Breaking

Friday, March 5, 2021

March 05, 2021

सात गांवों को विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे 20-20 लाख रुपए

सीईओ ने कहा:सात गांवों को विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे 20-20 लाख रुपए

जींद : जिला परिषद के सीईओ दलबीर सिंह ने डीआरडीए सभागार में अधिकारियों के साथ योजना के कार्यों की समीक्षा की

जिला परिषद के सीईओ दलबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित सभी सातों गांवों को विकास कार्यों के लिए 20-20 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। योजना के तहत जिले के मांडी खुर्द, कालता, कटवाल, खेड़ी तलौड़ा, डिंडोली, बहादुरपुर और सुरजाखेड़ा गांव का चयन किया हुआ है।
इन गांवों में अनुसूचित जाति के लोगों की जनसंख्या 50 प्रतिशत होने के कारण इन गांवों काे इस योजना में शामिल किया गया है। उन्हाेंने यह जानकारी स्थानीय डीआरडीए के सभागार में आयोजित हुई अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सीईओ ने कहा कि इन गांवों में विकास कार्यों को लेकर 10-10 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है। यानि सात गांवों में 21 विकास कार्यों के लिए कुल मिलाकर 70 लाख रुपए की राशि दी गई है। अब तक 13 विकास कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। पांच विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है और शेष तीन विकास कार्यों पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
अब तक हुए विकास कार्यों पर 57 लाख रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। इस योजना के तहत गलियों का निर्माण करवाना, कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित करवाना और कूड़ा-कर्कट का प्रबंधन करवाने को लेकर शेड आदि बनवाना है। यही नहीं, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ट्यूबवेल भी इसी योजना के तहत लगवाए जा रहे हैं। बैठक में डीडीपीओ समेत संबंधित खंडों के बीडीपीओ व इस योजना से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
March 05, 2021

भैंस ले गए व्यापारी, नहीं दी बकाया राशि

पुलिस ने केस किया दर्ज:भैंस ले गए व्यापारी, 

नहीं दी बकाया राशि


जींद : भैंस लेकर उसकी बकाया राशि न देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ओम नगर निवासी दीपक ने पुलिस में शिकाय दी है कि उसकी भैंसों की डेयरी है और भैंस की खरीद-फरोख्त का काम करता है। 28 सितंबर 2020 को हैदराबाद में दुर्गे यादव निवासी ओमल्ड बावनपल्ले बान नगर कॉलोनी हैदराबाद और बिहार के जिला समस्तीपुर ब्लाक माऊदी नगर गांव बेरी बिशनपुर निवासी पवन मिले।
दोनों ने उसे विश्वास में ले लिया और कहा कि वह उसे 20 भैंस दे और राशि नकद ले ले। उसने उन पर विश्वास कर लिया और उन्होंने एक लाख 70 हजार रुपए उसे दे दिए। उसने 8 अक्टूबर 2020 को 19 लाख 80 हजार रुपए की 20 भैंस अमरहेड़ी रोड से लोड करके हैदराबाद में भेज दी।
उसके बाद जब उसे 10 नवंबर 2020 को दुर्गे यादव को फोन किया तो उसने पवन द्वार राशि देने की बात कही। जब उसने पवन से संपर्क किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। बाद में पता चला कि पवन बिहार भाग गया है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर दुर्गे यादव और पवन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
March 05, 2021

लाटरी की पर्ची निकलवाने के नाम पर सोने की अंगूठी और दो हजार ठगे

लाटरी की पर्ची निकलवाने के नाम पर सोने की अंगूठी और दो हजार ठगे

-सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी हुआ ठगी का शिकार
जींद : सैनी मोहल्ला निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश से लाटरी की पर्ची निकलवाने के नाम पर 2 अज्ञात युवक 2 हजार रुपये और सोने की अंगूठी ठग कर फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात 2  युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
सैनी मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 फरवरी को वह अपनी रिश्तेदारी में कैथल जिले के रोहेड़ा गांव में जा रहा था। जब वह किसी वाहन के इंतजार में पुरानी सब्जी मंडी अमरहेड़ी रोड पर खड़ा था तो इसी दौरान वहां पर एक स्कूटी सवार युवक आया और पटियाला चौक का रास्ता पूछने लगा। इसी समय वहां पर एक लडक़ा और आया उसने स्कूटी सवार से लाटरी की पर्ची निकालने के बारे में कहा तो उसने 10 रुपये दिए और उसको बदले में 100 रूपये दे दिए। इसके बाद उसने मेरे को कहा कि आप भी लाटरी निकलवा लो। इस पर उन्होंने भी 10 रुपये दिए तो उसने पर्ची निकालकर कहा कि ताऊ आपके 1400 रुपये निकले हैं, लेकिन उसने खुले पैसे नहीं होने की बात कही और अपने साथ स्कूटी पर बैठा लिया और नहर पुल के पास चले गए और वहां पर स्कूटी वाले लडकों ने पैसे देने के लिए कहा तो उसने दूसरे लडक़े से लॉटरी लेने के लिए कहा। इस पर अंंगूठी उतार कर उसको देने के लिए कहा तो साथी लडक़े ने अपनी अंगूठी दी और बाद में उसने उसकी भी अंगूठी उसको दिलवा दी। इसी दौरान दोनों लडक़े स्कूटी पर सवार होकर भाग गए। शहर थाना प्रभारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में अज्ञात 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
March 05, 2021

