Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Friday, October 15, 2021

October 15, 2021

डॉ धर्मदेव विद्यार्थी बने असमर्थ महिला कल्याण समिति के अध्यक्ष

डॉ धर्मदेव विद्यार्थी बने  असमर्थ महिला कल्याण समिति के अध्यक्ष
जींद ÷ ( संजय कुमार ) ÷ नरवाना रोड पर समिति के 25 वे वार्षिक अन्न वितरण समारोह के अवसर पर सर्वसम्मति से पी सी जैन की अध्यक्षता में असमर्थ महिला कल्याण समिति का त्रिवर्षीय चुनाव संपन्न हुआ। इस मौके 40 असमर्थ महिलाओं को 100 मण गेहू दिया गया ।   मुख्य अतिथि नगराधीश जींद (CTM)डॉ दर्शन यादव व वशिष्ठ अतिथि सिविल अस्पताल के डिप्टी   एम. एस डॉ राजेश भोला ने शिरकत की।डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी को समिति को सर्वसम्मति से आगामी 3 साल के लिए प्रधान चुना गया। इसके अतरिक्त तेलू राम शर्मा, सुखबीर अत्री को उपप्रधान , मोहनलाल अत्री, हवा सिंह यादव, रामभगत कौशिक जोगिंदर सिंह पाहवा, ,सूबेदार राम सिंह, को महामंत्री पंडित राम निवास शर्मा को कोषाध्यक्ष पंडित राहुल अहिरका को सह कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र यादव व किरण यादव को ऑडिटर एडवोकेट अनिल गौतम, एडवोकेट गगनदीप बैरागी को कानूनी सलाहकार मास्टर बलवान बैरागी, मास्टर रामकेश को स्टेज सेक्टरी बलवीर राम शर्मा ,सोहनलाल सचदेवा, सरदार गुरचरण सिंह , सरदार टहल सिंह ,ईश्वर अत्री ,जगवीर वालदा,  को सगठन सचिव सतपाल आर्य, सुभाष बैरागी ,वेदपाल शर्मा, ताराचन्द चौपड़ा,सोमदत्त गालव को प्रचार सचिव चुना गया। इस मौके  पर  समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. दर्शन ने कहा कि समिति का कार्य बड़ा ही सहरानीय रहा।समारोह के वशिष्ठ अतिथि सिविल अस्पताल के डिप्टी  एम. एस डॉ. राजेश भोला ने अन्न दान को प्राण दान कहा। समिति के प्रधान डॉ धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि समिति अब तक समिति से पंजीकृत 2481 महिलाओं को  2481 क्विंटल गेहूं के अतिरिक्त कुछ श्रद्धालुओं द्वारा  सैकड़ो असमर्थ महिलाओं को उनके व्यक्तिगत पैसे रजाईयां ,जूते ,चपल ,शालें व  बहुत सा घरेलू समान उपलब्ध करवा चुकी है।

Wednesday, October 13, 2021

October 13, 2021

निकाय चुनाव पार्टी के सिंबल पर लड़े जाएंगे : सुशील गुप्ता

निकाय चुनाव पार्टी के सिंबल पर लड़े जाएंगे : सुशील गुप्ता           
जींद , (संजय कुमार ) ÷ स्थानीय भटनागर कॉलोनी जींद में हरियाणा आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता एक जनसभा में पहुँचे। डॉ. गणेश कौशिक प्रेस प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए  बताया की जनसभा में आम आदमी पार्टी की महिला विधानसभा जींद की अध्यक्षा डॉ.रजनीश जैन के नेतृत्व में जेजेपी व बीजेपी छोड़कर अनेक कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का  दामन थामा। डॉक्टर सुशील गुप्ता ने महिला कार्यकर्ताओं वे युवाओं को आम आदमी पार्टी की टोपी पहना कर पार्टी में शामिल किया। डॉ. सुशील गुप्ता ने सरकार पर महंगाई को लेकर के प्रहार करते हुए कहा आज रसोई का बजट बढ़ चुका है खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है। पेट्रोल और डीजल 2014 से ही लगातार बढ़ रहा है। इसके लिए बीजेपी सरकार पूरी तरीके से जिम्मेदार है। आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। सरकार को तुरंत किसानों की मांगें मानकर तीनों काले कानून रद्द करने का काम करे। उन्होंने आगे कहा की हरियाणा में आम आदमी पार्टी का जनाधार व जनमत लगातार बढ़ने की ओर अग्रसर है। आज आदमी पार्टी हरियाणा में विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है उन्होंने बीजेपी जेजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी शामिल होने वाले महिलाओं युवा नेताओं का स्वागत किया व अभिनंदन किया।             
जिला प्रधान लाभ सिद्धू ने कहा की लगभग तीन दर्जन कार्यकर्ताओं का बीजेपी-जेजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होना बहुत अच्छे संकेत हैं।आने वाले समय में पार्टी का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ेगा इस सभा में मुख्य रूप से डॉ रजनीश जैन महिला अध्यक्षा जींद, तरसेम गोयल , आईडी गोयल, वीरेन्द्र आर्य, वेस्ट जोन अध्यक्षा दर्शना कौर, लाभ सिंह सिद्धू, डॉ. गणेश कौशिक भी उपस्थित थे।        आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में अंगूरी देवी, अरुणा ,सरोज, मीना ,मीनू ,परमजीत ,विमला, गुरमेल, सोनिया, सुमंत, कमला देवी, धन्नो,  रजिया, बांगरो ,बबली देवी युवा मोर्चा से रिंकू ,सौरभ, सागर आदि ने पार्टी से जुड़ कर वह शामिल होकर आम आदमी पार्टी की नीतियों में आस्था में विश्वास प्रकट किया।
इसी कड़ी में एक और अहम प्रोग्राम एम्पलाइज कॉलोनी में कार्यक्रम हुआ।  डॉक्टर सुशील गुप्ता की मौजूदगी में  लगभग 50 आदमी आप पार्टी ने विश्वास व्यक्त करते हुए शामिल हुए। । उन्होंने अपने भाषण में होने वालों का स्वागत व अभिनंदन भी किया और आगे कहा की निकाय चुनाव में विधानसभा चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़े जाएंगे। आदमी पार्टी हरियाणा में आगामी सरकार बनाने का काम करेगी।

