Breaking

Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Wednesday, September 2, 2020

September 02, 2020

समस्या:कई शहरों में नहीं हुई रजिस्ट्री, अपलोड नहीं हो रहे कागजात; कर्मियों को पता नहीं क्या कागजात चाहिए

समस्या:कई शहरों में नहीं हुई रजिस्ट्री, अपलोड नहीं हो रहे कागजात; कर्मियों को पता नहीं क्या कागजात चाहिए

फरीदाबाद व पानीपत समेत कई जगह रजिस्ट्री का काम शुरू नहीं हो पाया, प्रॉपटी का डाटा सिस्टम में अपलोड नहीं हो पाया था

चंडीगढ़ : शहरी क्षेत्रों में रजिस्ट्री मंगलवार से शुरू करने के राज्य सरकार के आदेश के बाद भी फरीदाबाद व पानीपत समेत कई जगह काम शुरू नहीं हो पाया। लोग रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर लगाकर वापस लौट गए। पहले रजिस्ट्री 17 अगस्त से शुरू होनी थीं, लेकिन सरकार द्वारा मांगी गई प्रॉपटी का डाटा सिस्टम में अपलोड नहीं हो पाया था।
सरकार ने अब नए सॉफ्टेवयर से रजिस्ट्री करने की योजना बनाई है, लेकिन रजिस्ट्री करने वाले कर्मचारियों का इसके बारे में जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है सिस्टम में कागजात अपलोड करने पर नो ड्यूज बताकर उन्हें स्वीकार नहीं कर रहा। 22 जुलाई से बंद रजिस्ट्रियां शुरू नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं।
लॉकडाउन के दौरान की गई रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी होने की आशंका के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में 21 जुलाई तक हुई रजिस्ट्रियों की जांच कराने के नाम पर 22 जुलाई से रजिस्ट्रियां बंद कर दी थी। गड़बड़ियों को रोकने के लिए वेब हेलरिस साॅफ्टवेयर को अपडेट करने की योजना थी। सरकार ने सिस्टम को अपडेट तो कर दिया, लेकिन एक माह 10 दिन बाद भी रजिस्ट्री शुरू नहीं हुईं। इससे रजिस्ट्री कराने वालों को परेशानी हो रही है। रोज जिलों की तहसीलों व उपतहसीलों में डाॅक्यूमेंट राइटर, वकील व रजिस्ट्री कराने वाले लोग वापस लौट रहे हैं।

Sunday, August 30, 2020

August 30, 2020

फ़रीदाबाद में आयुष्मान योजना के नाम पर फर्जीवाडा

फ़रीदाबाद में आयुष्मान योजना के नाम पर फर्जीवाडा

आरोप है कि फर्जी  तरीके से आयुष्मान कार्ड बना दिया और इसका उपयोग एक वरिष्ठ नागरिक के इलाज में किया, जिस पर 85 हजार रुपये खर्च हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फरीदाबाद : ( विनीता सोनी )  जरूरतमंद लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान कार्ड योजना  के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। अब एसजीएम नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू हो गई है।
पुलिस जानकारी के अनुसार फर्जीवाड़ा करने वाले बीके अस्पताल के तीन कर्मचारी हैं। इन्होंने तीन-चार लोगों का फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बना दिया और इसका उपयोग एक वरिष्ठ  नागरिक के इलाज में किया, जिस पर 85 हजार रुपये खर्च हुए। आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद पता लगेगा कि इन्होंने और कितने लोगों के इस तरह के कार्ड बनवाए हैं।
एसजीएम नगर के थाना प्रभारी अरविद कुमार ने बताया कि प्रवीन कुमार तिवारी ने थाने में दी शिकायत में बताया है कि बीके अस्पताल में पीपीपी के तहत स्थापित हृदय रोग विभाग में कार्यरत कर्मचारी मान सिंह, कृपाल व नरेश ने तीन-चार लोगों का फर्जी आयुष्मान भारत का कार्ड बना लिया था, जिससे एक व्यक्ति का इलाज भी करा दिया।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर है। 
August 30, 2020

हरियाणा में दो दर्जन से ज्यादा फार्महाउस ढहाए, नेताओं और उच्चाधिकारियों ने कर रखा था कब्जा

हरियाणा में दो दर्जन से ज्यादा फार्महाउस ढहाए, नेताओं और उच्चाधिकारियों ने कर रखा था कब्जा

फरीदाबाद : ( विनीता सोनी )देर आए दुरुस्त आए' ये कहावत अरावली वन क्षेत्र की स्थिति पर सटीक बैठती है। एनसीआर की जीवनदायिनी कहे जाने वाली अरावली में लगातार खुले आम अवैध फॉर्महाउस का निर्माण होता चला आ रहा था। और वन विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ था। हैरानी की बात ये है कि अरावली पहाड़ी क्षेत्र में बने अधिकतर फॉर्म हाउस देश के बड़े नेताओं से लेकर सेवानिवृत्त उच्च अधिकारियों के हैं। तो शिकायत करता भी कौन और किसके खिलाफ।
खैर किसी ने शिकायत की थोड़ा हंगामा हुआ तो वनविभाग ने नोटिस भेजकर अपना काम कर दिया। हाल ये हुआ ही सैकड़ों फॉर्महाउस के नीचे अरावली वन गायब होते चले गए। और वन विभाग की तरफ से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई।

