Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Thursday, September 24, 2020

September 24, 2020

पेपर देने घर से निकला था रोहन, दो दिन बाद शव झाड़ियों में मिला

पेपर देने घर से निकला था रोहन, दो दिन बाद शव झाड़ियों में मिला

रोहतक: राजीव गांधी खेल स्टेडियम के पास एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक का शव बुधवार को झाड़ियों से बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद देर रात मृतक के दोस्त को ही हत्या के आराेप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सेना भर्ती की तैयारी करता है। उसके और रोहन के बीच कई बार विवाद हो चुका था। रोहन उसे मारपीट में हरा देता था जिसका बदला लेने के लिए आरोपित ने साजिश के तहत हत्या की।
मामले के अनुसार, कश्मीर सिंह निवासी कथूरा जिला सोनीपत हाल निवासी सेक्टर 4 ने शिकायत दी कि वह एयरफोर्स से सेवानिवृत्त है। उसका छोटा भाई छतीसगढ़ में परिवार के साथ रहता है। वह खेती करता है। उसके पास एक बेटा एक बेटी है। 18 वर्षीय रोहन का 12वीं कक्षा में कंपार्टमेंट आया हुआ है। वह 16 सितम्बर को ही पेपर देने के लिए आया था। 21 सितम्बर को उसे सोरखी हिसार से अपना रोल नम्बर लेना था। वह सुबह नौ बजे बस स्टैंड पर हिसार की बस में बैठाया था। वह न तो सोरखी ही पहुंचा और न ही घर वापस आया। उसका मोबाइल भी इस दौरान बंद हो गया। वह तभी से उसकी तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान उसका कुछ पता नहीं चल सका।

पुलिस ने देखा शव

बुधवार को पुलिस राजीव गांधी खेल स्टेडियम के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर डीएसपी सज्जन कुमार, एफएसएल एक्सपर्ट डाॅ. सरोज दहिया, एसएचओ शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान परिवार काे मौके पर बुलाया गया। परिवार ने शव की शिनाख्त रोहन के तौर पर कर ली।
न मोबाइल मिला न बैग
पुलिस ने शव की तलाशी ली। उसके पास न तो बैग मिला और न ही मोबाइल मिला। कुछ रुपये जेब में मिले हैं। पर्स भी नहीं मिला। इसके अलावा उसकी शर्ट फटी हुई मिली जिससे लगता है उसे बचाव के लिए वह हत्यारों से भिड़ गया होगा। पेट, छाती पर तेजधार हथियारों के निशान मिले हैं।

पुलिस ने ये किया खुुलासा-पहले हो चुका था झगड़ा

डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि हत्याकांड को लेकर पुलिस ने गहनता से जांच की। सीआईए 1 और अर्बन एस्टेट पुलिस की दो टीमें तैयार की गई। जांच के दौरान बस अड्डा व आस-पास के एरिया की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। बस अड्डा के पीछे निजी संस्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में 21 सितंबर को सुबह रोहन मोटरसाइकिल पर सवार दिखा। जिसके पीछे एक अन्य युवक भी बैठा हुआ था। फुटेज के आधार पर पीछे बैठे युवक व मोटरसाइकिल को लेकर छानबीन की गई। युवक की पहचान आकाश निवासी गांव मकड़ौली के रूप में हुई। युवक को शामिल जांच किया गया। पूछताछ में आकाश ने रोहन की हत्या की वारदात को कबूल किया है।

उन्होंने बताया पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों अच्छे दोस्त हैं। 21 सितंबर को रोहन को पेपर का रोल नम्बर लेने के लिए सोरखी (हिसार) जाना था। रोहन का ताऊ कश्मीर सिंह रोहन को बस अड्डा पर छोड़कर गया था। रोहन ने बस में सवार होने की बजाए अपने दोस्त आकाश को बस अड्डा पर बुला लिया। आकाश ने रोहन से कार द्वारा सोरखी जाने की हुई थी। आकाश बाइक पर बस अड्डा के पीछे गेट पर आया। दोनों बाइक पर सवार होकर गाड़ी लेने के लिए चल दिए। राजीव गांधी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के पास आकाश रोहन को धोखे से झाड़ियों में ले गया। जहां मौका पाकर चाकू से रोहन पर वार कर दिया। रोहन ने बीच बचाव करने के प्रयास किया लेकिन आकाश ने चाकू से चोटें मारकर रोहन की हत्या कर दी। आकाश वारदात के बाइक पर मौके से फरार हो गया।
September 24, 2020

12 साल के बच्चे ने दो साल के छोटे भाई को मालगाड़ी के आगे खड़ा किया, इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर भी इंजन में फंसा बच्चा; खरोंच तक नहीं आई

फरीदाबाद:12 साल के बच्चे ने दो साल के छोटे भाई को मालगाड़ी के आगे खड़ा किया, इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर भी इंजन में फंसा बच्चा; खरोंच तक नहीं आई

फरीदाबाद : जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। ये कहावत चरितार्थ होने का बुधवार को एक मामला सामने आया। यहां एक 12 साल के बड़े भाई ने 2 साल के छोटे भाई को मालगाड़ी के सामने खड़ा कर दिया। गनीमत यह रही कि लोको पायलट ने दूर से देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। ब्रेक लगने के बाद भी बच्चा इंजन के अगले हिस्से में फंस गया, हालांकि उसे बाद में सुरक्षित निकाल लिया गया, उसे कोई चोट नहीं आई। लोको पायलट ने उसके बड़े भाई को पकड़ लिया और फिर उसके परिवार वालों के हवाले किया। घटना बल्लभगढ़ और पलवल के बीच रेलवे ट्रैक की है। लोको पायलट ने आगरा डिविजन को इसकी शिकायत की है।



घटना बुधवार की है। बल्लभगढ़-पलवल रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही थी। एक 12 साल के बड़े भाई ने अपने 2 साल के छोटे भाई को खेल-खेल में रेलवे ट्रैक पर उस मालगाड़ी के सामने खड़ा कर दिया और खुद दूर खड़ा हो गया। लोको पायलट दीवान सिंह ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो इसके बाद भी बच्चा इंजन के नीचे फंस गया।

गनीमत यह रही कि बच्चा जहां फंसा था, वहां वह बिल्कुल सुरक्षित था। लोको पायलट दीवान सिंह ने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे व उसके बड़े भाई को उनके परिजनों को सौंप दिया। दीवान सिंह ने इसकी शिकायत आगरा डिविजन में दी है।

Wednesday, September 23, 2020

September 23, 2020

जनसुई हेड के पास हादसा:अम्बाला से पिता का शव घर लाते वक्त बेटे की कार नहर में गिरी, सौतेली मां की मौत, खुद तैर कर बचा

जनसुई हेड के पास हादसा:अम्बाला से पिता का शव घर लाते वक्त बेटे की कार नहर में गिरी, सौतेली मां की मौत, खुद तैर कर बचा