लेनदेन में दंपत्ति ने पिलाया जहरीला पदार्थ, केस दर्ज

लेनदेन में दंपत्ति ने पिलाया जहरीला पदार्थ, केस दर्ज

जींद : पैसे देने के बहाने घर बुलाकर करनाल निवासी एक युवक को जहरीला पदार्थ पिलाने के आरोप में सिविल लाइन थाना पुलिस ने बोहतवाला गांव निवासी हॉल आबाद अर्बन एस्टेेट सेक्टर 11 में रहने वाले गुरदीप व उसकी पत्नी सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में करनाल निवासी मुनीष ने बताया कि उसका और गुरदीप का पिछले काफी समय से लेन देन चल रहा था। 25 फरवरी को वह गुरदीप के घर पैसे लेने के लिए गया तो वहां पर उनके बीच लेने देन पर विवाद हो गया। इसमें गुरदीप ने उसको पकड़ लिया और उसकी पत्नी सुनीता कोई जहरीला पदार्थ घर के अंदर से लेकर आई और उसके मुंह में डाल दिया। इसके बाद वह बेसूध हो गया। जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि अर्बन इस्टेट के सेक्टर 11 निवासी गुरदीप व उसकी पत्नी सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
March 05, 2021

जींद में सेना भर्ती के लिए युवाओं से कोरोना जांच हेतु लिए थे 500, अब मिलेंगे वापिस

जींद में सेना भर्ती के लिए युवाओं से कोरोना जांच हेतु लिए थे 500, अब मिलेंगे वापिस 


जींद : अपनी जरूरत के लिए कोरोना जांच कराने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। नौकरी ज्वाइन करने, विदेश जाने या अन्य जरूरत के लिए कोरोना जांच अब मुफ्त में होगी। पहले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग उनसे 500 रुपये ले रहा था, लेकिन अब कोरोना जांच के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। सेना भर्ती को आए युवाओं से 500-500 रुपये वसूलने के बाद मामला उठने पर स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है। इसके लिए डिप्टी सिविल सर्जन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। जांच के लिए ली गई फीस भी वापस की जाएगी। 
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल 

पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने सेना भर्ती के लिए आए करीब तीन सौ युवाओं से कोरोना जांच के नाम पर 500-500 रुपये लिए गए थे। यह मामला उठने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मंथन किया था। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई। जिसमें सामने आया कि पिछले साल सितंबर में जिन लोगों को अपनी जरूरत के लिए कोरोना जांच करानी थी, उनसे स्वास्थ्य विभाग ने 1600-1600 रुपये फीस ली थी। अक्तूबर में यह घटाकर 1200 रुपये कर दी थी। इसके बाद दिसंबर में यह फीस 500 रुपये कर दी गई थी। काफी लोग ऐसे थे, जिनको छुट्टी के बाद अपनी नौकरी ज्वाइन करनी थी, उनको कोरोना जांच कराना अनिवार्य था। इसके अलावा नई नौकरी ज्वाइन करने, विदेश जाने या फिर निजी दफ्तरों में भी लोगों से कोरोना जांच रिपोर्ट मांगी जा रही है।

मौजूदा समय में स्वास्थ्य विभाग 500 रुपये जांच के नाम पर फीस ले रहा था। 24-25 फरवरी को सेना में भर्ती के लिए कोरोना जांच कराने आए युवाओं के हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपना रिकार्ड खंगाला तो स्वास्थ्य निदेशालय से एक पत्र मिला, जिसमें कोरोना जांच फ्री करने के आदेश थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन युवाओं के 500-500 रुपये लौटाने का निर्णय लिया है। डॉ. रमेश पांचाल ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना फीस के रुप में लगभग पांच लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया है। अब इस श्रेणी के लोगों को फीस लौटाई जाएगी। 

जिन युवाओं ने कोरोना जांच के लिए पैसे दिए हैं, वह अपना ओपीडी कार्ड, कोरोना जांच रिपोर्ट तथा 500 रुपये की रसीद दिखाकर पैसे वापस ले सकते हैं। डॉ. रमेश पांचाल ने कहा कि पहले युवाओं के नाम दर्ज करके उनकी संख्या 100 से अधिक होने पर अस्पताल से पैसे निकाले जाएंगे, क्योंकि यह पैसे अब ट्रेजरी में जमा हो चुके हैं। इसके बाद इन युवाओं को फोन करके बुलाया जाएगा और पैसे वापस दिए जाएंगे। 
जींद सिविल सर्जन मंजीत सिंह ने कहा कि समय-समय पर सरकार की तरफ से आई गाइड लाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए पैसे लिए हैं। फिलहाल 500 रुपये जांच के लिए लेने के निर्देश थे। अब सरकार की तरफ से आई नई गाइड लाइन के अनुसार कोरोना जांच के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी।
March 05, 2021