लेकिन अब ये मामला जा पहुंचा है नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पास। एनजीटी की इस मामले में आदेश आते ही अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि एनजीटी ने आदेश जारी किया है कि अरावली वन क्षेत्र में बने सभी फॉर्महाउस को अगले छह महीनों के अंदर तोड़ दिया जाए। आदेश जारी होते ही डीटीपी और नगर निगम ने मिलकर अवैध रूप से बने इन फॉर्महाउस पर पीला पंजा चलाना शुरू कर दिया।

नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर हरिओम अत्री ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ये फार्म हाउस आलीशान बने हुए है और यहां पर लगातार पार्टियां भी होती रहती है। ऐसे में इन सभी फार्म हाउस मालिकों ने ये बिना सीएलयू के बना दिए। जब इन रईसदारों का नगर निगम ने नोटिस भेजा तो फार्म हाउस मालिक गेट खोलने की भी जरूरत नहीं समझी। नगर निगम के अधिकारी फार्म हाउस के बाहर नोटिस चस्पा कर उनको सूचित करते रहे लेकिन कुत्ते की दुम की तरह इनकी दुम भी टेड़ी की टेड़ी रही जिसके बाद सभी फार्म हाउसों को तोड़ा जा रहा है।

साथ ही कमिश्नर अत्री ने बताया कि ये सभी फॉर्महाउस बिना वन विभाग और एनजीटी के आदेश के बने हुए हैं। जो अवैध की लिस्ट में शामिल हैं। गुरुवार को दो दर्जन फार्म हाउस को तोड़ा गया है. और बाकी सभी अवैध रूप से बने सभी फार्म हाउस रडार पर हैं। यहीं नहीं अरावली के अलावा अन्य कहीं भी अगर अवैध कॉलोनी बनी हुई है, तो वे सभी कालोनियां भी रडार पर हैं। जल्द ही सभी कालोनियों को ध्वस्त किया जाएगा

Wednesday, August 12, 2020

August 12, 2020

फरीदाबाद में अनियंत्रित कार फ्लाईओवर से गिरी और ट्रक में अटकी, देखकर हर हैरान

फरीदाबाद में अनियंत्रित कार फ्लाईओवर से गिरी और ट्रक में अटकी, देखकर हर हैरान

ट्रक की बॉडी तोड़कर ऐसे घुस गई कार,मथुरा की ओर से दिल्ली की ओर जा रही थी कार, अचानक बिगड़ा संतुलन, कार में सवार गाड़ी छोड़कर मौके से भागे

फरीदाबाद : कहावत आपने जरूर सुनी होगी आसमान से गिरा और खजूर पर अटका, लेकिन फरीदाबाद में एक कार फ्लाईओवर से गिरी और एक ट्रक में अटक गई। दरअसल कार गिरने के बाद इस ढंग से ट्रक में जा घुसी की हर कोई देखकर हैरान था। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार दोपहर फरीदाबाद के मेवला माहराजपुर इलाके के पास से होकर गुजरने वाले फ्लाईओवर पर कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। कार नीचे गिरते ही एक ट्रक में जा चढ़ी। ट्रक में कार इस तरीके से चढ़ी हुई थी मानों किसी ने रख रखी हो। ऐसा देख कुछ ही देर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हर कोई वीडियो और फोटो क्लिक कर रहा था। हालांकि उसमें सवार चालक या अन्य किसी सवारी को कोई अतापता नहीं था। मामले में फरीदाबाद पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Thursday, July 9, 2020

July 09, 2020

*कानपुर शूटआउट / पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहे प्रभात मिश्रा को पुलिस ने मारी गोली*

फरीदाबाद से पकड़ा गया था प्रभात मिश्रा,फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस और यूपी पुलिस के ज्वाइंट आप्रेशन में पकड़ा गया था प्रभात

यूपी पुलिस प्रभात मिश्रा को पूछताछ के लिए एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई थी

फरीदाबाद :  पुलिस गिरफ्त से भागने का प्रयास कर रहे बदमाश प्रभात मिश्रा को यूपी पुलिस ने गोली मारी है। उसकी हालत नाजुक है। उसे अस्पताल में ले जाया गया है। बुधवार को यूपी व हरियाणा पुलिस ने प्रभात मिश्रा को फरीदाबाद से पकड़ा था।
प्रभात मिश्रा कानपुर शूटआउट कांड में शामिल था। वह विकास दुबे का साथी था। यूपी पुलिस की एसटीएफ और हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद की न्यू इंदिरा कॉलोनी से पकड़ा था। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट से यूपी पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रभात को एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया था। यूपी पुलिस उसे पूछताछ के लिए कानपुर ले गई थी। जानकारी मिल रही है कि रास्ते में पुलिस की गाड़ी पंचर हो गई थी। इसी दौरान प्रभात ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने उसे गोली मार दी।

Tuesday, June 23, 2020

June 23, 2020

नीमका जेल में 30 वर्षीय बंदी ने सुसाइड कर लिया

फरीदाबाद : फरीदाबाद की नीमका जेल में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को एक 30 वर्षीय बंदी ने सुसाइड कर लिया। बीते एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना है जब किसी बंदी ने नीमका जेल में सुसाइड किया हो। मृतक ने चादर का फंदा बाथरूम में लगाकर सुसाइड किया। मौत की न्यायिक जांच चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सूरजकुंड थाने के आनंदपुर गांव के सुरेश कुमार (30) को पुलिस ने 2 मार्च 2020 को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को सुरेश ने बाथरूम में चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
एसपी जेल संजीव कुमार का कहना है कि मृतक के बैरक में ही रहने वाला जब एक अन्य बंदी बाथरूम में गया तो उसे सुरेश कुमार फांसी पर लटका मिला। उसने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी। पुलिस को सूचना दी गई। सुसाइड की न्यायिक जांच चल रही है। वहीं पुलिस मृतक के बैरक में रहने वाले बंदी व अन्य बंदी रक्षकों के बयान दर्ज किए हैं।

