंटू से पूछताछ करते हुए उसकी निशानदेही पर उसके घरौंडा जिला करनाल स्थित किराए के कमरा से करीब 50 हजार रुपए मूल्य की 8 बैटरी बरामद कर ली हैं। आरोपी के खिलाफ थाना शहर, सिविल लाइन, राजौंद, पूंडरी व गुहला में पहले भी काफी मामले दर्ज हो चुके हैं। आरोपी द्वारा पूछताछ के दौरान बाइक चोरी की दो अन्य वारदातें भी कबूल की गई हैं। व्यापक पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया।
September 26, 2020

खुलासा:नशे की लत को पूरा करने के लिए श्याम स्टील के संचालक से मांगी थी एक करोड़ की चौथ

खुलासा:नशे की लत को पूरा करने के लिए श्याम स्टील के संचालक से मांगी थी एक करोड़ की चौथ

 हांसी : स्टील के संचालक प्रवीन गर्ग से एक करोड़ रुपए की चौथ मांगने में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान खरबला निवासी विक्रम राठी खरबलिया व जमावड़ी निवासी विनीत उर्फ टिंकू के रूप में हुई। दोनों को जींद पुल के समीप गिरफ्तार किया गया। साइबर सेल की मदद से दोनों को गिरफ्तार किया गया।

दोनों ने गुरुवार को अंबेडकर चौक के पास स्थित श्याम स्टील के संचालक प्रवीन गर्ग को फोन करके 1 करोड़ रुपए की चौथ मांगी थी। शाम 6 बजे तक चौथ न देने पर गोली मारने की धमकी दी। सेक्टर-6 पी निवासी कारोबारी प्रवीन गर्ग ने कहा कि वह दोपहर सवा दो बजे घर पर खाना खा रहे थे। तभी मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। फोन करने वाले ने उनसे एक करोड़ रुपए की चौथ मांगी। उन्हें 2-3 बार फोन किया और धमकी दी कि शाम 6 बजे तक चौथ की रकम दे दो नहीं तो गोली से उड़ा दूंगा।

धमकी देने वाले ने कहा कि वह उनका मकान भी जानता हूं। भलाई एक करोड़ रुपये देने में है। गर्ग की शिकायत पर पुलिस ने विक्रम राठी खरबलिया पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान विक्रम का टेलीफोन ट्रेस किया गया। साइबर सेल और मुखबिरी के आधार पर वह अपने दोस्त सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

प्रवीन के बारे में थी आरोपियों को पूरी जानकारी


एसपी ने बताया कि राठी एक कारोबारी संजय के पास 8-10 महीने पहले काम करता था। उस दुकान से वह प्रवीन गर्ग के पास सामान लेने के लिए आया करता था। आने-जाने पर उसे पता चला कि प्रवीन गर्ग का कारोबार कैसा है। विक्रम पर लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज हुआ और फिर वहां से काम छोड़ दिया। फिर विक्रम ने गंगनखेड़ी में शराब ठेके पर सेल्समैन का काम किया। वहां पर विक्रम व विनीत की एक दूसरे से पहचान हुई। दोनों ने इकट्ठे शराब पीना शुरू किया। दोनों ने चौथ मांगने की योजना बनाई और फोन करके चौथ मांगी। कॉल ट्रेस के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया।

शराब ठेके पर बनाई योजना


एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि विक्रम पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। दो लड़ाई झगड़े के हैं व एक रेप का मामला है। लड़ाई-झगड़े के मामले अंडर ट्रायल हैं, रेप के मामले में सजा हो चुकी है। विनीत उर्फ टिंकू पर रेप व अपहरण का मामला दर्ज है। मामला अंडरट्रायल है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें पैसों की जरूरत थी। दोनों ने चौथ की साजिश रची। दोनों नशा करते थे। नशा आदि के लिए पैसे की जरूरत पड़ी थी।

विनीत ने की हुई है जेबीटी


विनीत उर्फ टिंकू ने जेबीटी की हुई है। विक्रम राठी सातवीं पास है। विनीत का भाई हरियाणा पुलिस में है और भिवानी में तैनात है। पिता रिटायर्ड फौजी हैं। विनीत अच्छे व पढ़े-लिखे परिवार से बताया जा रहा है। विक्रम के माता पिता मेहनत मजदूरी करते हैं।