अम्बाला : सोमवार रात को करीब साढ़े 11 बजे अम्बाला के जनसुई हेड के पास नहर में ऑल्टो कार गिरने से 44 वर्षीय जरनैल कौर की मौत हो गई। जबकि करीब 25 वर्षीय सौतेला बेटा सुखबीर सिंह लाडी तैर कर बाहर निकल आया। कार की पिछली सीट पर जरनैल कौर के पति 59 वर्षीय कुलदीप सिंह की लाश पड़ी थी। सुखबीर ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात को पिता कुलदीप को दिल का दौर पड़ा था।
इस्माइलाबाद से पिता व मां को कार में लेकर अम्बाला सिटी के डॉ. संतराम अरोड़ा के अस्पताल में आए थे। डॉक्टर ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद जब शव लेकर जा रहे थे तो जनसुई हेड के पास अचानक कार के आगे कुत्ता आ गया और कार नहर में गिर गई। नग्गल पुलिस के मुताबिक सुखबीर ने बताया कि वह तैर कर निकल गया था। जरनैल कौर व कुलदीप के शव मंगलवार सुबह निकाले गए।
क्रेन से कार निकाली तो कुलदीप का शव उसी में फंसा था जबकि जरनैल कौर का कुछ दूरी पर बरामद हुआ। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल इत्तफाकिया हादसे की कार्रवाई की गई है। यह परिवार मूल रूप से शाहबाद के गांव दामली का रहने वाला है। जो काफी समय से इस्माइलाबाद में रह रहा था। कुलदीप कुछ समय पहले ही बिजली निगम में फोरमैन पद से रिटायर हुए थे। जिन्हें सोमवार रात में हार्ट अटैक आया था। बेटा पहले इस्माइलाबाद लेकर गया था। बाद में पिता को दिखाने के लिए सिटी चला गया था। पिता के शव को पिछली सीट पर रखा हुआ था और बेटा गाड़ी चला रहा था। मां अगली सीट पर बैठी हुई थी।

दूसरे बेटे की छत से गिरकर मौत हुई थी

कस्बे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से मातम पसर गया। दुर्घटना में एक बेटा बाल बाल बच गया। पिता की हार्ट अटैक व माता की कार नहर में गिरने के बाद डूबने से मौत हो गई। मंगलवार को गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ दो चिताओं से हर किसी की आंख नम हो गई। बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व इस दंपति के छोटे बेटे की भी हादसे में मौत हो गई थी। सुखबीर सिंह उर्फ लाडी ने बताया कि उसके पिता की सोमवार की रात को अचानक तबीयत खराब हो गई। वह और उनकी मां उन्हें अम्बाला के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। वहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे जब अपने पिता के शव लेकर आ रहे थे तो जनसुई हेड के निकट अचानक कार के आगे जानवर आ गया। कार का संतुलन बिगड़ गया। इसके चलते कार नहर में जा गिरी। वह तैरकर किनारे पर आ गया। जबकि उसकी सौतेली मां करीब 44 वर्षीय जरनैल कौर की डूबने से मौत हो गई।

कुलदीप की साढ़े चार माह पहले हुई थी दूसरी शादी

कुलदीप सिंह की पहली पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। करीब साढ़े चार साल पहले कुलदीप ने जरनैल कौर से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से दो लड़के सुखबीर सिंह और प्रभजोत सिंह हुए। बताया जाता है कि कुछ साल पहले प्रभजोत की घर की छत से गिरने से मौत हो गई थी। सुखबीर सिंह की करीब साढ़े चार महीने पहले ही शादी हुई थी। कुलदीप की दूसरी पत्नी जरनैल कौर से कोई संतान नहीं थी।
September 23, 2020

हांसी में डीएसपी और चेयरमैन भिड़े:चेयरमैन बोले- डीएसपी ने गाली दी, एफआईआर की धमकी भी, डीएसपी ने अभद्र भाषा बोलने की शिकायत दी

हांसी में डीएसपी और चेयरमैन भिड़े:चेयरमैन बोले- डीएसपी ने गाली दी, एफआईआर की धमकी भी, डीएसपी ने अभद्र भाषा बोलने की शिकायत दी

हांसी : नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में स्टेटस रिपोर्ट लेने के लिए आए विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के चेयरमैन डॉ. बलवान सिंह ने डीएसपी धर्मबीर सिंह पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। चेयरमैन का कहना है कि जब उन्होंने डीएसपी से कहा जब उन्होंने मामले की स्टेटस रिपोर्ट जाननी चाही तो डीएसपी धर्मबीर सिंह ने उनके साथ गाली-गलौज की और केस दर्ज करने की धमकी दी। वहीं, डीएसपी का कहना है कि चेयरमैन ने उन्हें धमकी दी व गलत भाषा का प्रयोग किया।
मामले के बाद विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड के चेयरमैन बलवान सिंह ने रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि वह शहर की एक काॅलोनी में 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जानकारी लेने के लिए आए थे। दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 1 महीना पहले मामला दर्ज किया था। इसमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। 5 आदमी नामजद हैं और मामला महिला थाना में दर्ज है। वह मामले में स्टेट्स रिपोर्ट लेने के लिए आए थे व डीएसपी धर्मबीर से मिले। चेयरमैन के अनुसार डीएसपी ने उन्हें कहा कि डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आएगी तो गिरफ्तारी करेंगे, उससे पहले किसी को गिरफ्तारी नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि डीएसपी से मामले में गिरफ्तारी की रिक्वेस्ट की और कहा कि सभी की बेटी बराबर होती है कल को ऐसा किसी की बेटी के साथ भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस बात पर डीएसपी भड़क गए और उन्हें धमकी देने लगे। उनके साथ गाली-गलौज किया और कहा कि वह उन पर मुकदमा दर्ज करवा देंगे।
उन्हें ऑफिस से जाने के लिए कहा। चेयरमैन ने कहा कि जब ऑफिस से बाहर आए तो 3-4 पुलिसकर्मी उनके पास आए और उन लोगों ने भी धमकी दी। चेयरमैन बलवान सिंह ने कहा कि वह इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज से मिलेंगे और आईजी से मिलेंगे। उनकी मांग है कि डीएसपी धर्मबीर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उन्हें सस्पेंड किया जाए। डीएसपी ऑफिस के बाहर जिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें धमकी दी, उन पर भी कार्रवाई हो। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो।

महिला आयोग तक भी पहुंच चुका है मामला

शहर की एक काॅलोनी में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ उसकी बुआ के बेटे व अन्य ने दुष्कर्म किया। वह कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा व जान से मारने की दी। जब नाबालिग को पेट में दर्द हुआ तो परिजन उपचार के लिए अस्पताल में लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि नाबालिग गर्भवती है। 8 महीने की गर्भवती होने पर परिजनों को इसका पता चला। मामले में पंचायत हुई तो नाबालिग के फूफा ने कहा कि वह अपने बेटे के साथ विवाह करवा देगा। बाद में मना कर दिया। जिस पर पुलिस में शिकायत दी गई। पुलिस ने मामले में नाबालिग की मां की शिकायत पर उसके फूफा, फूफा के बेटे व बेटी व अन्य के पिछले महीने खिलाफ विभिन्न धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामला महिला आयोग तक भी पहुंच चुका है। महिला आयोग ने मामले में जांच जल्द करने के लिए कहा था। इसको लेकर परिजनों द्वारा पुलिस पर पहले भी ढीली कार्रवाई का आरोप लगाया गया।

आठ माह की गर्भवती है नाबालिग

पीड़ित नाबालिग गर्भवती है। उसकी डिलीवरी का समय नजदीक है। नाबालिग अस्पताल में दाखिल है। चेयरमैन बलवान सिंह का कहना है कि परिजनों द्वारा उसे अपने स्तर पर दाखिल करवाया गया है। पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही। उन्होंने ऑनर किलिंग होने का अंदेशा भी जताया।
डीएसपी ने दी है शिकायत : एसपी
डीएसपी धर्मबीर सिंह ने चेयरमैन बलवान सिंह के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने चेयरमैन पर बदतमीजी करने और आपत्तिजनक शब्द प्रयाेग करने की बात कही है। चेयरमैन की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। -लोकेंद्र सिंह, एसपी, हांसी।
September 23, 2020