*बीती 17 जून को एक बंदी ने किया था सुसाइड*

नीमका जेल में बीती 17 जून को शाहजहांपुर गांव के युवक सोनू ने फांसी लगा ली थी। मृतक के परिजनों व गांव शाहजहांपुर के आक्रोशित ग्रामीणों ने चांदपुर चौकी पर पथराव कर दिया था। इसके साथ-साथ कुछ ग्रामीणों ने जेल के बाहर जाम लगाया था। ग्रामीणों का आरोप था कि युवक ने जेल में आत्महत्या नहीं की बल्कि पुलिस टॉर्चर के कारण उसकी मौत हुई।

Saturday, June 20, 2020

June 20, 2020

फरीदाबाद / युवा लड़के-लड़कियों के वाॅट्सएप को हैक कर ब्लैकमेल करते थे , 3 गिरफ्तार, गिरोह में युवती भी शामिल


एक युवती का वॉट्सएप हैक कर पैसे मांगे तो उसकी एफआईआर पर हुई कार्रवाई

फरीदाबाद : पहले युवा लड़के-लड़कियों से दोस्ती करते थे। फिर उनके मोबाइल नंबर लेकर फर्जी नंबरों से कॉल करते। उनके वाॅट्सएप हैक करके फोटो और दूसरी जानकारी चोरी कर लेते और फिर शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का खेल। जी हां, कुछ ऐसा ही गोरखधंधा चल रहा था फरीदाबाद में, यहां पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो युवा लड़के-लड़कियों की वाॅट्सएप और मोबाइल हैक करके उन्हें ब्लैकमेल करते थे। इस गिरोह में एक युवती भी शामिल है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

डीएसपी अनिल यादव ने बताया कि उन्हें पिछले दिनों एनआईटी में रहने वाली एक लड़की ने शिकायत दी थी कि उसका वाॅट्सएप किसी ने हैक कर लिया है और इसके बाद पैसों की डिमांड की जा रही है। शिकायत साइबर सेल तक पहुंची और मामले की जांच शुरू हुई। इसके बाद पलवल के मनीश जैन, फरीदाबाद राजीव कॉलोनी की पूजा और बुलंदशहर के सत्तार खान को गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे स्कूल और कॉलेज के लड़के-लड़कियों के साथ पहले दोस्ती करते थे फिर उनका मोबाइल नंबर हासिल कर लेते थे।

 इसके बाद फर्जी मोबाइल नंबर से उनके पास कॉल की जाती और उनके वाॅट्सएप को हैक कर लेते थे। पर्सनल फोटो और दूसरी जानकारियों की एवज में पैसों की डिमांड की जाती थी। फिर उनसे पैसे हड़प लिए जाते थे।

पिछले दिनों इसी तरह आरोपियों ने एनआईटी की एक लड़की के वाॅट्सएप को हैक करके पैसों की डिमांड की। उसने यह बात अपने परिजनों को बता दी। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में करवाई तो आरोपी पकड़े गए। पुलिस का कहना है कि इनमें बुलंदशहर का सत्तार खान मोबाइल का काम करता है। वही इन्हें फर्जी आईडी पर मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाता था। जब लोग कंपनी के नंबर पोर्ट करवाते थे तो उसके पास आईडी जमा करवाते थे। उसी आईडी पर वह फर्जी नंबर लेकर इन्हें उपलब्ध करवा देता था।

Wednesday, June 10, 2020

June 10, 2020

राज्य में पांच पुलिस रेंज मुख्यालयों और कमिश्नरेट, फरीदाबाद में छ: नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है

चंडीगढ़, 10 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य में पांच पुलिस रेंज मुख्यालयों और कमिश्नरेट, फरीदाबाद में छ: नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इन पुलिस स्टेशनों में कर्मचारियों के वेतन और भत्ते के लिए 14.38 करोड़ से अधिक और साइबर अपराध पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए उपकरणों की खरीद के लिए 1.44 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।
          एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में राज्य में पंचकूला और गुरुग्राम कमिश्नरेट में दो साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन हैं। साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों की संख्या, प्रकृति और जटिलता को देखते हुए इन शिकायतों के निपटान के लिए पुलिस कमिश्नरेट तथा रेंज स्तर पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की आवश्यकता है। प्रशासनिक विभाग (गृह) ने राज्य में छ: और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसमें साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, फरीदाबाद, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, साउथ रेंज, रेवाड़ी, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, रोहतक रेंज, रोहतक, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, हिसार रेंज, हिसार, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, करनाल रेंज, करनाल और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, अंबाला रेंज, अंबाला शामिल हैं।

Saturday, June 6, 2020

June 06, 2020

गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों को छोडकऱ 8 जून, 2020 से पूरे राज्य में धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक पूजा स्थलों तथा शॉपिंग मॉल को फिर से खोलने की अनुमति- हरियाणा सरकार