September 26, 2020

करसोला माइनर में रेलवे लाइन के पास मिला युवती का सिर कटा

करसोला माइनर में रेलवे लाइन के पास मिला युवती का सिर कटा

जींद :( गौतम सत्यराज ) करसोला माइनर में रेलवे लाइन से तीन-चार एकड़ दूरी पर ग्रामीणों ने वीरवार को एक लड़की का शव देखा। शव पर नीली जिंस, हरे व काले रंग की टी-शर्ट थी। गर्दन से ऊपर का हिस्सा व कलाई से ऊपर के हाथ नहीं थे। शव को देखकर लग रहा था कि युवती की उम्र 22 वर्ष के करीब है। शव अधिक गला व सड़ चुका था। प्रारंभिक जांच में शव कई दिनों से पानी में होने का अंदेशा लगा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के लिए पूछताछ की मगर उसकी पहचान नहीं हो सकी।
शव की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे चिकित्सकों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वीरवार शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
September 26, 2020

एक्सिडेंट:बाइक से ड्यूटी पर रोहतक डिपो जा रहे रोडवेज चालक-परिचालक को कार ने मारी टक्कर, मौत

एक्सिडेंट:बाइक से ड्यूटी पर रोहतक डिपो जा रहे रोडवेज चालक-परिचालक को कार ने मारी टक्कर, मौत

रोहतक : रोहतक एरिया में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रोहतक-झज्जर हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार रोडवेज चालक-परिचालक की मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर हादसे के वक्त करौथा निवासी हरदीप, बेरी निवासी नवीन और बेरी निवासी जगपाल ड्यूटी के लिए रोहतक डिपो जा रहे थे।उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाली कार एक महिला चिकित्सक की थी।
दोनों घायलों को पीजीआई में भर्ती किया गया है। करौंथा निवासी करीब 50 वर्षीय हरदीप और बेरी निवासी 37 वर्षीय नवीन और बेरी निवासी रोडवेज परिचालक जगपाल रोडवेज डिपो राेहतक में ड्यूटी के लिए आ रहे थे। जब वें गांव शिमली के पास पहुंचे ताे एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान चालक हरदीप और परिचालक नवीन ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे परिचालक जगपाल का अभी उपचार चल रहा है। बेरी के चुलयान पाना निवासी नवीन पुत्र रामकुमार की डेढ़ साल की बेटी है।
नवीन के परिजनों ने बताया कि वो हरियाणा रोडवेज में चालक की नौकरी कर रहा था और ड्यूटी पर जा रहा था। उसी दौरान हादसा हो गया। नवीन परिवार में अकेला कमाने वाला था। बताया गया कि सड़क हादसे के बाद कार भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हाे गई कार सवार माैके से फरार हो गए। कार में कितने लोग थे इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Friday, September 25, 2020

September 25, 2020

नारनौल:मिर्च झोंक बैंककर्मियों को लूटने का प्रयास करने वाला हिस्ट्रीशीटर लूट की बाइक समेत गिरफ्तार

नारनौल:मिर्च झोंक बैंककर्मियों को लूटने का प्रयास करने वाला हिस्ट्रीशीटर लूट की बाइक समेत गिरफ्तार

नारनौल : अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। अन्ना गैंग के बाद अब पुलिस ने राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी को लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बायल गांव के निकट 8 दिन पहले इन्होंने नारनौल के एक प्राइवेट बैंक के मैनेजर व फील्ड अधिकारी की बाइक के आगे अपनी मोटर साईकिल लगा उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल पैसे लूटने का प्रयास किया था।
आरोपियों की पहचान राजस्थान के हिस्ट्री शीटर सतेंद्र उर्फ लीलू पुत्र नौरंग वासी डूंगा नांगल थाना पाटन व शक्ति उर्फ जनार्धन पुत्र रघुबीर वासी रावत की ढाणी के रूप में हुई है। सीआईए ने बुधवार शाम को इन्हें नारनौल के निजामपुर टी प्वाइंट के पास से लूटी गई बाइक सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को नारनौल अदालत में पेश किया। अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में नसीबपुर जेल भेज दिया है।