रोहतक में चाइल्ड हेल्पलाइन का छापा: मां ने 56 हजार रुपए लेकर 17 साल की बेटी का 40 साल

रोहतक में चाइल्ड हेल्पलाइन का छापा: मां ने 56 हजार रुपए लेकर 17 साल की बेटी का 40 साल के व्यक्ति से कर दिया विवाह, दिल बहलाने के लिए 12 साल की सहेली को भी साथ भेजा

यमुनानगर : 17 साल की लड़की की मां ने 56 हजार रुपए लेकर 40 साल के व्यक्ति के साथ बेटी की शादी कर दी। शादी के दौरान उसके साथ उसकी सहेली की 12 साल की लड़की को दिल बहलाने के लिए भेज दिया लेकिन इसी बीच 12 साल की लड़की का मन नहीं लगा और सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन रोहतक के पास पहुंच गई क्योंकि लड़की की शादी रोहतक के ही एक गांव के व्यक्ति से की गई थी। इसके बाद दोनों किशोरियों को रेस्क्यू किया गया।
इसके बाद उनकी काउंसलिंग की तो खरीद-फरोख्त और नाबालिग होते हुए शादी की बात खुली। शिकायत रोहतक पुलिस को दी गई। बाल कल्याण समिति चेयरमैन की शिकायत पर रोहतक सदर पुलिस ने केस दर्ज किया। मामले की शुरुआत यमुनानगर से हुई तो वहां की पुलिस से केस को हमीदा चौकी में ट्रांसफर कर दिया। पुलिस ने धारा-370, 366, जेजे एक्ट और चाइल्ड मैरिज एक्ट में शादी कराने के नाम पर पैसे लेने वाले झासू, शादी करने वाले विक्रम और किशोरी की मां पर केस दर्ज किया है।
लड़की ने बाल कल्याण समिति के सामने यह बताया हमीदा निवासी किशोरी ने बाल कल्याण समिति को बताया कि गांव धामड़ के झासू ने उसकी मां से उसे खरीदा और उसकी शादी गांव के ही 40 वर्षीय विक्रम से करा दी। समिति गांव में पहुंची और जांच की तो पता लगा कि किशोरी को खरीदकर लाया गया है। जब उसे शादी कर भेजा गया तो उसके साथ 12 साल की उसकी सहेली की बहन को भी भेजा गया था। बाद में टीम ने दोनों को रोहतक के बाल आश्रम में भेज दिया था। अब दोनों वहीं पर हैं।

हम लड़की के बयान लेकर आगे जांच बढ़ाएंगे

हमीदा चौकी इंचार्ज शमशेर सिंह ने बताया कि पीड़िता फिलहाल रोहतक में है। उसे वहां से लाया जाएगा। इसके बाद उसके मजिस्ट्रेट बयान कराए जाएंगे। बयानों में जो भी बात सामने आएगी, उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।

काउंसलिंग में बताया- झासू ने मां को 56 हजार दिए थे

बाल कल्याण समिति ने जब किशोरियों की काउंसलिंग की तो उसने बताया कि विक्रम अपने परिवार के दो सदस्यों के साथ यमुनानगर में आया था। यहां किशोरी के परिजनाें को झासू नाम के व्यक्ति ने 56 हजार रुपए दिए जिसके बाद किशोरी को उसकी सहेली की 12 वर्षीय बहन के साथ रोहतक भेज दिया गया। यहां मंदिर में विक्रम ने उसकी मांग भरी और शादी कर ली। अन्य लोगों के दबाव में किशोरी द्वारा भी विक्रम को जयमाला पहनाई गई जिससे किशोरी व उसके साथ आई 12 वर्षीय बच्ची आहत है और अपने घर जाना चाहती है जिस पर टीम ने दोनों को रेस्क्यू किया।

Tuesday, September 22, 2020

September 22, 2020

कलयुगी बेटे-बहु ने बुजुर्ग मां पर लगाया चोरी का इल्जाम, बेहोश होने तक पीटा

कलयुगी बेटे-बहु ने बुजुर्ग मां पर लगाया चोरी का इल्जाम, बेहोश होने तक पीटा

फरीदाबाद : प्रदेश में बुजुर्गों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं और जिला फरीदाबाद तो अत्याचार की हद भी ख़त्म कर चूका है। लगातार जिले से बुजुर्गों के साथ होने वाली हैवानियत सामने आ रही है। आज जिले के  गांव चंदावली में प्रॉपर्टी के विवाद में बेटे-बहू ने मिलकर 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डंडे से बुरी तरह पीट दिया। बुजुर्ग महिला तो उनके खुद के बच्चों ने तब तक पीटा, जब तक वो बेहोश नहीं हो गई। डंडे की मार से महिला की पीठ में नीले निशान पड़ गए। महिला के छोटे बेटे की शिकायत पर सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। 

जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मी गांव चंदावली निवासी जसवीर ने बताया है कि मां कृष्णा देवी उनके पास रहती हैं। बड़ा भाई जोगेंद्र और उसकी पत्नी कुसुम कई साल से गांव में ही अलग रहते हैं। पिता की मुत्यु के बाद जायदाद में मिले हिस्से को लेकर दोनों असंतुष्ट हैं। इस कारण आए दिन मां के साथ झगड़ा करते हैं। आज कृष्णा देवी पशुओं को चारा डालने तबेले में गई थी। जोगेंद्र के पशु भी वहीं बंधते हैं। 

आरोप है कि जोगेंद्र और उसकी पत्नी कुसुम तबेले में पहुंच गए। उन्होंने कृष्णा देवी पर उनकी भैंस को चोरी से दुहने का आरोप लगाकर झगड़ा किया। विरोध करने पर कुसुम ने डंडा उठाकर उनकी पीठ पर दे मारा। दोनों उन्हें खींचकर पास बने कमरे में ले गए। वहां कुसुम ने उन्हें कमर व हाथ पर डंडे से कई वार किए। जोगेंद्र ने भी पत्नी का साथ दिया। कृष्णा के शोर मचाने पर छोटे बेटे जसवीर की पत्नी रीता वहां पहुंची और उन्हें बचाया। 

जोगेंद्र और कुसुम ने दोबारा तबेले में आने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और चले गए। जसवीर की शिकायत के आधार पर जोगेंद्र व कुसुम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जोगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, कुसुम की गिरफ्तारी जल्द होगी।
September 22, 2020

तांत्रिक के कारण शादी बर्बाद होने की 4 कहानियां:500 से 5 हजार रुपए तक लेकर पति-पत्नी

तांत्रिक के कारण शादी बर्बाद होने की 4 कहानियां:500 से 5 हजार रुपए तक लेकर पति-पत्नी को कर रहे दूर, महिला का आरोप- पति का तांत्रिक संग उठना-बैठना, मुझसे बात भी नहीं करते

हिसार : जागरूकता के अभाव में महिला या पुरुष थोड़ा सा मनमुटाव होने पर तांत्रिक के पास पहुंच जाते हैं। एक सर्वे में सामने आया कि तांत्रिक दाम्पत्य जीवन में जहर घोल रहे हैं। इसके बाद परिवार में अधिक झगड़ा हाेने पर राज्य महिला आयाेग और पुलिस काे शिकायत करते हैं। राज्य महिला आयाेग की पूर्व चेयरमैन के सर्वे में चाैंकाने वाला खुलासा हुआ है।
प्रदेश में प्रत्येक माह छह दंपति के बीच तांत्रिक की दखलअंदाजी के कारण विवाद हाे रहा है। यही नहीं 500 से लेकर पांच हजार रुपये तक हड़पे जाते हैं। पिछले छह माह के सर्वे के दाैरान पहुंचे करीब 40 केस की सर्वे रिपाेर्ट पूर्व चेयरमैन ने तैयार कराई है। यही नहीं दंपति के जीवन में दखलअंदाजी करने वाले तांत्रिकाें के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। जल्द ही राज्य महिला आयाेग की पूर्व चेयरमैन सर्वे रिपाेर्ट से प्रदेश के डीजीपी और राज्य महिला आयाेग काे भी पत्र भेजेंगी।

सर्वे के दाैरान सामने चर्चित केस पढ़िए...