(मनोज) चंडीगढ़, 6 जून- हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों को छोडकऱ 8 जून, 2020 से पूरे राज्य में एक विनियमित और प्रतिबंधित तरीके से धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक पूजा स्थलों तथा शॉपिंग मॉल को फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है। इन दो जिलों में पिछले दस दिनों के दौरान दैनिक आधार पर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों को देखते हुए ये गतिविधियां फिलहाल बंद रहेंगी। इसके अलावा, राज्य भर में सामान्य निवारक उपायों के साथ होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाओं को फिर से खोला जाएगा। इन सभी के लिए समय प्रात: 9 बजे से सायं 8 बजे के बीच रहेगा ताकि रात्रि 9 बजे से प्रात: 5 बजे के बीच रात के क्रफ्यू का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

 केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर अनुमति 

        इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री ने हरियाणा में कोविड-19 महामारी के कारण मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अक्षरश:  पालन करते हुए इन गतिविधियों को विनियमित और प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन अवधि 30 जून, 2020 तक बढ़ा दी है और कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया है।
        मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन स्थानों पर सभी श्रमिकों और आगंतुकों के द्वारा हर समय सामान्य जन स्वास्थ्य उपायों, सोशल डिस्टेंसिंग (2 गज की दूरी), फेस कवर या फेस मास्क पहनने समेत सामान्य निवारक उपायों को अपनाया जाए।

आरती, मण्डली या जन अथवा सामूहिक सभा और प्रार्थना की अनुमति नहीं

        यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी आरती, मण्डली या जन अथवा सामूहिक सभा और प्रार्थना की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल व्यक्तिगत प्रार्थना की अनुमति दी जाएगी और धार्मिक स्थान के अंदर किसी भी भौतिक पेशकश जैसे कि प्रसाद या पवित्र जल के वितरण या छिडक़ाव आदि की अनुमति नहीं होगी।
        यह निर्णय लिया गया है कि धार्मिक स्थानों पर सामुदायिक रसोई/लंगर/अन्न-दान इत्यादि में भोजन बनाते और वितरित करते समय शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए। प्रदेश में होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाओं को सामान्य निवारक उपायों के साथ खोला जाए।

बैंक्वेट हॉल में भी अधिकतम 50 मेहमानों

        बैंक्वेट हॉल को एक समय में अधिकतम 50 मेहमानों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ संचालन की अनुमति दी जाएगी। होटलों में रेस्तरां को केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। किसी भी बफ़ेट सर्विस की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अला कार्टे (मेनू पर व्यक्तिगत रूप से ऑर्डर करना) सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्तरां में किसी भी बार की अनुमति नहीं होगी। रूम सर्विस या कमरों में भोजन मंगाने की अनुमति होगी। गेमिंग आर्केड और चिल्ड्रन प्ले एरिया (जहां भी लागू हो) बंद रहेंगे।
        रेस्तरां को केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। किसी भी बफ़ेट सर्विस की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अला कार्टे (मेनू पर व्यक्तिगत रूप से ऑर्डर करना) सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्तरां में किसी भी बार की अनुमति नहीं होगी।

बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों के कारण गुरुग्राम और फरीदाबाद मे अनुमति नही 

        शॉपिंग मॉल के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि पिछले 10 दिनों के दौरान दैनिक आधार पर पाए गए बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों को देखते हुए गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में ऐसी गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य के शेष सभी जिलों में, इस तरह की गतिविधियों की अनुमति होगी बशर्ते कि इन स्थानों पर सभी श्रमिकों और आगंतुकों के द्वारा हर समय सोशल डिस्टेंसिंग, फेस कवर या फेस मास्क पहनने समेत सामान्य निवारक उपायों को अपनाया जाए। शॉपिंग मॉल्स के अन्दर गेमिंग आर्केड, चिल्ड्रन प्ले एरिया और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे।

Friday, June 5, 2020

June 05, 2020

बदमाश जग्गा को पुलिस ने दबोचा, पढ़ें दो राज्यों में क्यों रखा गया था इसपर ईनाम ?

Jagga-Haryana-Crime-News-Haryana-Bulletin-News
(भूपेंदर चौधरी)फरीदाबाद, 5 जून: क्राइम ब्रांच ने पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देश पर डीसीपी क्राइम के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के चलते 2 राज्यों के इनामी बदमाश को हथियार सहित दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी

जगराम उर्फ जग्गा पुत्र रमेश निवासी गांव खामी थाना हाईवे जिला मथुरा उत्तर प्रदेश।
प्रभारी अपराध शाखा ने बताया कि अपराध शाखा द्वारा गशत व काइम पड़ताल तिगांव गाँव मे मौजूद थे की सूत्रों के हवाले से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जगराम उर्फ़ जग्गा पुत्र रमेश निवासी गाँव खामी थाना हाइवे ज़िला मथुरा UP का रहने वाला है।