लूट में करते मिर्च पाउडर का इस्तेमाल

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 16 सितंबर को नारनौल के एक प्राइवेट बैंक का मैनेजर राजेश व फील्ड ऑफिसर रामपाल बाइक से बैंक की किश्त लेने फील्ड में गए थे। दोपहर करीब 11 बजे दोनों कर्मचारी किश्त के पैसे लेकर बाइक से वापस नारनौल आ रहे थे। इस दौरान रावता की ढाणी व बायल के बीच राजस्थान के हिस्ट्री शीटर सतेंद्र उर्फ लीलू ने अपने तीन साथियों विकास, नवीन व मनोज को साथ लेकर दो बाइकों पर सवार होकर वहां पहुंचे तथा बैंक कर्मचारियों के आगे अपनी बाइक लगा कर उन्हें रोक उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंका, परंतु मिर्च पाउडर ठीक से बैंक कर्मचारियों की आंखों में नहीं गिरा।
तभी बैंक कर्मचारियों ने उनकी मंशा को भांपते हुए अपनी बाइक को वहीं छोड़ पैसे के बैग को लेकर वहां से भाग गए। इस दौरान आरोपियों ने पीछा भी किया, लेकिन दोनों कर्मचारी उनके पकड़ने से पहले ही नजदीक स्थित क्रेशर जा पहुंचे थे तथा वहां मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आरोपी वहां छोड़ी गई बैंक कर्मचारियों की मोटर साइकिल लेकर भाग गए थे। बैंक कर्मचारियों के अनुसार उनके पास बैग में 40 हजार रुपए थे।

बाइक को बेचने नारनौल आ रहे थे आरोपी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह नारनौल के बैंक कर्मचारियों द्वारा घटनास्थल पर छोड़ी गई बाइक है। वे इस बाइक को बेचने के लिए नारनौल आ रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को नारनौल अदालत में पेश किया। अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में नसीबपुर जेल भेज दिया।

नांगल चौधरी एरिया में सक्रिय रहकर लूटपाट करने की थी योजना

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी सतेंद्र उर्फ लीलू राजस्थान के गांव डूंगा नांगल का रहने वाला है। इस आरोपी के खिलाफ राजस्थान में से ज्यादा मुकदमे लूट व डकैती चोरी के दर्ज हैं। राजस्थान पुलिस ने आरोपी को हिस्ट्रीशीटर बनाया हुआ है। ज्यादा मुकदमे पाटन थाना में दर्ज हैं। कई मुकदमों में आरोपी को राजस्थान कोर्ट ने पीओ घोषित किया हुआ है। इस आरोपी के साथ भी एक इसका भांजा शक्ति उर्फ जनार्धन व इसके तीन साथी विकास, नवींन व मनोज सभी राजस्थान के हैं, जो तीनों आरोपी अभी फरार हैं। ये सभी मिलकर अन्ना की तरह ही एक गैंग के रूप में कार्य करने की योजना पर काम कर रहे थे। जो पहली ही वारदात में पुलिस ने इनको पकड़ लिया बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
September 25, 2020

तीन महिलाओं के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा:पत्नी-साली को नींद की गोली खिला कुल्हाड़ी से काटा, शवों के साथ किया दुष्कर्म

तीन महिलाओं के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा:पत्नी-साली को नींद की गोली खिला कुल्हाड़ी से काटा, शवों के साथ किया दुष्कर्म

पानीपत : समालखा में तीन महिलाओं के ब्लाइंड मर्डर मामले का गुरुवार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। ये दो बहनों व उनकी मां की लाश थीं। मारने वाला एक ही युवक था। पुलिस ने उसे मनाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पत्नी को दूसरे युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था। साली भी किसी युवक से बात कर रही थी। यह देख वह आपा खो बैठा था। पत्नी व साली को नींद की गोली खिला कुल्हाड़ी से काट दिया।
फिर सास को धोखे से घर से बुलाकर ले आया और रास्ते में दुपट्‌टे से गला घोंटकर मार डाला। आरोपी ने साली व सास की हत्या के बाद उनके शवों से दुष्कर्म भी किया। साली व सास पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पुलिस को तीनों के शव तीन दिन के अंदर 11 किमी. दायरे में मिले थे। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि समालखा स्थित काली रमण कॉलोनी में रहने वाले नूर हुसैन को अरेस्ट कर लिया है।
उसने पूछताछ में कबूला कि वह पत्नी मधु और दो बेटों संग रहता था। पत्नी गांव गामड़ी, गोहाना (सोनीपत) की रहने वाली थी। पत्नी की तबियत ठीक नहीं थी। इसलिए वह 28 अगस्त को साली मनीषा को घर ले आया। 4 सितंबर की दोपहर 2 बजे अचानक वह फैक्ट्री से घर आ गया। देखा तो बाहर साली बच्चों के साथ थी। वह किसी युवक से बात कर रही थी। अंदर देखा तो पत्नी दूसरे युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। यह देख वह चुपचाप वहां से चला गया।