अकेले किसान नहीं हर कमेरे वर्ग की लड़ाई है यह आंदोलन- डॉक्टर संतोष दहिया

अकेले किसान नहीं हर कमेरे वर्ग की लड़ाई है यह आंदोलन- डॉक्टर संतोष दहिया 

जींद : राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सर्वजातीय महिला खाप महापंचायत की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ संतोष दहिया ने जारी प्रेस वार्ता में बताया कि देशभर से  महिला किसानों और उनके हकों के लिए काम करने वाली महिलाओं ने कृषि बिलों को देश विरोधी मानते हुए किसान आंदोलन में महिलाओं ने चूल्हे चौके  के साथ साथ धरने व अन्य संघर्षी गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित की है। सर्वजातीय सर्वखाप महिला महापंचायत की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष दहिया ने  किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं खेतों में काम करते हुए बड़ी हुई हूं और आज जब खेती पर सबसे बड़ा संकट है। तो इसे टालने के लिए महिलाओं का आगे आना भी स्वाभाविक है। महिलाएं सदियों से खेती कर रही हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक कृषि परंपरा का बोझ पुरुषों के साथ ही महिलाओं के कंधों पर भी है। लेकिन ना तो कभी उनके योगदान को चिन्हित किया गया और न ही इसका महत्व समझा गया। हालांकि पिछले कुछ सालों में कृषि कार्यों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि 2010-2011 की कृषि जनगणना के मुताबिक ग्रामीण महिला श्रमिकों में से 75 फीसदी कृषि कार्य में लगी हैं। देश की महिलाओं की सबसे बड़ी आबादी खेती से जुड़ी है और उनके अधिकार भी सुनिश्चित किए जाने चाहिएं। राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. संतोष दहिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों का महिला किसानों पर भी सीधा असर पडऩा स्वाभाविक है। सरकार को टालमटोल का रवैया अविलंब त्यागते हुए कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने कभी संघर्ष से मुंह नहीं मोड़ा है। किसान आंदोलन में भी महिलाओं की सहभागिता अतुलनीय है।
महिलाएं घर परिवार और सड़क के संघर्ष दोनों की जिम्मेवारी मजबूती से निभा रही है हमें एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी अपने अधिकारों के लिए हमें दूसरी ताकतों का मुंह  ताक ने की बजाय अपने बाजू में बल पैदा करना होगा। यदि महिलाओं के अधिकारों पर चोट की गई तो अबला से बला बनने से भी वह पीछे नहीं हटेगी । महिलाएं इस समन्वय के साथ आगे बढ़ेंगी तो आधी आबादी को अपना पूरा हक हासिल करने से कोई ताकत नहीं रोक सकती। देश में खेती से जुड़े 50 फ़ीसदी से अधिक कार्यों में महिलाएं शामिल है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक 23 वर्षों में खेती-किसानी से संबंधित 3लाख 53 हजार 802 किसानों ने आत्महत्या की है। जबकि इस समय अवधि में 50 हजार 188 महिला किसान की मौतें हुई हैं खेती किसानी करने वालों की जिंदगी  एक ऐसी डगर पर चलती है कि जरा सा से चलते ही कोई न कोई फंदा उनका गला करने को तैयार रहता है यह लड़ाई केवल किसान की नहीं बल्कि यह लड़ाई हर उस कमेरे वर्ग की है जोकर माफ कर दो वक्त की रोटी खा पाता है सरकार को जनभावना के अनुरूप तीनों कृषि कानून रद करने का निर्णय लेना चाहिए। किसानों को राष्ट्र विरोधी कहकर बदनाम करना बंद होना चाहिए।
March 05, 2021

सिवाहा खून खराबे पर किसानों का जजपा विधायक पर निकाला गुस्सा-खटकड़ टोल प्लाजा पर पुतला फूंककर सरकार को चेताया

सिवाहा खून खराबे पर किसानों का जजपा विधायक पर निकाला गुस्सा


-खटकड़ टोल प्लाजा पर पुतला फूंककर सरकार को चेताया 
                                    -मुख्यमंत्री अपने मंत्री और विधायकों को रोकने का करें काम 
जींद /उचाना : कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की राह पकड़े हुए अन्नदाताओं ने सत्ता पक्ष के विधायकों के खिलाफ पूरी गंभीरता से मोर्चा संभाल लिया हैं। गांव सिवाहा में जजपा विधायक के एक कार्यक्रम में शामिल होने के कारण उपजे विवाद के चलते खटकड़ टोल प्लाजा पर गुरूवार को अन्नदाताओं ने भारी रोष दिखाया। किसानों ने जुलाना के जजपा विधायक अमरजीत ढांडा का पुतला फूंकते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अन्नदाताओं के आंदोलन को औच्छे तरीकों से दबाने और कुचलने की मंशा किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देंगे। अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष विकास सफाखेड़ी और खेड़ाखाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि अगर जुलाना विधायक गांव सिवाहा में नहीं जाते तो वहां खून-खराबा कतई नहीं होता। कृषि कानूनों के खिलाफ अन्नदाताओं में इस कद्र रोष भरा पड़ा है कि जब मुख्यमंत्री का कार्यक्रम ही नहीं होने दिया तो विधायक कुछ भी। किसान नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल इस बात को समझे कि वोटों से इंसान नहीं बनता, जमीर से इंसान बनता हैं। इसलिए मुख्यमंत्री, हरियाणा के सांसदों, मंत्रियों और विधायकों को साफ निर्देश दें कि किसी गांव में जाने की कुचेष्ठा ना करें। अगर सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायक गांव में जाते है तो इससे भाजपा सरकार की मंशा साफ हो जाएगी कि वह जानबूझकर खून-खराबा करा रही हैं।
March 05, 2021