हरियाणा पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए अलग-अलग मामलों में दो ईनामी अपराधियों को काबू किया है, जिनकी गिरफ्तारी पर कुल 1 लाख 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस ने उनके एक साथी को भी गिरफतार किया है।
आरोपियों के कब्जे से सात अवैध पिस्टल और 62 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती और चोरी सहित कुल 70 आपराधिक मामलों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस को दोनों ईनामी बदमाशों की लंबे समय से तलाश थी।
पहली घटना में, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए हिसार के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से शीशवाल निवासी 1 लाख के ईनामी बदमाश अशोक कुमार उर्फ शौकी और उसके सहयोगी अमरजीत उर्फ मोनू को काबू किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 6 पिस्तौल (तीन .32 बोर, दो .315 बोर, एक 9 एमएम) और 57 जिंदा कारतूस भी बरामद किए। अशोक कुमार, जिस पर 1 लाख का ईनाम था, हरियाणा और राजस्थान में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और लूट सहित 14 संगीन मामलों में वांछित था।
एक अन्य मामले में, फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मथुरा जिले (यूपी) निवासी जगराम उर्फ जग्गा को गिरफतार किया जो राजस्थान और यूपी पुलिस की मोस्ट-वांटेड लिस्ट में शामिल था। उसके कब्जे एक देसी पिस्तौल और पांच कारतूस भी जब्त किए गए।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि जग्गा के खिलाफ राजस्थान में जघन्य अपराध के 23 मामले, उत्तर प्रदेश में 27 मामले और फरीदाबाद जिले में 6 मामले दर्ज हैं। जग्गा यूपी और राजस्थान का मोस्ट वांटेड अपराधी है। यूपी पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 15,000 रुपये, जबकि राजस्थान पुलिस द्वारा 5,000 रुपये का इनाम घोषित है।
आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
June 05, 2020

फरीदाबाद में बनेगा ऐसा अस्पताल जहां केवल यूनानी पद्धति से होगा इलाज


केंद्रीय आयुष मंत्रालय खेड़ी गुजरान में अस्पताल निर्माण को मंजूरी दी है। अब अस्पताल बनाया जाएगा।


Uninani-hospital-faridabad-haryana-News
(भूपेन्द्र चौधरी) फरीदाबाद- केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने फरीदाबाद के एनआइटी विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ी गुजरान में यूनानी चिकित्सा पद्धति से इलाज के लिए 120 बेड का अस्पताल बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद नाईक ने एनआइटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। राज्य सरकार ग्राम पंचायत की करीब 9 एकड़ जमीन अस्पताल के लिए पहले ही हस्तांतरित कर चुकी है। विधायक नीरज शर्मा ने इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार का आभार जताया है। बता दें कि यूनानी चिकित्सा पद्धति पर आधारित यह अनुसंधान एवं असाध्य रोगों के इलाज के लिए चिकित्सा केंद्र पिछली सरकार के समय में मंजूर हुआ था मगर पिछले कई सालों से इस प्रोजेक्ट की फाइल आगे नहीं बढ़ रही थी। 
इस वर्ष 6 जनवरी को विधायक नीरज शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद नाईक से मुलाकात की। उन्होंने इस अस्पताल की शुरूआत के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक पत्र भी उन्हें दिया। इसके बाद केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट का कार्य आगे बढ़ाया। नीरज शर्मा के अनुसार इस प्रोजेक्ट के तहत इस वर्ष जमीन की चारदीवारी हो जाएगी और यहां ओपीडी शुरू की जानी है। 
इसके अलावा 120 बेड का अस्पताल के निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। शर्मा ने बताया कि इसके लिए वे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले तो उन्होंने बहुत ही सकारात्मक भाव से उन्हें प्रोत्साहित किया। इससे पहले वे इस प्रोजेक्ट की बाबत राज्य विधानसभा में भी मुद्दा उठा चुके हैं। इस कार्य में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने भी नीरज शर्मा का सहयोग किया। अस्पताल को मंजूरी मिलने पर लोगों ने खुशी जताई।

Thursday, June 4, 2020

June 04, 2020

फरीदाबाद में हुए 570 कोरोना मरीज, आज बढे 45 पॉजिटिव

(भूपेंदर चौधरी)फरीदाबाद 4 जून: फरीदाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ती जा रही है, 4 जून को शाम की अपडेट में दिनभर में 45 कोरोना मरीज बढे हैं, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 570 हो चुकी है। मृतकों की संख्या भी बढ़कर 11 हो चुकी है। फरीदाबाद जिले में अब तक 13251 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया गया है, जिनमें से 12158 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 570 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 523 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है।
570 पॉजिटिव लोगों में से 179 लोग ठीक हो चुके हैं, 231 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 149 लोगों में कोई लक्षण ना होने की वजह से घर में ही क्वारंटाइन किये गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद में पिछले एक हप्ते से तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और रोजाना दर्जनों मरीज सामने आ रहे हैं हालाँकि गर्मी के मौसम की वजह से कोरोना वायरस शरीर में अधिक नुकसान नहीं पहुंचा पा रहा है और अधिकतर लोग इस बीमारी से ठीक हो रहे हैं, फरीदाबाद के कोरोना योद्धा डॉक्टर भी मरीजों को ठीक करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। इसलिए हमे घबराने के बजाय इस बीमारी का डटकर सामना करना चाहिए।

Wednesday, June 3, 2020

June 03, 2020

बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने नगरपालिका सीमाओं को जारी की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी)


(मनोज)चंडीगढ़, 3 जून- हरियाणा सरकार ने 30 जून, 2020 तक नगरपालिका सीमाओं के भीतर बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।