पिटाई के बाद कमरे में कर गया था बंद

आरोपी ने बताया कि शाम को वह घर पहुंचा और पत्नी व साली को कमरे में बंद कर पीटा। फिर कमरे में ही बंद कर चला गया। अगले दिन शाम को घर पहुंचा। 3-3 नींद की गोलियां कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पत्नी व साली को पिला दी। रात करीब 11 बजे पत्नी के सीने व गर्दन पर कुल्हाड़ी से दो वार किए। वह मर गई। उसके बाद साली पर दो वार किए लेकिन वह मरी नहीं। उसने चाकू उसकी गर्दन में घुसेड़ दिया। चाकू की नोंक गर्दन में ही टूट गई।

Thursday, September 24, 2020

September 24, 2020

रोहतक में दर्दनाक वाकया:डॉक्टर ने जहर खाकर सुसाइड किया; पता चलते ही

रोहतक में दर्दनाक वाकया:डॉक्टर ने जहर खाकर सुसाइड किया; पता चलते ही पत्नी ने 2 बेटियों के साथ वाटर टैंक में छलांग लगाई, एक बेटी की जान बची

हरियाणा के रोहतक में एक डॉक्टर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसका पता जैसे ही डॉक्टर की पत्नी को चला, वह दो बेटियों को लेकर वाटर टैंक में कूद गई। इसमें पत्नी और छोटी बच्ची की मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी बच गई। वह तैरकर टैंक से बाहर निकल आई।

पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर प्रमोद सहारण रोहतक की हेल्थ यूनिवर्सिटी के नर्सिंग कॉलेज में प्रोफेसर थे। उन्होंने बुधवार शाम को 6 बजे कन्हेली गांव के पास जहर खाया लिया। शव उनकी कार से कुछ पड़ा मिला। डॉक्टर की जेब से जहर के 5 पाउच भी मिले। डॉक्टर ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, लेकिन उसमें सुसाइड की वजह नहीं लिखी।

सोनीपत रोड के वाटर टैंक में डॉक्टर की पत्नी ने छलांग लगाई

प्रमोद के सुसाइड की खबर जैसे ही पत्नी मीनाक्षी को मिली तो वह दो बेटियों को स्कूटी पर बैठाकर घर से चली गई। सोनीपत रोड स्थित सेक्टर-2 के वाटर टैंक (जलघर) में अपनी दो बेटियों के साथ छलांग लगा दी। छोटी बेटी और मीनाक्षी की डूबने से मौत हो गई। बड़ी बेटी बच निकली। डॉक्टर की पत्नी और बेटी का शव गुरुवार सुबह वाटर टैंक से निकाला गया।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम जांच करते हुए।

डॉक्टर ने ये लिखा था सुसाइड नोट में

डॉक्टर प्रमोद सहारण ने सुसाइड नोट में लिखा था- जिंदगी की भागदौड़ से तंग आ गए हैं। भगवान ही उनकी मौत का जिम्मेदार है। किसी दूसरे को पुलिस कसूरवार न ठहराए। डॉक्टर प्रमोद मूलरूप से राजस्थान के राजगढ़ जिले के रहने वाले थे। उनकी शादी चरखीदादरी की मीनाक्षी सांगवान से हो रखी थी। मीनाक्षी सरकारी स्कूल में बायोलॉजी की लेक्चरर थी।

September 24, 2020

टकराव:दो दिन में दूसरी बार पुलिस पर हमला, नाका और गाड़ी को टक्कर मार फरार होना चाहते थे तस्कर, पकड़े गए

