Breaking

Friday, July 9, 2021

July 09, 2021

अपनी किस्मत आजमाने के लिए युवक ने मारी दूसरे युवक को गोली

अपनी किस्मत आजमाने के लिए युवक ने मारी दूसरे युवक को गोली
जींद : ( संजय कुमार ) जींद में देर रात हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में युवक ने यह कहकर दूसरे युवक को गोली मार दी कि आजमाते हैं कि तुम्हारी किस्मत कैसी है। रात साढ़े 11 बजे हुई वारदात में घायल युवक का इलाज बरवाला के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। नरवाना शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
नरवाना थाना पुलिस को दिए बयान में गांव ईस्माइलपुर निवासी गुरमेल ने कहा कि वह नरवाना की नई बस्ती में रहता है और अशोका जमनादास की खाद-बीज की दुकान पर काम करता है। रात को वह मेला ग्राउंड मंडी के पास सुंदरपुरा चौक पर स्थित दुकान पर गया था। दुकान के ऊपर दफ्तर में हरदीप, कृष्ण चोपड़ा, दीपू, अंकित, सचिन, जगदीप उर्फ जग्गू शराब पी रहे थे। वह भी उनके साथ बैठ गया। 
आरोप है कि रात करीब 11.30 बजे उन्होंने टोल प्लाजा के वीटा बूथ से दूध लाने के लिए कहा। इस पर वह जगदीप उर्फ जग्गू की गाड़ी में सचिन और जग्गू के साथ दूध लेने के लिए चला गया। जब वह दूध लेने के बाद वापस आ रहे थे तो सचिन ने कहा कि उसे मजा चखाता हूं। सचिन ने कहा कि आजमाते हैं कि तेरी किस्मत कैसी है। उसने यह कहकर उसके कंधे पर गोली मार दी। जो कंधे से शरीर में घुस गई। 
इसके बाद वे उसे अनाज मंडी गेट पर दफ्तर के पास हरदीप, कृष्ण चोपड़ा को उसकी हालत के बारे में बताकर चले गए। गोली लगने के बाद वह बेहोश हो गया। हरदीप और कृष्ण उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए। जहां से उसकी हालत ज्यादा खराब होने पर बरवाला के निजी अस्पताल ले जाया गया। शहर थाना नरवाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के अनुसार घायल गुरमेल के बयान पर गांव ढाकल निवासी जगदीप उर्फ जग्गू, सचिन के खिलाफ हत्या का प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में समाने आया है कि गोली लाइसेंसी पिस्तौल से चलाई गई है।

Thursday, July 8, 2021

July 08, 2021

दिल्ली में CBI मुख्‍यालय की इमारत में लगी भीषण आग

बड़ी घटना: दिल्ली में CBI मुख्‍यालय की इमारत में लगी भीषण आग
नई दिल्ली  : ऐसी खबर सामने आ रही है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दिल्ली स्थित मुख्यालय की इमारत में आग लग गई है। आनन-फानन में इमारत को खाली कराया गया। वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया है। यह भी कहा जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल, आग किस वजह से लगी…घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
July 08, 2021

जिलों में वैक्सीन खत्म, 2 में सिर्फ दूसरी डोज के लिए स्टॉक

6 जिलों में वैक्सीन खत्म, 2 में सिर्फ दूसरी डोज के लिए स्टॉक
चंडीगढ : कोरोना की तीसरी लहर से पहले वैक्सीनेशन में तेजी की बात कही जा रही है, लेकिन प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान धीमा पड़ता जा रहा है। इसकी मुख्य वजह वैक्सीन की कमी है। प्रदेश सरकार 3 लाख वैक्सीन का स्टॉक होने का दावा कर रही है, लेकिन एक समाचार पत्र की पड़ताल में हकीकत कुछ और ही दिखी।
विभिन्न जिलों से जुटाए गए आंकड़ों में सामने आया कि छह जिलों में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है। इनमें फरीदाबाद, हिसार, सिरसा, करनाल, सोनीपत और महेंद्रगढ़ शामिल हैं। जबकि, भिवानी व रोहतक में वैक्सीन का स्टॉक सिर्फ दूसरी डोज वालों के लिए बचाया गया है। वैक्सीन की कमी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दो दिनों से वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी नीचे आ गई है।
बुधवार को 37 हजार लोगों को टीका लगा, जबकि मंगलवार को 68 हजार को टीका लगा था। सोमवार को 1 लाख से अधिक को टीका लगा था। 21 जून को मेगा वैक्सीनेशन-डे वाले दिन 6.27 लाख लोगों ने टीका लगवाया था।

*कई जिलों में स्टॉक खत्म होने के कगार पर*
बुधवार की स्थिति के अनुसार, कई जिलों में स्टॉक तो था, लेकिन वह भी खत्म होने की कगार पर है। नया स्टॉक कब आएगा, इसकी कोई सूचना नहीं है। भिवानी में 130, रेवाड़ी में 650 डोज ही बची हैं। पानीपत में पहला टीका लगवाने वालों के लिए सिर्फ 400 डोज बची हैं। जींद में सिर्फ गुरुवार तक का ही स्टॉक बचा है। अगर यहां स्टॉक समय पर नहीं आता है तो शुक्रवार से टीकाकरण बंद हो जाएगा।
*28 प्रतिशत आबादी को ही लगी पहली डोज*
प्रदेश में अब तक 79.67 लाख लोगों को पहली, जबकि 16.49 लाख को दूसरी डोज लग चुकी है। आबादी के लिहाज से अब तक 27.85 प्रतिशत को पहला टीका लग चुका है। जबकि सेकंड डोज सिर्फ 5.76 प्रतिशत आबादी को ही लग पाई है। वैक्सीनेशन के मामले प्रदेश में गुड़गांव टॉप पर चल रहा है। यहां सबसे ज्यादा 12.39 लाख लोग कम से कम एक डोज लगवा चुके हैं।
July 08, 2021