Tuesday, October 12, 2021

October 12, 2021

बीजेपी-जजेपी छोड़कर आए कई नेताओं ने थामा आप पार्टी का दामन : सुशील गुप्ता

बीजेपी-जजेपी छोड़कर आए कई नेताओं ने थामा आप पार्टी का दामन : सुशील गुप्ता           
जींद, (संजय कुमार ) ÷ स्थानीय भटनागर कॉलोनी जींद में हरियाणा आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता एक जनसभा में पहुँचे। डॉ. गणेश कौशिक प्रेस प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए  बताया की जनसभा में आम आदमी पार्टी की महिला विधानसभा जींद की अध्यक्षा डॉ.रजनीश जैन के नेतृत्व में जेजेपी व बीजेपी छोड़कर अनेक कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का  दामन थामा। डॉक्टर सुशील गुप्ता ने महिला कार्यकर्ताओं वे युवाओं को आम आदमी पार्टी की टोपी पहना कर पार्टी में शामिल किया। डॉ. सुशील गुप्ता ने सरकार पर महंगाई को लेकर के प्रहार करते हुए कहा आज रसोई का बजट बढ़ चुका है खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है। पेट्रोल और डीजल 2014 से ही लगातार बढ़ रहा है। इसके लिए बीजेपी सरकार पूरी तरीके से जिम्मेदार है। आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। सरकार को तुरंत किसानों की मांगें मानकर तीनों काले कानून रद्द करने का काम करे। उन्होंने आगे कहा की हरियाणा में आम आदमी पार्टी का जनाधार व जनमत लगातार बढ़ने की ओर अग्रसर है। आज आदमी पार्टी हरियाणा में विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है उन्होंने बीजेपी जेजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी शामिल होने वाले महिलाओं युवा नेताओं का स्वागत किया व अभिनंदन किया।             
जिला प्रधान लाभ सिद्धू ने कहा की लगभग तीन दर्जन कार्यकर्ताओं का बीजेपी-जेजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होना बहुत अच्छे संकेत हैं।आने वाले समय में पार्टी का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ेगा इस सभा में मुख्य रूप से डॉ रजनीश जैन महिला अध्यक्षा जींद, तरसेम गोयल , आईडी गोयल, वीरेन्द्र आर्य, वेस्ट जोन अध्यक्षा दर्शना कौर, लाभ सिंह सिद्धू, डॉ. गणेश कौशिक भी उपस्थित थे।        आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में अंगूरी देवी, अरुणा ,सरोज, मीना ,मीनू ,परमजीत ,विमला, गुरमेल, सोनिया, सुमंत, कमला देवी, धन्नो,  रजिया, बांगरो ,बबली देवी युवा मोर्चा से रिंकू ,सौरभ, सागर आदि ने पार्टी से जुड़ कर वह शामिल होकर आम आदमी पार्टी की नीतियों में आस्था में विश्वास प्रकट किया।

Monday, October 11, 2021

October 11, 2021

सेवा भारती का लक्ष्य एवं उद्देश्य समाज के वंचित बंधुओं को स्वावलंबी बनाकर मुख्यधारा से जोड़ना

सेवा भारती का लक्ष्य एवं उद्देश्य समाज के वंचित बंधुओं को स्वावलंबी बनाकर मुख्यधारा से जोड़ना:- सुधीर कुमार 

समर्पण के भाव से ही सेवा बनती है : प्रेम गोयल

निशुल्क फिजियोथैरेपी सेंटर एवं कोचिंग सेंटर से मिलेगा लाभ
जींद : ( संजय कुमार ) ÷संतोष पवन बंसल सेवा सदन संचालित सेवा भारती का भव्य लोकार्पण समारोह रामबीर कॉलोनी पटियाला चौक में हुआ। यह दो मंजिला भवन दिल्ली के प्रसिद्ध व्यवसायी हर्ष बंसल ने अपनी माता पिता की याद में बनवा कर सेवा भारती जींद इकाई को समर्पित किया। हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई जिसमें संत सानिध्य डॉक्टर विक्रम गिरी जी महाराज का रहा कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सुधीर कुमार राष्ट्रीय संगठन मंत्री सेवा भारती, प्रेम गोयल उत्तर क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रांत संघचालक पवन जिंदल, विशिष्ट अतिथि विधायक कृष्ण मिड्ढा, नरेंद्र गुप्ता, संदीप लोहान रहें कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुधीर कुमार ने कहा कि सेवा भारती पूरे देश में अनेक सेवा कार्य चला रही है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाबलंबन सामाजिक समरसता के साथ-साथ समाज के उन वंचित बंधुओं को स्वावलंबी बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य सेवा भारती करती है। कोविड-19 महामारी के दौरान पूरे देश में सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने कई लाख लोगों तक मदद पहुंचाई जो अपने आप को कहीं ना कहीं असहाय महसूस कर रहे थे। संतोष पवन बंसल सेवा सदन म जिस तरह के प्रकल्प सेवा भारती जींद इकाई चलाने जा रही है निश्चित रूप से जींद वासियों को स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए मददगार साबित होगी। प्रांत संघचालक पवन जिंदल ने बताया कि सेवा भारती का उद्देश्य नर सेवा-नारायण सेवा है । बिना किसी भेदभाव के हम समाज के उत्थान और विकास के लिए समाज के सहयोग से समाज को दिशा देने का काम सेवा भारती निरंतर कर रही है कार्यक्रम में सेवा बस्ती की छात्राओं द्वारा सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।इन बहनों को सेवा भारती निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देती है सेवा भारती जींद इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार तायल, जिला सचिव सुशील गुप्ता द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह, श्रीफल व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री सेवा भारती जितेंद्र कुमार, यूनिटी ग्रुप के संस्थापक रोशन लाल अग्रवाल, सेवा भारती कैथल के संरक्षक वेद प्रकाश,कृष्ण जिंदल, सतीश गर्ग, प्रदीप बंसल, जिला प्रचारक वीरभान, प्रान्त बाल प्रमुख भूषण कुमार, रविंद्र कुमार, रोशन लाल, सुरेश मंगला, डॉ सीडी शर्मा, दीपक कौशिक, मोहित बब्बर,डॉक्टर गोपाल गोयल, जितेंद्र सैनी, अलका, अनिल कुमार, यशदेव त्यागी,बलबीर सिंह, सेवा भारती के सदस्य व शहर के अनेक गणमान्य व दानी सज्जन उपस्थित रहे।