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस करेगी हंगामा

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस करेगी हंगामा

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू होगा। बजट सत्र को लेकर बृहस्पतिवार को सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। यह सत्र 16 मार्च तक चलने की संभावना है। इस बीच विपक्षी दल कांग्रेस के सभी विधायकों ने आज सरकार को घेरने के मुद्दे पर रणनीति बनाई वहीं भाजपा और जजपा ने अलग-अलग बैठकों का आयोजन करके विपक्ष पर पलटवार की योजना बनाई।
मानसून सत्र की तरह इस बार भी बजट सत्र का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही किया जाएगा। विधानसभा स्पीकर द्वारा बुधवार को गाइडलाइन जारी कर दी गई है। विधानसभा सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। पहले ही दिन सरकार और विपक्ष में टकराव होने के आसार हैं। कांग्रेस ने शोक प्रस्तावों के बाद ही किसान आंदोलन के समर्थन व तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया हुआ है। इस मुद्दे पर बड़ी बहस हो सकती है। बजट सत्र से पहले ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष से कई बड़े मुद्दे छीन लिए हैं।
: सत्र से पहले मुख्यमंत्री कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं। पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री खुद ही विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं। कांग्रेस ने प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा उठाने की प्लानिंग की हुई थी लेकिन राज्यपाल की मुहर के तुरंत बाद सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने कृषि कानूनों को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव व प्राइवेट मेम्बर बिल भी दिए हुए हैं। भाजपा ने इसका भी जवाब पहले ही तैयार किया हुआ है।

 माना जा रहा है कि अगर यह मुद्दा फिर से सदन में उठा तो खट्टर आंकड़ों के साथ कांग्रेस को ही घेरेंगे। वे तो विपक्ष के नेता पर यह आरोप भी लगा चुके हैं कि हुड्डा अपने समय के 38 हजार करोड़ रुपये के कर्ज को ही छुपा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सरकारी नौकरियों का भी पूरा डाटा लेकर सीएम सदन में पहुंचेंगे। उन्होंने अब तक हुई सरकारी भर्तियों की पूर्व की सरकारों के साथ तुलनात्मक रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। खट्टर सरकार अभी तक 80 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है।
*शराब घोटाले व मौतों का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस*

कांग्रेस विधायकों द्वारा जहरीली शराब से 47 लोगों की मौत और अवैध शरा बिक्री का मुद्दा सदन में उठाया जाएगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी दिया हुआ है। इससे पहले ही सीएम ने कथित शराब घोटाले व जहरीली शराब मामले में गठित एसआईटी व एसईटी की रिपोर्ट पर काम करने का जिम्मा मुख्य सचिव विजय वर्धन को सौंप दिया है। ऐसे में विपक्ष को इसका सदन में यही जवाब मिलने वाला है।
*सदन में नहीं होगा इनेलो का कोई विधायक*

कृषि कानूनों के मुद्दे पर इस्तीफा दिए जाने के बाद अभय चौटाला किसान आंदोलन में शामिल हो चुके हैं। अभय सिंह चौटाला की कमी बजट सत्र में खलेगी। 2019 में वे इनेलो के अकेले विधायक जीते थे। किसान आंदोलन के समर्थन में अभय ने ऐलनाबाद से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अकेले होने के बाद भी वे पूरी सरकार पर भारी पड़ते थे। कई मुद्दों में वह कांग्रेस के 30 विधायकों से भी अधिक आक्रामक व तथ्यों के साथ अपनी आवाज बुलंद करते थे। वहीं कालका विधायक प्रदीप चौधरी की भी सदस्यता जाने के चलते इस बार विधानसभा में स्पीकर, सीएम व मंत्रियों सहित विधायकों की कुल संख्या 88 रहेगी।
March 05, 2021

कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत  

जींद : मजदूरी के लिए मुनीम के साथ बाइक पर घर से निकले आसन निवासी सुभाष की निडानी गांव के पास अज्ञात कार की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर सडक़ दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में धड़ौली निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि वह गोरखनाथ भट्टा गोहाना रोड जींद पर मुनीम के पद पर कार्यरत है। वह बुधवार को आसन निवासी सुभाष को गांव से उसकी बाइक पर बैठाकर भट्ठे पर जा रहे थे। जब वह निडानी गांव के पास पहुंचे तो एक अज्ञात कार चालक तेज रफ्तार से आया और उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी। इसमें सुभाष उछल कर सडक़ पर जा गिरा और कार असंतुलित होकर खेतों में उतर गई। टक्कर लगने से सुभाष गंभीर रुप से घायल हो गया। जहां पर एंबुलेंस को बुलाकर सुभाष को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि सडक़ दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
March 05, 2021

बदमाश बाली झपटकर भागा; सूचना दी तो पुलिस बोली- हमारा एरिया नहीं है

पानीपत की ये कैसी पुलिस:एक गली छोड़ पुलिस खड़ी रही, दूसरी गली में बदमाश बाली झपटकर भागा; सूचना दी तो पुलिस बोली- हमारा एरिया नहीं है