नमो-2 कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने दी बधाई

*नमो-2 कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने दी बधाई*

*पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में नये सहयोगियों की राष्ट्र निर्माण में*
*रहेगी अहम भूमिका: बोले धनखड़*
चंडीगढ़ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने नरेंद्र मोदी
-2 सरकार के प्रथम मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल हुए नए मंत्रियों को बधाई देते हुए उनके सफलकार्यकाल की कामना की है। धनखड़ ने कहा कि देश के सशक्त एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण के कार्य करना अपने आप सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में आज शामिल हुए सभी मंत्रीगण राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।
धनखड़ ने नमो-2  कैबिनेट में शामिल होने पर हरियाणा निवासी और राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव, प्रदेश की मौजूदा सह प्रभारी एवं झारखंड से सांसद  अन्नपूर्णा देवी, नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी, उत्तराखंड के नैनीताल उद्वम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट में राज्य मंत्री से बतौर कैबिनेट मंत्री बने किसान मोर्चा के प्रभारी रहे पुरुषोत्तम रूपाला, हिमाचल से सांसद अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू, मनसुख मांडविया, हरदीप पुरी सहित नये मंत्रियों और राज्य मंत्री से बतौर कैबिनेट मंत्री प्रोमोट हुए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट बदलाव में अनुभव, महिलाओं व  युवा शक्ति सहित समाज के सभी वर्गो को स्थान मिला है। भाजपा की नीति सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास को सार्थक किया है। समाज के सभी वर्गों की केंद्रीय मंत्रिमंडल भागीदारी देश के विकास को नई गति देने का काम करेगी। भाजपा सभी को साथ लेकर चलती है । धनखड़ ने कहा कि भाजपा की नीति और नियत में राष्ट्रहित सर्वोपरि है। आज के मंत्रिमंडल बदलाव  में भी यह झलक स्पष्टï रूप से प्रतीत होती है।

Wednesday, July 7, 2021

July 07, 2021

टोक्यो ओलंपिक में अपना दम दिखाएगी हरियाणा की छोरी

टोक्यो ओलंपिक में अपना दम दिखाएगी हरियाणा की छोरी, 50 kg कैटेगरी मिला कोटा

रोहतक : खेलों में हरियाणा प्रदेश का लोहा देश ही नहीं विदेशों में भी माना जाता है। पहलवानी में हरियाणा के इन पहलवानों ने अपना जोर विदेशों तक दिखाया है। अब हरियाणा की महिला पहलवान सीमा बिसला 50 किलोभाग की कैटेगरी में टोक्यो ओलंपिक में अपना दम दिखाएगी।

महज 12 साल की उम्र से पहलवानी के गुर सीखने वाली हरियाणा की सीमा बिसला ने टोक्यो ओलंपिक) के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं इससे पहले वह कॉमनवेल्थ और एशियाड, नेशनल कुश्ती प्रतियोगिताओं में भी मेडल दिलवा चुकी हैं।

आपको बता दें कि अब तक टोक्यो के लिए हरियाणा से 29 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है, रोहतक से बॉक्सर अमित पंघाल और कुश्ती में सीमा बिसला जैसी कई महिला पहलवानों ने भी 50 किलोभार कैटेगरी में क्वालीफाई किया है।
सीमा बिसाल हरियाणा के जिला रोहतक के छोटे से गांव गुढान में 1993 में जन्मी थी। सीमा अपने 5 भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। उन्हें बचपन से ही कुश्ती का शौक था। उनके पिता आजाद बिसला किसान हैं। सीमा ने अपने कश्ती के बल पर नेशनल और इंटरनेशनल पदक जीते। इसी के बाद सीमा को हरियाणा सरकार में सीनियर कुश्ती कोच के पद पर नौकरी मिली।

सीमा बिसाल पहले रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में अभ्यास करती थीं, लेकिन रेलवे में जाने के बाद उन्हें रेलवे के कोच ने बहुत मेहनत करवाई। हालांकि उन्होंने रेलवे की नौकरी छोड़ दी थी, लेकिन वह कोच से आज भी ट्रेनिंग लेती हैं। इसके साथ ही उनके घर वालों को भी उम्मीद है कि वह टोक्यो ओलंपिक में पदक जरूर लाएंगी।
July 07, 2021