केस-1 : हांसी की रहने वाली एक महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी करीब सात साल पहले राेहतक के युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से सबकुछ ठीक चल रहा था। आराेप है कि पति साेनीपत के रहने वाले एक तांत्रिक के संपर्क में आ गए। आराेप है कि तांत्रिक ने झाड़ फूंक कर पति काे अपने वश में कर लिया। पिछले तीन माह से पति उससे काेई बात नहीं कर रहे हैं। बात करने के लिए कहने पर उसकी पिटाई करते हैं।

केस-2 : जींद की रहने वाली एक महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी वर्ष 2004 में जींद के ही व्यक्ति के साथ हुई थी। आराेप है कि पति का उठना-बैठना एक तांत्रिक के साथ हाे गया। आराेप है कि अब पति आए दिन उसकी पिटाई करता है। उसके साथ सही से बात भी नहीं करता। आराेप है कि पति से अब तक पांच हजार से अधिक रुपये तांत्रिक हड़प चुका है।
केस- 3 : पानीपत के नाैकरीपेशा एक व्यक्ति ने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी चार साल पहले ही साेनीपत की युवती के साथ हुई थी। आराेप है कि युवती पहले से ही एक तांत्रिक के बहकावे में थी। तांत्रिक के बहकावे में नहीं आने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। जिसके कारण वह परेशान है। सही से नाैकरी भी नहीं कर पा रहा है। तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

केस-4 : गुड़गांव की महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके पति पहले से ही एक तांत्रिक के साथ रहते हैं। तांत्रिक के बहकावे में आने के कारण चार साल से उससे बात नहीं कर रहे हैं। तांत्रिक का घर में भी आना जाना लगा रहता है। तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हिसार के एसपी गंगाराम पूनिया का कहना है कि लाेगाें काे तांत्रिकाें के बहकावे में कतई नहीं आना चाहिए।

हर माह तांत्रिक के फेर में उलझकर दंपती के बीच झगड़े के छह माह से मामले सामने आ रहे थे। एक सर्वे कराया गया, जिसमें पानीपत, साेनीपत, हिसार, राेहतक, गुरुग्राम, सिरसा के कुछ तांत्रिकाें का राेल दंपती के बीच झगड़ा कराने में आया है। 6 माह में ऐसे 40 मामले सामने आए हैं। रिपाेर्ट जल्द डीजीपी और राज्य महिला आयाेग काे भेज दी जाएगी।

September 22, 2020

नौकरी के बहाने ठगी:हरियाणा सरकार की फर्जी वेबसाइट बना निकालीं डीसी रेट पर नौकरियां, फार्म फीस 320 रुपए ऑनलाइन मांग रहे

नौकरी के बहाने ठगी:हरियाणा सरकार की फर्जी वेबसाइट बना निकालीं डीसी रेट पर नौकरियां, फार्म फीस 320 रुपए ऑनलाइन मांग रहे

रोहतक : काेराेना काल में प्रदेश में युवाओं को नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के मामले आए दिन नए सामने आ रहे हैं। अब शातिरों ने एक और नया तरीका अपनाया है। हरियाणा सरकार की वेबसाइट से मिलते-जुलते नाम वाली वेबसाइट बनाकर उस पर डीसी रेट पर नौकरी का झांसा देकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है।
झज्जर के एडवोकेट रविंद्र कौशिक ने रोहतक रेंज के एडीजीपी संदीप खिरवार को शिकायत देकर मामले के बारे में अवगत करवाया है। कुछ शातिरों ने हरियाणा सरकार की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.हरियाणा.गवर्नमेंट.इन की तरह के नाम की एक मिलती-जुलती वेबसाइट बनाई है। आराेप है कि इस वेबसाइट में हरियाणा सरकार, भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और याेजनाओं के प्रतीक चिह्न भी अनाधिकृत रूप से इस्तेमाल किए गए हैं।
इन शातिरों ने नाैकरी के लिए आवेदन करने वालाें से ड्राफ्ट या चालान की बजाय 320 रुपए ऑनलाइन पेमेंट मांगी है। यह वापसी भी नहीं होगी। वेबसाइट पर सीधे तौर पर संचालनकर्ता में से किसी का नाम या पता भी नहीं दिया गया है। अब यह जांच के बाद ही सामने आएगा कि यह वेबसाइट कब से है और इस पर प्रसारित विज्ञापनों की सच्चाई क्या है।

प्रदेश में विभिन्न जिलों में डीसी रेट पर बताईं रिक्तियां

नर्स, कम्प्यूटर असिस्टेंट, कैशियर, टेली-कालर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेक्निशयन, चपरासी, फील्ड मैन, वार्ड ब्वाय के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस ऑनलाइन फार्म में बेरोजगारों से उनका व्यक्तिगत विवरण यानी आधार कार्ड, पैन नंबर, ईमेल, फोन नंबर आदि जानकारी मांगी है। फार्म फीस 320 रुपए जोकि गूगल पे, फोन पे समेत ऑनलाइन ऑप्शन पर भेजने की शर्त रखी गई है। आरोपी आधार कार्ड, पैन नंबर आदि जानकर ऑनलाइन ठगी भी कर सकता है।

अक्टूबर-नवंबर में इंटरव्यू करवाने का किया दावा

शातिरों ने विज्ञापन में किसी भी जिले के विभिन्न विभागाें में 4 से ज्यादा पदाें पर आवेदन नहीं करने की शर्त रखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा आवेदन आ सकें। नौकरियों के इंटरव्यू अक्टूबर और नवंबर में होने के संबंध में ईमेल और मोबाइल नंबर पर जानकारी देने की बात कही गई है। इस वेबसाइट पर संबंधित अधिकारियों या कर्मचारियों से किसी भी जानकारी के लिए कोई भी फोन नंबर, किसी अधिकारी या विभाग का नाम व पता तक नहीं दिया गया।

22 सितंबर दी अंतिम तारीख

शातिरों ने लोगों को जल्दी से अपने जाल के फंसाने के लिए 22 सिंतबर अंतिम तारिख दी। जिससे लोगों के पास इन फार्मों के बारे में इंक्वायरी के बारे में भी समय न हो। जल्दबाजी में फार्म भरें और शातिरों के चुंगल में फंस जाए।
September 22, 2020

बदमाशों पर कार्रवाई:गनमैन पर पिस्टल तानने व डंपर चलाने वाले पकड़े, फॉर्च्यूनर, डंपर और गनमैन का छीना गया मोबाइल बरामद

बदमाशों पर कार्रवाई:गनमैन पर पिस्टल तानने व डंपर चलाने वाले पकड़े, फॉर्च्यूनर, डंपर और गनमैन का छीना गया मोबाइल बरामद