टकराव:दो दिन में दूसरी बार पुलिस पर हमला, नाका और गाड़ी को टक्कर मार फरार होना चाहते थे तस्कर, पकड़े गए

सिरसा : जिला में नशा तस्करों का नेटवर्क तोड़ने में जुटी पुलिस को रोकने के लिए नशा तस्कर अब उनसे सीधी टक्कर लेने से भी नहीं घबरा रहे हैं। पिछले दो दिनों में दो बार पुलिस और नशा कारोबारियों के बीच टकराव हो चुका है। सोमवार की रात को डबवाली एरिया में शराब तस्करों के साथ टकराव हुआ। वहीं मंगलवार की शाम को ऐलनाबाद खंड के गांव कोटली के पास तस्करों के साथ टकराव हो गया।
सीआईए पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागे कार सवार तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मारी। इस टक्कर की वजह से गाड़ी में बैठे सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह उछलकर खाल में जा गिरे। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इतने में सामने से एक और पुलिस की गाड़ी ने आकर तस्करों की गाड़ी को घेर लिया और उन्हें सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया। खुद को चारों ओर से घिरे होने के बावजूद और हथियारों से लैस पुलिस के जवानों को देखकर गाड़ी रोक दी।
पुलिस ने गाड़ी में सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तालाशी लेने पर गाड़ी में 60 किलो डोडापोस्त बरामद किया है। इसके अलावा 70 हजार रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। सीआईए ने कार सवार तस्करों से पूछताछ की तो उनकी पहचान हरी सिंह उर्फ सोनू पुत्र लाभ सिंह व विजय उर्फ बीजू पहलवान पुत्र सुरजाराम निवासी साहवा जिला चूरु राजस्थान के रूप में हुई है। ऐलनाबाद थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश व मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। इसके बाद घायल एसआई सतबीर सिंह को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

ऐलनाबाद के कोटली में होनी थी डोडापोस्त की सप्लाई

तस्करी के आराेपी हरी सिंह व विजय ने सीआईए को बताया कि वो पुलवामा निवासी तोता राम से डोडापोस्त साहवा से खरीदकर लाए थे। इसे ऐलनाबाद के गांव कोटली में सप्लाई करना था। जिस शख्स को डोडापोस्त दिया जाना था उसके खिलाफ पहले से ही केस दर्ज है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तस्करों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड के दौरान पुलवामा निवासी तोताराम के संबंध में पूछताछ की जाएगी। जम्मू एंड कश्मीर का रहने वाले तोताराम राजस्थान से सिरसा में किन-किन लोगों के पास नशे की सप्लाई कर रहा है, इसका पता भी आरोपियों से लगाया जाएगा।

राजस्थान और नई दिल्ली से आ रहीं नशे की खेप

जिला में नशा नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस की ओर से पूरी सख्ती बरती जा रही है। पिछले आठ महीने में ही एक हजार से अधिक तस्कर पुलिस ने पकड़कर जेल भेजे हैं। नशा तस्करों के नेटवर्क पर जब से सख्ती हुई है। उसके बाद वे हमलावर भी हो गए हैं। इसलिए पिछले कुछ ही दिनों में कई बार पुलिस के साथ तस्करों का टकराव हो गया है। जिला में नई दिल्ली से चिट्‌टा का नशा और राजस्थान से चूरापोस्त व अफीम का नशा आ रहा है। पुलिस तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

दो दिन पहले सीआईए कालांवाली पर शराब तस्करों ने किया था हमला

गत दिवस सीआईए कालांवाली पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुप्तचर से सूचना मिली की पन्नीवाला रुलदू निवासी जगदीप के घर आगे सरेआम शराब बेच रहा है। सीआईए कालांवाली पुलिस ने तुरंत मौके पर छापेमारी की। इस दौरान एक युवक सरेआम मकान के आगे गली में शराब बेचता हुआ दिखा। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया तो उसने बताया कि उसका नाम जगदीप सिंह है। जगदीप के पास पुलिस को 48 बोतल देसी शराब मिली। इसी दौरान एक युवक मकान के अंदर से बाहर आया और पुलिस कर्मचारियों से हाथापाई करने लगा। जगदीप सिंह ने भी पुलिस कर्मचारियों से लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस कर्मचारियों ने दोनों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों को चोट लगी। इसके बाद दोनों युवक पुलिस कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने लगे।