प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे खुलेगी दुकाने

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के आवागमन के संबंध में लगाए गए रात्रि कफ्र्यू का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी अनुमत दुकानें प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुलेंगी। ऐसे सभी बाजार क्षेत्रों में आने वाले सभी लोगों अर्थात् दुकानदारों के साथ-साथ आगंतुकों या ग्राहकों को बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी (दो गज की दूरी) सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को हाथ के संपर्क से बचने के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे और मानव संपर्क में आने वाले सभी बिंदुओं जैसे कि दरवाजे, हैंडल आदि को बार-बार सेनेटाइज करना होगा।

दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति न हो 

उन्होंने बताया कि दुकानदारों को अपनी दुकानों पर कम से कम स्टाफ को बुलाना होगा ताकि दुकानों पर भीड़ न हो और वे अपने स्टाफ को वैकल्पिक रूप से पारियों में बुला सकते हैं। बड़े प्रवेश बिंदुओं और एसी दुकानों पर सुरक्षा गार्ड को सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनर उपलब्ध किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि दुकानदार और सेल्समेनस को ग्राहकों को अटेंड करते हुए हमेशा मास्क पहनना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी ग्राहक थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजेशन और मास्क के बिना दुकान में प्रवेश न करे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हों।
प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहकों या आगंतुकों को मास्क पहनना होगा और उन्हें आपस में कम से कम छ: फीट की दूरी रखते हुए कतार में खड़े होने को कहा जाएगा। दुकानों के बाहर नियमित आधार पर आवश्यक दूरी पर गोले बनाए जाएंगे ताकि ग्राहक या आगंतुक वहां खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें। उन्होंने बताया कि बाजार के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर थर्मल स्केनिंग प्रणाली के साथ अस्थायी अवरोधक बनाए जाएं ताकि ग्राहकों या आगंतुकों के आवागमन के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके।

खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान

उन्होंने स्पष्ट किया कि नगरपालिका के कर्मचारी ऐसे बाजार स्थलों या क्षेत्रों की दिन और रात के समय नियमित अंतराल पर उचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान किया जाएगा। जन साधारण या ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकानदारों या स्ट्रीट वेंडर्स को ‘आरोग्यसेतु मोबाइल एप’ डाउनलोड करने के लिए एक पब्लिक नोटिस लगाना होगा और वे उन्हें एप डाउनलोड करने और नियमित रूप से इस एप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा, दुकानदार यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सभी कर्मचारी आरोग्यसेतु मोबाइल एप इंस्टॉल करें और उसका नियमित रूप से उपयोग करें।

प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए सामाजिक दूरी बनाए रखने के मानदंडों को लागू करना संभव नहीं है तो संबंधित उपायुक्त द्वारा संबंधित नगर निगम के आयुक्त के परामर्श से बाजारों आदि में 50 प्रतिशत दुकाने खोलने जैसे प्रोटोकॉल को अधिसूचित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाजार खोलने के दौरान सभी नगर पालिका क्षेत्रों (नगरनिगमों/परिषदों /समितियों) में सामाजिक दूरी के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने के सभी मानकों का पालन करना आवश्यक होगा।

होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे तक

उन्होंने बताया कि फूड रेस्तरां और फूड एग्रीगेटर्स जैसे ज़ोमेटो, स्विगी आदि को खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए रसोई संचालित करने की अनुमति है। रसोई चलाने की अधिकतम समय सीमा सायं 8 बजे होगी और सभी माध्यमों से होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे या इससे पहले पूरा किया जाना सुनिश्चित करना होगा ताकि कोई भी डिलीवरी बॉय रात्रि 9 बजे के बाद बाहर सडक़ों पर न हो। ऐसी रसोइयों में खाना बनाते समय स्वच्छता के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा, जिसमें मास्क, दस्ताने, टोपी आदि पहनना  शामिल है। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि रसोई में काम करने वाले स्टाफ या डिलीवरी बॉयज़ को कोई बीमारी या सर्दी-जुकाम का कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने बताया कि मालिक द्वारा दैनिक आधार पर स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग और नियमित आधार पर मेडिकल चैकअप किया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी के दौरान डिलीवरी बॉयज़ के लिए दस्ताने और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही, वस्तुओं की डिलीवरी करते समय उन द्वारा ग्राहकों के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा। अदायगी के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक मोड पर बल दिया जाएगा ताकि संपर्क से बचना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा, नगर पालिकाओं को भी इन दिशानिर्देशों का प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करना चाहिए ताकि दुकानदार या रेहड़ीवालों या फल और सब्जी विक्रेताओं आदि को सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में जागरूक किया जा सके।
नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक 
उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए उपायुक्त द्वारा गठित संयुक्त टीमें जारी निर्देशों के अनुसार व्यापक जाँच करेंगी और उल्लंघनकर्ताओं का चालान करना सुनिश्चित करेंगी। नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक समेकित रिपोर्ट भेजेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि नाई एवं मिठाई की दुकानों और बैंक्वेट या मैरिज हॉलस के संबंध में पहले से जारी दिशा-निर्देश ही लागू रहेंगे। ऐसे बाजार, जहां दैनिक आधार पर दुकानें खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, वहां लॉकडाउन से पहले प्रचलित साप्ताहिक बंद प्रणाली लागू होगी। हालांकि, भीड़भाड़ वाले बाजार, जहां दुकानों को रोजाना खोलने पर प्रतिबंध है, वहां 22 मई, 2020 के निर्देशों में साप्ताहिक बंद की शर्त को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि एसओपी का अनुपालन करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 30 मई, 2020 को जारी लॉकडाउन संबंधी दिशानिर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करना होगा और इनमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। सभी नगरपालिकाओं द्वारा इनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक ये निर्देश दुकानों को खोलने से संबंधित हैं और इन्हें खोले रखने की अवधि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लागू नहीं होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि को 30 जून,2020 तक बढ़ा दिया गया है और कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से (अनलॉक-1) निषिद्ध गतिविधियों को फिर से खोला जाएगा। इसके अलावा, जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में दुकानों आदि को बंद करने से संबंधित लगाए गए प्रतिबंध आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
June 03, 2020