Sunday, October 10, 2021

October 10, 2021

सुशील गुप्ता करेंगे जींद विधानसभा का तूफानी दौरा

सुशील गुप्ता करेंगे जींद विधानसभा का तूफानी दौरा : डॉ. गणेश कौशिक
जींद: ( संजय कुमार ) ÷ 11 अक्टूबर को राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी हरियाणा के सह प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता जींद जिले के उचाना, नरवाना ,जुलाना ,सफीदों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के विस्तार व संगठन को मजबूत बनाने हेतु पधार रहे हैं। जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ. गणेश कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया  की इस दौरान पार्टी संगठन को बनाने की कड़ी में इन विधानसभा क्षेत्रों का व्यापक दौरा करेंगे व पार्टी का जनाधार जनमत बढ़ाने का काम करेंगे। इन विधानसभा क्षेत्रों में उनके कई प्रोग्राम होना निश्चित हुए हैं जिसमें भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की तैयारी की जा रही है। उनके दौरे को लेकर जींद जिले के कार्यकर्ताओं,  पदाधिकारियों में जोश व उत्साह देखने को मिल रहा है।पार्टी के जिला प्रधान लाभ सिंह सिद्धू भी इस अवसर पर उनके साथ होंगे व अन्य उच्च पदाधिकारी भी साथ होंगे।

Saturday, October 9, 2021

October 09, 2021

वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र अहलावत पर जानलेवा हमला, हालात गंभीर

वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र अहलावत पर जानलेवा हमला, हालात गंभीर
-एक ही दिन में दो बार हुआ हमला
बन रही गली के लेवल को लेकर हुआ था पडोसी से विवाद
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ शहर के पटियाला चौक क्षेत्र के राजेंद्र काँलोनी में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र अहलावत पर शनिवार को कार सवार  अज्ञात चार-पांच युवकों ने धारदार हथियारों और डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के समय वे पटियाला चौक पुलिस चौकी में दिन में गली में हुए विवाद के सिलसिले में बातचीत करने के लिए जा रहे थे।
शाम करीब 6 बजे के आसपास रेलवे रोड पर हुई इस घटना को सुनियोजित माना का रहा है। बताया गया है कि घायल पत्रकार राजिंदर नगर में रहते हैं। गली के लेवल को लेकर पडोसी से शनिवार दिन में कुछ कहासुनी हुई थी। पडोसी के पास आने-जाने वाला एक युवक विवाद में कूद पड़ा। उसने दिन में के केवल पत्रकार अहलावत को जान से मारने की धमकी दी थी बल्कि जातिसूचक गालियां देकर मारने भी दौड़ा था। मारपीट कर किसी नुकीले हथियार से घायल भी किया गया था। आरोप है कि इस बीच एक अन्य महिला को भी युवक ने अभद्रता से गालियां भी दी थी। महिला ने इसकी शिकायत भी महिला थाना में दी है। 
दिन में घटित कहासुनी की घाट आ सीसीटीवी में कैद हो गई थी।पत्रकार अहलावत ने बाकायदा शिकायत पुलिस चौकी में दी थी और उनका नागरिक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी हुआ था। इसका आरोप मूल रूप से बॉस गांव हाल आबाद रोहतक रोड निवासी युवक हरविंद्र मोर पर लगाया गया है।
 दिन की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर इस मामले में दोनों पक्षों को चौकी में शाम को बुलाया था। जैसे ही पत्रकार जितेंद्र अहलावत चौकी में जाने के लिए रेलवे रोड पहुंचे कार सवार अज्ञात लोगों ने अचानक तेज धारदार हथियारों से हमला कर दिया। एक दिन में एक वरिष्ठ पत्रकार पर दो बार हमला होना बेखौफ बदमाशी का सबूत है। यदि दिन में दी गई शिकायत पर समय रहते पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पिछे डाल देती तो शायद जितेंद्र की ये हालत ना होती। 
समाचार लिखे जाने तक नागरिक अस्पताल में जितेंद्र अहलावत की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे हैं। जिले के सभी पत्रकार नागरिक अस्पताल में पहुंच रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार रमेश सैनी व राजकुमार गोयल ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिल कर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करेगा। 
फ़ोटो-नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन पत्रकार जितेंद्र अहलावत
October 09, 2021