यमुनानगर : ओवरलोड वाहनों की जांच के दौरान शनिवार रात को पकड़े गए डंपर में बिठाए गए आरटीए सचिव के गनमैन प्रमोद पर पिस्टल तानने के आरोपी राहुल व उसके डंपर के चालक इरफान को पुलिस ने रविवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने राहुल से उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी व डंपर के अलावा गनमैन से छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसका एक दिन का रिमांड लिया है। उसके पास से पिस्टल बरामद करने के अलावा गनमैन से मारपीट करने वाले बाकी लोगों की पहचान करवाने का प्रयास करेगी। गौरतलब है कि आरटीए सचिव रंजीत कौर द्वारा शनिवार रात को ओवरलोड के शक में रोके गए डंपर का वजन करवाने के लिए अपने गनमैन प्रमोद को इस डंपर में बिठाया गया था। प्रमोद का आरोप है कि कोटला मार्ग पर श्मशानघाट के पास एक फॉर्च्यूनर कार में सवार युवकों ने उसके साथ मारपीट करने के अलावा उस पर पिस्टल तानकर उसे डंपर से नीचे उतार दिया।
वह जैसे ही आरटीए सचिव को इसकी जानकारी देने के लिए फोन करने लगा तो उन्होंने उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। तब प्रमोद की शिकायत पर पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार के नंबर के आधार पर आरोपी की शिनाख्त दहिया माजरा वासी राहुल के तौर पर करते हुए उसके विरुद्ध कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। रविवार देर शाम को पुलिस ने राहुल दहिया व उसके डंपर चालक रतौली वासी इरफान को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ मौके से भगाए गए डंपर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया था।
एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि राहुल व इरफान से हुई पूछताछ के बाद इस वारदात में शामिल फॉर्च्यूनर कार और गनमैन से छीना गया उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। अब इन्हें रिमांड पर लेकर पिस्टल बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। अम्बाला पुलिस से जुटाई गई जानकारी में राहुल के पास किसी भी हथियार का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया है। इसी दौरान आरटीए निरीक्षक विकास यादव ने आज अपनी टीम के साथ थाने में पहुंचकर वहां खड़े डंपर में लोड की जांच की। इस जांच के दौरान डंपर में लगभग 11 टन रेत ओवरलोड पाया गया। इसके आधार पर ओवरलोड के लिए 43 हजार जुर्माना लगाया गया है।
September 22, 2020

शर्मनाक:पिता के रेप के बाद गर्भवती हुई 13 साल की बेटी ने दिया बच्ची को जन्म, नवजात की मौत, गर्भपात की नहीं मिली थी अनुमति

शर्मनाक:पिता के रेप के बाद गर्भवती हुई 13 साल की बेटी ने दिया बच्ची को जन्म, नवजात की मौत, गर्भपात की नहीं मिली थी अनुमति

सिरसा : रतिया क्षेत्र के एक गांव में 40 वर्षीय पिता अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ करीब छह महीने तक रेप करता रहा। जिससे वह गर्भवती हो गई। इस बीच बीते दिन लड़की ने 7वें महीने में ही बच्ची को जन्म दिया। लेकिन कुछ ही घंटों बाद रविवार रात नवजात ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता के खिलाफ बच्ची की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने 15 दिन पहले आरोपी पिता पर पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। बताया गया है कि यूपी निवास एक व्यक्ति अपनी दो बेटियों व एक बेटे के साथ एक गांव में किसान की ढाणी में रह रहा है। उसकी पत्नी का काफी समय पहले निधन हो चुका है। आरोपी पिता ने अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ करीब 6 माह तक रेप किया। मामले की सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन पर पहुंची तो बाल संरक्षण विभाग की टीम जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया के नेतृत्व में बालिका के पास पहुंची।
टीम ने बालिका से घटना के बारे जानकारी जुटाई। उसकी मां की मौत 3 साल पहले हो चुकी है। उसका पिता उसके साथ काफी समय से रेप कर रहा है। बताया गया है कि बच्ची को करीब 7 महीने का गर्भ था, इसलिए गर्भपात की भी अनुमति नहीं मिल सकी। बीते दिन एक अस्पताल में लड़की ने बच्ची को जन्म दिया। कुछ ही समय बाद बच्ची की मौत हो गई। बाल संरक्षण विभाग ने मामले से पुलिस को अवगत करवाया है।

पीड़िता ने पिता पर लगाया था रेप का आरोप

जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया ने का कहना है कि हमारे पास पिता द्वारा बच्ची से रेप का मामला सामने आया था। टीम मौके पर गई। बच्ची ने अपने पिता पर आरोप लगाया। गर्भपात की भी अनुमति मांगी गई थी, लेकिन गर्भ ज्यादा समय का होने के कारण बच्ची की जान के खतरे को देखते हुए अनुमति नहीं दी। मामले से पुलिस को अवगत करवा रखा है। पुलिस आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाकर कार्रवाई कर रही है।

Sunday, September 20, 2020

September 20, 2020

लोहारू में 1430 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर एक ट्रक और क्रेटा वाहन सहित मादक पदार्थों की तस्करी के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

लोहारू में 1430 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर एक ट्रक और क्रेटा वाहन सहित मादक पदार्थों की तस्करी के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

भिवानी, 20 सितंबर - हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने भिवानी जिले के लोहारू में 1430 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर एक ट्रक और क्रेटा वाहन सहित मादक पदार्थों की तस्करी के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान एसटीएफ हिसार की टीम द्वारा ड्रग पेडलर्स पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ को झारखंड से तस्करी कर लाया जा रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने लोहारू और सतनाली के बीच ट्रक से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के जयबीर और सचिन, राजस्थान के झुंझुनू जिला निवासी कृष्ण कुमार, अनवर और जीतू तथा राजस्थान के चुरू जिले के राजेश कुमार के रूप में हुई है। यह भी खुलासा हुआ कि अभियुक्त अनवर सिरसा जिले में दर्ज एनडीपीएस मामले के संबंध में उद्घोषित अपराधी है।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और ड्रग पेडलर्स के इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी का पता लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि डीजीपी हरियाणा  मनोज यादव के निर्देशानुसार, हरियाणा को पूरी तरह से नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।

Friday, September 18, 2020

September 18, 2020

हरियाणा में 8 माह में 1215 चोरी के मोबाइल बरामद

हरियाणा में 8 माह में 1215 चोरी के मोबाइल बरामद

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत कामयाबी हासिल करते हुए वर्ष 2020 के प्रथम आठ माह के दौरान 1 करोड़ 28 लाख रुपये से अधिक की अनुमानित मूल्य के 1215 चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन  तकनीकी आधार पर बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे हैं। ये मोबाइल फोन राज्य के विभिन्न हिस्सों में या तो चोरी हो गए थे या फिर लापरवाही से गुम हो गए थे।

 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस साल जनवरी से अगस्त तक पुलिस ने इन मोबाइल फोन को तलाश कर समय-समय पर उनके असली मालिकों को वापिस लौटाया। इस संबंध में शिकायत मिलने पर आईटी और साइबर सेल की टीमों ने इन मोबाइल फोन को ट्रैक कर 1215 हैंडसेट रिकवर किए हैं जिसमें महंगे मोबाइल फोन भी शामिल हैं। हरियाणा पुलिस नियमित रूप से ऐसे लापता मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए काम कर रही है और आने वाले दिनों में इस तरह की और रिकवरी की भी उम्मीद है।
इनमें से गुरुग्राम जिले से अधिकतम 144 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इसी प्रकार, हिसार से 133, कैथल से 93, पंचकुला में 92 और सिरसा से 85 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे गए हैं।
मोबाइल फोन में काॅंन्टेक्टस, पासवर्ड सहित व्यक्तिगत जानकारी जैसा डेटा सेव होने के कारण अधिकांश लोगों के लिए यह उनके मौद्रिक मूल्य से अधिक महत्वपूर्ण होते हैं। पुलिस ने तकनीक को इस्तेमाल करते हुए लापता/गुम/चोरी हुए ऐसे फोन का पता लगाने को प्राथमिकता दी है। इनके एक्टिवेट होने तक हमारी टीमें लगातार ट्रैक करती रहती हैं। हैंडसेट के एक्टिवेट होते ही पुलिस लोकेशन ट्रैक कर डिवाइस को रिकवर कर लेती है। उन्होंने कहा कि पुलिस के इस मुहिम को लोगों ने काफी सराहा है तथा यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
September 18, 2020