अब भी फरीदाबाद मे 8037 लोग अंडर सर्विलांस, अब तक 13211 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे है लैब

(भूपेन्द्र चौधरी)फरीदाबाद, 3 जून -उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 12767 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 4720 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 8037 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 12242 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 13211 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 12163 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 523 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 525 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 214 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 127 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 174 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक दस मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।
उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है। लोगो को ध्यान रखना चाहिए कि खाँसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें। जिन लोगों ने हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा की है, उन्हें राष्ट्रीय, राज्य या जिला हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देनी चाहिए, उन्हें भारत में आगमन की तारीख से 28 दिनों के लिए सभी से अलग रहना है और किसी से भी स्पर्श करने से बचना है, भले ही उसमें कोई लक्षण न हों।
June 03, 2020

एनटीपीसी की एजीएम-एचआर प्रेमलता ने सेनेटाइजर व माॅस्क जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी फरीदाबाद को दिए

(भूपेन्द्र चौधरी) फरीदाबाद एनटीपीसी फरीदाबाद की ओर से कोविड-19 जैसी विपरीत परिस्थितियों में दिन-रात काम कर रहे तथा सरकार व प्रशासन की ओर से जारी सूचनाओं व हिदायतों को जनता तक पहुंचाने में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले पत्रकारों के लिए 400 सेनेटाइजर व 800 माॅस्क उपलब्ध करवाए गए हैं। एनटीपीसी की एजीएम-एचआर प्रेमलता ने यह सेनेटाइजर व माॅस्क जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी फरीदाबाद को सुपुर्द किए।
एजीएम-एचआर प्रेमलता ने कहा कि कोरोना के इस दौर में सभी लोगों की सुरक्षा जरूरी है। मीडिया प्रतिनिधियों को दिन-रात जनता तक सूचनाएं व जानकारी पहुंचाने के लिए फील्ड में कार्य करना पड़ता है। इस समय मीडिया प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सरकार की ओर से समय-समय पर जारी हिदायतों, जिला प्रशासन के आदेशों, संक्रमण से बचने संबंधी एहतियात, दुनिया व देश-प्रदेश में संक्रमण की स्थिति व जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद आदि के बारे में मीडिया प्रतिनिधियों ने निरंतर आम जनता तक सूचनाएं पहुंचा रहा है। ऐसी स्थिति में मीडिया प्रतिनिधियों को संक्रमण से बचाने के लिए यह सेनेटाइनर व माॅस्क काफी लाभदायक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया सेंटर में मौजूद पत्रकारों को एक-एक सेनेटाइजर व दो-दो माॅस्क भी वितरित किए। उन्होंने बताया कि यह माॅस्क एनटीपीसी की ओर से चलाए जा रहे 90 स्किल सेंटर में कोर्स करने वाली लड़कियों ने घर पर तैयार किए गए हैं। इन स्किल सेंटरों में तीन तरह के कोर्स करवाए जा रहे हैं, जिनमें एक सिलाई, एक ब्यूटीशियन व एक कंप्यूटर का कोर्स शामिल है। कोर्स के बाद महिलाओं को सिलाई मशीन भी दी जाती है। इन माॅस्क से कोर्स करने वाली लड़कियों के लिए इनकम जेनरेट हुई है।
June 03, 2020

कोरोना पर नियंत्रण व इससे सुरक्षा के लिए अधिकतम संसाधन तैयार करने होंगे, तभी इसके खिलाफ मजबूती से लड़ा जा सकेगा - आयुक्त संजय जून

(भूपेन्द्र चौधरी)फरीदाबाद, 3 जून-आयुक्त फरीदाबाद मंडल संजय जून ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण व इससे सुरक्षा के लिए अधिकतम संसाधन तैयार करने होंगे, तभी इसके खिलाफ मजबूती से लड़ा जा सकेगा। सरकारी व प्राइवेट तंत्र मिलकर कार्य करें तथा अधिकतम संसाधन जुटाएं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को हरसंभव मदद पहुंचाई जा सके। 
आयुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग व शहर के प्राइवेट अस्पताल के डाक्टर्स से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों को 25 प्रतिशत बेड कोविड-19 के मरीज के लिए आरक्षित रखने होंगे। आवश्यकता पड़ने पर यह संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। जिला प्रशासन कुछ अन्य स्थानों व भवनों को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित कर रहा है। प्राइवेट अस्पताल इन सेंटर में भी अपना स्टाफ डेपुट कर आवश्यक सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए तैयार सभी प्रकार की तैयारियों व प्रबंधों की क्षमता का विस्तार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के लिए सरकार की ओर से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार मरीज को घर, कोविड केयर सेंटर व अस्पताल में रखा जा सकता है। अगर मरीजों की संख्या अधिक होती है तो अस्पतालों में बेडिड की संख्या, आॅक्सीजन सिलेंडरों का प्रबंध भी कर लिया जाए। मरीज की अवस्था गंभीर होने की स्थिति में ही उसे अस्पताल में दाखिल किया जाए, अन्यथा जिस मरीज में सिम्टम नहीं हैं, तो उसे जो दवाई व सावधानी बरतनी हैं, वह घर पर भी आइसेलेशन में रहकर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय लोगों को भी अधिक जागरूकता से रहना होगा तथा सभी कोविड के संक्रमण को रोका जा सकता है। 
आयुक्त यश गर्ग व उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में प्राइवेट अस्पताल भी आगे आएं तथा अपनी हरसंभव तैयारी रखेें। उन्होंने सभी अस्पतालों में बेड की संख्या व अन्य जरूरी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। प्राइवेट अस्पतालों की ओर से भी इस संबंध में सुझाव व परामर्श दिए गए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, उप सिविल सर्जन डा. रामभगत व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Tuesday, June 2, 2020