अस्पतालों में बगैर वर्दी के नहीं आएंगे डाक्टर : विज

अस्पतालों में बगैर वर्दी के नहीं आएंगे डाक्टर: विज
चंडीगढ़ :  हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रदेश में मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ की वर्दी को लेकर छिड़े विवाद पर विराम लगाते हुए कहा है कि यह आदेश उनके जारी किए गए हैं। डयूटी के समय कोई भी मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टाफ तय मानकों के अनुसार वर्दी पहनेगा। डाक्टरों के लिए सफेद कोट अनिवार्य होगा।
आज यहां पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि देखने में आया है कि मेडिकल तथा पैरा मेडिकल स्टाफ के लोग वर्दी नहीं पहनते हैं। जिस कारण अस्पतालों में मरीज तथा उनके तीमारदार डाक्टरों को पहचान नहीं पाते हैं और उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डाक्टर उनके पास घूम रहा होता है और मरीज को पता भी नहीं चलता। ऐसे में वर्दी पहनना अनिवार्य किया गया है। सभी कर्मचारी तय ड्रैस कोड के अनुसार ही आएंगे।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू द्वारा दिए ब्यान पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा कि देश में सब कुछ ठीक चल रहा है केवल सिद्धू के उल्टा चश्मा लगा हुआ है। विज ने कहा कि यह जो विपक्ष पार्टी है यह मुद्दा विहीन पार्टियां है, अब यह दल देश में शांति को भंग करना चाहते हैं। लखीमपुर में जो घटना हुई है सरकार उसकी जांच करवा रही है। 
भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दस अक्टूबर से विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए विज ने कहा कि अब हुड्डा भी अपनी डूबती हुई किश्ती को बचाकर रखना चाहते हैं। अब उनके विधायक भी उनके खिलाफ बोलने लगे हैं। उनकी पार्टी अध्यक्ष भी उनको कोई महत्व नहीं दे रही है, ऐसे में वह किसी प्रकार से अपने आप को जिंदा रखने के लिए वह लोगों के बीच जाने की बात कह रहे हैं।
गुरुवार को अम्बाला जिले के नारायणगढ़ में किसानों और सांसद नायब सैनी के बीच हुए विवाद के बारे में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से रपट दर्ज कर ली गई है और इस मामले में डीएसपी को जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Friday, October 8, 2021

October 08, 2021

आम आदमी पार्टी ने किया युवा संगठन का विस्तार

आम आदमी पार्टी ने किया युवा संगठन का विस्तार
जींद:  ( संजय कुमार ) ÷ आम आदमी पार्टी जींद युवा विंग की युवा जिलाध्यक्ष विक्रम चहल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि एवं 'आप' युथ विंग के प्रदेश पर्यवेक्षक दीपक जैन ने शिरकत की। मीडिया प्रभारी डॉ. गणेश कौशिक ने बताया कि  बैठक में जींद जिले की सभी पांचो विधानसभाओं की युवा कार्यकारिणी को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई और कई नये साथियों को युवा कार्यकारिणी में शामिल करके संगठन विस्तार किया गया। इस दौरान जींद के युवाओं की पार्टी में ज्वाइनिंग भी करवाई गई। बैठक में मौजूद युवाओं में पार्टी नीतियों को लेकर का उत्साह देखने को मिला।
युवा साथियों को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश पर्यवेक्षक दीपक जैन ने कहा कि आज हमने जींद में युवा संगठन का विस्तार किया है। जिसमें कई नये युवा साथियों ने पार्टी ज्वाइन की और कई साथियों को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है, युवाओं को पार्टी में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदेश में जल्द ही पंचायत और निगम चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए युवाओं को तैयार किया जा रहा है। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे युवा जिलाध्यक्ष विक्रम चहल ने कहा कि पुरे हरियाणा में पार्टी द्वारा युवाओं को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में आज जींद के काफी युवाओं को पार्टी में शामिल किया गया और कई युवाओं को पार्टी में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा मकसद है कि पंचायत एवं निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका दिया जाए। बैठक में पहुंचे सफीदों विधानसभा के युवा अध्यक्ष विकास कंसल ने कहा कि पार्टी में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे और आने वाले चुनाव में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आज का समय युवाओं का है और हमारा यही एजेंडा है कि घर घर जाकर पार्टी की नीतियों को लोगों को बताकर संगठन को मजबूत किया जाए। वहीं जुलाना के हल्का अध्यक्ष वीरेन्द्र आर्य ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से युवाओं में जोश भरने का काम किया। इस मौके पर जुलाना युवाध्यक्ष कुलबीर लाठर, सफीदों युवा अध्यक्ष विकास कंसल, जुलाना हल्का अध्यक्ष वीरेन्द्र आर्य, उचाना युवा संगठन मंत्री विपिन कंदौला, उचाना युवा अध्यक्ष प्रवेश रेढू, नरवान युवा अध्यक्ष राजीव बांगरू मौजूद रहे और करीब दो दर्जन युवाओं ने पार्टी ज्वाइन की।
October 08, 2021

गुरमीत राम रहीम और चार अन्य को दोषी करार

रणजीत सिंह की हत्याकांड - डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम और चार अन्य को दोषी करार
पंचकूला : शिष्याओं से यौन शोषण के मामले में 20 साल कैद की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की मुसीबतें और बढ़ गई हैं। हरियाणा की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को रणजीत सिंह हत्याकांड में डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम और चार अन्य को दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान 12 अक्टूबर को होगा। राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्य आरोपियों को 2002 में हुई रंजीत सिंह की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है। रणजीत सिंह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थक थे और 10 जुलाई 2002 को उनकी हत्या कर दी गई थी। सीबीआई ने 3 दिसंबर 2003 को रणजीत सिंह हत्या मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में रंजीत सिंह के बेटे जगसीर सिंह ने याचिका दायर की थी।
इस हफ्ते की शुरुआत में, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने गुरमीत राम रहीम के खिलाफ हत्या के मुकदमे को पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट से किसी अन्य सीबीआई कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था।
अब, पंचकूला में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम सिंह और अन्य सह-आरोपियों को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराया है। सजा का ऐलान 12 अक्टूबर को होगा।
गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम अपनी दो महिला शिष्याओं के साथ बलात्कार के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है। उसे अगस्त 2017 में पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने दोषी ठहराया था।
वहीं, गुरमीत राम रहीम को बुर्ज जवाहर सिंह वाला गुरुद्वारा से गुरु ग्रंथ साहिब की एक ''बीर'' (प्रतिलिपि) की चोरी से संबंधित एक मामले में भी आरोपी बनाया गया है।