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कही यह बात

अपने चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कही यह बात
 नई दिल्ली : जेबीटी भर्ती घोटाले में 10 साल जेल की सजा पूरी कर लौटे इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह अगला चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री 86 वर्षीय चौटाला ने अपने पिता और पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के दिल्ली स्थित स्मारक "संघर्ष स्थल" पर श्रद्धांजलि देने के बाद यह बात कही। जब संवाददाताओं ने उनसे कहा कि निर्वाचन आयोग ने जेल की सजा काटने वालों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया है, तब चौटाला ने कहा, "आपसे किसने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ सकता। यह निर्णय निर्वाचन आयोग को लेना है। मुझे उम्मीद है कि मेरे चुनाव लड़ने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।" भर्ती घोटाले मामले में दोषी ठहराए जाने पर 10 साल की जेल काटने के बाद चौटाला शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए थे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह सक्रिय राजनीति में लौटेंगे, चौटाला ने कहा, "मैं राजनीति में निष्क्रिय कब हुआ था?" उन्होंने कहा, "मैं राजनीति में सक्रिय हूं और हमारी राजनीति का एक ही लक्ष्य है, चौधरी देवी लाल के सपने को पूरा करना।" उन्होंने कहा कि लेकिन चुनाव लड़ने से ज्यादा मैं लोगों को चुनाव लड़वाने में यकीन रखता हूं। देवी लाल की विरासत उनके परिवार तक सीमित नहीं है बल्कि पूरा देश उनका परिवार है।" चौटाला ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि पूरे देश में लोग इसके 'कुशासन' से तंग आ चुके हैं।

 ‍
July 07, 2021

जींद के किरायेदार दुकानदारों को मिलेगा मालिकाना हक, शुरू हो गए आनलाइन आवेदन

जींद के किरायेदार दुकानदारों को मिलेगा मालिकाना हक, शुरू हो गए आनलाइन आवेदन
जींद : ( संजय कुमार ) शहर में नगर परिषद की दुकानों पर 20 साल से ज्यादा समय से किराये पर बैठे 289 दुकानदारों को मालिकाना हक मिलेगा। मालिकाना हक लेने के लिए दुकानदारों को पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। सोमवार से पोर्टल खुल चुका है। आवेदक को दुकान के एग्रीमेंट की कापी व प्रोपर्टी का नक्शा व अन्य कागजात, आधार कार्ड, फैमिली आइडी आनलाइन आवेदन में लगानी होगी। उसके बाद नगर परिषद की टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी। जिसके लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। इस टीम में एमई, जेई, अकाउंटेंट, प्रोपर्टी टैक्स से संबंधित कर्मचारी शामिल किए गए हैं। 
नगर परिषद ने जो दुकान बनाकर किराये पर दी थी। उससे अतिरिक्त किया गया निर्माण अतिक्रमण माना जाएगा। बहुत से दुकानदारों ने बाद में ऊपर भी निर्माण कर लिया। उन्हें अतिरिक्त निर्माण की एवज में प्रति गज के हिसाब अतिरिक्त राशि जमा करानी होगी। पांच सदस्यीय कमेटी निरीक्षण कर ईओ को रिपोर्ट देगी। नगर परिषद कार्यालय में हेल्प डेस्क भी बना दिया गया है। जहां प्रोपर्टी मालिक आवेदन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं। 
बहुत से दुकानदारों के पास नहीं एग्रीमेंट की प्रति ज्यादातर दुकानदारों के पास दुकान की एग्रीमेंट की कापी नहीं है। एग्रीमेंट की कापी लेने के लिए सोमवार से ही वे नगर परिषद कार्यालय आ रहे हैं। दुकानदारों को किसी तरह की परेशानी हो। इसके लिए ईओ सुशील कुमार ने स्टाफ को आदेश दिए हैं कि संबंधित दुकानदार को एग्रीमेंट की फोटो कापी मोहर लगाकर दी जाए। ताकि बाद में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो। एग्रीमेंट की फोटो कापी लेने के लिए दुकानदार को ईओ के नाम एप्लीकेशन लिखनी होगी और साथ में प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड और फैमिली आइडी की प्रति लगानी होगी। 
ईओ ने ली अधिकारियों की मीटिग सोमवार को बहुत से दुकानदार नगर परिषद कार्यालय में आकर एग्रीमेंट कापी की मोबाइल में फोटो खींच कर ले गए। ईओ ने स्पष्ट किया कि आवेदन में एग्रीमेंट की वही फोटो कापी स्वीकार की जाएगी, जिस पर नगर परिषद की मोहर लगी होगी। ताकि एग्रीमेंट कापी का किसी तरह से दुरुपयोग ना हो। ईओ ने एमई, जेई, अकाउंटेंट और संबंधित स्टाफ की मीटिग लेकर निर्देश दिए कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम किया जाए। किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। जो भी पोर्टल पर आवेदन आता है, उसे चेक करें, ताकि कोई खामी होने पर आवेदक से दुरुस्त कराया जा सके।
July 07, 2021

केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का इस्तीफा, सुनीता दुग्गल बन सकती मंत्री, पीएम आवास पहुंचीं

केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का इस्तीफा, सुनीता दुग्गल बन सकती मंत्री, पीएम आवास पहुंचीं
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्‍तार से पहले ही केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कटरिया अंबाला लोकसभा से सांसद हैं। वहीं कटरिया के इस्तीफे के बाद अब सिरसा लोकसभा से सांसद सुनीता दुग्गल का मंत्री बनना लगभग तय हो गया है। वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलने उनके आवास पहुंच चुकी हैं। अभी माेदी कैबिनेट में हरियाणा से तीन मंत्री थे इनमें फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह और रतनलाल कटारिया मंत्री थे। वहीं अब रतनलान कटारिया ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि सुनीता दुग्गल को भाजपा ने सिरसा से 2019 में टिकट दिया था। तब वे अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरमैन के रूप में सेवाएं दे रही थीं। सुनीता दुग्गल खुद आयकर अधिकारी रही हैं तो उनके भाई सुमित कुमार एचसीएस अधिकारी हैं। सुनीता दुग्गल के पति राजेश दुग्गल एचपीएस अधिकारी हैं। राजेश दुग्गल भाजपा सरकार में ही कई जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक सेवाएं दे चुके हैं।