June 02, 2020

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद : ( भूपेंद्र चौधरी ) :- कोरोना नामक वैश्विक महामारी की वजह से सभी लोगों के जीवन में कुछ ना कुछ प्रभाव जरूर पढ़ा है। परन्तु इस वैश्विक महामारी से किसी भी थैलेसीमिया से ग्रसित व्यक्ति को रक्त की कमी ना हो इन बातों को ध्यान में रखते हुए। शहर की सामाजिक संस्था जज्बा फाउंडेशन के द्वारा तिगांव विधानसभा स्थित अगवानपुर में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक आदित्य झा एवम नीरज रॉय ने बताया कि यह रक्तदान शिविर थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चो के लिए हो रही खून की कमी को ध्यान में रखते हुए उस कमी को पूरा करने का एक प्रयास है। जिसमे हमने अभी शुरवात में लगभग 25 से 30 युवा साथियों को जागरूक कर उनके सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया है।

इस अवसर पर जज्बा फाउंडेशन अध्यक्ष हिमांशु भट्ट ने बतया की हम लगतार इसी तरह से शहर में अलग अलग जगहों पर लोगो को रक्दान के प्रति जागरूक करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहेंगे एवम आज के रक्तदान शिविर में लगभग 13 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। और इस समाजहित कार्ये में डीवइन चैरिटेबल ब्लड बैंक का मुख्य सहयोग रहा वही जज्बा फाउंडेशन के राहुल वर्मा, अंकित, शुभम, सूर्य अदि स्वमं सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Monday, June 1, 2020

June 01, 2020

बाबा हृदय राम सेवा समिति मुजेसर ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए ₹100000 (एक लाख) का चेक परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को दिया

(भूपेंदर चौधरी)फरीदाबाद- देश दुनिया को दहलाने वाली वैश्विक कोविड-19 महामारी ने जहां देश की अर्थव्यवस्था को हिला दिया है । वहीं देश प्रदेश की मदद के लिए समाज सेवी संस्थाएं लगातार सरकार के हाथ मजबूत कर रही है।

 आज इसी महामारी से निपटने के लिए हरियाणा सरकार को बाबा हृदय राम सेवा समिति मुजेसर की तरफ से ₹100000 (एक लाख)की राशि का चेक हरियाणा के  परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के माध्यम से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में सौंपा है।

 परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा के प्राचीन मंदिर बाबा हृदय मंदिर  की  समिति का अपने कार्यालय पर आने और हरियाणा कोरोना फण्ड में चैक सौपने पर धन्यवाद भी जताया है।परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह कोविड-19 जैसी खतरनाक महामारी से बचने के लिए सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करें तभी वे स्वयं सुरक्षित रह कर के प्रदेश और देश को सुरक्षित रख सकते  है।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए बेहतर प्रयास किए गए हैं | लोगों को जागरूक किया गया है कि वे जहां सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें वही घर पर रहकर बार बार साबुन से हाथ साफ करें, ताकि इस विषैला वायरस का चक्र टूट सके । उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के लोगों ने सरकार की बढ़ चढ़ कर आर्थिक मदद की है । 

परिवहन मंत्री ने गांव मुजेसर की बाबा हृदय राम सेवा समिति  का धन्यवाद किया

परिवहन मंत्री ने गांव मुजेसर की बाबा हृदय राम सेवा समिति की तरफ से दिए गए एक लाख की राशि पर समस्त मुजेसर ग्राम वासियों और समिति के सदस्यों का धन्यवाद किया है। इस मौके पर समिति के तरफ से रतन सिंह लांबा ,रणवीर पहलवान ,सुभाष लांबा ,अखिलेश परसवाल , राजेंद्र गोदारा शेर सिंह लांबा भी मौजूद रहे।
June 01, 2020

आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश पारित : ज़िलाधीश यशपाल

(भूपेंदर चौधरी)फरीदाबाद 1 जून। जिलाधीश यशपाल ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश पारित कर जरूरी सेवाओं को छोड़कर लोगों के आवागमन पर रात्रि 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक प्रतिबंध लगाया है। यह आदेश 30 जून तक प्रभावी रहेंगे। 
जिलाधीश ने आदेशों में बताया कि कोविड-19 महामारी से लोगों को सुरक्षित रखने, उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा करने के उद्देश्य से सरकार की ओर जारी हिदायतों की अनुपालना के मद्देनजर यह आदेश पारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गृह मंत्रालय व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की ओर से भी हिदायतें जारी की गई हैं। इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269  व 270 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।