Tuesday, October 5, 2021

October 05, 2021

सोशल मीडिया छह घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहने के बाद फिर से काम करना शुरू कर

Facebook, Instagram, WhatsApp Down : सोशल मीडिया छह घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहने के बाद फिर से काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन अभी भी है स्पीड ही धीमी जानिए क्या हैं वजह
नई दिल्ली : सोमवार रात करीब सवा नौ बजे भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप डाउन हो गया था। तड़के करीब चार बजे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सेवा फिर से शुरू हो गई।

फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप की वेबसाइट फिर बहाल हो गई है। हालांकि साइट अभी धीमी है। कंपनी का कहना है कि इस समस्या को पूरी तरह से ठीक होने में थोड़ा और समय लग सकता है।

फेसबुक ने ट्विटर पर कहा, 'हमें खेद है। दुनियाभर के लोग और व्यापार हम पर निर्भर हैं। हम अपने ऐप्स और सेवाओं को पूरी तरह से बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि वे दोबारा ऑनलाइन वापस आ रहे हैं। हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद। वहीं इंस्टाग्राम की ओर से ट्वीट कर कहा गया, 'इंस्टाग्राम धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से अब वापस आ रहा है। हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद और इंतजार कराने के लिए खेद है।

दरअसल, सोमवार रात करीब सवा नौ बजे भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप डाउन हो गया था। भारतीय समयानुसार, मंगलवार तकरीबन तड़के करीब चार बजे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सेवा फिर से शुरू हो गई। यानी कि छह घंटे से ज्यादा सेवा बाधित रही। हालांकि, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप इतने घंटों तक डाउन क्यों रहा।
*Twitter भी हुआ डाउन*

सोमवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter की सर्विस भी कुछ समय के लिए डाउन हो गई थी, जिस वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। जब फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की साइट पूरी तरह से बंद थी तो तमाम यूजर्स ट्विटर की ओर रुख करने लगे थे। लिमिट से ज्यादा लोगों ने ट्विटर पर अपनी परेशानी शेयर की और मीम्स की तो बाढ़ आ गई।
ट्विटर ने एक ट्वीट में कहा, "कभी-कभी सामान्य से ज्यादा लोग ट्विटर का इस्तेमाल करने लगते हैं. हम ऐसे समय के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन इस बार चीजें वैसी नहीं थीं जैसी योजना बनाई गई थी। हो सकता है कि आप में से कुछ लोगों को रिप्लाई और मैसेज देखने में समस्या हुई हो। यह समस्या अब खत्म हो गई है। असुविधा के लिए माफ करिएगा."
October 05, 2021

सीएम के आदेश के बाद भी नरवाना की मंडियों में शुरू नहीं हुई धान की खरीद

सीएम के आदेश के बाद भी नरवाना की मंडियों में शुरू नहीं हुई धान की खरीद   
नरवाना/ जींद : ( संजय कुमार )÷शनिवार को किसानों के प्रदर्शन के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 3 अक्तुबर यानी रविवार को धान की खरीद शुरू करने के आदेश दिए थे। लेकिन नरवाना क्षेत्र की किसी भी मंडी में रविवार को धान की खरीद शुरू नहीं हो सकी। रविवार को कस्बे की नई अनाज मंडी में धान लेकर पहुंचे किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार को भी धान खरीद का कार्य शुरू नहीं किया गया तो मार्किट कमेटी कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन किया जाएगा। रविवार को अपनी धान लेकर नरवाना की नई अनाज मंडी में पहुंचे किसानो ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने शनिवार को धान खरीद के आदेश दिए थे तो उन्हे खुशी हुई कि अब फसल बेचने में लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लेकिन जैसे ही उनकी फसल से भरी ट्राली मंडी में पहुंची और पता चला कि रविवार को खरीद नहीं की जा रही है तो वे मायुष हुए। किसान सत्यवान, अशोक नैन, धर्मबीर, किताब ङ्क्षसह, बलकार ने बताया कि नरवाना में सीएम के पहले आदेश की ही धज्जियां उड़ाई जा रही है तो सीजन के दौरान क्या हालत होगी। किसानों ने यह भी चेतावनी प्रशासन को दी है कि अगर सोमवार सुबह उनकी धान को खरीदने का काम शुरू नहीं किया गया तो वे मार्कि ट कमेटी कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन करेगें। मार्किट प्रशासस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक नरवाना क्षेत्र की विभिन्न अनाज मंडियों में लगभग 9250 किवंटल धान की आवक हो चुकी है और धान की आवक लगातार बढती जा रही है।
वर्जन
जो खरीद एजेंसियां है उनके व मीलरों के बीच होने वाले एग्रीमेंट को लेकर कुछ समस्या थी। मील अलॉट हो गए हैं। सोमवार सुबह की धान खरीद का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर मार्किट कमेटी प्रशासन हमेशा तत्पर है। किसान व मजदूरों के लिए अन्य सभी व्यवस्थाओं भी दुरूस्त किया गया है।
रोशन लाल, सचिव मार्किट कमेटी नरवाना।
October 05, 2021