पानीपत : शहर में तीन दिन से लगातार महिलाओं से बाली लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद भी पुलिस बदमाशों के पकड़ने के बजाय एरिया को लेकर गंभीर है। चांदनी बाग थाना क्षेत्र के साई बाबा चौक पर बाइक सवार बदमाश ने महिला से बाली लूट ली। पास ही गली में खड़ी पुलिस को मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने अपना एरिया न होने की बात कहकर बदमाश को पकड़ने का प्रयास तक नहीं किया। जिसका फायदा उठाकर बदमाश भाग निकला। लूट के बाद भागता बदमाश CCTV कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया है।
साई बाबा चौक निवासी रजत कक्कड़ ने बताया कि वह दुकान चलाते हैं। बुधवार रात करीब 8 बजे उनकी मां राजरानी घर के बाद खड़ी पड़ोसी महिलाओं से बातें कर रही थीं। तभी पीछे से आए बाइक सवार ने उनकी माता के बायें कान की बाली लूट ली। उन्होंने शोर मचाकर कुछ दूरी तक बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह भाग निकला।
पास की गली में लोगों ने बच्चा चोरी के शक में एक महिला को पकड़ा हुआ था। उस समय वहां पुलिस मौजूद थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को वारदात की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने अपना एरिया न होने की बात कहकर बदमाश को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। इसके बाद उन्होंने चांदनी बाग थाना पहुंचकर केस दर्ज कराया।
*आता-जाता कैमरे में कैद हुआ बदमाश*
रजत ने बताया कि बदमाश बाली लूटता हुआ तो नहीं दिख रहा, लेकिन गली में आता और जाता हुआ दिख रहा है। रात का समय और बाइक की लाइट जली होने के कारण उसका नंबर नहीं दिख रहा। उन्होंने CCTV की फुटेज पुलिस को सौंपी हैं।
March 05, 2021

दुष्यंत ने कहा- महिलाओं की सुरक्षा के लिए लव जिहाद शब्द रहित बिल का समर्थन करेंगे

धर्मांतरण विरोधी बिल लाए जाने की तैयारी:दुष्यंत ने कहा- महिलाओं की सुरक्षा के लिए लव जिहाद शब्द रहित बिल का समर्थन करेंगे

चंडीगढ़ : बजट सत्र के अंतिम दिन राज्य सरकार धर्मांतरण विरोधी बिल लाए जाने की तैयारी में है। लेकिन विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में सहयोगी जजपा ने बिल पर सवाल उठाए हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बिल में लव जिहाद शब्द के इस्तेमाल पर असहमति जताई है। उन्होंने कहा, ‘यदि सरकार महिला सुरक्षा के लिए लव जिहाद शब्द रहित बिल लाती है तो वे उसका समर्थन करेंगे।’ दुष्यंत ने पार्टी की अल्पसंख्यक विंग की बैठक में कार्यकर्ताओं से लव जिहाद शब्द के इस्तेमाल को लेकर चर्चा भी की है।
March 05, 2021

कृषि कानूनों पर समर्थन पत्र:51 गावों के किसानों ने धनखड़ को सौंपा कृषि कानूनों का समर्थन पत्र

कृषि कानूनों पर समर्थन पत्र:51 गावों के किसानों ने धनखड़ को सौंपा कृषि कानूनों का समर्थन पत्र

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से गुरुवार को पंचकूला में प्रदेश के 51 गावों के किसान मिलने पहुंचे। ये किसान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को कृषि कानूनों पर समर्थन पत्र देने आए थे। किसानों ने अपने-अपने गांव से सौ-सौ किसानों के लिखित समर्थन की कॉपी प्रदेशाध्यक्ष को सौंपते हुए कृषि कानूनों पर सरकार का आभार जताया। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष को स्मृति रूप में एक हल और सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि किसान इन कानूनों के फायदों को लेकर जागरूक हो रहे हैं।
March 05, 2021

अभय चौटाला ने विज पर साधा निशाना, बोले- सरकार में नहीं चल रही तो छोड़ दें मंत्रिमंडल

हरियाणा सरकार पर निशाना:अभय चौटाला ने विज पर साधा निशाना, बोले- सरकार में नहीं चल रही तो छोड़ दें मंत्रिमंडल

सिरसा : इनेलाे राष्ट्रीय महासचिव अभय चाैटाला ने एक बार फिर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उनके निशाने पर गृह मंत्री अनिल विज रहे। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर विज की उनकी ही सरकार में नहीं चल रही तो मंत्रिमंडल छोड़कर बाहर आ जाना चाहिए।
इसके साथ ही यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखने का सिर्फ दिखावा करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को लोग अब अपने गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं। इसलिए उनके नेता असम और कोलकाता में जाकर प्रचार कर रहे हैं। इसी बहिष्कार के डर से हरियाणा सरकार पंचायती चुनाव करवाने में देरी कर रही है।
हरियाणा के युवाओं को हरियाणा की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण के सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कोई नई इंडस्ट्री तो आ नहीं रही और न ही रोजगार के संसाधन पैदा किए जा रहे हैं। चौटाला ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी फसलों की कटाई की चिंता ना करें। कटाई वे खुद कंबाइन भेजकर करवा देंगे। किसान आंदोलन को रुकने नहीं देना है।

Thursday, March 4, 2021

March 04, 2021

12वीं मंजिल से गिरी दो साल की बच्ची, डिलीवरी बॉय ने कैच कर बचाई जान

12वीं मंजिल से गिरी दो साल की बच्ची, डिलीवरी बॉय ने कैच कर बचाई जान

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डिलीवरी बॉय का कारनामा छाया हुआ है। इस डिलीवरी बॉय ने दो साल की बच्ची की जान बचाने का काम किया है। दरअसल, वियतनाम में दो साल की बच्ची 12वीं मंजिल की बालकनी से गिरने वाली थी।  लेकिन न्गुयेन नागॉस नामक इस डिलीवरी बॉय ने उसकी जान बचा ली।
न्गुयेन की वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।  न्गुयेन की उम्र 31 साल की है औऱ वो अपनी कार में सामान की डिलीवरी करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। तभी उन्हें एक बच्ची की रोती हुई आवाज सुनाई दी।