एसपी डॉ. अरुण नेहरा ने बनाया तस्करों को पकड़ने का रिकाॅर्ड

सिरसा में अपने 22 महीने के कार्यकाल में एसपी डॉ. अरूण नेहरा ने नशा तस्करों की कमर तोड़कर रख दी। हालांकि अब उनका तबादला हो गया है। मगर अपने कार्यकाल में उन्होंने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का ऐसा रिकार्ड कायम कर दिया है कि अब नए एसपी को भी नशे को लेकर गंभीरता से काम करना पड़ेगा। 23 दिसंबर 2018 को डॉ. अरूण नेहरा ने सिरसा में एसपी का कार्यभार संभाला था। अपने 22 महीने के कार्यकाल में सिरसा के इतिहास में रिकार्ड 1176 केस दर्ज करके 2024 तस्करों को जेल भेजा है। अब नए एसपी को नशा खत्म करने के लिए उनकी राह पर ही चलना पड़ेगा।
September 24, 2020

भाभी के भाई ने की युवती से दुष्कर्म की कोशिश, मामला दर्ज

भाभी के भाई ने की युवती से दुष्कर्म की कोशिश, मामला दर्ज

जींद : ( गौतम सत्यराज ) हरियाणा के जींद जिले में फिर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर आई है। जिले के अर्बन एस्टेट में रिश्तेदारी में आए युवक ने रिश्ते की साली के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। युवती ने शोर मचाया तो आरोपित ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीडि़ता की भाभी ने अपने आरोपित भाई का साथ दिया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपित व उसकी बहन के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अर्बन एस्टेट निवासी एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई पालम कालोनी दिल्ली में विवाहित है। गत दिवस उसके भाई का साला संजय अर्बन एस्टेट उनके घर आया हुआ था। रात को परिवार के सदस्य नीचे थे, वह कार्यवश दूसरी मंजिल पर गई हुई थी। संजय ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो उसे संजय ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शोर मचाए जाने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। युवती ने आरोप लगाया कि उसकी भाभी शिक्षा ने अपने भाई संजय का साथ दिया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया।
महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर उसके भाई के साले संजय तथा भाभी शिक्षा के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला थाना की जांच अधिकारी राजेश कुमारी ने बताया कि पीडि़ता आरोपित की रिश्ते में साली लगती है। आरोपित पीडि़ता के घर आया हुआ था। फिलहाल आरोपित व पीडि़ता की भाभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
September 24, 2020

मॉडल को शूटिंग के बहाने लेकर किया रेप, फिर पार्क में छोड़ हुआ फरार, मामला दर्ज

मॉडल को शूटिंग के बहाने लेकर किया रेप, फिर पार्क में छोड़ हुआ फरार, मामला दर्ज

जींद : ( गौतम सत्यराज ) जींद जिले में एक ही दिन में तीन दुष्कर्म के मामले दर्ज हो चुके है। जिला अपराधियों का शहर बनता जा रहा है। आज दिल्ली की मॉडल को शूटिंग का झांसा दे उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। दुष्कर्म के बाद आरोपित पीडि़ता को बस अड्डा के निकट पार्क में छोड़कर फरार हो गया। महिला थाना पुलिस ने मॉडल की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रताप नगर निवासी 26 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मॉडलिंग करती है। मॉडलों का ग्रुप भी बना हुआ है। उस गु्रप में अनिल नाम का शख्स भी है। अनिल ने 21 सितम्बर को उससे संपर्क साधा और शूटिंग की बात कही। मेहनताना तय होने के बाद वह रोहतक पहुंच गई। अनिल उसे अपने मामा के यहां गांव हसनपुर ले गया। जहां पर उसके साथ अनिल ने दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। जिसके बाद अनिल उसे वापस दिल्ली छोडऩे की बात कहते हुए जींद ले आया और बस अड्डा के निकट पार्क में ले गया। फिर कुछ समय बाद जल्द आने की बात कहता हुआ पार्क से चला गया। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा, जिस पर पीडि़ता महिला थाना पहुंची और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर अनिल के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
महिला थाना की जांच अधिकारी नीलम ने बताया कि पीडि़ता को मॉडलिंग का झांसा देकर बुलाया गया था। जिसके साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपित उसे पार्क में छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।