रोहतक : युवाओं को बेची जा रही थी प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट, पान विक्रेता से 80 पैकेट बरामद

रोहतक : युवाओं को बेची जा रही थी प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट, पान विक्रेता से 80 पैकेट बरामद

रोहतक : शहर के कुछ दुुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में युवाओं को विदेशी नशे के आगोश में धकेल रहे हैं। उन्हें महंगे दामों पर प्रतिबंधित सिगरेट एवं निकोटिन उत्पाद बेचे जा रहे हैं। इसमें कई ऐसे उत्पाद है जिनकी युवाओं को लत लग चुकी है। कई ठिकानों पर यह सामान सरेआम उपलब्ध हो रहा है। जिसका खुलासा पुलिस द्वारा अशोका चौक की एक दुुकान की गई रेड के बाद हुआ है। पुलिस ने विदेशी सिगरेट के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है। सिगरेट निकोटिन जांच के लिए लैब भेजी गई हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने जिले में छापेमारी करने के आदेश दिए हैं।
मामले के अनुसार, दुकानदार के पास मिली विदेशी सिगरेट की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह सिगरेट शहर के कई होटलों, रेस्टारेंट समेत कई शॉप पर आराम से मिल जाती है। ज्यादातर सिगरेट के विदेशी ब्रांड हैं। युवाओं का इन सिगरेट की लत लगाकर पैकेट के बदले चार सौ से पांच सौ रुपये वसूले जा रहे हैं। इससे दुकानदार को ज्यादा मुनाफा होने की बात भी सामने आई है। जबकि यह सिगरेेट प्रतिबंधित है। इन पर चेतावनी चित्र भी सरकार के नियमों के मुताबिक नहीं दर्शाए गए हैं। इसके अलावा निकोटिन की मात्रा को लेकर भी असमंजस है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी राहुल शर्मा द्वारा शहर के अलग अलग ठिकानों पर ऐसे उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद पुिलस अिधकारी ने दुकान पर छापेमारी की।  

अमेरिका, कोरिया और तुर्की की सिगरेट मिली

सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि अशोक कुमार निवासी डेयरी मोहल्ला मस्त बनारसी पान शॉप अशोका चौक पर सरकार द्वारा प्रतिबंधित सिगरेट का भंडारण एवं बिक्री करता है। अगर रेड की जाए तो सामान बरामद हो सकता है। पुुलिस टीम दुकान पर पहुंची और अशोक कुमार से तलाशी लेने केे लिए कहा। इस दौरान काउंटर एवं रैक से ऐज लाइट सिगरेट के 28 पैकेट मिले। जिन पर मेड इन कोरिया छपा हुआ मिला। पैकेट से कुल 560 सिगरेट बरामद हुई। मोंड सुपर स्लीम सिगरेट के 10 पैकेट से 200 सिगरेट मिली। डनहिल स्वीच ग्रीन के 10 पैकेट मिले, जिसमें 200 सिगरेट थी। डनहिल स्वीच रेड के 14 पैकेट से 280 सिगरेट मिली। ऐज स्पेशल गोल्ड के 10 पैकेट पर मेड इन कोरिया लिखा मिला। जिसमें 200 सिगरेट मिली। इसके अलावा किंग एडवार्ड के 2 पैकेट से 10 सिगरेट मिली जिस पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ मिला। मेड इन कोरिया पाइन के 6 पैकेट से 120 सिगरेट मिली। डनहिल इंटरनेशनल एक पैकेट बंद और पाइन स्लीप एक पैकेट खुला मिला। करीबन 80 पैकेट बरामद हुए हैं।

सूत्रों ने बताया दुकानदार इन सिगरेट को विदेशी बताकर महंगे दामों पर बेच रहा था। चॉकलेट के पैकेट पर प्रतिबंधित लिखा हुआ मिला। इन पैकेट पर कोई भी चेतावनी चित्र वा लिखित चेतावनी नहीं मिली। कुछ पैकेट पर 85 हिस्से पर चेतावनी व चित्र छपे हुए नहीं मिले। पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर लिया। जिसके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई है। 

जांच के लिए लैब में भेजा गया

पुलिस ने सिगरेट के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे हैं। सिगरेट में मिलने वाली निकोटिन की मात्रा को देखते हुए आगामी कार्रवाई की जाएगी। यह सिगरेट देश में पूरी से प्रतिबंधित हैं।

पुलिस अधीक्षक की तरफ से सख्त आदेश

जिला पुुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा की तरफ से सख्त आदेश हैं कि जिला में कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित नशीले सामान नहीं बेेचेगा। ऐसा करते पाए जाने पर न केवल केस दर्ज किया जाएगा बल्कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला भर में यह अभियान जोरशोर से चलाया जाएगा। जिले में गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। -गोरखपाल राणा, डीएसपी हेडक्वाटर
September 18, 2020

अपराध:ट्यूटर पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप, केस दर्ज

अपराध:ट्यूटर पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप, केस दर्ज

महिला थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की की शिकायत पर दुष्कर्म व रुपये ऐंठने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस को साढ़े 16 वर्षीय एक लड़की ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति के पास ट्यूशन पढ़ती थी। 27 अक्टूबर 2019 की शाम को एक युवक ने गलत नीयत से मुझे रास्ते में रोका था। छेड़छाड़ कर अपशब्द बोले थे। किसी तरह उससे अपना हाथ छुड़वाकर घर पहुंची थी।

28 अक्टूबर को ट्यूटर के घर के आंगन में उसके छोटे भाई ने मेरे साथ गलत हरकत की थी। 29 अक्टूबर को ट्यूशन सेंटर पर पहुंचने के बाद दोनों युवकों की गंदी हरकत के बारे में ट्यूटर को बताया था। तब ट्यूटर ने कहा कि मैं दोनों को समझा दूंगा। दोबारा गलत हरकत नहीं करेंगे। यह बात घर भी नहीं बताना। पढ़ाई नहीं छोड़ना चाहती थी इसलिए घर पर बात नहीं बताई थी।

पीड़िता का आरोप है कि 30 अक्टूबर को ट्यूटर की नीयत खराब हो गई। ट्यूशन पढ़ाने के बाद उसने दुष्कर्म किया। मोबाइल फोन में मेरी अश्लील वीडियो बना ली। इसे वायरल करने का भय दिखाकर कई बार दुष्कर्म किया। आरोप है कि ट्यूटर ने मुझे वीडियो दिखाई और कहा कि इसे डिलीट कर दूंगा। पर, इसकी एवज में रुपये देने होंगे।

वह ब्लैकमेल करने लगा। 31 जुलाई, 2020 तक उसे 50 हजार रुपये दे चुकी हूं। उसने वीडियो को डिलीट नहीं किया। आरोप है कि 6 सितंबर को ट्यूटर ने फिर से धमकी दी थी। घर की अटैची से रुपये निकाल रही थी, तब मां ने देख लिया था। उन्होंने रुपये निकालने बारे पूछा तो आपबीती सुना दी।

September 18, 2020

हिसार में सीएम फ्लाइंग का छापा:रिफाइंड में केमिकल मिला बनाते थे देसी घी, 1643 लीटर घी जब्त