न्गुयेन के मुताबिक डिलीवरी के दौरान उन्होंने देखा की एक बच्ची बालकनी पर रोते हुए लटक गई वह एकदम गिरने ही वाली थी । तभी वह अपनी कार से निकले और पास की एक इमारत पर चढ़ गए ताकि लड़की को लपकने के लिए उचित स्थान खोज सकें।

इस दौरान जब बच्ची गिरने लगी तो न्गुयेन ने अपनी सूझबूझ से बच्ची को कैच कर लिया और कोशिश की बच्ची सीधे मुंह के बल नीचे ना गिरे। न्गुयेन ने कहा, ‘सौभाग्य से बच्ची मेरी गोद में आ गिरी और मैंने जल्दी से उसे गले लगा लिया, फिर जब उसके मुंह से खून रिसता देखा, तो मैं बहुत डर गया था।’

बच्ची को नेशनल चिल्ड्रेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके कूल्हे में चोट आई है, लेकिन वह ठीक हो जाएगी । अब बच्ची की जान बचाने के बाद से न्गुयेन काफी खुश हैं।
वहीं न्गुयेन की इस बहादुरी की लोग भी काफी तारीफ कर रहे हैं। लोग न्गुयेन को सुपरहीरो कहकर पुकार रहे हैं।

 
March 04, 2021

जेजेपी विधायक को गांव में बुलाने पर दो पक्षों में झगड़ा, फायरिंग में सात लोग घायल

जेजेपी विधायक को गांव में बुलाने पर दो पक्षों में झगड़ा, फायरिंग में सात लोग घायल

जींद : हरियाणा के जींद के सिवाहा गांव में बुधवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें सरपंच के परिवार के 4 सदस्यों सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जींद के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव के सरपंच वेदपाल ने आरोप लगाया कि 27 फरवरी को दादा खेड़ा के भंडारे में जुलाना से जननायक जनता पार्टी (जजपा) के विधायक अमरजीत ढांडा को बुलाया गया था। इस दौरान गांव के युवाओं ने किसान आंदोलन के चलते जजपा विधायक का विरोध किया। कार्यक्रम समापन के बाद कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी।


इस मामले को लेकर गांव में कई दिनों से पंचायतें हो रही थीं। बुधवार को सरपंच के परिवार के अशोक, कुलविंद्र, राहुल और सतीश बाइक पर पिल्लूखेड़ा मंडी स्थित दुकान से गांव आ रहे थे। रास्ते में गांव के सुनील, देवीलाल, धर्मबीर, सचिन, अनूप और रौनक पहले से बैठे मिले।



इन लोगों ने सरपंच के परिवार के लोगों पर पहले गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसमें कामयाब नहीं होने पर फायरिंग कर दी। अशोक गोली लगने से घायल हो गया। संघर्ष के दौरान सरपंच पक्ष के चारों सदस्यों समेत दूसरे पक्ष के देवीलाल, सचिन और रौनक भी घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।

इस फायरिंग में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर जींद की डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
March 04, 2021

मालिक को अगवा कर बेची करोड़ों की कोठी, फिल्मी कहानी से कम नहीं है पूरी वारदात, ऐसे हुआ खुलासा

मालिक को अगवा कर बेची करोड़ों की कोठी, फिल्मी कहानी से कम नहीं है पूरी वारदात, ऐसे हुआ खुलासा

चंडीगढ़ : एक व्यक्ति का अपहरण कर फर्जी कागजात के जरिए उसकी करोड़ों की कोठी बेचने का मामला सामने आया है। लेकिन जब पुलिस ने इसकी जांच की तो वारदात किसी फिल्म से कम नहीं थी। वारदात चंडीगढ़ के सेक्टर-37 की है। इस आरोप में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में चंडीगढ़ निवासी पत्रकार संजीव महाजन और प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब-चंडीगढ़ के बड़े शराब कारोबारी अरविंद सिंगला और चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी का भाई सतपाल डागर भी आरोपियों में शामिल हैं।
पुलिस ने मंगलवार को आरोपी संजीव महाजन और मनीष गुप्ता को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कोठी मालिक राहुल मेहता की बीमारी का फायदा उठाकर पहले उनसे जान-पहचान बढ़ाई। फिर मारपीट कर कोठी की पहली मंजिल पर कब्जा कर लिया।

खाली कागजात व चेक पर हस्ताक्षर करने के बाद उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में ले गए और यातनाएं दीं। फिर मानसिक बीमार बताकर भुज (गुजरात) के एक आश्रम में छोड़ आए। मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो तीन अधिकारियों की एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम ने राहुल मेहता को ढूंढ निकाला।
पीड़ित के दर्ज बयान के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी संजीव महाजन, प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता, खलिंदर सिंह कादियान, शराब कारोबारी अरविंद सिंगला, सौरभ गुप्ता, सतपाल डागर, बाउंसर सुरजीत सिंह, शेखर और दलजीत सिंह के खिलाफ अपहरण, यातनाएं, फर्जी कागज तैयार करना, डराना व धमकाने सहित 15 गंभीर धाराओं में सेक्टर- 39 थाने में मामला दर्जकर लिया। बता दें कि बाउंसर सुरजीत की मार्च 2020 में हत्या हो चुकी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्टर-37 ए स्थित कोठी नंबर 340 में राहुल मेहता रहते हैं। उनके पिता वेद प्रकाश मेहता, मां और भाई मोहित मेहता की मौत हो चुकी है। आरोपियों को पता था कि राहुल अपनी कोठी के अकेले वारिस हैं और बीमार रहते हैं। साल 2017 अप्रैल/मई में पत्रकार संजीव महाजन, सुरजीत बाउंसर, सुखबीर उर्फ बिट्टू जबरन राहुल के घर में घुस गए और कोठी की पहली मंजिल पर कब्जा कर लिया। इस दौरान मारपीट कर उन्हें यातनाएं दी गईं।