गोवंश को नंदी शालाओं में छोड़ने से पहले उनके चारे की व्यवस्था का काम हो सुनिश्चित - सतीश यादव

गोवंश को नंदी शालाओं में छोड़ने से पहले उनके चारे की व्यवस्था का काम हो सुनिश्चित - सतीश यादव
जींद : ( संजय कुमार ) ÷भारतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सतीश यादव ने कहा कि नंदी शालाओं में गोवंश को छोड़ने से पहले उनके चारे की परमानेंट व्यवस्था की जाए। कितने टाइम चारा डाला जाएगा और कौन उस चारे को डालेगा। रविवार को यादव ने कहा कि गोवंश को इकट्ठा करके गौशाला में छोड़ना बहुत आसान है,  लेकिन उनकी साल भर सेवा करना बड़ा कठिन कार्य है। कुछ गौशालाओं में गोवंश भूखे पेट दम तोड़ रही हैं, क्योंकि ताकतवर गोवंश कमजोर गोवंश को चारा नहीं खाने देती उनको घायल कर देती है, और वह भूखे पेट ही तड़प तड़प कर मर जाती हैं। आप बड़ा बीड़ वन गोशाला में हर रोज एक दो गोवंश अवश्य मरते हैं। वहां पर बरसात के दिनों में गोवंश को खड़ा होने का भी स्थान नहीं है। पहले गोवंश के बैठने के लिए स्थान को पक्का करवाया जाए।  
उन्होंने मांग की कि परमानेंट चारा डालने के लिए तीन टाइम ड्यूटी सरकार द्वारा लगाई जाए। उनके पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाए।। इसके अलावा गोवंश को मच्छरों से हो रही परेशानी से भी बचाया जाए। मच्छरों से परेशानी के कारण ही गोवंश सड़कों पर हवा के कारण आता है। उन्होंने यह भी कहा कि टेंपरेरी गौशालाओं को किसी भी रजिस्टर्ड गौशाला के अधीन किया जाए। अन्यथा इन इकट्ठा करके भूखे प्यासे मरने पर मजबूर ना करें। 
सतीश यादव ने बताया कि जींद के बड़ा बीड़ वन नंदी शाला में कुछ लोग सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक निस्वार्थ भाव से उनके चारे की व्यवस्था और खोरो की सफाई एवं उनके बैठने के स्थान की सफाई करते है।
October 05, 2021

जींद में किसान बिफरे, दो स्थानों पर लगाये जाम, डीसी कार्यालय की किया घेराव

जींद में किसान बिफरे, दो स्थानों पर लगाये जाम, डीसी कार्यालय की किया घेराव
जींद, ( ब्यूरो रिपोर्ट )--संजय कुमार ÷ यूपी के लखीमपुर खोरी में हुई घटना के विरोध में सोमवार को जिले के किसान बिफर गए। किसानों ने जींद-हिसार मार्ग व जींद बरवाला मार्गों को जाम कर दिया। सयुंक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में डीसी कार्यालय का घेराव भी किया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी टैंक्त रहा।
 सुबह करीब 9 बजे जींद-हिसार मार्ग पर स्थित गांव रामराये बस अड्डा पर रामराय, राजपुरा भैंन, गुलकनी आदि गांवों के किसानों ने यूपी के लखीमपुर में किसानों पर हुए अत्याचार के संबंध में जींद-हाँसी रोड को मोटे लक्कड़ डालकर जाम कर दिया है। इससे पहले सुबह 8 बजे जींद-बरवाला मार्ग पर स्थित गांव ईटल कलां बस अड्डा पर करीब 60-70 लोगों ने जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी मनीष कुमार व डीएसपी पुष्प खत्री दोनों जगह किसानों को समझने पहुंचे, मगर किसान टस से मस नहीं हुए। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद अधिकारी किसानों को मना लेने में कामयाब हुए। किसानों ने जाम खोल दिया।
उधर, खटकड़ टोल से सयुंक्त किसान मोर्चा, कंडेला खाप, खेड़ा खाप के पदाधिकारियों की अगुआई में सैकड़ों किसान सुबह ही ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर जिला मुख्यालय पहुंच गए। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे किसानों ने डीसी कार्यालय को पूरी तरह घेर लिया।  घेराव करने वाले सैकड़ों किसानों में मुख्यतया आज़ाद पालवां, सतबीर बरसोला, सिक्कम देवी, कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, राज सिंह कंडेला, जगतसिंह लोहचब आदि प्रमुख थे।
 किसानों ने प्रदर्शन करते हुए डीसी नरेश नरवाल को ज्ञापन दिया। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना के लखीमपुर खोरी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नारेबाजी के बीच तनाव का माहौल देखते हुए माैके पर एएसपी नीतिश अग्रवाल, डीएसपी धर्मबीर भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। किसानों को रोकने के लिए लघु सचिवालय के बाहर और डीसी कार्यालय से पहले तीन जगहों पर बैरिकेडिंग की गई थी, लेकिन किसानों की संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिस ने बैरिकेडिंग हटा दी और किसानों को लघु सचिवालय में जाने दिया। डीसी कार्यालय के नीचे एक घंटे से ज्यादा समय तक किसान धरने पर बैठे रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए लखीमपुर खीरी में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराने और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र को पद से हटाने की मांग की। किसान नेता आजाद पालवां, सतबीर पहलवान, बिजेंद्र संधू, कैप्टन भूपेंद्र, ओमप्रकाश कंडेला ने कहा कि लखीमपुर खीरी के आरोपितों को सजा मिलनी चाहिए। अगर मामले की निष्पक्ष जांच करके आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संयुक्त मोर्चा के फैसले अनुसार किसान आंदोलन तेज करेंगे। किसान नौ माह से नए कृषि कानूनों के विरोध में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार आंदाेलन को बदनाम करने के लिए बार-बार उकसा रही है। लखीमपुर में हुई घटना से सरकार का तानाशाही रवैया सबके सामने आ गया है।
October 05, 2021