हिसार में सीएम फ्लाइंग का छापा:रिफाइंड में केमिकल मिला बनाते थे देसी घी, 1643 लीटर घी जब्त

सीएम फ्लाइंग टीम ने सदर थाना पुलिस के साथ मिर्जापुर रोड स्थित उद्योग विहार काॅलोनी में घी बनाने वाली श्री गणेश फूड प्रोडेक्ट फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से 1643 लीटर घी बरामद हुआ है। फूड सेफ्टी ऑफिसर ने पैक्ड घी के तीन सैंपल लिए। डिब्बों पर बैच नंबर व एमएफजी नंबर तक अंकित नहीं मिला। फैक्ट्री मालिक अर्जुन इन्कलेव वासी रवि और सिवानी वासी कृष्ण कुमार घी बनाने का लाइसेंस नहीं दिखा पाए। टीम को मौके से एक प्लास्टिक डिब्बे में रसायन केमिकल फ्लेवर प्राप्त हुआ, जोकि 88 ग्राम हुआ था।

फैक्ट्री में रिफाइंड ऑयल में कैमिकल युक्त सेंट मिला दीप गोपाल कुकिंग मीडियम, मधु सुदन कुकिंग मीडियम व श्री कन्हैया किंग कुक मीडियम के नाम से नकली घी तैयार किया जाता है। नकली घी तैयार करने के लिए भटि्ठयां, 2 घरेलू गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रोनिक कांटा, 50 खाली रैपर, 15 लीटर के 10 टीन रिफाइन ऑयल, 1100 लीटर मधु सुदन कुकिंग मीडियम नकली घी, श्री कन्हैया कुकिंग मीडियम नकली घी 15 लीटर वाले प्लास्टिक के 5 पीपे कुल 75 लीटर, 360 लीटर दीप गोपाल नकली घी टेटरा पैकिंग (गत्ते वाली ) एक लीटर वाली, 15 लीटर वाले 3 तीन पीपे दीप गोपाल नकली घी कुल 45 लीटर, दीप गोपाल नकली घी दो लीटर वाली 24 पीपी कुल 48 लीटर तैयार मिला था।

एफएसओ ने कन्हैया किंग के चार सैंपल, मधु सुदन कुकिंग मीडियम नकली देशी घी के चार सैंपल, दीप गोपाल कुकिंग मीडियम के चार सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए हैं। फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. अरविंद्र जीत सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

September 18, 2020

हमला:सेक्टर-8 में महिला पर चाकू से हमला कर बदमाश ने मांगे 10 लाख, चकमा दे बाहर निकल मचाया शोर

हमला:सेक्टर-8 में महिला पर चाकू से हमला कर बदमाश ने मांगे 10 लाख, चकमा दे बाहर निकल मचाया शोर

सेक्टर-8 के मकान नंबर 391 में करीब 58 वर्षीय महिला सविता नागपाल को घर में अकेला पाकर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। सविता के पति मानव चौक पर गए हुए थे। बदमाश ने महिला काे करीब 18 से 20 बार चाकू मारे, लेकिन चाकू आकार में ज्यादा बड़ा व तीखा नहीं होने से सविता बदमाश को चकमा देकर किसी तरह ड्राइंग रूम से होते हुए बाहर सड़क पर आ गईं। जिसके बाद बदमाश भाग गया। सविता को उसके पति 61 वर्षीय रमेश नागपाल व आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सविता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।

यह वारदात वीरवार शाम करीब साढ़े 6 बजे हुई। रमेश नागपाल घर से मानव चौक जाने के लिए निकले, लेकिन गलती से मुख्य दरवाजा खुला छोड़ गए। वहीं, पहले से रैकी कर चुके करीब 22 वर्षीय युवक ने इसका फायदा उठाया और घर में घुस गया। अंदर भी उसे गेट खुला मिला। सविता कमरे में बैठी टीवी देख रही थीं। सेक्टर-9 पुलिस के मुताबिक युवक ने कमरे में घुसते ही सविता को गले से पकड़ लिया और 10 लाख रुपए की डिमांड की।

सविता ने जब उसे कहा कि घर में मौजूद 15-20 हजार उसे दे सकती है तो उसने तकिये से उसका गला दबाने का प्रयास किया। डरी-सहमी बुजुर्ग ने जब अपने पति को आवाज लगाई तो बदमाश ने उसे कहा कि वह घर पर नहीं है तभी तो वह अंदर आ गया। इसके बाद उसने सविता को डराने के मकसद से चाकू मारना शुरू किए। जो उसकी बाजू, पेट पर कई जगह लगे। महिला घबराने के बजाय बेड रूम से ड्राइंग रूम की ओर दौड़ीं व दरवाजा खोलकर बाहर निकल आईं। महिला के बचाव में शोर मचाने के बाद आरोपी वहां से भाग गया।

दंपती के बच्चे यूएसए में रह रहे, सेक्टर-9 में बना रहे मकान

सेक्टर-9 पुलिस के मुताबिक इस दंपती के बच्चे यूएसए में रह रहे हैं। जिस मकान में दंपती रह रहे हैं वह करीब एक कनाल में बना हुआ है जो इनके रिश्तेदारों का है। यह दंपती अपना मकान सेक्टर-9 में बना रहे हैं। वहीं, इस मकान में सीसीटीवी नहीं होने व आगे पूरी लाइन में बाहर सीसीटीवी नहीं होने से हमलावर का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है।

बुजुर्ग महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। मकान में सीसीटीवी नहीं था। आरोपी की तलाश की जा रही है।- हमीर सिंह, एसएचओ सेक्टर-9, अम्बाला सिटी

Thursday, September 17, 2020

September 17, 2020

सोनीपत : केजीपी गोल चक्र पर कैंटर चालक की गोली मारकर हत्या

सोनीपत : केजीपी गोल चक्र पर कैंटर चालक की गोली मारकर हत्या

सोनीपत: केजीपी गोलचक्र पर अज्ञात हमलावरों ने कैंटर चालक के सीने में गोली मारकर उसकी हत्या  कर दी। देर रात गोल चक्र पर जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए भिजवाया और कैंटर को सड़क मार्ग से हटाकर जाम की स्थिति को समाप्त किया। पुलिस  ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
केजीपी पर देर रात कुंडली से दिल्ली की तरफ उतरने वाले गोल चक्र पर एक कैंटर सड़क पर खड़ा होने के चलते जाम लग गया। रात को बहालगढ़ के पास गश्त कर रहे राई थाना प्रभारी विवेक मलिक को सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कैंटर केजीपी गोल चक्र के बीच खड़ा था। उसकी दोनों तरफ की खिड़कियां खुली थी। पुलिस ने देखा कि कैंटर में एक व्यक्ति पड़ा था। जांच करने पर पुलिस ने देखा कि व्यक्ति के सीने में गोली मारकर हत्या की गई है। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया। साथ ही कैंटर को हटाकर जाम की स्थिति को सामान्य किया। युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान यूपी के जिला आजमगढ़ के गांव गंगेपुर निवासी पप्पू यादव के रूप में हुई। पुलिस ने मामले से परिजनों को अवगत कराया गया।
September 17, 2020

सैलून मालिक असलम खान पर 12 वीं की छात्रा के अपहरण का आरोप , हॉस्टल संचालिका ने करवाई थी दोस्ती

सैलून मालिक असलम खान पर 12 वीं की छात्रा के अपहरण का आरोप , हॉस्टल संचालिका ने करवाई थी दोस्ती