 ‍

Tuesday, July 6, 2021

July 06, 2021

शक्ति भोग आटा बनाने वाली कंपनी का सीएमडी गिरफ्तार

शक्ति भोग आटा बनाने वाली कंपनी का सीएमडी गिरफ्तार, 10 बैंकों के साथ 3,269.42 करोड़ का किया घोटाला
नई दिल्ली :  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मैसर्स शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड के सीएमडी केवल कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी ने एक बयान में बताया कि उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले ईडी ने दिल्ली और हरियाणा में केवल कृष्ण कुमार के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य एजेंसी के हाथ लगे थे।
सीबीआई ने केवल कृष्ण कुमार के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और आपराधिक व्यवहार के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। इसी के आधार पर ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। उन पर अपनी कंपनियों के जरिए धन की हेराफेरी का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद केवल कृष्ण कुमार को रविवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्होंने 9 जुलाई तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया।

*क्या है मामला*
शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड दिल्ली की कंपनी है जो शक्ति भोग ब्रांड से आटा, चावल, बिस्कुट और कुकीज बनाती है। इस साल की शुरुआत में सीबीआई ने 10 बैंकों को 3,269.42 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एफआईआर में कंपनी के सीएमडी केवल कृष्ण कुमार और डायरेक्टर सिद्धार्थ कुमार और सुनंदा कुमार को नामजद किया था।
एफआईआर के मुताबिक इस धोखाधड़ी का खुलासा जून 2019 में फॉरेंसिंक ऑडिटर्स की रिपोर्ट में हुआ था। यह लेनदेन अप्रैल 2013 से मार्च 2017 के बीच किया गया। इस अकाउंट पर 2016 करोड़ रुपये का बकाया है और यह मार्च 2015 में एनपीए बना था। फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक अकाउंट स्टेटमेंट्स और स्टॉक स्टेटस में गड़बड़ी की गई।
July 06, 2021

महेंद्रगढ़ को अलवर-दादरी रेलमार्ग से जोड़ने की मांग

महेंद्रगढ़ को अलवर-दादरी रेलमार्ग से जोड़ने की मांग : पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा 
महेंद्रगढ़ : हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर चरखी दादरी से अलवर वाया महेंद्रगढ़ नारनौल रेल मार्ग से जोड़ने की मांग की है। रामबिलास शर्मा ने पत्र में मांग की है कि उनके विधानसभा महेंद्रगढ़ के लोगों की समय-समय पर मांग रही है कि यह क्षेत्र सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है, जिसमें भारी संख्या में सैनिक व अर्द्ध सैनिक सेना में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं। साथ ही महेंद्रगढ़ जिला शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा हब है। जहां पर दूसरे प्रदेशों व हरियाणा के अलग-अलग जिलों से बच्चे एवं युवा शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते-जाते रहते हैं। इसलिए लोगों की सुविधा के लिए दादरी से अलवर वाया महेंद्रगढ़, नारनौल रेल मार्ग से जुड़ने के लिए रेलवे लाइन का सर्वे करवाकर इस क्षेत्र को रेलवे लाइन से जोड़ा जाए।

 ‍
July 06, 2021

प्रदेश में 12 लाख विद्यार्थी अभी भी पोर्टल पर अपडेट नहीं, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