स्कूल जा रही नाबालिगा का अपहरण के प्रयास का आरोपी युवक गिरफ्तार

स्कूल जा रही नाबालिगा का अपहरण के प्रयास का आरोपी युवक गिरफ्तार
जींद, ब्यूरो रिपोर्ट , ( संजय कुमार ) ÷21 सितम्बर को साईकिल पर घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिगा का अपहरण करने की कोशिश करने के आरोपी पंचकूला के सैक्टर-14 निवासी मनीष को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जिला जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस दोनों आरोपी सुरबरा गांव के दीपक और सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
गौरतलब है कि सफीदों रोड स्थित एक कालोनी की 15 वर्षीय लड़की ने महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 21 सितम्बर सुबह पौने 8 बजे वह साइकिल पर स्कूल जा रही थी। जब वह विजय नगर स्थित डिलाइट स्कूल के पास पहुंची तो उसकी मौसी के देवर दीपक और 2 अन्य युवकों ने बाइक उसकी साइकिल के आगे अड़ा दी थी। फिर उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाने की कोशिश की थी। जब उसने शोर मचाया तो कालोनी के लोग मौके पर पहुंचे थे। जिन्हें देखकर तीनों युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए थे। महिला पुलिस ने इस मामले में एक युवक को नामजद कर 2 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एसआई प्रेम कुमारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी पंचकूला के सैक्टर-14 निवासी मनीष को गिरफ्तार कर उसे जिला जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस आरोपी सुरबरा गांव के दीपक और सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
October 05, 2021

बाइक सवारों ने युवक केसे मारपीट कर मोबाइल चैन व कार छीनी

जींद में बाइक सवारों ने युवक के
से मारपीट कर मोबाइल चैन व कार छीनी
जींद, ब्यूरो रिपोर्ट , ( संजय कुमार ) ÷शहर के बाल भवन रोड स्थित सेवा सदन के पास बाइक सवार युवकों ने गाली-गलौच कर चालक से मारपीट की और फिर उसकी गले से सोने की चेन, कार लूटकर भाग गए। चालक कार में अपने 3 दोस्तों को उनके घर छोडऩे जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते उसके साथ यह वारदात हो गई। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांधी नगर स्थित स्कीम नम्बर-5 के युवक मनींद्र ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 अक्तूबर को उसके घर पर उसके दोस्त आशू, नवीन और सतीश आए हुए थे। उसके बाद करीब 8 बजकर 10 मिनट पर वह अपनी कार में उन तीनों को उनके घर छोडऩे के लिए चल पड़ा। जब वह बाल भवन रोड स्थित सेवा सदन के पास पहुंचे तो बाइक पर 2 युवक आए और उन्होंने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने फोन कॉल कर अपने कई दोस्तों को मौके पर बुला लिया। फिर वह कार से उतरा तो उन्होंने मारपीट कर उसके गले से सोने की चेन, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और कार लूटकर भाग गए। उसने मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जांच अधिकारी इंस्पैक्टर पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कई युवकों के खिलाफ लूट की वारदात देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस की तफ्तीश जारी है।
October 05, 2021

10 माह के बच्चे सहित 19 वर्षीय विवाहिता लापता

10 माह के बच्चे सहित 19 वर्षीय विवाहिता लापता
जींद,ब्यूरो रिपोर्ट , ( संजय कुमार ) ÷सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय विवाहिता अपने 10 महीने के बच्चे के साथ लापता हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई की 19 वर्षी पत्नी एक अक्तूबर दोपहर को अचानक बिना किसी को बताए कहीं चली गई। वह अपने साथ 10 महीने का बच्चा भी ले गई। पता चलने पर उसे आसपास तथा रिश्तेदारियों में ढूंढा, लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं लगा। जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
October 05, 2021

महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर गाली-गलौच

महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर गाली-गलौच
जींद, ब्यूरो रिपोर्ट ,( संजय कुमार ) ÷उचाना थाना क्षेत्र के गांव कहसून में रात को खाना खाकर गली में घूम रही महिलाओं के साथ गांव के ही 2 युवकों ने उनकी अश्लील विडियो बनाई और विरोध करने पर गाली-गलौच की। पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों के खिलाफ धमकी देने और एससी-एसटी एक्ट अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
कहसून गांव की एक महिला ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 अक्तूबर रात करीब 9 बजे खाना खाकर वह और 3 अन्य घर के नजदीक गली में घूम रही थी। इस दौरान 2 महिलाएं बाथरूम करने के लिए साइड में बैठ गई। तभी वहां पर गांव का ही विक्रम और एक अन्य युवक वहां पहुंचे। उन्होंने आते ही अपने मोबाइल फोन से महिलाओं की विडियो बनानी शुरू कर दी। जब महिलाओं ने विरोध किया तो उनके साथ हाथापाई करते हुए जातिसूचक गालियां दी। फिर उनके द्वारा शोर मचाने पर अन्य लोग मौके पहुंचे। वह दोनों युवक उनके साथ भी गाली-गलौच करने लगे। फिर दोनों युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जांच अधिकारी डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक युवक को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ गाली-गलौच और झगड़ा करने तथा धमकी देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
October 05, 2021

लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर कंडेला खाप ने जताया शोक

लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर कंडेला खाप ने जताया शोक 
जींद,ब्यूरो रिपोर्ट , ( संजय कुमार ) ÷सर्वजातीय कंडेला खाप में कल लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की मौत पर शौक व्यक्त किया है। और भगवान से प्रार्थना की है कि इस दुख की घड़ी में किसान परिवारों को शक्ति और धैर्य देना। सर्वजातीय कंडेला खाप के प्रधान औमप्रकाश कंडेला व प्रैस प्रवक्ता जगत सिंह लोहचब ने अपने सयुंक्त बयान में कहा कि बीजेपी सरकार ने मोदी के इशारे पर लखीमपुर खीरी में मंत्री के लड़के के हाथों जो नौ किसानों को मरवाया है। उसको देश कभी माफ नहीं करेगा। मोदी अपनी सरकार बनाने के लिए कभी पुलवामा में सैनिकों को मरवाता है तो कभी किसान-मजदूरों को। ऐसे निकम्मे प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री का पद शोभा नहीं देता। 
प्रधान महासचिव राजसिंह कंडेला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कल किसान-मजदूर के विरोध में दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री को चेतावनी दी और कहा कि खट्टर जी आप हरियाणा के भाईचारे को खराब करने के लिए किसी और को क्यों उकसाते हो। अगर आप में दम है तो आप आइए जगह भी आपकी, समय भी आपका और मैं भी आपकी दी हुई जगह पर पहुंच जाऊंगा और आपको आपकी औकात पता चल जाएगी। कंडेला खाप सयुंक्त किसान मोर्चे के साथ है। कंडेला खाप सयुंक्त किसान मोर्चे से भी अपील करती है एक ठोस और दमदार फैसला लिजिए । अब सब्र का बांध टूट रहा है। उन्होंने कहा कि हमसे मरते हुए किसान-मजदूर देखे नहीं जाते। सरकार द्वारा हर रोज किया जाने वाला यह अत्याचार अब सहन नहीं होता। कंडेला खाप शीघ्र ही आगे की रणनीति तय करेगी। इस अवसर पर उनके साथ संरक्षक ईश्वर लोहचब, वरिष्ठ उपप्रधान रघुवीर भारद्धाज, अजमेर दालमवाला, ईश्वर रायचंद वाला, रणधीर रेढू बोहतवाला, बिजेन्द्र शाहपुर, पूर्व सरपंच कृष्ण मनोहर पुर, पूर्व सरपंच रावकेदार सिंह, विकास कंडेला, बिजेंद्र नंबरदार जीवनपुर, पंकज दालमवाला, कुलदीप शाहपुर, साधु शाहपुर, जगदीश दालमवाला, महेंद्र रायचंद वाला, महाबीर रायचंद वाला, रामफल शर्मा जीवनपुर, गुड्डू, सुरेन्द्र बैरागी, कृष्ण कंडेला, राजेश कंडेला, आदि मौजूद थे।

Monday, October 4, 2021

October 04, 2021

आम आदमी पार्टी जिला मुख्यालय पर मनोहर लाल खट्टर का फूंकेगी पुतला

आम आदमी पार्टी जिला मुख्यालय पर मनोहर लाल खट्टर का फूंकेगी पुतला : लाभ सिंह सिद्धू
जींद ( संजय कुमार ) ÷आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान लाभ सिंह सिद्धू ने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के प्रति जो भद्दी भाषा प्रयोग की है वह गलत व अशोभनीय है। 500-700 लोगों को तैयार कर उन्हें वॉलिंटियर्स बनाकर किसानों को  लठ म लठ लेना चाहिए। ऐसी भाषा का किसानों के लिए प्रयोग किया जाना सर्वथा गलत व निंदनीय है। आम आदमी पार्टी जिला जींद उसकी घोर निंदा करती है। मुख्यमंत्री ने ऐसी भाषा का प्रयोग करके प्रदेश में अराजकता का माहौल खुद ही बनाना चाहते हैं। किसानों के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है और दिमागी खोखले पन से ग्रसित हो चुके हैं। जिला प्रेस प्रवक्ता वे मीडिया प्रभारी गणेश  कौशिक ने जानकारी देते हुए कहा पार्टी जिला जींद आज 5 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंकने का काम करेगी। जिसमें पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
October 04, 2021

आप पार्टी की 11 अक्टूबर को होगी जिला स्तरीय बैठक

आप पार्टी की 11 अक्टूबर को होगी जिला स्तरीय बैठक : लाभ सिंह
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ एक निजी स्कूल में आम आदमी पार्टी की जिला जींद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की एक मीटिंग हुई। जिसमें आगामी 11 अक्टूबर को होने वाले पार्टी के जिला स्तरीय संगठन के विस्तार वह बेहतर पार्टी के जनाधार को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रोग्राम होंगे। जानकारी देते हुए जिला जींद प्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक ने बताया की  तैयारियों को लेकर जिला जींद के पार्टी अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में यह मीटिंग हुई। जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श हुआ व प्रोग्राम की तैयारियों को लेकर के रणनीति बनाई गई। गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को होने वाले इस प्रोग्राम में आम आदमी पार्टी हरियाणा के सह प्रभारी राज्यसभा सांसद व जींद के बेटे डॉक्टर सुशील गुप्ता का पधारना निश्चित हुआ है। 11 अक्टूबर को ही डॉक्टर सुशील गुप्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे और पत्रकारों से बातचीत करेंगे मीटिंग में भाग लेने वालों में तरसेम गोयल जींद विधानसभा अध्यक्ष, संगठन मंत्री आईडी गोयल, डॉक्टर डी पी जैन,  गणेश कौशिक, वीरेन्द्र आर्य,  युवा अध्यक्ष विक्रम चहल, राजेश यादव,  संदीप सिंह,  वीरेन गोस्वामी,  बालाराम आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।