साथ ही आरोपी अरविंद सिंगला व खलिंदर सिंह कादियान के पक्ष में एक पावर ऑफ अटार्नी तैयार करवा दी, जिसमें प्रॉपर्टी के स्थानांतरण की शक्तियां भी दी गई थीं। उसके बाद आरोपियों ने चंडीगढ़ एस्टेट ऑफिस के सब रजिस्ट्रार के सामने फर्जी राहुल मेहता नाम के व्यक्ति को खड़ा कर प्रॉपर्टी सौरव गुप्ता के नाम पर करा दी। पुलिस ने जांच में पाया कि जिस दिन प्रॉपर्टी ट्रांसफर हुई थी, उस दिन राहुल चंडीगढ़ में नहीं थे। पुलिस ने इस बारे में दस्तावेज भी पेश किए हैं।

पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि आरोपियों ने जब कोठी मालिक राहुल मेहता से सभी कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए तो उन्हें गुजरात के एक फार्म हाउस में ले गए। एक महीने तक वहां रखा। फार्म हाउस में रहने वाले अब्दुल करीम ने बाद में उन्हें भुज स्थित रामदेव सेवा आश्रम में दाखिल करा दिया। इस दौरान संजीव महाजन का बाउंसर दोस्त सुरजीत भी साथ था।
सुरजीत ने राहुल को अपनी मौसी का लड़का बताया था और कहा था कि वह मानसिक रूप से बीमार है। साथ ही यह भी कहा था कि चंडीगढ़ में उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है, इसलिए उसे कुछ दिन के लिए आश्रम में रख लें। दो से तीन महीने बाद वह उन्हें लेने आ जाएगा। लेकिन इसके बाद वह गया ही नहीं। आश्रम की देशभर में कई शाखाएं हैं। आश्रम प्रबंधन अपने मरीजों को देश की अलग-अलग शाखाओं में शिफ्ट करता रहता है। इस दौरान राहुल मेहता दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान के आश्रम में भी रहे।
पुलिस ने बताया कि कोठी में किराए पर रहने वाले प्रदीप रतन ने साल 2017 में शिकायत दी थी कि राहुल मेहता गायब हैं और उन्हें शक है कि इस मामले में आरोपी संजीव महाजन व अन्य लोगों का हाथ हो सकता है। पुलिस के तत्कालीन अफसरों ने शिकायत दबा दी। उसके बाद दिसंबर 2020 में दोबारा प्रदीप रतन ने पुलिस को शिकायत दी।
चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी कुलदीप चहल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच के लिए एएसपी साउथ श्रुति अरोड़ा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। जांच के दौरान पत्रकार संजीव महाजन से जब राहुल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह दिल्ली के आश्रम में हैं। इसके बाद पुलिस दिल्ली स्थित आश्रम पहुंची और जांच को आगे बढ़ाया। दो महीने की जांच में पुलिस ने राहुल मेहता को खोज निकाला और उनके बयान के आधार पर यह कार्रवाई की।

एसएसपी कुलदीप चहल ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। इससे जुड़े सारे तथ्य तलाशे जा रहे हैं। सच्चाई सबके सामने लाई जाएगी। दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस संजीदगी से केस की पड़ताल में जुटी है।
March 04, 2021

कठिन परिश्रम व योग से सफलता निश्चित

*कठिन परिश्रम व योग से सफलता निश्चित*

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद मे कॉविड के नियमों का पालन करते हुए एक काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिरिंग एंड टेक्नोलॉजी के काउंसलिंग व योग एक्सपर्ट आचार्य पवन ने बच्चों से बातचीत के सत्र में कहा कि कामयाबी और कामयाब इंसान बनने के लिए हमे अपने समय का सही उपयोग अपनी शिक्षा के लिए करना चाहिए।
 हमें किस दिशा में प्रयास करना है और हमारी ऊर्जा कहा लगानी चाहिए। इसका खास ख्याल हमें अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान निश्चित कर लेना चाहिए। जीवन में जो भी कुछ करना है उसका लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए व साथ मे आये प्रोफेसर संदीप ने बताया कि उन्हें अपने समय और अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए । जिससे निश्चित रूप से सफलता आपको मिलेगी इस अवसर पर  प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने भी बच्चों को संबोधित किया और जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी । विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्रि, बलवान,विकास मौजूद रहे।
March 04, 2021

मौसम का बदला मिजाज, हरियाणा के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम का बदला मिजाज, हरियाणा के इन जिलों में बारिश की संभावना

हिसार : एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के कुछ जिलों में मौसम के बदलाव के साथ -साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि अगले तीन घण्टों में यमुनानगर, अम्बाला,पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, फतेहाबाद, सोनीपत जिलों में व इस  के आसपास के क्षेत्रों  में  तेज हवायों व गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की  बारिश की संभावना। साथ ही राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर बदल गया है।  

अब फरवरी माह के शुरुआती दिनों में भी पश्चिमी विक्षोभ आने से मौसम में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। बुधवार को शाम के समय कई राज्यों में बादल छाने लगा और ठंडी हवाएं चलने लगी। वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आज से 8 फरवरी तक उत्तर भारत में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिन तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवात की स्थिति बन गई है। इस कारण न सिर्फ बारिश होगी बल्कि अगले 24 घंटे में शीतलहर से भी राहत मिलने की संभावना है।