प्रदेश में 12 लाख विद्यार्थी अभी भी पोर्टल पर अपडेट नहीं, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश
चंडीगढ़ : हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी निजी स्कूलों को अपनी प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं ताकि स्कूलों में दाखिल बच्चों की सही जानकारी उपलब्ध हो सके।शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के निजी स्कूलों में गत वर्ष 29 लाख विद्यार्थी दाखिल थे, जिसमें से अभी तक 17 लाख ही उनके द्वारा एमआईएस पर अपडेट किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग का एमआईएस सभी सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिये है, जिसके माध्यम से हर बच्चे के दाखिले की गतिविधि का पता चल जाता है क्योंकि इसमें हर विद्यार्थी को यूनिक स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नम्बर (एसआरएन) दिया गया है। उन्होंने बताया कि निजी स्कूल विद्यार्थियों को पोर्टल पर तीव्र गति से अपडेट नहीं कर रहे हैं जबकि इसका अधिकार स्कूलों के पास ही है और विद्यार्थियों को स्कूल के लॉगिन से ही पोर्टल पर अपडेट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 12 लाख विद्यार्थी अभी भी पोर्टल पर हैं लेकिन उन्हें एमआईएस पर अपडेट नहीं किया गया है जबकि निजी स्कूल एक क्लिक से एमआईएस को अपडेट कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा निजी स्कूलों को अपनी एमआईएस को तुरंत अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 12 लाख विद्यार्थी अभी एमआईएस पोर्टल पर हैं जिनके ड्राप आउट होने या गायब होने की कोई बात नहीं हैं। तय समय सीमा के बाद भी यदि इन विद्यार्थियों के बारे में शत-प्रतिशत अपडेट नहीं किया जाता है तो स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इन 12 लाख विद्यार्थियों के बारे कड़ा संज्ञान लिया गया और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि इस संबंध में सभी निजी स्कूलों के साथ चर्चा करें तथा इस नामांकन को एमआईएस पर अपडेट करवाएं। इसके अतिरिक्त, निजी स्कूलों के संघों को भी इस संबंध में अवगत करवाया गया और उन्हें निर्देश दिए गए कि ऐसे सभी स्कूल, जिनकी एमआईएस अपडेट की गति धीमी है, उन्हें एमआईएस को तेजी से अपडेट करने को कहा जाए।
प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में कोविड-19 के दौरान स्कूलों में विद्यार्थियों के ड्राप आउट दर को शून्य करने के उद्देश्य से सबसे पहले दाखिले को बढ़ावा देने के लिये पहली मई,2021 से स्कूलों को अध्यापकों के लिये खोलने का निर्णय लिया गया। इसके उपरांत अभिभावकों को असुविधा न हो इसके लिए बच्चों के ऑनलाइन दाखिले शुरू किये गए और 30 मई को नामांकन का आकलन करने पर पता चला कि अभिभावकों में अभी अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अधिक रूचि नहीं है। इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्री द्वारा दाखिला तिथि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया था। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों द्वारा कड़ी मेहनत के साथ लगातार किए गए प्रयासों के फलस्वरूप 23.60 लाख विद्यार्थियों का दाखिला किया गया और इस प्रकार पिछले वर्ष दाखिल बच्चों की तुलना में 1.60 लाख अधिक बच्चों का दाखिला किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि हर बच्चा स्कूल में जाये और उसका एमआईएस अपडेट हो।
July 06, 2021

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने चार ट्रेन चला दी राहत

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने चार ट्रेन चला दी राहत, इन जिलों के यात्रियों को होगी सुविधा
हिसार : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कम होने के साथ ही रेलवे भी पटरी पर लौटने लगी है। कोरोना महामारी के कारण रेलवे विभाग ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया था, जिसके चलते रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को आर्थिक मोर्चे पर नुकसान उठाना पड़ रहा था, लेकिन अब कोरोना महामारी का कहर कम होने के साथ-साथ रेलवे भी ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया जा रहा है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चार रेलगाड़ियों का दोबारा संचालन किया जा रहा है। इनमें रेवाड़ी-हिसार पांच जुलाई से हिसार-रेवाड़ी सात जुलाई से, हिसार-जयपुर 6 जुलाई से और जयपुर-हिसार 6 जुलाई से फिर से पटरी पर लौटेंगी।

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने प्रदेश में चार ट्रेन चला कर रेल यात्रियों को राहत दी है। इन ट्रेनों के संचालन से 4 जिलों को लाभ होगा। रेवाड़ी-हिसार, हिसार-रेवाड़ी हिसार-जयपुर का संचालन साथ ही जयपुर-हिसार ट्रेनों का दोबारा संचालन शुरू होने से 4 जिलों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ जाएंगी।
गाड़ी संख्या 04836, रेवाडी-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा को 5 जुलाई से आगामी आदेशों तक संचालित किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04835, हिसार-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा को 7 जुलाई से आगामी आदेशों तक संचालित किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04834, हिसार-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 6 जुलाई से और गाडी संख्या 04833, जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा को भी 6 जुलाई से संचालित किया जा रहा है।
वहीं दैनिक रेल यात्रियों व जिले में आसपास से आवागमन यात्रियों को भिवानी-रोहतक व दिल्ली की ओर पैसेंजर गाड़ी के संचालन नहीं होने से का सामना करना पड़ रहा है। इन गाड़ियों के संचालन से रेल यात्रियों की आवागमन में सहुलियत मिलेगी।

Sunday, July 4, 2021

July 04, 2021

अपने परिजन के नाम ट्रांसफर करा सकते हैं टिकट

अपने परिजन के नाम ट्रांसफर करा सकते हैं टिकट
नई दिल्ली: असुविधाओं से बचने के लिए भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को एक शानदार सुविधा उपलब्ध कराता है। अगर आपके साथ ऐसा होता है कि भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, आप अपने टिकट को अपने किसी परिजन के नाम पर ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके लिए आपको प्रस्थान से 24 घंटे में पहले नजदीकी रेलवे रिसजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा।
इसके बाद आपको काउंटर पर टिकट की कॉपी दिखानी होगी और अपनी आईडी के साथ परिजन की आईडी भी दिखानी होगी, जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करानी है। टिकट और सभी दस्तावेजों के साथ आपको टिकट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करना होता है। इसके बाद रेलवे रिजर्वेशन सेंटर का अधिकारी आपकी टिकट को आपके किसी भी परिजन के नाम पर ट्रांसफर कर सकता है।
टिकट ट्रांसफर के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ये ट्रांसपर आप सिर्फ अपने माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति और पत्नी के नाम पर ही करा सकते हैं। अगर आपके अपने किसी दोस्त के नाम पर टिकट ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो ये संभव नहीं है। इसके अलावा अगर किसी शादी या पार्टी में जाने वाले लोगों के सामने ऐसी स्थिति आती है तो शादी और पार्टी के आयोजक को 48 घंटे पहले जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होता है। ये सुविधा आपको ऑनलाइन भी मिल सकती है।
 