पानीपत : पानीपत की एक 12वीं पास छात्रा के अपहरण का आरोप सैलून संचालक असलम खान पर लगा है। छात्रा के पिता ने सैलून संचालक असलम खान और हॉस्टल संचालिका पर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने पानीत के सेक्टर 13-17 थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत में बताया गया है कि पीड़ित पिता एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं और उनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी 12वीं की पढ़ाई के बाद जुलाई 2019 में नीट की तैयारी के लिए दिल्ली गई थी। वह दिल्ली में एक हॉस्टल में रुकी हुई थी।
शिकायत में बताया कि 13 सितंबर को बेटी को नीट की परीक्षा दिलाने के बाद घर लेकर आया था। बेटी ने घर आकर बताया कि हॉस्टल संचालिका शालू ने उसे साउथ एक्स में स्थित एक सैलून संचालक असलम खान से मिलवाकर दोस्ती करवाई थी।
छात्रा ने परिजनों को बताया कि असलम ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और उसे नशीला चीज खिलाकर अश्लील फोटो बनाए थे। उसके बाद असलम अश्लील फोटो नेट पर डालने की धमकी देता था।
September 17, 2020

विवाद:बाइक सवारों ने पुरानी रंजिश के चलते युवकों पर किया हमला, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच रही पुलिस

विवाद:बाइक सवारों ने पुरानी रंजिश के चलते युवकों पर किया हमला, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच रही पुलिस

फतेहाबाद। हाथों में लाठियां लेकर हमला करते हुए युवक।


गांव काजलहेड़ी के पास बने एक धर्मकांटा में कार्यरत तीन युवकों पर बाइक सवार कुछ युवकों ने लाठियों से हमला कर दिया। हमले की घटना धर्मकांटा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आया।

गांव काजलहेड़ी के पास बिश्नोई धर्मकांटा बना हुआ है। दो दिन पहले रात को तीन- चार बाइक पर सवार होकर कुछ युवक धर्मकांटा पर पहुंचे। सभी के हाथ में लाठियां थी। इस दौरान एक युवक धर्मकांटा से बाहर निकल आया और पानी पीने लगा तो धर्मकांटा में लगे दो युवक बाइक पर आए व लाठियां लेकर खड़े युवकों ने उनके साथ हमला कर दिया।

इसके बाद हमलावर धर्मकांटा के अंदर घुसकर युवकों पर हमला करते रहे। कुर्सियां व अन्य सामान तोड़ दिया। यह सारा मामला धर्मकांटा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बड़ोपल चौकी इंचार्ज शादीराम ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया कि धर्मकांटा वालों के साथ युवकों की आपसी रंजिश के चलते यह हमला हुआ है। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे का जानते भी है। मामले की जांच जारी
September 17, 2020

दो साल पुरानी मर्डर की गुत्थी सुलझी:लूट के लिए कर्नल की मां को मार डाला था, शराब के नशे में उगली वारदात, 3 गिरफ्तार

दो साल पुरानी मर्डर की गुत्थी सुलझी:लूट के लिए कर्नल की मां को मार डाला था, शराब के नशे में उगली वारदात, 3 गिरफ्तार

12 जुलाई 2018 को महेश नगर के अजीत नगर में रहने वाले कर्नल संदीप सिंगला की 73 वर्षीय मां उषा सिंगला घर मृत मिली थी। जांच में सामने आया था कि लूट के इरादे से हत्या की गई थी। पुलिस इस मामले को अनट्रेस मान चुकी थी। अब 26 महीने बाद डिटेक्टिव स्टाफ ने मामला सुलझा लिया है और तीन आरोपियों बब्याल के नवीन उर्फ नोनी, धीरज उर्फ सुक्खा व साहिल बग्गन को गिरफ्तार कर लिया है।

इस ब्लाइंड मर्डर के गुत्थी सुलझने की कहानी रोचक है और संयोग भी जुड़ा है। जिस डिटेक्टिव स्टाफ ने मामला सुलझाया है उसके इंचार्ज इंस्पेक्टर अजायब सिंह महिला की हत्या के वक्त महेश नगर थाना प्रभारी थे। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी मामले को रफा-दफा हुआ मान चुके थे और शराब के नशे में दफन हुए राज को उगल बैठे। असल मे उषा सिंगला की हत्या के बाद बदमाशों के हाथ में जो नकदी व गहने लगे थे, उनके बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। इसकी खलिश उनके मन में थी, जो नशे के दौरान सामने आ गई। इसकी मुखबरी पुलिस को लग गई और 26 महीने पुराने मामले की परतें खुल गईं।

कर्नल की मां की हत्या के मामले में गिरफ्तार धीरज उर्फ सुक्खा मोती बाग के अरोड़ा मोबाइल कम्युनिकेशन संचालक गाैरव अरोड़ा के पिता 60 वर्षीय लखबीर चंद की हत्या के मामले में पहले ही जेल में बंद है। वशिष्ठ नगर के लखबीर चंद को 9 जून 2020 की रात को लूट के इरादे से चोटें मारी थी। बाद में अस्पताल में मौत हो गई थी। धीरज को प्राेडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। नोनी को 2 दिन के रिमांड के बाद जेल भेज दिया। जबकि बुधवार को गिरफ्तार साहिल बग्गन काे वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हत्या के समय कर्नल राजस्थान में पोस्टेड थे, मां घर में अकेली थी

जब यह हत्या हुई तब कर्नल संदीप सिंगला राजस्थान में पोस्टेड थे, जबकि उनकी मां उषा सिंगला महेश नगर के अजीत नगर में मकान नंबर 14 में अकेली रहती थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी दिन में रैकी कर ऐसे बुजुर्गों का पता लगाते थे जो अकेले रहते हैं। उषा सिंगला की जानकारी जुटाने के बाद तीनों आरोपी घर में घुसे और बुजुर्ग को बेड पर ही बांध दिया था। आरोपियों ने बुजुर्ग के हाथ-पांव बांध कर, मुंह में कपड़ा और आंखों में मिर्ची डाल दी थी। उसके बाद सिर पर चोट मारी थी। जिसके बाद आरोपी मकान से करीब 10,500 रुपए, चांदी के सिक्के व दस्तावेज वाला बैग ले गए थे।

इंस्पेक्टर अजायब सिंह के मुताबिक आरोपियों ने पैसा आपस में बांट लिया था। चांदी के सिक्के करीब 50 हजार रुपए में बेच दिए थे। 12 जुलाई को पड़ोस में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार ने रात 9:30 बजे उनके घर के शेड में सीमेंट के कट्‌टे रखने के लिए दरवाजा खटखटाया था। जब दरवाजा नहीं खोला तो जाली के दरवाजे से झांका तो बेड पर शव दिखा था। पड़ोसी दीपक बवेजा के बयान पर थाना महेश नगर में केस दर्ज किया गया था। डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बताया कि जिले में नए तैनात हुए एसपी राजेश कालिया ने आते ही डिटेक्टिव स्टाफ काे अनट्रेस केसाें पर काम करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में सेना के कर्नल की मां की हत्या का मामला ट्रेस किया गया है।

निराश हो चुके थे डिटेक्टिव स्टाफ ने किया सराहनीय काम : कर्नल

मेरे मन में निराशा थी कि मेरी मां के हत्यारों का पता नहीं चल पाया, लेकिन 2 दिन पहले ही मुझे पुलिस से पता चला कि आराेपी पकड़े गए हैं। डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज अजायब सिंह, टीम में शामिल खुशी राम व अन्य सदस्यों ने जो सराहनीय कार्य किया है वे इसको लेकर वह उच्चाधिकारियाें से भी बात करेंगे। अभी चंडीमंदिर में ही तैनात हूं। उस वक्त मैं राजस्थान में था। कर्नल संदीप सिंगला