Wednesday, March 3, 2021

March 03, 2021

शिक्षित महिलाएं समाज में ला सकती है बड़ा सकारात्मक बदलाव : रामरती

महिला घरेलु हिंसा रोकथाम को लेकर आयोजित हुआ जागरूकता सेमीनार

महिला घरेलु हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए वाद- विवाद प्रतियोगिता भी हुई आयोजित

शिक्षित महिलाएं समाज में ला सकती है बड़ा सकारात्मक बदलाव : रामरती

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी रामरती ने कहा कि शिक्षित महिलाएं समाज में बहुत बड़ा सकारात्मक बदलाव ला सकती है। श्रीमती रामरती मंगलवार को स्थानीय डीआरडीए के सभागार में महिला घरेलु हिंसा की रोकथाम को लेकर आयोजित एक सेमीवार को सम्बोन्धित कर रही थी।
      महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी ने सम्बोन्धन में आगे कहा कि अगर समाज को सही मायने में तेजी से विकास करना है तो हर महिला को शिक्षित होना होगा और बच्चों को अच्छे संस्कार हर हाल में देने होंगे। शिक्षा विकास का आधार होता है। महिला अगर शिक्षित होती है तो वह अपने खुद का जीवन तो संवारती ही है साथ ही पूरे परिवार को भी आगे बढ़ाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को पूर्ण रूप से रोकने के लिए महिलाओं को ही पहल करनी होगी, यह कार्य अच्छी शिक्षा प्राप्त करके ही किया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं से यह भी कहा कि वे स्मार्ट फोन में जो समय व्यर्थ गवाती है उस समय का सुदपयोग बच्चों को दादी- नानी की संस्कार युक्त कहानियां सुनाने में करें।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं तथा स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं के दो अलग- अलग समूह बनाकर घरेलु हिंसा, महिला उत्पीडऩ, समाज के विकास में मीडिया का रोल व आधुनिक समाज से सामाजिक कुरीतियों का मिटाने में संस्कृति के महत्व विषयों पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने इन विषयों पर खुलकर अपने विचार रखें जो हर व्यक्ति के लिए काफी ज्ञानवर्धक एवं प्रेरक साबित हुए। वाद- विवाद प्रतियोगिताओं में  दोनों पक्षों की प्रतिभागी महिलाएं इस निष्कर्ष पर पहुंचती नजर आई कि अत्याचारों को खत्म करने के लिए कभी दबे नहीं, दबाएं नहीं और अत्याचार के खिलाफ अवाज उठाते रहें। महिलाओं ने यह भी माना कि समाज में तेजी से सकारात्मक बदलाव आ रहा है, आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर काम कर रही है। समाज के विकास में मीडिया के योगदान पर इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि मीडिया का समाजोत्थान में बहुत बड़ा योगदान होता है।
सात मार्च तक लगातार आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम : जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुजाता ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाएगा। सात मार्च तक हर रोज लगातार महिला सहशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक मार्च को महिला सुरक्षा को सेमीनार का आयोजन किया गया था। आज महिला गोष्ठी का आयोजन हुआ है। तीन मार्च को महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। चार मार्च को आलू चम्मच रेस करवाई जाएगी। पांच मार्च को फिटनैस व स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देने के लिए बैठक का आयोजन होगा। छह मार्च को पौधा रोपण अभियान चलाया जाएगा तथा सात मार्च को होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा भी तैयार की जा रही है।
बैस्ट वक्ताओं को किया गया सम्मानित :  वाद- विवाद प्रतियोगिता में महिला कॉलेज की छात्राओं के पक्ष की और से मीनु गोयत को बैस्ट वक्ता के अवार्ड से नवाजा गया। इस पक्ष में छात्रा ज्योति चौधरी, सवानी, विशाखा, प्राची, श्वेता ने भाग लिया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के पक्ष की और से पूनम देवी बैस्ट वक्ता रही। इस पक्ष में प्रवीण कुमारी, संतोष, अंजू देवी, मीना, नीलम तथा सरोज देवी ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुहिता दुग्गर ने भी कार्यक्रम को सम्बोन्धित किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ सुमित्रा लाठर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
March 03, 2021

6 को एक मंच पर होंगे भूपेंद्र हुड्डा, बीरेंद्र सिंह-आरजीएम कॉलेज उचाना में करेंगे पुस्तक का विमोचन

6 को एक मंच पर होंगे भूपेंद्र हुड्डा, बीरेंद्र सिंह -आरजीएम कॉलेज उचाना में करेंगे पुस्तक का विमोचन

जींद ( उचाना ) : 6 मार्च को राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना के सभागार में दादा हरद्वारी सिंह श्योकंद पुस्तक विमोचन कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह होंगे। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन साहित्य सेवी संगठन द्वारा किया जाएगा। नरेंद्र श्योकंद, सुमेर सिंह पालवां ने बताया कि दादा हरद्वारी सिंह श्योकंद और उनका रचना संस्कार के नाम से पुस्तक लिखी गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति डॉ. अविनाश कुमार चावला करेंगे। मुख्य वक्ता बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय अस्थल बोहर, रोहतक के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. विश्व बंधु होंगे। हरद्वारी सिंह श्योकंद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाना है तो पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के नाते में दादा लगते है।