July 04, 2021

प्रसिद्ध दादी सदी रानी मंदिर से चांदी के छत्र चोरी

जींद के प्रसिद्ध दादी सदी रानी मंदिर से चांदी के छत्र चोरी, सीसीटीवी में दिखाई दिए दो चोर
जींद : जींद जिले के जुलाना उपमंडल स्थित गांव लिजवाना कलां से प्रसिद्ध  दादी सत्ती रानी मंदिर से मूर्ति के छत्तर चोरी हो गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें दो लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर चोरी की वारदात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरी की जानकारी मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मंदिर के ट्रस्टी रमेश जिंदल के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में चोर रात 2 बजकर 10 मिनट पर मंदिर में प्रवेश करते और 20 मिनट के बाद ढाई बजे निकले।

मंदिर के पुजारी मिथलेश शास्त्री ने बताया कि रात को आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद करके सोए थे लेकिन जैसे ही सुबह की आरती के लिए मंदिर के गेट खोले तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। मंदिर के गेट की कूंडी भी चोरों ने उखाड़ दी थी। मूर्ति पर लगा चांदी का छत्तर गायब था। घटना की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर मंदिर में खिड़की के रास्ते प्रवेश करते हैं और अंदर के गेट का कुंडा तोड़कर घुसने के बाद मंदिर में चोरी करने से पहले दानपात्र को खंगालते हैं। लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला तो मूर्ति पर लगाए गए चांदी के दो बड़े छत्र और 12 छोटे छत्र को लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि चोरों ने 10 दिन पहले लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ने का प्रयास किया। मंदिर ट्रस्टी और किराना एसोसिएशन के प्रधान रमेश जिंदल ने चोरी की घटना की शिकायत पुलिस को दी है।

थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने कहा कि मंदिर में चोरी की शिकायत मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। 
July 04, 2021

भाजपा नेता से मांगी दो करोड़ की रंगदारी

घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, भाजपा नेता से मांगी दो करोड़ की रंगदारी
गुरुग्राम ;  भाजपा नेता और पूर्व जिला पार्षद राजकुमार चौहान से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सेक्टर-10ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर रंगदारी मांगने वालों की पहचान करनी शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुट गई है। पहले यह पता किया जा रहा है कि रंगदारी कहीं किसी का नाम लेकर तो नहीं मांगी गई। जानकारी सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी। शिकायत के मुताबिक राजकुमार चौहान के पास शुक्रवार शाम लगभग साढ़े सात बजे उनके जानकार सोमपाल ने फोन किया। उन्होंने बताया कि उनके पास गांव हरसरू निवासी नरेंद्र उर्फ भंडी एवं भिवानी जिले के गांव बोंद निवासी डब्बू उर्फ काना ने फोन करके पूछा कि राजकुमार चौहान कहां है। इतना सुनते ही राजकुमार चौहान ने सीधे नरेंद्र उर्फ भंडी को फोन लगा दिया। उसने फोन काटकर वाट्सएप से काल बैक की।
राजकुमार चौहान ने पूछा कि किस बात के लिए उनके बारे में पूछताछ कर रहे हो। इस पर भंडी एवं डब्बू ने कहा कि जहां पर हो दो करोड़ का इंतजाम करके पहुंचा दो अन्यथा तेरे घर में घुसकर जान से मार देंगे। दोनों ने कहा कि वे आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। शिकायत सामने आते ही मामला दर्ज कर सेक्टर-10ए थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
राजकुमार चौहान का कहना है कि भंडी एवं काना दोनों से उन्हें व उनके परिवार को खतरा है। उनका कहना है कि दोनों हत्या सहित कई मामलों में आरोपित हैं। इस बारे में सेक्टर-10ए थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि आरोपितों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। साथ-साथ यह भी पता किया जा रहा है कि आरोपितों का नाम लेकर किसी और ने तो फोन नहीं किया था। आरोपितों के साथ शिकायतकर्ता का कोई लेन-देन तो नहीं। एक साथ कई एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी। प्रारंभिक छानबीन के मुताबिक राजकुमार चौहान का कई साल पहले भंडी के साथ कारोबार था।
July 04, 2021

मंडप में पहुंच गई दूल्हे की गर्लफ्रैंड, पुलिस भी थी साथ, जानिए फिर क्या हुआ

मंडप में पहुंच गई दूल्हे की गर्लफ्रैंड, पुलिस भी थी साथ, जानिए फिर क्या हुआ
हिसार : दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहना चुके थे। दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्षों के लोग शादी की खुशियों में मशगूल थे। वर-वधू दोनों अग्नि के समक्ष सात फेरे लेने के लिए मंडप में पहुंचे ही थे कि एक फिल्मी स्टाइल में दूल्हे की गर्लफ्रेंड पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई। इसके बाद वहां ड्रामा शुरू हो गया।

मामला हरियाणा के हांसी शहर के एक मैरिज पैलेस का है। यहां गुरुग्राम से आई दूल्हे की गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया कि 7 सालों से वह लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे और लड़के ने शादी का वादा कर रखा था। लड़के की करतूत सामने आते ही वर व वधू पक्ष के बीच हंगामा हो गया।

गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया कि वह दोनों गुरुग्राम में एक निजी बैंक में काम करते हैं। पिछले 7 सालों से लड़का उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था और शादी का वादा कर रखा था। लेकिन पिछले दिनों उसे कहीं से पता चला कि लड़का शादी करने वाला है।

लड़की को पता चला कि नेशनल हाइवे पर स्थित एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह हो रहा। इसी दौरान लड़की ने हांसी पुलिस ने फोन करके शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस के साथ लड़की मैरिज पैलेस में पहुंची और लड़की करतूत को सबके सामने बताया।
इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया। वधू के पिता ने खुद अपने हाथों से अपनी बेटी के गले से मंगलसूत्र व वर माला तोड़ डाला। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया।
सब इंस्पक्टेर कर्मबीर ने बताया की उनके पास फोन से की एक मैरिज पैलेस में शादी हो रही है। जिस लड़के की शादी है उसके पहले किसी दूसरी लड़की से संबंध थे। अब लड़की की बात सुनकर वधू पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया है।
July 04, 2021

बिजली कट लगे तो चार्जशीट होंगे एसडीओ, जेई शिफ्ट अटेंडेंट

बिजली कट लगे तो चार्जशीट होंगे एसडीओ, जेई शिफ्ट अटेंडेंट

चंडीगढ़ : हरियाणा में अघोषित बिजली कट के मद्देनजर राज्‍य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब बिजली कट के लिए अधिकारी और कर्मचारी जिम्‍मेदार होंगे। ऐसी हालत में संबंधित क्षेत्र के एसडीओ, जूनियर इंजीनियर (JE) और शिफ्ट इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनको चार्जशीट किया जाएगा।
*हरियाणा में 1966 के बाद पहली बार 11 हजार 732 मेगावाट बिजली की खपत*
दरअसल हरियाणा में बेहद गर्मी और इंडस्ट्री का पहिया घूमने की वजह से बिजली की मांग एकाएक बढ़ गई है। हरियाणा बनने के बाद से सबसे अधिक 11 हजार 732 मेगावाट बिजली की खपत पहुंच गई है। यूनिट में यह बिजली 25 करोड़ यूनिट बनती है। राज्य सरकार के पास बिजली की उपलब्धता 12 हजार मेगावाट की है। इसके बावजूद यदि बिजली की खपत बढ़ी तो सरकार अपने मित्र राज्यों से अतिरिक्त बिजली की खरीद करेगी।
इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को बिजली के कट न लगाने के निर्देश दिया है। सरकार ने कहा है कि यदि बिजली के लिए आंदोलन या प्रदर्शन होते हैं तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित एसडीओ, जेई और शिफ्ट अटेंडेंट की होगी। उन्हें चार्जशीट किया जाएगा।
*गुरुग्राम में 34 फीसद खपत बढ़ी, सरकार के पास 12 हजार मेगावाट की उपलब्धता*
हरियाणा सरकार ने बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी जिले में बिजली के कट बिल्कुल भी न लगाए जाएं। पंजाब में न केवल बिजली के कट लग रहे हैं, बल्कि चंडीगढ़ में भी बिजली की सप्लाई बाधित हो गई है। पंजाब में कार्यालयोंका समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक कर दिया गया है। हरियाणा में भी बिजली की भारी किल्लत चल रही है। लोगों को उनकी मांग के अनुरूप बिजली नहीं मिल रही है, लेकिन बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है।
रणजीत चौटाला के अनुसार हरियाणा में 12 हजार मेगावाट बिजली की उपलब्धता है। जब से हरियाणा बना है, इस बार बिजली खपत सबसे अधिक हो गई है। हरियाणा के इतिहास में आज तक इतनी बिजली का इस्तेमाल नहीं हो पाया है। हमारे पास सरप्लस बिजली है। इसके बावजूद यदि जरूरत पड़ी तो हम दूसरे राज्यों से बिजली खरीदकर अपनी प्रदेश की जनता को देंगे।  चौटाला ने बताया कि अब से पहले गुरुग्राम में सबसे अधिक 1147 मेगावाट बिजली की खपत हुई थी, लेकिन बृहस्पतिवार को यह 1500 मेगावाट तक पहुंच गई, जो 34 फीसद अधिक है। वहां एक बार भी ब्रेकडाउन नहीं हुआ।
बिजली मंत्री के अनुसार हमारा कट लगाने का कोई इरादा नहीं है। सभी एसडीओ, जेई, शिफ्ट अटेंडेंट और एएलएम को निर्देश दिए गए हैं कि यदि उनके इलाके में बिजली की कमी, सप्लाई में बाधा या कट के लिए कोई प्रदर्शन हुआ तो इसकी जिम्मेदारी इन्हीं अधिकारियों की होगी। उन सभी को सरकार की तरफ से चार्जशीट किया जाएगा।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि बिजली कार्यालय में कोई अधिकारी या कर्मचारी शिकायतकर्ता के फोन नहीं उठाए तो ऐसे अफसरों की शिकायत सीधे हरियाणा सरकार से आधिकारिक फोन नंबरों पर की जाए। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
July 04, 2021

चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने बेहतरीन कार्य किया

कोरोना संक्रमण काल में सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने बेहतरीन कार्य किया : डॉ. मनजीत सिंह

जींद  : स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत व आमजन के सहयोग से जींद जिला अब कोरोना मुक्त होने की कागार पर है। नागरिक अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए कोविड वार्ड में अब एक भी मरीज उपचाराधीन नहीं है। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर न आए, इसे लेकर शनिवार को 
यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में सीएमओ डा. मनजीत सिंह, एसएमओ डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. रमेश पांचाल सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने यज्ञ में आहूति डाली। यज्ञ को करणदेव शास्त्री ने संपन्न करवाया। सीएमओ डा. मनजीत सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने बेहतरीन कार्य किया जिसके चलते आज जिला कोरोना मुक्त होने की स्टेज पर है। पर अभी भी हमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है और फिजिकल डिस्टेंसिंग व मास्क अवश्य पहनना है। एसएमओ डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को अगर रोकना है तो इसके लिए हमें पहले की तरह ही सतर्क रहने की आवश्यकता है। अगर हमने अब कोरोना को लेकर लापरवाही बरती तो तीसरी लहर के लिए हम स्वयं जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि पहले की तरह अब भी कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों की सख्ती से पालना करनी है। वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. रमेश पांचाल ने कहा कि यज्ञ से जहां वातावरण शुद्ध होता है वहीं इससे सकारात्मक ऊर्जा भी फैलती है। यह वातावरण के लिए सेनेटाइजर का काम करता है। इस मौके पर स्टाफ नर्स ज्योति, इंद्रो, वीना, कमलेश चहल, सरोज, सुनीता दूहन आदि मौजूद रही और यज्ञ में आहूति डाली।

Friday, July 2, 2021

July 02, 2021

सवा लाख रुपए से भरा बैग चुराया

कार का शीशा तोड़कर सवा लाख रुपए से भरा बैग चुराया, चार KM दूर मिला खाली बैग
पानीपत : पानीपत में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हर समय व्यस्त रहने वाली GT रोड पर खड़ी एक उद्यमी की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने सवा लाख रुपए से भरा बैग चोरी कर लिया। उद्यमी केवल 5 मिनट के लिए ही कार को छोड़कर गए थे। घटना स्थल से करीब चार किलोमीटर दूर उद्यमी का खाली बैग बरामद हुआ है। पुलिस बैर बरामदगी के आसपास लगे CCTV कैमरों में चोरों की तलाश कर रही है।
अंसल सुशांत सिटी निवासी नवीन कालड़ा ने बताया कि उनकी सेक्टर-29 में फैक्ट्री हैं। उन्होंने दो दिन पहले GT रोड स्थित होटल गोल्ड के पास रूबि नर्सरी से फैक्ट्री के लिए पौधे लिये थे। गुरुवार को वह पौधों की पेमेंट करने के लिए नर्सरी पहुंचे।
नर्सरी के बाहर अपनी क्रेटा गाड़ी खड़ी करके अंदर चले गए। करीब पांच मिनट बाद जब वापस आए तो उनकी कार का ड्राइवर साइड का आगे का शीशा टूटा मिला। सीट के नीचे रखा बैग गायब था। बैग में सवा लाख रुपए और कुछ जरूरी कागज थे। यह रकम वर्करों की पेमेंट के लिए रखी थी।
वारदात के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चांदनी बाग थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
*मैगनस हॉस्पिटल के पास मिला बैग*
बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित मैगनस हॉस्पिटल के बाहर एक लावारिस बैग पड़ा मिला। लोगों ने बैग खोलकर देखा तो उसमें नवीन कालड़ा नाम से कागज मिले। लोगों ने उन्हें फोन करके बैग की सूचना दी। वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। अब पुलिस हॉस्पिटल के आसपास लगे CCTV कैमरों में चोरों की तलाश कर रही है।
July 02, 2021

पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला रिहा हुए

हरियाणा में राजनीतिक माहौल गर्म, पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला रिहा हुए
 नई दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला  के जेल से रिहा होने पर हरियाणा में राजनीतिक माहौल गर्म हो रखा है| कहा जा रहा है कि चौटाला की जेल से रिहाई हरियाणा की राजनीतिक में अब कुछ रंग लाएगी| बतादें कि, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की रिहाई की खबर पहले ही सामने आ गई थी| और अब कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद वह तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं| शुक्रवार को ओम प्रकाश चौटाला को तिहाड़ जेल से रिहाई मिल गई है|

*शिक्षक भर्ती घोटाला में मिली थी सजा….*
फरवरी, 2013 में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके विधायक बेटे अजय चौटाला को तीन अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ
जाली दस्तावेजों का उपयोग करके राज्य में तीन हजार से अधिक शिक्षकों की अवैध रूप से भर्ती करने के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी। पर ज्ञात रहे कि, केंद्र सरकार ने 2018 में एक नया नियम लागू किया था, जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के पुरुष कैदी, जो अपनी आधी सजा काट चुके हैं, उन्हें विशेष क्षमा योजना के तहत रिहा किया जाएगा। ओम प्रकाश चौटाला की उम्र 86 साल है और वह सजा भी काफी काट चुके है। अब इसी विशेष छूट के तहत उन्हें रिहाई दी गई है। विशेष छूट के तहत उनकी सजा पूरी हो चुकी है।